१३/०८/२०११
समाचार प्रभात
समाचार प्रभात
०८००
मुख्य समाचार :-- गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने अन्ना हजारे के प्रस्तावित अनशन को अनुचित बताया, कहा, लोकपाल विधेयक संसदीय स्थाई समिति के विचाराधीन।
- राजस्थान में दो सड़क दुर्घटनाओं में १६ लोगों की मृत्यु, ५४ घायल।
- बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक एरिया कमांडर सहित सात कट्टर नक्सलवादी गिरफ्तार।
- आज रक्षा बंधन के मौके पर देशभर में उल्लास।
- एजबेस्टन में तीसरे क्रिकेट टैस्ट में इंग्लैंड को पहली पारी में भारत पर ४८६ रन की बढ़त।
---------------
सरकार ने कहा है कि वह लोकपाल विधेयक पास कराने की दिशा में बढ़ रही है। विधेयक पर गहराई से विचार विमर्श के लिए उसे संसद स्थायी समिति को भेज दिया गया है। १६ अगस्त से प्रस्तावित अन्ना हजारे के अनशन को अनुचित बताते हुए गृहमंत्री पी. चिदम्बरम ने कल कहा कि संसद सर्वोच्च संस्था है, अगर किसी व्यक्ति को किसी भी मुद्दे पर कोई एतराज है तो वह उससे सम्पर्क कर सकता है। उन्होंने कहा कि श्री हजारे को संसदीय प्रक्रिया और लोकतंत्र का सम्मान करना चाहिए। गृहमंत्री ने कहा कि सरकार लोकपाल विधेयक पर चर्चा करने को तैयार है लेकिन इस बारे में फैसला अन्ना हजारे को करना होगा। एक प्रश्न के उत्तर में श्री चिदम्बरम ने कहा कि श्री हजारे के अनशन की मंजूरी के बारे में दिल्ली के पुलिस आयुक्त फैसला करेंगे।मैं नहीं समझता कि इस निर्णय में कोई असामान्य या गलत बात है, मुझे बताया गया कि उन्होंने कई स्थानों के बारे में चर्चा की और अंततः एक या दो स्थानों को तय किया। इसके लिए आवेदन आया था। इस आवेदन पर पुलिस आयुक्त द्वारा गुण-दोष के आधार पर विचार करके ही निर्णय लिया जायेगा।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में गृहमंत्री ने नौ अगस्त को दिल्ली में भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज से स्पष्ट इंकार किया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए केवल पानी की तेज बौछारों का इस्तेमाल किया गया था। गृहमंत्री ने कहा कि अल्फा नेताओं के साथ औपचारिक वार्ता जल्दी ही शुरू होगी।
---------------
खाद्य से सम्बद्ध मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह ने ओपन जनरल लाइसेंस-ओ.जी.एल.-के तहत पांच लाख मीट्रिक टन अतिरिक्त चीनी के निर्यात का फैसला किया है। सरकार ने इस वर्ष अब तक दो समान किस्तों में कुल दस लाख टन चीनी के निर्यात की मंजूरी दी है। अतिरिक्त भंडार और उच्च अन्तर्राष्ट्रीय कीमतों को देखते हुए उद्योग जगत की यह मांग रही है कि सरकार दस लाख टन और चीनी के निर्यात को मंजूरी दे। महाराष्ट्र के लगभग सभी राजनीतिक दलों की मांग है कि निर्यात की मात्रा बढ़ाई जाए, ताकि चीनी मिलें गन्ना किसानों को भुगतान कर सकें।हमारे संवाददाता ने बताया है कि वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के नेतृत्व में मंत्री समूह ने गैर-बासमती चावल का न्यूनतम निर्यात मूल्य आठ सौ पचास डॉलर प्रति मीट्रिक टन से घटाकर छह सौ डॉलर प्रति मीट्रिक टन करने का भी फैसला किया है।
---------------
लोकसभा ने मानव अंग प्रत्यारोपण संशोधन विधेयक २००९ पारित कर दिया है। विधेयक का उद्देश्य मानव अंगों के निकालने, रखने और प्रत्यारोपण करने का नियमन करना और उनके अवैध व्यापार पर रोक लगाना है। विधेयक में ऊतकों के प्रत्यारोपण के लिए प्रावधान किया गया है जबकि पहले इस पर प्रतिबंध था। केवल पंजीकृत डाक्टरों को ही प्रत्यारोपण से संबंधित ऑपरेशन करने की अनुमति दी जाएगी।विधेयक पर हुई बहस के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ्रगुलाम नबी आजाद ने कहा कि विधेयक में देश में होने वाले अंग प्रत्यारोपण के सभी मामलों पर कड़ी नजर रखने की व्यवस्था भी गई है। इस विधेयक के लागू हो जाने से हजारों मरीजों को नया जीवन मिलेगा।
---------------
नागर विमानन मंत्रालय में संयुक्त सचिव रोहित नंदन ने घाटे से जूझ रहे एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का पदभार संभाल लिया है। १९८२ बैच के आई ए एस अधिकारी श्री नंदन को तीन वर्ष के लिए इस पद पर चुना गया है। उन्होंने श्री अरविंद जाधव का स्थान लिया है। कल शाम पदभार संभालने के बाद श्री नंदन ने कहा कि वह एयर इंडिया की सभी बड़ी समस्याओं पर ध्यान देंगे और वित्तीय पुर्नगठन के जरिए कंपनी की स्थिति बेहतर बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।---------------
भारतीय सेना ने कल ब्रह्मोस मिसाइल ब्लॉक-३ सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया। रक्षा सूत्रों के हवाले से हमारे संवाददाता ने बताया कि यह परीक्षण राजस्थान के पोखरण फायरिंग रेंज में किया गया।दुर्गम पहाड़ियों में छिपे दुश्मन के ठिकानों को निस्तेनाबुद करने में कारगर ब्रह्मोस बिना किसी रडार के नजर में आये अपना काम कर गुजरती है। दुनिया की सबसे तीव्र गति वाला यह मिसाइल दो दशमलव आठ मेट की रफ्तार से वार करता है। भारत और रूस के तकनीकी सहयोग से बना यह मिसाइल पंडुबी, जहाज, विमान या जमीन कहीं से भी दागा जा सकता है। पंडुबी या विमान से छोड़ा जाने वाला संस्करण विकसित किया जा रहा है जिसका एक दो वर्षों के अंदर परीक्षण संभव हो पायेगा। आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से मणिकांत ठाकुर।
---------------
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सात कट्टर नक्सलवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो महिलाएं और एक एरिया कमांडर शामिल है। राज्य के पुलिस महानिदेशक नीलमणि ने आकाशवाणी को बताया कि इनमें से एक नक्सलवादी का मुंगेर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के सी सुरेन्द्र बाबू की हत्या में हाथ था। हमारे पटना संवाददाता ने बताया है कि पुलिस ने एक पिस्तौल, कारतूस, मोबाइल फोन और नक्सली साहित्य भी बरामद किया है।---------------
पश्चिम बंगाल सरकार ने हिंसा का रास्ता छोडने वाले माओवादियों के लिए एक नये वित्तीय पैकेज की घोषणा की है। कोलकाता में कल मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने कहा कि सरकार माओवादियों को तीन साल के लिए दो हजार रुपए महीना देगी। इसके अलावा उन्होंने हथियार डालने के लिए दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी और डेढ़ लाख रुपए फिक्सड डिपाजिट करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने माओवादियों से मुख्य धारा में लौटने की फिर अपील करते हुए कहा कि समर्पण करने के बाद सरकार उनके परिवारों की देखभाल करेगी।---------------
राजस्थान में कल दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सोलह लोगों की मृत्यु हो गई है और ५४ लोग घायल हो गए। सिरोही जिले के चिपाबेरी गांव के पास गुजरात रोडवेज की एक बस गहरे खड्ड में गिर जाने से ४ महिलाओं समेत १३ यात्री मारे गए और ३६ घायल हो गए। यह बस माउंट आबू जा रही थी।दूसरी दुर्घटना धौलपुर जिले में बागचोली खार गांव के पास हुई। एक ट्रक की ट्रॉली से टक्कर होने से तीन लोग मारे गए और २२ घायल हो गए।
---------------
जम्मू-कश्मीर में भगवान शिव की छड़ी मुबारक पवित्र गुफा में पंहुचने के साथ ही वार्षिक अमरनाथ यात्रा आज सम्पन्न हो जायेगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस वर्ष साढ़े छह लाख से ज्यादा तीर्थ यात्रियों ने पवित्र गुफा के दर्शन किए हैं।मौसम और कानून व्यवस्था दोनों के अच्छा रहने के फलस्वरूप २९ जून से शुरू हुई इस साल की यात्रा में साढ़े छह लाख यात्रियों ने पवित्र गुफा में दर्शन किये। आज चंदनबाड़ी से यात्रियों का आखरी जत्था छड़ी मुबारक को लेकर पवित गुफा पहुंचेगा और पूजा अर्चना के साथ यात्रा सम्पन्न होगी। राज्यपाल श्री एनएन बोहरा ने जो श्री अमरनाथ स्थापन बोर्ड के अध्यक्ष भी है। इस वर्ष की यात्रा में यात्रियों के रिकॉर्ड संख्या को देखते हुए यात्रा को और सूचारू रूप से चलाने के लिए दूरगामी उपायों पर बल दिया है मुस्ताक अहमद तांत्रे आकाशवाणी समाचार श्रीनगर।
---------------
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कल नई दिल्ली में गुरूदेव रविन्द्रनाथ ठाकुर के गीत-जन गण मन की एक नयी आडियो-विजुवल सीडी जारी की। सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी और संस्कृति मंत्री कुमारी शैलजा ने श्री मुखर्जी के साथ संयुक्त रूप से इसे जारी किया। इस अवसर पर श्री मुखर्जी ने कहा कि गुरूदेव की जयंती की १५०वीं वर्षगांठ के समारोह देशभर में मनाए जा रहे हैं और यह उन्हें एक सच्ची श्रद्धांजलि है। सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने कहा कि संचार माध्यमों से हम इसे जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।दूरदर्शन, आकाशवाणी भारत के दूरदराज इलाकों में इस राष्ट्रीय भावना का प्रतिक को पहुंचाने का पूरा प्रयास करेगा।
---------------
भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन का त्यौहार आज देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांध कर उनकी कुशलता की कामना करती हैं और भाई अपनी बहनों की रक्षा का वचन देते हैं।दिल्ली और राजस्थान में आज सभी सरकारी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई है।
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने रक्षाबंधन के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
---------------
उत्तर भारत में वर्षा से जुड़ी दुर्घटनाओं में १२ लोगों की मौत हो गई है। फिर से सक्रिय हुए मॉनसून के कारण उत्तराखंड में कई स्थानों पर चट्टाने गिरने की घटनाएं हुईं हैं । उत्तर प्रदेश में कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।कल उत्तराखंड के टिहरी जिले के मोलधार गांव में बादल फटने के कारण एक मकान के गिरने से पांच लोगों की जान गई। भारी वर्षा के बाद हुए भूस्खलन से राज्य में चार धाम यात्रा रूक गई है।
उत्तर प्रदेश में वर्षा से हुई दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हुई है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि राज्य में गंगा, शारदा तथा घाघरा नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है।
गाजीपुर जिले में गंगा नदी खतरे के निशान से ३२ सैन्टीमीटर ऊपर पहुंच गई है। जिले के विभिन्न इलाकों में डूब जाने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि मकान गिरने की घटनाओं में चार लोगों की मौत हुई। बलिया के दोआब इलाके में गंगा नदी की बाढ़ से दर्जनों गांव प्रभावित हो गए हैं। वाराणसी में भी बाढ़ के पानी से गंगा के सभी घाट डूब गए हैं। कई स्थानों पर बारिश होने से शहरी जनजीवन भी प्रभावित है। सलमान हैदर आकाशवाणी समाचार गोरखपुर।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने कहा है कि अगले सप्ताह देश के उत्तर पश्चिमी भाग में भारी वर्षा हो सकती है।
---------------
एजबेस्टन में इंग्लैंड के साथ तीसरे क्रिकेट टैस्ट मैच के चौथे दिन आज भारत कल के स्कोर एक विकेट पर ३५ रन से आगे खेलना शुरू करेगा।कल इंग्लैंड ने सात विकेट पर ७१० बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। इस प्रकार इंग्लैंड ने ४८६ रन की बढ़त ले ली है। एलिस्टियर कुक ने सबसे अधिक २९४ रन का योगदान दिया। भारत को पारी की हार से बचने के लिए अब भी ४५१ रन की जरूरत है और उसके सामने अब टॉप टेस्ट रैंकिंग से फिसलने का खतरा मंडरा रहा है।
---------------
ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के डबल्स सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। आज सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी का सामना पांचवी वरीयता प्राप्त चीन की किंग तियान और यूनली झाओ से होगा।---------------
अमनदीप सिंह ने कोरिया के इंचियोन में एशियन कनफेडरेशन मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में रजत पदक हासिल किया।---------------
केरल में विश्व प्रसिद्ध नेहरू ट्रॉफी नौका दौड़ आज एलिप्पी में पुन्नमाड़ा में शुरू होगी। दौड़ में ५९ नौकाएं भाग लेंगी, जिनमें १९ स्नेक बोट भी शामिल हैं।---------------
लोकपाल पर सरकार बातचीत को तैयार राष्ट्रीय सहारा की सुर्खी है। हरी भूमि ने भी इसे पहली खबर बनाया है। आज समाज ने इस खबर को दो बॉक्स में प्रकाशित किया है। एक में, गृहमंत्री पी चिदम्बरम की यह टिप्पणी है कि ऐसे मौके पर, जबकि लोकपाल विधेयक संसद में पेश हो चुका है तो आंदोलन का कोई औचित्य नहीं है। दूसरे बॉक्स में अमरीका के विदेश मंत्रालय की टिप्पणी पर भारत की कड़ी आपत्ति का जि+क्र है। दैनिक ट्रिब्यून की सुर्खी है, अमरीका की टिप्पणी से भारत नाराज।जनसत्ता की पहली खबर है एयर इंडिया का निजीकरण नहीं।
रोहित नंदन को एयर इंडिया का प्रमुख बनाए जाने का समाचार उनके चित्र के साथ दैनिक भास्कर के पहले पन्ने पर है। ब्रहमोस प्रक्षेपास्त्र, के सफल परीक्षण को भी कई अखबारों ने पहले पन्ने की खबर बनाया है।
मानव अंगों की तस्करी पर होगी, अब और सख्+त सजा-राष्ट्रीय सहारा के प्रथम पृष्ठ पर है। दैनिक भास्कर के प्रथम पृष्ठ पर एक प्रमुख समाचार है मोदी पर गुजरात से केन्द्र सरकार की ठनी। अखबार ने
गृहमंत्री के इस बयान को प्रमुखता दी है कि प्रभावित अफसर चाहें तो केन्द्र दखल देगा। अमर उजाला के पहले पन्ने के बॉटम पर एसोचेम का एक सर्वे है कि महंगा होता जा रहा है बच्चों का पढ़ाना-लिखाना। इसी जगह राष्ट्रीय सहारा ने राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए बताया है कि स्कूलों में फीस की वृद्धि उचित है या अनुचित यह फैसला न्यायालय द्वारा नियुक्त एक समिति करेगी।
बिजनेस भास्कर की पहली खबर है-उद्योग फिर बुलंदी पर, जून २०११ में औद्योगिक विकास दर रही आठ दशमलव आठ फीसदी। औद्योगिक उत्पादन ने जून में बनाया रिकॉर्ड इकनॉमिक टाइम्स के पहले पन्ने पर है, लेकिन पत्र का कहना है कि आगे का भरोसा नहीं है।
राजस्थान पत्रिका की मोटी सुर्खी है - दहाई की ओर महंगाई
बिजनेस भास्कर ने स्वाधीनता और रक्षा बंधन के मौके पर रिटेल कम्पनियों के डिस्काउंट ऑफर का जि+क्र करते हुए लिखा है, साल के पहले फेस्टिव सीजन के लिए बाजार तैयार लेकिन वीर अर्जुन ने बताया है, त्यौंहारों के बहाने चांदी काट रहे हैं खुदरा फल व्यापारी।
---------------
13 August, 2011
THE HEADLINES:
- Home Minister P. Chidambaram says Anna Hazare's proposed fast on the Lokpal Bill is unjustified as the draft Bill is being deliberated before the Standing Committee.
- Atleast 16 people killed and 54 injured in two road accidents in Rajasthan.
- Seven hardcore Maoists including an Area Commander, arrested in Muzaffarpur District of Bihar.
- Raksha Bandhan being celebrated throughout the country with fervour and enthusiasm.
- England take on a 486 run lead against India in the first innings in the third cricket Test at Edgbaston.
<><><>
The Government has said that Anna Hazare's plan to go on a fast from August the 16th on the Lokpal issue is unjustified at this stage, when it is moving forward on the passage of the bill. Home Minister P Chidambaram yesterday said this in response to a question on how the government views Hazare's proposed agitation at a time when the draft bill for the Lokpal is being deliberated before the Standing Committee.
Mr.Chidamabram noted that everybody has the right to protest and the context and circumstances will decide whether the protest was right or not. He said the Hazare team's earlier fast, when the Lokpal bill was not in place, was perhaps right but not now when a bill has already been introduced in Parliament and the government has moved forward on it.
The Standing Commitee in its very first meeting has invited Shri Anna Hazare and his freinds to come and testify before them. They have given their suggestions. At this stage, an extra parliamentary protest seems completely unjustified. If any one's life is in danger, the government has not only a duty but the right to intervene.
<><><>
An Empowered Group of Ministers (EGoM) on food has decided to export an additional 5 lakh metric tonnes of sugar under the Open General Licence (OGL). Our correspondent quoting official sources reports that the EGoM headed by Finance Minister Pranab Mukherjee also took a decision to reduce the minimum export price of non basmati rice from 850 dollars per metric tonne to 600 dollar per metric tonne . The government has allowed the export of one million tonnes of sugar so far this year in two equal tranches under the OGL.
<><><>
At least 16 people were killed and 54 injured in two road accidents in Rajasthan yesterday. 13 passengers, including four women, were killed and 36 injured when a Gujarat Roadways bus fell into a deep gorge near Chipaberi village in Sirohi district. Sirohi SP Kailash Chandra said, while nine people died on the spot, four persons succumbed to their injuries in a hospital. The incident took place when the driver of the Mount Abu bound bus lost control over the vehicle and it skidded off the road and fell into the gorge.
In the otherincident in Dhaulpur district, 3 persons were killed and 22 injured in a collision between a truck and a tractor trolley. Police said the victims, all occupants of the trolly, were travelling to Agra when the truck hit their vehicle near Bagcholi Khar village.
<><><>
In Bihar, seven hard core Maoists have been arrested in Muzaffarpur district. Those arrested include two active women members and an area commander. State DGP Neelmani told AIR that one of the arrested Naxals was part of the squad that killed the then Munger SP K C Surendra Babu. Our Patna correspondent reports that the police recovered a regular pistol, cartridges, mobiles and naxal literature from their possession.
<><><>
The Joint Secretary in the Civil Aviation Ministry Rohit Nandan has taken over as Chairman and Managing Director of the cash-strapped Air India. Mr Nandan, a 1982 batch IAS officer, has been appointed to the post for a period of three years. He replaces Mr Arvind Jadhav. After assuming office last evening, Mr Nandan said, he will respond to all major issues faced by the airline, attaching top priority to revive it through financial restructuring.
<><><>
The National Human Rights Commission, NHRC, has issued a notice to the Pune Police Commissioner in connection with the firing on agitating farmers on Tuesday. Acting on a complaint, the NHRC, asked the Police Commissioner to file a report within four weeks on the alleged police firing on agitating farmers, in which four persons were killed. The Police, on August 9, had opened fire on the farmers, who were protesting the laying of a pipeline.
<><><>
The Gujarat High Court has rejected a petition filed by IPS officer Rahul Sharma against the state government. Mr Sharma, through his petition, sought the details of the grounds on which he has been served a show cause notice by the Home Department of the state. Hearing the case, Justice Abhilasha Kumari said that the court does not find it appropriate to interfere when an alternative statutory provision for appeal is available to the petitioner. Mr. Sharma, a DIG rank officer, was served the show cause notice asking him to explain why he should not be charge-sheeted for giving CDs of phone call records to investigating agencies, including the Nanavati Commission and the Special Investigation Team.
<><><>
The Army has successfully conducted user trial of BrahMos Block-III supersonic cruise missile which can hit inaccessible targets inside hillocks. Defence sources said,the test was carried out at a Pokhran firing range in Rajasthan at around 1100 hours yesterday and it met all the mission parameters. Our correspondent reports that this was the 25th test of the cruise missile which has already been inducted in the Army and Navy.
<><><>
Raksha Bandhan, the festival celebrating the bond of love between brothers and sisters, is being celebrated throughout the country today with traditional fervour and enthusiasm. On this occasion, sisters tie a rakhi or sacred thread on the wrist of their brothers' and pray for their well-being. Brothers, in turn, vow to protect their sisters.
The Delhi Transport Corporation and Rajasthan Roadways have allowed women to travel free in their buses today.
The President, Vice President and Prime Minister have greeted the nation on the occasion. Mrs. Pratibha Devi Singh Patil in her message said that this festival strengthens fraternal feeling and the spirit of kindness and goodwill in society. Mohammad Hamid Ansari said that the festival promotes a harmonious social life by reaffirming the faith of citizens in the traditional values of love and protection.
Dr. Manmohan Singh said that this unique festival fosters community bonding irrespective of caste, creed and highlights the importance of women in Indian society.
<><><>
In Jammu and Kashmir, the annual Amar Nath Yatra will conclude today with the arrival of last batch of pilgrims and the Chhari Mubarak or the holy mace of Lord Shiva reaching the Himalayan cave shrine. More from our correspondent :
With both weather and situation in the valley remaining favourable this year a record number of six and a half lakh yatris had darshan at the Himalayan cave shrine. The yatra had commenced on June 29 from both routes of Baltal and Pahalgam. This morning the last batch of yatris accompanying holy mace of lord shiva will reach the cave from Chandanwari for antim darshan. State Governor N.N. Vohra who is Chairman of Amar Nath Shrine Board has expressed satisfaction on the smooth and successful conduct of pilgrimage and stressed the need for long term measures keeping in view rising number of yatris.
Mushtaq Ahmed Tantray, AIR News, Srinagar.
<><><>
At least 12 persons were killed in rain-related incidents in North India as re-invigorated monsoon in the region led to landslides in Uttarakhand and spate in the rivers of Uttar Pradesh.
Five persons were killed and another injured when a house was flattened in a cloudburst at Moldhar village in Tehri district of Uttarakhand early yesterday. Landslides following heavy rain brought the Chardham yatra to a halt in the state.
In Uttar Pradesh, seven persons were killed in house collapse and drowning incidents in Ghazipur district. Heavy rain has lashed several areas of the state during past 24 hours. More from our correspondent:
The river Ganga is flowing 32 centimetres above the danger mark in Ghazipur district. Three people have died in drowing incidents while four other died in house collapse incidents. The flood situation is still grim in Doab area of Ballia district where more than a dozen villages have become flood affected. City life has also been affected due to waterlogging in low-lying areas.
Salman Haider, AIR News, Gorakhpur.
Incessant rain led to traffic jams and water logging at many places in the national capital yesterday. The weatherman has predicted generally cloudy sky for today with one or two spells of rain or thundershowers.
<><><>
The Director General of Commercial Intelligence and Statistics (DGCIS) ,Dr. D. Sinha has appealed to the North-Eastern states to prepare an effective strategy for promotion of foreign trade. He said the region has an added advantage of having international border with their states. Speaking at the national seminar on "Trade Performance and Potential of North Eastern States and the role of the DGCIS" at Dispur yesterday, Dr. Sinha mentioned that in spite of having all opportunities for promotion of foreign trade, the contribution of the North-Eastern states in export is only 0.15 per cent.
<><><>
In Kerala, the world famous Nehru Trophy boat race will be held at Punnamada backwaters of Alleppey today. Our correspondent reports the Union Health Minister Gulam Nabi Azad will inaugurate the water sport carnival in which 59 boats including 19 snake boats will participate.
This afternoon thousands assembling on the banks of the enchanting backwaters of Punnamada in Alleppey will witness a fierce competition among 19 snake boats for the coveted trophy presented by the first Prime Minister of the country Pandit Jawaharlal Nehru. Aesthetically crafted snake boat measures more than 100 feet in length and can carry 115 oarsmen and singers. Nehru Trophy boat race that reinforces the age old secular traditions of Kerala attracts large number of tourists from all over the world. The event is also a prelude to onam celebrations and boat races in other parts of God's own country.
Ramkrishna Pillai, AIR News, Alleppey
Ramkrishna Pillai, AIR News, Alleppey
<><><>
Alastair Cook hit a career-best 294 as a ruthless England took a massive 486-run lead against India to leave the visitors with the daunting task of saving the third Cricket Test and their number one ranking, at Edgbaston yesterday.
In reply, India lost Virender Sehwag yet again for a first ball duck to be struggling at 35 for one, still trailing by 451 runs to avoid an innings defeat.
Gautam Gambhir (14) and Rahul Dravid at (18) were at the crease when stumps were drawn for the day.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
"UPA reaches out to BJP : will discuss your issues, help us pass the Bills" - writes the Indian Express on its front page. The paper adds - Finance Minister Pranab Mukherjee met the top BJP leaders and sought their cooperation, to ensure the smooth conduct of Parliament. So far, only 3 bills have been passed from the 35 bills on the agenda, the paper adds.
Among the 500 people who were hauled before the Courts on Friday, in connection with England's worst riots in decades, was an 18-year old girl from London - Chelsea Ives - a volunteer Ambassador for the 2012 London Olympics. She is accused of burglary, violent disorder and throwing bricks at a police car during the riots in North London. Her parents saw her on television and turned her in.
"Nitish Kumar very close to majority of his own" - reports the Times of India. The paper adds that the Bihar Chief Minister's tally has risen to 117 in the 243-strong House, with two MLAs belonging to Ram Vilas Paswan's LJP joining Nitish Kumar's JD(U) party.
"In Gold Alone We Trust?" - questions HT Business. As stocks continue to fall in the aftermath of the dip in US credit rating - a quiet debate is gaining ground - is the world returning to the " Gold Standard" ? The Classic Gold Standard existed from the 1870's, but in 1944, World Leaders met in New Hampshire to create a new International Monetary System, tying the world currencies to the US Dollar.
And finally, the Tribune writes - In a relief to millions of mobile phone users, telecom regulator TRAI said, it will take 4-6 weeks to curb the menace of unsolicited calls and SMSs, after the Department of Telecommunication cleared the '140' number series of tele-marketing companies, to help consumers recognise such calls.
[]><><><[]
१३.०८.२०११
दोपहर समाचार
१४३०
मुख्य समाचार :दोपहर समाचार
१४३०
- राष्ट्रपति की हैदराबाद को रोजगार के लिए मुक्त क्षेत्र का दर्जा समाप्त करने को मंजूरी।
- गुजरात में आई.पी.एस अधिकारी राहुल शर्मा गलत आचरण और अनुशासनहीनता के लिए आरोपित।
- असम में संदिग्ध कारबी पीपुल्स लिबरेशन टाइगर्स उग्रवादियों की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत और दस घायल।
- देशभर में रक्षाबंधन से हर्षोल्लास।
- पवित्र अमरनाथ यात्रा का आज समापन।
- एजबेस्टन में इंग्लैंड के साथ तीसरे क्रिकेट टैस्ट मैच के चौथे दिन आज भारत कल के स्कोर एक विकेट पर ३५ रन से आगे खेलना शुरू करेगा।
------
राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने १९७५ के राष्ट्रपति आदेश की धारा १४ (एफ) को हटाये जाने की अनुमति दे दी है। इस धारा के अंतर्गत हैदराबाद को रोजगार के लिए मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया था। तेलंगाना के नेताओं की मांग है कि हैदराबाद को रोजगार के लिए ऐसा मुक्त क्षेत्र नहीं होना चाहिए, जहां सरकारी नौकरियों विशेषकर पुलिस बल में भर्ती के लिए राज्य के सभी क्षेत्रों के प्रत्याशियों को प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का अवसर उपलब्ध हो। इन नेताओ की मांग थी कि संबंधित धारा हटा दी जाए ताकि तेलंगाना क्षेत्र के उम्मीदवारों को नौकरियों में प्राथमिकता मिल सके। राज्य सरकार की विज्ञप्ति में कहा गया है कि गृह मंत्रालय ने भी एक अधिसूचना जारी की है जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति ने १९७५ के राष्ट्रपति आदेश की धारा १४ के उप-पैराग्राफ एफ को हटाने की मंजूरी दे दी है। इसका मतलब यह है कि रोजगार के लिए मुक्त जोन का राजधानी हैदराबाद का दर्जा समाप्त हो गया है और वह तेलंगाना के अन्य जिलो का एक हिस्सा बन गया है।मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी ने इस मुद्दे को केन्द्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समक्ष पेश कर दिया था। राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने इस पर विचार किया और धारा-१४ (एफ) को हटाने के लिए राष्ट्रपति को सिफारिश की थी।
------
गुजरात सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राहुल शर्मा को अनुशासनहीनता और अनुचित आचरण के लिए आरोप-पत्र दिया है। इस वर्ष फरवरी में कारण बताओ नोटिस दिये जाने के कारणों की जानकारी प्राप्त करने से संबधित राहुल शर्मा की याचिका को गुजरात उच्च न्यायालय ने रद्द कर दिया था। न्यायालय की इसी कार्रवाई के बाद राहुल शर्मा को आरोप-पत्र दिया गया है। हमारे अहमदाबाद संवाददाता ने खबर दी है कि राज्य के गृह विभाग द्वारा डी आई जी दर्जे के इस अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनसे पूछा गया है कि नानावटी आयोग और विशेष जांच दल सहित जांच एजेंसियों को फोन कॉल रिकॉर्ड की सीडी दिये जाने के सिलसिले में क्यों न उन्हें आरोपित किया जाए?१९५२ की बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राहुल शर्मा ने राज्य के गृह विभाग द्वारा कारण बताओ नोटिस की मियाद खत्म होने से एक दिन पहले गुजरात हाईकोट में याचिका दायर की थी। लेकिन हाईकोट द्वारा याचिका ठुकराए जाने के एक दिन बाद ही उनके खिलाफ आरोप पत्र तय किया गया है। राहुल शर्मा के खिलाफ दंगों के समय के फोन को रिकॉर्ड की सीडी, केस डायरी में दर्ज नहीं कराने और सरकार की अनुमति के बगैर उन्हें जांच एजेंसियों को सौंपने का आरोप है। राहुल शर्मा ने दंगों के दौरान अहमदाबाद शहर का फोन कॉल सा ब्यौरा निजी मोबाइल ऑपरेटर से प्राप्त किया था, जो २००२ के दंगों के मामलों में राज्य के चोटी के नेताओं और अधिकारियों की सही भूमिका को उजागर कर सकता है। योगेश पंड्या, आकाशवाणी समाचार, अहमदाबाद।
------
एयर इंडिया के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रोहित नंदन ने कहा है कि वे कंपनी की सभी प्रमुख समस्याओं पर ध्यान देंगे। कल पदभार ग्रहण करने के बाद श्री नंदन ने संवाददाताओं से कहा कि वित्तीय पुनर्संरचना के जरिये एयर इंडिया को घाटे से उबारना उनकी प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि एयर इंडिया के घाटे को कम करना और सभी कर्मचारियों का भरोसा बढ़ाना उनकी पहली प्राथमिकता है। श्री नंदन ने कहा कि सभी कर्मचारियों को मिलकर एक टीम की तरह एयर इंडिया के उद्देश्य तथा विजन को पूरा करने के लिए काम करना चाहिए।
उन्होंने श्री अरविंद जाधव के स्थान पर यह पद ग्रहण किया है। श्री नंदन को तीन वर्ष की अवधि के लिए एयर इंडिया का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि एयर इंडिया बोर्ड में वित्त, कार्मिक और वाणिज्यिक क्षेत्रों के लिए तीन निदेशकों की नियुक्ति शीघ्र ही की जाएगी।
नागरिक उड्डयन मंत्री व्यालार रवि ने कल संसद भवन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और उन्हें एयर इंडिया की स्थिति की जानकारी दी।
एयर इंडिया के बारे में मंत्री समूह की बुधवार को बैठक होने की संभावना है। सरकार एयर इंडिया को अतिरिक्त ६६ अरब रूपए का पैकेज देने सहित उसकी स्थिति में सुधार करने की योजना और वित्तीय पुर्नगठन योजना को अंतिम रूप देने पर विचार कर रही है।
------
असम में संदिग्ध कारबी पीपुल्स लिबरेशन टाइगर्स उग्रवादियों की गोलीबारी में एक ट्रक चालक मारा गया और दस लोग घायल हुए हैं। ये घटना आज सुबह गोलाघाट जिले में बोकाखाट पुलिस थाने के पानबाडी में हुई। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को गोलाघाट सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार उग्रवादियों ने सुबह चाय ले जा रहे छह ट्रकों पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की।इस बीच सेना, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। दोषियों को पकड़ने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया गया है। खबरों के अनुसार इस हमले में संदिग्ध दस कारबी युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
एक अन्य घटना में पुलिस की तलाशी अभियान के दौरान आज सुबह गुवाहाटी में मणिपुर के विद्रोही गुट के.पी.सी.सी. के दो लोग पकडे. गये।
------
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने आर्थिक आदान प्रदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से व्यापक मुक्त व्यापार समझौते के लिए वार्ताओं की प्रगति की समीक्षा की है। मई में दोनों पक्षों ने व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते-सी ई सी ए के लिए औपचारिक वार्ताओं की शुरूआत की थी। दोनों देश इस बात पर सहमत थे कि अगले पांच वर्ष में २० अरब डॉलर लागत के वर्तमान आपसी व्यापार को बढ़ाकर ४० अरब डॉलर लागत तक पहुंचा दिया जाए।वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनन्द शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के वाणिज्य और उद्योग मंत्री क्रैग इमर्सन ने इंडोनेशिया के मनाडो शहर में आसियान संगठन देशों के आर्थिक मंत्रियों की शिखर बैठक के दौरान आपसी व्यापार संधि पर विचार-विमर्श किया।
------
भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन का त्यौहार आज देशभर में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। ये पर्व श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस अवसर पर बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांध कर उनकी कुशलता की कामना करती हैं और भाई अपनी बहनों की रक्षा का वचन देते हैं।दिल्ली और राजस्थान में आज सभी सरकारी बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है।
उत्तर प्रदेश में इस अवसर पर मिठाईयों और राखी की दुकानों पर लोगों की खासी भीड़ है।
भाई बहनों के अटूट संबंध के स्तरों पर आज घरों और बाजारों में काफी चहल-पहल है। इस बार चीन से आई डिजाइनर राखियों के साथ-साथ हाथ से बनी राखियां लोगों को आकर्षित कर रही है। कई जगहों पर स्कूली बच्चों ने सैनिक छावनियों में सैनिकों को राखी बांधी औश्र रक्षा बंधन ईलाहबाद, वाराणसी और मथुरा के मंदिरों में बहुत से लोगों ने सुबह के वक्त विशेष पूजा पाठ भी किया। वहीं इस अवसर पर पर्यावरण चेतना से जुड़े लोगों ने कानपुर में पेड़ों को राखियां बांध कर पेड़ों और अन्य प्राकृतिक संपदा की रक्षा का वचन दिया। संजय प्रताप सिंह, आकाशवाणी समाचार, इलाहबाद।
पंजाब में कैदियों की बहनों को अपने भाइयों से मिलने और उनको राखी बांधने के लिए विशेष अनुमति दी गई है।
ऐतिहासिक नगर बाबा बकाला में रखद पूर्णिमा का त्यौहार आज शुरू हो चुका है। श्रद्धालू सुबह से ही गुरूद्वारा नौवीं पाठसाही में माथा टेकने आ रहे हैं। पंजाब की सामाजिक सुरक्षा मंत्री प्रोफेसर लक्ष्मी गंधा चावला जो बीते कई दशकों से वागा सीमा पर बीएसएफ पुलिस और फौज के जवानों को राखी बांधने की रसम अदा करती आ रही है ने सभी भाइयों को इस पवित्र मौके पर बच्चियों के भू्रण हत्या जैसे अपवित्र कार्यों को रोकने की कसम उठाने का आह+वान किया है। राजेश बाली आकाश्वाणी समाचार, जलांधर।
अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भी रक्षा बंधन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हमारे संवाददाता के अनुसार दूर दराज तक के इलाकों में भी बहनें, भाईयों के घर जाकर राखी बांध रही हैं।
पोर्टब्लेयर के बाजारों में रक्षाबंधन के उपलक्ष में दो दिन हले से ही कार्यक्रम आयोजित होने लगे थे। ब्रह्मा कुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय की पोर्टब्लेयर इकाई के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में जाकर पुरूष और महिला अधिकारियों तथा कर्मचारियों को राखी बांधी और बदले में सभी से कोई एक बुरी आदत छोड़ने का व्रत लिया। आज दोपहर बाद नगर में बहने अपने भाईयों को राखी बांधकर शुभकामनाओं का आदान-प्रदान कर रही है। पूर्जा अर्चना पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भी राखी बांधी जा रही है। रूक-रूक कर हो रही वर्षा के बावजूद उत्साह में कोई कमी नहीं दिखाई दे रही है। दुर्गविजय सिंह, आकाशवाणी, पोर्टब्लेयर।
रक्षाबंधन का पर्व तमिलनाडु में भी प्रसिद्धि हासिल कर चुका है। खास तौर से चेन्नई, कोयंबटूर और त्रिची जैसे औद्योगिकी शहरों में अनेक उत्तर भारतीय रहते हैं। बाजारों में विभिन्न डिजाइन और आकार की राखियां उपलब्ध हैं। पहले सिर्फ जैन समाज द्वारा मनाया जाने वाला यह पर्व आज राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बन चुका है क्योंकि अब सभी धर्मों के लोग राखी का पर्व मनाते हैं।
राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटील, उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रक्षाबंधन के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लोगों से मिलजुलकर देश के विकास और समृद्धि के लिए काम करने की अपील की है।
राष्ट्रपति ने आज राष्ट्रपति भवन में रक्षाबंधन का पर्व मनाया। एक सौ से अधिक बच्चों ने राष्ट्रपति भवन में श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटील को राखी बांधी। ये बच्चे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास पर भी गए और उनकी कलाई पर राखी बांधी।
अमरनाथ यात्रा आज संपन्न हो रही है। जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल एन एन वोहरा ने पवित्र गुफा के दर्शन किये और यात्रा के समापन पर होने वाली पूजा में शामिल हुए।
छड़ी मुबारक के साथ यात्रियों का आखिरी जत्था आज शुभ शेष नाग से अमरनाथ गुफा पहुंचा। महंत जितेंद्रगिरी की अगुवाई में शरद पूर्णिमा और रक्षाबंधन के मौके पर पवित्र गुफा में विशेष पूजा अर्चना हुई। आज ही श्री मुबारक की वापसी का सफर भी शुरू होगा। ४५ दिनों तक चली यात्रा में इस साल मौसम और हालात अनुकूल रहने के फलस्वरूप साढ़े छह लाख से अधिक यात्रियों ने दर्शन किए, जो अब तक की रिकॉर्ड संख्या है। मुश्ताक अहमद तांत्रे, आकाशवाणी समाचार, श्रीनगर।
------
नेपाल में आज के दिन हिंदू जनई पूर्णिमा महोत्सव मनाते हैं। इस महोत्सव के दौरान पुजारियों द्वारा संस्कारित पवित्र धागे सुरक्षा के प्रतीक के रूप में कलाइयों पर बांधे जाते हैं। रसुआ जिले में पवित्र झील गोईसेनकुंडा के निकट धार्मिक मेला आयोजित किया जाता है जहां श्रद्धालु डुबकी लगाते हैं। आज से ही नेवाड समुदाय का नौ दिन का गुनहु पुनही महोत्सव शुरू होता है।तराई क्षेत्र में आज के दिन राखी का पर्व मनाया जाता है। बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं।
काठमांडू घाटी में सुबह से ही पशुपतिनाथ, कुम्भेश्वर और भद्रकाली तथा अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
------
असम में पूर्वी-पश्चिम गलियारा परियोजना के इस वर्ष के अंत तक पूरे हो जाने की संभावना है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा, ६७० किलोमीटर में से अब तक करीब ३५० किलोमीटर तक चार लेन वाली सड़क बनाने का कार्य पूरा हो गया है।असम, पश्चिम बंगाल सीमा से बाराक घाटी के सिल्चर तक फैली पूरब पश्चिम गलियारे का निर्माण जारी है। एक बार पूरा होने के बाद यह परियोजना उत्तर पूर्वी राज्यों के लोगों के लिए वरदान साबित होगा। यह उम्मीद है कि बिजनी से लेकर असम बंगाल सीमा सिल्चर, उदरबंद सरहद, श्रीरामपुर बहिहाटा चारयाली, जगी रोड और नगाओ और नगाओ लुमडिंग इस वर्ष पूरा हो जाएगा। दूसरी ओर लुमडिंग सिल्चर की दिसंबर, २०१४ तक पूरा होने की संभावना है। गौरतलब है कि यह परियोजना १९९८ में राष्ट्रीय राजमार्ग दिगत कार्यक्रम के तहत सिल्चर को गुजरात के पोरबंदर के साथ जोड़ने के लिए शुरू किया गया था। मानस प्रतीम शर्मा, आकाशवाणी समाचार, गुहावाटी।
------
भारत ने चीन के साथ किसी टकराव की संभावना से इंकार किया है। उसने कहा है कि दोनों देशो के बीच सहयोग और प्रतिस्पर्द्धा के अनेक क्षेत्र उपलब्ध हैं। नई दिल्ली में भारत और वैश्विक परिदृश्य विषय पर १६ वें प्रेम भाटिया समृति व्याख्यान में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने कहा कि समावेशी विश्व व्यवस्था में एक सहयोगी देश के रूप में स्पष्ट रूप से भारत का हित चीन से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि एशिया में चीन की तीव्र प्रगति, भारत के एशिया में एक शक्तिशली देश के रूप में उभरने में बाधक हो सकती है। श्री मेनन ने कहा कि, फिलहाल दोनों देश अपने आतंरिक बदलाव के प्रति ज्यादा चिंतित हैं, फिर भी सामान हित में दोनों ही देश अंतर्राष्ट्रीय मंच पर एक-दूसरे के साथ सहयोग कर सकते हैं।------
नेपाल में काठमांडू में तीन राजनीतिक दलों यू.सी.पी.एन. (माओवादी), सी.पी.एन.-यू.एम.एल. और नेपाली कांग्रेस की बैठक बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गई है। प्रधानमंत्री झालानाथ खनाल ने विभिन्न मुद्दों और शांति प्रक्रिया पर सहमति बनाने के लिए ये बैठक बुलाई थी। नेपाली कांग्रेस ने संयुक्त लोकतांत्रिक मधेशी मोर्चा को भी बैठक में शामिल करने को कहा है। कांग्रेस नेता रामचंद्र पोडल ने कहा कि यदि इस मामले पर सहमति बने तो मोर्चे को बैठक में शामिल किया जाना चाहिए।------
पंजाब के अनेक हिस्सों में कल सामान्य से भारी बारिश हुई। लुधियाना में कल रात से बारिश हो रही है। हमारे संवाददाता ने बताया कि शहर के काफी हिस्सों में पानी भर गया है, सड़कों पर जाम और ट्रैफिक की समस्या पैदा हो गई।शहर के अधिकतर क्षेत्रों में बिजली और पानी की आपूर्ति ठप्प होने से मुश्किल और भी बढ़ गई हैं। रोपड़ जिले के आनंदपुर साहिब सबडिवीजन में स्वान नदी में पानी का अधिक बहाव आने से कई गांव का संकर्प टूट गया है। भावना डेमी की गोविंद सागर झील में जलस्तर १६५० फीट तक पहुंच गया है, लेकिन अभी भी ३० फुट पानी और भरा जा सकता है। पंजाब सरकार ने प्रभाव क्षेत्रों में जायजा लेने के लिए एक उच्च स्तरीय टीम भेजने का फैसला किया है। आकाशवाणी समाचर के लिए चंढीगड़ से जितेंद्र सिंह रंधावा।
दरेसी एरिया में दो इमारतें ढह जाने से दो लड़कों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए हैं। तरनतारण जिले में बीस एकड़ से अधिक क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण फसल बर्बाद हो गई है। साथ ही तीन लोगों की मृत्यु हुई है। गुरदासपुर जिले के कुछ क्षेत्र भी बुरी तरह प्रभावित हुए।
-------
उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में घाधरा, सरयू, शारदा नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे आ गया है। लेकिन गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से वाराणसी, गाजीपुर और बलिया में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। हमारे संवाददाता ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि राज्य के पूर्वी भागों में अब मॉनसून सक्रिय हो गया है।पूर्वी उत्तर प्रदेश के गौरखपुर, बाराबंी और आजगढृ मंडलों के कई स्थानों पर घने बादल छाए हुए हैं। इनमें से कई स्थानों पर आज हल्की से मध्यम वर्षा हुर्ठ है। तेज पूर्वा हवा के चलने और बारिश होने से मकानों के गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। बलिया और गाजीपुर में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है, जहां प्रशासन सर्तक है। हालांकि गौंडा, बाराबंकी, पीलीभीत और बहराइच में स्थिति में सुधार हो रहा है। इन क्षे+त्रों की नदियों में पानी घट रहा है। सलमान हैदर, आकाशवाणी समाचार, गौरखपुर।
------
इन सबके बीच हिमाचल प्रदेश की लाहौल घाटी में आज सुबह इस मौसम का पहला हिमपात हुआ। केलोंग में राज्य सरकार के अधिकारियों के अनुसार केलोंग और उसके आसपास की ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात हो रहा है। हिमाचल प्रदेश में ज+ंस्कार और जम्मू-कश्मीर में लद्दाख में भी बर्फ पड़ने की संभावना है।शिमला, मनाली और धर्मशाला में रातभर बारिश होती रही। मौसम विभाग के अनुसार जुलाई के पिछले सप्ताह में मानसून सुस्त बना रहा लेकिन अगस्त के पहले सप्ताह में फिर से सक्रिय हो गया।
------
महाराष्ट्र और तमिलनाडु के पूर्व राज्यपाल डॉ. पी. सी. अलेक्जेंडर को आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अलप्पुझा जिले में मवेलिक्कारा में सेंट मेरी के ऑर्थोडोक्स चर्च में दफना दिया गया। केरल विधानसभा के अध्यक्ष श्री जी. कार्तिकेयन, केन्द्रीय बिजली राज्यमंत्री के सी वेणुगोपाल, राज्यमंत्री के. एम. मणि सहित अनेक लोगों ने डॉ. अलेक्जेंडर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।------
एजबेस्टन में इंग्लैंड के साथ तीसरे क्रिकेट टैस्ट मैच के चौथे दिन आज भारत कल के स्कोर एक विकेट पर ३५ रन से आगे खेलना शुरू करेगा। कल इंग्लैंड ने सात विकेट पर ७१० बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड ने ४८६ रन की बढ़त ले ली है।उधर, ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के डबल्स सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। आज सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी का सामना पांचवी वरीयता प्राप्त चीन की किंग तियान और यूनली झाओ से होगा।
अमनदीप सिंह ने कोरिया के इंचियोन में एशियन कनफेडरेशन मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में रजत पदक हासिल किया।
१३.०८.२०११
दोपहर समाचार
१४३०
मुख्य समाचार :दोपहर समाचार
१४३०
- राष्ट्रपति की हैदराबाद को रोजगार के लिए मुक्त क्षेत्र का दर्जा समाप्त करने को मंजूरी।
- गुजरात में आई.पी.एस अधिकारी राहुल शर्मा गलत आचरण और अनुशासनहीनता के लिए आरोपित।
- असम में संदिग्ध कारबी पीपुल्स लिबरेशन टाइगर्स उग्रवादियों की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत और दस घायल।
- देशभर में रक्षाबंधन से हर्षोल्लास।
- पवित्र अमरनाथ यात्रा का आज समापन।
- एजबेस्टन में इंग्लैंड के साथ तीसरे क्रिकेट टैस्ट मैच के चौथे दिन आज भारत कल के स्कोर एक विकेट पर ३५ रन से आगे खेलना शुरू करेगा।
------
राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने १९७५ के राष्ट्रपति आदेश की धारा १४ (एफ) को हटाये जाने की अनुमति दे दी है। इस धारा के अंतर्गत हैदराबाद को रोजगार के लिए मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया था। तेलंगाना के नेताओं की मांग है कि हैदराबाद को रोजगार के लिए ऐसा मुक्त क्षेत्र नहीं होना चाहिए, जहां सरकारी नौकरियों विशेषकर पुलिस बल में भर्ती के लिए राज्य के सभी क्षेत्रों के प्रत्याशियों को प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का अवसर उपलब्ध हो। इन नेताओ की मांग थी कि संबंधित धारा हटा दी जाए ताकि तेलंगाना क्षेत्र के उम्मीदवारों को नौकरियों में प्राथमिकता मिल सके। राज्य सरकार की विज्ञप्ति में कहा गया है कि गृह मंत्रालय ने भी एक अधिसूचना जारी की है जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति ने १९७५ के राष्ट्रपति आदेश की धारा १४ के उप-पैराग्राफ एफ को हटाने की मंजूरी दे दी है। इसका मतलब यह है कि रोजगार के लिए मुक्त जोन का राजधानी हैदराबाद का दर्जा समाप्त हो गया है और वह तेलंगाना के अन्य जिलो का एक हिस्सा बन गया है।मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी ने इस मुद्दे को केन्द्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समक्ष पेश कर दिया था। राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने इस पर विचार किया और धारा-१४ (एफ) को हटाने के लिए राष्ट्रपति को सिफारिश की थी।
------
गुजरात सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राहुल शर्मा को अनुशासनहीनता और अनुचित आचरण के लिए आरोप-पत्र दिया है। इस वर्ष फरवरी में कारण बताओ नोटिस दिये जाने के कारणों की जानकारी प्राप्त करने से संबधित राहुल शर्मा की याचिका को गुजरात उच्च न्यायालय ने रद्द कर दिया था। न्यायालय की इसी कार्रवाई के बाद राहुल शर्मा को आरोप-पत्र दिया गया है। हमारे अहमदाबाद संवाददाता ने खबर दी है कि राज्य के गृह विभाग द्वारा डी आई जी दर्जे के इस अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनसे पूछा गया है कि नानावटी आयोग और विशेष जांच दल सहित जांच एजेंसियों को फोन कॉल रिकॉर्ड की सीडी दिये जाने के सिलसिले में क्यों न उन्हें आरोपित किया जाए?१९५२ की बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राहुल शर्मा ने राज्य के गृह विभाग द्वारा कारण बताओ नोटिस की मियाद खत्म होने से एक दिन पहले गुजरात हाईकोट में याचिका दायर की थी। लेकिन हाईकोट द्वारा याचिका ठुकराए जाने के एक दिन बाद ही उनके खिलाफ आरोप पत्र तय किया गया है। राहुल शर्मा के खिलाफ दंगों के समय के फोन को रिकॉर्ड की सीडी, केस डायरी में दर्ज नहीं कराने और सरकार की अनुमति के बगैर उन्हें जांच एजेंसियों को सौंपने का आरोप है। राहुल शर्मा ने दंगों के दौरान अहमदाबाद शहर का फोन कॉल सा ब्यौरा निजी मोबाइल ऑपरेटर से प्राप्त किया था, जो २००२ के दंगों के मामलों में राज्य के चोटी के नेताओं और अधिकारियों की सही भूमिका को उजागर कर सकता है। योगेश पंड्या, आकाशवाणी समाचार, अहमदाबाद।
------
एयर इंडिया के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रोहित नंदन ने कहा है कि वे कंपनी की सभी प्रमुख समस्याओं पर ध्यान देंगे। कल पदभार ग्रहण करने के बाद श्री नंदन ने संवाददाताओं से कहा कि वित्तीय पुनर्संरचना के जरिये एयर इंडिया को घाटे से उबारना उनकी प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि एयर इंडिया के घाटे को कम करना और सभी कर्मचारियों का भरोसा बढ़ाना उनकी पहली प्राथमिकता है। श्री नंदन ने कहा कि सभी कर्मचारियों को मिलकर एक टीम की तरह एयर इंडिया के उद्देश्य तथा विजन को पूरा करने के लिए काम करना चाहिए।
उन्होंने श्री अरविंद जाधव के स्थान पर यह पद ग्रहण किया है। श्री नंदन को तीन वर्ष की अवधि के लिए एयर इंडिया का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि एयर इंडिया बोर्ड में वित्त, कार्मिक और वाणिज्यिक क्षेत्रों के लिए तीन निदेशकों की नियुक्ति शीघ्र ही की जाएगी।
नागरिक उड्डयन मंत्री व्यालार रवि ने कल संसद भवन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और उन्हें एयर इंडिया की स्थिति की जानकारी दी।
एयर इंडिया के बारे में मंत्री समूह की बुधवार को बैठक होने की संभावना है। सरकार एयर इंडिया को अतिरिक्त ६६ अरब रूपए का पैकेज देने सहित उसकी स्थिति में सुधार करने की योजना और वित्तीय पुर्नगठन योजना को अंतिम रूप देने पर विचार कर रही है।
------
असम में संदिग्ध कारबी पीपुल्स लिबरेशन टाइगर्स उग्रवादियों की गोलीबारी में एक ट्रक चालक मारा गया और दस लोग घायल हुए हैं। ये घटना आज सुबह गोलाघाट जिले में बोकाखाट पुलिस थाने के पानबाडी में हुई। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को गोलाघाट सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार उग्रवादियों ने सुबह चाय ले जा रहे छह ट्रकों पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की।इस बीच सेना, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। दोषियों को पकड़ने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया गया है। खबरों के अनुसार इस हमले में संदिग्ध दस कारबी युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
एक अन्य घटना में पुलिस की तलाशी अभियान के दौरान आज सुबह गुवाहाटी में मणिपुर के विद्रोही गुट के.पी.सी.सी. के दो लोग पकडे. गये।
------
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने आर्थिक आदान प्रदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से व्यापक मुक्त व्यापार समझौते के लिए वार्ताओं की प्रगति की समीक्षा की है। मई में दोनों पक्षों ने व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते-सी ई सी ए के लिए औपचारिक वार्ताओं की शुरूआत की थी। दोनों देश इस बात पर सहमत थे कि अगले पांच वर्ष में २० अरब डॉलर लागत के वर्तमान आपसी व्यापार को बढ़ाकर ४० अरब डॉलर लागत तक पहुंचा दिया जाए।वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनन्द शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के वाणिज्य और उद्योग मंत्री क्रैग इमर्सन ने इंडोनेशिया के मनाडो शहर में आसियान संगठन देशों के आर्थिक मंत्रियों की शिखर बैठक के दौरान आपसी व्यापार संधि पर विचार-विमर्श किया।
------
भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन का त्यौहार आज देशभर में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। ये पर्व श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस अवसर पर बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांध कर उनकी कुशलता की कामना करती हैं और भाई अपनी बहनों की रक्षा का वचन देते हैं।दिल्ली और राजस्थान में आज सभी सरकारी बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है।
उत्तर प्रदेश में इस अवसर पर मिठाईयों और राखी की दुकानों पर लोगों की खासी भीड़ है।
भाई बहनों के अटूट संबंध के स्तरों पर आज घरों और बाजारों में काफी चहल-पहल है। इस बार चीन से आई डिजाइनर राखियों के साथ-साथ हाथ से बनी राखियां लोगों को आकर्षित कर रही है। कई जगहों पर स्कूली बच्चों ने सैनिक छावनियों में सैनिकों को राखी बांधी औश्र रक्षा बंधन ईलाहबाद, वाराणसी और मथुरा के मंदिरों में बहुत से लोगों ने सुबह के वक्त विशेष पूजा पाठ भी किया। वहीं इस अवसर पर पर्यावरण चेतना से जुड़े लोगों ने कानपुर में पेड़ों को राखियां बांध कर पेड़ों और अन्य प्राकृतिक संपदा की रक्षा का वचन दिया। संजय प्रताप सिंह, आकाशवाणी समाचार, इलाहबाद।
पंजाब में कैदियों की बहनों को अपने भाइयों से मिलने और उनको राखी बांधने के लिए विशेष अनुमति दी गई है।
ऐतिहासिक नगर बाबा बकाला में रखद पूर्णिमा का त्यौहार आज शुरू हो चुका है। श्रद्धालू सुबह से ही गुरूद्वारा नौवीं पाठसाही में माथा टेकने आ रहे हैं। पंजाब की सामाजिक सुरक्षा मंत्री प्रोफेसर लक्ष्मी गंधा चावला जो बीते कई दशकों से वागा सीमा पर बीएसएफ पुलिस और फौज के जवानों को राखी बांधने की रसम अदा करती आ रही है ने सभी भाइयों को इस पवित्र मौके पर बच्चियों के भू्रण हत्या जैसे अपवित्र कार्यों को रोकने की कसम उठाने का आह+वान किया है। राजेश बाली आकाश्वाणी समाचार, जलांधर।
अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भी रक्षा बंधन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हमारे संवाददाता के अनुसार दूर दराज तक के इलाकों में भी बहनें, भाईयों के घर जाकर राखी बांध रही हैं।
पोर्टब्लेयर के बाजारों में रक्षाबंधन के उपलक्ष में दो दिन हले से ही कार्यक्रम आयोजित होने लगे थे। ब्रह्मा कुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय की पोर्टब्लेयर इकाई के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में जाकर पुरूष और महिला अधिकारियों तथा कर्मचारियों को राखी बांधी और बदले में सभी से कोई एक बुरी आदत छोड़ने का व्रत लिया। आज दोपहर बाद नगर में बहने अपने भाईयों को राखी बांधकर शुभकामनाओं का आदान-प्रदान कर रही है। पूर्जा अर्चना पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भी राखी बांधी जा रही है। रूक-रूक कर हो रही वर्षा के बावजूद उत्साह में कोई कमी नहीं दिखाई दे रही है। दुर्गविजय सिंह, आकाशवाणी, पोर्टब्लेयर।
रक्षाबंधन का पर्व तमिलनाडु में भी प्रसिद्धि हासिल कर चुका है। खास तौर से चेन्नई, कोयंबटूर और त्रिची जैसे औद्योगिकी शहरों में अनेक उत्तर भारतीय रहते हैं। बाजारों में विभिन्न डिजाइन और आकार की राखियां उपलब्ध हैं। पहले सिर्फ जैन समाज द्वारा मनाया जाने वाला यह पर्व आज राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बन चुका है क्योंकि अब सभी धर्मों के लोग राखी का पर्व मनाते हैं।
राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटील, उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रक्षाबंधन के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लोगों से मिलजुलकर देश के विकास और समृद्धि के लिए काम करने की अपील की है।
राष्ट्रपति ने आज राष्ट्रपति भवन में रक्षाबंधन का पर्व मनाया। एक सौ से अधिक बच्चों ने राष्ट्रपति भवन में श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटील को राखी बांधी। ये बच्चे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास पर भी गए और उनकी कलाई पर राखी बांधी।
अमरनाथ यात्रा आज संपन्न हो रही है। जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल एन एन वोहरा ने पवित्र गुफा के दर्शन किये और यात्रा के समापन पर होने वाली पूजा में शामिल हुए।
छड़ी मुबारक के साथ यात्रियों का आखिरी जत्था आज शुभ शेष नाग से अमरनाथ गुफा पहुंचा। महंत जितेंद्रगिरी की अगुवाई में शरद पूर्णिमा और रक्षाबंधन के मौके पर पवित्र गुफा में विशेष पूजा अर्चना हुई। आज ही श्री मुबारक की वापसी का सफर भी शुरू होगा। ४५ दिनों तक चली यात्रा में इस साल मौसम और हालात अनुकूल रहने के फलस्वरूप साढ़े छह लाख से अधिक यात्रियों ने दर्शन किए, जो अब तक की रिकॉर्ड संख्या है। मुश्ताक अहमद तांत्रे, आकाशवाणी समाचार, श्रीनगर।
------
नेपाल में आज के दिन हिंदू जनई पूर्णिमा महोत्सव मनाते हैं। इस महोत्सव के दौरान पुजारियों द्वारा संस्कारित पवित्र धागे सुरक्षा के प्रतीक के रूप में कलाइयों पर बांधे जाते हैं। रसुआ जिले में पवित्र झील गोईसेनकुंडा के निकट धार्मिक मेला आयोजित किया जाता है जहां श्रद्धालु डुबकी लगाते हैं। आज से ही नेवाड समुदाय का नौ दिन का गुनहु पुनही महोत्सव शुरू होता है।तराई क्षेत्र में आज के दिन राखी का पर्व मनाया जाता है। बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं।
काठमांडू घाटी में सुबह से ही पशुपतिनाथ, कुम्भेश्वर और भद्रकाली तथा अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
------
असम में पूर्वी-पश्चिम गलियारा परियोजना के इस वर्ष के अंत तक पूरे हो जाने की संभावना है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा, ६७० किलोमीटर में से अब तक करीब ३५० किलोमीटर तक चार लेन वाली सड़क बनाने का कार्य पूरा हो गया है।असम, पश्चिम बंगाल सीमा से बाराक घाटी के सिल्चर तक फैली पूरब पश्चिम गलियारे का निर्माण जारी है। एक बार पूरा होने के बाद यह परियोजना उत्तर पूर्वी राज्यों के लोगों के लिए वरदान साबित होगा। यह उम्मीद है कि बिजनी से लेकर असम बंगाल सीमा सिल्चर, उदरबंद सरहद, श्रीरामपुर बहिहाटा चारयाली, जगी रोड और नगाओ और नगाओ लुमडिंग इस वर्ष पूरा हो जाएगा। दूसरी ओर लुमडिंग सिल्चर की दिसंबर, २०१४ तक पूरा होने की संभावना है। गौरतलब है कि यह परियोजना १९९८ में राष्ट्रीय राजमार्ग दिगत कार्यक्रम के तहत सिल्चर को गुजरात के पोरबंदर के साथ जोड़ने के लिए शुरू किया गया था। मानस प्रतीम शर्मा, आकाशवाणी समाचार, गुहावाटी।
------
भारत ने चीन के साथ किसी टकराव की संभावना से इंकार किया है। उसने कहा है कि दोनों देशो के बीच सहयोग और प्रतिस्पर्द्धा के अनेक क्षेत्र उपलब्ध हैं। नई दिल्ली में भारत और वैश्विक परिदृश्य विषय पर १६ वें प्रेम भाटिया समृति व्याख्यान में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने कहा कि समावेशी विश्व व्यवस्था में एक सहयोगी देश के रूप में स्पष्ट रूप से भारत का हित चीन से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि एशिया में चीन की तीव्र प्रगति, भारत के एशिया में एक शक्तिशली देश के रूप में उभरने में बाधक हो सकती है। श्री मेनन ने कहा कि, फिलहाल दोनों देश अपने आतंरिक बदलाव के प्रति ज्यादा चिंतित हैं, फिर भी सामान हित में दोनों ही देश अंतर्राष्ट्रीय मंच पर एक-दूसरे के साथ सहयोग कर सकते हैं।------
नेपाल में काठमांडू में तीन राजनीतिक दलों यू.सी.पी.एन. (माओवादी), सी.पी.एन.-यू.एम.एल. और नेपाली कांग्रेस की बैठक बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गई है। प्रधानमंत्री झालानाथ खनाल ने विभिन्न मुद्दों और शांति प्रक्रिया पर सहमति बनाने के लिए ये बैठक बुलाई थी। नेपाली कांग्रेस ने संयुक्त लोकतांत्रिक मधेशी मोर्चा को भी बैठक में शामिल करने को कहा है। कांग्रेस नेता रामचंद्र पोडल ने कहा कि यदि इस मामले पर सहमति बने तो मोर्चे को बैठक में शामिल किया जाना चाहिए।------
पंजाब के अनेक हिस्सों में कल सामान्य से भारी बारिश हुई। लुधियाना में कल रात से बारिश हो रही है। हमारे संवाददाता ने बताया कि शहर के काफी हिस्सों में पानी भर गया है, सड़कों पर जाम और ट्रैफिक की समस्या पैदा हो गई।शहर के अधिकतर क्षेत्रों में बिजली और पानी की आपूर्ति ठप्प होने से मुश्किल और भी बढ़ गई हैं। रोपड़ जिले के आनंदपुर साहिब सबडिवीजन में स्वान नदी में पानी का अधिक बहाव आने से कई गांव का संकर्प टूट गया है। भावना डेमी की गोविंद सागर झील में जलस्तर १६५० फीट तक पहुंच गया है, लेकिन अभी भी ३० फुट पानी और भरा जा सकता है। पंजाब सरकार ने प्रभाव क्षेत्रों में जायजा लेने के लिए एक उच्च स्तरीय टीम भेजने का फैसला किया है। आकाशवाणी समाचर के लिए चंढीगड़ से जितेंद्र सिंह रंधावा।
दरेसी एरिया में दो इमारतें ढह जाने से दो लड़कों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए हैं। तरनतारण जिले में बीस एकड़ से अधिक क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण फसल बर्बाद हो गई है। साथ ही तीन लोगों की मृत्यु हुई है। गुरदासपुर जिले के कुछ क्षेत्र भी बुरी तरह प्रभावित हुए।
-------
उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में घाधरा, सरयू, शारदा नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे आ गया है। लेकिन गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से वाराणसी, गाजीपुर और बलिया में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। हमारे संवाददाता ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि राज्य के पूर्वी भागों में अब मॉनसून सक्रिय हो गया है।पूर्वी उत्तर प्रदेश के गौरखपुर, बाराबंी और आजगढृ मंडलों के कई स्थानों पर घने बादल छाए हुए हैं। इनमें से कई स्थानों पर आज हल्की से मध्यम वर्षा हुर्ठ है। तेज पूर्वा हवा के चलने और बारिश होने से मकानों के गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। बलिया और गाजीपुर में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है, जहां प्रशासन सर्तक है। हालांकि गौंडा, बाराबंकी, पीलीभीत और बहराइच में स्थिति में सुधार हो रहा है। इन क्षे+त्रों की नदियों में पानी घट रहा है। सलमान हैदर, आकाशवाणी समाचार, गौरखपुर।
------
इन सबके बीच हिमाचल प्रदेश की लाहौल घाटी में आज सुबह इस मौसम का पहला हिमपात हुआ। केलोंग में राज्य सरकार के अधिकारियों के अनुसार केलोंग और उसके आसपास की ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात हो रहा है। हिमाचल प्रदेश में ज+ंस्कार और जम्मू-कश्मीर में लद्दाख में भी बर्फ पड़ने की संभावना है।शिमला, मनाली और धर्मशाला में रातभर बारिश होती रही। मौसम विभाग के अनुसार जुलाई के पिछले सप्ताह में मानसून सुस्त बना रहा लेकिन अगस्त के पहले सप्ताह में फिर से सक्रिय हो गया।
------
महाराष्ट्र और तमिलनाडु के पूर्व राज्यपाल डॉ. पी. सी. अलेक्जेंडर को आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अलप्पुझा जिले में मवेलिक्कारा में सेंट मेरी के ऑर्थोडोक्स चर्च में दफना दिया गया। केरल विधानसभा के अध्यक्ष श्री जी. कार्तिकेयन, केन्द्रीय बिजली राज्यमंत्री के सी वेणुगोपाल, राज्यमंत्री के. एम. मणि सहित अनेक लोगों ने डॉ. अलेक्जेंडर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।------
एजबेस्टन में इंग्लैंड के साथ तीसरे क्रिकेट टैस्ट मैच के चौथे दिन आज भारत कल के स्कोर एक विकेट पर ३५ रन से आगे खेलना शुरू करेगा। कल इंग्लैंड ने सात विकेट पर ७१० बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड ने ४८६ रन की बढ़त ले ली है।उधर, ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के डबल्स सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। आज सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी का सामना पांचवी वरीयता प्राप्त चीन की किंग तियान और यूनली झाओ से होगा।
अमनदीप सिंह ने कोरिया के इंचियोन में एशियन कनफेडरेशन मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में रजत पदक हासिल किया।
13 August, 2011
THE HEADLINES
- President gives her assent ending Hyderabad's status as a free zone for employment.
- IPS Officer Rahul Sharma charge sheeted by Gujarat Government for indiscipline and misconduct.
- One killed 10 injured in an ambush by suspected KPLT insurgents inUpper Assam.
- Rakshabandhan being celebrated throughout the country; The Holy Amarnath yatra concludes.
- India to resume their second innings with an overnight score of 35 for one against England in Birmingham test.<><><>President Pratibha Devi Singh Patil gave her consent for the deletion of Clause 14 (f) of the 1975 Presidential Order, which had made Hyderabad a free zone for employment. Telangana leaders had been demanding thatHyderabad should not be a free zone where candidates from all over the state can compete for recruitment for government posts, largely in the police force. They wanted deletion of the clause so that candidates from Telangana get preference. A state government release said, the Union Ministry of Home Affairs has also issued a notification that the President has given her approval for deleting the sub-paragraph (f) of Clause 14 of the 1975 Presidential Order. This effectively means, the Andhra Pradesh capital ceases to be a free zone for employment, and would become a part of other Telanagana districts.Chief Minister N Kiran Kumar Reddy had taken up the matter with Union Home Minister P Chidambaram as well as Prime Minister Dr. Manmohan Singh. The issue was taken up by the Cabinet Committee on Political Affairs, which decided to recommend to the President that deletion of 14 (f) be approved.<><><>In Gujarat, a senior IPS officer Rahul Sharma was today charge sheeted by the state government for indiscipline and misconduct in the service. He was charge sheeted for giving CDs of phone call records of the 2002 riots to the investigating agencies without the permission of the State Government. The step comes a day after Gujarat High Court had rejected his petition seeking details of the grounds on which he was served a show cause notice last February. Our Correspondent reports that the DIG rank officer was served the show cause notice by the State Home department asking why he should not be charge sheeted for giving CDs of phone call records to the investigating agencies, including the Nanavati Commission and the Special Investigation Team.A 1992 batch IPS Officer, Rahul Sharma had approached the GujaratHigh Court following the completion of deadline of show cause notice served to him by the state Home department. But a day after rejection of his petition, Sharma was charge sheeted. He was charge sheeted for giving CDs of crucial phone call records of riots to the investigating agencies without the Government permission and not registering it in the Case diary. Rahul Sharma had collected crucial phone call records of Ahmedabad city during the riots which may expose the alleged involvement of top politicians and Officers of the state in the 2002 riot cases. Yogesh Pandya, Air News, Ahmedabad.<><><>Earlier, Sanjeev Bhatt- a senior IPS officer was suspended by the State Government, who had filed an affidavit in the Supreme Court alleging that Chief Minister Narendra Modi had given instructions to target minorities.<><><>The new CMD of Air India, Rohit Nandan has said, he would respond to all major issues faced by the airline. Speaking to reporters after taking over yesterday, Mr. Nandan said to revive the ailing national carrier through financial restructuring is his top priority. He said the first priority is to reduce losses and to raise the morale of the entire staff. Mr. Nandan said all employees should work like a team and with common purpose and vision. He took over from Arvind Jadhav. Mr. Nandan has been appointed as the new Chairman-cum-Managing Director for a three-year period.Our correspondent quoting official sources reports, three functional Directors for Finance, Personnel and Commercial, would also be appointed to the Board soon. The Civil Aviation Minister Mr. Vayalar Ravi met the Prime Minister in Parliament House yesterday and briefed him on the overall situation of the airline. The Group of Ministers on Air India is likely to meet on Wednesday. The government plans to give final touches to the Turnaround Plan and Financial Restructuring Plan including on whether it would infuse 6,600 crore rupees this fiscal as additional equity.<><><>In Assam, one truck driver was killed and 10 persons wounded when suspected Karbi People Liberation Tiger, KPLT militants ambushed six tea-carrying trucks at Panbari under Bokakhat police station on the National Highway in Golaghat district in the early hours today. Four seriously injured have been admitted to Golaghat Civil Hospital. The deceased truck driver has been identified as Nanda Mahato. Police said the ultras hiding in jungles waylaid the trucks and started firing indiscriminately from automatic weapons on the trucks at around 4.30 this morning. The trucks were on their way to Guwahati from Namrup in Upper Assam. The police escort party of the trucks retaliated. The militants however managed to flee to nearby dense forests under a cover of darkness. Meanwhile, Army, police and civil administration have arrived on the spot. A massive manhunt is on to apprehend the culprits. According to reports, 10 Karbi youths suspected to be involved in the attack, have been arrested.<><><>In Gujarat, the Army has rescued 40 passengers from a Gujarat State Road Transport bus which went down into a gorge last evening killing 13 people and injuring 36. A Defence spokesperson told our Correspondent in New Delhitoday that one Army column with medical team and ambulance was immediately mobilized from Mount Abu for rescue work. He said, by late night the rescue work was completed and all the trapped passengers were taken out from the deep gorge safely.<><><>India and Australia has reviewed the progress of negotiations for a comprehensive free trade agreement, aimed at increasing economic engagement between the nations. In May, both the sides launched formal negotiations for comprehensive economic cooperation agreement (CECA). Both the countries have agreed to double the bilateral trade to 40 billion US dollar in the next five years from 20 billion US dollars at present Commerce and Industry Minister Anand Sharma and his Australian counterpart Craig Emerson discussed the pact on the sidelines of the ASEAN Economic Ministers Summit at Manado in Indonesia.<><><>The President Mrs Pratibha Devisingh Patil today led the nation in celebrating Rakshabandhan. Over 100 children tied Rakhi on her at Rashtrapati Bhawan. Children also went to Prime Minister Manmohan Singh's residence to tie rakhi on his wrist. Mrs. Patil said that Rakshabandhan strengthens fraternal feeling and the spirit of kindness and goodwill in the society.Children from the states of Punjab, Haryana, Kerala, West Bengal and Uttar Pradesh from schools and social organisations went to the Rashtryapati Bhawan to tie rakhi on the President. They also included physically and mentally challenged children.On this occasion, sisters tie a rakhi or sacred thread on the wrist of their brothers' and pray for their well-being. Brothers, in turn, vow to protect their sisters. The Delhi Transport Corporation and Rajasthan Roadways have allowed women to travel free in their buses today. In Punjab, special permission was granted to sisters of prisoners to meet their brothers and tie the pious Rakhi. More from our correspondent:The yearly festival of ‘Rakhar Punia’ has started at the historical town of Baba Bakala. Devotees are paying obeisance at Gurdwara Patshai Nauveen (9th) since morning. Punjab’s Social Security Minister, Prof. Lakshmi Kanta Chawla who is celebrating the occasion with the personnel of para-militay forces at Wagah border for the last many decades has asked all the brothers to pledge on this pious occasion that they would refrain from female foeticide and would oppose those indulging in this unholy act. 20 girl students of SOS Children’s village in Rajpura near Patiala has tied Rakhi to Punjab Governor, Mr. Shviraj V. Patil at Punjab Raj Bhavan, Chandigarh. Rajesh Bali, AIR News, Jalandhar.<><><>Our Allahabad correspondent reports that in Uttar Pradesh, sweet and rakhi shops are overcrowded with people.Brisk and joyful moments are being seen both at home and in the markets today. This fancy Rakhis from china and handmade rakhis are favorite choices for sisters .At different places school children reached cant areas and tied the knot of rakhi to soldier brothers. People in large number reached temples of Allahabad, Varanasi and Mathura in morning hours to offer special worship on this occasion. In Kanpur a group of people also tied the knot of rakhi to trees and took pledge to protect trees and nvironment. Sanjay Pratap Singh, Air News, Ahmedabad.<><><>The Bihar Government has appealed to the people of the State to tie Rakhi to trees to show their commitment to protect environment.Our Chennai correspondent reports that in the industrial cities like Chennai,Coimbatore and Trichy were there are many North Indian establishments today is a special day.In Chennai, Broadway, Parrys corner, Purasawalkam and Vepery there is a mood of celebration as RAKSHA Bandhan is celebrated today. Sisters are busy tyeing rakhis in the hands of brothers I celebrating the bond between them. . Silly fights and complaints are forgotten today as sisters tie rakhis wishing their brothers well The meaning of the rakhis is to say that it is not only a symbol of long lasting relationship but also a sign to save them in times of trouble. Joy, Air News, Chennai.<><><>Manipur is observing Patriots’ Day today in honor of the heroes who have sacrificed their lives in the Anglo-Manipur War of 1891. Chief Minister Okram Ibobi Singh, Ministers, MLAs, top officials of civil and police paid floral tributes at Bir Tikendrajit’s Samadhi and Thangal General Temple in Imphal this morning. Prabhat ferry was rallied in and around Imphal city to observe the 120th anniversary of the Anglo- Manipur War. The main function of the occasion will be held at Bir Tikendrajit Park in Imphal this evening.<><><>In Assam, the prominent stretches of East-West corridor project are likely to be completed by the end of this year. Official report said, out of 670 kilometres, four-laning of around 350 kms had been completed so far by the National Highway Authority of India. We have more from our correspondent.The construction of East-West corridor which extends from Srirampur on the Assam-West Bengal border to Silchar in Barak Valley is going on war footing. Once completed ,it would be a boon for the people of North -Eastern states in terms of surface communication. It is expected that the Bijni to Assam-West Bengal Border ,Silchar -Udarband road,the Srirampur-Baihata Chariali ,Jagiroad -Nagaon and the Nagaon-Lumding stretch will be completed by this year. On the other hand,the Lumding-Silchar stretch is likely to be completed by the month of December ,2014. Manas Pratim Sarma,AIR NEWS,Guwahati.<><><>In Madhya Pradesh, the state government has launched Atal Bal Mitra Yojna for effective running of Anganwadi centres. Under the scheme, various activities will be undertaken through public participation. More from our correspondent.Financial assistant will also be sought from people for bringing the extremely underweight children to normal level of nutrition. Any individual or institution will be able to cooperate in improving running of Anganwadi centres and bringing extremely malnourished children to normal level. Mission Director at the state level and District Collectors in the capacity of District Mission Director will be authorized to receive cooperation money. Online facility will also be made available for depositing contributory funds. Shariq Noor,AIR NEWS,Bhopal.<><><>In Uttar Pradesh, though the water level of rivers Ghaghra, Saryu and Sharda has gone below the danger mark at several places. The flood situation inVaranasi, Ghazipur and Ballia has become grim as level of the river Ganga is rising at these places. Our correspondent quoting met official said, the monsoon is now active in the eastern parts of the state.Thick clouds are looming over Gorakhpur, Varanasi and Azamgarh divisions. Light to medium rain has occurred at a few places since this morning. The incident of house collapse has increased due to high velocity wind along with heavy downpour. The flood situation remains grim in Ballia and Ghazipur where the district administration is on alert. However, the situation in Barabanki, Gonda, Pilibhit and Bahraich is improving as the rivers in these areas are receding. Salman Haider, AIR news, Gorakhpur.<><><>In Punjab, moderate to heavy rain has been reported from all parts of the state. In Ludhiana, rain is continuing since last evening. More than two third areas of the city are without power supply since last night. Two buildings have collapsed in Daresi area killing two boys. Our correspondent reports that in Tarantaran district, more that 20,000 acres of crops have been badly affected due to heavy rain.Lahaul valley of Himachal Pradesh received season's first snowfall as people coming out of their bed this morning found the high reaches covered in a white layer. A State government official based at Keylong said, high mountain ranges like lady of Keylong and seven sisters hill were getting snowfall. He hoped that Pass of Summit that is meeting point of Zanskar in Himachal Pradesh and Ladakh in Jammu and Kashmir is also likely to receive snowfall.Tourists' resorts Shimla, Manali and Dharamshala got incessant rainfall overnight. The weatherman said, the monsoon remained dormant in last week of July and first week of August but seems to be recovering in the state.<><><>International NewsIndia has ruled out confrontation with China and underlined that there are elements of cooperation and competition in the bilateral relationship. Delivering the 16th Prem Bhatia Memorial Lecture entitled "India and the Global Scene" in New Delhi, National Security Adviser Shivshankar Menon said, in an inclusive world order India's interest is clearly with China as one of its cooperative members. He singled out the rise of China in Asia as one of the key factors that will impinge on India's quest for transformation and its emergence as a power in the world. Mr. Menon said, so long as both the countries continue to be primarily concerned with their internal transformations, cooperate in the international arena on common interests, and do not see the other affecting the core interests, the present relationship is also expected to be continued as it is. Menon, however, cautioned that in order to have harmonious relationship with China, it will require much better communication and no misunderstanding of each other's actions and motives.<><><>A former American police chief is to meet British Prime Minister David Cameron next month to advise on ways of tackling gang culture in the wake of riots inEngland. Willam Bratton has extensive experiences in street gangs in Los Angeles, New York and Boston. He hoped that he will be able to help the British government. Police in England say, more than 1700 people have been arrested in connection with these riots.<><><>In Pakistan, violent incidents were reported across Karachi following the strike call today by Sindh Nationalist parties against the restoration of Sindh Local Government Ordinance 2001. All business communities, transporters and party workers are observing complete shutter-down and wheel-jam across the province.<><><>The holy Amarnath yatra concluded today. State Governor N.N. Vohra visited the holy cave and participated in the final pooja which was led by Mahant Deepender Giri. A record number of over six lakh and 50 thousand devotees paid their obeisance at the cave shrine this year. The yatra was conducted in a smooth and peaceful manner. More from our Srinagar Correspondent:The two month long holy Amarnath Yatra concluded with the arrival of holy mace ( Chari Mubarak) at the cave from Panchtarni this morning. A number of Sadhus accompanied the Chari Mubarak and performed the pooja praying for peace and prosperity of the country. Conducted in a very coordinated way by the Shrine Board, J&K Govt. and the overwhelming support of the local people, the yatra once again exhibited the communal amity and brotherhood for which the J&K is known to the world. The devotees left with pleasant memories as the local people extended every possible help and hospitality to them. Unfortunately over one hundred people died due to cardiac arrest and other health problems during the yatra period. Bashir Malik,AIR News,Srinagar.<><><>In Kerala, the world famous Nehru Trophy boat race is being held at Punnamada backwaters of Alleppey today. Union Health Minister Gulam Nabi Azad is to inaugurate the water sport carnival in which 59 boats including 19 snake boats will participate. A report.
Thousands assembling on the banks of the enchanting backwaters of Punnamada in Alleppey will witness a fierce competition among 19 snake boats for the coveted trophy presented by the first Prime Minister of the country Pandit Jawaharlal Nehru. Aesthetically crafted snake boat measures more than 100 feet in length and can carry 115 oarsmen and singers. The fascinating water sport is a true spectacle of team spirit and physical endurance. Nehru Trophy boat race that reinforces the age old secular traditions of Kerala attracts large number of tourists from all over the world. The event is also a prelude to onam celebrations and boat races in other parts of God's own country. Ramkrishna Pillai, AIR News,Alleppey.<><><>Alastair Cook hit a career-best 294 as a ruthless England buried India under a massive 486-run lead to leave the visitors with a daunting task of saving the third Cricket Test and their number one ranking. The 26-year-old Cook anchored the innings brilliantly as he batted for close to two days before the hosts declared their first innings at an imposing 710 for seven at the fag end of the third day yesterday at Birmingham.In reply, India lost Virender Sehwag yet again for a first ball duck to be struggling at 35 for one, still trailing by 451 runs to avoid an innings defeat.A defeat for India will not only seal the series-win for England but also the tag of the number one Test team in the world.<><><>
13.08.2011
समाचार संध्या
2045
मुख्य समाचार : -- केन्द्र ने नक्सल विरोधी कार्रवाई में लगे विशेष पुलिस अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने के उच्चतम न्यायालय के आदेश पर पुनर्विचार की मांग की।
- गुजरात सरकार का कथित अनुचित आचरण पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राहुल शर्मा के खिलाफ आरोप पत्र।
- वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा-देश में कोई नया कर मुक्त क्षेत्र नहीं होगा। पिछड़े इलाकों को विशेष आर्थिक क्षेत्र बनाने पर विचार।
- पाकिस्तान के लाहौर में एक अमरीकी नागरिक का संदिग्ध तालिबान आतंकवादियों ने अपहरण किया।
- रक्षा बंधन का त्यौहार देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
- एजबेस्टन में तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में इंग्लैण्ड ने भारत को पारी से हराकर श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त बनाई। इंग्लैण्ड टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में पहले स्थान पर।
-------केन्द्र ने छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में नक्सल विरोधी कार्रवाइयों में लगे विशेष पुलिस अधिकारियों-एस पी ओ पर प्रतिबंध लगाने के उच्चतम न्यायालय के आदेश पर फिर से विचार की मांग की है। न्यायालय में दायर याचिका में गृह मंत्रालय ने पांच जुलाई के आदेश की दो महत्वपूर्ण बातों की समीक्षा किए जाने की मांग की है। गृह मंत्रालय ने कहा है कि एस पी ओ पर प्रतिबंध लगाना संविधान की भावना के अनुरूप नहीं है।
उच्चतम न्यायालय के आदेश में कहा गया था कि केन्द्र माओवादी गुटों के खिलाफ कार्रवाइयों में एस पी ओ की भर्ती के लिए प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से धन का इस्तेमाल न करें और छत्तीसगढ़ पुलिस कानून-2007 में दिए गए कार्यों को छोड़कर एस पी ओ द्वारा नियमित पुलिस अधिकारियों के कार्यों का कराया जाना असंवैधानिक है।
सूत्रों ने बताया है कि गृह मंत्रालय ने कहा है कि पुलिस का कार्य कार्यपालिका के क्षेत्राधिकार में आता है और न्यायपालिका इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकती।
-------गुजरात सरकार ने आज कथित अनुचित आचरण के लिए वरिष्ठ आई पी एस अधिकारी राहुल शर्मा के खिलाफ आरोप पत्र तैयार किया। वह एक हफ्ते के अंदर मोदी सरकार की नाराजगी झेलने वाले दूसरे आई पी एस अधिकारी हैं। इससे पहले संजीव भट्ट को निलंबित किया जा चुका है, जिन्होंने 2002 के दंगों में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की कथित भूमिका को लेकर उच्चतम न्यायालय में हलफनामा दायर किया था।
राज्य सरकार के प्रवक्ता जयनारायण व्यास ने गांधी नगर में संवाददाताओं को बताया कि आरोपपत्र आज राहुल शर्मा को दे दिया गया। उनके नोटिस की अवधि कल समाप्त हो गयी थी।
हमारे संवाददाता ने बताया कि उन्हें, दूसरा कारण बताओ नोटिस 28 जुलाई को जारी किया गया था।
डीआईजी रैंक के पुलिस अधिकारी राहुल शर्मा को पहले कारण बताओं नोटिस 27 जनवरी और अंतिम नोटिस 28 जुलाई को दिया गया था जिसका 15 दिनों में जवाब देना था। 1992 बैंच के इस आईपीएस अधिकारी के खिलाफ अखिल भारतीय सेवा नियम 1969 के नियम तीन एक्ट के अंतर्गत अनुचित आचरण का आरोप लगाया गया है, जिसमें नरोडा गांव, नोडा पाटिया और गुलबर्ग सोसायटी के दंगों के मामलों में जांच अधिकारी को फोन काल के ब्यौरे वाली सीडी मुहैया नही कराना शामिल है।
योगेश पांडया आकाशवाणी समाचार अहमदाबाद
हमारे संवाददाता का यह भी कहना है कि केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदम्बरम की इस टिप्पणी के बाद यह विषय बहुत महत्वपूर्ण हो गया है कि गुजरात में आई पी एस अधिकारियों की हालत को लेकर केंद्र चिंतित है।
-------आंध्रप्रदेश में पुलिस सब-इंस्पेक्टरों के पदों के लिए लिखित परीक्षा का आज पहला दिन कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण रहा। एक हजार दो सौ तिरानबे पदों के लिए 18 हजार से ज्यादा उम्मीदवार आज परीक्षा में बैठे। परीक्षा कल भी होगी।
यह परीक्षा इसलिए महत्वपूर्ण हो गई है क्योंकि परीक्षा हैदराबाद को भर्ती के लिए मुक्त क्षेत्र न रखने के फैसले के एक दिन बाद हुई है। कल राष्ट्रपति ने इस फैसले को अपनी मंजूरी दी थी। अब केवल छठे जोन के उम्मीदवार इस क्षेत्र में भर्ती के लिए पात्र हैं। छठे जोन में हैदराबाद, मेडक, महबूब नगर, रंगारेड्डी, नलगोंडा और निजामाबाद के छह जिले आते हैं। ये तेलंगाना क्षेत्र के है। हालांकि अलग तेलंगाना राज्य बनाए जाने के समर्थकों ने मांग की थी कि परीक्षा को कुछ और दिनों के लिए स्थगित किया जाए लेकिन परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जा रही है।
-------वित्त मंत्री का कहना है कि देश में कोई नया कर मुक्त क्षेत्र घोषित नहीं किया जाएगा। श्री प्रणब मुखर्जी ने आज सिलीगुड़ी में संवाददाताओं को बताया कि केन्द्र अब कर मुक्त क्षेत्र की बजाय पिछड़े जिलों में विशेष आर्थिक क्षेत्र बनाए जाने पर विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखण्ड में कर मुक्त क्षेत्र का दर्जा धीरे-धीरे वापिस लिया जा रहा है। श्री मुखर्जी ने बताया कि सिक्किम में कर मुक्त दर्जा 2017 में समाप्त होगा और इसके नवीकरण पर उस समय राज्य की सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए विचार किया जाएगा।
-------सरकार ने गैर बांसमती चावल की तीन किस्मों सोना मसूरी, पोनी सांबा और माटा की न्यूनतम निर्यात कीमतें ढाई सौ अमरीकी डालर प्रति टन घटा दी हैं। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि इन किस्मों की कीमत पहले साढे+ आठ सौ अमरीकी डालर प्रति टन थी जो अब घटाकर छह सौ अमरीकी डालर प्रति टन कर दी गई है। सरकार ने गैर बासमती चावल की एक चुनिंदा किस्म के डेढ़ लाख टन के निर्यात की अनुमति भी दे दी है।
-------राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील 65वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कल राष्ट्र को सम्बोधित करेंगी। उनका भाषण आकाशवाणी के सभी केन्द्रों से शाम सात बजे से हिन्दी और उसके बाद अंगे्रजी में प्रसारित किया जायेगा। इसे दूरदर्शन के भी सभी केन्द्रों से शाम सात बजे से प्रसारित किया जायेगा।
-------पाकिस्तान के लाहौर में एक अमरीकी नागरिक का संदिग्ध तालिबान आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया है। पाकिस्तान में अमरीकी दूतावास ने अपहरण की बात को स्वीकार किया है लेकिन अपह्रत व्यक्ति की पहचान जाहिर करने से इंकार कर दिया है।
समाचार एजेंसी रायटर्स को एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपहृत व्यक्ति कबाइली इलाकों में काम करने वाली कंपनी जे ई आस्टिन के लिए पिछले पांच वषर्ोें से पाकिस्तान में काम कर रहा है। पुलिस का कहना है कि इस अपहरण के पीछे तहरीके तालिबान पाकिस्तान का हाथ है।
-------पाकिस्तान की एक फौजी अदालत ने सेना के मुख्यालय पर हुए हमले के आरोप में सात अभियुक्तों को सजा सुनाई है। अदालत ने एक अभियुक्त को मृत्युदण्ड, चार को आजीवन कारावास और दो अभियुक्तों को आठ और सात साल कैद की सजा सुनाई है।
दस अक्टूबर 2009 को कुछ अज्ञात हमलावरों ने रावलपिण्डी स्थित पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय पर हमला किया था। सेना ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की थी जिसमें नौ हमलावरों की मौत हो गई थी। एक को गिरतार कर लिया गया था। इस हमले में 11 अन्य सैनिक भी मारे गए थे। गौरतलब है कि अभियुक्तों में से दो पाकिस्तानी सेना में काम करते थे और बाकी पांच आम नागरिक हैं।
-------अफगानिस्तान में पिछले दो दिन में विभिन्न घटनाओं में नैटो के कम से कम नौ सैनिक मारे गए हैं। काबुल में आज अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त कमान की विज्ञप्ति में कहा गया है कि ये सैनिक बृहस्पतिवार और शुक्रवार को विद्रोहियों द्वारा किए गए बम विस्फोटों में मारे गये हैं। इन्हें मिलाकर इस साल अफगानिस्तान में 391 नैटो सैनिक मारे जा चुके हैं।
-------सीरिया में तटीय शहर लताकिया में भारी गोलीबारी के बीच टैंक तैनात कर दिए गए हैं। एक मानव अधिकार संगठन ने बताया कि शहर के बहुत से निवासी सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं। खबरों के मुताबिक आज सबेरे गोलीबारी शुरू होने के बाद लताकिया के पास अल-रमेल में बीस टैंक और बख्तरबंद गाड़ियां तैनात कर दी गई हैं।
-------भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन का त्यौहार आज देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने अपने भाईयों को राखी बांधी और उनकी कुशलता की कामना की।
राष्ट्रपति ने बच्चों के साथ यह त्यौहार मनाया और सौ से अधिक बच्चों ने राष्ट्रपति भवन में श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटिल को राखी बांधी। बच्चों ने प्रधानमंत्री आवास जाकर डा0 मनमोहन सिंह को भी राखी बांधी।
दिल्ली में आज सभी डीटीसी बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई ।
-------पश्चिम बंगाल में पिछले कई दिनों से लगातार वर्षा होने के कारण राज्य के 15 जिले बाढ की चपेट में हैं। राज्य के मुख्य सचिव समर घोष ने कोलकाता में आज पत्रकारों को बताया कि दामोदर घाटी निगम के जलाशयों से एक लाख पांच हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद हावड़ा, हुगली और बर्दवान जिलों के कई हिस्सों में पानी भर गया है। हमारे कोलकाता संवाददाता ने बताया है कि राज्य में करीब सोलह लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और वर्षा से जुड़ी घटनाओं में 14 लोगों की मृत्यु हुई है।
-------पंजाब में कल रात से राज्य के विभिन्न भागों में वर्षा से जुड़ी दुर्घटनाओं में 13 लोगों के मारे जाने की खबर है। हमारे संवाददाता ने बताया कि इनमें से चार लोग लुधियाना में बिजली का कंरेंट लगने से मारे गये। जबकि तीन लोगों की इमारत गिर जाने से मृत्यु हुई।
लंधियाना शहर में कई स्थानों पर सड़+के धंस गई हैं जिस कारण बहुत से स्थानों पर आवाजाही रूकी हुई है और सड़क के इर्द-गिर्द और सड़कों के बीच गाड़िया फंसी हुई हैं, बिजली भी अवरूद्ध है। आज दोपहर बाद वर्षा बंद होने के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली हुई है। कई स्थानों पर नालों एवं नहरों में पाड पडने से फसलों को भी नुकसान हो रहा है।
आकाशवाणी समाचार के लिए चंडीगढ़ से जसविन्दर सिंह रंधावा
पंजाब सरकार के उच्च अधिकारियों ने आज लुधियाना का दौरा किया और मारे गये लोगों के परिवारजनों के लिए एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।
-------उत्तर प्रदेश में गंगा, घाघरा और तमसा नदियों का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर हो जाने के कारण बलिया और गाजीपुर में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गयी है। हमारे गोरखपुर संवाददाता ने बताया है कि प्रभावित नये क्षेत्रों में बाढ की चेतावनी दी गयी है।
गंगा, घाधरा और तमसा नदियों के खतरे के निशान से ऊपर रहने के कारण बलिया में दो दर्जन से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया है। वाराणसी में दसासुमेध घाट पूरी तरह डूब गया है जिससे वहां प्रतिदिन होने वाली गंगा आरती अब सड़कों पर हो रही है। मणिकंजनीका और हरिचन्द्र घाटों के डूब जाने से शवों का अंतिम संस्कार भी सड़कों पर ही करना पड़ रहा है। प्रभावित इलाकों के निकट बढ़ती गांवों की आबादी ने ऊंचे स्थानों पर शरण ले रखी हैं।
सलमान हैदर, आकाशवाणी समाचार गोरखपुर
हिमाचल प्रदेश की लाहौल घाटी में आज सुबह इस मौसम का पहला हिमपात हुआ।
-------उत्तराखंड के पर्वतीय अंचल खासकर, चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश हुई है। हमारे संवाददाता ने बताया कि इससे आम जन-जीवन बाधित हो गया है।
राज्य के सीमान्त जिलों पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमोली में भू-स्खलन से दर्जनों गांवों का जिला मुख्यालय से सम्पर्क कट गया है। इस बीच, ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग में पिछले एक सप्ताह से भारी बारिश के कारण बंद है। उधर, टिहरी जिले में पिछले अड़लातिस घंटों के दौरान मलबे में दबने से आठ लोगों की मृत्यु हो गई है। प्राप्त सूचना के अनुसार राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर फिलहाल जारी है।
राघवेश पांडेय आकाशवाणी समाचार, देहरादून
-------एजबेस्टन में तीसरे क्रिकेट टैस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को पारी और 242 रन से हरा कर चार मैचों की श्रृंखला में 3-0 की अजय बढ़त बना ली है। इस हार के साथ ही भारत ने विश्व क्रिकेट में नम्बर एक का स्थान भी गवां दिया है। पहली पारी के आधार पर 486 रन की बढ़त बनाने के बाद इंग्लैंड ने भारत को दूसरी पारी में 244 रन पर समेट कर टैस्ट रैकिंग में शीर्ष रैकिंग भी हासिल कर ली है। भारत के लिए कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने सर्वाधिक 74 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में 294 रन बनाने वाले एलस्टियर कुक को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। श्रृंखला का अंतिम मैच बृहस्पतिवार से ओवल में खेला जाएगा।
-------13 August, 2011THE HEADLINES- Center seeks review of Supreme Court order banning Special Police Officers engaged in anti naxal operations.
- Gujarat Government charge sheets senior IPS officer Rahul Sharma for alleged misconduct.
- Finance Minister Pranab Mukehrjee says, there will be no more Tax-Free zones in the country; Special Economic Zones to be considered for backward areas.
- Somali pirates release merchant vessel MV Sinin hijacked in February; 21 crew including nine Indians reported to be safe.
- An American national kidnapped by suspected Taliban militants inLahore.
- Rakshabandhan celebrated with traditional fervour and gaiety across the country.
- India suffer innings defeat at Birmingham, concedes the series 3-nil losing top test ranking spot to England.
<><><>The Centre has sought review of the Supreme Court order banning Special Police Officers operating in the anti-naxal operations in states like Chhattisgarh. In a petition filed in the court, the Home Ministry has asked for recall of two crucial clauses of the July 5 order banning them. The Home Ministry had said that banning the Special Police officers - SPOs is against the spirit of the Constitution. Para 75 (ii) of the apex court's order had asked the Centre to cease and desist from using any of its funds in supporting, directly or indirectly for the recruitment of SPOs for the purposes of engaging in any form of counter-insurgency activities against Maoist groups. Para 76 of the order held the appointment of SPOs to perform any of the duties of regular police officers, other than those specified in the Chhattisgarh Police Act, 2007 as unconstitutional. Sources said, the Home Ministry has pointed out that under the Constitution, policing is exclusively the domain of the executive and the judiciary cannot interfere in it.<><><>The Gujarat Government charge sheeted senior IPS officer Rahul Sharma for alleged misconduct. He is the second IPS officer to face the ire of the Modi Government in a week after suspension of Sanjeev Bhatt, who had filed an affidavit in the Supreme Court on alleged alleged role of Chief Minister Narendra Modi in 2002 riots. A DIG rank officer, Rahul Sharma was charge sheeted for not submitting the original CDs containing mobile phone call records related to the 2002 communal riots. State Government spokesperson Jaynarayan Vyas told the media persons in Gandhinagar that the copy of charge sheet was served to Rahul Sharma today after his notice period ended yesterday. Our Ahmedabad Correspondent reports that a 1992 batch IPS officer has been accused of gross misconduct under All India Service Rules 1969. He has been accused of not submitting the CDs containing phone call records during the post-Godhra riots to respective Investigating Officers of Naroda Gam, Naroda Patia and Gulburg Society riot cases. Our Correspondent says, the issue has become a hot topic following Union Home Minister P.Chidambaram’s remark that the Centre is concerned over the plight of some IPS officers in Gujarat.<><><>Finance Minister says, there will be no more Tax-Free zones in the country. Talking to news persons in Siliguri today Pranab Mukherjee said that instead of tax free zone, the Centre is considering creating special economic zones in backward districts. He said, Tax-free zone status in Himachal Pradesh and Uttarakhand is being withdrawn gradually following opposition by different states. However, renewal of tax free zone status of Sikkim, which will expire in 2017, will be reviewed on the basis of the Socio-Economic conditions of the state at that time.<><><>Delhi High Court has set up a three member committee to examine the legal validity of fee hike by private schools in the national capital. The court said the consent of the Parent Teachers Association is not needed for Unaided private school to increase the fees. It said the provision made for this in Delhi government's February 2009 notification is clearly illegal and is not supported by any statutory or legal provisions. A bench of Justices A K Sikri and Siddharth Mridul said while the hike made in the notification will continue in the interim, three-member panel will scrutinise the accounts of various unaided private schools to determine the actual hike required by unaided schools to meet the expenditure involved in implementing the 6th Pay Commission Recommendations.<><><>In Andhra Pradesh, the first day of written examinations for recruitment of police Sub-Inspector posts passed off peacefully amidst tight security arrangements. Over 18 thousand candidates appeared for the examination today for 1293 posts. Our correspondent reports that alleged examinations will continue tomorrow.<><><>In Tamilnadu, about 100 PMK activists were rounded up by the police in Chennai today for protesting against the screening of the controversial movie Aarakshan. They were demanding banning of the film in Tamil Nadu saying it is against ethos of social justice and reservation. Tamil Nadu has the highest percentage of reservation at 69 per cent.<><><>The government has reduced the Minimum Export Price of three superior non basmati rice varieties - Sona Masuri, Ponni Samba and Matta by 250 US dollars per tonne to 600 US dollars. In its notification, Directorate General of Foreign Trade said that the Maximum Export Price of these rice varieties was earlier 850 US dollars per tonne as notified on March 31, 2011. The government had allowed exports of 1.5 lakh tonnes of select premium variety of non-basmati rice. India's rice production increased to 95.32 million tonne in the 2010-11 crop year (July-June) from 89.09 million tonne in the previous year.<><><>The President of India Mrs. Pratibha Devisingh Patil will address the nation tomorrow on the eve of the 65th Independence Day. The address will be broadcast over all channels of All India Radio at 7 PM in Hindi followed by English. In addition, AIR will broadcast the address over regional channels from 9.30 P.M. onwards. It will also be telecast over all channels of Doordarshan at 7 PM.<><><>The Maltese flagged ship, MV Sinin hijacked by Somalian Pirates has been rescued. According press release issued by the Directorate General of Shipping in Mumbai, the ship was rescued today. All the 21 member crew including 9 Indians aboard the ship are reported safe. The release said, the ship owners have provided stores, fuel and security for the vessel to reach Colombo by next Friday. The vessel is likely to be dry docked there for extensive inspection. The Maltese-flagged bulk carrier MV Sinin was hijacked by Somalian Pirates on 12th of February this year and was hijacked at about 560 kilometres east of Masirah in Oman in the North Arabian Sea.<><><>In Pakistan, an American national has been kidnapped by suspected Taliban militants in Lahore. About a dozen heavily armed militants barged into his residence in the wee hours today and took him away after overpowering his guards. The guards were preparing for the pre-dawn meal in the Islamic holy month of Ramzan, when the kidnappers struck. Police official say, they suspect the Tehrik-e-TalibanPakistan behind the Kidnapping. US Embassy spokesman Alberto Rodriguez said the American was working for a private company and the US Administration is working with alleged Pakistani authorities on the issue.<><><>Raksha Bandhan was celebrated across the nation today with traditional fervour and gaiety. Reaffirming the bond of love and care between brothers and sisters, the celebrations were marked with tying of rakhis, exchange of gifts, feasting and merry-making. President Pratibha Patil, Vice President Hamid Ansari and Prime Minister Manmohan Singh wished people on the occasion and hoped the festival will strengthen goodwill in society. The President celebrated the occasion with children, including the differently-abled, at Rashtrapati Bhavan. In a symbolic gesture, Bihar Chief Minister Nitish Kumar tied a rakhi to a tree and asked the people of the state to pledge that every one will plant at least one tree each and tie rakhis. The Delhi Transport Corporation today allowed free bus travel for women. In Uttar Pradesh, sweet and rakhi shops were over crowded with people. Our correspondent reports that this year fancy Rakhis from China and handmade ones were the favourite choices for sisters. In Punjab, special permission was granted to sisters of prisoners to meet their brothers and tie Rakhi.<><><>The holy Amarnath yatra concluded today. The State Governor N.N. Vohra visited the holy cave and participated in the final pooja which was led by Mahant Deepender Giri. A record number of over six lakh and 50 thousand devotees paid obeisance at the cave shrine this year. The yatra was conducted in a smooth and peaceful manner. More from our Srinagar Correspondent:The two month long holy Amarnath Yatra concluded with the arrival of holy mace ( Chari Mubarak) at the cave from Panchtarni this morning. A number of Sadhus accompanied the Chari Mubarak and performed the pooja praying for peace and prosperity of the country. Conducted in a very coordinated way by the Shrine Board, J&K Govt. and the overwhelming support of the local people, the yatra once again exhibited the communal amity and brotherhood for which the J&K is known to the world. The devotees left with pleasant memories as the local people extended every possible help and hospitality to them. Bashir Malik,AIR News, Srinagar.<><><>At Edgbaston, Birmingham, today, England crushed India by an innings and 242 runs in the third test match and took an unassailable Three-Nil lead in the four-match series. Resuming the penultimate day's play at their overnight second innings score of 35 for one, India's famed batting line-up fell like a pack of cards yet again. They folded up for a paltry 244 to give the hosts their second consecutive win within four days. Skipper M.S. Dhoni remained not out on 74, while Sachin Tendulkar was run out for 40. By winning the series, England claimed the number one rank in the ICC Test Championship table for the first time in 32 years. The final scores : India - 224 and 244. England - 710 for 7 declared.<><><>In Punjab, 13 persons were reported killed due to rain related incidents in different parts of the state since last night. Of them, 4 persons were electrocuted inLudhiana after heavy rain hit the city and three persons lost their lives in building collapse. Our correspondent reprots trains running between Rupnagar and Una have been cancelled due to heavy rain.In West Bengal, fifteen districts have been flood affected due to continuous rains for the last few days Howrah, Hoogly and Parts of Burdwan districts have been inundated following release of 1 lakh 5 thousands cusec water from the reservoirs of the Damodar Valley Corporation.<><><>In Kerala, Devas snake boat of Jesus boat club lifted the coveted Nehru trophy in the 59th edition of the boat race held today at Alleppey. The world famous unique water sport was inaugurated by union health minister Gulam Nabi Azad and attended by Minister of state K C Venugopal, Malayalam film star Mammooty and a host of other dignitaries.<><><>