Loading

23 December 2010

50 किसानों का दल ख्योवाली पहुंचा
 
झज्जर से ख्योवाली पहुंचा किसानों का दल
 ओढ़ां न्यूज़
    गांव ख्योवाली के प्रगतिशील किसान के रमन गोदारा के फार्म हाऊस पर झज्जर से 50 किसानों का एक दल बागवानी अधिकारी शिवप्रकाश के साथ पहुंचा। 
    दल में शामिल किसानों ने पानी की बचत करने हेतु जल प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी ली जिसके तहत रमन गोदारा ने रमन गोदारा ने टपका सिंचाई सिस्टम दिखाते हुए इसके द्वारा की जाने वाली सिंचाई की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि इजराइल देश में अत्यधिक रेगिस्तान होने के कारण टपका सिंचाई सिस्टम को सर्वप्रथम इजराइल ने ही अपनाया और जो अब खेती के मामले में अन्य सभी देशों से कहीं ज्यादा विकसित है। रमन गोदारा ने किसानों को ऑनलाइन, इनलाइन व लेकट्रल सिस्टम भी दिखाया जिसके द्वारा किन्नू के पौधों को पानी दिया जा रहा है। उन्होंने किसानों को तरल खाद के विषय में जानकारी देते हुए यह भी बताया कि ये खाद पौधों को किस सिस्टम के द्वारा पहुंचाई जाती है। किसानों ने वहां पर भूमि से 14-15 फीट गहरे वाटर टैंक को भी देखा जिसमें एक करोड़ 38 लाख लीटर पानी जमा होता है और जिससे एक महीने तक 60 से 70 एकड़ में फैले पौधों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी दिया जा सकता है। उन्होंने फिल्टर सिस्टम जिसमें सिलिका सैंड से पानी डिस्क फिल्टर में होकर जाता है दिखाते हुए बताया इस सिस्टम से पानी किस तरह पौधों तक जाता है और सभी पौधों में पानी अंडरग्राऊंड पाइपों के द्वारा ऑनलाइन व इनलाइन के माध्यम से बूंदों के रूप में पौधों को कैसे मिलता है। इस अवसर पर कुछ किसानों ने रमन गोदारा व उद्यान विकास अधिकारी से अनेक सवाल भी पूछे जिनका उन्होंने मौके पर ही उत्तर दिया।

No comments:

Post a Comment