Loading

24 June 2017

समाचार:-

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी तीन देशों-पुर्तगाल,अमरीका और हॉलैंड की यात्रा के पहले चरण में आज शाम लिस्‍बन पहुंचेंगे।
  • चीन के सिचुआन प्रांत में भारी वर्षा से भूस्‍खलन में 140 से अधिक लोगों के दबकर मरने की आशंका।
  • श्रीनगर में पुलिस उपाधीक्षक की हत्‍या की जांच विशेष दल करेगा। पांच लोग गिरफ्तार।
  • निर्वाचन आयोग ने मध्‍य प्रदेश के मंत्री नरोत्‍तम मिश्र को विधानसभा चुनाव में खर्च का गलत ब्‍यौरा देने पर अयोग्‍य घोषित किया।
  • संसद का मॉनसून सत्र अगले महीने की 17 तारीख से।
  • किदाम्‍बी श्रीकांत ऑस्‍ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन के फाइनल में पहुंचे ।
--------
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी तीन देशों-पुर्तगाल,अमरीका और हॉलैंड की यात्रा के पहले चरण में आज शाम लिस्‍बन पहुंचेंगे। वे पुर्तगाल के प्रधानमंत्री अंतोनियो कोस्टा के साथ आर्थिक सहयोग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष सहयोग और लोगों के बीच सम्‍पर्क जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि दोनों नेता विभिन्न संयुक्त योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे और सहभागिता के नए क्षेत्रों के बारे में विचार-विमर्श करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी भारतीय समयानुसार शाम करीब 5 बजे लिस्‍बन पहुंचेंगे। हवाई अड्डे पर स्वागत के बाद वे प्रधानमंत्री अंतनियो कोस्‍टा के साथ पुतर्गीस विदेश मंत्रालय के मुख्‍यालय में वार्ता करेंगे। आज दोनों देशों के बीच कुछ समझौतों पर हस्‍ताक्षर पर भी किए जाएंगे। साथ ही दोनों नेता भारत-पुर्तगाल       अंतरराष्‍ट्रीय र्स्‍टाट-अप का भी उद्घाटन करेंगे। इसके बाद, श्री मोदी शाम शैंपलीमोड कैंसर केन्‍द्र को देखने जाएंगे। वे लिस्‍बन  के राधा कृष्‍ण मंदिर में भारतीय मूल के लोगों के साथ मुलाकात भी करेंगे। तुषार करमारकर, आकाशवाणी समाचार, लिस्‍बन।   
पुर्तगाल की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री अमरीका की राजधानी वॉशिंगटन डी.सी. के लिए रवाना होंगे। अमरीका की दो दिन की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच यह पहली बैठक होगी। श्री मोदी अमरीका में भारत वंशियों के साथ भी चर्चा करेंगे। अपनी यात्रा के अंतिम चरण में श्री नरेन्‍द्र मोदी मंगलवार को हॉलैंड पहुंचेगें और वहां के प्रधानमंत्री मार्क रुट से दि्वपक्षीय बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री बुधवार सुबह स्वदेश लौट आएंगे। 
--------
अमरीका में भारत के राजदूत नवतेज सरना ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अमरीका यात्रा के दौरान सोमवार को वाशिंगटन में अमरीकी राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रंप के साथ मुलाकात में विभिन्‍न विषयों पर बातचीत करेंगे। वाशिंगटन में आकाशवाणी संवाददाता से बातचीत में श्री सरना ने कहा कि दोनों पक्षों को इस यात्रा से बहुत ज्‍यादा उम्‍मीदें है।
-----------
जम्‍मू-कश्‍मीर में श्रीनगर में पुलिस उपाधीक्षक मोहम्‍मद अयूब पंडित की कल भीड़ द्वारा हत्‍या की जांच के लिए विशेष दल बनाया गया है। वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी ने आकाशवाणी को बताया कि इस सिलसिले में 12 लोगों की पहचान की गई है और इनमें से पांच को गिरफ्तार किया है। इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती है। राज्‍य पुलिस प्रमुख डॉ. एस.पी.वैद ने कल रात उत्‍तरी कश्‍मीर के पुलिस अधीक्षक सज्‍जाद खालिक भट के स्‍थानांतरण के आदेश दिये है। श्री पंडित की हत्‍या से कश्‍मीर भर में रोष है। राज्‍यपाल और मुख्‍यमंत्री ने घटना की निंदा की है। नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्‍यक्ष उमर अब्‍दुल्‍ला ने भी बरबर हत्‍या की कड़ी निंदा की है। इस बीच, बृहस्‍पतिवार को लश्‍कर-ए-तैयबा के तीन स्‍थानीय आतंकवादियों के मारे जाने के बाद दक्षिण कश्‍मीर के पुलवामा जिले में काकापोरा इलाके में आज तीसरे दिन भी बंद जारी है। अलगाववादी नेता और जम्‍मू कश्‍मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख यासिन मलिक को आज श्रीनगर में उसके निवास मैसूमा से गिरफ्तार कर लिया गया। 
------------
जम्‍मू कश्‍मीर के पुंछ जिले में पाकिस्‍तानी सेना की बार्डर एक्‍शन टीम के साथ लड़ते हुए बृहस्‍पतिवार को शहीद हुए संदीप जाधव का अंतिम संस्‍कार आज सवेरे औरंगाबाद में सिलोध तहसील में उनके पैतृक स्‍थान केलगांव में पूरे सैनिक सम्‍मान के साथ किया गया।
------------
संसद का मॉनसून सत्र अगले महीने की 17 तारीख से शुरू होगा और 11 अगस्‍त तक चलेगा। गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्‍यक्षता में संसदीय कार्यों से संबद्ध मंत्रिमंडलीय समिति की कल शाम बैठक हुई। समिति की सिफारिश राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेज दी गई।
------------
निर्वाचन आयोग ने मध्‍य प्रदेश के मंत्री नरोत्‍तम मिश्र को चुनावों के दौरान खर्च का गलत ब्‍यौरा देने के लिए अयोग्‍य घोषित कर दिया है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि श्री मिश्र के चुनाव लड़ने पर तीन साल तक रोक भी लगा दी गयी है।
2008 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के नरोत्‍तम मिश्रा ने दतिया से राजेन्‍द्र भारती को पराजित किया था। राजेन्‍द्र भारती ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी कि श्री मिश्रा ने खबरें प्रकाशित कराने के लिए पैसे दिए और अपने चुनाव खर्च के   ब्‍यौरे में इसे नहीं दर्शाया। बाद में, श्री मिश्रा चुनाव आयोग की जांच रूकवाने उच्‍च न्‍यायालय पहुंचे लेकिन उच्‍च न्‍यायालय और सर्वोच्‍च न्‍यायालय से उन्‍हें कोई राहत नहीं मिली। चुनाव आयोग के आज के फैसले के बाद प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान ने कहा है कि पार्टी इंसाफ के लिए अदालत जाएगी। उधर, विपक्षी कांग्रेस ने नैतिक आधार पर श्री मिश्रा का इस्‍तीफा मांगा है। शारीक नूर, आकाशवाणी समाचार, भोपाल।  
-------------
निर्वाचन आयोग आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों के  लाभ के पद पर कथित रूप से रहने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई जारी रखेगा। इन विधायकों को संसदीय सचिव के पद से हटाने के दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय के आदेश के बाद भी ये मामला जारी रहेगा। चुनाव आयोग के आदेश में कहा गया है कि उसका मानना है कि आम आदमी पार्टी के विधायक मार्च, 2015 से सितम्‍बर, 2016 तक संसदीय सचिव के पद पर रहे।
------------
केन्‍द्रीय शहरी विकास, आवास और गरीबी उपशमन मंत्री वेंकैया नायडू ने आज अहमदाबाद नगर निगम तथा भवन निर्माताओं के संघ जीहेड क्रेडाई द्वारा आयोजित 'सबके लिए आवास' नामक प्रोपर्टी शो का उदघाटन किया। श्री नायडू ने बैंकों से बुनियादी क्षेत्र में और निवेश करने का आग्रह किया। श्री नायडू ने आवास ऋण सब्सिडी के लाभार्थियों को सम्‍मानित भी किया।
-----------
सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने आज प्रकाशन विभाग द्वारा प्रकाशित गांधी वांगमय के एक सौ खंड अहमदाबाद में साबरमती आश्रम को भेंट किए। इस अवसर पर श्री नायडू ने कहा कि गांधी जी की शिक्षाएं अमिट हैं और इनमें मानवता के समक्ष सभी समस्‍याओं का निदान है।
------------
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी देश-विदेश के लोगों के साथ कल आकाशवाणी से अपने मन की बात करेंगे। यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के संपूर्ण नेटवर्क पर सुबह 11 बजे से प्रसारित किया जाएगा। इसे आकाशवाणी की वेबसाइट allindiaradio.gov.in पर भी सीधे सुना जा सकता है। इसके अलावा यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री कार्यालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा डीडी न्‍यूज के यू ट्यूब चैनलों पर भी उपलब्‍ध रहेगा। आकाशवाणी, हिन्‍दी प्रसारण के तत्‍काल बाद क्षेत्रीय भाषाओं में इसका रूपांतरण प्रसारित करेगा। क्षेत्रीय भाषाओं के रूपांतर का पुनर्प्रसारण रात आठ बजे किया जाएगा।
------------
राज्‍यों का सकल राजकोषीय घाटा पिछले वित्‍त वर्ष में चार लाख, 93 हजार 360 करोड़ रूपये हो गया है। वर्ष 1991 में यह 18 हजार, 790 करोड़ रूपये था। भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार उत्‍तरप्रदेश और राजस्‍थान राजकोषीय घाटे की सूची में अग्रणी है।
-----------
उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज राज्‍य के शेष 64 जिलों में महिला हेल्‍पलाइन सेवा की शुरूआत की। उन्‍होंने संबंधित जिलों को बचाव वाहन भी प्रदान किए। इसके साथ ही राज्‍य के सभी 75 जिलों में अब महिला हेल्‍पलाइन सेवा शुरू हो गयी है। श्री योगी ने कन्‍या भ्रूण हत्‍या पर रोक लगाने के लिए मुखबिर योजना की भी शुरूआत की। इसके अंतर्गत कन्‍या भ्रूण हत्‍या और लिंग परीक्षण से जुड़ी गतिविधियों के बारे में सूचित करने वाले को पुरस्‍कार दिया जाएगा।
-------------
मुम्‍बई में स्‍वाइन फ्लू से तीन और लोगों की मृत्‍यु से इस वर्ष इस बीमारी से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर दस हो गयी है। एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि ये मौतें पिछले सप्‍ताह इस वायु जनित बीमारी से हुईं। अधिकारी ने बताया कि मॉनसून की शुरूआत को देखते हुए बृहन मुम्‍बई महानगर पालिका इस बीमारी को फैलने से रोकने के उपाय कर रही है।
------------
छत्‍तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतागुफा इलाके में आज माओवादियों के साथ मुठभेड़ में विशेष कार्यबल-एस टी एफ के चार जवान घायल हो गये। माओंवादियों ने इलाके में तलाशी अभियान में लगे एस टी एफ के दल पर घात लगाकर हमला किया। घायल जवानों को इलाज के लिए हेलीकॉप्‍टर से रायपुर ले जाया गया।
-------------
सरकार ने ग्रेटर नोएडा में जेवर में नये हवाई अड्डे के निर्माण के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है। नई दिल्‍ली में मीडिया को यह जानकारी देते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा कि राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हवाई यात्रा की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए जेवर में हवाई अड्डे के निर्माण को सिद्धांत रूप से मंजूरी दी गई है।
------------
ओडिसा में पुरी के जगन्नाथ मंदिर में एक पखवाड़े बाद आज सवेरे नव-यौवन दर्शन के अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की प्रतिमाओं के दर्शन किए। हमारे संवाददाता ने बताया है कि कल से शुरू होने वाली रथ यात्रा के लिए सभी प्रबंध कर लिए गए हैं।
पुरी शहर नौ दिन की रथ यात्रा के लिए पूरी तरह से तैयार है। रथों के निर्माण कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिला प्रशासन के लिए इस वर्ष परीक्षा की घड़ी होगी क्‍योंकि श्री जगन्‍नाथ मंदिर प्रशासन ने  रथ यात्रा के दौरान देव प्रतिमाओं को स्‍पर्श करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। मंदिर प्रशासन ने पहले ही कहा है कि श्रद्धालुओं द्वारा मूर्तियों को छूना संज्ञेय अपराध माना जाएगा। भुवनेश्‍वर से एस.एन. पटनायक की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं मनीषा खन्‍ना।
---------------
चीन के सिचुआन प्रांत के माओषियान में भूस्‍खलन में 140 से ज्‍यादा लोगों के दब जाने की आशंका है। सरकारी प्रवक्‍ता के अनुसार पर्वत का एक हिस्‍सा ढह जाने से शिनमो गांव में 46 मकान इसकी चपेट में आ गये। सिचुआन प्रांत की सरकार ने कहा है कि आज तड़के चट्टान खिसकने से एक नदी का दो किलोमीटर का हिस्‍सा और एक किलोमीटर से ज्‍यादा सड़क अवरूद्ध हो गई। इस क्षेत्र में हाल में भारी वर्षा के कारण भूस्‍खलन हुआ। लापता हुए लोगों की खोज और बचाव के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
-----------
कतर चार देशों की 13 मांगों की सूची का अध्य्यन कर रहा है और उसका विदेश मंत्रालय औपचारिक जवाब कुवैत को भेज देगा। कतर के आधिकारिक प्रवक्ता के हवाले से हमारी संवाददाता ने बताया है कि मांगें न तो वाजिब है और न ही इस पर कार्रवाई की जा सकती है। कुवैत, विवाद की मध्यस्थता कर रहा है।
अल-जजीरा चैनल को बंद करना, ईरान के साथ राजनैतिक संबंध तोड़ना, मुस्लिम ब्रदरहुड, आईएसआईएस तथा अल-कायदा जैसे आतंकी संगठनों के साथ सांठगांठ खत्‍म करना, कतर में तुर्की की सैन्‍य अड्डों की समाप्ति ये उन 13 मांगों में से है जो साउदी सहित अन्‍य अरब देशों ने कतर से किए हैं, अगर कतर के साथ रिश्‍ते सामान्‍य करने है तो। कतर को इन मांगों के अनुपालन के लिए 10 दिन का समय दिया गया है। हालांकि , कतर से अभी कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। रिपोर्टों के मुताबिक कतर ने इस मांग को अनुचित बताया है और इसे कार्यान्वित होने में शंका व्‍यक्‍त की है। कंचन प्रसाद, आकाशवाणी समाचार, दुबई।     
----------
किदाम्‍बी श्रीकांत ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गये हैं। सिडनी में आज सेमीफाइनल में श्रीकांत ने चौथी वरीयता प्राप्‍त चीन के शी युकी को 21-10, 21-14 से पराजित किया। फाइनल में कल श्रीकांत का सामना चीन के चेन लोंग से होगा। चेन ने सेमीफाइनल में कोरिया के ली ह्यून इल को 17-21, 21-15, 21-18 से शिकस्त दी।
उधर, इंग्लैंड में ग्यारहवीं आई.सी.सी. महिला विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता आज से शुरू हो रही है। डर्बी में प्रतियोगिता के पहले मैच में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर बाद 3 बजे से शुरू होगा।  ब्रिस्टल में आज ही एक अन्‍य मैच में न्यूज़ीलैंड का सामना श्रीलंका से होगा।
------------

न तो बच्चों के सामने नशे का सेवन करें और न ही उनसे नशा मंगवाएं

नशीले पदार्थों के दुरूपयोग विषय पर एक जागरूकता शिविर
ओढ़ां
जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र कालांवाली द्वारा विश्व नशामुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में नशीले पदार्थों के दुरूपयोग विषय पर एक जागरूकता शिविर ओढ़ां क्षेत्र के गांव खाईशेरगढ़ में किया गया। शिविर में जिला पुलिस की ओर से हैडकांस्टेबल प्रमोद कुमार, चाइल्ड सरवाइवल इंडिया के वालंटियरअरविंद कुमार डीए व राजेश सैन डीए ने नशे पर कुठाराघात करते हुए बताया कि नशा किस प्रकार मासूम बच्चों का जीवन बर्बाद करता है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वे न तो बच्चों के सामने नशे का सेवन करें और न ही उनसे नशा मंगवाएं।
परियोजना संयोजक डॉ. शमशेर सिंह नशे के बारे में बताते हुए कहा कि नशा नाश का दूसरा नाम है। हमें संकल्प लेने की आवश्यकता है कि न तो नशा करना और न ही इसका दुरूपयोग होने देना। यह कार्य युवा वर्ग बाखूबी कर सकते हैं और समाज को नशामुक्ति की ओर ले जा सकते हैं। उन्होंने नशे को सामाजिक बुराई की संक्षा देते हुए नशे से होने वाली शारीरिक बीमारियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। हैडकांस्टेबल प्रमोद कुमार ने नशे का कारोबार रोकने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील करते हुए बताया कि आप 88140-56100 पर संपर्क करके नशे के खिलाफ कार्रवाई करवा सकते हैं। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि नरेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य मांगेराम, अभिमन्यू, गौरीशंकर, सुरेंद्र कुमार और रामप्रताप सहित अनेक महिला व पुरूष ग्रामीण मौजूद थे।

कक्षा नौवीं की प्रवेश परीक्षा में बैठे 413 परीक्षार्थी

ओढ़ां
जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां की कक्षा नौवीं में रिक्त सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा शनिवार को आयोजित की गई। परीक्षा के आयोजन हेतु ओढ़ां में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए जिनमें से माता हरकी देवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में परीक्षा का संचालन डॉ. अखिलेश अग्रवाल और कॉरडीनेटर विजय वधवा व विजयलक्ष्मी तथा जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित परीक्षा का संचालन उपप्रचार्य रामसिंह ने किया।

माता हरकी देवी स्कूल में कुल 257 परिक्षार्थियों के लिए आयोजित परीक्षा में 209 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा जवाहर नवोदय विद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्र में कुल 250 परिक्षार्थियों के लिए आयोजित परीक्षा में 204 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि दोनों केंद्रों में 94 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा का संचालन पूर्णतया पारदर्शिता के साथ शांतिपूर्ण माहौल में हुआ परीक्षाकाल के दौरान कोइ अनैतिक सामग्री अथवा नकल का मामला सामने नहीं आया।
परीक्षा काल के दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्या सुनीता शर्मा ने दोनों परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण करते हुए बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा नौवीं में 20 रिक्त सीटों के लिए आयोजित इस परीक्षा में मैरिट के आधार पर 20 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।

शनिदेव मंदिर में हवन यज्ञ व भंडारा आयोजित

ओढ़ां
स्थानीय गऊशाला रोड पर स्थित श्री इच्छापूर्ण शनिदेव मंदिर में पुजारी दीपक कुमार भृगुवंशी की देखरेख में आयोजित तीन दिवसीय आषाढ़ कृष्ण पक्ष अमावस्या महोत्सव समारोह के दौरान शनिवार को श्री सालासर धाम मंदिर के पूर्व पुजारी पंडित राजेंद्र बाजपेयी द्वारा पांच सहयोगी ब्राह्मणों के साथ विधिवत पूजा अर्चना के मध्य आयोजित 24 घंटे के गायत्री मंत्र जाप शनिवार को हवन यज्ञ व महाआरती के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बाबा जी का भंडारा आयोजित किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मंदिर के मुख्य द्वार पर राहगीरों व मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मीठे जल की छबील भी लगाई गई। पुजारी दीपक भृगुवंशी ने बताया कि दो दिन पूर्व श्रद्धालु रमेश कुमार गर्ग द्वारा 72 घंटे के लिए आरंभ की गई अखंड तेलधारा का समापन आज रविवार को होगा। इस मौके पर पंडित शिव दयाल भृगुवंशी, शिव कुमार गर्ग, सालासर यात्री संघ के प्रधान हरीराम गोयल, उपप्रधान सुरेंद्र बांसल, सत्यनारायण गर्ग, संदीप कुमार, रतनलाल गर्ग, ओमप्रकाश थोरी, रामकिशन, सुखविंद्र सिंह, धोलूराम, सुखा बैनिवाल और पप्पू सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।

डॉ. मुखर्जी के बलिदान के कारण ही जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है : देवकुमार

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया
ओढ़ां
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान के कारण ही जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है तथा उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। यह बात डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर ओढ़ां मंडल के गांव पिपली में मंडल अध्यक्ष सतिंद्र गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में देवकुमार शर्मा ने कही।
उन्होंने कहा कि 1926 में इंग्लैंड से बैरिस्टर बनकर स्वदेश लौटकर उन्होंने अपने पिता का अनुसरण करते हुए अल्पायु में ही विद्याध्ययन के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलताएं अर्जित कर ली थीं। 33 वर्ष की अल्पायु में वे कलकत्ता विश्वविद्यालय के सबसे कम आयु के कुलपति बने और एक विचारक तथा प्रखर शिक्षाविद् के रूप में उनकी उपलब्धि तथा ख्याति निरन्तर आगे बढ़ती गयी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सतिंद्र गर्ग ने कहा कि डॉ. मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धांतवादी थे। वे सावरकर के राष्ट्रवाद के प्रति आकर्षित हुए और हिन्दू महासभा में सम्मिलित हुए। अपनी विशिष्ट रणनीति से उन्होंने बंगाल विभाजन के मुस्लिम लीग के प्रयासों को पूरी तरह से नाकाम कर दिया। वे इस धारणा के प्रबल समर्थक थे कि सांस्कृतिक दृष्टि से हम सब एक हैं अत: धर्म के आधार पर विभाजन के वे कट्टर विरोधी थे। इस मौके पर बूटा सिंह घुकांवाली, मुखत्यार सिंह, मास्टर शामलाल पिपली, जगदीश चोरमार, धमेंद्रपाल टप्पी, चानन सिंह व संतोख सिंह पाना, स्वराज चठ्ठा, गुरतेज खोखर, सूरजभान व जयप्रकाश नुहियांवाली सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

2016 चुनाव में प्रयुक्त 200 ईवीएम मशीनों का डाटा वॉश किया

ओढ़ां
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी के आदेशानुसार स्थानीय खंड कार्यालय में वर्ष 2016 में पंचायत आम चुनाव में प्रयुक्त की गई ईवीएम मशीनों का डाटा वॉश करने का कार्य किया गया।
इस अवसर पर ट्रेनर आईटीआई अनुदेशक मेनपाल की सहायता से एससीपीओ भूप सिंह, एएसडीओ देवेंद्र कुमार धर्मसिंह व ओमप्रकाश, कनिष्ठ अभियंता हेमा देवी तथा अन्य कर्मचारियों की सहायता से 200 के लगभग ईवीएम मशीनों का डाटा वॉश किया गया।

दिव्यांग जांच शिविर को लेकर एक बैठक आयोजित

ओढ़ां
खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में बीडीपीओ बड़ागुढ़ा वेदपाल की अध्यक्षता में आगामी 26 जून को खंड ओढ़ां व बड़ागुढ़ा तथा मंडी कालांवाली के लाभार्थियों के लिए नि:शुल्क दिव्यांग जांच शिविर को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बत्तरा, एसएमओ डॉ. भूषण गर्ग, बंसत कुमार कानूनगो, भूपसिंह एससीपीओ, सुपरवाइजर चरणजीत कौर, खंड ओढ़ां, बड़ागुढ़ा के ग्राम सचिवों, पटवारियों व कालांवाली के शहरी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बीडीपीओ वेदपाल ने कहा कि जांच के बाद दिव्यांगों को एलिम्को द्वारा कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 26 जून को आयोजित उक्त शिविर शिविर के बारे में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें कि शिविर में जांच करवाने आने वाले दिव्यांगजन अपना आधार कार्ड, कम से कम 40 प्रतिशत तक विकलांगता दर्शाने वाला प्रमाण पत्र, तहसील अथवा सरपंच द्वारा जारी 15 हजार रूपये से कम आय का प्रमाणपत्र तथा अपने दो ऐसे फोटो साथ लेकर आएं जिनमें विकलांगता दर्शाई गई हो। उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि इस शिविर में दिव्यांगों की जांच पड़ताल करने उपरांत उन्हें तिपहिया साईकिल, व्हील चेयर, कृत्रिम अंग, कानों की मशीन, बैशाखी, मंदबुद्धि बच्चों को एमआर किट, नेत्रहीनों को स्मार्ट कैन, नेत्रहीन 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को टैबलेट इत्यादि उपकरण जांच के पश्चात दिए जाएंगे।

खंड ओढ़ां व बड़ागुढ़ा का नि:शुल्क दिव्यांग जांच शिविर 26 को

ओढ़ां
खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में आगामी 26 जून को खंड ओढ़ां व बड़ागुढ़ा तथा मंडी कालांवाली के दिव्यांगों के लिए नि:शुल्क दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त शिविर में जांच के बाद दिव्यांगों को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर द्वारा कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ां बलराज सिंह मलेठिया ने बताया कि शिविर में जांच करवाने आने वाले दिव्यांगजन अपना आधार कार्ड, कम से कम 40 प्रतिशत तक विकलांगता दर्शाने वाला प्रमाण पत्र, तहसील अथवा सरपंच द्वारा जारी 15 हजार रूपये से कम आय का प्रमाणपत्र तथा अपने दो ऐसे फोटो साथ लेकर आएं जिनमें विकलांगता दर्शाई गई हो। उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि इस शिविर में दिव्यांगों की जांच पड़ताल करने उपरांत उन्हें तिपहिया साईकिल, व्हील चेयर, कृत्रिम अंग, कानों की मशीन, बैशाखी, मंदबुद्धि बच्चों को एमआर किट, नेत्रहीनों को स्मार्ट कैन, नेत्रहीन 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को टैबलेट इत्यादि उपकरण जांच के पश्चात दिए जाएंगे। इस अवसर पर एसडीएम डबवाली व एसएमओ डॉ. भूषण गर्ग सहित अन्य अधिकारी गण भी उपस्थित रहेंगे।

पीसीसीएच स्कीम के तहत लगाया किसान प्रशिक्षण शिविर

ओढ़ां
खंड के गांव मलिकपुरा में पीसीसीएच स्कीम के तहत किसान प्रशिक्षण शिविर लगाया गया जिसमें 60 के लगभग किसानों ने भाग लिया।
इस अवसर पर खंड कृषि अधिकारी ओढ़ां डॉ. साहिब राम ने कपास की फसल के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए फसल की पेदावार बढ़ाने के टिप्स देते हुए फसल को कीटों व बिमारियों से बचाने के उपाय बताए। इसी प्रकार कृषि विकास अधिकारी डॉ. संजय सचदेवा ने ग्वार की फसल के बारे में आवश्यक जानकारी देते हुए मिट्टी व पानी की जांच के बारे में भी बताया। सहायक तकनीकी प्रबंधक पवन कुमार ने कृषि विभाग हरियाणा द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही अनेक योजनाओं के बारे में बताया। गांव के सरपंच गुरमीत सिंह ने कृषि विभाग की टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के किसान प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन समय समय होता रहना चाहिए ताकि सरकारी योजनाओं का किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। इस मौके पर कृषि विभाग ओढ़ां से कृषि निरीक्षक विजय कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक रमेश कुमार, खंड तकनीकी प्रबंधक विक्रम जाखड़ सहित अनेक किसान मौजूद थे।

जिला राजस्व अधिकारी पर लगाया परेशान करने का आरोप

ओढ़ां
ओढ़ां निवासी उग्रसैन पुत्र रामेश्वर दास ने तहसीलदार डबवाली को एक पत्र भेजकर रिसैटलमैंट विभाग फतेहाबाद व सिरसा के प्रशासनिक अधिकारियों को प्रार्थी की भूमि में दखलअंदाजी व निशानदेही करने से रोकने की अपील की है। उग्रसैन ने अपने पत्र में लिखा है कि उसके पास भूमि खेवट नंबर 550 खाता नंबर 782 व 784 खसरा नंबर 244 मिन रकबा 56 कनाल फर्द जमाबंदी 2011-12 के अनुसार बतौर हिस्सेदार मालिक काबिज है। उसने लिखा है कि मुदई उक्त भूमि पर गत 36 वर्ष से काबिज हैं और सभी दस्तावेज मुदई के पास है तथा उक्त भूमि का केस वे सरकार से 4 बार जीत चुके हैं तथा माननीय अदालत ने फैसला मुदई के हक में दे रखा है।
उग्रसैन के अनुसार उक्त भूमि बावत जिला राजस्व अधिकारी सिरसा बिजेंद्र भारद्वाज उन पर नाहक दबाब बनाकर भूमि की पैमाइश करवाना चाहता है जबकि उन्होंने स्टे ले रखा है और पैमाइश बावत कोई कानूनी नोटिस भी उन्हें नहीं मिला है। उसने बताया कि इस बावत सीएम विंडो, तहसील डबवाली व कालांवाली, उपायुक्त सिरसा व एसडीएम सिरसा को शिकायत भेजते हुए भूमि में डीआरओ सिरसा द्वारा किसी तरह का दखल न किए जाने बावत लिखा है। उन्होंने बतायाकि डीआरओ इस मामले में उन्हें परेशान कर रहा है और इस सदमें में उनके पिता रामेश्वर दास का गत 25 मई को देहांत हो चुका है।
इस विषय में डीआरओ बिजेंद्र भारद्वाज से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि मेरे पास बिलासपुर हिमाचल प्रदेश निवासी अमरनाथ की शिकायत आई है कि प्लाट नंबर 45, 46 उनके नाम है और उग्रसैन ने अपने नाम गिरदावरी करवाकर कब्जा कर रखा है जिसके आधार पर पैमाइश की जा रही है।

बच्चों ने उत्सुकता से सीखा योग

ओढ़ां
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गांव पन्नीवाला मोटा में ग्राम सुधार युवा मण्डल तथा ओलिंपिक फुटबॉल एवं स्पोर्ट्स युवा क्लब के सदस्यों द्वारा गांव की कबीर धर्मशाला में योगा करवाया गया।
इस अवसर पर बच्चों को योग के विभिन्न प्रकार तथा करने के तरीकों व् महत्व से परिचित करवाया। बच्चों ने भी बड़ी उत्सुकता से योग को सीखा तथा अपने दैनिक जीवन में अपनाने का वादा किया। इस अवसर पर क्लब प्रधान संदीप बादल, भजनलाल, प्रवीण कुमार, राकेश वर्मा, नवाब आदि उपस्थित रहे।

योग को अपनाएंगे, रोगों को दूर भगाएंगे

ओढ़ां
माता हरकी देवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल ओढ़ां में विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक व गैरशिक्षक कर्मचारियों ने योगाभ्यास करते हुए योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का निश्चय किया। इस अवसर पर सभी ने उत्साह का प्रदर्शन करते हुए योग को अपनाएंगे, रोगों को दूर भगाएंगे का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संचालन फतेहगढ़ से पधारे योग शिक्षक गुरपाल सिंह व स्पोर्टस टीचर रोहित मेहता के निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर स्कूल कॉरडीनेटर विजयलक्ष्मी ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व की सबसे बड़ी और चिंताजनक समस्या बढ़ रही बीमारियां हैं जिन पर नियंत्रण नितांत आवश्यक है तथा योग योग वो दुर्लभ शक्ति है जिससे हम रोगों पर पूर्णत: काबू पा सकते हैं। आज की भागदौड़ व तेज रफ्तार जिंदगी में हम अपना स्वास्थ्य खो रहे हैं, हमारा खानपान, निद्रा, विश्राम आदि सब अनियमित होने के कारण हम रोगों से ग्रस्त होते जा रहे हैं। योगभ्यास मानसिक तनाव को दूर करता है तथा शरीर को स्वस्थ रखता है अत: हम स्वयं तो योग अपनाएं ही, इसके साथ साथ दूसरों को भी प्रेरित करें ताकि पूरे विश्व को रोगमुक्त किया जा सके। इस मौके पर एडमिन टीम में इंद्रपाल, अमनदीप शर्मा, दीक्षा मेहता, लखबीर कौर, प्रमोद, आशु, सुमन, सर्वजीत, संदीप, पलविंद्र सिंह, राहुल मेहता, विनोद, सुधीर सहित सभी कर्मचारियों ने भाग लिया।

युवा क्लब देश सेवा करने का सर्वोत्तम माध्यम हैं : सतिंद्र गर्ग

खंड ओढ़ां का पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम आयोजित
ओढ़ां



नेहरू युवा केंद्र सिरसा द्वारा खंड ओढ़ां का पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम खंड ओढ़ां के गांव कालांवाली में ओढ़ां रोड पर स्थित कम्यूनिटी हॉल में आयोजित किया गया। युवा क्लब के जगसीर सिंह चोरमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में नेहरू युवा केंद्र के गैर सरकारी सदस्य एवं ओढ़ां भाजपा के मंडल अध्यक्ष सतिंद्र गर्ग उपस्थित हुए। इस अवसर पर सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि योग हमें निरोग रखता है अत: प्रतिदिन कुछ समय योग करना हमारे स्वास्थ्य के लिए हितकर है। समाज में युवा क्लबों के योगदान व महत्व के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि युवा क्लब देश सेवा करने का सर्वोत्तम माध्यम हैं तथा युवा क्लबों का आपसी संवाद व सहयोग युवा क्लबों को वो शक्ति प्रदान करता है जिसके जरिए बड़ी से बड़ी सामाजिक समस्याओं को आसानी से सुलझाया जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न गांवों के युवा क्लब प्रतिनिधियों से उनकी समस्याओं को जाना तथा उनके निदान का उपाय बताया। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी दिक्कत आती है तो वे सहयोग हेतु हर समय तत्पर रहेंगे। उन्होंने विभिन्न गांवों के क्लब प्रतिनिधियों को स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला पुलिस प्रशासन की ओर से हैडकांस्टेबल प्रमोद कुमार ने युवाओं व बच्चों को योग के विभिन्न आसन्नों व योग क्रियाओं का अभ्यास करवाते हुए योग करने के लाभ भी गिनवाए। उन्होंने युवाओं को हर प्रकार के नशों से दूर रहने का आह्वान करते हुए बताया कि नशा हमेशा नाश का कारण बनता है और ये हमारे स्वास्थ्य के लिए अति हानिकारक है। उनके अलावा सिरसा के समाजसेवी रणजीत सिंह टक्कर व नशामुक्ति केंद्र के योग प्रशिक्षक अमरजीत सिंह व समाजसेविका गगनदीप कौर सहित अन्य युवाओं ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर हैल्पिंग हैंड कालांवाली के लखबीर सोढ़ी, यूथ क्लब कालांवाली की गगनदीप कौर, युवा क्लब केवल मक्खन सिंह, ग्राम सुधार क्लब पन्नीवाला मोटा के भजन लाल, गोल्डन स्टार युवा क्लब पन्नीवाला मोटा के कार्तिक बैनिवाल, भगत सिंह युवा क्लब धर्मपुरा के अजीत सिंह, गुरू तेग बहादूर युवा क्लब मिठडी के सुखा सिंह, युवा मंडल तिगड़ी के जगदीप सिंह, युवा क्लब चठ्ठा के अमनदीप सहित ओढ़ां खंड के अनेक गांवों से युवा क्लबों के 60-65 सदस्यों व प्रतिनिधियों ने भाग लिया।