- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार बदलाव और सुधारों के जरिए नये भारत के निर्माण के लिए कृत संकल्प।
- गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वोत्तर राज्यों में पनप रहे धार्मिक कट्टरवाद को सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया। अपराधिक मामलें की तुलना में सज़ा पाने वालों की संख्या कम होने पर चिंता व्यक्त की।
- श्रीलंका ने चीन की सड़क परियोजना वन बेल्ट - वन रोड़ में कश्मीर को लेकर भारत की चिंता का समर्थन किया।
- अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा उन्हें रूस के साथ गोपनीय जानकारी साझा करने का पूरा अधिकार।
- आईपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में पहले क्वालिफायर में राईजिंग पुणे सुरपजाएंट मुम्बई इंडियन्स को 20 रन से हराकर फाइनल में।
---------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार बदलाव और सुधारों के जरिए नये भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत की तीसरी वर्षगांठ पर कल ट्विटर पर बधाई संदेशों का जवाब देते हुए श्री मोदी ने लगातार सहयोग के लिए लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि देश को चलाने की शक्ति, सवा सौ करोड़ लोगों के कौशल और प्रतिभा से मिलती है।
2014 में 16 मई को लोकसभा चुनाव परिणाणों की घोषणा हुई थी जिसमें भारतीय जनता पार्टी को भारी जीत मिली थी। ट्विटर पर एक फॉलोवर ने किसानों की आय दोगुनी करने के सरकार के विचारों की सराहना की।
एक अन्य ट्वीट संदेश पर श्री मोदी ने कहा भारत प्रथम सरकार की विदेश नीति है और हम विश्व के साथ अपने संपर्क बढ़ाना चाहते हैं।
---------
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वोत्तर राज्यों में पनप रहे धार्मिक कट्टरवाद को सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते इसे नहीं रोका गया तो यह आतंकवाद में बदल सकता है। कल नई दिल्ली में पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के दौरान गृहमंत्री ने कहा कि इन गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
आवश्यक है कि रेडिक्लाइजेशन की एजेंट को आईडेंटीफाई किया जाए और इनके कुछ एजेंट धर्म के आर लेकर ऑपरेट कर रहे हैं। जबकि कुछ लोग एनजीओ और इंडिव्यूजबल, सोशियों कल्चलर और एजुकेशनल डबलपमेंट के नाम पर भी ऑपरेट कर रहे हैं। आवश्यकता है इस बात की कि हम उनके एक्टिविटीज को क्लोजली मॉनीटर करें और जहां आवश्यक हो वहां प्रीइम्टिव एक्शन भी लें।
गृहमंत्री ने क्षेत्र में अपराधिक मामलें की तुलना में सज़ा पाने वालों की संख्या कम होने पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने पुलिस प्रमुखों से आपराधिक न्याय प्रणाली में लोगों का विश्वास बनाए रखने के लिए विशेष ध्यान देने को कहा।
---------
केंद्र ने राज्य सरकारों को आदेश दिया है कि वे सभी दालों के भण्डारण की तय सीमा तत्काल हटा दें ताकि नई उपज पर न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं पाने वाले किसानों के हितों की रक्षा की जा सके। खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कल ट्विटर संदेश में कहा कि दालों की कीमतों में गिरावट और पर्याप्त आपूर्ति के मद्देनजर राज्य सरकारों को यह आदेश दिया गया है।
---------
श्रीलंका ने चीन में संपन्न वन बेल्ट-वन रोड सम्मेलन में कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत की चिंता का समर्थन किया है। समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में श्रीलंका के मंत्री सरथ अमनुगम ने कहा कि भारत के लिए चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा स्वीकार करना कठिन है, क्योंकि इससे भारतीय हितों पर असर पड़ता है।
भारत ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे पर आपत्ति को लेकर सम्मेलन शामिल होने से मना कर दिया था। यह आर्थिक गलियारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से गुजरता है। पेइचिंग में दो दिन के इस सम्मेलन में 29 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था।
---------
पाकिस्तानी सेना ने कल रात फिर जम्मू-कश्मीर में रजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के आस-पास सेना की अग्रिेम चौकियों और रिहायशी इलाकों में गोलाबारी और फायरिंग की। गोलाबारी से प्रभावित इलाकों से लगभग एक हजार 700 लोगों को हटाया गया। भारतीय सेना ने भी माकूल जबाव दिया। दोनों और से शाम सात बजे भारी गोलाबारी और फायरिंग शुरू हुई जो रात नौ बजे तक जारी रही। भारत की तरफ किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
---------
अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने गोपनीय सूचनाओं पर उठे विवाद पर अपना बचाव करते हुए कहा है कि उन्हें रूस के साथ सूचनाएं साझा करने का पूरा अधिकार है। श्री ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने आतंकवाद और हवाई सुरक्षा से जुड़े कुछ तथ्य रूस के साथ साझा किए हैं और वे चाहते थे कि रूस इस्लामिक स्टेट के खिलाफ और कड़े कदम उठाए।
---------
श्री ट्रम्प को रूसी राजनयिकों के साथ गोपनीय खुफिया जानकारी साझा करने के लिए भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
---------
हिमाचल प्रदेश में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना दो चरणों में लागू की जा रही है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में 17 हज़ार882 गांव हैं, जिसमें 14 लाख 56 हज़ार ग्रामीण परिवार रहते हैं।
हिमाचल में इस समय कोई भी ऐसा गांव नहीं जहां बिजली ना हो। मगर राज्य विद्युत बोर्ड दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युत प्रणाली को मजबूत करने पर बल दे रहा है। परियोजना लागू करने के लिए अभी तक करीब 13 करोड़ 46 लाख रुपये जारी किये जा चुके हैं। लोगों के लिए ये योजना वरदान साबित हुई है।
मेरा नाम पाल सिंह गांव कोआरी जिला लौहस्पीती से बोल रहा हूं। इस योजना से हमें अंधेरे से मुक्ति मिल गई और हमारे शहर में जो गौशाला बना है उसमें हमे लाइट की सुविधा दी गई है।
मेरा नाम नरेश कुमार है। मैं कोलम गांव से संबंध रखता हूं। प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत बढ़िया टावर बिछायेगा और पोल वैगरह लगायेगा। हमलोग भेड़, बकरियां रखते हैं, थोड़ा दूर है गांव से वहां पर भी लाइट पहुंच गई। यह योजना बहुत अच्छा है।
योजना के तहत पुरानी तारों और ट्रांसफॉरमरों को बदलकर यह सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि इस पहाडी़ प्रदेश में विद्युत आपूर्ति नियमित रहे और कम बोल्टेज की समस्या भी हल हो जाये। शिशु शर्मा शांतल, आकाशवाणी समाचार, शिमला।
---------
तमिलनाडु में राज्य परिवहन निगम के कर्मचारी संघों ने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल कल रात वापस ले ली। कर्मचारी संघ, सेवानिवृत्ति लाभों के भुगतान और वेतन संशोधन सहित कई मांगों को लेकर सोमवार से हड़ताल पर थे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि कल इस संबंध में राज्य के मंत्रियों और कर्मचारी संघों के बीच बातचीत हुई।
---------
दिल्ली में सीएनजी प्रति किलोग्राम 35 पैसे तथा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 40 पैसे प्रति किलोग्राम महंगी हो गई है। नई दर आधी रात से लागू की गई गई हैं।
---------
आईपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में कल पहले क्वालिफायर में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट ने मुम्बई इंडियंस को 20 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
मुम्बई के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है। वह कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले के विजेता से शुक्रवार को दूसरे क्वालिफायर में खेलेगी।
एलिमिनेटर मैच आज बेंगलूरू में रात आठ बजे से खेला जाएगा।
---------
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो -सीबीआई और आयकर विभाग द्वारा कल बड़े पैमाने पर छापेमारी की खबरें आज के सभी अखबारों में छाई हुई हैं। दैनिक जागरण का कहना है- छापेमारी की चपेट में लालू चिदम्बरम। राष्ट्रीय सहारा लिखता है- विपक्षी दिग्गजों पर आई टी और सीबीआई का डंडा। अमर उजाला ने इसे छापों से चढ़ा सियासी पारा माना है।
टैक्स चोरों पर नई नकेल बड़े लेनदेन पकड़ने को नई वेबसाइट लांच नवभारत टाइम्स में प्रमुखता से है। अब छापेमारी के सारे रिकॉर्ड मिलेंगे ऑनलाइन दैनिक जागरण में है। पत्र ने वित्तमंत्री अरूण जेटली के इस बयान को प्रमुखता दी है कि पारदर्शिता के खातिर ऑपरेशन क्लीन मनी पोर्टल पर जानकारी सार्वजनिक होगी।
लाइफ टाइम हाई लेवल पर पहुंचा शेयर बाजार इकनोमिक टाइम्स की पहली खबर है। राजस्थान पत्रिका की सुर्खी है- बाजार में बहार। साढ़े नौ हजार के पार गया निफ्टी, सेंसेक्स भी नये रिकॉर्ड पर।
भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष का यह कहना कि प्रेस परिषद के दायरे में हों सोशल मीडिया जनसत्ता की खबर है। पत्र लिखता है कि सोशल मीडिया के जरिये चंद सैकेंड में पूरी दुनिया में कोई भी बात पहुंचाई जा सकती है।
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का यह बयान कि सबको शिक्षा दिलाना सरकार का लक्ष्य हिन्दुस्तान में है। पत्र लिखता है कि उच्च शिक्षा में शोध कार्य बढ़ाने पर जोर देगी सरकार।
पिछले साल अक्तूबर से लापता जे एन यू के छात्र नजीब अहमद का केस अब सीबीआई को सौंपा गया। नवभारत टाइम्स सहित लगभग सभी अखबारों में है। जनसत्ता कहना है कि सीबीआई की जांच की प्रगति पर पुलिस उप महानिरीक्षक स्तर का एक अधिकारी निगाह रखेगा।
आम डाल पर ही पका सकेंगे शीर्षक से हिन्दुस्तान लिखता है कि अब कैमिकल की जरूरत नहीं पड़ेगी। कृषि केन्द्र ने जैविक रसायन तैयार किया और इसका परिणाम भी सफल रहा।
---------