Loading

29 January 2011

एड्स को लेकर एक सैमिनार का आयोजन

ओढ़ां न्यूज
    नेहरु युवा केंद्र सिरसा द्वारा खंड कार्यालय में एड्स को लेकर एक सैमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि के रुप में सरकारी अस्पताल के डॉ. सहनाब अरोड़ा ने शिरकत की तथा नेहरु युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक नरेंद्र यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। डॉ. सहनाब अरोड़ा ने कहा कि एड्स एक भयंकर बिमारी है जो व्यक्ति को मौत के दरबाजे तक ले जाती है और यह बिमारी एचआईवी नामक वायरस के कारण फैलती है। उन्होंने कहा कि एड्स के प्रति जागरुकता ही इस समस्या को हल कर सकती है। जिला युवा समन्वयक नरेंद्र यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नेहरु युवा केंद्र की गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि युवा ही वह योद्धा है जो एड्स को पराजित कर सकता है क्योंकि यदि युवा एड्स के प्रति जागरुक हो जाएं तो पूरा समाज जागरुक हो जाएगा। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर सतीश ख्यालिया, संदीप वर्मा, राजबीर सिंह, नसीब सिंह, राज्य पुरस्कार विजेता अनिल कुमार परिहार, अरविंद, होशियार सिंह गौतम झोरड़ सहित 35 के लगभग युवा उपस्थित थे।
 
 ओढ़ां। संबोधित करते डॉ. सहनाब अरोड़ा एवं उपस्थित युवा।

No comments:

Post a Comment