Loading

03 January 2020

गुरूद्वारा चोरमार से निकाला गया भव्य नगर कीर्तन

ओढां
दशमेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुरुद्वारा चोरमार के विद्यार्थियों द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर कीर्तन में शानदार प्रस्तुति दी गई। धन धन श्री गुरु गोविंद सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर शुक्रवार को चोरमार खेड़ा के गुरुद्वारा साहब से नगर कीर्तन के लिए गुरु साहब की पालकी रवाना की गइ।
संत बाबा गुरपाल सिंह के आशीर्वाद और ग्राम वासियों के सहयोग से पूरे गांव का भ्रमण किया गया। दशमेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने इस धार्मिक अवसर पर गतका की शानदार प्रस्तुति दी। कवीसरी व शब्द गायन के माध्यम से छात्राओं ने परमात्मा का स्मरण किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई विभिन्न कलाएं गांववासियों के आकर्षण का केंद्र रही। गांव के लोगों द्वारा नगर कीर्तन के स्वागत का उचित आयोजन किया गया। संत बाबा गुरपाल सिंह व समस्त गांववासियों के सहयोग से उचित तरीके से संपन्न हो पाया।

छायाचित्र: 3ओडीएन3.जेपीजी-ओढां। गुरू साहिब की पालकी की अगवानी करते पांच प्यारे।

शीतकालीन राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का तीसरा दिन

ओढां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां में एनएसएस की 50 वर्षगांठ पर आयोजित सात दिवसीय शीतकालीन राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के अंतर्गत तीसरे दिन नोडल अधिकारी डॉ संदीप शर्मा के कुशल नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने विद्यालय प्रांगण में साफ सफाई के साथ साथ छतों की सफाई के रूप में श्रमदान किया। सुख सहायक बजीर सिंह की देखरेख में स्वयंसेविकाओं ने भोजन तैयार किया।
आज के शिविर में विशेष अतिथि के रूप में जिले के वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र पन्नीवालिया सहित ओढां, कालांवाली और बड़ागुढा के कुछ पत्रकारों को आमंत्रित किया गया। स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र पन्नीवालिया ने पत्रकार और पत्रकारिता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि शहीद भगत सिंह भी पत्रकार थे अत: आपको भगत सिंह की लिखी पुस्तकों को अवश्य पढऩा चाहिए। मंच का संचालन करते हुए पंजाबी प्रवक्ता जितेंद्र गर्ग ने पत्रकारिता को लेकर स्वयंसेवकों की जिज्ञासाओं को उनके सामने रखा जिसका उन्होंने विस्तार से उत्तर देते हुए कहा कि सूचनाओं का आदान प्रदान करना ही पत्रकारिता है अत: आप सब भी पत्रकार हैं जो आजकल स्माटफोन पर अपने मित्रों को सूचनाएं भेजते है। प्राचार्य विक्रमजीत सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के लिए पत्रकारिता में भी अपार संभावनाएं हैं। इस अवसर पर अंग्रेजी प्रवक्ता डॉ. फूलसिंह और एसएस हरपाल सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्य व स्वयंसेवक उपस्थित रहे।


वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में शिविर के तीसरे दिन का शुभारंभ स्वयंसेवकों ने सुबह की प्रार्थना और श्रमदान के साथ किया। श्रमदान में उन्होंने भूमि को समतल किया, गड्डे ठीक किए, कचरा उठाया और पौधों की कटाई-छंटाई की। शिविर प्रभारी हिंदी प्रवक्ता पवन कुमार ने भारत की पहली महिला शिक्षिका सावित्री बाई ज्योतिराव फ़ुले की जयंती पर संक्षिप्त जानकारी दी।उन्होंने बताया कि वे पहली महिला शिक्षिका, समाज सेविका और मराठी कवयित्री थी। उन्होंने स्त्री अधिकारों और शिक्षा के क्षैत्र में उल्लेखनीय कार्य किया। उन्होंने सभी बिरादरी और धर्मों के लिए काम किया। अपने पथ पर अडीग होकर चलने की प्रेरणा दी। कठिन परिस्थितियों का सामने करते हुए अपने पथ चलते रहना चाहिए।इस मौके पर शिविर प्रभारी पवन कुमार, रोहताश, बलविन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, उज्जल सिंह, विनोद सोनी और माडूराम सहित अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।

छायाचित्र: 3ओडीएन2.जेपीजी-ओढां। स्वयंसेवकों को संबोधित करते वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र पन्नीवालिया।

उपमंडल पत्रकार संघ की विशेष बैठक आयोजित

ओढां
उपमंडल पत्रकार संघ कालांवाली की विशेष बैठक ओढां में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता संघ के महासचिव अशोक गर्ग ओढां ने की। बैठक में सर्वप्रथम पत्रकार नरेश गर्ग की माता कौशल्या देवी और पत्रकार गुरमीत सिंह खालसा की दादी जंगीर कौर के निधन पर शोक व्यक्त करके दो मिनट का मौन रखा गया। तदुपरांत विनोद अरोड़ा कालांवाली, पवन मेहता बड़ागुढा और गोपाल शर्मा रोड़ी के अनुरोध को स्वीकार करते हुए तीनों को संघ में शामिल किया गया। इस अवसर पर संघ की आगामी गतिविधियों बारे विचार विमर्श के दौरान फरवरी माह में मंडी कालांवाली में मैडिकल कैंप लगाने के विषय में चर्चा की गई जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई।

बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र पन्नीवालिया ने उपस्थित पत्रकारों को सकारात्मक पत्रकारिता संबंधी अनेक टिप्स देते हुए बताया कि हमेशा निजी हितों से ऊपर उठकर देश व समाज के हित में लिखना चाहिए। इस बैठक में प्रधान बिल्लू यादव, संरक्षक जगतार सिंह तारी, मुख्य सलाहकार भूपेंद्र पन्नीवालिया, महामंत्री अशोक गर्ग, उपप्रधान संदीप जैन, कोषाध्यक्ष कृष्ण जिंदल, रेशम सिंह बड़ागुढ़ा, हरविंद्र सिंह गिल, जसपाल तग्गड़, अमित झुंझ और सतीश गर्ग सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे।

छायाचित्र: 3ओडीएन1.जेपीजी-ओढां। बैठक में भाग लेते उपमंडल पत्रकार संघ के पदाधिकारी व सदस्य।