Loading

29 January 2011

गांव हंजीरा में टूर्नामेंट का शुभारंभ

सिरसा। नाथूसरी चौपटा खंड के गांव हंजीरा में आयोजित कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि पं. होशियारी लाल शर्मा बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे और रिबन काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। जाट क्लब की ओर से आयोजित इस टूर्नामेंट की अध्यक्षता कांग्रेस महिला प्रधान शिल्पा वर्मा ने की। इस मौके पर अपने संबोधन में श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की खेल नीति का लाभ आज हर वर्ग को मिल रहा है। जिसके कारण आज प्रतिभावान खिलाड़ी देश व प्रदेश का नाम विश्व पटल पर चमका रहें हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में खेल को बढ़ावा मिल रहा है। इस प्रकार के खेल आयोजनों से नई प्रतिभाएं उभरकर सामने आती हैं तथा युवा पीढ़ी का अच्छा व्यक्तिव निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत तो होती रहती है लेकिन एक अच्छा खिलाड़ी वही होता है जो निरंतर खेल की भावना से खेले। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ आज खेलों का भी महत्व बढ़ गया है। प्रदेश सरकार शिक्षा के साथ खेल व खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं चला रही है जिसका लाभ हरेक वर्ग को मिल रहा है। इस दौरान श्री शर्मा का ग्राम पंचायत हंजीरा व जाट क्रिकेट क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया गया। श्री शर्मा ने टूर्नामेंट आयोजकों को ४१०० रूपये की नकद सहायता राशि भी भेंट की। टूर्नामेंट के संबंध में जानकारी देते हुए क्लब के प्रधान सुरेंद्र मील ने बताया कि विजेता टीम को ४१०० रूपये तथा उपविजेता टीम को ३१०० रूपये का ईनाम व इसके अलावा मैन ऑफ द सीरिज को ११०० रूपये का नकद ईनाम दिया जाएगा। इस अवसर पर श्री शर्मा के साथ मा. राजकुमार वर्मा, संगीत कुमार, गांव के पूर्व सरपंच हरि राम खोथ, दूणीचंद खोथ, स. करतार सिंह, इंद्रसैन कड़वासरा, गिरधारी लाल, राजेश खोथ व छोटूराम खोथ के अलावा अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment