Loading

22 April 2017

समाचार

  • निर्वाचन आयोग ने ऑल इंडिया अन्ना डीएमके पार्टी के दोनों गुटों को दो पत्तियों के चुनाव चिन्ह पर दावे के समर्थन में अतिरिक्त हलफनामा पेश करने के लिये सोलह जून तक का समय दिया।
  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय का केवल नेटवर्क पर एनालॉग सिग्नल से केबल  प्रसारण करने वाले ऑपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश।
  • केंद्र ने कहा, विधि क्षेत्र से जुड़े लोगों के साथ विचार-विमर्श से पहले विधि आयोग की रिपोर्ट के बारे में कोई फैसला नहीं। रिपोर्ट में वकीलों के गलत आचरण के लिये कड़ी कार्रवाई का प्रस्ताव है।
  • दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार और स्थानीय निकायों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि इस वर्ष राजधानी में डेंगू या चिकुनगुनिया का कोई मामला न हो।
  • अफगानिस्तान के उत्तरी बल्ख प्रांत में सेना के अड्डे पर तालिबानी हमले में पचास से अधिक अफगान सैनिक मरे।
  • जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद।
------------------------
निर्वाचन आयोग ने ऑल इंडिया अन्ना डीएमके पार्टी के दोनों गुटों को दो पत्तियों के चुनाव चिन्ह पर अपने अपने दावे के समर्थन में अतिरिक्त शपथ-पत्र दाखिल करने के लिए 16 जून तक का समय दिया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि दोनों गुटों की मांग पर विचार के बाद और समय देने का फैसला किया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद पार्टी में फूट के कारण पार्टी के दो पत्तियों के चुनाव चिन्ह को जब्त कर लिया गया था। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व वाले दोनों गुटों को मूल चुनाव चिन्ह के उनके दावे के समर्थन में और दस्तावेज पेश करने के लिए 17 अप्रैल तक का समय दिया गया था। इस बीच, दोनों गुटों के बीच विलय की वार्ता शुरू हो चुकी है और स्थानीय निकायों के चुनाव का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। चेन्नई से जयसिंह की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं अंजुम आलम।
------------------------
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अधिकारियों से उन मल्टी सिस्टम ऑपरेटरों और केबल ऑपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है जो अब भी केबल नेटवर्क का प्रसारण एनालॉग सिग्नल से कर रहे हैं। मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को परामर्श में कहा है कि हर केबल ऑपरेटर के लिये इस माह की पहली तारीख से डिजिटल प्रणाली से प्रसारण या पुन: प्रसारण करना अनिवार्य कर दिया गया है। जिला कलेक्टर, सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट और पुलिस आयुक्त के पास केबल टीवी नेटवर्क नियामन अधिनियम के तहत इसका उल्लंघन करने वालों केबल ऑपरेटरों के उपकरण जब्त करने का अधिकार है।
------------------------
सरकार ने कहा है कि वह विधि क्षेत्र से जुड़े लोगों के साथ विचार-विमर्श करने से पहले विधि आयोग की रिपोर्ट के बारे में कोई फैसला नहीं करेगी। आयोग ने गलत आचरण के लिए वकीलों के खिलाफ कड़ी सजा का प्रस्ताव किया है। केन्द्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कल नई दिल्ली में कहा कि उन्होंने वकीलों की समस्याओं को समझने के लिए अपने मंत्रालय को, उनके संगठनों के साथ कारगर और सार्थक विचार विमर्श करने का निर्देश दिया है।
 विभिन्न बार एसोसिएशनों का आरोप है कि विधि आयोग ने उनसे समुचित विचार-विमर्श और उनकी राय लिए बिना ही अधिवक्ता अधिनियम में संशोधन करने के लिए रिपोर्ट तैयार की है।
------------------------
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अपनी सरकार के सुशासन और विकास के महत्‍व के मद्देनजर कल भारतीय जनता पार्टी शासित राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों को संबोधित करेंगे। पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह भी इस अवसर पर विचार व्‍यक्‍त करेंगे। इस बैठक में 13 मुख्‍यमंत्री, पांच उपमुख्‍यमंत्री और कई केन्‍द्रीय मंत्री उपस्थित रहेंगे।
------------------------
दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय ने राजधानी की आम आदमी पार्टी सरकार और स्‍थानीय निकायों को निर्देश दिया है कि इस वर्ष दिल्‍ली में डेंगू और चिकनगुनिया का कोई मामला नहीं होना चाहिए। एक रिपोर्ट-
न्यायालय ने दिल्ली सरकार और स्थानीय निकायों से डेंगू के मच्छरों का प्रजनन रोकने के लिए पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष किये गये एहतियाती उपायों की सूचना देने को कहा है। न्यायालय ने 2016 में इन बीमारियों से हुई मौतों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मच्छर से होने वाली बीमारियों के बारें में एक नीति बनानी चाहिए। न्यायालय उन याचिकाओं की सुनवाई कर रहा है जिसमें दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम पर डेंगू और चिकुनगुनिया के नियंत्रण पर मुस्तैदी से कार्रवाई न करने का आरोप लगाया गया है। अगली सुनवाई पहली मई को होगी। समाचार कक्ष से किरण शर्मा।
------------------------
कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता द्वारा दायर मानहानि मुकदमे में महाराष्‍ट्र में भिवंडी की एक अदालत 28 जुलाई को आरोप तय करेगी। हमारी संवाददाता ने बताया है कि अदालत में आरोप तय हो जाने से अभियुक्‍तों के खिलाफ मुकदमा चलाने का रास्‍ता साफ हो जाएगा।
कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी कल न्यायालय में नहीं आये थे और उनके वकील ने उपस्थित होने से उनके लिए छूट के लिए आवेदन दायर किया था। वकील ने कहा कि कांग्रेस नेता राजनीतिक कार्य में व्यस्त थे। अदालत ने कल की सुनवाई के लिए उपस्थिति से छूट दी और 28 जुलाई को आरोप तय करने के लिए मामला दर्ज किया। स्थानीय आरएसएस कार्यकर्ता राजेश कुंटे ने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान उनके भाषण पर श्री गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया था। लूबना युसूफ मुसा आकाशवाणी समाचार मुम्बई।
------------------------
अफगानिस्‍तान के उत्‍तरी बल्‍ख प्रांत में मज़ार-ए-शरीफ में अफगान नेशनल आर्मी के अड्डे पर तालिबान के हमले पर पचास से ज्‍यादा अफगान सैनिक मारे गए हैं। अमरीकी सेना के प्रवक्‍ता ने बताया कि कई घंटे तक चली यह मुठभेड़ कल शाम समाप्‍त हुई। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने बताया कि पांच हमलावर मारे गए हैं और एक को गिरफ्तार किया गया है। अफगानिस्‍तान में अमरीकी सेना ने इस हमले की निंदा की है।
------------------------
जम्मू-कश्मीर के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी चरण सिंह ने बताया कि आज से तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की आशा है।
एक वेस्टर्न डिस्ट्रवेन्स जम्मू कश्मीर के ऊपर है और दूसरा वेस्टर्न डिस्ट्रवेन्स ईरान के ऊपर है। दोनों ही नॉर्थ-वेस्ट इंडिया को फेक्ट करेंगे। उनके कारण तमाम एरियाओं में तापमान कम हो जाएंगे। दो से तीन डिग्री के आसपास और तापमान कम होने के कारण जो हीटवेब कंडिशन बनी हुई है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी और राजस्थान में। ये लगभग समाप्त हो जाएंगे।
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर, हिमाचल प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आज इक्का-दुक्का जगहों पर धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।
------------------------
आज पृथ्‍वी दिवस है। विश्‍वभर में पर्यावरण सुरक्षा के संदेश पर बल देने के लिए इसे मनाया जाता है। इस वर्ष का विषय है - पर्यावरणीय और जलवायु जागरूता। सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने अपने संदेश में लोगों से धरती माता का स्‍मरण करने का कहा है।
------------------------
समाचार पत्रों से
सिविल सेवा दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अफसरों को नसीहत की खबर को सभी समाचार पत्रों ने पहले पन्ने पर जगह दी है। राष्ट्रीय सहारा लिखता है - बदल गया है जमाना, बदल जाएं आप। अधिकारियों से अपनी सोच में बदलाव लाने के प्रधानमंत्री के आह्वान की बात करते हुए दैनिक जागरण ने लिखा है - जनहित के फैसले लेने में डरें नहीं अफसर। देश को बदलने के लिए टीम के तौर पर मिलकर काम करने की श्री मोदी की सलाह शीर्षक से वीर अर्जुन लिखता है - नौकरशाह, लोगों की समस्याएं सुलझाने के लिए तलाशे नए समाधान।
दिल्ली में कल होने वाले नगर निगम चुनाव से जुड़ी खबरों को अधिकतर समाचार पत्रों ने जगह दी है। जनसत्ता की सुर्खी है - दिल्ली का दावेदार कौन, कल चुनेगी जनता। एम सी डी चुनाव में मतदान के लिए वीवीपैट मशीनों के इस्तेमाल पर दिल्ली उच्च न्यायालय में आम आदमी पार्टी की याचिका खारिज होने की खबर को देशबंधु ने बॉक्स में छापा है।
पैन कार्ड के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य बनाने पर केन्द्र सरकार से उच्चतम न्यायालय के सवाल से जुड़ी खबर भी अधिकतर अखबारों की सुर्खी है। राष्ट्रीय सहारा ने मुखपृष्ठ पर इस खबर को बॉक्स में छापते हुए लिखा है - आधार की अनिवार्यता पर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा सवाल - क्या इससे फर्जीवाड़े पर लगेगी रोक।
होटल और रेस्तरां के बिलों में सेवा-शुल्क पर सरकार के दिशा निर्देशों से जुड़ी खबर को भी अखबारों ने प्रमुखता दी है। जनसत्ता लिखता है - अब होटलों में सेवा शुल्क अनिवार्य रूप से नहीं लगाया जा सकता। अमर उजाला की सुर्खी है - होटलों और रेस्तरां में सर्विस चार्ज देना आपकी मर्जी।
आज पृथ्वी दिवस के मौके पर दुनिया के सामने पर्यावरण को लेकर बढ़ रही चुनौतियों से जुड़ी खबरें लगभग सभी अखबारों में है।
------------------------

क्रिकेट बैच लीग के ट्रायल कल

ओढ़ां
खंड के गांव जलालआना में स्थित शाह सतनाम स्टेडियम में क्रिकेट बैच लीग के ट्रायल 23 अप्रैल रविवार को सुबह 10 बजे लिए जाएंगे जिसमें दिल्ली से कोच मनीष धीमान, चंडीगढ़ से जसविंद्र सिंह व मुक्तसर से रणजीत सिंह पहुंचेंगे। यह जानकारी देते हुए आल राऊंडर क्रिकेट खिलाड़ी कुलविंद्र सिंह ने बताया कि आगामी 25 मई से चंडीगढ़ में टी20 टूर्नामेंट होंगे जिनका सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्टस पर होगा। उन्होंने पंजाब हरियाणा व राजस्थान सहित आसपास के क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा खिलाडिय़ों को इसमें भाग लेने को आमंत्रित किया।

सरिए से हमला करने वाले ने पांव पकड़कर माफी मांगी

सरपंच ने हमला करने वाले को किया माफ
ओढ़ां
सरपंच एसोसिएशन के प्रधान और गांव नुहियांवाली के सरपंच द्वारा गांव के जलघर से पानी का टैंकर भरने से रोकने पर उन पर सरिए से हमला करके घायल करने वाले नवदीप सहारण उर्फ मक्खन ने आज पूरे गांव के सामने सरपंच बाबूराम गैदर के पांव पकड़कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए भविष्य में इस प्रकार की कोई हरकत न करने का प्रण ले लिया। इस पर सरपंच बाबूराम गैदर ने नवदीप सहारण को माफ करते हुए उसके खिलाफ थाना ओढ़ां में दर्ज करवाई गई अपनी शिकायत वापिस ले ली। यह मामला आसपास के दर्जन भर गांवों में चर्चा का विषय बना हुआ है।


उल्लेखनीय है कि सरपंच एसोसिएशन द्वारा लिए गए एक निर्णय के अनुसार खंड ओढ़ां की सभी ग्राम पंचायतों ने अपने अपने गांव के जलघरों से पानी के टैंकर न भरने देने पर सहमति जताई थी। लेकिन गत 16 अप्रैल रविवार को जब एसोसिएशन के प्रधान गांव नुहियांवाली के सरपंच को सूचना मिली कि गांव के जलघर से टैंकर भरा जा रहा है तो वे उनको रोकने हेतु मौके पर पहुंचे। उनके पानी का टैंकर भरने देने से मना करने पर नवदीप आदि ने दनके साथ गाली गलौच व हाथापाई करते हुए सरिए से हमला कर घायल कर दिया था। इस मौके पर पूर्व सरपंच भजन लाल सहारण, हनुमान नेहरा, राजेंद्र नेहरा, ब्लॉक समिति सदस्य मदनलाल, दुलीचंद आत्माराम नंबरदार, रामपाल सहारण, रामेश्वर कूकना, रामस्वरूप फौजी और राजेंद्र कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।

गुस्साए ग्रामीणों ने घुकांवाली में लगाया जाम

ओढ़ां
गांव घुकांवाली में खाईशेरगढ़ मार्ग पर ग्रामीणों ने जाम लगाकर हैफेड और बिजली विभाग के प्रति रोष जताते हुए धरना प्रदर्शन किया।
ओढ़ां क्षेत्र की अनाज मंडियों व गेहूं खरीद केंद्रों से पन्नीवाला मोटा स्थित हैफेड़ के गोदाम में गेहूं लेकर जा रहे ट्रकों में से एक ट्रक की टक्कर से रोड पर स्थित एक बिजली का ट्रांसफार्म जल गया।


ट्रांसफार्म जल जाने के बाद इस एरिया के जिन 15-20 परिवारों व उपभोक्ताओं को बिजली मिलती थी, उनको आपूर्ति बंद होने के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग से बिजली सप्लाई बहाल करने की मांग की लेकिन उनकी किसी ने सुनवाई नहीं की जिससे खफा होकर ग्रामीणों ने जाम लगाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरना प्रदर्शन व जाम की सूचना पाकर थाना प्रभारी ओढ़ां बलवंत जस्सू दल बल सहित मौके पर पहुंचे।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों जंटा सिंह, ओमप्रकाश पंच, डॉ. जोगेंद्र सिंह, मोहन सिंह, मक्खन प्रजापत, अमीचंद, करर्नल सिंह, लीला सिंह, रणजीत सिंह, रूपराम राम और गुरदास सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि ट्रक चालकों के लापरवाही से ट्रक चलाने का परिणाम है कि यह हादसा हुआ। इसके अलावा रेतीले मार्ग से गुजरते समय भी ट्रक गति धीमी नहीं करते जिससे धूल उड़ती है। बिजली विभाग कर्म अधिकारियों पर उन्होंने ग्रामीणों की सुनवाई न किए जाने के आरोप लगाए। थाना प्रभारी बलवंत जस्सू के नेतृत्व में दल बल सहित मौके पर वहुंची ओढ़ां पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने हैफेड़ तथा बिजली विभाग के अधिकारियों से बात करने की बात कही जिस पर थाना प्रभारी ने हैफेड़ के मैनेजर राहुल कुमार तथा बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने हैफेड़ के मैनेजर राहुल कुमार को ट्रक चालकों को सावधानी के साथ ट्रक चलाने की हिदायत देने तथा रेतीले मार्ग पर पानी का छिड़काव करके ट्रक चलाने की बात कही, तथा बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता ओमप्रकाश को ट्रांसफार्म चेंज करके शीघ्र बिजली आपूर्ति बहाल किए जाने को कहा। दोनों अधिकारियों से आश्वासन मिलने के उपरांत ग्रामीणों ने जाम खोलते हुए धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।

खंड ओढ़ां के अनेक गांवों में पेयजल संकट गहराया

ओढ़ां
नहरबंदी को लेकर खंड ओढ़ां के अनेक गांवों में पीने के पानी को लेकर चिंता बनी हुई है। मुख्य जलघर जलघर ओढ़ां में पानी के पांच टैंक हैं जो कि आधे खाली हो चुके हैं अत: उनमें टयूवबैल का पानी मिक्स करके तथा एक दिन छोड़कर जल सप्लाई दी जा रही है।
गांव रोहिडांवाली के जलघर में पिछले 20 वर्ष से एक ही वाटर टैंक है जो कि पूरे गांव के लिए अपर्याप्त है। नहरबंदी को देखते हुए ग्राम पंचायत द्वारा अपने स्तर पर नलकूप का पानी जलघर व जोहड़ों में डालकर काम चलाया जा रहा है। खंड के गांव टप्पी में जलघर नहीं है लेकिन बूस्टिंग स्टेशन बना हुआ है जिसको सप्लाई जलघर किंगरे से होती है। नहरबंदी के बाद गांव में नलकूप का पानी सप्लाई किया जा रहा है जो कि पीने के लायक नहीं है। गांववासियों द्वारा गांव में जलघर बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसी प्रकार खंड के गांव चोरमार, जलालआना, सालमखेड़ा, किंगरे, नुहियांवाली, घुकांवाली, पन्नीवाला मोटा, मलिकपुरा सहित अन्य गांवों में नहरबंदी के चलते नलकूप का पानी मिक्स करके तथा जल सप्लाई एक दो दिन छोड़कर दी जा रही है। अनेक छोटे गांव तथा दूर दराज के मोहल्ले व ढाणियां ऐसे भी हैं जो पानी टैंकर द्वारा डलवाते हैं। अलग अलग स्थानों पर पानी के एक टैंकर का रेट आजकल 200 से लेकर 500 रूपये तक चल रहा है।

विद्यार्थियों ने किया मॉक पार्लियामेंट का आयोजन

पुष्पेंद्र, शिवांश, उदित व आरती ने निभाई मुख्य भूमिका
ओढ़ां
जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां में कक्षा नौवीं से ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती सप्ताह के अंतर्गत मॉक पार्लियामेंट का आयोजन किया।
इस दौरान दसवीं की मोनिका ने लोकसभा अध्यक्ष, ग्यारहवीं के पुष्पेंद्र ने प्रधानमंत्री, दसवीं के शिवांश ने वित्तमंत्री, नौवीं के उदित ने कृषि मंत्री तथा ग्यारहवीं की आरती ने मुख्य विपक्षी नेता की भूमिका निभाई। मॉक पार्लियामेंट में विद्यार्थियों द्वारा किसानों की समस्या, वर्तमान शिक्षा का स्तर, केंद्रीय बजट 2017-18 आदि अनेक विषयों पर चर्चा की।
मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रामसिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि संसद का यह आदर्श रूप ही हमारे देश की पहचान है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। इस कार्यक्रम के संयोजक एसके मीणा थे जिसमें मंच का सफल संचालन साक्षी ने किया। इस मौके पर नवीन लांबा, अमित कुमार, बजरंग स्वामी, बिंदू दीक्षित, पूनम रानी व अनीता रानी सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।