सिरसा, 29 जनवरी: शहर के कीर्तिनगर क्षेत्र में सीवर व्यवस्था की बदहाली के कारण लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। कुछ गलियों में पिछले लगभग एक महीने से सीवर लाइन बंद होने के कारण गंदा पानी जमा हो गया है तथा लोग अपने घरों में आने-जाने के लिए भी परेशान हैं। इस क्षेत्र के पूर्व पार्षद डा. राधेश्याम शर्मा ने मौजूदा सरकार व जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि सरकारी तंत्र जानबूझ कर इस क्षेत्र से भेदभाव बरत रहा है। कीर्तिनगरकी तमाम गलियों में सीवर लाइनें बंद हैं और कुछ गलियों में सीवर का पानी नदी की तरह बह रहा है। राजकीय स्कूल के सामने की मुख्य सड़क पर अकसर सीवर का पानी एक-एक फुट तक जमा हो जाता है। यह गली कंगनपुर रोड तथा कीर्तिनगर इलाके को जोड़ती है तथा इस गली में गंदा पानी जमा होने के कारण इन दोनों इलाकों का आपस में व शहर से संपर्क टूट जाता है। डा. शर्मा ने कहा कि यहां के पार्षदों ने भी कभी अपने इलाके में लोगों की सुध नहीं ली और वे सत्तापक्ष के पार्षद हैं। डा. शर्मा ने सुझाव दिया कि इन तमाम गलियों की सीवर लाइन को नई नटार सीवरेज लाइन से जोड़ा जाना चाहिए, ताकि समस्या का स्थाई समाधान हो सके। डा. शर्मा ने कहा कि यदि समस्या का हल जल्द ही नहीं निकाला गया तो क्षेत्र में कोई महामारी फैल सकती है और लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
फोटो: गली नं. 10 कीर्तिनगर में भरा सीवरेज का गंदा पानी।
No comments:
Post a Comment