Loading

15 February 2011

डकैती की वारदात के दो आरोपी गिरफ्तार तीन दिन के पुलिस रिमांड पर

सिरसा      जिला की सीआईए डबवाली पुलिस ने  बीती 5 जनवरी को ओढां थाना क्षेत्र के गांव टप्पी क्षेत्र में हुई डकैती की घटना के दो आरोपियों को लुधियाना जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को डबवाली अदालत में पेश कर पूछताछ हेतु तीन दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त कर लिया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों दलजिन्द्र सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र जगराज सिंह निवासी नागल जिला बरनाला व गुरुमुख उर्फ झंडू पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी फतेहगढ़ पंचगराईयां पंजाब से पूछताछ के दौरान डकैती की वारदात के दौरान छीना गया लैपटॉप व वारदात में प्रयुक्त पिस्तौल बरामद किया जाएगा। पूछताछ के दौरान आरोपियों से उनके अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ कर उनके पते-ठिकाने मालूम किये जाएंगे।
    सीआईए डबवाली के प्रभारी उपनिरीक्षक हवा सिंह ने बताया कि बीती 5 जनवरी को बठिंडा निवासी जतिन किनरा की आई 20 गाड़ी व लैपटॉप को थाना ओढां के गांव टप्पी क्षेत्र से अज्ञात लोग डकैती की वारदात के दौरान छीन कर ले गये। उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में जतिन किनरा की शिकायत पर ओढां थाना में अभियोग दर्ज कर जांच का जिम्मा सीआईए डबवाली को सौंपा गया था। सीआईए प्रभारी ने बताया कि इस घटना के आरोपियों को पनहा देने वाले नवदीप उर्फ बिट्टू पुत्र जसवंत निवासी बवानिया (पंजाब) को 18 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि नवदीप ने रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ में स्वीकार किया था कि टप्पी क्षेत्र में हुई डकैती की वारदात में उसकी स्वीफ्ट गाड़ी प्रयोग हुई थी। सीआईए प्रभारी हवासिंह ने बताया कि नवदीप ने पूछताछ में यह भी स्वीकार किया कि आरोपी वारदात करने से पहले और वारदात के बाद उसके पास रुके भी थे। उन्होंने बताया कि सीआईए डबवाली पुलिस डकैती की वारदात में छीनी गई आई-20 गाड़ी व वारदात में प्रयुक्त स्वीफ्ट व वरना गाड़ी को पहले ही बरामद कर चुकी है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि रिमांड पर लिये गये दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान उनके अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी तथा डकैती की वारदात में छीना गया लैपटॉप व वारदात में प्रयुक्त पिस्तौल भी बरामद किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment