आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
* भारत साक्षरता मिशन कार्यक्रम के तहत देश में 7 करोड़ नए लोगों को साक्षर बनाने का लक्ष्य निर्धारित
किया गया है ।
* हरियाणा में दो उच्च तकनीक सब्जी, पौध उत्पादन इकाइयां स्थापित की जाएगी ।
* देश में कैन्सर, मधुमेह और हृदय रोग से पिड़ित 5 करोड़ लोगों की अगले महीने के अंत तक जांच कर
ली जाएगी ।
* दिल्ली की एक अदालत ने आय से अधिक संपति रखने के मामले में अभय चौटाला के खिलाफ मुकदमा
चलाने के आदेश दिये हैं ।
भारत साक्षरता मिशन कार्यक्रम के तहत देश में 7 करोड़ नए लोगों को साक्षर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया
गया है, जिसमें 6 करोड़ महिलाए शामिल हैं । कार्यक्रम के तहत 1 करोड़ 4 लाख लोगों को रोजगार पर
प्रशिक्षण भी दिया जाएगा । राष्टीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण के महानिदेशक श्री जगमोहन सिंह ने करनाल में
राज्य स्तरीय कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि शिक्षा के वचित 15 वर्ष से
अधिक आयु के व्यक्तियों को साक्षर करने के उद्देश्य से राष्टीय साक्षरता मिशन शुरू किया गया है जो देश के
कुल 373 जिलों में चलाया जाएगा जहां महिला साक्षरता दर 50 प्रतिशत के कम है । इस अवसर पर हरियाणा
स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रदेश के 5 जिलों हिसार, कैथल, फतेहबाद, जीन्द और
करनाल में भारत साक्षरता मिशन सुचारू रूप से चल रहा है ।
-------------------------------
प्रदेश में सार्वजनिक क्षेत्र में उच्च तकनीक सब्जी, पौध उत्पादन इकाइयां स्थापित की जाएगी । राज्य
बागवानी विकास एजेन्सी के निदेशक ने बताया कि इसके अतिरिक्त फर्मो की सेवाए ली जाएगी । उन्होंने बताया
कि यह फर्में सब्जी की पौध तैयार करने के लिए ढांचागत सुविधाए प्रदान करेंगी जिसके तहत बिजाई मशीन, ग्रीन
हाउस व पैक हाउस निर्माण भी शामिल हैं । इच्छुक फर्मो को इस क्षेत्र में कम से कम 3 वर्षों का अनुभव और
उनका वाषिक कारोबार एक करोड़ से अधिक होना चाहिए ।
------------------------------------
फतेहबाद जिले में सम्पूर्ण ग्रामीण सवरोजगार योजना के तहत दो करोड़ 20 लाख रूपये खर्च करके 164
स्वयं सहायता समूह को सहायता प्रदान की है । एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि गत महीने इस योजना के
तहत 26 लाख रूपये की राशी प्रदान की गर्इ्र । गत वित्तीय वर्ष के तहत महात्मा गांधी राष्ट््रीय ग्रामीण ग्रान्टी
योजना के तहत 13 करोड़ रूपये से अधिक की राशि खर्च करके 796 कार्य पुरे किये गये ।
इधर इंदिरा गांधी आवास योजना के अर्न्तगत वितीय वर्ष 2010-11 के दोरान 1088 मकानों के लिये 4 करोड़ 84
लाख 80 हजार रूपये का अनुदान दिया गया ।
-----------------------------------
हरियाणा सरकार ने प्रदेश में धार्मिक महत्व के स्थानों, तीर्थ तथा पवित्र स्थलों में सुरक्षा प्रबन्धों के लिये एक
राज्य स्तरीय कमेटी गठित की है । कमेटी धार्मिक स्थलों के संभावित खतरों की समीक्षा करेगी और सुरक्षा तंत्र
के संचालन के लिए ऐसे दिशा-निर्देश जारी करेगी जो इस प्रकार पहचान किये गए खतरों से निपटने के लिये
विभिन्न धार्मिक स्थलों पर उपलब्ध होना चाहिये । कमेटी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा स्थिति की आवधिक आधार पर
समीक्षा करेगी और ऐसी सिफारिशें करेगी जो सुरक्षा स्तर को वांछित तक बढ़ाने के लिए आवश्यक होंगी ।
---------------------------------
देश में कैन्सर, मधुमेह और हृदय रोग से पिड़ित 5 करोड़ लोगों की अगले महीने के अंत तक जांच कर ली
जाएगी । नई दिल्ली में इन मरीजों के लिये सामुहिक जांच अभियान की शुरूवात करते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं
परिवार कल्याण मंत्री गुलाब नबी आजाब ने कहा कि इस साल सितम्बर संयुक्त राष्ट््र के विशेष अभियान में भाग
लेने के पहले हमें यह लक्ष्य प्राप्त करना होगा । उन्होंने बताया कि इन बीमारियों को रोकने के लिए चलाये जा
रहे इस राष्टीय कार्यक्रम पर लगभग 12 अरब 30 करोड़ रूपये खर्च किये जाएगे । उन्होंने यह भी बताया कि यह
कार्यक्रम प्रयोग के तौर पर 21 राज्यों के 100 जिलों में शुरू किया गया है ।
--------------------------------
स्कूली बच्चों में विज्ञान के प्रति नई सोच पैदा करने के उद्देश्य से भिवानी में 3 द्विवसीय विज्ञान प्रर्दशनी
आयोजित की गई जिसमें जिले के 10 खण्डों के 400 बच्चों ने हिस्सा लिया इसका आयोजन केन्द्रीय तकनीकी
मंत्रालय व राज्य शिक्षा विभाग के सहयोग से किया गया । इस प्रर्दशनी के माध्यम से स्कूली बच्चों ने ग्लोबल
वार्मिंग, उर्जा सरंक्षण र्प्यावरण एवं जल सरंक्षण भूमि कटाव सहित चिक्त्सिा विज्ञान से जुड़े विषयों पर माडल
प्रस्तुत किये । इस तरह की प्रर्दशनियां सभी जिलों में आयोजित की जाएगी ।
--------------------------------
दिल्ली की एक अदालत ने आय के अधिक संपति रखने के मामले में अभय चौटाला के खिलाफ मुकदमा
चलाने के आदेश दिये हैं । सी.बी.आई. के विशेष न्यायधीश पी. एस. तेजी ने मामले की सुनवाई करते हुए अभय
चौटाला के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा चलाने के निर्देश दिये ।
मामले की अगली सुनवाई 30 अगस्त को होगी । इस के पूर्व सी.बी.आई. ने दिल्ली, हरियाणा,राजस्थान, हिमाचल
प्रदेश, उत्राखण्ड और चण्डीगढ़ में चौटाला परिवार के 24 परिसरों की तलाशी भी ली जिस दौरान उसे 13 लाख
रूपये नकद मिले थे और उसने एक करोड़ 34 लाख रूप्ये के 5 बैंक खाते सील कर दिये थे ।
-------------------------------
19 July 2011
local news सिरसा समाचार
28 जुलाई को सिरसा के धार्मिक स्थल श्री तारा बाबा कुटिया में शिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा
सिरसा, 19 जुलाई। हर वर्ष की भांति इस बार भी आगामी 28 जुलाई को सिरसा के धार्मिक स्थल श्री तारा बाबा कुटिया में शिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इसी उपलक्ष्य में श्री तारा बाबा कुटिया में सुप्रसिद्ध कथावाचक कण्केश्वरी देवी कल 20 जुलाई से 28 जुलाई तक प्रतिदिन श्री रामकथा का वाचन करेंगी जिसकी शुरूआत के पावन अवसर पर कल सायं 3 बजे हरियाणा के गृह, उद्योग तथा शहरी निकाय मंत्री श्री गोपाल कांडा उपस्थित होंगे। मंत्री श्री कांडा आगामी 28 जुलाई तक सिरसा में ही रहेंगे और हर रोज श्री रामकथा श्रवण करेंगे। इस प्रकार से आगामी पूरे सप्ताह में स्थानीय श्री तारा बाबा कुटिया परिसर से विभिन्न धार्मिक समारोह के माध्यम से श्रद्धा और भक्ति की बरसात होगी।
दस दिन तक चलने वाले इस पूरे कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस संबंध में श्री तारा बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य सेवक श्री गोबिंद कांडा ने बताया कि 28 जुलाई को भजन संध्या का कार्यक्रम होगा जिसमें देश के जाने-माने भजन, सूफी और धार्मिक कव्वाल अपनी धार्मिक प्रस्तुति देेंगे। चूंकि श्री रामकथा वाचन कल से ही शुरू होने वाली है। इसके लिए श्री तारा बाबा कुटिया में इस बार एक भव्य और अद्भुत मंच तैयार किया गया। 30 फुट लंबा और 120 फुट चौड़ाई वाला वातानुकूलित मंच तैयार किया गया है जिसे भगवान की मूर्तियों से सजाया गया है। मंच के बाई ओर श्री सीताराम उनके भक्त श्री हनुमान जी की भव्य मूर्तियां स्थापित की गई है। मंच के दाई ओर रथ के साथ श्री कृष्ण भगवान की गीता का उपदेश देते हुए मूर्ति स्थापित की गई है। यह मूर्तियां रामनिवास अग्रवाल की देखरेख में कलकता और कटक के कारीगरों द्वारा तैयार की गई है। मूर्तियों का ऐसा भव्य रूप है जिन्हें देखते ही स्वत: ही सिर श्रद्धा से झुक जाता है इसके साथ-साथ मंच श्री तारा बाबा की मूर्ति बनाई गई है जिसका समारोह स्थल पर बैठे सभी दर्शक दीदार कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि कथा श्रवण के लिए आने वाले श्रद्धालुओं और भक्तों को कुटिया परिसर में जाने व लाने के लिए वाहनों का पूरा प्रबंध किया गया है। शहर के कोने-कोने और शहर के 20 किलोमीटर की परिधि में पडऩे वाले सभी गांवों में भक्तों व श्रद्धालुओं के लिए वाहन भेजे जाएंगे जो उन्हें कुटिया परिसर लेकर आएंगे और कथा श्रवण के उपरांत छोड़कर भी आएंगे। उन्होंने बताया कि 9 दिन तक चलने वाली रामकथा का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। हरियाणा न्यूज, संस्कार चैनल और स्थानीय सिटी केबल के माध्यम से शहर के लोगोंं के साथ-साथ पूरे देशभर में लोग कथा का श्रवण कर पाएंगे।
उन्होंने बताया कि पूरे समारोह के दौरान कथा श्रवण करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं की भक्ति भावना और आस्था को देखते हुए इस बार कुटिया परिसर में हिंदू देवी-देवताओं के चित्रों की झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। ये भव्य और आकर्षित झांकियां सिरसा में पहली बार लगाई गई है। इसके साथ-साथ कुटिया परिसर में बच्चों के लिए एम्यूजमेंट पार्क भी स्थापित किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार बड़़े-बड़े झूले व मौत कुआं जैसे आइटम स्थापित किए गए हैं। यह एम्यूजमेंट पार्क विशेष रूप से अमृतसर से मंगवाया गया है। कुटिया परिसर में रखी प्रत्येक चीज को बिजली की लडिय़ों के माध्यम से सजाया गया है। रात के समय इस लाइट और बिजली का नजारा देखते ही बनता है।
श्री कांडा ने बताया कि इस बार श्री बाबा तारा के चोला छोडऩे के बाद 16वीं शिवरात्रि पर्व का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि 28 जुलाई को भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें मास्टर सलीम, मशहूर सुप्रसिद्ध कव्वाल हमसर हयात और देश के अन्य जाने-माने भजन गायक रामरस व शिवरस की बरसात करेंगे जिससे पूरा सिरसा शिवमय होगा और सिरसा के लोगों की आध्यात्मिकता में और आस्था बढ़ेगी जिससे लोगों में समृद्धि और खुशहाली आएगी। उन्होंने बताया कि 29 जुलाई को श्री तारा बाबा कुटिया में अटूट भंडारा व लंगर का आयोजन होगा जिसमें लाखों लोग लंगर चखेंगे और इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं के साथ गृह, उद्योग एवं स्थानीय निकाय मंत्री श्री गोपाल कांडा भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि 20 एकड़ में फैला श्री तारा बाबा कुटिया परिसर जो उत्तर भारत का एक तीर्थ स्थल बन चुका है। इस परिसर में शिवजी बाबा, नंदी बैल और और शिवलिंग के साथ-साथ शिव गुफा भी बनाई गई है जिसे देखने के लिए वर्षभर लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां जुटते हैं और ऐसा माना जाता है कि यहां श्री तारा बाबा कुटिया में पहुंचने वाला जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से मन्नत व दुआ मांगते है तो श्री बाबा तारा के आशीर्वाद से उन सब की मन इच्छा पूरी होती है और निश्चित रूप से श्रद्धालु और भक्तों के परिवारों में समृद्धि और खुशहाली आती है।
भारतीय महिला एवं बाल कल्याण परिषद द्वारा राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार 2011 के लिए 4 से 15 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के आवेदन 31 जुलाई 2011 तक आमंत्रित किए जाएगे
सिरसा, 19 जुलाई। भारतीय महिला एवं बाल कल्याण परिषद द्वारा राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार 2011 के लिए 4 से 15 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के आवेदन 31 जुलाई 2011 तक आमंत्रित किए जाएगे ।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा0 युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि यह पुरस्कार उन बच्चों का दिया जाता है जिन्होंने सामाजिक बुराई व अपराध के विरूद्ध अपनी जान जोखिम में डाल कर नि: स्वार्थ भाव से आदम्य साहस व उल्लेखनीय बौद्धिक कौशल का परिचय दिया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ साथ जो बच्चा अपने कार्य क्षेत्र जैसे खेल, पढाई, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सबसे आगे है। उन्हे यह पुरस्कार दिया जाता है इसमें राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम आने वाले बच्चे को 20 हजार रूपए , प्रशस्ति पत्र तथा गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया जाता है तथा राज्य स्तर पर प्रथम में आने वाले बच्चों को 10 हजार रूपए , प्रशस्ति पत्र व सिल्वर मैडल देकर सम्मानित किया जाता है।
डा0 ख्यालिया ने बताया कि इसी प्रकार भारतीय बाल कल्याण परिषद् द्वारा भी राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार 2011 के लिए 6 वर्ष से 18 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों से 18 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
उन्होंने बताया यह आवेदन पत्र जिला बाल कल्याण अधिकारी कार्यालय में 18 अगस्त तक जमा करवाए जा सकते हैं। यह वीरता पुरस्कार उन बच्चों को दिया जाता है जिन्होंने सामाजिक बुराई व अपराध के विरूद्ध अपनी जान जोखिम में डालकर नि:स्वार्थ भाव से अदम्य साहस व उल्लेखनीय बौद्धिक कौशल का परिचय दिया है।
डा. ख्यालिया ने बताया कि यह पुरस्कार गणतंत्र दिवस पर वर्ष 1957 से प्रति वर्ष साहसी बच्चों का सम्मान व अन्य बच्चों को वीरता के कार्य के प्रति प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि इसके लिए आवेदन पत्र जिला बाल कल्याण अधिकारी से या उपायुक्त कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है उन्होंने बताया कि इसे दोहरी प्रति में भरना होगा। बाल वीरता पुरस्कार-2011 के लिए पहली जुलाई, 2010 से 30 जून, 2011 के मध्य घटना घटित होनी चाहिए, जिसके लिए प्रार्थी आवेदन कर रहा है। इस पुरस्कार के लिए चयन उच्च अधिकार प्राप्त कमेटी द्वारा किया जाएगा।
जिला को हरा भरा बनाने के लिए तथा पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए जुलाई व अगस्त माह में वन विभाग द्वारा 31 लाख से भी अधिक विभिन्न प्राजातियों के पेड़ पौधे लगाए जांएगे
सिरसा,19 जुलाई। जिला को हरा भरा बनाने के लिए तथा पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए जुलाई व अगस्त माह में वन विभाग द्वारा 31 लाख से भी अधिक विभिन्न प्राजातियों के जैसे नीम, पिलखन,पापड़ी, बकैन, तुत, शीशम, सफेदा, गुलमोहर, केशिया, सामिया, चांदनी, कीकर, जण्ड, जामुन, अनार, आंवला ,पोपलर, बी विलिया ,फ्रांस, नींबू, बेल पत्थर आदि के पेड़ पौधे लगाए जांएगे।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा0 युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि इस सम्बंध में 22 जुलाई को अनाज मंडी ऐलनाबाद में वन महोत्सव समारोह भी हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा। समारोह मेेंं किसान, स्कूली बच्चे, सरकारी विभागों के कर्मचारी ,अधिकारी एवं स्वंय सेवी संस्थाओं के संस्थापक सहित गणमान्य व्यक्ति व जिला वासी बड़ी संख्या में भाग लेगे। इस मौके पर वन विभाग द्वारा मुफ्त पौधे भी वितरित किए जाएगे।
डा0 ख्यालिया नेबताया कि इस वर्ष जिला में वन मण्डल को 9.5 लाख पौधे किसानों, स्कूलों , सरकारी विभागों एवं स्वंय सेवी संस्थाओं को मुफ्त बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिले के गांवों में लगभग 16 नर्सरियां तैयार की गई है। जिसमें भवदीन, रामनगरीय, डींग, नहराना, डबवाली, खुईयां, रानियां, जीवननगर, ऐलनाबाद, दमदमा ,पीपता, एलस्टोनिया केहरवाला, बाहिया, दमेदपुरा, कालांवाली, खेरकां, और दौलतपुर आदि शमिल है। इन नर्सरियों में हर तरह के जड़ी बूटियां के पौधे तैयार किए गए है । जिसमें 31 लाख 71 हजार 430 पौधे अलग अलग प्रजातियों के पौधे उपलब्ध हंै। इन नर्सरियों में किसी भी समय पौधे प्राप्त किए जा सकते है। उन्होंने बताया कि जुलाई मास पोधारोपण के लिये अति महत्वपुर्ण माना गया है।
जिला वन अधिकारी श्री आर एस रंगा ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार 33 प्रतिशत वनों का होना, पर्यावरण संतुलन के तथा वातावरण शुद्ध करने के लिए अधिक मात्रा में पेड़ पौधे लगाना बहुत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि ज्योग्राफिकली एरिया के अनुसार हरियाणा में वन भूमि सिर्फ 3.8 प्रतिशत है। परंतु कुल ट्री कवर एरिया कृषि भूमि को मिलाकर 8.6 प्रतिशत ही है। जो कि निर्धारित पर्यावरण संतुलन के लिए बहुत कम है। उन्होने बताया कि इस विषय को गम्भीरता से देखते हुए हरियाणा सरकार ने हर वर्ष लगभग 5 करोड़ पौधे किसानों, स्कूलों, सरकारी विभागों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को मुफ्त वितरण करती आ रही है,ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे । उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न गांवों में जड़ी बुटियों युक्त पौधे जैसे नीम, पिलखन,पापड़ी, बकैन, तुत, शीशम, सफेदा, गुलमोहर, केशिया, सामिया, चांदनी, कीकर, जण्ड, जामुन, अनार, आंवला ,पोपलर, बी विलिया ,फ्रांस, नींबू, बेल पत्थर आदि तरह के पौधे लगाने ेके लिए तैयार किए गए है।
श्री रंगा ने बताया कि भवदीन नर्सरी में 3 लाख 60 हजार , रामनगरीय में एक लाख 25 हजार, डिंग में 7 हजार 500, नहराना में एक लाख 73 हजार, डबवाली में एक लाख 80 हजार, खुईयां में 5 लाख 20 हजार, रानियां में दो लाख 11 हजार , जीवन नगर में 2 लाख 60 हजार, ऐलनाबाद में एक लाख 51 हजार , दमदमा एक लाख, केहरवाला में दो लाख,उमेदपुरा में दो लाख 10 हजार, बाहिया में एक लाख , कालांवाली में 3 लाख 11 हजार 430, खेरेकां में एक लाख 50 हजार तथा दौलतपुर खेडा़ में 1 लाख 12 हजार विभिन्न प्रजातियों के पौधे इन नर्सरियों में तैयार किए गए है।
सिरसा ने भारत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ी दिए हैं
सिरसा, 19 जुलाई। हॉकी का भविष्य बड़ा उज्ज्वल है और सिरसा ने भारत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ी दिए हैं। गांव संतनगर के खिलाड़ी सरदारा सिंह ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान के रूप में जो ख्याति अर्जित की है यह देश और सिरसा जिले के लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है। यह बात सिरसा के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ. अशोक तंवर ने गांव संतनगर में हॉकी मैदान का निरीक्षण करने के बाद प्रशिक्षण लेने आए प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा करते हुए कही। इस दौरान सांसद तंवर ने श्री गुरू हरिसिंह कॉलेज जीवननगर के श्री सतगुरू प्रताप सिंह आउटडोर स्टेडियम का भी निरीक्षण किया और यहां हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री से बातचीत करने का आश्वासन दिया। सांसद तंवर ने इस मौके पर प्रशिक्षण लेने आए खिलाडिय़ों का परिचय लिया और उन्हें यहां दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। सांसद ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी को भी पूरी रुचि के साथ खेला जाता है। यह हमारा राष्ट्रीय खेल भी है और राष्ट्रीय गौरव भी। इस गौरव को जिंदा रखने के लिए देश के हॉकी खिलाड़ी मैदान पर पसीना बहाते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार सभी खेलों को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। खिलाडिय़ों का भविष्य संवारने के लिए नई खेल नीति बनाई गई है और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकारी नौकरियों में उनके लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि सिरसा संसदीय क्षेत्र में युवाओं में खेल प्रतिभा को निखारने के लिए संभावनाएं तलाशी जाएंगी और आने वाले दिनों में यहां के खिलाड़ी भी देश और प्रदेश में सिरसा का नाम ऊंचा करेंगे। हॉकी कोच हरविंद्र सिंह व गुरमेज सिंह ने बताया कि इस हॉकी नर्सरी में आसपास के करीब 100 खिलाड़ी सुबह व शाम करीब दो-दो घंटे प्रेक्टिस करते हैं। उन्होंने कहा कि यहां की हॉकी नर्सरी में सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं ताकि खिलाडिय़ों को प्र्रशिक्षण लेने के लिए किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने इससे पूर्व गांव संतनगर का भी दौरा किया और लोगों से उनकी समस्याएं पूछीं। इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष मलकीयत सिंह खोसा, ब्लॉक कांग्रेस शहरी प्रधान भूपेश मेहता, सुरेंद्र दलाल, ओमप्रकाश केहरवाला, डॉ. सुभाष जोधपुरिया, नवीन केडिया, शीशपाल केहरवाला, भूपेंद्र राठौर, रामपाल दड़बी, तेजभान पनिहारी, निजी सचिव परमवीर सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जिला में विभिन्न योजनाओं के तहत एक लाख 32 हजार 742 पेंशन प्राप्तकर्ता है
सिरसा, 19 जुलाई। जिला में विभिन्न योजनाओं के तहत एक लाख 32 हजार 742 पेंशन प्राप्तकर्ता है जिनमें से 1 लाख 23 हजार लाभार्थियों के बैंकों में खाते खोल दिया गए हैं इस प्रकार से खाते खोलने का लगभग 93 प्रतिशत से भी अधिक कार्य पूरा कर लिया गया है इतना ही नहीं एक लाख आठ हजार खाता धारकों को पेंशन प्राप्तकर्ताओं के खाते में पेंशन व सम्मान भत्ते की राशि भी जमा करवा दी गई है। बैंक खाते खोलने के मामले में सिरसा जिला अब तक प्रदेश के सभी जिलों से आगे चल रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि पेंशन प्राप्तकर्ता संबंधित बैंकों से अपनी पेंशन की राशि निकलवा सकते हैं और जो लाभार्थी पेंशन नहीं निकलवाते हैं तो उन्हें पेंशन के साथ-साथ ब्याज भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शेष बचे पेंशन प्राप्तकर्ताओं के खाते इस आगामी शुक्रवार तक खुलवा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन पेंशन प्राप्तकर्ताओं के खाते खुल चुके हैं उन्हें 222.ह्यशष्द्बड्डद्यद्भह्वह्यह्लद्बष्द्ग.ष्शद्व नामक वेबसाइट पर डालकर ऑनलाइन भी कर दिया गया है। इसलिए कोई भी व्यक्ति अपने खातों की स्थिति का पता इस वेबसाइट पर लगा सकता है। इसके साथ-साथ सभी गांव के सरपंचों को खातों की स्थिति दर्शाती हुई सूची भी उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे गांव के बुजुर्ग व अन्य पेंशन प्राप्तकर्ता सूची को देख सकेंगे। उन्होंने बताया कि पेंशन से संबंधित किसी भी मामले में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, संबंधित उपमंडलाधीश से संपर्क किया जा सकता है। यदि इसके बाद भी पेंशन प्राप्तकर्ताओं को किसी प्रकार की संतुष्टि नहीं मिलती है या उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो जिला के अतिरिक्त उपायुक्त के साथ-साथ उनसे भी या उपायुक्त कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं।
जिला उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना एवं अन्य पेंशन योजनाओं के तहत लाभपात्रों को समय पर पेंशन उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हर माह 10 तारीख तक पेंशनधारकों के बैंक खाते में पेंशन जमा हो जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी कारणवश पेंशन प्राप्तकर्ताओं के पास पेंशन पहुंचने में देरी होती है तो उन्हें पेंशन की राशि के साथ-साथ ब्याज भी दिया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्णयानुसार सभी पेंशन प्राप्तकर्ताओं को उनके बैंक खातों के माध्यम से पेंशन दी जाएगी। इसके लिए पेंशन प्राप्तकर्ताओं के बैंक में खाते खोले जा रहे हैं। खाते खोलने का कार्य लगभग अंतिम चरण है। इसके बाद सभी खाताधारकों के स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे जिसका जिम्मा एक बैंगलोर की प्राइवेट कंपनी को सौंपा गया है। खाता खुलने के 20 दिन में पेंशनधारक का स्मार्ट कार्ड बन पाएगा जिससे पेंशन प्राप्तकर्ताओं को किसी प्रकार की पेंशन संबंधित समस्या नहीं होगी। स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए विभिन्न जिलों में निजी क्षेत्र की कंपनियों को कार्य सौंपा गया है। सिरसा जिला में यह कार्य फीनो नामक कंपनी को दिया गया है जो एक्सिस बैंक के साथ मिलकर पेंशन प्राप्तकर्ताओं के खाते खोलने का कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पेंशन संबंधी मामलों को निपटाने के लिए प्रशासनिक सचिवों की नियुक्ति भी कर दी है जिसमें वित्तायुक्त स्तर के अधिकारियों को विभिन्न जिलों में प्रशासनिक सचिव लगाया गया जो पेंशन प्राप्तकर्ताओं की सभी प्रकार की समस्याएं सुनेंगे और उन्हें दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला में पेंशन संबंधित मामलों के लिए प्रशासनिक सचिव के रूप में श्री माणिक बी सोनावणे को नियुक्त किया गया है।
श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की महान सोच के कारण प्रदेश दिन दोगनी रात चौगुनी उन्नति कर रहा है
सिरसा, 19 जुलाई। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की महान सोच के कारण प्रदेश दिन दोगनी रात चौगुनी उन्नति कर रहा है। प्रदेश में विकास कार्यों की गंगा बह रही है जिन पर करोड़ों रुपए की धन राशि खर्च की जा रही है जितना विकास साढ़े छह वर्षों में हुआ है उतना विकास प्रदेश बनने के उपरांत 44 वर्षों में नहीं हुआ।
यह दावा पूर्व सांसद श्री आत्मा सिंह गिल ने आज स्थानीय लोक निर्माण विश्रामगृह में कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों से बातचीत करते हुए किया। उन्होंने कहा कि 44 वर्ष बनाम साढ़े छह वर्ष की तुलना की जाए तो प्रत्येक व्यक्ति अचम्भा होगा। उन्होंने कहा कि आंकड़े भी बताते हैं और प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत भी नहीं है आज विकास का नाम हरियाणा प्रदेश है। विकास के मामले में प्रदेश ने नए आयाम स्थापित किए हैं। मुख्यमंत्री श्री हुड्डा की दूरदृष्टि सोच व ओजस्वी नेतृत्व में प्रदेश ने देश में नहीं बल्कि विश्व स्तर पर भी अलग से पहचान कायम की है।
श्री गिल ने कहा कि सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला भी विकास के मामले में किसी भी जिले से पीछे नहीं है। वर्तमान सरकार के साढ़े छह वर्ष के कार्यकाल के दौरान जिला सिरसा में विभिन्न विकास कार्यों पर 2146.94 करोड़ रुपए से भी अधिक धन राशि खर्च की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिला में बिजली के सुधारीकरण पर तथा लोगों को पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध करवाने के लिए 455 करोड़ 49 लाख रुपए, लोक निर्माण (भवन व सड़कों)पर 159 करोड़ 45 लाख, शिक्षा के क्षेत्र में 58 करोड़ 18 लाख, चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय 56 करोड़ 42 लाख रुपए, जनस्वास्थ्य 118 करोड़ 93 लाख रुपए, स्वास्थ्य पर 4 करोड़ 61 लाख रुपए, सिंचाई 110 करोड़ 91 लाख, काडा 36 करोड़ 79 लाख, विकास एवं पंचायत पर 107 करोड़ 47 लाख रुपए,ग्रामीण विकास एवं मनरेगा 292 करोड़ 51 लाख, शहरी विकास 48 करोड़ 84 लाख रुपए, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण 47 करोड़ 96 लाख रुपए, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड 86 करोड़, 86 लाख, खेल एवं युवा कल्याण 1 करोड़ 23 लाख, कृषि 18 करोड़ 73 लाख, पशुपालन व डेयरी 5 करोड़ 75 लाख रुपए, समाज कल्याण 556 करोड़ 43 लाख रुपए, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण 28 करोड़ 96 लाख रुपए से भी अधिक की धन राशि खर्च की गई है।
पूर्व सांसद ने कहा कि केन्द्र में यूपीए और हरियाणा में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सभी वर्गो के हित के साथ-साथ किसानों के हितों क े लिए विशेष योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों को देखते हुए ऋण राशि से ब्याज की दर 11 प्रतिशत से घटाकर चार प्रतिशत की गई और प्रदेश से उस काले कानून को हटाया गया जिसमें ऋणी किसानों को पकड़ कर जेलों मे ठूस दिया जाता था। इतना ही नहीं किसानों की जीनस के भाव में रिकार्ड वृद्धि की गई। उनकी सरकार के कार्यकाल में जीरी के भाव में 550 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग को भी इस सरकार ने विभिन्न प्रकार की रियायतें दी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बड़े शहरों व कस्बों आदि को तहसीलों का दर्जा दिया जा रहा है। उन्होंने कलानौर को तहसील बनाए जाने पर भी हरियाणा के मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। हरियाणा में वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान जहां प्रदेश में विकास की एक नई गाथा लिखी गई है, वहीं सामाजिक विकास के साथ-साथ प्रदेश में साम्प्रदायिक सद्भाव और सुदृढ़ हुआ है। आज हरियाणा प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति खुशहाली व आनंदमय जीवन व्यतीत कर रहा है। प्रदेश में अमन-चैन व शांति है। भय व भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश है तो वह हरियाणा प्रदेश जिसकी अन्य राज्यों में भी भूरि-भूरि पं्रशसा की जा रही है। प्रति व्यक्ति आय में हरियाणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है वहीं कृषि के क्षेत्र में गेहूं पैदावार व सरसों उत्पादन में भी हरियाणा ने नया रिकॉर्ड कायम किया है।
सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर ने कल ओटू वीयर का दौरा कर पानी की स्थिति का जायजा लिया
सिरसा/रानियां, 19 जुलाई। सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर ने कल ओटू वीयर का दौरा कर पानी की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरे में श्री अशोक तंवर बाढ़ बचाव प्रबंधों से संतुष्ट दिखाई दिए फिर भी उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे पंजाब, हिमाचल में अभी बारिश होने की स्थिति में घग्घर के बहने वाले पानी पर निरंतर नजर रखें और जरूरत पडऩे पर अतिरिक्त प्रबंधों के लिए तैयार रहें।
डा. अशोक तंवर ने कहा कि फतेहाबाद और सिरसा जिला में घग्घर के दोनों ओर तटबंधों को पूरी तरह मजबूत किया गया है। फतेहाबाद और सिरसा में पडऩे वाले रंगोई व हिसार घग्घर ड्रेन की सफाई भी की गई है। इसके साथ-साथ सिरसा जिले में घग्घर की क्र ीक यानी मुख्य धार को और गहरा किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि गत वर्ष जहां-जहां से घग्घर में दबी पाइपों की वजह से रिसाव हुआ था उन सभी पाइपों को पक्का किया गया है और सिंचाई विभाग के डिजाइन अनुसार दबवाया गया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे इन सभी पाइपों की जांच कर उन्हें सूचित भी करें। इसलिए कहा जा सकता है कि बाढ़ बचाव के सभी प्रकार के प्रबंध पुख्ता हैं। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम के दौरान घग्घर नदी में पानी बढ़ जाने और बाढ़ के एतिहातन प्रशासन द्वारा पर्याप्त मात्रा में किश्तियों, मोटर बोट और चप्पू आदि की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन के पास इस समय 11 किश्तियां, पांच मोटर बोट तथा 40 चप्पू उपलब्ध हैं जिनकी पूरी तरह से मरम्मत करवाकर तैयार रखा गया है। कई गांवों में घग्घर के आरपार जाने के लिए किश्तियां उपलब्ध करवाई गई हैं जिनमें पनिहारी, फरवाई, बुढ़ाभाणा सहित कई गांवों शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि बाढ़ बचाव के लिए जिला में प्रशासन द्वारा सभी तरह के इंतजाम पुख्ता किए गए हैं और सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जिला में विभिन्न जगहों पर पांच बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं जिनमें दूरभाष की सुविधा भी उपलब्ध है। सभी बाढ़ नियंत्रण कक्षों में इंचार्ज की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि घग्घर में पानी की बढ़ौतरी और हर प्रकार की स्थिति के बारे में निरंतर प्रशासन को सूचना भी दें ताकि समय रहते प्रशासन हर प्रकार की कार्यवाही कर पाए।
इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष मलकीयत सिंह खोसा, ब्लॉक कांग्रेस शहरी प्रधान भूपेश मेहता, सुरेंद्र दलाल, ओमप्रकाश केहरवाला, डॉ. सुभाष जोधपुरिया, नवीन केडिया, शीशपाल केहरवाला, भूपेंद्र राठौर, रामपाल दड़बी, तेजभान पनिहारी, निजी सचिव परमवीर सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कांग्रेस हाईकमान की सोच है कि आमजन के कल्याण के लिए योजनाएं बने
सिरसा। सांसद डा. अशोक तंवर ने कहा कि यूपीए की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनियां गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा कांग्रेस पार्टी के महासचिव राहूल गांधी की सोच विकासपरक है। कांग्रेस हाईकमान की सोच है कि आमजन के कल्याण के लिए योजनाएं बने और अधिक से अधिक लोगों तक उनका लाभ पहुंचे। श्री तंवर ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के प्रधान भूपेश मेहता के अनाजमंडी स्थित कार्यालय का दौरा करने के दौरान लोगों की जनसमस्याएं सुन रहे थे। इस अवसर पर श्री तंवर ने संबधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर लोगों की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इस मौके पर सांसद डा. तंवर ने उपस्थित कांग्रेसजनों से आह्वान किया कि वे केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं, विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाए ताकि अधिक से अधिक लोग लाभांवित हो सके। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ें। श्री तंवर ने कहा कि प्रदेश में बिना किसी भाव के रिकार्ड विकास कार्य हो रहे है। सिरसा जिला में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए करोड़ों रूपए की विकास परियोजनाएं लागू की गई है।
इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी प्रधान भूपेश मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद डा. अशोक तंवर के नेतृत्व में सिरसा जिला ने विकास के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए गए है। इस मौके पर उनके साथ नवीन केडिया, औमप्रकाश एंथोनी, सुरजीत भावदीन, राजकुमार मेहता, विनोद उपाध्याय, प्रेम सैनी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
माइकल ने सिखाए फंड बढ़ाने के गुर
सिरसा, 19 जुलाई। महक गार्डन में नेशनल ट्रस्ट द्वारा विशेष बच्चों की संस्थाओं की तीन दिवसीय वर्कशॉप के दूसरे दिन ट्रस्ट के फंड रेजिंग एडवाइजर व कौशल निर्माणकर्ता माइकल जे. रोजेनकरांटज ने स्टाफ सदस्यों को संस्था के फंड को बढ़ाने के गुर सिखाए। उन्होंने बताया कि एक संस्था द्वारा फंड एकत्रित करने के लिए चार स्तम्भ होते हैं। सामाजिक संस्थाएं, प्रशासनिक अधिकारी, राजनीतिक पार्टियां व सांसद तथा विधायक। संस्था के अधिकारियों को सबसे पहले अपनी नेटवर्किंग के क्षेत्र की पहचान करनी चाहिए। उसके बाद उनसे निरंतर सम्पर्क स्थापित करना चाहिए। उनसे प्रगाढ़ संबंध बनाने के बाद संस्था का नेटवर्किंग का दायरा बढ़ाना चाहिए। माइकल ने बताया कि संस्थाओं को विशेष बच्चों के लिए आवश्यक संसाधनों की पहचान कर उन बच्चों की समस्याओं तथा उन्हें दूर करने के आवश्यक संसाधनों का लेखाजोखा बना लेना चाहिए। इसके बाद उपरोक्त चारों स्तम्भों के माध्यम से न केवल फंड एकत्रित करने का काम करना चाहिए बल्कि अन्य मदों जैसे अस्पतालों से विकलांगों के लिए मेडीकल सर्टिफिकेट बनवाना, दानदाताओं से विकलांगों कि लिए कैलिपर आदि की व्यवस्था करना, इस कार्य में विभिन्न वर्ग के आमजनों को जोडऩे का प्रबंध करना चाहिए ताकि संस्था को समर्थ, सशक्त व संगठित बनाया जा सके तथा विशेष बच्चों की प्रत्येक जरूरत को पूरा कर न केवल उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके, बल्कि स्वरोजगार के गुर सिखा कर उन्हें अपने पैरों पर भी खड़ा किया जा सके। वर्कशॉप में उन्होंने स्टाफ सदस्यों को संस्था के उद्देश्यों, दृष्टिकोण व लक्ष्य से संबंधित चार्ट बनवाए तथा ट्रस्ट के अंतिम लाभार्थियों तक पहुंचने व सुविधाएं उपलब्ध करवाने से संबंधित जानकारियां प्रदान की। गौरतलब है कि गत दिवस इस वर्कशॉप का उद्घाटन किया गया था, जिसमें विशेष बच्चों ने 'तुम थामो हाथ जरा, रस्ते मिल जाएंगे, सपनों को अपने हम, सच कर दिखलाएंगेÓ का मार्मिक व उत्साह से भरपूर ग्रुप सांग गाकर अपनी कुशलता का परिचय दिया। आज की वर्कशॉप में दिशा संस्था की निदेशिका गीता कथूरिया, सचिव सुरेंद्र भाटिया, अहमदाबाद से मैडम चेताली, लखनऊ से प्रीति, अजीत, रामानुज गौरखपुर, बिजेंद्र कुमार सोनीपत, अमरजीत कौर, हरविंद्र चावला, रमा भाटिया, मधु भल्ला, नीलम भाटिया, नीलम कामरा, शशि सचदेवा, देवेंद्र कौर, लक्ष्मी, सुनीता आदि उपस्थित थे।
बॉक्स
भारत में विशेष बच्चों की योजनाओं के कुशल प्रबंधन की कमी: माइकल
सिरसा, 19 जुलाई। भारत में विशेष बच्चों के लिए सरकार व नेशनल ट्रस्ट द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं तो बनाई जाती हैं, लेकिन अमरीका की स्वयंसेवी संस्थाओं की बनिस्पत भारतीय एनजीओज के स्टाफ में उन योजनाओं का पूरा लाभ विशेष बच्चों तक पहुंचाने के लिए कुशल प्रबंधन की कमी है। यह बात नेशनल ट्रस्ट के फंड रेजिंग एडवाइजर व कौशल निर्माणकर्ता माइकल जे. रोजेनकरांटज ने गत दिवस महक गार्डन में आयोजित प्रैस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि विशेष बच्चों के लिए काम करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं में फंड को बढ़ाने, फंड का पूर्ण प्रयोग कर उपयुक्त प्रबंधन के लिए योजना बनाने तथा उसे लागू करने की दक्षता नहीं है, जिस कारण विशेष बच्चों का समाज की मुख्य धारा में जोडऩे, उनके अधिकार उन्हें दिलवाने, सुविधाएं दिलवाने आदि कार्यों में देरी व कठिनाई उत्पन्न होती है। इसी के तहत नेशनल ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर इन संस्थाओं के स्टाफ सदस्यों में कौशल निर्माण व फंड बढ़ाने के तरीके सिखाने के लिए इस प्रकार की वर्कशॉप आयोजित की जाती है। उन्होंने बताया कि अब तक भारत में कुल 15 प्रकार की वर्कशॉप आयोजित की जा चुकी हैं, जिससे स्टाफ सदस्यों को निपुण बनाया गया है। सिरसा में आज से आयोजित होने वाली वर्कशॉप 16वीं वर्कशॉप है। इस वर्कशॉप में स्टाफ सदस्यों को मानसिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा ताकि वे विशेष बच्चों के लिए सीमित संसाधनों द्वारा सकुशल अपना कार्य कर सकें। इस अवसर पर उनके साथ बढ़ते कदम कार्यक्रम के उपनिदेशक के सहायक सम्राट, दिशा संस्था की निदेशिका गीता कथूरिया, सचिव सुरेंद्र भाटिया, दिशा संस्था के संरक्षक एसी गाड़ी, डा. आरएस सांगवान, जगदीश चौपड़ा भी उपस्थित थे।
मुख्य संसदीय सचिव धर्मवीर सिंह का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें पगड़ी व शॉल भेंट की
सिरसा। मुख्य संसदीय सचिव धर्मवीर सिंह गत दिवस प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा के निजी कार्यालय पर आयोजित जलपान कार्यक्रम में पहुंचे। यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें पगड़ी व शॉल भेंट की गई। इस दौरान धर्मवीर सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और कहा कि वे पूरी तनमयता से पार्टी के लिये कार्य करें। इस मौके पर मा. प्रताप सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा, पूर्व पार्षद मा. राजकुमार वर्मा, हरीश सोनी, प्रेम शर्मा, ब्लाक शहरी प्रधान भूपेश मेहता, ब्लाक प्रधान नाथूसरी चौपटा लादूराम पूनिया, नवीन केडिया, कृष्ण सिंगला, प्रदेश कांग्रेस युवा मीडिया सैल के उपाध्यक्ष संजय शर्मा, संत लाल गुंबर, पूर्ण चंद गिरधर, सुखदेव बाजीगर,पार्षद हरदास, पार्षद रिंकु, रविंद्र मलिक, राजरानी जिंदल, भोला जैन, तिलक चंदेल, जिला व्यापार मंडल प्रधान हीरा लाल शर्मा, प्रोपर्टी डीलर प्रधान राम अवतार हिसारिया, चंद्रभान गोयल, पप्पू आरेवाला, प्रकाश भोलूसरिया, ब्लाक समिति अध्यक्ष शेर सिंह, ओम प्रकाश पूर्व सरपंच, बलबीर सांई, सुनील सोनी, राजेश चाडीवाल, राजेंद्र सचदेवा, ूमलकीत सिंह, गुरनाम सिंह झब्बर, सरदूल सिंह, संगीत कुमार, वेद सैनी, राजेश शर्मा, बृजदान चारन, कीकर सिंह, निखिल लांबा, वीरेंद्र गुप्ता, युसूफ खान भी मौजूद थे। धर्मवीर सिंह बीते सोमवार को स्थानीय पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा प्रदेश में मनरेगा के तहत करोड़ों रूपयों के कार्य पूरे करवाये गये तथा वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना एवं अन्य पेंशन योजनाओं के तहत लाभपात्रों को पूरा लाभ पहुंचाया जा रहा है।
सावन के पहले सोमवार को दिखी काफी भीड़
बिज्जूवाली, 19 जुलाई ( हेमराज बिरट )। गत दिवस सावन माह के पहले सोमवार को गांव रामगढ़ के शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई। महाराजा रणजीत सिंह युवा कल्ब के प्रधान सुशील सुथार ने बताया कि यहां पर हर सोमवार को शिव भगवान का मेला लगता है, लेकिन आज सावन माह का पहला सोमवार होने की वजह से भारी संख्या में आस-पास के गांवों के श्रद्धालु शिव भगवान के दर्शन हेतु आए हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर क्षेत्र के गांव बिज्जूवाली, गोरीवाला, गंगा, मोड़ी, चकजालु, कालुआना, अहमदपुर दारेवाला, गोदीकां, चकफरीदपुर, रिसालियाखेड़ा, बनवाला, घुंकावाली, रत्ताखेड़ा, राजपुरा, रामपुरा, केहरवाला, सादेवाला, मम्मड़, चक्कां, भुना, खारियां, ढुडियांवाली, नुहियांवाली, मटदादु, लंबी, मसीतां, रामगढ़, मौजगढ़, अलीकां, झुठीखेड़ा, मुन्नावाली सहित अनेक गांवों के श्रद्धालु शिव मंदिर पर धोक मारने के लिए आते हैं तथा मनोकामना मांगते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार महाशिव रात्रि धुम-धाम से मनाई जाएगी। शिवरात्रि के दिन शिव मंदिर को बड़े ही अच्छे ढंग से सजाया जाएगा और झांकियां प्रस्तुत की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके कल्ब के सदस्य शिव मंदिर के कार्य के लिए हर समय तैयार रहते हैं तथा इस बार शिवरात्रि के दिन भी उनके कल्ब के सदस्य यहां पर अपनी हर संभव सेवा देंगे।
वहीं दुसरी ओर पुलिस प्रशासन भी सावन माह में पुरा सर्तक नजर आ रहा है। सावन माह शुरू होते ही कावडिय़ों के कदम हरिद्वार की ओर बढऩे लगे हैं। गंगा से पवित्र जल लाकर कावडिय़े अपने-अपने गांवों व शहरों के शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग को स्नान करवाएंगे। आस्था से जुड़ी इस यात्रा पर हरियाणा पुलिस भी विशेष नजर रखे हुए दिख रही है। राजस्थान तथा पंजाब की सीमा से प्रदेश से होकर हरिद्वार जाने वाले मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस चैनात रहेगी।
रामगढ़ में ग्राम सभा की बैठक आयोजित
बिज्जूवाली, 19 जुलाई ( हेमराज बिरट )। गांव रामगढ़ के पंचायत घर में ग्राम सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए सरपंच रामेश्वरी देवी सुथार ने बताया कि उपायुक्त महोदय के आदेशानुसार यह बैठक साल में दो बार की जाती है, जिसमें 6 महीने के अन्दर ग्राम पंचायत द्वारा करवाया गया लेखा-जोखा बैठक मेेेें उपस्थित लोगों के सामने रखा जाता है। बैठक में ग्रामिणों की सांझी समस्या जैसे गलियां खस्ता, पानी की आपूर्ति न होना सहित अनेक सांझी समस्या भी बैठक में सुनी गई और उन समस्याओं को हल करने का फैसला ग्राम पंचायत द्वारा लिया गया। साथ उन्होंने बताया कि गांव की सबसे बड़ी समस्या है जलघर की गांव में कोई जलघर नहीं है, जिस कारण उनके गांव में पीने का पानी गांव चकजालु से आता है और वहां की पानी की मोटर भी पिछले तीन-चार दिनों से खराब पड़ी है जिससे ग्रामिणों पीने को पानी सप्लाई नहीं हो रही है। जलघर की समस्या का सामाधान करने का फैसला भी बैठक में लिया गया। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि सतपाल सुथार, मानव संस्साधन विभाग चंदीगढ़ से अधिकारी रेणू रानी, ए.बी.पी.ओ. कार्यालय सिरसा से धन सिंह, पंचायत सचिव जगदीश लाल, राजकीय प्राथमिक स्कूल से मुख्याशिक्षिका जसविन्द्र कौर, राधेश्याम, दयाराम, भूप सिंह, प्रेम कुमार, उच्च विद्यालय के मुख्याध्यापक निरजंन कुमार पारीक, जलघर से कृष्ण कुमार, आंगनवाड़ी सुपरीवाईजर पाल कौर व आशा वर्कर आशा रानी व ग्रामीण पृथ्वी सिंह, भूप सिंह, पाना सिंह, सोहन लाल, बनवारी लाल, जोगेन्द्र सिंह, कलवंत, सुखदेव, रोहताश सहित अनेक ग्रामिण मौजूद थे।
मशीन में खराबी के कारण स्मार्ट कार्ड बनाने का काम अधर में लटका
ओढ़ां-गांव बनवाला की प्राथमिक पाठशाला में पैंशन धारक वृद्धों के लिए बनाए जा रहे स्मार्ट कार्ड का कार्य मशीन में तकनीकी खराबी के कारण बीच में रोकना पड़ा जिस कारण गांव व आसपास की ढानियों से आए वृद्ध 11 बजे से 4 बजे तक प्रतीक्षा करने के बाद बैरंग वापिस लौट गए। गांव के 130 पैंशन धारकों के कार्ड बनाए जाने का कार्य दो बजे के लगभग शुरू हुआ। फीनो कंपनी से आए विनोद कुमार द्वारा अभी 8-10 कार्ड ही बनाए गए थे कि मशीन में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। खराबी आने की बात सुनते ही वृद्धों काशीराम, श्रवण कुमार, रामप्रताप, मदन लाल, रामचंद्र, महावीर, हरचंद, ओमप्रकाश, सरस्वती, संतरो देवी, गोमती देवी, कांता रानी, गुड्डी देवी, हीरां देवी आदि ने साकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और कहा कि न तो वे कार्ड बनवाएंगे और न ही पैंशन लेंगे क्योंकि सरकार पैंशन के नाम पर बार बार वृद्धों के साथ धोखा कर रही है। उन्होंने कहा कि केवल 500 रुपए की राशी के लिए दिनभर धूप में खड़े रहने से तो अच्छा है कि वे मजदूरी करना शुरू करदें क्योंकि सरकार पिछले चार महीनों से अपने खजाने की बचत करने के लिए वृद्धों के साथ धोखा कर रही है। उन्होंने बताया कि इससे अच्छा तो तब था जब उन्हें पैंशन ग्राम पंचायत द्वारा दी जाती थी। इस विषय में स्मार्ट कार्ड बनाने आए फीनों कंपनी के कर्मचारी विनोद कुमार ने बताया कि मशीन में तकनीकी खराबी आने के कारण आज कार्ड नहीं बन पाए लेकिन एक दो दिन बाद काम पूरा कर दिया जाएगा। गांव के सरपंच सरपंच भरत सिंह डुडी ने कहा कि वृद्धों को जो सुविधा ग्राम पंचायत द्वारा दी जाती थी वो स्मार्ट कार्ड से अच्छी थी।
श्रद्धालुओं का जत्था शिरडी रवाना
ओढ़ां-शिरडी के साईं बाबा धाम पर जाने के लिए गांव बनवाला से एक छह सदस्यीय दल गांव में स्थित श्रीगोगा मैड़ी से यात्रा के लिए रवाना हुआ। शिरडी जाने वाले श्रद्धालुओं में देवीलाल, संदीप कुमार, रमेश कुमार, इंद्राज, ओमप्रकाश डुडी और बलदेव जाखड़ शामिल हैं। श्रद्धालुओं ने बताया कि उनका जत्था सांई बाबा के दर्शनों के बाद नीलकंठ, हरिद्वार व अन्य तीर्थों के दर्शन करने के उपरांत 27 जुलाई को वापिस बनवाला पहुंचेगा।
सिरसा, 19 जुलाई। हर वर्ष की भांति इस बार भी आगामी 28 जुलाई को सिरसा के धार्मिक स्थल श्री तारा बाबा कुटिया में शिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इसी उपलक्ष्य में श्री तारा बाबा कुटिया में सुप्रसिद्ध कथावाचक कण्केश्वरी देवी कल 20 जुलाई से 28 जुलाई तक प्रतिदिन श्री रामकथा का वाचन करेंगी जिसकी शुरूआत के पावन अवसर पर कल सायं 3 बजे हरियाणा के गृह, उद्योग तथा शहरी निकाय मंत्री श्री गोपाल कांडा उपस्थित होंगे। मंत्री श्री कांडा आगामी 28 जुलाई तक सिरसा में ही रहेंगे और हर रोज श्री रामकथा श्रवण करेंगे। इस प्रकार से आगामी पूरे सप्ताह में स्थानीय श्री तारा बाबा कुटिया परिसर से विभिन्न धार्मिक समारोह के माध्यम से श्रद्धा और भक्ति की बरसात होगी।
दस दिन तक चलने वाले इस पूरे कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस संबंध में श्री तारा बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य सेवक श्री गोबिंद कांडा ने बताया कि 28 जुलाई को भजन संध्या का कार्यक्रम होगा जिसमें देश के जाने-माने भजन, सूफी और धार्मिक कव्वाल अपनी धार्मिक प्रस्तुति देेंगे। चूंकि श्री रामकथा वाचन कल से ही शुरू होने वाली है। इसके लिए श्री तारा बाबा कुटिया में इस बार एक भव्य और अद्भुत मंच तैयार किया गया। 30 फुट लंबा और 120 फुट चौड़ाई वाला वातानुकूलित मंच तैयार किया गया है जिसे भगवान की मूर्तियों से सजाया गया है। मंच के बाई ओर श्री सीताराम उनके भक्त श्री हनुमान जी की भव्य मूर्तियां स्थापित की गई है। मंच के दाई ओर रथ के साथ श्री कृष्ण भगवान की गीता का उपदेश देते हुए मूर्ति स्थापित की गई है। यह मूर्तियां रामनिवास अग्रवाल की देखरेख में कलकता और कटक के कारीगरों द्वारा तैयार की गई है। मूर्तियों का ऐसा भव्य रूप है जिन्हें देखते ही स्वत: ही सिर श्रद्धा से झुक जाता है इसके साथ-साथ मंच श्री तारा बाबा की मूर्ति बनाई गई है जिसका समारोह स्थल पर बैठे सभी दर्शक दीदार कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि कथा श्रवण के लिए आने वाले श्रद्धालुओं और भक्तों को कुटिया परिसर में जाने व लाने के लिए वाहनों का पूरा प्रबंध किया गया है। शहर के कोने-कोने और शहर के 20 किलोमीटर की परिधि में पडऩे वाले सभी गांवों में भक्तों व श्रद्धालुओं के लिए वाहन भेजे जाएंगे जो उन्हें कुटिया परिसर लेकर आएंगे और कथा श्रवण के उपरांत छोड़कर भी आएंगे। उन्होंने बताया कि 9 दिन तक चलने वाली रामकथा का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। हरियाणा न्यूज, संस्कार चैनल और स्थानीय सिटी केबल के माध्यम से शहर के लोगोंं के साथ-साथ पूरे देशभर में लोग कथा का श्रवण कर पाएंगे।
उन्होंने बताया कि पूरे समारोह के दौरान कथा श्रवण करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं की भक्ति भावना और आस्था को देखते हुए इस बार कुटिया परिसर में हिंदू देवी-देवताओं के चित्रों की झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। ये भव्य और आकर्षित झांकियां सिरसा में पहली बार लगाई गई है। इसके साथ-साथ कुटिया परिसर में बच्चों के लिए एम्यूजमेंट पार्क भी स्थापित किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार बड़़े-बड़े झूले व मौत कुआं जैसे आइटम स्थापित किए गए हैं। यह एम्यूजमेंट पार्क विशेष रूप से अमृतसर से मंगवाया गया है। कुटिया परिसर में रखी प्रत्येक चीज को बिजली की लडिय़ों के माध्यम से सजाया गया है। रात के समय इस लाइट और बिजली का नजारा देखते ही बनता है।
श्री कांडा ने बताया कि इस बार श्री बाबा तारा के चोला छोडऩे के बाद 16वीं शिवरात्रि पर्व का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि 28 जुलाई को भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें मास्टर सलीम, मशहूर सुप्रसिद्ध कव्वाल हमसर हयात और देश के अन्य जाने-माने भजन गायक रामरस व शिवरस की बरसात करेंगे जिससे पूरा सिरसा शिवमय होगा और सिरसा के लोगों की आध्यात्मिकता में और आस्था बढ़ेगी जिससे लोगों में समृद्धि और खुशहाली आएगी। उन्होंने बताया कि 29 जुलाई को श्री तारा बाबा कुटिया में अटूट भंडारा व लंगर का आयोजन होगा जिसमें लाखों लोग लंगर चखेंगे और इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं के साथ गृह, उद्योग एवं स्थानीय निकाय मंत्री श्री गोपाल कांडा भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि 20 एकड़ में फैला श्री तारा बाबा कुटिया परिसर जो उत्तर भारत का एक तीर्थ स्थल बन चुका है। इस परिसर में शिवजी बाबा, नंदी बैल और और शिवलिंग के साथ-साथ शिव गुफा भी बनाई गई है जिसे देखने के लिए वर्षभर लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां जुटते हैं और ऐसा माना जाता है कि यहां श्री तारा बाबा कुटिया में पहुंचने वाला जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से मन्नत व दुआ मांगते है तो श्री बाबा तारा के आशीर्वाद से उन सब की मन इच्छा पूरी होती है और निश्चित रूप से श्रद्धालु और भक्तों के परिवारों में समृद्धि और खुशहाली आती है।
भारतीय महिला एवं बाल कल्याण परिषद द्वारा राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार 2011 के लिए 4 से 15 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के आवेदन 31 जुलाई 2011 तक आमंत्रित किए जाएगे
सिरसा, 19 जुलाई। भारतीय महिला एवं बाल कल्याण परिषद द्वारा राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार 2011 के लिए 4 से 15 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के आवेदन 31 जुलाई 2011 तक आमंत्रित किए जाएगे ।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा0 युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि यह पुरस्कार उन बच्चों का दिया जाता है जिन्होंने सामाजिक बुराई व अपराध के विरूद्ध अपनी जान जोखिम में डाल कर नि: स्वार्थ भाव से आदम्य साहस व उल्लेखनीय बौद्धिक कौशल का परिचय दिया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ साथ जो बच्चा अपने कार्य क्षेत्र जैसे खेल, पढाई, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सबसे आगे है। उन्हे यह पुरस्कार दिया जाता है इसमें राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम आने वाले बच्चे को 20 हजार रूपए , प्रशस्ति पत्र तथा गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया जाता है तथा राज्य स्तर पर प्रथम में आने वाले बच्चों को 10 हजार रूपए , प्रशस्ति पत्र व सिल्वर मैडल देकर सम्मानित किया जाता है।
डा0 ख्यालिया ने बताया कि इसी प्रकार भारतीय बाल कल्याण परिषद् द्वारा भी राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार 2011 के लिए 6 वर्ष से 18 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों से 18 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
उन्होंने बताया यह आवेदन पत्र जिला बाल कल्याण अधिकारी कार्यालय में 18 अगस्त तक जमा करवाए जा सकते हैं। यह वीरता पुरस्कार उन बच्चों को दिया जाता है जिन्होंने सामाजिक बुराई व अपराध के विरूद्ध अपनी जान जोखिम में डालकर नि:स्वार्थ भाव से अदम्य साहस व उल्लेखनीय बौद्धिक कौशल का परिचय दिया है।
डा. ख्यालिया ने बताया कि यह पुरस्कार गणतंत्र दिवस पर वर्ष 1957 से प्रति वर्ष साहसी बच्चों का सम्मान व अन्य बच्चों को वीरता के कार्य के प्रति प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि इसके लिए आवेदन पत्र जिला बाल कल्याण अधिकारी से या उपायुक्त कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है उन्होंने बताया कि इसे दोहरी प्रति में भरना होगा। बाल वीरता पुरस्कार-2011 के लिए पहली जुलाई, 2010 से 30 जून, 2011 के मध्य घटना घटित होनी चाहिए, जिसके लिए प्रार्थी आवेदन कर रहा है। इस पुरस्कार के लिए चयन उच्च अधिकार प्राप्त कमेटी द्वारा किया जाएगा।
जिला को हरा भरा बनाने के लिए तथा पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए जुलाई व अगस्त माह में वन विभाग द्वारा 31 लाख से भी अधिक विभिन्न प्राजातियों के पेड़ पौधे लगाए जांएगे
सिरसा,19 जुलाई। जिला को हरा भरा बनाने के लिए तथा पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए जुलाई व अगस्त माह में वन विभाग द्वारा 31 लाख से भी अधिक विभिन्न प्राजातियों के जैसे नीम, पिलखन,पापड़ी, बकैन, तुत, शीशम, सफेदा, गुलमोहर, केशिया, सामिया, चांदनी, कीकर, जण्ड, जामुन, अनार, आंवला ,पोपलर, बी विलिया ,फ्रांस, नींबू, बेल पत्थर आदि के पेड़ पौधे लगाए जांएगे।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा0 युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि इस सम्बंध में 22 जुलाई को अनाज मंडी ऐलनाबाद में वन महोत्सव समारोह भी हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा। समारोह मेेंं किसान, स्कूली बच्चे, सरकारी विभागों के कर्मचारी ,अधिकारी एवं स्वंय सेवी संस्थाओं के संस्थापक सहित गणमान्य व्यक्ति व जिला वासी बड़ी संख्या में भाग लेगे। इस मौके पर वन विभाग द्वारा मुफ्त पौधे भी वितरित किए जाएगे।
डा0 ख्यालिया नेबताया कि इस वर्ष जिला में वन मण्डल को 9.5 लाख पौधे किसानों, स्कूलों , सरकारी विभागों एवं स्वंय सेवी संस्थाओं को मुफ्त बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिले के गांवों में लगभग 16 नर्सरियां तैयार की गई है। जिसमें भवदीन, रामनगरीय, डींग, नहराना, डबवाली, खुईयां, रानियां, जीवननगर, ऐलनाबाद, दमदमा ,पीपता, एलस्टोनिया केहरवाला, बाहिया, दमेदपुरा, कालांवाली, खेरकां, और दौलतपुर आदि शमिल है। इन नर्सरियों में हर तरह के जड़ी बूटियां के पौधे तैयार किए गए है । जिसमें 31 लाख 71 हजार 430 पौधे अलग अलग प्रजातियों के पौधे उपलब्ध हंै। इन नर्सरियों में किसी भी समय पौधे प्राप्त किए जा सकते है। उन्होंने बताया कि जुलाई मास पोधारोपण के लिये अति महत्वपुर्ण माना गया है।
जिला वन अधिकारी श्री आर एस रंगा ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार 33 प्रतिशत वनों का होना, पर्यावरण संतुलन के तथा वातावरण शुद्ध करने के लिए अधिक मात्रा में पेड़ पौधे लगाना बहुत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि ज्योग्राफिकली एरिया के अनुसार हरियाणा में वन भूमि सिर्फ 3.8 प्रतिशत है। परंतु कुल ट्री कवर एरिया कृषि भूमि को मिलाकर 8.6 प्रतिशत ही है। जो कि निर्धारित पर्यावरण संतुलन के लिए बहुत कम है। उन्होने बताया कि इस विषय को गम्भीरता से देखते हुए हरियाणा सरकार ने हर वर्ष लगभग 5 करोड़ पौधे किसानों, स्कूलों, सरकारी विभागों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को मुफ्त वितरण करती आ रही है,ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे । उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न गांवों में जड़ी बुटियों युक्त पौधे जैसे नीम, पिलखन,पापड़ी, बकैन, तुत, शीशम, सफेदा, गुलमोहर, केशिया, सामिया, चांदनी, कीकर, जण्ड, जामुन, अनार, आंवला ,पोपलर, बी विलिया ,फ्रांस, नींबू, बेल पत्थर आदि तरह के पौधे लगाने ेके लिए तैयार किए गए है।
श्री रंगा ने बताया कि भवदीन नर्सरी में 3 लाख 60 हजार , रामनगरीय में एक लाख 25 हजार, डिंग में 7 हजार 500, नहराना में एक लाख 73 हजार, डबवाली में एक लाख 80 हजार, खुईयां में 5 लाख 20 हजार, रानियां में दो लाख 11 हजार , जीवन नगर में 2 लाख 60 हजार, ऐलनाबाद में एक लाख 51 हजार , दमदमा एक लाख, केहरवाला में दो लाख,उमेदपुरा में दो लाख 10 हजार, बाहिया में एक लाख , कालांवाली में 3 लाख 11 हजार 430, खेरेकां में एक लाख 50 हजार तथा दौलतपुर खेडा़ में 1 लाख 12 हजार विभिन्न प्रजातियों के पौधे इन नर्सरियों में तैयार किए गए है।
सिरसा ने भारत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ी दिए हैं
सिरसा, 19 जुलाई। हॉकी का भविष्य बड़ा उज्ज्वल है और सिरसा ने भारत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ी दिए हैं। गांव संतनगर के खिलाड़ी सरदारा सिंह ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान के रूप में जो ख्याति अर्जित की है यह देश और सिरसा जिले के लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है। यह बात सिरसा के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ. अशोक तंवर ने गांव संतनगर में हॉकी मैदान का निरीक्षण करने के बाद प्रशिक्षण लेने आए प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा करते हुए कही। इस दौरान सांसद तंवर ने श्री गुरू हरिसिंह कॉलेज जीवननगर के श्री सतगुरू प्रताप सिंह आउटडोर स्टेडियम का भी निरीक्षण किया और यहां हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री से बातचीत करने का आश्वासन दिया। सांसद तंवर ने इस मौके पर प्रशिक्षण लेने आए खिलाडिय़ों का परिचय लिया और उन्हें यहां दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। सांसद ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी को भी पूरी रुचि के साथ खेला जाता है। यह हमारा राष्ट्रीय खेल भी है और राष्ट्रीय गौरव भी। इस गौरव को जिंदा रखने के लिए देश के हॉकी खिलाड़ी मैदान पर पसीना बहाते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार सभी खेलों को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। खिलाडिय़ों का भविष्य संवारने के लिए नई खेल नीति बनाई गई है और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकारी नौकरियों में उनके लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि सिरसा संसदीय क्षेत्र में युवाओं में खेल प्रतिभा को निखारने के लिए संभावनाएं तलाशी जाएंगी और आने वाले दिनों में यहां के खिलाड़ी भी देश और प्रदेश में सिरसा का नाम ऊंचा करेंगे। हॉकी कोच हरविंद्र सिंह व गुरमेज सिंह ने बताया कि इस हॉकी नर्सरी में आसपास के करीब 100 खिलाड़ी सुबह व शाम करीब दो-दो घंटे प्रेक्टिस करते हैं। उन्होंने कहा कि यहां की हॉकी नर्सरी में सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं ताकि खिलाडिय़ों को प्र्रशिक्षण लेने के लिए किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने इससे पूर्व गांव संतनगर का भी दौरा किया और लोगों से उनकी समस्याएं पूछीं। इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष मलकीयत सिंह खोसा, ब्लॉक कांग्रेस शहरी प्रधान भूपेश मेहता, सुरेंद्र दलाल, ओमप्रकाश केहरवाला, डॉ. सुभाष जोधपुरिया, नवीन केडिया, शीशपाल केहरवाला, भूपेंद्र राठौर, रामपाल दड़बी, तेजभान पनिहारी, निजी सचिव परमवीर सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जिला में विभिन्न योजनाओं के तहत एक लाख 32 हजार 742 पेंशन प्राप्तकर्ता है
सिरसा, 19 जुलाई। जिला में विभिन्न योजनाओं के तहत एक लाख 32 हजार 742 पेंशन प्राप्तकर्ता है जिनमें से 1 लाख 23 हजार लाभार्थियों के बैंकों में खाते खोल दिया गए हैं इस प्रकार से खाते खोलने का लगभग 93 प्रतिशत से भी अधिक कार्य पूरा कर लिया गया है इतना ही नहीं एक लाख आठ हजार खाता धारकों को पेंशन प्राप्तकर्ताओं के खाते में पेंशन व सम्मान भत्ते की राशि भी जमा करवा दी गई है। बैंक खाते खोलने के मामले में सिरसा जिला अब तक प्रदेश के सभी जिलों से आगे चल रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि पेंशन प्राप्तकर्ता संबंधित बैंकों से अपनी पेंशन की राशि निकलवा सकते हैं और जो लाभार्थी पेंशन नहीं निकलवाते हैं तो उन्हें पेंशन के साथ-साथ ब्याज भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शेष बचे पेंशन प्राप्तकर्ताओं के खाते इस आगामी शुक्रवार तक खुलवा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन पेंशन प्राप्तकर्ताओं के खाते खुल चुके हैं उन्हें 222.ह्यशष्द्बड्डद्यद्भह्वह्यह्लद्बष्द्ग.ष्शद्व नामक वेबसाइट पर डालकर ऑनलाइन भी कर दिया गया है। इसलिए कोई भी व्यक्ति अपने खातों की स्थिति का पता इस वेबसाइट पर लगा सकता है। इसके साथ-साथ सभी गांव के सरपंचों को खातों की स्थिति दर्शाती हुई सूची भी उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे गांव के बुजुर्ग व अन्य पेंशन प्राप्तकर्ता सूची को देख सकेंगे। उन्होंने बताया कि पेंशन से संबंधित किसी भी मामले में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, संबंधित उपमंडलाधीश से संपर्क किया जा सकता है। यदि इसके बाद भी पेंशन प्राप्तकर्ताओं को किसी प्रकार की संतुष्टि नहीं मिलती है या उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो जिला के अतिरिक्त उपायुक्त के साथ-साथ उनसे भी या उपायुक्त कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं।
जिला उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना एवं अन्य पेंशन योजनाओं के तहत लाभपात्रों को समय पर पेंशन उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हर माह 10 तारीख तक पेंशनधारकों के बैंक खाते में पेंशन जमा हो जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी कारणवश पेंशन प्राप्तकर्ताओं के पास पेंशन पहुंचने में देरी होती है तो उन्हें पेंशन की राशि के साथ-साथ ब्याज भी दिया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्णयानुसार सभी पेंशन प्राप्तकर्ताओं को उनके बैंक खातों के माध्यम से पेंशन दी जाएगी। इसके लिए पेंशन प्राप्तकर्ताओं के बैंक में खाते खोले जा रहे हैं। खाते खोलने का कार्य लगभग अंतिम चरण है। इसके बाद सभी खाताधारकों के स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे जिसका जिम्मा एक बैंगलोर की प्राइवेट कंपनी को सौंपा गया है। खाता खुलने के 20 दिन में पेंशनधारक का स्मार्ट कार्ड बन पाएगा जिससे पेंशन प्राप्तकर्ताओं को किसी प्रकार की पेंशन संबंधित समस्या नहीं होगी। स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए विभिन्न जिलों में निजी क्षेत्र की कंपनियों को कार्य सौंपा गया है। सिरसा जिला में यह कार्य फीनो नामक कंपनी को दिया गया है जो एक्सिस बैंक के साथ मिलकर पेंशन प्राप्तकर्ताओं के खाते खोलने का कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पेंशन संबंधी मामलों को निपटाने के लिए प्रशासनिक सचिवों की नियुक्ति भी कर दी है जिसमें वित्तायुक्त स्तर के अधिकारियों को विभिन्न जिलों में प्रशासनिक सचिव लगाया गया जो पेंशन प्राप्तकर्ताओं की सभी प्रकार की समस्याएं सुनेंगे और उन्हें दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला में पेंशन संबंधित मामलों के लिए प्रशासनिक सचिव के रूप में श्री माणिक बी सोनावणे को नियुक्त किया गया है।
श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की महान सोच के कारण प्रदेश दिन दोगनी रात चौगुनी उन्नति कर रहा है
सिरसा, 19 जुलाई। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की महान सोच के कारण प्रदेश दिन दोगनी रात चौगुनी उन्नति कर रहा है। प्रदेश में विकास कार्यों की गंगा बह रही है जिन पर करोड़ों रुपए की धन राशि खर्च की जा रही है जितना विकास साढ़े छह वर्षों में हुआ है उतना विकास प्रदेश बनने के उपरांत 44 वर्षों में नहीं हुआ।
यह दावा पूर्व सांसद श्री आत्मा सिंह गिल ने आज स्थानीय लोक निर्माण विश्रामगृह में कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों से बातचीत करते हुए किया। उन्होंने कहा कि 44 वर्ष बनाम साढ़े छह वर्ष की तुलना की जाए तो प्रत्येक व्यक्ति अचम्भा होगा। उन्होंने कहा कि आंकड़े भी बताते हैं और प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत भी नहीं है आज विकास का नाम हरियाणा प्रदेश है। विकास के मामले में प्रदेश ने नए आयाम स्थापित किए हैं। मुख्यमंत्री श्री हुड्डा की दूरदृष्टि सोच व ओजस्वी नेतृत्व में प्रदेश ने देश में नहीं बल्कि विश्व स्तर पर भी अलग से पहचान कायम की है।
श्री गिल ने कहा कि सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला भी विकास के मामले में किसी भी जिले से पीछे नहीं है। वर्तमान सरकार के साढ़े छह वर्ष के कार्यकाल के दौरान जिला सिरसा में विभिन्न विकास कार्यों पर 2146.94 करोड़ रुपए से भी अधिक धन राशि खर्च की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिला में बिजली के सुधारीकरण पर तथा लोगों को पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध करवाने के लिए 455 करोड़ 49 लाख रुपए, लोक निर्माण (भवन व सड़कों)पर 159 करोड़ 45 लाख, शिक्षा के क्षेत्र में 58 करोड़ 18 लाख, चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय 56 करोड़ 42 लाख रुपए, जनस्वास्थ्य 118 करोड़ 93 लाख रुपए, स्वास्थ्य पर 4 करोड़ 61 लाख रुपए, सिंचाई 110 करोड़ 91 लाख, काडा 36 करोड़ 79 लाख, विकास एवं पंचायत पर 107 करोड़ 47 लाख रुपए,ग्रामीण विकास एवं मनरेगा 292 करोड़ 51 लाख, शहरी विकास 48 करोड़ 84 लाख रुपए, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण 47 करोड़ 96 लाख रुपए, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड 86 करोड़, 86 लाख, खेल एवं युवा कल्याण 1 करोड़ 23 लाख, कृषि 18 करोड़ 73 लाख, पशुपालन व डेयरी 5 करोड़ 75 लाख रुपए, समाज कल्याण 556 करोड़ 43 लाख रुपए, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण 28 करोड़ 96 लाख रुपए से भी अधिक की धन राशि खर्च की गई है।
पूर्व सांसद ने कहा कि केन्द्र में यूपीए और हरियाणा में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सभी वर्गो के हित के साथ-साथ किसानों के हितों क े लिए विशेष योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों को देखते हुए ऋण राशि से ब्याज की दर 11 प्रतिशत से घटाकर चार प्रतिशत की गई और प्रदेश से उस काले कानून को हटाया गया जिसमें ऋणी किसानों को पकड़ कर जेलों मे ठूस दिया जाता था। इतना ही नहीं किसानों की जीनस के भाव में रिकार्ड वृद्धि की गई। उनकी सरकार के कार्यकाल में जीरी के भाव में 550 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग को भी इस सरकार ने विभिन्न प्रकार की रियायतें दी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बड़े शहरों व कस्बों आदि को तहसीलों का दर्जा दिया जा रहा है। उन्होंने कलानौर को तहसील बनाए जाने पर भी हरियाणा के मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। हरियाणा में वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान जहां प्रदेश में विकास की एक नई गाथा लिखी गई है, वहीं सामाजिक विकास के साथ-साथ प्रदेश में साम्प्रदायिक सद्भाव और सुदृढ़ हुआ है। आज हरियाणा प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति खुशहाली व आनंदमय जीवन व्यतीत कर रहा है। प्रदेश में अमन-चैन व शांति है। भय व भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश है तो वह हरियाणा प्रदेश जिसकी अन्य राज्यों में भी भूरि-भूरि पं्रशसा की जा रही है। प्रति व्यक्ति आय में हरियाणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है वहीं कृषि के क्षेत्र में गेहूं पैदावार व सरसों उत्पादन में भी हरियाणा ने नया रिकॉर्ड कायम किया है।
सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर ने कल ओटू वीयर का दौरा कर पानी की स्थिति का जायजा लिया
सिरसा/रानियां, 19 जुलाई। सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर ने कल ओटू वीयर का दौरा कर पानी की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरे में श्री अशोक तंवर बाढ़ बचाव प्रबंधों से संतुष्ट दिखाई दिए फिर भी उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे पंजाब, हिमाचल में अभी बारिश होने की स्थिति में घग्घर के बहने वाले पानी पर निरंतर नजर रखें और जरूरत पडऩे पर अतिरिक्त प्रबंधों के लिए तैयार रहें।
डा. अशोक तंवर ने कहा कि फतेहाबाद और सिरसा जिला में घग्घर के दोनों ओर तटबंधों को पूरी तरह मजबूत किया गया है। फतेहाबाद और सिरसा में पडऩे वाले रंगोई व हिसार घग्घर ड्रेन की सफाई भी की गई है। इसके साथ-साथ सिरसा जिले में घग्घर की क्र ीक यानी मुख्य धार को और गहरा किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि गत वर्ष जहां-जहां से घग्घर में दबी पाइपों की वजह से रिसाव हुआ था उन सभी पाइपों को पक्का किया गया है और सिंचाई विभाग के डिजाइन अनुसार दबवाया गया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे इन सभी पाइपों की जांच कर उन्हें सूचित भी करें। इसलिए कहा जा सकता है कि बाढ़ बचाव के सभी प्रकार के प्रबंध पुख्ता हैं। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम के दौरान घग्घर नदी में पानी बढ़ जाने और बाढ़ के एतिहातन प्रशासन द्वारा पर्याप्त मात्रा में किश्तियों, मोटर बोट और चप्पू आदि की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन के पास इस समय 11 किश्तियां, पांच मोटर बोट तथा 40 चप्पू उपलब्ध हैं जिनकी पूरी तरह से मरम्मत करवाकर तैयार रखा गया है। कई गांवों में घग्घर के आरपार जाने के लिए किश्तियां उपलब्ध करवाई गई हैं जिनमें पनिहारी, फरवाई, बुढ़ाभाणा सहित कई गांवों शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि बाढ़ बचाव के लिए जिला में प्रशासन द्वारा सभी तरह के इंतजाम पुख्ता किए गए हैं और सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जिला में विभिन्न जगहों पर पांच बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं जिनमें दूरभाष की सुविधा भी उपलब्ध है। सभी बाढ़ नियंत्रण कक्षों में इंचार्ज की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि घग्घर में पानी की बढ़ौतरी और हर प्रकार की स्थिति के बारे में निरंतर प्रशासन को सूचना भी दें ताकि समय रहते प्रशासन हर प्रकार की कार्यवाही कर पाए।
इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष मलकीयत सिंह खोसा, ब्लॉक कांग्रेस शहरी प्रधान भूपेश मेहता, सुरेंद्र दलाल, ओमप्रकाश केहरवाला, डॉ. सुभाष जोधपुरिया, नवीन केडिया, शीशपाल केहरवाला, भूपेंद्र राठौर, रामपाल दड़बी, तेजभान पनिहारी, निजी सचिव परमवीर सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कांग्रेस हाईकमान की सोच है कि आमजन के कल्याण के लिए योजनाएं बने
सिरसा। सांसद डा. अशोक तंवर ने कहा कि यूपीए की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनियां गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा कांग्रेस पार्टी के महासचिव राहूल गांधी की सोच विकासपरक है। कांग्रेस हाईकमान की सोच है कि आमजन के कल्याण के लिए योजनाएं बने और अधिक से अधिक लोगों तक उनका लाभ पहुंचे। श्री तंवर ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के प्रधान भूपेश मेहता के अनाजमंडी स्थित कार्यालय का दौरा करने के दौरान लोगों की जनसमस्याएं सुन रहे थे। इस अवसर पर श्री तंवर ने संबधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर लोगों की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इस मौके पर सांसद डा. तंवर ने उपस्थित कांग्रेसजनों से आह्वान किया कि वे केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं, विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाए ताकि अधिक से अधिक लोग लाभांवित हो सके। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ें। श्री तंवर ने कहा कि प्रदेश में बिना किसी भाव के रिकार्ड विकास कार्य हो रहे है। सिरसा जिला में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए करोड़ों रूपए की विकास परियोजनाएं लागू की गई है।
इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी प्रधान भूपेश मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद डा. अशोक तंवर के नेतृत्व में सिरसा जिला ने विकास के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए गए है। इस मौके पर उनके साथ नवीन केडिया, औमप्रकाश एंथोनी, सुरजीत भावदीन, राजकुमार मेहता, विनोद उपाध्याय, प्रेम सैनी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
माइकल ने सिखाए फंड बढ़ाने के गुर
सिरसा, 19 जुलाई। महक गार्डन में नेशनल ट्रस्ट द्वारा विशेष बच्चों की संस्थाओं की तीन दिवसीय वर्कशॉप के दूसरे दिन ट्रस्ट के फंड रेजिंग एडवाइजर व कौशल निर्माणकर्ता माइकल जे. रोजेनकरांटज ने स्टाफ सदस्यों को संस्था के फंड को बढ़ाने के गुर सिखाए। उन्होंने बताया कि एक संस्था द्वारा फंड एकत्रित करने के लिए चार स्तम्भ होते हैं। सामाजिक संस्थाएं, प्रशासनिक अधिकारी, राजनीतिक पार्टियां व सांसद तथा विधायक। संस्था के अधिकारियों को सबसे पहले अपनी नेटवर्किंग के क्षेत्र की पहचान करनी चाहिए। उसके बाद उनसे निरंतर सम्पर्क स्थापित करना चाहिए। उनसे प्रगाढ़ संबंध बनाने के बाद संस्था का नेटवर्किंग का दायरा बढ़ाना चाहिए। माइकल ने बताया कि संस्थाओं को विशेष बच्चों के लिए आवश्यक संसाधनों की पहचान कर उन बच्चों की समस्याओं तथा उन्हें दूर करने के आवश्यक संसाधनों का लेखाजोखा बना लेना चाहिए। इसके बाद उपरोक्त चारों स्तम्भों के माध्यम से न केवल फंड एकत्रित करने का काम करना चाहिए बल्कि अन्य मदों जैसे अस्पतालों से विकलांगों के लिए मेडीकल सर्टिफिकेट बनवाना, दानदाताओं से विकलांगों कि लिए कैलिपर आदि की व्यवस्था करना, इस कार्य में विभिन्न वर्ग के आमजनों को जोडऩे का प्रबंध करना चाहिए ताकि संस्था को समर्थ, सशक्त व संगठित बनाया जा सके तथा विशेष बच्चों की प्रत्येक जरूरत को पूरा कर न केवल उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके, बल्कि स्वरोजगार के गुर सिखा कर उन्हें अपने पैरों पर भी खड़ा किया जा सके। वर्कशॉप में उन्होंने स्टाफ सदस्यों को संस्था के उद्देश्यों, दृष्टिकोण व लक्ष्य से संबंधित चार्ट बनवाए तथा ट्रस्ट के अंतिम लाभार्थियों तक पहुंचने व सुविधाएं उपलब्ध करवाने से संबंधित जानकारियां प्रदान की। गौरतलब है कि गत दिवस इस वर्कशॉप का उद्घाटन किया गया था, जिसमें विशेष बच्चों ने 'तुम थामो हाथ जरा, रस्ते मिल जाएंगे, सपनों को अपने हम, सच कर दिखलाएंगेÓ का मार्मिक व उत्साह से भरपूर ग्रुप सांग गाकर अपनी कुशलता का परिचय दिया। आज की वर्कशॉप में दिशा संस्था की निदेशिका गीता कथूरिया, सचिव सुरेंद्र भाटिया, अहमदाबाद से मैडम चेताली, लखनऊ से प्रीति, अजीत, रामानुज गौरखपुर, बिजेंद्र कुमार सोनीपत, अमरजीत कौर, हरविंद्र चावला, रमा भाटिया, मधु भल्ला, नीलम भाटिया, नीलम कामरा, शशि सचदेवा, देवेंद्र कौर, लक्ष्मी, सुनीता आदि उपस्थित थे।
बॉक्स
भारत में विशेष बच्चों की योजनाओं के कुशल प्रबंधन की कमी: माइकल
सिरसा, 19 जुलाई। भारत में विशेष बच्चों के लिए सरकार व नेशनल ट्रस्ट द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं तो बनाई जाती हैं, लेकिन अमरीका की स्वयंसेवी संस्थाओं की बनिस्पत भारतीय एनजीओज के स्टाफ में उन योजनाओं का पूरा लाभ विशेष बच्चों तक पहुंचाने के लिए कुशल प्रबंधन की कमी है। यह बात नेशनल ट्रस्ट के फंड रेजिंग एडवाइजर व कौशल निर्माणकर्ता माइकल जे. रोजेनकरांटज ने गत दिवस महक गार्डन में आयोजित प्रैस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि विशेष बच्चों के लिए काम करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं में फंड को बढ़ाने, फंड का पूर्ण प्रयोग कर उपयुक्त प्रबंधन के लिए योजना बनाने तथा उसे लागू करने की दक्षता नहीं है, जिस कारण विशेष बच्चों का समाज की मुख्य धारा में जोडऩे, उनके अधिकार उन्हें दिलवाने, सुविधाएं दिलवाने आदि कार्यों में देरी व कठिनाई उत्पन्न होती है। इसी के तहत नेशनल ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर इन संस्थाओं के स्टाफ सदस्यों में कौशल निर्माण व फंड बढ़ाने के तरीके सिखाने के लिए इस प्रकार की वर्कशॉप आयोजित की जाती है। उन्होंने बताया कि अब तक भारत में कुल 15 प्रकार की वर्कशॉप आयोजित की जा चुकी हैं, जिससे स्टाफ सदस्यों को निपुण बनाया गया है। सिरसा में आज से आयोजित होने वाली वर्कशॉप 16वीं वर्कशॉप है। इस वर्कशॉप में स्टाफ सदस्यों को मानसिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा ताकि वे विशेष बच्चों के लिए सीमित संसाधनों द्वारा सकुशल अपना कार्य कर सकें। इस अवसर पर उनके साथ बढ़ते कदम कार्यक्रम के उपनिदेशक के सहायक सम्राट, दिशा संस्था की निदेशिका गीता कथूरिया, सचिव सुरेंद्र भाटिया, दिशा संस्था के संरक्षक एसी गाड़ी, डा. आरएस सांगवान, जगदीश चौपड़ा भी उपस्थित थे।
मुख्य संसदीय सचिव धर्मवीर सिंह का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें पगड़ी व शॉल भेंट की
सिरसा। मुख्य संसदीय सचिव धर्मवीर सिंह गत दिवस प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा के निजी कार्यालय पर आयोजित जलपान कार्यक्रम में पहुंचे। यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें पगड़ी व शॉल भेंट की गई। इस दौरान धर्मवीर सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और कहा कि वे पूरी तनमयता से पार्टी के लिये कार्य करें। इस मौके पर मा. प्रताप सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा, पूर्व पार्षद मा. राजकुमार वर्मा, हरीश सोनी, प्रेम शर्मा, ब्लाक शहरी प्रधान भूपेश मेहता, ब्लाक प्रधान नाथूसरी चौपटा लादूराम पूनिया, नवीन केडिया, कृष्ण सिंगला, प्रदेश कांग्रेस युवा मीडिया सैल के उपाध्यक्ष संजय शर्मा, संत लाल गुंबर, पूर्ण चंद गिरधर, सुखदेव बाजीगर,पार्षद हरदास, पार्षद रिंकु, रविंद्र मलिक, राजरानी जिंदल, भोला जैन, तिलक चंदेल, जिला व्यापार मंडल प्रधान हीरा लाल शर्मा, प्रोपर्टी डीलर प्रधान राम अवतार हिसारिया, चंद्रभान गोयल, पप्पू आरेवाला, प्रकाश भोलूसरिया, ब्लाक समिति अध्यक्ष शेर सिंह, ओम प्रकाश पूर्व सरपंच, बलबीर सांई, सुनील सोनी, राजेश चाडीवाल, राजेंद्र सचदेवा, ूमलकीत सिंह, गुरनाम सिंह झब्बर, सरदूल सिंह, संगीत कुमार, वेद सैनी, राजेश शर्मा, बृजदान चारन, कीकर सिंह, निखिल लांबा, वीरेंद्र गुप्ता, युसूफ खान भी मौजूद थे। धर्मवीर सिंह बीते सोमवार को स्थानीय पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा प्रदेश में मनरेगा के तहत करोड़ों रूपयों के कार्य पूरे करवाये गये तथा वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना एवं अन्य पेंशन योजनाओं के तहत लाभपात्रों को पूरा लाभ पहुंचाया जा रहा है।
सावन के पहले सोमवार को दिखी काफी भीड़
बिज्जूवाली, 19 जुलाई ( हेमराज बिरट )। गत दिवस सावन माह के पहले सोमवार को गांव रामगढ़ के शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई। महाराजा रणजीत सिंह युवा कल्ब के प्रधान सुशील सुथार ने बताया कि यहां पर हर सोमवार को शिव भगवान का मेला लगता है, लेकिन आज सावन माह का पहला सोमवार होने की वजह से भारी संख्या में आस-पास के गांवों के श्रद्धालु शिव भगवान के दर्शन हेतु आए हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर क्षेत्र के गांव बिज्जूवाली, गोरीवाला, गंगा, मोड़ी, चकजालु, कालुआना, अहमदपुर दारेवाला, गोदीकां, चकफरीदपुर, रिसालियाखेड़ा, बनवाला, घुंकावाली, रत्ताखेड़ा, राजपुरा, रामपुरा, केहरवाला, सादेवाला, मम्मड़, चक्कां, भुना, खारियां, ढुडियांवाली, नुहियांवाली, मटदादु, लंबी, मसीतां, रामगढ़, मौजगढ़, अलीकां, झुठीखेड़ा, मुन्नावाली सहित अनेक गांवों के श्रद्धालु शिव मंदिर पर धोक मारने के लिए आते हैं तथा मनोकामना मांगते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार महाशिव रात्रि धुम-धाम से मनाई जाएगी। शिवरात्रि के दिन शिव मंदिर को बड़े ही अच्छे ढंग से सजाया जाएगा और झांकियां प्रस्तुत की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके कल्ब के सदस्य शिव मंदिर के कार्य के लिए हर समय तैयार रहते हैं तथा इस बार शिवरात्रि के दिन भी उनके कल्ब के सदस्य यहां पर अपनी हर संभव सेवा देंगे।
वहीं दुसरी ओर पुलिस प्रशासन भी सावन माह में पुरा सर्तक नजर आ रहा है। सावन माह शुरू होते ही कावडिय़ों के कदम हरिद्वार की ओर बढऩे लगे हैं। गंगा से पवित्र जल लाकर कावडिय़े अपने-अपने गांवों व शहरों के शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग को स्नान करवाएंगे। आस्था से जुड़ी इस यात्रा पर हरियाणा पुलिस भी विशेष नजर रखे हुए दिख रही है। राजस्थान तथा पंजाब की सीमा से प्रदेश से होकर हरिद्वार जाने वाले मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस चैनात रहेगी।
रामगढ़ में ग्राम सभा की बैठक आयोजित
बिज्जूवाली, 19 जुलाई ( हेमराज बिरट )। गांव रामगढ़ के पंचायत घर में ग्राम सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए सरपंच रामेश्वरी देवी सुथार ने बताया कि उपायुक्त महोदय के आदेशानुसार यह बैठक साल में दो बार की जाती है, जिसमें 6 महीने के अन्दर ग्राम पंचायत द्वारा करवाया गया लेखा-जोखा बैठक मेेेें उपस्थित लोगों के सामने रखा जाता है। बैठक में ग्रामिणों की सांझी समस्या जैसे गलियां खस्ता, पानी की आपूर्ति न होना सहित अनेक सांझी समस्या भी बैठक में सुनी गई और उन समस्याओं को हल करने का फैसला ग्राम पंचायत द्वारा लिया गया। साथ उन्होंने बताया कि गांव की सबसे बड़ी समस्या है जलघर की गांव में कोई जलघर नहीं है, जिस कारण उनके गांव में पीने का पानी गांव चकजालु से आता है और वहां की पानी की मोटर भी पिछले तीन-चार दिनों से खराब पड़ी है जिससे ग्रामिणों पीने को पानी सप्लाई नहीं हो रही है। जलघर की समस्या का सामाधान करने का फैसला भी बैठक में लिया गया। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि सतपाल सुथार, मानव संस्साधन विभाग चंदीगढ़ से अधिकारी रेणू रानी, ए.बी.पी.ओ. कार्यालय सिरसा से धन सिंह, पंचायत सचिव जगदीश लाल, राजकीय प्राथमिक स्कूल से मुख्याशिक्षिका जसविन्द्र कौर, राधेश्याम, दयाराम, भूप सिंह, प्रेम कुमार, उच्च विद्यालय के मुख्याध्यापक निरजंन कुमार पारीक, जलघर से कृष्ण कुमार, आंगनवाड़ी सुपरीवाईजर पाल कौर व आशा वर्कर आशा रानी व ग्रामीण पृथ्वी सिंह, भूप सिंह, पाना सिंह, सोहन लाल, बनवारी लाल, जोगेन्द्र सिंह, कलवंत, सुखदेव, रोहताश सहित अनेक ग्रामिण मौजूद थे।
मशीन में खराबी के कारण स्मार्ट कार्ड बनाने का काम अधर में लटका
ओढ़ां-गांव बनवाला की प्राथमिक पाठशाला में पैंशन धारक वृद्धों के लिए बनाए जा रहे स्मार्ट कार्ड का कार्य मशीन में तकनीकी खराबी के कारण बीच में रोकना पड़ा जिस कारण गांव व आसपास की ढानियों से आए वृद्ध 11 बजे से 4 बजे तक प्रतीक्षा करने के बाद बैरंग वापिस लौट गए। गांव के 130 पैंशन धारकों के कार्ड बनाए जाने का कार्य दो बजे के लगभग शुरू हुआ। फीनो कंपनी से आए विनोद कुमार द्वारा अभी 8-10 कार्ड ही बनाए गए थे कि मशीन में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। खराबी आने की बात सुनते ही वृद्धों काशीराम, श्रवण कुमार, रामप्रताप, मदन लाल, रामचंद्र, महावीर, हरचंद, ओमप्रकाश, सरस्वती, संतरो देवी, गोमती देवी, कांता रानी, गुड्डी देवी, हीरां देवी आदि ने साकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और कहा कि न तो वे कार्ड बनवाएंगे और न ही पैंशन लेंगे क्योंकि सरकार पैंशन के नाम पर बार बार वृद्धों के साथ धोखा कर रही है। उन्होंने कहा कि केवल 500 रुपए की राशी के लिए दिनभर धूप में खड़े रहने से तो अच्छा है कि वे मजदूरी करना शुरू करदें क्योंकि सरकार पिछले चार महीनों से अपने खजाने की बचत करने के लिए वृद्धों के साथ धोखा कर रही है। उन्होंने बताया कि इससे अच्छा तो तब था जब उन्हें पैंशन ग्राम पंचायत द्वारा दी जाती थी। इस विषय में स्मार्ट कार्ड बनाने आए फीनों कंपनी के कर्मचारी विनोद कुमार ने बताया कि मशीन में तकनीकी खराबी आने के कारण आज कार्ड नहीं बन पाए लेकिन एक दो दिन बाद काम पूरा कर दिया जाएगा। गांव के सरपंच सरपंच भरत सिंह डुडी ने कहा कि वृद्धों को जो सुविधा ग्राम पंचायत द्वारा दी जाती थी वो स्मार्ट कार्ड से अच्छी थी।
श्रद्धालुओं का जत्था शिरडी रवाना
ओढ़ां-शिरडी के साईं बाबा धाम पर जाने के लिए गांव बनवाला से एक छह सदस्यीय दल गांव में स्थित श्रीगोगा मैड़ी से यात्रा के लिए रवाना हुआ। शिरडी जाने वाले श्रद्धालुओं में देवीलाल, संदीप कुमार, रमेश कुमार, इंद्राज, ओमप्रकाश डुडी और बलदेव जाखड़ शामिल हैं। श्रद्धालुओं ने बताया कि उनका जत्था सांई बाबा के दर्शनों के बाद नीलकंठ, हरिद्वार व अन्य तीर्थों के दर्शन करने के उपरांत 27 जुलाई को वापिस बनवाला पहुंचेगा।
समाचार News 19.07.2011
दिनांक : १९.०७.२०११
०८००
समाचार प्रभात
०८००
समाचार प्रभात
मुख्य समाचार :-
- भारत-अमरीका की दूसरी महत्वपूर्ण बैठक आज नई दिल्ली में, दोनों देशों के विदेश मंत्री आतंकवाद से निपटने, महत्वपूर्ण भागीदारी, ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर मुख्य रूप से चर्चा करेंगे।
- नागर विमानन के बारे में मंत्रियों के दल की एयर इंडिया में १२ सौ करोड़ रुपये के अतिरिक्त पूंजी की मंजूरी।
- राजनीतिक दलों ने दार्जिलिंग मे गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन के गठन के लिए त्रिपक्षीय समझौते का स्वागत किया, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने किया विरोध।
- ब्रिटेन में रूपर्ट मर्डोक के मीडिया संगठनों द्वारा फोन हैकिंग की खबर देने वाले पत्रकार की मौत, रूपर्ट मर्डोक और उनके बेटे जेम्स की आज ब्रिटेन की संसदीय समिति के समक्ष सुनवाई।
------
अमरीका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और भारतीय विदेशमंत्री एस एम. कृष्णा के बीच आज होने वाली बातचीत में आतंकवाद से मुकाबले में आपसी सहयोग बढ़ाने, महत्वपूर्ण भागीदारी, ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन से संबंधित मुद्दों पर मुख्य रूप से चर्चा होगी। श्रीमती हिलेरी क्लिंटन भारत की तीन दिन की यात्रा पर कल शाम नई दिल्ली पहुंचीं। भारत और अमरीका के बीच दूसरी महत्त्वपूर्ण वार्ता में शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य और रक्षा से संबंधित मुद्दों पर प्रमुख रूप से विचार-विमर्श होने की संभावना है।बातचीत के दौरान जो मुद्दे प्रमुख रूप से उठाए जाने की संभावना है, उनमें भारत के पड़ोस में आतंकवादियों की शरण स्थली और अमरीका में भारतीय आईटी कंपनियों को पेशा आ रही दिक्कतों के मुद्दे शामिल हैं। भारत विभिन्न परमाणु निर्यात समूहों का सदस्य बनने के लिए भी अमरीका का ध्यान आकर्षित करना चाहेगा। परमाणु सप्लायर ग्रुप के हाल के हस्तांतरण नियम मजबूत करने के फैसले के मद्देनजर पुनः प्रसंस्करण तकनीक के हस्तांतरण पर भी वार्ता हो सकती है। शंभूनाथ चौधरी के साथ कुलश्रेष्ठ कमल, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।
भारतीय विदेश सचिव निरूपमा राव ने कहा है कि आतंकवाद पर दोनों देश साझा दृष्टिकोण रखते हैं।
भारत और अमरीका के बीच आतंक विरोधी सहयोग के क्षेत्र में बहुत कुछ किया जा रहा है। यह दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण मुद्दा है। हम आतंकी ताकतों से लड़ने पर समान दृष्टिकोण रखते हैं।
बातचीत के दौरान योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया और प्रधानमंत्री के सलाहकार सैम पित्रोदा भी मौजूद रहेंगे।
------
विदेश सचिव निरूपमा राव ने कहा है कि भारत और श्रीलंका, दोनों पक्षों के मछुआरों की सहायता के लिए व्यावहारिक प्रणाली तलाशने पर बातचीत कर रहे हैं ताकि वे शांतिपूर्ण तरीके से रह सकें। कल नई दिल्ली में मछुआरों के विषय पर आयोजित एक गोष्ठी में श्रीमती राव ने कहा कि पिछले दो दशकों में कई बार ऐसी घटनाएं हुई हैं, जब मछुआरे एक दूसरे की सीमा में पहुंच गए और उन्हें गिरफ्तार किया गया।विदेश सचिव ने कहा कि उनकी पिछली कोलम्बों यात्रा के दौरान श्रीलंका ने कहा था कि गिरफ्तार किए गए भारतीय मछुआरों के कल्याण का मुद्दा उसकी सबसे प्रमुख चिंताओं में शामिल है और किसी भी स्थिति में बल प्रयोग को उचित नहीं ठहराया जा सकता।
------
२ जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले की जांच के सिलसिले में सीबीआई ने कल पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा सहित इस मामले के अन्य अभियुक्तों से पूछताछ की। राजा, पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा और रियालंस ए डी ए जी समूह के प्रबंध निदेशक गौतम दोषी से पटियाला हाऊस अदालत परिसर में तीन घंटे तक पूछताछ हुई। विशेष सीबीआई न्यायाधीश श्री ओ पी सैनी की अनुमति के बाद सीबीआई ने उनसे पूछताछ की। जांच एजेंसी इस मामले में अगले महीने तक तीसरा आरोप पत्र दायर करने वाली है। इस बीच, इस मामले के सह-अभियुक्त और राजा के पूर्व निजी सचिव आर के चन्दोलिया ने अदालत में एक अर्जी पेश करके कहा कि सीबीआई ने उसके खिलाफ मामला चलाने के लिए आवश्यक अनुमति नहीं ली है। न्यायालय ने इस पर सीबीआई से अपना जवाब पेश करने को कहा है और आज इस पर सुनवाई होगी। ------
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अजमेर दरगाह विस्फोट मामले में स्वामी असीमानंद और सात अन्य लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया है। कल जयपुर में एजेंसी की विशेष अदालत में यह आरोप पत्र दाखिल किया गया। इन लोगों पर आई पी सी और विस्फोटक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अतंर्गत आरोप ल्रगाए गए हैं। स्वामी असीमानंद और भरत भाई पिछले तीन महीनों से न्यायिक हिरासत में हैं जबकि अन्य पांच लोग फरार हैं। २००७ में अजमेर विस्फोटों में तीन लोगों की मौत हुई थी।उधर, समझौता विस्फोट मामले में हरियाणा की एक विशेष अदालत ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी के आरोप पत्र पर सुनवाई की तारीख १७ अगस्त तय की है। ------
प्रवर्तन निदेशालय ने बम्बई उच्च न्यायालय में बताया कि मनी लॉडरिंग मामले में गिरफ्तार पुणे के व्यापारी हसन अली खान ने अमरीका, स्विट्ज+रलैंड और सिंगापुर में बैंकों में ८० करोड़ डॉलर जमा किए हैं और इन बैंकों के अधिकारियों के साथ उसकी साठगांठ है। निदेशालय ने यह दलील हसन अली की याचिका पर सुनवाई के दौरान दी। याचिका में हसन अली की जमानत नामंजूर करने के निचली आदालत के फैसले को चुनौती दी गई है। निदेशालय ने हलफनामे में कहा है कि हसन अली खान और उसके सहायक काशीनाथ तापुरिया के बैंक खातों की पुष्टि के लिए विभिन्न देशों को अनुरोध पत्र भेजे गये थे, जिसमें से केवल अमरीका ने जवाब भेजा है। मामले की अगली सुनवाई २६ जुलाई को होगी। ------
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने राज्य में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के कार्यान्वयन में कथित वित्तीय गड़बड़ी की सीबीआई जांच की मांग संबंधी याचिका पर राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। न्यायालय ने एक सप्ताह के अन्दर स्थिति रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। इस मामले की सुनवाई अब २५ जुलाई को होगी। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि वित्तीय गडबड़ी के कारण ही दो मुख्य चिकित्सा अधिकारियों डॉक्टर वी के आर्य और डॉक्टर बी. पी. सिंह की हत्या हुई है और वरिष्ठ राज्यमंत्री तथा अधिकारी इसमें शामिल हैं।इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के कथित कथनों और दो मुख्य चिकित्सा अधिकारियों डॉ. विनोद कुमार आर्य और डॉ. वी पी सिंह हत्या कांड जांच की प्रकट रिपोर्ट अदालत में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। अदालत ने राज्य पुलिस से ये भी बताने को कहा है कि न्यायिक मजिस्ट्रेट की बार-बार अपत्तियों के बावजूद वह दोनों मामलों में आरोप पत्र दाखिल करने में जल्दीबाजी क्यों कर रही थी। इस बीच, लखनऊ की निचली अदालत ने वित्तीय अनियमितताओं के मामले में गिरफ्तार तत्कालीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. शुक्ला जमानत याचिका पर सुनवाई कल तक के लिए टाल दी है। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ।
------
राजनीतिक दलों ने दार्जिलिंग में गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन के गठन के लिए त्रिपक्षीय समझौते का स्वागत किया है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने आशा जताई कि इससे क्षेत्र में शांति लाने में मदद मिलेगी।गोरखालैंड पर समझौता हो गया है हमे उम्मीद है कि इससे अब तक विवादित रहे क्षेत्र में स्थाई शांति लाने में मदद मिलेगी।भाजपा नेता रवि शंकर ने कहा कि वह इसका पहले से समर्थन करते हैं।
आप जानते हैं हम हमेशा गोरखालैंड राज्य के गठन के समर्थन में रहे हैं, लेकिन जहां तक इस पूरे समझौते की बारीकियों का सवाल है, जब हमें इस बारे में पता चल जाएगा, हम अपनी प्रतिक्रिया दे देंगे।
केन्द्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम ने पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग में गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन संबंधी समझौते से इस क्षेत्र में टकराव खत्म होगा। गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन के गठन के समझौते पर दार्जिलिंग जिले के पिन्टाइल गांव में केन्द्र, पश्चिम बंगाल सरकार और गोरखा जन मुक्ति मोर्चा ने हस्ताक्षर किये। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि छह महीने के भीतर चुनाव के जरिये गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन का गठन कर दिया जायेगा। इस बीच, विपक्षी वाम मोर्चा ने समझौते के प्रावधानों की आलोचना करते हुए समारोह का बहिष्कार किया।
------
निर्वाचन आयोग का दल आज तीन दिन के दौरे पर उत्तर प्रदेश जा रहा है। ये दल राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेगा। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि निर्वाचन आयोग के अधिकारी आज लखनऊ में राज्य के शीर्ष अधिकारियों और सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के अनुसार मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉ० एस वाई कुरैशी की अध्यक्षता में निर्वाचन आयोग का दल २१ जुलाई को सभी मंडल आयुक्तों और जिलाधिकारियों के साथ चुनाव तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक करेगा। यह दल राज्य के मुख्य सचिव, प्रधान गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ भी बैठक करेगा।------
नागर विमानन के बारे में मंत्रियों के दल ने एयर इंडिया में बारह सौ करोड़ रुपये की अतिरिक्त पूंजी बढ़ाने को सैद्धांतिक अनुमति देने का निर्णय लिया है। अति विशिष्ट व्यक्तियों और राहत तथा बचाव कार्यों के वास्ते सेवाओं के संचालन के लिए एयर इंडिया को पांच सौ बत्तीस करोड़ रुपये के भुगतान का भी निर्णय लिया गया है। बैठक के बाद कल नागर विमानन मंत्री वायलार रवि ने कहा कि भुगतान से संबंधित व्यौरे को अंतिम रूप देने के लिए मंत्रियों के दल की अगले सप्ताह फिर बैठक होगी।
------
आंध्र प्रदेश में तुम्मलापल्ली की खदानों में बड़े पैमाने पर यूरेनियम भंडारों का पता चला है। यह विश्व के प्रमुख परमाणु ईंधन भंडारों मे सबसे बड़ा साबित हो सकता है। परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष श्रीकुमार बनर्जी ने कल राजस्थान में रावतभाटा में कहा कि यह परमाणु भंडार लगभग ४९ हजार टन के हैं। इस परमाणु भंडार से दस हजार मेगावॉट बिजली पैदा की जा सकती है। अगर ये यूरेनियम भंडार डेढ लाख टन से अधिक मात्रा में पाये जाते हैं, तो तुम्मलापल्ली खदान विश्व के सबसे बड़े यूरेनियम भंडार का दर्जा हासिल कर सकती है।------
ब्रिटेन में न्यूज ऑफ द वर्ल्ड के उस पूर्व पत्रकार की मृत्यु से इस घटना में नया मोड़ आ गया है, जिसने कथित रूप से इस अख़बार में अवैध गतिविधियां चलने का आरोप लगाया था। सीन होर ने सबसे पहले आरोप लगाया था कि एन्डी कॉल्सन के संपादन के तहत इस टेबलॉयड में अवैध गतिविधियां अपनायी जा रहीं थीं। सीन होर को आज वैटफोर्ड में उनके घर में मृत पाया गया लेकिन उनकी मौत को संदेहास्पद नहीं माना जा रहा है।इन इस्तीफों को देखते हुए प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को अपनी अफ्रीका यात्रा का कार्यक्रम संक्षिप्त करना पड़ा है। उन्होंने अपने कार्यकाल के इस सबसे बड़े संकट से निपटने के लिए बुधवार को हाउस ऑफ कॉमन्स की आपात बैठक बुलायी है। इस बैठक में वे इस मामले से सांसदों को अवगत करायेंगे।इस बीच, फोन हैकिंग विवाद के लिए कथित रूप से जिम्मेदार मीडिया के दिग्गज रूपर्ट और जेम्स मर्डोक आज हाउस ऑफ कॉमन्स के समक्ष पेश होकर इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखेंगे।
------
पूरे विश्व के क्रिकेट प्रेमियों ने इस महीने अपनी सबसे महान टैस्ट क्रिकेट टीम का चयन करने के लिए बड़े पैमाने पर मतदान किया। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की आधिकारिक वैबसाइट पर मतदान किया गया। प्रशासनकि इकाई द्वारा उन्हें एक शार्ट लिस्ट उपलब्ध कराई थी, जिसमें उन्हें ग्यारह खिलाड़ियों को चुनना था।लार्डस में भारत और इंग्लैंड के बीच २००० वां टैस्ट मैच खेला जाना है। इस ड्रीम टीम में चार भारतीय शामिल हैं।
------
केन्द्र, पश्चिम बंगाल सरकार और गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के बीच गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन के गठन के लिए त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर जनसत्ता की पहली खबर है। पत्र लिखता है- दार्जिलिंग समस्या पर हुआ ऐतिहासिक करार।
राष्ट्रीय सहारा ने मुम्बई बम विस्फोट मामले में तस्वीरें स्पष्ट करने के लिए विदेशी कंपनी से मदद लेने की खबर को प्राथमिकता दी है।
नई दुनिया ने भारत और अमरीका के बीच आज होने वाली सामरिक वार्ता को प्राथमिकता दी है। जबकि देशबंधु और पंजाब केसरी ने विश्वास बहाली के लिए शुरु हुई भारत-पाकिस्तान वार्ता को तरजीह दी है। भारत के २५वें परमाणु बिजली संयंत्र का निर्माण कार्य राजस्थान में शुरु होने को दैनिक ट्रिब्यून ने प्राथमिकता दी है।
नवभारत टाइम्स लिखता है- हवाई यात्रा करने के लिए एडवांस में सीट बुक कराने के लिए अब यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।
सरकारी नौकरीपेशा लोग जिनकी सालाना आमदनी पांच लाख से ज्यादा है, तो भी उन्हें आयकर रिटर्न भरने की जरुरत नहीं होगी, लेकिन शर्त यह होगी कि उनकी कर योग्य आय पांच लाख रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इस खबर को बिजनेस भास्कर ने पहले पृष्ठ पर स्थान दिया है।
हिन्दुस्तान की खबर है कि जल्दी ही बैंक खातों की तरह हेल्थ अकाउंट जारी किए जाएंगे और दस अंक वाले इस खाते में सेहत से जुड़ी तमाम जानकारियां होंगी।
------
MORNING NEWS
0815 HRS
19 July, 2011
THE HEADLINES:
- Indo-US Strategic Dialogue to be held in New Delhi today; Counter terrorism, Strategic partnership, Energy and Climate change to dominate talks between US Secretary of State Hillary Clinton and External Affairs Minister S.M. Krishna.
- Group of Ministers on Civil Aviation accords in-principle approval to infuse an additional equity of 1,200 crore rupees to Air India.
- Political parties hail tripartite agreement to create Gorkhaland Territorial Administration in Darjeeling; CPM opposes the move.
- Whistle blower journalist in phone hacking by Murdoch owned media organisations found dead in Britain; Rupert Murdoch and his son James to appear before British Parliamentary Committee today in connection with the phone hacking scandal.
- Four Indians find place in ICC dream team for Test Cricket.
[]><><><[]
Deepening cooperation in counter terrorism, strategic partnership, energy and climate change will be high on the agenda of talks between the US Secretary of State Hillary Clinton and her Indian counterpart S M Krishna today. Ms. Clinton arrived in New Delhi last evening on a three day visit to India. Cooperation in education, science and technology, health and defence are likely to figure prominently in the second Indo-US Strategic Dialogue. The situation in the region and bilateral trade ties, civil nuclear cooperation will also be part of the strategic dialogue. The two sides will also take up regional and international issues of mutual interest, including the situation in Afghanistan and Pakistan. Mr. Krishna will be assisted by Deputy-Chairman of Planning Commission Montek Singh Ahluwalia, Advisor to the Prime Minister Sam Pitroda among others. Ms Clinton will be accompanied by Director of National Intelligence James Clapper and other senior officials. Our correspondent has filed this report:
The issue of safe havens for terrorists in India's neighborhood, Indian IT companies facing difficulties in the US and visa restrictions hampering the movement of these professionals are likely to figure prominently in the talks. India is likely to draw American attention for pushing its case to become a member of the four top global export control regimes including the nuclear suppliers group, NSG. The issue of transfer of enrichment and reprocessing technology may also figure in the talks in the wake of recent decision by the NSG to strengthen its norms of transfer. With Shambhu Nath Chaudhary, Vijay Raina, AIR News, New Delhi.
During her stay in the national capital Ms. Clinton will call on the Prime Minister Dr. Manmohan Singh. She will also exchange ideas with UPA Chairperson Sonia Gandhi, leader of opposition in Lok Sabha, Sushma Swaraj and National Security Advisor Shiv Shankar Menon.
<><><>
India and the United States have agreed to step up Science and Technology coordination. The areas where the coordination will be intensified include energy, agriculture, healthcare, nutrition and monsoon forecasting. This was agreed upon during a meeting between Assistant to the US President for Science & Technology John P. Holdren and Minister of State for Planning, Science & Technology and Earth Sciences Ashwani Kumar. The meeting was held ahead of the Indo-US Strategic Dialogue.
<><><>
A group of ministers on civil aviation has decided in-principle additional equity infusion of 1,200 crore rupees to Air India. It also decided payment of 532 crore rupees to the national carrier for operating VVIP and rescue flights. Speaking to reporters yesterday after the meet, Civil Aviation Minister Vayalar Ravi said the GoM will again meet next week to finalise the payment details. Mr Ravi said, a consensus has been reached on expediting equity infusion and implementing the revival plan. The panel is expected to take a final call on Air India’s turnaround and financial restructuring plans - prepared by the State Bank of India’s financial advisory arm SBI Caps - at its next meeting.
The government had infused 4,000 crore rupees in the previous two financial years.
<><><>
Political parties have welcomed the signing of the tripartite agreement for the creation of Gorkhaland Territorial Administration in Darjeeling. The historic agreement was signed among the Centre, West Bengal government and Gorkha Jana Mukti Morcha in presence of the Union Home Minister P. Chidambaram, State Chief Minister Mamata Banerjee and President of the Gorkha Janmukti Morcha Bimal Gurung at Pintail village in Sukhna in Darjeeling district. Speaking on the occasion, Mr Chidambaram said the signing of the agreement will put an end to the conflict in the region and will mark the beginning of better future for the hill people.
While Congress and BJP have welcomed the move, CPI-M has opposed the agreement. Congress spokesman Manish Tiwari said, the agreement will bring peace to the region.
There has been an agreement which has been arrived at in Gorkhaland. We do hope that it would bring enduring and lasting peace to a region which has been troubled.
BJP Spokesman Ravi Shankar Prasad said, the party has always supported the creation of separate body for the hill people of West Bengal.
BJP is concerned. We have always been supportive of the creation of a state of Gorkhaland but as far as the details of mutual agreement are concerned, once we come to know about it, we will react on that.
However, the CPI-M has opposed the move. Party leader Prakash Karat said CPI-M is against certain provisions of the agreement.
<><><>
The flood situation in Assam continues to be grim in the four districts of Sonitpur, Lakhimpur, Dhemaji and Golaghat. Over 300 people were rendered homeless while the low-lying areas of Kaziranga National Park are submerged. The Central Water Commission said the Brahmaputra and most of its tributaries are flowing above the danger level in the districts. The Commission said, the flood waters have entered the Kaziranga Park, home to the one-horned rhino, in Golaghat district. Our corespondent has filed this report:
Flood and erosion created havoc in at least 6 districts of Assam. The overflowing streams submerged a few low-lying areas of the Kaziranga National park. Also, incessant rains disrupted road communication at Lakhimpur with Dhemaji and Arunachal Pradesh. Nearly two lakh people and at least 200 villages affected by the floods. The Centre had already deployed five teams of the National Disaster Response Force to Lakhimpur and Dhemaji districts. Food and other items are being supplied to the affected people by the district administrations. Manas Pratim Sharma, AIR News, Guwahati.
<><><>
The Allahabad High Court has issued notice to the state government asking to file its reply and status report within a week on a PIL seeking CBI probe into alleged financial irregularities in the implementation of National Rural Health Mission in the state. A division bench of the court comprising Justices Pradeep Kant and Ritu Raj Awasthi has fixed 25th of July, as the next date of hearing into the case. More from our correspondent:
The Allahabad High Court has summoned the progress of the investigations into the NRHM scam as well as into the murders of two CMOs Dr Vinod Kumar Arya and Dr Brahma Prasad Singh. The court has also asked the state police to explain as to why it proceeded to file charge sheet in the said scams and murders in haste, despite repeated objections of the judicial magistrate. The petitioner has alleged that the financial irregularities in the NRHM was reason behind the murder of the two CMOs and as senior state ministers and officials are involved in it, hence only a CBI probe can find out the culprits behind the scam and the murder of the CMOs. Meanwhile, a lower court at Lucknow has postponed the hearing on bail plea of then CMO Dr AK Shukla till tomorrow. Sunil Shukla, AIR News, Lucknow.
<><><>
An Election Commission team will arrive in Lucknow today on a three-day visit to Uttar Pradesh to assess the poll arrangements for the assembly elections due next year. Our correspondent reports that the EC officials will meet senior state government officials and representatives of all the recognised political parties in Lucknow.
Chief Electoral Officer of the State said, the EC team headed by the Chief Election Commissioner SY Quraishi will hold review meeting with all divisional commissioners and district magistrates on Thursday.
<><><>
Scientists have found massive uranium deposits at the mines in Tummalapalle in Andhra Pradesh. The site has the potential to emerge as the largest reserve of the key nuclear fuel in the world. Atomic Energy Commission Chairman Srikumar Banerjee told reporters in Rajasthan yesterday that the uranium reserves are to the tune of 49,000 tonnes. This reserve has also the potential to produce 10,000 megawatts of electricity.
<><><>
The phone-hacking controversy took a new turn with the death of a former News of the World journalist who had alleged of illegal practices at the tabloid. Sean Hoare, was the first to allege that illegal practices were being adopted at the tabloid under the editorship of Andy Coulson. Seane Hoare was found dead at his home in Watford, but his death was not being considered as suspicious. The scandal also engulfed UK's Scotland Yard with two of its top officers resigning in less than 24 hours. The resignations forced David Cameron to cut short his Africa visit and call an emergency House of Commons session to deal with the biggest crisis of his premiership.
Media giants Rupert and James Murdoch, whose media empire allegedly responsible phone-hacking controversy, will appear before the House of Commons today to explain their stand on the issue.
<><><>
Cricket lovers from across the world have cast more than a quarter of a million votes this month to choose their Greatest Test team of all time. The International Cricket Council fan voted on the ICC's official website, www.icc-cricket.com, using a short list provided by the game's governing body, to pick their leading eleven, as part of the activities to commemorate the 2000th Test Match, which will begin at Lord's between England and India on Thursday.
Four Australians, four Indians, two West Indians and one Pakistani have been named in the 'people's' Dream XI.
Dashing Opener Virendra Sehwag, Master blaster Sachin Tendulkar, Former Captains Kapil Dev and Sunil Gavaskar are among the Indians who find place in the Dream Eleven.
<><><>
TODAY'S NEWSPAPERS HEADLINES
The tripartite agreement for the formation of Gorkhaland Territorial Administration is the lead story in the Hindu and many other papers. 'Mamata ushers hope in Bengal hills' is how the Pioneer puts it. 'Historic pact paves way for peace in Darjeeling hills' is the Times of India headline.
The picture of Hillary Clinton and Nirupama Rao finds place on the front pages of most dailies. The US Secretary of State is in India for the Indo-US second strategic dialogue today.
The Hindustan Times has taken the 'cash for vote' scam story as its lead. 'Amar used aide to bribe MP's, say cops' is the paper's headline. 'Saxena delivered 1 crore to 3 BJP MP's, say police' writes the Hindu. 'Saxena spills the beans on money trail' reports Mail Today.
The hacking row figures prominently in most papers. 'Is it the beginning of Murdoch's end?' asks the Economic Times, adding that it took the media baron six decades to build his empire, and just 2 weeks to slip from his grip. 'Hacking row might singe Cameron' writes Times of India and reports of 2 senior cops resigning and the opposition wanting the PM to quit.
'Lokayukta urges President to censure Sheila' is the headline in the Statesman, referring to the misrepresentation by the Delhi CM on 60,000 flats being ready. The Asian Age writes that the Lokayukata feels this was done to gain favour to herself or her party.
The Times of India and the Hindu report of a Uranium mine in Andhra, which could be among the largest in the world. The Times of India calls it N-boost, and a windfall gain.
'Bhajji, Dhoni in sprited rivalry over surrogate liquor ad' writes the Hindustan Times, of a liquor ad featuring a Harbhajan look alike 'Bhajji's mom fuming - says ad insults Bhajji, his family and sikhs' reports Mail Today. 'Won't pull the controversial ad, says Mallya' writes the Times of India.
And finally, an item titled 'fit at 56' in the Hindustan Times, shows the Rajasthan DGP, who covers 10 kilometres in 47 minutes and is a shining example for young cops.
उन्होंने पिछले सप्ताह मुंबई में हुए विस्फोटों के शिकार लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की और दोषियों को कटघरे में लाने के लिए भारत को हर प्रकार की सहायता देने की पेशकश की। सन् २००८ के मुंबई हमलों का जिक्र करते हुए श्रीमती क्लिंटन ने कहा कि अमरीका का स्पष्ट रूप से यह मानना है कि इन हमलों के आतंकवादियों को सजा दिलाने में सहयोग करने की पूरी दुनिया की जिम्मेदारी है। पाकिस्तान को भी यह स्पष्ट कर दिया गया है कि इसमें पूरी पारदर्शिता से सहयोग करना उसका भी उत्तरदायित्व है। श्रीमती क्लिंटन ने कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए भारत और अमरीका आपस में पूरा सहयोग कर रहे हैं तथा इसे और बढ़ाने की दिशा में प्रयासरत हैं।
श्रीमती क्लिंटन ने कहा कि सैन्य संबंध बढ़ाने से दोनों देशों की सेनाओं को मिलकर रचनात्मक तरीके से काम करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारत और अमरीका आपसी व्यापार बढ़ाने की दिशा में और आगे बढ़ सकते हैं।
भारत और अमरीका दोनों को ही अब सभी रूकावटों को दूर करने के लिए, नये बाजार खोलने के लिए, नई व्यापार साझेदारी को बढ़ाने के लिए, लाखों लोगों को रोजगार देने के लिए और उनके सशक्तिकरण के लिए आगे बढ़ना चाहिए। इससे दोनों ही राष्ट्रों की स्थिति मजबूत होगी।
श्री एस.एम. कृष्णा ने कहा कि भारत और अमरीका ने वाणिज्यिक संबंध बढ़ाने के लिए द्विपक्षीय निवेश संधि पर बातचीत शुरू करने पर सहमति व्यक्त की है। श्री कृष्णा ने भारत की आई.टी. कंपनियों को अपने व्यवसायी अमरीका भेजने में आ रही कठिनाइयों से श्रीमती क्लिंटन को अवगत कराया है। अमरीकी विदेशमंत्री की इस यात्रा के दौरान एक विमानन सुरक्षा समझौते पर भी हस्ताक्षर किए गए हैं, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने में मदद मिलेगी। श्री कृष्णा ने बताया कि दोनों पक्षों ने चिकित्सा, शिक्षा, पर्यावरण, स्वच्छ ऊर्जा और कृषि सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार और भारत की स्थायी सदस्यता के मुद्दे पर भी बातचीत हुई। श्री कृष्णा ने बताया कि श्रीमती क्लिंटन ने उन्हें आश्वासन दिया है कि ट्राईवैली यूनिवर्सिटी के बंद होने से प्रभावित भारतीय छात्रों की समस्याओं का जल्द और संतोषजनक समाधान किया जाएगा।
अगली वार्ता वॉशिंगटन डी.सी. में अगले साल होगी। श्रीमती क्लिंटन ने आज शाम प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। उन्होंने वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के साथ भी विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की।
महाराष्ट्र आतंकरोधी दस्ते-ए.टी.एस. से जांच का काम अपने हाथ में लेने के बाद एन.आई.ए. ने मकोका के तहत गठित विशेष अदालत से इन तीनों ही आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने की इजाजत मांगी थी।
एटीएस सूत्रों ने बताया कि राज्य एटीएस, मुम्बई अपराध शाखा और राष्ट्रीय जांच एजेंसी की आज बैठक हुई जिसमें मामले की प्रगति की समीक्षा की गई और जांच के पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया।
वित्तमंत्री ने सभी देशों का आह्वान किया कि वे काले धन की रोकथाम अवैध लेन देन और आतंकवादियों को धन उपलब्ध कराने की रोकथाम को प्रभावी बनाने के लिए अपनी क्षमताओं का पूरा उपयोग करें।
रूपया आज पांच पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत ४४ रूपये ५० पैसे रही।
राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोना २३ हजार ४७० रूपये की नई ऊंचाई पर जा पहुंचा। चांदी लगातार तीसरे दिन बढ़ते हुए डेढ़ हजार रूपये उछलकर ५९ हजार पांच सौ रूपये प्रति किलो पर पहुंच गयी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दो लाख १५ हजार लोग ओर नौ हजार हैक्टेयर कृषि भूमि बाढ़ से प्रभावित है। जिला प्रशासन ने अभी तक ३५ राहत शिविर की स्थापना की है। सबसे ज्यादा प्रभावित लखीनपुर जिले में १०७ गांव और एक लाख २० हजार लोग ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों द्वारा जलमग्न है। प्रदेश सरकार ने एनबीआरएस और जिला प्रशासन को राहत और चिकित्सा सामग्री मुहैया कराने को निर्देश दिये हैं।
रमणीकांत सरमा के साथ मैं मानस प्रतिम सरमा, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी।
------
१९.०७.२०११
समाचार संध्या
२०४५
समाचार संध्या
२०४५
मुख्य समाचार : -
- अमरीका ने आतंकवादी हमलों से सुरक्षा के भारत के प्रयासों को समर्थन देने का संकल्प व्यक्त किया। कहा-वह आतंकवाद के खात्मे के लिए पाकिस्तान पर हर तरह से दबाव बनाता रहेगा।
- अमरीका ने कहा-वह असैन्य परमाणु सहयोग समझौता लागू करने के लिए भारत को पूरा समर्थन देगा।
- भारत ने काले धन के अवैध लेनदेन और आतंकवादियों को मिलने वाले धन को रोकने के अंतर्राष्ट्रीय मानको को लागू करने की वचनबद्धता दोहराई।
- इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तरप्रदेश में ग्रेटर नोएडा के दो गांवों की करीब छह सौ हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण रद्द किया।
- मीडिया उद्योगपति रूपर्ट मर्डोक फोन हैकिंग मामले में इंग्लैंड की संसदीय समिति के सामने पेश।
- सेंसेक्स एक सौ ४७ अंक बढ़कर १८ हजार ६५४ पर बंद। दिल्ली में सोना दो सौ रुपये बढ़कर, २३ हजार चार सौ ७० रुपये प्रति दस ग्राम की नई ऊंचाई पर।
------
अमरीका ने, आतंकवादी हमलों से सुरक्षा के भारत के प्रयासों को पूरा समर्थन देने का संकल्प व्यक्त किया है और कहा है कि आतंकवाद के खात्मे के लिए वह पाकिस्तान पर हर तरह से दबाव बनाता रहेगा। अमरीकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि अमरीका ने पाकिस्तान को स्पष्ट कर दिया है कि हर तरह की हिंसा और आतंकवाद का सफाया उसके भी हित में है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को किसी भी देश द्वारा पनाह नहीं दी जानी चाहिए, क्योंकि इसके नतीजे खतरनाक हो सकते हैं और फिर उन पर काबू पाना मुश्किल हो जाता है। नई दिल्ली में भारत-अमरीका महत्वपूर्ण वार्ता के दूसरे दौर की बातचीत के बाद विदेशमंत्री एस.एम. कृष्णा के साथ संवाददाता सम्मेलन में श्रीमती क्लिंटन ने ये बातें कहीं।उन्होंने पिछले सप्ताह मुंबई में हुए विस्फोटों के शिकार लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की और दोषियों को कटघरे में लाने के लिए भारत को हर प्रकार की सहायता देने की पेशकश की। सन् २००८ के मुंबई हमलों का जिक्र करते हुए श्रीमती क्लिंटन ने कहा कि अमरीका का स्पष्ट रूप से यह मानना है कि इन हमलों के आतंकवादियों को सजा दिलाने में सहयोग करने की पूरी दुनिया की जिम्मेदारी है। पाकिस्तान को भी यह स्पष्ट कर दिया गया है कि इसमें पूरी पारदर्शिता से सहयोग करना उसका भी उत्तरदायित्व है। श्रीमती क्लिंटन ने कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए भारत और अमरीका आपस में पूरा सहयोग कर रहे हैं तथा इसे और बढ़ाने की दिशा में प्रयासरत हैं।
------
अमरीका ने भारत से इसी वर्ष प्रतिपूर्ति मुआवजा संधि को मंजूर करने और अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के तहत अंतरराष्ट्रीय आवश्यकताओं के अनुरूप दायित्व व्यवस्था लागू करने का आग्रह किया है, ताकि ऐतिहासिक परमाणु ऊर्जा समझौते के बाद भारत और अमरीका द्वारा किए जाने वाले असाधारण कार्यों के लाभ प्राप्त किए जा सकें। श्रीमती हिलेरी क्लिंटन ने भारत-अमरीका असैन्य परमाणु सहयोग समझौता लागू करने की अमरीका की प्रतिबद्धता फिर दोहरायी। उनकी यह वचनबद्धता बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि राष्ट्रीय आपूर्तिकर्ता समूह ने परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर नहीं करने वाले देशों को परमाणु संवर्द्धन और पुनर्प्रसंस्करण के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी की आपूर्ति के बारे में दिशा-निर्देशों में हाल ही में संशोधन किया है।श्रीमती क्लिंटन ने कहा कि सैन्य संबंध बढ़ाने से दोनों देशों की सेनाओं को मिलकर रचनात्मक तरीके से काम करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारत और अमरीका आपसी व्यापार बढ़ाने की दिशा में और आगे बढ़ सकते हैं।
भारत और अमरीका दोनों को ही अब सभी रूकावटों को दूर करने के लिए, नये बाजार खोलने के लिए, नई व्यापार साझेदारी को बढ़ाने के लिए, लाखों लोगों को रोजगार देने के लिए और उनके सशक्तिकरण के लिए आगे बढ़ना चाहिए। इससे दोनों ही राष्ट्रों की स्थिति मजबूत होगी।
श्री एस.एम. कृष्णा ने कहा कि भारत और अमरीका ने वाणिज्यिक संबंध बढ़ाने के लिए द्विपक्षीय निवेश संधि पर बातचीत शुरू करने पर सहमति व्यक्त की है। श्री कृष्णा ने भारत की आई.टी. कंपनियों को अपने व्यवसायी अमरीका भेजने में आ रही कठिनाइयों से श्रीमती क्लिंटन को अवगत कराया है। अमरीकी विदेशमंत्री की इस यात्रा के दौरान एक विमानन सुरक्षा समझौते पर भी हस्ताक्षर किए गए हैं, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने में मदद मिलेगी। श्री कृष्णा ने बताया कि दोनों पक्षों ने चिकित्सा, शिक्षा, पर्यावरण, स्वच्छ ऊर्जा और कृषि सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार और भारत की स्थायी सदस्यता के मुद्दे पर भी बातचीत हुई। श्री कृष्णा ने बताया कि श्रीमती क्लिंटन ने उन्हें आश्वासन दिया है कि ट्राईवैली यूनिवर्सिटी के बंद होने से प्रभावित भारतीय छात्रों की समस्याओं का जल्द और संतोषजनक समाधान किया जाएगा।
अगली वार्ता वॉशिंगटन डी.सी. में अगले साल होगी। श्रीमती क्लिंटन ने आज शाम प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। उन्होंने वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के साथ भी विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की।
------
श्रीमती हिलेरी क्लिंटन कल चेन्न्ई जायेंगी। हाल ही में व्यापार और निवेश सम्बन्धी कारोबार के केन्द्र के रूप में उभर कर सामने आये चेन्नई की यात्रा करने वाली अमरीका की वह पहली विदेश मंत्री होंगी।------
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तरप्रदेश सरकार को एक और झटका देते हुए ग्रेटर नोएडा के दो गांवों की लगभग छह सौ हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण रद्द कर दिया है। न्यायधीश सुनील अम्बावानी और एस.एस. तिवारी की खंडपीठ ने किसानों की कई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी तहसील के तहत पतवारी और देवला गांवों की जमीन का अधिग्रहण रद्द कर दिया है। यह भूमि राज्य सरकार ने दिल्ली के निकट ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में आवासीय परिसरों के निर्माण के लिए सन् २००८ के मार्च और मई महीने में अधिसूचना के जरिए अधिगृहित की थी।------
राज्यसभा के सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने सिक्किम उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पी डी दिनाकरन के खिलाफ जांच करने वाली समिति का पुनर्गठन किया है। यह पुनर्गठन न्यायमूर्ति पी पी राव को समिति से हटाने के मद्देनजर उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर किया गया है। राज्यसभा की एक अधिसूचना में कहा गया है कि राजीव गांधी फाउन्डेशन के निदेशक श्री जी० मोहन गोपाल, श्री पी. पी. राव की जगह लेंगे।------
मुम्बई की एक विशेष अदालत ने राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी-एन.आई.ए. को २००८ के मालेगांव बम विस्फोट के तीन मुख्य आरोपियों- लेफि्टनेंट कर्नल पुरोहित, सुधाकर उदयभान द्विवेदी उर्फ दयानन्द पाण्डेय उर्फ शंकराचार्य और सेवानिवृत्त मेजर रमेश उपाध्याय को २२ जुलाई से अगले आठ दिनों के लिए पूछताछ के लिए हिरासत में लेने की अनुमति दे दी है।महाराष्ट्र आतंकरोधी दस्ते-ए.टी.एस. से जांच का काम अपने हाथ में लेने के बाद एन.आई.ए. ने मकोका के तहत गठित विशेष अदालत से इन तीनों ही आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने की इजाजत मांगी थी।
------
मुम्बई में १३ जुलाई को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में गंभीर रूप से घायल एक और व्यक्ति की आज मृत्यु हो गई। उसका इलाज एक सरकारी अस्पताल में चल रहा था।------
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी सरकार दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में विकास प्रक्रिया में रुकावट डालने वाली किसी भी कोशिश को सहन नहीं करेगी। उत्तर बंगाल में सिलीगुड़ी में एक समारोह में उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों में विकास गतिविधियों को रोकने के प्रयासों के लिए विपक्ष की आलोचना की। श्रीमती बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के पर्वतीय और मैदानी दोनों इलाकों में विकास को एकसमान महत्व देती है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि कल दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में विकास के लिए त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद सुश्री बनर्जी ने आज उत्तर बंगाल के मैदानी इलाकों के निवासियों के कल्याण के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए।------
मुम्बई में १३ जुलाई को हुए विस्फोटों की जांच कर रहा महाराष्ट्र का आतंकवाद विरोधी दस्ता-ए टी एस का मानना है कि तीन स्थानों पर विस्फोटक रखने में छह नवनियुक्त आतंकवादी शामिल थे । संदेह है कि इनका संबंध गुजरात तथा कोलकाता से हो सकता है। ए टी एस को संदेह है कि संदिग्ध हमलावर झावेरी बाजार, ओपेरा हाउस और दादर में तीन स्थानों पर दो दो की संख्या में गये थे।एटीएस सूत्रों ने बताया कि राज्य एटीएस, मुम्बई अपराध शाखा और राष्ट्रीय जांच एजेंसी की आज बैठक हुई जिसमें मामले की प्रगति की समीक्षा की गई और जांच के पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया।
------
भारत ने काले धन का अवैध लेन देन और आतंकवादियों को मिलने वाले धन को रोकने के अंतर्राष्ट्रीय मानको को लागू करने की अपनी वचनबद्धता दोहराई है। आज कोच्चि में काले धन के अवैध लेन देन पर एषिया प्रषांत ग्रुप के १४वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि इन बुराई की रोकथाम के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानको को लागू करने के वैश्विक प्रयास में भारत अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत वित्तीय व्यवस्था की ईमानदारी बनाये रखने के लिए भी काम करेगा।वित्तमंत्री ने सभी देशों का आह्वान किया कि वे काले धन की रोकथाम अवैध लेन देन और आतंकवादियों को धन उपलब्ध कराने की रोकथाम को प्रभावी बनाने के लिए अपनी क्षमताओं का पूरा उपयोग करें।
------
सरकार ने तीन हजार आठ सौ ४४ करोड़ सत्तर लाख रूपये के विदेशी निवेश के ३१ प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि विदेशी निवेश उन्नयन बोर्ड- ने पचपन प्रस्तावों पर विचार किया और इसी महीने की छह तारीख को इन प्रस्तावों को मंजूरी दी। सरकार ने मुम्बई के मल्टीपल्स प्राइवेट इक्विटी फंड को भी एक हजार करोड़ रूपये के विदेशी निवेश की इजाजत दी है। अब यह कंपनी भारतीय कंपनियों में निवेश कर सकती है।------
देश में अच्छे मॉनसून और किसानों को उत्पादन का अधिक समर्थन मूल्य दिए जाने से फसल वर्ष २०१०-११ में गेहूं और दालों के उत्पादन में काफी बढ़ोतरी हुई है। इस अवधि में दालों का उत्पादन एक करोड़ अस्सी लाख टन से अधिक और गेहूं का उत्पादन लगभग आठ करोड़ इक्यावन लाख टन हुआ है, जो एक रिकॉर्ड है।------
मुंबई शेयर बाजार में दो दिन से चला आ रहा गिरावट का दौर आज रूक गया और सेंसेक्स १४७ अंक बढ़कर १८ हजार छह सौ ५४ अंकों पर जा पहुंचा। ब्लू चिप शेयरों की खरीदारी और यूरोप के शेयर बाजारों की मजबूती के चलते ये बढ़त दिखाई दी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ४७ अंक की बढ़त के साथ पांच हजार छह सौ १४ अंकों पर बंद हुआ।रूपया आज पांच पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत ४४ रूपये ५० पैसे रही।
राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोना २३ हजार ४७० रूपये की नई ऊंचाई पर जा पहुंचा। चांदी लगातार तीसरे दिन बढ़ते हुए डेढ़ हजार रूपये उछलकर ५९ हजार पांच सौ रूपये प्रति किलो पर पहुंच गयी।
------
ब्रिटेन में न्यूज+ कॉर्पोरेशन के प्रमुख रूपर्ट मर्डोक, उनके बेटे जेम्स मर्डोक और न्यूज+ इंटरनेशनल की पूर्व कार्यकारी अधिकारी रेबेका ब्रुक्स से ब्रिटेन की संसदीय समिति ने फोन हैकिंग और भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ की। समिति ने उनसे जानना चाहा कि फोन हैकिंग के बारे में उन्हें जानकारी थी या नहीं, और जब मामला सामने आया, तो क्या उसे छिपाने की कोशिश उनकी जानकारी में हुई। जेम्स मर्डोक ने कहा है कि न्यूज इंटरनेशनल रेबेका ब्रुक्स के मुख्य कार्यकारी सहित इस्तीफा देने वाले किसी भी पूर्व कर्मचारी द्वारा अनुचित व्यवहार किए जाने का कोई सबूत नहीं है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें न्यूज+ ऑफ दि वर्ल्ड द्वारा फोन हैकिंग के बारे में बताया गया तो उन्हें शर्मिंदगी महसूस हुई। सांसदों की समिति ने श्री मर्डोक से पहले पुलिस के शीर्ष कमांडर से भी फोन हैकिंग और भ्रष्टाचार के आरोपों के बारे में कड़ी पूछताछ की। यह पहला अवसर है, जब रूपर्ट मर्डोक संसद के सामने हाजिर हुए।------
असम में बारपेटा जिले के नए इलाकों के साथ लखीमपुर, धेमाजी, शोणितपुर, गोलाघाट और जोरहाट में बाढ़ का पानी घुसने के बाद अलर्ट जारी कर दिया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि गुवाहाटी में ३२५ गांव बाढ़ से प्रभावित हैं।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दो लाख १५ हजार लोग ओर नौ हजार हैक्टेयर कृषि भूमि बाढ़ से प्रभावित है। जिला प्रशासन ने अभी तक ३५ राहत शिविर की स्थापना की है। सबसे ज्यादा प्रभावित लखीनपुर जिले में १०७ गांव और एक लाख २० हजार लोग ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों द्वारा जलमग्न है। प्रदेश सरकार ने एनबीआरएस और जिला प्रशासन को राहत और चिकित्सा सामग्री मुहैया कराने को निर्देश दिये हैं।
रमणीकांत सरमा के साथ मैं मानस प्रतिम सरमा, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी।
------
उधर, हमारे संवाददाता ने बताया कि अरूणाचल प्रदेश में पिछले २४ घंटों के दौरान लगातार और भारी वर्षा के कारण कई जगहों पर जमीन धंस गई है। मुख्यमंत्री जारबाम गामलिन ने मरने वालों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।------
बंगलादेश ने, भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इन्दिरा गांधी को १९७१ में बंगलादेश की आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए देश का सर्वोच्च सम्मान ''बंगलादेश स्वाधीनता सम्मानोना'' देने की घोषणा की है। आज ढ़ाका में प्रधानमंत्री शेख हसीना की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया।------
NEWS AT NINE
2100 HRS
19 July, 2011
THE HEADLINES
- US pledges full support to India's efforts in protecting itself from terror attacks; Says it intends to continue pressing Pakistan as hard as possible to fight the menace.
- United States says, it is fully committed to implement India-US Civil Nuclear deal.
- India reiterates its commitment to implement international standards in combating money laundering and terror financing.
- Allahabad High Court quashes acquisition of nearly 600 hectares of land by Uttar Pradesh government in Greater Noida.
- Media tycoon Rupert Murdoch appears before UK Parliamentary Committee in phone hacking scandal.
- Sensex jumps 147 points to week's high of 18,653; Gold rises 200 rupees to reach record high of 23,470 rupees per 10 grams in Delhi.
[]<><><>[]
The United States has pledged full support to India's efforts to protect itself from terror attacks, saying it intends to continue to press Pakistan as hard as possible to fight the menace. US Secretary of State Hillary Clinton said, it has been made clear to Pakistan that confronting violent extremism of all sorts is in its interest. She said, terrorists should not be given safe haven or a free pass by any government, because left unchecked the consequences of that kind of terrorist activity or intimidation can become very difficult to manage and control. Ms Clinton was addressing a joint press conference with her Indian Counterpart S.M.Krishna after the second round of Indo-US Strategic Dialogue in New Delhi today. She pointed out that the issue of homeland security and counter-terrorism was given a special emphasis and added that both sides are exploring ways to protect the two countries from the scourge of terrorism. Ms. Clinton offered support to India's efforts to bring the perpetrators of these terrible crimes to justice. Referring to the 2008 Mumbai terror attacks, She said, the US had made it very clear that there is an absolute international responsibility to cooperate to bring the perpetrators to justice. She said, the US has made that equally forcefully clear to Pakistan that it has a special obligation to do so transparently, fully and urgently. She was replying to a query about Pakistan failing to bring to justice the perpetrators of the 2008 Mumbai terror attacks, raising questions on US' claim of pressurising Pakistan on India-directed terror issue. Maintaining that the US was encouraged by the discussions between India and Pakistan, Clinton said, this is the most promising approach to encourage both sides to build more confidence between them and work to implement the kinds of steps that will demonstrate the improved atmosphere that is so necessary for us to deal with the underlying problem of terrorism. According to a joint statement after the meeting, both Mr Krishna and Clinton underscored the importance of elimination of terrorist sanctuaries in Pakistan for regional stability and security and for Pakistan's future. In reply to a question Ms Clinton said, there is a great deal of cooperation between the US and India with respect to counter-terrorism not only sharing of information but also very clear operational discussions, planning and investigation. The United States today urged India to ratify the convention on supplementary compensation before the year-end and adopt a liability regime that fully conforms with the international requirements under the IAEA convention to reap the rewards of extra-ordinary work done by the two countries after clinching the historic civil-nuclear deal. The US Secretary of State Hillary Clinton reiterated America's commitment to the implementation of India-US Civil Nuclear deal. The reiteration on implementation of the deal assumes importance in the wake of the NSG revising its guidelines recently on supply of modern technology for Enrichment and Reprocessing, ENR, to the states, which are not signatory to the Non-Proliferation Treaty.
Ms Clinton said that strengthening of military ties between the two countries including the sale of defence technologies will help the Indian-American militaries to work together in a constructive way. She also said that US is committed to close economic cooperation with India.
In his opening remarks, the External Affairs Minister Mr. S.M. Krishna said that the two countries have agreed to resume negotiations on bilateral investment treaty to widen commerce between the two countries. Mr. Krishna said, whole gamut of relationship came up for discussions, which include Healthcare, Education, Environment, Clean Energy and Agriculture including civil nuclear cooperation. Mrs. Clinton called on the Prime Minister Dr Manmohan Singh this evening and held parleys with finance minister Pranab mukherjee, UPA Chairperson Sonia Gandhi and Leader of the Opoosition in the Lok Sabha Sushma Swaraj on a host of issues of mutual interest. Tomorrow Ms. Clinton will be travelling to Chennai where she is likely to meet representatives of US company. The two countries plan to hold a higher education summit in Washington on 13th of October this year to expand higher education dialogue. Our correspondent reports, cooperation in space research, Science and Technology, Global stability and prosperity also figured prominently in the discussions. The Home Minister Mr. P. Chidambaram and the HRD Minister Mr. Kapil Sibal also joined the talks during the luncheon meeting hosted in the honour of visiting dignitary in New Delhi. The next dialogue will be held in Washington DC in 2012. []<><><>[]
India today reiterated that it is fully committed to implement the international standards to combat money laundering and the financing of terrorism. Inaugurating the 14th annual meeting of the Asia Pacific Group on Money Laundering in Kochi today, Union Finance Minister Mr Pranab Mukherjee said the country will continue to contribute significantly in the global efforts to prevent money laundering. He said the country will also work towards maintaining the integrity of financial systems. Noting that the impact of money laundering on the society are enormous and multi-dimensional, Mr Mukherjee said its socio-economic, political and security implications on nations can be crippling.
[]<><><>[]
In yet another setback to the Uttar Pradesh government, the Allahabad High Court today quashed the acquisition of nearly 600 hectares of land in two villages in Greater Noida. Acting on a batch of petitions by farmers, a division bench comprising Justice Sunil Ambawani and Justice S S Tiwari set aside the acquisition of 589.13 hectares of land in Patwari and Dewla villages, falling under Dadri tehsil of Gautam Buddh Nagar district.
[]<><><>[]
Rajya Sabha Chairman Hamid Ansari has reconstituted a panel probing charges against Sikkim High Court Chief Justice P D Dinakaran following Supreme Court directions to remove jurist P P Rao from the Committee. A Rajya Sabha notification said that Mr. G Mohan Gopal has replaced Mr Rao. Mr Gopal is Director of Rajiv Gandhi Institute for Contemporary Studies at the Rajiv Gandhi Foundation. The Committee will continue to have Supreme Court Judge Aftab Alam as Chairman and Chief Justice of Karnataka High Court, J S Khehar as one of the members.
[]<><><>[]
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee has firmly said that the government will not tolerate any attempt to stall the development process in the Darjeeling hills. Addressing a function at Siliguri in North Bengal today, Ms. Banerjee criticised the opposition for its attempt to stop developmental activities in the hills. Ms. Banerjee said that her government has put equal importance to the development of hills and plains in the state. Our correspondent reports from Siliguri that after signing of the tripartite agreement on Darjeeling yesterday, Ms. Banerjee today launched a series of programmes for the welfare of the people living in North Bengal. These include setting up of the Chief Minister's Secretariat in North Bengal, launching of flight operation from Coochbehar to Kolkata and also several railway projects. Railway Minister Dinesh Trivedi was also present on the occasion.
[]<><><>[]
In Andhra Pradesh, the Uranium Corporation of India limited has begun expediting land acquisition activity for the second phase of the Tummalapalli Uranium Mining project in YSR district in the wake of huge deposits found in the mines. UCL Director N M Bahl today visited the mining site at Tummalapalli-Kottala villages and examined the possibilities to speed up the second phase of Uranium Mining project.
[]<><><>[]
One more person, who was severely injured during the July 13 serial blasts in Mumbai, died today while undergoing treatment in a government hospital. With this the death toll in the blasts has risen to 20. T P Lahane, Dean of J J Hospital said that 45-year-old Ashok Bhata, who sustained burn injuries at the Zaveri Bazaar blast site, died today at around 11.15 am. More than 130 people were injured in the July 13 triple blasts at Zaveri Bazaar, Opera House and Dadar.
[]<><><>[]
In Mumbai, a special court today allowed the National Investigation Agency (NIA) to take custody of three key accused in the 2008 Malegaon bomb blast case for further interrogation from July 22 for eight days.
The NIA, which recently took over the investigations from Maharashtra Anti-Terrorism Squad had urged the special court, set up under Maharashtra Control of Organised Crime Act to allow them custodial interrogation of the three accused in connection with the 2008 Malegaon blast case.
[]<><><>[]
Indian Navy's warship INS Godavari has successfully foiled an attempt by Somali pirates to hijack a Greek ship in the Gulf of Aden. Responding promptly to a distress call while escorting four ships in the piracy-hit Gulf of Aden early Saturday morning, INS Godavari frustrated the attempt by eight Somali pirates to hijack the Greek vessel MV Elikanos.
[]<><><>[]
An inter-ministerial task force on improving India's power sector is planning to spend close to 600 crore rupees on smart grid technologies on energy efficiency. Talking to reporters in New Delhi today, the task forces chairman Mr Sam Pitroda said, the basic aim of having smart grid technology is to improve overall efficiency in the power sector, especially in the transmission and distribution segments, with the help of information technologies.
[]<><><>[]
In Assam, an alert has been issued by State government today after flood water submerged new places in Barpeta district along with Lakhimpur, Dhemaji, Sonitpur, Golaghat and Jorhat. Our correspondent quoting officials, said in Guwhati this evening that flood water has submerged 325 villages in these districts.
There is no respite from incessant rains which caused flood in five districts. Official sources said that so far over two lakh 15 thousand people and nine thousand hector crops affected by flood. 36 number of relief camps have been opened by districts administration so far. In Lakhimpur, being the worst -hit district, 160 villages and around 1 lakh 20 thousnad people were submerged by river Brahmaputra and its tributaries. The state government instructed the NDRF and district administrations to provide resuce,medical and other relief materials to the affected people.Also,the road communication between Assam and Arunachal Pradesh through Dhemaji has been disrupted. With Ramani Kanta Sarma,Manas Pratim Sarma,AIR NEWS,Guwahati
[]<><><>[]
Media tycoon Ruper Murdoch said, today is the most humble day of his life as he began appearance before a Parliamentary committee investigating alleged wrongdoings by his journalists. Mr. Murdoch's son James Murdoch appearing alongside him also apologised unreservedly to people whose telephone messages were unlawfully intercepted by the now defunctional newspaper,-The News of the World. The two men were summoned to Parliament following allegations that the paper routinely bribed police for information and hacked the phones of thousands of people including victims of crime and the members of the British Royal Palace.
[]<><><>[]
news from the business world:
(Snapping two days of losses, the Sensex at the Bombay Stock Exchange rose 147 points, or 0.8 percent, to 18,654, today, boosted by value-buying in blue-chips, HDFC Bank’s quarterly results, and firm European bourses. The Nifty advanced 47 points, or 0.8 percent, to 5,614. Stock markets in Japan, China, Hong Kong, South Korea, and Singapore ended mixed. The rupee appreciated 5 paise, to 44.50 against the dollar. Gold rose 200 rupees, to a fresh record high of 23,470 rupees per ten grams in Delhi. Overseas, spot gold hit a new peak above 1,609 dollars an ounce, on heightened concerns about Europe’s debt crisis, and as time grew short for raising the US debt ceiling. And U.S. crude oil futures rose 84 cents, to 96.77 dollars a barrel, while Brent crude neared 117 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News)
[]<><><>[]
Subscribe to:
Posts (Atom)