Loading

29 January 2011

6 फरवरी को होने वाली चयन परीक्षा स्थगित

 ओढ़ां न्यूज.
    जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां में कक्षा छह में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 2011 प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी.के मिसरा ने बताया कि 6 फरवरी 2011 को होने वाली परीक्षा की जगह आगामी तिथि की घोषणा शीघ्र ही कर दी जाएगी जिसकी सूचना परिक्षार्थियों को समाचारपत्रों के माध्यम से दे दी जाएगी।

ख्योवाली में टैंकर ने पहुंचाया लोगों के घरों तक पानी

  ओढ़ां न्यूज

एसडीओ ने गांव पहुंचकर खुलवाया जलघर का ताला

    खंड के गांव ख्योवाली में स्थित जलघर में शुक्रवार को लगाया गए ताले का समाचार दैनिक भास्कर में प्रमुखता के साथ प्रकाशित होने के बाद जन स्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अधिकारी कंवरपाल सिंह ने आज जलघर का दौरा किया और गांववासियों से बात की। वहीं दूसरी ओर आज भी ग्राम पंचायत द्वारा लगाए गए कैंटर ने गांववासियों के घरों तक पानी पहुंचाया जिस पर गांववासियों ने ग्राम पंचायत के इस कार्य की सराहना करते हुए कैंटर से बाल्टियों व घड़ों द्वारा पर्याप्त पानी भरा।
    जन स्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अधिकारी कंवरपाल सिंह व कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र ग्रोवर को गांव की सरपंच रीना बीरट के पति वीरेंद्र बीरट और अनेक गांववासियों ने बताया कि जलघर में कार्यरत कर्मचारी लापरवाही से काम करते हैं और गांववासियों व ग्राम पंचायत को सहयोग नहीं देते। उन्होंने बताया कि जब मनरेगा के तहत जलघर की सफाई की गई तो कर्मचारियों ने पानी के टैंकों को खाली करवाने में सहयोग देने से इंकार कर दिया और ग्राम पंचायत को स्वयं टैंक खाली करवाने पड़े।
    जलघर का ताला खोलने से पूर्व गांववासियों व ग्राम पंचायत ने अधिकारियों के समक्ष अपनी मांगे रखते हुए कहा कि उन्हें माने जाने के बाद ही वे ताला खोलेंगे। अपनी मांगें रखते हुए उन्होंने कहा कि जलघर में रेगुलर कर्मचारी नियुक्त किए जाएं, फिल्टर आदि के लिए क्रेशर का इंतजाम किया जाए, एक स्पेयर मोटर लगाई जाए, तार काटने और जलघर के पेड़ काटने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए तथा चैंबर एवं गांव में जहां जहां लीकेज है उसे तुरंत ठीक करवाया जाए। उपमंडल अधिकारी द्वारा उनकी सभी मांगों को मान लेने पर गांववासियों ने जलघर को लगाया गया ताला खोल दिया।

छायाचित्र:  गांव ख्योवाली में जल सप्लाई ठप्प होने के कारण दूसरे दिन भी ग्राम पंचायत द्वारा लगाए गए टैंकर से पानी भरते गांववासियों के चित्र।

विशेष आवश्यकता वाले 90 बच्चों का स्वास्थ्य जांचा

ओढां  न्यूज.
    सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत खंड मुख्यालय ओढ़ां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए शनिवार को नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया।
    जांच शिविर में सामान्य अस्पताल सिरसा से आए विशेष चिकित्सकों डॉ. वसीर, डॉ. अमनदीप मित्तल, डॉ. अमित नारंग व उनकी सहयोगी टीम ने 90 के लगभग विशेष अवश्यकता वाले छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें नि:शुल्क उपचार, दवाईयां, सहायक सामग्री, उपकरण व आवश्यकतानुसार शल्य चिकित्सा उपलब्ध करवाते हुए मौके पर ही प्रमाणपत्र भी दिए।
    इस शिविर के आयोजन में एबीआरसी राजकुमार, प्रह्लाद मल्हान, कैंप आप्रेटर मनोज कुमार, लेखा लिपिक सुनीता, यशराज, अजीत विशेष अध्यापक एवं खंड ओढ़ां के अन्य अध्यापकों ने अहम योगदान दिया।

छायाचित्र: शिविर में विशेष बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करते चिकित्सक।

कीर्तिनगर क्षेत्र में सीवर व्यवस्था की बदहाली

सिरसा, 29 जनवरी: शहर के कीर्तिनगर  क्षेत्र में सीवर व्यवस्था की बदहाली के कारण लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। कुछ गलियों में पिछले लगभग एक महीने से सीवर लाइन बंद होने के कारण गंदा पानी जमा हो गया है तथा लोग अपने घरों में आने-जाने के लिए भी परेशान हैं। इस क्षेत्र के पूर्व पार्षद डा. राधेश्याम शर्मा ने मौजूदा सरकार व जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि सरकारी तंत्र जानबूझ कर इस क्षेत्र से भेदभाव बरत रहा है। कीर्तिनगरकी तमाम गलियों में सीवर लाइनें बंद हैं और कुछ गलियों में सीवर का पानी नदी की तरह बह रहा है। राजकीय स्कूल के सामने की मुख्य सड़क पर अकसर सीवर का पानी एक-एक फुट तक जमा हो जाता है। यह गली कंगनपुर रोड तथा कीर्तिनगर इलाके को जोड़ती है तथा इस गली में गंदा पानी जमा होने के कारण इन दोनों इलाकों का आपस में व शहर से संपर्क टूट जाता है। डा. शर्मा ने कहा कि यहां के पार्षदों ने भी कभी अपने इलाके में लोगों की सुध नहीं ली और वे सत्तापक्ष के पार्षद हैं। डा. शर्मा ने सुझाव दिया कि इन तमाम गलियों की सीवर लाइन को नई नटार सीवरेज लाइन से जोड़ा जाना चाहिए, ताकि समस्या का स्थाई समाधान हो सके। डा. शर्मा ने कहा कि यदि समस्या का हल जल्द ही नहीं निकाला गया तो क्षेत्र में कोई महामारी फैल सकती है और लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

फोटो: गली नं. 10 कीर्तिनगर में भरा सीवरेज का गंदा पानी।

गांव हंजीरा में टूर्नामेंट का शुभारंभ

सिरसा। नाथूसरी चौपटा खंड के गांव हंजीरा में आयोजित कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि पं. होशियारी लाल शर्मा बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे और रिबन काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। जाट क्लब की ओर से आयोजित इस टूर्नामेंट की अध्यक्षता कांग्रेस महिला प्रधान शिल्पा वर्मा ने की। इस मौके पर अपने संबोधन में श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की खेल नीति का लाभ आज हर वर्ग को मिल रहा है। जिसके कारण आज प्रतिभावान खिलाड़ी देश व प्रदेश का नाम विश्व पटल पर चमका रहें हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में खेल को बढ़ावा मिल रहा है। इस प्रकार के खेल आयोजनों से नई प्रतिभाएं उभरकर सामने आती हैं तथा युवा पीढ़ी का अच्छा व्यक्तिव निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत तो होती रहती है लेकिन एक अच्छा खिलाड़ी वही होता है जो निरंतर खेल की भावना से खेले। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ आज खेलों का भी महत्व बढ़ गया है। प्रदेश सरकार शिक्षा के साथ खेल व खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं चला रही है जिसका लाभ हरेक वर्ग को मिल रहा है। इस दौरान श्री शर्मा का ग्राम पंचायत हंजीरा व जाट क्रिकेट क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया गया। श्री शर्मा ने टूर्नामेंट आयोजकों को ४१०० रूपये की नकद सहायता राशि भी भेंट की। टूर्नामेंट के संबंध में जानकारी देते हुए क्लब के प्रधान सुरेंद्र मील ने बताया कि विजेता टीम को ४१०० रूपये तथा उपविजेता टीम को ३१०० रूपये का ईनाम व इसके अलावा मैन ऑफ द सीरिज को ११०० रूपये का नकद ईनाम दिया जाएगा। इस अवसर पर श्री शर्मा के साथ मा. राजकुमार वर्मा, संगीत कुमार, गांव के पूर्व सरपंच हरि राम खोथ, दूणीचंद खोथ, स. करतार सिंह, इंद्रसैन कड़वासरा, गिरधारी लाल, राजेश खोथ व छोटूराम खोथ के अलावा अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

खिलाडिय़ों ने प्रदेश का मान बढ़ाया—भूपेश मेहता

ओढां,
    खंड के गांव आनंदगढ़ में जनचेतना युवा क्लब द्वारा ग्राम पंचायत व समस्त गांववासियों के सहयोग से आयोजित नौवीं शहीद मदन लाल माकड़ मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को सफलतापूर्वक समापन हो गया। गांव के सरपंच बलवंत गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित समापन समारोह में मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित शहरी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश मेहता ने प्रतियोगिता की विजेता टीम मल्लेकां को ट्राफी के साथ 15 हजार रुपए का नकद पुरस्कार एवं उपविजेता टीम बणी को ट्राफी के साथ 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने हेतु खिलाडिय़ों को अनेक सुविधाएं प्रदान कर रही है। सरकार के प्रयास रंग्र ला रहे हैं और प्रदेश में खेलों का स्तर ऊंचा हुआ है तथा प्रदेश के खिलाडिय़ों प्रदेश का मान बढ़ाया है। कार्यक्रम के शुभारंभ पर मुख्यातिथि ने शहीद मदन लाल माकड़ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए तथा जनचेतना युवा क्लब के प्रधान ओमप्रकाश गोदारा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
    इससे पूर्व प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंची मल्लेकां की टीम ने कुसुंबी की टीम को और बणी की टीम ने बनसुधार की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मल्लेकां की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मल्लेकां की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए जिसमें बल्लेबाज पम्मी ने 2 छक्कों व 2 चौकों सहित 32 गेंदों में 35 रनों और जगमीत ने 2 चौकों सहित 26 गेंदों में 25 रनों का योगदान दिया। बणी के गेंदबाज अजय ने 3 ओवरों में 19 रन देकर 2 और भीम ने 3 ओवरों में 10 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी बणी की टीम 12 ओवरों में 6 विकेट खोकर 73 रन ही बना सकी जिसमें बल्लेबाज भीम ने 5 चौकों सहित 11 गेंदों में 25 रनों और बंसी ने एक छक्के व एक चौके सहित 14 गेंदों में 17 रनों का योगदान दिया। मल्लेकां के गेंदबाज जगमीत ने 3 ओवरों में 12 रन देकर 3 विकेट लिए। इस प्रकार मल्लेका की टीम ने यह मैच 22 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का पुरस्कार मल्लेकां के बल्लेबाज पम्मी को दिया गया जिसने 35 रन बनाए।
    प्रतियोगिता में मैन आफ दी सीरीज का पुरस्कार मल्लेकां के आलराऊंडर जगमीत को दिया गया जिसने प्रतियोगिता के दौरान कुल 18 विकेट लिए और 60 रन भी बनाए। इस अवसर पर ओमप्रकाश एंथोनी, डॉ. राजकुमार धींगड़ा, रमेश गोयल, प्रेम सैनी, धन्नाराम माकड़, जगतपाल गोदारा, रिसाल गोदारा, अमर सिंह गोदारा, दलबीर बैनिवाल, अनिलवीर बैनिवाल, हवा सिंह गोदारा, शीशपाल गोदारा, आयोजक समिति के सदस्य रोहताश गोदारा, पायलट गोदारा, बजरंग गोदारा और कृष्ण फांडर सहित काफी संख्या में गांववासी एवं खेलप्रेमी उपस्थित थे।

फोटो कैप्शन:  ट्राफी व मुख्यातिथि के साथ विजेता टीम।

स्वच्छता अभियान की सभी तैयारियां पूरी

सिरसा, 29 जनवरी: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जाने वाले स्वच्छता अभियान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस अभियान का शुभारंभ जिला कांग्रेस के प्रधान मलकीयत सिंह खोसा करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ गऊशाला रोड पर स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर से प्रात: 10 बजे होगा। इस कार्यक्रम में पूरे क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान चलाएंगे और लोगों को स्वच्छ रहने के फायदे बताए जाएंगे। अभियान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों को भी शामिल किया जाएगा।

नेहरू पार्क में स्पेशल नामचर्चा कल


सिरसा। कल 30 जनवरी को सिरसा ब्लाक की साध संगत द्वारा स्थानीय नेहरू पार्क स्थित रामलीला ग्राउंड में स्पैशल नामचर्चा का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए ब्लाक भंगीदास कस्तुर इन्सां ने बताया कि परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन जन्मदिन के उपलक्ष्य में सरसा ब्लाक की साध संगत द्वारा 30 जनवरी को सायं 4 बजे से 6 बजे तक स्पैशल नामचर्चा का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि नामचर्चा को लेकर साध संगत द्वारा तैयारियां की जा रही है। नामचर्चा स्थल को भव्य ढंग से सजाया जा रहा है। दर्जनो सेवादार सजावटी कार्य तथा अन्य व्यवस्थाएं बनाने में जुटे हुए है। कस्तुर इन्सां ने बताया कि नामचर्चा कार्यक्रम में कविराज भाइयों द्वारा मधुर वाणी में सतगुरू की महिमा का गुणगान किया जाएगा । कस्तुर इन्सां ने साध संगत से आह्वान किया कि इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शाह सतनाम जी महाराज के पावन जन्ममाह की खुशियां मनाए।

श्री गोपाल कांडा गृह, उद्योग के अलावा शहरी स्थानीय निकाय विभाग का मंत्री भी

सिरसा, 29 जनवरी। सिरसा के विधायक श्री गोपाल कांडा को मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा शहरी स्थानीय निकाय का एक और महत्वपूर्ण विभाग स्वतंत्र रुप से सौंपे जाने पर जिले में विभिन्न समुदायों के लोगों ने जबरदस्त स्वागत किया है। श्री गोपाल कांडा को गृह, उद्योग के अलावा शहरी स्थानीय निकाय विभाग का मंत्री बनाने से अग्रवाल समुदाय के लोगों का मान बढ़ा है और अग्रवाल समाज का पूरे देश में नाम रोशन हुआ है।
    श्री कांडा को शहरी स्थानीय निकाय विभाग मिलने से सिरसा शहर के लोगों ने विभिन्न जगहों पर लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया। जिला तीरंदाजी संघ के प्रधान सूरत सैनी व महेंद्र सेठी ने आटो मार्केट में, आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र मिचनाबादी ने अनाज मंडी में तथा अग्रवाल सभा के प्रधान भागीरथ गुप्ता ने भी लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया।
    श्री तारा बाबा कुटिया के सेवक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि श्री गोबिंद कांडा ने हरियाणा मंत्रिमंडल में सिरसा जिला को विशेष अधिमान मिलने से पूरे हरियाणा के साथ-साथ जिले में पडऩे वाले सभी शहरी क्षेत्रों के विकास में तीव्रता आएगी। उन्होंने कहा कि सिरसा शहर में कई परियोजनाएं आएंगी। स्थानीय आटो मार्केट उत्तर भारत की एक आदर्श आटो मार्केट बनेगी और शहर की चार दर्जन से भी अधिक कालोनियों के नियमित करने के मामले जो मुख्यालय को भेजे गए है अब उनमें कोई देरी नहीं होगी और शहर में विकास की गाड़ी सरपट दौड़ेगी। स्थानीय शहर के साथ-साथ डबवाली, रानियां, ऐलनाबाद, कालांवाली कस्बों के क्षेत्रों में भी विकास के लिए अधिक धन मुहैया होगा। इन सभी कस्बों में सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं होंगी और ये सभी कस्बे मॉडल टाऊन के रुप में विकसित होंगे।
    अग्रवाल सभा व महाराजा अग्रसैन चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान श्री भागीरथ गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गोपाल कांडा का दर्जा बढ़ाकर कर पूरे अग्रवाल समाज का मान-सम्मान किया है और श्री कांडा को शहरी विकास से जोड़कर जता दिया है कि हरियाणा सरकार गावों और शहरों में समान विकास करना चाहती है। उन्होंने कहा कि श्री गोपाल कांडा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री बनने से प्रदेश का अग्रवाल समाज अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इससे पूरे समाज में एक संदेश गया है कि मुख्यमंत्री हरियाणा अग्रवाल समाज के लोगों की भावनाओं की कद्र करते है। आढ़ती एसोसिएशन सिरसा के प्रधान श्री सुरेंद्र मिचनाबादी ने भी श्री गोपाल कांडा को शहरी स्थानीय निकाय मंत्री बनने पर बधाई प्रेषित की और मुख्यमंत्री हरियाणा का धन्यवाद किया। इसी प्रकार पूर्व पार्षद कृष्ण सिंगला, राजेंद्र मकानी, नगरपालिका सिरसा के पूर्व उपाध्यक्ष गोबिंद राम गोयल व अन्य विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने श्री गोपाल कांडा को एक और विभाग सौंपे जाने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया और बधाई प्रेषित की।

अलग अलग घटनाओ के आरोपी गिरफ्तार


सिरसा।
          ऐलनाबाद पुलिस ने बिजली चोरी के मामले में वांछित आरोपी को काबू किया है। आरोपी रामकुमार पुत्र जस्सा निवासी तलवाडा खुर्द को ऐलनाबाद पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक रामेश्वर ने काबू किया। आरोपी के खिलाफ 7 दिसम्बर 2010 को बिजली चोरी का अभियोग दर्ज हुआ था।
 
        जिला की चौपटा पुलिस ने मुखबरी के आधार पर क्षेत्र के गांव अलीमोहम्मद में छापामार कर सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेल रहे चार लोगों को काबू कर लिया। पुलिस ने मौके से 8320 रूपए की जुआ राशि व ताश की गट्टी बरामद की। आरोपियों के खिलाफ थाना चौपटा में अभियोग दर्ज किया गया है। चौपटा थाना के सहायक उपनिरीक्षक आत्माराम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि गांव अलीमोहम्मद में सार्वजनिक स्थल पर कुछ लोग जुआ खेल रहे है। इस सूचना को पाकर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर जुआ खेल रहे आरोपियों को जुआ राशि व ताश सहित काबू कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रणजीत पुत्र लालचंद, घनश्याम पुत्र रेखाराम, मदनलाल पुत्र नंदराम, घनश्याम पुत्र लक्ष्मण निवासियान गांव अलीमोहम्मद के रूप में हुई है।
 
         जिला की बडागुढा पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में तरसेम पुत्र जगरूप निवासी वीरूवाला गुढा को 270 रूपए की राशि सहित काबू किया। रानियां पुलिस ने गांव नानूआना निवासी इंद्र पुत्र दलबीर को 14 बोतल शराब के साथ उसी के गांव से जबकि महेंद्र पुत्र चानन निवासी दमदमा को 12 बोतल शराब के साथ गांव बाहिया से काबू कर लिया। उधर डबवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी मामले में वांछित आरोपी कुलविंद्र पुत्र मक्खन सिंह निवासी काखांवाली जिला मुक्तसर पंजाब को शहर डबवाली क्षेत्र से काबू कर लिया है। इस घटना में चोरीशुदा मोटरसाइकिल को शहर डबवाली पुलिस पहले ही बरामद कर चुकी है। आरोपी ने पुछताछ के दौरान कार चोरी की एक घटना को अंजाम देना भी स्वीकार किया है। कस्बा डबवाली से हुई इस कार को भी पुलिस ने पहले ही बरामद कर लिया था और आरोपी की तलाश थी। आरोपी को आज डबवाली अदालत में पेश किया जाएगा।


चौ. मित्रसेन आर्य के निधन पर जताया शोक


सिरसा, 29 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैप्टन अभिमन्यू के पिता व हरियाणा के प्रसिद्ध समाजसेवी व आर्यसमाजी नेता चौ. मित्रसेन आर्य के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रैस क्लब के अध्यक्ष नंद किशोर लढ्ढा, सचिव महावीर गोदारा, अरूण मेहता, अमित तिवाड़ी, डा. गजेंद्र सिंह, इंद्रमोहन शर्मा, संजय अरोड़ा व अन्य सदस्यों ने कहा कि चौ. आर्य के निधन से प्रदेश को अपूर्णीय क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि चौ. मित्रसेन आर्य ने सदैव ही समाज के लिए कार्य किए तथा गरीब व लाचार लोगों की मदद की। इसी प्रकार हरियाणा पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र भाटिया, जिला प्रधान पवनदीप सिंह जौली, सचिव पंकज धींगड़ा, पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र पन्नीवालिया, प्रभु दयाल, कमल शर्मा, दीपक बिश्रोई, नकुल जसूजा व अन्य सदस्यों ने भी चौ. मित्रसेन आर्य के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि चौ. मित्रसेन आर्य के निधन से प्रदेश ने एक समाजसेवक को खो दिया है जिसकी क्षतिपूर्ति कभी नहीं हो सकती। वहीं पंजाबी सत्कार सभा के जिलाध्यक्ष प्रदीप सचदेवा, सुखदेव सिंह ढिल्लो, रमेश मेहता, सचिन ने भी उनके निधन पर शोक जताया।

ओटू हैड झील की खुदाई पर अब 107 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे

सिरसा, 29 जनवरी। सिरसा जिला की ओटू हैड झील की खुदाई पर अब 107 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, जबकि पहले यह योजना 70 करोड़ रुपए की लागत की थी, अब इस झील की गहराई चार फीट तक की जाएगी जिससे जिला के तीन दर्जन से भी अधिक गांव के किसानों की 25 हजार एकड़ भूमि को सिंचाई की सुविधा मिल पाएगी।
    यह बात सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर ने आज स्थानीय नटार गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर श्री तंवर ने नटार गांव में विभिन्न विकास कार्यों हेतु 11 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। श्री तंवर ने आज नटार के अलावा शहीदांवाली, मोडिय़ाखेड़ा, चौबुर्जा व  धिंगतानियां गांव में जनसभा को संबोधित किया और लोगों की समस्या सुनी। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला को बाढ़ मुक्त बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कई परियोजनाएं तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि तीन वर्ष पूर्व ओटू झील की खुदाई का कार्य शुरु किया गया था, तब राज्य सरकार द्वारा खुदाई के लिए 70 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया था जिससे अभी तक दो चरणों की खुदाई का कार्य पूरा किया गया है। इससे पूर्व इस परियोजना की लागत को बढ़ाकर राज्य सरकार द्वारा 107 करोड़ रुपए कर दिया गया है। इस तरह से ओटू वीयर की झील में अब और अधिक पानी को अधिक स्टोर किया जा सकेगा जिससे जिला के किसानों को 90 दिन तक सिंचाई की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने कहा कि घग्घर नदी में बोरवेल भी बनाए जाएंगे जिससे वाटर रिचार्च तो होगा ही साथ ही नदी के आसपास पडऩी वाली भूमि को सिंचाई की सुविधा भी उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि घग्घर नदी के जल को पूरी तरह प्रदूषण रहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा मामला केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड को भेजा गया है जिसकी शीघ्र ही स्वीकृति मिलने की संभावना है। इसके बाद घग्घर नदी के जल प्रदूषण की समस्या का समाधान होगा।
    उन्होंने कहा कि 18 करोड़ रुपए की राशि रंगोई खरीफ चैनल को मजबूत कर  उसकी क्षमता बढ़ाने पर भी खर्च किए जाएंगे। इसके साथ-साथ राज्य के क्षेत्र में बहने वाली घग्घर नदी के तटबंधों को मजबूत और विभिन्न स्थानों पर रिंग बंध बनाए जाएंगे। इस प्रकार से सिरसा जिला में सिंचाई परियोजनाओं पर 250 करोड़ रुपए से भी अधिक की राशि खर्च की जाएगी जिसमें से लगभग 135 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले आठ खरीफ चैनलों और माइनरों की स्वीकृति मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान कर दी गई है।
    श्री तंवर ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 36 बिरादरी के कल्याण के लिए योजनाएं लागू की गई है। उन्होंने कहा कि किसानों, अनुसूचित जाति और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले सभी वर्गों के लिए स्वास्थ्य एवं शिक्षा संबंधी सुविधाओं पर विशेष बल दिया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हितों को मद्देनजर रखते हुए जो भूमि अधिग्रहण नीति तैयार की गई है वह देश में श्रेष्ठ है, फिर भी सरकार का प्रयास है कि किसानों की भूमि अधिग्रहण में ज्यादा से ज्यादा लाभ किसानों का मिले।
    इस मौके पर जिला कांग्रेस प्रधान श्री मलकीत सिंह खोसा, नवीन केडिय़ा, लादूराम पुनिया, मास्टर सूबे सिंह, सुरेंद्र दलाल, सरपंच रणजीत सिंह व उनके निजी सचिव परमवीर सिंह अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

दोपहर समाचार २९.०१.२०११

मुख्य समाचार :
  • सीबीआई ने आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले के सिलसिले में महाराष्ट्र सरकार के कई अधिकारियों और सेना के कुछ सेवानिवृत्त अधिकारियों के  खिलाफ मामला दर्ज किया।
  • संचार मंत्री ने कहा, नई दूरसंचार नीति में स्पेक्ट्रम के साथ लाइसेंस जारी नहीं किये जाएंगे।
  • प्रवर्तन निदेशालय, धर्मशाला मठ से विदेशी मुद्रा मिलने के बारे में तिब्बती आध्यात्मिक गुरू करमापा से पूछताछ करेगा।
  • वाशिंगटन में जारी मुम्बई आतंकी हमलों की एक जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि अमरीका का सहयोगी पाकिस्तान भी आतंकवाद को मदद दे रहा है।
  • मिस्र के राष्ट्रपति ने सरकार को बर्खास्त किया। सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सुधारों का वायदा।
  • अफगानिस्तान में एक आत्मघाती हमले में कंधार के डिप्टी गवर्नर मारे गये।
  • ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस के पुरूष डबल्स फाइनल में आज महेश भूपति और लिएंडर पेस की जोड़ी का मुकाबला ब्रॉयन बंधुओं माइक और बॉब से
---------
 सीबीआई ने आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले के सिलसिले में महाराष्ट्र सरकार के कई अधिकारियों और सेना के कुछ सेवानिवृत्त अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बॉम्बे उच्च न्यायालय ने पिछले सप्ताह इस मामले की जांच में ढिलाई के लिए सीबीआई की खिंचाई की थी। हमारे संवाददाता ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मुंबई में विशेष अदालत में दर्ज एफआईआर में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का नाम है या नहीं।

कोट के आदेश मानते हुए सीबीआई ने आखिरकार  आदर्श सोसायटी घोटाले कांड में एफआईआर  दर्ज कर लिया, जहां एफआईआर में अभी तक कोई बड़े न होने के खबर नहीं हैं वहां सूत्रों के अनुसार दो आर्मी अफसरों का नाम दर्ज किया गया है। सीबीआई की तरफ से यह केस दर्ज करने का निर्णय कानूनी सलाह के बाद लिया गया है। न्यायालय ने सीबीआई को केस दर्ज करने के आदेश एक जनहित याचिका को सुनते हुए दिया था। इससे पहले केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्रालय ने कहा था कि आदर्श बिल्डिंग को तीन महीने में गिरा दिया जाए, क्योंकि वो सीआरजेड कानून के उल्लंघन करके बनाई गई थी।
 कानूनी विशेषज्ञों ने दस्तावेजों की जालसाजी और पद का दुरूपयोग करने के आरोप में कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की सलाह दी थी।
---------
 केन्द्रीय संचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि अब से स्पेक्ट्रम के साथ कोई लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा। नई दिल्ली में आज संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि दूरसंचार सेवा देने वालों को अब अतिरिक्त स्पेक्ट्रम के लिए बाजार भाव पर दाम देने होंगे। श्री सिब्बल ने कहा कि नए ऑपरेटरों को चार दशमलव चार मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम दिया जाएगा। श्री सिब्बल ने घोषणा की कि यह फैसले सरकार की नई दूरसंचार नीति में शामिल होंगे। नई नीति तय की जा रही है। संचार मंत्री ने कहा कि छह दशमलव दो मेगाहर्ट्ज से ऊपर के स्पेक्ट्रम के आवंटन की नीलामी और मूल्य निर्धारण के लिए प्रक्रिया अपनाने पर गंभीरता से सोचा जाना चाहिए। नीलामी प्रक्रिया में पर्याप्त स्पर्धा रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने मई २०१० में सिफारिशें की थी और संकेत दिया था कि वह भविष्य में २जी स्पेक्ट्रम के मूल्य निर्धारण के लिए अध्ययन के नतीजों की रिपोर्ट सरकार को देगी। यह रिपोर्ट जल्द ही मिलने वाली है। श्री सिब्बल ने कहा कि ब्राडवेड के माध्यम से आम आदमी तक डेटा भेज सकते हैं।

हम कई सालों इंतजार करते है कि कैसे इन्फोरमेशन आम आदमी तक पहुंचे। वो मोबाइल फोन द्वारा ब्रोडवेड द्वारा अब हर व्यक्ति को देहात में पहुंच सकती है और ब्रोडवेड होने के बाद लगता है कि जो डेटा हम आम आदमी को भेज सकते हैं उससे ऑडनरी मैन केन इम्पावर।
---------
 खबर है कि तिब्बती आध्यात्मिक गुरू करमापा उज्ञेन त्रिनले दोरजी, दो दिन पहले धर्मशाला में अपने मठ में छह करोड़ से अधिक मूल्य की विदेशी मुद्रा मिलने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय से सहयोग करने पर राजी हो गए हैं। करमापा एक तरह से मठ में नजरबंद हैं ा सूत्रों के अनुसार वे किसी के साथ संपर्क नहीं कर सकते। गृह मंत्रालय से अनुमति  के बाद अब हो सकता है कि आज उनसे पूछताछ की जाए।
 इस बीच, करमापा मठ के उप-महासचिव करमा चुंगलियापा ने कहा है कि वकीलों से सलाह ली जा रही है और आज बाद में एक बयान जारी किया जाएगा। करमापा लामा के मठ से विदेशी मुद्रा मिलने के बाद उन्होंने इस मामले में चीन के साथ साठगांठ से इंकार किया है।
 करमापा के निकट सहायक शक्ति लामा को छापों के बाद गिरफ्‌तार कर लिया गया था। पुलिस को शक है कि राज्य में हवाला रैकेट चल रहा है। लेकिन तिब्बती सांसद करमापा का जबरदस्त समर्थन कर रहे हैं। उनका कहना था कि विदेशी मुद्रा कानून की जानकारी न होने के कारण ऐसा हुआ है।
---------
 कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा है कि स्विस और दूसरे विदेशी बैंकों में जमा भारतीय धन को देश में वापस लाना चाहिए। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने आज पत्रकारों से कहा कि हमें भरसक कोशिश करनी चाहिए कि भारतीयों का धन जो गरीब लोगों का है उसे वापस लाया जाए। उन्होंने इस बात से इंकार किया कि सरकार विदेशी बैंकों में जमा काला धन वापस लाने की पूरी कोशिश नहीं कर रही है।
 श्री राहुल गांधी ने कहा कि आम जनता अब मानने लगी है कि भ्रष्टाचार सभी राजनीतिक दलों में फैला है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के दरवाजे आम आदमी के लिए बंद है लेकिन युवा कांग्रेस ने संगठन के भीतर लोकतंत्र को बढ़ावा देकर पूरा माहौल बदलने की पहल की है। श्री गांधी ने कहा कि किसी और दल ने ऐसा नहीं किया है।

सिस्टम को बदलने के दो तरीके है और दोनों इस्तेमाल करने पड़ेंगे। पहला तरीका करपशन से स्ट्रिक कार्रवाई, जहां आपको मिले स्ट्रिक कार्रवाई। और मैं सोचता हूं लॉन्ग टर्म में और भी जरूरी कि मैं सात युवाओं को राजनीति में अंदर आना। प्रॉबलम क्या है कि हमारे जो सिस्टम राजनीतिक सिस्टम उसमें युवा अंदर नहीं आ सकते। तो एक प्रकार से दरवाजा बंद है और दरवाजा तभी खुलेगा जब पोलेटिकल पार्टी में डेमोक्रेसी आएगी। जब पोलेटिकल पार्टी का डिसीजन डिसेंट्रलाइजेशन होगा, तब नई पीढ़ी पोलेटिकल पार्टी में आएगी।
---------
 उत्तरप्रदेश में हरदोई जिले के संडीला औद्योगिक क्षेत्र में कल रात दवा की एक फैक्ट्री में गैस लीक होने से एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गयी और कई लोग बीमार पड़ गए है। हमारे इलाहाबाद संवाददाता ने खबर दी है कि हादसे में गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है। पुलिस ने बताया है कि फैक्ट्री से अब गैस रिसनी बंद हो गई है। रिसाव के कारणों की जांच की जा रही है।

 गैस का रिसाव होने से मरे ३ लोगों और घायल ७ लोगों के मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जिलाधिकार ने दिए है। जिलाधिकार ने चार सदस्यीय एक कमेटी अपर जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में सुरक्षा और प्रदूषण उपायो की रोकथाम के लिए गठित की है। यह कमेटी सात दिन में अपनी रिपोर्ट देगी। घटना में मरे प्रत्येक के परिवार वालों को २ लाख २० हजार रूपए तात्कालिक राहत के रूप में देने की घोषणा की गई है। रिसाव वाली दवाओं के लिए कच्चा माल केमिकल बनाने वाली फैक्ट्री को कमेटी की रिपोर्ट आने तक सील कर दिया गया है।
---------
 वाशिंगटन के एक मीडिया ग्रुप ने मुम्बई आतंकी हमलों की जांच में कहा है कि आतंकवाद से संघर्ष में अमरीका का प्रमुख सहयोगी पाकिस्तान जेहादी आतंकवाद को शह दे रहा है। मुम्बई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता और आई एस आई के बीच सम्बन्धों से इस बात का सबूत मिलता है। जानेमाने पत्रकार सबेस्टियन रौतेला ने  ताजा जांच रिपोर्ट में पाकिस्तान स्थित नियंत्रण कक्ष से मुम्बई हमलों के संचालक मीर और आई एस आई के बीच सम्बन्धों के सबूत पेश किये हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि हेडली के इकबालिया बयान के बाद मुम्बई की घटना से पहली बार विस्तार से पता चला कि आई एस आई  कैसे दोहरा खेल खेलती है। इस छानबीन से एक और चिन्ताजनक सच यह सामने आया कि वर्षों से छिटपुट चिन्ता ज+ाहिर करने के बावजूद अमरीकी खुफिया तंत्र ने लश्कर को निशाना बनाने और पश्चिमी देशों के ठिकानों पर वार करने के उसके इरादों को पहचानने में ढिलाई बरती।
---------
 मिस्र के राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक ने अपनी सरकार को बर्खास्त कर दिया है। उनके तीस साल के शासन को समाप्त करने की मांग को लेकर हजारों प्रदर्शनकारियों ने कफर्यू का उल्लंघन किया।  ८२ वर्षीय हुस्नी मुबारक ने कल देर रात टेलीविजन पर भाषण में प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस, रबड़ की गोलियां और पानी की तेज+ बौछारें छोड़ने की पुलिस की कार्रवाई को सही ठहराया। तीन दशकों से मिस्र पर शासन कर रहे हुस्नी मुबारक ने अपने मंत्रिमंडल से त्यागपत्र देने को कहा और देश में सुधार करने का वायदा किया।

रात भर चले भीषण प्रदर्शनों और हिंसक घटनाओं के बाद काहिरा और अन्य शहरों की सड़कों पर शांति है। घटनाक्रम की परिणति राष्ट्रपति मुबारक द्वारा राष्ट्र के नाम संदेश से हुई, जिसमें उन्होंने अपनी सरकार बर्खास्त करते हुए, व्यापक सुधारों का वादा किया जिसमें स्वतंत्र न्यायपालिका, नागरिक स्वतंत्रता, बेरोजगारी का खात्मा और जनसेवाओं को प्रभावी बनाना शामिल है। अब सभी की निगाहें आज होने वाले मंत्रिमंडल के गठन पर हैं। पर्यवेक्षक उस बात का इंतजार कर रहे हैं कि क्या ये कदम प्रदर्शनकारियों को शांत कर पायेंगे, क्योंकि मिस्र के राजनीतिक तंत्र में राष्ट्रपति मुबारक सत्ता के केंद्र में हैं और ये प्रदर्शन कहीं न कहीं उनकी सत्ता के खिलाफ केंद्रित हैं। क्षेत्र के अन्य देशों की सरकारें घटनाक्रम को आशंकित होकर देख रही है।
 काहिरा, सिकन्दरिया और स्वेज+ शहर में हजारों प्रदर्शनकारी कल रात भी कर्फयू का उल्लंघन करते हुंए सड़कों पर उतर आये। झड़पों में कम से कम २६ लोग मारे गये और सौ से अधिक घायल हो गये। करीब पन्द्रह सौ प्रदर्शनकारियों को गिरफ्‌तार किया गया है।
 इस बीच, संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने मिस्र सरकार से नागरिकों के अधिकारों विशेष रूप से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और सूचना के अधिकार की रक्षा करने को कहा है। अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति मुबारक के सम्बोधन के तुरन्त बाद उनके बातचीत की और शान्तिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर हिंसा का इस्तेमाल न करने को कहा।
---------
 लंदन से मिस्र की राजधानी काहिरा जा रहे एक विमान में बम रखे होने की सूचना के बाद उसे ग्रीस के एथेन्स हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा। एथंस अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा  कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। मिस्र की एयर जेट कम्पनी के विमान ने लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और इसमें २५१ यात्री सवार थे। ब्रिटेन के विदेश विभाग ने कहा  कि विमान में ५० ब्रिटिश यात्री थे। उन सभी को एंथस के होटल में रात गुजारनी पड़ी। ब्रिटेन ने काहिरा में जारी असंतोष के कारण अपने नागरिकों को काहिरा की यात्रा न करने की सलाह दी है।
---------
 अफगानिस्तान में दक्षिण कंधार प्रांत के डिप्टी गवर्नर आत्मघाती हमले में मारे गए हैं। अधिकारियों ने कहा है कि आत्मघाती हमलावर ने अब्दुल लतिफ आशना के काफिले पर हमला किया। उनके प्रवक्ता ने कहा है कि मोटर- साईकिल पर सवार आत्मघाती हमलावर ने डिप्टी गवर्नर की कार को टक्कर मार दी। हमले में उनके तीन सुरक्षा गार्ड  घायल हुए हैं।
---------
 पाकिस्तान में आज दो अलग अलग विस्फोटों में आठ लोग मारे गये और कई लोग घायल हो गये। आतंकवादियों ने उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में कोहाट सुरंग पर हमला किया, जिसमें आठ लोग मारे गये और १४ घायल हो गये। जापान द्वारा निर्मित इस सुरंग को पहले आतंकवादियों ने विस्फोटकों से भरे एक ट्रक से निशाना बनाया। यह ट्रक सुरंग में घुस गया और इसमें विस्फोट हुआ। इसके बाद विस्फोटकों से भरा एक तेल टैंकर सुरंग के बाहर सुरक्षा बलों की एक चौकी से टकरा गया। इन हमलों के बाद सुरंग को बंद कर दिया गया और पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया।
---------
 दुबई में भारतीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर कवि सम्मेलन और मुशायरा आयोजित किया गया। कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल मुख्य अतिथि थे। इसमें भारत और पाकिस्तान के हिन्दी और उर्दू के शायरों ने शिरकत की। इसमें बड़ी संख्या में शामिल हिन्दी-उर्दू काव्य प्रेमियों ने खूब आनन्द लिया।
 संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत एम.के लोकेश, दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत संजय वर्मा, उत्तरप्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रमोद तिवारी और संयोजक सैयद सलाउद्ीन इस अवसर पर मौजूद थे।
-------
 दुबई फाउंडेशन फॉर विमैन एंड चिल्ड्रन प्रोग्राम के तहत शरण ले रहे मानव तस्करी और अन्य अपराधों के पीड़ित लोगों की सहायता के लिए दुबई में ग्रेट इंडियन रन २०११ का आयोजन किया गया। करीब साढ़े ४ किलोमीटर की इस दौड़ में एक हजार चार सौ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। दुबई में भारत के महावाणिज्यदूत संजय वर्मा ने झंडी दिखाकर इस दौड़ को रवाना किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
---------
 दुबई शॉपिंग उत्सव में एक चार वर्षीय भारतीय बालिका ने आधा किलोग्राम सोना जीता है। इस बच्ची के पिता ने सोने के आभूषण खरीदने पर मिले कई रैफल कूपनों में उसका नाम भरा था। उन्होंने कहा है कि यह इनाम जीतकर पूरा परिवार और यह छोटी बच्ची बहुत खुश है। बच्ची की मॉं ने कहा है कि वो यह सोना उसकी शादी के लिए बचाकर रखेगी।
---------
 मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस प्रतियोगिता के पुरूषों के डबल्स फाइनल में आज भारत के लिएन्डर पेस और महेश भूपति का मुकाबला अमरीका के बॉब ब्रायन और माइक ब्रायन से होगा। ब्रायन बन्धु लगातार तीसरी बार खिताब जीतने के लिए मैदान में उतरेंगे जबकि लम्बे अन्तराल के बाद एकसाथ खेल रही भारतीय जोड़ी अपना पहला ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीतने की कोशिश करेगी।
---------
 गणतंत्र दिवस समापन समारोह के अवसर पर आज होने वाली बीटिंग रिट्रीट के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। विजय चौक पर होने वाली इस परेड के लिए सेना, नौ-सेना और वायुसेना के बीस बैंड सैन्य धुन बजायेंगे। समारोह में राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील मुख्य अतिथि होंगी। राजधानी में आज शाम चार बजे से रात साढ़े नौ बजे तक यातायात में कुछ फेरबदल किया गया है।
---------
 सुप्रसिद्ध गायक यसुदास को केरल सरकार के सर्वोच्च संगीत पुरस्कार ÷स्वाति पुरस्कारम' से सम्मानित किया जाएगा। हिन्दुस्तानी संगीत में उनके  उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया जाएगा। तिरूअनन्तपुरम में जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि गया है कि मृदंगम वादक उमायलपुरम सिवरामन की अध्यक्षता में गठित ज्यूरी ने उन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना है। पुरस्कार में  एक लाख रूपये, प्रशस्ति-पत्र और प्रतीक चिन्ह दिया जाता है।


29th  JANUARY, 2011

 
     

THE HEADLINES:
  • The CBI registers a case against some retired senior army officials and bureaucrats of Maharashtra government in connection with the Adarsh Housing Scam.
  • Licenses will be delinked from spectrum in the new telecom policy, says Telecom Minister.
  • Enforcement Directorate to interrogate Tibetan spiritual leader, Karmapa following seizure of foreign currency in his monastery in Dharamshala. 
  • A Washington based investigative report on Mumbai attacks says,  US ally Pakistan is also a terrorist supporter.
  • Egyptian President dismisses his government; Promises social-economic and political reforms.
  • In Afghanistan, Deputy Governor of Kandahar province killed in a suicide attack.
  • Indian duo Leander Paes and Mahesh Bhupathi meet American pair Bob Bryan and Mike Bryan in the Men's Doubles final today.
<<<>>>
 The CBI today registered a case against some retired Army officials and bureaucrats of Maharashtra government in connection with the Adarsh housing society scam. The case was registered after the Bombay High Court last week criticised the CBI for its tardy probe in the case. AIR Correspondent reports that it was not immediately clear whether the name of former Maharashtra Chief Minister Ashok Chavan figures in the FIR registered at the special designated court in Mumbai. 
 
Adhering to the court’s directive, the CBI has finally registered an official case in the Adarsh Society Housing scam. Though no names have been made public yet, sources said that two former senior Army officials of the rank of Major General and Brigadier have been named in the FIR. The decision to register a case was taken after seeking a legal opinion on the evidence which had favoured registering of a case against some people for allegedly forging the documents and abusing official position. The court's direction to CBI to file an FIR came in the wake of a Public Interest Litigation (PIL) which demanded the entire Adarsh housing society scam probe be handed over to the CBI. Earlier in Jauary this year the union environment and forest ministry had said that the Adarsh building should be demolished within three months as it it was built in violation of Coastal Regulation Zone.
<<<>>
The Telecom Minister Mr. Kapil Sibal today announced that no licence would be issued along with the spectrum from now onwards.  Addressing a press conference in New Delhi today he said that telecome operators will have to pay a market price for additional spectrum. Mr. Sibal said that for new operators, the contracted amount of the spectrum will be 4.4 mhz.    Mr. Sibal announced that these decisions will be part of the new telecom policy being framed by the government.   He said while moving towards a new policy dispensation, it is necessary to ensure a level playing field between all players. 
 
 The Minister said that there is a need to seriously consider the adoption of an auction process for allocation and pricing of spectrum beyond 6.2 MHZ while ensuring that there is adequate competion in the auction process. He said that TRAI had made recommendations in May 2010 and indicated that it would apprise the government of the findings of a study on the question of pricing of 2G specturm in future and this is expected shortly.
<><><>
Food, Consumer Affairs & Public Distribution Minister Prof K V Thomas has said that efforts are on to bring down onion price to  twenty two rupees per kilogram. In a meet the press programme at Thiruvananthapuram he said that due to market intervention, onion price has already come down to  twenty five rupees. State governments will be asked to sell more day to day items through public distribution system. To work out effective price control mechanism and ensure availability of essential items, zonal meetings of ministers from the southern states in charge of public distribution system will be held on 3rd of next month. Similar meetings will be held in Delhi, Kolkata and Mumbai during February. 
Prof K V Thomas said that implementation of the Food Security Act at the earliest is one of the main priorities of the present UPA Government. He said that nation wide programme using latest technology is underway to ensure availability of food grains and perishable items at affordable price. Procurement of items directly from farmers and selling more food items through public distribution system are to be implemented soon. Modern storage facility will be set up for perishables in metros and towns within 50 km radius of metros. Prof K V Thomas also said that overall food subsidy of 83000 crore rupees is likely to cross one lakh crore.
<<>>
 Two days after foreign exchange worth over 6 crore rupees was seized from Tibetan spiritual leader,  Karmapa Ugyen Trinley Dorjee monastery in Dharamshala, Himachal Pradesh, the leader has reportedly agreed to cooperate with the Enforcement Directorate probe to be held later today. The leader has been put under virtual house arrest and according to sources,  all communication lines have been disconnected. He is likely to be interrogated today after the Home Ministry gave permission in this regard. Meanwhile, Karma Chungliapa, Deputy General Secretary of Karmapa Monastery said, legal experts are being consulted and a statement will be issued later in the day.  After foreign currency was recovered from Tibetan spiritual leader Karmapa Lama's monastery, the leader has denied any Chinese links. Karmapa's close aide Shakti Lama was also arrested following the raids and was interrogated by the police yesterday. Police suspects a hawala racket operating in the state. However, Tibetan parliamentarians are rallying strongly behind the Spiritual leader claiming that ignorance about the forex law has led to this situation.
<<<>>>
 In Uttar Pradesh, three persons were killed and many fell ill in a gas leakage incident at a chemical factory in Sandila industrial area of Hardoi district today. 
The incident occured midnight in Sandila  Industrail when Gas was leaked during a chemical process of a drug relating manufacturing Unit. 3 persons died in the incident.  Many other become ill because of leakage.  Mean while the District Magistrate of Hardoi has ordered a Magistrial inquiry into the incident District Magistrate have formed a 4 member committee to investigate the industrial accident. The administration has also announced financial assistance of two lakh and 20 thousand rupees for family of the victim.  Though the leakage has been blocked but the incident has raised doubt about the safety standard in Industrial Units functioning in the state.
.<<<>>>
 The All India Congress Committee General Secretary, Mr. Rahul Gandhi says, there is a need of bringing the Indian money stashed in Swiss  and other foreign banks  back to the country. Addressing a press conference at Aurangabad, Maharashtra today he said, we should put as much efforts as possible to ensure that Indian money and the money that belongs to poor people comes back. He denied that government is not making enough efforts to bring back the black money stashed in banks abroad.  Mr. Rahul Gandhi  said, common people now feel that corruption has become a common phenomenon among all the political parties.
Mr. Gandhi said, the Youth Congress has taken initiative to change the entire scenario by working out organizational democracy, which no party has done.
<<<>>>
  The Assam government has outlined measures for the welfare of tea garden labour community. In a statement, the Chief Minister Tarun Gogoi said, it is impossible to think of a developed Assam without improving the plight of the tea garden community. He said, the government has allocated 110 crore rupees in the last nine years and plans to sanction 20 crore this year for their welfare.  Referring to sick gardens and tea factories, the Chief Minister said,  the government has taken steps to revive 14 of them under the aegis of Assam Tea Corporation so that the livelihood of the labourers is ensured.
<<<>>>
The Madhya Pradesh high court has served two notices to state government in connection with the relief to farmers following crop loss. Hearing a PIL regarding compensation to frost hit farmers of the state, the Jabalpur bench of high court served a notice on the state government. This PIL sought directive to the state government to furnish a blue print about how financial assistance would be distributed to farmers for crop loss due to frost. On the other hand the Indore bench of high court also served a notice on the state government regarding compensation to farmers on another PIL. Meanwhile,  the state Chief Minister Shivraj Singh Chouhan has requested Prime Minister Dr. Manmohan Singh to sanction a special package of 1505 crore rupees for the frost affected farmers of the state. In his letter Mr. Chouhan said that an interim survey of the state government reported loss to crops worth over 3686 crore rupees in more than 33 lakh hectare area.
<<<>>>
 Jammu and Kashmir Governor, Mr. N. N. Vohra, has emphasized the need for restoration of the glory of Jammu and Kashmir as an abode of peace, amity, communal harmony and brotherhood. Addressing the 35th Peace Conference organized by the Jammu and Kashmir Peace Foundation in Jammu, Mr. Vohra called upon the people of the State to come forward in a big way to contribute towards achieving this goal. The Governor said, no development and progress is possible without sustained peace and communal harmony.   He said, the sector which suffered the most during the last 20 years of termoil, is the education of the children, besides large human and economic losses. Mr. Vohra emphasized that time has come when every one needs to come forward and work for restoration of a lasting peace in the State, to ensure a bright future for the younger generation and speedy progress of all regions of Jammu and Kashmir.  The Governor complimented the Peace Foundation for taking laudable initiative of promoting communal harmony, peace and amity and wished them high success in their continuing endeavours.
<<>>
Fresh independent probes by a Washington-based media group into the 26/11 attacks says, Pakistan, a key US ally in the war against terrorism, is a supporter of Jihadist terror as seen in the close links between the suspected mastermind of the Mumbai terrorist attacks and the Inter-Services Intelligence, ISI. Veteran journalist Sebastian Rotella, in his latest investigative report brings in fresh evidence of relationship between Mir, who commanded the Mumbai operations from a control room in Pakistan, and the ISI. The report said, the Mumbai case provides the first detailed inside account of how the ISI played double game following the confession of Headley, Mir's American operative, a colourful character in a story of global intrigue.  The investigation led to another disturbing revelation that despite isolated voices of concern, for years, the US intelligence community was slow to focus on Lashkar and detect the extent of its determination to strike Western targets.
<<<>>>
 Showing no signs of quitting, embattled Egyptian President Hosni Mubarak has sacked his government as thousands of protesters defied curfew demanding an end to his 30-year-old  rule.  In a late night televised speech, 82-year-old Mubarak defended the actions of police, who had tried to clamp down the protesters by firing tear gas, rubber bullets and water cannons at them. Mubarak, who has ruled Egypt for three decades, asked his cabinet to resign and promised reforms. Around 1,500 protesters have been arrested across the country since the protests broke out four days ago. AIR West Asia Correspondent reports that at least 26 people have been killed in the clashes and over hundred injured.

 All eyes are now at the announcement of new cabinet today and people’s reaction to this. Observers are also waiting to see whether this step is going to satisfy people as President Hosni Mubarak is considered power centre in presidential system and protests are somehow targeted against his regime. Other countries in the region are anxiously watching the unfolding events, after Tunisia and Egypt, what next.
Meanwhile, UN Secretary General Ban Ki-moon has urged the Government of Egypt to protect the rights of its citizens particularly freedoms of expression, information and assembly. US President Barack Obama spoke to Mubarak just after his address and called on Egyptian authorities to refrain from using violence against peaceful protesters.
  <<<>>>
 A plane travelling from the UK to Egypt was diverted to Greece after a note containing the word bomb was apparently found on board.  The Egypt Air pilot made a request to land and the plane touched down in Athens. An Athens International Airport spokeswoman said everyone is safe and the aircraft landed safely. The Egypt Air jet, which had departed from London's Heathrow Airport, was carrying 251 passengers when it landed at the Athens International Airport. The British Foreign Office said, 50 Britons were on board the Cairo flight and they were staying in hotels in Athens overnight.  Britons have been warned to avoid Cairo during the current civil strife.
<<<>>>
    
 Eight people were killed and several  injured in two seperate blasts in Pakistan today. Militants attacked a strategic tunnel in the North-western part of the country killing eight persons and injuring 14 . Officials say, the Japanese-built Kohat tunnel, which links Khyber-Pakhtunkhwa capital Peshawar to southern parts of the province, was first targeted with an explosives-laden truck that entered the structure and blew up. In the second attack, an oil tanker packed with explosives hit a check post manned by army and paramilitary personnel outside the tunnel. The tunnel was closed after the attacks and security forces cordoned off the area.In another blast near Quetta city of southwest Pakistan, at least five persons, including a child and two policemen, were injured when a suspected car bomb went off in a congested neighbourhood.
<<<>>>
 The Deputy Governor of Afghanistan's southern Kandahar province has been killed in a suicide attack. Officials said,  a suicide bomber attacked Abdul Latif Ashna's convoy as he was being driven to work. His spokesman said a suicide bomber on a motorcycle slammed into his car killing the Deputy Governor. Three of his bodyguards have been injured in the attack.
<<<>>>
  
 Elaborare security and other arrangements have been made for the Beating the Retreat ceremony in the Capital later today. It denotes the culmination of Republic Day celebrations. Twenty bands from Army, Navy and Air Force will play various military tunes at the ceremony which will be held at Vijay Chowk. President Pratibha Patil will be the chief guest at the function.
<<<>>>
In the Australian open, Indian veteran duo of Leander Paes and Mahesh Bhupathi face off the American pair of Bob Bryan and Mike Bryan in the men's doubles final today. While the American twins are seeking their third title in a row, the re-united Indian duo will be trying to win their first-ever Australian Open title.
<><><>

Eminent playback singer Yesudas has been selected for Kerala Government's highest music award, "Swathi Puraskaram", in recognition of his outstanding contribution to the Indian music.  An official release in Thiruvananthapuram said that the singer was selected for the honour by a jury headed by 'mridangam' maestro Umayalpuram Sivaraman.The award, named after legendary musician and composer Swati Tirunal, comprises one lakh rupees, a citation and memento. K J Yesudas popularly known as Yesudas, has sung in hundreds of films in various Indian languages, besides making a mark as a classical singer. He is also famous for his devotional songs.
<<<>>>
The fourth edition of Covai Flower Show began at Botanic gardens in Tamil Nadu Agricultural University in Coimbatore today. The main objective of this three day flower show is to educate the children and public through entertainment to love the nature and to conserve the environment. Dutch Decoration Gallery, Flower Rangoli, Dry flowers, Bonsai, conceptual flower designs and vegetable carvingare are some of the highlights of the show which is expected to attract thousands of flower lovers. Exhibition stalls and flower show competitions are also being organised as part of the show.
<><><>

प्रादेषिक समाचार 28.1.2011

मुख्य समाचारः


ऽ  हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष का पद से इस्तीफा। चार विधायकों को सर्व श्री
हरमोहिन्दर सिंह चट्ठा, राव नरेंद्र सिंह, सतपाल सांगवान और श्रीमती किरण
चौधरी को मंत्री पद की षपथ दिलाई गई।

ऽ  राष्ट्रपति प्रतिभादेवी सिंह पाटिल ने चिकित्सकों से कन्या भू्रण हत्या रोकने का
आह्वान किया है।

ऽ  हरियाणा के केंद्र सरकार से समोकित बाल विकास योजना अंतर्गत आंगनवाड़ी के
निर्माण में किचन षैडस, पेंयजल और षौचालय मुहैया करवाने का आग्रह किया
है।

ऽ  वन विभाग के कार्यकारी स्टाफ को पुलिस विभाग की तर्ज पर पदोन्नति देने के
प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दी।


मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चार नये विधायकों को अपने मंत्रिमंडल में षामिल
किये गये विधायकों में पूर्व विधायक हरमोहिन्दर सिंह चट्ठा, तोषाम से विधायक  एवं
पूर्व मंत्री किरण चौधरी, नारनौल से विधायक राव नरेन्द्र सिंह और दादरी से विधायक
सतपाल सांगवान षामिल हैं आज राजभवन में आयोजित षपथ ग्रहण समारोह में
हरियाणा की मुख्यसचिव उर्वषी गुलाटी ने इन विधायकों के नामों की घोषणा की जिन्हें
बाद में राज्यपाल श्री जगन्नाथ पहाड़िया ने पद और गौपनीयता की षपथ दिलाई। हमारे
चंडीगढ़ के संवाददाता अष्विनी षर्मा ने बताया है कि इन मुत्रियों के विभागों के बारे में
अभ कोई सूचना नही मिली है। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरमोहिन्दर सिंह चट्ठा
ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया है। आज श्री चट्ठा अपना त्याग पत्र राज्यपाल श्री
जगन्नाथ पहाड़िया को सौपा जिसे स्वीकार कर लिया गया है तथा विधानसभा अध्यक्ष
चुने जाने तक श्री अकरम खान कार्यवाहक अध्यक्ष का पद भार संभालेंगे।
गौरतलब है कि मंत्रिमंडल में षामिल की गई श्रीमती किरण चौधरी मुख्यमंत्री से मतभेद
के चलने लगभग डेढ़ साल बाद मंत्रिमंडल में षामिल की गई है। जबकि हजंका छोड़कर
आये राव नरेंद्र सिंह और सतपाल सांगवान मंत्रिमंडल में जगह दी गई हैं। देर षाम दो
मुख्य ससंदीय सचिवों को हरियाणा भवन में षपथ दिलाये जाने की भी सूचना है।
------------------------------------

राष्ट्रपति प्रतिमा देवी सिंह पाटिल ने चिकित्सा समुदाय का आहवान किया है कि कन्या
भू्रण हत्या की प्रवृति को खत्म किया जाए। नई दिल्ली में इडियन रेडियोलिजीस्ट और
इमेजिग एसोसिएषन के 64 वें राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुये श्रीमती पाटिल ने
डाक्टरों से अपील की कि प्रसव से पहने भू्रण के लिंग का पता लगाने वाले परीक्षण को
रोका जाए। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ गैरकानूनी ही नही बल्कि सामाजिक तौर पर
अनैतिक व हानिकारक भी हैं। राष्ट्रपति ने चिकित्सा से जुड़े सभी लोगों से अपील की है
कि स्वास्थ्य सेवाओं को कुषल और सस्ता बनासा जाये। इस मौके पर बोलते हुये राज्य
स्वास्थ्य मंत्री दिनेष त्रिवेदी ने कहा कि सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायंे देने के
लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने रेडियोंलिजीस्ट से अपने परीक्षण केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में भी
स्थापित करने को कहा।
-----------------------------------

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की जयंती पर लोगों
को विषेषकर युवाओं को इस महान देषभक्त के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा है।
उन्होंने आज लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पषु विज्ञान विष्वविद्यालय हिसार के
परिसर में लाला लाजपत राय की याद में एक प्रतिमा की स्थापना की । षेरे पंजाब के
नाम से विख्याम लाला लाजपत राय की इस प्रतिमा का अनावरण विष्वविद्यालय
हिसार में उनकी जयंती पर आयोजत एक कार्यक्रम के दौरान किया गया। इस अवसर पर दोनों
महाविद्यालयों की सभी संकायों के सदस्यों ने उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।
------------------------------------
 
उधर भिवानी में भी लाला लाजपतराय की एक सौ छियालिसवी जयंती आज भिवानी में
धुमधाम से मनाई गई। भिवानी के गणमान्य व्यक्तियों ने लाला लाजपत राय चौक पर
उनकी आदम कद प्रतिमा को पुष्प अप्रित कर उन्हें याद किया। 28 जनवरी 1865 को
पंजाब के मोगा जिले में जन्मे लाला लाजपतराय ने उन्नीस सौ अठाईस में साईमन
कमीषन के विरोध में अपने षरीर पर अग्रेजों की लाठियां खाई तथा देष की आजादी के
लिए अपने को देष पर न्योछावर कर दिया। भिवानी के विधायक धनष्याम सर्राफ ने
बताया कि लाला लाजपत राय के बलिदान को देष भुला नहीं सकता। इस अवसर पर
पूर्व मंत्री रामभजन अग्रवाल सहित अनेको सामान्य व्यक्तियों ने लाला लाजपत राय के
जीवन दर्षन पर अपने विचार व्यक्त किऐ।
------------------------------------

सरकार ने डीजल के मूल्यों से नियंत्रण हटाने की संभावना से इंकार किया हैं नई दिल्ली
में पत्रकारों से बातचीत में पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी ने कहा कि ऐसा करना
राजनीतिक और व्यवहारिक रूप से संभव नहीं हैं। श्री रेड्डी ने महाराष्ट्र में मालेगांव के
अपर जिलाधिकारी यषवंत सोनावणे को कथित रूप  से केरोसीन माफिया द्वारा जिंदा
जलाये जाने के मद्ेदनजर हालात का जायजा लेने के लिए उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी।
उन्होंने कहा कि सरकार ने मिट्टी के तेल की मिलावट और चोरी रोकने के लिए कई
फैसले किये है। इनमें अगले छह महीनों में बेहतर मार्कर प्राणाली दोबारा लागू करना,
तेल टैंकरों में जीपीएस प्रणाली लगाना और ऑनलाइन सूचनाएं देना षामिल है।
------------------------------------

हरियाणा ने केंद्र से कहा है कि वह समेकित बाल विकास योजना में बदलाव कर के
उेसी आंगनवाड़ी बनवाये जिनमें कि वन षैड, षौचालय और पेयजल की सुविधा हो तथा
इनके लिये राज्यों कसे वित्तीय मदद भी दी जाये। नई दिल्ली में महिलाओं बाल विकास
प्रभारी राज्य मंत्रियों के सम्मेलन में यह सुझाव देते हुये राज्य की स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती
गीता भूक्कल ने कहा कि भारत सरकार मिड डे मिल कार्यक्रम के तहत पहले ही 75
हजार रूपये की दर से प्रति किचन ष्षेड उपलब्ध करा रही है।  आईसीडीएस के तहत 6
वर्ष तक के बच्चों को कवर किया जाता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आंगनवाड़ी
केंद्रों की सवधारण के व्यापक बदलाव जाते हुये गत दो वर्षो में इन पर 90 करोड़ रूपये
खर्च किये हैं इससे बच्चों सामान को भंडारण, पोषक, व्यजंन तथा आकर्षक फर्नीचर
आदि की व्यवस्था की गई है।
------------------------------------

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने वन विभाग के कार्यकारी स्टाफ को पुलिस विभाग की
पद्धति पर समय बद्ध पदोंन्नति देने के वन विभाग के प्रस्ताव को स्वीकति दे दी हैं
कैप्टन यादव ने बताया कि इससे विभाग की चिर लंबित मांग पूरी हुई है और इस
पदोन्नति नीति के क्रियान्वयन से कोई वित्तीय बोझ भी नही पड़ेगा। नीति का मुख्य
उद्धेष्य पदोन्नति में बाधाओं को दूर करना है।
------------------------------------

बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निवारण  के लिये दक्षिण निगम द्वारा कल
29 जनवरी को कार्यलय परिसर बरवाला, पजुआना, गांव ईषरवाल, एन आई टी
फरीदाबाद व डिवीजन कार्यलय परिसर नं पांच में बिजली बैठके लगाई जायेगी। यहां
सुबह दस बजे से षिकायतों का पंजीकरण के षुरू होगा और उनके निवारण के लए
मुख्य महाप्रबधंक व संबंधित अधिकार उपलब्ध होगे।
------------------------------------

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने जिला पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र,
करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक , जींद और झज्जर में 29 और 30 जनवरी जोकि
राज्य में अवकाष दिवस है और अपने सभी नकद संग्रहण केंद्र 
दोपहर 12 बजे तक खोलने का वायदा किया है।
------------------------------------
 

समाचार संध्या 28.01.2011


मुख्य समाचार

  • उच्चतम न्यायालय ने ओड़ीश में पुरी में प्रस्तावित वेदांत विश्वविद्यालय के लिए ली गई जमीन के मामले में यथास्थिति बनाए रखने को कहा।
  • इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भविष्यनिधि कोष घोटाले में अदालत में हाजिरी से छूट की पूर्व जजों की दलील रद्द की।
  • गुजरात के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि इशरत जहां मुठभेड़ फर्जी थी। इस मामले में उसने नई एफ.आई.आर. दर्ज करने को कहा।
  • वित्तमंत्री ने बताया विशेषज्ञों के दो दल काले धन के सभी पहलुओं पर विचार कर रहे हैं।
  • सेंसेक्स 288 अंक लुढ़का। दिल्ली में सोना 360 रुपये सस्ता हुआ।
  • ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस प्रतियोगिता के पुरुषों के फाइनल में एंडी मर्रे का मुकाबला नोवाक योकोविच से।
----
उच्चतम न्यायालय ने ओड़ीशा में पुरी में प्रस्तावित वेदान्त विश्वविद्यालय के लिए अधिग्रहण की गई या की जाने वाली जमीन के मामले में यथास्थिति बनाये रखने को कहा है। यह आदेश न्यायमूर्ति डी0 के0 जैन और न्यायमूर्ति एच0 एल0 दातु की खंडपीठ ने दिया है। इससे अब वेदान्त विश्वविद्यालय परियोजना पर काम रूका रहेगा। ओड़ीशा सरकार और परियोजना के प्रोमोटर अनिल अग्रवाल फाउन्डेशन ने, इस परियोजना के लिए जमीन लेने में खामियों के बारे में ओडीशा उच्च न्यायालय के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी। ओड़ीशा उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार और वेदान्त विश्वविद्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिया था कि ली गई ज+मीन उसके मूल मालिकों को वापस कर दी जाए। इस फैसले को लेकर ओड़ीशा में बहुत शोर मचा था। कांग्रेस और भाजपा सहित विपक्षी दलों ने इसकी कड़ी आलोचना की थी।
----
गुजरात में विशेष जांच दल के एक सदस्य ने दावा किया है कि गुजरात पुलिस ने इशरत जहां को फर्जी मुठभेड़ में मारा था। अहमदाबाद के संयुक्त पुलिस आयुक्त सतीश वर्मा ने आज इस मामले में गुजरात उच्च न्यायालय में हलफनामा दायर किया। इस में श्री वर्मा ने कहा है कि 2004 में पुलिस ने 19 वर्षीय इशरत को फर्जी तरीके से मारा था और इस मामले में अलग से एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। अहमदाबाद के बाहरी इलाके में जून 2004 में पुलिस ने इशरत, उसके पुरूष मित्र और दो अन्य लोगों को मार दिया था। बाद में पुलिस ने दावा किया था कि इन लोगों के तार पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्करे तैयबा से जुड़े थे और ये मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की हत्या करने जा रहे थे। हमारे अहमदाबाद संवाददाता ने बताया है कि गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन करने के आदेश के बाद श्री वर्मा का यह हलफनामा महत्वपूर्ण है। विशेष जांच दल के प्रमुख दिल्ली के संयुक्त पुलिस आयुक्त करनल सिंह हैं और गुजरात के एक अन्य पुलिस अधिकारी मोहन झा इसके सदस्य हैं।
----
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पूर्व जजों की याचिका को आज खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कई करोड़ के भविष्य निधि घोटाले के सिलसिले में गाजियाबाद की सी बी आई अदालत मे व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने की छूट मांगी थी। आर एन मिश्रा सहित कुछ अन्य पूर्व जजो ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर सी बी आई के विशेष जज द्वारा भविष्य निधि घोटाला मामले के सिलसिले में जारी किए गए नोटिस को चुनौती दी थी।
याचिका पर सुनवाई करने के बाद न्यायधीश अरुण टंडन ने यह अर्जी खारिज कर दी, लेकिन उच्च न्यायालय ने इन जजों को व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने की छूट के लिए सी बी आई की अदालत में अर्जी देने की अनुमति दे दी।
गाजियाबाद की सी बी आई अदालत ने छह पूर्व न्यायधीशों और तत्कालीन जिला न्यायधीश को इस महीने सी बी आई की अदालत में पेश होने का 22 दिसम्बर 2010 को नोटिस दिया था।

----
सरकार ने कहा है कि काले धन से जुड़े विभिन्न पक्षों को लेकर विशेषज्ञों के दो दल बनाये गये हैं। नई दिल्ली में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि विशेषज्ञों का एक दल उनके मंत्रालय को सलाह देगा कि विदेशों में जमा काला धन वापस लाने वाले को किस तरीके से माफी दी जा सकती है। दूसरा अंतर-मंत्रालय दल पता लगायेगा कि विदेशों में कितना काला धन जमा है भविष्य में इसे रोकने के सुझाव देगा, लेकिन श्री मुखर्जी ने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया कि क्या 28 फरवरी को संसद में पेश किये जाने वाले आम बजट में ऐसी कोई माफी योजना शामिल की जाएगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सरकार श्री मुखर्जी की अध्यक्षता में पहले ही एक मंत्री दल बना चुकी है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ कानूनी और प्रशासनिक कदमों के बारे में सुझाव देगी।

----
प्रधानमंत्री ने युवाओं से देश के सामने मौजूद वास्तविक चुनौतियों का मुकाबला करने को कहा है। नई दिल्ली में राष्ट्रीय कैडेट कोर-एनसीसी की रैली में डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि नेतृत्व की असली चुनौती, केवल उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रेरित करना नहीं बल्कि समाज के सबसे कमजोर लोगों को भी अभियान में शामिल करना है। उन्होने कहा कि भारतीय समाज की विविधता, मतभेद पैदा नहीं करती बल्कि वह भारतीय गणतंत्र की संजीवनी शक्ति है।

एनसीसी का कार्य ये दर्शाता है कि हमारे समाज की विविधता आपसी मतभेद नहीं पैदा करती बल्कि हमारे गणतंत्र को और मजबूती और जीवंता प्रदान करती है। एनसीसी में मौजूद प्रतिभा, ज्ञान और अनुभव हमारे देश के महत्वपूर्ण संसाधन हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि एनसीसी के अच्छे कार्यों के देखते हुए, सरकार ने इसके कैडेटों की संख्या 13 लाख से बढ़ाकर 15 लाख कर दी है। प्रधानमंत्री ने राय जाहिर की कि एनसीसी को स्थानीय समुदायों के विकास के लिए काम की एक मिसाल पेश करनी चाहिए।
एनसीसी कैडेटों से स्वामी विवेकान्द के पदचिन्हों पर चलने का आग्रह करते हुए डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि वे असीम सहनशीलता का परिचय दें।

प्रिय कैडेट्स आप में से हर एक से मेरा आग्रह है कि इन प्रेरक शब्दों को ग्रहण करें और आप अपने जीवन में जो भी करना चाहते हैं, उसमें उत्कृष्टता लाएं।

हमारे संवाददाता ने बताया है कि कैडेटों की संख्या बढ़ाए जाने से एनसीसी के पांच नये मुख्यालय और 40 इकाईयां बनाई जाएंगी।

----
सरकार ने पश्चिम बंगाल में आयला तूफान से प्रभावित इलाकों के लिए प्रधानमं+त्री राहत कोष से एक अरब रूपये दिये है। कोलकाता में रायटर्स बिल्डिग में पत्रकारों से बातचीत में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एम शशिधर रेड्डी ने कहा कि सरकार उत्तर और दक्षिण चौबीस परगना जिलों तथा पूर्वी मेदिनीपुर जिले में तीन तूफान केन्द्र खोलेगी। राज्य सरकार ने इसके लिए जगह खोज ली है। श्री रेड्डी ने उम्मीद जाहिर की कि अगले महीने तक यह तूफान केन्द्र काम करना शुरू कर देंगे।
----
विदेश सचिव निरूपमा राव सोमवार को श्रींलंका के नेताओं से अपनी बातचीत में भारतीय मछुआरों की हत्या का मामला मुख्यरूप से उठाएंगी। वे रविवार को कोलंबो जा रही हैं। भारत इन मछुआरों की हत्या पर श्रीलंका के साथ कड़ा विरोध व्यक्त कर चुका है। भारत चाहता है कि इस मामले की गहराई से छानबीन की जाए और एक ऐसी व्यवस्था की जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। श्रीलंका की नौसेना के अधिकारी भारतीय मछुआरों की हत्या से इंकार कर रहे हैं, लेकिन भारतीय अधिकारी लगातार कह रहे हैं कि ये घटनाएं श्रीलंका की समुद्री सीमा में हुई हैं और इसकी पूरी जिम्मेदारी उनकी है।
----
भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिव अगले महीने के पहले सप्ताह में भूटान की राजधानी थिम्फू में मिलेंगे। पाकिस्तान के विदेश सचिव सलमान बशीर और भारत की विदेश सचिव निरूपमा राव दोनों देशों के सम्बन्धों को सामान्य बनाने के रास्ते में आने वाली अड़चने दूर करने की कोशिश करेंगे, लेकिन उनकी बातचीत से कोई नाटकीय परिणाम मिलने की संभावना नहीं है।
अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान के साथ बातचीत ही उसके साथ सामान्य सम्बन्धों की दिशा में आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है।
दोनों देशों के विदेश सचिवों की बैठक में पाकिस्तान के विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कुरैशी की भारत यात्रा का एजेंडा और तारीखें तय होने की भी संभावना है।
सूत्रों ने बताया कि नत्थी वीजा के मामले पर चीन के विदेश मंत्रालय के साथ भारतीय अधिकारियों का संपर्क बना हुआ है। वे इस समस्या से निपटने और इसका समाधान निकालने पर काम कर रहे हैं।

----
मुंबई शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। संवेदी सूचकांक 288 अंक लुढ़ककर 18 हजार 396 पर बंद हुआ। एक समय सेंसेक्स लगभग 449 अंक लुढ़क गया था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निटी भी 92 अंक गिरकर पांच हजार पांच सौ बारह पर बंद हुआ।
दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना स्टैन्डर्ड 360 रूपये की गिरावट के साथ 19 हजार 960 रूपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर दर्ज हुआ।

----

आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सिंगल्स फाइनल में एंडी मरे का मुकाबला नोवॉक डोकोविच से होगा। आज दूसरे सेमीफाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के एंडी मरे ने सातवीं वरीयता प्राप्त स्पेन के डेविड फेरर को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 4-6, 7-6, 6-1, 7-6 से पराजित किया।

----
हरियाणा में भूपिन्दर सिंह हुड्डा मंत्रि परिषद का विस्तार किया गया है। राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया ने आज शाम राजभवन में चार मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। ये हैं - विधानसभा के निवर्तमान अध्यक्ष हर मोहिन्दर सिंह चठ्ठा, सतपाल सांगवान, किरण चौधरी और राव नरेन्द्र सिंह। श्री चठ्ठा ने मंत्री पद की शपथ लेने से पहले विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया।
----
महाराष्ट्र में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे विपक्ष के आरोपों से विचलित न हों और आम आदमी के विकास के लिए कार्य करें। आज औरंगाबाद में प्रदेश कांग्रेस समिति की बैठक में श्री राहुल गांधी ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार में शामिल लोगों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी।
----
पुलिस ने 17वें करमापा उज्ञेन त्रिनले दोरजी के ट्रस्ट के कार्यालय परिसरों पर छापे मार कर छह करोड़ रूपये की विदेशी मुद्रा बरामद की, लेकिन इस धन के स्रोत के बारे में अभी जानकारी हासिल नहीं हो पायी है।
कानून व्यवस्था के सहायक पुलिस महानिदेशक एस आर मारडी ने आज कहा कि यह धन 25 देशों की मुद्राओं में है।
पुलिस महानिदेशक डी एस मिन्हास ने बताया कि जरूरत पड़ने पर करमापा से पूछताछ भी की जा सकती है।

----
कर्नाटक में गिरजाघरों पर हमलों की जांच के लिए बने सोमशेखर आयोग ने आज राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। बंगलौर में मुख्यमंत्री बी0 एस0 येडियुरप्पा को रिपोर्ट सौंपने के बाद न्यायमूर्ति बी.के. सोमशेखर ने कहा कि आयोग इस नतीजे पर पहुंचा है कि सत्तारूढ़ भाजपा और संघ परिवार का इन हमलों में कोई हाथ नहीं था।
----
इस बीच, बंगलौर चर्च के वरिष्ठ पादरी फादर जयनाथन ने सोम शेखर के निष्कर्षों को सभी को संतुष्ठ करने वाला बताया और कहा कि इसमें सबको क्लीन चिट दे दी गयी है।
----
मुंबई की विशेष मकोका अदालत ने आज, 2006 में मालेगांव विस्फोट मामले के नौ आरापियों की जमानत याचिका पर सुनवाई सात फरवरी तक स्थगित कर दी। मकोका अदालत के जज यतिन डी शिन्दे ने आरोपियों से कहा कि वे अगली सुनवाई में स्वामी असीमानंद के इकबालिया बयान की सत्यापित प्रति दाखिल करें। सभी आरोपियों ने दावा किया कि स्वामी के इकबालिया बयान से जाहिर होता है कि वे विस्फोट में शामिल नहीें थे।
----
राष्ट्र ने आज महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की 146वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सांसदों की अगुवाई करते हुए लोकसभा के नेता और वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी तथा अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद ने संसद के केन्द्रीय कक्ष में लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर फूल मालाएं चढ़ाईं।
----



THE HEADLINES
  • Supreme Court orders status quo on acquisition of land for the proposed Vedanta University at Puri in Odisha.
  • Allahabad High Court rejects plea of former judges for exemption from personal appearance in the provident Fund Scam case.
  • Senior Gujarat police officer claims Ishrat Jehan encounter was fake; Seeks fresh FIR
  • Two expert groups looking into all aspects of black money says Pranab Mukherjee
  • Sensex down by 288 points closes at 18,396; Gold cheaper by 360 rupees in Delhi
  • Andy Murray to meet Novak Djokovic in the Men's singles Final of the Australian open .
[]<><><>[]
 The Supreme Court today ordered status quo in respect of land acquired or sought to be acquired for the proposed Vedanta University at Puri in Odisha. Following this, the Vedanta University project will continue to remain stalled. The Odisha government and Anil Agarwal Foundation, promoter of the project, had moved the Supreme Court challenging the Odisha High Court judgement faulting the land acquisition in the project. The Odisha High Court had directed the Odisha government and the Vedanta University authorities to return the acquired land to their original owners.
[]<><><>[]
The Allahabad High Court today rejected an application filed by former judges to get exemption from personal appearcence in the multi crore provident Fund Scam case being heard in CBI court of Ghaziabad. After hearing the petitions Justice Arun Tandon rejected the application moved by Judges including Justice R N Mishra . However the High Court gave permission to judges that they could move their applications before the CBI court for exemptions from personal appearance. The CBI court of Ghaziabad had issued summoned to six former and also then district judges of Ghaziabad on 22nd December 2010 to appear before the CBI Court this month . 
[]<><><>[]
Supreme Court today held that the law cannot be applied differently for elected representatives and common man and slammed the Odhisha High Court for granting bail to BJP MLA Mohan Kumar Pradhan, a convict in the 2008 Kandhamal communal riots. Upholding the appeal filed by the widow of a deceased in the riots, a bench asked the High Court to reconsider its decision for granting bail to the Udayagiri constituency MLA .
[]<><><>[]
In Gujarat, a member of the Special Investigation Team has claimed that Ishrat Jehan was killed in a fake encounter by the Gujarat police. Ahmedabad Joint Commissioner of Police Satish Verma filed an affidavit in this regard in the Gujarat High Court today. In his affidavit, Mr. Verma has said that a 19-year-old Ishrat was wrongly killed by the police in 2004, and a separate FIR should be filed in this case. Ishrat was shot dead along with her boyfriend and two others in June 2004 on the outskirts of Ahmedabad. Later, police claimed that the group was on its way to assassinate Chief Minister Narendra Modi on behalf of Pakistan based terrorist group Lashkar-e-Toiba.
[]<><><>[]
 Justice B K Somasekhara  Commission, set up by Yediurappa government to inquire into the attack on churches in Karnataka is of the opinion that neither the ruling BJP or Sangh Parivar Member were involved in the incidents of attack. After submitting the report to the Chief Minister in Bangalore, Justice Somsekhara released the summary of the report to the media.  The Commission has also strongly recommended  legislation against any kind of religious conversions.
[]<><><>[]
The Supreme Court today stayed execution of capital punishment upheld by it earlier for three AIADMK workers involved in burning to death three hapless college girls in Tamil Nadu in 2000. The incident  had taken place after former Chief Minister J Jayalalithaa's conviction in a corruption case. The order was passed on petitions by three convicts seeking review of the apex court's August 30 verdict last year, upholding death, penalty awarded to them.
[]<><><>[]
The Prime Minister has  called upon the youth  to work towards meeting the real challenges before the country.  Addressing the National Cadet Corps (NCC)  rally in New Delhi today, Dr. Manmohan Singh said that the challenge of true leadership is not just to motivate to achieve, but also, to include the weakest link in the chain. The Prime Minster observed that the diversity in the society does not cause differences but is, in fact, a source of vitality of Indian Republic.

The Prime Minister disclosed that in recognition of the good work done by the National Cadet Corps, the Government has sanctioned an enhancement in its authorized cadet strength from 13 lakh to 15 lakh. Dr. Singh opined that NCC should set an example of working with local community for their uplift.

[]<><><>[]
Government says two groups have been formed to look into the different aspects of black money. In an informal chat with reporters in New Delhi today the Finance Minister Mr. Pranab Mukherjee said, one expert group will advice his ministry on the feasibility of amnesty scheme to encourage the people to bring back black money parked in foreign banks. He said, another inter-ministerial group will estimate the amount of black money and suggest ways for curbing its generation.
[]<><><>[]
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD
Posting its third straight day of losses, the Sensex at the Bombay Stock Exchange plunged 288 points, or 1.5 percent, to a 5-month closing low of 18,396, today, as investors continued to fret about inflation and interest rates. The Nifty shed 92 points, or 1.6 percent, to 5,512. Stock markets in Japan, China, Hong Kong, South Korea and Singapore ended mixed. The rupee weakened 19 paise, to 45.76 against the dollar.  Gold dropped 360 rupees, to 19,960 rupees per ten grams in Delhi. And crude oil futures gained 63 cents, to 86.27 dollars a barrel on the New York Mercantile Exchange.
 []<><><>[]
A Gurgaon court today extended the judicial custody of Shivraj Puri, the alleged mastermind of the 400 crore rupee  Citibank fraud, and co-accused Sanjay Gupta, till February 11. The two are currently lodged in Bhondsi jail. Chief Judicial Magistrate D N Bhardwaj extended the custody by 14 days. Puri, a Relationship Manager employed with Citibank's Gurgaon branch, allegedly duped high net worth individuals  and corporates by collecting funds from them on promise of unusually high returns. Gupta allegedly arranged funds for Puri and in lieu got commission of 20 crore rupees.
[]<><><>[]
The Supreme Court today ruled that Government subsidy  for Haj pilgrimage or similar benefits for other religions is not violative of the Constitution. A bench of justices Markandeya Katju and Gyan Sudha Mishra said in an order that nothing was unconstitutional if a small portion of public money is used for subidising pilgrimage. The apex court made the remarks while dismising a petition filed by former BJP MP Prafull Goradia challenging the constitutional validity of the Haj Committee Act 1959 .
[]<><><>[]
The killing of Indian fishermen will be the main  agenda of the Foreign Secretary Mrs Nirupama Rao's  talks with Sri Lankan leaders on Monday. Mrs Rao will  be travelling to  the island nation on Sunday to discuss the issue.
Reflecting the political sensitivities in Tamil Nadu, India has already reacted very strongly to the notwithstanding Sri Lankan government's claim that its navy was not involved. Last week, Pranav Mukherjee had said that such incidents are “unacceptable” and had asked the Sri Lankan Navy to desist from using force on the fishermen staraying on the International Maritime Boundary Given the fact that Tamilnadu state elections are round the corner, the alleged attacks and the subsequent protests by the fishermen community in this regard becomes even more sensitive.
 []<><><>[]
 In Egypt, protests are taking place demanding political and economic reforms in the country. Protests have been reported in Cairo, Alexandria and Suez, where police are trying to disperse the demonstrating crowd with tear gas.
After days of protests, thousands of demonstrators are protesting in several cities in the country braving rubber-bullets and water-cannons. Reports say that Government has arrested number of opposition members and Internet and mobile services have been targeted in order to stop opposition to organise protests. The series of demonstrations are seen as biggest unrest against Egyptian President Hosni Mubarak's 30-year rule. Demonstrators are calling for sweeping political and economic changes in the country. Egyptian reform campaigner and Nobel prize winner Mohamed ElBaradei has said that change is inevitable and he will continue to support peaceful demonstration. Country’s interior ministry has however warned that it will not tolerate protests.
US President Barrack Obama has said that reforms are critical for the country and British Foreign Secretary William Hague has urged Egypt to move towards political reform in order to calm the growing unrest. Meanwhile Egypt’s ruling party secretary general Safwat El-Sherif has said that the government is open to public dialogue with the country's youth.
[]<><><>[]
In Afghanistan, at least six people have been killed in a suicide attack at a supermarket popular with foreigners in the Afghan in capital Kabul. Officials say the bomber opened fire in the store before detonating his explosives. Afghans and foreigners were among those killed in the attack. The blast left the finest store, near the British embassy, ablaze and scattered debris across the road.
[]<><><>[]
The German parliament has voted to extend the military mission in Afghanistan by one year despite polls suggesting its unpopularity at home. Extending the mandate to 31 January 2012, parliament set the maximum troop number at 5,350. Germany currently has 4,860 service personnel deployed in the country.
[]<><><>[]
A grateful nation today remembered late freedom fighter Lala Lajpat Rai on his 146th birth anniversary. Leader of the Lok Sabha and Finance Minister Pranab Mukherjee and Minority Affairs Minister Salman Khurseed led the Parliamentarians in paying floral tributes at the portrait of Lala Lajpat Rai in the Central Hall of Parliament House. The Secretaries-General of Lok Sabha and Rajya Sabha, T K Viswanathan, and V K Agnihotri, respectively, also offered floral tributes. There are reports of tributes being paid to the legendary freedom fighter from his native place in Moga district of Punjab.

He had said at that time that every blow on his body would prove to be a nail in the coffin of British Imperialism and that proved true also. Meanwhile, tributes were paid at his native village Dhudike in Moga Distt. The Deputy Chief Minister, Sukhbir Badal while paying rich tributes to this son of the soil said that nation is indebted to him for his unparalleled martyrdom which secured freedom of the country. Lala Lajpat Rai ji’s sacrifice for the country would continue to guide the future generations for years to come.
 []<><><>[]
 Veteran Freedom Fighter Mr. Susil Dhara died at his Midnapur in West Bengal residence this evening after a prolonged. He was aged a hundred years. He actively participated in the quit India movement in 1942 .
[]<><><>[]
Britain's Andy Murray will meet Novak Djokovic of Serbia in the Men's Singles final of the Australian Open Tennis Championships on Sunday.   In the second semi-final in Melbourne today,  Murray defeated David Ferrer of Spain in four sets  4-6, 7-6, 6-1, 7-6. Djokovic had reached the final yesterday when he recorded an upset victory over defending champion Roger Federer in the first semi-final. In the women's singles final tomorrow, Kim Clijsters of Belgium will be facing Li Na of China. Tomorrow will also feature the Men's Doubles final between the Indian veteran duo of Leander Paes and Mahesh Bhupathi and the American pair of Bob Bryan and Mike Bryan. While the American twins are seeking their third title in a row, the re-united Indian duo will be trying to win their first-ever Australian Open title.
[]<><><>[]
India's Somdev Devvarman and his partner Rik De Voest of South Africa today entered the semifinal of the men's doubles event at the Singapore ATP challenger tennis tournament. They defeated Dmitry Tursonov of Russia and Chinese Taipei's Jimmy Wang 6-4 3-6 10-7 in Singapore. The pair will take on second seeds Sonchai and Sonchat Ratiwatana of Thailand in the semifinals.