Loading

22 April 2017

सरिए से हमला करने वाले ने पांव पकड़कर माफी मांगी

सरपंच ने हमला करने वाले को किया माफ
ओढ़ां
सरपंच एसोसिएशन के प्रधान और गांव नुहियांवाली के सरपंच द्वारा गांव के जलघर से पानी का टैंकर भरने से रोकने पर उन पर सरिए से हमला करके घायल करने वाले नवदीप सहारण उर्फ मक्खन ने आज पूरे गांव के सामने सरपंच बाबूराम गैदर के पांव पकड़कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए भविष्य में इस प्रकार की कोई हरकत न करने का प्रण ले लिया। इस पर सरपंच बाबूराम गैदर ने नवदीप सहारण को माफ करते हुए उसके खिलाफ थाना ओढ़ां में दर्ज करवाई गई अपनी शिकायत वापिस ले ली। यह मामला आसपास के दर्जन भर गांवों में चर्चा का विषय बना हुआ है।


उल्लेखनीय है कि सरपंच एसोसिएशन द्वारा लिए गए एक निर्णय के अनुसार खंड ओढ़ां की सभी ग्राम पंचायतों ने अपने अपने गांव के जलघरों से पानी के टैंकर न भरने देने पर सहमति जताई थी। लेकिन गत 16 अप्रैल रविवार को जब एसोसिएशन के प्रधान गांव नुहियांवाली के सरपंच को सूचना मिली कि गांव के जलघर से टैंकर भरा जा रहा है तो वे उनको रोकने हेतु मौके पर पहुंचे। उनके पानी का टैंकर भरने देने से मना करने पर नवदीप आदि ने दनके साथ गाली गलौच व हाथापाई करते हुए सरिए से हमला कर घायल कर दिया था। इस मौके पर पूर्व सरपंच भजन लाल सहारण, हनुमान नेहरा, राजेंद्र नेहरा, ब्लॉक समिति सदस्य मदनलाल, दुलीचंद आत्माराम नंबरदार, रामपाल सहारण, रामेश्वर कूकना, रामस्वरूप फौजी और राजेंद्र कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment