Loading

22 April 2017

खंड ओढ़ां के अनेक गांवों में पेयजल संकट गहराया

ओढ़ां
नहरबंदी को लेकर खंड ओढ़ां के अनेक गांवों में पीने के पानी को लेकर चिंता बनी हुई है। मुख्य जलघर जलघर ओढ़ां में पानी के पांच टैंक हैं जो कि आधे खाली हो चुके हैं अत: उनमें टयूवबैल का पानी मिक्स करके तथा एक दिन छोड़कर जल सप्लाई दी जा रही है।
गांव रोहिडांवाली के जलघर में पिछले 20 वर्ष से एक ही वाटर टैंक है जो कि पूरे गांव के लिए अपर्याप्त है। नहरबंदी को देखते हुए ग्राम पंचायत द्वारा अपने स्तर पर नलकूप का पानी जलघर व जोहड़ों में डालकर काम चलाया जा रहा है। खंड के गांव टप्पी में जलघर नहीं है लेकिन बूस्टिंग स्टेशन बना हुआ है जिसको सप्लाई जलघर किंगरे से होती है। नहरबंदी के बाद गांव में नलकूप का पानी सप्लाई किया जा रहा है जो कि पीने के लायक नहीं है। गांववासियों द्वारा गांव में जलघर बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसी प्रकार खंड के गांव चोरमार, जलालआना, सालमखेड़ा, किंगरे, नुहियांवाली, घुकांवाली, पन्नीवाला मोटा, मलिकपुरा सहित अन्य गांवों में नहरबंदी के चलते नलकूप का पानी मिक्स करके तथा जल सप्लाई एक दो दिन छोड़कर दी जा रही है। अनेक छोटे गांव तथा दूर दराज के मोहल्ले व ढाणियां ऐसे भी हैं जो पानी टैंकर द्वारा डलवाते हैं। अलग अलग स्थानों पर पानी के एक टैंकर का रेट आजकल 200 से लेकर 500 रूपये तक चल रहा है।

No comments:

Post a Comment