Loading

15 February 2011

News and We : समाचार और हम

15 feb 2011
  • निठारी हत्याकांड में सुरेन्द्र कोली की मौत की सजा पर उच्चतम न्यायालय की मोहर।
    हमारे अनुसार इस तरह के मामले काफी जटिल होते है .अक्सर न्याय पाने में  वर्षों  लग जाते है . एक इंसान होने के नाते हमारा फ़र्ज़ यह बनता है की हम पीड़ितों की मदद करें और उन्हें सही क़ानूनी मार्गदर्शन दिलवाने में भी मदद करें. आजकल चल अदालतें भी है , उनका भी फायदा लीजिये.  हमारी नीतियों के अनुसार हम हमेशा अपराध की खबर को हतोत्साहित करते है  ताकि आपकी नज़र पहले अच्छी खबर पर पड़े. गलतियों से केवल सीखना चाहिए , दुहराना नहीं चाहिए .
     
  • ओड़िशा विधानसभा में करोडों रूपये के दाल घोटाले पर हंगामा।
    सूचना के  अधिकार का इस्तेमाल करें. बेईमानी  को बढ़ावा न दें . मतदान का उपयोग सही उम्मीदवार चुनने में करें. ऐसे उम्मीदवार को मत दीजिये जिसके पास दूरदृष्टी  हो ,आपके सवालों  का जवाब हो . जय-जयकार से बेहतर यह है की आप उनसे अपने इलाके के विकास की रूप -रेखा प्राप्त करें  
  • इक्वाडोर की अदालत ने अमरीकी तेल कंपनी शेवरांन पर अमेजन क्षेत्र के बड़े हिस्से को प्रदूषित करने के कारण आठ अरब साठ करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया।
    अब आप पर्यावरण को अनदेखा नही कर सकते . यह आपकी जिन्दगी से जुड़ा हुआ है . अगर आप यह नही देख पा रहें हैं तो अपनी अगली पीढ़ियों के बारे में सोचें की उन्हें आप जीने के लिए कैसा माहौल उपलब्ध  करवा रहे हैं

 पाठकगण आप भी अपने विचारों से अवगत करवाएं . हम आपके सदा आभारी रहेंगे

दोपहर समाचार १५.०२.२०११



मुख्य समाचार :
  • निठारी हत्याकांड में सुरेन्द्र कोली की मौत की सजा पर उच्चतम न्यायालय की मोहर।
  • ओड़िशा विधानसभा में करोडों रूपये के दाल घोटाले पर हंगामा।
  • आदर्श हाऊसिंग सोसायटी के सदस्यों की इमारत गिराने के आदेश को बम्बई उच्च न्यायालय में चुनौती।
  • योजना आयोग के अनुसार अगले महीने के अंत तक मुद्रास्फीति सात प्रतिशत हो जायेगी।
  • एन डी एफ बी के वार्ता समर्थक गुट की २४ घंटे की आर्थिक नाकेबंदी से असम और अरूणाचल प्रदेश के कई जिलों में जनजीवन प्रभावित।
  • कर्मचारी भविष्य निधि की ब्याज दर साढे आठ से बढ़ाकर साढे नौ फीसदी की गई। चार करोड़ से अधिक कर्मचारियों को लाभ।
  • इक्वाडोर की अदालत ने अमरीकी तेल कंपनी शेवरांन पर अमेज+न क्षेत्र के बड़े हिस्से को प्रदूषित करने के कारण आठ अरब साठ करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया।
  • मिस्र में सेना ने प्रदर्शनकारियों से तहरीर चौक से हटने को कहां। हजारों प्रदर्शनकारी बेहतर वेतन और सेवा स्थितियों की मांग को लेकर हड़ताल पर।
  • रांची में राष्ट्रीय खेलों में मणिपुर ने आज नौकायन में दो स्वर्ण पदक जीते, कुल दस स्वर्ण के साथ सबसे आगे।
-------
 उच्चतम न्यायालय ने नोएडा के निकट निठारी हत्याकांड में सुरेंद्र सिंह कोली की मौत की सजा की पुष्टि कर दी है। न्यायालय ने कोली के हाथों हुई हत्याओं को क्रूर और बर्बर बताया। कोली ने रिम्पा हलदर मुकदमें में निचली अदालत और फिर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मौत की सजा के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील की थी। नोएडा के निकट निठारी गांव में मोनिन्दर सिंह पंढेर के नौकर सुरेन्द्र कोली को १४ साल की रिम्पा हलदर के साथ बलात्कार और उसकी हत्या का दोषी ठहराया गया है। उच्चतम न्यायालय ने इसी मामले में मोनिन्दर सिंह पंढेर को बरी करने के फैसले के खिलाफ सी बी आई की अपील पर फैसला सुरक्षित रखा है।
 दिसम्बर २००९ में मोनिन्दर सिंह पंढेर के मकान के पीछे की नाली में बहुत सारे मानव अंग मिले थे। बाद में पता चला कि ये अंग पास के निठारी गांव की १९ लड़कियों और बच्चों के थे जिनके साथ पंढेर के निवास में बलात्कार करने के बाद हत्या होने का आरोप था।
-------
 ओड़िशा विधानसभा में आज करोड़ों रुपये के दाल घोटाले को लेकर जोरदार शोर-शराबा हुआ। हमारे संवाददाता ने बताया है कि विपक्षी कांग्रेस के सदस्यों ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के इस्तीफे और इस मुद्दे पर बहस की मांग की।

उड़ीसा के लाखों बच्चों और गर्भवती महिलाओं को मध्याहान भोजन और स्वतंत्र पुष्टि योजना में निम्न मान का दाल खाने दिये जाने को लेकर उड़ीसा विधान सभा में आज भारी हंगामा हुआ है। अध्यक्ष के माइक को भी एक सदस्य ने छीन लेने की कोशिश की। इसके चलते विधानसभा स्वाभिक रूप से नहीं चल पाया। अध्यक्ष प्रदीप कुमार कमात को बार-बार कार्रवाई स्थगित करना पड़ा। आज दोपहर तीन बजे तक विधानसभा को अध्यक्ष ने स्थगित रखा है।
-------
 राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र आज  जयपुर में शुरू हो गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सदन को संबोधित करते हुए राज्यपाल शिवराज पाटिल ने भूजल का अत्यधिक दोहन  रोकने के लिए नया कानून बनाने की जरूरत पर जोर दिया है।

श्री पाटिल ने कहा कि पानी का अत्यधिक दोहन राज्य के विकास को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न क्षेत्रों में पीने का पानी पहुंचाने के लिए १२ हजार आठ सौ चौरासी करोड़ रूपये की परियोजनाएं चला रही है। इसके साथ ही क्लोराइड प्रभावित इलाकों में भी साफ और सुरक्षित पानी पहुंचाने के इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नर्मदा नहर इलाके में भोजन के दोहन को रोकने के लिए ड्रीप सिंचाई पद्धति अनिवार्य कर दी गई है और ५० हेक्टेयर क्षेत्र में किसान केवल फव्हारा सिंचाई पद्धति से ही सिंचाई करेंगे। राज्यपाल ने इस साल राज्य सरकार द्वारा एक लाख नये पदों पर भर्ती की भी घोषणा की। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक श्री अमरा राम ने राज्य में कानून व्यवस्था का मुद्दा भी उठाया।
 श्री पाटील ने बताया कि सरकार पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन के लिए प्रतिबद्ध है और बच्चो,महिलाओं, अल्पसंख्यकों और कमजोर वर्गो के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की जा रहीं हैं।
-------
 दक्षिणी मुंबई की विवादास्पद आदर्श हाउसिंग सोसायटी के सदस्यों ने इमारत गिराने के केन्द्रीय पर्यावरण और वन मंत्रालय के आदेश को बम्बई उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। पर्यावरण मंत्रालय ने १६ जनवरी को इस अनधिकृत ३१ मंजिला इमारत को तीन महीने के अंदर गिराने के निर्देश दिए थे क्योंकि इसके निर्माण में तटवर्ती क्षेत्र नियमों का उल्लंघन किया गया था। सोसायटी के सदस्यों ने उच्च न्यायालय में दायर याचिका में मंत्रालय के आदेश को कानूनन गलत बताते हुए चुनौती दी है। याचिका में कहा गया है कि सोसायटी ने सभी नियमों का पालन किया और सभी सरकारी विभागों से आवश्यक अनुमति ली गई।
-------
 असम में, प्रतिबंधित नेशनल फ्रंट ऑफ बोडोलैंड एन डी एफ बी के वार्ता समर्थक गुट की २४ घंटे की आर्थिक नाकेबंदी से असम के कई उत्तरी जिलों और पड़ोसी अरूणाचल प्रदेश में सामान्य जीवन पर असर पड़ा है। वार्ता समर्थक गुट ने शांतिपूर्ण बातचीत शुरू करने के संबंध में सरकार से तुरंत जवाब की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या ५२ पर आज सुबह पांच बजे से नाकेबंदी शुरू की है। यह गुट पहले ही एकतरफा संघर्षविराम की घोषणा कर चुका है और इसके ज्यादातर सदस्य शिविरों में शरण लिये हुए हैं। गुवाहाटी से मिली खबरों के अनुसार नाकेबंदी समर्थकों ने आज सुबह दारांग जिले में रौटा में असम राज्य परिवहन निगम की एक बस को क्षतिग्रस्त कर दिया। शरारती तत्वों द्वारा पथराव ेिकये जाने से बस का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। राजमार्ग पर कोई वाहन नहीं चल रहा है। असम के उत्तरी हिस्सों और चीन तथा भूटान की सीमा पर अरूणाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में लोगों और जरूरी समानों को पहुंचाने में इस राष्ट्रीय राजमार्ग की महत्वपूर्ण भूमिका है।
-------
 जम्मू कश्मीर पुलिस के सलेक्शन ग्रेड के ९३ कॉन्सटेबलों को पदोन्नत कर हैड कान्ॅस्टेबल बना दिया गया है। पुलिस विभाग की पदोन्नति समिति ने इस आशय के आदेश का अनुमोदन किया है। एक पुलिस प्रवक्ता ने श्रीनगर में बताया कि कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल एस.एम. सहाय ने कल पदोन्नति आदेश जारी किया।
-------
 मंत्रियों के समूह ने कल कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार किया जिनमें मंत्रियों के विवेकाधिकार और वरिष्ठ अधिकारियों की जांच शुरू करने से पहले सरकार की मंजूरी खत्म करने के मुद्दे भी शामिल थे। भ्रष्टाचार से निपटने के लिए वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता में बनाए गए मंत्रियों के इस समूह की कल नई दिल्ली में बैठक हुई। बैठक में गृहमंत्री पी चिदम्बरम, मानव  संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल, रक्षा मंत्री ए के एंटनी और रेल मंत्री ममता बैनर्जी ने भाग लिया।
-------
 उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी बृहस्पतिवार को फिरोजपुर में देव समाज महिला कॉलेज के एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए वहां जा रहें हैं। प्रेस सूचना ब्यूरो की विज्ञप्ति में बताया गया है कि दिल्ली वापस आने से पहले वे दृष्टिहीनों के स्कूल और एक अनाथालय का दौरा भी करेंगे।
-------
 प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह कल टेलीविजन चैनलों के संपादकों के साथ बैठक में उनके सवालों के जवाब देंगे। हमारे संवाद्दाता ने सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि रेसकोर्स रोड़ पर प्रधानमंत्री निवास में आयोजित इस बैठक का दूरदर्शन कल सुबह ग्यारह बजे से सीधा प्रसारण करेगा। ऐसे संकेत हैं कि संसद के बजट सत्र से ठीक पहले पत्रकारों के साथ हो रही इस बैठक में प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार रोकने के लिए किए जा रहे विभिन्न उपायों की जानकारी देंगे। पिछले वर्ष सितम्बर में डॉक्टर मनमोहन सिंह ने पत्र-पत्रिकाओं के वरिष्ठ संपादकों के साथ बातचीत की थी।
-------
  भारतीय जनता पार्टी ने देशभर में कथितरूप से एक लाख से अधिक टेलीफोन टैप करने के मामले में केन्द्र की यूपीए सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है और इसे गंभीर चिंता का विषय बताया है। पार्टी नेता अरूण जेटली ने कोलकाता में कहा कि यह सत्ता का दुरूपयोग है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस बात की पुष्टि करनी होगी कि यह टैपिंग सुरक्षा की दृष्टि से की जा रही है और यह भी बताना होगा कि कितने फोन टैप किए जा रहे हैं। श्री जेटली पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के दौरान संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के कानून के अनुसार सुरक्षा कारणों या किसी गंभीर अपराध के मामले में ही फोन  टैपिंग की जा सकती है।
 पार्टी के केन्द्रीय प्रक्षेक चन्दन मित्रा ने बताया कि आज की बैठक में उन पांच राज्यों की स्थिति का जायजा लिया जाएगा, जहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
इसके अलावा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारी तथा अन्य दलों के साथ चुनावी गठबंधन की संभावनाओं पर भी चर्चा होगी। भाजपा नेता लालाकृष्ण आडवाणी, पार्टी अध्यक्ष नितिन गड़करी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री वी.एस. येदियुरप्पा, छत्तीगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और श्री जेटली भी इस बैठक में भाग ले रहे हैं।
-------
 कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा है कि युवा पीढ़ी को राजनीति में बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।  उन्होंने कहा कि देश की आबादी का चालीस प्रतिशत हिस्सा युवाओं का है और उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। आइजोल के निकट तानहारिल में कल मिजोरम विश्वविद्यालय के छात्रों को सम्बोधित करते हुए श्री राहुल गांधी ने कहा कि उनका मानना है कि राजनीतिज्ञों को लोगों की भलाई के लिए राजनीति में आना चाहिए।
 बाद में राहुल गांधी ने विश्वविद्यालय परिसर में लड़कियों के एक होस्टल का उद्घाटन किया।
-------
 योजना आयोग ने कहा है कि मार्च के अंत तक मुद्रास्फीति गिरकर सात प्रतिशत रह जाएगी। आज नई दिल्ली में एक समारोह के दौरान योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलुवालिया का कहना था कि आने वाले दिनों में सब्जियों के दाम भी बहुत कम हो जाएंगे, फिर भी उन्होंने ऊंची मुद्रास्फीति पर गंभीर चिंता व्यक्त की। ताजा आंकड़ों के अनुसार जनवरी में मुद्रास्फीति ८ दशमलव दो-तीन प्रतिशत रही जबकि दिसम्बर में यह दर आठ दशमलव चार-तीन प्रतिशत थी।
 श्री आहलुवालिया ने यह भी कहा कि वित्तीय प्रोत्साहनों की नीति खत्म की जा रही है। रिजर्व बैंक पहले ही यह फैसला ले चुका है जिससे संकेत मिलता है कि वृद्धि के लक्ष्य हासिल किये जा चुके हैं।
-------
 कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के केन्द्रीय न्यासी बोर्ड ने पिछले वित्त वर्ष के लिए भविष्य निधि जमा पर साढ़े नौ प्रतिशत की दर से ब्याज देने का फैसला किया है। श्रम मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे, बोर्ड के अध्यक्ष हैं। श्रम सचिव पी.सी. चतुर्वेदी ने आज नई दिल्ली में पत्रकारों को बताया कि वित्त मंत्रालय, चालू वित्त वर्ष खत्म होने से पहले इस फैसले का अनुमोदन कर देगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार हमेशा न्यासियों का फैसला मानती रही है और वित्त मंत्रालय अगले सप्ताह में ऊंची ब्याज दरों के बारे में अपने विचार बोर्ड के सामने रखेगा। उचन्त खाते यानि सस्पेंस अकाउंट  में एक हजार ७०० करोड़ रूपये से अधिक राशि मिलने के बाद केन्द्रीय न्यासी बोर्ड ने अपने चार करोड़ से अधिक सदस्यों के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर बढ़ाकर साढेनौ प्रतिशत करने का फैसला किया। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन वित्त वर्ष २००५-२००६ से भविष्य निधि जमा पर साढे आठ प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है।
-------
 बुनियादी ढांचा क्षेत्र के नियमन के लिए जल्द ही एक विधेयक लाया जाएगा। योजना आयोग ने विधेयक का प्रारूप तैयार कर लिया है और इसे जल्द ही संसद में पेश किया जाएगा। योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलुवालिया ने आज नई दिल्ली में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुनियादी ढांचा क्षेत्र में सार्वजनिक निजी भागीदारी की देखरेख के लिए स्वतंत्र नियामक तंत्र स्थापित करने की दृष्टि से यह विधेयक महत्वपूर्ण है। विधेयक में बिजली, तेल, गैस, कोयला, दूरसंचार, प्रसारण और केबल, हवाई अड्डों, बंदरगाहों, देश के अन्दर जलमार्गो, रेलवे, राजमार्गो और दूसरे क्षेत्रों में जलापूर्ति जैसे विषयों को शामिल किया गया है।
-------
 वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी  अगले सप्ताह शुरू हो रहे संसद के बजट अधिवेशन से पहले आज नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे। बैठक में सभी पार्टी महासचिवों और अन्य वरिष्ठ नेताओं के भाग लेने की उम्मीद है। वित्त मंत्री बजट के बारे में कांग्रेस नेताओं के सुझाव मांगेंगे। वे अब तक उद्योगपतियों सहित विभिन्न वर्गों से इस बारे में विचार-विमर्श कर चुके हैं। अगले वित्त वर्ष का केन्द्रीय बजट इस महीने की २८ तारीख को पेश किया जाना है।
 हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस वर्ष पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, केरल, असम, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनाव तथा आवश्यक वस्तुओं, विशेष रूप से खाद्य पदाथोर्ं और सब्जियों की बढ़ती कीमतें पार्टी के लिए चिंता का मुख्य विषय है।
-------
 केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने संसद की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के भाषण को स्वीकृति देने का अधिकार प्रधानमंत्री को सौंप दिया है। राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील अगले सोमवार को संसद के बजट सत्र के पहले दिन अपने अभिभाषण में सरकारी नीतियों के साथ-साथ विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखेंगी। समझा जाता है कि आज मंत्रिमंडल की बैठक में टू जी स्पैक्ट्रम मामले में संयुक्त संसदीय जांच समिति की विपक्ष की मांग पर भी विचार हुआ। इस मांग पर सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध के कारण संसद के शीतकालीन सत्र में कोई कामकाज नहीं हुआ। समझा जाता है कि कल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी। हमारे संवाद्दाता ने खबर दी है कि कांग्रेस इस जांच समिति के दायरे में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का कार्यकाल भी शामिल कराना चाहती है और उसका दावा है कि मुख्य विपक्षी दल को बहुत से सवालों के जवाब देने होंगे।
-------
 केन्द्रीय विधि मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा है कि आईआईटी और आईआईएम जैसे शीर्ष शिक्षा संस्थान पिछले ४५ वर्षों में केवल एक प्रतिशत विकास कर सके थे,लेकिन केन्द्र सरकार की निगरानी समिति की सिफारिशों के बाद इनका ५४ प्रतिशत विकास हुआ है। श्री मोइली आज बंगलौर विश्वविद्यालय के ४६वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस समय उत्कृष्ट शिक्षा के अधिक से अधिक केन्द्र बनाने की जरूरत है, ताकि देश की प्रतिभा और उभर सके। इस अवसर पर कन्नड़ कवि पद्मश्री प्रोफेसर के.एस. निसार अहमद, सुप्रसिद्ध विद्वान डॉक्टर एम. चिदानन्द मूर्ति और जाने-माने कलाकार बी.के.एस. वर्मा को विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और राज्यपाल एच.आर. भारद्वाज ने डी-लिट की मानद डिग्री से सम्मानित किया। इस वर्ष के दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली लड़कियों की संख्या लड़कों से अधिक रही।
-------
 राष्ट्रीय महिला आयोग ने प्रवासी भारतीयों की विवाह से जुड़ी समस्याओं से उपयुक्त ढंग से निपटने के लिए हिन्दू विवाह कानून में संशोधन की मांग की है। इस बारे में नई दिल्ली में आज आयोजित गोष्ठी में आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिजा व्यास ने कहा कि शादी के बाद छोड़ी गयी महिलाओं के लिए भारत में विदेशी दूतावासों से वीजा जल्दी जारी कराने की प्रक्रिया को सरल किया जाना चाहिए ताकि ये महिलाएं  प्रवासी भारतीय या भारतीय मूल के पति की तरफ से विदेश में अदालत में दायर मुकदमें लड़ सकें। सुश्री गिरिजा व्यास ने सुझाव दिया कि जिन देशों में भारतीयों की संख्या अधिक है उनके साथ परस्पर लाभकारी आपसी संधियों पर हस्ताक्षर होने चाहियें। विवाह का पंजीकरण अनिवार्य करने का तर्क देते हुए उन्होंने कहा कि भारत के हर नागरिक का विवाह उसके सम्बद्ध राज्य में अनिवार्य रूप से पंजीकृत होना चाहिए, चाहे वह किसी भी धर्म का हो। उन्होंने इस समस्या से निपटने के लिए और भी कई सुझाव दिए।
-------
 अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि भारत दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण और उभरते बाजारों में से एक है, जहां अमरीकी कम्पनियों के लिए अपने माल और सेवाओं की खपत बढ़ाने के जबर्दस्त अवसर मौजूद हैं। राष्ट्रपति ओबामा ने संसद को भेजे  बजट प्रस्तावों में यह बात कही है। नवम्बर में अमरीकी राष्ट्रपति की भारत यात्रा के बाद तैयार बजट प्रस्तावों के अनुसार दोनों देशों के बीच व्यापारिक लेन-देन कुल १४ अरब ९० करोड़ अमरीकी डॉलर से भी ऊपर पहुंच गया है, जिससे करीब ५३ हजार ६७० लोगों को नौकरियां मिलेंगी। प्रस्तावों में यह भी कहा गया है कि सार्वजनिक और निजी, दोनों क्षेत्रों में इस तरह का सहयोग भारत और अमरीका के बीच लगातार बढ़ती महत्वपूर्ण साझेदारी का आधार है जिससे दोनों देशों में विकास और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिला है। इनमें वाणिज्यिक और सैनिक विमानों, गैस और टरबाइन तथा सटीक माप उपकरणों की बिक्री जैसे सौदे शामिल हैं।
व्हाइट हाऊस के बजट प्रस्तावों में यह भी कहा गया है कि भारत-चीन और दूसरे विकासशील देशों की आर्थिक वृद्धि को मिलाकर दुनिया में जो बाजार उभर रहा है उससे अमरीका को अपना माल और सेवाएं नए ग्राहकों तक पहुंचाने का अवसर मिला है। इसके अनुसार दुनिया के ७५ प्रतिशत ग्राहक और सबसे तेजी से फैलते बाजार अमरीका की सीमाओं से बाहर हैं, इसलिए उसे देश के भीतर आर्थिक वृद्धि और रोजगार के अवसर जुटाने के लिए इन बाजारों में डटकर होड़ करनी चाहिए।
------
इक्वाडोर की एक अदालत ने देश के अमेजन क्षेत्र के बड़े हिस्से को प्रदूषित करने के आरोप में अमरीकी तेल कंपनी शैवरॉन पर आठ अरब ६० करोड़ डॉलर का जुर्मान किया है। २००१ में शैवरॉन में मिलायी गई टैक्सकों तेल कंपनी पर आरोप है कि उसने कच्चे गढ्ढों और अमेजन में अरबों गैलन जहरीला पदार्थ फेंका था। शैवरॉन ने इस फैसले को गलत बताते हुए अपील करने का निर्णय लिया।
-------
 मिस्र की सैनिक सरकार ने देश के लोगों से हड़ताल समाप्त करने को कहा है, क्योंकि इससे अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंच रहा है। कुछ लोकतंत्र समर्थक अब भी तहरीर चौक पर डटे हुए हैं। उनका कहना है कि अगर व्यवस्था में पूरी तरह परिवर्तन की उनकी मांग को नहीं माना गया तो वे फिर प्रदर्शन करेंगे।
 हमारे संवाददाता ने बताया है कि मिस्र में स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है।
मिस्र में सैन्य शासक हुस्नी मुबारक के सत्ता से हटने के बाद स्थिति को सामान्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं और उन्होंने चेतावनी दी है कि उथल-पुथल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह चेतावनी देश में असंतुष्ट सरकारी कर्मचारियों की हड़तालों के बाद आई है, जो बेहतर वेतन भत्तों की मांग कर रहे हैं। उधर प्रजातंत्र समर्थक आंदोलनकारी आपातकालीन कानूनों को हटाए जाने, राजनीतिक कैदियों की रिहाई और सिविलियन संक्रमणकालीन सरकार की गठन की मांग कर रहे हैं। इस बीच मिस्र और ट्यूनिशिया की घटनाओं से प्रेरणा लेते हुए यमन, ईरान, बेहरीन और अल्जीरिया में सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए हैं। फिलीस्तीनी अथोरिटी ने तो लोगों के असंतोष को रोकने के उद्देश्य से पूरी कैबिनेट के ही पुनर्गठन का एलान किया है। इरान में विपक्षी नेता मोसावी और कोरोबी ने मिस्र और ट्यूनिशिया की घटनाओं की तुलना अपने संघर्षों से की है और कहा है कि क्षेत्र की सरकारों के खिलाफ विद्रोह का स्पष्ट कारण उनके शासकों की दमनकारी नीतियां है।
-------
 मिस्र में पुरातत्व वस्तु राज्यमंत्री ने घोषणा की है कि संग्रहालय की तलाशी में तीन बहुमूल्य वस्तुएं मिली हैं। उन्होंने बताया कि जांच-पड़ताल से पता चला था कि हाल की सेंधमारी के बाद केवल आठ आभूषण खोए हैं। प्रारंभिक जांच से पता चला था कि २८ जनवरी को संग्रहालय में सेंधमारी के बाद से ७० वस्तुएं लापता हैं।
  इस बीच, अल अहराम मीडिया ने जानकार सूत्रों के हवाले से बताया है कि पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक सत्ता छोड़ने के बाद गंभीर रूप से बीमार हैं। शर्म अल शेख में उनका इलाज चल रहा है अभी यह तय नहीं है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा या नहीं।
-------
 जापान के आत्म रक्षा बल के चीफ ऑफ स्टॉफ योशिफुमि हिबाको नई दिल्ली में भारत के सेना अध्यक्षों और रक्षामंत्री के साथ मुलाकात के दौरान आतंकवाद और समुद्री डकैती रोकने जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे। जनरल हिबाको तीन दिन की यात्रा पर कल रात नई दिल्ली पहुंचे। रक्षा सूत्रों का मानना है कि दोनों देशों के बीच सैन्य सम्पर्क बढ़ाने के तौर तरीकों पर भी चर्चा होगी। हमारे संवाद्दाता का कहना है कि भारत और जापान, २००६ में रक्षा सहयोग  बढ़ाने की योजना पर सहमत हुए थे और रक्षा नीति संवाद भी शुरू किया गया था।
-------
 अरब सागर में एक और व्यापारिक जहाज पर हमला हुआ है।  समझा जाता है कि समुद्री डाकुओं ने १२ फरवरी को ईरानी जहाज एम वी सिनिन का अपहरण कर लिया। मुम्बई में जहाजरानी महानिदेशक को सूचना मिली है कि १२ फरवरी से इस जहाज के साथ सम्पर्क टूट गया है। महानिदेशक की प्रैस विज्ञप्ति के अनुसार यह जहाज फुजैरा से सिंगापुर जा रहा था। इस पर ओमान में मसीरा से करीब साढ़े तीन सौ समुद्री मील पूर्व में हमला हुआ। जहाज में करीब ५२ हजार टन लौह अयस्क लदा हुआ है। प्रैस विज्ञप्ति के अनुसार जहाज के चालक दल में कुल २२ सदस्य हैं जिनमें नौ भारतीय और तेरह ईरान के हैं।
-------
 १५ फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। बच्चों में भी अनेक तरह के कैंसर पाये जाते हैं और इस विषय में जागरूकता होने पर इनसे बचाव और इनका इलाज हो सकता है।

विश्व में करीब ढाई लाख बच्चे हर साल केंसर से प्रभावित होते हैं और प्रतिवर्ष डेढ लाख से अधिक बच्चों की इस बीमारी की वजह से मृत्यु हो जाती है। भारत में बच्चों में होने वाली केंसर की संख्या में और हर साल बच्चों में केंसर के करीब ४० हजार से अधिक मामले सामने आते हैं, जिनमें से मात्र २० से ३० प्रतिशत का ही ठीक से इलाज हो पाता है। वयस्कों के मुकाबले बच्चों में केंसर के ठीक हो जाने की संभावना ज्यादा होती है, पर ऐसा तभी संभव है जब केंसर का पता शुरूआती दौर में चल जाए। बच्चों में होने वाला सबसे ज्यादा केंसर ब्लड केंसर या ल्यूक्यूमिया है। बच्चों में केंसर के ठीक होने की संभावना वयस्कों की अपेक्षा अधिक होती है। केंसर के बचाव के लिए स्वस्थ जीवन शैली को होना आवश्यक है और केंसर फैलाने वाले पदार्थों और विकिरणों से बचना चाहिए।
-------
  बम्बई शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव जारी है। शुरूआती कारोबार में संवेदी सूचकांक में ७२ अंकों की वृद्धि हुई। अब से कुछ देर पहले यह १२९ अंक की बढ़त के साथ १८ हजार ३३२ पर था।
 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ४० अंक बढ़कर गिरकर ५ हजार ४९६ पर आ गया।
 अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया ११ पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत ४५ रूपये ३८ पैसे बोली गयी।
-------
 रांची में हो रहे राष्ट्रीय खेलों में मणिपुर आज दो और स्वर्ण पदक लेकर कुल दस स्वर्ण पदकों के साथ पदक तालिका में सबसे ऊपर हो गया, जबकि मध्यप्रदेश नौ स्वर्ण पदकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गया है। सेना  सात स्वर्ण पदकों के साथ तीसरे स्थान पर है। सेना ने ये पदक घुड़सवारी, कराटे, गोताखोरी, तैराकी, रोइंग, ताइक्वांडो और वूशू में जीते हैं।
-------
 पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कल रात से हल्की बारिश हो रही है। हमारे चंडीगढ संवाददाता ने बताया है कि कई स्थानों पर सुबह से बूंदाबांदी हो रही है।
 पिछले दो दिन से रूक-रूक कर हो रही वर्षा रबी फसलों के लिए लाभदायक समझी जा रही है। कृषि महरों का कहना है कि अभी गेहूं की फसल फूलने की स्थिति में है। और इस वर्षा से यह फसल और फैलेगी दाने भी और मोटे हो जाएंगे। इस वर्षा से ठंड भी कुछ दिन और चलेगी, जिससे फसल को फायदा होगा।
 उत्तराखंड में पिछले दो दिन से हल्की से भारी बर्फबारी हो रही है। ऊंचे इलाकों में फिर  बर्फबारी होने से राज्य की लगभग सभी चोटियां बर्फ से ढक गईं हैं और पांच हजार फुट से अधिक  ऊंचाई पर बसे लगभग तीन सौ गांव का संपर्क राज्य के शेष हिस्सों से कट गया है।

लगातार बारिश और हिमपात की वजह से प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और यह सामान्य से औसतन तीन से चार डिग्री सेल्सिस कम हो गया है। प्राप्त सूचना के अनुसार राज्य में ठंड बढ़ने के साथ बद्रीनाथ, केदारनाथ, जोशीमठ, गांगोत्री, जमनोत्री, कपकोट और मुनिसियारी की चोटियां बर्फ से ढक गई हैं। बर्फबारी के साथ ही भूस्खलन की वजह से गंगोत्री, जमनोत्री और बद्रीनाथ पर जाने वाले राजमार्ग पर यातायात प्रभावित हो गया है। इस बीच, रूक-रूक कर देहरादून और नेनीताल में हो रही बारिश से लोगों की मुसीबते बढ़ गई है।
 राजधानी दिल्ली में रात भर बारिश के बाद आज भी हल्की बारिश हो रही है। आज सुबह यहां शून्य दशमलव तीन मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। हालांकि रात का तापमान  सामान्य से ऊपर है। न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री ऊपर, १४ दशमलव सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन के तापमान में आंशिक कमी आई है।
 मौसम कार्यालय को दिनभर हल्की बौछार पड़ने और बादल छाये रहने का अनुमान  है। तापमान १३ से १९ डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
-------
 राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने पैगम्बर मोहम्मद के जन्मदिन मिलाद-उन-नबी के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है। मिलाद-उन-नबी कल मनाई जायेगी।

MIDDAY NEWS
1400 HRS
  15 FEBRUARY, 2011
THE HEADLINES
  • Supreme Court confirms death sentence awarded to Surinder Koli in Nithari killings case.
  • Odisha Legislative Assembly witnesses uproarious scenes over multi-crore 'dal scam'.
  • Adarsh Housing Society members approach Bombay High Court challenging its demolition order.
  • Inflation to come down to seven percent by end of next month, says Planning Commission.
  • Normal life disrupted in several districts of Assam and Arunachal Pradesh following 24-hour economic blockade call by pro-talk group of National Democratic Front of Bodoland.
  • Ecuadorean court imposes 8.6 billion dollar fine on American oil giant Chevron  for polluting a large part of the country's Amazon region.
  • Army in Egypt asks protesters to disperse from Tahrir Square or face arrest; Thousands of Egyptians strike to demand better pay and service conditions. 
  • Manipur bags two gold medals in rowing today, tops medal's tally with 10 golds at the National Games in Ranchi.
||<><><>||
The Supreme Court has confirmed the death penalty awarded to Surinder Singh Koli in  Nithari killing case near NOIDA.  The apex court described the Killings by Koli as horrifying and barbaric. Koli had approached the apex court after he was sentenced to death by the trial court and the Allahabad High Court in the Rimpa Haldar case, one of the children killed in Noida's Nithari village. Koli, the domestic help of Pandher, has been convicted for raping and killing 14-year-old Rimpa Haldar. The apex court has kept pending the appeal by the Central Bureau of Investigation against the acquittal of businessman Moninder Singh Pandher in the case. The Nithari killings pertain to the horrific discovery in December 2009 of body parts being found in a drain behind the residence of Koli's employer Moninder Singh Pandher. The remains were found to be of 19 young women and children from the nearby Nithari village allegedly raped and killed in the Pandher residence.
||<><><>||
The Union Cabinet today authorised the Prime Minister to give the final nod to  the President's address for the joint sitting of Parliament. Ms Pratibha Devisingh Patil will address in Parliament on the opening day of the Budget Session next Monday spelling out government's policies for the year and views on various topical issues. The Cabinet is also believed to have discussed the JPC demand  of the opposition on the 2G issue. The stand-off between the government and the opposition on the JPC probe led to the washout of the entire Winter Session of Parliament. The issue is understood to have been discussed yesterday at the Congress Core Group meeting, chaired by party President Sonia Gandhi. Our correspondent reports, the Congress party is keen that such a probe covers the BJP-led NDA's stint in power and is claiming that the main opposition will have a lot to answer.
||<><><>||
The CBI Director A P Singh will appear before the Parliament's Public Accounts Committee later today to give evidence in connection with the allocation of 2G spectrum. The PAC, headed by BJP veteran M. M. Joshi, has so far gathered evidence from former Telecom Secretaries S. S. Behura and D. S. Mathur, former TRAI chairman Pradip Baijal, former Member (Finance) of Telecom Commission Manju Madhvan and RBI Governor D. Subbarao, who was Finance Secretary when the 2G allocations were made in January 2008. Earlier, the Supreme Court asked the government to constitute a special court to deal exclusively with the 2G spectrum scam.
The CBI told the apex court that it would file the first charge sheet in the 2G scam against A Raja and others under the Prevention of Corruption Act for cheating and forgery by 31st of March .
||<><><>||
The Odisha Legislative Assembly witnessed uproarious scenes today over the multi-crore 'dal scam' with opposition Congress members demanding the resignation of Chief Minister Naveen Patnaik and discussion over the issue. AIR Correspondent reports that one of the Congress member even snatched the mike of the Speaker, while others dumped samples of the sub-standard 'dal' supplied to the children and pregnant women of the state on the podium.
The Odisha Legislative Assembly has to be adjourned time and again today following unruly scenes and uproar inside the house by opposition Congress members over the multi-crore 'dal scam'. Without allowing the question hour to function normally, they enmass coming to the well of the house shouted anti-government slogans and demanded resignation of Chief Minister Naveen Patnaik for providing sub-standard 'dal' to lakhs of children and pregnant women under the Mid-Day Meal and Special Nutrition Programme Schemes. Things were worse when the opposition Congress members poured samples of the sub-standard and unhygienic 'dal' over the Speaker's table. As normal business could not be carried forward inside the house due to noisy scenes, Speaker Pradeep Kumar Amat has adjourned the house till 3 of this afternoon.
||<><><>||
Almost a month after the Union Ministry of Environment and Forests passed an order to demolish the scam-hit Adarsh Housing Society, its members have approached the Bombay High Court challenging it. The Environment Ministry had on  16 th of January directed the Society to demolish within three months the unauthorised 31-storey building in South Mumbai for violating coastal regulations. About 103 members of the Society filed a petition in the High Court yesterday challenging the Ministry's order on the grounds that it is wrong in law. The high-rise building meant to house families of Kargil martyrs came under the scanner following reports that flats were doled out to politicians, top defence personnel including two former Army chiefs and bureaucrats as well as their kin. The CBI, which was directed by the Defence Ministry to conduct a probe, had on 29th of January registered a case in the scam against 13 persons including former Maharashtra Chief Minister Ashok Chavan, retired army officials, bureaucrats and state government officials on charges of criminal conspiracy, fraud and misuse of their official powers.
||<><><>||
Planning Commission says that inflation will come down to seven percent by end of next month. Talking to reporters on the sidelines of a function in New Delhi today, Deputy Chairman of Planning Commission Montek Singh Ahluwalia said that the prices of vegetables will also come down significantly in the coming days. He however added that high inflation is a major cause of concern. According to data released, the inflation for the month of January has come down marginally to 8.23 per cent from the previous month's 8.43 percent.
Mr. Ahluwalia also said that the fiscal stimulus is being reversed. He said that Reserve Bank of India has already reversed the stimulus package which indicates that the growth objectives have been achieved.
||<><><>||
The  Finance Minister,Mr. Pranab Mukherjee will hold consultations with senior party leaders today at the AICC headquarters  in New Delhi ahead of the budget session beginning next week. Party sources said,Congress leaders are expected to come up with their wish lists during their meeting with Mr. Mukherjee. The Finance Minister  will be seeking suggestions from Congress leaders on measures to be included in the Budget to be presented on the 28th of this month. He has interacted with several interest groups including the industry so far.
||<><><>||
BJP today sought a clarification from the UPA government at the Centre on alleged tapping of over one lakh telephones across the country, describing it as a cause of grave concern. Party leader Arun Jaitley said in Kolkata that this amounted to misuse of power. He said, the government has to confirm that tapping is being done on consideration of security and also state how many phones are being tapped. He was talking to reporters on the sidelines of the meeting of National office-bearers of the party. Jaitley said, the country's law states that tapping can be done in extreme cases like security considerations or in case of a serious crime. Claiming that the alleged number of tapped phones was higher than even in police states, the BJP Leader sought an authoritative clarification from the central government on the issue.
The party's central observer Chandan Mitra said  that the meeting will take stock of the situation in the five states going to the polls, the party's preparedness and prospects of alliance with other parties. BJP leader L K Advani, party president Nitin Gadkari, Karnataka chief minister B S Yeddyurappa, Chhattisgarh chief minister Raman Singh and Jaitley are in Kolkata for attending the meet.
||<><><>||
Normal life has been disrupted in several northern districts of Assam and neighbouring Arunachal Pradesh following a 24-hour economic blockade call by the pro-talk group of the banned National Democratic Front of Bodoland NDFB.  The blockade on the National Highway number 52 since five this morning has been called demanding the Centre’s immediate response towards holding peace talks with the outfit. The militant outfit has already announced unilateral ceasefire and most of their cadres are taking shelter in designated camps.
Reports reaching Guwahati said the blockade supporters damaged an Assam State Transport Corporation bus at Rowta in Darrang district this morning. The driver of the bus is reported to have been seriously injured when the miscreants resorted to stone pelting. No vehicles plied and the highway looked deserted.
The National Highway plays an important role for transporting men, materials and essential items in the northern parts of Assam and higher reaches of Arunachal Pradesh, bordering China and Bhutan.
||<><><>||
The Budget session of Rajasthan Assembly  began in Jaipur today.
||<><><>||
A court in Ecuador has fined the America oil giant Chevron 8.6 billion dollars for polluting a large part of the country's Amazon region. The Texaco oil company  which merged with Chevron in 2001 was accused of  dumping billions of gallons of toxic materials into unlined pits and Amazon rivers. Campaigners say, crops were damaged and farm animals killed, and that local cancer rates increased. The lawsuit was brought on behalf of 30,000 Ecuadoreans, in a case which dragged on for nearly two decades. Condemning the ruling as fraudulent, Chevron said it would appeal against it.
||<><><>||
Egypt's military government has urged Egyptians to end their ongoing strikes as it has a damaging effect on the Country's economy. Thousands of state employees, from ambulance drivers to policemen and transport workers, are striking to demand better pay and service conditions. Our Correspondent reports that  a small number of pro-democracy demonstrators are still camping at Tahrir square despite military’s ultimatum to leave the square or face arrest. Protesting leaders say, Egyptians will demonstrate again if their demands for radical change are not met. 
Military rulers in Egypt are trying to assert their command over the country as dissatisfied employees of several government departments are on agitation pressing for better deals and several pro democracy protestors are demanding end of emergency law, release of all political prisoners and the formation of a civil transitional council. The Army has warned that it will act against chaos and disorder. Meanwhile ripple effects of Egypt are being seen in Yemen, Iran and Bahrain and Algeria so far, where demonstrations were held against governments. Palestinian Authority has decided to form a new cabinet in an attempt to pre-empt any possible reaction of the people. Iranian opposition leaders Karroubi and Mousavi, have compared the unrest in Egypt and Tunisia with their own struggles. Mousavi said all regions' revolts aimed at ending the oppression of the rulers.
In Iran, reports quoting websites and witnesses say that riot police fired tear gas and paintballs at protesters yesterday in Tehran holding anti-government demonstrations. Iranian semi official Fars news agency reported that a gunshot killed a bystander while a number of people were also wounded by the gunfire. It blamed the outlawed former rebel group, the People's Mujahedeen of Iran for this. The website of opposition leader Mir Hossein Mousavi however said that hundreds of protesters were arrested in Tehran. But there is no official confirmation. US Secretary of State Hillary Clinton has hailed the courage and aspirations of the protesters in Iran and called on the country to follow Egypt's example and open up.    
In Bahrain, the country's Interior minister has announced the investigation of the death of a protestor in Manama yesterday during anti government demonstrations. The protestors are demanding more powers to Parliament and limiting the authority of the King.
In neighbouring Yemen, young demonstrators are regularly protesting against the government demanding the resignation of President Abdullah Saleh who has been in power since more than 30 years. Rocks and batons flew in central Sanaa yesterday as pro-democracy protesters clashed violently with the police and supporters of President Ali Abdullah Saleh.
||<><><>||
US President Barack Obama has said that  India is one of the most important and promising emerging markets in the world and represents a tremendous opportunity for US firms to expand their output of goods and services. Obama told this to his lawmakers as he sent his annual budget proposals to the Congress. The White House budget proposals said, on the margins of the President's trip to India in November, trade transactions exceeded 14.9 billion US dollars in total value that would support an estimated 53,670 jobs. It said, these cross border collaborations, both public and private, underpin the expanding US-India strategic partnership, contributing to economic growth and development in both countries. The budget said, with 95 per cent of the world's customers as well as the globe's fastest growing markets beyond American borders, the nation must compete aggressively to spur economic growth and job creation. US President Barak Obama said, he has called for a freeze on annual domestic spending.
||<><><>||
Central Board of Trustees the highest policy making body of the Employees' Provident Fund Organisation has decided to give a higher return of 9.5 per cent on provident fund deposits for last fiscal. The CBT is headed by Labour Minister mallikarjun Kharge. Briefing the reporters in New Delhi today Labour secretary P C Chaturvedi said that the Finance Ministry will ratify the move before the end of the current financial year. He added that the decision of the trustees has always been accepted by the government and the Finance Ministry will place its view on the higher interest rates before the CBT in the coming week. Following the recovery of over one thousand seven hundred crore rupees in suspense account, the CBT raised rate of interest on provident fund deposits to 9.5 per cent for its more than four crore subscribers. EPFO has been paying 8.5 per cent interest rate since 2005-06.
||<><><>||
Prime Minister Dr Manmohan Singh, will meet editors of television channels tomorrow for a question-answer session that will be telecast live. AIR correspondent quoting official sources reports, the press meet at Prime Minister's Race Course Road residence will be telecast live by Doordarshan at 11 AM tomorrow. During the media interaction taking place just ahead of the budget session of Parliament, the Prime Minister is expected to outline various steps taken by the government to check corruption.
||<><><>||
A new bill to regulate the infrastructure sector is on the anvil. A draft  has already been prepared by the Planning Commission. The new bill is expected to be introduced in Parliament soon. This was revealed by Deputy Chairman of Planning Commission Montek Singh Ahluwalia in New Delhi today. He said that the bill is important to put in place an independent regulatory mechanism to look into the Public Private Partnerships in the infrastructure sector.
||<><><>||
In Sports, with two gold medals in rowing today, Manipur tops the medal's tally with 10 golds at the National Games in Ranchi. Madhya Pradesh with 9 gold has slipped to second position while services with seven medals have moved up to third position. Services has won medals in large variety of games like equestrian, karate, diving, swimming, rowing, taekwondo and wushu. The medal tally is changing fast as the results of different events are pouring in.
||<><><>||
Uttarakhand continues to experience moderate to heavy snow fall over the last two days. Fresh snow fall has once again given a blanket cover to the higher reaches. As a result about 300 villages located at a height of more than 5000 feet have been cut off from the rest of the state.
Cold wave conditions have gripped the state with the temperatures dipping by three to four degree Celsius below normal following the incessant rain and snowfall. According to reports it has been snowing and raining at several places including Badrinath, Kedarnath, Josheemath, Gangotree, Yamunotree, Kapkot, Munasyaree and Har ki Doon valley. Traffic on National highways leading to Gangotrr Yamunotree and Har ki Doon from Rishikesh and Dehradun in Garhval Division has been disrupted due to heavy snowfall at some places on these routs. Normal life in Dehradun and Naineetal has also been affected following continuous rain.
||<><><>||
All areas of Punjab ,Haryana and Chandigarh have experienced moderate rain since last night. The Sky is overcast. It is drizzling today since morning at many places. Temperature has gone down due to overcast sky and rain. Cold weather conditions are again prevailing in the region. Weather office has predicted more rain in the region.
||<><><>||
After overnight showers, light rainfall continued in the national capital today as well. The city recorded 0.3 mm of rainfall this morning. The night temperature however continued to hover above the normal with the minimum settling five notches above average at 14.7 degrees. The day temperature registered a marginal decline with the maximum yesterday settling at 22.2 degree celsius, two notches below normal.
||<><><>||
President Mrs Pratibha Devi Singh Patil and Vice President Mr Hamid Ansari have greeted the nation on the occasion Milad-Un-Nabi, the birthday of the Holy Prophet Mohammed being observed tomorrow.
||<><><>||
The Sensex at the Bombay Stock Exchange opened 72 points higher at 18,274 this morning, on sustained buying by foreign funds and retail investors. After paring some of its initial gains, the Sensex stood 41 points in the green, at 18,243, a short while ago. The Sensex has already rallied nearly 740 points in the last two sessions.
||<><><>||      
The  Rupee was up by 11 paise at 45.38 Rupees against the US dollar in early trade today on sustained selling of the American currency by banks and corporates amid dollar weakness overseas. It moved in a range between 45.38 and 45.50 per Dollar in morning deals.  
||<><><>||
In another attack on a merchant vessel in the Arabian Sea, an Iranian ship MV Sinin, is suspected to be hijacked by the pirates on 12th of February. The Directorate General of Shipping, Mumbai has received information that they have lost contact with the vessel M.V. “SININ” since 12th of this month. According to a press release issued by DG Shipping, Mumbai, the vessel was en route from Fujairah to Singapore when it was attacked around 350 nautical miles east of Masirah in Oman.
||<><><>||
In Mexico, 18 people have been killed in the state of Tamaulipas in north-east of the country. The violence is blamed on the continuing conflict between drug cartels. Local reports say the Municipal palace, a court building and a police station in the city of Padilla were badly damaged.
||<><><>||
Travellers criss-crossing the globe have ranked Indian food as fifth on their list of favourite cuisines. According to a survey conducted by Hotels.com,  Italian cuisine, renowned for its pizza and pasta, ranked as the most popular fare among the survey respondents worldwide, followed by French, Thai and Chinese food. People from different nationalities such as Australians, the British, the Dutch all love Indian fare, as do our own countrymen. However, Indians enjoy Chinese food the most after their home-made food.


स्वर्ण जयंती शहरी स्वरोजगार योजना के तहत फैबरिक (नॉन वावस) कपड़े के बैग तैयार करने की कार्ययोजना तैयार


सिरसा, 15 फरवरी। जिला शहरी विकास अभिकरण के  तहत चलाई जा रही स्वर्ण जयंती शहरी स्वरोजगार योजना गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे परिवारों को रोजगार मुहैया करवाने के साथ-साथ अब शहरी क्षेत्रों में पॉलीथीन के कैरी बैग बंद करवाने में भी सहायक सिद्ध होगी क्योंकि अभिकरण द्वारा उक्त योजना के तहत फैबरिक (नॉन वावस) कपड़े के बैग तैयार करने की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है जिसे आगामी सप्ताह में ही लागू कर दी जाएगा और योजना के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने घरों में ही फैबरिक के कैरी बैग बनाने शुरु कर देंगी। ये बैग बाजार में कम मूल्य पर सप्लाई किए जाएंगे जिससे दुकानदार लोग पॉलीथीन बैग के विकल्प के रुप में प्रयोग कर सकेंगे।
    उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने स्वर्ण जयंती शहरी स्वरोजगार योजना के जुड़े अधिकारियों से बातचीत के बाद निर्णय लिया कि यह कार्ययोजना शीघ्र शुरु की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि इस कार्ययोजना को मुर्त रुप देने के लिए स्थानीय पटेल बस्ती में ट्रेनिंग कम प्रोडक्शन सैंटर शुरु किया जा रहा है जिसमें गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली महिलाओं को बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे पहले भी शहर में महाराजा अग्रसैन स्वयं सहायता समूह का गठन किया जा चुका है जिसमें महिलाओं द्वारा कैरी बैग बनाने का कार्य किया जाएगा। इस ग्रुप में पांच महिलाएं शामिल की गई है। गु्रप में पटेल बस्ती की श्रीमती अंजू वर्मा पहले से ही कैरी बैग बनाने के कार्य में माहिर है।    
    उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में बीपीएल परिवारों की महिलाओं को बैग मेकिंग का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें ऋण भी उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि इस दिशा में अपना रोजगार स्थापित कर सके। महाराजा अग्रसैन स्वयं सहायता समूह को तो कैरी बैग मेकिंग व अन्य गतिविधियों के लिए साढ़े 8 लाख रुपए का ऋण भी स्वीकृत करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि पॉलीथीन पर रोक लगाने के बाद कैरी बैग मेकिंग में महिलाओं के लिए व्यवसाय की अपार संभावनाएं है जिससे प्रदूषण की समस्या से निजात मिलेगा ही साथ ही गरीब परिवारों की महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा।
    अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती पंकज चौधरी ने स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के बारे में विस्तृत रुप से बताते हुए कहा कि इस योजना के तहत इस वर्ष अभी तक जिला के शहरी क्षेत्रों में  435 गरीब परिवारों के युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया है। इसके साथ-साथ वर्ष 2010-11 में 115 व्यक्तियों को सब्सिडी युक्त ऋण उपलब्ध करवाकर रोजगार भी स्थापित करवाया गया है। अभिकरण द्वारा इस वर्ष के दौरान 26 लाख रुपए की राशि सब्सिडी दी जा चुकी है। स्थानीय शहर में भी सैकड़ों परिवार ऐसे है जिन्होंने स्वर्ण जयंती शहरी स्वरोजगार योजना का लाभ उठाया है। योजना के अनुसार पहले बीपीएल से संबंधित परिवारों के लोगों को प्रशिक्षण दिया जाता है। इस वर्ष प्रशिक्षण पर अभिकरण द्वारा 20 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है। उन्होंने बताया कि भविष्य में इस योजना के तहत विभिन्न व्यवसायों के साथ-साथ कैरी बैग मेकिंग की व्यवसाय को विकसित करने के लिए फोकस किया जाएगा।
    स्वर्ण जयंती शहरी स्वरोजगार योजना के सहायक परियोजना अधिकारी श्री सुरेश कुमार गोयल ने बताया कि लखी तालाब मोहल्ला में श्रीमती अणु नाम की महिला ने उक्त योजना के तहत ऋण प्राप्त कर अपने घर में ही सिलाई और पार्लर का कार्य शुरु किया है जिससे आज वे हजारों रुपए मासिक आमदनी प्राप्त कर रही है। इसी तरह से स्थानीय बाजार में लालचंद वर्मा नामक व्यक्ति  अपने रेडीमेड का कार्य शुरु कर अपने परिवार के लिए रोजी रोटी कमा रहा है। इसी तरह से जिला के शहरी क्षेत्रों में सैकड़ों लोगों ने अपना व्यवसाय इस योजना के तहत स्थापित किया है। अब स्वर्ण जयंती शहरी स्वरोजगार योजना रोजगार के साथ-साथ जिला को प्रदूषण मुक्त बनाने में भी सार्थक सिद्ध होगी।

रामलीला मैदान में आज सिरसा ब्लॉक की नामचर्चा का आयोजन


सिरसा, 15 फरवरी। आज स्थानीय नेहरू पार्क स्थित रामलीला मैदान में आज सिरसा ब्लॉक की नामचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें सचखण्डवासी नेत्रदानी प्रीतम इन्सां को हजारों लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा स्थित इंटरनेशनल ब्लॅड बैंक में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें 100 से अधिक लोगों ने रक्तदान कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।
    नेहरू पार्क के रामलीला मैदान में प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित हुई नामचर्चा में सिरसा शहर के साथ-साथ आस-पास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में डेरा अनुयायी महिलाएं व पुरुष एकत्रित हुए। इस अवसर पर कविराज भाईयों ने मधुरवाणी में सतगुरु की महिमा का गुणगान कर सेवादार प्रीतम इन्सां की आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। कविराज भाईयों ने 'चल दिये ओड निभाकर सतगुरु के प्यारे, 'सतगुरु के प्यारे प्रीतम प्यारे, 'प्यारे सतगुरु तेरे दिदार की, 'जो पे्रम करे सो पाता है इत्यादि शब्द भजन सुनाए तथा डेरा के ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए। इस मौके पर प्रीतम इन्सां के भाई एवं सिरसा ब्लॉक के भंगीदास कस्तूर इन्सां, उनके पिता कश्मीरी लाल इन्सां, उनका परिवार व 7 मैम्बर अमरजीत, देसराज, जीत इन्सां, सतीश इन्सां, राजकुमार, संजय इन्सां, लाभ चंद इन्सां, 15 मैम्बर सुरेन्द्र इन्सां, मनोहर इन्सां, वजीर चंद इन्सां सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

जनता का सहयोग व पर्याप्त समर्थन के बिना किसी भी कला को जीवित रखना कठिन :जादूगर आनंद

सिरसा, 15 फरवरी: जनता का सहयोग व पर्याप्त समर्थन के बिना किसी भी कला को जीवित रखना कठिन है। इस कार्य में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना जरुरी है तथा इस काम को जादूगर एस. आनंद पूरी ईमानदारी व निष्ठा से आगे बढ़ा रहे हैं। यह बात जादूगर सम्राट एस. आनंद के शो के दौरान प्रमुख समाजसेवी ओमप्रकाश सैनी ने बतौर मुख्यातिथि कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता शशी देव शबाना ने की व रोशन लाल टागरा विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर बिट्टू खुराना, शिल्पा वर्मा, चेतना अरोड़ा, पृथ्वी भाटिया सहित सुप्रीम वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान सीताराम, प्रवक्ता दीपक बिजराणियां भी उपस्थित थे। दीपक बिजराणियां ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह जादू शो पूरी तरह चैरीटी के लिए आयोजित किए जा रहे हैं तथा इसमें कोई व्यक्ति 50 रुपए या 100 रुपए की टिकट लेता है तो वह इसे टिकट न समझकर सहयोग राशि समझें। उन्होंने कहा कि कुछ लोग शो को राजनीतिक रंग देने की फिराक में हैं, लेकिन सुप्रीम वैल्फेयर सोसायटी रजि. द्वारा यह शो लोगों की सेवा, सहायता व जरूरतमंदों को समाज की मुख्यधारा में जोडऩे के लिए श्रधापूर्वक  चलाया जा रहा है। यहां किसी भी राजनीतिक विचारधारा का कोई महत्व नहीं है। दीपक ने कहा कि शो में होने वाली आमदन को पूरी तरह मैडीकल शिविर जैसे समाजसेवी कार्यों में लगाया जा रहा है तथा पूरे काम काज में पारदर्शिता बरती जाती है।
 
फोटो: अतिथियों का स्वागत करते जादूगर एस. आनंद।

डकैती की वारदात के दो आरोपी गिरफ्तार तीन दिन के पुलिस रिमांड पर

सिरसा      जिला की सीआईए डबवाली पुलिस ने  बीती 5 जनवरी को ओढां थाना क्षेत्र के गांव टप्पी क्षेत्र में हुई डकैती की घटना के दो आरोपियों को लुधियाना जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को डबवाली अदालत में पेश कर पूछताछ हेतु तीन दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त कर लिया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों दलजिन्द्र सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र जगराज सिंह निवासी नागल जिला बरनाला व गुरुमुख उर्फ झंडू पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी फतेहगढ़ पंचगराईयां पंजाब से पूछताछ के दौरान डकैती की वारदात के दौरान छीना गया लैपटॉप व वारदात में प्रयुक्त पिस्तौल बरामद किया जाएगा। पूछताछ के दौरान आरोपियों से उनके अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ कर उनके पते-ठिकाने मालूम किये जाएंगे।
    सीआईए डबवाली के प्रभारी उपनिरीक्षक हवा सिंह ने बताया कि बीती 5 जनवरी को बठिंडा निवासी जतिन किनरा की आई 20 गाड़ी व लैपटॉप को थाना ओढां के गांव टप्पी क्षेत्र से अज्ञात लोग डकैती की वारदात के दौरान छीन कर ले गये। उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में जतिन किनरा की शिकायत पर ओढां थाना में अभियोग दर्ज कर जांच का जिम्मा सीआईए डबवाली को सौंपा गया था। सीआईए प्रभारी ने बताया कि इस घटना के आरोपियों को पनहा देने वाले नवदीप उर्फ बिट्टू पुत्र जसवंत निवासी बवानिया (पंजाब) को 18 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि नवदीप ने रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ में स्वीकार किया था कि टप्पी क्षेत्र में हुई डकैती की वारदात में उसकी स्वीफ्ट गाड़ी प्रयोग हुई थी। सीआईए प्रभारी हवासिंह ने बताया कि नवदीप ने पूछताछ में यह भी स्वीकार किया कि आरोपी वारदात करने से पहले और वारदात के बाद उसके पास रुके भी थे। उन्होंने बताया कि सीआईए डबवाली पुलिस डकैती की वारदात में छीनी गई आई-20 गाड़ी व वारदात में प्रयुक्त स्वीफ्ट व वरना गाड़ी को पहले ही बरामद कर चुकी है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि रिमांड पर लिये गये दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान उनके अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी तथा डकैती की वारदात में छीना गया लैपटॉप व वारदात में प्रयुक्त पिस्तौल भी बरामद किया जाएगा।

History of Biscuits

Sweet or salty. Soft or crunchy. Simple or exotic. Everybody loves munching on biscuits, but do they know how biscuits began?

The history of biscuits can be traced back to a recipe created by the Roman chef Apicius, in which "a thick paste of fine wheat flour was boiled and spread out on a plate. When it had dried and hardened it was cut up and then fried until crisp, then served with honey and pepper."

The word 'Biscuit' is derived from the Latin words 'Bis' (meaning 'twice') and 'Coctus' (meaning cooked or baked). The word 'Biscotti' is also the generic term for cookies in Italian. Back then, biscuits were unleavened, hard and thin wafers which, because of their low water content, were ideal food to store.

As people started to explore the globe, biscuits became the ideal travelling food since they stayed fresh for long periods. The seafaring age, thus, witnessed the boom of biscuits when these were sealed in airtight containers to last for months at a time. Hard track biscuits (earliest version of the biscotti and present-day crackers) were part of the staple diet of English and American sailors for many centuries. In fact, the countries which led this seafaring charge, such as those in Western Europe, are the ones where biscuits are most popular even today. Biscotti is said to have been a favourite of Christopher Columbus who discovered America!

Making good biscuits is quite an art, and history bears testimony to that. During the 17th and 18th Centuries in Europe, baking was a carefully controlled profession, managed through a series of 'guilds' or professional associations. To become a baker, one had to complete years of apprenticeship - working through the ranks of apprentice, journeyman, and finally master baker. Not only this, the amount and quality of biscuits baked were also carefully monitored.

The English, Scotch and Dutch immigrants originally brought the first cookies to the United States and they were called teacakes. They were often flavoured with nothing more than the finest butter, sometimes with the addition of a few drops of rose water. Cookies in America were also called by such names as "jumbles", "plunkets" and "cry babies".

As technology improved during the Industrial Revolution in the 19th century, the price of sugar and flour dropped. Chemical leavening agents, such as baking soda, became available and a profusion of cookie recipes occurred. This led to the development of manufactured cookies.

Interestingly, as time has passed and despite more varieties becoming available, the essential ingredients of biscuits haven't changed - like 'soft' wheat flour (which contains less protein than the flour used to bake bread) sugar, and fats, such as butter and oil. Today, though they are known by different names the world over, people agree on one thing - nothing beats the biscuit!

Some interesting facts on the origin of other forms of biscuits:
The recipe for oval shaped cookies (that are also known as boudoir biscuits, sponge biscuits, sponge fingers, Naples biscuits and Savoy biscuits) has changed little in 900 years and dates back to the house of Savoy in the 11th century France. Peter the Great of Russia seems to have enjoyed an oval-shaped cookie called "lady fingers" when visiting Louis XV of France.

The macaroon - a small round cookie with crisp crust and a soft interior - seems to have originated in an Italian monastery in 1792 during the French Revolution.

SPRING-uhr-lee, have been traditional Christmas cookies in Austria and Bavaria for centuries. They are made from a simple egg, flour and sugar dough and are usually rectangular in shape. These cookies are made with a leavening agent called ammonium carbonate and baking ammonia.

The inspiration for fortune cookies dates back to the 12th and 13th Centuries, when Chinese soldiers slipped rice paper messages into moon cakes to help co-ordinate their defence against Mongolian invaders.

प्रादेषिक समाचार, हिन्दी तिथिः-14.02.2011



मुख्य समाचारः
ऽ  हरियाणा में मजदूरों को बैकों के जरिए मजदूरी दी जाएगी।

ऽ  दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने बिजली चोरी के दोषी उपभोक्ताओं से 32
करोड़ रूपए के जुर्माने की वसूली की है।

ऽ  करनाल जिले में देष का पहला फ्रैष वॉटर फिष प्लॉट स्थापित किया जा रहा है।

ऽ  कृषि विष्वविद्याालय हिसार अनुसूचित जाति के युवकों एवं युवतियों को फलों एवं
सब्जियों की पैकेजिग पर प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।

राज्य के श्रम, रोजगार तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री षिवचरण लाल षर्मा ने कहा है कि प्रदेष
में श्रमिकों को बैंकों के माध्यम से वेतनमान दिया जाएगा ताकि श्रमिकों को वेतन प्राप्त करने में
किसी प्रकार की असुविधा न हो । श्री षर्मा आज बहादुरगढ़ में बीसीसीआई परिसर में श्रम एवं
कल्याण बोर्ड की और से आयोजित साईकिल वितरण समारोह में बतौर मुख्यअतिथि बोल रहे थे
। उन्होंने कहा किसी उद्योग में कार्यरत मजदूरों के खाते, एक ही बैंक में होंगे, जो
कारखाना-मालिक द्वारा खुलवाए जाएॅगे। उन्होंने यह भी बताया कि कारखाना मालिकों को,
श्रमिकों को दी जा रही सभी सुविधाओं-सम्बन्धी सूचनाएॅ, कारखानों के सामने बॉर्ड पर दर्षाने
के निर्देष दिए गए है। 
.......................................................................................................

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम  ने बिजली चोरी पकड़ों अभियान के तहत चालू वित्त
वर्ष में दिसंबर 2010 तक बिजली चोरी के 13145 मामलें पकड़कर दोषी उपभोक्ताओं पर 32
करोड़ रूपये से अधिक का जुर्माना लगाया है।निगम के प्रवक्ता ने आज हिसार में बताया कि
ऑप्रेषन सर्कल हिसार की टीम ने सबसे ज्यादा 4214 मामले फरीदाबाद में और सबसे कम
सिरसा क्षेत्र में पकड़े है। प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण  हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा
बिजली चोरी बताओं ईनाम पाओं योजना के तहत बिजली चोरी की सूचना देने वाले को वसूली
गई राषि का 40 प्रतिषत प्रोत्साहन के रूप में दिया गया है।
.......................................................................................................

सिरसा जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना के तहत छोटे व सीमांत किसानों
की पंाच एकड़ तक कृषि योग्य भूमि पर खोले पक्के करने, वाटर टैंकर का निर्माण व पौधारोपण
जैसे कार्य करवाए जाएंगे। यह जानकारी उपायुक्त ने आज अपने कार्यालय में आयोजित
अधिकारियों की बैठक में दी । उन्होंने प्रषासनिक अधिकारियों को मनरेगा योजना को और
ज्यादा प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि लघु एवं सीमांत
किसानों की कृषि योग्य भमि में इस योजना के तहत एक लाख पचास हजार रूपए तक के
विकास कार्य करवाए जा सकते है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस वर्ष के दौरान मनरेगा
के तहत 35 करोड़ रूपए से अधिक के कार्य होने चाहिए।  सभी खंड विकास एवं पंचायत
अधिकारी यह भी सुनिष्चित करें की प्रत्येक जॉब कार्ड धारक को उसकी मांग के अनुसार काम
मिले।
.......................................................................................................

सूचना तथा प्रसारण मंत्री श्रीमती अंबिका सोनी ने कहा है कि पंजाब समेत कुछ अन्य राज्यों में
केबल नैटवर्क पर एकाधिकार स्वीकार्य नही है तथा सरकार षीघ्र ही इस समस्या का समाधान
करेगी। उन्होंने बताया कि वह पहले ही पंजाब के मुख्य सचिव को इस संबंध में एक पत्र लिख
चुकी है। उन्होंने सामान्य मनोरंजन चैनलों के आत्म संयम की आवष्यकता जताई और कहा कि
सरकार इस संबंध नियम बनाने में कार्यरत है।
.......................................................................................................

करनाल जिले के  गांव बुटाना में  भारत का पहला फ्रैश वाटर फिश प्लांट स्थापित किया गया
है। जिसमें मछली के विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार किए जाएंगे। केन्द्र सरकार की मदद से
तैयार इस प्लांट पर करीब 3 करोड़ रूपये खर्च आने का अनुमान है। बुटाना के प्रगतिशील
किसान सुलतान सिंह के फार्म पर स्थापित यह प्लांट 26 फरवरी से काम करना शुरू कर देगा।
इसका उद्घाटन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक एस अययपन द्वारा किया जाएगा। 
.......................................................................................................

हरियाणा सरकार ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश प्रीतम पाल को
लोकायुक्त नियुक्त किया है। रोहतक के उपायुक्त विकास गुप्ता बताया कि समाज और प्रशासन
में किसी भी स्तर पर संभावित अनियमितता और भ्रष्टाचार पर कड़ी निगरानी रखने के उद्देष्य
से यह नियुक्ति की गई है। उपायुक्त ने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के किसी नियंत्रक
संस्था का होना समय की मांग है। 
.......................................................................................................

कृषि विष्वविद्याालय हिसार अनुसूचित जाति के युवकों एवं युवतियों को फलों एवं सब्जियों की
पैकेजिग की कला सिखाएगा। इसके लिए आगामी 21 फरवरी से 22 मार्च तक फलों एवं
सब्जियों की कटाई एवं वर्गीकरण विषय पर एक प्रषिक्षण आयोजित करेगा।
इस प्रषिक्षण का उद्देष्य अनुसूचित जाति के युवक-युवतियों को आर्थिक रूप से स्वाालम्ंबी
बनाना है। यह प्रषिक्षण निःषुल्क होगा तथा इसमें बारहवीं पास आवेदकों को षामिल किया
जाएगा । मान्यता प्राप्त संस्थानों से आई टी आई पास आवेदकों को प्रषिक्षण में प्राथमिकता दी
जाएगी।
......................................................................................................
भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा सरकार की भूमि अधिग्रहण नीति की आलोचना की है। पार्टी
प्रदेशाध्यक्ष कृष्णपाल गुर्जर ने आरोप लगाया है कि इस नीति की आड़ में सरकार किसानों को
भूमिहीन करना चाहती है। रोहतक में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह
हरियाणा की भूमि अधिग्रहण नीति पूंजीपतियों को लाभ देने के लिए है। और राज्य सरकार
किसानों की कीमती भूमि को पंूजीपतियों के हवाले कर रही है। इस अवसर पर मौजूदा भाजपा
के राष्टीय सचिव कैप्टन अभिमन्यु ने हरियाणा में बढ़ते अपराधों पर चिंता जताई।

दोपहर समाचार दिनांक : १४.०२.२०११


मुख्य समाचार :
  • मिस्र में छह महीने के भीतर चुनाव होने तक उच्च सैन्य परिषद सत्ता में रहेगी।  प्रदर्शनकारी काहिरा के तहरीर चौक से हटे।
  • जानेमाने पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान के कब्जे से अघोषित विदेशी मुद्रा बरामद होने के बाद राजस्व गुप्तचर अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की।
  • सरकार ने हवाईअड्डों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए शरीर स्कैन करने की टैक्नोलोजी के दुष्प्रभावों की जांच के लिए समिति गठित की।
  • सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने कहा -केन्द्र राज्यों में केबल नेटवर्क व्यवस्था के एकाधिकार से निपटेगा।
  • जनवरी में मुद्रास्फीति की दर मामूली गिरावट के साथ ८ दशमलव दो-तीन प्रतिशत हुई।
  • सेंसेक्स में जबरदस्त उछाल। रूपया डॉलर के मुकाबले १३ पैसे मजबूत।
----------
 मिस्र में उच्च सैनिक परिषद ने संसद भंग कर दी  है और संविधान स्थगित कर दिया है।  इस घोषणा के बाद अधिकांश प्रदर्शनकारी काहिरा के तहरीर चौक से चले गए हैं। सरकारी टेलीविजन पर कल शाम वक्तव्य में परिषद के प्रवक्ता ने ऐलान किया कि देश में नई असैनिक सरकार के गठन के लिए उसने छह महीने के भीतर लोकतांत्रिक चुनावों कराने का कार्यक्रम तय किया है। ऐलान में ये भी कहा गया कि जनमत संग्रह के आधार पर नया संविधान तैयार किया जाएगा।
 इस बीच मिस्र में जन जीवन धीरे-धीरे सामान्य होता जा रहा है। कल मिस्र में श्रमिकों में असंतोष रहा और पुलिस ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया। स्कूल, कॉलेज २० फरवरी को खुलेंगे।
 इससे पहले, मिस्र के प्रधानमंत्री अहमद शफीक ने बताया कि मौजूदा मंत्रिमंडल बना रहेगा और कामचलाऊ सरकार की पहले प्राथमिकता सुरक्षा बहाल करना होगी।
मुबारक सरकार का तख्ता पलटने के बाद मंत्रिमंडल की पहली बैठक के पश्चात संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी मुख्य चिंता मिस्र के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उन्होंने सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतें कम करने का भी वायदा किया।
 हमारे संवाददाता ने बताया है कि तहरीर स्क्वायर खाली कराने के लिए कल सैनिकों की प्रदर्शनकारियों से झड़पें हुईं। कई प्रदर्शनकारी वहां से जाने से पहले पक्की तसल्ली कर लेना चाहते थे कि लोकतांत्रिक व्यवस्था बहाल हो जाए।

देश के सैन्य शासकों ने ये निर्णय प्रदर्शनकारियों द्वारा सभी मांगों को माने जाने तक आंदोलन जारी रखने के संकेतों को बाद लिया। उनकी अन्य मांगे हैं देश से आपातकालीन कानूनों को हटाया जाना, राजनीतिक कैदियों की रिहाई और सिविलियन संक्रमणकालीन सरकार का गठन। वर्तमान संसद पिछले वर्ष व्यापक धांधली के आरोपों के बीच चुनी गई थी। जिसमें सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक पार्टी को भारी बहुमत मिला था। जहां विपक्षी पार्टियों ने इस कदम का स्वागत किया है। वहीं कई लोग सेना की भूमिका को आशंका से भी देखते हैं। इस बीच मिस्र की घटना का प्रभाव अल्जिरिया और यमन में भी देखने को मिल रहा है। जहां प्रदर्शनकारी लम्बे समय से सत्तासीन शासकों को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन आयोजित करने की कोशिश कर रहे हैं।
----------
 सोमालियाई समुद्री लूटेरों ने केन्या में नेरोबी के पास माल्टा के एक जहाज का अपहरण कर लिया है। इस मालवाहक जहाज एम वी सिनिन के चालक दल में २३ सदस्य हैं, जिनमें १३ ईरानी और १० भारतीय हैं। नई दिल्ली में नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना की सूचना यूरोपीय संघ की नौसेना ने दी है। जहाज पर सोमाली लुटेरों ने शनिवार को हमला किया, जिससे उसका सम्पर्क कट गया। समुद्री गश्ती विमान ने इस जहाज पर मौजूद दो  नावों का चित्र लिया। इस जहाज को ओमान में मसीराह के पूर्व में करीब ५६० किलोमीटर की दूरी पर ले जाया गया है। ब्यौरे की प्रतीक्षा है।
 एक अन्य घटना में डेनमार्क के एक युद्धपोत ने मछली पकड़ने के एक जहाज को मुक्त कराकर १६ संदिग्ध सोमाली लुटेरों को गिरफ्‌तार किया है। जहाज पर दो बंधक भी मौजूद हैं जो यमन के नागरिक हैं।
----------
 जानेमाने पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान के कब्जे से ६० लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद होने के बाद राजस्व गुप्तचर अधिकारियों ने उनसे नई दिल्ली में व्यापक पूछताछ की। उन्हें दल के दो सदस्यों के साथ कल इंदिरागांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बड़ी मात्रा में अघोषित विदेशी मुद्रा के साथ हिरासत में लिया गया था। ये लोग दुबई के रास्ते लाहौर जा रहे थे। उस्ताद नुसरत फतेह अली खान के भतीजे राहत हिन्दी फिल्मों के मशहूर गायक भी हैं।
 पाकिस्तान टेलीविजन के अनुसार गृह मंत्री रहमान मलिक ने नई दिल्ली स्थित अपने राजदूत से राहत फतेह अली खान को कानूनी सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
 कुछ पाकिस्तानी गायकों ने इस घटना पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा है कि कभी-कभी कलाकार ऐसे कानूनी मामलों में लापरवाही बरतते हैं, जिससे वे परेशानी में पड़ जाते हैं, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान सरकार से अनुरोध किया कि वह हस्तक्षेप करके राहत को जल्दी से जल्दी छुड़ाएं। भारत का कहना है कि कानून अपना काम करेगा।
----------
 सरकार ने आज बताया कि देश के सभी हवाई अड्डों पर शरीर को स्कैन करने की टैक्नोलोजी इस्तेमाल करने की संभावनाओं का पता लगाने के वास्ते समिति गठित कर दी गई है। नागरिक उड्डयन मंत्री वायलार रवि ने नई दिल्ली में विमानन सुरक्षा सम्मेलन के सिलसिले में आए पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस समिति से यह पता लगाने को कहा गया है कि इस टैक्नोलोजी के इस्तेमाल से स्वास्थ्य और गोपनीयता पर कोई असर तो नहीं पड़ेगा।
 माल सुरक्षा के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री रवि ने बताया कि सुरक्षा संबंधी केबिनेट समिति के विचार के लिए व्यापक मसौदा तैयार किया जा रहा है।
 इससे पहले, सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री रवि ने कहा कि वर्ष २०२० तक विमान यात्रियों की संख्या करीब ३० करोड़ प्रतिवर्ष हो जाएगी जिससे विमानन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।
 हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि भारत के सभी हवाई अड्डों पर कड़े सुरक्षा उपाय मौजूद हैं। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने भी सभी ऑपरेटरों को ताजा निर्देश जारी करके समूचे हवाई अड्डा क्षेत्र में तुरंत सीसीटीवी लगाने और अन्य सुरक्षा उपाय करने को कहा है।
 दो दिन का यह क्षेत्रीय उड्डयन सुरक्षा सम्मेलन संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन के तत्वावधान में हो रहा है।
----------
 उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र से प्रसार भारती के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी एस लाली के खिलाफ कथित अनियमित्तताओं के बारे में सबूत देने को कहा है। लाली को पिछले दिसम्बर में इन अनियमित्तताओं के आधार पर निलंबित किया गया था।  प्रधान न्यायाधीश एस.एच. कापड़िया की अध्यक्षता वाली पीठ ने सरकार से चार सप्ताह के अंदर लाली के निलंबन से संबंधित तथ्यों की जानकारी देने को कहा है। पीठ ने लाली से भी तीन हफ्ते के अंदर अपना जवाब देने को कहा है।
 न्यायालय की पीठ ने बी.एस लाली को निलंबित किए जाने की राष्ट्रपति की मंजूरी के संदर्भ में यह आदेश दिया। उनके खिलाफ राष्ट्रमंडल खेलों के प्रसारण का ठेका ब्रिटेन की कम्पनी एस.आई.एस लाइव को देने के विवादास्पद फैसले सहित कई आरोप हैं।
----------
 कर्नाटक उच्च न्यायालय आज पांच निर्दलीय विधायकों को अयोग्य  घोषित करने के मामले पर अपना फैसला देगा। इन विधायकों ने अपनी याचिका में उन्हें दल-बदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य घोषित करने के विधानसभा अध्यक्ष के.जी. बोपैया के आदेश को चुनौती दी थी। न्यायालय की पूर्ण पीठ ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद पहली फरवरी को अपना आदेश सुरक्षित रखा था। इन विधायकों को पिछले वर्ष अक्टूबर में मुख्यमंत्री बी.एस.येदियूरप्पा द्वारा विश्वासमत प्राप्त किए जाने से एक दिन पहले अयोग्य करार दिया गया था। इन पांचों विधायकों ने भाजपा के ग्यारह बागी विधायकों के साथ येदियूरप्पा सरकार से अपना समर्थन वापिस ले लिया था। इन विधायकों ने इस आधार पर अध्यक्ष के आदेश को चुनौती दी है कि वे भाजपा के सदस्य नहीं हैं और निर्दलीय सदस्य हैं, लेकिन सत्तारूढ़ भाजपा ने कहा है कि ये विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे और उन्होंने पार्टी की विधायक दल की बैठकों में भाग लिया, इसलिए वे पार्टी का एक हिस्सा हैं।
----------
 सीबीआई आज विशेष अदालत में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए.राजा की और रिमांड की मांग कर सकती है। राजा को आज डी बी रिएलिटी के प्रबंध निदेशक और स्वान टेलीकॉम लिमिटेड के प्रमोटर शाहिद बलवा के साथ आज अदालत में पेश किया जाएगा। करोड़ों रूपये के २ जी स्पैक्ट्रम मामले की जांच कर रही सी बी आई ने ए. राजा और शाहिद बलवा से पूछताछ की है। हमारे संवाददाता ने सी बी आई के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि एजेंसी को इस मामले में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। अब सी बी आई २ जी स्पैक्ट्रम घोटाले में पैसे के लेन-देन की जांच पर ध्यान दे रही है।
----------
 उड़ीसा विधानसभा का बजट अधिवेशन आज शुरू हुआ। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों ने करोड़ो रूपए के दाल घोटाले के विरोध में राज्यपाल एम सी भंडारे के अभिभाषण का बहिष्कार किया। विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के सदस्य भी राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सदन के बीचोंबीच जाकर सरकार विरोधी नारे लगाते रहे। हालात उस समय और खराब हो गए जब कुछ भाजपा सदस्यों ने राज्य सरकार द्वारा दोपहर के भोजन कार्यक्रम और विशेष पोषाहार योजना के तहत लाखों गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए सप्लाई की जा रही घटिया किस्म की और न खाने लायक दाल पोलीथीन की थैलियों में सदन में पेश की और उसे अध्यक्ष की मेज के सामने रिपोर्टों की मेज पर फैंका।
----------
 सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहा है कि पंजाब और कुछ राज्यों में केबल नेटवर्क सिस्टम का एकाधिकार स्वीकार्य नहीं है और सरकार जल्द ही इससे निपटने के लिए कोई रास्ता निकालेगी। चंडीगढ में पंजाब विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो स्टेशन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि केबल नेटवर्क के एकाधिकार को रोकने के लिए वे पहले ही पंजाब के मुख्य सचिव को लिख चुकीं है।
 उन्होंने कहा कि आम मंनोरजन चैनलों को आत्म अनुशासन का पालन करना चाहिए। सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा कि सरकार ऐसा तंत्र बना रही है जिससे ये चैनल अनुशासित हो सके।
----------
 भारतीय प्रैस परिषद् के अध्यक्ष जी. एन. राय ने कहा है कि आकाशवाणी और दूरदर्शन का उद्देश्य सही और वास्तविक तथा उत्तेजना न फैलाने वाले समाचार देना है। न्यायमूर्ति जी एन राय आज कोलकाता में आकाशवाणी और दूरदर्शन के अंशकालिक संवाददाताओं की कार्यशाला को  संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संवाददाताओं को पश्चिम बंगाल और देश के दूसरे हिस्सों में आगामी चुनावों के दौरान समाचार देते हुए अत्यधिक संयम बरतने की जरूरत है। अपने संबोधन में आकाशवाणी के समाचार महानिदेशक जी. मोहंती ने कहा कि खबरों की प्रामाणिकता और उनमें संतुलन के लिए लोग अब भी आकाशवाणी और दूरदर्शन पर भरोसा करते हैं। उन्होंने कहा कि अनेक टी वी चैनलों की मौजूदगी के बावजूद आकाशवाणी और दूरदर्शन ने अपना स्थान बनाये रखा है।
----------
 इस वर्ष जनवरी में मुद्रास्फीति की दर में मामूली गिरावट आई और यह ८ दशमलव दो-तीन प्रतिशत हो गयी। इससे पहले के महीने में यह ८ दशमलव चार-तीन प्रतिशत थी। गेहूँ, दालों और चीनी जैसी कुछ वस्तुओं की कीमतों में कमी होने के कारण ऐसा हुआ, लेकिन प्याज और अन्य सब्जियों के दाम ज्यादा रहे। वार्षिक आधार पर सब्जियों की कीमतों में ६५ प्रतिशत वृद्धि हुई। प्याज के दाम भी करीब दोगुने हो गए। फलों की कीमतों में १५ दशमलव शून्य-एक प्रतिशत और अंडे,मांस और मछली के दाम में भी १५ दशमलव शून्य नौ प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी।  खाद्य पदार्थों की कीमतों में १५ दशमलव छह-पांच प्रतिशत वृद्धि हुई। गैर-खाद्य वस्तुओं में फाइबर की कीमतों में वार्षिक आधार पर ४८ प्रतिशत वृद्धि हुई। ईंधन और बिजली के दाम ग्यारह दशमलव-चार एक प्रतिशत बढ़े। पैट्रोल की कीमत में पिछले वर्ष की इसी अवधि में २७ दशमलव तीन-सात प्रतिशत वृद्धि हुई। चीनी के दाम १५ प्रतिशत कम हुए लेकिन खाने के तेल ७ दशमलव एक-छह प्रतिशत महंगे हुए।
----------
 वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने आशा व्यक्त की है कि मार्च अंत तक मुद्रास्फीति की दर घट कर ७ प्रतिशत हो जाएगी। नई दिल्ली में संवाद्दाताओं से बातचीत में श्री मुखर्जी ने कहा कि आने वाले महीनों में मुद्रास्फीति के आंकड़े वैश्विक गतिविधियों और विश्व के बाजारों में वस्तुओं की कीमतों पर निर्भर करेंगे। चीन में गेहूँ की फसल नष्ट होने संभावनाओं के प्रभाव के बारे में वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार को इस खबर की पूरी सच्चाई के बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन विश्व बाजार में गेहूँ के दाम पहले से ही बढ़ रहे हैं। श्री मुखर्जी ने कहा कि जनवरी में मुद्रास्फीति की दर में कमी, उम्मीद के अनुरूप है।
----------
 भारतीय रिज+र्व बैंक मुद्रास्फीति पर काबू पाने के लिए और मौद्रिक उपाय कर सकता है। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर सी.रंगराजन ने कहा कि जनवरी में मुद्रास्फीति की दर में हालांकि कुछ कमी हुई है, लेकिन अब भी वह आठ प्रतिशत से ऊपर बनी हुई है।
----------
 महाराष्ट्र में पुणे में आज किसानों ने प्याज पर निर्यात प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। वे प्याज की डेढ़ सौ रूपये प्रति दस किलोग्राम कीमत की गारंटी की भी मांग कर रहे हैं। राज्यभर में किसान प्याज की कीमतों में गिरावट के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। वे प्याज के निर्यात पर लगी रोक को हटाने की मांग कर रहे हैं।
----------
 बंबई शेयर बाजार में आज ज+बर्दस्त उछाल आया और सेन्सेक्स १८ हजार को पार कर गया।  शुरूआती कारोबार में ही संवेदी सूचकांक में २११ अंकों की वृद्धि हुई। शेयरों की ताजा लिवाली और एशियाई बाजारों में वृद्धि के रूख के कारण बाजार में यह उछाल आया। अब से कुछ देर पहले यह ४१२  अंक की बढ़त के साथ १८ हजार १४५ पर था।
 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी १२८ अंक बढ़कर ५ हजार ४३६ पर था।
  अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया १३ पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत ४५ रूपये ५५ पैसे बोली गयी।
----------
 मध्यप्रदेश में, कुक्षी और सोनकच्छ, छत्तीसगढ़ की संजारी  गुजरात में अहमदाबाद की खाडिया तथा मणिपुर में कौनथौजाम विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं।
 मध्यप्रदेश में कुक्शी और सोनकक्ष विधानसभा उपचुनाव में मतदान  ंशांतिपूर्वक चल रहा है। हमारे भोपाल संवाददाता ने खबर दी है कि इन दोनों इलाकों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इन्तजाम किये गये हैं।

सोनकच्छ और कुक्षी विधानसभा क्षेत्रों में शुरू के पहले चार घंटों के दौरान २० प्रतिशत से अधिक मतदान होने की खबर है। इन क्षेत्रों में संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या २०० से अधिक होने के चलते स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कुक्षी विधानसभा में कुल छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वहीं सोनकच्छ में १० उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। कुक्षी विधानसभा सीट राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जमुना देवी के निधन के बाद खाली हुई थी। वहीं सज्जन सिंह वर्मा ने लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद सोनकच्छ सीट से इस्तीफा दे दिया था। ये दोनों सीटे पूर्व में कांगे्रस के पास थी।

 छत्तीसगढ में सन्जरी बालोड विधानसभा उपचुनाव में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है। दोपहर तक २० प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था। इस सीट पर १५ उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
 गुजरात में, अहमदाबाद में खाडिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आज उपचुनाव हो रहा है। भाजपा, कांगे्रस और तीन निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। वोटों की गिनती इस महीने की १७ तारीख को होगी।
 मणिपुर में, कौनथौजाम विधानसभा उपचुनाव के लिए दोपहर तक ५० प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका था। अब तक किसी अप्रिय घटना की खबर नही है। मतदान केन्द्रों का दौरा करने वाले हमारे संवाददाता ने बताया है कि इन केन्द्रों पर महिलाओं और पुरूषों की लंबी कतारें लगी हुईं है।
----------
 चुनाव में धन और बल का इस्तेमाल रोकने के लिए सरकार चुनाव सुधारों में व्यापक संशोधन करेगी। केन्द्रीय विधिमंत्री एम वीरप्पा मोइली ने बंगलूर में कहा कि इस मुद्दे पर राष्ट्रीय स्तर पर विचार विमर्श के बाद अगले तीन-चार महीनों में यह संशोधन कर लिये जाएंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव खर्च की मौजूदा सीमा बढ़ाने के बारे में राष्ट्रीय संविधान क्रियान्वयन समीक्षा आयोग-२००१ की सिफारिशों को एक सप्ताह के अंदर मंजूरी दे दी जाएगी। सिफारिशों के अनुसार लोकसभा सीट के लिए चुनाव खर्च २५ लाख से बढ़ाकर ४० लाख रूपये और विधानसभा चुनाव के लिए १० लाख से १६ लाख रूपये करने का प्रस्ताव है।
 मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस वाई कुरैशी ने सुझाव दिया कि चुनाव के छह महीने से पहले उम्मीदवार के खिलाफ आपराधिक मामला दायर होने पर उसे अयोग्य ठहरा दिया जाना चाहिए। आयोग ने प्रस्ताव दिया है कि किसी भी जांच आयोग द्वारा दोषी ठहराये गए उम्मीदवार को भी चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए।
----------
 पश्चिम बंगाल में गोरखा जन मुक्ति मोर्चा ने अपने अनिश्चितकालीन बंद में कल सुबह से २४ घंटे की ढील देने की घोषणा की है। आज दोपहर बाद जलपाईगुडी में एक निजी चैनल के साथ बातचीत मे मोर्चा के अध्यक्ष बिमल गुरूंग ने बताया कि ढील के लिए तय समय सीमा के बाद बंद फिर शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि जब तक उन्हें दुआर्स क्व्व्।त्ै  क्षेत्र में शांतिपूर्ण पथयात्रा करने की अनुमति नहीं मिल जाती वे कुमानी में ठहरे रहेंगे।
----------
 असम में विश्व वन्य जीव कोष डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के अपहृत कर्मचारियों की सुरक्षित रिहाई की मांग पर जोर देने के लिए अनेक स्वयंसेवी संगठनों ने कल रात कोकराझार में मोमबत्ती लेकर जुलूस निकाला। संदिग्ध सशस्त्र उगवादियों ने छह फरवरी को कोकराझार जिले के उल्तापानी इलाके से डब्ल्यू डब्लयू एफ के सर्वेक्षण दल की तीन महिलाओं सहित छह सदस्यों का अपहरण कर लिया था। इन तीन महिलाओं को अपहरणकर्ताओं ने पिछले सप्ताह भारत-भूटान सीमा के पास बंगटोल में छोड़ दिया था लेकिन तीन पुरूष कर्मचारियों का पता नहीं चल पाया है। राज्य के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने खुफिया सूत्रों का हवाला देते हुए बताया है कि नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड एनडीएफबी ने इनका अपहरण किया है। मुख्यमंत्री ने सुरक्षाबलों को बंधकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है और उनसे एनडीएफबी के ठिकानों का पता लगाने के लिए अभियान तेज करने को कहा है।
----------
 अरूणाचल प्रदेश में, सिंगफो समुदाय अपना मुख्य त्यौहार शापौंग यौंग मनाऊ पोई पूरे उल्लास के साथ मना रहा है। मुख्य समारोह चांगलांग जिले में बोरडुंगसा में १३ से १६ फरवरी तक होगा।

चार दिवसीय शापांग उत्सव सिंगफो समुदाय के लिए एकता प्रदर्शित करने के साथ साथ समुदायों की परंपराओं, संस्कृति और विरासत को संरक्षित करने और पुनर्जीवित करने का अवसर प्रदर्शित करता है। इस उत्सव के दौरान समुदाय के लोग अपने पूर्वज शापांग यांग से शांति और खुशहाली की कामना करते हैं। इस समुदाय के लोग अरूणाचल और असम के अलावा म्यांमार, थाइलैंड और चीन में भी निवास करते हैं। इस उत्सव के दौरान इन देशों से भी कई प्रतिनिधिमंडलों के आने की उम्मीद है।
----------
 कश्मीर घाटी में इस मौसम में आज फिर बर्फबारी हुई है। और ब्यौरा हमारे संवाददाता से

दो दिन तक रूक-रूक कर हुई वर्षा के बाद घाटी में कल रात से इस मौमस में एक बार फिर हिम्मपात हो रहा है। ऊपरी इलाकों में मध्यम दर्जें का हिम्मपात हुआ है जबकि श्रीनगर सहित अन्य मैदानी इलाकों में अभी तक हल्की बफबारी हुई है। विश्वप्रसिद्ध पर्यटक स्थल गुलमर्ग में दो फुट बर्फ जमा हो गई हैं और वहां पर उंची स्कीइंग रोक दी गई है। हालांकि तंगमल से गुलमर्ग जाने ंवाली सड़क एकतरफा ट्राफी के लिए खोल दी गई है।

 इस बीच, भारी बारिश, कई जगहों पर चट्टानें खिसकने और लगातार बर्फबारी की वजह से जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग आज दूसरे दिन भी बंद है।
----------
 उत्तराखंड में पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी और अन्य क्षेत्रों में वर्षा होने से जनजीवन पर असर पड़ा है। चमोली और उत्तरकाशी जिले में पहाड़ों की चोटियां बर्फ से ढकी हुई हैं।
----------
 इधर, दिल्ली में आज सुबह से बादल छाये रहे और मौसम में टंडक बढ़ गई। लेकिन दिन चढ़ने के साथ-साथ सूरज निकल आया। न्यूनतम तापमान १४ दशमलव सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम कार्यालय ने गरज के साथ छीटें पड़ने का अनुमान व्यक्त किया है। अधिकतम तापमान २० डिग्री सेल्सियस रह सकता है। राजधानी में कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं।
----------
 नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन कल से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। राष्ट्रपति ने आज इसे लोगों के लिए खोलने की विधिवत घोषणा की। सोमवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी दिन लोग सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक इसे देख सकेंगे। यह १६ मार्च तक खुला रहेगा। इस साल की थीम बासन्ती है। वर्टिकल गार्डन और बोन्साई गार्डन इस बार दो नये आकर्षण हैं। मुगल गार्डन के विशेष अधिकारी निगम प्रकाश ने बताया है कि वर्टिकल गार्डन फूलों की दीवार विकसित करने का नया विचार है और यह वैसे घरों के लिए खासकर उपयुक्त है जहां जगह की कमी है। बोन्साई गार्डन में फूलों की दो सौ से ज्यादा प्रजातियां हैं। इसके अलावा गुलाब, ट्यूलिप, डालिया, पैंसिस और लिलि की सवा सौ से ज्यादा प्रजातियां हैं। मुगल गार्डन को देखने के लिए महीनेभर के इस समय को राष्ट्रपति भवन उद्यानोत्सव नाम दिया गया है।
----------
 दुनियाभर में आज प्रेम का त्यौहार वेलन्टाइन डे मनाया जा रहा है। इस दिन का नाम ईसाई संत वेलन्टाइन के नाम पर रखा गया है। इस मौके पर लोग अपने प्रिय जनों और मित्रों के प्रति प्यार और स्नेह अभिव्यक्त करने के लिए फूल, कार्ड और चॉकलेट्स का आदान-प्रदान कर रहे हैं।
----------
 रांची में ३४वें राष्ट्रीय खेलों में ताइक्वाडो में महिलाओं के ६२ किलोग्राम से कम भार वर्ग का  स्वर्ण पदक कर्नाटक की पी० रेखा देवी ने जीता हैं। उत्तर प्रदेश की सृष्टि सिंह ने रजत पदक तथा मध्य प्रदेश की मोनिया रायकवार्ड और केरल की ओ वंगोलिमा चानू ने कांस्य पदक जीता। पुरूषों के ८७ किलोग्राम के कम के वर्ग में एस एस सी बी के इब्राहिम खान ने मध्यप्रदेश के मनीपाल सिंह को हराकर स्वर्ण पदक जीता। मनीपाल को रजत पदक मिला। झारखंड के फणिभूषण प्रसाद और पंजाब के दिनेश कुमार भटटी ने कांस्य पदक जीता।
----------
 
MIDDAY NEWS
1400 HRS
  14 FEBRUARY, 2011
THE HEADLINES
  • In Egypt, higher military council to be in power for about six months until elections; Demonstrators begin to disperse from Tahrir Square in Cairo.
  • Revenue Intelligence officials question noted Pakistani singer Rahat Fateh Ali Khan following recovery of undeclared foreign currency  in   his possession.
  • Government sets up committee to examine installation of body scanner technologies to strengthen airport security.
  • Centre to tackle monopolisation of cable network system in the States, says Information and Broadcasting Minister Ambika Soni.
  • Inflation declines marginally to 8.23 per cent in January.
  • Sensex surges more than 400 points in afternoon trade; Regains 18000 mark;  Rupee appreciates 13 paise against the dollar.
||<><><>||
In Egypt, most of the demonstrators have left Cairo's Tahrir Square after higher military council dissolved parliament and suspended the constitution. In a statement on state TV, the spokesperson of the council announced last evening that it has set an approximate six-month timetable for democratic elections that would bring a new civilian government to power. It also announced that a new constitution would be drawn up subject to a referendum.
Life in the country is returning to normal. A bank holiday has been declared today after workers disrupted operations at the country's main state banks. Egypt also faced labour unrest, including a demonstration by police yesterday. Schools, colleges will open on the 20th of this month.
Earlier, Egyptian Prime Minister Ahmad Shafiq said that the present cabinet will stay and caretaker government's priority now is restoring security. Addressing a press conference after the first Cabinet meeting since Mubarak was forced to step down, the Prime minister said that his main concern now is to bring security back to the Egyptian citizen. He also promised to lower the prices of essential goods in the country.
Military rulers took the decision after demonstrators expressed their intention to continue with the symbolic protests until all their demands were met. Apart from dissolution of Parliament and new constitution their other demands are ending emergency law, release of all political prisoners and the formation of a civil transitional council. Current Parliament was elected last year, which is widely seen as illegitimate as elections were marred by widespread allegations of fraud and gave Mubarak's National Democratic Party an absolute majority. While opposition leaders welcomed the moves, some have raised worries about the future role of Army that has been a pillar of status quo in Egypt, playing a crucial behind-the-scenes part in preserving Mubarak’s rule. Meanwhile ripple effects of Egypt are being seen in Yemen and Algeria so far, where demonstrations were held calling for regime change.
||<><><>||
Israeli Defense Minister Ehud Barak has said Israel's ties with Egypt are safe and sound and post-Mubarak regime is unlikely to have any impact on the relationship between the two neighbours. Speaking to a private channel, Barak said Egypt's uprising shares nothing with the 1979 Iranian revolution.
Barak, however, cautioned against holding any election in Egypt at a short notice arguing that this would benefit the Muslim Brotherhood.
||<><><>||
The United States has called for restrain in Algeria where anti-government demonstrations have been reported. State Department spokesman P J Crowley said the US reaffirms its support for the universal rights of the Algerian people, including assembly and expression. Crowley said that these rights must be respected. He added that the US will continue to follow the situation closely in the days ahead.
Reports say, about 2,000 activists rallied in the Algerian Capital on Saturday demanding the removal of the country's President, Abdelaziz Bouteflika, who has been in power since 1999.
||<><><>||
Noted Pakistani singer Rahat Fateh Ali Khan was extensively questioned by revenue intelligence officials in New Delhi after money worth  60 lakh rupees were  recovered from his possession.  The singer was detained at the Indira Gandhi International Airport yesterday after he along with his two troupe members were caught allegedly carrying  the huge amount of undeclared foreign currency.
The troupe was on in its way to Lahore via Dubai by an Emirates flight. A nephew of Pakistani singing legend Ustad Nusrat Fateh Ali Khan, Rahat is also a top Bollywood playback singer.
According to Pakistan Television, Interior minister Rehman Malik has directed its envoy in New Delhi to extend legal support to the singer.
Some Pakistani singers while expressing concern on the incident have said sometimes artists show carelessness in such legal matters which land them in trouble. They, however, urged Islamabad to intervene and get the noted singer freed at earliest. New Delhi maintains that law will take its own course.
||<><><>||
The government today said that a committee has been set up to explore the possibility of installing body scanner technologies at airports. Speaking to reporters on the sidelines of an aviation safety conference in New Delhi today, civil aviation minister Vayalar Ravi said the committee has been asked to look into the possibility of its likely impact on health and privacy.
In reply to a question on cargo security, Mr. Ravi said a comprehensive draft is being prepared for consideration of the cabinet committee on security.
Earlier, addressing the conference, Mr. Ravi said by 2020,  300 million passengers will be travelling by air yearly. He said, this will give fillip to the aviation industry.
AIR correspondent reports, strict security measures are already  in place at all Indian airports. The Bureau of Civil Aviation Security has also issued fresh directions to all operators to urgently install CCTVs and take other measures to secure the entire airport area, right from the entry point.
||<><><>||
Somali pirates have hijacked a Maltese ship with 23 crew, including 10 Indians near Nairobi in Kenya.  A Navy spokesperson said in New Delhi,  the incident has been reported by  the European Union Naval Force .The bulk carrier MV Sinin had 13 Iranians and 10 Indians on board when it came under attack of the Somali pirates on Saturday. The ship subsequently lost communications and a maritime patrol aircraft photographed two skiffs onboard the vessel. The MV Sinin was taken about 560 kilometers east of Masirah in Oman. Details are awaited.
In a separate incident, a Danish warship freed a hijacked fishing vessel and arrested 16 suspected Somali pirates.
||<><><>||
The CBI is likely to seek an extension of remand of former Telecom Minister A Raja in  the special court later today. Raja along with  DB Realty Managing Director and promoter of Swan Telecom Ltd Shahid Balwa will be produced in the court.
The CBI probing the multi-crore 2G Spectrum scam, questioned former telecom Minister A Raja and Shahid Balwa .  AIR correspondent quoting CBI sources reports the agency has got some specific leads in the case. Now the investigative agency is focussing to establish the money trail in the  2G Spectrum scam.
||<><><>||
In Gujarat, polling is underway for the Khadia Assembly constituency in Ahmedabad city today. Total five candidates are in fray- one each from  BJP and Congress and three independents. AIR Ahmedabad Correspondent reports the main contest is between Congress candidate Mr. Jagat Shukla and BJP candidate Mr.Bhushan Bhatt. The seat fell vacant following death of Gujarat assembly speaker Ashok Bhatt. His son Mr. Bhushan Bhatt is contesting as a BJP Candidate.
||<><><>||
In Madhya Pradesh, voting for Kukshi and Sonkutch assembly seats by-elections is going on peacefully. AIR  correspondent reports that  the voters could exercise their franchise till 5 PM.
More than 20 percent voting has been reported in the early four hours in Kukshi and Sonkutch assembly segments. Elaborate security arrangements have been made for free and fair poll as over 200 polling booths are sensitive in both the segments. In Kukshi assembly segment six candidates are in fray, but the main fight is being considered between Nisha Singhar of Congress and BJP’s Mukam Singh Kirade. In Sonkutch ten candidates are trying their luck. Here main fight is between Arjun Verma of Congress and BJP’s Rajendra Verma. Kukshi seat was fell vacant after death of the leader of the opposition in the state assembly Jamuna Devi while Sajjan Singh Verma had tendered his resignation from Sonkutch seat after being elected for Lok Sabha. Both the seats were held by Congress earlier.
||<><><>||
Peaceful polling is in progress in the by-election to the Sanjari Balod  assembly seat in Chhattisgarh.  More than 20 per cent polling has been recorded by noon.  As many as 15 candidates are trying their luck for the seat.
||<><><>||
In Manipur, voting for Konthoujam Assembly bye-election is going on under tight security protection. Over 50 percent of  voters cast their votes by noon.  There is no report of any untoward incident so far. AIR correspondent reports  long queues of voters could be seen at the polling stations.
||<><><>||
The crucial budget session of Odisha Legislative Assembly (OLA) started today with main opposition Congress members boycotting Governor M C Bhandare's speech over the multi-crore 'dal scam'. Opposition BJP legislators also shouted anti-government slogans all through the Governor's speech by coming to the well of the house.
Governor MC Bhandare, however, read out the speech for about more than one and forty-five minutes amidst anti-government slogans by opposition BJP members.
||<><><>||
The Karnataka High Court will today pronounce its order on the five independent MLAs disqualification case.  In their  writ petition, the five Independent MLAs  had challenged Assembly Speaker K  G Bopaiah's order that disqualified them under the Anti-Defection Law. A  full bench, comprising Justices A S Bopanna, Mohan Shantanagoudar and S Abdul Nazeer, had on February 1 reserved its orders after concluding hearing from both the parties.
||<><><>||
President Mrs Pratibha Devi Singh Patil today formally threw open the Mughal Gardens of Rashtrapati Bhavan . The Gardens will be open for the General Public from tomorrow between 10 AM to 5 PM on all days except on Mondays till 16 th of March. This year the theme is Basanti and there is splash of yellow color to reflect the spring season. Vertical garden and Bonsai garden are two new editions. OSD for President's garden Mr. Nigam Prakash said that Vertical Garden is new concept of developing floral wall and is especially suited for houses with space constraints. More than 200 varieties will be on display in the Bonsai garden.
||<><><>||
Information and Broadcasting Minister Ambika Soni has said that the monopolization of cable network system in states was not acceptable and soon the government would bring about some way of tackling this issue.  Speaking at the inauguration of Community Radio station of the Punjab University in Chandigarh , she said,   she had already written to Chief Secretary of Punjab to check the monopolization of cable network in the state.
The Minister said that there was need for self regulation on general entertainment channels and the government was already close to formulating a framework under which this could be made possible. She pointed out, that this framework would be self regulatory and independent.
||<><><>||
The Defence Research and Development Organisation, DRDO has successfully developed a new molecule to work as multi-insect repellent wipes.  The breakthrough technology is known as Diethyl Phenyl Acetamide (DEPA).  The repellent wipes can be used for personal protection against mosquitoes and other blood sucking insects especially responsible for diseases like Malaria, Dengue, Chikungunia, Yellow fever, Black Fever, Elephantiasis and Japanese Encephalitis. Launching the product in New Delhi today, the Chief Controller of Research and Development, DRDO Dr. Prahlada said that the unique product is being made available for the use of common people after tested results on animals and human beings. Talking to All India RADIO, Dr. Prahlada said that the technology has been transferred to a private company after due examination by the government. 
||<><><>||
The Supreme Court today sought from the Centre evidence on alleged irregularities committed by former Prasar Bharati CEO,  Mr. B S Lalli in running the public broadcaster on the basis of which he was suspended last December. A bench headed by Chief Justice S H Kapadia asked the government to file a statement of facts relating to Mr. Lalli's suspension within four weeks. The bench also asked the former public broadcaster chief to respond to it within next three weeks.
The bench passed the order on a Presidential reference to sack Lalli, a 1971-batch IAS officer of Uttar Pradesh cadre. Lalli urged the court to expeditiously hear the reference in view of his retirement in December this year.
President Pratibha Patil had ordered Lalli's suspension in December last year. The allegations against him included the controversial decision to give a contract for broadcast of the  Commonwealth Games to a UK-based firm SIS Live.
||<><><>||
The aim of Public Service Broadcaster like AIR and Doordarshan, is to be correct,  actual and non-sensational.  Delivering his address at an Orientation workshop for Part Time Correspondents, the Chairman of the Press Council of India,  Justice G N Ray said in Kolkata today that AIR and Doordarshan correspondents should show a lot of restraint while disseminating news during the forthcoming elections in West Bengal and other parts of the country.
In his address, Mr.G.Mohanty, Director General (News), All India Radio,  said that people still rely on AIR and Doordarshan news for authenticity and balance.  He said, despite the presence of many TV channels, AIR and Doordarshan has been able to hold itself against  all competition.
||<><><>||
In Assam, several voluntary organizations organized a  candle-light procession in the main thoroughfares of Kokrajhar town last night demanding safe release of the abducted WWF India workers. Six members of a WWF survey team, including three women were kidnapped by suspected armed militants from Ultapani forest area in Kokrajhar district on the 6th of this month. The abductors had released the three women members at Bengtol near Indo-Bhutan border last week. Three male volunteers of the WWF study team still remained untraced.
State Chief Minister Mr. Tarun Gogoi, quoting intelligence sources, revealed that the National Democratic Front of Bodoland (NDFB) anti-talk group was behind the kidnapping of the WWF volunteers. He has instructed the security forces to intensify operations in the NDFB hideouts to ensure safe release of the WWF volunteers from captivity.
||<><><>||
The Congress General Secretary Rahul Gandhi is arriving on a day-long visit to Mizoram this afternoon. He is scheduled to go to Mizoram University to inaugurate a women's hostel. The hostel is one of its kind in Mizoram and has been constructed with a cost of three crore rupees and can accommodate 100 students in sixty rooms. Mr. Gandhi will also interact with the students of the Mizoram University.
||<><><>||
Inflation declined marginally to 8.23 per cent in January from 8.43 per cent in the previous month, as prices of certain commodities like wheat, pulses and sugar eased, although essential items like onion and other vegetables continue to remain dearer.   
However, vegetable and fruits continued to remain expensive. On an annual basis, vegetable prices rose by 65 per cent, and onion prices nearly doubled. Also, fruits became costly by 15.01 per cent and egg, meat and fish by 15.09 per cent. Overall, primary articles became costly by 17.28 per cent with food articles rising 15.65 per cent. In the non-food articles category, fibre prices rose by 48 per cent on an annual basis. However, among manufactured items, sugar prices fell by  15 per cent, while edible oils turned costlier by 7.16 per cent.
||<><><>||

Finance Minister Pranab Mukherjee today expressed hope that the overall inflation will come down to 7 per cent by March end. Speaking to reporters in New Delhi, Mr. Mukherjee however, the inflation numbers in the coming months would depend on global developments and the way the commodity prices move in the global markets. On the impact of likely wheat crop failure

in China, the finance minister said the government was not aware of the substance of the reports although the wheat prices are already firming up in the global market. Mr. Mukherjee attributed the decline in January inflation to monthly variations and said the fall was on expected lines.
||<><><>||
The Reserve Bank may take further monetary tightening measures to tame inflation which stood at 8.23 per cent in January. The Prime Minister's Economic Advisory Council chairman Dr C Rangarajan today said  inflation , though down marginally from December, continued to be above 8 per cent, a level where it has stood at since January 2010.
||<><><>||
In Maharashtra , farmers  agitated today in Pune for lifting the ban on exports of onion. They have also demanded the guarantee price of 150 rupees  per ten kilogram of onions. The agitated farmers also closed down all the gates of Pune Market Yard this morning. Farmers across the state have been agitating against price fall of onions and they are demanding lifting the ban of export.
||<><><>||
The Sensex at the Bombay Stock Exchange gained  212 points, or 1.2 per cent, to 17,940 in opening trade, today, on bargain hunting by investors, amid a firm trend on the other Asian Bourses. The Sensex later gained further ground, to stand a solid 404 points, or 2.3 percent in the positive zone, and regain the 18,000 level after one month, at 18,132, a short while ago.         The Indian rupee appreciated by 13 paise to  45.55 rupees against the US dollar in early trade today. It had closed at 45.68 rupees in the previous session on Friday.
||<><><>||
The News Services Division of All India Radio in its weekly phone-in programme “Public Speak”  will bring you tonight a discussion on “Census 2011”. Census Commissioner, Dr. C. Chandramouli, IAS and Prof. Muralidhar Vemuri, Centre for the Study of Regional Development, Jawaharlal Nehru University will participate in this programme. AIR Broadcaster, Akhil Mittal will anchor the programme. It can be heard on FM Gold Channel from 9.30 p.m. Listeners can ask questions to the experts sitting in our studios on telephone number: 2331-4444.
This programme is also available on Doordarshan DTH.
||<><><>||
Kashmir valley is today experiencing yet another snowfall of this season.  The higher reaches  like Gulmarg recorded nearly 2 feet of snow while Srinagar and adjoining plains are also under a mild cover of snow.
Snowfall in higher reaches is moderate to heavy but in Srinagar and other plains it is mild so far, The skiing at higher reaches in Gulmarg has been suspended even though the road leading to the world famous skiing spot from Tenmarg has been open for one way traffic. The Skiers and students present there are safe. Meanwhile, the valley is cut off from the rest of the country as the Jammu and Srinagar highway continues to be closed for traffic since Sunday afternoon. Landslides at several places forced the closure of the route coupled with snowfall in Jawahar Tunnel area.
||<><><>||
The festival of love, Valentine Day is being celebrated across the world. The day is named after Christian Saint Valentine. Valentine Day is a perfect occasion to express the deepest feeing and love. Million of flowers, cards and boxes of chocolates are being sent around the world as an expression of love and affection for a special someone, close relatives and friends.
||<><><>||       
In the 34th National Games going on at Ranchi in Jharkhand, Karnataka's P Rekha Devi defeated Shristi Singh of Uttar Pradesh to win gold in the under-62 kg  women's Taekwondo event. Singh had to settle for a silver medal while Monika Raikwar of MP and O Wangoleima Chanu of Kerala won the bronze medals.
In the men's under-87 kg Taekwondo final, SSCB's Ibrahim Khan thrashed Manipal Singh of MP to clinch the first gold medal for his team.