Loading

08 May 2012

समाचार News 08.05.2012


दिनांक : ०८.०५.२०१२
०८००
मुख्य समाचार :-
  • अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ असैन्य परमाणु ऊर्जा, आतंकवाद, अफगानिस्तान और पाकिस्तान की स्थिति पर चर्चा की। श्रीमती क्लिंटन आज विदेश मंत्री एस एम कृष्णा से मुलाकात करेंगी।
  • वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने सभी कीमती धातुओं के आभूषणों पर उत्पाद शुल्क वापस लेने की घोषणा की। कर वंचना रोधी सामान्य नियम गार पर अमल अप्रैल २०१३ तक टला। अचल सम्पत्ति की बिक्री पर स्रोत पर कर कटौती का प्रावधान समाप्त।
  • सरकार देश के वंचित विकास खण्डों में पन्द्रह सौ नए आई टी आई और पांच हजार कौशल विकास केन्द्र खोलेगी।
  • उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त न्याय मित्र ने कहा-२००२ के गुजरात दंगों के सिलसिले में राज्य के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा चलाया जा सकता है।
  • आई पी एल ट्वैन्टी-ट्वैन्टी क्रिकेट टूर्नामेंट में कल कोलकाता नाइट राइडर्स ने डेल्ही डेयरडेविल्स को छह विकेट से हराया।
  • भारतीय मुक्केबाज एल देवेन्द्रो सिंह ने कजाकिस्तान में प्रेसिडेन्ट्स कप मुक्केबाजी प्रतियोगिता में रजत पदक जीता।

-------
अमरीका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कल नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ मुलाकात के दौरान असैन्य परमाणु ऊर्जा सहयोग, आतंकवाद, अफगानिस्तान और पाकिस्तान की स्थिति, ईरान और सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की। प्रधानमंत्री निवास पर हुई इस बैठक में श्रीमती क्लिंटन ने अपनी चीन यात्रा की जानकारी दी और बताया कि अमरीका को उम्मीद है कि भारत में खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति मिलेगी और सरकार नये आर्थिक सुधार लागू करेगी।
डॉक्टर मनमोहन सिंह और श्रीमती क्लिंटन ने ईरान की स्थिति और भारत सहित अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ ईरान के सम्पकोर्ं के सभी पहलुओं पर भी चर्चा की। इस मुलाकात के दौरान अफगानिस्तान की स्थिति और २०१४ में पश्चिमी सेनाओं की वापसी के बाद अफगानिस्तान में विकास और स्थिरता रखने के उपायों के अलावा पाकिस्तान के साथ अपने अपने संबंधों पर भी बातचीत हुई। बाद में श्रीमती क्लिंटन यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिली। श्रीमती हिलेरी क्लिंटन आज विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के साथ असैन्य परमाणु ऊर्जा सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा और ईरान जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करेंगी। दोनों नेता १३ जून को वाशिंग्टन में होने वाली महत्वपूर्ण वार्ता से पहले भारत अमरीका रणनीति साझेदारी में प्रगति की भी समीक्षा करेंगे।

-------
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने सभी कीमती धातुओं के आभूषणों पर उत्पाद शुल्क इस वर्ष १७ मार्च से वापस लेने की घोषणा की है। कर वंचना रोधी सामान्य नियम-गार पर अमल अप्रैल २०१३ तक टालने की घोषणा की है। चालू वित्त वर्ष के बजट में प्रस्तावित इस नियम का उद्देश्य कर चोरी रोकना है। लोकसभा में कल चालू वित्त वर्ष का वित्त विधेयक बहस के लिए पेश करते हुए श्री मुखर्जी ने स्पष्ट किया कि यह फैसला कर दाताओं और कर प्रशासकों को और समय देने के लिए किया गया है।
श्री मुखर्जी ने स्पष्ट किया कि अब कर वंचना सिद्ध करने की जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी जबकि मूल प्रस्ताव में करदाता को सिद्ध करना था कि उसने कर वंचना नहीं की है।

हमने गार के कार्यान्वयन को एक वर्ष के लिए स्थगित किया है। जिससे करदाताओं और कर प्रशासन दोनों को ही अधिक समय मिल पाएगा। अब यह वित्त वर्ष २०१३-१४ और बाद के वर्षों की आय पर लागू होगा।

श्री मुखर्जी ने बताया कि सर्राफा और आभूषण बाजार में बिना हिसाब किताब का धन आने से रोकने के लिए वित्त विधेयक में प्रस्ताव किया गया था कि दो लाख रूपये से अधिक मूल्य के आभूषणों की नकद खरीद पर आभूषण व्यापारी खरीददार से एक प्रतिशत की दर से कर लेंगे। लेकिन आभूषण उद्योग के प्रतिनिधियों की मांग पर अब यह सीमा पांच लाख रूपये कर दी गई है।
वित्त मंत्री ने सम्पत्ति की बिक्री पर स्रोत पर कर कटौती का प्रावधान भी समाप्त करने की घोषणा की है। बजट में प्रस्ताव किया गया था कि कृषि भूमि को छोड़कर शहरी क्षेत्रों में पचास लाख रुपए से अधिक और अन्य क्षेत्रों में बीस लाख रुपए से अधिक की अचल सम्पत्ति के लेन देन पर स्रोत पर एक प्रतिशत कर की कटौती की जाए।

-------
सरकार ने देश में १५ सौ नये औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और पांच हजार कौशल विकास केन्द्र खोलने का फैसला किया है। सरकारी और निजी भागीदारी में यह केन्द्र उन विकास खंडों में खोले जाएंगे जहां अभी इस तरह की सुविधा नहीं है। लोकसभा में कल एक प्रश्न के लिखित उत्तर में केन्द्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह भी बताया कि केन्द्र प्रायोजित योजना के अंतर्गत वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित ३४ जिलों में ३४ आई टीआई और ६८ कौशल विकास केन्द्र खोलने का भी प्रावधान है। लेकिन पिछले तीन वर्ष के दौरान देश में एक सौ सैंतालिस सरकारी आई टी आई और दो हजार तीन सौ ९९ निजी आई टी आई खोले गए हैं।

-------

उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त न्याय मित्र ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि २००२ के गुजरात दंगों के सिलसिले में राज्य के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा चलाया जा सकता है। यह रिपोर्ट जाकिया जाफरी की शिकायत पर राजू रामचन्द्रन ने तैयार की है। एस.आई.टी. ने अपनी रिपोर्ट में निलम्बित आई पी एस अधिकारी संजीव भट्ट के इस आरोप को रद्द कर दिया था कि श्री मोदी ने गोधरा ट्रेन अग्नि कांड के मद्देनजर २७ फरवरी २००२ को बहुसंख्यक समुदाय को अल्पसंख्यकों को सबक सिखाने के लिए निर्देश दिया था। अहमदाबाद के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में एस आई टी ने शिकायतकर्ता श्रीमती जाफरी को एस आई टी रिपोर्ट और उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त न्यायमित्र की रिपोर्ट सौंपी।

-------
उच्चतम न्यायालय ने देश में प्लास्टिक की थैलियों के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगाने संबंधी याचिका पर केन्द्र और राज्य सरकारों को नोटिस जारी किए हैं। न्यायमूर्ति जी. एस. सिंघवी की अध्यक्षता वाली पीठ ने प्लास्टिक बनाने वाली सभी कंपनियों को भी इस मामले में पक्षकार बनाया है। न्यायालय ने इस्तेमाल में लाई जा चुकी प्लास्टिक की थैलियों के निपटान के लिए उचित तन्त्र विकसित करने पर सरकार से जवाब मांगा है। उच्चतम न्यायालय ने यह आदेश स्वयंसेवी संगठनों की याचिका पर दिया है। याचिका में सरकार को प्लास्टिक की थैलियों के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगाने का निर्देश देने का अनुरोध किया था।

-------
लोकसभा में भारतीय चिकित्सा परिषद संशोधन विधेयक २०१२ को मंजूरी दे दी है। इसमें भारतीय चिकित्सा परिषद के संचालन बोर्ड का कार्यकाल १४ मई से एक वर्ष और बढ़ाया गया है। पहले बोर्ड का कार्यकाल दो वर्ष का था। स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने यह बिल पेश किया। सदन में मौजूद अधिकांश सदस्यों ने इसका समर्थन किया।
-------
भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई के नेतृत्व के मसले पर विवाद बरकरार है। पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि उन्हें किसी भी विधायक का इस्तीफा नहीं मिला है और ये गतिविधियां पार्टी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण हैं। पिछले दो दिनों में श्रीमती राजे के समर्थन में दो सांसद और ६१ विधायकों ने इस्तीफे दिए हैं।

कल राजस्थान भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री ललित किशोर चतुर्वेदी, श्री घनश्याम तिवारी, श्री रामदास अग्रवाल, श्री गुलाम चन्द कटारिया और प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी के बीच हुई बैठक ने स्पष्ट कर दिया कि श्रीमती वसुंधरा राजे के समर्थन में चल रहा इस्तीफों का दौर पार्टी को स्वीकार्य नहीं होगा। श्री ललित किशोर चतुर्वेदी ने इस्तीफा देने वाले विधायकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और कहा कि कोई नेता पार्टी से बड़ा नहीं होता। श्रीमती वसुन्धरा राजे ने भी अपने समर्थकों से इस्तीफे देने की प्रक्रिया रोकने को कहा और दोहराया कि यह भाजपा का अंदरूनी मामला है, जिसे पार्टी के भीतर ही सुलझा लिया जाएगा। अनुराग वाजपेयी, आकाशवाणी समाचार, जयपुर।

-------
गुरूदेव रवीन्द्र नाथ ठाकुर का १५१वां जन्म दिवस आज देश भर में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर संगीत और नृत्य नाटिकाओं के अलावा गोष्ठियों का आयोजन किया गया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि पश्चिम बंगाल में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

आज दिन की शुरुआत प्रभात फेरियों और संगीत की गूंज से हुई। बड़ी सख्ंया में लोग गुरूदेव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके जन्म स्थान जोरासांको ठाकुर बाड़ी पहुंच रहे हैं। राज्य सरकार कोलकाता में आज से एक पखवाड़े का कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसमें तीसरे पहर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उपस्थित रहेंगी। राज्य सरकार ने पश्चिम बंगाल में सभी सरकारी कार्यालयों में आज अवकाश की घोषणा की है। कोलकाता से अरिजीत चक्रवर्ती की रिपोर्ट के साथ दिल्ली से मैं अखिल मित्तल।

गुरूदेव रवीन्द्र नाथ ठाकुर की डेढ़ सौवीं जयन्ती पर वर्ष भर के कार्यक्रमों का कल नई दिल्ली में भव्य समापन हुआ। भारत और बंगलादेश में वर्ष भर के अनेक आयोजन किये गए थे।

-------
आईपीएल ट्वैंटी-ट्वैंटी क्रिकेट टूर्नामेंट में कल दिल्ली में कोलकाता नाईट राइडर्स ने डेल्ही डेयरडेविल्स को ६ विकेट से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम अंक तालिका में चोटी पर पहुंच गई है, जबकि डेल्ही डेयरडेविल्स दूसरे स्थान पर है।
टूर्नामेंट में आज दो मैच खेले जायेंगे। पुणे में शाम ४ बजे से राजस्थान रायल्स और पुणे वॉरियर्स का मैच होगा जबकि रात ८ बजे से हैदराबाद में डेक्कन चार्जर्स का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से होगा।

-------

ओलंपिक के लिए क्वालीफाइ कर चुके भारतीय मुक्केबाज एल देवेन्द्रो सिंह ने कजाख्स्तान में प्रेसिडेंट कप मुक्केबाजी प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है। अलमाटी में चल रही प्रतियोगिता के ४९ किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में देवेन्द्रो सिंह को क्यूबा के योसवानी वेइटिया ने ग्यारह के मुकाबले १५ अंकों से हराया।

-------
अमरीका के हवाई में भारत की कृष्णा पूनिया ने डिस्कस थ्रो में नये राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ रजत पदक जीता है। पूनिया ने ६४ दशमलव सात छह मीटर डिस्कस फेंक कर सीमा एन्टिल के ६४ दशमलव छह चार मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
-------

समाचार पत्रों से

  • आज अधिकांश अखबारों ने आभूषणों से एक फीसदी उत्पाद शुल्क वापस लिये जाने को पहली खबर बनाया है। राजस्थान पत्रिका ने लिखा- लौटी गहनों की चमक। बिजनेस भास्कर की सुर्खी है- जनरल एंटी अवॉयडेंस रूल्स- गार टला, ज्वैलरी फिर ड्यूटी फ्री। इकनॉमिक टाइम्स ने लिखा है- गार के क्रियान्वयन को एक साल के लिए टाले जाने के साथ आने वाले दिनों में निवेश के फिर जोर पकड़ने की संभावना है।
  • अमरीकी विदेश मंत्री के पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी से मुलाकात और निवेश का रास्ता खोलने को दैनिक भास्कर ने शीर्षक दिया है- बंगाल पर अमरीकी ममता। राष्ट्रीय सहारा की सुर्खी है- हिलेरी ने ईरान से तेल आयात घटाने और एफडीआई पर दिया जोर।
  • बंगलादेश के साथ वार्ता में जल संधि पर समाधान के साथ तीस्ता पर आम सहमति बनाने के प्रयासों को भी अखबारों ने अहमियत दी है।
  • अखबारों ने गुजरात दंगों के सिलसिले में उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त एमिकस क्यूरी के नरेन्द्र मोदी की भूमिका पर सवाल उठाए जाने को भी अहमियत दी है। दैनिक भास्कर ने लिखा है- मोदी के लिए खड़ी हुई नई मुसीबत।
  • भारत में सौर ऊर्जा उपकरणों के दामों में कमी से दिख रहे बदलाव से बढ़ती आशाओं पर बिजनेस भास्कर ने विशेष आलेख दिया है, अखबार का अनुमान है कि देश में सौर ऊर्जा के उत्पादन के लिए चौरस और बंजर भूमि की भरमार से हर समय बिजली का सपना अब सूर्य देवता ही साकार कर सकते हैं।
  • दिल्ली विश्वविद्यालय की ऑनर्स पाठ्यक्रम की परीक्षाओं के दौरान गलत प्रश्नपत्र पहुंचने की खबर भी कई समाचारपत्रों ने दी है। नेशनल दुनिया लिखता है- गलत प्रश्नपत्र से छात्र हुए बेदम।
  • 0815 HRS
    8th May, 2012
    THE HEADLINES:
    • Visiting US Secretary of State Hillary Clinton and Prime Minister Manmohan Singh discuss civil nuclear cooperation, terrorism and the situation in Afghanistan and Pakistan; Clinton to meet External Affairs Minister SM Krishna today.
    • Finance Minister Pranab Mukherjee announces roll back of Excise duty on all precious metal jewellery; Implementation of the General Anti-Avoidance Rules deferred till April next year; Levy of TDS on transfer of immovable property withdrawn.
    • Government decides to set up 1,500 new Industrial Training Institutes and 5,000 Skill Development Centres in unserviced blocks of the country.
    • Gujarat Chief Minister Narendra Modi can be prosecuted under various sections of the IPC for the 2002 Gujarat riots; says Supreme Court appointed Amicus Curiae.
    • Kolkata Knight Riders beat Delhi Daredevils by six wickets in IPL Cricket; and,
    • Indian boxer L Devendro Singh bags a silver medal at the Republic of Kazakhstan President's Cup in Almaty.
    ||<<><>>||
    US Secretary of State Hillary Clinton met Prime Minister Manmohan Singh in New Delhi last evening. The two leaders discussed civil nuclear cooperation, terrorism, the situation in Afghanistan and Pakistan, Iran and security among other things. Mrs Clinton also briefed Dr Singh on her recent visit to China. The US Secretary of State also conveyed her country's expectations on the opening of FDI in the retail sector as well as a new set of economic reforms by the Indian government.
    Besides both sides also talked about Iran and all aspects of Tehran's engagement with the international community including India. Dr Singh and Mrs Clinton also talked about the situation in Afghanistan and the ways to sustain development and stability in the war-torn country after the withdrawal of Western troops by 2014. The two sides also talked about their respective ties with Pakistan.
    Later, Mrs Clinton also met UPA Chairperson Sonia Gandhi. Mrs Clinton will meet External Affairs Minister SM Krishna today. Civil nuclear cooperation, regional security and Iran are among the key issues that the US Secretary of State is expected to discuss with Mr. Krishna. The two leaders will also review the progress made in the Indo-US strategic partnership ahead of the strategic dialogue between the two countries to be held in Washington on the 13th of next month.
    <><><>
    Finance Minister Pranab Mukherjee has announced deferment of implementation of the budget proposal of the General Anti-Avoidance Rules or GAAR till April 2013. He said this during his opening remarks on the discussion of Finance Bill 2012 in the Lok Sabha yesterday. Mr. Mukherjee also clarified that the government will remove a provision which puts the onus on the tax payer to prove that there has been no tax avoidance. He said, now the onus would be on the tax officials.
    "To provide more time to both taxpayers and tax administration to address all related issues, I propose to defer the applicability of GAAR provisions by one year. The GAAR provisions will now apply to income of Financial Year 2013-14."
    The Finance Minister also announced a roll back of excise levy on all branded and unbranded jewellery with effect from the 17th of March this year. He said, the imposition of Central Excise duty at the rate of one per cent had attracted public attention. Mr. Mukherjee said, the levy was well intentioned and introduced not so much for raising revenue as for rationalizing the movement towards the Goods and Services Tax.
    The Finance Minister said the government has also removed the tax deducted at source on sale of property. It had proposed one per cent tax deducted at source, TDS, on transfer of immovable property other than agriculture land, if the sale value exceeded 50 lakh rupees in urban Centres and
    20 lakh rupees in other areas.
    <><><>
    The Government has decided to set up 1,500 new Industrial Training Institutes, ITIs and 5,000 Skill Development Centres in the Public Private Partnership mode in the un-serviced blocks of the country. In a written reply to the Lok Sabha yesterday, Labour and Employment Minister Mallikarjun Kharge also said that there is a provision to set up 34 ITIs and 68 Skill Development Centres in the 34 districts affected by Left wing extremism under a centrally sponsored scheme. During the last 3 years, a 147 new government ITIs and 2,399 new private ITIs have been established in the country.
    <><><>
    In a set back to Chief Minister Narendra Modi, a Supreme Court-appointed Amicus Curiae has held that he can be prosecuted under various sections of the IPC for promoting enmity among different groups during the 2002 Gujarat riots. The report has been prepared by Raju Ramchandran on the complaint of Zakia Jaffrey. The SIT in its report had rejected suspended IPS officer Sanjiv Bhatt's allegations that Modi had given instructions in a meeting held on Feb 27, 2002 to allow the majority community to vent their ire and teach the Minority a lesson in the wake of the Godhra train burning incident.
    <><><>
    In Rajasthan, the controversy over the issue of leadership in the state BJP unit is continuing. State BJP President Arun Chaturvedi said that he has not received any resignation from MLAs and that these activities are unfortunate for the party. On the other hand, Vasundhara Raje has also appealed to her supporters to stop tendering resignations. 2 MPs, and 61 MLAs have tendered their resignations in support of Mrs Raje over the last two days. Our correspondent has filed this report:
    "Yesterday senior leaders of state BJP Lalit Kishore Chaturvedi, Ghanshyam Tiwari, Gulab Chand Kataria, Ramdas Agarwal and state BJP president Dr.Arun Chaturvedi hold a meeting and strongly criticized the ongoing resignation game. Lalit Kishor Chaturvedi said that no leader is bigger than party and indiscipline should not be tolerated. Dr.Arun Chaturvedi also indicated about disciplinary action against few MLAs who publicly criticized BJPs central leadership. On the other hand Vasundhara Raje’s close associate Bhawani Singh Rajawat was also in defensive mood last night. He said that senior party leaders should come forward to resolve this issue. Anurag Vajpeyi AIR News Jaipur."
    <><><>
    The Supreme Court has issued notice to the Centre and all the state governments on a plea seeking a complete ban on the use of plastic bags in the country. A bench headed by Justice G S Singhvi impleaded all the plastic manufacturing companies in the case and also sought the government's response to put in place a proper mechanism for disposal of used plastic bags. The apex court passed the order on a PIL filed by NGOs, seeking its direction to the government to ban the use of plastic bags alleging that these are not disposed off properly and are eaten by animals and get stuck in their stomachs.
    <><><>
    The Lok Sabha has passed the Indian Medical Council Amendment Bill-2012. It seeks to extend the tenure of the Board of Governors of the Medical Council of India by one more year beyond the 14th of May this year. Earlier, the tenure of the Board was two years. Health Minister Ghulam Nabi Azad piloted the Bill. It was supported by a majority of Members present in the House.
    <><><>
    The President Mrs. Pratibha Devisingh Patil today returned home after completing her two nation visit to Seychelles and South Africa. Talking to reporters on board Mrs. Patil said that while combating piracy in the Indian Ocean remained the focus of discussion between India and Seychelles, India has also offered a financial package of 75 million dollars to the Island Nation. She said that her visit to South Africa highlighted the strategic partnership between India and that country. She said that both the countries are members of G-20, IBSA and BRICS and BASIC and NAM, which have offered opportunity to co-operate closely on issues of mutual interest.
    <><><>
    The 151st birth anniversary of Gurudev Rabindra Nath Tagore is being celebrated across the country with enthusiasm. Several musical programmes, dance dramas and seminars have been organised to pay respect to Gurudev Tagore. West Bengal is celebrating his birth anniversary with a number of cultural programmes. Our correspondent has more:
    "The day has begun with musical series, Prabhat Ferry and Garlanding to the statues and portraits of Tagore.
    (SOUND)
    Streams of people have converged at Jorasanko Thakurbari the birth place of Rabindranath to pay respect to Gurudev. A fortnight long programme is also being organised by the State Government in Kolkata where Chief Minister Ms. Mamta Banerjee will be present this afternoon.
    (SOUND)
    The State Government has declared holiday in all government offices under NI act on the occasion. With Sudeep Banerjee from Kolkata this is Arijit Chakraborty, AIR News, Delhi."
    <><><>
    In IPL cricket, Kolkata Knight Riders beat Delhi Daredevils by 6 wickets last night. Chasing a victory target of 154 runs, set by Delhi Daredevils, the Kolkata team managed to achieve the target for the loss of four wickets with 8 balls to spare. With this win Kolkata Knight Riders are on top of the IPL table while Delhi Daredevils are second.
    In today's encounters, Rajasthan Royals will take on Pune Warriors at 4 PM in Pune, while Deccan Chargers will take on Kings Eleven Punjab at 8 PM in Hyderabad.
    <><><>
    Indian boxer L Devendro Singh has settled for a silver medal at the Republic of Kazakhstan President's Cup competition at Almaty. 20-year-old Singh lost to Cuba's top light flyweight boxer Yosvany Veitia yesterday. While Devendro secured 11 points, his Cuban rival got 15 points.
    <><><>
    Today's Newspapers Headlines
    Finance Minister Pranab Mukherjee announcing a roll back on some taxation proposals (made in the 2012-13 Budget) receives front page coverage. "Markets, Rupee cheer Finance Minister's Budget Course Correction" is the top headline in the Hindustan Times. "Pranab soothes frayed FII nerves, defers Tax Avoidance Rules by a year", writes the Business Line, with the Sensex up - 400 points.
    On the Tatra trucks row, the Hindustan Times headline read "Tatra was NDA deal, says Antony" adding that Defence Minister AK Antony on Monday said, the UPA Government had not bought a single Tatra truck and current deliveries were part of the contract signed by the NDA government in 2003.
    US Secretary of State, Hillary Clinton's visit to India also receives front page coverage. "PM, Hillary share Pakistan terror concerns" - Hindustan Times. "US wants India to further slash Iranian oil imports" writes the Tribune. "Al-Qaeda chief Ayman-Zawahiri in Pakistan says Hillary", reports the Times of India.
    The Hindu writes that the Supreme Court's amicus curiae in the Zakia Jafri case has concluded that Gujarat Chief Minister Narendra Modi can be proceeded against for various offences during the 2002 riots, including promoting enmity among different groups.
    And finally, The Economic Times writes that the 6th century Gilgit Manus, believed to be one of the oldest records on Buddhism (written on birch bark - and discovered by cattle grazers in undivided India's Gilgit - 80 year ago) are still awaiting proper preservation - in Srinagar's SPS Museum.
    ०८.०५.२०१२
    २०४५
    मुख्य समाचार : -
    • लोकसभा में वित्त विधेयक २०१२ पारित।  वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा - सरकार संसद के मौजूदा सत्र में काले धन पर श्वेतपत्र लाएगी।
    • रक्षामंत्री ए के एंटनी ने कहा कि सियाचीन मुद्दे पर हमारे रूख में कोई बदलाव नही, भारत और पाकिस्तान के बीच इस मुद्दे पर चर्चा अगले महीने के दूसरे सप्ताह में होगी।
    • ओड़ीशा में, माओवादियों ने पुलिस अधिकारी को अगवा करने के बाद उसकी हत्या की।
    • एयर इंडिया के दस हड़ताली पायलट निलंबित।  नागर विमानन मंत्री ने पायलटों से कहा- वे बातचीत के ज+रिए अपने मुद्दे हल करने को करें।
    • सैंसेक्स ३६७ अंक गिरकर चार महीने के सबसे निचले स्तर पर १६ हजार ५४६ पर बंद।  रूपया डॉलर के मुकाबले २१ पैसे कमजोर।  एक डॉलर की कीमत ५३ रूपये १२ पैसे हुई।
    • आई पी एल क्रिकेट में,पुणे में, राजस्थान रॉयल्स ने मेजबान पुणे वॉरियर्स को सात विकेट से हराया।
    -----
    लोकसभा ने वित्तवर्ष- २०१२-१३ के लिए केन्द्र सरकार के वित्तीय प्रस्तावों से सम्बन्धित,ं वित्त विधेयक पास कर दिया है। सरकार, संसद के मौजूदा सत्र में कालेधन पर श्वेतपत्र लाएगी। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने आज लोकसभा में वित्त विधेयक पर बहस का जवाब देते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्वेत पत्र को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के पास कालाधन है, जांच के बाद उन पर मुकदमा शुरु किये जाने के बाद उनके नामों का खुलासा कर दिया जाएगा। श्री मुखर्जी ने बताया  कि विदेशों में बैंकों में जमा, भारतीयों के काले धन के अनुमान के बारे में रिर्पोटों का इंतजार किया जा रहा है। तीन स्वतंत्र दल इन्हें तैयार कर रहे हैं। ये रिर्पोटे इस साल जुलाई या अगस्त में आने की उम्मीद है। श्री मुखर्जी ने कहा कि आतंरिक और बाहरी दबाव के बावजूद, देश की अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास दर फिर से  तेज करने के लिए वित्तीय मजबूती जरुरी है और सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है।

    वित्तमंत्री ने वित्तीय घाटा अधिक होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि स्थिति से निपटने के लिए प्रभावी उपाय करने की जरूरत है।
    -----
    इस साल देश में नौ सौ दो लाख टन से अधिक गेहूं की पैदावार होने की संभावना है। चालू खरीफ मौसम में एक हजार चौंतीस लाख टन से अधिक चावल की पैदावार हो सकती है। खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री के वी थामस ने ये आंकड़े आज लोकसभा में कृषि मंत्रालय के अग्रिम अनुमान के हवाले से बताए।
    -----
    सरकार ने सूखे की स्थिति में राहत उपलब्ध कराने के लिए दो हजार पंद्रह तक मानको में किसी प्रकार के बदलाव से इंकार किया है। राज्यसभा में कृषि राज्य मंत्री हरीश रावत ने सूखे के लिए मुआवजा बढ़ाने की सदस्यों की मांग भी नामंजूर कर दी। कर्नाटक में सूखे की स्थिति के बारे में सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ये मानक १३वें वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर मानक समिति ने निर्धारित किये थे। श्री रावत ने बताया कि केन्द्रीय दल पांच महीनों में दूसरी बार राज्य का दौरा करेगा।
    इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी के वैंकेया नायडु ने चर्चा शुरू करते हुए कहा कि समूचा कर्नाटक राज्य भीषण सूखे की चपेट में है, लेकिन केन्द्र का रवैया इस समस्या के  प्रति ढुलमुल रहा है।
    -----
    राज्यसभा ने मोटर वाहन संशोधन विधेयक २००७ पास कर दिया।  यह मोटर वाहन अधिनियम १९८८ में संशोधन के बारे में है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री सी पी जोशी ने इसे पेश करते हुए कहा कि स्थायी समिति की कुछ सिफारिशें इसमें शामिल की गई हैं और राज्यों से सुंदर समिति के बारे में टिप्पणियां प्राप्त करने के बाद एक व्यापक विधेयक लाया जाएगा।
    -----
    सरकार ने कहा है कि उसने वोडाफोन पर ग्यारह सौ करोड़ रूपये के कर बकाया जैसे मामलों को फिर से खोलने के लिए आयकर विभाग को निर्देश नहीं दिये हैं। राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में वित्त राज्यमंत्री एस एस पलानीमणिक्कम ने कहा कि सरकार ने इस बारे में कोई भी निर्देश जारी नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वित्त विधेयक में स्पष्टीकरण संबंधी संशोधनों का विदेशों से निवेश पर प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा।
    -----
    वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक, महाराष्ट्र स्टेट कोओपरेटिव बैंक में वित्तीय अनियमितताओं की खबरों की और जांच कराने पर फैसला कर सकता है।  श्री मुखर्जी ने राज्यसभा में कहा कि यह बैंक पहले से ही रिजर्व बैंक के निर्देशों के अंतर्गत है और इस मामले में कोई भी और जांच का फैसला रिजर्व बैंक सभी तथ्यों और परिस्थितियों पर विचार करने के बाद कर सकता है।
    -----
    देश में ८१ प्रतिशत से अधिक ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्र मे स्वच्छ पेय जल पहुंच चुका है।  यह जानकारी ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में दी।  उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण पेय जल कार्यक्रम के दिशा निर्देशों के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को तकरीबन ४० लीटर स्वच्छ पेय जल मिलना चाहिए।
    -----
    झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमूचू ने आज राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की।  राज्यसभा के लिए चुने गए। श्री बालमूचू ने पिछले सप्ताह  हुए चुनाव में भाजपा के वरिष्ठ नेता एस एस आहलुवालिया को हराया था।
    -----
    रक्षामंत्री ए के एंटनी ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ जून के दूसरे हफ्‌ते में सियाचिन मुद्दे पर बातचीत की जायेगी। लेकिन उन्होंने कहा कि किसी नाटकीय परिणाम की उम्मीद नहीं की जानी चाहिये। आज राज्यसभा में रक्षा मंत्रालय के कामकाज पर बहस  का जवाब देते हुए श्री एंटनी ने कहा कि सियाचिन के बारे में हमारे रूख में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है । उन्होंने कहा कि विपक्ष को देश की रक्षा तैयारी  में सुधार के लिए उपयोगी सुझाव देने चाहिए।

    रक्षा मंत्री ने सदन को आश्वासन दिया कि सदस्यों के सुझावों को पूरी गंभीरता से लिया जायेगा और समुचित सुधार किये जायेंगे। श्री एंटनी ने कहा कि सरकार सशस्त्र बलों को अत्याधुनिक हथियार और गोला बारूद उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है।   यह स्वीकार करते हुए कि हमारा पड़ौस बहुत ही अशांत और खतरे वाला है,श्री एंटनी ने चीन और पाकिस्तान के बीच बढ़ती सांठगांठ पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों को किसी भी नई चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश दिया गया है।
    इससे पहले सदन में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने कहा कि रक्षा तैयारी आज की चुनौतियों के अनुरूप होनी चाहिये।
    -----
    ओडिशा में माओवादियों ने अगवा किये गए पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी  है। धर्मबांदा पुलिस चौकी के सहायक उपनिरीक्षक कृपाराम मांझी का गोलियों से छलनी शव नौपाड़ा जिला मुख्यालय से लगभग २५ किलोमीटर दूर भरूआमुंडा के जंगलों में मिला है। माओवादियों ने नौपाड़ा जिलो के बुधास गांव के पास श्री मांझी का  अपहरण कर लिया था, उस समय वे ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा के पास सी आर पी एफ के शिविर की ओर जा रहे थे।

    संदेह है कि सीपीआई -माओवादी के मैनीपुर डिविजन में इस हत्या को अंजाम दिया गया। खबरों के अनुसार पिछले तीन दिन से इस इलाके में व्यापक तलाशी अभियान के बाद ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा क्षेत्र के माओवादी भारी दबाव में थे और उन्होंने इसे रोकने के लिए दबाव बनाने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया।
    -----
    नागर विमानन मंत्री अजीत सिंह ने कहा है कि एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल गैर कानूनी है। आज नई दिल्ली में संवाददताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि एयरलाइंस का प्रबन्धन हड़ताली पायलटों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगा। उन्होंने कि एयर इंडिया प्रबन्धन के साथ बातचीत के बीच  ही पायलट बीमारी बताकर काम पर नहीं आये। उन्होंने कहा कि हड़ताल के कारण कई उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। श्री सिंह ने कहा कि पायलटों को सभी मुद्दों के समाधान के लिए बातचीत के वास्ते आगे आना चाहिए।

    इस समय जबकि एयरइंडिया की हालत खराब है। सरकार जनता का इतना पैसा दे रही है। इतना लोस करना, पेसेंजर को तकलीफ देना, मेरा मानना है उचित नहीं है। मैं तो उनसे यही कहूंगा अगर आपकी कोई ग्रिवेन्स है और हर सेक्शन की होती है ग्रिवेन्स कोई नई बात नहीं है, तो उस बात को जारी रखिए, लेकिन इस तरह का, स्ट्राइक भी इललिगल है।

    इस बीच, एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि आज उड़ानें सामान्य हो गई हैं। उन्होंने बताया कि एयरलाइन ने हड़ताल को गैर कानूनी घोषित कर दिया है और इंडियन पायलट्स गिल्ड की मान्यता रद्द कर दी है। प्रवक्ता ने बताया कि दस पायलटों को निलम्बित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बीमारी के कारण छुट्टी लेने वाले पायलटों के घरों में चिकित्सा दल भेजे गए हैं।
    -----
    भारत और सिंगापुर ने दोनों देशों के बीच बढ़ते निवेश सहित आपसी संबंधों पर संतोष व्यक्त किया है। नई दिल्ली में आपसी सहयोग के बारे में भारत-सिंगापुर संयुक्त मंत्री स्तरीय समिति की दूसरी बैठक के बाद जारी एक वक्तव्य में विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कहा है कि दोनों देशों के बीच संबंध व्यापक और बहुआयामी हैं। इस बैठक की सह-अध्यक्षता सिंगापुर के विदेश मंत्री के० शणमुगम ने की। संयुक्त समिति ने विज्ञान और टेक्नोलोजी , शिक्षा, कौशल विकास, प्रशिक्षण और संस्कृति सहित कई क्षेत्रों में सहयोग पर भी विचार विमर्श किया।
    -----
    सरकार ने कहा है कि सेट टॉप बाक्स की क्वालिटी सुधारने और केबल टी वी उपभोक्ताओं की शिकायतें को दूर करने के लिए टेलीविजन नेटवर्क संशोधन नियम -२०१२ आवश्यक व्यवस्था की गयी है। इन नियमों के अनुसार मल्टी सिस्टम आपरेटरों द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले सेट टॉप बाक्स , भारतीय दूरसंचार नियमन प्राधिकरण -ट्राई द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप होने चाहिए।  इन आपरेटरों को ट्राई द्वारा निर्धारित शिकायत निवारण तंत्र भी स्थापित करना होगा और उपभोक्ताओं को इसकी पूरी जानकारी देनी होगी।
    -----
    सरकार ने इन खबरों का खंडन किया है कि तत्कालीन वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम ने दो हजार छह में एयरसेल-मैक्सिस सौदे को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की मंजूरी  में देरी की थी। एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ऐसी खबरें पूरी तरह निराधार है। सरकार ने यह भी कहा है कि इस सौदे को सामान्य तरीके से और बिना किसी देरी के मंजूरी दे दी गई थी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि तथ्यों की पुष्टि किए बिना इस तरह के आधारहीन आरोप लगाये जा रहे हैं।
    -----
    आर्थिक जगत की खबरें
    मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स ३६७ अंक लुढ़ककर लगभग चार महीने के न्यूनतम समापन स्तर १६ हजार ५४६ पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्‌टी ११४ अंक गिरकर ५ हजार पर आ गया।
    रूपया, डॉलर के मुकाबले २१ पैसे कमजोर हुआ, और एक डॉलर की कीमत ५३ रूपये १२ पैसे दर्ज हुई।
    सोना दिल्ली के सर्राफा बाजार में ३०५ रूपए लुढककर २९ हजार ३१५ रूपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी ७०० रूपए की भारी गिरावट से ५५ हजार रूपए प्रति किलो हो गई।
    -----
    आई पी एल ट्वेंटी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट में हैदराबाद में डेक्कन चार्जर्स ने टॉस जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने को कहा है। पंजाब की टीम ने ताजा समाचार मिलने तक ......१२........ ओवर में .....३......... विकेट पर .......९७......... रन बना लिए हैं।
    आज हुए पहले मैच में पुणे में राजस्थान रॉयल्स ने पुणे वॉरियर्स को सात विकेट से हरा दिया है। रॉयल्स  ने १२६ रन का लक्ष्य १७वें ओवर की दूसरी गेंद पर ही हासिल कर लिया। इस जीत से राजस्थान रॉयल्स के १२ मैचों से १२ अंक हो गए हैं और वह तालिका में चौथे स्थान पर आ गया है।
    टूर्नामेंट में कल मुम्बई में मुंबई इंडियंस का मुकाबला रॉयल्स चैलेंजर्स बंगलौर से होगा।
    -----
    बंगलादेश में आज  सड़क परिवहन निगम को ३३ डबलडेकर बसों की पहली खेप सौंपी गयीं। ये बसें भारत द्वारा बंगलादेश के लिए मंजूर की गयी एक अरब डालर की ऋण सहायता के तहत खरीदी गयी हैं। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने  एक विशेष समारोह में परिवहन निगम के अध्यक्ष को इन बसों की चाबी सौंपी। इस अवसर पर बंगलादेश के संचार और रेल मंत्री  ओबेदुल कादर, बंगलादेश में भारत के उप-उच्चायुक्त संजय भट्टाचार्य और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
    -----
    म्यामां की लोकतंत्र समर्थक विपक्षी नेता आंग सान सू ची को चौबीस साल बाद पासपोर्ट वापस कर दिया गया है। वे नार्वे और ब्रिटेन जाने की तैयारी कर रही हैं। उनके एक सहयोगी तिन क्याव ने कहा कि गृह मंत्रालय ने सू ची को पासपोर्ट वापस कर दिया है।
    हाल में म्यामां में हुए राजनीतिक सुधारों और संसद के लिए हुए उपचुनावों मे ंसू ची और उनके कई सहयोगियों के चुने जाने के बाद उन्होंने पासपोर्ट वापस किये जाने के लिए आवेदन दिया था।
    -----
    लीबिया की राजधानी त्रिपोली में अंतरिम प्रधानमंत्री के कार्यालय पर बंदूकधारियों ने हमला किया है। माना जा रहा है कि हमलावर पूर्व विद्रोही हैं जो वेतन की मांग कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के मीडिया कार्यालय से मोहम्मद अलसाबी ने बताया कि इमारत के अंदर गोलीबारी हुई है।
    -----
    संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने सीरिया में जून के महीने तक अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों की पूरी तरह तैनाती पर बल दिया है।
    प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार बान की मून ने कल वाशिंगटन में कहा कि संयुक्त राष्ट्र तीन सौ व्यक्तियों पर आधरित सैनिक निरीक्षक और सौ व्यक्तियों पर आधारित गैर-सैनिक निरीक्षकों की पूर्ण तैनाती जून तक कर देगा।
    संयुक्त राष्ट्र के पर्यवेक्षकों की एक टीम बारह अप्रैल से सीरिया में संघर्ष विराम का निरीक्षण कर रही है।
    -----
    अंतर्राष्ट्रीय पुलिस संगठन - इंटरपोल ने इराक के भगोड़े उपराष्ट्रपति तारिक अल हाशमी को पकड़ने के लिए दुनिया भर में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है।
    'रेड कॉर्नर नोटिस' नाम के इस अलर्ट के जरिए इंटरपोल के १९० सदस्य देशों से कहा गया है कि वह हाशमी को ढूंढ निकालने और उन्हें गिरफ्तार करने में मदद करें।
    -----
    आज अंतर्राष्ट्रीय थैलीसीमिया दिवस है। थैलीसीमिया के प्रति लोगों को जागरूक बनाने और उन्हें इसकी रोकथाम तथा उपचार के उपाय समझाने के उद्देश्य से विश्व भर में कार्यक्रम कई आयोजित किये गये।
    2100 Hrs.
    08 May, 2012
    THE HEADLINES:
    • Lok Sabha passes the Finance Bill 2012; Finance Minister Pranab Mukherjee says Government to  bring a white paper on black money in the current session of Parliament.
    • Defence Minister A K Antony  says  there is no change in our stand on Siachen issue;  Talks between India and Pakistan on this matter to take place in the second week of next month.
    • In Odisha, Maoists  kill a police officer after his abduction.
    • Ten striking Pilots of Air India suspended ; Civil Aviation Minister Ajit Singh stresses the pilots should come to the negotiating table for resolving their problems.
    • Sensex plunges  367 points,  to a nearly four-month closing low of 16,546. Rupee depreciates 21 paise to 53.12 against the dollar.
    • IPL CRICKET,Rajasthan Royals defeat Pune Warriors by seven wickets in Pune.
    <><><> 
    The Lok Sabha today passed the Finance Bill, giving effect to the financial proposals of the Central government for the fiscal 2012-13. The government will bring a white paper on black money in the current session of Parliament. Mr. Pranab Mukherjee disclosed this while replying to a debate on the Finance Bill in the Lok Sabha today. The Finance Minister said, the white paper is in the final stages of drafting.
    The names of those having black money, will be disclosed once the prosecution against them begins after scrutiny.  Mr. Mukherjee said, the government is awaiting the reports about the estimates of black money stashed abroad. These reports are being prepared by three independent groups. The reports are expected in July or August this year.
    Mr. Mukherjee reiterated that the national economy is on the right path of growth despite internal and external constraints. He said, fiscal consolidation is the key to bring back the economy on high trajectory of growth to which the government is committed.
    Finance Minister  said that the implementation of Direct Tax Code, DTC, and Goods and Services Tax, GST will help the country in achieving major tax reforms.
    Leader of the Opposition, Sushma Swaraj complimented the Finance Minister for withdrawing taxes on branded and unbranded jewellery in keeping with the sentiments of jewellers across the country.
    <><><> 
    The CPI(M) today opposed the Finance Minister Pranab Mukharjee’s announcement in Parliament about deferring the implementation of the General Anti-Avoidance Rules, GAAR by one year and diluting many of its provisions. In a statement, the Party Polit Bureau said, the move is a meek surrender to Multi National Companies and the US Administration. The party said, the GAAR are meant to strengthen India’s tax laws to prevent foreign investors from avoiding paying taxes on capital gains in India.
    <><><> 
    The Rajya Sabha today passed the Motor Vehicles amendment Bill 2007. The Bill was moved by the Minister for Road Transport and Highways, Dr. C P Joshi, further to amend the Motor Vehicles Act 1988. He assured the House that some of the recommendations of the Standing Committee were incorporated in the Bill and a comprehensive Bill will be brought to the House after the comments received on Sunder Committee from the States.
    <><><> 
    Jharkhand Congress President Pradeep Kumar Balmuchu today took oath as a Member of the Rajya Sabha. Mr. Balmuchu was elected last week, defeating senior BJP leader S S Ahluwalia.
    <><><> 
    Defence Minister A K Antony today said, there will be talks with Pakistan on the Siachen issue in the second week of June.  He however said that dramatic results should not be expected. Replying to a discussion on the working of the Defence Ministry, Mr Antony said, there is no change in the position on Siachen and India wants authentication of troop positions. He said, the Opposition should give healthy suggestions to improve the country's defence preparedness.
    The Defence Minister assured the House that the suggestions of the members will be taken with a serious note and appropriate corrections will be made.  Mr Antony said, the government is committed to give state of the art arms and ammunition to the armed forces.
    Earlier, leader of the Opposition in the Rajya Sabha, Arun Jaitley said that defence preparedness has to be matched with the changing realities.
    <><><> 
    In Odisha, Maoists today killed a police officer shortly after his abduction. The bullet riddled body of Assistant Sub Inspector, ASI of Police, Kruparam Majhi of Dharambandha police outpost was found in the forest areas of Bharuamunda, about 25 kilometres from Nuapada district headquarters. His hands and legs were tied before he was shot by the Maoists. The police ASI was kidnapped by a group of armed Maoists near Budhas village in Nuapada district when he was on his way to a CRPF camp near Sunabeda Wildlife Sanctuary on the Odisha-Chhatisgarh border with a water tank.
    It is suspected that the Mainepur division of CPI (Maoists) have carried out this brutal act. According to reports, the Maoists camping along the Odisha-Chhattisgarh border were under great pressure following intensive combing operations in the area over the past three days and may have resorted to this to ensure all such operations come to a halt.
    <><><> 
    Government today dismissed the news reports that the then Finance Minister, P Chidambaram had delayed clearance by Foreign Investment Promotion Board  to Aircel-Maxis deal in 2006.  In a statement, it said, the report is factually incorrect and totally baseless. The government has reiterated its statement in the wake of a news report  which claimed that the last month statement regarding this was far from truth.
    <><><> 
    The government today said that necessary provisions have been incorporated in the Cable Television Networks (Amendment) Rules, 2012 to take care of the quality of Set Top Boxes, STBs and the redressal of grievances of the cable TV subscribers. According to an official release, as per these Rules, the STBs to be supplied by the Multi System Operators, must conform to the quality standards specified by the Telecom Regulatory Authority of India, TRAI.
    The Cable Television Networks (Regulation) Amendment Act, 2011 has made it mandatory for switch-over of the existing analogue Cable TV networks to Digital Addressable System by December 2014, in a phased manner.
    <><><> 
    Samajwadi Party MPs from the Rajya Sabha today met Prime Minister Dr Manmohan Singh to seek Central assistance worth around one lakh crore rupees for the development of Uttar Pradesh. On 14th April, UP Chief Minister Akhilesh Yadav had met Prime Minister Dr Singh and submitted 38 letters.
    <><><> 
    Ten striking pilots of Air India have been suspended. The spokesperson told AIR that medical teams were sent to the houses of pilots who have sought sick leave. The Airliner has already declared the strike illegal and derecognised the Indian Pilots Guild. Speaking to reporters in New Delhi, the Civil Aviation Minister Ajit Singh today said that management of the national carrier would take appropriate action against those involved in the stir. Mr Singh also said, the pilots went on sick leave amid talks with the management of Air India. He said that the strike has led to the  cancellation of flights.
    I think, so much loss, bothering the passengers is not good. I would like to say if they have any grievances, they can continued the talks. The strike is illegal and the High Court has given stay on their main issue that old Indian Airlines pilots should not be trained but the Supreme court has vacated it. Now, how can they say that government can take any decision against the Supreme Court?
    The Minister stressed that the pilots should come to the negotiating table for resolving their issues through dialogue but not launch any strike.
    Three Air India International flights from New Delhi and one from Mumbai, were cancelled on Monday night after some pilots went on sick leave.
    <><><> 
    Visiting US Secretary of State Hillary Clinton today asked Pakistan to do more to ensure its territory is not used as a launching pad by terror groups for attacks. Ms. Clinton also said that Jamat Ud Dawa Chief Hafiz Sayeed was one of the principal architects of the 2008 Mumbai carnage that killed 166 people including 6 Americans. Speaking at a joint Press Conference after a meeting with External Affairs Minister S.M Krishna in New Delhi, Ms. Clinton said, the United States is committed to going after those who pose a terror threat to peace and stability of the world. She said, the US is committed to do everything to combat violent extremism.
    External Affairs Minister S.M Krishna said both India and the United States have pledged to work together in combating terrorism and also to bring to justice the perpetrators of the Mumbai terror attack.
    Recent attack in Kabul highlight once again the need for elimination of terrorist sanctuaries in the neighborhood and the need for stronger action from Pakistan on terrorism including on bringing justice the perpetrates of Mumbai terrorist attack. We also discussed our respective relation with Pakistan.
    <><><> 
    India and Singapore have expressed satisfaction over their bilateral economic relations, including the growing flow of investments between the two countries. In a statement issued after the second meeting of the India-Singapore Joint Ministerial Committee, JMC, for Bilateral Cooperation, External Affairs Minister S M Krishna said that relations between the two countries are broad-based and multi-faceted. Co-chaired by his counterpart, Foreign Affairs Minister of Singapore, K Shanmugam, the JMC also discussed cooperation in the areas of Science and Technology, education including skills development, training and culture, among others.
    <><><> 
    In Nepal, the death toll in the flash flood in Kaski district, could be as high as 66. According to the police, 26 bodies have been recovered so far from Saturday’s flash flood along Seti river in Western Nepal. The chances of finding the remaining 40 missing persons, are slim. Rescue work is still on using heavy equipment and sniffer dogs.
    <><><> 
    NEWS FROM THE BUSINESS WORLD
    The Sensex at the Bombay Stock Exchange plunged 367 points, or 2.2 percent, to a nearly four-month closing low of 16,546, on across-the-board selling by investors, amid falling European markets, today. The Nifty fell 114 points, or 2.2 percent, to 5,000.Stock markets in Japan, China, Hong Kong, Singapore and South Korea ended mixed.  The rupee depreciated 21 paise, to 53.12 against the dollar. Gold tumbled 305 rupees, to 29,315 rupees per ten grams in Delhi. Silver dropped 700 rupees, to 55,000 rupees per kilo.And US crude oil futures fell 1.17 dollars, to 96.77 dollars a barrel, while Brent crude remained below 113 dollars a barrel. AIR News.
    <><><> 
    The Supreme Court today struck down the government's policy of giving subsidies to Haj pilgrims and directed that it be progressively eliminated it within a period of 10 years. A bench of justices Altamas Kabir and Ranjana Prakash Desai also directed the government to reduce  the number of its representatives in the Prime Minister's goodwill delegation to two. It said the court will look into the functioning of Haj Committee of India and its process for selecting people for Haj pilgrimage.
    <><><> 
    The Supreme Court today stayed the implementation of the Cheetah Reintroduction Programme. Under the programme, the Ministry of Environment and Forests had proposed to import the African large-sized feline to India. A forest bench comprising Justices K S Radhakrishan and C K Prasad restrained the government from going ahead with the 300 crore rupees project.
    Asiatic Cheetah became extinct in the country in the 1950's. In July 2010, the Environment Ministry had cleared the proposal to reintroduce African Cheetah to India.
    <><><> 
    International Thalassemia Day is being observed today across the globe. The day aims to raise public awareness for prevention of Thalassemia and to highlight the importance of clinical care for its patients in all countries.  Our correspondent reports that several functions are being organised across the world to mark the day.
    <><><> 
    At Pune today, Rajasthan Royals thrashed Pune Warriors by seven wickets in a thoroughly one-sided IPL contest.  Set to score 126 runs for a win, Rajasthan achieved the target in 16.2 overs. Australian all-rounder Shane Watson hit a blistering unbeaten 90 for the winners.  Earlier, opting to bat,  the Pune team managed only 125 for six in the stipulated twenty overs.
    With Twelve points from twelve games, Rajasthan keep alive their hopes of qualifying for the knock-out stage.
    With eight defeats in thirteen fixtures, Team Pune ended any theoretical chance of making it to the knock-out stages.
    In the other IPL encounter at Hyderabad, put in to bat, Kings Eleven Punjab were 129 for 3 in 15 overs against Deccan Chargers, a short while ago.