Loading

23 December 2010


ख्योवाली के जलघर में पौधारोपण किया

ओढां न्यूज़
    खंड के गांव ख्योवाली में स्थित जलघर में ग्राम सरपंच रीना बीरट द्वारा पौधारोपण करके दर्जनों पौधे लगाए गए।
जलघर में पंचों के साथ पौधारोपण करती सरपंच रीना बीरट
    इस अवसर पर सरपंच रीना बीरट ने कहा कि पौधे हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं अत: हमें चाहिए कि हम ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं। उन्होंने बताया कि जलघर की साफ सफाई का कार्य मनरेगा योजना के तहत किया जा रहा है जिसके तहत वाटर टैंको से गाद निकालकर गांववासियों को स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने को ग्राम पंचायत कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि तदुपरांत जलघर के सौंदर्यकरण का काम शुरु किया जाएगा जिसके तहत पौधारोपण शुरू कर दिया गयाहै। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ वातावरण ही नहीं बल्कि स्वच्छ जल भी आवश्यक है। उन्होंने गांववासियों से अपील की कि भविष्य के लिए वे ज्यादा से ज्यादा जल बचाएं क्योंकि दो सप्ताह तक नहर बंदी और बड़े वाटर टैंक की सफाई के के दौरान उन्हें छोटे वाटर टैंक के पानी से काम चलाना होगा।
    सरपंच रीना बीरट ने गांववासियों को गांव के विकास में सहयोगी बनने को आमंत्रित करते हुए कहा कि 20 दिसंबर सोमवार को ग्राम पंचायत की ग्रामसभा की बैठक में वे भाग लें और गांव के विकास हेतु अपने सुझाव रखें ताकि उन पर अमल करते हुए वे गांव को विकास के पथ पर आगे बढ़ा सकें। इस अवसर पर पंच सरस्वती देवी, कृष्णा देवी, असमानी देवी, कुलबीर रोलण, कृष्ण लाल, कृष्ण श्योराण, रमेश कुमार, राम सिंह और गांववासी अशोक बीरट, तनसुख दास नंबरदार, रामकुमार भारी एवं रामसिंह सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment