Loading

06 May 2011

समाचार News (1) 06.05.2011

मुख्य समाचार :-
  • श्री जारबोम गामलिन ने अरूणाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
  • स्वर्गीय दोरजी खांडू का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार आज।
  • सीबीआई ने आदर्श सोसायटी संबंधी फाइलें गुम होने के मामले में तीन कर्मचारी गिरफ्तार किए।
  • पाकिस्तान की सेना ने कहा, भविष्य में अमरीका ने एबटाबाद जैसी कार्रवाई की तो उसके साथ संबंधों पर पुनर्विचार किया जाएगा।
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में दस प्रतिशत गिरावट।
  • और सायना नेहवाल मलेशियाई ओपन ग्रां पी बैडमिटन के क्वाटर फाइनल में
--------
 श्री जारबोम गामलिन अरूणाचल प्रदेश के नये मुख्यमंत्री बनाए गए हैं। उन्हें कल देर रात ईटानगर में राजभवन में एक समारोह में राज्यपाल ने पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। इससे पहले श्री गामलिन राज्य के ऊर्जा मंत्री थे।

कल रात १० बजे राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, वी नारायण सामी, मुकुल वाशनिक, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री वी के हांडीक, राज्य केबिनेट के सदस्य, विधायी सचिवो और विधायिकों समेत कई हस्तियां मौजूद थीं। नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण के लिए राजभवन जाने से पूर्व जारबोम गामलिन ने बताया कि वे दिवंगत मुख्य मंत्री के अधूरे कामों को जारी रखेंगे। इससे पहले कल देर शाम तक नये मुख्यमंत्री के चयन को लेकर केन्द्रिय मंत्रियों विधायको के साथ लम्बी मंत्रणाये की। मुरारी गुप्ता आकाशवाणी समाचार ईटानगर।
 १९६१ में अरूणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग जिले के आलो में जन्में गामलिन २००४ में लीरोमोवा से विधायक चुने गए। वे गेगोंग अपांग मंत्रिमंडल में गृह और संसदीय कार्य मंत्री रहे। वे २००७ में फिर से विधायक बने और राज्य के बिजली मंत्री बनाए गए।
--------
 अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वर्गीय दोरजी खांडू का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक स्थान त्वांग में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। त्वांग से ईटानगर जाते समय शनिवार को उनका हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। राज्य में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय आज बंद रहेंगे। राज्य सरकार ने स्वर्गीय खांडू के सम्मान में सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।
 राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील, उपराष्ट्रपति मोहम्मद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने स्वर्गीय खांडू के निधन पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करने आज ईटानगर जाएंगे।
 इस बीच, नागर विमानन मंत्रालय ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है।
--------
 केंद्रीय जांच ब्यूरो -सीबीआई ने विवादित आदर्श सोसाइटी से जुड़ी फाइलों के गुम हो जाने के मामले में महाराष्ट्र के शहरी विकास विभाग के अधिकारी गुरूदत्त वाजपेयी, सहायक नगर नियोजक एन. एन. नरवेकर और तथा प्रमुख सचिव रमानंद तिवारी के तत्कालीन कलर्क वामन राउल को कल रात मुंबई में गिरफ्तार कर लिया।
 एक महीने तक लगभग ३५ लोगों से पूछताछ के बाद ये गिरफ्तारियां की गईं। तीनों आरोपियों को आज सीबीआई की अदालत में पेश किया जाएगा।

आदर्श सोसायटी की फाइल गुम होने के मामले में अहम कदम उठाते हुये सीबीआई ने कल रात महाराष्ट्र शहरी विकास विभाग से जु+ड़े हुये तीन लोगों को गिरफ्तार किया जिनमें दो अफसर भी शामिल हैं। जब आदर्श घोटाला पिछले सितंबर में सामने आया उसी के कुछ दिनों बाद २८ अक्टूबर २०१० में महाराष्ट्र शहारी विकास विभाग के दफ्तर से आदर्श सोसायटी से जुड़ी हुई कुछ जरूरी फाइलें गुम हो गई और उस वक्त इन फाइलों का खोने की शिकायत मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। सुधा सुब्रह्मण्यम, आकाशवाणी समाचार, मुंबई
--------
 सरकार पायलटों की हड़ताल खत्म कराने के लिये आज भी पायलटों के साथ बातचीत जारी रखेगी। कल सरकार और हड़ताली पायलटों के बीच दो दौर की बातचीत हुई। नागरिक उडडयन मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रशात शुकुल की अध्यक्षता में दो सदस्यीय समिति प्रतिबंधित भारतीय वाणिज्यिक पायलट संघ के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत कर रही है।  बातचीत के सकारात्मक रूख से लगता है कि जल्द ही कोई रास्ता निकल आयेगा।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि कल से मेट्रो सेक्टर के लिये टिकटों की बिक्री शुरू हो गयी। हालांकि दूसरी घरेलू उड़ानों के लिये टिकटों की बिक्री रविवार तक स्थगित रहेगी। कल ३२० उड़ानों में से केवल ४० उड़ान ही संचालित हो सकीं। अब तक सात हड़ताली पायलटों को बखर्ा्रस्त किया जा चुका है और छह को निलंबित कर दिया गया है। अनुमान है कि हड़ताल से एयर इंडिया को रोजाना २६ करोड़ रूपये का नुकसान हो रहा है।
--------
 पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पांचवे दौर के लिए कल वोट डाले जाएंगे। राज्य के मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरूलिया और बर्दवान जिले की ३८ सीटों के लिए मतदान होगा। चार जिलों में ९ हजार चार सौ से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं। स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा प्रबंध किये गए हैं। पश्चिमी मेदिनीपुर, बांकुड़ा और पुरूलिया जिलों में दो हेलीकॉप्टर मतदान पर निगरानी रखेंगे ।  सीआरपीएफ के महानिदेशक श्री विनय कुमार ने पश्चिमी मेदिनीपुर जिले में सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा की।
--------
 बिहार में पंचायत चुनाव के छठे चरण में आज ५८ विकास खंडों में नौ सौ छह ग्राम पंचायतों में वोट डाले जा रहे हैं। इनमें से ग्यारह नक्सल प्रभावित हैं। लगभग इक्यावन लाख बयालिस हजार मतदाता इक्यानवे हजार तीन सौ से ज्यादा उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। लगभग बारह हजार सात सौ मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। राज्य चुनाव आयोग ने सरकार को असामाजिक तत्वों को तत्काल गिरफ्तार करने, उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने और फास्ट ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलाने का निर्देश दिया है।
--------
 आकाशवाणी से आप हर घंटे समाचार बुलेटिन सुन सकते हैं। मोबाइल फोन पर ताजा समाचार जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें न्यूज और भेज दें-५ ६ ७ ६ ७ ४ ४  पर
--------
 ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के चार दिन बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा कल न्यूयॉर्क में वर्ल्ड ट्रेड सेन्टर गए। उन्होंने वहां ११ सितम्बर २००१ को आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। श्री ओबामा ने कहा कि लादेन की मौत ने न्याय के लिए अमरीका की प्रतिबद्धता साबित कर दी है।
 इस बीच, पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल अशफाक़ परवेज+ कियानी ने चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में ऐबटाबाद जैसी कार्रवाई हुई, तो वह अमरीका से अपने संबंधों पर पुनर्विचार करेगा। ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद पाकिस्तानी सेना की यह पहली प्रतिक्रिया है।
 उधर, संयुक्तराष्ट्र ने कहा है कि अमरीका उसे ओसामा बिन लादेन की मौत की पूरी परिस्थितियों की जानकारी दे ताकि उसकी वैधानिकता सुनिश्चित की जा सके।
--------
 अफगानिस्तान में कल देश के दक्षिणी हिस्से में दो घटनाओं में नौ आतंकवादी मारे गए। कंधार में नेटो के हवाई हमलों में चार आतंकवादियों की मौत हुई जबकि पांच अन्य आतंकवादी हेलमंड प्रांत में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए। इस बीच, कल राजधानी काबुल में सैंकड़ों लोगों ने एक विरोध रैली में भाग लिया ।  रैली में कहा गया कि राष्ट्रपति करजई तालिबान के साथ समझौते की कोशिश से देश को खतरे में डाल रहे हैं।

अफगानिस्तान में प्रस्तावित शांति प्रक्रिया के विरूद्ध यह इस तरह की पहली जनसभा थी जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। राष्ट्रपति हामिद करजई की वार्ता की पहल से वे लोग खुश नहीं हैं, जिन्होंने तालिबान के विरूद्ध लड़ाई लड़ी है। इनमें मुख्यतः अल्पसंख्यक साजिद हजारा और तूर्कन मूल के लोग शामिल हैं। जो पहले नोर्दन एलांयस के समर्थक थे और जिनके नेता को ग्यारह सितबंर की घटना से दो दिन पहले मार दिया गया था। मसूद में उत्तरी पनसील प्रांत में तालिबान को रोके रखा था और पूर्व विदेश मंत्री डॉ अब्दुल्ला अब्दूल्ला और पूर्व खुफिया प्रमुख अमरूल्ला ताले दोनों उनके नजदीकी कार्यकर्ताओं में थे। कल की सभा में उन्होंने लोगों को शांति वार्ता से अगाह करते हुए सरकार को सावधान किया कि अगर उनकी बातों पर ध्यान नही दिया गया तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे। आकाशवाणी समाचार के लिए काबूल से संतोष कुमार।
--------
 विश्व बाज+ार में कच्चे तेल के दामों में दस प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले दो वर्षों में कच्चे तेल के दाम में यह सबसे अधिक गिरावट है। अमरीका में कच्चे तेल की कीमत सौ डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गई है ।
 दुनिया में तेल की सबसे अधिक खपत अमरीका में होती है और वहां बेरोज+गारी के आंकड़े आने के बाद संकेत मिले हैं कि वहां तेल की मांग अब उतनी नहीं होगी, जितनी उम्मीद की जा रही थी।
 कुछ जानकार इस गिरावट को ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद तेल बाज+ार की प्रतिक्रिया से जोड़+ कर भी देख रहे हैं।
--------
 प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कल राजधानी नई दिल्ली में गुरुदेव रबीन्द्रनाथ ठाकुर की १५०वीं जयंती के सिलसिले में एक साल तक चलने वाले समारोहों की शुरूआत करेंगे। भारत और बंगलादेश की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित स्मृति समारोहों की शुरूआत के मौके पर बंगलादेश के योजना मंत्री एयर वाइस मार्शल ए. के. खांडकर मुख्य अतिथि होंगे। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगी।
--------
 उधर बांग्लादेश में भी गुरुदेव की १५०वीं जयंती पर विशेष समारोह आयोजित किया गया है।

भारत और बंग्लादेश आज एक साथ गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर के १५०वीं जन्म वर्षी मनाने के लिए एकत्रित हुये हैं। भारत के उपराष्ट्रपति श्री हामिद अंसारी और बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इस समारोह का एक साथ उद्घाटन करेंगे। भारत और बंग्लादेश के कई नामी हस्ती इस मौके पर अपना कला प्रस्तुत करेंगे। आकाशवाणी समाचार के लिए ढाका से सुदीप बैनर्जी
--------
 सायना नेहवाल मलेशिया ओपन ग्रां प्री बैडमिटन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। कल दूसरे दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त सायना ने जापान की आयाने कुरिहारा को लगातार सैटों में २१-१४, २१-१७ से पराजित किया। क्वार्टर फाइनल में सायना का मुकाबला चीन की वांग लीन से होगा। वांग लीन ने उलटफेर करते हुए छठी वरीयता प्राप्त जापान की इरिको हिरोस को हराया।
--------
 आईपीएल में कल डेल्ही डेयरडेविल्स ने कप्तान वीरेंद्र सहवाग के तूफानी शतक की बदौलत डेक्कन चाजर्स को चार विकेट से हरा दिया। सहवाग ने १३ चौकों और छह छक्कों की मदद से ५६ गेंदों पर ११९ रन बनाये। हैदराबाद में डेक्कन चार्जर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए २० ओवर में १७५ रन बनाये। डेल्ही डेयरडेविल्स ने १९ ओवर में ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। सहवाग को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
 एक अन्य मैच में कोच्चि टस्कर्स केरल ने कोलकाता नाईट राइडर्स को १७ रन से हराया।
 आज बंगलौर में रॉयल चैलेंजर बंगलोर का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से होगा।
--------
 अजलन शाह कप हॉकी प्रतियोगिता में आज भारत और ब्रिटेन आमने-सामने होंगे जबकि पाकिस्तान का सामना कोरिया से होगा। कल  भारतीय टीम कोरिया से दो के मुकाबले तीन गोल से हार गई। भारत के लिये दिवाकर राम ने २०वें मिनट में और दानिश ने २७वें मिनट में गोल दागे।
--------
आज के समाचार पत्रों की सुर्खियों

 टूजी स्पैक्ट्रम घोटाला मामले में कारपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया और अन्य के खिलाफ आय कर चोरी की जांच की धीमी रफ्तार पर सुप्रीम कोर्ट की कड़ी नाराजगी आज राष्ट्रीय सहारा, नवभारत टाइम्स, अमर उजाला, देशबंधु, वीर अर्जुन और बिजनेस भास्कर की बड़ी खबर है। दैनिक भास्कर के बॉटम स्प्रेड में छपी ये सुर्खी भी ध्यान अपनी ओर खींचती है-आज हर खुशी को अक्षय करेगी तृतीया। बकौल हिन्दुस्तान अक्षय तृतीया पर खरीदें सोना, बरसेगा पैसा।
 पंजाब केसरी के पहले पन्ने पर विस्तार से छपे समाचार का शीर्षक है- पंजाब में रिश्वत कांड : मुख्य संसदीय सचिव गिरफ्तार। इसी खबर को दैनिक ट्रिब्यून ने भी अहमियत दी है।
 जनसत्ता में छपी पंजाब महिला आयोग की एक अनोखी और चौकाने वाली सीख है- नवब्याहताएं ससुराल जाकर तज दें सेलफोन। पत्र का कहना है कि सेलफोन विवाह भंजक साबित हो रहे हैं। ससुराल में नवविवाहित लड़कियों के मोबाइल फोन इस्तेमाल करने को घरेलू रार बढ़ाने के लिए दोषी ठहराया गया है।
 हरि भूमि के पहले पन्ने पर बॉक्स में छपी खबर है- एक करोड़ का पुरस्कार ठुकराया। अण्णा बोले-सम्मान लेने से मन से मना कर दिया।
 आर्थिक खबरों पर नजर डाले तो सेंसेक्स में दशक की सबसे लंबी अवधि की गिरावट इकोनॉमिक टाइम्स की बड़ी खबर है।
 इसके अलावा आज की कुछ और अहम सुर्खियां हैं-
बंग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत को दिया भरोसा-आतंक के खिलाफ ढाका देगा साथ।
अफगानिस्तान में भारतीय मिशनों की सुरक्षा बढ़ाई गई।
नासा के वैज्ञानिकों के अनुसार इस वर्ष के अंत तक पृथ्वी और चंद्रमा के बीच से गुजरेगा करीब साढ़े पांच करोड़ टन का क्षुद्रग्रह। अगर पृथ्वी से टकरा जाए तो इससे पैसठ हजार परमाणु बमों जितनी ऊर्जा उत्सर्जित होगी।
महाराष्ट्र में नक्सली हमले में पांच लोगों की मौत।
ऑस्ट्रेलिया में ३० हजार से ज्यादा भारतीयों को मिलेगी नौकरी।
दिल्ली के द्वारका इलाके में एक हेड कांस्टेबल की हत्या और
राजधानी में नारंगी बसों का खट्टा-मीठा सफर शुरू, बसों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे।


THE HEADLINES:
  • Mr Jarbom Gamlin sworn in as the new Chief Minister of Arunachal Pradesh.
  • Last rites of late Chief Minister of Arunachal Pradesh  Dorjee Khandu to be performed with full state honours today.
  • CBI arrests three officials in Mumbai, in connection with the Adarsh Society missing file case.
  • Pakistan's army says it will review its ties with Washington if the US launches any more raids on its territory.
  • Crude oil prices drop by ten per cent in the international market.
  • Ace Indian shuttler Saina Nehwal storms into  the quarter finals of the Malaysian Open Grand Prix Badminton tournament.
<><><>
Mr. Jarbom Gamlin is the new Chief Minister of Arunachal Pradesh.  He was sworn-in in Itanagar late last night.  The State Governor, General (retired) J.J. Singh administered him the oath of office at Raj Bhawan.  Mr. Gamlin was the Power Minister in Mr. Dorji Khandu's cabinet. 
Earlier, Arunachal Pradesh Congress Legislature Party met in Itanagar and passed a resolution authorising Congress President Sonia Gandhi to choose the successor to Mr. Dorji Khandu who was killed in a chopper crash along with four others on Saturday last while going from Tawang to Itanagar. More from AIR correspondent
Union ministers Salman Khurshid, V Narayanasamy, Mukul Wasnik, Vincent Pala, DoNER Minister BK Handique, state ministers and MLAs were present during the hurriedly arranged swearing in ceremony. Earlier in the evening, Gamlin, before moving to the Raj Bhawan for the swearing in, said he will carry on and complete the works taken up by the late Chief Minister. Jarbom Gamlin was considered one of the closest confidants of Dorjee Khandu. Since late afternoon yesterday, all the union ministers and Arunachal legislators were huddled up in closed door meetings. The final decision was announced around 9.30 pm after the approval of the Congress party high command.
With Murari Gupta, this is Sonikumar Konjengbam for AIR News, Itanagar.
<><><>
Dorji Khandu's last rights will be performed today at his native place Tawang with full state honours.  All Central Government offices in the State will remain closed today.  The Arunachal Government has announced 7-days State mourning as a mark of respect to the late Chief Minister.  Assam Government has also announced a 3-day state mourning in honour of Mr. Khandu.
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh and Congress Chief Sonia Gandhi will go to Itanagar today to pay their last respects to the late leader.
A large number of people have been turning-up at the Chief Minister's Bunglow at Itanagar to pay their last respects to the late Chief Minister. The body will be flown to Tawang today for last rites.
The new Chief Minister Mr. Jarbom Gamlin was born in 1961 and was a Lok Sabha member from Arunachal Pradesh West a decade ago.  He was the State Home Minister from 2004 to 2009.
<><><>
The Central Bureau of Investigation arrested Maharashtra Urban Development department officer Gurudutt Vajpe, Assistant Town Planner N N Narvekar, and Waman Raul, the then clerk to principal secretary Ramanand Tiwari, for their alleged involvement in the Adarsh Society missing file case, yesterday night in Mumbai. The Bombay High Court had yesterday pulled up the CBI for neglecting the probe into the files related to Adarsh that had gone missing from the Urban Development Department. AIR correspondent reports that the arrests were made after interrogation of around 35 people for a month.
In a major development in the Adarsh Housing Society missing file case, the CBI yesterday night arrested three officers. The Urban Development department officer Gurudutt Vajpae was also a complainant in the missing file case. After the scam came to light last September, some important files regarding the building were found to have went missing from the Urban Development Department Office in the State Government Headquarters on October 28, 2010. It was Vajpae on whose complaint the case of the missing file was registered with the Marine Drive police station last year.
Sudha Ramasubramanian, AIR News, Mumbai
<><><>
The third round of talks between the striking Air India pilots and Civil Aviation Ministry will be held today. The second round of talks between the striking pilots of Air India and the Union Civil Aviation Ministry officials remained inconclusive yesterday as a much-awaited breakthrough to end their nine-day-old strike could not be achieved. Speaking to reporters, General Secretary of the Indian Commercial Pilots Association (ICPA), Capt. Rishabh Kapur, said they are satisfied with the progress made so far. On the ninth day of the pilots’ strike yesterday, Air India managed to operate 32 domestic flights from six metros as per its contingency plan.
<><><>
The 5th phase Assembly election in West Bengal will take place in 38 seats covering parts of West Mednipur, Bankura, Purulia districts tomorrow.  The campaign for this phase of election came to an end last evening.  Over 74 lakh electorate will decide the political fate of 193 candidates.  More than 9,400 polling booths have been set-up in four districts.  The Election Commission appointed Special Observers Mr. Devasish Chakraborty yesterday who took stock of the situation of election preparedness at West Mednipur district. 
<><><>
In Bihar, polling is underway for the sixth phase of Panchayat elections at 906 Gram Panchayats in 58 blocks of the state amidst tight security. The polling began at 7 am and will continue up to 5 this afternoon. In Naxal affected area, polling will be up to 3 pm. AIR Patna correspondent reports that over 51 lakh voters will decide the fate of 91 thousand 307 candidates.
<><><>
Pakistan's army  has said  it will review ties with Washington if the U.S. launches any more raids on its territory. The statement  came yesterday just hours after Pakistani Foreign Secretary Salman Bashir defended the work of Pakistan's military and the ISI, following the U.S. operation that killed Osama bin Laden early Monday.
The army warned that any future raids would result in a review of military and intelligence cooperation with the
United States. It also said that U.S. military personnel in Pakistan would be reduced to the minimum essential levels.
Pakistani Foreign Secretary Salman Bashir accused the
U.S. of having violated the country's sovereignty by staging the raid without Pakistan's knowledge or permission.
<><><>
Four days after  American troops killed Osama bin Laden,  President Obama visited the site of World Trade Centre in New York.  He laid a wreath at the spot where  the Centre's twin towers stood until they were destroyed by al-Qaeda on the 11th of September in 2001.  President Obama also had private meetings with relatives of those killed.
<><><>
In Afghanistan, nine militants were killed in two separate incidents in the south of the country yesterday. Four militants were killed in a NATO air strike in Kandahar while five others died in clashes with the police in Helmand province. Meanwhile, hundreds of people participated in a protest meeting in capital Kabul saying President Hamid Karzai is endangering his country by attempting to reconcile with the Taliban. Former presidential candidate Abdullah Abdullah and former Afghan intelligence chief Amrullah Saleh told thousands of protesters that Karzai is wrong for reaching out to the Taliban and for working with Pakistan. More from AIR correspondent
The protests in capital Kabul is significant as the talk of peace process with Taliban-led groups is gaining momentum. Afghan President is not on easy terms with US administration and is pushing for reconciliation with Taliban once US troops begin leaving the country. Pakistan, which has been supporting Taliban, seeks to gain influence by installing a supportive government in Kabul. But the ethnic minority groups comprising of Tajiks, Hajaras and Turkmens are averse to Taliban gaining influence in the Kabul administration. They comprise of Northern Alliance, which led by Ahmed Shah Massoud, fought the Taliban till he was assassinated two days before 9/11. The protestors termed the peace process as betrayal.
Santosh Kumar for AIR News from Kabul.
<><><>
The 150th birth anniversary celebrations of Gurudev Rabindranath Tagore in Bangladesh will be inaugurated in Dhaka today. Vice President Hamid Ansari along with Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina will inaugurate the joint celebrations at a special function being organized at the Bangabandhu International Convention Centre in Dhaka. More from our Dhaka correspondent
The Joint celebrations of the 150th Birth anniversary of Gurudev Rabindranath Tagore will be inaugurated in Dhaka today with cultural and literary personalities from both India and Bangladesh bringing alive his songs, poetry and life . Describing the joint celebrations as a unique project, India’s High Commissioner to Bangladesh Mr.Rajeet Mitter said that eminent cultural eminent personalities like Soumitra Chatterjee from Kolkata will be presenting a recitation while Prof Uday Narain Singh, Pro-vice chancellor of Vishwa Bharti, Shanti Niketan, will be giving a lecture at the opening ceremony function today in addition to performances by artistes from Bangladesh. The two sides have drawn up an elaborate programme of events throughout the year which will celebrate various aspects of Tagore's life and work. A
India Bangladesh car rally to various places where the Great poet lived in both the countries is also being planned.
This is Senthil Rajan for AIR News from Dhaka
Earlier yesterday, the Vice President who arrived in Dhaka on a two day visit called on the Bangladesh President Zillur Rehman and also held discussions with Prime Minister Sheikh Hasina and Foreign minister Dr. Dipu Moni. Briefing newspersons in Dhaka about the meetings, Special Secretary Mr. Jayant Prasad said  that both countries agreed that terrorism is an international scourge and all countries should jointly fight it.
<><><>
The Allahabad High Court has granted bail to controversial ruling Bahujan Samaj Party MLA Shribhagwan Sharma alias Guddu Pandit who was arrested last year during Panchayat Elections for allegedly kidnapping some of the newly elected Panchayat members in Bulandshahar district. Justice Vikram Nath passed the order to this effect on a bail application filed by the MLA who represents Debai constituency in the state assembly.
<><><>
The price of crude oil has dropped by ten per cent,  the steepest one day fall in more than two years. The price of US crude fell to just under  one hundred dollars a barrel.
Oil prices have been high in response to social tensions in West Asia. The  reversal in prices was triggered  by figures from the United States. Weaknesses in the world's biggest economy suggest demand for  crude will not be as robust as forecast.
<><><>
India's Saina Nehwal has stormed into the quarterfinals of the Malaysia Open Grand Prix Gold badminton tournament.  At Alor Setar yesterday, top-seeded Saina registered a comprehensive victory over Ayane Kurihara of Japan. The ace Indian shuttler will now take on Chinese qualifier Wang Lin, who upset another Japanese, seeded-sixth Eriko Hirose,  21-11, 21-15.
<><><>
In an IPL  cricket match in Hydrabad,  Delhi Daredevils skipper Virender Sehwag single-handedly demolished Deccan Chargers bowlers with a blistering century to guide his team to a four-wicket  victory last night.
In another match, Kochi Tuskers Kerala produced a clinical bowling display to beat Kolkata Knight Riders by 17 runs in  Kochi . 
In  today's encounter, Royal Challenger Bangalore take on Kings XI Punjab in  Bangalore. 
<><><>
In the Sultan Azlan Shah Hockey tournament at Ipoh, Malaysia yesterday,  India lost to South Korea 2-3 in their opening match.  Earlier, in the first fixture of the day, Asian Games champions Pakistan recorded a facile 4-2 victory over New Zealand.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
Pakistan's strong reaction to India's army chief's remarks that all three wings of India's defence forces were capable of carrying out a US-like operation, forms the lead story in most dailies.  "Cornered Pak turns on India" is the headline in Hindustan Times, while The Pioneer writes, "Hit by US, Pakistan barks at India". The headline in The Indian Express reads, "Smarting, Pak Army chief warns US and India". Brushing aside Pakistan's protests, President Obama has said that the US will again carry out such an operation in Pakistan, if necessary, reports The Statesman.
Hindustan Times speculates that after Osama bin Laden, the front-runner in the race to head Al Qaeda is Ilyas Kashmiri.  The Tribune and The Hindu carry identical headlines on their front pages, "Zawahiri betrayed Osama".  
Under the headline, "Govt plans 'drastic' steps, says BJP instigating pilots" The Asian Age quotes a government source as saying that the fact that the pilots met the BJP leadership shows the BJP is fishing in troubled waters. 
On the eve of her appearance before a CBI court in connection with the 2G spectrum case, Kanimozhi says she's ready to face arrest, writes Hindustan Times. 
Both The Asian Age and The Pioneer have highlighted the Supreme Court's dissatisfaction over the Income Tax Department's probe report on the 2G scam, against some telecom companies and their heads, describing it as "sketchy" and asking for a new report. 
The Times of India reports that the CBI has responded to the allegation of sparing some influential figures in the 2G scam by informing the Supreme Court that the investigation into the alleged involvement of Reliance ADAG and Tata Tele Services was not over yet.
The Supreme Court's directive to the Centre and states to treat sex workers with dignity and prepare rehabilitation schemes for them by July 15, has been prominently reported in The Tribune.
And finally, a study by AIIMS, reported in The Times of India reveals a disturbing trend.  Almost one in every five head injury cases are women, and this number has risen sharply since last year. 

प्रादेशिक समाचारः-05.05.2011

मुख्य समाचारः
* संासद श्री दीपेंद्र हुड्डा ने जनता से कहा है कि वे विकास और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राजनेताओं से सीधी बातचीत करें।
* इनैलो नेता अजय सिंह चौटाला ने मंडी से गेहॅ का समय पर उठान न होने का आरोप लगाया है।
* परशुराम जयंती प्रदेश भर में धूमधाम से मनाई जा रही है।
* राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
* यमुनानगर में हुये सड़क हादसों में आज चार लोग मारे गये।

रोहतक से लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जनता से राजनेताओं से विकास और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर
सीधी बातचीत करने को कहा है। 15 मई को गोहाना में होने वाले विकास रैली के संबंध में वे जिले के गोवों के
दौरे के दौरान लोगों से मुखातिब थे। उन्होंने बताया कि 15 मई को केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री सी पी जोशी
व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पानीपत से वाया गोहाना होकर रोहतक जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को 6 लेन
करने की आधार शीला रखेंगे और उसी दिन इसका काम शुरू हो जायगा। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के बनने से
रोहतक से चंडीगढ़ पहुॅचना आसान हो जायगा।

इनैलो के प्रधान महासचिव अजय सिंह चौटाला ने कहा है कि प्रदेश में इस वर्ष अच्छी बरसात व अच्छे मौसम के
चलते बम्पर फसल हुई है पर सरकार की गलत नीतियों के चलते मंडियों से गेहूॅ का समय पर उठान नहीं हो रहा
। आज भिवानी में कार्यकर्ताओं की समस्यायें सुनते हुये उन्होंने प्रदेश में बढ़ते बिजली संकट पर कहा कि राज्य
सरकार छ वर्ष से कह रही है कि हरियाणा बिजली के मामले में आत्मनिर्भर होगा जबकि आज प्रदेश में जरूरत
की आधी बिजली भी उपलब्ध नही हैं। अमेरिका द्वारा पाक में की गई त्वरित कार्रवाई पर पुछे गये सवाल पर
अजय चौटाला ने कहा कि आंतकवाद पर सीधी भाषा को नहीं समझता , उन्होंने भारत में आतंकवाद से बचने के
लिये ऐसी ही राह अपनाने की उम्मीद जताई।

आज पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ में परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने
लोगों को भगवान परशुराम की शिक्षाओं से प्रेरणा लेने की अपनी अपील करते हुये कहा है कि उनकी शिक्षाये
आज भी प्रांसगिक है। हमारे यमुनानगर संवाददाता के अनुसार हरियाणा ग्रहमण सभा, युवा ब्राहमण परिषद और
हरियाणा ग्राहमण परिसंघ द्वारा जगाधरी , यमुनानगर, नादौर , कपाल मोचन, बिलासपुर में हवन यज्ञ किये गये
और भंडारों का आयोजन हुआ। हमारे फतेहाबाद संवाददाता पे बताया है कि वहां के परशुराम मंदिर में विशेष
कार्यक्रम आयोजित हुये जिसकी अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि अरविंद शर्मा ने की। कार्यक्रम में मुख्य
संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गीलाखेड़ा भी शामिल हुये और हवन यज्ञ और संगीत कार्यक्रम में भाग लिया।
चंडीगढ़ में भी आज परशुराम जयंती की धूम रही। ब्राहमण सभा चंडीगढ़ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पंजाब
यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डा के एन पाठक ने ज्योति जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की और दिव्य ज्योति
जागृति संस्थान के अनुयायियों द्वारा भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डाला गया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री व अंबाला शहर से विधायक विनोद शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम ने सच्चाई के मार्ग पर
चलते हुये गरीब व जरूरत मंदों के अधिकारों की रक्षा की। आज अंबाला के परशुराम मंदिर में ब्राहमण सभा द्वारा
आयोजित धार्मिक समारोह में शामिल हो भवन विस्तार के लिये 51 हजार रूपये देने की घोषणा की।

हरियाणा के राज्यपाल श्री जगन्नाथ पहाड़िया एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हैलीकाप्टर दुर्घटना में
अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री दोरजी खांडू के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने
इस दुर्घटना में श्री खाडू के साथ हुये अन्य लोगों के निधन पर भी संवेदना व्यक्त किया है।
हरियाणा सरकार ने अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री दोरजी खांडू के निधन पर दुःख व्यक्त कते हुये दो दिन के
राजकीय शोक की घोषणा की हैं। आज सुबह से ही सभी सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय झंडा आधा झुका रहा
और सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिये गये।

यमुनानगर जिले में आज हुये दो अलग अलग हादसों में एक महिला सहित चार लोग मारे गये है। जिले के गांव
बमबोला के पास जगाधरी चंडीगढ़ मार्ग पर एक नव विवाहिता व एक बुजुर्ग की उस समय मृत्यु हो गई जब एक
कार का संतुलन बिगड़ गया और कार वृद्ध को टक्कर मारते हुई जोहड़ में जा गिरी। अन्य घटना में तड़के
छछरौली कस्बे के निकट मोटर साइकिल ट्राली की टक्कर में मोटर साइकिल पर सवार दोनों युवक मौके पर ही
मारे गये।
कुरूक्षेत्र से लोकसभा संसाद श्री नवीन जिंदल आज यमुनानगर सडत्रक हादसें में मारे गये। लोगों के परिजनों से
मुलाकात कर संवेदाना व्यक्त की और प्रत्येक परिवार को उचित मदद का आश्वासन दिया।

हरियाणा सरकार ने प्रदेश में प्लास्टिक के कप प्लेंटों, चम्मचों कांटो व अन्य वस्तुओं के निर्माण वितरण और ब्रिकी
पर रोक लगाने का निर्णय किया हैं। पर्यावरण मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने आज चंडीगढ़ में बताया कि
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस प्रस्ताव को मजूंरी दे दी है और इन वस्तुओं पर रोक प्रयोग के बाद इन
द्वारा पर्यावरण को पहुॅचने वाले नुकसान को देखते हुये लगाई गई है। उन्होंने कहा कि पौलीथिन के कैंरी बैग भी
न केंवल पर्यावरण के लिए हानिकारक है बल्कि सीवरेज व्यवस्था भी ठप्प कर देते है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शहरी और ग्रामीण इलाकों में जलापूर्ति और सीवरेज प्रणालियों के विस्तार के लिये
1255 करोड़ रूपये की राशि को मूजरी दे दी है। इसमें से 568 करोड़ रूपये ग्रामीण क्षेत्रों की जलापूर्ति प्रणाली
को सुधारने पर खर्च किये जायेंगे। कल चंडीगढ़ में जलापूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड की इस वित्त वर्ष की पहली बैठक
की अध्यक्षता करते हुये मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को संबंधित कार्यों में तेजी लाने और निर्धारित राशि का पूरा
उपयोग करने के निर्देश दिये।

खाद्य आपूर्ति एवं सहकारिता मंत्री हरमोहिन्दर सिंह चट्ठा ने सिंख पंथ के कार सेवक बाबा हरबंस सिंह की स्थि
कलश यात्रा के प्रदेश में पहुॅचने पर विशेष तौर पर शिरकत की। इस मौके पर आयोजित श्रद्धाजंलि समारोह में
बाबा हरबंस सिंह को त्याग भावना व समाज सेवा की मुर्ति बताते हुये युवाओं से कहास कि उनके जीवन से प्रेरधा
लेकर समाज सेवा का काम करें। गौरतलब है कि बाबा जी की महाराष्ट्र में पुल निर्माण कार सेवा से प्रभावित होर
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने सभी व्हीकल टैक्स माफ कर दिये थे।

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की वितायुक्त नवराज संधु ने कहा है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में खाद्य भंडारण की
समस्या नहीं रहे कि वर्तमान में सरकार के पास 40 लाख मीट्रिक टन क्षमता के भंडारण गृह बनाने की निविदायें
स्वीकृत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की योजना के अनुसार प्रदेश में सार्वजनिक निजी भागीदारी
के तहत भंडागार बनाने हेतु आवेदन मांगे गये है।

झारखंड में नक्सली हमले में तीन दिन पहले शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान प्रताप सिंह का आज
रोहतक के गांव जसिया में पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। कमांडर ओ एस चरक ने
बताया कि झारखंड के लोहरदगा इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने विस्फोट कर दिया था, जिसमें
छह जवान मारे गए थे। इनमें रोहतक का प्रताप सिंह भी शामिल था। लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई
दी।

समाचार News (3) 05.05.2011

मुख्य समाचार : -
  • सरकार और एयर इंडिया के हड़ताली पायलटों की बातचीत कल भी जारी रहेगी।
  • अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू का अंतिम संस्कार कल राजकीय सम्मान के साथ, प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष, श्रद्धांजलि देने ईटानगर जाएंगे।
  • उच्चतम न्यायालय ने गुजरात दंगों में पूर्व कांग्रेस सांसद एहसान जाफरी के मारे जाने पर विशेष जांच दल की रिपोर्ट की स्वतंत्र छानबीन के लिए कहा।
  • बम्बई शेयर बाजार में लगभग एक दशक में लगातार नौ दिन तक गिरावट का रिकॉर्ड। सेंसेक्स २५९ अंक गिरकर १८ हजार २११ पर बंद।
  • सायना नेहवाल मलेशिया ओपन ग्रां. प्री. बैडमिंटन के क्वाटर फाइनल में पहुंची।
  • सुल्तान अजलान शाह हॉकी प्रतियोगिता में भारत, दक्षिण कोरिया से हारा।
-----
सरकार नौ दिन से चल रही एअर इंडिया पायलटों की हड़ताल खत्म कराने के लिये कल भी उनके साथ बातचीत जारी रखेगी। कल सरकार ने पायलटों को वार्ता की मेज पर बुलाया था । आज सरकार और हड़ताली पायलटों के बीच दो दौर की बातचीत हुई। नागरिक उडडयन मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रशात शुकुल की अध्यक्षता में दो सदस्यीय समिति भारतीय वाणिज्यिक पायलट संघ-आई सी पी ए के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत कर रही है। बातचीत का सकारात्मक रूख है जिससे लगता है कि जल्द ही कोई रास्ता निकल आयेगा।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि आज से मेट्रो सेक्टर के लिये टिकटों की बिक्री शुरू कर दी गयी है। हालांकि दूसरी घरेलू उडानों के लिये टिकटों की बिक्री रविवार तक स्थगित रहेगी। आज भी एयर इंडिया की उड़ानें प्रभावित रहीं। ३२० उड़ानों में से केवल ४० उड़ानें ही संचालित हो सकी। अब तक सात हड़ताली पायलटों को बखर्ा्रस्त किया जा चुका है और छह को निलंबित कर दिया गया है। अनुमान है कि हड़ताल से एयर इंडिया को २६ करोड रूपये रोजाना का नुकसान हो रहा है।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को आइसीपीए के नौ पदाधिकारियों के खिलाफ न्यायालय की अवमानना के नोटिस जारी किये। उच्च न्यायालय ने इन्हें हड़ताल खत्म करने के निर्देश दिये थे। इसी महीने की २५ तारीख को मामले की फिर सुनवाई होगी। अन्य मांगों के अलावा पायलट हडताल के दौरान अपने साथियो्र की बर्खास्तगी, निलंबन और स्थानांतरण वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
-----
हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू का अंतिम संस्कार कल उनके पैतृक स्थान तवांग में राजकीय सम्मान से किया जाएगा। नई दिल्ली में गृह मंत्रालय के वक्तव्य में कहा गया है कि अरूणाचल प्रदेश में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय कल बंद रहेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि अरूणाचल प्रदेश और अन्य सभी राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों में आज और कल राष्ट्रीय ध्वज झुका रहेगा।

कट-मुरारी गुप्ता ४१ सै०
केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, वी नारायण, स्वामी, मुकुल वासने, विसेट पाला वी के हांडी राज्य में मंत्रियों, विधायक समेत सरकारी अधिकारियों ने दिवंगत दोरजी खांडू को आज भावभीनी श्रद्धांजलि दी। राज्य सरकार ने दिवंगत मुख्यमंत्री के सम्मान में आज से प्रदेश में सारे दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। राज्य सरकार ने कहा है कि दविंगत मुख्यमंत्री का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुख्यमंत्री दोरजी खांडू के निधन की खबर की पुष्टि के बाद प्रदेश के लोगों का पूरा ध्यान अभी इस बात पर लगा हुआ है कि राज्य का नया मुख्यमंत्री कौन होगा। इस सिलसिले में केन्द्रीय मंत्री राजकीय विधायकों के साथ बैठकें कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक आज देर शाम तक नये मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो सकती है। मुरारी गुप्ता आकाशवाणी समाचार ईटानगर।
असम सरकार ने तीन दिन और राजस्थान सरकार ने दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। स्वर्गीय दोरजी खांडू का पार्थिव शरीर लुगुतांग के निकट दुर्घटना स्थल से भारतीय वायुसेना के विमान से ईटानगर लाकर मुख्यमंत्री आवास पर रखा गया है। इसे कल तवांग ले जाया जाएगा।
राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील, उपराष्ट्रपति मोहम्मद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने श्री खांडू के निधन पर शोक व्यक्त किया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज नई दिल्ली में आपात बैठक में प्रस्ताव पारित करके श्री दोरजी खांडू की सेवाओं की प्रशंसा की। इसमें कहा गया है कि श्री खांडू ने केंद्रीय और राज्य स्तर की योजनाओं के बीच तालमेल बनाए रखने में मदद की। प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि प्रधानमंत्री के पैकेज और अरूणाचल प्रदेश में राजमार्गों के निर्माण की योजनाओं पर तेजी से अमल के लिए श्री खांडू के प्रयासों से परियोजनाओं को समय पर पूरा करने में बहुत मदद मिली।
प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, स्वर्गीय खांडू को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करने कल ईटानगर जाएंगे।
-----
उच्चतम न्यायालय ने गुजरात में २००२ के दंगों के दौरान अहमदाबाद में पूर्व कांग्रेस सांसद एहसान जाफरी और अन्य लोगों के मारे जाने के मामले में मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की कथित भूमिका के बारे में विशेष जांच दल द्वारा रिकार्ड की गई गवाहियों की स्वतंत्र छानबीन की बात कही है। न्यायमूति डी के जैन, पी. सदाशिवम और आफताब आलम की विशेष पीठ ने इस मामले में अदालत की सहायता कर रहे वरिष्ठ एडवोकेट राजू रामचंद्रन से कहा है कि इन गवाहों के बयानों, टिप्पणियों और सूचनाओं का विश्लेषण करें। अगर जरूरत हो तो इन गवाहों से बातचीत करके वे अपना निष्पक्ष आकलन प्रस्तुत करें। पीठ ने कहा है कि अगर श्री रामचंद्रन को किसी गवाह के बयानों में दम लगे तो वे अपनी रिपोर्ट में उसका नाम भी बताएं। उन्हें ये रिपोर्ट आठ हफ्तों के अंदर देने को कहा गया है।
-----
उच्चतम न्यायालय ने टू-जी स्पैक्ट्रम घोटाले से जुड़े कर चोरी के मामले में आयकर विभाग की जांच में धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की है। न्यायालय चाहता है कि जांच के परिणाम सामने आने चाहिये। न्यायमूर्ति जी.एस. सिंघवी और न्यायमूर्ति ए.के. गांगुली की पीठ ने विभाग को विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। अदालत जानना चाहती है कि इस मामले में शिकायत मिलने और नीरा राडिया की टेलिफोन पर बातचीत को टैप करने करने के बाद पिछले तीन वर्ष में विभाग ने क्या कार्रवाई की। दूसरी ओर आयकर विभाग ने अपनी मौजूदा कार्रवाई को यह कहते हुए उचित बताया कि जांच पड़ताल का काम पांचवे चरण में पहुंच गया है और इस मामले में ढील नहीं बरती गई है।
-----
बंबई उच्च न्यायालय ने आदर्श सोसायटी घोटाले पर सुनवाई अगले महीने तक स्थगित कर दी है। न्यायालय ने सी बी आई को निर्देश दिया है कि वह सभी संदिग्धों के बयान दर्ज कर,े फिर चाहे उनकी हैसियत कुछ भी क्यों न हो। न्यायालय ने इस बारे में याचिका पर सुनवाई करते हुए सी बी आई से कहा कि वह मामले की स्वतंत्र रूप से जांच करे और अगर जरूरत पड़े तो श्री सुशील कुमार शिन्दे और श्री अशोक चव्हाण से भी पूछताछ करने में नहीं हिचके।
न्यायालय ने इस मामले से संबंधित फाइलों के शहरी विकास विभाग से लापता होने की जांच की उपेक्षा करने के लिए सी बी आई को फटकार लगाई है। उसने सी बी आई को निर्देश दिया है कि वह इस बारे में एक और प्रगति रिपोर्ट अगले महीने की २२ तारीख तक दाखिल करे। न्यायालय ने इमारत में बिजली और पानी आपूर्ति बहाल करने की, आदर्श सोसायटी के सदस्य-सेवारत ब्रिगेडियर ए सी चोपड़ा की मांग का आवेदन भी खारिज कर दिया है।
-----
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण का प्रचार आज शाम समाप्त हो गया। इस चरण में पश्चिमी मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरूलिया और वर्धमान जिलों की ३८ सीटों के लिए शनिवार को वोट डाले जायेंगे। प्रमुख राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं ने इस चरण में भी जोरदार प्रचार किया। लगभग ७४ लाख मतदाता १९३ उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। निर्वाचन आयोग ने विशेष प्रेक्षक नियुक्त किए हैं। श्री देवाशीष च्रकवर्ती ने आज पश्चिमी मेदिनीपुर जिले में हालात का जायजा लिया। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल-सी आर पी एफ के महानिदेशक विजय कुमार ने भी सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।
-----
बिहार में पंचायत चुनाव के छठे चरण में कल ५८ प्रखंडों में नौ सौ छह ग्राम पंचायतों में वोट डाले जाएंगे। इनमें से ग्यारह नक्सल प्रभावित है। आकाशवाणी के पटना संवाददाता ने खबर दी है कि लगभग इक्यावन लाख बयालिस हजार मतदाता इक्यानवे हजार तीन सौ से ज्यादा उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। लगभग बारह हजार सात सौ मतदान केन्द्र बनाये गये है। राज्य चुनाव आयोग ने सरकार को असामाजिक तत्वों को तत्काल गिरफ्तार करने, उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने और फास्ट ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलाने का निर्देश दिया है।
-----
लगभग एक दशक में पहली बार लगातार नौ सत्रों से बम्बई शेयर बाजार में गिरावट जारी है। ब्याज दर में बढ़ोतरी से कोरपोरेट जगत की आय घटने की आशंका में निवेशकों ने आज भी जमकर बिकवाली की। हमारे संवाददाता मनोज पाठक ने बताया है कि पिछले नौ सत्रों में सेंसेक्स लगभग एक हजार ४०० अंक लुढ़क चुका है।

कट-मनोज पाठक ३६ सै०
मुंबई शेयर बाजार सेंसेक्स २५९ अंक घाटे के साथ १८ हजार २११ पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ७७ अंक घटकर पांच हजार ४६० पर आ गया।एक डॉलर की तुलना में रुपया २९ पैसे कमजोर होकर ४४ रुपया ७६ पैसे पर आ गया। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना ३१० रूपये घटकर २२ हजार ३४५ रूपये प्रति दस ग्राम जबकि चांदी चार हजार चार सौ रूपये कम होकर ५९ हजार २०० रूपये प्रति किलोग्राम पर फिसल गई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत ६४ सेंट कम होकर १०८ डॉलर साठ सेंट प्रति बैरल पर आ गई।
-----
भारत और बंगलादेश सीमा विवाद सुलझाने के लिए सीमा क्षेत्रों के सर्वेक्षण में जुटे हैं। उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी के ढाका पहुंचने के बाद संवाददाताओं से भारत के उच्चायुक्त राजीत मित्र ने कहा कि अब इस विवाद को सुलझाने के मामले में नई तेजी आ रही है।
उन्होंने कहा कि दोनों देश तीस्ता नदी के पानी में हिस्सेदारी का संतोषजनक समाधान निकालने के लिए भी काम कर रहे हैं।
पूर्वी बंगलादेश को त्रिपुरा से जोड़ने के लिए रेल नेटवर्क स्थापित करने के उपाय भी किए जा रहे है। श्री मित्र ने बताया कि अखुआड़ा से अगरतला तक प्रस्तावित रेल मार्ग के अलावा सबरूम से रामगढ़ के बीच पटरी बिछाने की भी योजना है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस रेलमार्ग के लिए दोनों देशों ने फेनी नदी पर पुल बनाने का भी फैसला किया है।

कट-सुदीप बैनर्जी ३८ सै०

बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की पिछले साल की नई दिल्ली यात्रा के बाद से ही ढाका और न्यू दिल्ली आपस में सीमा विवाद और तीस्ता के पानी के बटवारे के मामले जैसे उलझे हुए मामलों को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों मुल्क अब एक दूसरे के साथ आर्थिक सम्बन्धों में जोर दे रहे हैं। गुरूदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर की १५०वीं जयंती इस उत्सव को मनाने के अलावा उपराष्ट्रपति श्री हामिद अंसारी के ढाका दौरा भारत और बंगलादेश को एक नया मौका प्रदान कर रही है कि वो आपस में अपने संबंधों को और मजबूत करे। ढाका से सैंथल राजेन्द्र के साथ आकाशवाणी समाचार के लिए मैं सुदीप बैनर्जी।
-----
सायना नेहवाल मलेशिया ओपन ग्रां प्री बैडमिटन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। आज दूसरे दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त सायना ने जापान की आयाने कुरिहारा को लगातार सैटों में २१-१४, २१-१७ से पराजित किया। क्वार्टर फाइनल में सायना का मुकाबला चीन की वांग लीन से होगा। वांग लीन ने उलटफेर करते हुए छठी वरीयता प्राप्त जापान की इरिको हिरोस को हराया था।
-----
अजलन शाह कप हॉकी प्रतियोगिता में भारतीय टीम कोरिया से दो के मुकाबले तीन गोल से हार गई है। भारत के लिये दिवाकर राम ने २०वें मिनट में और दानिश ने २७वें मिनट में गोल दागे।

कट-लवलीन (४० सें०)

अर्जुन हल्लपा की अगुवाई में दो गोल से बढत बनाने के बावजूद भारतीय टीम ने कई सीनियर खिलाड़ियों के बिना युवा ब्रिगेड के साथ टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन दूसरे हाफ में कोरियाई रफ्तार और दम खम का सामना नहीं कर सकी। अगले साल फरवरी में होने वाले लंदन ओलंपिक २०१२ क्वालीफायर की तैयारी के लिये महत्वपूर्ण माने जा रहे, इस टूर्नामेंट में ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह, मिडफील्डर सरदारा सिंह, पूर्व कप्तान राजपाल सिंह और फारवर्ड तुषार खांडेकर जैसे भारत के कई सीनियर खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। ३१वें मिनट में पैलन्टीकॉनर्र विशेषज्ञ धनन्जय महाडिक के चोट के कारण बाहर होने का खमियाजा भी टीम को भुगतना पड़ा। लेकिन तारीफ करनी होगी गोलकीपर एड्रियन डिसूजा की, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई गोल बचाये।
कल भारत का मुकाबला ब्रिटेन से होगा, जबकि पाकिस्तान का मुकाबला कोरिया से होगा।
-----
आई. पी. एल. ट्वेंटी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट में हैदराबाद में डेक्कन चार्जर्स के साथ मैच में डेल्ही डेयर डेविल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। ताजा समाचार मिलने तक डेक्कन ने १३वें ओवर में ३ विकेट पर नवासी रन बना लिए है।
इससे पहले कोच्चि टस्कर्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को १७ रन से हरा दिया।
टूर्नामेंट में कल एकमात्र मैच में बेंगलौर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब से होगा।


THE HEADLINES

  • Government to continue talks with striking Air India Pilots tomorrow to sort out unresolved issues to end the 9-day-long stir.
  • State funeral for Arunachal Pradesh Chief Minister Dorjee Khandu at Tawang tomorrow; Prime Minister and  Congress President to go to Itanagar to pay their last respects.
  • Supreme Court seeks independent overview of SIT report on killing of former Congress MP Ehsan Jafri during Gujarat riots.
  • Sensex registers longest losing streak in almost a decade; Drops 259 points to 18,211.
  • Ace Indian shuttler Saina Nehwal enters the quarter finals of the Malaysian Open Grand Prix Badminton tournament.
  • South Korea beat India in their opening match in Sultan Azlan Shah Hockey tournament in Malaysia.
<><><>
                The Government will continue talks with striking Air India Pilots tomorrow to sort out the unresolved issues in a bid to end the 9-day-long stir. They held two rounds of talks today after  government invited the agitating pilots for discussions yesterday. It constituted a two member committee headed by the joint secretary in the Civil Aviation Ministry Prashant Shukul to hold the talks with the representatives of the Indian Commercial Pilots Association spearheading the agitation. Both the government and the  pilots maintain that parleys are moving in the right direction and expressed hope  that a resolution to the agitation may emerge soon. An Air India spokesman said that the national carrier has opened bookings for Metro sectors from today.  Bookings for other domestic sectors will continue to be suspended till Sunday.  Air India services continued to remain crippled  today with the airline managing to operate only 10 per cent of its services which is about 40 of its daily 320 flights. The national Air Line, which has sacked seven pilots and suspended six others, is suffering an estimated operational loss of  26 crore rupees per day on account of the stir. Delhi High Court on Tuesday slapped contempt notices on nine office bearers of the de-recognized ICPA for disobeying its order to call off the strike. It would take up the matter again on 25 of this month.  Apart from meeting their demands, the pilots are seeking revocation of sackings, suspensions and transfers during the strike period.
 <><><>
                  Arunachal Pradesh Chief Minister Dorjee Khandu who died in a chopper crash near Tawang will be given a state funeral. His last rites will be performed at his native place Tawang tomorrow. A Home Ministry statement in New Delhi said, all Central government offices in the state will remain closed tomorrow. The Prime Minister and the Congress President will go to Itanagar to pay their last respects to the 56-year-old Arunachal leader. The Arunachal government has announced a seven days state mourning beginning today as a mark of respect to Dorjee Khandu. The Assam Government has declared a three-day State mourning and Rajasthan government a two day state mourning in the honor of Dorjee Khandu. The mortal remains of Dorjee Khandu was brought to Itanagar from the crash site in an IAF helicopter this afternoon. Our Itanagar correspondent reports the body is now kept at the Chief Minister’s Bungalow and will be flown to Tawang tomorrow:
                 As the demise of the Chief Minister has been confirmed, the focus is now on who his successor will be. Since this evening, the Union Ministers and state legislators have been holding closed door meetings. Official sources said the new Chief Minister might be decided this late evening itself and swearing in held subsequently. This is Sonikumar Konjengbam for AIR News Itanagar.

<><><>
                The Supreme Court today sought an independent overview of the evidence recorded by the SIT into the alleged role of Gujarat Chief Minister Narender Modi and others in the killing of former Congress MP Ehsan Jafri in Ahmedabad during the 2002 riots. A special bench comprising justices D K Jain, P Sathasivam and Aftab Alam asked senior advocate Raju Ramachandran, who is assisting it as an amicus curaie in the riot cases, to analyze the report, comments and statements of the witnesses and, if needed, interact with them to give an objective assessment of the evidence. It said if the amicus curaie, on examining them, comes to the conclusion about the culpability of any person in the case he would be at liberty to mention the names in the report which has to be filed within eight weeks.
 <><><>
                 The Apex Court today expressed displeasure over the tardy pace of the probe by the Income Tax department into the tax evasion cases linked to 2G spectrum case, saying it wanted results. A bench of justices G S Singhvi and A K Ganguly directed the department to file a detailed report on action taken by it during the last three years when it got a complaint in this regard and began tapping corporate lobbyist Niira Radia's telephone. The IT department, however, defended its ongoing probe saying that the investigation has entered the fifth layer and the approach towards the case has not been tardy. The court, however, was not satisfied and said, it was not concerned about layers but results. The bench allowed the IT department to approach the special judge, trying the 2G case, to interrogate company officials who are in judicial custody for their alleged role in the scam.
<><><>
                 The Bombay High Court today deferred the hearing in the Adarsh Housing Society scam till next month. However, the division bench of Justices Ranjana Desai and R G Ketkar directed the CBI to record the statements of suspects regardless of their status. Hearing a petition in this regard, the court asked the CBI to conduct an independent probe and not shy away from questioning Shushil Kumar Shinde and Ashok Chavan, if they think it is necessary. Meanwhile, the court rapped the CBI for neglecting the probe into the files related to Adarsh that have gone missing from the Urban Development Department.
 <><><>
                 In a setback to the Mayawati government in Uttar Pradesh, the Allahabad High Court today struck down its controversial decision to hold partyless civic polls in the state. The order, which comes barely a few months ahead of local bodies' polls, was passed by a division bench on a PIL filed by People's Union for Civil Liberties. The petition challenged the state government's decision, published in the official gazette as ultra vires of the constitution.                                                     
 <><><>
                The campaigning for fifth phase of assembly elections in West Bengal came to an end this evening. Polling for this phase will take place in 38 seats covering parts of West Midnapur, Bankura, Purulia and Burdwan districts on Saturday. Prominent leaders of all major political parties criss-crossed the region throughout the day as  a last ditch efforts to woo the voters. Over 74 lakhs 700 electorates will decide the political fate of 193 candidates. More than 9400 polling booths have been set up in four districts.
 <><><>
                             Falling for the ninth straight session--its longest losing streak in almost a decade--the Sensex at the Bombay Stock Exchange closed with another big loss of 259 points, or 1.4 percent, at 18,211, today. The market fell on sustained selling by investors, on concerns that high interest rates will dent corporate earnings, and on weak global Bourses. The Sensex has now lost almost 1,400 points in the last nine sessions. The Nifty shed 77 points, or 1.4 percent, to 5,460. The rupee depreciated 29 paise, to 44.76 against the dollar. Gold dropped 310 rupees, to 22,345 rupees per ten grams, in Delhi. Silver tumbled 4,400 rupees, to 59,200 rupees per kilo. And US crude oil futures fell 64 cents, to 108.60 dollars a barrel, while Brent crude dipped below 121 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News)
 <><><>
                 India and Bangladesh are currently engaged in the process of conducting ground level surveys in the border areas in a bid to resolve outstanding border issues. Addressing a press conference after the arrival of Vice President Hamid Ansari in Dhaka today, Indian High Commissioner to Bangladesh Mr.Rajeet Mitter said that there is a new urgency to resolve the border issues and the surveys are being done to ascertain the problems on the ground.
                 Mr. Mitter said that the two sides are also working towards reaching a satisfactory water sharing agreement of the Teesta river and technical level issues are being sorted out.
 <><><>
                 India has tightened security at its missions and other establishments in Afghanistan after the killing of founder of Al Qaeda Osama Bin Ladin. Official sources said that  security has been tightened in view of a heightened threat  from Taliban and other terror groups. Intelligence inputs suggested that apart from its missions, other reconstruction projects being carried out by Indians could be targeted by terrorists based in Pakistan like Lashkhar-e-Taiba. New Delhi has also requested Kabul to deploy adequate Afghan security personnel in the Indian  missions as well as other assets.
 <><><>
                 In Iraq, a suicide bomb attack killed at least 25 people and injured more than 75 today. The bomber drove a car laden with explosives into a police headquarters in Hilla, a city south of Baghdad. Our West Asia correspondent has filed this report:
 
                It was the second major attack in Iraq since US commandos killed al-Qaeda leader Osama bin Laden in Pakistan. Nobody has claimed responsibility for today’s attack, which was targeted to kill police trainees, but many people were quick to blame local branch of al-Qaeda. Iraqi security forces have been on high alert since the killing of Bin Laden as Al-Qaeda operatives in Iraq vowed revenge for bin Laden's death. Violence has fallen sharply in Iraq in recent years but insurgents are still able to launch bombings and other attacks while US forces are due to leave the country by the end of this year.DHINDERA OJHA FOR AIR NEWS.
 <><><>
                 IN SPORTS NEWS: India's Saina Nehwal has stormed into the quarterfinals of the Malaysian Open Grand Prix Gold badminton tournament.  At Alor Setar today, top-seeded Saina registered a comprehensive victory over Ayane Kurihara of Japan.  Saina, the only Indian left in the fray, comfortably got the better of her Japanese opponent in straight games 21-14, 21-17.    
                 The ace Indian shuttler will now take on Chinese qualifier Wang Lin, who upset another Japanese, seeded-sixth Eriko Hirose,  21-11, 21-15.
 <><><>
                 Sania Mirza and her Russian partner Elena Vesnina have stormed into the quarter-finals of the women's doubles in the Madrid Open tennis tournament.  In the second round of the thirtyfive lakh euro event in Madrid, the duo beat the Russian-Australian combination of Nadia Petrova and Anastasia Rodionova in straight sets  6-3, 7-5.     
                 Sania and Elena  now have a tough job at hand as they face second seeds Kveta Peschke of Czech Republic and Katarina Serbotnik of Slovania in the last-eight round.   
                                <><><>  
                 In the Sultan Azlan Shah Hockey tournament at Ipoh, Malaysia today,  India lost to South Korea 2-3 in their opening match.   At half-time, India were leading two-One. Earlier, in the first fixture of the day, Asian Games champions Pakistan recorded a facile 4-2 victory over New Zealand. In today's third encounter, Britain are slated to meet hosts Malaysia.                                   
<><><>
                 In the IPL match at Kochi today, Kochi Tuskers Kerala produced a clinical bowling display to beat Kolkata Knight Riders by 17 runs. Put in to bat, Kochi  scored 156 for five in their 20 overs with Man of the match Brad Hodge remaining not out on 35. The Kochi team then restricted Knight Riders to 139 for seven in the allotted overs. In the other IPL match, now under way in Hyderabad, Deccan Chargers were 132 for 3 in 15.4 overs against Delhi Daredevils, a short while ago. 
<><><>
                  External Affairs Minister S M Krishna today unveiled the bust of Gurudev Rabindranath Tagore in Singapore to commemorate the 150 birth anniversary of the great poet, thinker, philosopher and educationist. Speaking at Singapore's Institute of Southeast Asian Studies, Krishna recalled Tagore's objective and motive for travelling to the Southeast Asian countries in 1927.