Loading

11 January 2014


लायंस क्लब द्वारा  6 जनवरी से 12 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है
सिरसा,11 जनवरी।    
        सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरुक करने के लिए जिला की समाज सेवी संस्था लायंस क्लब द्वारा  6 जनवरी से 12 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा  के तहत स्थानीय टाऊन पार्क से एक सड़क सुरक्षा रैली निकाली गई। इस रैली को उपायुक्त डा जे गणेसन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली स्थानीय टॉऊन पार्क से  होती हुई सुरखाब चौंक, परशुराम चौंक, रोड़ी गेट, सरकलूर रोड से होती हुई टाऊन पार्क  वापिस आएगी। इस रैली  के दौरान स्कॉऊट के ग्रुप के बच्चों द्वारा विभिन्न स्लोगन  हेलमेट लगाओं सुरक्षित रहो, शराब पीकर गाड़ी न चलाओं, खून सड़को को नहीे देश को चाहिए,  आपकी सुरक्षा आपके हाथ में, जैसे विभिन्न स्लोगन लेकर बाजारों से गुजरे तथा गाडियों पर रिफलैक्टर लगाए गए।

    इससे पूर्व आमजन व स्कूली बच्चो को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त डा जे गणेसन ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं आमजन में को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देने के उद्देश्य से जिला में आज 11 जनवरी से 17 जनवरी तक 25 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। इस बार सड़क सुरक्षा एक विशेष थीम के आधार पर मनाया जाएगा। सप्ताह को जब सड़क पर हो तो पहले आप नामक थीम दिया गया है।   उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिला में प्रतिदिन सड़क सुरक्षा से सम्बंधित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिनमें स्कूली बच्चो की रैली, क्विज कम्पीटिशन, भाषण प्रतियोगिता व अन्य प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे। सप्ताह में एक दिन स्कूली बच्चों की जिला स्तरीय क्विज कम्पीटिशन भी होगा, जिसमें बच्चो को आकर्षित ईनाम भी दिए जाएंगे। इस क्विज प्रतियोगिता में सड़क सुरक्षा से सम्बंधित प्रश्न ही रखे जाएंगे।  कल 12 जनवरी को स्थानीय ट्रेफिक पार्क से तेज चाल प्रतियोगिता  का आयोजन किया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि बच्चो की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल वाहनों की भी जांच की जाएगी । उन्होंने बताया कि इस सप्ताह के दौरान सभी बस चालको की आख्ंाो की जांच भी करवाई जाएगी। पूर्व की भान्ति इस वर्ष भी उपमण्डल स्तर पर वाहन चालकों का प्रशिक्षण व पासिंग की जाएगी। स्कूल बसों की निरीक्षण के लिए जगह भी सुनिश्चत की गई है सिरसा में आगामी 15 जनवरी का सावन स्कूल के सामने दशहरा ग्रॉंऊड में, ऐलनाबाद में नचिकेतन स्कूल में 16 जनवरी को और डबवाली में खालसा स्कूल में 17 जनवरी को स्कूल वाहनों का निरीक्षण किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि रोडवेज बस के चालको व परिचालको की भी आंखो की जांच करवाई जाएगी।
    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ सिंह ने आमजन से अपील की कि वे बिना हेलमेट के गाडी न चलाए और ओवर टेक से बचे।  उन्होंने अभिभावको से कहा कि वे अपने 18 वर्ष के कम आयु के बच्चो को वाहन न चलाने दें। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए कोई अलग सूत्र नहीं होता है बल्कि इसके लिए अगर हम खुद यातायात नियमों  का पालन करे तो दुर्घटनाओं से बचा  जा सकता है।  उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा जिले के स्कूल व कॉलेजों में दो लाख यातायात के नियमो की पुस्तके बांटी गई ताकि बच्चो यातायात के नियमो के बारे में जान सके। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान और  आगे भी सड़क दुर्घटना को नियंत्रण करने के लिए सड़क सुरक्षा संगठन एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। पब्लिक यातायात वाहनों पर रिफलैक्टर व अन्य प्रकार के संकेतक भी लगाए गए और वाहन चालकों को अपने वाहनों पर लगाने के लिए बंाटे जा रहे है।  उन्होंने बताया कि ट्रैफिक लाईट लगाने से सम्बन्धित जगहों का भी चयन किया जा रहा है। स्पीडब्रेकर, मोड़, पुल, डाइवर्जन व निर्माण कार्य चल रहे स्थानों से पूर्व चेतावनी नोटिस भी लगाए जाएंगे। राष्ट्रीय व राज्य मार्गो पर बने अनाधिकृत कटों को भी बंद किया जाएगा। जिन कटों पर दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।
    इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी (ना)श्री संत लाल पचार, क्षेत्रीय परिवहन ्र प्राधिकरण के सचिव श्री अमरजीत सिंह,  महाप्रबंधक रोडवेज श्री लेखराज, लायंस क्लब के सदस्य लायंस गुरदीप कामरा, लायन पुनीत बांसल , लायन सतीश जग्गा, विपिन अरोड़ा, शेखर मैहता  तथा स्कूली व स्काउट्ट के बच्चे व अन्य लोग उपस्थित थे।  इस मौके पर  उपायुक्त डा जे गणेसन व पुलिस अधीक्षक द्वारा एक वाहन पर रिफलैक्टर भी लगाया गया ।

No comments:

Post a Comment