Loading

11 January 2014

विद्यार्थी में नैतिक गुण होना आवश्यक है : सिंहमार
ओढां-सतीश गर्ग
    नुहियांवाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप में छठे दिन स्वयंसेवकों ने पेड़ पौधों, ब्लैक बोर्डों व मंच को सफेदी करने का कार्य किया। आज के मुख्यातिथि करनैल सिंहमार शाखा प्रबंधक सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ओढां ने स्वयंयेवकों को बैंकों के प्रकार, बैंकिंग प्रणाली, बैंकों का राष्ट्र में योगदान तथा बचत के बारे में बताया। इसके साथ साथ उन्होंने नैतिक शिक्षा पर अपने विचार रखते हुए कहा कि विद्यार्थी में नैतिक गुण होने चाहिए क्योंकि नैतिक गुणों के आधार पर वे सफलता प्राप्त कर सकते हैं। पेड़ पौधों के महत्व के बारे में बालते हुए प्राध्यापक पवन देमीवाल ने कहा कि पेड़ों का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है क्योंकि पेड़ पर्यावरण को संतुलित रखते हैं तथा वर्षा में सहायक हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपना जन्मदिन एक पौधा लगाकर मनाना चाहिए तथा पौधे का पालन पोषण एक बच्चे की तरह करना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में गणपत राम, हरपाल सिंह, बूटा सिंह, राजकुमार, पवन देमीवाल, माडूराम, हनुमान परिहार सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने सहयोग दिया।

छायाचित्र: स्वयंसेवकों को संबोधित करते मुख्यातिथि करनैल सिंहमार एवं पेड़ों को सफेदी करते स्वयंसेवक कुलदीप, सोनू, बलदेव व पवन।


यातायात के नियमों की जानकारी दी
ओढां-सतीश गर्ग
    सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान पुलिस अधीक्षक सिरसा के निर्देशानुसार शनिवार को ओढ़ां थाना के इंचार्ज इंस्पैक्टर अमरनाथ ने यातायात संबंधी नियमों के बारे में जागरूकता लाने के उद्देश्य से बस स्टेंड ओढ़ां पर उपस्थित टैक्सी चालकों व ग्रामीणों को यातायात के नियमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
्    इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विश्व में प्रतिवर्ष 13 लाख लोग सड़क दुघर्टनाओं में मारे जाते हैं जिनमें से नब्बे प्रतिशत हादसे भारत जैसे विकासशील देशों में होते हैं। भारत में होने वाली सड़क दुघर्टनाओं में हर घंटे 15 व्यक्ति मौत का शिकार हो रहे हैं जिनमें से 85 प्रतिशत लोग परिवार के मुखिया होते हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादातर दुघर्टनाएं चालकों की लापरवाही व नियमों का पालन न करने के परिणाम स्वरूप होती हैं। ज्यादातर चालक शराब का सेवन करने, जल्दबाजी, मोबाइल का प्रयोग करने, गतिसीमा को तोडऩे, तेजगति से ओवरटेक करने और वाहनों पर ओवरलोड आदि कारणों से दुघर्टनाओं को अंजाम देते हैं इसलिए वाहन चालकों को चाहिए कि वे यातायात के नियमों के बारे में जानकारी लेकर नियमों का पालन करें।
    इस अवसर पर उन्होंने वाहन चालकों को यातायात संकेतों, सूचकों, सड़क चिन्हों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि दुघर्टनाओं से बचा जा सके। इस मौके पर चालक बलदेव सिंह, काका सिंह, कालूराम, निर्मल सिंह, काला सिंह, जगसीर सिंह, बिंद्र सिंह, भोला सिंह सहित अनेक गांववासी मौजूद थे।


श्रीराम ने शबरी के झूठे बेर खाकर जाति पाति का बंधन तोड़ा : जयदेव दाधीच
ओढां-सतीश गर्ग
    गांव बनवाला में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में चौथे दिन शनिवार को कथावाचक शास्त्री जयदेव दाधीच ने 24 अवतारों में से भगवान श्रीराम को वर्णनीय अवतार बताया। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने पिता की आज्ञा मानते हुए 14 वर्ष का वनवास भोगा और अपने माता पिता की सेवा करते हुए एक आदर्श जीवन बिताकर संसार को संदेश दिया कि आदर्श जीवन कैसे जीएं। भगवान श्रीराम ने पापियों का नाश किया तथा अहिल्या का उद्धार किया। उन्होंने शबरी के झूठे बेर खाकर जाति पाति के बंधन को तोड़ा। शास्त्री जयदेव दाधीच ने एक भजन ना सोना काम आएगा ना चांदी काम आएगी, भज ले प्रभू को ये कहानी याद आएगी गाते हुए श्रीराम के चरित्र का विस्तारपूर्वक वर्णन किया। इस मौके पर प्रेम कुमार, मोहन लाल, सुभाष, कृष्णा, सुमित्रा, सरोज, सुमन और शकुंतला सहित अनेक श्रद्धालु ग्रामीण मौजूद थे।


कोस्को क्रिकेट प्रतियोगिता 15 जनवरी से
ओढां-सतीश गर्ग
    गांव रत्ताखेड़ा में अनाज मंडी के निकट स्थित मैदान में 15 जनवरी को कोस्को क्रिकेट प्रतियोगिता करवाई जा रही है। जानकरी देते हुए प्रवक्ता जगदीश कुलरिया ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन गांव कालूआना के सरपंच ज्रदेव सिंह करेंगे। प्रथम स्थान पर आने वाली टीम को 11 हजार रुपये तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 71 सौ रुपये का इनाम ट्राफी के साथ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता गांव के युवा क्रिकेट प्रेमी अजय कुमार बलिहारा अपनी ओर से करवा रहे हैं।

लायंस क्लब द्वारा  6 जनवरी से 12 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है
सिरसा,11 जनवरी।    
        सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरुक करने के लिए जिला की समाज सेवी संस्था लायंस क्लब द्वारा  6 जनवरी से 12 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा  के तहत स्थानीय टाऊन पार्क से एक सड़क सुरक्षा रैली निकाली गई। इस रैली को उपायुक्त डा जे गणेसन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली स्थानीय टॉऊन पार्क से  होती हुई सुरखाब चौंक, परशुराम चौंक, रोड़ी गेट, सरकलूर रोड से होती हुई टाऊन पार्क  वापिस आएगी। इस रैली  के दौरान स्कॉऊट के ग्रुप के बच्चों द्वारा विभिन्न स्लोगन  हेलमेट लगाओं सुरक्षित रहो, शराब पीकर गाड़ी न चलाओं, खून सड़को को नहीे देश को चाहिए,  आपकी सुरक्षा आपके हाथ में, जैसे विभिन्न स्लोगन लेकर बाजारों से गुजरे तथा गाडियों पर रिफलैक्टर लगाए गए।

    इससे पूर्व आमजन व स्कूली बच्चो को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त डा जे गणेसन ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं आमजन में को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देने के उद्देश्य से जिला में आज 11 जनवरी से 17 जनवरी तक 25 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। इस बार सड़क सुरक्षा एक विशेष थीम के आधार पर मनाया जाएगा। सप्ताह को जब सड़क पर हो तो पहले आप नामक थीम दिया गया है।   उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिला में प्रतिदिन सड़क सुरक्षा से सम्बंधित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिनमें स्कूली बच्चो की रैली, क्विज कम्पीटिशन, भाषण प्रतियोगिता व अन्य प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे। सप्ताह में एक दिन स्कूली बच्चों की जिला स्तरीय क्विज कम्पीटिशन भी होगा, जिसमें बच्चो को आकर्षित ईनाम भी दिए जाएंगे। इस क्विज प्रतियोगिता में सड़क सुरक्षा से सम्बंधित प्रश्न ही रखे जाएंगे।  कल 12 जनवरी को स्थानीय ट्रेफिक पार्क से तेज चाल प्रतियोगिता  का आयोजन किया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि बच्चो की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल वाहनों की भी जांच की जाएगी । उन्होंने बताया कि इस सप्ताह के दौरान सभी बस चालको की आख्ंाो की जांच भी करवाई जाएगी। पूर्व की भान्ति इस वर्ष भी उपमण्डल स्तर पर वाहन चालकों का प्रशिक्षण व पासिंग की जाएगी। स्कूल बसों की निरीक्षण के लिए जगह भी सुनिश्चत की गई है सिरसा में आगामी 15 जनवरी का सावन स्कूल के सामने दशहरा ग्रॉंऊड में, ऐलनाबाद में नचिकेतन स्कूल में 16 जनवरी को और डबवाली में खालसा स्कूल में 17 जनवरी को स्कूल वाहनों का निरीक्षण किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि रोडवेज बस के चालको व परिचालको की भी आंखो की जांच करवाई जाएगी।
    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ सिंह ने आमजन से अपील की कि वे बिना हेलमेट के गाडी न चलाए और ओवर टेक से बचे।  उन्होंने अभिभावको से कहा कि वे अपने 18 वर्ष के कम आयु के बच्चो को वाहन न चलाने दें। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए कोई अलग सूत्र नहीं होता है बल्कि इसके लिए अगर हम खुद यातायात नियमों  का पालन करे तो दुर्घटनाओं से बचा  जा सकता है।  उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा जिले के स्कूल व कॉलेजों में दो लाख यातायात के नियमो की पुस्तके बांटी गई ताकि बच्चो यातायात के नियमो के बारे में जान सके। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान और  आगे भी सड़क दुर्घटना को नियंत्रण करने के लिए सड़क सुरक्षा संगठन एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। पब्लिक यातायात वाहनों पर रिफलैक्टर व अन्य प्रकार के संकेतक भी लगाए गए और वाहन चालकों को अपने वाहनों पर लगाने के लिए बंाटे जा रहे है।  उन्होंने बताया कि ट्रैफिक लाईट लगाने से सम्बन्धित जगहों का भी चयन किया जा रहा है। स्पीडब्रेकर, मोड़, पुल, डाइवर्जन व निर्माण कार्य चल रहे स्थानों से पूर्व चेतावनी नोटिस भी लगाए जाएंगे। राष्ट्रीय व राज्य मार्गो पर बने अनाधिकृत कटों को भी बंद किया जाएगा। जिन कटों पर दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।
    इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी (ना)श्री संत लाल पचार, क्षेत्रीय परिवहन ्र प्राधिकरण के सचिव श्री अमरजीत सिंह,  महाप्रबंधक रोडवेज श्री लेखराज, लायंस क्लब के सदस्य लायंस गुरदीप कामरा, लायन पुनीत बांसल , लायन सतीश जग्गा, विपिन अरोड़ा, शेखर मैहता  तथा स्कूली व स्काउट्ट के बच्चे व अन्य लोग उपस्थित थे।  इस मौके पर  उपायुक्त डा जे गणेसन व पुलिस अधीक्षक द्वारा एक वाहन पर रिफलैक्टर भी लगाया गया ।