Loading

18 July 2012

समाचार News 18.07.2012

१८ जुलाई, २०१२
०८००
मुख्य समाचार :
  • राष्ट्रपति चुनाव में तृणमूल कांग्रेस का प्रणब मुखर्जी को समर्थन।
  • उपराष्ट्रपति पद के लिए यू पी ए के उम्मीदवार हामिद अंसारी आज नामांकन दाखिल करेंगे।
  • संयुक्त अरब अमारात पुलिस ने दुबई तट पर एक भारतीय मछुआरे के मारे जाने की घटना के लिए अमरीकी नौसैनिक पोत पर मामला दर्ज किया।
  • केन्द्र ने उच्चतम न्यायालय से कहा कि प्राकृतिक संसाधनों का आवंटन सिर्फ नीलामी से किया तो देश में विदेशी निवेश प्रभावित होगा।
  • पांच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला और एक टी-२० मैच के लिए भारतीय टीम आज श्रीलंका रवाना हो रही है।
-
राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने यूपीए उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को समर्थन देने का निर्णय लिया है। पार्टी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल कोलकाता में यह घोषणा की। राष्ट्रपति पद के लिए कल मतदान होगा।
कांगे्रस ने श्री मुखर्जी को समर्थन देने के तृणमूल कांगे्रस प्रमुख ममता बनर्जी के फैसले का स्वागत किया है। नई दिल्ली में पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने आशा व्यक्त की कि इस फैसले से श्री मुखर्जी बडे+ अंतर से जीतेंगे।

इस समर्थन से श्री प्रणब मुखर्जी के प्रतिनिधित्व को और बल मिलेगा और वो बहुत ही बड़े मार्जिन से भारत के राष्ट्रपति बनेंगे।
उधर, भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख के यूपीए उम्मीदवार को समर्थन देने के फैसले से उसे निराशा हुई है।

ये हमें बहुत ही निराशा पहुंचती है उनके निर्णय से बीजेपी डिसेप्वांइट है।
राष्ट्रपति पद के दूसरे उम्मीदवार श्री पी.ए. संगमा को कई विपक्षी दलों सहित भाजपा भी समर्थन दे रही है।
-
आंध्रप्रदेश में मुख्य विपक्षी दल तेलुगुदेशम पार्टी राष्ट्रपति चुनाव में भाग नहीं लेगी। पार्टी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने कल शाम एक बयान में इस फैसले की घोषणा की। उन्होंने कहा कि तेलुगुदेशम पार्टी पिछले तीन दशक से कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई लड़ रही और राष्ट्रपति पद के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को समर्थन देना उसे स्वीकार नहीं है । भारतीय जनता पार्टी को साम्प्रदायिक दल बताते हुए श्री नायडू ने कहा कि भाजपा  नेतृत्व वाले एन डी ए के सहयोग से मैदान में उतरे पी ए संगमा को समर्थन देना भी उनकी पार्टी के लिए उचित नहीं होगा। तेलुगुदेश के लोकसभा में छह और राज्यसभा में पांच सदस्य हैं तथा राज्य विधानसभा में ८६ विधायक हैं।
-
हैदराबाद में सीबीआई की विशेष अदालत ने वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष और सांसद वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी को राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने की इजाजत दे दी है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार श्री रेड्डी न्यायिक हिरासत पर चंचलगुडा जेल में हैं। आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री और आय से अधिक संपत्ति मामले के अन्य आरोपी वेंकटारमन को भी राष्ट्रपति चुनाव में मतदान की अनुमति दे दी गई है।
-
उपराष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन-यूपीए के उम्मीदवार मोहम्मद हामिद अंसारी आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए ने इस चुनाव में श्री जसवंत सिंह को उतारा है।
संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने बताया कि श्री अंसारी सात अगस्त को होने वाले चुनाव के लिये नामांकन पत्रों के चार सेट लोकसभा महासचिव और उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी टी.के. विश्वनाथन को सौपेंगे। नामांकन पत्र २० जुलाई तक भरे जा सकेंगे और अगले दिन इनकी जांच होगी।
-
संयुक्त अरब अमारात में भारत के राजदूत एम.के. लोकेश ने कहा है कि दुबई में जेबेल अली बंदरगाह के निकट अमरीकी जलपोत की गोलीबारी में एक भारतीय मछुआरे के मारे जाने के मामले में भारतीय राजदूतावास कार्रवाई कर रहा है। संयुक्त अरब अमारात के अधिकारियों ने अमरीकी जलपोत यूएसएनएस रैपहानॉक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। मारे गये भारतीय मछुआरे शेखर का शव मुर्दाघर में रखा गया है। तीन अन्य घायल मछुआरों की हालत स्थिर बताई गई है। उन्हें पेट और टांगों में गोलियां लगी हैं। दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारी अस्पताल में घायलों से मिले। घायल मछुआरों ने बताया कि गोलियां चलाए जाने से पहले नौका चालक को कोई पूर्व चेतावनी नहीं दी गई थी।
-
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने खाद्य सुरक्षा विधेयक को सुचारू ढंग से लागू करने के तरीकों पर विचार के लिए बैठक बुलाई है। लगभग तीस जाने माने विशेषज्ञों और अर्थशास्त्रियों का सुझाव है कि विधेयक के अंतर्गत देश की ६७ प्रतिशत आबादी को रियायती दर पर अनाज पाने का एकसमान कानूनी अधिकार मिलना चाहिए। खाद्य सुरक्षा विधेयक दिसम्बर २०११ में लोकसभा में पेश किया गया था और संसदीय स्थायी समिति उसका अध्ययन कर रही है।
कृषि मंत्री शरद पवार, खाद्य मंत्री के वी थॉमस, गृहमंत्री पी चिदम्बरम, योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहुलवालिया और प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति के अध्यक्ष सी रंगराजन बैठक में भाग लेंगे।
-
असम में नौ जुलाई को एक लड़की के साथ हुई दुर्व्यवहार की घटना की जांच के लिये राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा आज गुवाहाटी जाएंगी। वे राज्य के मुख्यमंत्री और पीड़ित लड़की से मिलेंगी। इससे पहले आयोग ने तथ्यों की जांच के लिए दो सदस्यों की समिति गुवाहाटी भेजी थी। लेकिन इस समिति की एक सदस्या अलका लाम्बा ने पीड़ित लड़की की पहचान बता दी जिससे विवाद खड़ा हो गया। बाद में अलका लाम्बा को जांच दल से हटा दिया गया।    इस बीच, लड़की के साथ दुर्व्यवहार कर रही भीड़ का विडियो फुटेज सबसे पहले दिखाने वाले समाचार चैनल के संपादक ने इस्तीफा दे दिया है।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि असम सरकार ने राज्य में अपराधों पर रोक लगाने के लिए कई कदम उठाए हैं।

सरकारी आकंड़ों के मुताबिक असम में हिसंक अपराधों की दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है। असम सरकार महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों की रोकथाम के उपाय खोजने के लिए टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस संस्था को नियुक्त करेंगे साथ ही गोवाहाटी शहर के लिए एक अलग पुलिस कमिश्नर भी नियुक्त किया जायेगा। इस बीच घटना की जांच कर रहे विशेष दल ने छेड़छाड़ की घटना से जुड़े सीडी कैसेट और वीडियो कैमरा की छानबीन शुरू कर दी है। एक निजी चैनल ने ९ जुलाई की रात यह फुटेज प्रसारित किया था। असम सरकार ने साथ ही सीआईडी को जांच की निगरानी करके हर रोज रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। मानस प्रतिम शर्मा आकाशवाणी समाचार गोवाहाटी।
-
केन्द्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय को बताया है कि अगर प्राकृतिक संसाधनों के आवंटन के लिए केवल नीलामी प्रक्रिया ही अपनाई जाती है तो देश में विदेशी निवेश पर असर पड़ेगा। अटॉर्नी जनरल जी.ई.वाहनवती ने प्रधान न्यायाधीश एस.एच. कपाडिया की अध्यक्षता में पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ से कल यह बात कही।
अटॉर्नी जनरल अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के उस बयान का जिक्र कर रहे थे जिसमें कहा गया था कि भारत ने खुदरा क्षेत्र जैसे कई क्षेत्रों में विदेशी निवेश पर रोक लगा रखी है। सरकार का कहना था कि टू-जी स्पेक्ट्रम मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले से देश में विदेशी निवेश पर गहरा असर पड़ेगा।
-
विद्युत मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने सरकार की महत्वपूर्ण राजीव गांधी ग्रामीण वि+द्युतीकरण योजना के लिए योजना आयोग से अतिरिक्त धन की मांग की है। कल नई दिल्ली में राज्य विद्युत मंत्रियों की बैठक में श्री शिन्दे ने कहा कि अगले पांच वर्षों में इस योजना के लिए पांच खरब रुपए की आवश्यकता होगी। इस योजना का उद्देश्य सभी गांवों और बस्तियों में बिजली पहुंचाना, सभी ग्रामीण परिवारों को बिजली उपलब्ध कराना और गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को मुफ्‌त बिजली कनेक्शन प्रदान करना है।
विद्युत मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने कहा कि २०१२ से २०१७ तक की चालू योजना अवधि में ८८ हजार मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता का लक्ष्य पूरा करने के लिए ईधन की उपलब्धता और नये बिजलीघरों के लिए पर्याप्त भूमि का पता लगाने के मुद्दों को हल करना जरूरी है।

बारहवीं पंचवर्षीय योजना में पांच हजार तीन सौ मेगावाट परमाणु ऊर्जा प्रस्तावित है और १३वीं योजना में देश की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए में हमें ईंधन उपलब्धता की समस्या का भी समाधान करना पड़ेगा। इसके साथ ही नए बिजली घर स्थापित करने के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध कराना भी महत्त्वपूर्ण है।
-
नागर विमानन मंत्री अजीत सिंह ने कहा कि सरकार पूर्वोत्तर क्षेत्र सहित देश के दूरदराज और अंदरूनी इलाकों में विमान सेवा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। कल बंगलूर में अपने मंत्रालय से संबद्ध संसदीय सलाहकार समिति की बैठक में उन्होंने कहा कि हवाई मार्ग निर्धारण से संबंधित दिशानिर्देशों पर विचार किया जा रहा है। इस नीति में सुदूरवर्ती और अन्दरूनी हवाईमार्गों पर विमान सेवा के लिए घरेलू विमान सेवा कंपनियों को प्रोत्साहित किया जाएगा और सीधे तौर पर सब्सिडी देने के लिए आवश्यक विमान सेवा कोष बनाया जाएगा।
-
लीबिया में कर्नल गद्दाफी को हटाये जाने के बाद पहले संसदीय चुनावों में उदारवादी दलों के गठबंधन को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। स्थानीय मीडिया के अनुसार अंतरिम प्रधानमंत्री महमूद जिब्रिल के नेतृत्व में नेशनल फोर्सेज एलायंस ने राजनीतिक दलों के लिए आरक्षित ८० में से ३९ सीट जीत ली हैं। मुस्लिम ब्रदरहुड पार्टी को १७ सीट मिली है।

पूर्व प्रधानमंत्री महमूद जिब्रिल ने सबको साथ लेकर एक राष्ट्रीय सरकार बनाने की अपील की है। जबकि इस्लामिक जस्टिस एंड कंस्ट्रक्शन पार्टी उम्मीद में है कि उसे २०० सीटों वाली जनरल नेशनल कांग्रेस की १२० निर्दलीय उम्मीदवारों में से अधिकांश का समर्थन मिलेगा। नई जनरल नेशनल कांग्रेस एक नई अंतरिम सरकार का गठन करेगी जो नए संविधान की रचना करने वाला पैनल बनाएगी। यह एक साल बाद देश में फिर से नए संविधान के आधार पर चुनाव कराने का रास्ता साफ करेगा। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार।
-
भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार से क्रिकेट मैच शुरू हो जाएंगे। आज कोलंबो पंहुच रही भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के साथ पांच एकदिवसीय और एक ट्वेन्टी ट्वेन्टी मैच खेलेगी। पहला एकदिवसीय क्रिकेट मैच हम्बनटोटा में महिन्दा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। श्रीलंका दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नई में दो दिन के प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया।
-
पेईचिंग ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, तीरंदाजी टीम के कुछ सदस्य और चार सदस्यीय भारोत्तोलकों का दल लंदन ओलंपिक के खेलगांव में पहुंच गया है। भारतीय दल के लिए आधिकारिक स्वागत समारोह रविवार को आयोजित किया जाएगा। लंदन ओलम्पिक काउंट डाउन में आज एक नज+र बैडमिंटन में भारतीय संभावनाओं पर -

बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल की अगुवाई में इतिहास में पहली बार पांच सदस्यीय भारतीय टीम लंदन ओलम्पिक में चुनौती पेश करेंगी। हाल ही में थाइलैंड ग्रा पी और इंडोनेशिया सुपर सीरीज जीत कर सायना ने अपने तेवर दिखा भी दिए हैं। पुरुष वर्ग में इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज में सेमीफाइनल तक पहुंचे पी. कश्यप छुपे रूस्तम साबित हो सकते हैं।
महिला डबल्स में ज्वाला गुट्टा और अश्वनी पोन्नपा ने पिछले साल लंदन विश्व चैम्पियनशिप में कॉस्य पदक जीतकर नया इतिहास रचा था। ऐसे में इस जोड़ी से पदक की उम्मीद की जा सकती है। मिक्स्ड डबल्स में ज्वाला, वी. दिजू के साथ लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रही हैं। उम्मीद है चीन, इंडोनेशिया और मलेशिया की कड़ी चुनौतियों को पार करते हुए हमारे खिलाड़ी बैडमिंटन में पदक हासिल कर नई संभावनाओं के द्वार खोलेंगे।
-
आज के समाचार पत्रों की सुर्खियों से
राष्ट्रपति पद के लिए यू पी ए उम्मीदवार श्री प्रणव मुखर्जी को तृणमूल कांग्रेस का समर्थन आज लगभग सभी अखबारों की सबसे बड़ी खबर है। दैनिक भास्कर ने इसे दादा पर दीदी की ममता बताया है। हिंदुस्तान के अनुसार - दीदी और दादा में बिगड़ी बात बनी। देशबंधु के अनुसार - मान गई ममता।
२६ नवंबर २००८ को मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों पर पाकिस्तान की न्यायिक आयोग की रिपोर्ट वहां की एक अदालत में खारिज किए जाने की खबर नवभारत टाइम्स सहित कई अखबारों में है। जनसत्ता के अनुसार - भारत, पाकिस्तान से पूछेगा कि वो अब क्या करेगा? जबकि हरिभूमि ने केंद्रीय गृहसचिव के हवाले से लिखा है कि इन सबूतों का इस्तेमाल हो सकता था।
दुनिया में आर्थिक मंदी के संदर्भ में बिजनेस भास्कर की सुर्खी है - ग्लोबल सुस्ती का असर बिजली उत्पादन क्षमता पर भी। इकनॉमिक टाइम्स ने स्पैक्ट्रम और रीटेल कारोबार में विदेशी निवेशकों की चिंता के संदर्भ में खबर दी है विदेशी निवेश के लिए खुलेगी रिफॉर्म की विंडो।
हिंदुस्तान सहित कई अखबारों ने अमरीकी सीनेट की जांच समिति की रिपोर्ट के हवाले से लिखा है - आतंकियों को फंडिंग का जरिया बना एचएसबीसी बैंक। राष्ट्रीय सहारा के अनुसार बैंक ने मानी भारत में आतंकी धन की मनी लांड्रिंग।
देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में बादलों के रूठने पर हिंदुस्तान की सुर्खी है - कुछ दिन छुट्टी पर जाएगा मॉनसून।
दिल्ली के इंडिया गेट पर अव्यवस्था के बारे में नेशनल दुनिया की रिपोर्ट कहती है - सिर्फ कानून नहीं चलता इंडिया गेट पर।
दिल्ली में शाहदरा पुलिस थाने में कबाड़ से सौ साल पुराने दस्तावेज मिलने की खबर जनसत्ता के पहले पन्ने पर है। पत्र के अनुसार - दिल्ली पुलिस की नायाब विरासत में १९१४ से १९४४ तक की घटनाओं से जुड़े ऐतिहासिक दस्तावेज हैं।
0815 HRS
18th July, 2012
 
THE HEADLINES:
  • Trinamool Congress decides to support Pranab Mukherjee in the Presidential polls; UPA candidate Hamid Ansari to file nomination papers today for Vice Presidential elections.
  • United Arab Emirates Police registers case against US naval ship for killing an Indian fisherman off Dubai coast.  
  • Centre tells Supreme Court that Foreign investment in the country will be affected if auction is made the only route for allocation of natural resources.
  • Indian cricket team leaves for Sri Lanka today to play 5 ODIs and one T20 match beginning Saturday.
 []><><><[]
The Trinamool Congress has decided to support UPA Candidate, Pranab Mukherjee in the Presidential polls. An announcement to this effect was made by the Party Chairperson and West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee in Kolkata yesterday. BJP and some other opposition parties have fielded PA Sangma for the poll. Presidential polls will be held tomorrow. UPA nominee Mohd. Hamid Ansari will file his nomination papers for the Vice Presidential polls today. The National Democratic Alliance has fielded Jaswant Singh for the poll. Parliamentary Affairs Minister PK Bansal said that Mr Ansari will submit four sets of nomination papers to Lok Sabha Secretary General TK Vishwanathan, who is the Returning Officer for the Vice Presidential elections. The last date for filing of nominations is the 20th of this month and scrutiny will take place the next day. The polling will be held on the 7th of August.
 []><><><[]
The Telugu Desam Party, the main opposition party in Andhra Pradesh, has decided to abstain from voting in the Presidential elections. Party President Chandrababu Naidu said this in a statement last evening. Stating that the TDP has been fighting against Congress party for the past three decades and extending support to its candidates Pranab Mukharjee is not acceptable for them. Alleging that the BJP is communal party, he said it will be inappropriate to support PA Sangma, whom the BJP led NDA is supporting.
[]><><><[]
 In the United Arab Emirates, authorities have registered a case against the US Naval ship USNS Rappahannock in connection with the killing of an Indian fisherman off Dubai coast. India’s Ambassador to UAE, MK Lokesh said that the Indian Embassy is also pursuing the case of the killing of the fisherman in the firing by the US ship. The body of the deceased Indian fisherman Sekhar, son of Arumugam has been brought to the mortuary. The condition of the other three injured fishermen, who got gun shot wounds in the abdomen and legs, is reported stable. The officials of the Indian Consulate in Dubai met the injured at the hospital. The injured fishermen said the captain of the boat did not receive any warning before being fired upon.
 []><><><[]
Power Minister Sushil Kumar Shinde has sought from the Planning Commission, additional funds for the government's flagship rural electrification scheme, Rajiv Gandhi Grameen Vidyutikaran Yojana, RGGVY. Speaking at the State Power ministers meeting in New Delhi, Mr. Shinde said, 50,000 crore rupees additional funds are needed for the RGGVY in the next five years. The scheme aims to provide power to all villages and habitations, giving access to electricity to all rural households and providing connections to Below Poverty Line families free of charge. Mr. Shinde said, to meet the target of about 88,000 MW, which includes 5,300 MW from nuclear power proposed during the current plan period, the issues of fuel availability and finding adequate land for setting up new power stations needs to be addressed.

"5,300 MW from the nuclear power proposed for the 12th plan and also considering the nation's requirement in the 13th plan we will have to address the issues of fuel availability. Equally important is the issue of finding adequate land for setting of new power stations."

Mr. Shinde asked the states to play a proactive role in identifying and facilitating the procurement of land for power projects. Deputy Chairman Planning Commission Montek Singh Ahluwalia emphasized that energy prices have to be aligned globally.
[]><><><[]
The Central government has submitted before the Supreme Court that the foreign investment in the country will be affected if auction is made the only route for allocation of natural resources. Attorney General GE Vahanvati told a five-judge constitution bench headed by Chief Justice SH Kapadia yesterday. The AG was referring to Obama's remarks that India prohibited foreign investment in too many sectors such as retail. The government contended that apex court's verdict on 2G case will have huge implication on foreign investment in the country.
 []><><><[]
Home Secretary RK Singh has said that evidences collected by a Pakistan Judicial Commission in India in connection with the 26/11 Mumbai terror attack are enough to punish those involved in it. He told reporters in New Delhi that the Home Ministry will seek a copy of the court ruling from the authorities there through the Indian High Commission in Islamabad. The Home Secretary said that after going through the ruling, the government will discuss with the Pakistan government as to what they propose to do about it.

"We believe that the material which is there, that material has to be admissible  as evidence, because statements were taken by nine states. But we'll see what the court has said, and both countries will sit down and decide how to approach it."

Mr Singh was reacting to the ruling of a
Rawalpindi court yesterday, which said all findings of a judicial commission which visited India are illegal and can not be made part of the evidence against the 26/11 accused.
 []><><><[]
 National Commission for Women Chairperson Mamata Sharma will visit Guwahati today to investigate the molestation of a girl on the night of 9th July. She will meet the Chief Minister and the victim. Earlier, the Commission sent a two-member fact finding team to Guwahati. One of the members of the team, Alka Lamba, was removed as she revealed the identity of the victim. The Editor of the television channel which first aired the video of the mob molesting the teenaged girl has resigned. More from our correspondent,

 "Official data revealed that the violent crimes rate in the state was higher than the national average. Assam government will engage Tata Institute of Social Science to suggest remedial measures for increasing crime against women. The Chief Minister also announced to appoint a Police Commissioner for Guwahati. Meanwhile, the Special Investigative Team has seized the video camera and raw footage of the molestation aired by a channel on 9th July.
Assam government also instructed CID to supervise the investigation and submit day to-day report. Manas Pratim Sarma, AIR News, Guwahati."
[]><><><[]
Prime Minister Dr. Manmohan Singh has called a meeting today to discuss for easy implementation of the Food security Bill, suggested by over 30 leading experts and economists. The experts have suggested uniform legal entitlement of subsidised foodgrains to 67 per cent of the country's population under the Bill. The Bill, introduced in the Lok Sabha in December 2011, is currently being vetted by the Parliamentary Standing Committee. Agriculture Minister Sharad Pawar, Food Minister K V Thomas, Home Minister P Chidambaram, Planning Commission Deputy Chairman Montek Singh Ahluwalia and PMEAC Chairman C Rangarajan will be present in the meeting.
[]><><><[]
In Libya, a liberal coalition led by Mahmud Jibril’s National Forces Alliance, NFA has emerged as the front runner to form the new government. The coalition bagged 39 of 80 seats earmarked for the political parties in the 200 member General National Congress. The Islamist Justice and Construction Party, the political arm of Libya’s Muslim Brotherhood, could get 17 seats only. The remaining 15 seats have gone to smaller parties. However, the final outcome and which group gets the majority to form a new Government depends upon how much support they can gain from the winners of 120 seats, which are earmarked for independents. More from our West Asia correspondent,

"The jockeying for power has begun in
Libya with the liberal coalition leading the race in the first ever democratic elections in the country after four decades. The war time Prime Minister Mahmud Jibril led 60 party coalition of NFA is engaged in talks with smaller parties and independents to form the new Government. The leader of the Islamist Justice and Construction Party, Mohammed Sawan has expressed confidence that a large number of independents in the 200 member General National Congress will support Islamists. The new congress will appoint the new interim government, set up a panel to write the new constitution and hold fresh elections after an year on the basis of a new constitution. Atul Tiwary, AIR News"
[]><><><[]
The Indian Cricket team leaves for Sri Lanka today to play 5 ODI and one Twenty 20 match beginning Saturday. The first ODI will be played at Mahinda Rajapaksa International Stadium in Hambanatota. Ahead of the tour, the Indian team attended a two day training camp in Chennai. On the upcoming Sri Lanka tour, Indian captain Mahendra Singh Dhoni said, they knew the conditions in Sri Lanka quite well and exuded confidence that the team would do well in the series.
[]><><><[]
And now, a special capsule on India's chances in Badminton at the upcoming London Olympics.

"
India’s shuttle queen Saina Nehwal is l­­­eading the 5-player Indian Badminton contingent for the London Summer Olympics 2012, scheduled to begin from the coming 27th. Saina will represent India in the Women’s Singles section, P. Kashyap in the Men’s Singles, the duo of Jwala Gutta and Ashwini Ponnappa in the Women’s Doubles and the pair of V. Diju and Jwala Gutta in the Mixed Doubles category. Saina was 18, when she first participated in the Olympics in Beijing in 2008 and became the first Indian to reach the Badminton quarterfinals. But now, since she is the World Number 5 and has in her kitty 3 titles already in 2012, Saina certainly holds the best possible chance of giving India what no Indian shuttler has ever achieved uptil now. But, like ever before, it will be the ‘Great wall of China’ that Saina will have to walk through. Top four seeds are Chinese and all of them have made Saina sweat from the brow in the recent past. Other Indian shuttlers have had an average 2012 season so far. SAVVY HASAN KHAN, for AIR NEWS."

[]><><><[]

 NEWSPAPERS HEADLINES
Mamata Banerjee's 'Yes' to Pranab Mukherjee as Presidential candidate, is the lead story in most newspapers today. 'Mamata gets off her high horse, will back Pranab', writes the Hindustan Times. The Pioneer says, 'Dada factor works on Didi'. The Hindu reports, 'All's well with UPA as Mamata blinks'. The Times of India says, 'Out of options, Didi backs Pranab with 'heavy heart' ", adding she will also toe UPA line on Ansari as Vice-President.
The death of an Indian Fisherman in firing by an American warship is also noticed prominently by many papers. The Hindu headline reads, '
U.S. firing was a mistake, says UAE official', reporting a survivor as saying 'Unprovoked, they rained bullets for five minutes'. The Asian Age reports, 'Indian death in US Navy firing: Delhi seeks action', adding, 'Fishermen deny 'warnings' by warship'.
'Carve up Uttar Pradesh', under that headline, the Pioneer reports, Union Rural Development Minister Jairam Ramesh has suggested splitting of Uttar Pradesh, to end, what he called 'administrative nightmare'.
 The Times of India reports, 'CNG losing out to diesel' in Delhi, spelling bad news for the city's air, with dealers reporting a 60-80% drop in sales of CNG kits for private vehicles this year, as car owners are moving to diesel vehicles.
'Groundwater set to be made public property', is another story in the Times of India. The paper says, groundwater, a precious natural resource, is for all practical purposes, private property in
India, and a law that ensures it is treated as public, and not private property, is long overdue.
The same paper also reports data thrown up by a Labour Bureau Report, revealing
India's ironic peculiarity where 'Higher the degree, less is the chance of getting a job'.
And finally, In a breather for broadcasters, 'TRAI softens its stance on TV ad diktat', reports Mail Today, saying the Telecom Regulatory Authority told TDSAT on Tuesday, it is ready to hold discussions with TV channels to consider amending its directions on limiting advertisement time for their programmes.
 १४३०
मुख्य समाचार : -
  • यूपीए उम्मीदवार हामिद अंसारी ने उपराष्ट्रपति पद के दूसरे कार्यकाल के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये।
  • संसद का मॉनसून सत्र आठ अगस्त से शुरू।
  • खुदरा मुद्रास्फीति की दर जून में दस दशमलव शून्य दो प्रतिशत रही।
  • हिन्दी फिल्मों के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का ६९ वर्ष की आयु में निधन।
  • असम में लगातार बारिश से कई और गांव जलमग्न।
  • पाकिस्तान में पश्चिमोत्तर कबाइली इलाके में बम विस्फोट से १३ नागरिकों की मौत।
  • और, विश्व कप ट्वेटी ट्वेंटी प्रतियोगिता के लिए बीसीसीआई के तीस खिलाड़ियों में युवराजसिंह का नाम भी शामिल।
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने आज दूसरे कार्यकाल के लिए यूपीए उम्मीदवार के रूप में अपने नामांकन-पत्र दाखिल किए। चुनाव में उनका सामना एन डी ए के उम्मीदवार श्री जसवन्त सिंह से होगा। नामांकन के बाद प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने इस बात पर खुशी ज+ाहिर कि श्री अंसारी को व्यापक समर्थन मिल रहा है।

हम सब बहुत खुश हैं कि उपराष्ट्रपति के प्रतिष्ठित पद के लिए हामिद अंसारी साहब के दोबारा नामांकन को इतना विशाल समर्थन मिला है।

कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव, राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव और अन्य नेता इस अवसर पर मौजूद थे। नामांकन-पत्र दाखिल करने के बाद श्री अंसारी ने यूपीए अध्यक्ष और उसके सहयोगियों को उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया।

मैं उन सभी नेताओं का बहुत आभारी हूं, जो नामांकन पत्र दाखिल कराते समय मेरे साथ हैं और मुझे अपना समर्थन दे रहे हैं।
एन डी ए के उम्मीदवार जसवन्त सिंह २० जुलाई को अपना नामांकन-पत्र दाखिल करेंगे। सात अगस्त को चुनाव कराया जाएगा। उधर राष्ट्रपति चुनाव के लिए कल मतदान होगा।

तृणमूल कांग्रेस ने राष्ट्रपति चुनाव में यूपीए उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को समर्थन देने का निर्णय लिया है। पार्टी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल कोलकाता में यह घोषणा की। गैर कांग्रेस और गैर भाजपा दलों ने राष्ट्रपति चुनाव में पी.ए. संगमा को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा भी श्री संगमा का समर्थन कर रही है।
-÷--
संसद का मॉनसून सत्र आठ अगस्त से शुरू होगा। नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने बताया कि सरकार ने राष्ट्रपति से संसद का मॉनसून सत्र ८ अगस्त से ७ सितम्बर तक बुलाने की सिफारिश की है। मॉनसून सत्र उपराष्ट्रपति चुनाव के एक दिन बाद शुरू होगा।
---
दूरसंचार संबंधी अधिकार प्राप्त मंत्रिसमूह ने आरक्षी मूल्य पर अपना फैसला आज शुक्रवार तक स्थगित कर दिया। कृषि मंत्री शरद पवार के इस मंत्रिसमूह से अपना नाम वापस लेने के बाद इसका पुनर्गठन किया गया है। गृहमंत्री पी चिदम्बरम की अध्यक्षता वाले इस पुनर्गठित मंत्रिसमूह में मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल, सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी, रक्षामंत्री ए के एंटनी, कानून मंत्री सलमान खुर्शीद और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायणसामी शामिल है।
दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ट्राई ने एक मेगाहट्स पैन इंडिया स्पैक्ट्रम के लिए तीन हजार ६२२ करोड़ रूपया आधार मूल्य की सिफारिश की थी जो २००८ में तत्कालीन दूरसंचार मंत्री ए राजा के तहत आवंटित टू जी लाइसेंसों के मूल्य से करीब दस गुणा ज्यादा है। दूरसंचार आपरेटरों ने चेतावनी दी है कि ट्राई के प्रस्तावों को स्वीकार किया गया तो शुल्क में शत-प्रतिशत वृद्धि की जायेगी। कंसलटेंट प्राइस वाटर हाउस कूपर्स के अनुसार अगर ट्राई की स्पैक्ट्रम मूल्य संबंधी सिफारिश को मान लिया गया तो महानगरों में दूरसंचार शुल्क नब्बे पैसे प्रति मिनट और देशभर में औसतन बीस से ३४ पैसे बढ़ जायेंगे।
दो फरवरी को उच्चतम न्यायालय ने २००८ में जारी १२२ लाइसेंसों को रदद कर दिया था और दूरसंचार विभाग से नीलामी के जरिये इनका फिर से आवंटन करने को कहा था। यह पूछे जाने पर कि क्या मंत्रिसमूह स्पैक्ट्रम के आवंटन और मूल्य निर्धारण के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा तय समयसीमा ३१ अगस्त तक कोई फैसला कर लेगा, श्री सिब्बल ने कहा कि विचार विमर्श जारी है और इसके पूरा होने के बाद ही अन्तिम फैसला किया जायेगा। वे बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।
÷---
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने गुवाहाटी में ९ जुलाई की रात एक युवती से दुर्व्यवहार के मामले में मुख्यमंत्री तरूण गोगोई से मुलाकात की। वे इस मामले की जांच के लिए आज सवेरे गुवाहाटी पहुंची। इससे पहले तथ्यों का पता लगाने के लिए आयोग का दो सदस्यीय दल गुवाहाटी भेजा गया था, लेकिन दल की एक सदस्य अलका लाम्बा को पीड़िता की पहचान उजागर करने के बाद हुए हंगामें के कारण हटा दिया गया था। असम पुलिस ने इस मामले में अब तक १२ लोगों को गिरफ्तार किया है। असम पुलिस से अपराधियों को पकड़ने के लिए मुस्तैदी से कार्रवाई करने को कहा गया है।
---
पाकिस्तान में पश्चिमोत्तर कबाइली इलाके में आज एक वाहन में बम फटने से १३ नागरिकों की मौत हो गई। सात लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी, जबकि छह ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मरने वालों में दो महिलाएं और दो बच्चे भी हैं। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जाकिर हुसैन ने बताया कि यह बम विस्फोट औराकज+ई जिले के एक गांव में हुआ। उन्होंने बताया कि यह बम सड़क के किनारे लगाया गया था और इसमें रिमोट से ऐसे समय विस्फोट किया गया जब यात्रियों को ले जा रही एक वैन वहां से गुजर रही थी। स्थानीय खुफिया सूत्रों ने विस्फोट और मृतकों की संख्या के बारे में पुष्टि कर दी है।
---
पश्चिमी अफगानिस्तान में आज सवेरे एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दो नेटो सैनिक घायल हो गए। सैन्य गठबंधन की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल-आई.एस.ए.एफ. के दो सदस्य घायल हो गए। विज्ञप्ति में और कोई ब्यौरा नहीं दिया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
एक अन्य घटना में दक्षिणी अफगानिस्तान के अशांत इलाके में कल शाम आतंकवादियों के हमले में आई.एस.ए.एफ. का एक सैनिक मारा गया।
---
अमरीका ने व्यापार और सैर-सपाटे के लिए अमरीका जाने के इच्छुक भारतीयों के वास्ते वीजा आवेदन नियमों में ढील दी है। सात वर्ष से कम आयु के बच्चों को भरा हुआ वीजा फार्म जमा कराने के बाद वीजा के लिए इंटरव्यू नहीं देना होगा। किसी भी आवेदनकर्ता को अमरीका के वीजा नियमों के तहत विभिन्न कारणों से वीजा स्थगित रखने या लम्बित होने की स्थिति में फिर से आवेदन करने पर वीजा शुल्क नहीं देना होगा।
मुम्बई में अमरीकी वाणिज्य दूतावास ने ४० से अधिक काउंटर बनाये हैं। इससे वीजा इंटरव्यू के लिए इंतजार का समय घटकर एक घंटा रह गया है जो पहले तीन घंटे था।
अमरीकी वाणिज्य दूतावास ने आपात यात्रा के लिए वीजा का आवेदन करने वालों के लिए आपात मुलाकात व्यवस्था में और सुधार किया है। ऐसे आवेदनकर्ताओं को आपात मुलाकात के लिए उनके अनुरोध की स्थिति के बारे में ईमेल के जरिये जवाब मिल सकेगा।
---
अमरीकी सीनेट की एक उपसमिति ने आरोप लगाया है कि अंतर्राष्ट्रीय बैंक एचएसबीसी सउदी अरब के एक और बांग्लादेश के दो ऐसे बैंकों के साथ कारोबार कर रहा है, जिनके आतंकवादी संगठनों और कम्पनियों के साथ कथित सम्पर्क हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि एचएसबीसी बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों के कामकाज में कई खामियां पाई गयीं, जिनमें सहयोगी बैंकों को खातों का ब्यौरा देना, आतंकवादियों के लेन-देन का पता लगाने के साधनों से बचने के रास्तों पर रोक न लगाना और आतंकवादियों से संबंधित अंतर्राष्ट्रीय बैंकों को खाते उपलब्ध कराना शामिल है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एचएसबीसी बैंक के अधिकारियों ने २००२ से २०१० के बीच, सउदी अरब के अल राझी बैंक और बांग्लादेश के इस्लामी बैंक तथा सोशल इस्लामी बैंक के आतंकवादी संगठनों से कथित संबंधों के बावजूद, उनके साथ कारोबार जारी रखा।
---
नेपाल के महिला और बाल कल्याण मंत्री बद्री प्रसाद न्यूपेन ने कहा है कि सरकार ने महिलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए महिला उद्यमी विकास कोष बनाया है। उन्होंने कहा कि महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए ऋण, निर्यात कम्पनियों के पंजीकरण और पेटेंट आदि में रियायतें और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। काठमांडू में सार्क देशों के महिला उद्यमियों के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्री न्यूपेन ने कहा कि नेपाल सरकार कुटीर उद्योगों में लगी महिलाओं के लिए एक शिल्प ग्राम बनाने की सोच रही है। नेपाल में भारत के राजदूत जयंत प्रसाद ने कहा कि दक्षिण एशिया की महिलाओं ने शिक्षा के कारण विभिन्न क्षेत्रों में भारी प्रगति की है। सम्मेलन में सार्क देशों की ७० महिला प्रतिनिधि हिस्सा ले रही हैं।
---
विश्व वन्य जीव कोष- डब्ल्यू.डब्ल्यू.एफ ने कहा है कि मौसम के बदलाव से हिमालय के हिम तेंदुओं के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है। डब्ल्यू.डब्ल्यू एफ के वैज्ञानिकों के एक अध्ययन से पता चला है कि अगर ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन बढ़ता रहा तो हिमालय के ३० प्रतिशत हिम तेंदुए खत्म हो सकते हैं। लुप्त होने की कगार पर खड़ी इस प्रजाति के उत्तरी और मध्य एशिया के पहाड़ों में केवल चार हजार से साढ़े छह हजार पशु बचे हैं। हिमालय में हिम तेंदुए बहुत ऊंचे इलाकों में रहना पसंद करते हैं, जहां पेड़ भी नहीं होते। मौसम बदलने से गर्मी और नमी बढ़ेगी तथा पेड़ों की पंक्ति ऊपरी इलाकों तक फैल जाएगी। ऐसे में इन तेंदुओं के रहने की जगह खत्म हो जाएगी और हो सकता है कि वे मनुष्यों और पालतु पशुओं को निशाना बनाने लगें।
---
लीबिया में संसदीय चुनावों  में अंतरिम प्रधानमंत्री महमूद जिब्रिल के नेतृत्व वाला  उदारवादी गठबंधन सरकार बनाने के सबसे बड़े दावेदार के रूप में उभरा है । नेशनल फोर्सेज एलायंस नाम के इस गठबंधन  ने राजनीतिक दलों के लिए आरक्षित ८० में से ३९ सीटें जीत ली हैं। मुस्लिम ब्रदरहुड की राजनीतिक शाखा जस्टिस एण्ड कंस्ट्रक्शन पार्टी को १७ सीटें मिली हैं। बाकी १५ सीटें छोटी पार्टियों को मिली हैं ।
२०० सदस्यों वाली नेशनल एसेम्बली में १२० निर्दलीय उम्मीदवार भी होंगे। नेशनल असेंबली का नेतृत्व कौन करेगा, यह इस पर निर्भर करेगा कि निर्दलीय सांसद किसे समर्थन देंगें ।
---

खुदरा मुद्रास्फीति की दर में जून के महीने में मामूली कमी हुई और यह दस दशमलव शून्य दो प्रतिशत रही। ऐसा मुख्य रूप से चीनी तथा ठंडे पेय पदार्थों के दाम कम होने से हुआ। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा मुद्रास्फीति की दर मई के महीने में दस दशमलव तीन छह प्रतिशत थी। सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्यमंत्री श्रीकांत जेना ने कहा कि इस वर्ष जून में शहरी क्षेत्रों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति की दर में मई के मुकाबले गिरावट हुई जो मुख्य रूप से आवास क्षेत्र सूचकांक का बुनियादी आधार ऊंचा रहने के कारण हुआ। उन्होंने कहा कि सब्जियों जैसी आवश्यक खाद्य वस्तुएं मंहगी हुई। खाद्य तेलों और दुग्ध उत्पादों के दाम भी वार्षिक आधार पर बढ़े।
---
बम्बई शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव जारी है। शुरूआती कारोबार में सेन्सेक्स में ३८ अंक की बढ़त रही। अब से कुछ देर पहले यह ७३ अंक की वृद्धि के साथ १७ हजार १७८ पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी २४ अंक बढ़कर  ५ हजार २१७ पर था।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया १८ पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत ५५ रूपये २९ पैसे हो गई।
उधर एशियाई बाजारों में आज कच्चे तेल के भाव गिरे। अगस्त की डिलीवरी के लिए लंदन के लाइट स्वीट क्रूड की कीमत में २६ सेंट की गिरावट आई और एक बैरल ८८ डॉलर ९६ सेंट का हो गया। सितम्बर की डिलीवरी के लिए न्यूयॉर्क का लाइट स्वीट क्रूड ६० सेंट सस्ता होकर १०३ डॉलर ४० सेंट प्रति बैरल हो गया।
---
खाद्य उपभोक्ता मामलों और सार्वजनिक वितरण मंत्री के वी थॉमस ने कहा है कि सरकार दालों और खाद्य तेलों जैसी खाने पीने की वस्तुओं की जमाखोरी पर  काबू पाने के लिए इनके भंडारण की समय सीमा निर्धारित करने पर विचार कर रही है ताकि बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण पाया जा सके। प्रोफेसर थामस ने कहा कि सरकार दैनिक आधार पर मूल्यों की स्थिति पर नजर रखे हुए है और राज्य सरकारों से भी सम्पर्क में है। वे आज नई दिल्ली में एक समारोह के दौरान संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार अनाज और चीनी के दामों को लेकर चिन्तित नहीं है क्योंकि उनका मांग से अधिक उत्पादन हुआ है लेकिन दालों को लेकर चिंता है क्योंकि इस वर्ष अब तक मानसून की वर्षा कम होने के कारण इनका उत्पादन कम हो सकता है।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि केन्द्र ने जबरदस्त उत्पादन को देखते हुए कई खाद्य पदार्थों के भंडारण की सीमा हटा ली थी। मानसून की वर्षा का भारत में कृषि के क्षेत्र में बहुत महत्व है और अब तक देश में २१ प्रतिशत वर्षा कम हुई है।
---
सरकार छोटे शहरों को हवाई मार्गों से जोड़ने के लिए विमान यात्रा पर सब्सिडी शुरू कर सकती है। पूर्वोत्तर तथा दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों सहित देश के दूरदराज और भीतरी इलाकों को हवाई यात्रा से जोड़ने की प्रकिया चल रही है। नागरिक उड्डयन मंत्री अजीत सिंह ने कहा कि इसके लिए एक नई नीति पर विचार चल रहा है। इस योजना में दूरदराज के और भीतरी मागोर्ं पर उड़ाने शुरू करने के लिए घरेलू विमान सेवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सीधे सब्सिडी देने के वास्ते आवश्यक विमान सेवा कोष बनाना शामिल है।
उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय, धार्मिक और पर्यटन स्थलों सहित छोटे स्थानों और बड़े शहरों के बीच हवाई सम्पर्क बढ़ाने के लिए मौजूदा हेलीकॉप्टर सेवाओं और हैलीपेड बनाने का काम तेज कर रहा है। मंत्रालय जल्दी ही विमान खरीदने संबंधी दिशा निर्देशों में भी सुधार करेगा ताकि भारतीय विमान सेवाएं छोटे शहरों में उड़ाने उपलब्ध कराने के लिए जरूरी छोटे विमान खरीदने पर बाध्य होंगी। श्री अजीत सिंह ने भारत को हवाई यात्रा के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय केन्द्र के रूप में विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस बारे में कदम उठाये हैं। इनमें विभिन्न देशों के साथ आपसी विमान सेवा समझौते संबंधी नीति में परिवर्तन करना तथा अंतर्राष्ट्रीय मार्गों को भारतीय विमानों के आने-जाने संबधंी सभी आपसी और यातायात संबंधी नियमों को तर्कसंगत बनाना शामिल है। साथ ही घरेलू मार्गों पर हवाई यातायात को भी तर्कसंगत बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि उनका मंत्रालय उड्डयन उद्योग के लिए एक कारगर स्वायत्त और कुशल नियामक व्यवस्था कायम करने पर भी विचार कर रहा है।
---
हिन्दी फ़िल्मों के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना नहीं रहे। उनका आज दोपहर मुम्बई में उनके निवास पर देहान्त हो गया। वे ६९ वर्ष के थे। राजेश खन्ना अप्रैल से ही बीमार थे।

हिन्दी फिल्मों के पहले सुपरस्टर राजेश खन्ना कई बार ईलाज के लिए मुम्बई के लीलावती अस्पताल गए और आए। लेकिन किसी को उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी और ६९ वर्ष की उम्र में ही अपने सीने प्रेमियों को उदास और मायूस करके सदा के लिए चले जाएंगे। उन्होंने आनन्द, बावर्ची, सफर, दाग, दुश्मन, आराधना, अमर प्रेम और प्रेमनगर, जैसी अनेक फ़िल्मों में अभिनय करके दर्शकों का दिल जीत लिया था।
१९६६ में आखिरी खत फ़िल्म से उन्होंने फ़िल्मों की दुनिया में जो कदम रखा और निरन्तर शिखर पर शिखर चढ़ते गए। उन्होंने एक सौ तरेसठ फ़िल्मों में काम किया, जिनमें एक सौ अठाइस में वे हीरो थे। उन्हें तीन बार फ़िल्म फेयर का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला था। वर्ष २००५ में उन्हें फ़िल्म फेयर के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वे फिल्मी दुनिया को और अपने दर्शकों को हमेशा-हमेशा के लिए सूना करके और उदास छोड़ गए है, लेकिन उनकी फिल्में हमेशा हमारे पास रहेंगी। आकाशवाणी समाचार के लिए मैं राजेन्द्र उपाध्याय।

राजेश खन्ना नई दिल्ली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से १९९१ से १९९६ तक संसद सदस्य रहे। वे १९९० से कांग्रेस कार्यकर्ता थे और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कहने पर १९८४ में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार में उतरे थे।
---
समाजवादी नेता और पूर्व लोकसभा सदस्य मृणाल गोरे की मुम्बई के ओशीवाड़ा में राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि कर दी गई।  मृणाल गोरे का कल मुंबई के पास वसई में एक अस्पताल में निधन हो गया था, वे ८४ वर्ष की थीं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, उप मुख्यमंत्री अजित पवार, लोक निर्माण मंत्री छगन भुजबल और कई नेताओं ने उन्हें अंतिम श्रद्धाजंलि अर्पित की।
---
सरकार ने देश के आंतरिक जलमार्ग क्षेत्र में निजी निवेश बढ़ाने के उद्देश्य से एक समिति गठित की है। योजना आयोग के सचिव की अध्यक्षता में यह समिति बुनियादी ढांचे और परिवहन दोनों ही क्षेत्रों में निजी निवेश की संभावनाओं का पता लगाने के प्रयास करेगी। यह समिति इस क्षेत्र की निवेश संभावनाओं का आकलन करेगी और इसमें निजी निवेश बढ़ाने के तौर-तरीके तथा प्रस्ताव तैयार करेगी। यह जल्दी तैयार हो सकने वाले मानकीकृत मॉडल कनसेशन समझौते भी सुझाएगी।
----
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ट्राई ने दूरसंचार विवाद निवारण और अपीलीय ट्रायब्यूनल को बताया है कि वह टीवी चैनलों में विज्ञापन का समय सीमित करने के अपने निर्देशों में संशोधन करने के बारे में प्रसारणकर्ताओं के साथ बातचीत के लिए तैयार है। ट्राइब्यूनल में ट्राई के वकील ने कहा कि यह प्राधिकरण विज्ञापन समय को सीमित करने के प्रयास का विरोध करने वाले प्रसारणकर्ताओं द्वारा उठाये गए विभिन्न मुददों पर गौर करने को तैयार है। इससे पहले, ट्राई ने टीवी चैनलों पर विज्ञापनों की अवधि प्रति घंटा १२ मिनट तक सीमित करने की अधिसूचना जारी की थी।
---
मध्यप्रदेश विधानसभा ने आज कांग्रेस के दो विधायकों चौधरी राकेश सिंह और कल्पना परूलकर की विधानसभा की सदस्यता समाप्त करने का प्रस्ताव पारित कर दिया। विधानसभा की कार्यवाही भी आज मॉनसून सत्र के तीसरे दिन ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। मॉनसून सत्र इस महीने की २७ तारीख तक चलना था।
---
राजस्थान सरकार ने गुटखा और तम्बाकू युक्त पान मसाला के उत्पादन, बिक्री, वितरण और भंडारण पर प्रतिबंध लगा दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज जयपुर में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। गुटखा और पान मसाला पर प्रतिबंध लगाने से प्रतिवर्ष एक अरब पच्चीस करोड़ रूपये के राजस्व का नुकसान होगा। श्री गहलोत ने कहा कि गैर कानूनी ढंग से गुटखा के उत्पादन, बिक्री और वितरण करने वालों पर २५ हजार से दस लाख तक का जुर्माना किया जाएगा।           
---
असम में पिछले चौबीस घंटों से हो रही लगातार बारिश से कई गांव जलमग्न हो गए हैं। धेमाजी जिले में ब्रह्मपुत्र में पानी बढ़ जाने से जूनीचुक और नामदांग में सिसिकालघर तटबंध में दरार आ गई है और कल रात ८५ गांव पानी में डूब गए हैं। जिला प्रशासन ने बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल को तैनात किया है। ब्रह्मपुत्र, डिब्रूगढ़, निमातीघाट और धुबरी में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बुड़ीढींग और जिया भराली नदी भी दो स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। सोमवार को पड़ोसी भूटान से पानी छोड़े जाने के कारण असम के निचले इलाकों में पानी भर गया था, हालांकि अब पानी कुछ घटा है लेकिन कुछ गांवों में अभी भी पानी भरा हुआ है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना पड़ा है। बाढ़ का पानी काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क के निचले इलाकों में भी घुस गया है। माजूली में ४० परिवारों ने सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रखी है।  जिला प्रशासन ने सेना और राष्ट्रीय राइफल्स के सहयोग से माजूली में मवेशियों के लिए शिविर बनाए हैं। जिला प्रशासन ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत शिविर स्थापित किए हैं।
---
भाखड़ा-ब्यास प्रबंधन बोर्ड ने भाखड़ा और पोंग बांधों से नहरों को होने वाली पानी की आपूर्ति में दस प्रतिशत कमी करने का फैसला किया है। सरकारी सूत्रों ने बताया है कि पंजाब के पड़ोसी राज्यों-हरियाणा और राजस्थान के साथ बातचीत के बाद यह फैसला किया गया है, क्योंकि इन बांधों के जलाशयों में पानी का स्तर कम है। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-
  
भांखड़ा डेम में पानी का स्तर पिछले साल के मुकाबले ६० फीट कम है, जबकि पोंग डेम का पानी भी ६१ फीट नीचे है। इस दस प्रतिशत कट से पंजाब की नहरों में दो हजार क्यूसिक पानी कम आएगा। कृषि मानदों का कहना है कि इससे धान का उत्पादन घट-बढ़ जाएगा, क्योंकि इस वर्ष क्षेत्र में पचास प्रतिशत तक वर्षा कम हुई है। जसविंदर सिंह रंधावा आकाशवाणी समाचार चंडीगढ़।

----

सितम्बर-अक्तूबर में श्रीलंका में होने वाली विश्व कप ट्वेंटी-ट्वेंटी प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम के ३० संभावित सदस्यों में युवराज सिंह को भी शामिल किया गया है। युवराज सिंह, बहुत कम लोगों में पाए जाने वाले कोशिका कैंसर से उबरने के बाद फिर से क्रिकेट के अभ्यास में जुट गए थे।  पिछले कुछ समय से खराब प्रदर्शन के कारण टीम से दूर रहे स्पिनर हरभजन सिंह को भी टीम में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव संजय जगदले द्वारा घोषित सूची में कुछ नए चेहरे भी हैं जिनमें ऑलराउंडर मनदीप सिंह, विकेटकीपर-बल्लेबाज नमन ओझा और बल्लेबाज अम्बाती रायुडू शामिल हैं। संभावित सदस्यों में लक्ष्मीपति बालाजी का नाम भी शामिल है, जिन्होंने २००९ के बाद से कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। उम्मीद के अनुरूप महेन्द्र सिंह धोनी, वीरेन्द्र सहवाग, गौतम गंभीर और जहीर खान भी सूची में शामिल हैं। बाद में इसमें से १५ सदस्यों की टीम की घोषणा की जाएगी।
---
ओलंपिक काउंटडाउन की खास श्रृंखला में आज बैडमिंटन में भारतीय संभावनाओं पर पेश है यह रिपोर्ट-

वर्ल्ड नम्बर फाइव सायना नेहवाल की अगुवाई में ओलंपिक इतिहास में पहली बार पांच सदस्यीय भारतीय बैडमिंटन टीम चार स्पधाओं में चुनौती पेश करेंगी। महिला वर्ग में सभी की नजरें सिंगल्स में सायना और डबल्स में ज्वाला गुट्टा पर टिकी हुई हैं, तो पुरुष सिंगल्स में अपने से बेहतर रैंकिंग वाले खिलाड़ियों को हराने में सक्षम पी. कश्यप भी छुपे रूस्तम साबित हो सकते हैं। चार साल पहले पेइचिंग ओलम्पिक में सायना सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बनी थी। लेकिन क्वार्टर फाइनल में तीसरे गेम में ११-३ की बढ़त के बावजूद वो इंडोनेशिया की मारिया किस्टिना से हार गई थीं। पिछले चार सालों में सायना ने कुल पांच सुपर सीरीज खिताब जीते हैं। वहीं पिछले महीने  थाइलैंड ग्रा पी और इंडोनेशिया सुपर सीरीज जीत कर लगातार दो खिताब अपने नाम किये हैं। इस दौरान सायना ने टॉप सीड चीनी खिलाड़ियों को मात देकर पदक जीतने की अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है। इस बार सायना पदक से कम कुछ भी नहीं के इरादे से लंदन में खेलेंगी, जहां उनके और पदक के बीच शीर्ष तीन चीनी खिलाड़ियों की दीवार होगी।
डबल्स में ज्वाला गुट्टा लगातार अच्छा प्रदर्शन करती आ रही हैं। मिक्स्ड डबल्स और महिला डबल्स दोनों में ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाली वो पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। ज्वाला और अश्वनी पोन्नपा की जोड़ी ने २०११ में लंदन विश्व चैम्पियनशिप में कॉस्य पदक जीतकर नया इतिहास लिखा था। इसी स्टेडियम में इस बार ओलम्पिक गेम्स होने हैं। ऐसे में इस जोड़ी से एक और पदक की उम्मीद की जा रही है। मिक्स्ड डबल्स में ज्वाला वी. दिजू के साथ पिछले कई सालों से लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रही हैं। सिंगल्स में राष्ट्रमंडल खेलों के कॉस्य पदक विजेता पी. कश्यप, पिछले महीने इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज में बड़े उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। उन्होंने दुनिया के तीसरे नम्बर के खिलाड़ी चीन के चेन लोम और १६वें नम्बर के डेनमार्क हैन्स क्रिस्टियन को हराकर अपना फार्म दिखाया। आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से शशांक कुमार।
---
भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार से क्रिकेट मैच शुरू हो जाएंगे। आज कोलंबो पंहुच रही भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के साथ पांच एकदिवसीय और एक ट्वेन्टी ट्वेन्टी मैच खेलेगी। पहला एकदिवसीय क्रिकेट मैच हम्बनटोटा में महिन्दा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। श्रीलंका दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नई में दो दिन के प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया। श्रीलंका दौरे के बारे में भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि वे श्रीलंका की स्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भारतीय क्रिकेट टीम श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करेगी।
1400 HRS
18th July, 2012  
THE HEADLINE
  • UPA nominee Vice President Hamid Ansari files nomination papers for second term to the office.
  • Monsoon Session of Parliament to begin from 8th of next month.
  • Retail Inflation declines to 10.02 per cent in June.
  • Yesteryears superstar Rajesh Khanna passes away at the age of 69.
  • Incessant rain submerge many new villages in Assam.
  • In Pakistan, 13 civilians killed in a bomb explosion in North Western tribal belt.
  • BCCI names Yuvraj Singh in India's 30-member probables list for September-October World T20 Championship.
<><><>
Vice President Hamid Ansari has filed his nomination papers for a second term as UPA nominee. He is to contest against NDA candidate Jaswant Singh. Soon after filing his nomination papers, Mr Ansari thanked the UPA and its partners for supporting his candidature.

"I am very grateful to all the leaders who have come here to attend this function to nomination papers and sponsoring me."
Following the nomination, the Prime Minister Dr. Manmohan Singh expressed happiness that there was massive support for Mr. Ansari.

"We all are very delighted that there is such a massive support for renomination for Hamid Ansari Sahab, the August office of Vice President."
Congress President Sonia Gandhi and general secretary Rahul Gandhi alongwith NCP Chief Sharad Pawar, SP chief Mulayam Singh Yadav, besides RJD Supermo Lalu Yadav and others were present on the occasion. NDA candidate Jaswant Singh is to file his nomination papers on 20th of this month. Elections will take place on 7th of next month. Meanwhile, the votes for the Presidential poll will be cast tomorrow. The UPA has nominated Mr. Pranab Mukherjee in the poll with Trinamool Congress Chief Mamta Banerjee announcing her support for the candidature of Mr. Mukherjee. The BJP and several other opposition parties have fielded Mr. P A Sangma in the poll.
<><><>
The Monsoon session of Parliament will start from the 8th of next month. Talking to media in New Delhi Parliamentary Affairs Minister Pawan Kumar Bansal said the government will recommend to the President for having the monsoon session from 8th August to 7th September. The monsoon session will start a day after the Vice Presidential Poll.
<><><>
The Empowered Group of Ministers (EGoM) on Telecom today deferred till Friday the decision on reserved price for spectrum allocation. The EGoM which was reconstituted after Agriculture Minister Sharad Pawar opted out includes Kapil Sibal, Information and Broadcasting Minister Ambika Soni, Defence Minister A.K. Antony, Law Minister Salman Khurshid, and Minister of State in the Prime Minister's Office V. Narayanasamy as members. Home Minister P. Chidambaram is heading the EGoM. TRAI had recommended a reserve price of  3,622 crore rupees for 1 Mhz pan-India spectrum, which is around 10 times higher than the price at which 2G licenses were allocated in 2008 under then Telecom Minister A. Raja. The telecom operators have warned of a 100 per cent hike in tariffs if the TRAI proposals are accepted. According to consultants PricewaterhouseCoopers, telecom tariffs are expected to rise by 90 paise a minute in metros and 20 to 34 paise on an average across the country if the sector regulator's recommendations on spectrum pricing are accepted. The Supreme Court on 2nd February had cancelled 122 licenses issued in 2008 and asked the telecom department to redistribute these through an auction. Asked whether the EGoM would be able to take decision on spectrum allocation and pricing before the Supreme Court's August 31 deadline expires Mr. Sibal said the discussions are continuing and a final view will be taken after completing the discussions.

"There are ongoing discussions that are taking place. Hopefully a final view will be evolved after the discussions on Friday if possible. There is nothing that I wish to hear at this stage."
<><><>
Food and Consumer Affairs Minister, Prof. K.V Thomas today said that Government is committed to food security and ensuring adequate quantities of food at affordable prices has been the focus of planning and policy. He said this while launching the bulletin on food justice in India at a function in New Delhi. Referring to the proposed National Food Security Bill, Prof. Thomas said, the Act seeks to address the issue of food security in the country in a holistic manner by adopting a life cycle approach. Highlighting the provisions of the proposed Bill, the Minister said it provides for about two thirds of the population to become entitled to receive subsidized food-grains under the Targeted Public Distribution System, with special focus on nutritional support to women and children. He said elaborate provisions for grievance redressal mechanism have also been made in the Bill. He added that the Bill is at present under consideration of the Standing Committee on Food, Consumer Affairs and Public Distribution and its outcome is awaited for further action.
<><><>
Retail inflation declined marginally to 10.02 per cent in June mainly due to lower prices of sugar and non-alcoholic beverages. Retail inflation, based on the Consumer Price Index was 10.36 per cent in May. Minister of State (Independent charge) for Statistics and Programme Implementation Srikant Kumar Jena said that decline in retail inflation for urban areas in June 2012 as compared to May 2012 is attributed to higher base of the Housing Group index. He said certain food items like vegetables turned costlier, followed by edible oils and milk products in June on an annual basis.
<><><>
The Rajasthan government has banned  the production, sale, distribution and storage of gutkha and tobacco mix paan masala. The decision was taken at a meeting of the council of ministers presided over by Chief Minister Ashok Gehlot at Jaipur today. The ban on gutkha and paan masala will result in a revenue loss of 125 crore rupees every year for the state exchequer. Mr Gehlot said that 25000 to 10 lakh Rupees penalty will be imposed on illegal sale, production, marketing and production of Gutkha in the state.
<><><>
The government may subsidise air travel to link smaller towns. It is in the process of providing air connectivity to remote and interior areas of the country, including the North East and Tier II and Tier III cities. Minister for civil aviation Ajit Singh said the new policy instrument in the form of `Route Dispersal Guidelines' is under consideration. The plan includes creation of an Essential Air Services Fund (EASF) for providing direct subsidy to encourage domestic airlines to fly on these remote and interior routes. He said the civil aviation ministry is also in the process of enhancing the present operations of helicopters and construction of heliports at various places to improve the connectivity of smaller places.
<><><>
Legendary actor Rajesh Khanna passed away today at his Mumbai residence after prolonged illness. He was 69. Rajesh Khanna was discharged from the hospital yesterday but due to extreme weakness and low blood pressure the actor was on ventilator since last night. The actor’s condition had been deteriorating since April when he stopped eating and had complained of weakness. He was admitted to Lilavati Hospital twice in the past month.

The actor Rajesh Khanna, the superstar of Hindi Cinema, made his debut in 1966 with ‘Aakhri Khat’ and rose to prominence with his performances in films like Raaz, Baharon Ke Sapne, Ittefaq, Aradhana and Anand. He appeared in 163 feature films of which 128 as the lead. He won three Filmfare Best Actor Awards and was nominated for the same fourteen times.
Rajesh Khanna was awarded the Filmfare Lifetime Achievement Award in 2005.
<><><>
The Telecom Regulatory Authority of India, TRAI has told the Telecom Disputes Settlement and Appellate Tribunal- TDSAT that it is ready for  discussions with broadcasters to consider amending its directions on limiting advertisement time in TV channels. During the proceedings, the counsel appearing for the TRAI, said the regulator is willing to look into various issues raised by the broadcasters which have opposed the move to put a cap on advertising time. Earlier, the TRAI had issued a notification limiting the duration of advertisements in TV channels to 12 minutes per hour.
<><><>  
In Assam, incessant rains submerged many villages in the last 24 hours. The surging water of the Brahmaputra breached Sisikalghar embankment at Jonnichuk and Namdang in Dhemaji district and submerged at least 85 villages last night. The District administration has deployed the National Disaster Response Force to rescue the marooned people. The Brahmaputra is flowing above the danger level at Dibrugarh, Nematighat and Dhubri. Buridhing and Jia Bharali river are also flowing above the danger mark at two places. Water released from neighboring Bhutan also inundated many villages in Lower Assam last Monday. The District administration has set up relief camps in the affected areas.
<><><>
The National Commission for Women Chairperson Mamta Sarma met Assam Chief Minister Tarun Gogoi today on the issue of the molestation of a girl on 9th July night in Guwahati. She arrived in Guwahati to investigate the molestation case this morning. Earlier, the Commission sent a 2 members fact finding team to Guwahati. But uproar began when Alka Lamba, a member of the investigation team revealed the identity of the victim. Later she was removed from the team. Assam Police has so far arrested 12 culprits who molested the girl.
<><><>
In Pakistan, 13 civilians were killed when a bomb ripped through a vehicle in the north-western tribal belt today. Seven persons were killed on the spot while six others succumbed to their injuries in hospital. A senior administration official Zakir Hussain said the bomb exploded in Sepoy village in Orakzai district. He said it was a remote-controlled bomb planted on the road which exploded near a pick-up van carrying passengers.
<><><>
India has handed over 19 Pakistani prisoners to the authorities at the Wagah border crossing in Punjab. The prisoners include 17 fishermen, a 10-year-old boy and an 80-year-old man. They were released from different Indian jails.
<><><>
The Indian Embassy in Abu Dhabi and the Indian Consulate in Dubai are in constant touch with the family of the Indian fisherman killed and the three persons injured in the firing by the US naval ship off the UAE coast on Monday. The postmortem of the deceased is being conducted today at the Sheikh Rashid Hospital which will be followed by the report of forensic experts. Indian Ambassador to UAE M.K. Lokesh told AIR that after the completion of the formalities by the local authorities the mortal remains of the deceased fisherman would be sent back to India. Meanwhile, the condition of the three injured Indian fishermen is stable. The UAE authorities have registered a case against the US Naval ship USNS Rappahannock which led to the killing of one Indian fisherman and wounded three others.
<><><>
The US has eased visa application norms for Indians wishing to travel to the country for business and leisure. Children under seven years of age are not required to appear for a non-immigrant visa interview after the completed visa form is submitted. An applicant would not have to pay visa fees again if he reapplies after his application had been earlier kept on hold or shown pending for various reasons under section 221g of US visa rules. In Mumbai, the US consulate has opened over 40 windows. This has reduced the waiting time for a visa interview with a consular officer to one hour as compared to three hours earlier. The consulate has further upgraded its emergency appointment module for applicants seeking visas in case of unforeseen travel.
<><><>
North Korea's leader Kim Jong-Un has been made Marshal of the country. Pyongyang's official Korean Central News Agency said today that the title was previously held by Kim's father and predecessor Kim Jong-Il, who was posthumously promoted to generalissimo in February this year. Kim Jong-Un became a general in September 2010.
<><><>
Nepal’s minister for Women, Children Welfare, Badri Prasad Neupane has said that the government has established the Women’s Entrepreneurs Development fund to encourage women.  Addressing the conference of the regional summit of SAARC women entrepreneurs in Kathmandu, Mr. Neupane said that Nepal government is planning to build a craft village for women involved in cottage industries. More from our correspondent:-

Women entrepreneurs from SAARC member countries have come together for a two day meeting to strengthen their role in sustainable development and urge the government and non-governmental organizations to work together to support their cause. The conference on women of South Asia and Sustainable development organized by SAARC Chamber of Women Entrepreneurs Council and South Asian Women’s network aims to bring together South Asian women in order to develop institutional linkages, share experiences identify best practices for growth. While Parliamentarian’s from Afghanistan and Bangladesh addressed the sessions, Sri Lanka‘s Supreme Court Justice Shiranee Tilakawardende called on the need for multi disciplinary efforts and concentrating on women from the grass root level and investing in equality to ensure everyone’s rights. The meet will conclude today. Jane Namchu, AIR News, Kathmandu.
<><><>
In China, a teenaged Tibetan Buddhist monk has burned himself to death in Sichuan province, the latest in a series of such protests against Chinese rule. Tibetan exiles said local people blocked a bridge to stop police from moving in after the incident. About 42 Tibetans are believed to have set themselves alight since March 2011 in Tibetan-inhabited parts of China. Chinese state media has confirmed some incidents but not all. Foreign media are banned from the region, making reports hard to confirm.
<><><>
US President Barack Obama yesterday named veteran diplomats to be the next ambassadors to Afghanistan and Pakistan, two highly sensitive positions vacated when envoys recently resigned. A White House statement said, Obama named Richard Olson, a former ambassador to the United Arab Emirates, to serve in Pakistan and James Cunningham, the number two at the US embassy in Kabul, to be the ambassador. The two men will need confirmation by the Senate.
<><><>
Activists say there has been more fighting during the night around Syria's capital Damascus, days after rebels declared a final battle for the city. Reports say that a barracks near the presidential palace is on fire. However, Syrian officials dismissed claims of an all-out rebel offensive.  Activists reported more clashes during the night in several areas around the south-west of Damascus. They said the government had brought more troops and armour into some districts.
<><><>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange rose 39 points, or 0.2 per cent to 17,144 in early trade, today on selective buying by funds. Later, the Sensex stood 30 points, or 0.2 per cent in positive territory at 17,135, after volatile trade, a short while ago. Key stock indices in Singapore, Taiwan, South Korea, China and Hong Kong were down by between 0.3 per cent and 1.5 per cent today. But across in the US, the Dow Jones Industrial Average had gained 0.6 per cent in yesterday's trade.
<><><>
Yuvraj Singh, who has started training after recuperating from a rare germ cell cancer, was today named in India's 30-member list of probables for the September-October World Twenty-20 Championships in Sri Lanka. Seasoned off-spinner Harbhajan Singh who has been on the sidelines for a quite some time due to poor form, has also been included in the squad. A few promising youngsters such as all-rounder Mandeep Singh and wicket keeper-batsman Naman Ojha and domestic veterans, batsman Ambati Rayudu were picked in the list announced by the BCCI secretary Sanjay Jagdale. Paceman Laxmipathy Balaji, who last played an international match in 2009, was also part of the provisional list which will be pruned to a 15-member squad at a later stage.
<><><>
The Indian Cricket team left for Srilanka from Chennai this morning. The team led by Captain Dhoni would play its first match at Mahinda Rajpaksa International Stadium in Hambanatota on Saturday. They would be playing five ODIs and one twenty 20 match in the island nation. The Indian team underwent rigorous training for two days in the city. Speaking to newsmen in Chennai yesterday, MS Dhoni expressed confidence on the performance of the team and said he looked forward to do well in the series.
<><><>
While the Australian and American athletes had a rather difficult time reaching the Olympic Village in London, there was no such trouble for the 81 member Indian contingent as the first batch of the athletes, led by Beijing Games gold medallist Abhinav Bindra, checked in to the Olympic Games Village in London on Monday evening. Deputy chef de mission of the Indian contingent, Col PK Muralidhar Raja, said the athletes had their first training session on Tuesday. The official welcome ceremony for the Indian contingent will be held on July 22. The Indian delegation, Raja informed, had requested the organisers to reschedule it on July 25 so that majority of the athletes could be a part of it. But the organisers expressed their inability to do so as there are no free slots available.
<><><>
And now, a special capsule on London Olympics. Today we focus on Badminton.

" MUSIC-When the shuttlecock is travelling at a speed of few hundred kilometers per hour, tackling is not that easy. You require Stamina, You require lightening Fast reactions, You require fitness. Smashing the shuttle cocks at the Wembley Arena courts will be the five Indian shuttlers. Spearheading India’s challenge, is ace shuttler Saina Nehwal. Saina is exuding confidence after her back-to-back title wins at the Thailand and Indonesia Opens. The five member Indian team includes Parupalli Kashyap, Jwala Gutta , Ashwini Ponnapa and V. Diju. Talking of the international scene, Asian countries have stamped their authority in the Badminton circuit. In fact, China, Indonesia and South Korea have won 23 of the 24 gold medals awarded so far at the Olympics. The top four slots in the Badminton rankings for women and three of the top four for men are notched up by Chinese. The Chinese superstar and current champion Lin Dan is in quest for a record second Mens singles Olympic title while Saina Nehwal will have to watch out for Wang Yihan in Womens Category. Fans are bound to see an action packed encounters full of raw Power and Technical magic. Varun Bhardwaj for AIR News. -MUSIC"
<><><>
In Tamil Nadu, a woman physical education teacher was sentenced to one month's imprisonment by a Coimbatore court on Monday for forcibly cutting the hair of a 10-year-old girl four years ago. The teacher was enraged when she saw the girl's hairstyle, which was not in conformity with what was prescribed by the school. Pronouncing the verdict, judicial magistrate Hemanth Kumar said the rights of children must get utmost importance as stipulated under the Juvenile Justice Act. He said the punishment would act as a deterrent, preventing others from committing such crimes.
<><><>
The government has set up a committee to scale up private investment in the Inland Waterways Sector. The committee to be headed by the Secretary, Planning Commission will undertake a systematic effort to identify new areas for private investment, both in infrastructure and transportation. It will also identify multiple business models which could then be bid out through concessions. The committee will assess the investment potential of the sector and come up with approaches and proposals for scaling up private investment in Inland Waterways. The Secretary, in the Ministry of Shipping, the Director General of Inland Waterways Authority of India and a representative of the Department of Economic Affairs will be its members.
<><><>
Socialist leader Mrinal Gore was cremated with full state honours at Oshiwara crematorium in Mumbai today. 84-year old Gore passed away in a Mumbai hospital yesterday after suffering a heart attack. Influenced by Mahatma Gandhi’s Quit India movement, Mrinal Gore devoted her life for the welfare of poor people. She and her husband, Keshav Gore, also a socialist, worked on building better civic infrastructure for the masses. A socialist leader, she was a Member of Parliament, Member of State Legislature and Mumbai Municipal Corporation uninterruptedly from 1961 to 1990.
<><><>
Internet giant Google has unveiled an online information exchange platform to try to give some extra lasting power to more than 3,000 endangered languages. Called endangeredlanguages.com, it is out to help improve the exchange of digital source materials in languages spoken by small numbers of people, from Navajo in the United States, to Aragonese in Spain, to Koro in India and Burunge in Tanzania. There are around 7,000 languages spoken around the world.
<><><>
A US Senate sub-committee has accused global banking giant HSBC bank of doing business with a Saudi Arabian Bank and two Banks in Bangladesh which are alleged to have had links with firms and organizations associated with terrorism. The report has accused HSBC executives and compliance officials of various lapses which include providing U.S. correspondent accounts to high risk HSBC affiliates, failure to stop deceptive conduct by HSBC affiliates to circumvent a screening device designed to block transactions by terrorists and drug kingpins and providing bank accounts to overseas banks with links to terrorist financing.