Loading

13 November 2011

समाचार News 13.11.2011

१३/११/२०११
०८००
मुख्य समाचार :-
  • भारत ने पाकिस्तान से कहा - मुंबई आतंकी हमले जैसी दूसरी घटना से दोनों देशों के बीच पटरी से उतर सकती है शांति प्रक्रिया।
  • १२वीं योजना में अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति की संख्या ५० लाख से बढ़ाकर एक करोड़ साठ लाख करने का केन्द्र का विचार। 
  • इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लूस्कोनी ने यूरोपीय संघ की आर्थिक सुधारों की मांग संसद के निचले सदन द्वारा मंजूर होने के बाद इस्तीफा दिया।
  • तेहरान के निकट एक विस्फोट में ईरान के एक शीर्ष कमांडर सहित १७ सैन्यकर्मियों की मौत।
  • भारत के रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के एसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में।
---------
भारत ने पाकिस्तान को यह स्पष्ट कर दिया है कि मुंबई आतंकी हमले जैसी दूसरी घटना से दोनों देशों के बीच शांति प्रक्रिया पटरी से उतर सकती है। मालदीव की चार दिन की यात्रा के बाद माले से दिल्ली लौटते हुए विमान में पत्रकारों से बातचीत में प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी को बता दिया है कि भारत की जनता यह महसूस करती है कि मुंबई आतंकी हमले के दोषियों को सजा दिलाए बगैर दोनों देशों के बीच शांति प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकती।
हमने द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की है। उन्होंने माना कि सभी बनाया मुद्दों के शांतिपूर्ण हल के अलावा और कोई रास्ता नहीं है और आतंकवाद इस प्रक्रिया में बाधा बन रहा है। उन्हें यह मानने में संकोच नहीं रहा कि आतंकवाद दोनों देशों का साझा दुश्मन है।
अपने मालदीव दौरे को बेहद कामयाब बताते हुए डॉक्टर सिंह ने कहा कि १७वीं सार्क बैठक से सदस्य देशों की ताकत और सीमाओं के प्रति जागरुकता उत्पन्न हुई है और साथ ही बेहतर आपसी सहयोग की जरूरत महसूस की गई।  उन्होंने कहा कि सभी देशों ने क्षेत्र में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया है।
सभी यह स्वीकार रहे है कि बड़े बाजारों और मजबूत विकास दर वाला भारत, क्षेत्र के अन्य देशों के आर्थिक विकास में मदद कर सकता है।
सार्क शिखर सम्मेलन के मौके पर द्विपक्षीय बैठकों के बारे में प्रश्नों का उत्तर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि श्रीलंका के राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्से ने भरोसा दिलाया है कि भारतीय मछुआरों और तमिल शरणार्थियों के पुनर्वास के मुद्दे मानवीय दृष्टिकोण से सुलझाए जाएंगे। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ बैठक के बाद डॉक्टर सिंह ने कहा कि तीस्ता समस्या के सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए राष्ट्रीय आम सहमति की जरूरत है।
---------
पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापार संबंधों को सामान्य बनाने के उद्देश्य से कच्चा माल और मशीनरी सहित १२ वस्तुओं के आयात पर लगी रोक हटा ली है। इस्लामाबाद में अधिकारियो ने बताया कि वित्त मंत्री अब्दुल हफीज+ शेख की अध्यक्षता में कैबिनेट की आर्थिक समन्वय समिति की बैठक में यह फैसला किया गया। सरकारी बयान में कहा गया है कि इस संबंध में देश के आयात - निर्यात नीति में आवश्यक परिवर्तन कर दिए गए हैं।
दोनों देशों के वाणिज्य सचिवों की दो दिन की बैठक कल नई दिल्ली में शुरू हो रही है। पाकिस्तान के वाणिज्य सचिव जफर महमूद का कहना है कि उन्हें आगामी वार्ता की सफलता की उम्मीद है।
---------
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह मंगलवार को राष्ट्रीय नवीकरण परिषद की पहली रिपोर्ट जारी करेंगे। इस परिषद का गठन समग्र विकास के नये विचारों को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नवीकरण को बढ़ावा देने और २०१० के दशक के दौरान लघु, अति लघु और मध्यम उद्यमों पर विशेष ध्यान देने के लिए डॉक्टर सिंह ने दूरसंचार विशेषज्ञ सैम पित्रोदा के नेतृत्व में राष्ट्रीय नवीकरण परिषद के गठन को पिछले साल अगस्त में मंजूरी दी थी।
---------
अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए छात्रवृतियां तीन गुना से ज्यादा हो जाएंगी। विधि, न्याय और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि केन्द्र, बारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान अल्पसंख्यक लाभार्थियों की मौजूदा पचास लाख की संख्या को बढ़ाकर एक करोड़ साठ लाख करने पर विचार कर रहा है।
कोच्ची में कल शाम केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेताओं को संबोधित करते हुए श्री खुर्शीद ने कहा कि सरकार ने केन्द्र सरकार की नौकरियों में अल्पसंख्यक आरक्षण के केरल मॉडल को सिद्धांत रूप में लागू करने का फैसला किया है।
---------
पुद्दुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगास्वामी ने शिक्षा मंत्री कल्याण सुन्दरम को पद से हटा दिया है। कल्याण सुन्दरम ने दसवीं कक्षा की परीक्षा में अपनी जगह किसी अन्य को बैठाया था। मुख्यमंत्री ने कल शाम उन्हें बर्खास्त करने के बारे में अपना पत्र उपराज्यपाल के कार्यालय को सौंप दिया है। कल्याण सुन्दरम मद्रास, उच्च न्यायालय द्वारा उनकी अग्रिम जमानत याचिका नामंजूर होने के बाद से फरार हैं। तमिलनाडु पुलिस ने कल्याण सुन्दरम को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम बनाई है।
---------
राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस समिति ने पूर्व जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। मदेरणा भंवरी देवी मामले में अभियुक्त हैं।
इससे पहले सीबीआई ने कल जोधपुर में भंवरी देवी अपहरण मामले में कथित रूप से शामिल कांग्रेस विधायक मलखान सिंह और महिपाल मदेरणा की पत्नी लीला मदेरणा तथा उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। महिपाल मदेरणा को भी सीबीआई ने बुलाया था, लेकिन बीमारी के कारण वे उपस्थित नहीं हुए।
---------
आंध्रप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नदेनला मनोहर ने तेलुगुदेशम पार्टी के दो विधायकों के त्यागपत्र मंजूर कर लिए हैं। इन विधायकों ने कल शाम त्यागपत्र दिए थे। तेलुगुदेशम पार्टी ने इन विधायकों को पहले निलंबित कर दिया था।
नगरकुरनूल क्षेत्र से चुने गए जनार्दन रेड्डी को तीन महीने पहले पार्टी ने निलंबित किया था। रेड्डी ने पिछले महीने तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर त्यागपत्र दे दिया था। कोवूर क्षेत्र से चुने गए विधायक प्रसन्न कुमार रेड्डी ने कडप्पा से लोकसभा सदस्य जगन मोहन रेड्डी का नाम सी बी आई की एफ आई आर में शामिल किए जाने के विरोध में इस्तीफा दिया था।
 इस बीच, तेलंगाना क्षेत्र के विभिन्न पार्टियों के ७६ विधानसभा सदस्यों के त्यागपत्र पर अंतिम निर्णय अभी किया जाना है।
---------
इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लूस्कोनी ने यूरोपीय संघ की आर्थिक सुधारों की मांग संसद के निचले सदन द्वारा मंजूर होने के बाद इस्तीफा दे दिया है। इससे सत्रह साल के राजनीतिक युग का अंत हो गया।
राष्ट्रपति ज्योर्जियो नेपोलिटानों ने बर्लूस्कोनी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और मारियो मोंटी को उनका उत्तराधिकारी नियुक्त किए जाने की संभावना हैं। श्री बर्लूस्कोनी का देश में भारी ऋण संकट के बीच संसद में बहुमत कम हो गया था और इसे यूरोजॉन के लिए खतरा माना जा रहा था। उन्होंने खर्च कम करने के उपायों की संसद द्वारा मंजूरी मिलने के बाद इस्तीफा देने का वायदा किया था।
---------
ईरान में राजधानी तेहरान के पश्चिम में बिद गनेह में आयुध डिपो में भयानक विस्फोट होने से एक शीर्ष कमांडर सहित विशेष सेना के १७ सदस्य मारे गए हैं। विस्फोट में घायल २३ लोगों को नजदीक के अस्पतालों में ले जाया गया है।
राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग के उपप्रमुख इस्माइल कोसारी ने बताया कि संसद, विस्फोट की जांच करेगी।
---------
अरब लीग में सीरिया के दूत यूसुफ अहमद ने सीरिया की सदस्यता निलंबित करने के अरब लीग के फैसले की निंदा की है। उन्होंने इसे अवैध बताते हुए कहा है कि सीरिया पहले ही समझौता लागू कर चुका है। हमारे संवाददाता के अनुसार इससे पहले, २२ सदस्यों वाले अरब लीग ने काहिरा में एक आपात बैठक में लीग की मध्यस्थता वाली शांति योजना लागू न कर पाने के कारण सीरिया को इसकी सदस्यता से निलंबित करने का फैसला किया था।
दस दिनों के इंतजार के बाद आखिकार अरब लीग ने सीरिया को अपने संगठन की सदस्यता से निकाल बाहर कर दिया। सीरिया लेबनेन और यमन ने विरोध में वोट डाले, जबकि इराक ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। लीग ने सीरिया के खिलाफ आर्थिक और राजनैतिक प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया। बैठक में यह भी फैसला हुआ कि अरब लीग के सदस्य देश सीरिया से अपने-अपने राजदूतों को वापस बुला लेंगे। लीग ने विपक्ष से बातचीत शुरू करने के निर्देश भी दिये। तीन दिन के भीतर अरब लीग सीरिया के विपक्षी गुटों के नेताओं को काहिरा में बुलाकर सीरिया में सत्ता परिवर्तन की कोशिशों पर चर्चा करेगा। अरब लीग के फैसले बुधवार से अमल में आ जाएंगे। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार।
---------
कजाकिस्तान में कल धमाके और गोलीबारी में कम से कम सात लोग मारे गए। यह घटना दक्षिणी कजाकिस्तान के तराज शहर में हुई। अधिकारियों ने बताया कि एक व्यक्ति ने हथियारों की दुकान पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद पुलिस के पीछा करने पर उसने खुद को धमाके से उड़ा दिया।
---------
भारत के रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी ने पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के डबल्स फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल में कल बोपन्ना और कुरैशी की जोड़ी ने बेलारूस के मैक्स मिर्नी और कनाडा के डेनियल नेस्टर की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को ६-३,  ७-६ से पराजित किया।
---------
भारतीय टीम ने महिला विश्व कप कबड्डी के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पंजाब के फिरोज+पुर में कल भारतीय टीम ने इंग्लैंड को ८ के मुकाबले ५१ अंकों से पराजित किया।
उधर, पुरुष विश्व कप कबड्डी में कनाडा ने नेपाल को २२ के मुकाबले ६४ अंकों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
---------
आज पल्स पोलियो रविवार है। इस दौरान देश के कई राज्यों में पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी खुराक दी जाएगी। दिल्ली में इसके लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के तहत राज्य के पश्चिमी और तराई क्षेत्रों के आगरा, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद और बरेली में आज पांच दिन का पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है।
---------
खाड़ी क्षेत्र में सबसे बड़ा एयर शो आज दुबई में शुरू हो रहा है। पांच दिन तक चलने वाले इस एयर शो में सौ से अधिक कम्पनियों और ५५ हजार दर्शकों के शामिल होने की उम्मीद है। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर एम एम पल्लमराजू कर रहे हैं। इस शो में विमानन उद्योग द्वारा महत्त्वपूण समझौतों की घोषणा किए जाने की संभावना है।
---------
समाचार पत्रों से
माले में सार्क शिखर सम्मेलन से स्वदेश लौटते समय विमान में प्रधानमंत्री की संवददाताओं से बातचीत अखबारों की पहली खबर है। जनसत्ता की सुर्खी है- शांति प्रक्रिया में पाकिस्तान फौज की भी सहमति। राष्ट्रीय सहारा का शीर्षक है -गिलानी पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं। हिन्दुस्तान लिखता है -यूं ही नहीं किया गिलानी पर भरोसा। देशबंधु ने सुर्खी दी है- और बढ़ेगी ईंधन की कीमतें, सब्सिडी के कारण सरकार को एक लाख ३२ हजार करोड़ रुपए का नुकसान। उधर अंग्रेजी दैनिक फाइनेंशिएल एक्सप्रेस की बड़ी खबर है-किंगफिशर को कोई उद्धार पैकेज नहीं। पायनियर की टिप्पणी है- करदाता नहीं कर सकते खस्ता हाल एयरलाइंस का उद्धार। टाइम्स ऑफ इंडिया का कहना है - सरकार घरेलू विमानन क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी निवेश का कर सकती है फैसला।
राजस्थान में भवरीदेवी अपहरण मामले पर पंजाब केसरी लिखता है-भवरी प्रकरण में होंगे नए खुलासे। हरि भूमि का कहना है-गहलोत सरकार का संकट बढ़ा। राजस्थान पत्रिका के शब्द हैं- वन और खान राज्य मंत्री रामलाल जाट का इस्तीफा। राज्य मंत्री पर भारी पड़ी, पारसदेवी की मौत और महिलाओं से रिश्ते।
जनसत्ता की खबर है -बंगाल में नवजातों की मौत की संख्या १४ हुई।
दैनिक भास्कर की खुशखबरी है-बाबाओं से जल्द मुक्ति पाएंगे न्यूज चैनल। चैनलों ने खुद के लिए बनाए नियम। राष्ट्रीय सहारा की सुर्खी है-फिल्मों से गायब होंगे सिगरेट के छल्ले। अधिसूचना जारी कर, बालदिवस से पूरी सख्ती से होगी लागू।
दिल्ली में पतंग उत्सव पर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की पंतगबाजी नई दुनिया के मुख पृष्ठ पर है। शब्द है-मेरी पतंग सबसे ऊंची।
13th November, 2011

THE HEADLINES:
  • India tells Pakistan that another Mumbai like terror attack can derail the peace process between the two countries.
  • The Centre plans to increase the number of minority student scholarships from the existing 50 lakh to 1.6 crore during the 12th Plan.
  • Italian Prime Minister Silvio Berlusconi resigns after Lower House of Parliament passes the European Union demanded reforms.
  • At least 17 Iranian military personnel including a top commander killed in an explosion near Tehran.
  • The Indo-Pak duo of Rohan Bopanna and Aisam-ul-Haq Qureshi enters the final of the Paris Masters Tennis Tournament.
[]><><><[]
India has made it clear to Pakistan that another incident like the 26/11 attacks can derail the peace process between the two countries. Talking to media persons on board the aircraft on his way to Delhi from Male, the Prime Minister Dr Manmohan Singh said he has impressed upon his Pakistani counterpart Yousaf Raza Gilani that the people of India feel that the peace process can not move forward unless the perpetrators of the Mumbai attacks are brought to justice.
"I have discussed our bilateral issues. He has agreed with me that there is no way except to find a peaceful resolution of all our outstanding issues, that terrorism is not helping the process and he has never had any hesitation in admitting that terrorism is the common enemy and it is not helping to advance the cause of Pakistan."
Asserting that he is not putting blind faith in Mr Gilani for pushing bilateral dialogue, Dr. Singh said the Pakistani armed forces are on board on the peace process. He said India wants to strengthen the hands of the civilian government in Pakistan. Answering a volley of questions on various issues including rising prices, the Prime Minister described the spurt in inflation as a cause of concern but attributed it to the country's growing economy. He said a wide gap between demand and supply particularly of perishable items has resulted in the continuous rise in inflation. The Prime Minister said the rise in price of petroleum products in the international market too have been a cause of price rise and inflation in the country. Describing his visit to the Maldives as very fruitful, Dr Manmohan Singh said the 17th SAARC summit created awareness about the strengths and limitations of member countries and the need for better cooperation among themselves. 
"There is a growing realisation that a country like India, with its vast markets, with its strong growth rate performance, can help other countries in the region to raise their signs for economic development."
[]><><><[]
Pakistan has removed restrictions on the import of 12 items from India, including raw materials and machinery, as part of measures aimed at normalising trade relations between the two countries. Officials said in Islamabad that the decision to lift the restrictions on the 12 items was made during a meeting of the Economic Coordination Committee of Cabinet, chaired by Finance Minister Abdul Hafeez Shaikh. An official statement said that the meeting gave permission for the import of these goods from India on a one-time basis. Commerce Secretaries of the two countries are set to meet in New Delhi on Monday and Tuesday. The Pakistani Commerce Secretary Zafar Mahmood said he is hopeful of a major breakthrough during the talks.
[]><><><[]
Minority student scholarships are to go up by more than three times. Minister of Law, Justice and Minority Affairs Salman Khurshid said that the Centre is thinking of increasing the number of beneficiaries from the current level of 50 lakh to one crore sixty lakh during the 12th plan. Addressing Minority Cell leaders of the Kerala Pradesh Congress Committee in Kochi last evening, Khurshid said that the government has decided in principle to adopt the Kerala model of reservation for minorities in central government jobs. He said an effective anti-corruption bill will be introduced in the next session of Parliament. 
[]><><><[]
In Rajasthan, the State Congress has suspended former Water Resources Minister Mahipal Maderna from primary membership of the party. Maderna is an accused in Bhanwari Devi case. Earlier yesterday, the CBI interrogated Congress MLA Malkhan Singh and Leela Maderna, wife of Mahipal Maderna, in Jodhpur, over their alleged involvement in Bhanwari Devi abduction case. Many important facts are understood to have been revealed during the five hour long interrogation.
[]><><><[]
The Minister of State in the Prime Minister's Office Mr. V. Narayanasamy has said that the government has started investigation to unmask the foreign agencies actually funding the ongoing agitation against the Koodankulam Nuclear Power Project. Stating this at a press conference in Tirunelveli, the Minister said a group of people is misguiding the people of Koodankulam, particularly the fishermen with the false propaganda relating to the project. Mr Narayanaswamy said, nuclear reactor's safety has been ensured by installing futuristic state of the art safety features. 
[]><><><[]
Italian Prime Minister Silvio Berlusconi has resigned after Parliament's lower chamber passed the European-demanded reforms, ending a 17-year political era. President Giorgio Napolitano accepted his resignation and is likely to appoint technocrat Mario Monti his successor. Mr Berlusconi lost his majority amid an acute debt crisis that threatens the eurozone. Crowds celebrated outside the presidential palace. The Police struggled to control a large, hostile crowd which booed and jeered as Berlusconi convoy swept by. After his resignation, he left by a side exit to avoid the protesters. Mr Berlusconi has been Italy's longest-serving post-war Prime Minister.
[]><><><[]
In Iran, at least 17 members of the elite force including a top commander have been killed following a massive explosion at an ammunition depot at Beed Ganeh, just west of the Iranian capital Tehran. Officials had revised the death toll to 17 from the earlier stated 27. An emergency official said, 23 people injured in the blast were taken to nearby hospitals. The official said, the blast occurred when ammunition was taken out of the depot and was being moved outside toward an appropriate site. Deputy Head of the National Security Commission, Esmaeel Kosari has said that Parliament will initiate a probe into the blast. Hossein Garousi, a lawmaker from the area, ruled out the blast being the result of an act of sabotage or in any way political. He told Parliament's website the blast has destroyed a large part of the ammunition depot.
[]><><><[]
Syrian Envoy to the Arab League, Yussef Ahmad has flayed the Arab League decision to suspend Syria from its membership. The Syrian Envoy alleged that the League is playing into the hands of foreign countries and trying to provoke foreign intervention in Syria as in the case of Libya. Earlier, the 22 member Arab League, at an emergency meeting in Cairo, had decided to suspend Syria from its membership for its failure to implement the League mediated peace plan. 
"After waiting for 10 days for the Syrian Government to put an end to the crackdown on protesters and implement the League brokered peace plan, the Arab Leaders decided to suspend Syria from its membership. Out of the 22 member regional bloc, 18 countries voted in favour while Syria, Lebanon and Yemen voted against the move. Iraq abstained from the voting. Arab League has urged Damascus to protect the civilians. It has decided to impose political and economic sanctions against Bashar Al Assad regime. The member states would withdraw their ambassadors from Syria. The Arab League ministerial delegation will hold talks with various opposition groups in three days to discuss the road ahead for transition in Syria. Atul Tiwary, reporting for AIR News."
[]><><><[]
Yemeni Government troops have killed six suspected Al-Qaida militants in overnight clashes in southern Abyan province. A local official said yesterday that at least three gunmen were wounded in the fighting in the provincial capital, Zinjibar. The killings came a day after Yemeni forces renewed shelling in the country's second largest city of Taiz, leaving at least 11 civilians dead. News reports said pro-government forces opened fire near the Freedom Square, site of the ongoing protests against President Ali Abdullah Saleh.
[]><><><[]
The Gulf region's biggest aviation event gets underway in Dubai today. Over 100 companies and 55,000 visitors are expected to take part in the five day event. The Indian delegation is being led by the Union Minster Of State for Defence, M.M. Pallam Raju. The aviation industry is expecting major deal announcements during the event. The Dubai airspace will be closed for three hours on each day of the Airshow.
  []><><><[]
Kingfisher Airlines, which have canceled more than 160 flights over the last six days, has been asked by aviation regulator DGCA to give details of their plan to reconfigure its fleet to prevent a large-scale flight disruption. Maintaining that it has received some interim replies from Vijay Mallya-owned carrier, sources in the Directorate General of Civil Aviation said it is awaiting more details as it is found that the airline is not operating flights as per the approved winter schedule. DGCA chief E K Bharat Bhushan in the meantime warned that if the airlines were found not operating the slots allotted to them, these will be given to others who are willing to operate regardless of who it is.
[]><><><[]
News from the world of sports: 
"To start with Tennis, the duo of Rohan Bopanna and Aisam-ul-haq Qureshi yesterday stormed into the finals of the Paris Masters Tennis tournament, beating the Belarusian-Canadian pair of Max Mirnyi and Daniel Nestor, 6-3, 7-6. The seventh seeded Indo-Pak pair, who edged past the third seeds in just 1 hour and 27 minutes, is just one step away from winning their third ATP title of the season. In the 22nd Lal Bahadur Shastri under-21 women's hockey tournament in New Delhi, India yesterday defeated Australia 3-2 and finished third. India scored all their goals in the second session after conceding a 0-1 lead to Australia in the first half. Striker Anupa Barla struck in the 42nd and 65th minutes after captain Poonam Rani had found the target in the 37th minute. Australia scored through Brooke Peris and Kate Gilmore. Formula One Racing Championship's penultimate race of the year kicks off in the United Arab Emirates' capital, Abu Dhabi today. Germany's reigning Champion Sebastian Vettel of Red Bull is the hot favourite for today as he again starts at the pole position. McLaren Mercedes English driver Lewis Hamilton will start second followed by teammate Jenson Button. In case the youngest double World Champion, Vettel wins today, he would equalize veteran Micheal Schumacher's record of 13 wins at pole positions in one season. Savvy Hasan Khan, Sports Desk."
[]><><><[]
NEWSPAPERS  HEADLINES
"Framework pact boosts Maldives ties", headlines the Statesman, with Prime Minister Manmohan Singh announcing a 100 million dollars Standby Credit Facility to the Maldives and a number of other key initiatives like capacity building of Maldivian security forces, and boosting ties with this strategic island nation, in India's outreach, amidst attempts by China to make inroads rapidly in the region.
"PM promises to draw up Kingfisher rescue plan" headlines the Hindustan Times. In an unexpected boost for Kingfisher Airlines, the Prime Minister said that his government would explore 'ways and means' to help the private carrier. The BUSINESS LINE of the Hindu, however, writes that the 13 Bank consortium that has lent to Kingfisher Airlines has decided not to provide a bailout package for the debt-ridden company, as of now.
"Massive collections in Swiss Black Money Probe" headlines the Indian Express.  Investigators say they have already mopped up hundreds of crores as unpaid taxes from among the 700 numbered bank accounts held by Indians in HSBC Bank in Geneva, in the sprawling black money trail.
The Asian Age writes that the Central Government will set up a 500 crore rupee fund under the Public Private partnership model to finance research and development, R&D in India. The plan is to scale up the total spending on R&D from the current 0.24 percent of GDP to at least 1.5 to 2 percent in the course of time.
The Asian Age writes that Bihar Chief Minister Nitish Kumar has left many surprised when he embraced the 11.11.11 craze and ordered the prosecution of 11 allegedly errant officials at 11.11 a.m on the unique date.
१३.११.२०११
१४३०
मुख्य समाचार :        
  • प्रधानमंत्री, किंगफिशर एयरलाइन्स की समस्या हल करने के लिए नागरिक विमानन मंत्री से बात करेंगे।
  •  सरकार ने कहा - न्यूयॉर्क के हवाई अड्डे पर पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम की जांच गलत तरीके से करने को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस मामले को अमरीका में सर्वोच्च स्तर पर उठाया जाएगा।
  • आधार कार्ड जारी करने वाले प्राधिकरण का इसे डाक द्वारा भेजने से पहले ईमेल और एसएमएस के जरिए लोगों को उनकी संख्या के बारे में सूचित करने का फैसला।
  • उत्तरप्रदेश और बिहार सहित अनेक राज्यों में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान जारी।
  • इटली के राष्ट्रपति जार्जियो नेपोलितानो की कार्यवाहक सरकार के गठन के लिए वरिष्ठ राजनीतिज्ञों के साथ बैठकें।
  •  भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच दूसरा क्रिकेट टेस्ट मैच कल से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में।  
----
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि सरकार आर्थिक संकट से जूझ रही किंगफिशर एयरलाइंस की मदद के तरीकों पर विचार करेगी। मालदीव से स्वदेश लौटते समय विशेष विमान में पत्रकारों से उन्होंने कहा कि निजी विमान कंपनियों को अपना प्रबंधन बेहतर तरीके से करना चाहिए। डॉ. मनमोहन सिंह ने यह भी कहा कि निजी एयरलाइंस को आर्थिक संकट से उबारने के लिए सरकार को, सहायता के उपाय तलाशने होंगे।
निजी क्षेत्र की एयरलाइन्स को कुशलता से प्रबंधन करना चाहिए लेकिन यदि उन्हें कठिनाई होती है तो हमें प्रक्रिया से हट कर उनकी मदद करनी होगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने किंगफिशर की समस्या पर अभी ज्यादा ध्यान नहीं दिया है और वे एयरलाइन्स की सहायता के लिए नागर विमानन मंत्री व्यालार रवि से बात करेंगे।
श्री व्यालार रवि ने मीडिया की खबरों का खंडन करते हुए साफ किया कि उनका मंत्रालय किंगफिशर एयरलाइंस के लिए किसी बेलआउट पैकेज पर विचार नहीं कर रहा है।
उधर, किंगफिशर एयरलाइन्स के मालिक विजय माल्या ने कहा है कि उन्होंने किसी बेलआउट पैकेज की मांग नहीं की है। श्री माल्या ने एक सोशल नेटवर्किंग साइट पर पूछा है कि क्या घाटे वाले मार्गों पर विमानों की उड़ान जारी रखना एयरलाइंस की जिम्मेदारी है? कहा जाता है कि इन मार्गों पर २००५ से विमान सेवा दे रही किंगफिशर एयरलाइन्स फायदे में नहीं रही है।
इस बीच, नागर विमानन महानिदेशक ई. के. भारत भूषण ने उड़ानों को व्यवस्थित करने के लिए किंगफिशर एयरलाइंस से आगे की उड़ानों का ब्यौरा मांगा है। श्री भारत भूषण ने चेतावनी दी है कि अगर किंगफिशर एयरलाइंस निर्धारित मार्गों पर विमान सेवा नहीं दे पाती तो इन मार्गों पर दूसरी इच्छुक एयरलाइंस की सेवाएं ली जाएंगी। किंगफिशर ने सोमवार से अब तक लगभग २१० उड़ानें रद्द की हैं जिनके कारण सैकड़ों यात्रियों को परेशानी हुई है।
----
नेपाल के प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई ने कहा है कि १७वां सार्क शिखर सम्मेलन भावी कार्यक्रम तय करने के साथ सफल रहा। कल शाम मालदीव से काठमांडू पहुंचने पर श्री भट्टराई ने पत्रकारों से कहा कि शिखर सम्मेलन ने सार्क देशों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने और मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान किया है। उन्होंने कहा कि इस मौके पर प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के साथ मुलाकात में उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों के बारे में बातचीत की। श्री भट्टराई ने श्रीलंका के राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद के साथ हवाई संपर्क कायम करने के बारे में चर्चा की।
----
सरकार ने कहा है कि न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी हवाई अड्डे पर पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम की जांच गलत तरीके से करने को स्वीकार नहीं किया जाएगा और इस मामले को अमरीका में सर्वोच्च स्तर पर उठाया जाएगा। विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने नई दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि यह मामला काफी गंभीर है। उन्होंने अमरीका में भारतीय राजदूत निरूपमा राव से इस मामले को अमरीकी अधिकारियों के साथ उठाने को कहा है। खबरों में कहा गया है कि सितंबर में अमरीका के एक हवाई अड्डे पर सुरक्षा कर्मियों ने श्री कलाम की तलाशी लेने के बाद उन्हें एयर इंडिया विमान के अंदर जाने दिया। विमान में श्री कलाम के बैठ जाने के बाद एक बार फिर सुरक्षा कर्मियों ने यह कहकर उनकी तलाशी लेने की कोशिश की कि उनके जैकेट और जूतों की जांच करना वे भूल गए थे।
----
विशिष्ट पहचान संख्या पाने का इंतजार जल्द ही समाप्त हो जाएगा क्योंकि आधार कार्ड जारी करने वाले प्राधिकरण ने इसे डाक द्वारा भेजने से पहले ईमेल और एसएमएस के जरिए लोगों को उनकी संख्या के बारे में सूचित करने का फैसला किया है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण-यूआईडीएआई के उप-महानिदेशक कुमार आलोक ने नई दिल्ली में बताया कि अगले महीने एक नई व्यवस्था शुरू की जाएगी जिसके जरिए सभी संबंधित लोगों को डाक से आधार कार्ड मिलने के पहले ईमेल और एसएमएस के जरिए विशिष्ट पहचान संख्या बताई जाएगी।
इस समय संबंधित व्यक्ति को डाक से विशिष्ट आधार संख्या पाने के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता है। अधिकारियों के अनुसार इसमें देरी का मुख्य कारण आधार कार्ड छापने और उसे भेजने में भारतीय डाक की असमर्थता है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण ने अब तक ढ़ाई करोड़ लोगों को आधार कार्ड जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्य में तेजी लाने के लिए प्राधिकरण ने भारतीय दूरसंचार कंसलटेंट्स लिमिटेड के साथ आधार कार्ड छापने का समझौता किया है।
----
केन्द्र ने कहा है कि कुडनकुलम में परमाणु बिजली संयंत्र के खिलाफ तीन महीने से जारी आंदोलन के लिए मिली रकम और इसके अन्य पहलुओं की जांच के आदेश दिये गये हैं। तिरूनलवेली में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने कहा कि इस आंदोलन के लिए दरअसल विदेशी एजेंसियों द्वारा धन दिये जाने का पर्दाफाश करने के लिए सरकार ने छानबीन शुरू की है।
----
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी उत्तरप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए जनता के साथ सम्पर्क अभियान की शुरूआत कल इलाहाबाद से करेंगे। प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस के अवसर पर उनके फूलपुर निर्वाचन क्षेत्र के झून्सी इलाके से रैली निकाली जायेगी।
----
भंवरी देवी के लापता होने के मामले में, सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए स्वास्थ्यगत कारणों से उपस्थित नहीं हुए राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा को जोधपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि सीने में दर्द की शिकायत के बाद मदेरणा को अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है।
इस बीच, प्रदेश कांग्रेस ने मदेरणा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।
----
आंध्रप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नदेनला मनोहर ने तेलुगुदेशम पार्टी के दो विधायकों के त्यागपत्र मंजूर कर लिए हैं। इन विधायकों ने कल शाम त्यागपत्र दिए थे। तेलुगुदेशम पार्टी ने इन विधायकों को पहले निलंबित कर दिया था।
इस बीच तेलंगाना क्षेत्र के विभिन्न पार्टियों के ७६ विधानसभा सदस्यों के त्यागपत्र पर अंतिम निर्णय अभी किया जाना है।   
----
इटली के राष्ट्रपति जॉर्जियो नेपोलितानो कार्यवाहक सरकार के गठन के लिए विभिन्न पार्टी नेताओं और वरिष्ठ राजनीतिज्ञों के साथ बैठकें कर रहे हैं। पूर्व यूरोपीय आयुक्त मारियो मोन्टी के प्रधानमंत्री बनने की संभावना है जिनपर इटली के कर्ज संकट से निपटने के लिए सख्त आर्थिक उपाय करने की जिम्मेदारी होगी। प्रधानमंत्री सिलवियो बर्लुस्कोनी ने कल राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। रोम से मिली एक खबर में कहा गया है कि राष्ट्रपति नेपोलितानो द्वारा मारियो मोन्टी को परामर्श के लिए बुलाए जाने की संभावना है और उन्हें नई सरकार बनाने के लिए कहा जा सकता है।
----
पुर्तगाल में, सशस्त्र बलों ने अपने वेतन और लाभों में भारी कटौती के विरोध में, राजधानी लिस्बन में प्रदर्शन किया। पुर्तगाल के कानून में, सेना द्वारा रैली निकालना वर्जित है। इसलिए, इन प्रदर्शनों के दौरान किसी प्रकार की नारेबाजी नहीं हुई। यूरोपीय संघ के देशों में आर्थिक संकट से उबरने के लिए जो कार्यक्रम लागू किये गए हैं, उन्हीं के तहत पुर्तगाल में भी कई अन्य समूहों के साथ सशस्त्र बलों के वेतन और अन्य लाभ कम किये गए हैं।
 ----
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिको नोदा ने आपसी और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर वार्ता की है। हवाई में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग सम्मेलन के दौरान हुई इस मुलाकात में, बाली में प्रस्तावित पूर्वी एशियाई शिखर सम्मेलन पर भी चर्चा की गई। व्हाइट हाऊस के प्रेस सचिव जे. कार्नी ने कल शाम बताया कि दोनों नेताओं के बीच समुद्री एयर स्टेशन फुतेनमा को नई जगह ले जाने और ट्रांस-प्रशांत साझेदारी समझौते में जापान के हितों पर भी चर्चा हुई।
----
खाड़ी क्षेत्र में सबसे बड़ा एअर शो आज दुबई में शुरू हुआ। पांच दिन तक चलने वाले इस एअर शो में सौ से अधिक कम्पनियों और ५५ हजार दर्शकों के शामिल होने की उम्मीद है। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर एम एम पल्लम राजू कर रहे हैं। इस शो में विमानन उद्योग द्वारा महत्त्वपूर्ण समझौतों की घोषणा किए जाने की संभावना है। हमारे संवाददाता ने बताया कि बोईंग सात सौ ८७ इस आयोजन में पहली बार शामिल होगा, जबकि एअर बस आधुनिक और कम लागत वाले विमानों को पेश करेगा।

दुनियाभर की जानीमानी विमान कंपनिया दुबई एयर शो में अरबो डॉलर के सौदे की तैयारी में जुटी है। बोइंग अपनी ७८७ रिंग लायर को मध्य-पूर्व के बाजार में उतारने की पहली कोशिश कर रहा है। तो एयर बस इंधन की बचत करने वाले ए ३२० न्यो जेट को सामने लाया है। छोटे हवाई जहाजों में सतना, बोम्बाडिया और गल्फ स्ट्री अपने नये मॉडल्स को बाजार में उतारने की कोशिश कर रहे हैं। लडाकू विमानों में यूरो फाइटर टायफो, रसेल, एफ-१६, एफ-१८ आदि शामिल हैं। रसेल और यूरो फाइटर भारत के ११ बिलियन डॉलर के लडाकू विमानों की खरीद के सौदों में प्रतिस्पर्धी हैं। अमरीकी ड्रोन, शेडो -२०० और आपाची हैलीकाप्टर भी खरीदारों के रॉडार पर हैं। जानकारों का मानना है कि मध्य-पूर्व में विमान कंपनियां मुनाफे में हैं और इस बार दुबई एयर शो में बड़ी खरीदारी के सौदों के साथ यही सकारात्मक रूख दिखेगा। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार, दुबई।
----
आज पल्स पोलियो रविवार है। देश के कई राज्यों में आज पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाई जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने हाल ही में कहा था कि भारत पोलियो को पूरी तरह समाप्त करने के बेहद करीब है। पिछले नौ महीनों में पोलियों का एक भी नया मामला दर्ज न होना इस बात का प्रमाण है कि पोलियो उन्मूलन अभियान अपने निर्णायक पड़ाव में है। केंद्र में पोलियो खातमे के लिए प्रयास तेज कर दिये हैं। और अब से हर नये मामले को आपातकालीन तौर से निपटाया जायेगा। हालांकि पोलियो का कोई ईलाज तो नहीे है लेकिन दवा की केवल दो बूंदों से इससे बचा जा सकता है। भारत को पोलियो मुक्त करने का सपना तभी पूरा हो सकता है जब पांच साल से कम उम्र के हर बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाई जाये। आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से मैं सुमिता यादव।
उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के तहत राज्य के पश्चिमी और तराई क्षेत्रों के आगरा, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद और बरेली मंडलों में आज पांच दिन का पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान शुरू हुआ।
उधर, बिहार में यह अभियान विशेष रूप से पटना, वैशाली, दरभंगा और अररिया सहित उन जिलों में शुरू किया गया जहां बच्चों में पोलियो होने की संभावना ज्यादा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य सरकार नेपाल की सीमा से सटे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दे रही है।
पल्स पोलियो अभियान के दौरान एक करोड़ २४ लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाये जाने का लक्ष्य है। सभी को वी-वाइलन दवा पिलाई जा रही है। और इसके लिए आज चुने हुए जिलों में ४१ हजार से अधिक पोलियो बूथ बनाये गये है। इस अभियान में पश्चिम के एकमात्र मुरादाबाद जिले को शामिल नहीं किया गया है। यहां विशेष अभियान पहले ही चलाया जा चुका है और इसके बाद टीकाकरण के बाद की रोग प्रतिरोधक क्षमता की जांच को लेकर सर्वे का काम चल रहा है। जो बच्चे आज पोलियो बूथ पर आकर दवा पीने से वंचित रह जाएंगे उन्हें घर-घर जाकर टीकारण के लिए २५ टीमें गठित की गई है। भारत, नेपाल सीमावर्ती इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पडोसी देश से आने वाले बच्चों को दवा पिलाने के लिए इन इलाकों में भी पोलियो बूथ बनाये गये हैं। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, लखनउ।
----
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा क्रिकेट टेस्ट मैच कल से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुरू हो रहा है।
आकाशवाणी से इस मैच का आंखों देखा हाल सुबह साढ़े आठ बजे से हिंदी और अंग्रेजी में बारी-बारी से प्रसारित किया जाएगा। ये प्रसारण एफएम गोल्ड पर उपलब्ध होगा।
----
मिजोरम, भारत का तीसरा सबसे ज्यादा साक्षर राज्य है। मिजोरम में हाल के वर्षों में तकनीकी और अन्य रोजगार देने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों की ओर खासा ध्यान दिया जा रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि एक छोटा राज्य होने के बावजूद मिजोरम में शिक्षा का ढांचा काफी मजबूत है और सुविधाएं काफी अच्छी हैं।
हाल ही में देश के दो प्रमुख संस्थानों में अपनी शाखायें मिजोरम की राजधानी आइजोल में खोली है इन संस्थानों के खोलने से मिजो युवाओं को न सिर्फ बेहतर व उचित सही प्रशिक्षण मिलेगा बल्कि नौकरी के ज्यादा अवसर भी प्राप्त होंगे। राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान ने इस वर्ष जुलाई में आइजोल में अपनी एक शाखा खोली। इलैक्ट्रॉनिक, इलैक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस और टेली कम्युनिकेशन्स इंजीनियरिंग में तीन स्नातक कोर्स वित्त वर्ष से शुरू किये गये। राज्य सरकार ने एनआईटी परिसर के निर्माण के लिए भूमि निर्धारित कर ली है और इसके अधिग्रहण की प्र्रिक्रया जारी है। फिलहाल यहां पढने वाले छात्र मिजोरम विश्वविद्यालय में बने छात्रावास में रह रहे हैं। भारतीय जनसंचार संस्थान देश का दूसरा प्रमुख संस्थान है जिसने अपनी शाखा आइजोल में खोली है। मिजोरमे विश्वविद्यालय के परिसर में दो इमारतों में संस्थान का पहला सत्र शुरू किया गया है। जहां अंग्रेजी पत्रकारिता में एक वर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा करवाया जा रहा है। अगले शैक्षणिक सत्र में टीचरों की संख्या वर्तमान सत्र के हिसाब से बढाकर बीस की जा रही है। यह निश्चित तौर पर मिजोरम के लिए गर्व की बात है कि देश के दो चुनिंदा संस्थानों ने अपनी शाखायें यहां खोली हैं। इन संस्थानों के खुलने से यह उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में मिजोरम से कई प्रतिभाशाली इंजीनियर और पत्रकार निकलेंगे। आकाशवाणी के लिए आइजोल मिजोरम से राजीव रस्तोगी।
13th November, 2011
THE HEADLINES:
  • Prime Minister to speak to Civil Aviation Minister to find a solution to Kingfisher airline's problems.
  • New Delhi says frisking of former President APJ Abdul Kalam at New York airport is unacceptable and will be taken up with US at the highest level.
  • Unique Identification Authority of India decides to communicate unique identity numbers through SMS and e-mail before sending Aadhaar cards by post.
  • Another round of Pulse Polio immunization programme underway in some states including UP and Bihar.
  • Italian President Giorgio Napolitano is holding meetings with senior politicians to form a new care-taker government.
  • India take on West Indies in the second Cricket Test at Eden Gardens in Kolkata tomorrow.
<><><>
The Prime Minister Dr Manmohan Singh has indicated the government will explore ways and means to help the cash strapped Kingfisher Airlines. Talking to reporters on board his special flight while returning from Maldives, Dr Singh said the private sector airlines should be managed more efficiently.
"Pvt. Sector Airlines have to be managed efficiently but if they do get in difficulties we have to find ways and means to help them to get out of the process."
<><><>
Dr. Singh stated that he had not applied his mind to the Kingfisher's problem and will talk to the Civil Aviation Minister on ways to help the troubled airline. Meanwhile, the
Civil Aviation Minister Vyalar Ravi has clarified that his ministry has not propsed any bailout package for the Kingfisher airlines. In a statement, the Minister denied media reports that a bailout package has been proposed by the Government for the airline. The Owner of the Kingfisher Airline Vijay Mallya has also said that he has not asked for any bailout package. In a statement on a social networking site, Mallya questioned whether it is the airline's duty to operate on loss making routes. It is said that the airline has not made any profit since its inception in 2005. Our correspondent reports that Kingfisher has cancelled nearly 210 flights since Monday causing inconvenience to hundreds of passengers. The Director General of Civil Aviation DGCA has asked Kingfisher Airlines to give details of their plan to reconfigure its fleet to prevent a large-scale flight disruption. DGCA chief E K Bharat Bhushan has warned that if the airlines were found not operating the slots allotted to them, these will be given to others who are willing to operate.
<><><>
The long-wait for the unique identity number would soon be over with the authority issuing Aadhaar cards, deciding to inform residents about their numbers through e-mails and SMS before sending it by post. Deputy Director General of Unique Identification Authority of India, UIDAI Kumar Alok said in New Delhi the Authority is going to introduce a system next month through which all unique identity numbers would be communicated through SMS and e-mail to the concerned persons before they get their Aadhaar cards by post. At present, it takes months before the unique Aadhaar number is received by the concerned person by post. According to officials, the delay is mainly on account of the inability of India Post to print and dispatch the UID cards. He said at present, India Post prints about 1.5 lakh Aadhaar cards a day whereas the UIDAI enrolls over 10 lakh residents daily. He said the authority has so far issued 2.5 crore Aadhaar cards to the residents. He said in order to speed up the work, the authority has tied up with state-run Telecommunications Consultants India Limited to print Aadhaar cards to expedite their distribution.
<><><>
New Delhi says frisking of former President APJ Abdul Kalam at New York's John F Kennedy airport is unacceptable and will be taken up with the United States at the highest level. External Affairs Minister S M Krishna told reporters in New Delhi that the issue is very serious. He said he has asked India's Ambassdor to the U.S. Nirupama Rao to take up the matter with the American authorities. It is reported that Kalam was frisked not once but twice at US airport in September, an act that violates protocol followed by almost every other country. Security personnel patted Kalam down before he was allowed to board an Air India flight. They tried to frisk him again once he was seated saying they had forgotten to check his jacket and shoes. In April 2009 also, Kalam had been frisked by officials of US airliner Continental Airlines despite his name featuring in the Bureau of Civil Aviation Security's list of people exempt from security checks in India. The Airlines had later offered an apology to Kalam.
<><><>
Former Rajasthan Minister Mahipal Maderna, who is facing CBI questioning in the Bhanwari Devi disappearance case, has been hospitalised in Jodhpur after he complained of chest pain. Hospital sources said that Maderna was admitted in the ICU after he was taken to the Hospital by his family members last night. Maderna, who was grilled by the CBI for two days in the Bhanwari Devi case, skipped questioning by the CBI yesterday citing ill-health. The State Congress has suspended Maderna from the primary membership of the party.
<><><>
Congress General secretary Rahul Gandhi will start Congress Mass contact campaign for the forthcoming U.P assembly elections tomorrow at a rally in Allahabad. The rally is being organised in Jhunsi area of phulpur constituency of the first Prime Ministers of India, Pandit Jawaharlal Lal Nehru whose birth anniversary is being celebrated tomorrow. Talking to media persons in Allahabad, Union Coal Minster Sriprakash Jaiswal criticised Chief Minister Mayawati for ignoring development works in the state. He alleged that in the last two decades, the state has gone far behind many other states in progress and growth. Earlier, during the inauguration and launching of several projects in the state, Ms Mayawati blamed the wrong economic policies of the Centre and inflation for affecting development of the state. She said Rahul Gandhi should express his anger at the Centre for its defective economic policies.
<><><>
In Uttar Pradesh, a five day long pulse polio Immunisation drive was launched today in 24 districts of western and terai regions of the state The districts includes from Agra, Meerut, Saharanpur, Moradabad and Bareilly divisions. One crore 24 lakhs targeted children upto five years of age will be administered polio drops during the drive. Our correspondent reports that not a single case of polio infection has been detected in the state from November last year.
"1 crore 25 lakhs targeted children from zero to five years of age will be administered polio drops during the drive. Moradabad district has not been included in this drive as survey is going on in the district to check immunity against polio virus. A special immunisation drive has already been conducted in Moradabad. About 41 thousand Immunisation booths are set up across the selected districts to administer the polio drops to the children today. More than 5 thousand transit and mobile teams have been deployed at railway and bus stations, apartments in urban areas and slum dwellers for Immunisation to the children in journey and for the children living at the scattered places. During the drive about 25 thousand teams of health workers have been set up for visiting door to door from tomorrow to administer polio drops." Sunil Shukla, AIR News Lucknow.
<><><>
In Bihar, a five- day polio immunization programme was launched today in the most vulnerable districts of the state. AIR Patna correspondent reports that the focus of the last round of polio immunization of the year is on the migrant population and children living in remote flood affected villages of north Bihar. The districts to be covered include Patna, Vaishali, Darbhanga and Araria. No polio cases have so far been reported in the state since September 2010. All children crossing over into Bihar by road and trains are being administered polio vaccine. The state government is paying more attention at the areas bordering Nepal. Regular vaccination is also being carried out at 81 transit points along the Indo- Nepal border in UP and Bihar.
<><><>
All children below the age of five are being administered polio vaccine under the Pulse Polio Ravivaar being organised across the national capital, Delhi. Polio booths have been set up at various locations and officials are also visiting door-to-door to administer the vaccine. The Government has launched massive awareness campaign to encourage parents to get their children vaccinated. Our correspondent reports that Pulse Polio Immunization Campaign has been very successful and this year only one polio case has been reported in the country.
(V/C-SUMITA)
"Health Minister Ghulam Nabi Azad recenty said that India has never been closer to wiping out polio. And rightly so, as no new polio case has been reported for more than nine months, making it the longest polio-free period since the launch of the polio eradication campaign in the country. The only case reported this year was in the state of West Bengal in January. There were 39 cases reported in the corresponding period last year. Centre has intensified the efforts to completely eradicate polio from the country and any new case of polio will now be dealt with as a public health emergency." Sumita Yadav, AIR News, DELHI.
<><><>
Mizoram is the third most literate state in India and the efforts are on to make it one of the best equipped states in terms of technical and vocational courses as well. Our correspondent says that despite being a small state, Mizoram has basic educational infrastructure and facilities.
In recent months, two premier institutes of the country have opened their branches in Mizoram’s capital Aizawl. These institutes aim at catering to the rising needs of the Mizo youth for technical advancement and more job opportunities. National Institute of Technology opened a branch in Mizoram in July this year. The second premier institute of the country to have opened its branch in Mizoram in August this year is Indian Institute of mass Communication. It has really been an honor for Mizoram to have two of the top institutes on their land and it is hoped that the peaceful state of Mizoram will also prosper in the field of technical and vocational education and journalism in near future. FOR ALL INDIA RADIO/Raajeev Rustagi/Aizawl.
<><><>
President of Italy, Giorgio Napolitano is starting a series of meetings with party leaders and senior politicians for a new care-taker government. Former European Commissioner Mario Monti is still the favourite to become Prime Minister who will be responsible for implementing a stringent economic austerity plan aimed at tackling Italy's massive debt crisis. Prime Minister Silvio Berlusconi drove to the Presidential Palace last evening and submitted his resignation. A report from Rome says President Napolitano is expected to invite the Economist Mario Monti for consultations with a view to asking him to form a new government.
<><><>
In Syria, crowds armed with sticks and knives attacked the Saudi Arabian embassy in capital Damascus and French and Turkish consulates in the city of Latakia yesterday after the Arab League suspended Syria, Reports quoting residents said hundreds of men shouting slogans in support of President Bashar al-Assad broke into the Saudi embassy in Abu Rummaneh. The Saudi Foreign Ministry said in a statement that a group of demonstrators, gathered outside the embassy, threw stones at it and stormed the building. The statement, carried by the Saudi Press Agency, SPA, said Syrian security forces did not take measures to stop them from ransacking the embassy. Similar attacks took place in Latakia, 330 kms. north of Damascus on the Mediterranean coast, where French and Turkish consulates were the targets of angry crowds, residents said. A French Foreign Ministry spokesman quoted the French ambassador to Syria and said that he was unaware of the attacks on French diplomatic interests in Syria.
<><><>
Ministers and experts from about 20 countries, which fear that they are the most vulnerable to global climate change, are launching an appeal to rich western nations for more help. The group calling itself the Climate Vulnerable Forum at its meeting in Bangladesh, wants quicker progress on an already promised special fund to help poorer countries at risk.
<><><>
Nepal’s Prime Minister Baburam Bhattarai has said that the 17th SAARC summit was successful in charting out the future course of action for the regional body. Speaking on his return in Kathmandu last evening from the Maldives, Mr. Bhattarai said the summit was significant in improving and strengthening ties among the countries of the region. He said during his talks with the Prime Minister Dr. Manmohan Singh on the sidelines of the Summit, he discussed bilateral relations.
<><><>
The Gulf region's biggest aviation event, the Dubai Airshow began today. The five day long event will showcase a vast array of aircrafts and business worth Billions of dollars is expected during the show. The aviation industry is looking forward to the event after weathering the financial crisis in Dubai last year and Eurozone crisis this year. Over 100 companies and 55000 visitors are expected to take part in the five day event. Indian delegation is being led by the Union Minister Of State for Defence Dr. M.M.Pallam Raju. A report from our West Asia correspondent:
"Leading Global brands in the aviation industry are vying for trade worth billions of Dollars at Dubai Airshow. Boeing 787 Dreamliner makes its entry into middle east for the first time.Airbus fleet comprises of modern eco friendly and cost effective A320neo jets For small business and commercial purposes, Gulfstream, Bombardier and Cessna have unleashed their new products. Among the Fighter jets British Eurofighter Typhoon, French Dassault’s Rafael, American F-16,F-18 are on display. Eurofighter Typhoon and the French Rafale are in the race for an $11 billion contract for 127 fighter planes in India. American Shadow 200 Unarmed Aerial Vehicle and Apache Helicopters are other attractions."Atul Tiwary, Air News,Dubai
<><><>
In Sports News, India will clash with the West Indies in the second Cricket Test at the historic Eden Gardens in Kolkata from tomorrow. The home team will aim to wrap up the three Test series by taking an unassailable 2-0 lead against an inconsistent but sprightly West Indies
All India Radio will broadcast a running commentary on the test match alternately in Hindi and Englishfrom 8.30 AM till the end of the day's play. The commentary will be available on the FM GOLD network.
१३.११.२०११
२०४५
मुख्य समाचारः
  • अमरीका ने, हाल में न्यूयॉर्क हवाई अड्डे पर पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की तलाशी के लिए उनसे और भारत सरकार से माफी मांगी।
  • जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की, रक्षामंत्री ए.के. एंटनी से मुलाकात। राज्य के कुछ इलाकों से सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून हटाने पर बातचीत होने की खबर।
  • परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एम.आर. श्रीनिवासन ने कहा - कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना पूरी तरह सुरक्षित।
  • पाकिस्तान में पश्चिमोत्तर कबाइली क्षेत्र में दो बम विस्फोटों में सोलह लोगों की मौत।
  • रोहन बोपन्ना और ऐसाम-उल-हक कुरैशी की जोड़ी ने पेरिस टेनिस मास्टर्स में अपना पहला खिताब जीता।
  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा क्रिकेट टेस्ट मैच कोलकाता में कल से।
---------
अमरीका ने, न्यूयार्क के जे एफ के हवाई अड्डे पर हाल में पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम की तलाशी लिए जाने पर, उनसे और भारत सरकार से माफी मांगी है। नई दिल्ली में अमरीकी दूतावास के कार्यवाहक राजदूत पीटर बर्ले ने इस बारे में अमरीका के परिवहन सुरक्षा प्रशासन प्रभाग का पत्र स्वयं जाकर डाक्टर कलाम को सौंपा। इसी तरह का एक पत्र भारत सरकार को भी भेजा गया है। इन पत्रों में अमरीकी सरकार ने माफी मांगते हुए कहा है कि विशिष्ट व्यक्तियों की जांच की निर्धारित प्रक्रिया का उचित रूप से पालन नहीं किया गया।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि डाक्टर कलाम की २९ सितंबर को न्यूयार्क में एअर इंडिया के विमान से रवाना होने से पहले तलाशी ली गई थी। सूत्रों के अनुसार विमान में अपनी सीट पर बैठने के बाद भी पूर्व राष्ट्रपति के कोट और जूतों की, अमरीकी सुरक्षा कर्मचारियों ने एक बार फिर तलाशी ली।
विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अमरीका में भारतीय राजदूत निरूपमा राव को इसे अमरीका के साथ, लिखित रूप से, सर्वोच्च स्तर पर उठाए जाने का निर्देश दिया था।
---------
भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार बढ़ाने के लिए दोनों देशों के वाणिज्य सचिवों की दो दिन की बैठक कल से नई दिल्ली में शुरू हो रही है। भारत की ओर से वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर और पाकिस्तान के वाणिज्य सचिव जफर महमूद इस बैठक में हिस्सा लेंगे। श्री महमूद ने आज नई दिल्ली पहुंचने के बाद कहा कि सर्वाधिक वरीयता का दर्जा दिए बिना दोनों देशों के बीच व्यापार सम्बन्ध सामान्य नहीं हो सकते क्योंकि दोनों ही देश विश्व व्यापार संगठन के सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि यह संगठन सभी सदस्य देशों को आपस में सर्वाधिक वरीयता का दर्जा देने को कहता है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि दोनों देशों के व्यापार सचिव इस दिशा में हो रही प्रगति की समीक्षा करेंगे।

वाणिज्य सचिवों की बैठक एक ऐसे समय पर हो रही है जब दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने की प्रक्रिया में तेजी लाने पर बल दिया है। भारत और पाकिस्तान ने तरजीह व्यापार करार स्थापित करने का भी निर्णय लिया है, जिससे बहुत से उत्पादों के कर में भी कमी आएगी। इस प्रकार जिस तरह की स्थिति बन रही है उससे यह उम्मीद की जा सकती है कि पाकिस्तान भारत द्वारा निर्यात किये जा रहे उत्पादों की प्रतिबंधित सूची में भी कमी कर सकता है इससे भारत से कपड़ों, इंजीनियंरिग का सामान, रसायनिक पदार्थों और कच्चे माल के निर्यात में बढ़ोत्तरी होगी। इस बैठक के बाद पाकिस्तान द्वारा भारत को तरजीह देश का दर्जा देने के बारे में भी स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है, इससे दोनों देशों के बीच अगले तीन वर्षों में २ अरब ६० करोड़ अमरीकी डॉलर के निर्धारित व्यापार लक्ष्य को प्राप्त करने की आशा है।

आकाशवाणी समाचार के लिए विजय रैना के साथ दिल्ली से मैं सुनीता यादव
---------
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, आज नई दिल्ली में रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी से उनके निवास पर मिले। समझा जाता है कि लगभग एक घंटे तक चली इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने जम्मू कश्मीर के कुछ क्षेत्रों से सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून हटाए जाने के बारे में बातचीत की। राज्य सरकार ने कुछ क्षेत्रों से यह कानून हटाने की मांग की है। राज्य मंत्रिमण्डल बृहस्पतिवार को इस विषय पर विचार-विमर्श करेगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि रक्षा मंत्री ने हाल में कहा था कि इस बारे में श्री अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली एकीकृत कमान की कोर समिति ही फैसला करेगी। इस समिति में राज्य सरकार के अधिकारियों के अलावा राज्य पुलिस बल और सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं।
---------
सेना ने राज्य के किसी भाग से सशस्त्र बल विशेष अधिकार कानून को आंशिक रूप से भी हटाए जाने का विरोध किया है। सेना का कहना है कि इससे राज्य में आतंकवादियों और उनके नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई में रुकावट आएगी। श्री अब्दुल्ला ने संकेत दिया है कि वह राज्य के कम से कम चार जिलों- श्रीनगर, बडगाम, जम्मू और सांबा से, ये कानून हटाए जाने के पक्ष में हैं।
---------
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के उन हिस्सों से सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून हटाने की मांग की हैं जहां आतंकवादी गतिविधियां समाप्त हो गई हैं और सेना अब तैनात नहीं है। ये बात पार्टी प्रवक्ता प्रकाश कारात ने नई दिल्ली में पार्टी की तीन दिन की बैठक के समापन पर पत्रकारों से बातचीत में कही।

आर्मफोसिसेज स्पेशल पावर एक्ट को ही हम रद्द करना चाहते हैं। जम्मू और कश्मीर में ही नहीं अभी मणिपुर में भी वो लागू है, दूसरे राज्यों में लागू हैं और ये कानून में जिस तरह के प्रावधान हैं। वो हमारे देश के नागरिकों के बुनियादी अधिकारों पर हमला करता है।
---------
परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एम आर श्रीनिवासन ने कहा है कि तमिलनाडु की कुडनकुलम परमाणु बिजली परियोजना, तीसरी पीढ़ी के उन्नत रिएक्टर वाली परियोजना है और पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने आज चेन्नई में पत्रकारों को बताया इसी तरह के पच्चीस रिएक्टर रूस, चीन, हंगरी, चेक-गणतंत्र, बुल्गारिया और ब्राज+ील में काम कर रहे हैं। बिजलीघर के सुरक्षा पहलुओं का ब्यौरा देते हुए श्रीयुत श्रीनिवासन ने कहा कि इसमें दोहरी सुरक्षा प्रणाली अपनाई गई है और अगर कोई विमान भी इससे टकरा जाए तो भी इसे कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि इस बिजलीघर से तीन रूपए प्रति युनिट से भी कम दर पर बिजली की आपूर्ति होगी। उन्होंने कहा कि यह बिजली घर ऐसे स्थान पर लगाया गया है जहां भूकंप और त्सुनामी का कोई खतरा नहीं है।
---------
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने कहा है कि कुडनकुलम परमाणु बिजली परियोजना केन्द्र और राज्य सरकार के मिले-जुले प्रयास से शुरू होगी। चेन्नई में पत्रकारों से बातचीत में हुए उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए आगे आने की अपील की और कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की समिति इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। प्रदर्शन के पीछे विदेशी हाथ होने के बारे में मीडिया की खबरों का खण्डन करते हुए श्री सामी ने इतने लंबे समय तक आंदोलन के जारी रहने के बारे में सवाल खड़े किए। श्री सामी ने कहा कि ऐसे समय में जब पाकिस्तान और चीन परमाणु रिएक्टर बना रहे हैं हमें भी सुरक्षित परमाणु ऊर्जा प्राप्त करना जरूरी हो गया है।
---------
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों की आशंकाएं दूर करते हुए कहा है कि देश में परमाणु बिजली घरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के कड़े प्रबंध किए गए हैं। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शशिधर रेड्डी ने बताया कि भूकंप की स्थिति में परमाणु संयंत्रों में किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए और उपाय किए जा रहे हैं।
---------
सीबीआई ने अवैध खनन के मामले में, आंध्र प्रदेश खनन विभाग के तत्कालीन निदेशक वी. डी. राजगोपाल को गिरतार किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने लाइसेंस मंजूर करने के मामले में ओबुलापुरम माइंनिंग कम्पनी का पक्ष लिया था। हमारी संवाददाता ने बताया है कि श्री राजगोपाल को आज हैदराबाद में विशेष न्यायालय में पेश किया और बाद में सीबीआई कार्यालय भेज दिया गया ।

आंध्र प्रदेश के खनन विभाग के पूर्व निदेशक वी.डी. राजगोपाल इस मामले में गिरफ्‌तार होने वाले तीसरे व्यक्ति है। खनन में कथित अनियमितताओं के लिए ओबुलापुरम खनन कम्पनी पर २००९ में सीबीआई के मामला दर्ज करने के बाद जांच एजेंसी ने पिछले दो महीने में उनसे कई बार पूछताछ की है। उनसे खनन कंपनी के नियमों का उल्लघंन कर लाइसेंस देने में शामिल होने के आरोपों के सिलसिले में पूछताछ की गई। इसी मामले में कर्नाटक के पूर्व मंत्री जनार्नद रेड्डी और ओबुलापुरम खनन कंपनी के प्रबंधन निदेशक श्रीनिवास रेड्डी इस साल सितम्बर से न्यायिक हिरासत में हैं।

हैदराबाद से लक्ष्मी की रिपोर्ट के साथ दिल्ली से मैं अंजु सेठिया
---------
उत्तर प्रदेश में एक युवक की लखीमपुर जिले की ढाकेरवा पुलिस चौकी में हिरासत में मौत की कथित घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गये हैं। चौकी के प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित कर दिये गये हैं। राजेन्द्र मौर्या नाम के इस लड़के को कल रात पुलिस ने हिरासत में लिया था। वह आज सुबह सीलिंग फैन से लटका पाया गया। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि मृतक ने आत्महत्या की है। इससे क्रोधित ग्रामीणों ने पुलिस चौकी को आग लगा दी।
---------
प्रधानमंत्री ने कहा है कि तेल के दाम कम करने के लिए, तेल कंपनियों को और सब्सिडी देने से, सरकार पर बजट-भार ही बढ़ेगा, जिससे मुद्रास्फीति का दबाव भी और बढ़ जाएगा।
डॉक्टर मनमोहन सिंह ने यह बात मालदीव में सार्क शिखर सम्मेलन से लौटते हुए पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुद्रास्फीति बढ़ने का एक सबसे बड़ा कारण पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि है। उन्होंने कहा कि देश में पेट्रोलियम उत्पादों की जरूरत का ७५ प्रतिशत तेल आयात किया जाता है और एक सीमा से आगे सरकार का अंतर्राष्ट्रीय दामों पर कोई नियंत्रण नहीं है।
---------
केन्द्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने देश के सतत्‌ आर्थिक विकास के लिए कृषि उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के लालगोला गांव में बंगीय ग्रामीण बिकाश बैंक की शाखा का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि अगर देश में आवश्यक मात्रा में खाद्यान्न उत्पादन नहीं होता तो खाद्य सुरक्षा विधेयक का कोई अर्थ नहीं रह जाएगा। उन्होंने दोहराया कि तेल कंपनियों को सरकार द्वारा दी जा रही भारी सब्सिडी को देखते हुए पेट्रोलियम की कीमतों में कमी करना संभव नहीं है।
---------
पाकिस्तान में, अफगानिस्तान के साथ लगते कबायली इलाके में दो बम विस्फोटों में कम से कम १६ लोगों की मौत हो गई है और नौ घायल हो गए हैं।
खैबर एजेंसी के तीराघाटी इलाके में एक बाजार में बम फटने से आठ लोग मारे गए और सात घायल हो गए। इसी इलाके में सिपाह में एक मोर्टार के हमले में आठ लोग मारे गए हैं। इनमें तीन बच्चे भी हैं। किसी ने अभी तक इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।
---------
नेपाल के प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टारई ने आज सातवीं बार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। तीन राज्यमंत्री शामिल किये गये हैं। ये सभी मधेशी दल गठबंधन के हैं।
---------
श्रीलंका ने, भारत और अन्य सार्क देशों के पर्यटकों के लिए पचास डॉलर की प्रस्तावित वीज+ा फीस कम करके दस डॉलर कर दी है। इस बारे में भारत के ऐतराज के बाद यह कदम उठाया गया है।
---------
खाड़ी क्षेत्र का सबसे बड़ा एअर शो आज दुबई में शुरू हो गया। संयुक्त अरब अमारात के उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दुबई एअर पोर्ट एक्स्पो सेण्टर पर इस अंतर्राष्ट्रीय एअर शो का उद्घाटन किया। एअर शो में भारतीय प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व रक्षा राज्यमंत्री डाक्टर एम एम पल्लमराजू कर रहे हैं। इस एयर शो में सौ से अधिक कंपनियों ने अपने उत्पाद प्रदर्शित किए हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रदर्शनी के दौरान अरबों डालर के विमान समझौते होने की संभावना है।
---------
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन क्रिकेट टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच कल से कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। इस मैच के लिए १५ सदस्यीय भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारत, दिल्ली टेस्ट जीतकर एक-शून्य से आगे है।
आकाशवाणी से इस मैच का आंखों देखा हाल सवेरे आठ बजकर तीस मिनट से प्रसारित किया जाएगा।
---------
भारत के रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी ने पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का डबल्स खिताब जीत लिया है। बोपन्ना और कुरैशी की जोड़ी ने फाइनल में फ्रांस के जूलियन बेनेट्यू और निकोलस माहुत की जोड़ी को ६-२, ६-४ से पराजित कर अपना पहला एटीपी मास्टर्स और इस सत्र का तीसरा खिताब जीता।
---------
दिल्ली के प्रगति मैदान में कल से शुरू हो रहे ३१वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में देश भर के सभी राज्यों से आए भारतीय हस्तशिल्पकारों और छोटे तथा मध्यम उद्यमियों के उत्पाद मुख्य आकर्षण रहेंगे। मेले में देश के भागीदारों के अलावा ३३ से ज्यादा अन्य देशों के उत्पाद प्रदर्शित किये जाएंगे। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी मेला का उद्घाटन करेंगे।
---------
नगालैंड में, छह से चौदह वर्ष के सभी बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए जारी सर्व शिक्षा अभियान के संतोषजनक परिणाम मिले हैं। राज्य में वर्ष २००३ में इस अभियान की शुरूआत की गई थी।
13th November, 2011
THE HEADLINES:
  • US apologizes to Indian Government and former President A.P.J.Abdul Kalam for frisking Dr. Kalam at New York Airport recently.
  • Jammu and Kashmir Chief Minister Omar Abdullah meets Defence Minister A.K. Antony in New Delhi; the issue of partial lifting of AFSPA in the state believed to have been discussed.
  • Former Chairman of Atomic Energy Commission M.R. Srinivasan says Koodankulam Nuclear Power Project is absolutely safe.
  • At least 16 people killed in two attacks in northwest tribal region in Pakistan.
  • Rohan Bopanna and Aisam-ul-Haq Qureshi win their first ever Paris Masters tennis title.
  • India take on West Indies in the second Cricket Test at Eden Gardens in Kolkata tomorrow.
<><><>
The US has apologized to Government of India and former President A P J Abdul Kalam for subjecting him to frisking at New York's JFK Airport recently. Chargé d’ Affaires Ambassador Peter Burleigh personally hand-delivered a letter from the U.S. Transportation Security Administrator to  Dr. Kalam in New Delhi today.  A similar letter was delivered to the Government of India.  In these letters, the United States Government extended its apology that appropriate procedures for expedited screening of dignitaries had not been followed. It said the United States is actively working to prevent such incidents from occurring in the future. It said the United States Government deeply values and appreciates its strong relationship and partnership with India and the US is confident that despite this regrettable incident, both will continue working closely in many areas of strategic partnership.  Our correspondent reports, Dr. Kalam was frisked in New York on September 29th before boarding an Air India flight. 
<><><>
The two day Commerce Secretary level talks between India and Pakistan begins in New Delhi tomorrow to give a push to the bilateral trade. Commerce Secretary Rahul Khullar will hold discussion with his Pakistani counterpart Zafar Mehmood in New Delhi. Mr. Khullar has said that both sides are extremely optimistic about the positive outcome of the meeting. Mr Mehmood told reporters on his arrival in New Delhi that the trade relations between the two countries can not normalise without invoking the Most Favoured Nation, MFN status because the two are signatory to the World Trade Organisation. He said that the WTO obligates all members to observe the MFN status and India and Pakistan are working on it. Details from Our correspondent
"The meeting takes place immediately after the Prime Minister's of India and Pakistan decided to put on fast track to realise full potential of bilateral trade. New Delhi and Pakistan have also  decided to have preferential trade agreement paving the way for  tariff reduction in a number of items. With the emerging scenario It is expected that Pakistan will prune the negative list of items exported to that country . This will help grow  export of textiles, engineering goods, chemicals and raw materials to Pakistan . With the clarity expected after the meeting on Pakistan granting most favoured nation status to India. The two countries are likely 10 achievement the set a trade target of 2.6 billion US dollars in the next three years. Vijay Raina AIR New Delhi.
<><><>
The Prime Minister has said that any fresh subsidies for oil marketing companies to bring down fuel prices would only increase the government's budgetary burden, which eventually could aggravate the inflationary pressures even further.  Dr. Manmohan Singh  said  this during his interaction with journalists  while returning from the SAARC summit in Maldives.  He said that one of the reasons for inflation becoming a major problem that concerns everybody is the rise in prices of fuel products.  He said that 75 per cent of the country's total petroleum product requirements was imported and the government had no control over international prices beyond a point. Dr Manmohan Singh indicated government will explore ways and means to help the cash strapped Kingfisher Airlines.  He said the private sector airlines should be managed more efficiently.
"Pvt. Sector Airlines have to be managed efficiently but if they do get in difficulties we have to find ways and means to help them to get out of the process."
  Dr. Singh stated that he had not applied his mind to the Kingfisher's problem and will talk to the Civil Aviation Minister on ways to help the troubled airline. Meanwhile, the Civil Aviation Minister Vyalar Ravi has clarified that his ministry has not proposed any bailout package for the Kingfisher airlines. In a statement, the Minister denied media reports that a bailout package has been proposed by the Government for the airline. Our correspondent reports that Kingfisher has cancelled nearly 210 flights since Monday causing inconvenience to hundreds of passengers.
<><><>
CPIM today said, it opposes government's move  to give bailout package to  Kingfisher Airlines. Party General Secretary Mr Prakash Karat said  that no such step should be taken at the cost of public money.  The party also demanded adoption of effective Lok Pal Law in the forthcoming winter session of Parliament. Briefing reporters after the conclusion of 3 day Central Committee meeting  in  New Delhi, Prakash Karat said, the party  also demanded   withdrawal of  Armed Forces Special  Power Act from those areas in Jammu and Kashmir where militant activity has ceased and that army is no more deployed.
<><><>
Jammu and Kashmir Chief Minister Omar Abdullah today met Defence Minister A.K. Antony in New Delhi to discuss security situation in the state.  He is believed to have also discussed demand for withdrawal of the Armed Forces Special Powers Act (AFSPA) from parts of the state. The two leaders were closeted for almost an hour at Mr. Antony's  residence in the capital.  The meeting between Mr.Abdullah and Mr. Antony comes   ahead  the Jammu and Kashmir cabinet  meet on Thursday to discuss the repeal of AFSPA from some parts of the state.  Our correspondent reports, the meeting comes close on the heels of  Mr. Antony saying the state's Unified Command core committee headed by Abdullah and comprising commanders of the Indian Army's 15 and 16 Corps and the state police was empowered to take a decision on the demand for withdrawal of the AFSPA.
<><><>
The Former Chairman of the Atomic Energy Commission Mr.M.R.Srinivasan has said that the Koodankulam Nuclear power project belongs to the third generation type and is absolutely safe. Talking to newsmen today in Chennai, he said that 25 such reactors are being operational in Russia, China, Hungary Czech republic,Bulgaria and Brazil.  Explaining the safety aspects of the plant, Mr.Srinivasan said that it has double containment and cannot be destroyed even if an aircraft dashes against it. He pointed out that the passive cooling system and the hydrogen combiners can operate even in case of any failure.  On supply of electricity, he said that when the nuclear power plant will begin to function, it would supply electricity below Rs.3 per KW.
<><><>
The Minster of State in Prime Minister office Mr. V.Narayanswamy has said that Koodankulam nuclear power project will begin with the coordinated efforts of the Centre and the state government. Talking to newsmen in Chennai today, the Minister appealed the protestors to come forward for discussions as the Centre and the state committee were ready to discuses the issue. Denying media reports that the protest were on foreign funding, he questioned the prolonged agitation of the protesting groups. Former President Dr. APJ Kalam who visited  the plant recently, was satisfied with the safety aspects of the plant. The Minister said, there was no need to worry about the plant.
<><><>
The Central Bureau of Investigation has arrested a former official of the Andhra Pradesh Mining department in connection with the illegal mining case involving Karnataka former Minister Janardhan Reddy. The CBI officials have taken V D Rajagopal, the then director of mines into custody for allegedly favouring Obulapuram Mining Company by granting licenses.  Our correspondent reports that the accused was presented before the magistrate of the special court today in Hyderabad and later shifted to the CBI office.
 "Ever since the CBI registered a case in 2009 against Obulapuram Mining Company for the alleged mining irregularities, Rajagopal, a former Director in the department of Mines, has been the third person to be arrested. The Central Investigating Agency had questioned Rajagopal several times in the last two months over his alleged involvement in granting licenses while violating norms to the Mining Company. Former Karnataka minister Janardhan Reddy and OMC Managing Director Srinivasa Reddy are already in Judicial Custody since September this year in and lodged in Chanchal Guda Central jail in Hyderabad M.S.Lakshmi AIR NEWS Hyderabad"
<><><>
 In Pakistan, a least 16 people were killed and nine injured today in two attacks in Pakistan's northwest tribal region bordering Afghanistan. Eight people were killed and seven injured in a blast at a market in Teerah Valley area of Khyber Agency. Another eight people, including three children, were killed and two injured in a mortar shell attack in Sipah area of the same region.  No one has claimed responsibility for the two attacks. In other incidents of violence by terrorists in Pakistan, unknown miscreants blew up two government schools in Swabi and Nowshehra by detonating explosives. There were no reports of loss of life.
<><><>
Dubai Airshow began today.  Vice President and Prime Minister of the UAE and Ruler of Dubai inaugurated the Dubai International Airshow 2011 at Dubai Airport Expo Centre. Over 100 companies are participating in the event to showcase their products and bring in trade worth billions of dollars.  Our correspondent reports that the Indian delegation is led by the Union Minister Of State for Defence Dr.M.M. Pallam Raju.
"The Dubai Airshow got off to a spectacular start with flying acrobatic display by the host nation's group Furasan, to mark 40th anniversary of United Arab Emirates. Aviation majors like Boeing and Airbus unleashed their new models to augment the existing fleet of aircrafts..Among the fighter jets, Rafael , Euro fighter Typhoon ,F-16 and F 18 were on display. Day one saw brisk business. Emirates Airlines placed orders worth $18 billion for 50 Boeing 777 aircrafts. More is expected to follow as Qatar has announced its requirements. Business at Dubai Airshow was subdued in 2009 in the wake of global financial crisis. Atul Tiwary, Air News,Dubai."
<><><>
The Sarva Shiksha Abhiyan (SSA) which aimed to provide  useful and relevant elementary education to all children in  the age-group of 6 to 14 by 2010 is relatively performing  satisfactory in Nagaland. After the inception of SSA in  Nagaland since 2003, State Education department maintained  that the literacy scenario of the State has changed  progressively. Commissioner and Secretary of State School Education  Department, T. Imkonglemba Ao, told our  Kohima correspondent .
"In the state of Nagaland Mid day meal is one of the catalysts which is really boost the literacy rate also this shows that the mid day meal is doing very well on education. Now some of the problem which we see in our functioning is the road is connected all roads are not all weather roads. so the far flying area still we have problem, but mostly in the villages along the roads midday meals are doing very well."
<><><>
Rohan Bopanna and Aisam-ul-Haq Qureshi won their first ever Paris Masters tennis tournament after whipping away the challenge of Julien Benneteau and Nicolas Mahut in straight sets in the final today.  The seventh seeded Indo-Pak pair beat the French wild cards 6-2 6-4 to  pocket their third ATP title of the season. They had won the Gerry Weber Open at Halle and the Stockholm Open before this event.
<><><>
India will clash with West Indies in the second Cricket Test at the historic Eden Gardens in Kolkata from tomorrow. The home team will aim to wrap up the three Test series by taking an unassailable 2-0 lead against an inconsistent but sprightly West Indies. At a time when Sachin Tendulkar's impending 100th international century has become a national obsession, India would try to keep the focus on the overall result which would not just boost their ICC rankings but also step up the confidence ahead of the tougher tour of Australia next month. All India Radio will broadcast running commentary on the test match alternately in Hindi and English from 8.30 AM till the end of the day's play. The commentary will be available on the FM GOLD network.
<><><>