खंड ओढ़ां का पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम आयोजित
ओढ़ां
नेहरू युवा केंद्र सिरसा द्वारा खंड ओढ़ां का पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम खंड ओढ़ां के गांव कालांवाली में ओढ़ां रोड पर स्थित कम्यूनिटी हॉल में आयोजित किया गया। युवा क्लब के जगसीर सिंह चोरमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में नेहरू युवा केंद्र के गैर सरकारी सदस्य एवं ओढ़ां भाजपा के मंडल अध्यक्ष सतिंद्र गर्ग उपस्थित हुए। इस अवसर पर सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि योग हमें निरोग रखता है अत: प्रतिदिन कुछ समय योग करना हमारे स्वास्थ्य के लिए हितकर है। समाज में युवा क्लबों के योगदान व महत्व के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि युवा क्लब देश सेवा करने का सर्वोत्तम माध्यम हैं तथा युवा क्लबों का आपसी संवाद व सहयोग युवा क्लबों को वो शक्ति प्रदान करता है जिसके जरिए बड़ी से बड़ी सामाजिक समस्याओं को आसानी से सुलझाया जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न गांवों के युवा क्लब प्रतिनिधियों से उनकी समस्याओं को जाना तथा उनके निदान का उपाय बताया। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी दिक्कत आती है तो वे सहयोग हेतु हर समय तत्पर रहेंगे। उन्होंने विभिन्न गांवों के क्लब प्रतिनिधियों को स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला पुलिस प्रशासन की ओर से हैडकांस्टेबल प्रमोद कुमार ने युवाओं व बच्चों को योग के विभिन्न आसन्नों व योग क्रियाओं का अभ्यास करवाते हुए योग करने के लाभ भी गिनवाए। उन्होंने युवाओं को हर प्रकार के नशों से दूर रहने का आह्वान करते हुए बताया कि नशा हमेशा नाश का कारण बनता है और ये हमारे स्वास्थ्य के लिए अति हानिकारक है। उनके अलावा सिरसा के समाजसेवी रणजीत सिंह टक्कर व नशामुक्ति केंद्र के योग प्रशिक्षक अमरजीत सिंह व समाजसेविका गगनदीप कौर सहित अन्य युवाओं ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर हैल्पिंग हैंड कालांवाली के लखबीर सोढ़ी, यूथ क्लब कालांवाली की गगनदीप कौर, युवा क्लब केवल मक्खन सिंह, ग्राम सुधार क्लब पन्नीवाला मोटा के भजन लाल, गोल्डन स्टार युवा क्लब पन्नीवाला मोटा के कार्तिक बैनिवाल, भगत सिंह युवा क्लब धर्मपुरा के अजीत सिंह, गुरू तेग बहादूर युवा क्लब मिठडी के सुखा सिंह, युवा मंडल तिगड़ी के जगदीप सिंह, युवा क्लब चठ्ठा के अमनदीप सहित ओढ़ां खंड के अनेक गांवों से युवा क्लबों के 60-65 सदस्यों व प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment