Loading

25 January 2013

SATISH GARG ODHAN सतीश गर्ग ओढ़ां

24-01-2013

निर्मल ग्राम योजना के तहत बैठक आयोजित
ओढ़ां ( सतीश गर्ग )

    खंड कार्यालय ओढ़ां में गुरुवार को निर्मल ग्राम योजना के जिला कोर्डीनेटर सुखविंद्र सिंह ने बैठक ली जिसकी अध्यक्षता खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बलराज सिंह मलेठिया ने की। इस बैठक में कनिष्ठ अभियंताओं, ग्राम सचिवों, मनरेगा अधिकारी, सरपंचों व स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया।
    इस मौके पर संबोधित करते हुए सुखविंद्र सिंह ने कहा कि निर्मल ग्राम योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों में गांव का कोई भी व्यक्ति शौच के लिए बाहर न जाता हो, आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूलों के शौचालय साफ सुथरे हों तथा पानी का कनेक्शन हो। गांव में जगह जगह पर कूड़े के ढेर न हों, पानी की टूटियों पर टैब लगी हो। सभी गांववासी अपने शरीर की सफाई रखें और खाने पीने की चीजें ढककर रखें आदि। उन्होंने कहा कि जो गांव उपरोक्त शर्तों को पूरा करेगा उसे निर्मल ग्राम योजना के तहत राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा स्कीम के तहत गांव में सफाई कमेटियों का गठन किया जाएगा और प्रत्येक गली में एक एक कूड़ेदान का प्रबंध किया जाएगा।
    इस अवसर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बलराज सिंह मलेठिया ने बताया कि निर्मल ग्राम योजना अवार्ड के लिए तीन गांवों का चयन किया गया है जिनमें 28 जनवरी को गांव तख्तमल, 9 फरवरी को गांव नुहियांवाली और 11 फरवरी को गांव मलिकपुरा में स्वच्छता अभियान के तहत पूरे गांव की सफाई की जाएगी। इस दौरान इन गांवों में उपरोक्त कार्यों के अलावा नाजायज कब्जों को हटाना, सोखता गड्ढे बनाना, गंदे पानी की निकासी के साथ साथ पौधरोपण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में स्वच्छता दूत, सफाई कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सभी गांववासियों का सहयोग लिया जाएगा।
    इस अवसर पर एबीपीओ सुनील कंबोज, एसईपीओ भूप सिंह, कनिष्ठ अभियंता ओमप्रकाश, देवेंद्र बांसल, राजाराम, पटवारी सतपाल, ग्राम सचिव जयपाल, अमरदीप, संदीप जोगपाल, जगबीर सिंह, विष्णुदत्त वर्मा सहित अनेक सरपंच मौजूद थे।


23-01-2013

गदर लहर के नायकों को समर्पित कार्यक्रम 25 को
ओढ़ां ( सतीश गर्ग )

    तर्कशाील सोसाइटी कालांवाली के सहयोग से दशमेश स्कूल चोरमार एवं हाई स्कूल जलालआना द्वारा गदर लहर के नायकों (गदरी बाबे) के शताब्दी पूर्ण होने पर नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए मास्टर अजायब सिंह जलालआना ने बताया कि 25 जनवरी की सुबह 9 बजे सीनियर सैकंडरी स्कूल चोरमार में प्रिंसिपल हरदेव सिंह की अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रम में विद्यालय संस्थापक बाबा कर्म सिंह मुख्यातिथि के रूप में सम्मिलत होंगे। इसी प्रकार जलालआना के हाई स्कूल में दोपहर 12 बजे मुख्याध्यापक दीप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सरपंच जसविंद्र सिंह उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया इस अवसर पर कि पीपुल्स थियेटर लहरा गागा की नाटक मंडली जॉन सैमूअल के निर्देशन में किरती नाटक का मंचन किया जाएगा और नाटक बारे वर्कशाप भी आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित अध्यापक संघ के जिला सचिव बूटा सिंह गदर लहर के देश को आजाद करवाने वाले और देश पर मर मिटने वाले गदरी बाबों पर अपने विचार रखेंगे।


रत्ताखेड़ा ने नुहियांवाली को 19 रनों से हराया
ओढ़ां ( सतीश गर्ग )

    गांव रत्ताखेड़ा राजपुरा के क्रिकेट मैदान में क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित 21 वीं क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को अनेक रोचक मैच देखने को मिले।
    पहला मैच गांव रत्ताखेड़ा और नुहियांवाली की टीमों के मध्य खेला गया। रत्ताखेड़ा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाए जिसमें रोहित ने 18 रनों तथा सतपाल ने एक चौके सहित 15 रनों का योगदान दिया। नुहियांवाली के गेंदबाज सुशील ने 2 ओवरों में 14 रन देकर 2 विकेट तथा सुभाष ने 2 ओवरों में 14 रन देकर एक विकेट लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए नुहियांवाली की टीम 10 ओवरों में 6 विकेट खोकर 50 रन ही बना सकी जिसमें राकेश ने 2 छक्कों और एक चौके सहित नाटआऊट 32 रनों तथा सतपाल ने 11 रनों का योगदान दिया। रत्ताखेड़ा के गेंदबाज इंद्रसैन ने 2 ओवरों में 3 रन देकर 3 विकेट तथा सुरेंद्र ने 2 ओवरों में 6 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार रत्ताखेड़ा की टीम ने यह मैच 19 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच सतपाल को दिया गया जिसने 15 रन बनाए।
    दूसरा मैच गांव खारिया और आनंदगढ़ की टीमों के मध्य खेला गया। खारिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाए जिसमें सुनील ने 18 गेंदों में 2 चौकों सहित 18 रनों तथा आत्मा राम ने 12 गेंदों में एक छक्के और एक चौके सहित 14 रनों का योगदान दिया। आनंदगढ़ के गेंदबाज अमित ने 2 ओवरों में 8 रन देकर 2 विकेट तथा राजपाल ने 2 ओवरों में 6 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए आनंदगढ़ की टीम 10 ओवरों में 7 विकेट खोकर 47 रन ही बना सकी जिसमें सेठी ने एक चौके सहित 14 रनों तथा प्रह्लाद ने 8 रनों का योगदान दिया। खारिया के गेंदबाज प्रदीप ने 2 ओवरों में 12 रन देकर 3 विकेट तथा विनोद ने 2 ओवरों में 10 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार खारिया की टीम ने यह मैच 18 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच सुनील को दिया गया जिसने 18 रन बनाए।
    इस अवसर पर कृष्णकांत, रामकरण जांगू, रवि कुलरिया, भजन लाल, राकेश बरियाला, महेंद्र बरियाला, कृष्ण मंडा, कमलवीर, रामेश्वर कुलरिया, कालूराम डुडी, वेदपाल भाकर और जगदीश कुलरिया सहित अनेक गांववासी और काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।


22-01-2013

रूपाणा ने चामल को 13 रनों से हराया
ओढ़ां ( सतीश गर्ग )

    गांव रत्ताखेड़ा राजपुरा के क्रिकेट मैदान में क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित 21 वीं क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को अनेक रोचक मैच देखने को मिले।
    पहला मैच गांव रूपाणा और चामल की टीमों के मध्य खेला गया। रूपाणा  की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए जिसमें विकास ने एक चौके सहित 24 रनों तथा भारत ने 3 चौकों सहित 15 रनों का योगदान दिया। चामल के गेंदबाज गौरव ने 3 ओवरों में 9 रन देकर 3 विकेट तथा सुखा ने 3 ओवरों में 18 रन देकर एक विकेट लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए चामल की टीम 10 ओवरों में 9 विकेट खोकर 55 रन ही बना सकी जिसमें संदीप ने एक छक्के और 2 चौकों सहित 24 रनों तथा सुखा ने 3 चौकों सहित 15 रनों का योगदान दिया। रूपाणा के गेंदबाज अक्षय ने 2 ओवरों में 11 रन देकर 2 विकेट तथा विकास ने 2 ओवरों में 9 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार रूपाणा की टीम ने यह मैच 13 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच विकास को दिया गया जिसने 24 रन बनाने के साथ साथ 2 विकेट भी लिए।
    दूसरा मैच गांव खारिया और मंडी क्लब रत्ताखेड़ा की टीमों के मध्य खेला गया। खारिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए जिसमें संजय ने एक चौके सहित 15 रनों तथा सुरेंद्र  ने एक चौके सहित 10 रनों का योगदान दिया। रत्ताखेड़ा के गेंदबाज अनुज ने 2 ओवरों में 12 रन देकर 2 विकेट तथा सोहन लाल ने 2 ओवरों में 18 रन देकर एक विकेट लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए रत्ताखेड़ा की टीम 8 ओवरों में 6 विकेट खोकर 48 रन ही बना सकी जिसमें महेंद्र ने एक चौके सहित 12 रनों तथा सोहन लाल ने 10 रनों का योगदान दिया। खारिया के गेंदबाज संजय ने 2 ओवरों में 10 रन देकर 3 विकेट तथा सुरेंद्र ने 2 ओवरों में 8 रन देकर एक विकेट लिया। इस प्रकार खारिया की टीम ने यह मैच 6 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच संजय को दिया गया जिसने 15 रन बनाने के साथ साथ 3 विकेट भी लिए।
    इस अवसर पर कृष्णकांत, महेंद्र बरियाला, रविकांत, राजकुमार, बृजलाल, सुभाष चंद्र, मदन लाल, भजन लाल और जगदीश कुलरिया सहित अनेक गांववासी और काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।