Loading

22 April 2011

समाचार News (2) 22.04.2011

मुख्य समाचार :
  • प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने योजना आयोग से १२वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान त्वरित और सतत वृद्धि पर ध्यान देने को कहा।
  • सिक्किम में बचाव दल ने कल लापता सैन्य हेलीकॉप्टर में सवार चार लोगों के शव बरामद किये।
  • पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कल कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान।
  • पायलटों की भर्ती-परीक्षा अब नई प्रणाली के तहत।
  • देश-विदेश में आज गुड फ्राइडे पर प्रार्थना सभाएं।
  • विश्व पृथ्वी दिवस पर जलवायु परिवर्तन का मुद्दा अहम।
----
 प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा है कि १२वीं पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य ज्यादा तेज समग्र और सतत्‌ विकास होना चाहिए। वे कल नई दिल्ली में योजना आयोग की पूर्ण बैठक को संबोधित कर रहे थे। डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि उन क्षेत्रों की पहचान करने की जरूरत है जहां मौजूदा नीतियों और कार्यक्रमों के परिणाम नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने इन क्षेत्रों को मजबूत बनाने और उन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि देश को नई चुनौतियों का सामना करना है जिसके लिए नई पहल करनी होगी। 
 मैंने आयोग से खासतौर से ऊर्जा, जल और शहरीकरण से संबंधित मुद्दों की चुनौतियों की जांच करने के लिए कहा है जिनके आगे चलकर और ज्यादा गंभीर होने की संभावना है। योजना आयोग और वित्त मंत्रालय को १२वीं पंचवर्षीय योजना में उपलब्ध होने वाले संसाधनों पर सहमत होने तक इंतजार करना चाहिए ताकि वित्तीय दायित्वों के उद्देश्यों को पूरा करना सुनिश्चित हो सके।
 प्रधानमंत्री ने योजना आयोग से विशेष रूप से ऊर्जा, जल और शहरीकरण से संबंधित चुनौतियों का अध्ययन करने को कहा। उन्होंने योजना आयोग और वित्त मंत्रालय से १२वीं योजना के लिए संसाधनों की उपलब्धता के बारे में मिलकर काम करने को कहा। डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि संसाधनों की कमी के दौर में इनके कुशलतापूर्वक इस्तेमाल और निजी निवेश से सार्वजनिक संसाधनों को बढ़ाने पर जोर दिया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने योजना आयोग से ताजा आंकड़ों के आधार पर गरीबी का अनुमान तैयार करने और उन्हें सार्वजनिक बहस के लिए उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि जबरदस्त सूखे और वैश्विक आर्थिक संकट के बावजूद ११वीं पंचवर्षीय योजना के अंत तक सकल घरेलू उत्पाद की विकास दर ८ दशमलव २ प्रतिशत रहेगी जो ९ प्रतिशत के लक्ष्य से कम है लेकिन ये एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि स्कूलों में दाखिलों के मामले में लड़कियों की संख्या बढ़ी है लेकिन ये ११वीं योजना के लक्ष्य से कम है। १२वीं योजना में सतत्‌ विकास के लिए सरकारी कार्यक्रमों को नया स्वरूप देने और स्वास्थ्य तथा शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए नौ से साढ़े नौ प्रतिशत की विकास दर का लक्ष्य रखा गया है। वर्ष २०१२ से २०१७ तक की इस योजना में शत-प्रतिशत प्रौढ़ साक्षरता के लक्ष्य के साथ स्वास्थ्य पर खर्च को सकल घरेलू उत्पाद के एक दशमलव तीन प्रतिशत से बढ़ाकर कम से कम दो से ढाई प्रतिशत करने का प्रस्ताव है।
------
 सरकार, गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की सूची बनाने के लिए एक और सर्वेक्षण करायेगी। ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री विलासराव देशमुख ने संवाददाताओं से बातचीत में स्वीकार किया कि इस सूची में कई फर्जी नाम हैं और मौजूदा प्रणाली में खामियां हैं। उन्होंने बताया कि नया सर्वेक्षण इस वर्ष जून से शुरू किया जायेगा।
----
 प्रख्यात पत्रकार दिलीप पड़गांवकर के नेतृत्व में तीन सदस्यों का केन्द्रीय दल इस समय जम्मू-कश्मीर के दौरे पर है। इस दल का यह सातवां दौरा है। दल ने कल जम्मू डिवीजन के डोडा जिले का दौरा किया और  विभिन्न राजनीतिक पार्टियों, सामाजिक संगठनों और युवाओं के ३६ प्रतिनिधिमंडलों से बातचीत की। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-
वार्ताकारों ने प्रतिनिधिमंडलों से मिलकर उनकी राय जानी और उनको भरोसा दिलाया कि उनकी जायज मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। वार्ताकार आज जम्मू संभाग में किश्तवाड़ जिले में भी प्रतिनिधिमंडलों से मिलकर कश्मीर मसले के हल के बारे में उनके विचार जानेंगे। आकाशवाणी समाचार के लिए जम्मू से आर के रैना।
----
पश्चिम बंगाल विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। इस चरण में नादिया, मुर्शिदाबाद और बीरभूम जिलों के पचास निर्वाचन क्षेत्रों में कल वोट डाले जाएंगे। मतदान कर्मचारी अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो गए हैं। ९३ लाख ३३ हजार से अधिक मतदाता दो सौ तिरानवे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
तीन जिलो में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए राज्यबलों के अलावा केन्द्रीय बलों की ४८० कंपनियां तैनात की गई हैं। केन्द्रीय बलों को सभी मतदान  केन्द्रों में लगाया गया है। अर्धसैनिक बलों को पहले से ही अतिसंवेदनशील क्षेत्रों लगा दिया गया है। अन्तर्राज्यीय और बांगलोदश से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मतदान के दौरान आवन्छित लोगों का प्रवेश रोकने के लिए चौकसी बढ़ा दी गई है। कड़ी नजर रखी जा रही है। २८ सामान्य पर्यवेक्षक, आठ व्यय प्रेक्षक निगरानी कर रहे हैं।
-----
  आध्रप्रदेश में कड़प्पा लोकसभा  और पुलीवेनदुला विधानसभा सीट पर उपचुनाव का प्रचार धीरे-धीरे तेजी पकड़ रहा है। कल नाम वापस लेने की आखिरी तारीख के बाद कड़प्पा लोकसभा सीट पर कुल ४२ उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं जबकि पुलिवेनदुला सीट से २५ उम्मीदवार अपना राजनीतिक भाग्य आजमा रहे हैं। इन दोनों ही सीटों के लिए अगले महीने की आठ तारीख को वोट डाले जाएंगे।
स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग ने सबसे ज्यादा संख्या में पर्यवेक्षकों को नियुक्त  किया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनवर लाल के अनुसार राज्य की एक संसदीय क्षेत्र में आठ पर्यवेक्षकों को नियुक्त करना यह पहली बार है। आकाशवाणी समाचार के लिए हैदराबाद से  लक्ष्मी।
----
 राज्य मे, निर्वाचन आयोग ने कड़प्पा लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए दो और केन्द्रीय पे्रक्षकों की तैनाती की है।
---
 उत्तर प्रदेश में पिपराइच विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए १३ उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। मतदान ८ मई को होगा। हमारे लखनऊ संवाददाता ने खबर दी है कि कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है और वह समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन दे रही है। सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है क्योंकि वह पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह अगले विधानसभा चुनाव से पहले कोई उपचुनाव नहीं लड़ेगी। यह उपचुनाव राज्य के मंत्री जमुना प्रसाद निषाद की मृत्यु के कारण हो रहा है। श्री निषाद का पिछले वर्ष नवंबर में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था।
----
 केन्द्र और राज्य सरकारों ने जन्म पूर्व शिशु लिंग परीक्षण पर रोक लगाने के लिए जांच समिति गठित करने और अल्ट्रासाउंड मशीनों के इस्तेमाल पर निगरानी रखने सहित कई कदम उठाने का फैसला किया है।
प्रधानमंत्री द्वारा इस बुराई को खत्म करने के लिए प्रभावी उपायों पर जोर देने के संदर्भ में यह महत्वपूर्ण है कि एक व्यापक नीति तैयार हो क्योकि यह नीति लागू करने में एक  महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इसलिए उन्हें सलाह दी गई है कि वे  अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए खासतौर पर सीमावर्ती राज्यों में इन मशीनों और क्लिनिकों का उचित पंजीकरण सुनिश्चित करें। राज्यों को केन्द्रीय महिला और विकास मंत्रालय से भी तालमेल रखना होगा। स्थानीय निकायों जैसे नगर पालिका से जनमत पंजीकरण प्रक्रिया को मजबूत बनाने की  जरूरत है साथ ही इस मुददे पर जागरूकता अभियान की भी आवश्यकता है। विजय रैना के साथ कुलश्रेष्ठ कमल आकाशवाणी समाचार दिल्ली।
----
जम्मू-कश्मीर में एक हजार ७८८ नए पंचायत घर बनाने और एक हजार ६०३ मौजूदा पंचायत घरों की मरम्मत करने के लिए ४७२ करोड़ ४२ लाख रूपये रखे गए हैं। यह जानकारी जम्मू-कश्मीर के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री अली मोहम्मद सागर ने एक उच्च स्तरीय बैठक में दी। उन्होंने बताया कि तीन स्तरीय पंचायत व्यवस्था लागू करने के लिए यह जरूरी हो गया है कि पंचायत इमारतों का निर्माण किया जाए। इन्हें अपना पंचायत घर नाम दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में तेजी से काम करने को कहा, ताकि विभिन्न पंचायतों के लिए आवश्यक अतिरिक्त ढांचा उपलब्ध कराया जा सके। बैठक में बताया गया कि मनरेगा की तरफ से प्रत्येक नए पंचायत घर के निर्माण के लिए २० लाख रूपये और हर पंचायत घर की मरम्मत के लिए  दो लाख रूपये उपलब्ध कराए जाएंगे। यह भी बताया गया कि जिन हल्क पंचायतों के पास जमीन नहीं है, वहां पंचायत घरों के निर्माण के लिए जमीन खरीदी जाएगी। 
----
सिक्किम में उत्तरी सिक्किम जिले की बर्फीली पहाड़ियों में कल लापता हुए सेना के एक हेलीकॉप्टर में सवार चार सैन्य कर्मियों की मृत्यु हो गई हैे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सेना के बचाव दल ने व्यापक तलाशी अभियान चलाकर आज सुबह इनके शव बरामद कर लिये हैं।
कल दो लेफ्टिनेंट कर्नल सह पायलटों एक नये सूबेदार तथा एक नायक को लेकर पश्चिम बंगाल में सिलिगुडी के पास सेवा स्थित सेना के ठिकाने से नियमित उडान भरने के करीब एक घंटे बाद ही इस हेलिकॉप्टर का संचार संपर्क टूट गया था। दुर्घटना के शिकार हेलिकॉप्टर के  मलबे का पता लगाने में  कामयाब राहत दलों ने  आज सवेरे अपना काम शुरू किया। विनय राज तिवारी आकाशवाणी समाचार गंगटोक।
----
आज सुबह मुम्बई से कोच्चि जा रहे एयर इंडिया के विमान से धुंआ निकलने के कारण इसके उड़ान भरने में देरी हुई। कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इस विमान को रनवे से अलग ले जाकर इसकी जांच की गई। इसलिए करीब डेढ़ घंटे बाद इसने उड़ान भरी। इस विमान में चालक दल के सदस्यों के अलावा ११५ यात्री सवार थे।
----
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय- डीजीसीए पायलटों की भर्ती के लिए नई परीक्षा प्रणाली शुरु करेगा। आज नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में डीजीसीए के निदेशक भारत भूषण ने कहा कि नई प्रणाली आधुनिक और कम्पयूटरीकृत होगी। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि नई प्रणाली कब से शुरु होगी। विभिन्न एयरलाइंस में फर्जी लाइसेंस वाले पायलटों की भर्ती के मामले सामने आने के बाद नई प्रणाली शुरु करने का फैसला किया गया है। इनमें से कई पायलट हटा दिए गए हैं और उन्हें गिरफ्‌तार कर लिया गया है। इस सप्ताह के शुरु में डीजीसीए में हवाई सुरक्षा निदेशक आर एस पासी को पद से हटा दिया गया। यह अनुशासनात्मक कार्रवाई स्पाइस जैट द्वारा डीजीसीए प्रमुख भारत भूषण को लिखे पत्र के बाद की गई। पत्र में कहा गया था कि आर एस पासी की बेटी गरिमा पासी को विशेष परिस्थितियों में स्पाइस जैट एयरलाइन में पायलट की नौकरी दी गई। 
 -----
सरकार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों सहित इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक ही परीक्षा कराने पर विचार कर रही है। इस प्रस्तावित राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा से सात लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को हर वर्ष लाभ होगा। देश के विभिन्न इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश की एक समान व्यवस्था और छात्रों के चयन के तौर-तरीकों पर फिर से विचार करने के लिए बनाई गई समिति ने कल मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल को अपनी रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक ही परीक्षा करने से छात्रों पर मनोवैज्ञानिक और आर्थिक बोझ कम होगा तथा कोचिंग के बजाय बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम पर ज्यादा जोर दिया जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस समय छात्रों को विभिन्न इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश के लिए डेढ़ सौ से अधिक परीक्षाएं देनी पड़ती हैं।
-----
केंद्र ने पर्यटन और सत्कार क्षेत्र से संबंधित परियोजनाओं को तेजी से मंजूरी देने के लिए होटल विकास और संवर्द्धन बोर्ड बनाया है। उत्तराखंड के नरेंद्र नगर में उत्तर-मध्यवर्ती राज्यों के पर्यटन मंत्रियों के क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए केन्द्रीय पर्यटन मंत्री सुबोधकांत सहाय ने राज्य सरकारों से सत्कार क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए ऐसी ही व्यवस्था कायम करने को कहा।  श्री सहाय ने कहा कि देश में पर्यटन क्षेत्र के निरंतर विकास के लिए पर्यटकों की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। आज नई दिल्ली में जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि देश में पर्यटन के क्षेत्र में उत्साहजनक वृद्धि हुई है।  २०१० में ५५ लाख से अधिक विदेशी पर्यटक यहां आए जो २००९ में आये पर्यटकों से करीब दस प्रतिशत अधिक है। श्री सहाय ने कहा कि उनके मंत्रालय ने रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए हुनर से रोजगार योजना शुरू की है।
--
 विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कहा है कि भारत और नेपाल के बीच विशेष और अनूठा संबंध है। काठमांडू में भारतीय दूतावास परिसर में नई इमारत का उद्घाटन करते हुए श्री कृष्णा ने कहा कि भारत और नेपाल के संबंध बहुत ही रचनात्मक और सबसे नजदीकी हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंध हैं और काठमांडू का पशुपतिनाथ मंदिर इसका प्रतीक है। श्री कृष्णा ने कहा कि नेपाल के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ उनकी बातचीत बहुत ही लाभकारी और सार्थक रही।  श्री कृष्णा इस समय बीरगंज में हैं। जहां वे समन्वित सीमा चौकी और पीआरएन-१२० सड़क परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इस समन्वित सीमा चौकी के निर्माण के लिए भारत ने ८६ करोड़ ९० लाख रूपए की सहायता दी है। पीआरएन-१२० सड़क परियोजना, तराई सड़क परियोजनाओं के पहले चरण का एक हिस्सा है जो ८०५ करोड़ रूपए की भारतीय सहायता के साथ बनाई जा रही है। इन परियोजनाओं का उद्देश्य भारत और नेपाल के बीच बेहतर संपर्क उपलब्ध कराना है ताकि दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क बढ़ सके और नेपाल के लोगों को ज्यादा आर्थिक अवसर उपलब्ध कराए जा सकें।
----
 विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने अपनी नेपाल यात्रा के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों के शीर्ष नेताओं के साथ बैठकें की। श्री कृष्णा ने आज यूसीपीएन माओवादी के प्रमुख पुष्प कमल दहल प्रचंड से मुलाकात की। श्री प्रचंड ने श्री कृष्णा से कहा कि माओवादी भारत के साथ नए सिरे से संबंध कायम करना चाहते हैं। उन्होंने मुख्य रूप से शांति प्रक्रिया, संविधान तैयार करने, सेना में माओवादियों को शामिल करने और नेपाल के माओवादियों के साथ भारत के संबंधों पर चर्चा की।
----
 मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस वाई कुरैशी ने मिस्र को चुनावों में पूरी सहायता देने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा है कि भारत उसे इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें उपलब्ध कराएगा। मिस्र में हुस्नी मुबारक को पद से हटाये जाने के बाद लोकतांत्रिक प्रक्रिया की तैयारी चल रही है। मिस्र के न्याय और संचार मंत्री तथा दो अन्य अधिकारियों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में श्री कुरैशी ने कहा कि भारत उभरते हुए लोकतंत्र मिस्र के साथ अपने सभी अनुभव बांटने को तैयार है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त पांच सदस्यों के दल के साथ मिस्र के दौरे पर हैं। वे वहां मिस्र के अधिकारियों को भारत की चुनाव प्रणाली और इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के इस्तेमाल के बारे में बताने के लिए गए हैं। मिस्र में नवंबर में चुनाव होगा। यह देश के इतिहास में २००५ के बाद दूसरा राष्ट्रपति चुनाव होगा।
----
 पाकिस्तान में उत्तरी वजीरिस्तान में एक परिसर  पर अमरीकी ड्रोन हमले में २१ लोग मारे गये और कई अन्य घायल हो गये। मरने वालों में ३ महिलाए और ५ बच्चे शामिल हैं। मीडिया की खबरों में बताया गया है कि मीरनशाह से ४० किलोमीटर उत्तर पूर्व में स्पिनवाम में एक परिसर पर अमरीकी ड्रोन ने पांच मिसाइल दागे। १७ मार्च के बाद से उत्तरी वजीरिस्तान में ये पहला मिसाइल हमला हैं। १७ मार्च को हुए ड्रोन हमले में ३९ लोग मारे गये थे।
----
 उधर कराची में कल जुआघर में विस्फोट में कम से कम १९ लोगों की मौत हो गई और ४५ लोग घायल हो गए। शहर के घास मंडी इलाके के इसी जुआघर में कुछ हथियारबंद लोगों ने हमला भी किया । पुलिस ने बताया कि विस्फोट रिमोंट कंट्रोल से किया गया और हमले के लिये जिहादी उग्रवादियों को जिम्मेदार ठहराया है।
-----
 सीरिया में राष्ट्रपति बशर-अल-असद सरकार के खिलाफ अब तक के सबसे बड़े प्रदर्शन से पहले देश भर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। ये विरोध प्रदर्शन आज जुमे की नमाज के बाद होने की संभावना है। खबरों में कहा गया है कि होम्स शहर में सेना तैनात की गई है। ये शहर एक महीने से भी अधिक समय से विरोध प्रदर्शनों का गढ़ बना हुआ है। कल राष्ट्रपति असद ने पांच दशकों से चल रहा आपात शासन औपचारिक रूप से समाप्त कर दिया था। राष्ट्रपति इन विरोध प्रदर्शनों को ताकत के साथ-साथ कई रियायतें देकर भी दबाने का प्रयास कर रहे हैं।
-----
 जापान सरकार ने देश में पिछले महीने आए भूकम्प और त्सुनामी की त्रासदी से उबरने के लिए ५० अरब डॉलर के आपात बजट को मंजूरी दी है। यह राशि अस्थायी मकान बनाने, बंगरगाहों और सड़कों की मरम्मत पर खर्च की जाएगी। सरकार ने वायदा किया है कि वह इस आपात बजट राशि के लिए उधार नहीं लेगी।
----
 देश और दुनिया में आज गुड फ्राइडे है। विभिन्न गिरजाघरों में विशेष प्रार्थनाओं में ईसा मसीह के कष्टों और उनके बलिदानों को याद करते हुए उनके उपदेशों का स्मरण किया जा रहा है।
----
 ईसाई बहुल राज्य मिजोरम में इस दिन को होली फ्राइडे भी कहा जाता है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सुबह से ही राज्य के सभी गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। 
 आज सुबह दस बजे से मिजोरम के हरेक गिरजाघर में विशेष प्रार्थना आयोजित की जा रही है। आईजोल के रोमन कैथोलिक गिरजाघर में द वे आफ द क्रास जुलूस निकाला। इस जुलूस के जरिये प्रभु ईसू को केलबरी में सूली पर लटकाये जाने तक की यात्रा को दर्शाया जाता हैा इस दिन को प्रभु ईसामसीह के बलिदान के दिन के रूप में  मनाया जाता है। प्रभु ईसु ने लोगों को मुक्ति  का रास्ता दिखाने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था। आकाशवाणी समाचार के लिए आईजौल मिजोरम राजीव रूस्तगी।
------
 नागालैंड में भी ईसाई समुदाय के लोग प्रार्थना सभाएं कर रहे हैं। इस अवसर पर राज्य  के विभिन्न गिरजाघरों में प्रार्थनाएं और ,धार्मिक अनुष्ठान आज सुबह से ही शुरू हो गये हैं।  राजधानी कोहिमा में  विभिन्न संगठनों के लोग अस्पतालों में  गए और प्रार्थनाएं की तथा मरीजों  को उपहार दिए। इस अवसर पर आज शाम  ईसा मसीह के जीवन पर  नुक्कड नाटक भी  होगा।  
----
पणजी से हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि समूचे गोवा राज्य में प्रभु ईसा मसीह के बलिदान संबंधी झांकियां निकाली जा रहीं हैं।
आज की के दिन श्रद्धालु क्रिश्चन का उपवास समाप्त होता है। वेडन्सडे से आरंभ होकर चालीस दिनों तक चलने वाला यह उपवास गुडफ्राइडे और उसके बाद ईस्टर संडे के दिन समाप्त होता है। गोवा के कई गिरजाघरों में ईसामसीह को सूली पर चढाने को दर्शाया जाता है। ऐसा विश्वास है कि गुडफ्रांईडे को सूली पर चढाये जाने के दो दिन बाद ईस्टर संडे को ईसामसीह पुनर्जीवित हो गये थे।
गुरूवार को गुडफ्राईडे की पूजा  अर्चना का पारंपरिक विधिविधान आरंभ हो जाता है। गुरूवार की रात हो र्इ्रसामसीह की अंतिम रात्रि भोज की याद में भोज दिया जाता है। उस रात्रि भोजन के बाद ईस्टर का उपवास शुरू होता है। चर्च में अनेक श्रद्धालु उपस्थित होकर सामुहिक प्रार्थना करते है। बालाजी प्रभुगांवकर आकाशवाणी समाचार पणजी।
-----
इधर, राजधानी दिल्ली के सभी गिरजाघरो में  आज गुड  फ्राइडे के अवसर पर  विशेष प्रार्थनाएं हो रही हैं । इस मौके पर विभिन्न धार्मिक समुदायों ने समाज के गरीबों को मुफ्त खाना-पीना देने का प्रबंध किया हैं । 
-----
आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर जलवायु परिवर्तन और सतत विकास जैसे मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा हो रही है। पर्यावरण के लिए जागरूकता पैदा करने के वास्ते इस साल का विषय है- पर्यावरण संरक्षण के लिए एक अरब उपाय।  हमारें संवाददाता का कहना है कि पृथ्वी दिवस इस बात की याद दिलाता है कि हम सभी पर्यावरण संरक्षण के अभियान में शामिल हों।
औद्योगिकीकरण के कारण एक ओर जहां प्राकृतिक संसाधनों का लगातार दोहन हो रहा है। वहंी  वनों का क्षे+त्रफल भी चिंताजनक रूप से  घटता जा रहा है। इसके दुष्परिणामों में जहां एक ओर विभिन्न प्रजातियों की वनस्पति और जीव जन्तुओं के लुप्त होने का खतरा पैदा हो गया है वहीं बडे पैमाने पर बाढ के साथ साथ जलवायु परिवर्तन की खबरें आम होने लगी हैं। इन सब वजहों से दुनिया भर तमाम ंिहस्सों को सामाजिक और आर्थिक दबावों का भी सामना करना  पड़ रहा है। करीब सात अरब की जनसंख्या वाली इस दुनिया में पृथ्वी पर पहले से ही भारी बोझ है। मनुष्य के अस्थित्व को बचाये रखने के लिए  जरूरी है कि वनों से जुडी पारिस्थिकीय को भी बचाये रखा जाए। सुमिता यादव के साथ संजय प्रताप सिंह आकाशवाणी समाचार दिल्ली
  आज देशभर में साइकिल रैली, जागरूकता यात्रा, चित्रकारी तथा पोस्टर  प्रतियोगिता सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारत, चीन और भूटान में पाए जाने वाले काली गर्दन वाले सारसों के संरक्षण के लिए क्षेत्रीय सहयोग पर दो दिवसीय कार्यशाला शुरू की गई है।
---
झारखंड में प्राकृतिक और मानव जनित आपदाओं से निपटने के लिए एक प्रशिक्षित आपदा प्रबंधन बल गठित किया जाएगा। सरकारी सूत्रों ने हमारे रांची संवाददाता को बताया कि मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने आपदा की स्थिति में जानमाल की हानि को कम करने के लिए विशेष दल गठित करने के प्रस्ताव काो मंजूरी दे दी है। इस बल में लगभग १२ सौ कर्मचारी और कई निरीक्षक नियुक्त किए जाएंगे। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अनुमति मिलने के बाद इनकी भर्ती शुरू कर दी जाएगी। राज्य का आपदा प्रबंधन विभाग भी एक करोड़ रूपये का कोष बनाने पर सहमत हो गया है। इसका इस्तेमाल राहत और बचाव कार्यों के लिए किया जाएगा। इसके लिए अलावा संभावित आपदाओं की पूर्व सूचना देने के लिए चेतावनी प्रणाली भी लगाई जाएगी। 
-----
सरकार ने वीरता पदक विजेताओं को दी जाने वाली राशि में तीन गुना    बढ़ोतरी की है।  रक्षा मंत्रालय के आदेश के अनुसार परमवीर चक्र विजेता को अब १० हजार रूपये प्रति माह, महावीर चक्र विजेता को पांच हजार और वीर चक्र विजेता को साढे तीन हजार रूपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा है कि कीर्ती चक्र विजेता को साढ़े चार हजार और शौर्य चक्र विजेता को तीन हजार रूपये मिलेंगे। इससे पहले मई २००८ में इस राशि में बढ़ोतरी की गई थी।   
----
कर्नाटक सरकार ने विशिष्ट पहचान पत्र- यूआईडी योजना लागू करने के लिए बंगलौर में एक अस्थायी डाटा सेंटर बनाने के वास्ते १३९ करोड़ रूपये मंजूर किए हैं। राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री वी एस आचार्य ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री बी एस येडियुरप्पा की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। यूआईडी योजना राज्य के दो जिलों में प्रायोगिक तौर पर शुरू की गई थी। बाद में इसे आठ जिलों में लागू किया गया। अब इसे और २० जिलों में शुरू किया जाएगा।
 -----
 श्री सत्य साइर्ंं बाबा की हालत और बिगड़ गई है। सत्य साईं इन्स्टीट्यूट ऑफ हायर मेडिकल सांइसेस के निदेशक डॉ. ए एन सफाया ने आज सुबह जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि सांई बाबा के सभी महत्वपूर्ण अंगों पर इलाज का मामूली असर है। उनकी दिल की धड़कन और रक्तचाप कम हो रहा है। उन्होंने बताया कि उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।  पुट्टापर्ती  में सांई बाबा के चिंतित भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नगर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और धारा १४४ लागू की गई है। बड़ी संख्या में लोग सांई बाबा के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने पुट्टापर्ती आ रहे हैं।
----
सुप्रसिद्ध हिन्दुस्तानी गायक पंडित माधव गुडी का आज सुबह धारवाड़ में निधन हो गया। वे बीमार चल रहे थे। ६९ वर्षीय माधव गुडी, स्वर्गीय पंडित भीमसेन जोशी के शिष्य थे। संगीत की दुनिया में उनके योगदान के लिए उन्हें कई पुरस्कारों से नवाजा गया, इनमें राज्योत्सव प्रशस्ति, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, महाराष्ट्र का यशवंत राव चव्हाण पुरस्कार शामिल हैं। वे आकाशवाणी के ÷'श्रेणी के कलाकार थे।
----
 आई पी एल ट्वेन्टी-ट्वेन्टी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज शाम कोलकाता में  कोलकाता नाईट राइडर्स का मुकाबला रॉयल चेलेंजर्स बंगलुरू से होगा। आज का दूसरा मैच मुम्बई में, मुम्बई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।
----
 विश्व पुस्तक दिवस और कॉपी राइट दिवस के उपलक्ष में आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग ने कल नई दिल्ली स्टूडियो में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया। इस कवि सम्मेलन का उद्घाटन और अध्यक्षता महानिदेशक समाचार जी. मोहंती ने की। हिन्दी गीत और गजल के जाने-माने रचनाकर कवि बाल स्वरूप राही मुख्य अतिथि थे। कवि सम्मेलन का संचालन समाचार वाचक आशुतोष जैन ने किया। कवि सम्मेलन में समाचार सेवा प्रभाग में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी-अपनी रचनाओं का पाठ किया।  इस अवसर पर महानिदेशक समाचार ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि समाचार प्रसारण एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। ऐसे में समय-समय पर होने वाले आयोजनों से न केवल विभाग की प्रतिभाएं सामने आती हैं, बल्कि लोगों में एक नयी ताजगी पैदा होती है।

THE HEADLINES:
  • Prime Minister Dr.Manmohan Singh asks Planning Commission to focus on ensuring faster and sustainable growth during 12th plan period.
  • Rescue teams recover  bodies of all four onboard the army helicopter that went missing in Sikkim yesterday.
  • West Bengal goes to second phase of assembly polls tomorrow amidst tight security.
  • A new system of examination for recruiting pilots to be introduced.
  • Good Friday being observed in the country and abroad.
  • Issue of climate change dominate the discussions on World Earth Day today.
||<><><>||
 Prime Minister Dr. Manmohan Singh has  said that the 12th Plan objective must be faster, more inclusive and sustainable growth. He was  addressing the full Planning Commission meeting in New Delhi yesterday.Outlining the need to identify critical areas where existing policies and programmes are not delivering results, Dr. Singh called for strengthening or even restructuring them. He said, the country needs to tackle new challenges which call for new initiatives.  
 The Prime Minister specifically asked the Commission to examine challenges relating to energy, water and urbanisation which are likely to become more severe. He asked the Planning Commission and Finance Ministry to work in close cooperation on the availability of resources  for the 12th Plan, consistent with the objective of ensuring fiscal viability.Dr. Manmohan Singh said, in a scenario of resource constraint, focus must be on efficiency of resource utilisation as well as supplementing public resources with private investment. He said that monetary targets should be set to different dimensions of inclusiveness.
 The Prime Minister also urged the Commission to prepare estimates of poverty based on the latest data and make them available for public discussion as soon as possible. He said, despite severe drought and global economic slow down, the 11th Plan will end with 8.2 per cent GDP growth which is short of 9 per cent target but it is a commendable achievement.
||<><><>||
 All the four persons on board an Army helicopter which went missing in Sikkim yesterday are dead. Army rescue teams after after a massive search operation recovered the bodies this morning in the snow clad hills of North Sikkim district. More from Our Gangtok correspondent:(
 “The bodies were recovered in Yume Samdong area from around three thousand metres deep gorge ,some thirty two kilometres from Lachung, near the Indo-China border. The high altitude area now lies under a thick blanket of snow and is covered with dense forests. The search operations had to be abandoned due to an inclement weather last evening.The rescue teams, who had succeded in locating the wreckage of the chopper, resumed their operations in the morning today.The chopper with two Leutinent Colonels-cum-Pilots,one Naib Subedar and one Naik on board had snapped its communication links about an hour after taking off from Sevoke Army base near Siliguri in West Bengal during a routine sortie. The Army sources at Lachung in the North Sikkim district told that the Advance Light Helicopter(ALH),'Dhruv' of Army Aviation Corps ,coming from Sevoke, had taken off from the Lachung ,after a brief halt, for Yume Samdong and then lost contact due to a bad weather.VINAY RAJ TIWARI,AIR NEWS,GANGTOK
||<><><>||
 In West Bengal, the stage is set for the second phase of Assembly elections tomorrow.  The polling will take place in 50 seats covering Murshidabad, Nadia and Birbhum districts.  Arrangements for holding the elections are  almost completed.  Poll workers have already left for their destinations.  Over 93 lakh 33 thousand voters will decide the fate of 293 candidates.  11  thousand 5 hundred 31 polling booths have been set up in the three districts.  Full security measures have been taken to ensure free and fair voting.  A report from our Correspondent:
Beside state force, 480 companies central force has been deployed in 3 districts to ensure free and fair voting. Central force has been engaged in all polling booths. Paramilitary forces has already started area domination activities in sensitive areas. Vigil along interstate and international border with Bangladesh have been intensified to prevent the entry of unwanted persons during voting. 28 general observers, 8 expenditure and 1 police observers are constantly monitoring the situation. Arijit Chakarborty,Air News, Kolkata.
||<><><>||
 In Andhra Pradesh, the Election Commission has appointed two more central observers for Kadapa Lok Sabha bye election to be held on 8th of next month.  Our correspondent reports that this is in addition to the six central observers already appointed for the bye elections being held for Kadapa Lok Sabha and Pulivendula Assembly segments.
 Taking measures to ensure free and fare poll during the bye-election for Kadapa Lok Sabha and Pulivendula Assembly segments, the Election Commission of India has appointed the highest number of observers in a Parliamentary Constituency. According to the state Chief Electoral Officer, Bhanwarlal, this is the first time that the Commission has appointed 8 observers for single constituency in the state. Explaining the reasons, the CEO said the recent seizer of huge amount of unaccounted cash to a tune of 1.73 crore rupees might have warranted the commission to appoint many observers. The history of Kadapa Lok Sabha constituency and a series of complaints against the Ruling Congress party and Opposition Telugu Desam over misuse of power and also against the newly formed YSR Congress party over misuse of money might have led to appoint several observers.
||<><><>||
 The bye poll is being held in both the constituencies following resignation by the sitting members.
||<><><>||
 In Uttar Pradesh a total of 13 candidates are finally left in the fray after conclusion of withdrawal of nomination papers for the Pipraich assembly seat by elections. Polling will be held on the 8th of next month.By election for this seat was necessitated after the death of the then BSP minister Jamuna Prasad Nishad who died in a road accident in November last year.
||<><><>||
 The Interlocutors appointed by the Government of India are currently on their seventh visit to the Jammu and Kashmir State .The team  headed by eminent journalist Dilip Padgaonkar,  visited the remote hilly Doda district in Jammu Division yesterday. During their stay in the district, the panel of Interlocutors met 36 delegations from various political parties, social and youth groups.
 Interlocutors held detailed and threadbare discussions with the delegations and apprised them that all the suggestions and proposals submitted by them will be taken into consideration. The Panel gave patient hearing to the various delegations and assured them that all their genuine demands will be taken into consideration. The team of interlocutors will hold similar interactions with delegations in Kishtwar district today.
||<><><>||
 In Jammu and Kashmir an amount of 472.42 crore rupees has been earmarked for the construction of 1788 new Panchayat Ghars and repairing 1603 existing ones . This information was given at a high level meeting chaired by the J&K Minister for Rural Development and Panchayats , Mr. Ali Mohammad Sagar in Jammu. The Minister said that since the 3-tier Panchayat system is going to be put into place, there was an urgent need to have Panchayat buildings constructed, which would be named as Apna Panchat Ghar.
||<><><>||
 The Centre and State governments have decided on a slew of measures, including monitoring the use of ultrasound machines and setting up state inspection committees to check pre-natal sex determination. The decisions were taken at a meeting in New Delhi chaired by the Union Health Secretary K Chandramouli and attended by senior health ministry officials of 17 states and Union Territories. Alarmed over the declining child-sex ratio in the country , the Health Secretary said he would soon be taking up the matter with Chief Secretaries of the states to involve the district administration for the enforcement of the law. Official sources said among the other issues discussed in the meeting were identification and mapping of districts to find reasons for the skewed child sex-ratio and  interstate coordination mechanism for regulating activities of ultrasound (USG) clinics in border districts . More  from our correspondent. 
 "After the recent cencus the issue is at the centre of discussions. With Prime Minsiter asserting to take effective measures, it is important to have a comprehensive policy in place.Since states have to play the pivotal role in implementing the policy they have been  advised to work in coordination to regulate activities of ultra sound (USG) clinics in neighbouring border states for the proper registration of machines and clinics .They need to also coordinate  with Department of Women and Child Development centre .The proposal of civil registration system also needs to be strengthened to track the sex-ratio at birth so that real time data is available to state authorities besides launching a massive information campaign for the masses particularly in the rural areas.Vijay Raina, Air News, Delhi
 ||<><><>||
The Directorate General of Civil Aviation, DGCA will introduce a new system of examination for recruiting pilots. Talking to reporters in New Delhi today, DGCA Chief Bharat Bhusan said that the new system will be modernized and computerized. However ,no time frame has been given for putting the new system in place. The decision comes in the wake of incidents of several pilots having fake ceritificates recruited in several airlines coming to the fore. Many such  pilots have been removed and arrested.  Early this week ,the controversial Director of air safety at the DGCA, R.S. Passi, was removed from his position. The disciplinary action was taken after SpiceJet wrote to DGCA chief Bharat Bhushan that Passi's daughter, Garima Passi, got a job as a pilot with the airline under extraordinary circumstances.
||<><><>||
 The External Affairs Minister Mr. S M Krishna says,  India and Nepal have a special and unique relationship. Inaugurating the new Chancellery building in the premises of the Indian Embassy in Kathmandu, Mr Krishna said  that the relationship between India and Nepal is positive and vibrant and is one of the closest relationship that India has . He said India also has a historic relationship with Nepal  and Pashupathinath Temple in Kathmandu symbolizes this. The Minister said that he had useful and productive discussions with a cross section of political leaders of Nepal.Our Kathmandu correspondent reports, External Affairs Minister S.M. Krishna,  held meetings with top leaders of major political parties, cutting across party lines during his visit to Nepal .
 The External affairs minister has been meeting with political leaders cutting across party lines as the deadline for the peace process and constitution draws near . The Congress President has said the Maoists were not sincere about the peace process and the constitution making and blamed them for the stalling of the process. While former Prime Minister Nepal said that a broad national consensus government with the inclusion of the Nepali Congress, the Maoists, CPN-UML and Madhesi parties must be formed for the successful conclusion of the process .The External Affairs Minister has made it clear to the leadership of Nepal that India remains committed to providing all assistance that Nepal requires in it’s transition to a stable ,inclusive , multi-party democracy.Jane Namchu,Air News,Kathmandu
||<><><>||
 Mr. Krishna is in Birgunj where he will be laying  the foundation stone for the construction of the Integrated Checkpost and the PRN 120road project. The integrated Check post is being built with an Indian assistance of of 86.9 crore rupees.
 ||<><><>||
  Chief Election Commissioner S Y Quraishi has said India will provide Electronic Voting Machines, EVMs to Egypt  gearing up for a democratic process after the ouster of Hosni Mubarak.   Talking to reporters after a meeting with the Egyptian Minister of Justice and Communication Mr.  Quraishi, said India is  ready to offer all its experience to the budding democracy in Egypt. Accompanied by a five-member team, the Chief Election Commissioner,  is on a five-day visit to Egypt to apprise top officials in the country about India's electoral system and the usage of EVMs. Egypt's military rulers had last month announced an interim constitution and said,  presidential elections would be held by November.
||<><><>||
 In Pakistan,  21 people were killed while several others injured in a US drone attack today on a compound in North Waziristan. The dead included three women and five children.  Media reports said US drones fired five missiles on a compound in Spinwam, 40 kilometres  northeast of Miranshah.  It was the first missile strike to hit North Waziristan since March 17 when a drone attack killed 39 people, including many civilians, causing a diplomatic furore.
||<><><>||
 The Libyan Government has said an American decision to deploy armed drone aircraft as part of the NATO operation over Libya  will lead to more civilian deaths. Libyan Deputy Foreign Minister, Khalid Qayyim said that more air-strikes would undermine any claims by the US and NATO that they were trying to support  democracy in Libya. Earlier, US Defence Secretary Robert Gates said the pilotless predator drones armed with missiles would target Col. Gaddafi's forces more effectively. US Secretary of State Hillary Clinton meanwhile, sought assistance from the African Union in arriving at a political solution in war-torn Libya.
||<><><>||
 Good Friday is being observed by Christians across the the country and abroad today.This was the day when Jesus Christ was crucified in Jerusalem and  precedes Easter Sunday. Special services are being organised in Churches in the capital and elsewhere to meditate upon the suffering of Jesus Christ .Traditional fasting and prayers are being observed by Christians.  Our correspondent reports, Good Friday is being observed throughout the state of Mizoram.
 Good Friday is being observed throughout Mizoram today. Every church in the state is organising a special prayer starting from 10 o'clock in the morning. The Roman Catholic church in Aizawl is carrying out a procession called 'the way of the cross', depicting the journey of Jesus Christ to Calvary for his crucifixion. This day is observed to mark Jesus Christ's sacrifice for the people in order to pave their way to salvation.
||<><><>||
 In Nagaland, Prayers and rituals began early this morning in most of the churches in the capital and special mass prayer services were held at all the Churches across the State. Special ceremonies are arranged in many churches around 3pm, to remember the hours when Jesus was believed to have breathed his last. Our Panaji correspondent  has filed this report on the special services being organised in Goa.
 Good Friday is a day of sincere reverence amomg Goan catholics. It is the culmination of Lent, an important observance in the lives of devout catholics. The celebrations in Panaji, hundreds of devout catholics gather in Panaji Church of Mary Immaculate Conception to listen to Mass and participate in the way of the cross. During the afternoon sermon the priests narrate the sufferings that Jesus Christ took upon himself for the sake of humanity. Tha mass attracts a large crowd.
||<><><>||
 Climate change and sustainable development issues dominate the discussions on World Earth Day today. The theme this year is" A billion acts of Green"aiming at creating environmental awareness. The focus  is on planting more trees, engaging women leaders in the creation and development of global green economy and roping in Olympic and professional athletes into the environmental movement. Several functions including cycle rallies, awareness walks, painting and poster making competitions etc are being organised across the country to mark the day. In the national capital Delhi, a two day workshop was inaugurated on Regional Cooperation for Conservation of Black-necked Crane in India, China and Bhutan.
Several summits have been organised to reduce the impact of rapid  industralisation on environment. Industralisation has led to rapid exploitation of natural resources and the forest cover is decreasing at an alarming rate. This has contributed to the extinction of various species of plants and animals, increased flooding, disruption of climate patterns and increased social and economic distress in many parts of the world. With an estimated seven billion population to sustain, there is already a huge pressure on planet earth. Maintaining a delicate balance of the forest ecosystem is vital  for human existence and Earth Day provides a tremendous opportunity to engage all levels of civil society in the environmental movement. Sumita Yadav, AIR News, Delhi.
||<><><>||
  The Centre has constituted a Hotel Development and Promotion Board to facilitate the  speedy clearance of the projects related to tourism and hospitallity sector. Revealing this while inaugurating a Regional Conference of Tourism Ministers of North Central States in Narendra Nagar of Uttarakhand, the Union Tourism Minister Subodh Kant Sahay asked the State Governments to evolve a similar mechanism to encourage investment in the hospitality sector. Mr. Sahay said tourist safety and security  is the key for  sustainable  development of tourism in the country.  An official press release issued in New Delhi said that India is witnessing an encouraging growth with foreign tourist arrivals of  more than five and a half million in 2010. This is around 10 per cent higher than 2009.
||<><><>||
 The Government has increased monetary allowances to  gallantry medal awardees by three fold. As per the Defence Ministry order, a Param Vir Chakra awardee will now get  10,000 rupees per month as against the earilier 3,000 rupees. Similarly, Maha Vir Chakra and Vir Chakra awardees will be entitled to  5,000 rupees and  3,500 rupees per month respectively. The allowances for Kirti Chakra and Shaurya Chakra have been raised to  4,500 rupees and  3,000 rupees from 2,100 rupees and  1,500 rupees respectively.
||<><><>||
 The health condition of Sri Satya Saibaba  continues to be very critical. Satya Sai Institute of Higher Medical Sciences director Dr A N Safaya said in a health bulletin released this morning that all his organs are showing minimal response to the treatment. Stating that his heart rate and blood pressure continue to be low, Dr Safaya said vigorous efforts are being made to improve his health condition. He further said the over all clinical state of health has no change since yesterday. Dr Safaya added that respiration continued to be supported by a ventilator while Saibaba has been put on dialysis.
||<><><>||
 In Syria, security has been stepped in the country in advance of what protestors say will be the biggest demonstrations so far against President Bashar al-Assad's government.New protests are expected after  prayers on Friday, which has become the main day of the week for protests across the Arab world. Reports say troops have been deployed in the city of Homs which has become a focal point after a more than month of unrest.  Yesterday ,  President Assad formally ended five-decade of emergency rule.  The President has been trying to defuse the protests by launching a crackdown along with a series of concessions, most recently lifting emergency laws that gave authorities almost boundless powers of surveillance and arrest.
||<><><>||
 In Pakistani, Taliban fighters attacked a checkpoint in the North-western region killing 14 soldiers .Several others have sustained injuries.  Officials said hundreds of militants stormed the post in   Jandulmayar area of  lower Dir last night  , close to the tribal areas where the Taliban and Al-Qaida fighters are sheltered.  Sources said,heavy weapons are being used in the operation , adding that the local people have begun to shift to safer places.
||<><><>||
 Noted Hindustani singer Pandit Madhava Gudi passed away at Dharwad this morning due to illness. 69 year old Madhava Gudi was a disciple of late Pandit Bhimsen  Joshi. He had received several awards like Rajyotsava Prashasti, Sangita Nritya Academy award, Maharashtra"s Yashwanta rao Chowhan award for his contribution made to the world of music. He was an Artist with Akashavaani and mesmerised the audience with his musical acumen.
||<><><>||
 In today's encounter in the IPL Twenty-20 series, Kolkata Knight Riders will face Royal Challengers Bangalore at 4 pm in Kolkata. In another fixture, Mumbai Indians will clash with Chennai Super Kings  in Mumbai at 8 P.M.
||<><><>||
 

समाचार News (1) 22.04.2011

मुख्य समाचार :-
  • १२वीं योजना में सरकारी कार्यक्रमों को नया स्वरूप देने का प्रस्ताव, स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान, आर्थिक विकास दर नौ से साढ़े नौ प्रतिशत रखने का लक्ष्य।
  • केंद्र गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की सूची तैयार करने के लिए इस वर्ष जून से नया सर्वेक्षण कराएगा।
  • पाकिस्तान में कराची में एक जुआघर में हुए विस्फोट में १९ लोगों की मौत।
  • अमरीका ने लीबिया में कर्नल मुअम्मर गद्दाफी की सेना के खिलाफ ड्रोन हमलों की मंजूरी दी।
...................................
 बारहवीं पंचवर्षीय योजना में स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र पर विशेष रूप से  ध्यान देते हुए नौ से साढे नौ प्रतिशत की विकास दर का लक्ष्य रखा गया है। इसमें सतत विकास के लिए सरकारी कार्यक्रमों को नया स्वरूप देने का भी प्रस्ताव है। वर्ष २०१२ से २०१७ की इस योजना में शत प्रतिशत प्रौढ़ साक्षरता के लक्ष्य के साथ स्वास्थ्य पर खर्च को, सकल घरेलू उत्पाद के एक दशमलव तीन प्रतिशत से बढ़ाकर कम से कम दो से ढाई प्रतिशत करने का भी प्रस्ताव है। नई दिल्ली में पूर्ण योजना आयोग की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि बारहवीं पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य अधिक तीव्रगामी, समग्र और सतत विकास होना चाहिये। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि उन महत्वपूर्ण क्षेत्रों की पहचान करना जरूरी है, जहां मौजूदा नीतियों और कार्यक्रमों के नतीजे नहीं मिल रहे। उन्होंने कहा कि देश को नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा।

 प्रधानमंत्री ने योजना आयोग से ताजा आंकड़ों के आधार पर गरीबी का अनुमान तैयार करने और लोगों के विचार विमर्श के लिए इसे जल्द उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि गंभीर सूखे और वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद ११वीं पंचवर्षीय योजना के अंत तक सकल घरेलू उत्पाद की विकास दर आठ दशमलव दो प्रतिशत हो जायेगी। डॉक्टर सिंह ने कहा कि  स्कूलों में दाखिलों के मामले में लड़कियों की संख्या बढ़ी है लेकिन फिर भी यह ग्यारहवीं योजना के लक्ष्य से कम है।
  आयोग की बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में विकास किये जाने की जरूरत है। आयोग ने पहली बार सैंकड़ों सामाजिक विशेषज्ञों सहित सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के साथ इंटरनेट से सम्पर्क किया।
...................................

 सरकार, गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की सूची बनाने के लिए एक और सर्वेक्षण करायेगी। ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री विलासराव देशमुख ने संवाददाताओं से बातचीत में स्वीकार किया कि इस सूची में कई फर्जी नाम हैं और मौजूदा प्रणाली में खामियां हैं। उन्होंने बताया कि नया सर्वेक्षण इस वर्ष जून से शुरू किया जायेगा। श्री विलासराव ने बताया कि इसमें यह सुनिश्चित किया जायेगा कि नई सूची में किसी प्रकार की विसंगति न हो।
...................................

 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान कल शाम समाप्त हो गया। दूसरे चरण में नादिया, मुर्शिदाबाद और बीरभूम जिलों के पचास निर्वाचन क्षेत्रों में कल वोट डाले जाएंगे। इस चरण में दो सौ तिरानवे उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये हैं।
    ...................................

 आध्रप्रदेश में कड़प्पा और पुलीवेनदुला की विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव का प्रचार धीरे-धीरे तेजी पकड़ रहा है। कल नाम वापस लेने की आखिरी तारीख के बाद कड़प्पा सीट पर कुल ४२ उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं जबकि पुलिवेनदुला सीट से २५ उम्मीदवार अपना राजनीतिक भाग्य आजमा रहे हैं। इन दोनों ही सीटों के लिए अगले महीने की आठ तारीख को वोट डाले जाएंगे। कड़प्पा के चुनाव अधिकारी ने बताया कि कड़प्पा से वाई एस आर कांग्रेस के उम्मीदवार वाई एस जगनमोहन रेड्डी और पुलिवेनदुला से उम्मीदवार श्री रेड्डी की माता वाई एस विजयलक्ष्मी को एक ही चुनाव चिन्ह्‌ आवंटित किया है।
...................................

 निर्वाचन आयोग ने कड़प्पा लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए दो और केन्द्रीय पे्रक्षकों की तैनाती की है। कड़प्पा की लोकसभा और पुलिवेनदुला की विधानसभा सीट के लिए पहले ही छह केन्द्रीय पे्रक्षक तैनात हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी भंवर लाल ने कल शाम हैदराबाद में पत्रकारों को बताया कि पहली बार इतनी ज्यादा संख्या में केन्द्रीय प्रेक्षकों की तैनाती की गई है। हाल ही में यहां से एक करोड़ तिहत्तर लाख रूपये की बेनामी रकम मिलने के बाद निर्वाचन आयोग ने यह कदम उठाये हैं।
...................................

 दिल्ली की एक अदालत ने राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के दो पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों की न्यायिक हिरासत १४ दिन के लिए बढ़ा दी है। उन्हें खेलों के आयोजन के लिए एक स्विस कंपनी को १०७ करोड़ रूपये का ठेका देने में कथित अनियमितताओं के आरोप में गिरफ्‌तार किया गया है। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश तलवंत सिंह ने कल आयोजन समिति के पूर्व महासचिव ललित भनोट और पूर्व महानिदेशक वी०के० वर्मा की न्यायिक हिरासत पांच मई तक बढ़ा दी।
...................................

 उच्चतम न्यायालय ने कल केंद्र सरकार से यह स्पष्ट करने को कहा कि  काले धन के मुद्दे पर उसकी जांच केवल एक व्यक्ति हसन अली खां पर ही क्यों केंद्रित है और ऐसे  अन्य लोगों का नाम क्यों नहीं बताया गया। न्यायालय ने सरकार की आलोचना  करते हुए कहा कि इस बारे में सरकार को हर पहलू से पूरी जांच करनी चाहिये और इसमें किसी प्रकार  की ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए। न्यायालय ने कहा है कि सबसे जरूरी बात विदेशों में बैंकों में जमा धन के स्रोत का खुलासा करना है, क्योंकि यह धन आतंकवादियों का हो सकता है  या फिर मादक पदार्थो की तस्करी से कमाया गया हो सकता है।
...................................
आकाशवाणी से आप हर घंटे समाचार बुलेटिन सुन सकते हैं। मोबाइल फोन पर ताजा समाचार जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें न्यूज और भेज दें - ५ ६ ७ ६ ७ ४ ४ पर ।
...................................

 पाकिस्तान में कराची में एक गैर कानूनी जुआघर में हुए विस्फोट में कम से कम १९ लोगों की मौत हो गई और ४५ लोग घायल हो गए। शहर के घास मंडी इलाके के इसी जुआघर में कुछ हथियारबंद लोगों ने हमला भी किया । इस जुआघर को एक आपराधिक गिरोह चला रहा था और हमले के समय वहां काफी गहमा-गहमी थी। पुलिस ने बताया कि विस्फोट रिमोंट कंट्रोल से किया गया। पुलिस ने हमले के लिये जिहादी उग्रवादियों को जिम्मेदार ठहराया है। सिंध प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री सगीर अहमद ने विस्फोट में मरने वालों की संख्या १६ बतायी लेकिन एक समाचार चैनल ने बताया कि १९ लोगों की मौत हुई है। इलाके के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इकबाल महमूद ने संवाददाता को बताया कि प्रारंभिक जांच से पता लगा है कि हमलावरों ने बम  क्लब में एक मेज के नीचे रखा था।

 अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लीबिया के शासक कर्नल मोअम्मर गद्दाफी की सेना के खिलाफ हथियारबंद ड्रोन हमलों की मंजूरी दे दी है। अमरीका के रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स ने पेंटागन में पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इससे गठबंधन सेनाओं की क्षमता में बढ़ोतरी होगी। नेटो सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी जनरल जेम्स कार्टराइट ने कहा कि कल जिन ड्रोनों का इस्तेमाल किया गया, वे खराब मौसम के कारण कामयाब नहीं रहे। उन्होंने कहा कि ये ड्रोन इस किस्म के थे जिनका इस्तेमाल आबादी वाले इलाकों में किया जा सकता है।
 इस बीच, गठबंधन सेनाओं की हमले बढ़ाने की धमकियों के बावजूद गद्दाफी की सेनाएं मिसराता में बागियों से पूरी ताकत के साथ लड़ रही हैं। मिसराता अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि कल लड़ाई में कम से कम नौ बागी मारे गए।

 सिक्किम में उत्तरी सिक्किम जिले की बर्फीली पहाड़ियों से कल सुबह से लापता सेना के हेलीकाप्टर को खोजने के लिए जोरशोर से प्रयास जारी है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि शाम को खराब मौसम के कारण अभियान में रूकावट आई थी, उसे फिर शुरू कर दिया गया है।

 श्री सत्य साइर्ंं बाबा की हालत और बिगड़ गई है। सत्य साईं इन्स्टीट्यूट ऑफ हायर मेडिकल सांइसेस के निदेशक डॉ. ए एन सफाया ने बताया कि सांई बाबा के सभी महत्वपूर्ण अंगों पर इलाज का असर नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि सांई बाबा को वेन्टीलेटर पर रखा गया है और उनके अंगों को सक्रिय करने के भरसक प्रयास किये जा रहे हैं। पुट्टापर्ती नगर में सांई बाबा के चिंतित भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नगर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और धारा १४४ लागू की गई है। आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरणकुमार रेड्डी ने हैदराबाद में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में स्थिति की समीक्षा की।
...................................

 आज दुनिया भर में पृथ्वी दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पृथ्वी को हरा-भरा रखने और पर्यावरण जागरूता के अनेक कार्यक्रम किये गये हैं। इस साल वृक्षा-रोपण तथा पर्यावरण के संरक्षण में महिलाओं की भूमिका बढ़ाने पर खास ध्यान दिया जायेगा। पृथ्वी दिवस हर साल २२ अप्रैल को भारत समेत दुनिया के १७५ देशों में मनाया जाता है।
...................................

 देश और दुनिया में इसाई समुदाय आज गुड फ्राइडे मना रहा है। राजधानी दिल्ली और अन्य जगहों पर गिरजाघरों में विशेष प्रार्थनाओं में ईसा मसीह के कष्टों और उनके बलिदानों को याद करते हुए उनके उपदेशों का स्मरण किया जा रहा है।
...................................

 आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में कल मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को ४८ रन से हरा दिया। किंग्स इलेवन पंजाब ने निर्धारित २० ओवर में सात विकेट पर १९५ रन बनाए। शॉन मार्श ने ७१ और पॉल वालथाटी ने ४६ रन का योगदान दिया। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम सात विकेट पर १४७ रन ही बना सकी।
...................................

 भारत की अंडर १५ फुटबॉल टीम डल्लास कप फुटबॉल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। अमरीका के टेक्सास में अंतिम ग्रुप मैच में भारत की टीम में सॉकर्स एफसी टीम को एकमात्र गोल से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम छह अंकों के साथ ग्रुप जी में शीर्ष पर रही।
...................................
आज के समाचार पत्रों की सुर्खियों

 सिविल सर्विस डे के मौके पर कल प्रधानमंत्री का यह ऐलान कि भ्रष्टाचार की चुनौती से सख्ती से निपटेगी सरकार और मॉनसून सत्र में पेश होगा लोकपाल विधेयक आज के सभी अखबारो की बड़ी खबर है। इसके अलावा लोकपाल बिल मसौदा समिति के सह अध्यक्ष शांति भूषण से सम्बद्ध सीडी विवाद से जुड़ी खबरों को भी आज के समाचार पत्रों ने अलग-अलग सुर्खियों से प्रकाशित किया है।
 काले धन की जांच को बनेगी विशेष टीम, इस समाचार को महत्व देते हुए हिन्दुस्तान ने इसे विस्तार से छापा है।
 अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका टाइम मैगजिन द्वारा जारी सर्वाधिक प्रभावशाली लोगों की सूची के अनुसार-विश्व के ५२ वें प्रभावशाली व्यक्ति हैं धोनी। दैनिक भास्कर के मुताबिक अब टाइम ने भी किया धोनी को सलाम। देशबंधु लिखता है-टाइम ने भी माना धोनी खास।
 गुजरात के गांधी नगर में पहली बार हुए महानगर पालिका चुनाव में कांग्रेस की अप्रत्याशित जीत नवभारत टाइम्स, नई दुनिया  और वीर अर्जुन के पहले पन्ने पर है।
 पंजाब के जालंधर में एक होटल मालिक के बेटे की हत्या जनसता,  दैनिक ट्रिब्यून और पंजाब केसरी के मुखपृष्ठ पर है।
 पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक ज्वेलर की हत्या कर देने के बाद लाखों रुपए लूट कर फरार हो जाने की खबर अमर उजाला और राष्ट्रीय सहारा में छपी है।
 देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सस्ती आवास ऋण योजनाएं बंद करने की खबर को हरिभूमि ने पहले पृष्ठ पर जगह दी है।
 आर्थिक खबरों पर नजर डालें तो इकोनॉमिक टाइम्स में छपी ये खबर ध्यान खींचती है-कीमतें बढ़ने के बाद घरेलू निवेशकों पर सोने का चला सिक्का। गहनों की बजाए सोने के सिक्के खरीदने का चलन।
 सस्ती होंगी कैंसर की ७० दवाएं'-बिजनेस भास्कर की बड़ी खबर है।
 इसके अलावा आज की कुछ और खास-खास सुर्खियां हैं- जमानत पर फैसला टल जाने के कारण टू जी स्पेक्ट्रम मामले के पांच आरोपी २६ अप्रैल तक रहेंगे जेल में।  उत्तर प्रदेश में  बाराबंकी जिले की एक बैंक में एक करोड़ रुपए चाट गई दीमक। सी बी आई ने दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई और हैदराबाद में चल रहे मानव तस्करी मामले का भंडाफोड़ किया।
 यमुना में पानी छोड़ेगी केन्द्र सरकार, ताजेवाला और वजीराबाद बैराज से छोड़ा जाएगा पानी। निगरानी के लिए आठ सदस्यीय समिति गठित। सत्यम मामले में गोपाल कृष्णन्‌ और गुप्ता की जमानत रद्द। बांग्लादेश में नौका डूबने से २८ लोगों की मौत, ब्रिटेन जाने वाले भारतीयों का होगा टी बी टैस्ट, निर्माता निर्देशक यश चोपड़ा को अंडर वर्ल्ड की धमकी और चांदी ने छुई नई ऊंचाइयां।

THE HEADLINES:
  • 12th Plan proposes re-designing of government programmes with focus on health and education ; sets a target of 9 to 9.5 percent economic growth .
  • Centre  to conduct a new survey for listing  below Poverty Line families from June this year.
  • In Pakistan, at least 19 people killed in an explosion at a gambling den in Karachi.
  • US approves the use of armed Predator drones in Libya against forces loyal to Col. Muammar Gaddafi.
<><><>
The 12th Five Year Plan proposes re-designing of government programmes for sustainable growth and aims at achieving 9 to 9.5 per cent growth with focus on health and education. Targeting 100 per cent adult literacy, the next Plan from 2012 to 2017, proposes to increase expenditure on health from 1.3 per cent to at least 2 to 2.5 per cent of GDP. Addressing the full Planning Commission meeting yesterday in New Delhi the Prime Minister Dr. Manmohan Singh said the 12th Plan objective must be faster, more inclusive and sustainable growth. Outlining the need to identify critical areas where existing policies and programmes are not delivering results, Dr. Singh called for strengthening or even restructuring them. He said, the country needs to tackle new challenges which call for new initiatives.
I specifically asked the commission to examine challenges relating to energy, water and urbanisation which are likely to become more severe.
The Prime Minister asked Planning Commission and Finance Ministry to work in close cooperation on the availability of resources for the 12th Plan, consistent with the objective of ensuring fiscal viability.
<><><>
The Government will conduct a new survey for listing Below Poverty Line families. Talking to reporters in New Delhi yesterday, Rural Development and Panchayati Raj Minister Vilasrao Deshmukh conceded that there are lapses in the present system and many bogus names are included in the BPL list. He said that the new survey to be started from June this year will ensure that there are no discrepancies in the list. 
<><><>
In West Bengal, the 2nd phase of Assembly elections will take place in three districts of Murshidabad, Nadia and Birbhum tomorrow. Over 93,33,000 voters will decide the fate of 293 candidates. Altogether 28 general observer, 8 expenditure observer and one police observer have been engaged to monitor the election process. Adequate security arrangements have been made to ensure free and fair voting.
AIR correspondent analyses the election scene:
Out of 50 seats in three districts, 36 were won by the Left Front in the last Assembly election in 2006, while rest of the seats went in favour of Trinamool Congress and Congress. But in Lok Sabha elections in 2009 situation has changed.  The Opposition combine Trinamool Congress and Congress grabbed large areas in Red Bastion. Agriculture versus Industries, land acquisition, unemployment and overall development of the state are key issues of election in three South Bengal districts also.  Arijit Chakraborty, AIR News, Kolkata.            
<><><>
In Andhra Pradesh, the Election Commission has appointed two more central observers for Kadapa Lok Sabha bye election. This is in addition to the six central observers already appointed for the bye elections being held for Kadapa Lok Sabha and Pulivendula Assembly segments on the 8th of next month. State Chief Electoral Officer Bhanwarlal told reporters last evening in Hyderabad that this is the first time the Commission has appointed the highest number of central observers in a Parliamentary Constituency. He said keeping in view the recent seizure of huge amount of unaccounted cash to the tune of 1.73 crore rupees and the constituency history, the Election Commission has taken this decision. AIR correspondent reports that the Bye election is being held for both the constituencies following resignation by the sitting members.
Besides huge number of Independents, State Health Minister D L Ravindra Reddy from the ruling Congress Party and Rajya Sabha member Mysoora Reddy from the opposition Telugu Desam Party are among the candidates in Kadapa. Y S Jaganmohan Reddy who launched YSR Congress party recently is seeking reelection from Kadapa. His Mother Y S Vijayamma, the widow of late Chief Minister Y S Rajasekhara Reddy is also seeking reelection from Pulivendula Assembly segment. After resigning to the state Cabinet, Y S Vivekananda Reddy, brother of the late Congress leader, is contesting the bye election from the ruling party. LAKSHMI, AIR NEWS, HYDERABAD.       
<><><>
A Delhi court has extended by 14 days the judicial custody of two former top officials of CWG Organising Committee. They were arrested in connection with alleged irregularities in awarding 107 crore rupees contract to a Swiss firm for providing logistic support for the sporting event. Special CBI Judge Talwant Singh yesterday extended the judicial custody of Organizing committee's former Secretary-General Lalit Bhanot and its ex-Director General V K Verma till 5th of next month.
<><><>
In Pakistan, at least 19 people were killed and about 45 injured in an explosion at an illegal gambling den in the port city of Karachi yesterday  which was also attacked by armed men in one of the city's old areas, Ghas Mandi.  Officials say, the den was operated by a criminal gang.  It was bristling with activity when the attack took place.  Police say, the device was detonated by remote control.  Police have accused Jihadi militants for the attack.
The health minister of the Sindh province, Sagheer Ahmed put the number of casualties at 16 but a news channel reported that 19 people had been killed in the explosion.
<><><>
The US President Barack Obama has approved the use of armed Predator drones in Libya against forces loyal to Col. Muammar Gaddafi.  This was disclosed by Defence Secretary Robert Gates at a Pentagon news conference. He said it will give international coalition forces some precision capability.  General James Cartwright, Vice Chairman of the Joint Chiefs of Staff, however said the first predator flights launched yesterday had to come back because of bad weather.
In another development, the British Prime Minister David Cameron  said that NATO is  not moving toward deployment of ground troops in Libya despite the decision by several European nations to send military staff to assist rebel forces.
<><><>
The External Affairs Minister Mr. S.M Krishna now on a visit to Nepal will  lay the foundation stone for the construction of the Integrated Check post and a road project at Birgunj.
The integrated Check post is being built with Indian assistance of about 87 crore rupees. The road project is part of the first phase of Terai road projects which is being built with Indian assistance of 805 crore rupees. These projects aim to strengthen the cross border connectivity between India and Nepal to facilitate better people to people contacts and economic opportunities for the people of Nepal.
<><><>
In Sikkim, a massive search operation is on in the snow clad hills of North Sikkim district to find the Army helicopter which went missing yesterday morning. AIR Gangtok correspondent reports that the search operation which had to be abandoned due to inclement weather in the evening has been resumed :
Four rescue teams consisting of twenty two persons each are working hard to trace out the missing chopper,Three of them had returned to their base at around five thirty in the evening while the fourth one returned at around six. The chopper with two Leutinent Colonels-cum-Pilots and two Naiks on board had snapped its communication links about an hour after taking off from Sevoke Army base near Siliguri in West Bengal. The Army sources at Lachung in the North Sikkim district told that the Advance Light Helicopter(ALH),'Dhruv' of Army Aviation Corps ,coming from Sevoke, had taken off from the Lachung ,after a brief halt, for Yume Samdong near Indo-China boarder and then lost contact due to a bad weather. VINAY RAJ TEWARI, AIR NEWS, GANGTOK
<><><>
The health condition of Sri Satya Saibaba has further deteriorated and continues to be very critical. Satya Sai Institute of Higher Medical Sciences Director Dr A N Safaya says, all his vital organs are showing very poor response to treatment. He said, Saibaba continues to be on ventilator and vigorous efforts are on  to revive the functioning of his organs. Security has been strengthened and section 144 imposed in Puttaparthi town as thousands of worried devotees are offering special payers for Sai Baba’s health and are reaching Puttaparthi to pay respects to their spiritual guru.  Andhra Pradesh Chief Minister N. Kiran Kumar Reddy reviewed the situation with senior police officials in Hyderabad.
<><><>
In Uttar Pradesh, the state government has issued recovery certificates against 12 sugar mills delaying payments to farmers and commission to Sugarcane societies. According to official sources out of 125 sugar mills, which operated in the current crushing season, only 62 have made cent per cent payments to farmers. The government has issued stern directive to 31 mills to clear their dues within the stipulated time.
<><><>
Good Friday is being observed by Christians across the country and abroad today.  Special services are being organised in churches in the capital and elsewhere to meditate upon the suffering of Jesus Christ  and the seven versus uttered by Him from the Cross.  Traditional fasting and prayers are being observed by Christians.
<><><>
The theme of the Earth Day being celebrated throughout the world today is a billion acts of Green aiming at generating environmental awareness. The thrust this year will be on planting trees, engaging women leaders in the creation and development of global green economy and roping in Olympic and professional athletes into the environmental movement.
Earth day is celebrated on April 22nd every year across 175 countries, including India.
<><><>
Kings XI Punjab thrashed Rajasthan Royals by 48 runs in their Indian Premier League Cricket match at PCS Stadium at Mohali last night.  Shaun Marsh was adjudged man of the match for his excellent batting performance.
Brief Scores:
Kings XI Punjab: 195 for seven in 20 overs .
Rajasthan Royals: 147 for seven in 20 overs.
<><><>
India's Under-15 football team has entered the quarterfinals of the Dallas Cup in the United States.  In their last group match in Texas, the Indian team defeated a formidable Sockers FC Under-15 side by a solitary goal.     Mohanna scored the match-winner. By virtue of this win, the Indian side topped Group Gwith six points and will next play FC Golden State in the last eight stage.
<><><>
The Nigerian  Electoral Commission has postponed elections in two Northern States to Thursday next after violence that followed the country's recent presidential poll.  The head of the Commission Attahiru Jega said, Governorships  and State Assembly elections in Kaduna and  Bochi states would be postponed to allow tempers to cool down.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
The controversies surrounding the joint committee for drafting the Lokpal Bill are the focus on the front pages of dailies.  "Bhushans in fix: CD not doctored, says government lab" is the headline in The Asian Age.  Under the headline, "Public expert vs private expert: Government lab says Bhusan CD legit" The Indian Express writes that as per Prashan Bhushan, the Government lab's findings are contrary to the findings of two private labs.  The Hindu headline quotes Arvind Kejrival as saying "Shanti Bhusan won't quit panel" and the headline in The Pioneer reads, "Anna camp wants SC-backed probe."
The headline in The times of India states, "Stung by Digvijay, Santosh Hegde wants to quit Lokpal Bill Panel".
The Prime Minister's promise to introduce the Lokpal Bill in Parliament this monsoon session, in his address on Civil Services Day, is the headline in The Tribune.
Many dailies have prominently reported on their front pages, the Supreme Court's observation on black money issue.  "Is every government agency sleeping on black money probe, asks Supreme Court" is the headline in The Times of India.   "SC wants SIT probe into black money", headlines The Statesman.
Commenting on the deteriorating condition of the spiritual leader, The Tribune writes, "Misty-eyed devotees pray for Sathya Sai Baba."
The Congress win in the first civic polls in Gandhinagar has been described by The Statesman as a "setback for Modi."
The Pioneer has reported that Murli Manohar Joshi, who's heading Parliament's Public Accounts Committee on 2G, is firm on submitting the report by April 30th.
Referring to the jailing of five top corporate bigwigs arrested in the 2G telecom scam, the headline in The Indian Express reads, "Jail no. 1 request rejected, it's Ward No. 4, Jail No. 3 for 2G accused."
And finally, Mumbai's dabbawallas are making waves internationally.  Business Line reports that the dabbawallas are in the running for "World's best company" title, in a promotion launched in Queensland, Australia.
[]><><><[]