Loading

15 February 2011

जनता का सहयोग व पर्याप्त समर्थन के बिना किसी भी कला को जीवित रखना कठिन :जादूगर आनंद

सिरसा, 15 फरवरी: जनता का सहयोग व पर्याप्त समर्थन के बिना किसी भी कला को जीवित रखना कठिन है। इस कार्य में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना जरुरी है तथा इस काम को जादूगर एस. आनंद पूरी ईमानदारी व निष्ठा से आगे बढ़ा रहे हैं। यह बात जादूगर सम्राट एस. आनंद के शो के दौरान प्रमुख समाजसेवी ओमप्रकाश सैनी ने बतौर मुख्यातिथि कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता शशी देव शबाना ने की व रोशन लाल टागरा विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर बिट्टू खुराना, शिल्पा वर्मा, चेतना अरोड़ा, पृथ्वी भाटिया सहित सुप्रीम वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान सीताराम, प्रवक्ता दीपक बिजराणियां भी उपस्थित थे। दीपक बिजराणियां ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह जादू शो पूरी तरह चैरीटी के लिए आयोजित किए जा रहे हैं तथा इसमें कोई व्यक्ति 50 रुपए या 100 रुपए की टिकट लेता है तो वह इसे टिकट न समझकर सहयोग राशि समझें। उन्होंने कहा कि कुछ लोग शो को राजनीतिक रंग देने की फिराक में हैं, लेकिन सुप्रीम वैल्फेयर सोसायटी रजि. द्वारा यह शो लोगों की सेवा, सहायता व जरूरतमंदों को समाज की मुख्यधारा में जोडऩे के लिए श्रधापूर्वक  चलाया जा रहा है। यहां किसी भी राजनीतिक विचारधारा का कोई महत्व नहीं है। दीपक ने कहा कि शो में होने वाली आमदन को पूरी तरह मैडीकल शिविर जैसे समाजसेवी कार्यों में लगाया जा रहा है तथा पूरे काम काज में पारदर्शिता बरती जाती है।
 
फोटो: अतिथियों का स्वागत करते जादूगर एस. आनंद।

No comments:

Post a Comment