Loading

19 January 2014

नमो मोबाइल की कीमत में भारी कटौती

namo mobile price cut down

हाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने नाम पर नमो मोबाइल को बाजार में उतारा गया था।

नमो मोबाइल नरेंद्र के चाहने वालों ने भारत में लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत करीब 6,000 रुपए कम कर दी गई है।

नमो सैफरॉन वन (Smart Namo Saffron one) नाम से लॉन्च किए गए इस फोन की शुरुआती कीमत 18,000 रुपए थी जबकि जब ये स्मार्टफोन 11,990 रुपए में उपलब्ध है।
 

मॉय मोबाइल को ईमेल के माध्यम से कंपनी ने जानकारी दी कि इस चुनावी माहौल में फोन के दाम में कमी इसलिए की गई है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को नरेंद्र� मोदी से जोड़ा जा सके।

डुअल सिम आधारित इस फोन में 5.0 इंच की कपैसिटिव टच स्क्रीन है। फोन को एंड्रॉयड ऑपरेटिंग 4.2.1 जेलीबीन पर पेश किया गया है।

इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है और 1 जीबी की रैम है। 16जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त 64जीबी तक एक्सटर्नल मैमोरी उपयोग की जा सकती है।

फोन का वजन 126 ग्राम है और मोटाई 9.8 एमएम है। सेफरॉन वन में फ़्लैश के साथ 13.0 मैगापिक्सल प्राइमरी कैमरा तथा 5.0 मैगापिक्सल सेकेंड्री कैमरा है।

कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर वाई फाई, ब्लूटूथ, 2जी, 3जी और जीपीएस की भी सुविधा दी गई है। पावर बैकअप के लिए 3150 एमएएच बैटरी उपलब्ध है।

No comments:

Post a Comment