Loading

08 June 2011

प्रादेशिक समाचार-07.06.2011

आकाशवाणी चण्डीगढ़

मुख्य समाचार:-
ऽ सरकार ने सिरसा जिले में बिजली सम्प्रेषण एवं वितरण प्रणाली को मजबूत करने के लिए 350 करोड़
रूपए की योजना बनाई गई।
ऽ पंचायत विभाग ने 13 वें वित्त आयोग के तहत जारी राशि से गांवों में लगवाई जा रही स्ट्रीट लाईटे
निर्धारित कम्पनियों की ही लगवाने के निर्देश दिए।
ऽ हरियाणा सरकार ने मदीना और जुलाना बीच अंर्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा विकसित करने के लिए भूखण्ड की
तलाश शुरू की ।
ऽ इंडोनेशिया में होने वाली जूनियर एशियन कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 8 में से 7 महिला
पहलवान हरियाणा से चुनी गई है।
सिरसा जिले में बिजली संप्रेषण एवं वितरण प्रणाली को सुदृढ बनाने के लिए तीन सौ पचास करोड़ रूपये की
व्यापक योजना बनाई गई है ।
सांसद डाक्टर अशोक तंवर ने सिरसा के गांव जण्डवाला जाटान में 33 के वी स्तर के सब स्टेशनों के शिलान्यास
के उपरांत यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि उपभोक्ताओं की लगातार बढ़ती संख्या और बिजली की मांग में
बढ़ोतरी के दृष्टिगत, विद्युत प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम और
हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम ने यह योजना बनाई है। इस योजना के तहत विभिन्न सतर के 21 नये स्टेशनों का
निर्माण किया जाएगा और 33 के वी के 14 पुराने सब स्टेशनों की क्षमता में बढ़ोतरी की जाएगी।

प्रदेश के विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव पी राघवेन्द्र राव ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों और अतिरिक्त
उपायुक्तों को यह सुनिश्चत करने के निर्देश दिए हैं कि तेरहवें वितत आयोग के तहत जारी राशि से पंचायतों
द्वारा लगाई जा रही स्ट्रीट लाइटें, बेहतर गुणवत्ता के हों । उन्होने कह कि उनके ध्यान में लाया गया है कि कुछ
निजी कम्पनियॉं ग्राम पचायतों को गुमराह करके अधिक कीमत वसूल रही हैं। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाईटे
फिलीप्स, जी इ, काम्पटन, बजाज और हैवल्स कम्पनियों से ही लगवाई जा सकती है। यह स्ट्रीट लाईटे लगवाने
के लिए सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों को 13 वें वित्त आयोग से माध्यम से विशेष अनुदान भी जारी किया गया।
जिसके लिए ग्राम पंचायतों को 25 से 30 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।

राज्य चुनाव आयोग ने कहा है कि 19 जून को होने वाले पचंायती राज संस्थानों के उपचुनाव के लिए मतदाताओं
को अपने मतदाता फोटो पहचान पत्र दिखाने होंगे।
राज्य चुनाव आयुक्त धर्मवीर ने बताया कि यदि मतदाता के पास मतदाता फोटो पहचान पत्र नहीं है तो उसे
मतदान के लिए अपनी पहचान के लिए पासमॉर्ट, डाइविंग लाईसेस, आकर पहचान कार्ड, राशन कार्ड जैसे अन्य
मान्य दस्तावेजों का प्रयोग को दिखाने होंगे। उन्होने यह भी बताया कि यदि किसी मतदाता के पास ये कार्ड भी
नही हैं तो उन्हे तभी मतदान की अनुमति दी जाएगी जब वे पीठासीन अधिकारी को अपनी पहचान सिद्ध कर सकते
है।

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा बिजली चोरी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत
दोषी उपभोक्ताओं पर 8 करोड़ रूपये जुर्माना लगाया है जिसमें से 4 करोड़ एक लाख रूपये वसूल किए जा चुके
है।
निगम के प्रवक्ता ने बताया कि बिजली चोरी के 849 मामलों की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई है। प्रवक्ता
ने कहा कि निगम ने नए मीटर लेने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है और इस माह के अंत तक सिंगल तथा थ्री फेस
मीटरों को पहली खेप उपलब्ध होने के उपरांत गांवों में कैम्प लगाए जाएंगे।

पंचकूला एन आई ए अदालत ने स्वामी असीमानंद की न्यायिक हिरासत 20 जून तक बढ़ा दी है। गौरतलब है कि
समझौता एक्सप्रैस ब्लास्ट मामले में स्वामी असमीनंद पर मुकदमा चलाया जा रहा है।

हरियाणा सरकार ने प्रदेश में मदीना और जुलाना के बीच किसी स्थान पर अंर्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा विकसित करने
के प्रयास शुरू कर दिये है। उद्योग मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जींद में बताया कि प्रस्तावित स्थान पर डेढ
से दो हजार एकड़ तक के भुखण्ड की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से प्रदेश का तेजी
से आर्थिक विकास होगा। इस हवाई अड्डे के बनने से प्रदेश में एक करोड़ रूपए निवेश होने का अनुमान है।
यह हवाई अड्डा नई दिल्ली इंदिरा गांधी अंर्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर बताया
जा रहा है।

भारतीय कुश्ती महासंघ ने जूनियर एशियन फ्री स्टाईल, ग्रीकरोमन स्टाईल व महिला कुश्ती प्रतियोगिता में भाग
लेने वाले 24 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में 8 महिला पहलवान भी शामिल है।
महासंघ के एक प्रवक्ता ने आज हिसार में बताया कि जूनियर एशियन कुश्ती प्रतियोगिता 9 से 12 जून तक
जकार्ता(इंडोनेशिया) में आयोजित की जाएगी।
महिला टीम में जिन आठ पहलवानों का चयन हुआ है उनमें से सात हरियाणा की है।
राज्य कुश्ती एसोसिशन के महासचिव राजकुमार हुड्डा के अनुसार पुरूष वर्ग में 6 पहलवान कृष्ण, मनोज, प्रदीप,
दीपक, भीम सिंह व मनीष हरियाणा के पहलवान है जिनको जूनियर भारतीय टीम में स्थान मिला है।

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 11 जून को
आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड उम्मीदवारों को जारी कर दिये है। एडमिट कार्ड प्राप्त न
होने की स्थिति में उम्मीदवारों के डुप्लीकेट एडमिट कार्ड 10 जून तक जारी किये जायेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि उन उम्मीदवारों जिन्हें प्रवेश परीक्षा के
लिए एडमिट कार्ड अब तक डाक से प्राप्त नहीं हुए है, को परीक्षा का मौका देने के लिए डुप्लीकेट एडमिट कार्ड
जारी किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थियों पर नजर रखने के
लिए पुख्ता प्रबंध किए है और नकलाचियों तथा दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वालों के सख्ती से निपटा जाएगा।

आज गुड़गांव के सैक्टर 47 में बनी अवैध झुग्गियों को ढहाने गए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के दस्ते और
झुग्गी वासियों में भिड़त हो गई । झुग्गियां ढहाने का विरोध कर रहे लोगों ने प्राधिकरण की दो गाड़ियों को आग
लगा दी और दस्ते के साथ आए पुलिस कर्मियों का भी जम कर विरोध किया।

यमुनानगर जिले में दादूपुर हैड वर्कस पर तीन युवकों की नहर में नहाते वक्त डूबने से मौत होने की खबर मिली
है। हमारे यमुनानगर संवाददाता के अनुसार इन तीनों युवकों को डूबने से बचाने का प्रयास किया गया लेकिन
केवल एक युवक को ही नहर से बाहर निकला जा सका, जो कुछ देर बाद ही दम तोड. गया। तीनों युवकों की
मृत्यु का कारण पानी का तेज बहाव बताया जा रहा है। पुलिस ने शवों का पोस्मार्स्टम करवा लिया है और आगे
की कार्यवाही शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment