Loading

24 June 2017

योग को अपनाएंगे, रोगों को दूर भगाएंगे

ओढ़ां
माता हरकी देवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल ओढ़ां में विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक व गैरशिक्षक कर्मचारियों ने योगाभ्यास करते हुए योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का निश्चय किया। इस अवसर पर सभी ने उत्साह का प्रदर्शन करते हुए योग को अपनाएंगे, रोगों को दूर भगाएंगे का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संचालन फतेहगढ़ से पधारे योग शिक्षक गुरपाल सिंह व स्पोर्टस टीचर रोहित मेहता के निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर स्कूल कॉरडीनेटर विजयलक्ष्मी ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व की सबसे बड़ी और चिंताजनक समस्या बढ़ रही बीमारियां हैं जिन पर नियंत्रण नितांत आवश्यक है तथा योग योग वो दुर्लभ शक्ति है जिससे हम रोगों पर पूर्णत: काबू पा सकते हैं। आज की भागदौड़ व तेज रफ्तार जिंदगी में हम अपना स्वास्थ्य खो रहे हैं, हमारा खानपान, निद्रा, विश्राम आदि सब अनियमित होने के कारण हम रोगों से ग्रस्त होते जा रहे हैं। योगभ्यास मानसिक तनाव को दूर करता है तथा शरीर को स्वस्थ रखता है अत: हम स्वयं तो योग अपनाएं ही, इसके साथ साथ दूसरों को भी प्रेरित करें ताकि पूरे विश्व को रोगमुक्त किया जा सके। इस मौके पर एडमिन टीम में इंद्रपाल, अमनदीप शर्मा, दीक्षा मेहता, लखबीर कौर, प्रमोद, आशु, सुमन, सर्वजीत, संदीप, पलविंद्र सिंह, राहुल मेहता, विनोद, सुधीर सहित सभी कर्मचारियों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment