Loading

08 June 2011

प्रादेशिक समाचार-07.06.2011

आकाशवाणी चण्डीगढ़

मुख्य समाचार:-
ऽ सरकार ने सिरसा जिले में बिजली सम्प्रेषण एवं वितरण प्रणाली को मजबूत करने के लिए 350 करोड़
रूपए की योजना बनाई गई।
ऽ पंचायत विभाग ने 13 वें वित्त आयोग के तहत जारी राशि से गांवों में लगवाई जा रही स्ट्रीट लाईटे
निर्धारित कम्पनियों की ही लगवाने के निर्देश दिए।
ऽ हरियाणा सरकार ने मदीना और जुलाना बीच अंर्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा विकसित करने के लिए भूखण्ड की
तलाश शुरू की ।
ऽ इंडोनेशिया में होने वाली जूनियर एशियन कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 8 में से 7 महिला
पहलवान हरियाणा से चुनी गई है।
सिरसा जिले में बिजली संप्रेषण एवं वितरण प्रणाली को सुदृढ बनाने के लिए तीन सौ पचास करोड़ रूपये की
व्यापक योजना बनाई गई है ।
सांसद डाक्टर अशोक तंवर ने सिरसा के गांव जण्डवाला जाटान में 33 के वी स्तर के सब स्टेशनों के शिलान्यास
के उपरांत यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि उपभोक्ताओं की लगातार बढ़ती संख्या और बिजली की मांग में
बढ़ोतरी के दृष्टिगत, विद्युत प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम और
हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम ने यह योजना बनाई है। इस योजना के तहत विभिन्न सतर के 21 नये स्टेशनों का
निर्माण किया जाएगा और 33 के वी के 14 पुराने सब स्टेशनों की क्षमता में बढ़ोतरी की जाएगी।

प्रदेश के विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव पी राघवेन्द्र राव ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों और अतिरिक्त
उपायुक्तों को यह सुनिश्चत करने के निर्देश दिए हैं कि तेरहवें वितत आयोग के तहत जारी राशि से पंचायतों
द्वारा लगाई जा रही स्ट्रीट लाइटें, बेहतर गुणवत्ता के हों । उन्होने कह कि उनके ध्यान में लाया गया है कि कुछ
निजी कम्पनियॉं ग्राम पचायतों को गुमराह करके अधिक कीमत वसूल रही हैं। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाईटे
फिलीप्स, जी इ, काम्पटन, बजाज और हैवल्स कम्पनियों से ही लगवाई जा सकती है। यह स्ट्रीट लाईटे लगवाने
के लिए सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों को 13 वें वित्त आयोग से माध्यम से विशेष अनुदान भी जारी किया गया।
जिसके लिए ग्राम पंचायतों को 25 से 30 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।

राज्य चुनाव आयोग ने कहा है कि 19 जून को होने वाले पचंायती राज संस्थानों के उपचुनाव के लिए मतदाताओं
को अपने मतदाता फोटो पहचान पत्र दिखाने होंगे।
राज्य चुनाव आयुक्त धर्मवीर ने बताया कि यदि मतदाता के पास मतदाता फोटो पहचान पत्र नहीं है तो उसे
मतदान के लिए अपनी पहचान के लिए पासमॉर्ट, डाइविंग लाईसेस, आकर पहचान कार्ड, राशन कार्ड जैसे अन्य
मान्य दस्तावेजों का प्रयोग को दिखाने होंगे। उन्होने यह भी बताया कि यदि किसी मतदाता के पास ये कार्ड भी
नही हैं तो उन्हे तभी मतदान की अनुमति दी जाएगी जब वे पीठासीन अधिकारी को अपनी पहचान सिद्ध कर सकते
है।

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा बिजली चोरी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत
दोषी उपभोक्ताओं पर 8 करोड़ रूपये जुर्माना लगाया है जिसमें से 4 करोड़ एक लाख रूपये वसूल किए जा चुके
है।
निगम के प्रवक्ता ने बताया कि बिजली चोरी के 849 मामलों की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई है। प्रवक्ता
ने कहा कि निगम ने नए मीटर लेने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है और इस माह के अंत तक सिंगल तथा थ्री फेस
मीटरों को पहली खेप उपलब्ध होने के उपरांत गांवों में कैम्प लगाए जाएंगे।

पंचकूला एन आई ए अदालत ने स्वामी असीमानंद की न्यायिक हिरासत 20 जून तक बढ़ा दी है। गौरतलब है कि
समझौता एक्सप्रैस ब्लास्ट मामले में स्वामी असमीनंद पर मुकदमा चलाया जा रहा है।

हरियाणा सरकार ने प्रदेश में मदीना और जुलाना के बीच किसी स्थान पर अंर्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा विकसित करने
के प्रयास शुरू कर दिये है। उद्योग मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जींद में बताया कि प्रस्तावित स्थान पर डेढ
से दो हजार एकड़ तक के भुखण्ड की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से प्रदेश का तेजी
से आर्थिक विकास होगा। इस हवाई अड्डे के बनने से प्रदेश में एक करोड़ रूपए निवेश होने का अनुमान है।
यह हवाई अड्डा नई दिल्ली इंदिरा गांधी अंर्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर बताया
जा रहा है।

भारतीय कुश्ती महासंघ ने जूनियर एशियन फ्री स्टाईल, ग्रीकरोमन स्टाईल व महिला कुश्ती प्रतियोगिता में भाग
लेने वाले 24 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में 8 महिला पहलवान भी शामिल है।
महासंघ के एक प्रवक्ता ने आज हिसार में बताया कि जूनियर एशियन कुश्ती प्रतियोगिता 9 से 12 जून तक
जकार्ता(इंडोनेशिया) में आयोजित की जाएगी।
महिला टीम में जिन आठ पहलवानों का चयन हुआ है उनमें से सात हरियाणा की है।
राज्य कुश्ती एसोसिशन के महासचिव राजकुमार हुड्डा के अनुसार पुरूष वर्ग में 6 पहलवान कृष्ण, मनोज, प्रदीप,
दीपक, भीम सिंह व मनीष हरियाणा के पहलवान है जिनको जूनियर भारतीय टीम में स्थान मिला है।

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 11 जून को
आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड उम्मीदवारों को जारी कर दिये है। एडमिट कार्ड प्राप्त न
होने की स्थिति में उम्मीदवारों के डुप्लीकेट एडमिट कार्ड 10 जून तक जारी किये जायेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि उन उम्मीदवारों जिन्हें प्रवेश परीक्षा के
लिए एडमिट कार्ड अब तक डाक से प्राप्त नहीं हुए है, को परीक्षा का मौका देने के लिए डुप्लीकेट एडमिट कार्ड
जारी किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थियों पर नजर रखने के
लिए पुख्ता प्रबंध किए है और नकलाचियों तथा दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वालों के सख्ती से निपटा जाएगा।

आज गुड़गांव के सैक्टर 47 में बनी अवैध झुग्गियों को ढहाने गए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के दस्ते और
झुग्गी वासियों में भिड़त हो गई । झुग्गियां ढहाने का विरोध कर रहे लोगों ने प्राधिकरण की दो गाड़ियों को आग
लगा दी और दस्ते के साथ आए पुलिस कर्मियों का भी जम कर विरोध किया।

यमुनानगर जिले में दादूपुर हैड वर्कस पर तीन युवकों की नहर में नहाते वक्त डूबने से मौत होने की खबर मिली
है। हमारे यमुनानगर संवाददाता के अनुसार इन तीनों युवकों को डूबने से बचाने का प्रयास किया गया लेकिन
केवल एक युवक को ही नहर से बाहर निकला जा सका, जो कुछ देर बाद ही दम तोड. गया। तीनों युवकों की
मृत्यु का कारण पानी का तेज बहाव बताया जा रहा है। पुलिस ने शवों का पोस्मार्स्टम करवा लिया है और आगे
की कार्यवाही शुरू कर दी है।

local news, सिरसा समाचार

11 जून को आयोजित होने वाले सम्मान समारोह की तैयारियां जोर शोर से चल रही है
सिरसा
। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा के सिरसा में 11 जून को आयोजित होने वाले सम्मान समारोह की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। श्री हुड्डा का सम्मान समारोह अग्रवाल समाज व अरोड़वंश समाज द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसी दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री हुड्डा अग्रवाल सेवा सदन एवं अरोडवंश सेवा सदन की आधारशिला भी रखेंगे। यह हरियाणा में पहला मौका है, जब दो समुदायों द्वारा मुख्यमंत्री का जोरदार अभिनंदन किया जा रहा है। इस सम्मान समारोह को ऐतिहासिक समारोह बनाने के लिए हरियाणा के स्थानीय निकाय एवं गृहराज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा ने यहां डेरा डाल लिया है, जो पूरे समारोह की तैयारियों का जायजा ले रहे है, और निरंतर लोगों से संपर्क कर रहे है।
    श्री गोपाल कांडा ने बताया कि आगामी 11 जून को सिरसा में होने वाले सम्मान समारोह के लिए उपरोक्त दोनो समुदायों के साथ साथ  गुज्र्जर समुदाय के लोगों में जबरदस्त खुशी है। सिरसा के अग्रवाल और अरोडवंश समाज की लंबे समय से चली आ रही मांग हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा ने उनके विशेष आग्रह पर पूरी की है, जिससे दोनो समुदायों के लोगों में खुशी होना स्वाभाविक है।
अग्रवाल और अरोडवंश समुदाय के लोग अलग अलग टीमें बनाकर शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से संपर्क साधने में जुटे हुए है। उनके अनुज श्री गोबिंद कांडा ने स्वागत समारोह में जान डालने के लिए दिन रात एक की हुई है, जो शहर के लोगोंं के साथ साथ गांवों के लोगों से संपर्क कर रहे है। अभी तक आठ दर्जन से भी अधिक गांवों में पहुंचकर सीधे लोगों से रूबरू हो चुके और लोगों को सम्मान समारोह में आमंत्रित कर चुके है। अग्रवाल समाज के अन्य लोग जिनमें भागीरथ गुप्ता, सुरेंद्र मिचनांबादी, महावीर मोदी, भूपेश गोयल शामिल है, इसके साथ साथ अरोडवंश समाज के अश्विनी बठला, राजेंद्र मकानी, रोशन डांग आदि स्थानीय नेता भी भीड इक_ा करने के लिए जुटे हुए है। इसके अलावा महिलाओं में रानी रंधावा, कैलाश रानी तथा अन्य सामाजिक व पार्टी के नेताओं में कृष्ण सैनी, कुलदीप गदराना, सूरत सैनी, प्रेम शर्मा भी लोगों से संपर्क साधने में दिन रात एक किए हुए है।
श्री गोपाल कांडा के अनुसार सिरसा में मुख्यमंत्री के सम्मान समारोह में एक रिकार्ड तोड हाजरी होगी, क्योंकि उसदिन 11 जून को समुदाय के लोग की कई दशकों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है। उन्होने कहा कि सिरसा शहर के बीच में मुख्यमंत्री के कृपा से अरोडवंश और अग्रवाल समाज को 2600-2600 वर्ग गज जगह उपलब्ध करवाई गई है, जिसकी कीमत सर्कल रेट के अनुसार एक करोड़ चार लाख रूपए है। श्री कांडा ने बताया कि यह सारी राशि वे स्वयं अदा करेंगे।
उन्होने यह भी कहा कि सिरसा में उन्होने डेढ वर्ष के कार्यकाल में अपने द्वारा किए गए वायदों से भी कहीं आगे बढकर काम किया है। जिससे सिरसा के लोगों ने स्वीकार भी किया है। उन्होने कहा कि सम्मान समारोह में दोनो समुदायों के लोगों के साथ साथ शहर के सभी समुदायों के लोग और ग्रामीण क्षेत्र से हजारों लोग भाग लेंगे।

मुख्यमंत्री सिरसा शहर में 150 करोड़ रूपए की सरकारी व सामाजिक योजनाओं की आधारशिला व उदघाटन करेंग
सिरसा
। हरियाणा के स्थानीय निकाय एवं गृहराज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आगामी 11 जून को सिरसा शहर में 150 करोड़ रूपए की सरकारी व सामाजिक योजनाओं की आधारशिला व उदघाटन करेंगे। आगामी 11 जून का दिन सिरसा के इतिहास में विकास के मामले में स्वर्णीम दिन होगा। श्री कांडा आज स्थानीय शू कैंप कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा यहां से दस किलोमीटर दूर पंजुआना गांव में लगभग 71 करोड़ 23 लाख रूपए की लागत से बनने वाले नहरी पानी आधारित जलघर की आधारशिला रखेंगे, जिससे शहर के लोगों को 165 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन पानी मिलेगा और यह पानी पूरी तरह प्योरिफाइड होगा। हरियाणा में यह जलघर अपनी तरह का जलघर होगा, जहां लोगों को आरओ सिस्टम आधारित पानी मिलेगा। उन्होने बताया कि स्थानीय कंगनपुर रोड़ पर 5.70 करोड़ रूपए की लागत से बने पोली क्लीनिक का उदघाटन भी मुख्यमंत्री हरियाणा करेंगे। इस पोली क्लीनिक के बनने से जिला के लोगों को पशु धन की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेगी।
उन्होने आगे बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री शहर में राजकीय संस्कृति माडल सीनियर स्कूल भवन को भी शहर की जनता को सौंपेंगे। इस स्कूल के निर्माण पर 3 करोड़ 39 लाख रूपए की लागत आई है। इस स्कूल के बनने से शहर के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। इस स्कूल के भवन में साढे तीन दर्जन से भी अधिक कमरों का निर्माण किया गया है और शिक्षा से जुडी सभी सुविधाएं मुहैया करवाई गई है।
श्री कांडा के अनुसार मुख्यमंत्री हरियाणा उसी दिन स्थानीय रानियां रोड के फोर लाईन की शुरूआत भी करेंगे। इस फोर लेन के निर्माण पर 7 करोड़ 63 लाख रूपए की राशि खर्च होगी, जिससे रानियां रोड का एक अलग नजारा होगा।
इसके साथ साथ उन्होने कहा कि सामाजिक परियोजनाओं में हरियाणा के मुख्यमंत्री स्थानीय हिसार रोड पर शहर के बीचोंबीच बनने वाले अग्रवाल व अरोड़वंश सेवा सदनों की आधारशिला रखेंगे। उन्होने बताया कि इसके पश्चात श्री हुड्डा स्थानीय रानियां रोड पर श्री तारा बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 5 एकड भूमि पर बनाए जाने वाले मल्टीसुपर स्पेशलिटी अस्पताल की भी आधारशिला रखेंगे। यह अस्पताल सिरसा और आसपास के राज्यों के लोगों के लिए सभी तरह की  पांच सितारा चिकित्सा सुविधाएं उपलबध करवाने का एक अनूठा अस्पताल होगा। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री श्री हुड्डा स्थानीय सांगवान चौक पर गुरू गोबिंद सिंह मार्ग का भी उदघाटन करेंगे इसके साथ साथ मुख्यमंत्री स्थानीय हिसार रोड पर सेठ रामनारायण भीम सेन बियानी चेरिटेबल ट्रस्ट के श्रीमती रत्नी देवी सदन का भी शिलान्यास करेंगे। उन्होने बताया कि इसी दिन सिरसा के परशूराम चौक के पास अरोडवंश समाज और अग्रवाल समाज द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों लोग अपने प्रिय मुख्यमंत्री का सम्मान करेंगे। इस समारोह में मुख्यमंत्री हरियाणा जिला के लिए विभिन्न विकास परियोजनाओं की भी घोषणा करेंगे। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के समक्ष शहर के साथ साथ जिला की सभी प्रकार की मांगों को रखा जाएगा। उन्हे पूरी आशा है कि मुख्यमंत्री अपने 11 जून के दौरे में सिरसा जिले को कई विकास परियोजाएं देंगे।

जून माह में पैंशन वितरण का कार्य एक्सिस बैंक द्वारा किया जाएगा
सिरसा
, 8 जून । जिला में जून माह में पैंशन वितरण का कार्य एक्सिस बैंक द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा0 युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया की सिरसा जिला में जून माह की पैंशन वितरण का कार्य 13 जुन से प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा पैंशन के लिए राशि 10 जून को बैंक  को उपलब्ध करवाई जाएगी।

पुलिस समाचार
सिरसा
। जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा को चाक चौबंद करने के लिए ऐहतियाती तौर पर कई कदम उठाए गए है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला के तमाम पैंट्रोलपंप संचालकों व बैंक प्रबंधकों को पत्र जारी किया गया है, जिसमें निर्देश दिए गए है कि बैंक परिसर के बाहर की ओर भी सीसी टीवी कैमरा लगाए साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से गार्ड इत्यादि रखना भी सुनिश्चित करें। इसके साथ ही पैंट्रोलपंप संचालकों को लिखे पत्र में उनसे कहा गया है बिना नंबर के वाहन में तेल न डाले। इसके पीछे पुलिस ने सुरक्षा पं्रबधों को मजबूत करने का तर्क बतलाया है। क्योंकि कई बार आपराधिक वारदातों में आरोपी बिना नंबरों के वाहनों का प्रयोग करते है। इसके अलावा शहर सिरसा में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चाक चौबंद व मजबूत करने के लिए 200 और जवानों को तैनात किया जाएगा। जिला पुलिस द्वारा ट्रिपल राइडिंग , पै्रशर हार्न व बिना नंबर वाले वाहन चालकों के विरूद्ध जोरदार अभियान चलाकर नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस अभियान के तहत पै्रस व पुलिस लिखे वाहनों की भी जांच पड़ताल की जाएगी।
सिरसा। जिला की डिंग पुलिस ने बलवन्त राम पुत्र ईश्वर राम निवासी बरवाली प्रथम को 7 बोतल देशी शराब के साथ काबू कर लिया है। आरोपी के खिलाफ थाना डिंग में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। वहीं एक अन्य घटना में रोड़ी पुलिस ने सोनी उर्फ सन्नी पुत्र दर्शन सिंह निवासी रोड़ी को 36 बोतल देशी शराब के साथ काबू किया है। कालांवाली पुलिस ने गुड्डू पुत्र अमर सिंह निवासी मंडी कालावांली को 10 बोतल देशी शराब के साथ काबू किया है।
सिरसा। पंचायत भवन वेदवाला में बीती 7 जून को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से श्रीमती साधना मित्तल के नेतृत्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मैम्बर अमित गोयल एडवोकेट के साथ लीगल लिटरैसी कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित लोगों को निशुल्क कानूनी सहायता दी गई। मौके पर उपस्थित महिलाओं को घरेलू हिंसा से सम्बन्धित जानकारी दी गई। इस मौके पर महिलाओं को उनके अधिकारों व बाल श्रम से सम्बन्धित विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर गांव की सरंपच जसवीर कौर, थाना सदर क ेसहायक उपनिरीक्षक बनवारी लाल सहित गांव की अनेक महिलाएं व बच्चें तथा ग्रामीण मौजूद थे।

दड़बी ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता
सिरसा।
शहीद उद्यम सिंह युवा क्लब भावदीन द्वारा आयोजित की गई क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन बीते दिवस हुआ। इस प्रतियोगिता में जिलाभर से 34 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ चार जून को जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रधान डा. वेद बेनीवाल व सतलुज स्कूल के निदेशक बलदेव सिंह सरकारिया ने किया था। प्रतियोगिता में विजेता दड़बी बी टीम विजेता रही। उप स्थान पर दड़बी ए टीम रही। क्लब के पदाधिकारों ने विजेता टीम को 51 सौ रुपये व ट्राफी प्रदान की। उप विजेता टीम को 31 सौ रुपये की इनाम राशि देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में मैन ऑफ दि मैच व मैन ऑफ दि सीरिज रहने वाले खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया गया। दोनों टीमों के खिलाडिय़ों को भी शहीद उद्यम सिंह युवा क्लब की तरफ से सम्मानित किया गया। समापन पर गांव के गणमान्य लोगों ने भाग लिया और आई हुई टीमों ने आयोजित समिति का किए गए प्रबंधों की सराहना की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमे उम्मीद है कि यह क्लब इस प्रकार की प्रतियोगिता समय-समय पर आयोजन करता रहेगा।

ड्राईवरों को नियमित करने की मंाग की जाएगी
सिरसा।
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत स्वास्थ्य वाहन सेवा 102 एम्बूलैंस के ड्राईवरों द्वारा आगामी 11 जून को मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के सरसा दौरा पर मुलाकात करके ड्राईवरों को नियमित करने की मंाग की जाएगी। ड्राईवरों का यह भी कहना है कि रैली वाले दिन रैली स्थल पर प्रदेशभर से एम्बुलैंस कर्मचारी एकत्रित होगें। उनका कहना है कि योजना के तहत वे पिछले दो वर्षो से उपायुक्त रेटों पर काम कर रहे है लेकिन कड़ी मेहनत के बावजूद सरकार के द्वारा उनके नियमित करने के लिए कोई योजना नहीं बनाई गई है। उनका यह भी कहना है कि उनके वेतन में पिछले दो वर्षो में कोई भी बढ़ोतरी नही की गई है लेकिन नियमों के अनुसार उन्हें 12 घन्टें से अधिक अनेक बार ज्यादा समय देना पड़ता है।

पत्रकारों की एक सामूहिक बैठक मीडिया सेंटर में हुई
सिरसा
, 8 जून। सिरसा जिला के पत्रकारों की एक सामूहिक बैठक आज स्थानीय मीडिया सेंटर में हुई जिसमें पत्रकारों से जुड़े तीन अहम मुद्दों आवासीय सुविधा, चिकित्सा सुविधा व एक्रीडेशन (प्रैस मान्यता) पर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान उपस्थित तमाम पत्रकारों ने जोरदार तरीके से उपरोक्त तीनों मामलों में सहमति देकर इन्हें अमलीजामा पहनाने पर अपनी बात रखी।
    बैठक में सभी संगठनों के सदस्यों ने उपरोक्त तीनों मामलों को पत्रकारों के जीवन के लिए सबसे अहम मुद्दे बताते हुए इसे सकारात्मक कदम बताया। अहम बात यह रही है कि इस बैठक में सभी पत्रकारों ने आवासीय सुविधा, चिक्तिसा सुविधा आदि सुविधाओं को हासिल करने के लिए रूपरेखा भी बनाई और इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों को जुटाए। बैठक में 11 जून को मुख्यमंत्री को पत्रकारों की समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र उन्हें सौंपने पर भी आम सहमति बनी। इस मौके पर उपस्थित पत्रकारों को एक्रीडेशन फॉर्म भी उपलब्ध कराए गए ताकि उन्हें शीघ्रातिशीघ्र भरकर प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाई जा सके। सभी पत्रकारों ने उपरोक्त तीनों मामलों में सरकार के रूख पर भी चर्चा की और उसकी पत्रकारों के प्रति रचनात्मक सोच को सकारात्मक बताया। बैठक में गुरजीत मान, राजेंद्र संधू, दिनेश कौशिक, धीरज बजाज, भास्कर मुखर्जी, कमल शार्मा, नकूल जसूजा, पंकज धींगड़ा, राम माहेश्वरी, जगदीश शर्मा, नरेश अरोड़ा, प्रवीण कौशिक, भगवान चंद, विनोद शर्मा, संसार भूषण दिवाकर, संजीव शर्मा (बाबी), नंद सेठी, सतीश बांसल, सुभाष बांसल, दीपक शर्मा, रविंद्र सिंह, सूरज प्रकाश, अशोक गर्ग, अमरजीत, संजीव शर्मा, प्रमोद रिसालिया, रविंद्र शर्मा, अमनदीप बांसल, प्रमोद मित्तल, भूपेंद्र सिंह विर्क, भगत सिंह, सुनील कुमार, रोहताश वर्मा, अमरेंद्र सिंह, पवन मेहता, विष्णू सिंगला, संजीव गर्ग, रामचंद्र तुर्किया, डा. रमेश खट्टर, मनमोहित ग्रोवर सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भजन लाल के निधन पर शोक व्यक्त किया
हिसार,
8 जून :राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अशोक तंवर ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भजन लाल के निधन पर शोक व्यक्त किया। हिसार स्थित भजन लाल के आवास पर आयोजित शोक सभा में दोनों नेताओं ने भजन लाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्री गहलोत व डॉ. तंवर ने भजन लाल की पत्नी श्रीमति जसमा देवी व कुलदीप बिश्राई को ढाढस बंधाया। डॉ. तंवर ने शोक संदेश में कहा कि चौ. भजन लाल 36 बिरादरी के नेता थे। उन्होंने ताउम्र सिद्धांतों व आर्दशों की राजनीति की। उन्होंने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में लोगों की भलाई के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि चौ. भजन लाल ने कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए काम किया। चौ. भजन लाल देश में राजनीति के स्तम्भ थे।
    इससे पूर्व डॉ. अशोक तंवर फलाइंग कल्ब हिसार में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्वागत किया। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने लंबी राजनीतिक मंत्रणा की।

मुख्यमंत्री के अभिनंदन समारोह के लिए गोबिंद कांडा ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज किया
सिरसा
, 8 जून। 11 जून को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री के अभिनंदन समारोह के लिए गोबिंद कांडा ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है, जिसके तहत आज गोबिंद कांडा ने दर्जन भर गांवों का तूफानी दौरा किया और जनसमुदाय को अभिनंदन समारोह में शिरकत करने का आह्वान किया। अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान गांव पन्नीवाला मोटा में सभा को संबोधित करते हुए गोबिंद कांडा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी है। इस पार्टी की सोच सदैव विकास की रही है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने लगातार दूसरी बार हरियाणा की बागडोर संभाली है। मुख्यमंत्री के जनकल्याणकारी कार्यों को देखते हुए यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि 2014 के विधानसभा चुनावों में भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जीत की हैट्रिक बनाकर  हरियाणा में एक नया इतिहास रचेंगे। इस अवसर पर ग्रामीण दाता राम, अशोक कुमार, भगवाना राम, ज्ञानी राम, पूर्व सरपंच श्रीराम ने श्री कांडा का स्वागत किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि वे भारी संख्या में अभिनंदन समारोह में पहुंचेंगे।
    इसके पश्चात गोबिंद कांडा ने अभिनंदन समारोह स्थल का निरीक्षण किया और चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को अभिनंदन समारोह की तैयारियां तेज करने के दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अभिनंदन समारोह में पहुंचने वाले जनसैलाब को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसलिए व्यापक तैयारियां करें। इस अवसर पर गोबिंद कांडा के साथ कृष्ण सैनी, रामकुमार खैरेकां, प्रेम शर्मा, राजू लाडवाल, बंसी कायत, भूपेश गोयल, हरभगवान दड़बी, मक्खन सिंह ख्योंवाली, राजेन्द्र जिंदल ठेकेदार, हरजिन्द्र सिंह बब्बू, प्रदीप चामल, मनोहर, जगदीश बोमरा, जगदीश नंदा, मनोहर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

जीवन में कला का विशेष महत्व : शर्मा
छात्राओं ने सीखे स्किल डेवलपमैंट के गुर
सिरसा
, 08 जूून : भुर्टवाला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समर कैंप में छात्राओं को लाइफ स्किल डेवलपमेंट के गुर सीखाए गए। समापन समारोह में विद्यालय के प्राचार्य सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि जीवन में कला का विशेष महत्व है। इसके सहारे हम संस्कृति को जीवित रख सकते हैं। अपनी कला में निपुण होने के लिए बार-बार अभ्यास करना चाहिए ताकि जीवन में सफलता की मंजिल तक पहुंचा जा सके। एक सप्ताह चले समर कैंप में छात्राओं को सिलाई, कढ़ाई, अचार बनाना, रंगोली, मोमबत्ती बनाना, मुरब्बा बनाना, प्राथमिक चिकित्सा व स्वच्छता के बार विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग की ओर से कुलदीप कौर तथा प्रशिक्षक पैमल ने छात्राओं को प्रशिक्षण दिया।  समापन समारोह पर छात्राओं ने कन्या भू्रण हत्या, महिला सशक्तिकरण पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समाज में फैली कुरीतियां मिटाने का संदेश दिया। इस मौके पर प्राचार्य सुरेन्द्र शर्मा, एबीआरसी हरबंस, प्रबंधक कमेटी के प्रधान कृृृृृृृृष्ण कस्वां, कृष्ण शर्मा सहित विद्यालय के अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

बौद्धिक विकास का सबसे प्रभावी माध्यम मातृभाषा ही हो सकती है
सिरसा।
प्राथमिक शिक्षा का माध्यम मातृभाषा होना चाहिए। विश्वभर के शिखर शिक्षाविदों में इस मसले पर आम सहमति है कि बच्चे के बौद्धिक विकास का सबसे प्रभावी माध्यम मातृभाषा ही हो सकती है।  यूनेस्को सरीखे वैश्विक संगठनों के नीतिगत दस्तावेज ही  नहीं, हमारी अपनी राष्टीय शिक्षा नीति भी मातृभाषा की अहमियत को स्वीकार करती है, मगर अपने देश में भारतीय भाषाओं की लगातार अनदेखी की जा रही है। निजी विद्यालयों के बाद अब तो राज्यों की सरकारें भी प्राथमिक शिक्षा के माध्यम के रूप में हिंदी व अन्य भारतीय भाषाओं को बेदखल करने की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं। यह कहना है जाने-माने पत्रकार और दैनिक आज समाज के प्रधान संपादक राहुल देव का। वे रेडियो सिरसा के कार्यक्रम हैलो सिरसा में केंद्र निदेशक व चौधरी दवीलाल विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान ने बातचीत कर रहे थे।
  राहुल देव ने कहा कि यह मामला हिंदी बनाम अंग्रेजी न होकर अंग्रेजी बनाम भारतीय भाषाएं है। उनका मानना है कि अंग्रेजी का भारतीय भाषाओं की जगह लेना भारत व भारतीयता के लिए आत्महत्या करने जैसी बात है।  बकौल राहुल देव यह सभ्यतामूलक संकट है और परेशान करने वाली बात यह है कि इस पर कहीं विमर्श नहीं हो रहा।
    तीन दशक से अधिक समय से समाचार पत्रों व खबरिया चैनलों के लिए काम कर रहे राहुल देव ने स्वयं अपने कॅरिअर की शुरूआत अंग्रेजी दैनिक पॉयनियर से की थी और कई वर्ष अंग्रेजी पत्र-पत्रिकाओं में कार्य करने के बाद उन्होंनें हिंदी मीडिया की डगर पकड़ी। आज भी कहते हैं कि अंग्रेजी से उन्हें इश्क है, मगर इस बात को लेकर वे बहुत चिंतित हैं कि हिंदी समेत अन्य भारतीय भाषाओं के आंगन में अंग्रेजी जिस ढंग से घुसपैठ कर आधिपत्य स्थापित कर रही है, उसके दूरगामी और कल्पनातीत दुपरिणाम होंगे। उन्होंने कहा कि देखते देखते हिंदी व भारतीय भाषाओं की जो दुर्गति होगी वह तो होगी ही साथ में भारतीय संस्कृति व जीवनमूल्य भी कहीं खो जाएंगे। ऐसा इसलिए चूंकि भाषा महज भाषा नहीं होती बल्कि उसके साथ संस्कृति, संस्कार, परंपराएं और विरासत भी जुड़ी होती हैं। उन्होंने कहा कि वे अंग्रेजी के विरोधी नहीं हैं मगर यह सोचकर किसी भी देशभक्त भारतीय की रूह कांप सकती है कि हम नहीं जागे तो आने वाले तीन चार दशक बाद हमारे बच्चे मातृभाषा के रूप में जो सीखेंगे वह हिंदी तो बिल्कुल नहीं होगी। जनसत्ता के   कार्यकारी संपादक रहे राहुल देव ने जोर देकर कहा कि प्राथमिक शिक्षा के माध्यम के रूप में हिंद व अन्य भारतीय भाषाओं को बचाने के लिए देशव्यापी बहस ही नहीं बल्कि आंदोलन की दरकार है।
स्वर्गीय प्रभाष जोशी को एक अद्भुत संपादक के रूप में स्मरण करते हुए राहुल देव ने कहा कि उनके चिंतन का क्षितिज बहुत व्यापक था। वे अपने सहयोगियों व मातहतों को काम करने की बहुत छूट देते थे। भाषा पर उनकी पकड़ भाषा और लेखन शैली अनूठी थी। उन्होंने कहा कि वे एक सहज नायक थे।
   राहुल देव ने कहा कि प्रभाष जोशी की निर्भीकता, राजनीति पर उनकी पकड़, उनके तेवर और धार ऐसे तत्व हैं जिनसे नई पीढ़ी के पत्रकार बहुत कुछ सीख सकते हैं। राहुल देव ने स्वीकार किया भारत में समाचार पत्रों में संपादक पद का अवमूल्यन हुआ है। बहुत कम ऐसे संपादक बचे हैं जो सच्चे अर्थों में स्वायत्त संपादक हैं। उन्होंने कहा कि समाचार पत्र के मालिक का संपादक होना कोई गलत बात नहीं और भारत में ऐसे अनेक स्वामी संपादक हुए हैं जिन्होंने प्रोफेशनल संपादकों से कहीं अच्छी तरह से संपादक की भूमिका अदा की है।
  आज तक, जी न्यूज, जनमत और सीएनईबी आदि चैनलों से जुड़े रहे राहुल देव कहते हैं कि मीडिया का कंटेंट व्यावसायिक हितों से प्रभावित न हो, यह सुनिचित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी के पत्रकार अध्ययनशील नहीं हैं। शिक्षण संस्थानों से पत्रकारिता पढ़कर निकलने वाले युवक-युवतियों से मिलकर साफ पता चलता है कि वे अपनी पाठ्यपुस्तकों व चंद अखबारों के अलावा कुछ पढ़ते ही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के शिक्षण संस्थानों के पास सक्षम व अनुभवी शिक्षकों की कमी है जो इन संस्थानों के उत्पाद में साफ महसूस की जा सकती है। उन्होंने कहा कि देश में इस समय पत्रकारिता के शिक्षण संस्थानों की संख्या आवश्यकता से कहीं ज्यादा हो गई है। अब आवश्यकता इनके कार्य में गुणात्मक  इजाफे की है। उन्होंने कहा कि जो लोग समाचार पत्रों में कुछ समय लगाने के बाद टेलीविजन की डगर पकड़ते हैं वे उन लोगों की तुलना में कहीं अच्छे पत्रकार बनते हैं जो सीधे टेलीविजन से पत्रकारिता प्रारंभ करते हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो पत्रकारिता शिक्षण संस्थानों अपने यहां व्यावहारिक प्रशिक्षण की पर्याप्त व्यवस्था करनी चाहिए।

काबलियत के बल पर फैशन की दुनिया में विशेष मुकाम पाने में कामयाब रहे हैं वरूण सिडाना
सिरसा
। हरियाणा प्रदेश के एक कोने में बसे सिरसा शहर का कोई युवक यदि किसी भी क्षेत्र में मुकाम हासिल करता है तो वह केवल सिरसा जिला के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश व देश के लिए गौरव की बात है। फैशन की चकाचौंध से पूरी तरह आत्मसमर्पित होने वाले वरूण सिडाना ने अपनी काबलियत के बल पर फैशन की दुनिया में विशेष मुकाम पाने में कामयाब रहे हैं। वरूण सिडाना का जन्म सरकारी सेवा में कार्यरत परिवार में 1985 को हुआ। वरूण सिडाना में फैशन की दुनिया में जाने का बचपन से ही गहरा लगाव था। इसी लगाव के चलते उनके कदम दिल्ली, मुंबई और कोलकत्ता जैसे महानगरों की ओर बढ़ते चले गए। उन्होंने अल्प समय में मुंबई जाने वाले फैशन डिजाइनर सोहम चकवर्ती व तस्लीम मर्चेंट जैसी शख्सीयतों के साथ काम करना शुरू किया। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह फैशन की दुनियां में अब अपनी विशेष पहचान बना चुके हैं और देश के जाने-माने फैशन डिजाईनरों और वस्त्र निर्माता कम्पनियों से जुड़ चुके हैं। वरूण सिडाना अब तक अनेक फैशन शो में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। सिरसा जैसे छोटे से शहर में जन्म लेने वाला शख्स यदि फैशन की रंगीन दुनिया में अपना नाम कायम रखने में सफल होता है तो यह सिरसा के लोगों के लिए गौरव की बात है।

आधुनिक युग में बिजली विकास की धुरी है
सिरसा,
8 जून। आधुनिक युग में बिजली विकास की धुरी है। जनता को बिजली समस्या से निजात दिलाने तथा उन्हें प्रर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध करवाने के लिए सरकार द्वारा व्यापक कदम उठाए गए हैं। प्रदेश में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जिला के सभी बड़े गांवों में बिजली के सब स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। यह बात सिरसा के सांसद डा अशोक  तंवर ने अपने निवास स्थान पर धिगंतानियां गांव के लोगों की समस्याएं सुनने के उपरान्त कही। धिगंतानियां ग्राम पंचायत व ग्रामवासियों ने सांसद तंवर से अनुरोध किया कि गांव में 33 केवी स्टेशन स्थापित किया जाए जिसके लिए पंचातय डेढ एकड़ जमीन भी देने को तैयार हैं। ग्रामीणों ने सांसद तंवर को बताया कि शहीदांवाली रोड़ पर इस सब स्टेशन को स्थापित करने के लिए पंचायत की और से जमीन मुहैया करवाई गई है। ग्रामीणों व पंचायत सदस्यों ने इस मौके पर जमीन का रैजुलेशन पत्र भी डा. अशोक तंवर को सौंपा। डा. तंवर ने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर कहा कि उक्त विषय में वे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व बिजली मंत्री से बात करके इस समस्या का हर संभव हल करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार भी जनता को बिजली, पानी, स्वास्थ्य शिक्षा, सड़क आदि सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि शहरों जैसी सुविधाएं ग्रामीणों को उपलब्ध करवाने के लिए सरकार नई-नई योजनाएं क्रियावंत कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता को पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश में नए-नए कारखाने लगवाए जा रहे हैं। प्रदेश के सभी बड़े गांवों में बिजली के सब स्टेशन लगाए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने सांसद तंवर को बताया कि धिंगतानियां में इस सब स्टेशन के स्थापित होने से रंगड़ी,बकरियांवाली,अरनियांवाली,चौबुर्जा,धिंगतानिया सहित अन्य गांवों के सैंकड़ों लोगों को इससे काफी फायदा होगा। उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से संबंधित गांवों के लोगों को बिजली की समस्या दो-चार होना पड़ रहा है। वहीं किसानों को फसल की बिजाई करने में भी काफी परेशानी सामने आ रही है। ग्रामीणों ने सांसद तंवर को विश्वास दिलाया कि वे इस सब स्टेशन को स्थापित करवाने में पूरा सहयोग करेंगे।
         इस अवसर पर उनके साथ पार्टी जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा,लादूराम पूनियां,औमप्रकाश केहरवाला, भूपेश मैहता,आनन्द बियानी, नवीन केडिया,सुरजीत बहावदीन,सरपंच प्रतिनिधि बलबीर न्यौल, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश सहारण, कन्हैया लाल, हरफूल जांगू, कन्नी राम नांदेवाल,जगदीश न्यौल,अमीलाल भाकर,ओमप्रकाश सैनी, डा. सुभाष जोधपूरिया, भूपेन्द्र सिंह राठौड़, शीशपाल केहरवाला सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे

प्रदेश के हर जिले के लिए एक समान सोच रखकर कार्य कर रहे हैं मुख्यमंत्री
सिरसा
। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के एक बार फिर पश्चिमी छोर पर बसे सिरसा जिले में आगमन से यह बात साफ हो जाती है कि वे प्रदेश के हर जिले के लिए एक समान सोच रखकर कार्य कर रहे हैं। विकास पुरूष की शैली के रूप में कार्य करने के कारण मुख्यमंत्री प्रदेश की राजनीति के अब तक के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री साबित हो रहेे हैं। यह बात आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने रानिया रोड पर पुरानी सब्जी मंडी के पास श्री बालाजी हरा चारा यूनियन के तत्वावधान में आयोजित एक जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए कही। इसकी अध्यक्षता यूनियन के प्रधान राम स्वरूप ने की। गौरतलब है कि श्री शर्मा मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों के आमंत्रण को लेकर सुबह-शाम जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। इस दौरान श्री शर्मा के साथ पूर्व जिला उपप्रधान मा. राजकुमार वर्मा, जिला कांग्रेस महासचिव संत लाल गुंबर, युवा कांग्रेस मीडिया सैल के उपाध्यक्ष संजय शर्मा, पूर्ण गिरधर, हरीश सोनी, तिलक चंदेल, रवींद्र मलिक, नायब सिंह थिराज व सुखदेव बाजीगर सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
    उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा 11 जून को शहर में करोड़ों रूपए की परियोजनाओं कि शुरूआत करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस दिन मुख्यमंत्री हुड्डा अग्रवाल व अरोड़वंश की चिरलंबित मांग पर धर्मशालाओं का नींव पत्थर रखेंगे साथ ही सिरसा के लोगों के लिए रानियां रोड़ पर अत्याधुनिक अस्पताल का शिलान्यास भी करेंगे। 11 जून को मुख्यमंत्री के स्वागत में लोगों से कार्यक्रमों में पहुंचने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि श्री हुड की महान सोच के कारण प्रदेश दिन दोगुनी रात चौगुनी उन्नति कर रहा है। उनकी करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है।  इस मौके पर कालू जैन, मन्नी सिंह, डब्बू सैनी, आदराम, वेद प्रकाश, रघुबीर सिंह, ओम प्रकाश, गोपी चंद, पप्पू नागपाल, कश्मीर चंद, बलदेव, बाबूराम, प्रेम, मनरूप, किशन लाल, लीलराम, बक्शीश, मनोहर व भूरा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

मूर्ति स्थापना दिवस 11 जून को मनाया जाएगा
ओढ़ां
    पुरानी अनाज मंडी ओढ़ां में स्थित श्रीदुर्गा मंदिर में आगामी 11 जून को श्रीदुर्गा मंदिर प्रबंधक कमेटी के तत्वाधान में मूर्ति स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी पंडित विष्णु भारद्वाज ने बताया कि इस वार्षिक समारोह को लेकर सेवादारों द्वारा जोरशोर के साथ तैयारियां की जा रही है। 11 जून के कार्यक्रम के बारे में उन्होंने बताया कि सुबह सबेरे श्रीदुर्गा जी की मूर्ति को दूध, दही, शहद, घी एवं गंगाजल से स्नान करवाया जाएगा। तदुपरांत हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा तथा भोग लगाने के बाद भंडारा शुरू कर दिया जाएगा जो शाम तक चलेगा। उन्होंने बताया कि रात्रि को श्री भगवती भजन मंडल एवं श्री ज्वालाजी भजन मंडल द्वारा जागरण का आयोजन किया जाएगा जिसमें क्षेत्रभर के श्रद्धालु काफी संख्या में शामिल होकर मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

local news, सिरसा समाचार


सभी विधान सभा क्षेत्रों को विकास के मामले में अग्र्रणीय बनाया जाएगा
सिरसा,
7 जून। वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान हरियाणा में भारत निर्माण योजना के अंर्तगत अब तक 1 हजार 3 सौ 44 करोड़ की लागत से 3,394 किलो मीटर लंबी सड़को की स्वीकृति तथा 2887 किलोमीटर लंबी ग्रामीण सड़को का सुधार किया गया है। यह जानकारी सांसद डा0 अशोक तंवर ने आज गांव पान्ना से मांखा तक बनी 3.18 किलो मीटर नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन करने उपरांत ग्रामीणों को संबोधित करते हुए दी। इस सड़क पर 69.76 लाख रूपए खर्च किए गए। उन्होंने कहा कि सिरसा संसदीय क्षेत्र में आने वाले सभी विधान सभा क्षेत्रों को विकास के मामले में अग्र्रणीय बनाया जाएगा। विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। गांवों में भी शहरों जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश को विकास के मामले में अव्वल बनाना चाहते है जिसके लिए सभी क्षेत्रों में समान रुप से विकास कार्य करवाए जा रहे है व करोड़ों रुपए की धनराशि खर्च की जा रही है। जनता की मांग अनुरुप सभी मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध करवाने के लिए नई-नई योजनाएं भी तैयार की जा रही है।
    डा0 तंवर ने कहा कि प्रदेश में राजीव गांधी शहरी विकास मिशन व अन्य योजनाओं के तहत आगामी 5 वर्ष में गांवों व शहरों के विकास के लिए 7500 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी जिसमें 2500 करोड़ रुपए की राशि शहरों के विकास पर मिशन के तहत, 5000 करोड़ रुपए की राशि गांवों के विकास पर विभिन्न योजनाओं के तहत खर्च होगी।
     उन्होंने बताया कि सिरसा में  45.82 करोड़ रूपए की लागत से 10.3 किलो मीटर लंबे बाई पास का निर्माण करवानें की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिला में 34.22 करोड़ रूपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग नं0 10 पर रेलवे उपरगामी पुल बनाने का कार्य भी किया गया। सड़कों एवं पुलों के निर्माण व मरम्मत हेतू 3,000 करोड़ रुपये के राजीव गांधी पुल एवं सड़क आधारभूत संरचना विकास कार्यक्रम के प्रथम चरण का क्रियान्वयन  किया। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 6 हजार 7 सौ42 करोड़  रु पयें की लागत से 3383 किलोमीटर लंबी सड़को का निर्माण तथा 25,708 किलो मीटर सड़कों का  सुधार किया गया है। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी पुल एवं सड़क आधारभुत संरचना विकास कार्यक्रम के 5 हजार करोड़ रूपए के दूसरे चरण का शुभारम्भ किया गया। तथा पीडब्ल्यूडी कोड रिलीज किया गया। उसी दिन से 11 सौ करोड़ रूपए की परियोजना पर कार्य शुरू हो गया। इसके बाद डा0 तंवर ने गांव पीपली से पाना तक की तीन 3.42 किलोमीटर लम्बी नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया जिस पर 73.88 लाख रूपए की लागत आई। इसके उपरान्त डा. तंवर ने खोखर और पीपली गांव में 33 के वी सब स्टेशनों कि आधारशिला रखी जिन पर 4.04 करोड़ रूपए की लागत आएगी और संबधित गांव में जनसभाओं कां संबोधित करते हूए लोगो से अपील की कि वे अगामी 11 जून को ज्यादा से ज्यादा संख्या में सिरसा पहुंचे क्योंकि उस दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री चौ0 भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सिरसा जिले में कई परियोजनाओ का उदघाटन करेंगे इस लिए जिला वासियों का कर्तव्य बनाता है कि वे भारी तादाद में सिरसा पहुंच कर  मुख्यमंत्री हरियाणा का स्वागत करें ।
    इस अवसर पर मुख्यमंत्री हरियाणा के  पूर्व कार्यकारी अधिकारी डा0 के वी सिंह ने डा. तंवर का स्वागत किया और 11 जून को मुख्यमंत्री के स्वागत में लोगो से सिरसा पहुंचने की अपील की। उन्होंने कहा कि श्री हुड की महान सोच के कारण प्रदेश दिन दोगुनी रात चौगुनी उन्नति कर रहा है। उनकी करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है। प्रदेश के सात हजार गांवों व ढाणियों में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं जिन पर  करोड़ों रूपयों की धनराशि खर्च की जा रही है। सभी गांवों में सांसद तंवर व डा. केवी सिंह का जोरदार स्वागत किया गया तथा ग्रामीणों ने पगड़ी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान दिया। इस अवसर पर उनके पार्टी अध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा, मुख्य अभियन्ता एसके जिन्दल, एसई आरके सोडा, व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

चार या इससे अधिक लोगों के एकत्रित होने व मीटिंग आदि करने पर पाबंदी
सिरसा
,7जून।  हरियाणा रोडवेज कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के 8 जून को चक्काजाम करने के आह्वान के दृष्टिगत जिलाधीश श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने दण्ड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 144 के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला के सभी बस अड्डों के 200 मीटर की अवधि में चार या इससे अधिक लोगों के एकत्रित होने व मीटिंग आदि करने पर पाबंदी लगा दी है। इसके साथ साथ इस अवधि में कोई भी व्यक्ति लाठी,गंडासा, भाला, तलवार व अन्य अस्त्र -शस्त्र  नहीं लेकर चल सकता। ये आदेश जिला में बस सेवाओं को नियमित रखने तथा आमजन के आवगमन , व शांति बनाए रखने के लिए जारी किए गए है।  जो पुलिस कर्मचारी तथा अन्य सरकारी अधिकारी/ कर्मचारी  ड्यूटी पर तैनात रहेगे  इन आदेशों से मुक्त रखा गया है। आदेशों की उल्लंघना करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ  भारतीय दण्ड सहिंता की धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

सरकार देश को विकसित देशों की श्रेणी में लाने के लिए कृतसंकल्प
सिरसा
। कांग्रेस सरकार हर मायने में बेहतरीन सरकार है जोकि केंद्र व प्रदेश में विकास करके देश को विकसित देशों की श्रेणी में लाने के लिए कृतसंकल्प है। यह बात आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने गांव केलनिया में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर श्री शर्मा ने आगामी 11 जून को सिरसा में आ रहेे मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यक्रमों में भारी संख्या में भाग लेने का लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सकारात्मक सोच के व्यक्ति है जिससे विकास के मामले में कोई भी जिला अब पिछड़ा नही है। इस दौरान श्री शर्मा के साथ मा. राजकुमार वर्मा, संजय शर्मा, पूर्ण गिरधर, हरीश सोनी, तिलक चंदेल, भोला जैन, संत लाल गुंबर, डॉ. आजाद केलनिया व बृजदान चारन सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद थे। इस दौरान श्री शर्मा का पगड़ी पहनाकर लोगों ने जोरदार स्वागत किया।
    उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा 11 जून को शहर में करोड़ों रूपए की परियोजनाओं कि शुरूआत करेंगे । उन्होंने यह भी बताया कि इस दिन मुख्यमंत्री हुड्डा अग्रवाल व अरोड़वंश की चिरलंबित मांग पर धर्मशालाओं का नींव पत्थर रखेंगे साथ ही सिरसा के लोगों के लिए रानियां रोड़ पर अत्याधुनिक अस्पताल का शिलान्यास भी करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र व राज्य में यूपीए की सरकार अच्छा काम कर रही है। कुछ सांप्रदायिक ताकतें जनता को बरगला कर देश में शांति के माहौल को बिगाडऩा चाहती हैं। जबकी दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी जिसने देश के विकास व भाईचारे को कायम रखने की हमेशा से काम किया है। इस मौके पर सहीराम करोड़ीवाल, ताराराम करड़वाल, जसराम किरोड़ीवाल, केवल राम किरोड़ीवाल, सोहन फौजी, रामेश्वर करड़वाल, रोहताश, रामपाल, रोहताश नंबरदार, मन्नू निराणिया, पवन पेंटर, बंसी करड़वाल, बृजलाल सिंहमार, स्वर्ण किरोड़ीवाल, नरेश, टोनी, दयाल शर्मा, संतलाल, बस्त बाल्मिी, मेनपाल, विजय, पवन, प्रवीण, सीताराम, चेतराम, मदन चौबुर्जा, संजय डिंग सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

गोबिंद कांडा व उनके समर्थकों ने जोरदार अभियान चलाया
सिरसा
, 7 जून। आगामी 11 जून को मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सिरसा दौरे को लेकर हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा व उनके समर्थकों ने जोरदार अभियान चलाया हुआ है। सुबह सवेरे वे जहां कार्यकर्ताओं की बैठकें लेकर उन्हे विभिन्न वार्डों व क्षेत्रों में जाकर जनसंपर्क करने के निर्देश देते है वहीं इसके पश्चात देर रात तक स्वयं शहर के विभिन्न वार्डों व जिला के गांवों के दौरे कर लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मुख्यमंत्री के अभिनंदन समारोह मेंं शामिल होने का आह्वान करते है।
इसी कड़ी में आज श्री कांडा ने हिसारिया बाजार स्थित शू कैंप कार्यालय में शहर के विभिन्न वार्डों के जनप्रतिनिधियों व पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इसके साथ ही गांव साहूवाला द्वितीय, चाडीवाल सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया। गांव साहुवाला में सरपंच रामुकमार, पूर्व सरपंच नेकीराम, नौरगराय, सतबीर ङ्क्षसह, हरीराम, राय ङ्क्षसह, बाबूलाल अलीमोहम्मद, सुरेश चाडीवाल व अन्यों ने उनका भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों ने उन्हे आश्वासन दिया कि वे अधिक से अधिक संख्या में 11 जून को सिरसा पहुंचेंगे।
वहीं शू कैंप में कार्याकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए श्री कांडा ने कार्यकर्ताओं, वार्ड प्रतिनिधियों से आह्वान किया  कि वे वार्डों में घर घर जाकर लोगों को मुख्यमंत्री श्री हुड्डा के अभिनंदन समारोह के लिए आमंत्रित करें। 11 जून को सभी वार्डोंे से कार्यकर्ता व वार्डवासी वाहनों के काफिले के साथ ढोल नगाड़े बजाते हुए अभिनंदन स्थल तक पहुंचे। श्री कांडा ने कहा कि जब जब मुख्यमंत्री श्री हुड्डा ने सिरसा का दौरा किया है, जिला में करोड़ों रूपए की विकास परियोजनाओं को मंजूरी दे गए है। उन्होने कहा कि 11 जून को भी श्री हुड्डा करोड़ों रूपए की विकास योजनाएं जनता को समर्पित करेंगे। इस अवसर पर पार्षद अंग्रेज बठला, संतोष इन्सां, राजेंद्र जग्गा, कृष्ण सिंगला, मि_ूराम एडवोकेट, बलजीत कौर, जिला पार्षद कैलाश कंबोज, पार्षद रिक्कू, पूर्व पार्षद राकेश कोचर, राजू लाडवाल, रानी रंधावा, नीलम शेखावत, रोशनी देवी, राजेंद्र जिंदल ठेकेदार, भूपेश गोयल, लक्ष्मण गुर्जर, मा. प्रेम सैनी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फोटो:- गांव साहुवाला द्वितीय में सभा को संबोधित करते तथा हिसारिया बाजार स्थित शू कैंप कार्यालय में कार्यकर्ताओं को सीएम के अभिनंदन समारोह संबधित दिशा निर्देश देते गोबिंद कांडा।

4569 करोड़ रूपये की लागत से 182 नये सब-स्टेशनों का निर्माण व 105 सब-स्टेशनों की क्षमता में बढ़ोतरी की जाएगी
कालांवाली, डबवाली (सिरसा)
, 7 जून। जनता की बिजली संबंधी शिकायता का निवारण करते हुए गांव पीपली में ग्रामीणों को सांसद डा. अशोक तंवर ने बताया कि प्रदेश में अगले 36 मास के दौरान 4569 करोड़ रूपये की लागत से विभिन्न स्तर के 182 नये सब-स्टेशनों का निर्माण व 105 सब-स्टेशनों की क्षमता में बढ़ोतरी की जाएगी।
                       यह जानकारी आज यहां सांसद डा. अशोक तंवर ने जिला के गंाव पीपली व खोख्रर में 33 के.वी. सब-स्टेशनों के शिलान्यास समारोह पर बोलते हुए दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नये बिजली संयंत्रों से बिजली उत्पादन की क्षमता में बढ़ोतरी के साथ-साथ इसके प्रसारण व वितरण प्रणाली की बढ़ोतरी भी जरूरी है ताकि प्रदेश के उपभोक्ताओं को उत्पादित बिजली सुदृढ़ प्रणाली के माध्यम से दी जा सके। प्रदेश सरकार द्वारा पिछले साल के दौरान 2589 करोड़ रूपये की लागत से विभिन्न स्तर के 252 नये सब-स्टेशनों का निर्माण व 456 पुराने सब-स्टेशनों की क्षमता में बढ़ोतरी की गई है जिस उपरांत प्रदेश में सब-स्टेशनों की संख्या बढ़कर 692 हो गई है। नये सब-स्टेशनों को जोडऩे के लिए सरकार द्वारा 3504 किलोमीटर लम्बाई की लाईनों का निर्माण किया गया है। इस दौरान बिजली प्रणाली के सुद्ढ़ीकरण के लिए 41285 किलोमीटर लम्बाई की वितरण लाईनों का निर्माण किया गया है।
                                   उन्होंने कहा कि जिला सिरसा की बिजली पारेषण व वितरण प्रणाली के सुद्ढ़ीकरण की 350 करोड़ रूपये की व्यापक योजना है। इस योजना केे तहत विभिन्न स्तर के 21 नये सब-स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा तथा 33 के.वी. स्तर के 14 पुराने सब-स्टशनों की क्षमता में बढ़ोतरी की जाएगी। नये बनने वाले सब-स्टेशनों में 400 के.वी. नुईयांवाली, 220 के.वी. चोरमार, 132 के.वी. खैरकां, ढुढिय़ांवाली और कुरंगावाली तथा 33 के.वी. सब-स्टेशन जण्डवाला जाटान, शेरगढ़, मल्लेकां, लहगेंवाला, खोखर, पीपली, पंजमाला, दादू, धोतर, बनी, फग्गू, ओटू, सुखचैन, बाहिया, दमदमा और ढुढिय़ांवाली शामिल हैं। इसकेअलावा जिला सिरसा में विभिन्न क्षमता के 2320 नये बिजली वितरक ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएंगे जिनमें 735 ट्रांसफार्मर चालू वित्तीय वर्ष के दौरान स्थापित किए जाएंगे। कम क्षमता के 885 ट्रांसफार्मरों की जगह ज्यादा क्षमता के ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएंगे। निगम ने जिला में 602 किलोमीटर लम्बाई की बिजली लाईनों का निर्माण करने की भी योजना तैयार की है। जिला के सभी गंावों में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की उच्च वोल्टेज वितरण प्रणाली की स्थापना की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि पिछले लगभग साढ़े छह साल के समय के दौरान जिला सिरसा में 33 क.वी. स्तर के 17 नये सब-स्टेशन शहीदांवाली, ढाणी कहान सिंह, रिसालिया खेड़ा, खुईयां मलकाना, मोहम्मदपुरीया, देसूजोधा, बड़ागुढा, जमाल, मिर्जापुर, कागदाना, अहमदपुर रोड़ सिरसा, पनिहारी, कुत्ताबढ़, बनसुधार, मस्तानगढ़, हरीपुरा और धोलपालिया चालू किए गए हैं। इस समय के दौरान जिला सिरसा में विभिन्न स्तर के 24 पुराने सब-स्टेशनों की क्षमता में बढ़ोतरी की गई है जिनमें 220 के.वी. सब-स्टेशन रानियां, 132 के.वी. सब-स्टेशन डिंग, सिकन्दरपुर, मिट्ठीसुरेरा, बेगू, ओढ़ां, माधोसिंघाना, रामनगरिया और जीवन नगर तथा 33 के.वी. सब-स्टेशन गंगा, फरवाई, कालांवाली, खारिया, रोड़ी, केहरवाला, भुरटवाला, पंजूआना, आस्सा खेड़ा, दड़बी, भावदीन, मिर्जापुर, ऐलनाबाद, ओल्ड साईट सिरसा और इंडस्ट्रियल एरिया सिरसा शामिल हैं। इसके अलावा 13134 नये बिजली वितरक ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए हैं, 884 पुराने ट्रांसफार्मरों को बदलकर बड़ी क्षमता के नये ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं और बिजली लाईनों के घने जाल में 3186 किलोमीटर लम्बाई की अतिरिक्त वितरक लाईनों की बढ़ोतरी की गई है।
गंावों में बेहतर गुणवत्ता वाली निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा 83 नये 11 के.वी. स्तर के फीडरों का निर्माण कर कृषि और घरेलू लोड को अलग-अलग किया जा चुका है। अब जिला सिरसा के सभी गंावों में निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा रही है। इस दौरान जिला सिरसा में विभिन्न श्रेणी के 54982 अतिरिक्त बिजली कनैक्शन जारी किए गए, जिनमें 12196 किसान उपभोक्ताओं को नलकूप कनैक्शन दिए गए। राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत जिला में गरीबी रेखा से नीचे के स्तर के 19247 गरीब परिवारों को बिजली के मुफ्त कनैक्शन दिए गए।
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री हरियाणा के पूर्व ओ.एस.डी. डा. के.वी.सिंह, ने बताया कि गंाव पीपली में बनने वाले 33 के.वी. सब-स्टेशन बनने से गंाव पीपली, पाना, माखा, असीर व गंाव जगमालवाली के विभिन्न श्रेणी के 2297 बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर वोल्टेज व लगातार बिजली आपूर्ति का सीधा लाभ होगा। इस सब-स्टेशन पर प्रारम्भ में 10 एम.वी.ए. क्षमता का एक ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा जिसे बिजली प्राप्ति के लिए 33 क.वी. स्तर की 9 किलोमीटर लाईन का निर्माण कर 220 के.वी. सब-स्टेशन चोरमार से जोड़ा जाएगा। इसीप्रकार उन्होंने बताया कि गंाव खोखर में बनने वाले 33 के.वी. स्तर के सब-स्टेशन से गंाव खोखर, चट्ठा, तिगडी व गांव हास्सु के विभिन्न श्रेणी के 1030 बिजली उपभोक्ता सीधे रूप से लाभान्वित होंगे। इस सब-स्टेशन पर प्रारम्भ में 10 एम.वी.ए. क्षमता का एक ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा जिसे बिजली प्राप्ति के लिए 16 किलोमीटर लम्बी 33 के.वी. लाईन के माध्यम से 220 के.वी. सब-स्टेशन चोरमार से जोड़ा जाएगा।
   इस अवसर पर उनके साथ मुख्यमंत्री हरियाणा के पूर्व ओएसडी डा. केवी सिंह,पार्टी अध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा,भूपेश मेहत्ता, मुख्य अभियन्ता एसके जिन्दल, एसई आरके सोडा, कार्यकारी अभियंता आरके गर्ग, एमआर सचदेवा, आरएल कम्बोज, बीके रंजन, जयपाल सहारण, डीपी ढुल, एसडीओ गुलशन वधवा, ब्लॉक अध्यक्ष पवन गर्ग, दरबारा सिंह,जगसीर मिठड़ी,तहसीलदार डबवाली राजेन्द्र कुमार, बीडीपीओ ओढा बलराज सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कॉल सैंटर ने कार्य करना आरम्भ कर दिया है
कालांवाली, डबवावाली (सिरसा)
, 7 जून।  दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने सभी ग्रामीण व शहरी बिजली उपभोक्ताओं की  प्रत्येक दिन 24 घंटे बिजली बिजली आपूर्ति सम्बन्धी शिकायतों की सुनवाई के लिए कॉल सैंटर की स्थापना कर दी है। कॉल सैंटर ने कल से कार्य करना आरम्भ कर दिया है।
अब दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के सभी ग्रामीण व घरेलू उपभोक्ता एकल बिन्दु के माध्यम से टोल फ्री टेलिफोन नम्बर. 18001801615 पर बिजली नहीं होने की शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस नम्बर के डायल करने पर शिष्ट व सौम्य आवाज में बिजली कटौती के कारण के बारे में बताया जाएगा कि यह लोड शैडिग या ब्रेक डाऊन के कारण बंद है तथा बिजली चालू होने के समय के बारे में बताया जाएगा। स्थानीय फाल्ट के कारण शिकायत कम्पयूटर में दर्ज की जाएगी। सम्बन्धित शिकायत केन्द्र या फीडर से शिकायत ठीक करने के बारे में कहा जाएगा। बिजली चालू होने के उपरांत ऑपे्रटर द्वारा टेलिफोन कर शिकायतकत्र्ता की संतुघ्टि क बारे में पूछा जाएगा।
उन्होंने बताया कि काल सैंटर पर विभिन्न चैनल के माध्यम से शिकायतें सुनी जाएगी। तत्पश्चात शिकायत को समय पर समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारी व टीम को भेजी जाएगी तथा शिकायत दूर होने तक उस पर निगरानी रखी जाएगी। कॉल सैंटर तथा उपभोक्ता के बीच परस्पर वॉयस, ई-मेल, वैबचैट, फैक्स तथा एस.एम.एस. के माध्यम से पारस्परिक क्रिया होगी। कॉल सैंटर में इंटलिजैंट जवाब कॉल पंक्ति इंटलिजैंट कॉल चर्चा, प्रभावित वॉयस क्रिया तथा सैल्फ सर्विस विश्वसनीयता होगी । दिए गए समय पर उपभोक्ता की शिकायत के समाधान के लिए कॉल सैंटर क्षेत्र में तैनात फाल्ट संशोधन टीम से जुड़ा रहेगा।
उन्होंने बताया कि इस कॉल सैंटर के शुरू होने से उपभोक्ताओं की ''नो पावर'Ó शिकायत सम्बन्धी सेवाओं में अपेक्षाकृत और सुधार होगा। आगे और दक्षता के लिए कॉल सैंटर पर दूसरी सेवाएं भी शुरू करने की योजनाएं बनाई जाएगी।
बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर बिजली सुविधा केन्द्रों के माध्यम से भी बिजली आपूर्ति सम्बन्धी शिकायतों की सुनवाई यथावत जारी रहेगी।
 उन्होंने बताया कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा शुरू की गई कम्पयूटर आधारित उपभोक्ता शिकायत निवारण प्रणाली उपभोक्ताओं में काफी लोकप्रिय हो रही है। गत तीन मास के दौरान निगम ने इस माध्यम से बिजली आपूर्ति, मीटर रीडिंग, मीटर में खराबी आदि से सम्बन्धित 410 शिकायतें मिली हैं जिसमें से 392 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है। इस माध्यम से प्राप्त 75 प्रतिशत शिकायतें सम्बन्धित कर्मचारियों द्वारा तय समय सीमा में ठीक की जा रही हैं तथा केवल 25 प्रतिशत शिकायतें उच्च अधिकारियों तक पहुंचती हैं।
    इस  इस अवसर पर उनके साथ मुख्यमंत्री हरियाणा के पूर्व ओएसडी डा. केवी सिंह,पार्टी अध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा,भूपेश मेहत्ता, मुख्य अभियन्ता एसके जिन्दल, एसई आरके सोडा, कार्यकारी अभियंता आरके गर्ग, एमआर सचदेवा, आरएल कम्बोज, बीके रंजन, जयपाल सहारण, डीपी ढुल, एसडीओ गुलशन वधवा, ब्लॉक अध्यक्ष पवन गर्ग, दरबारा सिंह,जगसीर मिठड़ी,तहसीलदार डबवाली राजेन्द्र कुमार, बीडीपीओ ओढा बलराज सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

13वीं बार किया रक्तदान व हुए सम्मानित
सिरसा
,(7 जून): महान गुरू श्री गुरू अर्जुन देव जी व अन्य दूसरे शहीदों के शहीदी पर्व के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के सहकोडिनेटर रणजीत सिंह टक्कर ने अपना 13वीं बार रक्तदान किया व लोगों से अपील की कि प्रत्येक 18 साल व ऊपर स्वस्थ व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान करते रहना चाहिए ताकि लोगों की जीवन रक्षा में योगदान दिया जा सके। लोगों को देश भक्तों, शहीदों के प्रकाश पर्व, शहीदी पर्व, अपने जन्मदिन, सालगिरह  आदि पर रक्तदान जरूर करना चाहिए। इस अवसर पर नियमित रक्तदानी रणजीत सिंह टक्कर को नियमित रक्तदान व चौ. देवीलाल यूनिवर्सिटी में लगी आग को बुझाने में योगदान के लिए सर्वधर्म एकता सोसायटी की ओर से हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती सिमरन कौर ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
 
डा0 के0सी0 भारद्वाज को भारतीय विश्वविद्यालय संघ के गवर्निंग काउसिंल का सदस्य नियुक्त किया गया
सिरसा 7 मई चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 के0सी0 भारद्वाज को भारतीय विश्वविद्यालय संघ के गवर्निंग काउसिंल का सदस्य नियुक्त किया गया। गोरतलब है कि डा0 के0 सी0 भारद्धाज को विश्वविद्यालय प्रशासन के संचालन में महारथ हासिल है। डा0 के0सी0 भारद्धाज ने हरियाणा के विभिन्न विश्वविद्यालयों में महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर कुशलता पूर्वक प्रशासन करने का गौरव हासिल है। इससे पहले डा0 के0 सी0 भारद्धाज को जहां एम0डी0यू0 रोहतक में परीक्षा नियंत्रक एवं विश्वविद्यालय के कुलसचिव के रूप में कार्य करने का गौरव हासिल है वहीं गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में संस्थापक परीक्षा नियंत्रक के रूप में नये स्थापित विश्वविद्यालय की परीक्षा प्रणाली को सुचारू एवं पारदर्शिता पूर्ण स्थापित करने का श्रेय हासिल है।
    चहुमूखी प्रतीभा के धनी डा0 भारद्धाज का जहां विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रशासनिक पदों को सुशोभित करने का कार्य अनुभव है वहीं उनके कार्य को देखते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रशासनिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं के महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करने का गौरव हासिल है। डा0 भारद्धाज इंदिरा गांधी नेशनल ऑपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली में अपर सलाहकार, व यू0जी0सी0, ए0आई0सी0टी.0ई, एम0सी0आई0, फार्मेसी एण्ड डेण्टल काउसिंल ऑॅफ इंडिया जैसी मुख्य शैक्षणिक एवं प्रशासनिक संस्थाओं के साथ कार्य करने का अनुभव हैं। डा0 भारद्धाज एशोसिसन ऑफ कामनवैल्थ कंट्रीज की फैलाशिप से भी नवाजा जा चुका है। डा0 भारद्धाज ने संसार के विभिन्न ख्याति प्राप्त विश्वविद्यालयों में व्याख्यान देने का अनुभव हासिल है जिसमें मुख्यतौर पर लंदन, कनाडा, अमेरिका आदि स्थित विश्वविद्यालय शामिल हैं।
    डा0 भारद्धाज की कौशल क्षमता  को देखते हुए उनको हरियाणा के महामहिम राज्यपाल द्धारा हरियाणा रत्न से नवाजा जा चुका है। इसी कडी डा0 भारद्धाज को भारतीय विश्व विश्विद्यालय संघ की 5 मई 2011 को हुई 307वीं मीटींग में दो साल के लिए गवर्निंग काउसिंल का सदस्य नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि भारतीय विश्व विश्विद्यालय संघ अंतरविश्वविद्यालय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करवाने, विश्वविद्यालय में संयोजक एवं आपसी सलाह-मश्विरा, विश्वविद्यालयों में परीक्षा, शोध, लाईब्रेरी प्रशासन इत्यादी के स्तर को सुधारने, विश्वविद्यालयों में श्क्षििकों एवं शोधकर्ताओं का आदान-प्रदान, विश्वविद्यालयों की विभिन्न परीक्षाओं को देश एवं विदेश स्तर के विश्वविद्यालयों के साथ मान्यता हासिल करवाने, वर्कशॉप, कान्फ्रेस, सेमिनार एवं शोध कार्यशाली आयोजित करवाना, खेलकुद प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं यूथवैलफेयर कैल्चर प्रोग्राम इत्यादि के कुशल संचालन की रूप रेखा तैयार करवाना व सही ढ़ंग से लागू करवाने के कार्य को सर अंजाम देता है। डा0 भारद्धाज की चहुमूखी प्रतिभा से शैक्षणिक, शोध, छात्रों के क्रियाकलापों में   देश के विश्वविद्यालयों को नये आयाम स्थापित करने में मदद् मिलेगी। डा0 भारद्धाज की इस नियुक्ति पर विश्विद्यालय के सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सदस्यों भारतीय विश्व विश्विद्यालय संघ के फैसले का स्वागत करते हुए ने उन्हें बधाई दी है और कहा कि इससे विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक पहचान हासिल होंगी।

रैली में बढ़-चढ़ कर पहुंंचने का आह्वान किया
ओढ़ां

    युवा कांग्रेस नेता रोहित मेहता बिज्जूवाली ने आगामी 11 जून को सिरसा दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के सम्मान सामारोह में लोगोंं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंने बिज्जूवाली सहित अनेक गांवों का दौरा करते हुए कार्यकर्ताओं से अपने संबोधन में कहा कि इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा अनेक नई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और पूरी हो चुकी परियोजनाएं जनता को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने सभी वर्गों के लिए विकासकारी योजनाएं बनाई है, जिनका लाभ प्रदेश का हर वर्ग उठा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री किसी जाति, धर्म व वर्ग के लोगों में कोई भेदभाव नहीं करते। इस अवसर पर उनके साथ डबवाली हल्का के युवा महासचिव लालचंद कासनियां मुन्नावाली, पूर्व सरपंच श्यामदास मेहता बिज्जूवाली, गोबिंद राम मोड़ी, रामसिंह राजपुरा, कृष्ण बिश्रोई, शिशपाल कैथ, संदीप बिरट, राणा बिरट, रवि सिंह, अजय कुमार, कुलदीप ढाल, कमल मेेहता सहित अनेक कार्र्यकर्ता उपस्थित थे।

सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन जीवन कौशल विकास शिविर सम्पन्न
ओढ़ां

    राजकीय कन्या उच्च विद्यालय ओढ़ां में सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत आयोजित ग्रीष्मकालीन सात दिवसीय जीवन कौशल विकास शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती मंजू जायसवाल ने भाग लिया।
    शिविर में कक्षा आठवीं की 50 छात्राओं ने भाग लिया जिन्हें जिला रेडक्रॉस सोसाइटी सिरसा के सुभाष वर्मा द्वारा प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया गया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओढ़ां से आमंत्रित डॉ. सोनिया बांसल व डॉ.  स्मृति द्वारा प्रतिदिन स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी गई। इसके अलावा मैडम सुलोचना द्वारा कटिंग व टेलरिंग का कार्य भी सिखाया गया। शिविर के अंतिम दिन छात्राओं द्वारा तैयार की गई वस्तुएं प्रदर्शित की गई व छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिविर संयोजिका मुख्याध्यापिका श्रीमती संदीप कौर, राजकुमार एबीआरसी, सुभाष वर्मा, डॉ. सोनिया बांसल व डॉ. स्मृति, सुलोचना देवी और दयानंद लिपिक सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
 

समाचार News news on air (all india radio) 08.06.2011

 ०८/०६/२०११
समाचार प्रभात
०८००
मुख्य समाचार :-  
  • दार्जिलिंग में नई स्वायत्तशासी संस्था गठित करने का फैसला, इस बारे में एक विधेयक पश्चिम बंगाल विधानसभा के अगले सत्र में पेश किया जाएगा।
  • प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रियों से अपनी और अपने आश्रितों की सम्पत्ति घोषित करने को कहा।
  • उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में। केरल में मॉनसून की भारी वर्षा से जान-माल का नुकसान।
  • भारत  आज त्रिनिडाड में वेस्टइंडीज के साथ दूसरा एकदिवसीय अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलेगा।
------------
 पश्चिम बंगाल सरकार और गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के बीच दार्जिलिंग संकट को खत्म करने के लिए पर्वतीय अंचल में लोगों को अधिक स्वायत्तता देने के बारे में सहमति बन गई है। दार्जिलिंग में एक नई स्वायत्तशासी संस्था गठित की जाएगी। इस बारे में विधानसभा के अगले सत्र में एक विधेयक भी लाया जाएगा। पर्वतीय अंचल में चुनाव के जरिए यह संस्था गठित की जाएगी। कोलकाता में इसकी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि सचिव स्तर की दो दिन की बातचीत के बाद पश्चिम बंगाल सरकार और गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। सुश्री बनर्जी ने कहा कि वे केन्द्र सरकार से शीघ्र त्रिपक्षीय बैठक बुलाने का अनुरोध करेंगी।
------------
 प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सभी मंत्रियों से अपने व्यावसायिक हितों के साथ-साथ अपनी और अपने आश्रितों की संपत्ति घोषित करने को कहा हैं। मंत्रियों से ३१ अगस्त तक अपनी सम्पत्ति का ब्यौरा देने के लिए कहा गया है। मंत्रियों को लिखे दो जून के कैबिनेट सचिव के० एम० चन्द्रशेखर के पत्र में कहा गया है कि मंत्रियों के लिए तय आचार संहिता के अनुसार प्रधानमंत्री ने ऐसा कहा है। मंत्रियों से सभी प्रकार की अचल संपत्ति, शेयर, डिबेंचर और आभूषणों का कुल अनुमानित मूल्य बताने को कहा गया है। सम्पत्ति का ब्यौरा उस वित्त वर्ष के लिए होना चाहिए, जिसके लिए मंत्री अपना आयकर रिटर्न भर चुके हैं। अगर मंत्री के परिवार का कोई भी सदस्य किसी तरह का व्यापार करता है अथवा किसी अन्य व्यापार के प्रबंधन में शामिल होता है तो उसे प्रधानमंत्री अथवा मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी देनी होगी।
 केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और राज्य सरकार के अन्य मंत्रियों तथा केद्र शासित प्रदेशों के मंत्रियों को अपने जीवन साथी और आश्रितों को प्रधानमंत्री की पूर्व अनुमति के बिना भारत अथवा विदेश में किसी  विदेशी सरकार या विदेशी संगठन में नौकरी की इजाज+त नहीं देनी चाहिए।
------------
 लोकपाल विधेयक की संयुक्त मसौदा समिति में सिविल सोसायटी के प्रतिनिधि इस महीने की १५ तारीख को होने वाली समिति की बैठक में भाग लेंगे। सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द केजरीवाल ने कल नई दिल्ली में यह जानकारी दी।
 केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने इससे पहले कहा था कि सरकार तीस जून से पहले इस विधेयक का मसौदा तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है और वह इस दिशा में आगे बढ़ती रहेगी, चाहे सिविल सोसायटी के प्रतिनिधि बैठक में भाग लें या न लें।
------------
 टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाले के मद्देनजर ,दूरसंचार नीतियों की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति ने ए० राजा और १९९८ से सभी पूर्व दूरसंचार मंत्रियों को बुलाने का फैसला किया है। समिति के अध्यक्ष पी सी चाको ने बैठक के बाद बताया कि सीबीआई के निदेशक ए पी सिंह और दो अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस घोटाले की जांच के सिलसिले में कल समिति के सामने पेश हुए। इस मामले में तीसरा आरोप पत्र इसी महीने दायर कर दिया जायेगा। संसदीय समिति ने ८५ गवाहों की सूची को अंतिम रूप दिया है जिन्हें दूर संचार नीतियों के सिलसिले में सबूत पेश करने के लिए कहा जायेगा।
 श्री चाको ने उन खबरों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया, जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को संयुक्त संसदीय समिति द्वारा बुलाये जाने की बात कही गई है।
------------
 उत्तर प्रदेश में राज्य कांग्रेस कमेटी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए छोटी पार्टियों के साथ समझौते के लिए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को अधिकृत किया है। पार्टी ने घोषणा की है कि बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं किया जाएगा। यह जानकारी कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी दिग्विजय सिंह ने कल लखनऊ में दी।
------------
 उत्तर प्रदेश सरकार ने, गौतमबुद्ध नगर के भट्टा-पारसौल गांव के एक सौ बीस परिवारों को ४८ लाख रूपये की सहायता राशि वितरित की है। यह परिवार पिछले महीने भूमि अधिग्रहण आंदोलन में पुलिस और किसानों की बीच हुई झड़पों में प्रभावित हुए थे। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि पुलिस फायरिंग में मारे गए दो किसानों के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपये और गोलीबारी में घायल चार लोगों को दो-दो लाख रूपये की सहायता राशि दी गई।
------------
 विदेश सचिव निरुपमा राव ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की प्रस्तावित बांग्लादेश यात्रा के दौरान कुछ ऐतिहासिक समझौते होने की उम्मीद जाहिर की है। दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तर की बातचीत की समाप्ति पर, बांग्लादेश के विदेश सचिव के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में श्रीमती राव ने कहा कि दोनों पक्षों ने जल संसाधनों के बटवारे और भूमि सीमा से जुड़े अन्य मुद्दों को सुलझाने के बारे में रचनात्मक प्रगति की। श्रीमती राव ने कहा कि भारत एक अरब डॉलर के ऋण के अंतर्गत बांग्लादेश को ४५० बसें, ४० डीजल इंजन, रेल के डिब्बे और ब्रेक वैन की आपूर्ति करेगा।
------------
 उत्तर भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। राजस्थान में जबर्दस्त गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त है।
पूरा प्रदेश झुलसा देने वाली गर्मी की चपेट में है। कल राज्य में कई स्थानों पर तापमान ४९ डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। जोधपुर जिले का फलौदी राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा जहां तापमान ४९ दशमलब ६ डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। जयपुर में भी प्रचंड गर्मी पड़ रही है जहां कल मौसम का सबसे गर्म दिन था। भीषण गर्मी के कारण सड़क यातायात के साथ साथ सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलने के कोई आसार नहीं है। अनुराग वाजपेयी, आकाशवाणी समाचार, जयपुर।
 पंजाब और हरियाणा के मैदानी भागों में भी गर्मी से बुरा हाल है।

पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों में ही अधिकतम तापमान ४० डिग्री सेल्सियस के आसपास या इससे ऊपर चल रहा है। अमृतसर में तापमान ४३दशमलव चार और लुधियाना ४१ दशमलव पांच डिग्री सेल्सियस रहा। जलंधर और पटियाला में भी ४० डिग्री सेल्सियस के आसपास रहे तापमान में लोगों के पसीने छूटे। चंडीगढ में तापमान कुछ कम ३६ दशमलव ८ डिग्री सेल्सियसस दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने चाहे गर्मी से ज्यादा राहत मिलने का कोई अनुमान नहीं लगाया है। परन्तु दोनों ही राज्यों के कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी अथवा गर्जना वाली आंधी आने से भी इंकार नहीं किया है। राजेश बाली आकाशवाणी समाचार जालंधर।
 राजधानी दिल्ली में कल अधिकतम तापमान ४३ दशमलव छह डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है।
 उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में आंधी के साथ हल्की बारिश हुई लेकिन उमस बनी रही।  उत्तराखंड में तापमान सामान्य बना हुआ है।
------------
 उत्तर भारत में जहां कई स्थानों पर लोग भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं वहीं दक्षिणी राज्य केरल में मॉनसून की भारी वर्षा से जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। लोगों को बारिश से कुछ राहत मिली है, लेकिन मौसम विभाग ने रविवार तक तेज बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। केरल और लक्षद्वीप में अगले ४८ घंटों में भारी बारिश हो सकती है।
------------
 वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि अन्तरराष्ट्रीय मुद्राकोष - आई. एम. एफ. के प्रबंध निदेशक पद के लिए फ्रांस की विदेश मंत्री क्रिस्टीन लगार्डे की उम्मीदवारी को समर्थन देने के बारे में भारत ने कोई आश्वासन नहीं दिया है। कल नई दिल्ली में बैठक के बाद श्री मुखर्जी ने कहा कि इस समय यह नहीं बताया जा सकता कि इस पद के लिए ब्रिक्स देशों का कोई साझा उम्मीदवार होगा या नहीं। दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदवारी के बारे में ब्रिक्स देशों-ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका में एक राय नहीं है। श्री मुखर्जी ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रबंध निदेशक का चुनाव योग्यता के आधार पर होना चाहिए।

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष या विश्व बैंक के प्रबंध निदेशक का चुनाव योग्यता और सक्षमता के आधार पर पारदर्शी तरीके से होना चाहिए न कि किसी खास देश की नागरिकता के आधार पर।
------------
 भारत ने यमन में सुरक्षा की वर्तमान स्थिति को देखते हुए अपने नागरिकों से तत्काल देश छोड़ने को कहा है। पहले दी गई सलाह पर बहुत अधिक गौर नहीं करने से चिन्तित विदेश मंत्रालय ने कल भारतीयों से कहा कि वे किसी भी प्रकार की सहायता के लिए सना स्थित भारतीय दूतावास से तत्काल सम्पर्क करें।
 सना में भारतीय दूतावास के हेल्प लाइन नम्बर है- स्थानीय कॉल के लिए ००-९६७-७११ ८८० ९३८, सभी कॉलों के लिए ००९६७-७३४ ००० ६५७, ईमेल है- ीमसचसपदम/मवपेंदंण्बवउ
------------
 उधर, अमरीकी अधिकारियों ने अमरीकी मीडिया को बताया है कि पिछले सप्ताह राकेट हमले में यमन के राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह ज्यादा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पहले खबर आई थी कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई है।
------------
 भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच आज त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। आकाशवाणी से इस मैच का आंखों देखा हाल शाम छह बजे से राजधानी और एफ.एम. गोल्ड चैनल पर सुना जा सकता है।
 भारत पहले एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को चार विकेट से हरा कर श्रृंखला में एक-शून्य से आगे है।
------------
समाचार पत्रों
 प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सरकार के मंत्रियों से अपनी तथा अपने जीवनसाथी और आश्रितों की सम्पत्ति का ब्यौरा घोषित करने को कहा है। इस ख्+ाबर को आज के लगभग तमाम समाचार पत्रों ने अपने पहले पृष्ठ पर प्रमुखता दी है। दैनिक ट्रिब्यून का शीर्षक है-मंत्रियों पर आचार संहिता का डंडा, प्रधानमंत्री ने कहा-३१ अगस्त तक दो सम्पत्ति का विवरण। हिन्दुस्तान लिखता है-सभी मंत्री दें अपनी सम्पत्ति का हिसाब।
 केन्द्र सरकार मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का दायरा बढ़ाकर अब दसवीं कक्षा तक छात्रों को निःशुल्क शिक्षा देगी। इस ख्+ाबर को अपने पहले पन्ने पर स्थान देते हुए देशबंधु की सुर्खी है-अब दसवीं तक की शिक्षा होगी मुफ्त। नई दुनिया ने इसी ख्+ाबर को अपने ÷देश' पृष्ठ पर स्थान देते हुए लिखा है-दसवीं तक मुफ्त पढ़ाई के लिए कानून बनाने पर बनी सहमति।
 १५ साल पुरानी दार्जिलिंग समस्या के समाधान के दावे की ख्+ाबर को जनसत्ता ने अपनी सुर्खी बनाया है। पत्र लिखता है-ममता और गोरखा जनममुक्ति मोर्चा में बनी सहमति।
 उमा भारती की भाजपा में वापसी की ख्+ाबर को भी आज के अधिकांश समाचार पत्रों ने अपने पहले पन्ने पर सचित्र प्रकाशित किया है। इसके अलावा अण्णा हज+ारे का आज राजघाट में अनशन की ख्+ाबर भी समाचार पत्रों की सुर्खियां हैं।
 केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में होने वाले सम्भावित फेरबदल की ख्+ाबर भी आज के कुछ समाचार पत्रों ने प्रकाशित की है।
 स्टॉकहोम इंटरनैशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट का दावा है कि दुनियाभर में नहीं घट रहा परमाणु हथियारों का खतरा। इस ख्+ाबर को आज समाज ने अपने ÷विश्व पृष्ठ' पर स्थान दिया है।
 डाकघर बचत खाते पर अब साढ़े तीन की जगह चार फीसदी ब्याज देने की सिफारिश की गई है। इस ख्+ाबर को भी आज समाज सहित दैनिक भास्कर और राष्ट्रीय सहारा ने प्रमुखता दी है।

MORNING NEWS
 0815 HRS
08 JUNE, 2011
THE HEADLINES:
  • A Bill to set up a new autonomous body for Darjeeling to be placed in the next session of West Bengal Assembly.
  • Prime Minister asks ministers to declare their assets including those of their spouses and dependents.
  • North India continues to be in the grip of severe heat wave; Kerala faces monsoon fury causing loss of life and property.
  • India to clash with West Indies in the second One-dayer at Trinidad today.
[]><><><[]
The West Bengal Government has reached an agreement with Gorkha Janmukti Morcha to settle the Darjeeling crisis giving more autonomy to hill people. Announcing this in Kolkata yesterday, the Chief Minister Mamta Banerjee said that an agreement was signed between the West Bengal Government and the Gorkha Janmukti Morcha after two day's Secretary Level talks. Describing the day as a historic one, Ms.Banerjee said that she would urge the Center to convene a tri-partite level meeting within a week to endorse the Secretary level agreement.
Later speaking to newsmen, the State Chief Secretary Mr.Samar Ghosh said that a new autonomous body will be set up in Darjeeling. A bill to this effect will be placed in the next session of the state assembly. The body will be formed through election in the hills.
[]><><><[]
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh has asked ministers to declare their assets including those of their spouses and dependents along with any business interests, as per the annual exercise. The ministers have been asked to furnish the details by August 31st. A letter written by Cabinet Secretary K M Chandrasekhar to ministers on the 2nd of this month says that this has been desired by the Prime Minister as per the code of Conduct for Ministers. He drew the attention of the ministers to the fact that the disclosure shall consist of particulars of all immovable property and the total approximate value of shares and debentures, cash holdings and jewellery. Such a Statement of assets and liabilities could be in respect of the financial year for which the income tax return has already been filed by the Minister. The letter also stresses the point that according to the relevant code, a minister should report the matter to the Prime Minister, or the Chief Minister as the case may be, if any member of his family sets up, or joins in the conduct and management of, any other business. A Minister, including Union Ministers, Chief Ministers and other Ministers of State Governments, Union Territories, should not permit their spouse and dependents to accept employment under a Foreign Government, in India or abroad, or in a foreign organisation including commercial concerns without prior approval of the Prime Minister.
[]><><><[]
The US has said that Pakistani-Canadian Tahawwur Rana knowingly conspired with David Headley and both were part of the same team that carried out the Mumbai terror attacks in 2008. A US Federal Attorney told a Chicago court last night that Rana was not fooled by Headley. Rana knew about the terror plots - both Mumbai and Copenhagen, and helped him in carrying out these terror plots and activities. If convicted, Rana faces a possible life sentence.
[]><><><[]
Tahawwur Rana told the US Federal Bureau of Investigation, FBI, that the ISI has been giving weapons to terrorists before they enter Kashmir. This has been revealed in a video of Rana's questioning by the FBI, played for the first time during his trial at the court in Chicago.
[]><><><[]
The Finance Minister Pranab Mukherjee has said that India has not given any assurance to his French counterpart Christine Lagarde on support for her candidature to the post of IMF's managing director.
We want selection of the Managing Director of IMF or that of the World Bank should be on the basis of merit competence in a transparent manner. Not adding to any particular nationality and for these offices there should be a broad consensus. India would like to be a part of that consensus. We are working with other countries particularly, the brics countries. We are working together.
[]><><><[]
A government committee has suggested raising interest rates on post office savings deposits to 4 per cent. The interest rate at present is 3.5 per cent. The suggestion, if implemented, will benefit lakhs of small depositors. The committee on small savings also recommended linking returns on other small savings schemes with interest rates on government securities. It has also suggested that Kisan Vikas Patra be withdrawn and the annual investment limit for the popular Public Provident Fund be raised to one lakh rupees from 70,000 rupees at present.
[]><><><[]
The Jammu and Kashmir police has said that there are an estimated 250 to 300 militants active in the state. Talking to reporters on the sidelines of a function in Srinagar Director General of Police Kuldeep Khoda said that going by the estimates, this is the lowest number of militants to be active in Jammu and Kashmir in the last 20 years, when an armed insurgency began in the state.
[]><><><[]
In Tamil Nadu, 22 people were charred to death last night when the private bus they were travelling in, skidded off a bridge and caught fire near Kaveripakkam, about 40 km from Vellore. Police said, two persons including the driver were injured in the accident. The bus was on its way to Tiruppur from Chennai.
[]><><><[]
North India continues to reel under a severe heat wave. The Maximum temperature in the national capital touched 43.6 deg C, four notches above normal yesterday.
Normal life was badly hit in several parts of Rajasthan with heat wave conditions tightening their grip. Our correspondent reports that Phalodi recorded 49.6 deg C, the highest temperature registered in the town since June 6th, 1991.
Entire state is witnessing severe heat this year. Jodhpur distt. was the hottest place in the state where maximum temperature was recorded 49.6 degree C yesterday. Maximum temperature at Dhaulpur was 49, at Barmer 49.1, at Jaisalmer 48.7 and at Jodhpur 47.8 degree C. Jaipur also witnessed scorching heat and temp was recorded 46 degree C in the day. Normal life is being affected due to heat wave. According to met office heat wave situation will continue for next 2-3 days. Anurag Vajpayee, AIR News, Jaipur.
In the plains of Punjab and Haryana, scorching heat continued with Hisar being the hottest at 45.1 deg C, three notches above normal. More from our correspondent
Maximum temperature in both Punjab and Haryana is hovering around or above 40 degree Celsius. Hissar and Amritsar were the hottest cities in both the states yesterday. In Hissar, it was above 45 degree C. Ambala and Karnal had both recorded a maximum of 38.4 degree C. Amritsar recorded 43.4 and Ludhiana 41.5 degreee Celsius. Jalandhar and Patiala were also warm at around 40 degree C. The Met Deptt. has not predicted much change in the subsequent two days but has also not ruled out dust or thunderstorm with light rain at isolated places in Punjab and Haryana. Rajesh Bali, AIR News, Jalandhar
In Kerala, even as monsoon related destruction of houses and agriculture property is continuing, the southern districts of the state are experiencing slight respite from heavy rainfall. Our correspondent reports that isolated heavy rainfall is likely in Kerala and Lakshadweep during the next 48 hours.
Apart from setting up flood relief camps at taluk levels, the state administration is engaged in mitigating the sufferings, of those affected by monsoon related destruction. As a relief to farmers the Chief Minister Oommen Cahnday has ordered to clear backlog amount of paddy procurement in all districts. The state cabinet meeting to be held today is likely to announce more measures. Health officials have been instructed to take precaution against different types of fever likely during monsoon season. Rapid response teams have been deployed and round the clock medical control rooms are in place. Ram Krishna Pillai AIR NEWS Thiruvananthpuram.
[]><><><[]
Representatives of Civil Society in the Joint Drafting Committee for the Lokpal Bill will be participating in the next sitting of the committee scheduled for the 15th of this month. This was stated by Arvind Kejriwal in New Delhi yesterday. Union Minister Kapil Sibal had said earlier that the government is committed to drafting the bill by the 30th June and it will go ahead whether or not the Civil Society Representatives participate in the meeting.
[]><><><[]
In Uttar Pradesh, the state Congress has authorised party General Secretary Rahul Gandhi to finalise the alliance with smaller parties during the forthcoming assembly elections. The party has announced that it will not enter into pre-poll tie-ups with the BJP, SP and BSP. This was stated by the party General Secretary and in-charge of UP affairs Digvijay Singh at Lucknow yesterday. More from our correspondent.
In Uttar Pradesh most of the major political parties have speed up their poll preparedness for next assembly elections in 2012. The state congress has said that a two day meet of its election committee would be held at Lucknow in the third week of this month. The ruling Bahujan Samaj Party has already announced its candidates for most of the assembly segments while main opposition Samajwadi Party has also announced candidates for about 300 constituencies. The Bharatiya Janata Party has organised its national executive meeting recently at Lucknow to garner the support of masses. Sunil Shukla, AIR News Lucknow.
[]><><><[]
Foreign Secretary Nirupma Rao says, she is optimistic that some historic agreements will be reached during the proposed visit of the Prime Minister Dr. Manmohan Singh to Bangladesh. Addressing the joint press conference with Bangladesh Foreign Secretary, at the end of Foreign Secretary level talks between the two countries, Mrs. Rao said, both sides have made very good progress on resolving issues related to sharing water resources and land boundary issues.
[]><><><[]
The second Cricket One-Dayer between India and the West Indies will be played at the Queen Park's Oval, Trinidad, today. A report
It was a decent performance by the men in blue in the first ODI, when they defeated the West Indies by 4 wickets. Now at the same venue, a repeat of that brilliant all round performance will be on the minds of the young Indian boys who have acquired a great amount of confidence following Monday's victory. Technically, it was the spin department on that slow and low pitch that did the trick for the tourists in the last match. Giving away just 93 runs in 26 overs, Harbhajan Singh, Amit Mishra and Suresh Raina completely bamboozled the West Indies batsmen who never really looked to threaten at any point of the match. The thing to ponder upon for Skipper Suresh Raina, is the top order. Even though Shikhar Dhawan scored a 50, he seemed a little out of sorts. And India losing three wickets for just 61 runs its certainly something to work upon. SAVVY HASAN KHAN, SPORTS DESK.
[]><><><[]
NEWSPAPERS HEADLINES
The escalation of the bitter war of words between the Congress and the BJP, centered round the public campaign of Baba Ramdev and Anna Hazare against Black Money and corruption is the lead story in most papers. "Sparring over Ramdev issue intensifies", writes the Statesman. "BJP and Congress go for each other's throats", says the Mail Today while the Tribune writes "Congress takes a dig at Sushama's Rajghat jig". In a related story, the Times of India writes "No respite for govt as Anna to sit on one day fast today".
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh's reminder to his ministers and colleagues to declare assets, liabilities and business interests has also received prominent coverage in papers. "Come clean: PM to cabinet", says the Hindustan Times. "Upset PM tells ministers to cut biz ties" writes the Mail Today.
The Asian Age reports that Trinamul Supremo Mamata Banerjee, in just 3 weeks, appears to have solved the vexed Darjeeling hills dispute. "Mamata strikes deal with Gorkhas" writes the paper. The Indian Express says" Statehood on hold, Didi gets Gorkhaland deal".
Tahanwoor Rana's admissions during his on going trial in the US are also making headlines today. "After Headley, Rana nails ISI on 26/11" writes the Tribune, while the Hindu reports "FBI video tape shows Rana admitting to terror links".
The Times of India writes "Returns on post office accounts, PPF may rise", signaling good news for millions of investors who depend on small saving instruments.
And finally, good news for the well mannered! The Times of India reports a research that people with good manners at work and at home are more than twice as likely to be good in health. So the message seems clear, "To be healthy, mind your manners"!




    ०८.०६.२०११
दोपहर समाचार
१४३०
 मुख्य समाचार :

  • दिल्ली उच्च न्यायालय ने टू-जी स्पैक्ट्रम मामले में डीएमके सांसद कनिमोई और कलैग्नार टीवी के महाप्रबंधक शरद कुमार की जमानत याचिका खारिज की।
  • प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक और वित्त मंत्रालय के अधिकारी ने टू-जी स्पैक्ट्रम मामले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति को जानकारी दी।
  • सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का राजघाट पर एक दिन का अनशन जारी।
  • तमिलनाडु में कावेरीपक्कम के निकट बस दुर्घटना में २२ लोगों की मृत्यु।
  • भारत के अत्याधुनिक युद्धपोत आईएनएस काबरा का जलावतरण।
  • जर्मनी में ई-कोलाई से मरने वालों की संख्या बढ़कर २५ हुई। संक्रमण के कारणों की पुष्टि नहीं।
  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा एकदिवसीय क्रिकेट मैच आज त्रिनिडाड में।
-----
 दिल्ली उच्च न्यायालय ने टू-जी स्पेक्ट्रम मामले में डी०एम०के० सांसद कनिमोई और कलेंग्नर टेलिविजन के महाप्रबंधक शरद कुमार की जमानत की याचिका आज खारिज कर दी। न्यायमूर्ति अजित भरिहोक ने कहा कि अभियुक्तों के खिलाफ सरसरी तौर पर कुछ सबूत हैं। डी०एम०के० प्रमुख एम० करूणानिधि की ४३ वर्षीय पुत्री कनिमोई और शरद कुमार पर सीबीआई ने कथित तौर पर दो सौ करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। इन दोनों की कलेंग्नर टी०वी प्राइवेट लिमिटेड में बीस-बीस प्रतिशत की हिस्सेदारी है, जिससे शाहिद बलवा द्वारा प्रायोजित कंपनी डी.बी. रियलिटी के जरिए कथित रूप से दो सौ करोड़ रुपये प्राप्त हुए। कनिमोई और शरद कुमार ने उनकी जमानत याचिकाएं नामंजूर करने के विशेष अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए २३ मई को उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। विशेष अदालत ने यह कहते हुए उन्हें जमानत देने से इंकार कर दिया था कि उनका अपराध गंभीर है और वे गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं।
 सीबीआई के विशेष जज ओ.पी सैनी ने २० मई को कनिमोई और कुमार की जमानत याचिकाओं को नामंजूर कर दिया था और उनकी गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। ये दोनों इस समय तिहाड जेल में हैं। कनिमोई ने विशेष अदालत में महिला होने के आधार पर जमानत दिए जाने की मांग की थी और उच्च न्यायालय में यह कहते हुए राहत की मांग की है कि उसे अपने स्कूल जाने वाले बच्चे की देख-भाल के लिए छोड़ा जाए। उसका कहना है कि बच्चे की पूरी देख-भाल नहीं हो रही है, क्योंकि उसके पिता विदेश में हैं।
     ---
 प्रवर्तन निदेशालय के प्रमुख अरूण माथुर और वित्त मंत्रालय के अधिकारी टू-जी स्पेक्ट्रम मामले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति को आज जानकारी दे रहे हैं। श्री माथुर प्रवर्तन निदेशालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त संसदीय समिति को स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के सिलसिले में की गई जांच के बारे में भी अलग से जानकारी देंगे। कल सीबीआई के निदेशक ए.पी. सिंह ने टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाले की अपनी जांच के बारे में संयुक्त संसदीय समिति को बताया था। प्रवर्तन निदेशालय ने स्वान, लूप और एस.-टेल सहित टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाले में शामिल प्रमुख दूरसंचार कंपनियों के खिलाफ चार हजार तीन सौ करोड़ रुपये से अधिक के विदेशी मुद्रा नियमन कानून उल्लंघन के विभिन्न आरोप भी लगाए हैं। भारतीय दूरसंचार नियमन प्राधिकरण-ट्राई के अध्यक्ष जे.एस. शर्मा भी इस मुद्दे पर समिति को जानकारी देंगे। श्री शर्मा ने ट्राई के कामकाज और दूरसंचार क्षेत्र में उसकी भूमिका के बारे में जानकारी देनी शुरू की थी जो आज भी जारी रहेगी।
---
 सरकार को चालू वित्त वर्ष में आर्थिक विकास दर आठ दशमलव सात पांच प्रतिशत रहने का पूरा विश्वास है। आज नई दिल्ली में केन्द्रीय उत्पाद शुल्क और सीमा शुल्क बोर्ड द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए केन्द्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि पिछली तिमाही में सात दशमलव आठ प्रतिशत की विकास दर रहने के बावजूद चालू वित्त वर्ष में विकास दर आठ दशमलव सात-पांच प्रतिशत से शून्य दशमलव दो-पांच प्रतिशत अधिक या कम रहेगी। उत्पाद शुल्क और सीमा शुल्क के मुख्य आयुक्तों और महानिदेशकों को सम्बोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में तीन लाख ९२ हजार नौ सौ अस्सी करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य रखा गया है और इसे प्राप्त करने के लिए २०१०-११ में निरंतर और नीतिगत प्रयास करने होंगे।
 वित्त मंत्री ने कहा कि समूचित आर्थिक ढांचे में खामियों को दूर करने के लिए सरकार ने नीतिगत सुधार प्रक्रिया शुरू की है। श्री मुखर्जी ने कहा कि  वित्तीय क्षेत्र कानून सुधार आयोग बनाया गया है, जो इस क्षेत्र से सम्बन्धित कानूनों में दुनिया की सबसे अच्छी व्यवस्थाओं के अनुरूप संशोधन करने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि करों और व्यापार से सम्बन्धित प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल बनाने और उन्हें इलेक्ट्रोनिक माध्यमों में उपलब्ध कराने के उपाय किये जा रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इससे नयी प्रगतिशल और ज्यादा कुशल अर्थव्यवस्था कायम करने में सहायता मिलेगी।
---
 कर्नाटक के लोकायुक्त संतोष हेगड़े ने देश से लोह अयस्क के निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने को कहा है। उन्होंने आज बंगलौर में कहा कि खनन से सरकार को अधिक आय नहीं होती है, जबकि इससे पर्यावरण और सड़कों को नुकसान पहुंचता है, इसलिए इसका देश में ही उपयोग करना चाहिए। जन लोकपाल विधेयक पर संयुक्त मसौदा समिति के बारे में उन्होंने कहा कि नागरिक समाज के प्रतिनिधि इस महीने की १५ तारीख को होने वाली बैठक में शामिल होंगे।
--
 रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने कहा है कि देश में पारदर्शिता लाने का दौर चल रहा है जिसे बीच में नहीं रोका जा सकता। उन्होंने कहा कि इस बदलाव में समस्याएं आ रही हैं, क्योंकि राजनीतिज्ञो, नौकरशाहों, व्यवसायियों, सशस्त्र सेनाओं और प्रमुख पदों पर तैनात लोगों में से हर कोई इस परिवर्तन के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि गोपनीयता अब अतीत की बात बन गई है। रक्षा मंत्री आज सुबह नई दिल्ली में भारतीय प्रेस क्लब के नये सभा कक्ष का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। श्री एंटनी की ये टिप्पणी सरकार के कामकाज में ज्यादा खुलापन और पारदर्शिता लाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलनों के मद्देनजर महत्वपूर्ण मानी जा रही है। मीडिया को निहित स्वार्थी तत्वों के प्रति आगाह करते हुए उन्होंने मीडिया से कहा कि औद्योगिक समाज में विभिन्न गुटों के आपसी हितों का टकराव होता है। उन्होंने मीडिया से लोकतंत्र के कवच की तरह काम करने को कहा, क्योंकि उनकी सामाजिक जिम्मेदारी बहुत बड़ी है।
 देश में पारदर्शिता लाने का श्रेय संसद को देते हुए श्री एंटनी ने कहा कि २००५ में संसद द्वारा पारित सूचना के अधिकार कानून से समाज के सभी क्षेत्रों में पारदर्शिता लाने में सहायता मिलेगी।
-----
 जाने-माने गांधीवादी अन्ना हजारे ने बाबा रामदेव के शांतिपूर्ण आंदोलन के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की निंदा की है। अन्ना हजारे अपने समर्थकों के साथ आज नई दिल्ली में राजघाट पर भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ एक दिन का अनशन कर रहे हैं। ७१ वर्षीय अन्ना हजारे और सरकार के साथ भ्रष्टाचार निरोधक कानून का मसौदा तैयार कर रही समिति के अन्य सदस्यों ने आज सुबह अपना अनशन शुरू किया।
 इससे पहले, अन्ना हजारे ने अप्रैल में पांच दिन तक अनशन किया था जिसके परिणामस्वरूप लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करने के लिए संयुक्त समिति का गठन किया गया।
    ---
 तमिलनाडु में कल रात एक बस दुर्घटना में २२ लोगों की मौत हो गई। वेल्लौर से चालीस किलोमीटर दूर कावेरीपक्कम के पास बस पुल से गिर गई और उसमें आग लग गई। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में चालक सहित दो लोग घायल हुए हैं। बस चेन्नई से तिरूप्पुर जा रही थी।
 तमिलनाडु सरकार ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रूपये और घायलों को पचास हजार रूपये देने की घोषणा की है।
----
 युद्धपोत आईएनएस काबरा का आज कोच्चि नौसेना अड्डे पर जलावतरण किया गया। इससे हल्की लड़ाईयों से निपटने और समुंद्री डाकुओं के खिलाफ कार्रवाई करने में नौसेना को काफी मदद मिलेगी। इसकी अधिकतम गति ३५ समुद्री किलोमीटर है और यह तेजी से मुड़ सकता है। इससे खोज और राहत अभियानों में भी मदद मिलेगी। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि आईएनएस काबरा समुंद्र प्रदूषण नियंत्रण पर अन्तर्राष्ट्रीय समुंद्री संगठन के मानको के भी अनुरूप है। कोलकाता गार्डन रिच शिप बिल्डर्स तथा इंजीनियर्स द्वारा बना इस तरह का यह आठवां जहाज है।
---
 केरल सरकार ने मछुआरों को राहत पहुंचाने के लिए १० करोड़ रूपये की राशि आवंटित की है। मुख्यमंत्री ओम्मन चांडी ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद आज तिरूअनन्तपुरम में बताया कि इस राशि का इस्तेमाल मछुआरा समुदाय के गरीबी की रेखा से नीचे और गरीबी की रेखा से ऊपर रहने वाले परिवारों को लाभ पहुंचाने के लिए किया जाएगा। राज्य में मानसून की भारी वर्षा से संपत्ति और फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। राज्य में इस महीने की १५ तारीख से जाल से मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
----
 केरल उच्च न्यायालय ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता एम.वी.जयराजन को शुक्रवार को न्यायालय के अवमानना के एक मामले में आरोप तय होने के दौरान न्यायालय में हाजिर होने को कहा है। इससे पहले न्यायमूर्ति ए.के.बशीर और न्यायमूर्ति पी.के. बरकत अली की खंडपीठ ने इस महीने की ३० तारीख तक पेशी से छूट देने की जयराजन की अर्जी खारिज कर दी। जयराजन ने कहा था कि वे उच्चतम न्यायालय में अपील के लिए दिल्ली में है।
--
  रेल मंत्रालय ने बिना चौकीदार वाले लेवल क्रासिंगों पर सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए विश्वव्यापी अभियान में भाग लेने का फैसला किया है। रेलवे कल अंतर्राष्ट्रीय लेवल क्रांसिंग जागरूकता दिवस समारोहों में भाग लेगा। चौकीदार रहित लेवल क्रासिंगों पर दुर्घटनाएं रेल मंत्रालय के लिए बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस समय देश में लगभग ३२ हजार सात सौ लेवल क्रासिंग हैं जिनमें १४ हजार आठ सौ से अधिक चौकीदार रहित हैं।
---
 असम में वरिष्ठ कांग्रेस विधायक भीमनंदा तांती विधानसभा के उपाध्यक्ष चुने गए हैं। विधायी कार्य मंत्री नीलमणि सेन डेका ने पिछले वित्त वर्ष की राज्य सरकार की राजस्व प्राप्ति पर महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट पटल पर रखी।
----
 उत्तर प्रदेश में राज्य कांग्रेस कमेटी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए छोटी पार्टियों के साथ समझौते के वास्ते कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को अधिकृत किया है। पार्टी ने घोषणा की है कि बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में सभी महत्वपूर्ण राजनीतिक दलों ने अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी है। सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी ने सबसे पहले अपने  उम्मीदवारों के नाम सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए घोषित किये है। मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी ने भी लगभग तीन सौ क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये है। भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही में लखनऊ में अपने राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक आयोजित कर जन समर्थन जुटाने की कोशिश की है। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
---
 २६ नवम्बर, २००८ के मुम्बई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के मामले की सुनवाई में सरकारी और बचाव पक्ष ने अपनी दलीलें पूरी कर ली है। शिकागो में चल रहे मुकदमे मे सरकारी वकील ने आतंकी हमले के शिकार लोगों को न्याय दिलाने की अपील की, वहीं बचाव पक्ष ने कहा है कि पाकिस्तानी मूल के कैनेडा के नागरिक राणा को डेविड हेडली ने फंसाया है।
 सुनवाई कर रही संघीय जूरी राणा के भाग्य का फैसला करने के लिए अब अंतिम विचार विमर्श करेगी। हालांकि राणा एक पखवाड़े चली सुनवाई के दौरान चुप रहा और उसने अपने बचाव में कुछ नही कहा।  पेशे से डॉक्टर राणा पर हमले के मुख्य आरोपी हेडली को मुम्बई में टोह लेने में सहायता देने का आरोप है। हमले में एक सौ ६६ लोग मारे गये थे। सरकारी वकील ने दलील दी कि इसका पक्का सबूत है कि राणा को अपने बचपन के मित्र हेडली की गतिविधियों के बारे में पूरी जानकारी थी।  एटर्नी डेनियल कोलिन्स ने १२ सदस्यों वाली जूरी से कहा कि राणा को यह भी मालूम था कि उनका प्रशिक्षित आतंकवादी दोस्त हेडली लोगों की हत्याए करने पर उतारू है।
--
 बम्बई शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में आज सेन्सेक्स में ९० अंक की गिरावट आयी। मुनाफा वसूली और एशियाई बाजारों में नरमी के रूख के कारण बाजार में यह गिरावट आयी। अब से कुछ देर पहले सेन्सेक्स ११८ अंक की गिरावट के साथ १८ हजार ३७९ पर था।
 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ३५ अंक गिरकर ५ हजार ५२० पर था।
 अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार के शुरूआती कारोबार में रूपये की कीमत में डॉलर के मुकाबले आठ पैसे की गिरावट आई लेकिन बाद में इसमें सुधार हुआ और यह कल के स्तर ४४ रूपये ६७ पैसे प्रति डॉलर पर आ गया।
    ----
 भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच आज त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। आकाशवाणी से इस मैच का आंखों देखा हाल शाम छह बजे से राजधानी और एफ.एम. गोल्ड चैनल पर सुना जा सकता है।
 भारत पहले एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को चार विकेट से हरा कर श्रृंखला में एक-शून्य आगे है।
---
 उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ी रही है। पूर्वी उत्तरप्रदेश के कुछ भागों में पिछले दो दिनों से आंधी तूफान और वर्षा होने के बावजूद गर्मी से निजात नहीं मिली है। आगरा सबसे गर्म रहा, जहां तापमान ४७ डिग्री सैलसियस रिकॉर्ड किया गया। हमारे संवाद्दाता ने राज्य के मौसम विभाग के निदेशक जे.एन. गुप्ता के हवाले से खबर दी है कि अगले चौबीस घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर गरज के साथ छीटें पड़ने और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। राज्य के कुछ भागों में तापमान में गिरावट भी आ सकती है।
 
 उधर मध्यप्रदेश में भी गर्मी का प्रकोप जारी है। हमारे संवाद्दाता ने खबर दी है कि उमस के कारण रात में भी काफी गर्मी पड़ रही है।
 
 -----
 पंजाब सरकार ने अनुसूचित जाति की लड़कियों के लिए शुरू की गई शगुन योजना का विस्तार किया है। हमारे संवाद्दाता ने बताया है कि अब इस योजना के अन्तर्गत पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर परिवार और ईसाई परिवार की लड़कियों को भी शामिल कर लिया गया है।
          ---
 जर्मनी के स्वास्थ्य अधिकारी अभी तक ई-कोलाई बीमारी के कारणों के बारे में किसी ठोस नतीजे पर नही पहुंचे है, क्योंकि इसके बीन स्प्राउट्स के कारण होने की पुष्टि नहीं हुई है। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जर्मनी में फैली यह सबसे बड़ी बीमारी है जिससे अब तक २५ लोगों की मौत हो चुकी है।
 लोअर सैक्सोनी प्रांत की एक जैविक फर्म पर संदेह किया जा रहा है, जिसने प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उत्तरी जर्मनी के कई शहरों के रेस्टोरेंट और कैन्टीन को बीन स्प्राउट्स की आपूर्ति की थी। इकोली बीमारी के अधिकतर मामले इसी इलाके से आये है।
 बाल्टिक सागर के बंदरगाह शहर ल्यूइबेक के एक रेस्टोरेंट पर भी इस बीमारी के संक्रमण के लिए संदेह किया जा रहा है, जिसने इसी फर्म से बीन स्प्राउट्स की खरीद की थी।
 हालांंिक लोवर सैक्ससोनी के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया है कि प्रयोगशाला मे बीन स्प्राउट्स की जांच में घातक बैक्टीरिया का कोई अंश नहीं मिला है। इसके अलावा ४० और नमूनों की जांच की गई, लेकिन सभी नेगेटिव पाये गये हैं।
 इसके बावजूद बीन स्प्राउट्स को इस बीमारी का
मुख्य कारण मानकर जांच की जा रही है क्योंकि जिन परिस्थितियों में ये स्प्राउट्स होते है उनमें बैक्टीरिया पैदा होने की संभावना अधिक है। अधिकारियों का यह भी कहना है कि १९६९ में जापान में फैली ई-कोलाई का मुख्य कारण बीन्स स्प्राउट्स में पाया गया बैक्टीरिया था।
     ---
 अफगानिस्तान के पहले उपराष्ट्रपति मोहम्मद कासिम फहीम ने कहा है कि भारत और अफगानिस्तान विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग से संबंधों को और प्रगाढ़ बना सकते हैं। श्री फहीम ने काबुल में भारतीय राजदूत से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि भारत ने अफगानिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों में काफी मदद की है। उन्होंने शिक्षा, संस्कृति और व्यापार के क्षेत्र में संबंधों को और मजबूत बनाने पर जोर दिया। मुलाकात के दौरान भारतीय राजदूत जी. मुखोपाध्याय ने अफगानिस्तान में स्थिरता और सुरक्षा को इस क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताया।
     -----
 अफगानिस्तान में नेटो सेना के लिए तेल आपूर्ति करने वाले आठ टैंकर एक विस्फोट में पूरी तरह नष्ट हो गए। कल शाम विस्फोट के समय ये टैंकर खैबर एजेंसी में तोरखाम सीमा के पास खड़े थे। विस्फोट के बाद इन टैंकरों में आग लग गयी और ये पूरी तरह नष्ट हो गए।  घटना में किसी के हताहत होने की खबर नही है।
     ---
 नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने संविधान सभा का कार्यकाल तीन महीने और   बढ़ाए जाने पर सरकार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। न्यायमूर्ति ताहिर अली अंसारी की एक सदस्यीय पीठ ने राष्ट्रपति रामबरन यादव, प्रधानमंत्री झालनाथ खनाल और संविधान सभा के अध्यक्ष सुभाष नेमवांग से संविधान सभा का कार्यकाल बढ़ाने की वैधता के बारे में लिखित स्पष्टीकरण देने को कहा है।
 न्यायालय ने दो वकीलों की रिट याचिका पर यह नोटिस जारी किये हैं। इस याचिका में संविधान सभा का कार्यकाल बढ़ाएं जाने के फैसले को चुनौती दी गई थी। इन वकीलों ने कहा है कि संविधान सभा का कार्यकाल बढ़ाया जाना गैर कानूनी है क्योंकि २८ मई की आधी रात को इसका कार्यकाल समाप्त होने के कई घन्टों बाद ऐसा किया गया।
    -------
 पश्चिम बंगाल सरकार ने दार्जिलिंग स्वायत्त पर्वतीय परिषद के स्थान पर एक नयी स्वायत्त परिषद बनाने का फैसला किया है। इसके लिए एक विधेयक राज्य विधानसभा के अगले अधिवेशन में पेश किया जाएगा। दार्जिलिंग पर्वतीय इलाके के लोगों को अधिक स्वायत्तता देकर उनकी समस्याओं  के समाधान के लिए सचिव स्तर की बातचीत के बाद कल राज्य सरकार और गोरखा जन मुक्ति मोर्चा के बीच इस आशय का समझौता हुआ। कोलकाता में इसकी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी ने बताया कि उन्होंने केन्द्र से सचिव स्तर के समझौते के अनुमोदन के लिए एक सप्ताह के अन्दर दार्जिलिंग में ही त्रिपक्षीय बैठक बुलाने का आग्रह किया है। आकाशवाणी के कोलकाता संवाददाता अरिजीत चक्रवर्ती ने बताया है कि नयी स्वायत्त परिषद का गठन चुनाव के जरिये किया जाएगा। इसके अलावा प्रस्तावित परिषद की भौगोलिक सीमा को फिर से तय करने के लिए नौ सदस्यों की समिति बनायी गई है।
 मुख्य सचिव समर घोष ने बताया है कि नई समिति को प्रशासनिक और वितीय अधिकार प्राप्त होंगे और राज्य के कानूनों के तहत वे नियम-कानून भी बना सकते हैं। मुख्य सचिव ने बताया है कि सचिव स्तर की बातचीत मे अलग गोरखालैंड के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई।
    ---
 सरकार की एक समिति ने डाक घर में बचत खातों में जमा राशि पर ब्याज दर साढ़े तीन प्रतिशत से बढ़ाकर चार प्रतिशत करने का सुझाव दिया है। अगर इस सुझाव को लागू कर दिया जाता है तो लाखों लघु जमाकर्ताओं को इसका फायदा मिलेगा। रिजर्व बैंक के उप गवर्नर श्यामला गोपीनाथ के नेतृत्व में समिति ने अपनी सिफारिशें वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को दी।
--
 तेल निर्यातक देशों के संगठन-ओपेक की विएना में होने वाली बैठक के मद्देनज+र आज कच्चे तेल की कीमतों में मिला-जुला रूख रहा। जुलाई की डिलीवरी के लिए न्यूयॉर्क का लाइट स्वीट क्रूड सात सेंट महंगा होकर ९९ डॉलर १६ सेंट प्रति बैरल हो गया। लंदन के ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड की कीमत में ४८ सेंट की गिरावट आई और एक बैरल ११६ डॉलर ३० सेंट का हो गया।
---
 तीन अंतरिक्ष यात्रियों के साथ रूसी अंतरिक्ष यान सोयूज आज तड़के कजाकिस्तान में बैकानूर अंतरिक्ष केन्द्र से छोड़ा गया, जो शुक्रवार को अन्तर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केन्द्र-आईएसआई से जुड़ेगा। ये अंतरिक्ष यात्री है - रूस के सर्गेई वोल्कोव, जापान के सातोशी फुरूकावा और अमरीका के माइकल। अंतरिक्ष यात्री एक सौ ६१ दिन आईएसआई में रहेगे और तीन बार अंतरिक्ष में चलेगे।
---
 भारतीय मुक्केबाजों ने क्यूबा में जिराल्डो कोरदोवा कार्डिन मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट में एक रजत और पांच कांस्य पदक अपने नाम किए।      ९१ किलोग्राम वर्ग के फाइनल में मनप्रीत सिंह ने रजत पदक जीता। वहीं ४९ किलोग्राम में ननाओ सिंह, ५२ किलोग्राम में सुरंजय सिंह और संतोष हरिजन, ७५ किलोग्राम कुलदीप सिंह और ९१ किलोग्राम मे परमजीत समोटा को सेमीफाइनल में हार के कारण कांस्य पदक मिले।
MIDDAY NEWS


 1400 HRS

08th   JUNE, 2011

THE HEADLINES

  • Delhi High Court rejects bail plea of DMK MP Kanimozhi and Kalaignar TV MD Sharad Kumar in the 2G spectrum case.
  • Chief of Enforcement Directorate and officials of Finance Ministry brief the Joint Parliamentary Committee about the ongoing investigation in the 2G scam.
  • Civil right activist Anna Hazare begins day long hunger strike at Rajghat in Delhi.
  • Twenty two people killed in a bus accident near Kaveripakkam in Tamil Nadu.
  • India's latest warship 'INS Kabra' commissioned; gives edge to Navy in low intensity conflicts and anti-piracy operations.
  • Death toll in E-Coli outbreak in Germany rises to 25; Source of infection still not confirmed.
  • India take on West Indies in the second one-day Cricket match in Trinidad.

 

The Delhi High Court today dismissed the bail plea of DMK MP Kanimozhi and Kalaignar TV MD Sharad Kumar in the 2G spectrum case. Justice Ajit Bharihoke said there are certain prima facie evidences against the accused. Kanimozhi, the 43-year-old daughter of DMK supremo M Karunanidhi, and Kumar were named by the CBI for allegedly receiving kick back to tune of 200 crore rupees. Both Kanimozhi and Kumar have 20 per cent stake each in Kalaignar TV Pvt Ltd which allegedly received 200 crore rupees through a circuitous route from Shahid Balwa promoted D B Realty.

Kanimozhi and Kumar had moved the high court on May 23 challenging the trial court's order which had rejected their bail pleas, saying the offence attributed to them was grave and the possibility of influencing the witnesses cannot be ruled out. CBI Special Judge O P Saini had on May 20 rejected the bail pleas of Kanimozhi and Kumar and ordered their forthwith arrest. They are currently lodged in Tihar Jail. Kanimozhi, who sought bail in the special court on the ground of being a woman, had approached the high court seeking relief citing the need to look after her school-going child who is devoid of her care as his father is working abroad.

<<>>

Chief of the Enforcement Directorate Arun Mathur and officials of the Finance Ministry are briefing the Joint Parliamentary Committee on the ongoing investigations into the 2G scam today. Mathur, along with other senior officials of the Directorate and representatives of the Department of Revenue in the Finance Ministry, will also brief the JPC separately about the probe carried out in the spectrum scam which included obtaining the share holding patterns of various telecom firms from foreign shores like Mauritius and the UK. The presentation by the ED comes a day after CBI Director A P Singh briefed the panel on its investigations into the 2G scam. The ED has slapped various charges of FEMA violations to the tune of over 4,300 crore rupees against top telecom firms involved in the 2G spectrum scam including Swan, Loop and S-Tel.Telecom Regulatory Authority Chairman J S Sarma will also make a presentation on the issue. Sarma had begun his presentation on the functioning of TRAI and its role in the telecom sector which was inconclusive and would continue today.

<<>>

The government is confident of an economic growth rate of 8.75 per cent in the current financial year of 2011-12. After inaugurating an annual conference organised by the Central Board of Excise and Customs, in New Delhi today, the Union Finance Minister Pranab Mukherjee said despite registering a growth rate of 7.8 per cent in the last quater, it will be 0.25 per cent more or 0.25 per cent less than 8.75 per cent in the current fiscal year.

Addressing the Chief Commissioners and Director Generals of Excise and Customs, the Minister said that for the realization of the revenue target of 3 Lakh 92 thousand Nine hundred and eight crores rupees in 2011-12, sustained and strategic efforts are required. The Finance Minister said a policy reforms process has been undertaken by the government to address gap in the overall economic structure. Mr. Mukherjee said a financial sector Legislative Reforms Commission has been set up to rewrite the financial sector laws to keep pace with the best global practices. He said steps are being taken to simplify and place the administrative procedures concerning taxation and trade on electronic interface. He expressed the hope that this will set the tone for a newer, vibrant and more efficient economy.

<<>>

Veteran Gandhian Anna Hazare today deplored the police action against the peaceful agitation of Baba Ramdev. Hazare with his supporters began a day-long fast against corruption and black money at Rajghat in New Delhi. The 71-year-old activist and other members of the committee drafting the anti-graft legislation with the government began their fast this morning. Earlier, Hazare had gone on a five-day fast in April that led to the formation of a joint committee to draft an effective Lok Pal Bill.

<<>>

The West Bengal Government has decided to set-up a new autonomous body in Darjeeling replacing the Darjeeling Gorkha Autonomous Hill Council. A Bill to this effect will be placed in the next session of the State Assembly. The State Government entered into an agreement with the Gorkha Janamukti Morcha yesterday after Secretary level talks to settle the Darjeeling crisis giving more autonomy to hill the people. Announcing this in Kolkata the Chief Minister Ms. Mamata Banerjee said that she has urged the Centre to convene a tripartite meeting in Darjeeling itself within a week to endorse the Secretary level agreement. She expressed happiness over the decision.

AIR correspondent reports that the new autonomous body in the hill will be formed through election. Besides the State Government has also decided to constitute a nine-member committee to recommend the territorial jurisdiction of the proposed autonomous body. The Chief Secretary Mr. Samar Ghosh said that the new autonomous body will have Administrative, Executive and Financial powers and will be able to frame rules and regulations under the state act. The bye-partite agreement has also decided to set-up a Board of Administrators under the Darjeeling Gorkha Hill Council Act to start developmental activities in the hill until the new autonomous body is formed. The Chief Secretary categorically said that the issue of a separate Gorkha land in Darjeeling was not discussed during the two-day secretary level talks.

<<>>

In Tamil Nadu, 22 people were charred to death last night when the private bus they were travelling in, skidded off a bridge and caught fire near Kaveripakkam, about 40 km from Vellore. Police said, two persons including the driver were injured in the accident. The bus was on its way to Tiruppur from Chennai. The Tamil Nadu government has announced an ex-gratia of one lakh rupees each to the bereaved families and 50 thousand rupees for the wounded.

<<>>

Assam Chief Minister Tarun Gogoi has asked the officials to expedite the implementation of the Asian Development Bank-financed flood and river bank erosion projects in the State to provide respite to the people from the calamities. The instructions were given after reviewing the Integrated Flood and River Erosion Risk Management Investment Programme being implemented in the State with financial assistance of the Asian Development Bank (ADB) at a high-level meeting held at Guwahati last evening. The Chief Minister reviewed the financial and physical progress of the projects under implementation at Palasbari, Dibrugarh and the Kaziranga National Park. The meeting was attended by ADB officials besides Ministers and departmental heads of the concerned State Government agencies. Our Correspondent reports that the Asian Development Bank has sanctioned a loan assistance of 150 million dollars to implement the flood and river erosion risk management projects in the State.

<<>>

The Tamil Nadu Assmbly today unanimously passed a resolution urging the Central Government to take steps to impose economic sanctions against Sri Lanka till it ensures re-settlement of Tamils displaced by the war and minority Tamils get equal rights in all spheres in the island nation. Chief Minister J. Jayalalitha who moved the resolution asked the Center to urge the United Nations to declare those who committed war crimes as war criminals.

<>>

Railway ministry has decided to participate in the global campaign to create awareness among road users to increase safety at unmanned level crossings. Railways will observe International Level Crossing Awareness Day tomorrow to sensitise road users about safety rules at unmanned level crossings. Frequent rail accidents at unmanned level crossing is a major cause of concern for the Railways. Our correspondent reports, currently, there are a total of 32,694 level crossings across the country out of which 14,853 are unmanned.

<<>>

The Defence Minister Mr. A.K. Antony has said that the country is going through a transparency revolution which can't be stopped midway. He said the transition was facing problems as the country including politicians, bureaucrats, businessmen, armed forces and all those who are holding key position are not ready for this transition. He quipped that secrecy is becoming a thing of the past. The Defence Minister was talking to reporters in New Delhi this morning after inaugurating a new conference hall of the Press Club of India. Mr. Antony's observations assume significance against the backdrop of agitations demanding more openness and accountability in Government functioning. Cautioning the media against being manipulated by vested interests, he observed that in the industrialised society there is a clash of interests between various groups. He urged the media to work as the vanguard of democracy as they have greater social responsibility. Crediting Parliament for increasing transparency in the country, Mr. Antony said, the Right to Information Act, passed by Parliament in 2005, will help the transparency revolution percolate to all walks of life, organisations and ultimately all families. He expressed the hope that in the coming years, the RTI Act will spread to new areas.

<<>>

The Kerala government has allocated ten crore rupees to implement relief measures for the fishermen community during the trawling ban that comes into effect from 15th of this month. Our correspondent reports that Chief Minister Oommen Chandy said after the cabinet meeting today at Thiruvanathapuram that the amount will be the state share for the central programme to benefit BPL and APL families of the fishermen community.

Kerala government is in the process of implementing a host of relief measures to tackle monsoon related destruction. Despite slight respite from heavy rainfall at present , extensive destruction of agriculture property and dwelling units have been reported from different districts. Hereafter, one lakh rupees will be given for totally destroyed houses and 35000 to partial destruction. Dependents of those perished in lightening will be given one lakh compensation.The fishermen community will be the worst affected due to forty five day trawling ban. Apart from free ration, the state government has decided to implement relief measures for them on war footing. Ram Krishna Pillai, AIR News, Thiruvananthapuram.

<<>>

The Kerala High Court today directed CPM leader M V Jayarajan to appear before it on Friday for framing charges in connection with a contempt of court case against him. A Division Bench of the High Court comprising Justice A K Basheer and Justice P Q Barkat Ali rejected a plea by Jayarajan to exempt him from appearing in the court till the 30th of this month as he is in Delhi to move the Supreme Court in connection with the case. The Court suo motto had initiated contempt of court proceedings against Jayarajan following his controversial remarks against the judges at a public meeting in Kannur last year. The remarks came in the wake of a court order banning wayside meetings across the state. The Kerala High Court had decided to frame charges against Jayarajan today.

<<>>

India's latest warship 'INS Kabra' was today commissioned at Kochi Naval Base. This will add edge to the Indian Navy in combating low intensity conflicts and anti-piracy operations. With a top speed of over 35 knots and maneuverability offered by her water-jet propulsion, the ship is ideally suited for high-speed interdiction of fast-moving targets and useful in search and rescue operations. Our correspondent reports, INS Kabra complies with the latest regulations of the International Maritime Organisation on sea pollution control. The ship has a crew of three officers and 39 sailors. INS Kabra is the eighth of a series built at Garden Reach Ship Builders and Engineers Kolkata.

<<>>

In Germany, the health authorities groped in the dark in search of the source of the E coli infection with suspicions about bean sprouts being a potential carrier yet to be substantiated, as the death toll in Germany's worst outbreak since World War II rose to 25. An organic farm in the state of Lower Saxony came under the suspicion of the health authorities as a probable source of the outbreak after they discovered that it had directly or indirectly supplied bean sprouts to a number of restaurants and canteens in several cities in northern Germany where many cases of E. coli infection were reported. A restaurant in the Baltic Sea port city of Luebeck suspected of being a source of the infection had also received supplies of bean sprouts from the farm. However, laboratory tests of bean sprouts from the farm in Uelzen showed no traces of the killer bacteria, Lower Saxony health ministry officials confirmed. More than half of 40 samples taken from the farm tested since yesterday were negative, a spokesman for the ministry said in Hanover.

<<>>

The prosecution and the defence have presented their final arguments for and against Tahawwur Rana's culpability in 26/11 Mumbai attacks. The Prosecution pleaded for justice to the Mumbai attack victims and the defence portrayed the Pakistani-Canadian Rana as a man duped by conman David Headley. A federal jury hearing the case is now set to begin its final deliberations to decide Rana's fate after the closing arguments were presented in the court that is set to deliver the verdict. Rana himself, however, chose to remain silent and did not testify at his trial that stretched for a fortnight. The 50-year-old doctor is charged with providing material support to terrorists by providing cover for main accused Headley while he laid the groundwork for the Mumbai attack in which 166 people died in a two-day siege. The government prosecutors argued that there was overwhelming evidence of Rana not only having the knowledge of but also assisting and providing material support to his childhood friend Headley in carrying out the attack in November 2008

 <<>>

Karnataka Lokayuktha Santhosh Hegde advocated complete ban on export of iron ore from the country. Speaking on the sidelines of a programme in Bangalore today, Lokayuktha said mining does not earn enough royalty to the Government, spoils the environment and the road. Hence it is better to use it within the country for value addition. On Joint Committee to draft Jan Lokpal Bill, he said, the civil society representatives will participate in the meeting on 15th this month.

<><><>

In Uttar Pradesh, while the western region is experiencing scorching heat rain and storm has brought some relief to people in the terai and eastern regions. Agra remained the hottest place with mercury shooting up to 47 degrees Celsius. More from our correspondent.

"The day’s maximum temperature dropped to 34 degrees in Gorakhpur which is 4 notches below the normal. Light to medium rain has lashed Gorakhpur, Basti and adjoining areas in early hours of the day. But, in Varanasi and other places the temperature was recorded 3 to 4 degrees above normal. According to met office the monsoon is advancing towards eastern UP through Nepal and Bihar. Satellite picture shows that heavy cloud is looming in Nepal. It has predicted monsoon to be fully active by fifteenth of this month. The people are eagerly waiting for the rain to come. Salman Haider/AIR news/ Gorakhpur."

<<>>

Most parts of Madhya Pradesh are in the grip of heat wave like conditions. Our correspondent reports that the nights are also remaining very warm due to the high humidity factor.

Heat wave is singeing northwest Madhya Pradesh making conditions unbearable. Gwalior recorded the maximum temperature of 47.1 degrees, five degrees over the normal mark. Shajapur, Guna and some other places recorded maximum temperature of 45 degree Celsius. Along with the high humidity, the temperatures are making conditions unbearable. The Met department has said that the southwest might strike the state next week. Shariq Noor, Air News, Bhopal.

<<>>

The Sensex at the Bombay Stock Exchange opened 95 points, or 0.5 per cent lower, at 18,400, this morning, on profit-booking after two days of gains, amid weak regional bourses. Later the Sensex remained largely subdued, and stood 85 points, or 0.4 percent in the negative zone, at 18,410, in afternoon deals, a short while ago. The 30-share Sensex had gained nearly 120 points in the last two sessions.

 <<>>

After recouping initial losses, the Indian rupee ruled steady at 44 rupees 67 paise per US dollar in morning trade on the Interbank Foreign Exchange market today. The rupee resumed lower at 44 rupees 72 paise per dollar as against the overnight closing level of 44 rupees 67 paise per dollar on good demand for dollars from banks and corporates on the back of dollar firmness in the overseas market. However, it recovered afterward on mild selling of dollars by banks and exporters.

<<>>

Oil was mixed in Asian trade ahead of an OPEC ministerial meeting due to take place later in Vienna. New York's main contract, light sweet crude for July delivery, gained seven cents to 99 dollars 16 cents a barrel. Brent North Sea crude for July delivery lost 48 cents to 116 dollars 30 cents. The 12-nation Organisation of Petroleum Exporting Countries or OPEC is expected to discuss whether the oil cartel should raise production quotas to aid the struggling global economic recovery and compensate for hobbled Libyan output.

<<>>

Widening the scope of the Shagun Scheme, meant only for the marriages of girls of scheduled castes, earlier, the Punjab Govt. has now taken backward classes, economically backward families and girls from Christian families also under its ambit. Our correspondent reports, that the scheme provides a financial benefit of 15,000 rupees.

Daughters of widows from any caste, widows and divorcees from scheduled caste, who want to remarry, have also been included under the scheme to extend the benefit of Rs. 15000 to each one of them. However, the benefit of the scheme would be extended to only two daughters of a family. Eligible girl’s family would have to apply for the scheme before the marriage or on the date of marriage. No form would be accepted after the marriage. The form should give the bank account number of the beneficiary so that amount could be credited directly in her account within a month. To get the benefit under the Sahgun scheme, run by the Deptt. for the Welfare of Scheduled Castes and Backward Classes, the annual family income of the beneficiary should not be more than thirty thousand and for which they have to provide the income proof also. Those families having Below Poverty Line (BPL) or Blue Card need not provide the income proof. Rajesh Bali AIR NEWS,

<<>>

Afghanistan’s first vice president Mohammad Qasim Fahim has said that India and Afghanistan can further develop and expand co-operation in different fields. Mr Fahim met the Indian ambassador in Kabul. He said that India has helped Afghanistan in reconstruction in various sectors. He emphasized the need for further strengthening of relations in the field of education, culture and trade.

During the meeting, the Indian ambassador Mr G Mukhopadhyay asserted that stability and security of Afghanistan is very important for the stability and security of the region.

<<>>

The head of South Africa's powerful federation of trade unions has asked the government to consider replicating the model of India's rural employment guarantee scheme MGNREGA to address huge unemployment problems in the country. The Indian scheme which became law in 2005, MGNREGA has reduced hunger, raised self esteem, advanced women and strengthened civil society.

<<>>

The second Cricket One-Dayer between India and the West Indies will be played at the Queen Park's Oval, Trinidad, today. All India Radio will broadcast live commentary on the match. The commentary can be heard on Rajdhani Channel and FM Gold from 6 PM onwards. India are leading the five-match series one-nil after defeating the hosts by four wickets in the first encounter played at the same venue on Monday.

<<>>

Nepal’s Supreme Court yesterday issued a show cause notice to the government on the extension of the Constituent Assembly’s term by three months. A single bench of Justice Tahir Ali Ansari has asked, President Ram Baran Yadav, Prime Minister JhalaNath Khanal and Constituent Assembly Chairman Subash Nemwang to produce a written explanation on the legality of the extension of the term of the Constituent Assembly. The court ‘s action comes after Advocates Bal Krishna Neupane and Bharat Mani Jangam had filed a writ, challenging the decision to extend the term of the Constituent Assembly. They have argued that the extension was illegal as it was done hours after the deadline had expired on the midnight on 28th May. The House which had convened just before the expiry of the deadline and the five point agreement between the three major parties had been extended in the wee hours of 29th May morning.

 ०८.०६.२०११

समाचार संध्या

२०४५

मुख्य समाचार :-
  • सरकार किसी भी मुद्दे पर देश में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की अनुमति देने को तैयार, लेकिन भावनाओं को भड़काने की किसी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
  • केंद्र ने कर चोरों का पता लगाने, उनकी पहचान सार्वजनिक करने और बकाया कर वसूली के बारे में सुझाव देने के लिए एक और समिति बनाने की घोषणा की।
  • दिल्ली उच्च न्यायालय ने टू-जी स्पेक्ट्रम मामले में डी.एम.के. सांसद कनिमोई और कलइग्नार टी.वी. के प्रबंध निदेशक शरद कुमार की जमानत याचिका नामंजूर की।
  • रक्षामंत्री ने कहा - देश, पारदर्शिता की क्रांति के दौर से गुजर रहा है, जिसे बीच में अब नहीं रोका जा सकता।
  • पाकिस्तान में उत्तरी वजीरिस्तान में अमरीकी ड्रोन हमले में बीस लोग मारे गए।
  • त्रिनिडाड में भारत के साथ दूसरे एकदिवसीय मैच में वेस्ट इंडीज+ ने..........३२.......... ओवर में .........२...... विकेट पर.......१४२......... रन बनाए।
  • सायना नेहवाल थाईलैंड ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंची।

----
सरकार ने कहा है कि वह  किसी भी मुद्दे पर देश में शान्तिपूर्ण विरोध प्रदर्शन को अनुमति देने के लिए तैयार है लेकिन जनता की भावनाओं को भड़काने की किसी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। प्रसार भारती के साथ विशेष भेंटवार्ता में गृह मंत्री पी चिदम्बरम ने कहा कि लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने का अधिकार है लेकिन वे इस बात का कभी भी समर्थन नहीं कर सकते कि निर्वाचित प्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियां समाज के कुछ लोगों के हाथों में सौंप दें। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार इस महीने की तीस तारीख तक लोकपाल विधेयक के प्रारूप को अंतिम रूप देने के लिये वचनबद्ध है।
बाइट - चिदंबरम - ड्राफ्ट
 हम स्पष्ट रूप से ३० जून तक विधेयक का प्रारूप तैयार करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। मैं आशा करता हूं कि नागरिक समाज के पांचों सदस्य प्रारूप समिति की बैठकों में भाग लेंगे। काले धन के मुद्दे पर गृह मंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार जब तक सत्ता में थी, तब तक उसने इस विषय पर कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा कि काले धन पर रोक लगाने के लिए कई कदम उठाये गये हैं और सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है।
बाइट - चिदंबरम - भ्रष्टाचार
 हम विदेशी अधिकारियों को रिश्वत देने के खिलाफ कानून बनाने के लिए संसद के अगले सत्र में एक विधेयक ला रहे हैं। हम भ्रष्टचार निरोधक अधिनियम को और मजबूत करने के लिए नया कानून लाएंगे। हमने सीबीआई को मामलों की जांच का काम सौंपा है।

श्री चिदंबरम ने, एक टेलीविजन चर्चा में वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी के विचारों को चुनौती देने के लिए सिविल सोसायटी की आलोचना की।

बाइट - चिदंबरम - डिबेट
 जब कोई वित्तमंत्री को टेलीविजन चर्चा के लिए चुनौती देता है तो वह इस तथ्य को भूल जाता है कि चर्चा संसद में होती है, और संसद की चर्चा का सीधा प्रसारण होता है। मतदाता संसद में हो रही चर्चा को देखते हैं और समय-समय पर वे अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं।
गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि योग गुरू रामदेव के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के पीछे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का हाथ है। उन्होंने पुलिस कार्रवाई को उचित ठहराते हुए कहा कि योग गुरू को सिर्फ पांच हजार लोगों के लिए योग शिविर आयोजित करने की अनुमति दी गयी थी, जिसे उन्होंने राजनीतिक मंच में बदल दिया और सरकारी आदेशों की अवहेलना की।
 उन्होंने कहा कि इस मद्दे पर उच्चतम न्यायालय ने जो नोटिस दिया है, दिल्ली पुलिस के प्रमुख उसका जवाब अदालत को देंगे। श्री चिदम्बरम ने बताया कि रामलीला मैदान में पुलिस कार्रवाई के दौरान ३९ नागरिक घायल हुए थे , जिनमें से सिर्फ चार को छोड़ कर बाकी लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी। गृह मंत्री ने पुलिस कार्रवाई के दौरान गभीर रूप से घायल राजबाला की स्थिति पर चिंता व्यक्त की और कहा कि सरकार उनके परिवार के उसंपर्क में है। उन्होंने परिवार के सदस्यों से मिलने की इच्छा भी  जताई।
बाद में पत्रकारों से बातचीत में श्री चिदम्बरम ने हथियारबंद निजी सेना तैयार करने की बाबा रामदेव की घोषणा की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि योग गुरू की इस घोषणा से उनका असली चेहरा और इरादे सामने आ गये हैं। गृह मंत्री ने कहा कि इस मामले पर कानून अपना काम करेगा।
----
रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने कहा है कि देश पारदर्शिता की क्रांति के दौर से गुजर रहा है, जिसे बीच में नहीं रोका जा सकता। नई दिल्ली में भारतीय प्रेस क्लब के नये सभाकक्ष का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि राजनीतिज्ञो, अधिकारियों, व्यवसायियों, सशस्त्र सेनाओं और प्रमुख पदों पर नियुक्त लोगों में से हर कोई इस परिवर्तन के लिए तैयार नहीं हैं।
बाइट - एंटनी
 परिवर्तन की अपनी समस्याएं हैं और हम आज यही समाज में देख रहे हैं। इस पारदर्शिता क्रांति के लिए भारत तैयार नहीं है, भारतीय समाज तैयार नहीं है। भारत में सभी महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोग अभी भी इस परिवर्तन के लिए तैयार नहीं हैं। इसलिए इस परिवर्तन में अभी भी समस्याएं हैं, लेकिन यह भारतीय लोकतंत्र का दूसरा चेहरा भी है।

श्री एंटनी ने कहा कि गोपनीयता अब अतीत की बात हो गई है।  रक्षामंत्री की ये टिप्पणी सरकार के कामकाज में ज्यादा खुलापन और पारदर्शिता लाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलनों के मद्देनजर महत्वपूर्ण है। मीडिया को निहित स्वार्थी तत्वों के प्रति आगाह करते हुए उन्होंने कहा कि इस औद्योगिक समाज में विभिन्न वर्गों के बीच आपसी हितों का टकराव होता है। उन्होंने मीडिया से महत्वपूर्ण सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए लोकतंत्र के कवच की तरह काम करने को कहा।

----
नागरिक अधिकार कार्यकर्ता अन्ना हजारे और उनके समर्थक शनिवार को रामलीला मैदान में बाबा रामदेव के शांतिपूर्ण अनशन के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के विरोध में आज राजघाट पर दिन भर की भूख हड़ताल पर बैठे। ७१ वर्षीय वयोवृद्ध गांधीवादी समाजसेवी के समर्थन में समाज के विभिन्न वर्गो के लोग मौजूद थे। आज शाम को अपना उपवास समाप्त करते हुए अन्ना हजारे ने लोगों से भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज उठाने का आह्‌वान किया।
----

सरकार ने कर-चोरों का पता लगाने, उनकी पहचान, लोगो के सामने जाहिर करने और बकाया करों की वसूली के बारे में सुझाव देने के लिए एक और समिति बनाने की घोषणा की है। वित्त मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा गठित यह समिति पुराने कर-चोरों के नाम सार्वजनिक करने के बारे में भी विचार करेगी। आयकर महानिदेशक अनिता कपूर की अध्यक्षता वाली यह समिति ऐसे लोगों से कर वसूली का तरीका भी बतायेगी, जिनका कुछ अतापता नहीं चलता। इसके अलावा समिति लापता कर चोरों का पता लगाने के लिए बाहरी एजेंसियों से मदद लेने की संभावना का भी अध्ययन करेगी।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि सरकार ने पिछले महीने भी काला धन जब्त कर उसे राष्ट्रीय संपत्ति घोषित करने के कानूनी ढांचे का सुझाव देने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाई थी।
----
वित्त मंत्रालय आयकर विभाग की खुफिया और आपराधिक जांच इकाइयों को एक ही छत के नीचे लाने जा रहा है ताकि आतंकवाद को आर्थिक समर्थन देने और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बने वित्तीय कारोबार पर रोक लगाने के लिए अधिक अधिकार प्राप्त हो सकें। वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आयकर विभाग शीघ्र ही अपने निरीक्षकों को विशेष एजेंट और आपराधिक जांच एजेंट का नया पद-नाम देने जा रहा है। इसके अलावा नवगठित आपराधिक जांच निदेशालय के शीर्ष पद पर गुप्तचर महानिदेशक-आयकर की नियुक्ति की जायेगी।
----
दिल्ली उच्च न्यायालय ने टू-जी स्पेक्ट्रम मामले में डी०एम०के० सांसद कनिमोई और कलेंग्नर टेलिविजन के महाप्रबंधक शरद कुमार की जमानत याचिका आज खारिज कर दी। न्यायमूर्ति अजित भरिहोक ने कहा कि अभियुक्तों के खिलाफ सरसरी तौर पर कुछ सबूत हैं। डी०एम०के० प्रमुख एम० करूणानिधि की ४३ वर्षीय पुत्री कनिमोई और शरद कुमार पर सीबीआई ने कथित तौर पर दो सौ करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है।
----
टूजी घोटाले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति ने १९९८ से लेकर २००९ तक के सभी पूर्व दूर संचार सचिवों को समिति की अगली बैठक में गवाह के तौर पर बुलाने का फैसला किया है। यह बैठक अगले महीने की सात और आठ तारीख को होगी। संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष पी सी चाको ने यह जानकारी दी।
----
 महाराष्ट्र में नासिक के पंचवटी इलाके में आज एक शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम चार  लोगों की मौत हो गई। यह विस्फोट एक तिमंजिला इमारत में हुआ, जिससे भारी नुकसान पहुंचा है। मकान के मलबे में अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की बारीकी से जांच के लिए महाराष्ट्र पुलिस का आतंकवाद रोधी दस्ता भी वहां मौजूद है।
----
पुदुच्चेरी में आज २२ दिन पुरानी रंगासामी सरकार में चार नये मंत्री शामिल किए गए हैं। राज्यपाल इकबाल सिंह ने राज निवास में आयोजित  सादे समारोह में इन मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
----
 असम विधानसभा में आज कांगे्रस के वरिष्ठ नेता भीमानन्द तांती को सर्वसम्मति से सदन का उपाध्यक्ष चुना गया। उसके बाद अध्यक्ष प्रणब गोगोई ने सदन की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।
----
डॉक्टर चन्द्रभान, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नये अध्यक्ष होंगे। वे, डॉक्टर सी पी. जोशी का स्थान लेंगे, जो केन्द्र में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री हैं।
----

पाकिस्तान के कबाईली इलाके उत्तरी वजीरिस्तान के मीरानशाह शहर में अमरीकी ड्रोन हमले में आज बीस लोग मारे गये। स्थानीय सूत्रों के अनुसार चार मिसाइलों के छोड़े जाने से पहले पांच अमरीकी चालक रहित विमानों को मंडराते हुए देखा गया। सोमवार को दक्षिण वजीरिस्तान के कबाइली इलाको को निशाना बनाकर किये गये तीन हमले में २१ लोग मारे गये थे। इसमें से अधिकतर  तालिबान के बताये जाते हैं । इस वर्ष अब तक ड्रोन हमले में २८४ लोग  मारे गये हैं।
----
लड़ाकू जहाज आईएनएस काबरा का आज कोच्चि नौसेना अड्डे पर जलावतरण किया गया। इससे छोटी-मोटी लड़ाईयों से निपटने और समुंद्री डाकुओं के खिलाफ कार्रवाई करने में नौसेना को काफी मदद मिलेगी। इसकी अधिकतम गति ३५ समुद्री किलोमीटर है और यह तेजी से मुड़ सकता है। इससे तलाशी और बचाव अभियानों में भी मदद मिलेगी।
----
 ओडीशा के चांदीपुर परीक्षण क्षेत्र से कल छोड़ी जाने वाली पृथ्वी-२ मिसाइल के परीक्षण की तैयारियां जारी हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि दो इंजिन वाली पृथ्वी-२ मिसाइल नौ मीटर लंबी और एक मीटर चौड़ी है। परमाणु क्षमता वाली यह मिसाइल दुश्मन की मिसाइल को चकमा देने में सक्षम है और मार्ग निर्देशन की आधुनिक प्रणालियों से सुसज्जित है।
----
सरकार की, गरीबी रेखा के ऊपर के परिवारों को राशन की दुकानों से रियायती दर पर और ५० लाख टन गेंहू तथा चावल उपलब्ध कराने की योजना है। खादयान्न मंत्री के वी थामस ने बताया कि इससे आम आदमी को राहत मिलेगी और नई फसल के लिए सरकारी गोदामों में भंडारण की समस्या का भी समाधान हो सकेगा।
----
त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में भारत के साथ दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज ने ताजा समाचार मिलने तक .....३५........ ओवर में ...२.......... विकेट पर ....१६२......... रन बना लिए हैं। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम में कोई बदलाव
नहीं किया है। वहीं वेस्टइंडीज ने रोटेशन पॉलिसी के तहत डेरेन ब्रावो की जगह केरॉन पोलार्ड को टीम में शामिल किया है।
----
 पी. कश्यप थाईलैंड ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के तीसरे और सायना नेहवाल दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। दूसरे दौर में कश्यप ने इंडोनेशिया के सुकाम्ता एवर्ट को २१-१३, २१-१४ से हराया। शीर्ष वरीयता प्राप्त सायना ने पहले दौर में चीन की लु लान को २१-१७, १४-२१, २१-१८ से पराजित किया। आज ही सौरभ वर्मा, गुरुसाईं दत्त और अजय जयराम दूसरे दौर में अपनी चुनौती पेश करेंगे।
 
NEWS AT NINE
2100 HRS
08th JUNE 2011
THE HEADLINES:
  • Government  says it is ready to allow peaceful protest on any issue in the country but will not tolerate anything that  can triggers a conflagration.
  • Centre announces setting up of another panel to suggest ways to trace tax defaulters, reveal their identity to the public and recover taxes.
  • Delhi High Court rejects bail plea of DMK MP Kanimozhi and Kalaignar TV MD Sharad Kumar in the 2G spectrum case.
  • Defence Minister says country is going through a transparency revolution which can't be stopped midway.
  • In Pakistan, 20 people killed  in United States drone strikes in the North Waziristan tribal area.
  • Second cricket one-dayer between India and West Indies is in progress at Queen's Park Oval in Trinidad.
  • In the Thailand Open Grand Prix Gold badminton tournament in Bangkok, Saina Nehwal advances  to the second round  and P. Kashyap enters the third round in the singles competition.
<><><>
The Government today said that it is ready to allow peaceful protest on any issue in the country but will not tolerate anything which can trigger a conflagration. In an exclusive interview with Prasar Bharati, the Union Home Minister Mr P. Chidambaram said, he supported the civil society speaking against corruption by raising their voice.
He, however added that he will not support elected representatives yielding their obligations and responsibilities to civil society representatives. He said, the Central government is committed to finalise the draft of the Lokpal Bill by 30th of this month and expressed hope that the five civil society members will return to the drafting committee meeting. On the black money issue, the Home Minister said the NDA did not speak up during their tenure in office. He said, a number of steps have been taken on the black money issue and the government is committed to take stern action on corruption.
Dwelling on the Baba Ramdev agitation, the Home Minister  charged the RSS with being behind the Yoga Guru's anti-corruption campaign, saying the Sangh fountainhead had decided to support anyone raising the corruption issue.
Later briefing the media, the Home Minister criticised Baba Ramdev for his announcement to raise an armed cadre. He said, by such an announcement the Yoga guru has exposed his true colours and true intentions. Mr Chidambaram said the law will deal with the matter.
<><><>
The Congress today termed Baba Ramdev's anti corruption movement as a political conspiracy against the government. Talking to media in New Delhi, Party Spokesperson Jayanti Natrajan reiterated that Congress and the government, both are determined to introduce Lakpal Bill in Monsoon session of Parliament.
<><><>
Civil rights activist Anna Hazare and his supporters today went on  a day-long hunger strike at Rajghat to protest the police  action against peaceful agitation of Baba Ramdev at Ramleela Ground on Saturday.  The 71 year old veteran Gandhian was joined by people from all walks of life. Breaking his fast this evening, Anna Hazare exhorted people to raise their voice against corruption. Anna Hazare had gone on a five day fast in April that led to the formation of Joint Committee to draft  an effective Lokpal Bill.
<><><>
The government today announced setting up of another panel to suggest ways to trace tax defaulters, reveal their identity to the public and recover taxes.  The committee, set up by Central Board of Direct Taxes CBDT in the Finance Ministry, will also look into the possibility of putting the list of old defaulters in public domain. Headed by Ms. Anita Kapur, Director General of Income Tax, the committee will suggest ways to recover tax demand from assesses who are not traceable. It will also examine the possibility of engaging outside agencies to locate non-traceable assesses and their undisclosed assets.
<><><>
The Finance Ministry is bringing under one umbrella the intelligence and criminal investigation units of the Income Tax department to enhance prosecution powers to counter terror financing and check transactions that pose threat to national security. A top official in the ministry said in New Delhi today, the department will now train and designate its officials in the rank of Inspectors as 'Special Agents' and 'Agents' (Criminal Investigation) while the newly-created Directorate of Criminal Investigation will be headed by the Director-General of Intelligence (Income Tax).
<><><>
The Delhi High Court today dismissed the bail plea of DMK MP Kanimozhi and Kalaignar TV MD Sharad Kumar in the 2G spectrum case. Justice Ajit Bharihoke said, there are certain prima facie evidences against the accused. Kanimozhi, the 43-year-old daughter of DMK supremo M Karunanidhi, and Kumar were named by the CBI for allegedly receiving  kick back to tune of 200 crore rupees. Both Kanimozhi and Kumar have 20 per cent stake each in Kalaignar TV Pvt Ltd which allegedly received   200 crore rupees through a circuitous route from Shahid Balwa promoted D B Realty.
<><><>
The Joint Parliamentary Committee (JPC) probing the 2G scam today decided to call all the former telecom secretaries  from 1998 to 2009 as witnesses in the next JPC meeting on July 7th and 8th. Speaking to reporters in New Delhi, JPC chairman P C Chacko disclosed that Chief of Enforcement Directorate Arun Mathur and officials of the Finance Ministry today briefed the JPC on the ongoing investigations into the 2G scam.
<><><>
In Puducherry, the 22 day old Rangasamy Cabinet was expanded today with the induction 4 new Ministers. The new Ministers are Mr.P.M.L Kalayana Sundaram, Mr.Chandrakasu,  Mr.P Rajavelu and Mr.N G Paneerselvam. The Lt.Governor Dr.Iqbal Singh administered the oath of office and secrecy to the new Ministers at a simple function held at Raj Niwas.
<><><>
The Defence Minister A.K. Antony has said that the country is going through a transparency revolution which can't be stopped midway. He said the transition was facing problems as the country  including politicians, bureaucrats, businessmen, armed forces and all those who are holding key position are not ready for this transition. He quipped that secrecy is becoming a thing of the past. The Defence Minister was talking to reporters in New Delhi today  after inaugurating a new conference hall of the Press Club of India. Antony's observations assume significance against the backdrop of agitations demanding more openness and accountability in Government functioning. Crediting Parliament for increasing transparency in the country, Antony said, the Right to Information Act, passed by Parliament in 2005, will help the transparency revolution percolate to all walks of life, organisations and ultimately all families.
<><><>
The government is confident of achieving economic growth rate of 8.75 per cent in the current financial year. Addressing the Chief Commissioners and Director Generals of Excise and Customs in New Delhi today, the  Finance Minister Mr. Pranab Mukherjee  said, despite registering a growth rate of 7.8 per cent in the last quarter, it will be 0.25 per cent more or 0.25 per cent less than 8.75 per cent in current fiscal year.
He said sustained efforts are needed to achieve indirect tax collection target of 3.92 lakh crore rupees. He said it is  about 15 per cent more than the last fiscal. Noting serious concern about growing litigation with the taxpayers , the Finance Minister called upon the tax officials to work towards reducing the tax litigations.
<><><>
 The Agriculture minister Sharad Pawar today said agriculture has to become more competitive, efficient, and profitable. He urged scientists to develop mechanism to reduce  vulnerability of agriculture to climate change.  Addressing the Parliamentary Consultative Committee Meeting of his ministry in New Delhi, Mr Pawar said,  the country had built capacity to withstand climatic extremes such as drought by setting up buffer food stocks, strengthening irrigation infrastructure and developing agriculture insurance schemes. Mr Pawar said a key requirement is to substantially increase the capital investment in agriculture.
<><><>
In Pakistan, at least 20 people were killed today  in US drone strikes in an outskirt village of Miranshah town in the North Waziristan tribal area. According to local sources, five U.S. pilotless fighters were hovering before four missiles were fired into a compound and two at a vehicle in the Shawal area.   On Monday, three such attacks targeting the same area and the adjacent South Waziristan tribal area killed at least 21 people, mostly believed to be Punjabi Taliban.
<><><>
A powerful blast rocked the Panchvati area of Nashik city this afternoon, killing at least  three people . The blast occurred inside a three storey building which  suffered huge damages. While some people are still believed to be trapped inside the debris, the number of injured is still not clear.
<><><>
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD.
Assam Chief Minister Tarun Gogoi has said that his government will carry forward the peace process with banned outfit ULFA and other groups. Addressing the third and final day of the inaugural session of the 13th State Assembly today, Mr. Gogoi said that the Assam government is committed to achieve overall progress of the state. He also said, steps will be taken to tackle the issue of corruption. Meanwhile, Senior Congress leader Bhimanand Tanti has been elected unanimously as the Deputy Speaker of the house.
<><><>
In the second cricket one-dayer against India at Queen's Park Oval in Trinidad,  the West Indies were 189 for 3 in 38.4 overs, a short while ago.
Earlier,  Indian skipper Suresh Raina won the toss and  elected to bowl. In the five-match series, India are leading one-nil after recording a four-wicket victory in the first encounter played at the same venue on Monday.
<><><>
The Iranian President, Mr. Mahmoud Ahmadinejad, has announced in Tehran that his  country will never stop uranium enrichment. Speaking at a press conference  he said,  country is determined to push forward the programme.  Ahmadinejad alleged that the West is against Iran's independence and progress by using  nuclear issue as a pretext and excuse.   In January, six world powers wrapped up crucial nuclear talks with Iran in Istanbul but failed to reach any agreement on the Iranian nuclear program.  The West suspects that Iran's uranium enrichment may be meant for producing nuclear weapons, which has been denied by Iranian officials.
<><><>
India's latest warship 'INS Kabra' was today commissioned at Kochi Naval Base. This will add edge to Indian Navy in combating low intensity conflicts and anti-piracy operations. With a top speed of over 35 knots and manoeuvrability offered by her water-jet propulsion, the ship is  ideally suited for high-speed interdiction of fast-moving targets and useful in search and rescue operations. AIR correspondent reports, INS Kabra complies with the latest regulations of International Maritime Organisation on sea pollution control.
<><><>
Preparations are on for the user trial of the nuclear capable Prithvi-II missile by Army tomorrow at the Integrated Test Range (ITR) in Chandipur in Odisha. Defence sources said in New Delhi today, range co-ordination work is almost complete. Our correspondent reports, the twin-engine Prithvi-II is nine metre-long and one metre wide. It has features to deceive enemy missiles and is equipped with added inertial navigation systems.
<><><>
Saina Nehwal has advanced to the second round of the Thailand Open Grand Prix Gold badminton tournament. In the first round of the women's singles in Bangkok today, the top seed and world number four defeated Lu Lan of China 21-17, 14-21, 21-18.
In the men's singles, four Indians -  P. Kashyap, Sourabh Verma, R.M.V. Gurusai Datt,  and Ajay Jayaram - entered the second round which is also scheduled for today.
<><><>