Loading

29 January 2011

लुटेरों की तलाश हंतु दो टीमें गठित ,स्कैच बनाए जा रहे हैं

ओढ़ां न्यूज.
    ओढ़ां पुलिस ने गुरुवार की रात को जीटी रोड पर स्थित एसडी पैट्रोल पंप पर हुई लूट का मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी है लेकिन अभी तक कोई सफलता पुलिस के हाथ नहीं लगी है। यह जानकारी देते हुए सब इंस्पैक्टर धर्मबीर ने बताया कि पैट्रोल पंप के कारिंदे शांति प्रसाद पुत्र कृपाशंकर तिवारी की शिकायत पर तीन अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि कारिंदे द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार लुटेरों का स्कैच बनाया जा रहा है और पुलिस द्वारा गठित दो टीमें पंजाब, राजस्थान व आसपास के क्षेत्र में लुटेरों की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि लुटेरे करीब आधा घंटा तक पैट्रौल पंप पर रुके रहे जिनमें से एक व्यक्ति नजदीक के खेतों में शौच करने चला गया और अन्य दो ने वहां घूम फिर कर देखा कि आसपास सुनसान है और पैट्रोल पंप पर कारिंद के अलावा अन्य कोई नहीं है। इसलिए उन्होंने उसे लूटने का मन बना लिया। धर्मबीर ने कहा कि पैट्रोल पंप पर रात को कम से कम दो तीन व्यक्ति रहने चाहिए। थाना प्रभारी हीरा सिंह ने बताया कि दो पुलिस पार्टियां धर्मबीर एसआई व तोता राम एएसआई के नेतृत्व में गई हुई हैं और लुटेरों को शीघ्र ही काबू कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment