Loading

03 January 2020

शीतकालीन राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का तीसरा दिन

ओढां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां में एनएसएस की 50 वर्षगांठ पर आयोजित सात दिवसीय शीतकालीन राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के अंतर्गत तीसरे दिन नोडल अधिकारी डॉ संदीप शर्मा के कुशल नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने विद्यालय प्रांगण में साफ सफाई के साथ साथ छतों की सफाई के रूप में श्रमदान किया। सुख सहायक बजीर सिंह की देखरेख में स्वयंसेविकाओं ने भोजन तैयार किया।
आज के शिविर में विशेष अतिथि के रूप में जिले के वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र पन्नीवालिया सहित ओढां, कालांवाली और बड़ागुढा के कुछ पत्रकारों को आमंत्रित किया गया। स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र पन्नीवालिया ने पत्रकार और पत्रकारिता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि शहीद भगत सिंह भी पत्रकार थे अत: आपको भगत सिंह की लिखी पुस्तकों को अवश्य पढऩा चाहिए। मंच का संचालन करते हुए पंजाबी प्रवक्ता जितेंद्र गर्ग ने पत्रकारिता को लेकर स्वयंसेवकों की जिज्ञासाओं को उनके सामने रखा जिसका उन्होंने विस्तार से उत्तर देते हुए कहा कि सूचनाओं का आदान प्रदान करना ही पत्रकारिता है अत: आप सब भी पत्रकार हैं जो आजकल स्माटफोन पर अपने मित्रों को सूचनाएं भेजते है। प्राचार्य विक्रमजीत सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के लिए पत्रकारिता में भी अपार संभावनाएं हैं। इस अवसर पर अंग्रेजी प्रवक्ता डॉ. फूलसिंह और एसएस हरपाल सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्य व स्वयंसेवक उपस्थित रहे।


वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में शिविर के तीसरे दिन का शुभारंभ स्वयंसेवकों ने सुबह की प्रार्थना और श्रमदान के साथ किया। श्रमदान में उन्होंने भूमि को समतल किया, गड्डे ठीक किए, कचरा उठाया और पौधों की कटाई-छंटाई की। शिविर प्रभारी हिंदी प्रवक्ता पवन कुमार ने भारत की पहली महिला शिक्षिका सावित्री बाई ज्योतिराव फ़ुले की जयंती पर संक्षिप्त जानकारी दी।उन्होंने बताया कि वे पहली महिला शिक्षिका, समाज सेविका और मराठी कवयित्री थी। उन्होंने स्त्री अधिकारों और शिक्षा के क्षैत्र में उल्लेखनीय कार्य किया। उन्होंने सभी बिरादरी और धर्मों के लिए काम किया। अपने पथ पर अडीग होकर चलने की प्रेरणा दी। कठिन परिस्थितियों का सामने करते हुए अपने पथ चलते रहना चाहिए।इस मौके पर शिविर प्रभारी पवन कुमार, रोहताश, बलविन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, उज्जल सिंह, विनोद सोनी और माडूराम सहित अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।

छायाचित्र: 3ओडीएन2.जेपीजी-ओढां। स्वयंसेवकों को संबोधित करते वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र पन्नीवालिया।

No comments:

Post a Comment