Loading

24 January 2014


समाचार :

  • आम आदमी पार्टी का दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती के खिलाफ किसी भी कार्रवाई से इनकार।
  • वित्त मंत्रालय ने संगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए न्यूनतम एक हजार रूपए पेंशन देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
  • दाओस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक में भारतीय नेताओं ने कहा- देश में वृद्धि का दौर जारी।
  • दक्षिण सूडान सरकार और विद्रोहियों के बीच चौबीस घंटे के अंदर संघर्ष खत्म करने के समझौते पर हस्ताक्षर।
  • ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्स सेमी फाइनल में आज नम्बर एक खिलाड़ी राफेल नडाल का मुकाबला रोजर फेडरर से। सानिया मिर्जा भी मिक्स्ड डब्ल्स के सेमीफाइनल में।

------
आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी के मालवीय नगर क्षेत्र में पिछले सप्ताह आधी रात में छापा मारने गये लोगों की अगुवाई करने के आरोप में दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती पर कोई कार्रवाई करने से इंकार किया है। यह फैसला कल नई दिल्ली में पार्टी की राजनीतिक कार्य समिति की बैठक में किया गया।
पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेन्द्र यादव ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि युगांडा की महिलाओं के साथ कथित दुर्व्यवहार की इस घटना में भारती के विरूद्व नस्लवाद का कोई सबूत नहीं है।

जूडीशियल इन्क्वारी आने का इंतजार किया जाए किसी भी बिंदु पर श्री सोमनाथ भारती को दोषी पाया जाता है तो पार्टी निश्चित ही जो भी उचित कार्रवाही है वह करेगी। श्री अरुण जेटली और श्री हरीश साल्वे के विरुद्ध सोमनाथ जी ने जिन शब्दों का प्रयोग किया पार्टी उसके लिए खेद व्यक्त करती है।
इस बीच, दिल्ली की एक अदालत ने पुलिस से इस घटना के बारे में रिपोर्ट मांगी है। एक अन्य अफ्रीकी महिला ने इस बारे में प्राथमिकी दर्ज किए जाने की याचिका दाखिल की है। दिल्ली पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में १९ जनवरी को अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया था।
------
उधर, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शकील अहमद ने कहा है कि पार्टी दिल्ली सरकार से समर्थन देने के बारे में जनमत संग्रह कराना चाहती है।

हमारे कई साथियों की राय है कि हमको अब जनता के पास जाकर रिफ्रेंडम कराना चाहिए कि हम इनको समर्थन जारी रखें या नहीं पार्टी उस पर भी विचार करेगी। अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ।
------
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कानून मंत्री सोमनाथ भारती के विरुद्ध कार्रवाई की दो जनहित याचिकाओं पर आज उच्चतम न्यायालय में सुनवाई होगी। मुख्य न्यायाधीश पी. सदाशिवम की अध्यक्षता में तीन न्यायाधीशों की पीठ इन याचिकाओं की सुनवाई करेगी, जिनमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने संवैधानिक पद पर रहते हुये दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करके कानून का उल्लंघन किया है।दिल्ली के पांच पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने से केंद्रीय गृहमंत्रालय के इंकार के विरोध में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने सोमवार से रेल भवन के सामने धरना दिया था। पुलिस अधिकारियों को छुट्टी पर भेजने के फैसले के बाद मंगलवार को धरना खत्म हुआ था।
------
वित्त मंत्रालय ने कर्मचारी पेंशन योजना के तहत संगठित क्षेत्र के कामगारों को न्यूनतम एक हजार रूपये मासिक पेंशन देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे करीब २७ लाख लोगों को लाभ होगा। पेंशनभोगियों को इस वर्ष पहली अप्रैल से इसका लाभ मिलना शुरू हो जाने की संभावना है। सरकार न्यूनतम मासिक पेंशन देने के लिए १२०० करोड़ रूपये से ज्यादा की राशि का अतिरिक्त योगदान देगी।
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जा चुकी है लेकिन केंद्रीय श्रम मंत्री ऑस्कर फर्नाडिस ने अभी तय नहीं किया है कि इसे मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल के पास भेजा जाए या नहीं भेजा जाए। इस समय पेंशनभोगियों को तीस साल काम करने के बावजूद मासिक ५०० रूपये मिलते है।
वित्त मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि योजना के तहत मूल वेतन सीमा प्रति माह वर्तमान छह हजार पांच सौ रूपये से बढ़ाकर पंद्रह हजार रूपये करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।
------
भारतीय रिजर्व बैंक ने गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लिए ऋण की शर्तों में फेरबदल करने के दिशा-निर्देशों में संशोधन किया है ताकि +ऋण वापसी में चूक कम से कम हो। कल मुंबई में जारी अधिसूचना में कहा गया है कि गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लिए यह नियम बैंकों के समान ही होंगे। रिजर्व बैंक ने यह भी कहा है कि छोटी और मझौली कंपनियों सहित सभी कंपनियों के ऋण की शर्तों में फेरबदल करते समय विशेष वर्गीकरण लाभ दिया जायेगा। यह लाभ अगले वर्ष पहली अप्रैल के बाद नहीं मिलेगा।
------
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कल आंध प्रदेश विधानसभा को तेलंगाना विधेयक के मसौदे को केंद्र को लौटाने से पहले चर्चा के लिए सात दिन का और समय दिया है। आंध्र प्रदेश सरकार ने विधेयक के मसौदे पर चर्चा के लिए चार सप्ताह का और समय मांगा था। मसौदे को लौटाने की अंतिम तारीख २३ जनवरी थी। विधानसभा को विधेयक का मसौदा अब तीस जनवरी तक केंद्र को लौटाना है।विशेषज्ञों की राय है कि विधानसभा का कुछ भी फैसला हो, संसद नये तेलंगाना राज्य के गठन के लिए विधायी प्रक्रिया शुरू कर सकती है।
------

भारतीय नेताओं ने दोहराया है कि देश में वृद्धि का सिलसिला बरकरार रहेगा। दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक के दूसरे दिन वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने देश में वृद्धि दर की अच्छी रफतार पर जोर दिया। इस बैठक में भारत के करीब १२५ व्यवसायी और राजनेता हिस्सा ले रहे है। वैश्विक निवेशकों के साथ बैठक के बाद श्री शर्मा ने कहा कि उन्हें भारतीय अर्थव्यवस्था पर भरोसा है।
वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा है कि आने वाले वर्ष में भारत का सकल घरेलू उत्पाद बढ़कर छह प्रतिशत से ऊपर हो जायेगा। दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक में उन्होंने आशा व्यक्त की कि सरकार ने जो कदम उठाये हैं, उनसे अगले कुछ वर्षों में देश की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर आठ प्रतिशत से ऊपर हो सकती है। श्री चिदंबरम ने कहा कि मुश्किल दौर के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था में बहुत जान है और दुनिया भर में निवेशक यह महसूस कर रहे हैं कि उसमें स्थिरता आ गई है।
------
दक्षिणी सूडान में सरकार और विद्रोहियों ने इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं जिसके अनुसार चौबीस घंटे के अंदर लड़ाई रोक दी जायेगी ।
पिछले सप्ताह सरकारी सेना ने विद्रोहियों के कब्जे वाले दो प्रमुख शहरों पर फिर नियंत्रण कर लिया था। एक महीने से चल रहे संघर्ष में पांच लाख से अधिक लोग अपने घर छोड़ने पर मजबूर हुए हैं।
------
सीरिया सरकार और विपक्षी गठबंधन के बीच आज जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत लख्दर ब्राहिमी की मध्यस्थता में सीधी बातचीत होगी। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि बातचीत से पहले दोनों ही पक्षों ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है।

सीरिया संकट के हल के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत लख्दर ब्राहिमी बारी-बारी से सीरिया सरकार और विद्रोही पक्षीय गठबंधन के नेताओं से मिल रहे हैं। आज संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में होने वाली बैठक से पहले उन्होंने दोनों पक्षों से तैयारी का जायजा लिया। वे अमरीका, रूस और ब्रिटेन के प्रतिनिधियों से भी मिले। जानकारों की राय में पहले दौर में राहत सामग्री भेजने, कैदियों की रिहाई और स्थानीय संघर्ष विराम पर रजामंदी हो सकती है। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार, जिनेवा।
------
सरकार ने मालदीव के नागरिकों को नब्बे दिन के निशुल्क चिकित्सा वीजा की इजाजत दे दी है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि मालदीव चिकित्सा वीजा नियमों में छूट दिए जाने की मांग कर रहा था। दो बार प्रवेश के बीच साठ दिन के अंतर की षर्त भी हटा दी गई है।
पर्यटन मंत्री के. चिरंजीवी ने गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे से मिल कर पर्यटन वीजा पर स्वास्थ्य जांच की अनुमति देने और चिकित्सा के लिए लंबी अवधि तक भारत में ठहरने और बार-बार आने-जाने का वीजा देने के प्रस्तावों पर चर्चा की है। पर्यटन मंत्रालय ने चिकित्सा वीजा शुल्क घटाने की मांग भी की है।
------
आज राष्ट्रीय बालिका दिवस है। यह दिन हर साल बालिकाओं के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। इसे मनाने का उद्देश्य है कि हरेक बालिका का सम्मान हो, उसकी अहमियत समझी जाए और समाज में उसके साथ बराबरी का व्यवहार हो। महिला और बाल विकास मंत्रालय, भारत में बालक और बालिकाओं के अनुपात का अंतर कम करने की दिशा में बहु आयामी रवैया अपना रहा है।
------
ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस चैंपियनशिप का सेमीफाइनल आज मेलबर्न में चिर प्रतिद्वंद्वी स्पेन के राफेल नडाल और स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर के बीच होगा। दोनों ने अब तक एक-दूसरे के साथ ३२ मैच खेले हैं, जिनमें से २२ नडाल ने जीते हैं।मिक्स्ड डबल्स में सानिया मिर्जा और रोमानिया के होरिया टिकाउ सेमीफाइनल में आज ऑस्ट्रेलिया की जर्मीला गजदोसोवा और मैथ्यु ऐब्डन के साथ खेलेंगे।
------
सायना नेहवाल और पी.वी सिंधू आज लखनऊ में इंडिया ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में खेलेंगी। महिला सिंगल्स में शीर्ष वरीयता प्राप्त और विश्व की नंबर नौ खिलाड़ी सायना का मुकाबला इंडोनेशिया की बेल्लाट्रिक्स मनुपुट्टी से जबकि सिंधू का मुकाबला इंडोनेशिया की हीरा देसी से होगा।
------

आगरा में ताजमहल शुक्रवार को जनता के लिए खोला जायेगा। इसके लिए घरेलू पर्यटकों को पांच हजार रुपये और विदेश पर्यटकों को एक सौ डॉलर का विशेष टिकट लेना होगा। आगरा के मंडल आयुक्त प्रदीप भटनागर ने बताया कि शुक्रवार को ताजमहल सुबह सात बजे से दोपहर बारह बजे तक खुला रहेगा। इस फैसले पर जल्द ही अमल किया जायेगा।
------

समाचार पत्रों से

  • मुलायम सिंह यादव और नरेन्द्र मोदी की कल हुई रैलियों के बाद उत्तर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ने से जुड़ी खबरें आज के अखबारों में अलग-अलगसुर्खियों से छपी हैं। जनसत्ता का मानना है- सर्द मौसम में रैलियों से बढ़ी चुनावी गर्मी। बकौल राष्ट्रीय सहारा-मुलायम का वार, मोदी का पलटवार।इसी समाचार को पंजाब केसरी, वीर अर्जुन, दैनिक ट्रिब्यून और राजस्थान पत्रिका ने भी महत्व दिया है।
  • उधर अमेठी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का यह बयान भी आज के कई अखबारों में है- चुनाव में बहुमत मिलने के बाद अगर सांसद उन्हें अपना नेता चुनते हैं तो वे प्रधानमंत्री बनने को तैयार।
  • नई दुनिया के पहले पृष्ठ पर छपी यह खबर भी ध्यान खींचती है-मध्य प्रदेश के इंदौर में लोकायुक्त के छापे में मिली काली कमाई, सौ करोड़ का डिप्टी लेबर कमिशनर।
  • पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले में एक आदिवासी युवती के प्रेम संबंधों को लेकर पंचायत द्वारा उसे अमानवीय सजा दिये जाने का समाचार दैनिक जागरण के बॉटम स्प्रैड पर है।
  • युगांडा की महिलओं से कथित बदसलूकी से घिरे दिल्ली के कानून मंत्री पर दबाव बढ़ने को दैनिक भास्करने सुर्खी दी है-मुश्किल में सोमनाथ, कोर्ट ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट।
  • केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा की मौत की जांच, क्राइम ब्रांच के हवाले किये जाने को अमर उजाला ने बॉक्स में प्रकाशित किया है।
  • अब नहीं निकलेंगे सरकार के आंसू। प्याज की इस सीजन में रिकॉर्ड बुआई-नवभारत टाइम्स की बड़ी खबर है।
  • रिजर्व बैंक के २००५ से पहले के नोट वापस लेने के फैसले को इकोनोमिक टाइम्स ने सुर्खी दी है-अब खोटे सिक्के चलेंगें, नोट बदलने की स्कीम से बढ़ेगा गोल्ड और प्रोपर्टी का भाव।
  • और अब हिन्दुस्तान में ही छपी यह खबर -चलते वक्त मैसेज टाइप करने से बचें। ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने चेताया है कि चलते वक्त मैसेज करने से लोगों की मुद्रा रोबोट जैसी हो जाती है जिससे गिरने का खतरा बढ़ जाता है। शोध में पैदल यात्रियों से अपील की गई है कि टाइप करने से पहले उन्हें रूक जाना चाहिए।
------

NEWS

:
  • Aam Aadmi Party rules out any action against Delhi Law Minister Somnath Bharti.
  • Finance Ministry approves one thousand rupees minimum monthly pension plan for workers in the organised sector.
  • Country's growth story intact, reiterate Indian leaders at the World Economic Forum meet in Davos.
  • South Sudan Government and rebels sign ceasefire agreement to end fighting within 24 hours.
  • World Number 1 Rafael Nadal to clash with Roger Federer for a place in Men's Singles final; Sania Mirza to play in the Mixed Doubles Semi final today.
<><><> 
The Aam Aadmi Party, AAP has ruled out any action against Delhi Law Minister Somnath Bharti for allegedly leading a group to carry out a mid-night raid in the Malviya Nagar area of the national capital last week. A decision in this regard was taken in the Political Affairs Committee meeting of the Party held in New Delhi yesterday.
Senior Party leader Yogendra Yadav told reporters after the meeting that there is no evidence of racism against Bharti in this incident, in which Ugandan women were allegedly abused. However, Yadav said, if Bharti is found guilty in an inquiry ordered by the Lieutenant Governor, the party will take appropriate action.
We should wait for the judicial inquiry to be over. If Somnath Bharti is found guilty, the party will certainly take action against him. The party regrets the remarks made by Bharti against Mr. Arun Jaitley and Harish Salve.
Meanwhile, a city court has directed the Delhi police to file a report on the raid by tomorrow. This follows filing of a plea by another African woman seeking registration of an FIR in this regard.
On the other hand, Senior Congress leader Shakeel Ahmed has said the party is considering to hold a referendum on whether it should continue its support to Aam Aadmi Party government or not.
We are assessing the situation. Our party leaders are of the opinion of getting referendum done on whether to continue extending support to AAP or not. We will think about it. No final decision has been taken yet.
<><><> 
The Supreme Court will today hear the two PILs seeking action against Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal and Law Minister Somnath Bharti, who led a two-day sit-in protest in the national capital earlier this week. A three-judge bench, headed by Chief Justice P. Sathasivam, will hear the PILs. The petitioners said that the Chief Minister action of holding a protest while also occupying constitutional posts was in violation of the law. They said, the Ministers' oath mandates them to uphold the rule of law, and not disrupt law and order.
<><><> 
The Finance Ministry has approved a proposal for providing a minimum monthly pension of 1,000 rupees to the workers of the organised sector, under the Employees' Pension Scheme. This would benefit around 27 lakh people. Pensioners are expected to get benefit with effect from April 1 this year. The government will provide additional contribution of over 1,200 crore rupees to ensure the minimum monthly pension.
A government official said that the proposal has been cleared. Union Labour Minister Oscar Fernandes is, however, yet to decide whether it is to be taken to the Cabinet for approval. At present, subscribers get 500 rupees per month, despite working for 30 years. The Finance Ministry has also approved a proposal for raising the basic wage ceiling under the Employees Provident Fund Scheme from the existing 6,500 rupees to 15,000 rupees per month.
<><><> 
The government has allowed free medical visas for the Maldivian nationals for 90 days. Official sources said, there was a demand for medical visa rules relaxation from the Maldives. The restriction on 60-days' gap between two entries has also been lifted.
Tourism Minister K Chiranjeevi had met Home Minister Sushil Kumar Shinde over proposals seeking health check up facility on tourist visas and granting of longer duration and multiple entry facilities for medical visas.
[]<><><>[]
Indian leaders have reiterated that the country's growth story remains intact. On the second day of the World Economic Forum meet in Davos, where nearly 125 business and political leaders from India are participating, Commerce and Industry Minister Anand Sharma endorsed the country's growth story. Mr Sharma said various measures initiated by the government to implement reforms and fast track the decision-making process and clearances to projects have helped build the confidence of Global investors in Indian Economy.
Finance Minister P. Chidambaram said that India’s GDP is set to grow and in the coming year it would be over 6 per cent. He expressed the hope that over the next few years the country may expect a growth rate over 8 per cent following the measures initiated by the Government. The second day of the meet also witnessed deliberations revolving around the Middle East and climate change, among others.
<><><> 
The United States has termed its partnership with India as broad and strong. Deputy Secretary of State for Management and Resources Heather Higginbottom said this in her address at a reception organised by the Indian Ambassador to the US, S.Jaishankar. Bringing the message of US President Barack Obama, Higginbottom said that India and US have a broad range of joint efforts and shared interests that keep propelling the two countries forward. Greeting Indians ahead of the Republic Day, she said India's Republic Day reminds of the strength of India's democratic institutions and traditions.
<><><> 
The South Sudan government and the rebels have signed a ceasefire agreement. Under the deal, signed in the Ethiopian capital Addis Ababa, the fighting is due to come to an end within 24 hours. In the past week, government forces recaptured the two main cities under rebel control. More than 500,000 people have been forced from their homes during the month-long conflict.
<><><> 
The Syrian regime and the rebel opposition coalition of Syria will hold direct talks, mediated by the UN Special envoy Lakhdar Brahimi, in Geneva today. Ahead of the talks, the Syrian Opposition Coalition Chief Ahmed Jaraba told a press conference that they are in Geneva for a dialogue to pave the way for a transitional governing body with full executive powers. He said that President Assad won’t have any place in it. The Syrian regime, on the other hand, said that the focus of Geneva talks should be on curbing the extremist elements. The Syrian Foreign Minister Walid Al Moallem dismissed any idea of the exit of President Assad. 
Its shuttle diplomacy time for the UN Special envoy on Syria, Lakhdar Brahimi in Geneva. Ahead of the talks, he met Syrian rebel opposition and then the Syrian regime representatives separately to assess how prepared they are for the negotiations. He also met the US, Russian and British officials. Yet , it is not clear if the two sides would meet in the same room or separately and how long the talks would continue. Analysts say it could be a two stage process where in the first stage , the two sides can walk the talk on practical issues such as prisoner’s swap, access to aid and local ceasefire. In the second stage they can talks about the political transition process. Atul Tiwary, AIR News, Geneva.
<><><>
Today is National Girl Child Day. This day is observed every year to raise awareness and consciousness towards the girl child. The aim is to ensure that every girl is respected, valued and treated equally in society. On this day, the Women and Child Development Ministry takes up a multi-pronged approach for addressing as well as working towards diminishing the child sex ratio in India.
The Government of India in 2008 had declared January 24 of every year to be celebrated as the 'National Girl Child Day'. The objective of this day is to work towards ensuring that girls are born, loved and nurtured so that they grow up to become empowered citizens of this country with equal rights and opportunities. The Ministry of Women and Child Development is organizing several programmes to celebrate the National Girl Child Day. As part of the activities being undertaken to mark this day a nation wide slogan writing competition amongst High School children in the age group of 14 to 18 years is being organized by the National Mission for Empowerment of Women. With Vasundhra, this is Mercy for AIR News.
<><><> 
Jammu-Srinagar National Highway, the only all-weather road connecting Kashmir with the rest of the country, was opened for vehicular traffic today. The highway was closed for the past two days, following snowfall in the Kashmir Valley.
<><><> 
World Number One Rafael Nadal of Spain will today lock horns with Swiss Roger Federer in the semi-finals of the Australian Open Tennis tournament at Melbourne. Nadal and Federer have played 32 matches against each other so far, with the Spaniard winning 22 times. The winner of today's match will meet Stanislas Wawrinka in the finals. In the Mixed Doubles, Sania Mirza and her Romanian team-mate Horia Tecau will play in the semi-finals today.
<><><> 
Saina Nehwal and PV Sindhu are among the Indian shuttlers who will play in the quarterfinals of the India Grand Prix Gold Badminton tournament in Lucknow today. In the Women's Singles, while top seed and World Number 9, Saina will take on Bellaetrix Manuputty of Indonesia, Sindhu will clash with another Indonesian Hera Desi. 
<><><> 
NEWSPAPER HEADLINES
  • A late night PAC meeting of Aam Aadmi Party gave law minister Somnath Bharti a clean chit despite growing resistance from the Congress and BJP. Chief Minister sent a clear signal that he is going to stand by his cabinet colleague by remaining tight-lipped on the issue, writes The Mail Today.
  • The Statesman on its front page writes that in a significant development the probe into the mysterious death of Sunanda Pushkar was transferred to the Crime Branch of Delhi Police, reflecting the complexities involved in the high - profile case.
  • The front page of the Tribune reads that the US military has eased its uniform rules giving troops greater freedom to wear turbans, head scarves and other religious clothing, a policy that would mainly affect Sikhs, Muslims, Jews and members of other groups that wear such things as part of their religion.
  • The Hindu on its front page writes that Punjab's winter Kabaddi tournaments have become the first casualty of the ongoing investigation into a multi - crore drug racket that has also singed top politicians across the state. It is alleged that Kabaddi tournament were used as a platform to smuggle synthetic drugs.
  • According to the Pioneer, Pope Francis has described Internet as a "gift from God" and called on Catholics the world over to "boldly become citizens of the digital world.
  • Meanwhile, Princeton University researchers have predicted that Facebook that spread like an infectious disease, is slowly becoming immune to the people and the platform will be largely abandoned by 2017, reports theHindustan Times.
  • The Centre's suggestion to construct underpass and flyovers for safe passage of elephants to reduce deaths on rail tracks evoked the Supreme Court's derisive comment - why not put up a road sign to inform the pachyderms to use these as safe paths. Pun apart, the court asked the Centre to study the safety module of other states and submit their suggestions, reports the Times of India.
 []><><><[]

न्यूड रहने के कारण सात साल जेल और सैकड़ों बार गिरफ्तारी! क्यों?

Arrested countless times. Seven years in jail. Why?
एक आदमी अब तक सात साल की जेल की सजा काट चुका है और सैकड़ों बार इसकी गिरफ्तारी हो चुकी है। लेकिन क्यों?

डेली मेल
 की खबर के मुताबिक, द नेकेड रैम्बलर के नाम से जाना जाने वाले इस व्यक्ति को पैदल यात्रा करना पसंद हैं लेकिन इसकी समस्या ये है कि ये कपड़े पहनकर नहीं बल्कि न्यूड होकर यात्रा करता है।

55 वर्षीय स्टीफन के मुताबिक, न्यूड रहना कानूनी जुर्म नहीं है लेकिन हां ये शांति भंग कर सकता है। स्टीफन 20 बार से ज्यादा न्यूड रहकर यात्रा करने के कारण गिरफ्तार हो चुका है और तकरीबन सात साल इसके लिए जेल क हवा खा चुका है।

अपने न्यूड रहने की आदत स्टीफन के बच्चे उसे छोड़ चुके हैं। लेकिन निराश हुए बिना स्टीफन ने एक डॉक्यूमेंट्री में हिस्सा लिया है जिसमें उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि वो न्यूड क्यों रहता है।

स्टीफन की माने तो वे न्यूडिटी को फ्रीडम का हिस्सा मानते हैं और इसके लिए स्टैंड लेना चाहते हैं।

लेकिन कानून के रखवालों का मानना है कि बेशक न्यूड रहना तकनीकी तौर पर जुर्म नहीं है लेकिन कोई इसकी शिकायत करता है तो इस शिकायत पर गौर जरूर किया जाता है।

इधर स्टीफन की 86 वर्षीय मां अपने बेटे पर सवाल उठाते हुए कहती है कि कि मुझे ये समझ में नहीं आता कि स्टीफन ऐसा क्यों करता है। वो अगर ये सब फ्रेडीम के लिए कर रहा है तो क्या कपड़ों के साथ वो फ्रीडम महसूस नहीं करता। कपड़े उतारने के कारण 7 साल जेल में बिताना क्या स्टीफन इसको आजादी कहता है।

बहरहाल, स्टीफन अपनी न्यूडिटी को सही मानते हैं और इसे आगे भी ऐसे ही सपोर्ट करना चाहते हैं लेकिन इन सबसे स्टीफन खूब चर्चाओं में बने हुए हैं
 

GOOD MORNING


समाचार :-

  • आम आदमी पार्टी ने कानून मंत्री सोमनाथ भारती के इस्तीफे की मांग के मद्देनजर उन्हें तलब किया। दिल्ली की एक अदालत ने पुलिस से पिछले उनके नेतृत्व में आधी रात को मारे गए छापे पर रिपोर्ट मांगी।
  • भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश में रैलियों को संबोधित किया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी में जनसंपर्क किया।
  • राष्ट्रपति ने राज्य पुनर्गठन विधेयक पर विचार के लिए आंध्रप्रदेश विधानसभा को तीस जनवरी तक का समय दिया।
  • पश्चिम बंगाल में बीरभूम जिला अदालत ने सामूहिक दुष्कर्म मामले में तेरह आरोपियों को १४ दिन की हिरासत में भेजा।
  • सेंसेक्स ३६ अंक बढ़कर ताजा रिकार्ड समापन स्तर २१ हजार ३७४ पर बंद।
  • ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस में महिला सिंगल्स का खिताबी मुकाबला चीन की ली ना और स्लोवाकिया की डोमिनिका सिविलकोवा के बीच। स्विटजरलैंड के स्टेन्सिलास वावरिंका पुरूष सिंगल्स फाइनल में पहुंचे।
-----
दिल्ली की एक अदालत ने पुलिस से दक्षिण दिल्ली मे कानून मंत्री सोमनाथ भारती के कथित नेतृत्व मे पिछले सप्ताह आधी रात को मारे गये छापे के बारे में रिपोर्ट देने को कहा है । अदालत ने इस मामले में एफ आई आर दर्ज कराने का निर्देश एक अन्य अफ्रीकी महिला के अनुरोध पर दिया है। मेट्रोपोलिटन मजिस्टे्रट चेतना सिंह ने पुलिस उपायुक्त से शनिवार तक मामले की जांच रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।

दिल्ली पुलिस पहले ही इस मामले में इस महीने की १९ तारीख को अज्ञात लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर चुकी है। तीन विदेशी महिलाओं ने मजिस्टे्रट के सामने बयान देकर आरोप लगाया है कि १५-१६ जनवरी की रात श्री भारती अपने समर्थकों के साथ उनके मकान में जबरदस्ती घुस गये थे।

इस बीच श्री भारती के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कांगे्रस और भाजपा ने दबाव बढ़ा दिया है। आम आदमी पार्टी सरकार को बाहर से समर्थन दे रही कांगे्रस ने उपराज्यपाल से कानून मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। प्रदेश कांगे्रस पार्टी के अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली के नेतृत्व में पार्टी के एक शिष्टमंडल ने उपराज्यपाल से मुलाकात की और शहर की वर्तमान स्थिति से उन्हें अवगत कराया।

यह पूछे जाने पर कि क्या कांगे्रस, केजरीवाल सरकार से समर्थन वापस लेने पर विचार कर रही है, श्री लवली ने कहा कि समर्थन केवल १८ मुद्दो के लिए है।

भारतीय जनता पार्टी ने युगांडा की महिलाओं के साथ कथित दुर्व्यवहार के लिए सोमनाथ भारती को हटाने की मांग की है।
उधर आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक हुई, जिसमें वर्तमान स्थिति का जायजा लिया गया। पार्टी ने अपने कानून मंत्री को तलब किया है। आज दिन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की।
-----
भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश में रैलियों को संबोधित किया। हमारे संवाददाता ने बताया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी में जनसंपर्क किया।

राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण प्रांत उत्तरप्रदेश में आज भारी राजनीतिक सरगर्मी रही। जहां भाजपा के नरेन्द्र मोदी ने गोरखपुर में एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए सत्तारूढ़ सपा सरकार पर उत्तर प्रदेश को हर से तबाह करने का आरोप लगाया। वहीं बनारस मे एक विशाल रैली में इसका जवाब देते हुए मुलायम सिंह यादव ने भाजपा और उसकी कथित साम्प्रदायिक सोच के लिए से होशियार रहने को कहा, जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के चुनाव अभ्यिान प्रभुख बनने के बाद पहली बार अमेठी पहुंचे राहुल गांधी ने दावा किया कि उन्होंने अमेठी के लिए बहुत कुछ किया है और करते रहेंगे। मिराजुद्दीन आकाशवाणी समाचार लखनऊ।
-----
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज आंध प्रदेश विधानसभा को तेलंगाना विधेयक का मसौदा केंद्र को लौटाने से पहले चर्चा के लिए सात दिन का समय और दिया है। आंध्र प्रदेश सरकार ने मसौदा विधेयक पर चर्चा के लिए चार सप्ताह का और समय मांगा था। मसौदा विधेयक लौटाने की आज अंतिम तारीख थी। विधानसभा को अब यह मसौदा विधेयक तीस जनवरी तक केंद्र को लौटाना है।

विशेषज्ञों की राय है कि विधानसभा का कुछ भी फैसला हो, संसद नये तेलंगाना राज्य के गठन के लिए विधायी प्रक्रिया शुरू कर सकती है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पांच दिसम्बर को आंध्र प्रदेश के दस जिलों को मिलाकर अलग तेलंगाना राज्य बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। यह देश का २९वां राज्य होगा। तेलंगाना में दस जिले और शेष आंध्र प्रदेश में तेरह जिले होंगे। हैदराबाद आंध्र प्रदेश की अधिकतम दस वर्ष के लिए साझी राजधानी होगा।
-----
पश्चिम बंगाल में बीरभूम जिला अदालत ने २० वर्षीय जनजातीय लड़की के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म के तेरह आरोपियों को १४ दिन की हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस ने इन लोगों को कल रात जिले के लावपुर इलाके से गिरफ्तार किया था। इस लड़की के साथ लावपुर में मंगलवार की रात को सामूहिक दुष्कर्म किया गया था जिसकी उसके परिवार ने पुलिस मे रिपोर्ट लिखाई थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि यह घटना समुदाय के नेताओं की एक बैठक के बाद हुई थी, जिसमें लड़की को समुदाय से बाहर के एक लड़के के साथ संबंध रखने के लिए दंडित किया गया था। घटना की निंदा करते हुए राज्यपाल एम के नारायणन ने कहा कि दोषियों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिए।

इस बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले को लेकर बीरभूम के पुलिस अधीक्षक सी० सुधाकर को हटाने के आदेश दिए हैं।
-----
केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मृत्यु की जांच दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को सौंप दी गई है। सूत्रों ने बताया है कि इस बहुचर्चित मामले से जुड़े अनेक पहलुओ को देखते हुए इसे अपराध शाखा को सौंपा गया है।

मृत्यु की जांच कर रहे सब-डिविजनल मजिस्टे्रट ने पिछले मंगलवार को पुलिस को मामले की जांच मृत्यु या आत्महत्या के कोण से करने का आदेश दिया था।
-----
जनता दल युनाइटेड ने असम के कोकराझार में लोगों की हत्या में शामिल प्रतिबंधित नेशनल डेमोके्रटिक फं्रट आफ बोडोलैंड के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे और राज्य के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई को लिखे पत्र में पार्टी अध्यक्ष शरद यादव ने कहा है कि ऐसे गुटों के खिलाफ कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है।
-----
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती के नेतृत्व में पिछले सप्ताह दक्षिण दिल्ली में अफ्रीकी नागरिकों के खिलाफ मारे गए छापे का ब्यौरा हासिल करने के लिए मंत्रालय सम्बद्ध अधिकारियों के संपर्क में हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने कहा कि यह घटना चिन्ता का विषय है और सरकार इस मामले के ब्यौरे के बारे में युगांडा तथा दूसरे अफ्रीकी देशों को जानकारी देने के प्रति वचनवद्ध है।

उन्होंने कहा है कि भारत के अफ्रीका के साथ बहुत पुराने सम्बन्ध हैं। श्री अकबरूद्दीन ने कहा कि विदेश मंत्रालय दिल्ली के कानून मंत्री की टिप्पणी में नस्ली नजरिए के बारे में जांच कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी नस्ली नजरिया स्वीकार्य नहीं है जो दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों के आड़े आता हो।

भारत सरकार का मानना है कि किसी भी तरह से यह हमारे संबंधों के लिए अनुकूल नहीं है और इसीलिए हमने कहा था कि यह घटना निंदनीय है। हमें लगा कि यह घटना एक अपवाद है और इसका असर अफ्रीका के साथ हमारे संबंधों पर नहीं पड़ता। 
-----
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि भारत और चीन ने सीमा मुद्दे को दोनों देशों के बीच बढ़ते सम्बन्धों के रास्ते में रूकावट न बनने देने का फैसला किया है। आकाशवाणी के साथ विशेष भेंटवार्ता में श्री खुर्शीद ने कहा कि २१वीं सदी को एशिया की सदी बनाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने सीमाओं पर शान्ति बनाए रखने की कामकाजी व्यवस्था और दस्तावेज विकसित किए हैं ताकि इस दिशा में आगे बढ़ा जा सके। लेकिन श्री खुर्शीद ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के साथ चीन के सामरिक संबंध भारत के लिए चिन्ता का विषय हैं।

पाकिस्तान चीन का मित्र है और उनकी मित्रता के कुछ पहलु ऐसे हैं जो थोड़ा परेशान करने वाली है। रणनीतिक रूप से यह एक चिंता का विषय है। 

विदेश मंत्री के साथ पूरी भेंटवार्ता हमारे कन्ट्रीवाइड कार्यक्रम में आज रात एफ एम गोल्ड चैनल पर रात साढ़े नौ बजे से सुनी जा सकेगी।
-----
आर्थिक जगत की खबरें

लगातार चौथे सत्र तेजी दर्ज करते हुए बॉम्ब स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स ३६ अंक बढ़कर २१ हजार ३७४ के ताजा रिकार्ड समापन स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी सात अक बढकर छह हजार ३४६ पर बंद हुआ। रुपया आज डालर के मुकाबले १२ पैसे कमजोर हुआ और एक डालर की कीमत ६१ रुपए ९३ पैसे दर्ज हुई। सोना दिल्ली के सर्राफा बाजार में ३० रुपए सस्ता हो कर तीस हजार १७० रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी ४४ हजार पांच सौ रुपए प्रति किलो पर ही बनी रही।
-----
केंद्र ने आज कहा कि कोल इंडिया लिमिटेड से २५ हजार करोड़ रूपये के झारखंड के दावे का कोई वैधानिक आधार नहीं है। कोयला सचिव एस के श्रीवास्तव ने कहा कि कानून के अनुसार ऐसा कोेई प्रावधान नहीं है और केंद्र ने झारखंड सरकार को वास्तविक स्थिति से अवगत करा दिया है।
-----
वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने कहा है कि अगर पुरानी गलतियां दोहराई नहीं जातीं तो भारत निश्चित ही आठ प्रतिशत की विकास दर हासिल कर सकता है। दावोस में विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में श्री चिदम्बरम ने जोर देकर कहा कि सुधारात्मक उपायों और जल्दी निर्णय लेने की प्रक्रिया ने अर्थव्यवस्था को स्थिरता प्रदान की है।
-----
संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत लख्दर ब्राहिमी ने जिनेवा में कल से शुरू होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय सीरिया सम्मेलन के दूसरे दौर से पहले आज सीरिया सरकार और विद्रोही विपक्ष के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

सीरिया सरकार और विद्रोही विपक्षी गठबंधन के बीच जिनेवा में कल शुरू होने वाली बैठक के पहले तनातनी के आसार नजर नहीं आ रहे। दोनों ही पक्ष हालांकि शुरूआती दौर की बैठक में नतीजों को तैयार नही दिखते। लेकिन लख्दर ब्राहिमी के मुताबिक जरूरतमंद लोगों तक राहत पहुंचाने, बंदियों की रिहाई और स्थानीय संघर्ष विराम जैसे मुद्दों पर प्रगति हो सकती है। इस बीच, दावोस में आज इरान के राष्टपति हसन रूहानी ने सीरिया में नये चुनाव कराने और उसके नतीजों का सभी पक्षों से सम्मान करने की पुरजोर वकालत की। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार जिनेवा।
-----
स्विट्जरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष सिंगल्स के फाइनल में पहुंच गए हैं। आज खेले गए सेमीफाइनल में वावरिंका ने चेक गणराज्य के थॉमस बर्डिच को हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी।

रविवार को होने वाले फाइनल में उनका मुकाबला राफेल नडाल और रोजर फेडरर के बीच कल होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। महिला सिंगल्स का खिताबी मुकाबला चीन की ली ना और स्लोवाकिया की डोमिनिका सिविलकोवा के बीच होगा।
-----
गणतंत्र दिवस परेड को बधिर व्यक्तियों के लिए अधिक आकर्षक बनाने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने समाचार चैनलों से दूरदर्शन द्वारा संकेत भाषा में वर्णन के सिग्नल टेलीकास्ट करने को कहा है। आज जारी परामर्श में मंत्रालय ने कहा है कि समाचार चैनलों को इस साल के गणतंत्र दिवस परेड के आंखों देखा हाल के दूरदर्शन सिग्नलों को प्रसारित करना चाहिए जिनमें संकेत भाषा में आंखों देखा हाल पेश किया गया हो। 
-----

NEWS 

:-

  • Aam Admi Party summons its Law Minister Somnath Bharti in THE wake of demand for his resignation; Delhi
  • court directs police to file a report on midnight raid led by Law Minister Bharti .
  • BJP Prime Ministerial candidate Narendra Modi and Samajwadi Party Chief Mulayam Singh Yadav address rally in Uttar Pradesh; Congress Vice President Rahul Gandhi completes two days Amethi visit.
  • President gives seven more days to Andhra Pradesh Assembly till January 30TH to discuss State reorganisation Bill.
  • Birbhum District Court in West Bengal remanded 14 days jail custody to 13 accused in gangrape case
  • Sensex scales 36 points, to a fresh record closing high of 21,374 dollas.
  • China's Li Na to clash with Dominica Cibulkova of Slovakia in Women's Singles final; Stanslas Wawrinka of Switzerland enters finals of Men's Singles.
[]<><><>[]
A city court today directed Delhi police to file a report on last week's midnight raid allegedly led by Law Minister Somnath Bharti in South Delhi.
This follows filing of a plea by a second African woman seeking registration of an FIR in this regard. Metropolitan Magistrate Chetna Singh asked Deputy Commissioner of Police, South, to file the report by Saturday on the probe being carried out by the police .
Delhi police has already registered a case on 19th of this month against unknown persons on the first plea. Three foreign women have so far recorded their statements before a magistrate, in which they stated that Mr Bharti had barged into their house along with his supporters on the intervening night of January 15-16.
Meanwhile, the Congress and BJP have scaled up their pressure for action against Mr Bharti. The Congress which is extending outside support to the Aam Aadmi Party government urged Lt. Governor Najeeb Jung to take action against the Law Minister. A delegation of Delhi Pradesh Congress Committee, led by its President Arvinder Singh Lovely met Mr Jung and briefed him about the current situation in the city.
We have asked that legal action should be taken whether it is arrest or imposing stringent provisions that may be taken against a common man, should be imposed against the Minister. We, have been assured by the Lt. Governor that he will ensure law takes it own course.
When asked whether the party is considering withdrawing support to Aam Aadmi Party government, Lovely said the support is not blanket but is only on 18 issues.
On the other hand, the BJP has demanded the removal of Delhi Law Minister for his alleged misbehaviour towards the Ugandan women.
Addressing media persons in New Delhi, BJP spokesperson Meenakshi Lekhi said that the Somnath Bharti has violated the law and the law should be followed up to its logical conclusion to deal with such misdemeanour.
Meanwhile, the Political Affairs Committee of the Aam Aadmi Party is meeting to take stock of the situation, in the wake of, Bharti's resignation demand. The Party has summoned its Law Minister Somnath Bharti in the meeting.
Earlier in the day, Chief Minister Arvind Kejriwal also met Lt Governor Najeeb Jung.
Bharti is facing a volley of criticism from various quarters for carrying out a raid along with his supporters against African nationals in connection with the alleged drug and prostitution racket in South Delhi.
Aam Aadmi Party today rules out any action against Somnath Bharti even as pressure mounted on Chief Minister Arvind Kejriwal for removal of the law minister. The party has given a clean chit to Bharati.
[]<><><>[]
The External Affairs Ministry today said, it is in touch with the concerned authorities to get details of last week's midnight raid against African nationals allegedly led by Delhi Law Minister Somnath Bharti in South Delhi.
The Spokesperson in the External Affairs Ministry, Syed Akbaruddin said that the incident is a matter of concern and the government is committed to share the details of the case with Uganda and other African countries.
The Government of India in any manner has a view which is not conducive to our relationship and therefore we have indicated that this was an incident which was condemnable and we had hope that this was a aberration and does not reflect our relationship with Africa.
Mr Akbaruddin said, India has an age-old relationship with Africa. He said, the Ministry is investigating the alleged racial overtone in the comment of Mr Bharti.
[]<><><>[]
In Uttar Pradesh, BJP Prime Ministerial candidate Narendra Modi today attacked Congress, saying its governments have failed to eradicate poverty despite repeatedly projecting it as a main plank for the last 60 years.
He was addressing a rally in Gorakhpur. On the other hand, addressing a rally in Varanasi today, Samajwadi Party chief Mulayam Singh Yadav and CM Akhilesh Yadav severely criticised Narendra Modi and BJP for their divisive politics. Meanwhile Congress vice president and MP Rahul Gandhi today completed his two days Amethi visit where he met people and addressed the local media.
The politically important state of Uttar Pradesh was today abuzz with the political activities of top leaders of three major national parties. Narendra Modi , while addressing a well attended rally in Gorakhpur, accused Mulayam Singh and Akhilesh Yadav for allegedly destroying the state. Modi also attacked congress making an allegation of keeping the nation perpetually poor. Replying in the same token, Mulayam Singh alerted the people from communal forces. In his first visit to Amethi after being nominated as congress campaign chief, Rahul Gandhi said that he has done enough for his constituency and will keep doing it for the benefit of common and poor. Merajuddin, AIR NEWS, Lucknow."
Meanwhile, in Uttar Pradesh ruling Samajwadi Party today announced its candidate for two assembly seats bye elections. These bye elections have been necessitated after death of incumbents. Quoting party sources our Correspondent reports that from Vishwanathganj constituency in Pratapgarh district, party has nominated Sanjay Pandey as its nominee.
In Sadar constituency in Fatehpur district, Saiyyad Aabid Hasan, will be party candidate.
[]<><><>[]
President Pranab Mukherjee today gave seven more days to the Andhra Pradesh Assembly till January 30th to discuss and debate the draft Telangana bill before returning it to the Centre.
The President's decision came following a request from the Andhra Pradesh government which sought four weeks extension of the January 23rd deadline fixed by him while sending the bill to the state Assembly.
Official sources said the Andhra Pradesh Reorganisation Bill now has to be returned by the state Assembly by January 30th with or without its view.
[]<><><>[]
In West Bengal, the Birbhum District Court today remanded 14 days jail custody to the 13 accused on alleged gang raping of a 20-year old tribal girl. Police arrested all the 13 people from Lavpur last night. The girl was gang raped on Tuesday night at Lavur after which her family filed a complaint with police.
In their complaints the girl’s family said that the incident happened after a meeting of community leaders who decided to punish her for having a relationship with a boy outside her community.
Critiising the incident, the State Governor, Mr. M. K. Narayanan said that corporal punishment should be given to the culprits.
Meanwhile, West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee orders removal of Birbhum SP, C Sudhakar after tribal girl's gangrape.
[]<><><>[]
All the Delhi government run hospitals and private hospitals in the city have been directed to provide immediate and free medical treatment to the rape and acid attack victims.
Special Secretary of the Delhi Health Department, S B Shashank has issued a circular to all the medical superintendents of the hospitals .
As per the circular, the order has to be implied by all the government, private hospital and nursing homes.
[]<><><>[]
The probe into the death of Union Minister Shashi Tharoor's wife Sunanda Pushkar was today transferred to the Crime Branch of Delhi Police. Sources said the high-profile case has been handed over to the Branch considering various aspects involving it.
Last Tuesday, a sub-divisional magistrate, who probed Sunanda's death, had directed the police to investigate murder or suicide angles in the case after the autopsy report mentioned drug over-dose may have led to poisoning which could be the reason for her demise.
[]<><><>[]
THE BUSINESS WORLD
Rising for the fourth straight session, the Sensex at the Bombay Stock Exchange gained 36 points, or 0.2 percent, to a fresh record closing high of 21,374, on buying in select blue-chips, today. The Nifty climbed 7 points, to 6,346.
But stock markets in Japan, China, Hong Kong, South Koreea and Singapore declined between 0.5 percent and 1.5 percent. The rupee dropped 12 paise, to 61.93 against the dollar. Gold fell 30 rupees, to 30,170 rupees per ten grams in Delhi. Silver held steady at 44,500 rupees per kilo.And Brent crude oil futures slipped towards 108 dollars per barrel, but U.S. crude rose 10 cents, to 96.83 dollars a barrel.Pradeep Kumar, AIR News.
[]<><><>[]
External Affairs Minister Salman Khurshid has said India and China have decided not to allow the border issue hinder their evolving and growing bilateral relationship. In an exclusive interview to All India Radio, Mr Khurshid said it is important to make the 21st century as the century of Asia. He said the two countries have developed working arrangements and instruments of peace and tranquility on the borders to move forward. He, however, said an aspect of Beijing's strategic relationship with Pakistan is a matter of concern for India.
Pakistan is a friend of China and there are certain aspects of the friendship is that we are find it little dis -concerting and from the point of view strategic dimensions something which is a matter of concern.
On Indian diplomat Devyani Khobragade issue, the External Affairs Minister said India and the US need to analyse the reasons behind her arrest so that such incidents do not recur.
On Afghanistan, Mr Khurshid made it clear that India has no policy to exit Afghanistan. He said New Delhi is engaged in capacity building in a major way in Kabul.
We are committed as a partner and as neighbur of Afghansitan. To the future of Afghanistan, we want stable, soverign, prosperous successful Afghanistan and therefore, we are looking ways and means and we have difficulty in accessing Afghansitan particularly with development assistant.
The full interview can be heard in our countrywide programme from 9.30 pm on FM Gold channel of All India Radio today.
[]<><><>[]
UN Special envoy Lakhdar Brahimi met the Syrian regime and the rebel opposition delegations separately today ahead of the Second leg of the International peace conference on Syria which gets underway in Geneva tomorrow.
In Davos, the Iranian President Hassan Rouhani said the best solution is to hold a free and fair elections in Syria.
[]<><><>[]
Jammu-Srinagar National Highway, the only all-weather road connecting Kashmir with rest of the Country, remained closed for vehicular traffic for the second consecutive day today due to snow and slippery conditions. Our correspondent reports that over 900 vehicles are stranded on the 300-km-long highway at various places .
Officials said that, fresh movement of vehicles from both the capital cities of Jammu and Srinagar was not allowed, however some stranded vehicles are being cleared off the road. The highway was closed yesterday for the vehicular traffic due to fresh snowfall and slippery road conditions in Jawahar tunnel and Patnitop areas. The men and machines of Border Roads Organisation (BRO) are working to clear the highway. Meanwhile traffic has been restored on Doda-Kishtwar road.
[]<><><>[]
IN SPORTS :
In Men's singles semifinals of Australian open, Stanislas Wawrinka defeated Tomas Berdych by 6-3, 6-7, 7-6, 7-6. Wawrinka reached his first grand slam final with this victory. Wawrinka , who defeated three-time defending champion Novak Djokovic in the quarterfinals, will contest the final against either Rafael Nadal or fellow Swiss Roger Federer.
Sania Mirza and her Romanian team-mate Horia Tecau today sailed into the Mixed Doubles semi-finals of the Australian Open Tennis tournament.
Meanwhile, China's Li Na and Dominica Cibulkova of Slovakia today booked the Women's Singles final two berths. In the semi-finals, while Li Na beat Canadian Eugenie Bouchard 6-2, 6-4, to advance to her third Australian Open final, Cibulkova stunned higher ranked Agnieszka Radwanska of Poland, 6-2, 6-4.
[]<><><>[]