Loading

23 December 2010


अध्यापक संघ की बैठक सम्पन्न
 
ओढ़ां न्यूज़
    राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ 949 ओढ़ां की नवनियुक्त कार्यकारिणी की बैठक प्रधान सतनाम कुंडर की अध्यक्षता में राजकीय प्राथमिक पाठशाला ओढ़ां में आयोजित की गई। 
    बैठक में बजट की कमी के कारण दो माह से प्राथमिक अध्यापकों का वेतन न निकलने पर रोष प्रकट किया गया। बैठक में वर्ष 2000 में भर्ती हुए प्राथमिक शिक्षकों के प्रति विभाग द्वारा पदोन्नति मामले में हो रहे अन्याय के प्रति भी रोष प्रकट किया गया और निर्णय लिया गया कि राज्य कार्यकारिणी से मिले आदेशानुसार 23 दिसंबर को शाम तीन बजे लघु सचिवालय सिरसा में धरना दिया जाएगा और उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। बैठक में अध्यापकों से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर राज्य उपप्रधान दलबीर सिंह कुंडर एवं जिला उपप्रधान महावीर मल्हान ने कार्य कारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को संघ की कार्य प्रणाली से परिचित करवाया और भावी संघर्ष हेतु तैयार रहने को प्रेरित करते हुए बताया कि उक्त धरने में सैकड़ों की संख्या में प्राथमिक शिक्षक भाग लेंगे। 
    बैठक में खंड उपप्रधान मलकीत सिंह, महासचिव कुलवंत सोनी, कोषाध्यक्ष बलबीर लूना, संगठन सचिव रमेश कांसल, आडिटर बजरंग दास, भूरा सिंह, उज्जल सिंह, बलदेव सिंह, कृष्णा, कमलेश सहारण, सत्यनारायण गर्ग, संदीप शर्मा, हरपाल सिंह, विजय गोदारा और तरसेम गर्ग सहित अनेक अध्यापक उपस्थित थे।
शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का सुखद समापन
 
 ओढ़ां न्यूज़
    माता हरकी देवी महिला शिक्षण महाविद्यालय ओढ़ां के शिक्षण सत्र 2010-11 के अंतर्गत चल रहे 21 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को सुखद समापन हो गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र के 10 स्कूलों को चुना गया जिनमें महाविद्यालय की छात्राध्यापिकाओं ने पढ़ाया।
    इन में से राजकीय उच्च विद्यालय आनंदगढ़ में प्रवक्ता बिमला साहू, राजकीय मिडल स्कूल रोहिडांवाली में प्रवीण लता, राजकीय उच्च विद्यालय खयोवाली में प्रवक्ता राजरानी, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय पन्नीवाला मोटा में डॉ. रघुवीर सिंह, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय ओढ़ां में दीप्ति रेडू, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में सुषमा रानी, माता हरकी देवी सीनियर सैकंडरी स्कूल ओढ़ां में डॉ. सुभाषचंद्र, राजकीय ब्वायज प्राथमिक पाठशाला ओढ़ां में सोनू गुप्ता तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला ओढ़ां में प्रीती अध्यक्ष रही। इन समापन कार्यक्रमों में स्कूल के विद्यार्थियों को पेंसिलें एवं रबड़ बांटी गई एवं सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को धन्यवाद पत्र दिए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या सुनीता स्याल ने सभी स्कूलों को सहयोग देने हेतु धन्यवाद दिया।
नामांकन सप्ताह के तहत जागरुकता रैली का आयोजन
 
 ओढ़ां न्यूज़
    राजकीय उच्च विद्यालय एवं राजकीय प्राथमिक पाठशाला मलिकपुरा के विद्यार्थियों द्वारा नामांकन सप्ताह के अंतर्गत बच्चों को स्कूल में दाखिल करवाने हेतु जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। 
    इस अवसर पर विद्यालय के मुख्याध्यापक सोमप्रकाश शर्मा ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत छह से चौदह वर्ष तक के सभी बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने का कानून बन गया है ताकि सभी बच्चे बिना फीस व फंडों के पहली से आठवीं कक्षा तक स्कूलों में दाखिला ले सकें। जागरूकता रैली के दौरान विद्यार्थियों ने अपने हाथों में शिक्षा के महत्व पर आधारित स्लोगनों लिखी तख्तियां थाम रखी थी जिन पर पढऩा और पढ़ाना है हमने विद्यालय जाना है..विद्यालय आएं शिक्षा पाएं... आदि स्लोगन अंकित थे। रैली में शामिल विद्यार्थी नारे लगाते हुए जीटी रोड, पन्नीवाला रोड और गांव के सभी मुख्य मार्गों से होते हुए वापिस विद्यालय पहुंचे। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला के मुख्य शिक्षक रामलुभाया, कला अध्यापक विनोद कुमार और संस्कृत अध्यापक जसपाल शर्मा सहित पूरा स्टाफ व गांव के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
    इसी प्रकार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां के विद्यार्थियों ने नामांकन अभियान रैली निकाली जिसे प्रिंसिपल सुभाष कुमार ने झण्डी दिखाकर रवाना किया।
छह गांवों में ग्रामसभा की बैठकें आयोजित की गई
 
ख्योवाली में ग्रामसभा की बैठक का दृश्य
 ओढ़ां न्यूज़
    पिछड़ा वर्ग अनुदान निधि के अंतर्गत सोमवार को खंड के गांव केवल, ख्योवाली, चोरमार, देसू मलकाना, घुकांवाली और टप्पी में ग्राम पंचायतों की ग्रामसभा की बैठकों का आयोजन किया गया।
     गांव ख्योवाली में आयोजित ग्रामसभा की बैठक में सरपंच रीना बीरट, ग्राम सचिव कर्ण सिंह, पटवारी नछतर सिंह, सहायक जीत राम, राजकीय उच्च विद्यालय के मुख्याध्यापक बृजमोहन, प्राथमिक पाठशाला के मुख्य शिक्षक राजेंद्र सिंह, धर्मवीर नंबरदार, पंच कुलवीर रोलण, सरस्वती देवी, कृष्णा देवी, असमानी देवी, कृष्ण लाल, कृष्ण श्योराण, रमेश कुमार, राम सिंह, तनसुख नंबरदार और अशोक बीरट सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे। इस बैठक में पंचायती खाल को नए सिरे से बनाने व अन्य खालों की रिपेयर करने, बीरानी पंचायती भूमि हेतु नलकूप लगाने, बंद रास्ते खुलवाने, राजकीय प्राथमिक पाठशाला को राजकीय उच्च विद्यालय से अलग करने और पशु अस्पताल नए सिरे से बनाने आदि कार्यों से संबंधित प्रज्ञताव डाले गए।
    इसी प्रकार गांव केवल, चोरमार, देसू मलकाना, घुकांवाली और टप्पी में भी ग्राम पंचायत की ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। मंगलवार 21 दिसंबर को ग्राम पंचायत गदराना, किंगरे, जंडवाला जाटान, नुहियांवाली, चकेरियां और दादू की ग्रामसभा की बैठकें गांव के पंचायत घरों या स्कूलों में आयोजित की जाएंगी।
50 किसानों का दल ख्योवाली पहुंचा
 
झज्जर से ख्योवाली पहुंचा किसानों का दल
 ओढ़ां न्यूज़
    गांव ख्योवाली के प्रगतिशील किसान के रमन गोदारा के फार्म हाऊस पर झज्जर से 50 किसानों का एक दल बागवानी अधिकारी शिवप्रकाश के साथ पहुंचा। 
    दल में शामिल किसानों ने पानी की बचत करने हेतु जल प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी ली जिसके तहत रमन गोदारा ने रमन गोदारा ने टपका सिंचाई सिस्टम दिखाते हुए इसके द्वारा की जाने वाली सिंचाई की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि इजराइल देश में अत्यधिक रेगिस्तान होने के कारण टपका सिंचाई सिस्टम को सर्वप्रथम इजराइल ने ही अपनाया और जो अब खेती के मामले में अन्य सभी देशों से कहीं ज्यादा विकसित है। रमन गोदारा ने किसानों को ऑनलाइन, इनलाइन व लेकट्रल सिस्टम भी दिखाया जिसके द्वारा किन्नू के पौधों को पानी दिया जा रहा है। उन्होंने किसानों को तरल खाद के विषय में जानकारी देते हुए यह भी बताया कि ये खाद पौधों को किस सिस्टम के द्वारा पहुंचाई जाती है। किसानों ने वहां पर भूमि से 14-15 फीट गहरे वाटर टैंक को भी देखा जिसमें एक करोड़ 38 लाख लीटर पानी जमा होता है और जिससे एक महीने तक 60 से 70 एकड़ में फैले पौधों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी दिया जा सकता है। उन्होंने फिल्टर सिस्टम जिसमें सिलिका सैंड से पानी डिस्क फिल्टर में होकर जाता है दिखाते हुए बताया इस सिस्टम से पानी किस तरह पौधों तक जाता है और सभी पौधों में पानी अंडरग्राऊंड पाइपों के द्वारा ऑनलाइन व इनलाइन के माध्यम से बूंदों के रूप में पौधों को कैसे मिलता है। इस अवसर पर कुछ किसानों ने रमन गोदारा व उद्यान विकास अधिकारी से अनेक सवाल भी पूछे जिनका उन्होंने मौके पर ही उत्तर दिया।

ख्योवाली के जलघर में पौधारोपण किया

ओढां न्यूज़
    खंड के गांव ख्योवाली में स्थित जलघर में ग्राम सरपंच रीना बीरट द्वारा पौधारोपण करके दर्जनों पौधे लगाए गए।
जलघर में पंचों के साथ पौधारोपण करती सरपंच रीना बीरट
    इस अवसर पर सरपंच रीना बीरट ने कहा कि पौधे हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं अत: हमें चाहिए कि हम ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं। उन्होंने बताया कि जलघर की साफ सफाई का कार्य मनरेगा योजना के तहत किया जा रहा है जिसके तहत वाटर टैंको से गाद निकालकर गांववासियों को स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने को ग्राम पंचायत कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि तदुपरांत जलघर के सौंदर्यकरण का काम शुरु किया जाएगा जिसके तहत पौधारोपण शुरू कर दिया गयाहै। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ वातावरण ही नहीं बल्कि स्वच्छ जल भी आवश्यक है। उन्होंने गांववासियों से अपील की कि भविष्य के लिए वे ज्यादा से ज्यादा जल बचाएं क्योंकि दो सप्ताह तक नहर बंदी और बड़े वाटर टैंक की सफाई के के दौरान उन्हें छोटे वाटर टैंक के पानी से काम चलाना होगा।
    सरपंच रीना बीरट ने गांववासियों को गांव के विकास में सहयोगी बनने को आमंत्रित करते हुए कहा कि 20 दिसंबर सोमवार को ग्राम पंचायत की ग्रामसभा की बैठक में वे भाग लें और गांव के विकास हेतु अपने सुझाव रखें ताकि उन पर अमल करते हुए वे गांव को विकास के पथ पर आगे बढ़ा सकें। इस अवसर पर पंच सरस्वती देवी, कृष्णा देवी, असमानी देवी, कुलबीर रोलण, कृष्ण लाल, कृष्ण श्योराण, रमेश कुमार, राम सिंह और गांववासी अशोक बीरट, तनसुख दास नंबरदार, रामकुमार भारी एवं रामसिंह सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे।
बेअंत कौर ने लिखा सबसे अच्छा निबंध

ओढां न्यूज
    राजकीय उच्च विद्यालय मलिकपुरा में उर्जा संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों में से 40 के लगभग प्रतिभागियों ने भाग लिया।
    यह जानकारी देते हुए विद्यालय के कला अध्यापक विनोद कुमार ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं की बेअंत कौर ने प्रथम, अशोक कुमार ने द्वितीय एवं कक्षा सातवीं की सर्वजीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के विज्ञान अध्यापक भारत भूषण शर्मा ने विद्यार्थियों को उर्जा संरक्षण के लाभ बताए और इसी विषय पर विद्यार्थियों ने भी अपने विचार रखे। विद्यालय के मुख्याध्यापक सोमप्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।