Loading

27 February 2011

दोपहर समाचार दिनांक 27.02.2011

मुख्य समाचार :
  • भारत और कई पश्चिमी देशों ने उपद्रवग्रस्त लीबिया से अपने नागरिक निकालने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया। संयुक्त राष्ट्र ने लीबिया पर प्रतिबंध लगाये, यूरोपीय संघ ने इनका स्वागत किया।
  • टू जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले की जांच के लिए जे पी सी बनाने की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी कर ली जायेगी।
  • वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी कल लोकसभा में -२०११-१२ का आम बजट पेश करेंगे ।
  • और विश्व कप क्रिकेट के ग्रुप बी के मैच में, बंगलौर में भारत और इंग्लैण्ड आमने-सामने। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
-------
 उपद्रवग्रस्त लीबिया की राजधानी त्रिपोली से ५२८ भारतीयों को स्वदेश लाया गया है। ये लोग एयर इंडिया के विमान से आज सवेरे नई दिल्ली पहुंचे। विदेश राज्य मंत्री ई. अहमद और विदेश सचिव निरूपमा राव ने हवाई अड्डे पर इनकी अगवानी की।   १२ राज्यों के रेजिडेंट कमिश्नर भी यात्रियों की मदद के लिए वहां मौजूद थे। भारतीयों को निकालने की यह कार्रवाई कल से चल रही है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सरकार ने यात्रियों की मदद के लिए हवाई अड्डे पर व्यापक प्रबंध किए हैं। जो लोग दिल्ली में ठहरना चाहते हैं उनके लिए निशुल्क आवास और अन्य सुविधाओं का प्रबंध किया गया है। जो लोग अपने गृह राज्य जाना चाहते हैं उन्हें भी ये सुविधाए मुहैया कराई जा रही हैं।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि कल माल्टा के लिए नौसेना के तीन जहाज भी रवाना किए गए।
लीबिया में फंसे १८००० भारतीयों को वापिस घर लाने की मुहिम शुरू हो चुकी है। इन्हें लाने के लिए हवाई मार्ग, जमीनी रास्ता और समुद्री मार्ग का सहारा लिया जा रहा है। नई दिल्ली और मुंबई से एयर इंडिया अगले महीने की १० तारीख तक प्रतिदिन दो उड़ानें भरेंगी। इसके अलावा नौसेना के तीन जहाज आईएनएस जल अश्व, आईएनएस मैसूर और आईएनएस अदित्य उन्हें लाने रवाना हो चुके हैं। इन जहाजों पे हेलीकॉप्टर और वायुसेना के यातायात विमान आईएल-७६ तैनात हैं ताकि किसी भी परिस्थिति में काम प्रभावित न हो। इसके अलावा भूमध्यसागर से १६०० यात्रियों को लाने वाला जहाज भेजा जा चुका है। दूसरा यात्री जहाज स्कोशिया, मिस्र के पोर्ट सईद बंदरगाह से लीबिया के बेंगाज+ी शहर के लिए रवाना हो चुका है जिसके कल तक वहां पहुंच जाने की संभावना है। इसमें १२०० यात्री आ सकते हैं। इन सभी का खर्च सरकार उठाएगी। इस बीच त्रिपोली स्थित भारतीय दूतावास में अधिकारियों की संख्या बढ़ा दी गई है ताकि कागजी कार्रवाई तुरंत हो सके। लीबिया के तोबुले शहर से तकरीबन १५० भारतीय सड़क से सैलोम पहुंचने वाले हैं जो मिस्र की सीमा से सटा है। मिस्र की सरकार उन्हें पहुंचते ही वीजा देने पर राजी हो गई है।
-------------
 कई पश्चिमी देशों ने लीबिया से अपने दूतावासों के कर्मचारियों और अन्य नागरिकों को निकाल लिया है। इसके साथ ही, इन देशों ने लीबिया में अपने राजनयिक मिशनों को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है।  १३० से अधिक विदेशियों को जर्मनी के दो सैन्य विमान साहसिक कार्रवाई करते हुए लीबिया से निकाल ले गये। इनमें कई जर्मन नागरिक और यूरोपीय संघ के लोग शामिल हैं।
------
 इस बीच, यूरोपीय संघ ने लीबिया पर प्रतिबंध लगाने के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सर्वसम्मत फैसले की प्रशंसा की है।  २७ देशों के यूरोपीय संघ ने कहा है कि वह गद्दाफी सरकार के खिलाफ कड़े उपायों को पूरे तौर पर और तत्काल लागू करने के लिए अमरीका जैसे अपने सहयोगियों से बातचीत कर रहा है। विदेशी मामलों और सुरक्षा नीति के लिए यूरोपीय संघ की उच्च प्रतिनिधि कैथरीन एश्टन ने कहा कि संघ ने प्रतिबंध संबंधी उपायों के बारे में काम शुरू कर दिया है। इनमें परिसंपत्तियों और हथियारों की सप्ताई पर रोक लगाना जैसे उपाय शामिल हैं । 
    -----
 ओमान के सुल्तान काबूस बिन सैद ने अपने मंत्रिमंडल में व्यापक परिवर्तन किए हैं। इनका उद्देश्य लोगों की शिकायतों को दूर करना है। चार मंत्रियों से उनका विभाग वापस ले लिया गया है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी एक नये मंत्री को सौंपी गयी है। ओमान की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार एक महिला को नई शिक्षा मंत्री बनाया गया है। राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, तेल तथा गैस, विदेशी मामलों, वित्त और रक्षा विभाग के मंत्रियों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। मस्कट और अन्य स्थानों में हाल के सप्ताहों में प्रदर्शन हुए हैं। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगों में से एक यह है कि मुद्रास्फीति पर काबू पाने के उपाय किए जाएं।
----
 उधर, बहरीन के सुल्तान हमाद बिन इसा अल खलीफा ने देश के मौजूदा हालात में सुधार के लिए अपने मंत्रिमंडल में बदलाव किए हैं।
पश्चिम एशिया के विभिन्न देशों ने वर्तमान राजनीतिक हालात के हल के उद्देश्य से लोगों की शिकायतों को दूर करने के लिए कई कदम उठाए हैं। जहां बहरीन और ओमान में केबिनेट में परिवर्तन किये गए हैं, इराक में संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है, वहीं मिस्र में सरकार ने संविधान संशोधन के लिए गठित समिति की सिफारिशों को मंजूर कर लिया है। इसके तहत राष्ट्रपति के कार्यकाल को दो टर्म तक सीमित करना, चुनाव लड़ने की योग्यता आसान करना और स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनावों के लिए न्यायपालिका की देखरेख में चुनाव संपन्न कराना शामिल है। बहरीन में सरकार द्वारा बातचीत शुरू करने के उद्देश्य से दी गई कई रियायतों के बावजूद प्रदर्शनकारी तेज और आमूलचूल राजनीतिक सुधारों की मांग को लेकर केन्द्रीय पर्ल चौक पर जमा हैं। यमन में लगातार प्रदर्शन और महत्वपूर्ण जनजातियों द्वारा राष्ट्रपति सालेह का साथ छोड़ने के कारण पर से दबाव के चलते सरकार ने बातचीत के लिए एक समिति का गठन कर दिया है।
-------------
 टू-जी स्पैक्ट्रम आवंटन मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति- जेपीसी बनाने की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी कर ली जाएगी। प्रधानमंत्री, ३० सदस्यों की इस समिति के गठन के बारे में प्रस्ताव राज्यसभा में पेश करेंगे, जिसके मंजूर हो जाने की आशा है। डॉक्टर मनमोहन सिंह राज्यसभा के नेता भी हैं। इस प्रस्ताव में राज्य सभा से १० सदस्यों के नाम भी होंगे। सरकार, लोकसभा से समिति में शामिल किए जाने वाले २० सदस्यों की घोषणा कर चुकी है। समिति के अध्यक्ष की घोषणा लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार करेंगी। समिति अपनी रिपोर्ट संसद के मॉनसून सत्र के अंत तक सौंप देगी।
-------------
 ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, भारत और चीन यानि बेसिक देशों के पर्यावरण मंत्रियों के आज से नई दिल्ली में हो रहे सम्मेलन में कॉनकन समझौते का मल्यांकन, जलवायु कोष बनाने और धरती के बढ़ते तापमान से निपटने के लिए आधुनिक प्रद्योगिकी उपलब्ध कराने पर प्रमुखता से विचार किया जाएगा। इसमें मालदीव, अजेर्ंटिना और अल्जीरिया के प्रतिनिधियों को पर्यवेक्षक के तौर पर आमंत्रित किया गया है।
 भारत और बेसिक के अन्य देश जलवायु परितर्वन की समस्या से निपटने के लिए मिलकर प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध है।
----
 वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी कल लोकसभा में वर्ष २०११-१२ का आम बजट पेश करेंगे। इसमें बढ़ती महंगाई से निपटने, बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश बढ़ाने, कृषि उत्पादन बढ़ाने और कर ढांचे को और व्यवस्थित करने को प्राथमिकता दी जा सकती है। श्री प्रणब मुखर्जी यू पी ए सरकार के दूसरे कार्यकाल का लगातार तीसरा बजट पेश कर रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि बजट  प्रस्तावों में आम आदमी पर ध्यान दिया जा सकता है।
 कल के बजट में जहां सरकारी सेवकों को आयकर में छूट दिये जाने की उम्मीद है वहीं कीमतों में वृद्धि को देखते हुए किसानों को भी राहत दिये जाने की संभावना है। जानकारों की मानें तो औद्योगिक क्षेत्र भी बजट में मौजूदा आर्थिक हालात को देखते हुए राहत की आस लगाए हुए है और उसके लिए कुछ नई घोषणाएं भी की जा सकती हैं। इस बीच आने वाले वर्ष में विकास दर ९ प्रतिशत के साथ ही सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं और कार्यक्रमों के लिए बजट आवंटन में बढोतरी के प्रबल आसार हैं। इसके अलावा भ्रष्टाचार और काले धन की वापसी के साथ ही कृषि उपज बढोतरी के लिए जलवायु परिवर्तन को देखते हुए किसानों को बेहतर तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की बात भी वित्त मंत्री अपने बजट भाषण में कर सकते हैं। फिलहाल आर्थिक मामलों के जानकार मानते हैं कि मौजूदा आर्थिक हालात में जन अपेक्षाओं पर वित्त मंत्री खरे उतरेंगे।
-----
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग कल आम बजट से पहले दस बजकर तीस मिनट से दस बजकर ५५ मिनट तक बजट पूर्व परिदृश्य पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। इसके ठीक बाद लोकसभा में वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी का बजट भाषण प्रसारित होगा। बजट भाषण समाप्त होते ही हिन्दी और अंग्रेजी में १५-१५  मिनट के दो विशेष  बुलेटिन प्रसारित किये जाएंगे। हिन्दी बुलेटिन दिन के १२ बजकर तीस मिनट से १२ बजकर ४५ मिनट तक और अंग्रेजी बुलेटिन १२ बजकर ४५ मिनट से एक बजे तक प्रसारित होगा।      
------
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग कल रात आम बजट पर विशेष फोन इन कार्यक्रम प्रसारित करेगा।
----
असम सरकार ने राज्य में तीस और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान-आईटीआई खोलने का फैसला किया है। दिसपुर में कल रात
मुख्यमंत्री तरूण गोगोई की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। असम में इस समय २७ आईटीआई हैं।
-------------
 क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद का आज ८०वां बलिदान दिवस है।  उत्तर प्रदेश में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के लोग इस महान स्वाधीनता सेनानी को श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहे हैं। १९३१ में आज ही के दिन इलाहाबाद के अलफ्रेड पार्क में आज+ाद ने पिस्तौल चलाते हुए ब्रिटिश पुलिस के साथ संघर्ष में अपने जीवन का बलिदान कर दिया था।
अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस आज पूरे सम्मान और आदर के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आज इलाहाबाद में आजाद पार्क में एक विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बडी संख्या में आम लोगों और सामाजिक संगठनों ने उनकी शहादत स्थल पर लगी प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया और आजादी की लड़ाई में उनके योगदान को याद किया। सशर्त पुलिस ने शहीद आजाद के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया और पुलिस ने देशभक्त धुनें बजाईं।
 इस बीच मध्यप्रदेश में उनके बलिदान दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। राजधानी भोपाल में कांग्रेसी सदस्यों ने आजाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
-------------
 राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत आज उत्तर प्रदेश में लगभग साढ़े तीन करोड़ बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाई जा रही है। हमारे गोरखपुर संवाददाता ने खबर दी है कि इस साल राज्य के किसी भाग से पोलियो का कोई मामला सामने नहीं आया है।        
विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनिसेफ की निगरानी रिपोर्ट काफी उत्साहवर्धक है क्योंकि इस साल अब तक प्रदेश में कहीं भी पोलियो का कोई मामला नहीं पाया गया है। आज पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को निर्धारित बूथों पर पोलियोरोधी दवा पिलाई जा रही है जबकि छूट गए बच्चों को स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर दवा पिलाएंगे। पिछले साल पश्चिमी उत्तर प्रदेश से केवल दस फीसदी मामले पाए गए थे। इससे लगता है कि धीरे-धीरे हम पोलियो जैसी घातक बीमारी के उन्मूलन की ओर बढ़ रहे हैं।
-------------
 बंगलूरू में विश्वकप क्रिकेट के गु्रप बी के मैच में मेजबान भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ताजा समाचार मिलने तक तीसरे ओवर में बिना विकेट खोए १८ रन बना लिए हैं। आज के मैच में श्रीसंत की जगह पीयूष चावला को जगह दी गई है जबकि इंगलैंड की ओर से स्टुअर्ट की जगह माइकल यार्डी को टीम में शामिल किया गया है।
 हमारे संवाददाता के अनुसार दोनों ही टीमों के लिए आज के मैच में जीत से क्वार्टर फाइनल की राह आसान हो जायेगी।
पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत से उत्साहित टीम इंडिया की क्षमता और जीत के जज्बे की असल परीक्षा आज बंगलुरू  के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर इंग्लैंड के साथ होने वाले अहम मुकाबले में होगी।
 अगर आज का मैच भारत जीत जाता है तो उसका क्वार्टर फाइनल का टिकट लगभग पक्का हो जायेगा। मौजूदा फार्म और विश्व कप में रिकार्ड पर नजर डाले तो धोनी की टीम का पलड़ा भारी लग रहा है।
 कप्तान धोनी को वीरेन्द्र सहवाग और विराट कोहली से दोबारा उसी प्रदर्शन की दरकार रहेगी जो इन दोनों बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ किया था। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर भी आज के मैच में बड़ी पारी खेलने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।
 इंग्लैंड के खिलाफ भारत के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन गेंदबाजों का औसत प्रदर्शन धोनी की चिंता का विषय जरूर बना हुआ है।
 मेजबान टीम खिलाड़ियों की चोट से भी परेशान है। सहवाग की बायीं पसली में चोट लगी है जबकि युवराज सिंह की कलाई में चोट है।
यह बात अलग है कि टीम प्रबंधन ने युवराज और सहवाग दोनों  आज का मैच खेलने के लिए फिट बताया है।
 दूसरी ओर इंग्लैंड पहले मैच में हालैंड से बमुश्किल जीत सका था। रियान  डोइशे के ११९ रन की बदौलत हालैंड ने छह विकेट पर २९२ रन बनाये थे और यदि हालैंड की  गेंदबाजी नौसिखिया नहीं होती तो वह मैच टूर्नामेंट का पहला उलटफेर साबित हो सकता था।
 विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता के मैचों के टिकटों की ब्रिक्री व्यवस्था ठीक न होने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के टिकट लॉटरी से बेचने की घोषणा की है। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोर्गाट ने कल बताया कि सार्वजनिक लॉटरी प्रणाली से विश्वकप क्रिकेट के सेमीफाइनल  और फाइनल मुकाबलों के टिकट बेचे जाएंगे। यह प्रक्रिया कल से शुरू होगी और टिकट खरीदने के लिए दर्शक ६ मार्च तक www.cwc2011ballot.kyazoonga.com  पर अपना आवेदन दर्ज करा सकेंगे।
-------------
 श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खोल दिया गया है।   हमारे संवाददाता ने बताया  है कि भूस्खलन और बर्फबारी के बाद तीन सौ किलोमीटर तक यह रास्ता बंद हो गया था।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर बर्फ साफ करने के बाद मार्ग पर कल से रूके पड़े वाहनों को श्रीनगर की तरफ अनुमति दी गई। हाल ही में ट्रेफिक हिम्मत कुमार लोहिया ने आकाशवाणी को बताया कि बनिहाल और रामबन में वाहनों ने जवाहर टनल पार किया था। उन्होंने कहा कि उधमपुर, बटोट और पटनीटाप में रोक दी गाड़ियों को भी अपनी-अपनी मंजिलों की तरफ जाने की अनुमति दी गई। ख्
-------------
 हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में कड़ाके की ठंड के बीच आज शिमला में धूप खिली है। शिमला और आसपास के क्षेत्रों में लगातार दो दिन हुए हिमपात के बाद पर्यटक आज साहसिक खेलों का आनंद ले रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश के ऊपरी भागों में पिछले दो दिनों से लगातार बर्फबारी होने के बाद मौसम में कुछ सुधार दर्ज किया गया है। प्रदेश के अनेक भागों में दिन की शुरूआत खिली धूप से हुई लेकिन दोपहर बाद आसमान पर काले बादल छाने शुरू हो गए हैं। बर्फबारी की वजह से बड़ी संख्या में पर्यटकों ने प्रदेश की ओर रूख किया है और मनाली, शिमला, डलहौजी में अधिकांश होटल खचाखच भरे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर २८ फरवरी से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की बात कही है जिससे २ मार्च तक हिमाचल में ठंड का मौसम बरकरार रहेगा।
-------------
 सरकार ने असम में गुवाहाटी में राष्ट्रीय बाघ सरंक्षण प्राधिकरण का एक क्षेत्रीय कार्यालय खोलने का फैसला किया है। इस क्षेत्रीय कार्यालय का कार्य क्षेत्र छह राज्यों-अरूणाचल प्रदेश, मिजोरम, असम, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड तक फैला होगा और इसके तहत दस बाघ अभयारण्य आएंगे।
-------------
  संसद का बजट सत्र राष्ट्रपति के संबोधन के साथ सोमवार को शुरू हुआ। मंगलवार को हिन्दी-अंग्रेजी के लगभग सभी अखबारों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को प्रमुख समाचार बनाया। टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति बनाने पर प्रधानमंत्री की घोषणा बुधवार को अखबारों में आई। पंजाब केसरी, दैनिक ट्रिब्यून, राजस्थान पत्रिका और दैनिक जागरण जैसे अखबारों ने इसे प्रमुखता दी। ट्रिब्यून ने इसे विपक्ष का हावी होना बताया तो दैनिक जागरण ने जेपीसी में बहुमत की चाबी मुलायम के हाथ बताई। शुक्रवार को प्रधानमंत्री के ये दो टूक शब्द मीडिया में प्रमुख रहे कि भ्रष्टाचार के मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। अमर उजाला, पंजाब केसरी और नई दुनिया जैसे अखबारों ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चली चर्चा में डॉ. मनमोहन सिंह आत्मविश्वास से भरे लगे।
 संसद में रेल बजट और आर्थिक सर्वेक्षण कल शनिवार को पहले पन्ने पर थे। अमर उजाला, इकॉनोमिक टाइम्स, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण के अनुसार ये बजट चुनाव से प्रेरित था। पंजाब केसरी ने इसे ट्रेन टू वेस्ट बंगाल भी कहा। सभी अखबारों ने रेल बजट की मुख्य बातों ने अपने-अपने ढंग से उभारा पर बिजनेस भास्कर की टिप्पणी थी- अब कर्ज की पटरी पर चलेगा रेल मंत्रालय।
 कल आम बजट पेश होने पर आम आदमी के मन की उमड़-घुमड़ को आज के कई अखबारों ने अभिव्यक्ति दी है। दैनिक भास्कर ने पूछा है- क्या उम्मीदें पूरी करेगा बजट। देशबंधु का विचार है- बजट लोक-लुभावन होगा।
-------------


राकेश गोयल ने की एक ही दिन में 131 पोलिसियां

ओढां न्यूज
   ओढ़ां के राकेश गोयल ने एक ही दिन में 131 पोलिसियां करके एक नया रिकार्ड बनाया है। इस संदर्भ में एलआईसी के डबवाली शाखा कार्यालय में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता एसडीएम आरएल शर्मा ने की। इस मीटिंग में सभी एजेंटों ने भाग लिया। इस मीटिंग में राकेश गोयल ओढ़ां को बधाई दी गई जिन्होंने एक ही दिन 24 फरवरी को 131 पोलिसियां करके मंडी डबवाली शाखा का नया रिकार्ड बनाया। राकेश गोयल ओढ़ां की इस उपलब्धि पर शाखा प्रबंधक श्री भूषण गोयल व विकास अधिकारी सूरज प्रकाश जिंदल ने उन्हें बधाई दी।

समाचार संध्या 26.02.2011

मुख्य समाचार :-
  • लीबिया से भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी शुरू। एयर इंडिया का पहला विमान त्रिपोली से आज रात नई दिल्ली पहुंच रहा है। भारतीय नौसेना के दो जहाज भी भारतीयों को लाने के लिए भेजे गए।
  • संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का लीबिया पर प्रतिबंध का विचार। अमरीका के कर्नल गद्दाफी की सम्पत्तियों पर रोक लगाई। बहरीन, यमन और मिस्र में प्रदर्शन जारी।
  • बिहार में बांका जिले में एक मुठभेड़ में छह माओवादी मारे गए।
  • साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, समझौता एक्सप्रेस विस्फोट के संदिग्ध सुनील जोशी की हत्या के सिलसिले में गिरफ्‌तार।
  • दिल्ली की एक अदालत ने रिश्वत के एक मामले में नालको के अध्यक्ष ए.के. श्रीवास्तव और तीन अन्य को बृहस्पतिवार तक सी.बी.आई. की हिरासत में दिया।
  • 34वें राष्ट्रीय खेल संपन्न, 70 स्वर्ण पदक के साथ सेना शीर्ष पर।
  • विश्व कप क्रिकेट में पाकिस्तान ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 278 रन का लक्ष्य रखा।

------
लीबिया से भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी शुरू हो गई है। एयर इंडिया का पहला चार्टर्ड विमान लीबिया की राजधानी त्रिपोली से भारतीय नागरिकों के पहले दल को लेकर आज रात लगभग ग्यारह बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगा। इस विमान में चार सौ यात्री बैठ सकते है। दूसरा विमान कल तड़के तक नई दिल्ली पहुंच जाने की आशा है।
विदेश मंत्रालय के अनुसार त्रिपोली में भारत का दूतावास भारतीयों के संपर्क में है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने आकाशवाणी को बताया है कि रोज दिल्ली और मुंबई से विमान लीबिया भेजे जाएंगे। ये उड़ानें सात मार्च तक जारी रहेंगी।
इस बीच, एक यात्री जहाज स्कोटिया प्रिंस भी सोमवार को लीबिया के शहर बेनगाज+ी पहुंच जाएगा। इससे एक हजार दो सौ से अधिक भारतीय बुधवार को सिकंदरिया लाए जाएंगे, जहां से उन्हें एयर इंडिया के विमानों से भारत लाया जाएगा। एक और यात्री जहाज आज चार्टर किया जा रहा है। इसे भी लीबिया से स्वदेश लौटने वाले भारतीयों के लिए भेजा जाएगा। इसमें एक हजार छह सौ यात्री आ सकते हैं।
भारतीय नौसेना के दो पोत आई.एन.एस. जलाश्व और आई.एन.एस. मैसूर मुंबई से रवाना हो चुके हैं। ये लगभग बारह दिन में लीबिया पहुंच जाएंगे। वे लीबिया से भारतीयों को निकालने के अभियान में मदद करेंगे। टोब्रुक से भी लगभग डेढ़ सौ भारतीयों को स्वदेश लाने के प्रबंध किए जा रहे हैं।
इस बीच, सरकार ने फिर स्पष्ट किया है कि लीबिया से स्वदेश लाए जाने वाले भारतीय नागरिकों से कोई पैसा नहीं लिया जा रहा।
------
लीबिया में गद्दाफी शासन के खिलाफ जारी प्रदर्शनों के बीच संयुक्तराष्ट्र सुरक्षा परिषद, आज लीबिया के बारे में एक प्रस्ताव के मसौदे पर विचार करने जा रही है। भारत और परिषद के 14 अन्य सदस्य देशों ने लीबिया में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर ताकत का इस्तेमाल रोकने के लिए कर्नल गद्दाफी के शासन पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक और बैठक करने पर सहमति जताई है।
उधर, अमरीका ने कल रात लीबिया पर प्रतिबंध लगा दिए और कर्नल गद्दाफी, उनके संबंधियों तथा समर्थकों की संपत्तियों पर रोक लगा दी। इससे पहले अमरीका ने लीबिया के साथ अपने सैन्य संबंध तोड़ दिए थे और त्रिपोली में अपने दूतावास को बंद कर दिया था।
सत्ताईस देशों के यूरोपीय संघ ने भी लीबिया पर क़डे+ प्रतिबंध लगाने पर आम सहमति व्यक्त की है। इस बारे मे एक औपचारिक समझौता अगले सप्ताह तैयार कर लिया जाएगा।
इस बीच, जिनेवा मे संयुक्तराष्ट्र मानवाधिकार परिषद में लीबिया को निष्कासित करने के प्रस्ताव पर भी आम सहमति बन गई है। परिषद ने गद्दाफी सरकार के मानवाधिकार उल्लंघनों की स्वतंत्र जांच करने का भी फैसला किया है।

उधर, स्विटजरलैंड सरकार ने कर्नल गद्दाफी और उनके साथियों की संपत्तियों पर रोक लगा दी है।
------
बहरीन में राजनीतिक सुधारों की मांग को लेकर हजारों प्रदर्शनकारी राजधानी मनामा में पर्ल चौक पर अब भी ड़टे हुए हैं। शहजादा शेख सलमान बिन हमद अल खलीफा ने विपक्ष के साथ वार्ता की पेशकश की है, लेकिन यह बातचीत अभी शुरू नहीं हो पाई है।
इस बीच बहरीन के प्रमुख विपक्षी नेता हसन मुशैमा कई महीनों के निर्वासन के बाद स्वदेश लौट आए हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि उन्होंने कहा है कि वे बहरीन की जनता की मांगों के बारे में विभिन्न राजनीतिक गुटों से बातचीत करेंगे।
विपक्षी नेता हसन मुशैमा की वापसी से बहरीन में आंदोलन एक नई दिशा पकड़ सकता है, क्योंकि आंदोलन की कमान संभालने वाले नेताओं से वे अधिक कट्टरपंथी माने जाते हैं। विपक्षी नेता चाहते हैं कि देश की वास्तविक कमान चुनी हुई सरकार के हाथ में हो। वर्तमान व्यवस्था के तहत कैबिनेट की नियुक्ति राजा द्वारा की जाती है और अधिकाश मंत्री शासक परिवार से हैं। बहरीन के अलावा मध्यपूर्व के कई अन्य देश इस समय जनआंदोलनों से गुजर रहे हैं। इराकी प्रदर्शनकारी सरकार में व्याप्त कथित भ्रष्टाचार के विरोध और मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर आंदोलनरत है तो यमन में युवा 25 सालों से शासन कर रहे राष्ट्रपति साले को पद छोड़ने की मांग कर रहे हैं।

मिस्र प्रदर्शनकारी सत्तापरिवर्तन के बाद सुधारों की गति से नाखुश होकर प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रहे हैं।
------
बिहार में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में छह माओवादी मारे गए हैं। यह मुठभेड़ बांका जिले में विशेष कार्यबल के जवानों के साथ हुई। मृतकों में एक कट्टर माओवादी भी शामिल है। एक नक्सली भी पकड़ा गया है।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने उस मकान को उड़ा दिया, जिसमें वे छिपे हुए थे।
बांका के माझी के जंगली इलाकों में माओवादियों और पुलिस के बीच लगभग 7 घंटे तक गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ के दौरान एक कुख्यात माओवादी गोलू को गिरफ्‌तार किया गया जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से दो एसएलआर, चार मैगजीन एक कार्बाइन और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है। माओवादियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। भागलपुर के उपमहानिरिक्षक इस छापेमारी अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
------
ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दावा किया है कि मल्कानगिरी के जिला कलक्टर आर विनील कृष्णा और जूनियर इंजीनियर पवित्र मोहन माझी को माओवादियों के कब्जे से छुड़ाने के लिए उनकी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर केंद्र ने कोई आपत्ति नहीं की थी।
श्री पटनायक मीडिया में आई इन खबरों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, कि इन दो अधिकारियों को मुक्त कराने के लिए माओवादियों के साथ की गई ओड़िशा सरकार की सौदेबाजी खासकर माओवादियों के चोटी के कुछ नेताओं की जेल से रिहाई पर, केंद्र खुश नहीं है।
------
मध्यप्रदेश पुलिस ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को सुनील जोशी की हत्या के सिलसिले में आज गिरतार कर लिया। सुनील जोशी समझौता एक्सप्रेस में विस्फोट के मामले में एक आरोपी था। दिसंबर 2007 में देवास में उसकी हत्या कर दी गई थी। साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले की भी प्रमुख अभियुक्त है। वह जे.जे. अस्पताल में दाखिल थी।
2007 में 18 फरवरी को समझौता एक्सप्रेस के दो डिब्बों में बम फटने से अड़सठ व्यक्ति मारे गए थे। यह घटना दिल्ली से लगभग 80 किलोमीटर उत्तर में पानीपत के निकट दीवाना स्टेशन के पास हुई थी।
------
नालको के अध्यक्ष ए.के. श्रीवास्तव, उसकी पत्नी तथा दो अन्य लोगों को रिश्वत लेने के मामले में अगले बृहस्पतिवार तक सी.बी.आई. की हिरासत में दे दिया गया है। सी.बी.आई ने इन्हें कल गिरतार किया था। उनसे दस किलोग्राम सोना और तीस लाख रुपये नकद मिले थे। इस मामले में कई जगह छापे मारे जा रहे हैं।
------
कोच्चि के आयकर अधिकारियों ने कहा है कि पूर्व प्रधान न्यायधीश के जी बालाकृष्णन के तीन संबंधियों के पास बड़ी धनराशि होने के आरोपों के सिलसिले में पूछताछ के दौरान उनके पास काले धन का पता चला है। कोच्चि में आयकर के महानिदेशक ई टी लुकोजे ने बताया कि श्री बालाकृष्णन के दामाद पी वी श्रीनिजन तथा एम जे बेनी और भाई के जी भास्करन के पास काले धन का पता लगा है। उन्होंने बताया कि इसकी जांच जारी है।
------
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि प्रत्यक्ष कर, अब विकास कार्यों के लिए धन जुटाने का केंद्र सरकार का प्रमुख स्रोत हैं। आयकर व्यवस्था के डेढ सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष मे,ं एक वर्ष तक चले समारोहों की समाप्ति पर श्री मुखर्जी ने आज नई दिल्ली में एक समारोह के दौरान डेढ सौ रूपये और पांच रूपये के स्मारक सिक्के ं जारी करते हुए यह जानकारी दी।
------
कृषि क्षेत्र में चालू वित्त वर्ष के दौरान पांच दशमलव चार प्रतिशत विकास दर होने की पूरी उम्मीद है। प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार अच्छे मानसून के कारण चालू वर्ष में कृषि की स्थिति काफी अच्छी है। चालू वर्ष के पहले छह महीनों में कृषि और सम्बद्ध क्षेत्रों की विकास दर तीन दशमलव चार प्रतिशत दर्ज की गई जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह एक दशमलव चार प्रतिशत थी।
------
लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा है कि हमारे समाज में संस्कृत साहित्य का एक विशेष स्थान है और इस साहित्य को संरक्षित रखने की जरूरत है। वे नई दिल्ली में एक समारोह में पंडित मोहन लाल पाण्डेय और प्रोफेसर हरेकृष्ण सतपथी को संस्कृत साहित्य के लिए रामकृष्ण जयदयाल डालमिया श्रीवाणी अलंकरण-2009 और 2010 प्रदान कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिक संख्या में नौजवानों को संस्कृत सीखनी चाहिए।
इस अलंकरण के तहत श्री पाण्डेय और प्रोफेसर सतपथी दोनों को ही दो-दो लाख रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
------
34वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य समापन समारोह इस समय रांची में चल रहा है। सेना ने लगातार दूसरी बार खेलों में पहला स्थान हासिल किया। सेना ने इस बार 70 स्वर्ण, सहित कुल 162 पदक अपने नाम किए। मणिपुर 48 स्वर्ण के साथ 118 पदक जीत कर दूसरे स्थान पर रहा। हरियाणा ने 42 स्वर्ण के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। अगले राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 2012 में केरल में होगा।

झारखंड में आज 34वें राष्ट्रीय खेल का भव्य समापन समारोह वायु सेना के बहादुर स्काई ड्राइवर के जवानों द्वारा स्टेडियम में उतरने के साथ शुरू हुआ। सिर्फ भव्य रोशनी, संगीत, और नृत्य के साथ समापन समारोह का मनमोहक शुरूआत हुआ। इस खेल के बाद बेहतरीन खेल सुविधाओं वाले इन्फ्रांस्ट्रचर को लेकर मुख्यमंत्री अर्जुनमुंडा ने जो घोषणा की है कि वे अब स्पोर्टस यूनिवर्सिटी बनाएंगे। इससे दर्शकों में काफी उत्साह है। इस समारोह में दिल्ली की रिचा मिश्रा को सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाडी का और महाराष्ट्र के वीर धवल खांडे को सर्वश्रेष्ठ पुरूष खिलाडी का ट्राफी भी मिला।
------
विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में ग्रुप-ए में कोलम्बो में पाकिस्तान ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 278 रन का लक्ष्य रखा है। ताज+ा समाचार मिलने तक श्रीलंका ने .....29........... ओवर में ......4........ विकेट पर ........116...... रन बना लिए थे। इससे पहले टॉस जीत कर बल्लेबाज+ी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 277 रन बनाए।
प्रतियोगिता में कल बंगलूरू में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। आकाशवाणी से इस मैच का आंखों देखा हाल दोपहर दो बजे से प्रसारित किया जाएगा।
------

THE HEADLINES
  • Evacuation of Indian nationals stranded in Libya begins; First Air India flight from Tripoli  reaching New Delhi tonight; Two Naval ships dispatched to Libya  to help in evacuation.
  • UN Security Council considers sanctions against Libya; US  freezes assets of  Col. Gaddafi; Protests continue in Bahrain, Yemen and Egypt.
  • In Bihar, six Maoists rebels killed in an encounter in Banka district.
  • Sadhvi Pragya Singh Thakur arrested in the murder case of  Samjhauta Express blast  suspect  Sunil Joshi .
  • A Delhi court remands NALCO Chairman A K Srivastava and three others to CBI custody till Thursday in a bribery case.
  • And in Sports: 34th National Games come to an end; Services top with 70 Gold.
  • Chasing a target of 278 by Pakistan, Sri Lanka were _116__ for _2 overs, a shortwhile ago at Colombo in World Cup Cricket.
||<><><>||
Evacuation of Indian nationals from the strife torn Libya has begun. The First Air India Chartered flight carrying the first batch of Indian nationals stranded there is now on its way back home after taking off from Capital Tripoli. The aircraft with a capacity of 400 passengers will reach New Delhi tonight around 11 p.m. The second aircraft is expected to reach New Delhi before tomorrow morning. According to the External Affairs Ministry, Indian Embassy officials in Tripoli are in touch with Indian community associations and are at the airport to facilitate the departure of the Indian citizens. Air India spokesman told AIR that the national carrier will operate special chartered flights every day from Delhi and Mumbai to evacuate Indian citizens in Libya till the seventh of next month. Meanwhile, the passenger ship Scotia Prince is expected to dock at Benghazi in Libya on Monday and bring back over 1200 passengers to Alexandria on Wednesday after that Air India flights will  fly them to India. Another passenger ship with the capacity of 1,600 is being chartered today and will be pressed into service to help Indian nationals come out of Libya. Two  Indian Navy vessels INS JALASHWA and INS MYSORE have set sail from Mumbai and will reach Libya in 12 days, to assist in the on going evacuation operations. Arrangements are being made for the travel of around 150 Indian nationals from the Tobruk as well. The Indian  embassies in Tripoli, Cairo and Tunis are working round the clock and the Government is doing its best to assist in the safe return of Indian nationals at the earliest. The government in the meantime, clarified that no payment or charge of any kind is being levied by the government, for the evacuation and assisted departure of any Indian national in Libya.
||<><><>||
As protests against the Gaddafi regime continues, the UN Security Council is set to consider a draft resolution on Libya today.  In New York, India and 14 other members of the UN Security Council agreed to hold yet another meeting soon to consider sanctions against the Gaddafi regime in Libya to end the crackdown by forces loyal to him, against anti-government protesters. This follows  the US slapping sanctions on Libya, freezing assets of the Gaddafi and his kin and loyalists.
||<><><>||
In Bahrain, thousands of protesters still occupy Pearl Square in central Manama, demanding sweeping political reforms in the country. Crown Prince Sheikh Salman bin Hamad al-Khalifa has offered a national dialogue with the opposition, but formal talks have not yet started, as the opposition groups want to see a commitment to an elected government first. Large number of protestors took to the streets yesterday observing the day of morning. Meanwhile, a prominent Bahraini opposition leader Hassan Mushaima returns home after months of exile, and urged the rulers to be responsive to demands for more political freedoms. Mushaima said, he would begin a dialogue with various political factions to find common ground regarding the demands of the Bahraini people.
The return of senior opposition figure Hassan Mushaima could mark a new phase for an anti-government movement in Bahrain as he is considered more hard-line than the main Shiite political bloc that has so far led two weeks of protests. Opposition groups want an elected government as in charge of country’s affairs, before talks. Currently, the cabinet is appointed by the king and majority of ministers are members of the ruling family. Apart from Bahrain, several countries in the Middle East are also facing demonstrations. Iraqi protestors are calling for an end of corruption in government and demanding basic services for people. Yemeni protestors want the ouster of President Saleh, who has been in power for over 32 years while Egyptians are angry at slow pace of reforms after ouster of Hosni
Meanwhile, in Yemen, pressure has  intensified on President Ali Abdullah Saleh to resign when the leaders of two of Yemen's most important tribes abandoned the president and joined the anti-regime movement. Reports say, powerful tribal leaders, including those of the Hashid and Baqil, pledged to join protests against Saleh at a gathering north of the capital. Egypt's ruling military council today apologised  after military police beat protesters in Cairo's Tahrir Square yesterday during demonstrations.
||<><><>||
Back Home: In Bihar, six Maoists have been killed and one arrested in fierce encounter with the jawans of special task force in Banka district of the state this afternoon. Those killed include a hardcore rebel wanted in many cases. Quoting Director General of Police, Neelmani, our Patna correspondent reports that bodies of the three naxals were found in police uniform.
||<><><>||
Sadhvi Pragya Singh Thakur has been arrested  by Madhya Pradesh Police in connection with the murder of Sunil Joshi, a suspect in the Samjhauta Express blast case. He was killed at Dewas in December 2007. Sadhvi Pragya is also key accused in 2008 Malegaon blast case. 
||<><><>||
A Delhi court has remanded NALCO Chairman A K Srivastava and three others, including his wife, to CBI custody till next Thursday in a bribery case. The CBI  arrested them yesterday  on charges of illegal gratification. 10 Kilograms of gold and 30 lakh rupees in cash were also seized from them.
||<><><>||
Income Tax authorities in Kochi say, they have unearthed black money in possession of three relatives  of former Chief Justice of India justice K G  Balakrishnan during their investigation into allegations of amassment of wealth by them. Director General of Income Tax (Investigation), Kochi, E T Lukose, told reporters that they have found  black money with his  two sons-in-law P V Sreenijan and M J Benny and brother K G Bhaskaran. He said investigations are on.
||<><><>||
Matters relating to fishing in the waters between India and Sri Lanka were discussed at a high level meeting convened by Foreign Secretary Nirupama Rao in New Delhi today.  It was agreed that the welfare, safety and security of  the Indian fishermen will continue to get highest priority of both the Central and Tamil Nadu government.  The meeting decided that the Centre and the  state government will encourage  a delegation of fishermen Association from Tamil Nadu to visit Sri Lanka  to meet their counterparts there. The meeting also focussed on increasing security in the vicinity of the International Maritime Boundary Line near Tamil Nadu.
||<><><>||
Lok Sabha Speaker Meira Kumar today said, Sanskrit literature holds a special place in our society and needs to be preserved. She was presenting Ramkrishna Jaidayal Dalmia Shreevani Alankaran 2009 and 2010 for Sanskrit literature to Pandit Mohan Lal Pandey and Prof Hare Krishna Satapathy at a function in New Delhi.
||<><><>||
Maharashtra Chief Minister Prithviraj Chavan has quashed all doubts and fears on 10,000 Mega Watt Nuclear Power plant in Jaitapur and urged the locals to not to get swayed by people who are opposing the project. Addressing a huge gathering of the local people at Jaitapur in Ratnagiri District, Chavan said the Union Environment Ministry has cleared the project after considering all its pros and cons and it would not affect the lives of the local people and the environment.
||<><><>||
The 300 kilometer long Jammu-Srinagar National Highway remained closed today due to heavy jamming of vehicles at various places. According to Police Control Room the vehicles are not able to reach Srinagar and Jammu because of the jam.
After remaining opened during the day yesterday, the Jammu-Srinagar National Highway was closed for normal vehicular traffic in the evening following fresh snowfall between Patnitop and Batote. Although the men and machinery of Border Roads Organization are working hard to make the highway traffic worthy but keeping in view the extreme slippery conditions the highway was declared closed for vehicles as it is not safe to allow the traffic.
||<><><>||
In Iraq, three production units in north-central Iraq’s Beiji Oil Refinery have completely stopped working after these were set on fire in an armed attack. According to Voice of Iraq news agency, the incident occurred when a group of armed men attacked the North Refinery yesterday night which is the largest refinery in Beiji. The attackers killed a guard and an engineer and wounded a technician, along with setting a huge fire to the refinery.
||<><><>||
In Somalia, at least 30 people were killed and almost 50 others wounded yesterday in fierce battles in the capital Mogadishu and in a southern border town. Witnesses said battles between the government forces backed by African Union peacekeepers and Islamist fighters continued in restive Mogadishu and in the southern Somali town of Bulo Hawa on the border with Kenya. Medical sources in Mogadishu report that 10 people were killed and 20 others injured in the fighting. In Bulo Hawa, heavy fighting continued for the third day between Islamist fighters and allied Somali government forces and militias of a moderate sect. Medical sources said 20 people were killed and thirty others wounded, most of them civilians who were caught in the crossfire.
||<><><>||
New Zealand's earthquake death toll surged to 145 today with grave fears for another 200 missing. Police said 145 bodies have been recovered after Tuesday's 6.3-magnitude quake left large parts of the nation's second city Christchurch in ruins, and warned the toll could rise sharply. Prime Minister John Key, after meeting relatives of the dead and missing during a visit to Christchurch today said the disaster may be New Zealand's single most tragic event. Key also announced two minutes' silence to honour the victims of the disaster next Tuesday, exactly a week after the quake struck. Earlier, officials said one-third of Christchurch's city centre faces demolition after the earthquake and warned it may be unable to host the Rugby World Cup.
||<><><>||
The curtain came down on the 34th National Games today with a spectacular ceremony at the packed Birsa Munda atheletic stadium in Ranchi. Services Sports Control Board have topped the medals table with 70 gold, 50 silver and 42 bronze to emerge overall champions for the second time in succession.
||<><><>||
Pakistan are well placed against Sri Lanka in the on-going World Cup Group 'A' league match at the Premadasa Stadium,  in Colombo.
 Chasing a victory target of 278 runs,  Sri Lanka were struggling at 130 for 4 in 32 overs,  a short while ago. Earlier, electing to bat, after winning the toss, Pakistan made 277 for 7 in their 50 overs. Misbah-ul-Haq top-scored with a fine unbeaten 83, while Younis Khan made 72. Tomorrow, India are scheduled to meet England at the M. Chinnaswamy Stadium in Bangalore in a Day-Night Group 'B' match. All India Radio will broadcast live commentary on the match.  The commentary can be heard on Rajdhani Channel and FM Giold from 1400 hours onwards.