Loading

19 January 2014

यूपीए सरकार पर सुषमा स्वराज का हमला

bjp will get victory in general election 2014 says sushma swaraj
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में सुषमा स्वराज ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और यूपीए सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आम चुनाव में हार के डर से कांग्रेस ने अपने पीएम उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है।

उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और कांग्रेस को इस बात का भय है कि वे आम चुनाव में हारने वाले हैं इसलिए उन्होंने पीएम उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया। अगले चुनाव में हमारे साकार नेतृत्व से कांग्रेस के निराकार नेतृत्व का मुकाबला होगा।

उन्होंने पार्टी कार्यक‌र्ताओं से कहा कि आप पूरे विश्वास के साथ चुनावी समर में उतरिए, नरेंद्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में एक समृद्ध भारत के निर्माण के लिए वोट मांगने निकलिए। हमारी विजय निश्‍चित है।

लोक‌पाल विधेयक नहीं लाना चाहती थी सरक‌ार
उन्होंने केंद्र की यूपीए सरकार को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मनमोहन सरकार में भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़ी है। केंद्र सरक‌ार लोक‌पाल विधेयक नहीं लाना चाहती थी लेकिन भाजपा के दबाव से लोकपाल विधेयक को पास करना पड़ा।

सुषमा स्वराज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस विधेयक को पास कराने का बेवजह श्रेय लेना चाहती है। राहुल गांधी के संसद न चलने देने के आरोप पर उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाले राहुल स्वयं कितने दिन संसद में उपस्थित रहते हैं।

आडवाणी हुए मोदी की रणनीत‌ि के मुरीद

Adwani praise modi for election campaign

भाजपा संसदीय दल के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आज आगाह किया कि लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर वह अति आत्मविश्वास में आने से बचे तथा पूरी सजगता और उत्साह से पार्टी को बहुमत दिलाने के अभियान में जुट जायें।

आडवाणी ने भाजपा राष्ट्रीय परिषद की बैठक के समापन संबोधन में लोकसभा चुनावों के लिये पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की रणनीति की भूरि-भूरि प्रशंसा की और माना कि देश में अब तक हुए 15 लोकसभा चुनावों में पार्टी ने इतनी चाक चौबंद तैयारी इससे पहले कभी नहीं की थी।

उन्होंने कांग्रेस पार्टी में उपजी निराशा का जिक, करते हुये कहा कि इसका कारण हाल ही में संपन्न पांच राज्यों के चुनावों में चार राज्यों में हुयी पराजय है। 

र‌िकॉर्ड से जीते व‌िधानसभा चुनाव
उन्होंने कहा कि यह सही है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, छत्तीसगढ में भाजपा को 80 प्रतिशत से अधिक सीटें मिलीं हैं। जबकि कांग्रेस को इन राज्यों में कुल मिलाकर 126 सीटें मिली हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में मिली जीत एक रिकॉर्ड है। 

लेकिन हमें याद रखना चाहिए कि 2004 में हम अति आत्मविश्वास के कारण पीछे रह गए थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि यह अति आत्मविश्वास नहीं होना चाहिए। 

अल्पसंख्यकों को द‌िलाया भरोसा
उन्होंने अल्पसंख्यकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों खासकर मुसलमानों में भाजपा को लेकर अविश्वास पैदा किया है लेकिन वे अब इससे उबर रहे हैं। 

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ और राजस्थान में मुसलमानों ने भाजपा को समर्थन दिया है। 

आडवाणी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा मुसलमानों का भला नहीं बल्कि उपयोग कियाहै। जबकि भाजपा इंसान-इंसान में भेद नहीं करती है। 

उन्होंने कहा कि धर्म, जाति, भाषा के आधार पर विकास, सुशासन एवं गरीबी उन्मूलन के काम में बहुसंख्यक अल्पसंख्यक का भेद नहीं किया जाता है।

'चायवाला' बयान को भुनाएगी बीजेपी

narendra modi will launch tea stall campaign

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर दिए गए 'चायवाला' बयान को भाजपा चुनावी हथियार बनाएगी।

नरेंद्र मोदी गुजारात की राजधानी गांधीनगर से चाय स्टॉल अभियान की शुरुआत करेंगे। देश में लगभग हजार जगहों पर पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक उनके इस अभियान का सजीव प्रसारण देख सकेंगे।

इस अभियान को घर-घर पहुंचाने के लिए भाजपा के सभी नेता चाय स्टॉलों पर जाकर चाय बेचने वालों से संवाद स्‍थापित करेंगे।

पार्टी ने नरेंद्र मोदी के 'चाय बेचने वाले' की छवि को और सशक्त बनाने और भुनाने का फैसला किया है।

दिल्ली में 17 जनवरी को एआईसीसी की बैठक में अय्यर ने कहा था कि मोदी कभी पीएम नहीं बनेंगे, लेकिन अगर वह एआईसीसी बैठक में चाय बेचना चाहते हैं तो वे उनके लिए जगह की व्यवस्था कर देंगे।

हालांकि कांग्रेस ने अब मणिशंकर अय्यर के इस बयान से खुद को अलग कर लिया है।

शहीद सिपाही ने लिया लड़की के रुप में दूसरा जन्म

parapsychology rebirth memory

पुनर्जन्म और मौत के बाद के जीवन पर हमेशा से मतभेद और विवाद रहा है। लेकिन समय-समय पर कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं जो सोचने पर मजबूर करती हैं कि क्या सच में पुनर्जन्म होता है।

ऐसी ही एक घटना है हरियाण के बरौदा गांव की जो सोनपत जिले में आता है। यहां एक 8 साल की लड़की को अपने पूर्व जन्म की घटना याद है। इस लड़की का नाम है सोनम।

चार साल की उम्र में ही इसे अपने पूर्वजन्म का ज्ञान हो गया था। इस लड़की का दावा है कि पूर्व जन्म में यह एक जवान था। जम्मू में दुश्मनों की गोली लगने से इनकी मृत्यु हो गयी थी। बाद में इनके शव को ट्रेन के नीचे फेंक दिया गया था।

सोनम बताती हैं कि पूर्वजन्म में इनका नाम मुकेश था और कैथल के बत्ता गांव में इनका जन्म हुआ था। सोनम की बात को जांचने के लिए इन्हें बत्ता गांव लाया गया।

गांव की सरहद में आते ही इन्होंने अपने पूर्वजन्म के घर की राह पकड़ ली और अपने पूर्वजन्म की मां से जाकर लिपट गई। सोनम ने अपने पूर्वजन्म के रिश्तेदारों और दोस्तों को भी पहचान लिया। गांव के लोग इस घटना को सुखद आश्चर्य के रुप में देखते हैं।

अब राहुल गांधी सुनेंगे चंडीगढ़ वालों की समस्याएं

Very Soon Rahul Will Meet to Shivraj Patil

सिटी ब्यूटीफुल की समस्याओं को अब राहुल गांधी समाधान कराएंगे। राहुल गांधी दो दिनों के अंदर चंडीगढ़ की समस्याओं के समाधान के लिए चंडीगढ़ के प्रशासक शिवराज पाटिल से बात करने का आश्वासन दिया है। 

यह बात कांग्रेस जिला अध्यक्ष एचएस लक्की ने बताई। लक्की ने बताया कि चंडीगढ़ से एक व्यक्ति को समय मिला था। इसमें रामपाल शर्मा ने बात रखी। 

उसके बाद राहुल गांधी मीटिंग से जाने लगे उस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे भी कुछ कहना है। इतने में राहुल गांधी रुक गए और उन्होंने उनकी बात सुनी। 

लक्की ने राहुल गांधी से कहा कि चंडीगढ़ में कई गंभीर समस्या है जो इस बार समाधान नहीं हुआ तो पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी करेगी। 

इसमें लाल डोरा का विस्तार, कर्मचारी का केंद्रीय वेतनमान, अनुकंपा के आधार पर आश्रितों को सरकारी नौकरी देना, हाउसिंग बोर्ड के मकानों में रहने वाले लोगों ने जरूरत के अनुसार किए बदलाव को नियमित किए जाएं। 

यह बात सुनकर राहुल गांधी ने कहा कि वे एक दो दिनों में वे प्रशासक से बात कर समस्या का समाधान कराएंगे। लक्की के बात करने के बाद सांसद पवन कुमार बंसल ने समस्याओं को समाधान कराने के लिए एक ज्ञापन राहुल गांधी को सौंपा।

टिकट भी चाहिए जी
लक्की ने राहुल गांधी से एआईसीसी की बैठक में स्थानीय सांसद पवन कुमार बंसल के लिए आगामी लोकसभा चुनाव के लिए टिकट की भी मांग कर दी और कहा कि बंसल के नेतृत्व में चंडीगढ़ में पार्टी की लोकसभा की जीत निश्चित है। इस पर राहुल गांधी ने कहा यह बहुत की खुशी की बात है।

बैठक में सांसद पवन कुमार बंसल, अध्यक्ष बीबी बहल, जिला अध्यक्षों में पूनम शर्मा देवेंद्र लोवाणा, मीनाक्षी चौधरी, अनु चतरथ, मनिंदर सिंह, राहुल गुप्ता, अच्छे लाल गौड़ उपस्थित थे।

'हार सामने हो तो मां अपने बेटे को बलि कैसे चढ़ाए'

देश की ऐसी दुर्दशा कभी नहीं देखी

देश की ऐसी दुर्दशा कभी नहीं देखी

दिल्‍ली के रामलीला मैदान में भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के अंतिम दिन प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और यूपीए सरकार पर तीखा हमला बोला।


भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि जितना भ्रष्टाचार इस यूपीए सरकार में हुआ है, भ्रष्‍टाचार का ऐसा रूप पहले कभी नहीं देखा गया।


उन्होंने कहा कि दुनिया का इतना बड़ा देश नेता विहीन, दिशा विहीन हो, ऐसा रूप हमने कभी नहीं देखा। भ्रष्टाचार और महंगाई की मार से भूख से तड़पता बच्चा, ऐसी दुर्दशा कभी नहीं देखी।


उन्होंने कहा कि चुनाव से कांग्रेस के भागने का एक मानवी कारण नजर आता है, क्योंकि हार सामने दिख रही है। ऐसे में क्या कोई मां अपने बेटे को बलि चढ़ाएगी? नहीं, तब तय हुआ कि मेरे बेटे को बचाओ।

समाचार

  • भारतीय जनता पार्टी ने देश के चौमुखी विकास के लिए जिम्मेदार और पारदर्शी सरकार देने का वायदा किया। पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का आरोप-कांग्रेस प्रधानमंत्री चुनती नहीं, नामित करती है।
  • असम में गणतंत्र दिवस के मौके पर उग्रवादी गतिविधि से निपटने के लिए गुवाहाटी में उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक जारी।
  • देश भर में पांच वर्ष से कम उम्र के १७ करोड़ से ज्यादा बच्चों को पोलियो की खुराक देने का अभियान जारी।
  • पाकिस्तान के ख़ैबर पख्तूनख्वाह सूबे में बम धमाके में २० सुरक्षाकर्मी मारे गए।
  • अमरीका ने कहा, आतंकवाद विरोधी अभियान में मदद करने पर ही पाकिस्तान को आर्थिक सहायता जारी रहेगी।
  • नेपियर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच में कांटे का मुकाबला। विराट कोहली ने शतक लगाया।
  • विश्व की नम्बर एक टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ऑस्ट्रेलिया ओपन से बाहर, लिएंडर पेस और राडेक स्टेपानेक डबल्स क्वार्टरफाइनल में।
----------
भारतीय जनता पार्टी ने शासन को जिम्मेदार और पारदर्शी बना कर देश की समस्याए सुलझाने का वायदा किया है। नई दिल्ली में जारी भाजपा राष्ट्रीय परिष्‌द की बैठक में आज सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव में पार्टी ने कहा कि वह सशक्त नेतृत्व प्रदान करेगी और समाज के हर वर्ग का सर्वांगीण विकास करेगी।
इससे पहले, देश में मौजूदा राजनीतिक स्थिति के संबंध में प्रस्ताव पेश करते हुए भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने विश्वास व्यक्त किया कि पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में २७२ से ज्यादा सीटें मिलेंगी। श्रीमती स्वराज ने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में हार की आशंका से अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने से कतरा रही है। उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर यह अफवाह फैलाने का आरोप लगाया कि भाजपा ने संसद को ठीक से चलने नहीं दिया। श्रीमती स्वराज ने दावा किया कि उनकी पार्टी के सहयोग से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक आसानी से पारित हो सका। उन्होंने संसद में लोकपाल विधेयक पारित होने पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने इस दिशा में पहल की और ठोस प्रयास किए। सुषमा स्वराज ने आरोप लगाया कि कांग्रेस किसी न किसी बहाने विधेयक में देर करने की कोशिश कर रही थी।

लोकपाल विधेयक तो आप लाना ही नहीं चाहते थे। ये तो पिछले सेशन में पहले दिन से भारतीय जनता पार्टी ने दोनों सदनों में मांग की कि लोकपाल विधेयक लाइए हम इसको पारित करेंगे उस दबाव के कारण से लोकपाल विधेयक आपको लाना पड़ा और राज्य सभा में पारित होकर जब लोकसभा में आया तो एक दिन में हमने लोकसभा में पारित किया।
----------
भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने पुत्र राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में इसलिए पेश नहीं किया क्योंकि वे उन्हें लोकसभा चुनाव में हार से बचाना चाहतीं हैं। आज नई दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में श्री मोदी ने कहा कि डॉ० मनमोहन सिंह कांग्रेस संसदीय समिति द्वारा प्रधानमंत्री नहीं चुने गये थे, बल्कि उन्हें पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नामित किया था।

यूपीए वन में किसी पार्लियामेंटरी पार्टी में डॉ. मनमोहन सिंह जी को प्रधानमंत्री पद के लिए चुना नहीं था। लेकिन बाद में मैडम
सोनिया जी ने डा. मनमोहन जी को नोमिनेट किया और उनका प्रधानमंत्री पद का शपथ दिलवाया गया था।
----------
आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक आज नई दिल्ली में हो रही है। बैठक मे पार्टी विधायक विनोद कुमार बिन्नी के बारे मे कोई निर्णय लिए जाने की संभावना है। कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा था यदि बिन्नी पार्टी छोड़ना चाहते हैं तो वे ऐसा करने के लिए स्वतंत्र है।
श्री बिन्नी को हाल ही में एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी और सरकार पर आरोप लगाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
----------
असम में गणतंत्र दिवस के दौरान किसी उग्रवादी गतिविधि से निपटने की योजना तैयार करने के लिए आज गुवाहाटी में उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक चल रही है। सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ सेना, सी आर पी एफ और पुलिस के अधिकारी इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया कि असम सरकार ने राज्य में पिछले ४८ घंटों के दौरान नैशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड संगबिजित गुट की वारदातों में नौ लोगों के मारे जाने के बाद यह बैठक बुलाई है।

अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक उग्रवादियों ने आज सोनितपुर जिले के ढेकिया जुली में एक व्यक्ति को मार डाला और चार लोगों को घायल किया। पुलिस महानिरीक्षक एल आर बिश्नोई के मुताबिक रेल पटरियों पर नज+र रखने के लिए सुरक्षा बलों की दो अतिरिक्त कंपनियां चिरांग और कोकराझार जिलों में तैनात की गई हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में पहले ही गश्त बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री तरूण
गोगोई ने उग्रवादियों के खिलाफ अभियान तेज करने का निर्देश दिया है। मानस प्रतिम शर्मा, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी
----------
आज राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत देश भर में पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जा रही है। इस कार्यक्रम के तहत इस वर्ष १७ करोड़ से ज्यादा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कल नई दिल्ली में की थी।
स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आज+ाद ने कहा कि तेईस लाख कार्यकर्ता और स्वयंसेवी देश के हर कोने में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगे। अंर्तराष्ट्रीय सीमाओं पर भी १०० से ज्यादा केन्द्र बनाए गए हैं।
दिल्ली और तमिलनाडु में बड़ी संख्या में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जा रही है।
----------
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोलह सौ केन्द्रों पर तीन लाख से भी आधिक बच्चों को पोलियो की दवा दी जा रही है।

पांच वर्ष तक के बच्चों को पालियों की खुराक पिलाने के लिए राज्यभर में व्यापक इंतजाम किए गए है। शहरों में मुख्य चौराहों, रेलवे स्टेशन और बस स्टैण्डों पर बूथ बनाए गए है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में दूरस्थ इलाकों में बच्चों को पोलियो की खुराक देने की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य दल घर-घर जाकर भी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे। वो एक साल तक के बच्चों के टीकाकरण के बारे में भी जानकारी हासिल करेंगे। शारिक नूर, आकाश वाणी समाचार, भोपाल
----------
केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने आशा व्यक्त की है कि भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड की हजीरा-सूरत-पारादीप वाली नई गैस पाइपलाइन से विदर्भ क्षेत्र के औद्योगीकरण में तेजी लाने में मदद मिलेगी। नागपुर और महाराष्ट्र के अन्य जिलों से गुजरने वाली इस पाइपलाइन से इलाके का चहुमुखी विकास हो सकेगा, क्योंकि बिजली और अन्य कार्यों के लिए गैस का इस्तेमाल किया जा सकेगा। नागपुर में कल प्रेस से मिलिये कार्यक्रम में श्री पटेल ने कहा कि पाइपलाइन बिछाने के काम में तेजी लाने के लिए एक कार्यदल गठित कर दिया गया है। इस पाइपलाइन से गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के विभिन्न जिलों की प्राकृतिक गैस की मांग पूरी हो सकेगी।
----------
केन्द्रीय योजना राज्य मंत्री राजीव शुक्ल ने कहा है कि अबतक किसी भी राज्य ने २५ हजार करोड रूपये के राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत राशि प्राप्त करने के लिए कोई प्रस्ताव नहीं भेजा है। यह उच्च शिक्षा के लिए सुविधाओं के विस्तार की एक योजना है। पीटीआई से भेंटवार्ता में श्री राजीव शुक्ल ने कहा कि यह राज्यों के लिए मौजूदा उच्च शिक्षा के बुनियादी ढांचे में सुधार लाने और उन्हें उत्कृष्ट अध्ययन केन्द्रों में बदलने के लिए एक बहुत ही अच्छा कार्यक्रम है। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले वर्ष अक्तूबर में इस योजना को स्वीकृति दी थी।
----------
एसोचैम के एक अध्ययन में कहा गया है कि वर्ष २०१३ में नए रोजगार के लिहाज से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र अव्वल रहा है। हालांकि, पिछले वर्ष नए रोज+गार के अवसरों में कमी आई थी।
२०१३ में नए रोजगार के लगभग ४३ प्रतिशत अवसर सूचना प्रौद्योगिकी, इससे जुड़ी सेवाओं और सूचना प्रौद्योगिकी हार्डवेयर क्षेत्र में पैदा हुए। अध्ययन में यह भी कहा गया है कि ३२ में से लगभग २० सैक्टरों में नए रोजगार के अवसर कम हुए।
----------
सीमा सुरक्षाबल ने पाकिस्तान के तस्करों द्वारा सीमापार से पंजाब में हैरोइन लाने की कोशिश नाकाम कर दी है। उसने इन तस्करों से १७ किलोग्राम हैरोइन, दो पिस्तौलें और गोलियां बरामद की। ये कार्रवाई आज तड़के अमृतसर सेक्टर में कुछ देर की गोलीबारी के बाद हुई। दो दिन के भीतर सीमापार से भारत में तस्करी के जरिए हैरोइन लाने की दूसरी बार कोशिश की गई। कल फिरोजपुर सेक्टर में चार किलोग्राम हैरोइन बरामद की गयी थी।
----------
पाकिस्तान के ख़ैबर पख्तूनख्वाह सूबे में आज बन्नू जिले में हुए एक धमाके में कम से कम २० सुरक्षाकर्मी मारे गए और २५ घायल हो गये। ये विस्फोट छावनी इलाके में रजमाक गेट के नजदीक हुआ। फ्रंटियर कोर के सदस्यों और पाकिस्तानी सैन्य कर्मियों को ले जा रहे वाहनों का एक काफिला बन्नू जिले से मीरानशाह जा रहा था कि तभी ये धमाका हो गया। बचाव कार्य करने वालों को संदेह है कि यह विस्फोट एक आत्मघाती हमलावर ने किया है।
----------
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक खरब डॉलर से ज्यादा के व्यय विधेयक को मंजूरी दी है, जिसमें पाकिस्तान को सहायता जारी रखने के लिए कई शतेर्ंं रखी गई हैं। अब पाकिस्तान को आर्थिक सहायता जारी रखने के लिए अमरीका के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री को यह प्रमाण-पत्र देना होगा कि देश-विदेश के आतंकी संगठनों के खिलाफ अमरीकी संघर्ष में पाकिस्तान साथ दे रहा है।
----------
मेलबर्न में साल के पहले ग्रैंडस्लेम ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस में बड़े उलटफेर में विश्व की नम्बर एक महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। सिंगल्स प्री-क्वार्टरफाइनल मैच में एना इवानोविच ने चोटिल सेरेना को हराया। चीन की ना ली और इटली की फ्‌लाविया पेनेटा क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं।
पुरूष सिंगल्स में नोवाक जोकोविच और डेविड फेरर ने भी क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
पुरूष डबल्स में लिएंडर पेस और राडेक स्टेपानेक क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए। पांचवी वरियता प्राप्त इस जोड़ी ने तीसरे दौर में यूकी भांबरी और माइकल वीनस को ६-३, ६-२ से पराजित किया। रोहन बोपन्ना और एहसामुल हक कुरैशी तीसरे दौर में हार कर बाहर हो गए हैं।
----------
न्यूजीलैंड के साथ पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच में २९३ रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ने ताजा समाचार मिलने तक ४८वें ओवर में ९ विकेट पर २५९ रन बना लिए हैं। विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया। महेन्द्र सिंह धोनी ४०, शिखर धवन ३२ और सुरेश रैना १८ रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले नेपियर में न्यूजीलैंड ने निर्धारित ५० ओवर में सात विकेट पर २९२ रन बनाए।
----------
११वीं मुम्बई मैराथन में आज केन्या के धावकों का वर्चस्व रहा। इवान्स रातू ने पूर्ण मैराथन का ख़िताब जीता। महिला वर्ग में इथियोपिया की डिकनेश मेकास पहले स्थान पर रहीं। भारतीय एथलीट्स वर्ग में करन सिंह राजपूत ने ख़िताब जीता। भारतीय महिलाओं का ख़िताब लगातार तीसरी बार ललिता बाबर को हासिल हुआ। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इन्द्रजीत पटेल और सुधा सिंह ने २१ किलोमीटर की मुम्बई हाफ मैराथन जीती।

हाफ मैराथन, फुल मैराथन, ड्रीम रनर, बुजुर्ग नागरिक की दौड़ चैम्पियन विद डिसएबेलिटी और कॉरपोरेट चैम्पियंस जैसे विविध विभागों में इस साल की मैराथन का आयोजन किया गया था। ३९ हजार से भी ज्यादा लोगों ने इस दौड़ में शामिल होने की अर्जी भरी थी। बेटी बचाओं, स्वच्छ और हरित मुंबई जैसे सामाजिक विषयों की जन जागृति के महत्व से कई सामाजिक संस्थानों संदेश लिए इस दौड़ में हिस्सा लिए। हजारों मुंबई नागरिकों की उमंग और उत्साह से भरे जोशीले वातावरण में ११वीं मुंबई मैराथन समापन हुई। निवेदिता के साथ देवाप्रियो भट्टाचार्य जी, आकाशवाणी समाचार, मुंबई
----------
पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है। उत्तर प्रदेश में वर्षा के साथ आंधी के कारण जन-जीवन पर असर पड़ा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि वर्षा और ठंड से जुड़ी घटनाओं में पिछले छत्तीस घंटों में अलग-अलग जि+लों में कम से कम १५ लोगों की मौत हो गई है।

अभी भी पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ठंडी हवा के साथ हल्की बारिश हो रही है। निचले इलाकों में पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ जिलों में इंटरमीडिएट तक के स्कूल और कॉलेज आज तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने अगले २४ घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा होने के साथ-साथ ओले पड़ने की संभावना व्यक्त की है। सलमान हैदर, आकाशवाणी समाचार, गोरखपुर

उत्तराखंड में आज धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली।
पंजाब, हरियाणा और चण्डीगढ़ के अधिकतर हिस्सों में कल रात भर वर्षा होने के कारण तापमान में २ डिग्री सेल्सियस तक की कमी आई।
दिल्ली में आज तेज धूप के साथ सुबह से ही मौसम साफ है।
उधर, कश्मीर घाटी में आज लगातार दूसरे दिन भी लोगों को सूरज की रोशनी देखने को मिली, लेकिन कल रात ठण्ड से कोई राहत नहीं मिली और तापमान जमाव बिन्दु से नीचे आ गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में भी ठंडक रहेगी।
----------

NEWS

1400 HRS
19 January, 2014
THE HEADLINES:
  • BJP promises accountable and transparent governance with all round development of all sections of the society; Prime Ministerial candidate Narendra Modi alleges Congress nominates and not elects a Prime Minister.
  • In Assam, a high level security meet is under way, as the state gears up to counter insurgency ahead of the Republic Day.
  • Polio drops being administered to over 17 crore children under five years of age today.
  • In Pakistan, 20 security personnel killed in a suicide bomb attack in the Khyber Pakhtunkhwa province.
  • US says aid to Pakistan will continue only if it cooperates in counter terrorism efforts.
  • India walking a tight rope in the Napier onedayer against New Zealand; Kohli again stands tall with a ton.
  • World Number One Serena Williams crashes out of Australian Open Tennis; Leander Paes and his Czech partner storm into the quarterfinals.
{}<><><>{}
BJP has promised to address the country's problems through accountable and transparent governance. In a unanimous resolution passed at the ongoing National Council meeting in New Delhi today, the party said it will give a strong leadership promising all round development of all sections of the society. Earlier moving the resolution on current political situation in the country, BJP leader Sushma Swaraj expressed confidence that the party will win more than 272 seats in the upcoming polls. Ms Swaraj said that Congress is running away from announcing its Prime Ministerial candidate as it is afraid of defeat in Lok Sabha polls. She accused Congress Vice President Rahul Gandhi of spreading rumours that the BJP did not allow Parliament to run smoothly. Ms Swaraj expressed satisfaction over the passage of Lokpal Bill in Parliament for which she said her party took an initiative and made concerted efforts.
"You didn't want to bring the Lokpal Bill, you kept the report of the select committee of Rajya Sabha in the cold storage for a year. It was BJP, which from the first day, was demanding in both houses to bring the Lokpal Bill to pass it, and due to our pressure you had to bring Lokpal Bill and when after its passage in Rajya Sabha, it came in Lok Sabha, we passed it within one day."
{}<><><>{}
Speaking at the National Council Meeting BJP Prime Ministerial candidate Narendra Modi said that Congress President Sonia Gandhi did not name her son Rahul Gandhi as the Prime Ministerial candidate as she wanted him to be saved from imminent defeat in Lok Sabha polls.
"When defeat is certain and destruction is clearly visible then no mother in this world will sacrifice her son in politics. Sonia Gandhi did not name Rahul Gandhi as Prime Ministerial candidate as she wanted to save him."
Mr. Modi said Dr Manmohan Singh was not chosen the Prime Minister by Congress's Parliamentary Committee but was nominated to the post by party President Sonia Gandhi. He sought to know whether Rajiv Gandhi was chosen for the Prime Ministership by the same committee. The BJP leader was referring to Congress deciding not to name its Prime Ministerial nominee reasoning that it is against the party's traditions.
{}<><><>{}
In Assam, a high level security meet is being held in Guwahati to chalk out plan to counter insurgent groups in the run up to the Republic day. The meeting which includes Army and CRPF, has been convened after the National Democratic Front of Bodoland -Sangbijit faction killed 9 persons in three separate incidents during last 48 hours. More from our Correspondent:
"Militants have gunned down one person and injured four at Dhekiajuli in Sonitpur district today. Earlier, NDFB also killed a shopkeeper at Manglajohra in Dhubri district. IGP, L R Bishnoi said that two additional companies of security forces have been deployed in Chirang and Kokrajhar district to keep an eye on railway tracks. Security has already been beefed up at sensitive areas. The army and other security forces have launched combing operation against militants. Police have arrested 10 persons yesterday in connection with the firing incident in Kokrajhar district. Manas Pratim Sarma, AIR News, Guwahati."
{}<><><>{}
National polio immunisation campaign is being carried out across the country today to administer polio drops to children under five years of age. More than 17 crore children will be vaccinated under the Pulse Polio Immunization programme this year. Health Minister Ghulam Nabi Azad said 23 lakh workers and volunteers will go to every nook and corner of the country to vaccinate children. Over 100 polio posts will be set up along international borders as well and every single case will be treated as public health emergency. In Delhi, over 24 lakh children are being vaccinated at 8400 booths set up at different places, including bus stops, metro and railway stations. In Madhya Pradesh Mobile teams have been formed to administer polio drops to the children of labourers and migrants. In Tamil Nadu also special arrangements have been made to give polio drops to children of migrant labourers in the state.
{}<><><>{}
Foiling the evil attempts of Pak based smugglers to smuggle Heroin in Punjab from across the border, the Border Security Force has seized 17 kilogram contraband with two pistols and cartridges after a brief shoot out in Amritsar sector, early this morning. This is the second such attempt within two days when anti-national elements tried to sneak in the Heroin from across the fence. Four kilogram of contraband was recovered in Ferozepur sector yesterday.
 {}<><><>{}
In Uttar Pradesh, rain along with hailstorm has disrupted normal life across the state. At least fifteen people have died in rain and cold related incidents in different districts during the last 36 hours. The weather has improved in some districts though there is mist and fog in most of the eastern districts. A report-
"Light rain along with chilly wind is still continuing in some parts of eastern Uttar Pradesh. Waterlogging in low-lying areas has also posed problems to commuters. The schools and colleges upto intermediate in most of the districts are closed till today. The met office has predicted hailstorm and light rain during 24 hours. Salman Haider, AIR News, Gorakhpur."
{}<><><>{}
Overnight rain in most parts of Punjab, Haryana and Chandigarh has brought back the winter chill in the region. Adampur in Punjab was the coldest place with a low of 3 degrees Celsius. While Hisar in Haryana braved a low of 3.6 degrees. It was a bright sunny morning in Kashmir Valley for the second consecutive day today though there was no respite from cold in the night as mercury dipped below freezing point.
{}<><><>{}
In Uttarakhand, sunny weather today gave people some respite from severe cold conditions following heavy snowfall in the hills and widespread rain in the plains in the last two days. More from our Correspondent:
Garhwal hills including Char Dhams, Mussoorie, Dhanolti, Chakrata, Tehri and Pauri experienced heavy snowfall. Nainital, Ranikhet, Almora, Munsyari, Champawat and Kapkot in Kumaon also had heavy snowfall of the season. Tourists in large number visited the tourists destinations of Mussoorie and Nainital. However, they had to face difficulties in reaching the stations following landslides on the highways and heavy snowfall in the areas. Efforts were on to reopen the national highways of Nainital-Haldwani and Nainital-Kaladhungi. All schools in Dehradun district have been closed till Tuesday following severe cold. Sanjeev Sundriyal, AIR News, Dehradun."
{}<><><>{}
In Pakistan, at least 20 security personnel were killed and 25 injured in an explosion in Bannu district of Khyber Pakhtunkhwa province today. The blast near Razmak gate in Cantt area targeted a convoy of vehicles carrying Frontier Corps and Pakistan Army personnel travelling from Bannu district to Miramshah. Rescuers said the the blast was suspected to have been carried out by a suicide bomber. Emergency and security forces rushed to the attack site. Security forces cordoned off the area as a probe into the incident went underway. The Pakistani Taliban said it carried out the attack.
{}<><><>{}
Afghan President Hamid Karzai has called upon the NATO-led coalition members, especially the United States to work unitedly with the people of Afghanistan in fighting terrorism. Strongly condemning the brutal terrorist attack in Kabul on Friday, Karzai said that the war against terror in the country could succeed only when a distinction is made between the victims and the perpetrators of terrorism. President Karzai said Pakistan and the United States can help Afghanistan in peace and reconciliation process in the country. Afghan President conveyed his heart felt condolences to the bereaved families and prayed for the quick recovery of those wounded in the terror attack. Twenty one people including thirteen foreigners and eight Afghan citizens were killed and four others wounded in the deadly attack at a restaurant in Kabul on Friday.
UN Secretary General Ban Ki-moon has vowed that the United Nations would maintain its work in Afghanistan despite Friday's Taliban suicide attack.
{}<><><>{}
U.S. President Barack Obama has signed a spending bill of over one trillion dollars that also includes conditions put on continuation of aid to Pakistan. Amendments attached to the bill require a certification from the secretaries of State and Defence that Pakistan is cooperating with the US in counter-terrorism efforts against domestic and foreign terrorist organizations. Congress has also withheld three million dollars from the assistance until Pakistan releases Dr. Shakil Afridi, the Pakistani Doctor who was detained after the killing of Osama Bin Laden, from prison and clears him of all charges.
{}<><><>{}
In Bangladesh, 25 people, including 22 security personnel were injured during clashes between activists of Jamaat and its Students' Wing Islami Chaatra Shibir and Joint Police forces today in Gaibandha. The Jamaat-Shibir activists torched a police van and then vandalised 12 houses in the area. The joint security forces consisting of RAB, BGB and police came under attack from the Jamaat-Shibir activists when they went to Kadamtala village in Sarbananda upazilla to arrest persons accused in diferrent cases filed in connection with the recent spate of violence and arson.
{}<><><>{}
Chasing 293 for victory, India were 237 for 7 in 44.1 overs against New Zealand in the first cricket one dayer of the 5-match series at Napier, when reports last came in. Virat Kohli, who scored his 18th ODI ton, was out on 123.
India still need 56 runs to win, with 35 balls remaining. India, earlier, got off to a shaky start, losing 4 wickets for 129. Skipper MS Dhoni was out for 40, after ably supporting Kohli.
The hosts had posted 292 for 7 in the stipulated 50 overs, after they were put in to bat at the McLean Park. Kane Williamson top scored for the Kiwis with a brilliant 71.
{}<><><>{}
World Number One Serena Williams today made a shocking exit from the Australian Open Tennis tournament, the first Grand Slam of the season, at Melbourne. In the Women's Singles pre-quarterfinals, Serbia's Ana Ivanovic defeated injury-hit Serena, 4-6, 6-3, 6-3, denying the American an 18th major title. Na Li of China and Italian Flavia Pennetta also, booked the last-eight berths.
In the Men's Singles, Serbia's Novak Djokovic and Spaniard David Ferrer have made it to the quarterfinals.
In the Men's Doubles, India's Leander Paes and his Czech partner Radek Stapanek today stormed into the quarterfinals. The fifth seeded Indo-Czech duo defeated the Indo-Kiwi pair of Yuki Bhambri and Michael Venus, 6-3, 6-2. Rohan Bopanna and his Pakistani team-mate Aisam-ul-Haq Qureshi today crashed out of the tournament, after losing in the pre-quarterfinals.
{}<><><>{}
11th Mumbai marathon was dominated by Keniyan athletes. Evans Rutto won full marathon’s title, while Ethiopian Dinknesh Mekash won the women's event. Our Mumbai Correspondent reports that the whole event was the culmination of unity in variety with highlight of various social and environmental concerns.
{}<><><>{}
Planning Minister Rajeev Shukla has said, no state has approached the Centre with any proposal to avail funds under the 25,000 crore rupee Rashtriya Uchchatar Shiksha Abhiyan (RUSA), a scheme for upgrading higher education infrastructure. In an interview to PTI, he said, states can improve their existing higher education infrastructure and convert those into excellent studies centres. The scheme was approved by the Union Cabinet in October last year.
{}<><><>{}

आप भी गर्लफ्रेंड बनाने के लिए करते हैं ब्रश? पढें ये मजेदार खबर

Man sues toothpaste brand

आपने टीवी पर कई लुभावने वि‍ज्ञापन देखे होंगे। कई वि‍ज्ञापन ऐसे भी होते हैं जि‍समें उत्‍पाद वि‍शेष इस्‍तेमाल करते ही वो शख्‍स हीरो बन जाता है और सब उसके मुरीद हो जाते हैं।

लेकि‍न क्‍या आप इन लुभावने वि‍ज्ञापनों को सच मानते हैं? आप भले ही इन वि‍ज्ञापनों को उत्‍पाद बेचने का एक जरि‍या मानते हों लेकि‍न ये शख्‍स तो उनके दावों को सच मान बैठा और अब जबकि वि‍ज्ञापन में दि‍खाई बातें उसके साथ नहीं हुई हैं तो उसने कंपनी पर केस कर दि‍या है।

क्रेजी न्‍यूज की खबर के अनुसार, ये एक नामी टूथपेस्‍ट कंपनी है। दरअसल, मामला पूरा ये है कि ये शख्‍स इस ब्रांड का टूथपेस्‍ट पि‍छले सात सालों से इस्‍तेमाल कर रहा है लेकि‍न आज तक कोई लड़की उससे आकर्षि‍त नहीं हुई।

जबकि इस ब्रांड के वि‍ज्ञापन में दि‍खाया जाता है कि ये टूथपेस्‍ट इस्‍तेमाल करने से ताजगी भरी सांस हो जाती है, जि‍ससे लड़कि‍यां आकर्षि‍त होती हैं।

पर जैसा कि इस शख्‍स के साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ तो उसने टूथपेस्‍ट कंपनी पर दावा करने का फैसला कि‍या है। 26 वर्षीय इस शख्‍स का कहना है कि‍ कंपनी वि‍ज्ञापन में दि‍खाए जाने वाले दावों को प्रयोगशाला में सच साबि‍त करके दि‍खाए।

एथोनी ओलाटंफे नाम के इस शख्‍स का कहना है कि गर्लफ्रेंड बनना तो दूर की बात है कोई उसके साथ चाय या कॉफी पर भी नहीं जाता जबकि वो हर रोज इसी टूथपेस्‍ट से ब्रश करता है। 

सुबूत के तौर पर इस शख्‍स ने टूथपेस्‍ट खाली, आधे खाली ढेरों पैक को कोर्ट में जमा कर दि‍या और कंपनी पर गुमराह करने का मुकदमा कि‍या है।

करोड़पति होने के बावजूद करती है कुछ ऐसा काम कि...

millionaire lives secret double life

अगर आपके पास करोड़ों की दौलत आ जाए तो आप क्‍या करेंगे? क्या इसके बावजूद आप किसी सफाईकर्मी की नौकरी करना पसंद करेंगे?

आप सोच रहे होंगे कि ये कैसा सवाल है, जिसके पास करोड़ों की दौलत हो वो भला सड़क की गंदगी क्‍यों साफ करेगा, लेकिन एक महिला ऐसी है।

मिरर की खबर के अनुसार, बेहद मेहनती यू यूझेन के पास करोड़ों-अरबों की दौलत है। बावजूद इसके उन्होंने अपनी सफाईकर्मी की नौकरी को छोड़ा नहीं है।

ये चीनी करोड़प‌ति महिला गुप्त तौर पर दोहरी जिंदगी जीती है। यू के पास करोड़ों की संपत्ति ‌है पर प्रति माह 140 पाउंड की नौकरी भी उन्हें बेहद प्यारी है।

यू को सरकार की तरफ से जमीन का भुगतान किया गया था जिसकी मौजूदा कीमत करीब 10 लाख पाउंड है। बजाय इस पैसे को इस्तेमाल करने के वो एक सफाईकर्मी का काम करती हैं और लोगों की गंदगी उठाती हैं।

उनका कहना है कि वो नहीं चाहतीं कि वो एक बुरा उदाहरण बनें और उन्हें देखकर उनके बच्चे कुछ गलत विचारधारा बनाएं। 

यू हर रोज सुबह 3 बजे उठ जाती हैं और हफ्ते में छह दिन काम करती हैं। उनके बॉस का कहना है कि 14 साल की नौकरी में उन्होंने कभी भी छुट्टी नहीं ली है।

10 साल से मां-बाप की लाश के साथ रह रहा था ये बेटा

Man lives with his mum's corpse for 10yrs
कहते हैं मां-बेटे का रि‍श्‍ता दुनि‍या का सबसे खूबसूरत और मजबूत होता है लेकि‍न इस बेटे की कहानी सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। 

क्रेजी न्‍यूज की खबर के अनुसार, ये शख्‍स 10 साल से अपनी मां की लाश के साथ रह रहा है। इस शख्‍स ने अपनी मां की लाश को कि‍चन टेबल पर एक प्‍लास्‍टि‍क बैग में लपेटकर रख रखा है।

लाश बुरी तरह से गल चुकी है और अब केवल अस्‍थि‍यां ही बची हैं। इस शव पैरों में चप्‍पल भी है। क्‍लाउडि‍यो अल्‍फेरी नाम के इस 58 वर्षीय शख्‍स के ब्‍यूनस आयर्स स्‍थि‍त अपार्टमेंट में ये देखकर पुलि‍स भी दंग रह गई।

दरअसल, इस मामले का पता तब चला जब पड़ोसि‍यों ने पुलि‍स में शि‍कायत दर्ज कराई कि अल्‍फेरी के अपार्टमेंट से काफी गंदी बदबू आती है।

जब पुलि‍स वहां पहुंची तो लाश देखकर दंग रह गई। पड़ोसि‍यों ने लाश की शि‍नाख्‍त करते हुए बताया कि ये अल्‍फेरी की मां हैं। जि‍न्‍हें उन्‍होंने अंति‍म बार करीब दस साल पहले देखा था। लोगों ने अल्‍फेरी से जब भी उनके बारे में पूछा उसने ऐसे ही जवाब दि‍या कि मानो वो जि‍न्‍दा हों।

पुलि‍स को वहां एक और लाश मि‍ली जो अल्‍फेरी के पि‍ता की थी। फॉरेंसि‍क जांच में पता चला है कि दोनों की मौत स्‍वाभावि‍क हुई है। पर एक ओर जहां मां को मरे 10 साल हो चुके हैं वहीं पिता की मौत महज 30 दि‍न पहले ही हुई है।

महर्षि व्यास ने क्यों कहा, उस देश और समाज का विनाश हो जाता है

humble attitude benefit

जहां बहुत से लोग नेतृत्व करना चाहते हों, जहां बहुत से लोग मान महत्व चाहतें हों, जहां अपनी महत्वाकांक्षा यश लिप्सा को ही महत्व दिया जाता हो, वह संगठन और समूह जल्दी ही नष्ट हो जाता है। यह बात महाभारत के रचयिता ने घटनाओं का प्रवाह देख कर ही नहीं लिखी है। अनुभव और देश समाज की मीमांसा से भी निकल आती है।

यही कारण है कि जिन महापुरुषों ने अपने समय और समाज की महत्वपूर्ण सेवा की उन्होंने किसी भी काम को छोटा बड़ा नहीं समझा। यहां तक कि उन कामों को भी वरीयता दी, जिन्हें करने में सामान्य लोग अपनी हेठी समझते थे।

साधक या जनसेवक अगर बड़प्पन की आकांक्षा ले कर साथियों को पीछे धकेलेंगे, अपना चेहरा चमकाने के लिए प्रतिद्वन्द्विता खड़ी करेंगे तो अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारेंगे और उस उद्देश्य को भी नष्ट भ्रष्ट कर देंगे जिसके लिए वे काम कर रहे हैं।

भगवान कृष्ण ने महाभारत के उपरान्त हुए राजसूय यज्ञ में आग्रहपूर्वक आगन्तुकों के पैर धोने का काम अपने जिम्मे लिया था। राम भरत में से दोनों ने राज तिलक की गेंद दूसरे की ओर लुढकाने में कोर कसर न रहने दी। राजा जनक हल जोतते थे।

नहुष ने ऋषियों को पालकी में जोता और सर्प बनने का शाप ओढ़ने को विवश हुए। चाणक्य झोपड़ी में रहते थे ताकि राजमद उनके ऊपर न चढ़े और किसी साथी के मन में प्रधानमत्री का ठाट बाट देखकर वैसी ही ललक न उठे।

बादशाह नासिरूद्दीन टोपी सीकर गुजारा करते थे। गांधीजी कांग्रेस में किसी पद पर नहीं रहे फिर भी सबसे अधिक सेवा करने और मान पाने में समर्थ हुए। यह वे उदाहरण हैं जिनमें साथियों को अधिक विनम्र और संयमी बनने कीप्रेरणा मिलती है। पेशवाओं के प्रधान न्यायधीश राम शास्त्री की पत्नी जब राजमहल से बहुमूल्य वस्त्र, आभूषण के उपहार लेकर वापस लौटी तो उन्होंने दरवाजा बंद कर लिया और कहा ब्राह्मणों की पत्नी को अपरिग्रही आदर्श अपनाना चाहिए।

साधना के अध्यात्म क्षेत्र में वरिष्ठता, योग्यता के आधार पर नहीं आत्मिक सद्गुणों की अग्नि परीक्षा में जांची जाती है। इस परीक्षा में निरहंकारिता को, विनयशीलता को अति महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है। संन्यास लेते समय अपने अब तक के वंश, यश, पद, गौरव, इतिहास का विस्मरण करना होता है।

गुरू आश्रम एवं सम्प्रदाय का एक विनम्र सदस्य बनकर रहना पड़ता है। सेवा धर्म भी एक प्रकार से हल्की संन्यास परम्परा है। उसमें भूतकाल में अर्जित योग्यताओं, वरिष्ठताओं को प्रायः पूरी तरह भूला कर एक स्वयं सेवी के हाथों में जितनी प्रतिष्ठा लगती है उसी से सन्तोष करना होता है।