Loading

23 December 2010

छह गांवों में ग्रामसभा की बैठकें आयोजित की गई
 
ख्योवाली में ग्रामसभा की बैठक का दृश्य
 ओढ़ां न्यूज़
    पिछड़ा वर्ग अनुदान निधि के अंतर्गत सोमवार को खंड के गांव केवल, ख्योवाली, चोरमार, देसू मलकाना, घुकांवाली और टप्पी में ग्राम पंचायतों की ग्रामसभा की बैठकों का आयोजन किया गया।
     गांव ख्योवाली में आयोजित ग्रामसभा की बैठक में सरपंच रीना बीरट, ग्राम सचिव कर्ण सिंह, पटवारी नछतर सिंह, सहायक जीत राम, राजकीय उच्च विद्यालय के मुख्याध्यापक बृजमोहन, प्राथमिक पाठशाला के मुख्य शिक्षक राजेंद्र सिंह, धर्मवीर नंबरदार, पंच कुलवीर रोलण, सरस्वती देवी, कृष्णा देवी, असमानी देवी, कृष्ण लाल, कृष्ण श्योराण, रमेश कुमार, राम सिंह, तनसुख नंबरदार और अशोक बीरट सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे। इस बैठक में पंचायती खाल को नए सिरे से बनाने व अन्य खालों की रिपेयर करने, बीरानी पंचायती भूमि हेतु नलकूप लगाने, बंद रास्ते खुलवाने, राजकीय प्राथमिक पाठशाला को राजकीय उच्च विद्यालय से अलग करने और पशु अस्पताल नए सिरे से बनाने आदि कार्यों से संबंधित प्रज्ञताव डाले गए।
    इसी प्रकार गांव केवल, चोरमार, देसू मलकाना, घुकांवाली और टप्पी में भी ग्राम पंचायत की ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। मंगलवार 21 दिसंबर को ग्राम पंचायत गदराना, किंगरे, जंडवाला जाटान, नुहियांवाली, चकेरियां और दादू की ग्रामसभा की बैठकें गांव के पंचायत घरों या स्कूलों में आयोजित की जाएंगी।

No comments:

Post a Comment