Loading

24 June 2017

समाचार:-

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी तीन देशों-पुर्तगाल,अमरीका और हॉलैंड की यात्रा के पहले चरण में आज शाम लिस्‍बन पहुंचेंगे।
  • चीन के सिचुआन प्रांत में भारी वर्षा से भूस्‍खलन में 140 से अधिक लोगों के दबकर मरने की आशंका।
  • श्रीनगर में पुलिस उपाधीक्षक की हत्‍या की जांच विशेष दल करेगा। पांच लोग गिरफ्तार।
  • निर्वाचन आयोग ने मध्‍य प्रदेश के मंत्री नरोत्‍तम मिश्र को विधानसभा चुनाव में खर्च का गलत ब्‍यौरा देने पर अयोग्‍य घोषित किया।
  • संसद का मॉनसून सत्र अगले महीने की 17 तारीख से।
  • किदाम्‍बी श्रीकांत ऑस्‍ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन के फाइनल में पहुंचे ।
--------
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी तीन देशों-पुर्तगाल,अमरीका और हॉलैंड की यात्रा के पहले चरण में आज शाम लिस्‍बन पहुंचेंगे। वे पुर्तगाल के प्रधानमंत्री अंतोनियो कोस्टा के साथ आर्थिक सहयोग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष सहयोग और लोगों के बीच सम्‍पर्क जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि दोनों नेता विभिन्न संयुक्त योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे और सहभागिता के नए क्षेत्रों के बारे में विचार-विमर्श करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी भारतीय समयानुसार शाम करीब 5 बजे लिस्‍बन पहुंचेंगे। हवाई अड्डे पर स्वागत के बाद वे प्रधानमंत्री अंतनियो कोस्‍टा के साथ पुतर्गीस विदेश मंत्रालय के मुख्‍यालय में वार्ता करेंगे। आज दोनों देशों के बीच कुछ समझौतों पर हस्‍ताक्षर पर भी किए जाएंगे। साथ ही दोनों नेता भारत-पुर्तगाल       अंतरराष्‍ट्रीय र्स्‍टाट-अप का भी उद्घाटन करेंगे। इसके बाद, श्री मोदी शाम शैंपलीमोड कैंसर केन्‍द्र को देखने जाएंगे। वे लिस्‍बन  के राधा कृष्‍ण मंदिर में भारतीय मूल के लोगों के साथ मुलाकात भी करेंगे। तुषार करमारकर, आकाशवाणी समाचार, लिस्‍बन।   
पुर्तगाल की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री अमरीका की राजधानी वॉशिंगटन डी.सी. के लिए रवाना होंगे। अमरीका की दो दिन की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच यह पहली बैठक होगी। श्री मोदी अमरीका में भारत वंशियों के साथ भी चर्चा करेंगे। अपनी यात्रा के अंतिम चरण में श्री नरेन्‍द्र मोदी मंगलवार को हॉलैंड पहुंचेगें और वहां के प्रधानमंत्री मार्क रुट से दि्वपक्षीय बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री बुधवार सुबह स्वदेश लौट आएंगे। 
--------
अमरीका में भारत के राजदूत नवतेज सरना ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अमरीका यात्रा के दौरान सोमवार को वाशिंगटन में अमरीकी राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रंप के साथ मुलाकात में विभिन्‍न विषयों पर बातचीत करेंगे। वाशिंगटन में आकाशवाणी संवाददाता से बातचीत में श्री सरना ने कहा कि दोनों पक्षों को इस यात्रा से बहुत ज्‍यादा उम्‍मीदें है।
-----------
जम्‍मू-कश्‍मीर में श्रीनगर में पुलिस उपाधीक्षक मोहम्‍मद अयूब पंडित की कल भीड़ द्वारा हत्‍या की जांच के लिए विशेष दल बनाया गया है। वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी ने आकाशवाणी को बताया कि इस सिलसिले में 12 लोगों की पहचान की गई है और इनमें से पांच को गिरफ्तार किया है। इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती है। राज्‍य पुलिस प्रमुख डॉ. एस.पी.वैद ने कल रात उत्‍तरी कश्‍मीर के पुलिस अधीक्षक सज्‍जाद खालिक भट के स्‍थानांतरण के आदेश दिये है। श्री पंडित की हत्‍या से कश्‍मीर भर में रोष है। राज्‍यपाल और मुख्‍यमंत्री ने घटना की निंदा की है। नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्‍यक्ष उमर अब्‍दुल्‍ला ने भी बरबर हत्‍या की कड़ी निंदा की है। इस बीच, बृहस्‍पतिवार को लश्‍कर-ए-तैयबा के तीन स्‍थानीय आतंकवादियों के मारे जाने के बाद दक्षिण कश्‍मीर के पुलवामा जिले में काकापोरा इलाके में आज तीसरे दिन भी बंद जारी है। अलगाववादी नेता और जम्‍मू कश्‍मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख यासिन मलिक को आज श्रीनगर में उसके निवास मैसूमा से गिरफ्तार कर लिया गया। 
------------
जम्‍मू कश्‍मीर के पुंछ जिले में पाकिस्‍तानी सेना की बार्डर एक्‍शन टीम के साथ लड़ते हुए बृहस्‍पतिवार को शहीद हुए संदीप जाधव का अंतिम संस्‍कार आज सवेरे औरंगाबाद में सिलोध तहसील में उनके पैतृक स्‍थान केलगांव में पूरे सैनिक सम्‍मान के साथ किया गया।
------------
संसद का मॉनसून सत्र अगले महीने की 17 तारीख से शुरू होगा और 11 अगस्‍त तक चलेगा। गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्‍यक्षता में संसदीय कार्यों से संबद्ध मंत्रिमंडलीय समिति की कल शाम बैठक हुई। समिति की सिफारिश राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेज दी गई।
------------
निर्वाचन आयोग ने मध्‍य प्रदेश के मंत्री नरोत्‍तम मिश्र को चुनावों के दौरान खर्च का गलत ब्‍यौरा देने के लिए अयोग्‍य घोषित कर दिया है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि श्री मिश्र के चुनाव लड़ने पर तीन साल तक रोक भी लगा दी गयी है।
2008 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के नरोत्‍तम मिश्रा ने दतिया से राजेन्‍द्र भारती को पराजित किया था। राजेन्‍द्र भारती ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी कि श्री मिश्रा ने खबरें प्रकाशित कराने के लिए पैसे दिए और अपने चुनाव खर्च के   ब्‍यौरे में इसे नहीं दर्शाया। बाद में, श्री मिश्रा चुनाव आयोग की जांच रूकवाने उच्‍च न्‍यायालय पहुंचे लेकिन उच्‍च न्‍यायालय और सर्वोच्‍च न्‍यायालय से उन्‍हें कोई राहत नहीं मिली। चुनाव आयोग के आज के फैसले के बाद प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान ने कहा है कि पार्टी इंसाफ के लिए अदालत जाएगी। उधर, विपक्षी कांग्रेस ने नैतिक आधार पर श्री मिश्रा का इस्‍तीफा मांगा है। शारीक नूर, आकाशवाणी समाचार, भोपाल।  
-------------
निर्वाचन आयोग आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों के  लाभ के पद पर कथित रूप से रहने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई जारी रखेगा। इन विधायकों को संसदीय सचिव के पद से हटाने के दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय के आदेश के बाद भी ये मामला जारी रहेगा। चुनाव आयोग के आदेश में कहा गया है कि उसका मानना है कि आम आदमी पार्टी के विधायक मार्च, 2015 से सितम्‍बर, 2016 तक संसदीय सचिव के पद पर रहे।
------------
केन्‍द्रीय शहरी विकास, आवास और गरीबी उपशमन मंत्री वेंकैया नायडू ने आज अहमदाबाद नगर निगम तथा भवन निर्माताओं के संघ जीहेड क्रेडाई द्वारा आयोजित 'सबके लिए आवास' नामक प्रोपर्टी शो का उदघाटन किया। श्री नायडू ने बैंकों से बुनियादी क्षेत्र में और निवेश करने का आग्रह किया। श्री नायडू ने आवास ऋण सब्सिडी के लाभार्थियों को सम्‍मानित भी किया।
-----------
सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने आज प्रकाशन विभाग द्वारा प्रकाशित गांधी वांगमय के एक सौ खंड अहमदाबाद में साबरमती आश्रम को भेंट किए। इस अवसर पर श्री नायडू ने कहा कि गांधी जी की शिक्षाएं अमिट हैं और इनमें मानवता के समक्ष सभी समस्‍याओं का निदान है।
------------
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी देश-विदेश के लोगों के साथ कल आकाशवाणी से अपने मन की बात करेंगे। यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के संपूर्ण नेटवर्क पर सुबह 11 बजे से प्रसारित किया जाएगा। इसे आकाशवाणी की वेबसाइट allindiaradio.gov.in पर भी सीधे सुना जा सकता है। इसके अलावा यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री कार्यालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा डीडी न्‍यूज के यू ट्यूब चैनलों पर भी उपलब्‍ध रहेगा। आकाशवाणी, हिन्‍दी प्रसारण के तत्‍काल बाद क्षेत्रीय भाषाओं में इसका रूपांतरण प्रसारित करेगा। क्षेत्रीय भाषाओं के रूपांतर का पुनर्प्रसारण रात आठ बजे किया जाएगा।
------------
राज्‍यों का सकल राजकोषीय घाटा पिछले वित्‍त वर्ष में चार लाख, 93 हजार 360 करोड़ रूपये हो गया है। वर्ष 1991 में यह 18 हजार, 790 करोड़ रूपये था। भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार उत्‍तरप्रदेश और राजस्‍थान राजकोषीय घाटे की सूची में अग्रणी है।
-----------
उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज राज्‍य के शेष 64 जिलों में महिला हेल्‍पलाइन सेवा की शुरूआत की। उन्‍होंने संबंधित जिलों को बचाव वाहन भी प्रदान किए। इसके साथ ही राज्‍य के सभी 75 जिलों में अब महिला हेल्‍पलाइन सेवा शुरू हो गयी है। श्री योगी ने कन्‍या भ्रूण हत्‍या पर रोक लगाने के लिए मुखबिर योजना की भी शुरूआत की। इसके अंतर्गत कन्‍या भ्रूण हत्‍या और लिंग परीक्षण से जुड़ी गतिविधियों के बारे में सूचित करने वाले को पुरस्‍कार दिया जाएगा।
-------------
मुम्‍बई में स्‍वाइन फ्लू से तीन और लोगों की मृत्‍यु से इस वर्ष इस बीमारी से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर दस हो गयी है। एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि ये मौतें पिछले सप्‍ताह इस वायु जनित बीमारी से हुईं। अधिकारी ने बताया कि मॉनसून की शुरूआत को देखते हुए बृहन मुम्‍बई महानगर पालिका इस बीमारी को फैलने से रोकने के उपाय कर रही है।
------------
छत्‍तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतागुफा इलाके में आज माओवादियों के साथ मुठभेड़ में विशेष कार्यबल-एस टी एफ के चार जवान घायल हो गये। माओंवादियों ने इलाके में तलाशी अभियान में लगे एस टी एफ के दल पर घात लगाकर हमला किया। घायल जवानों को इलाज के लिए हेलीकॉप्‍टर से रायपुर ले जाया गया।
-------------
सरकार ने ग्रेटर नोएडा में जेवर में नये हवाई अड्डे के निर्माण के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है। नई दिल्‍ली में मीडिया को यह जानकारी देते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा कि राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हवाई यात्रा की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए जेवर में हवाई अड्डे के निर्माण को सिद्धांत रूप से मंजूरी दी गई है।
------------
ओडिसा में पुरी के जगन्नाथ मंदिर में एक पखवाड़े बाद आज सवेरे नव-यौवन दर्शन के अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की प्रतिमाओं के दर्शन किए। हमारे संवाददाता ने बताया है कि कल से शुरू होने वाली रथ यात्रा के लिए सभी प्रबंध कर लिए गए हैं।
पुरी शहर नौ दिन की रथ यात्रा के लिए पूरी तरह से तैयार है। रथों के निर्माण कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिला प्रशासन के लिए इस वर्ष परीक्षा की घड़ी होगी क्‍योंकि श्री जगन्‍नाथ मंदिर प्रशासन ने  रथ यात्रा के दौरान देव प्रतिमाओं को स्‍पर्श करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। मंदिर प्रशासन ने पहले ही कहा है कि श्रद्धालुओं द्वारा मूर्तियों को छूना संज्ञेय अपराध माना जाएगा। भुवनेश्‍वर से एस.एन. पटनायक की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं मनीषा खन्‍ना।
---------------
चीन के सिचुआन प्रांत के माओषियान में भूस्‍खलन में 140 से ज्‍यादा लोगों के दब जाने की आशंका है। सरकारी प्रवक्‍ता के अनुसार पर्वत का एक हिस्‍सा ढह जाने से शिनमो गांव में 46 मकान इसकी चपेट में आ गये। सिचुआन प्रांत की सरकार ने कहा है कि आज तड़के चट्टान खिसकने से एक नदी का दो किलोमीटर का हिस्‍सा और एक किलोमीटर से ज्‍यादा सड़क अवरूद्ध हो गई। इस क्षेत्र में हाल में भारी वर्षा के कारण भूस्‍खलन हुआ। लापता हुए लोगों की खोज और बचाव के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
-----------
कतर चार देशों की 13 मांगों की सूची का अध्य्यन कर रहा है और उसका विदेश मंत्रालय औपचारिक जवाब कुवैत को भेज देगा। कतर के आधिकारिक प्रवक्ता के हवाले से हमारी संवाददाता ने बताया है कि मांगें न तो वाजिब है और न ही इस पर कार्रवाई की जा सकती है। कुवैत, विवाद की मध्यस्थता कर रहा है।
अल-जजीरा चैनल को बंद करना, ईरान के साथ राजनैतिक संबंध तोड़ना, मुस्लिम ब्रदरहुड, आईएसआईएस तथा अल-कायदा जैसे आतंकी संगठनों के साथ सांठगांठ खत्‍म करना, कतर में तुर्की की सैन्‍य अड्डों की समाप्ति ये उन 13 मांगों में से है जो साउदी सहित अन्‍य अरब देशों ने कतर से किए हैं, अगर कतर के साथ रिश्‍ते सामान्‍य करने है तो। कतर को इन मांगों के अनुपालन के लिए 10 दिन का समय दिया गया है। हालांकि , कतर से अभी कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। रिपोर्टों के मुताबिक कतर ने इस मांग को अनुचित बताया है और इसे कार्यान्वित होने में शंका व्‍यक्‍त की है। कंचन प्रसाद, आकाशवाणी समाचार, दुबई।     
----------
किदाम्‍बी श्रीकांत ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गये हैं। सिडनी में आज सेमीफाइनल में श्रीकांत ने चौथी वरीयता प्राप्‍त चीन के शी युकी को 21-10, 21-14 से पराजित किया। फाइनल में कल श्रीकांत का सामना चीन के चेन लोंग से होगा। चेन ने सेमीफाइनल में कोरिया के ली ह्यून इल को 17-21, 21-15, 21-18 से शिकस्त दी।
उधर, इंग्लैंड में ग्यारहवीं आई.सी.सी. महिला विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता आज से शुरू हो रही है। डर्बी में प्रतियोगिता के पहले मैच में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर बाद 3 बजे से शुरू होगा।  ब्रिस्टल में आज ही एक अन्‍य मैच में न्यूज़ीलैंड का सामना श्रीलंका से होगा।
------------

No comments:

Post a Comment