Loading

24 June 2017

शनिदेव मंदिर में हवन यज्ञ व भंडारा आयोजित

ओढ़ां
स्थानीय गऊशाला रोड पर स्थित श्री इच्छापूर्ण शनिदेव मंदिर में पुजारी दीपक कुमार भृगुवंशी की देखरेख में आयोजित तीन दिवसीय आषाढ़ कृष्ण पक्ष अमावस्या महोत्सव समारोह के दौरान शनिवार को श्री सालासर धाम मंदिर के पूर्व पुजारी पंडित राजेंद्र बाजपेयी द्वारा पांच सहयोगी ब्राह्मणों के साथ विधिवत पूजा अर्चना के मध्य आयोजित 24 घंटे के गायत्री मंत्र जाप शनिवार को हवन यज्ञ व महाआरती के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बाबा जी का भंडारा आयोजित किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मंदिर के मुख्य द्वार पर राहगीरों व मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मीठे जल की छबील भी लगाई गई। पुजारी दीपक भृगुवंशी ने बताया कि दो दिन पूर्व श्रद्धालु रमेश कुमार गर्ग द्वारा 72 घंटे के लिए आरंभ की गई अखंड तेलधारा का समापन आज रविवार को होगा। इस मौके पर पंडित शिव दयाल भृगुवंशी, शिव कुमार गर्ग, सालासर यात्री संघ के प्रधान हरीराम गोयल, उपप्रधान सुरेंद्र बांसल, सत्यनारायण गर्ग, संदीप कुमार, रतनलाल गर्ग, ओमप्रकाश थोरी, रामकिशन, सुखविंद्र सिंह, धोलूराम, सुखा बैनिवाल और पप्पू सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment