Loading

17 January 2014

दोपहर समाचार
१७.०१.२०१४
दोपहर समाचार
१४१५
मुख्य समाचार
  • कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का मुख्य विपक्ष पर समाज को बांटने और देश में हिंसा फैलाने का आरोप। कहा- राहुल गांधी के बारे में कांग्रेस कार्य समिति का निर्णय अंतिम, आगामी लोकसभा चुनाव में राहुल पार्टी प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे।
  • भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद का तीन दिन का सम्मेलन नई दिल्ली में शुरू।
  • जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री सुचित्रा सेन का कोलकाता में निधन।
  • जम्मू-कश्मीर में घने कोहरे से हवाई और रेल यातायात में बाधा।
  • सेंसेक्स में तीसरे पहर के कारोबार में लगभग डेढ़ सौ अंक की गिरावट। डॉलर के मुकाबले रूपया १७ पैसे मजबूत।
-----
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आरोप लगाया है कि मुख्य विपक्ष समाज को बांट रहा है और देश में हिंसा फैला रहा है। आज सवेरे नई दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की बैठक में उन्होंने कहा कि पार्टी अपनी धर्मनिरपेक्ष परम्परा को बनाए रखने के लिए संघर्ष करेगी।

कांग्रेस जन के रूप में हमें ये कहते हुए गर्व होना चाहिए कि हमने साम्प्रदायिक विचारधारा के साथ कभी समझौता नहीं किया। सर्वधर्म समुदाय कोई चुनावी मंजूरी नही है। हमारे लिए ये एक गहरी आस्था का विषय है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा के लिए जोरदार मांग किये जाने पर श्रीमती गांधी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राहुल गांधी के बारे में कांग्रेस कार्यसमिति का फैसला अंतिम है।
कांग्रेस कार्यसमिति ने कल फैसला किया था कि श्री राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनाया जाएगा। कार्यसमिति का कहना है कि चुनावों से पहले प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करना पार्टी की परम्परा नहीं है। समिति ने फैसला किया है कि श्री राहुल गांधी लोकसभा चुनावों मे पार्टी के प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी पार्टियों से अपील की कि वे राजनीतिक हितों से ऊपर उठकर संसद में विचाराधीन भ्रष्टाचार-रोधी विधेयकों को पारित करें।
वित्तमंत्री पी चिदम्बरम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यूपीए समावेशी वृद्धि की नीति पर चल रहा है, क्योंकि इससे सभी नागरिकों, खास तौर पर वंचित और गरीब वर्गो का विकास संभव होता है।
पार्टी अब एक प्रस्ताव पर विचार विमर्श कर रही है, जिसे अधिवेशन के समापन पर अखिल भारतीय कांग्रेस समिति पारित करेगी।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के अतिरिक्त प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहनसिंह, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी और कमलनाथ, ए के एन्टनी, सुशील कुमार शिंदे, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री इस महत्वपूर्ण बैठक में भाग ले रहे हैं।
पार्टी की बैठक आगामी लोकसभा चुनावों के लिए रणनीति को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से आयोजित की गई है।
अपने भाषण में प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहनसिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे निराश न हों और हाल के विधानसभा चुनावों में हुई हार से सबक लें। डॉ० ंिसंह ने कहा कि अगर पार्टी अच्छी तरह तैयारी करती है, तो उसे आगामी चुनावों में जीत हासिल होगी।

हम २०१४ के आम चुनाव के लिए ठीक से तैयारी करते है और अपनी सरकार के बारे में जनता को सही जानकारी देते है तो आम चुनाव में हमारी जीत होगी, जो विपक्षी दल सत्ता में रहे है। उनकी सरकारों के काम की तुलना हमारे सरकार के काम से की जाये,तो ये साफ हो जाएगा कि किसका काम अच्छा है।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए शासन के ब्यौरे प्रस्तुत किये। उन्होंने कहा कि देश में यूपीए शासन के पहले सात वर्षो में सकल वृद्धि दर आठ दशमलव छह प्रतिशत रही, जो एक रिकार्ड है। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षो में भी वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद देश की वृद्धि दर पांच फीसदी से अधिक रही। प्रधानमंत्री ने ढांचागत परियोजनाओं को मंजूरी में देरी को धीमी आर्थिक वृद्धि के लिए जिम्मेदार ठहराया।
भ्रष्टाचार की चर्चा करते हुए डॉ० सिंह ने कहा कि सरकार ने इससे निपटने के लिए सूचना अधिकार कानून और लोकपाल जैसे कई महत्वपूर्ण विधायी उपाय किये हैं।
-----
भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में वह देश के सबसे बड़े दल के रूप में उभरेगा। आज दोपहर नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडे+कर ने कहा कि केवल भारतीय जनता पार्टी ही देश को एक भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दे सकती है।

कुशासन, अनिर्णय और भ्रष्टाचार के कारण कांग्रेस के खिलाफ तीन जनाक्रोश है। तीन कारण गिनाये है उन्होंने और लोगों ने अपने उस गुस्से का इजहार हाल ही में सम्पन्न हुये विधानसभा चुनाव में जताया।

श्री जावड़ेकर ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के उद्घाटन भाषण को ढोंग कहा।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज सुबह नई दिल्ली में शुरू हुई। तीन दिन की यह बैठक लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करने के उद्देश्य से की जा रही है। अगले आम चुनावों में दल का २७२ से ज्यादा सीटें हासिल करने का इरादा है। भारतीय जनता पार्टी की सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है।
इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के शासन वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, नरेन्द्र मोदी, सुषमा स्वराज, अरूण जेटली और मुरली मनोहर जोशी सहित वरिष्ठ नेता भाग ले रहे हैं।
------
आम आदमी पार्टी ने उन पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने की मांग की है, जिन्होंने दो अलग अलग मौकों पर दिल्ली सरकार के मंत्रियों-सोमनाथ भारती और राखी बिडला के कहने पर कथित अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने से इन्कार कर दिया था। इस सिलसिले में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने उपराज्यपाल नजीब जंग और दिल्ली के पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने दोनो मंत्रियों की शिकायतों पर कार्यवाही न करके ठीक ढंग से काम नहीं किया है। नई दिल्ली में संवाददाताओं से आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इन पुलिस अधिकारियों के निलंबन की मांग के सिलसिले में पार्टी आज शाम केन्द्रीय गृहमंत्री से मिलेगी।
-----
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दक्षिण कोरिया से भारत के ढांचागत क्षेत्र में और अधिक निवेश करने का अनुरोध किया है। दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्युन ही के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में कल आयोजित रात्रि भोज के समय श्री मुखर्जी ने ये विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि भारत, दक्षिण कोरिया के साथ व्यापार और निवेश बढ़ाने का इच्छुक है। उन्होंने ये भी कहा कि दोनों देश एशिया में शांति, स्थिरता और विकास के लिए काम करने के प्रति संकल्पबद्ध हैं।
दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति अपना पदभार ग्रहण करने के पहले वर्ष में भारत यात्रा पर आई हैं। उन्होंने दोनों देशों के बीच संबंधों को और अधिक ऊॅंचाइयों पर ले जाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
----
जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री सुचित्रा सेन का आज सुबह कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें कल रात दिल का जबरदस्त दौरा पड़ा था। बयासी वर्षीय सुचित्रा सेन को पिछले महीने की २३ तारीख को सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने सुचित्रा सेन के देहान्त पर शोक प्रकट किया है। एक संदेश में उन्होंने सुचित्रा सेन के भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए उनकी सराहना की। समाचार कक्ष से श्रद्धांजलि-

हिन्दी और बंगला फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री सुचित्रा सेन का जन्म ६ अप्रैल, १९३१ में बंगाल में हुआ था। पवना जिले में पली बड़ी सुचित्रा सेन ने अपने फिल्मी सफर की शुरूआत १९५२ में फिल्म शेष कोथाई से की। उनका अभिनय जीवन हिन्दी और बंगला फिल्मों के इर्द-गिर्द चलता रहा। ये गौरव भी सुचित्रा सेन को हासिल है कि वे पहली भारतीय अभिनेत्री थी, जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में सम्मानित किया गया। सात पाके बांधा फिल्म के लिए १९६३ में मॉस्को फिल्म समारोह में सुचित्रा सेन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था।
सुचित्रा सेन ने बंगला फिल्मों सहित हिन्दी फिल्मों में शानदार अभिनय की मिसाल कायम की।
हिन्दी सिनेमा की एक यादगार और बेहद सफल फिल्म देवदास के लिए सुचित्रा सेन को १९५५ में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार प्रदान किया गया। यह उनकी पहली हिन्दी फिल्म थी और पहली ही फिल्म में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार उनकी अभिनय क्षमता को उजागर करता है। फिल्म आंधी में उन्होंने संजीव कुमार के साथ काम किया और इस फिल्म ने सफलता के परचम लहराये। १९७२ में उनको पद्मश्री और २०१२ में बंग विभूषण से अंलकृत किया गया था।
सुचित्रा सेन की प्रमुख बंगला फिल्मों में अग्निपरीक्षा, शापमोचन, शुभोरात्रि, चंपाकली, इन्द्राणी, सागरिका, सूर्यतारण ऐसी फिल्में हैं, जिनमें अभिनय की बारिकियां देखते ही बनती हैं।
कहना गलत न होगा कि अभिनय की शास्त्रीय समझ सुचित्रा सेन को शायद अपनी पारिवारिक बंगला पृष्ठभूमि से ही मिल गई थी। उन्होंने अपने अभिनय के बल पर ही वह जीवन्तता लोगों के सामने रखी कि दशकों तक उनके अभिनय को लोग ना तो भुला सके और ना ही आने वाला वक्त भुला सकेगा।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बैनर्जी ने सुचित्रा सेन के देहान्त पर शोक प्रकट करते हुए बताया कि उनका अन्तिम संस्कार आज दोपहर बाद कोलकाता में केवड़ातला शमशानघाट में राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा।
-----
भारतीय खाद्य निगम देश के तटवर्ती इलाकों में पानी के जहाज से खाद्यान्न की ढुलाई करेगा। इस समय निगम देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में भारी मात्रा में खाद्यान्न सड़क या रेल मार्ग से पहुंचा रहा है।
आज नई दिल्ली में जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि खाद्य मंत्री के वी थॉमस आंध्रप्रदेश में काकीनाडा से केरल में कोच्चि तक २० हजार टन चावल प्रतिमाह कंटेनर से भेजने की मंजूरी दे चुके हैं। कंटेनरों से लदा पहला पोत अगले महीने काकीनाडा से रवाना होगा।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह फैसला खाद्यान्न को देश के भीतर से भेजने में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए लिया गया।
-----
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संस्कृत, पाली, प्राकृत, अरबी और फारसी के प्रसिद्ध विद्वानों को वर्ष २०१२ और २०१३ के लिए सम्मान प्रमाणपत्र दिये। श्री मुखर्जी ने इन भाषाओं के युवा विद्वानों को महर्षि बद्रायन व्यास सम्मान प्रदान किये।
संस्कृत के तीस, फारसी के तीन, अरबी के छह और पाली और प्राकृत के दो विद्वानों को सम्मान प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। ये प्रमाणपत्र इन भाषाओं में विशिष्ट योगदान की मान्यता स्वरूप दिये जाते हैं।
-----
वर्ष २०१३ के लिए बच्चों को दिये जाने वाले राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। प्रतिकूल स्थितियों में बहुत अधिक बहादुरी दिखाने के लिए २५ बच्चों को ये पुरस्कार दिये जाएंगे, जिनमें नौ लड़कियां शामिल हैं।
----
जम्मू कश्मीर में घने कोहरे से वायु और रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं जबकि ऊपरी पहाड़ियों पर फिर से बर्फबारी हो रही है। कल जम्मू में कम दृश्यता की वजह से छह उड़ानें रद्द कर दी गई और कई अन्य में देर हुई। इस इलाके में कम दृश्यता और घने कोहरे की वजह से कई रेल गाड़ियां घंटों देरी से चलीं। लेकिन जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खुला है।
-----
बंबई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक में आज तीसरे पहर के कारोबार में लगभग डेढ़ सौ अंक की गिरावट आई। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स ३७ अंक की गिरावट के साथ २१ हजार २२८ पर खुला। अब से कुछ देर पहले सेंसेक्स १०५ अंक गिरकर २१ हजार १५९ पर था।
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी २७ अंक की गिरावट के साथ ६ हजार २९१ पर था।
अंतरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में रूपया आज शुरूआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले १७ पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत ६१ रूपये ३९ पैसे बोली गई।
-----
सीरिया के मुख्य विपक्षी गठबंधन सीरियन नैशनल अपोजिशन कोएलिजन की आज इस्ताम्बूल में बैठक हो रही है जिसमें इस बात पर फैसला होगा कि वह सीरिया पर आगामी जिनेवा-२ शांतिवार्ता में हिस्सा ले या नहीं। एक रिपोर्ट-

जिनेवा शांति सम्मेलन में भाग लेने को लेकर सीरिया का राष्ट्रीय विपक्षी गठबंधन दो सार में बंट गया है। संगठन के प्रमुख अहमद जर्बा ने सैद्धान्तिक रूप से सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शर्तो के साथ हामी भर दी है। लेकिन सीरियन नेशनल काउंसिल, इस्लामी गठबंधन और जेहादी गुट सम्मेलन में भाग लेने के खिलाफ है। उनका कहना है कि राष्ट्रपति असद के सत्ता में रहते संकट का हल तो हुआ नहीं, लेकिन सम्मेलन के दो दिन पहले संयुक्त राष्ट्र सचिव बान की मून ने विपक्षी गुटों से कहा कि वे अपनी प्रतिनिधिमंडल जिनेवा में भेजे। अमरीका और ब्रिटेन ने विपक्षी गुटों को आगाह किया है कि अगर वे जिनेवा शांति सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेते, तो विपक्ष को बात करना बंद कर देंगे। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार, दुबई।
-----
सातवां जयपुर साहित्य महोत्सव आज से शुरू हो गया है। विभिन्न देशों के बीस भाषाओं के दो सौ ४० लेखक पांच दिन के इस साहित्यिक महोत्सव में भाग ले रहे हैं। राजस्थान के राज्यपाल मार्गेट अल्वा ने महोत्सव का उद्घाटन किया।
-----
तमिलनाडु में १६७वां सदगुरू श्री त्यागराज आराधना महोत्सव आज तिरूवायुरू में शुरू होगा। पांच दिन के इस संगीत समारोह का उद्घाटन प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉक्टर रंगराजन और केन्द्रीय जहाजरानी मंत्री जी के वासन करेंगे।
MIDDAY NEWS
1400 HRS
17 January, 2014
THE HEADLINES:
  • Sonia Gandhi accuses main opposition of dividing society and spreading violence in the country; Says Congress Working Committee's decision on Rahul Gandhi is final; Rahul to lead party's campaign for coming Lok Sabha polls.
  • A three-day meeting of BJP National Executive and Council begins in New Delhi.
  • Veteran actor Suchitra Sen passes away in Kolkata.
  • Dense fog affects air and train services in Jammu and Kashmir.
  • Sensex drops over 140 points in afternoon trade; Rupee strengthens by 17 paise against the dollar.
{}<><><>{}
Congress President Sonia Gandhi has accused the main opposition of dividing society and spreading violence in the country. Addressing the All India Congress Committee, AICC, meeting in New Delhi this morning, Mrs Gandhi said, the party would fight for the upkeep of its secular tradition. Mrs Gandhi added that secularism is not a political compulsion but a matter of faith for the Congress. The Congress President said, the party is ready and prepared to take on the battle ahead.
"These elections will see a sharpening concept between conflicting ideologies, between competing interpretation of the past and between clashing visions of the future."
Amid chorus for declaring Congress Vice President Rahul Gandhi as its Prime Ministerial candidate, Mrs Gandhi categorically said, the Congress Working Committee, CWC, decision on Rahul Gandhi is final. CWC had yesterday decided not to name Mr Gandhi as party's Prime Ministerial candidate, saying that announcing Prime Ministerial candidate before polls is not a party tradition. It had decided that Rahul Gandhi will lead the party's poll campaign for Lok Sabha elections. Mrs. Gandhi also appealed to all parties to rise above political considerations to help pass anti-graft Bills pending in Parliament.

"Crucial bills which are powerful instrument in our fight against corruption are pending in parliament we will do our utmost to get them through when parliament reconvenes next month and I appeal to all parties to rise about political consideration and pass these bills."
Finance Minister P Chidambaram who also addressed the gathering, said the UPA is pursuing the idea of inclusive growth which leads to development of every citizen, particularly deprived and poor.
"Our idea of India is, an any government, the state and every organ of government must lien in favour of the poor the weak and deprived. They require government , they require governance they require the hand of the state."
In his address, Prime Minister Dr Manmohan Singh asked partymen not to lose heart and learn lessons from the debacle in recently held Assembly polls. Dr Singh said, if the party prepares itself well and presents UPA government's achievements in proper perspective before people, the party would be able to win the upcoming elections. He also asked the people to compare facts related to development claimed by the opposition ruled states with that of Congress ruled states before arriving at any conclusion. Giving details of the Congress-led UPA rule, the Prime Minister said, the country witnessed a record GDP growth of 8.6 per cent in the first seven years. He said, even during the last two years, the growth rate has been above five per cent despite global economic slowdown.
 "In 2011 there was second phase of economic slow down in the World, due to which our economic growth slowed down. Economic growth during last 2 years remained 6.3 percent and 5 percent and this year also it is expected to remain 5 percent."
The party is now discussing a resolution which will be passed by the AICC at the end of the session. The meeting is being held to finalise the party's strategy for the upcoming Lok Sabha Polls.
{}<><><>{}
BJP has claimed that it would emerge as the single largest party in the coming Lok Sabha elections. Addressing a press conference in New Delhi this afternoon, party spokesperson Prakash Javadekar said, only BJP can provide a corruption free government to the country. Quoting BJP President Rajnath Singh's deliberation in the ongoing National Executive meeting of the party, he said that common people lost their faith in the Congress-led UPA government for their bad governance, indecision and indulgence in corruption. Mr Javadekar described Congress President Sonia Gandhi inaugural address to the AICC meet, as an example of hypocrisy. Our Correspondent reports, the National Executive meeting of the BJP began this morning in Delhi. The three-day meeting is convened to sharpen its strategy for the Lok Sabha Polls.
{}<><><>{}
President Pranab Mukherjee has sought more investment by South Korea in India's infrastructure sector. Speaking at a banquet hosted in honour of the visiting South Korean President at Rashtrapati Bhavan in New Delhi yesterday, Mr Mukherjee said, India looks forward to working with South Korea to enhance trade and investment between the two countries. He said, New Delhi and Seoul are determined to work for peace, stability and growth in Asia. The President said, South Korean President Park Geun-Hye visiting India in her first year in office, signals her commitment to take the mutual relationship to a new high.
{}<><><>{}
Legendary actress Suchitra Sen is no more. She breathed her last at a private nursing home in Kolkata this morning after suffering a massive heart attack last night. The 82 year old actress was admitted there on December 23 following a respiratory tract infection. We bring you an obituary on the Bengali screen goddess who also starred in memorable Hindi films like 'Devdas', 'Musafir' 'Bambai Ka Babu' and 'Aandhi'.

"Suchitra Sen, also known as the Greta Garbo of Bengali cinema, has 60 films to her credit. She made her entry in films with Shesh Kothaay in 1952, but the film never got released. Her second movie, opposite Uttam Kumar in Sharey Chuattor, became a super hit. Her pair with Uttam Kumar became so successful that the two went on to become the icons for Bengali classics for more than two decades. She received the Best Actress Award in 1955 for the film Devdas, which was also her first Hindi movie. Suchitra Sen also received critical acclaim for her role in Hindi film Aandhi opposite Sanjeev Kumar. (SONG- AANDHI) Padmashree recipient, Suchitra Sen, was the first Bengali actress to receive the Best Actress award at an International Film Festival. She received the honor for her Bengali film Saat Paake Bandha in the 1963 Moscow film festival. She retired from the screen in 1978 after a career of over 25 years. In 2005, she refused the Dadasaheb Phalke Award to stay out of public eye, and devoted her retirement years by working for the Ramakrishna Mission. Her death marks a great loss for Indian cinema."
{}<><><>{}
Prime Minister Manmohan Singh has condoled the demise of noted actress Suchitra Sen. In a message, he hailed Sen as a graceful actor who carved a special niche in the hearts of millions of Indians through her cinematic presence. West Bengal Chief Minister Mamta Banerjee has condoled the death of the legendary actress. The cremation will take place at Kaoratala crematorium in Kolkata later today.
{}<><><>{}
In Jammu and Kashmir, dense fog has affected air and train services while fresh snowfall has started in upper reaches of mountainous belts. Six flights were cancelled while several others were delayed due to poor visibility at Jammu yesterday. Several trains were late by hours due to poor visibility and dense fog in the area. Road transport was also affected badly by dense fog. However, the Jammu-Srinagar National Highway is still open for vehicular movement. As per one-way traffic schedule, vehicles are allowed to ply from Jammu to Srinagar.
{}<><><>{}
Delhi witnessed fog in the morning today, affecting rail and air services. About two dozen long route Delhi-bound trains were reported running late. At Delhi's IGI airport, five flights were diverted, eight cancelled due to poor visibility. Besides, over 100 flights arriving and departing were delayed by over 15 minutes.
{}<><><>{}
The Aam Aadmi Party, AAP, has demanded suspension of police officers who refused to act against alleged criminals at the instance of Ministers Somnath Bharati and Rakhi Birla on two different occasions. In this connection, Chief Minister Arvind Kejriwal met Lt. governor Najeeb Jung and Delhi Police Commissioner B S Bassi. The Chief Minister called the Delhi Police a highly compromised force for not acting on the complaints of two of his Ministers. Briefing reporters in New Delhi, AAP leader and Minister Manish Sisodia said that the party will meet the Home Minister this evening to demand suspension of these cops.
{}<><><>{}
At the stock markets, selling pressure intensified in afternoon trade, and the Sensex at the Bombay Stock Exchange had lost 147 points, or 0.7 percent, to stand at 21,118 a short while ago. Earlier in the morning, the Sensex had fallen 38 points, or 0.2 per cent, to 21,228, on continued selling by funds and retail investors, amid weak regional Bourses. Stock markets in China, Singapore, Indonesia, South Korea and Taiwan had lost between 0.1 percent and 0.7 percent, today. Over on Wall Street, the US Dow Jones Industrial Average had ended 0.4 per cent lower in yesterday's trade, after some disappointing corporate results.
 {}<><><>{}
The rupee firmed up by 17 paise to 61 rupees, 36 paise against the dollar in late morning deals today due to selling of the US currency by banks and exporters on the back of its weakness overseas. The rupee resumed slightly higher at 61.50 per dollar as against the last closing level of 61.53 at the Interbank Foreign Exchange Market.
{}<><><>{}
The 7th Jaipur Literature Festival has started in Jaipur from today. 240 writers of 20 different languages from various countries are participating in this 5 days literary event. Our correspondent reports that Rajasthan Governor Margret Alva inaugurated the festival.
 "Two Nobel laureates, Amartya Sen and Harold Varmus, are present in the festival.In his inaugural keynote address Amartya Sen said that emphasis of any development scheme should be on poor and commonman .In the 5 days literary event various issues related to society, language, history, cinema, music, contemporary writing and art will be discussed in different sessions. Writers of 14 Indian languages will also interact with readers. Jonathan Franzen, Javed Akhtar, Jhumpa Lahiri, Gloria Steinem, Shashi Tharoor, Ashok Vajpeyi, SR Faruqi, Ved Mehta, Reza Aslan, Samantha Shannon, Ganesh Devy, MT Vasudevan Nair Mahesh Dattani and Narendra Kohli are the prominent thinkers and writers participating in festival. Anurag Vajpeyi AIR News Jaipur."
{}<><><>{}
The Syrian National Opposition coalition meets in Istanbul today to take a call on whether to attend the upcoming Geneva-II peace conference on Syria. The conference is scheduled to take place on the 22nd of this month in Swiss city of Montreaux and then in Geneva on the 24th. It is aimed at finding a political solution to nearly three year long conflict in Syria that has claimed more than 130,000 lives and displaced millions of people.
{}<><><>{}
A foreign soldier belonging to the NATO-led International Force, died in Afghanistan early this morning. A brief statement issued by the International Force Headquarters in Kabul today, without mentioning the nationality and the exact location of the casualty, said its service member died as a result of a non-battle related injury in southern Afghanistan today. The International Force according to its policy, does not provide the details of its casualties before the completion of identification procedure.
{}<><><>{}
In China, two new cases of human H7N9 were reported yesterday in Guangdong Province, and another avian flu patient died on Wednesday. According to provincial health authorities, the new cases are a 59-year-old man in the provincial capital of Guangzhou and a 76-year-old woman in Foshan city.
{}<><><>{}
समाचार प्रभात
      १७ जनवरी, २०१४
समाचार प्रभात
०८००

मुख्य समाचार:-
  • आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने के वास्ते अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की बैठक आज।
  • अगले आम चुनाव पर चर्चा के लिए भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की भी आज बैठक।
  • उच्चतम न्यायालय ने करीब दो सौ कोयला खंडों के आवंटन रद्द करने के बारे में फैसला सुरक्षित रखा।
  • सरकार ने देश के प्रमुख बंदरगाहों के लिए नए नीतिगत दिशानिर्देश जारी किये।
  • सातवां जयपुर साहित्य महोत्सव आज से।
  • मलेशिया सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के किदाम्बी श्रीकांत पुरूष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।

-------
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की आज नई दिल्ली में बैठक होगी जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी अपनी रणनीति को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए विचार विमर्श करेगी। इससे पहले कल नई दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे और पार्टी, चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं करेगी। बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने यह जानकारी दी।

कांग्रेस कार्यसमिति यह घोषणा करती है कि २०१४ का चुनाव अभियान श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में संपन्न होगा। पार्टी ने तमाम अवसरों पर इस बात को दोहराया है कि राहुल गांधी ही कांग्रेस के भविष्य के नेता है।

श्री द्विवेदी ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस कार्यसमिति से कहा है कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करने की पार्टी की परम्परा नहीं है। बैठक के दौरान श्री राहुल गांधी ने कहा कि वे पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं और पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, वे उसे निभायेंगे। इस निर्णय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में ना आने की बात स्वीकार कर ली है।

प्रचार अभियान का नेतृत्व करना कुछ नहीं है बल्कि यह सच्चाई को स्वीकार करना है। दूसरा उन्हें मालूम है कि कांग्रेस सत्ता में नहीं आने वाली है। इसलिए राहुल को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।
-------
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की तीन दिन की मंथन बैठक आज नई दिल्ली में शुरू होगी। इस बैठक में राजनीतिक और आर्थिक मोर्चे पर दो प्रस्ताव पारित किए जाएंगे और आगामी आम चुनाव के लिए रणनीति को और निखारा जाएगा। बैठक में सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा होगी। इससे पहले कल नई दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने संवाददाताओं को बताया कि बैठक में भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने घोषणा की कि सांसदो और विधायकों जैसे वेतन पाने वाले पार्टी कार्यकर्ता मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए इकट्ठा की जा रही निधि यानी मोदी फॉर पीएम फंड के लिए एक महीने का वेतन देंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में दो सौ बहत्तर से अधिक सीटें जीतने पर ध्यान देगी।
-------
संसद का शीतकालीन सत्र पांच फरवरी से दोबारा शुरू होगा और २१ फरवरी तक चलेगा। यह जानकारी कल नई दिल्ली में संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने दी। हमारे संवाददाता ने ख़बर दी है कि यह अधिवेशन शीतकालीन सत्र का ही एक हिस्सा है क्योंकि दोनों सदनों का सत्रावसान नहीं किया गया था।
-------
उच्चतम न्यायालय ने करीब दो सौ कोयला खंड आवंटन को रद्द करने के बारे में अपना फैसला सुरक्षित रखा है। न्यायमूर्ति आर एम लोढा की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की एक पीठ ने १४ सितंबर २०१२ को कोयला खंड आवंटन की कथित अनियमितताओं के बारे में विचार करना स्वीकार किया था। सुनवाई के दौरान खुद केंद्र ने कुछ कोयला खंडों का आवंटन रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की थी। पीठ ने आवंटन से सम्बद्ध सभी पक्षों की दलीलें सुनीं, जिनमें सात खनन राज्यों और खनन कंपनियों की एसोसिएशन भी शामिल थीं।
-------
 उच्चतम न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय को संदिग्ध हवाला कारोबार और विदेशी मुद्रा नियमों के उल्लंघन के सिलसिले में कोयला घोटाले की जांच पर स्थिति रिपोर्ट ८ फरवरी तक दाखिल करने का निर्देश दिया है। न्यायमूर्ति आर एम लोधा की पीठ ने कल केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय को निर्देश दिया कि वे कोयला घोटाले की जांच से जुड़ी सूचनाएं साझा करें।
-------
श्रीलंका की जेलों से रिहा किए गए ५१ तमिल मछुआरों को कल शाम कराईकल में भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारियों ने मछली विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया। तमिलनाडु के मछली पालन मंत्री जयपाल और नागपट्टिनम के जिलाधिकारी मुनुसामी ने मछुआरों का स्वागत किया। एक रिपोर्ट-

मत्स्य अधिकारी और उनके परिवार के लोग तमिल मछुआरों की वापसी का काफी उत्सुकता से इंतजार कर रहे है। दो महीने से भी ज्यादा समय से श्रीलंका की जेलों में बंद पुडूकोट्टई, नागापट्टनम और कराईकल के मछुआरों को कल छोड़ दिया गया। भारतीय तटरक्षक दल कल एक जहाज से कराईकल के २१, पुडूकोट्टई के २० और नागपट्टीनम के १० मछुआरों को लेकर आया है। भारतीय तटरक्षक अधिकारियों ने भी श्रीलंका के ५२ मछुआरों को तमिलनाडू की जेल से रिहा किया। भारतीय मछुआरों की रिहाई के बाद वे आज भी इस बात से दुखी है कि उनकी जीविकाओं का मुख्य साधन ये नौकाएं आज भी श्रीलंका के कब्जे में है। तिरूचिरापल्ली से के देवी पद्मनाभन की रिपोर्ट के साथ दिल्ली से मैं रवि कपूर।
-------

केन्द्रीय पोत परिवहन मंत्रालय ने देश के प्रमुख बंरगाहों के लिए नये नीतिगत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इससे वे अपनी ज+मीन का व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे। मुम्बई में भारतीय बंदरगाहों पर आयोजित वार्षिक सम्मेलन में पोत परिवहन सचिव विश्वनाथ त्रिवेदी ने कहा कि नये दिशा-निर्देशों से बंदरगाहों की ज+मीन को पारदर्शी तरीके से किराये या लाइसेंस पर देने में मदद मिलेगी। इन दिशा-निर्देशों से प्रमुख बंदरगाहों द्वारा ज+मीन के आवंटन के लिए आवश्यक नियामक ढांचा भी उपलब्ध होगा। नये दिशा-निर्देशों के तहत सीमा शुल्क बॉन्ड से संबंधित क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धात्मक निविदा आमंत्रण के जरिए ही भूमि का आवंटन किया जा सकेगा, जबकि सीमा शुल्क बॉन्ड से बाहर की ज+मीन का पट्टा टेन्डर और नीलामी के जरिए दिया जा सकेगा।
-------
सातवां जयपुर साहित्य महोत्सव आज से शुरू हो रहा है। विभिन्न देशों के दो सौ से अधिक लेखक पांच दिन के इस साहित्यिक महोत्सव में भाग लेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि नोबेल पुरस्कार प्राप्त अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन इसका औपचारिक उद्घाटन करेंगे।

विश्व भर के विभिन्न भाषाओं और सांस्कृतियों के लेखक, आलोचक, इतिहासविद्वता और फिल्म जगत से जुड़े लोग कवि और संगीतकार साहित्य और समाज से जुड़े इस आयोजन में मौजूद रहेंगे। अगले पांच दिनों के दौरान यहां साहित्य समाज और समकालीन लेखन से जुड़े विभिन्न मुद्दे पर परिचर्चाएं होंगी। इस बार मुख्य रूप से जो चर्चा के विषय रखे गए है, वे है अपराध और दंड, लोकतंत्र में संवाद, महिला स्वतंत्रता और विलुप्त होने का खतरा झेल रही भाषाएं । अनुराग वाजपेयी आकाशवाणी समाचार, जयपुर।
-------
मिस्र में मंगलवार और बुधवार को हुए राष्ट्र व्यापी जनमत संग्रह में लोगों ने नये संविधान को भारी बहुमत से मंजूरी दे दी है। जनमत संग्रह में कुल ३७ प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि संशोधित संविधान वर्ष २०१२ के उस संविधान की जगह लेगा जिसे अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मोरसी की सरकार के दौरान इस्लामी बहुल संसद ने पारित किया था।

मिस्र के नए संविधान में पुरूषों और महिलाओं को बराबरी के अधिकार दिए गए है। धार्मिक आधार पर पार्टियां बनाने और राजनैतिक गतिविधियां चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सेना को और भी ज्यादा अधिकार सौंप दिये गए हैं। इनमें अगले दो चुनावों तक रक्षा मंत्री की नियुक्ति का अधिकार भी शामिल है। जानकारों की राय में मिस्त्र के संविधान पर हुए जनमत संग्रह का नतीजा उम्मीद के अनुसार ही रहा। नतीजों से देश में नए राष्ट्रपति और संसद के चुनावों का रास्ता साफ हो गया है।  अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार, दुबई।
-------
दिल्ली के पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी ने कहा है कि पुलिस राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सुरक्षित हाथो में है और दिल्ली पुलिस यहां के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव उपाय कर रही है।

दिल्ली पुलिस दिल्ली की सुरक्षा करने के लिए पूरी रूप से सक्षम है और दिल्ली के हर नागरिक को मैं भरोसा दिलाना चाहूंगा कि दिल्ली पुलिस आपके लिए हर वो कार्रवाई कर रही है, जिससे आप सेफ रहें।

दो अलग-अलग मौकों पर दिल्ली पुलिस द्वारा दिल्ली के दो मंत्रियों के निर्देशों को न मानने से जुड़े विवाद पर संवाददाताओं से बातचीत में श्री बस्सी ने कहा कि इन मामलों की जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस और मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के बीच कोई विवाद नहीं है। इस बीच, श्री केजरीवाल ने कहा है कि वे दिल्ली पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर दिल्ली के दो मंत्रियों के निर्देशों पर ध्यान न देने वाले पुलिस अधिकारियों के निलम्बन की मांग करेंगे।

सुबह मेरी एल.जी साहब से मीटिंग है,एल.जी साहब के पास भी जाऊंगा और दिल्ली के पुलिस कमिश्नर भी वहां आएंगे और मैं इन कड़े शब्दों में दिल्ली पुलिस कमिश्नर को बोलने वाला हूं कि दिल्ली की जनता म्यूट एक्सपेक्टेटर नही बनने वाली है।
-------
भारत के के. श्रीकांत क्वालालम्पुर में मलेशियन ओपन सुपर सीरिज बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरूष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए है। प्री-क्वार्टर फाइनल में कल श्रीकांत ने कोरिया के वेन हो सोन को पराजित किया। क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत का मुकाबला चौथी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो से होगा। महिला सिंगल्स में सायना नेहवाल और पी. वी. सिंधु टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। कल प्री-क्वार्टर फाइनल में सायना को चीन की जुई याओ ने और सिंधु को छठी वरीयता प्राप्त कोरिया की इयोन जू बाई ने पराजित किया।
-------
आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस में एक बड़े उलट-फेर  में अर्जेन्टीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को पराजय का सामना करना पड़ा। स्पेन के राबर्टो बतिस्ता ने पांचवी सीड प्राप्त डेल पोत्रो को पांच सेटों में हरा दिया।
-------

 समाचार पत्रों से

  • राजनीति में उच्च मानदंड की वकालत कर रही आम आदमी पार्टी की कार्यप्रणाली पर पार्टी के ही एक विधायक द्वारा आरोपों की बौछार किए जाने के साथ ही अनशन की धमकी से जुड़ी खबरें दैनिक जागरण, हरिभूमि और दैनिक भास्कर में हैं।
  • पंजाब केसरी के मुखपृष्ठ पर छपी ये खबर भी ध्यान खींचती है-दिल्ली के विवादित कानून मंत्री अब ए सी पी से भिड़े, सी एम ने फिर किया मंत्री का बचाव।
  • कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव की कमान सौंपे जाने को भी आज के समाचारपत्रों ने महत्व दिया है। नई दुनिया की सुर्खी है-पी एम प्रत्याशी नहीं होंगे राहुल। 
  • भाजपा नेता अरुण जेटली, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और उनके दो बेटों के खिलाफ मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा मानहानि का मुकदमा दायर किए जाने को देशबंधु ने अपने पहले पृष्ठ पर जगह दी है।        
  • अमरीकी दूतावास के एक स्कूल में कई फर्जी अध्यापकों के काम करने का मामला समाने आने को हिंदुस्तान ने वरीयता दी है।
  • पोलियो से जंग में भारत की जीत को वैश्विक मीडिया में जमकर सराहे जाने की खबर-अमर उजाला के देश-विदेश पन्ने पर है।
  • और अब नई दुनिया में छपी ये मजेदार खबर-इंसानों के अलावा जानवरों को भी संगीत सुनने का बेहद शौक होता है। जबलपुर में सेंट्रल जेल की गौशाला में एक गाय तभी दूध देती है जब एफ एम रेडियो ट्यून किया जाए। गाना बंद हुआ नहीं तो सभी गाएं एक ही सुर में रंभाने लगती हैं।  अब इसे म्युजिक थैरेपी का कमाल न कहा जाए तो क्या कहा जाए।
-------
MORNING NEWS
0815 HRS
17.01.2014

THE HEADLINES
  •  All India Congress Committee meeting today to fine tune strategy for the upcoming Lok Sabha polls.
  •   BJP's National Executive and Council to meet in New Delhi to discuss next general elections.
  •  Supreme Court reserves order on scrapping of around 200 coal block allocation.
  • Government unveils new policy guidelines for major ports in the country.
  •  Seventh Jaipur Literature Festival begins today.
  •  Kidambi Srikanth reaches quarter-finals of the Men's Singles.
<><><> 
The Congress has convened an All India Congress Committee, AICC meeting in New Delhi today to fine tune its strategy for the upcoming Lok Sabha polls. Party's performance in the recently held assembly elections, need to confront the growth of communal forces and fighting corruption are the main issues which are likely to be discussed in the day long meeting.
Earlier, the Congress announced that party Vice President Rahul Gandhi will lead the party campaign in the Lok Sabha polls and that it will not declare its Prime Ministerial candidate before the elections. A decision in this regard was taken at the Congress Working Committee, CWC meeting held in New Delhi yesterday. Briefing reporters after the meeting, party General Secretary Janardan Dwivedi said that Congress President Sonia Gandhi told the CWC  that there is no tradition of the party anointing a Prime Ministerial the candidate before polls.
"When Rahul Gandhi's candidature was discussed, the Congress President said, there is no such precedence in the Party. If any party has declared its Prime Ministerial candidate, it is not mandatory for us to do the same."
Mr. Dwivedi said that Rahul Gandhi is the party's future leader. In the meeting Rahul Gandhi said he is a dedicated worker of the party, and whatever responsibility party gives him, he will shoulder it. Prime Minister Manmohan Singh and senior party leaders including A K Antony, P Chidambaram and  Sushilkumar Shinde also attended the CWC meeting. Reacting to the decision, senior BJP leader Ravi Shankar Prasad said that the Congress knows that it will not come to power and therefore the party has not declared Rahul Gandhi as its Prime Ministerial candidate. Party MP Maneka Gandhi said, Rahul Gandhi is no match for the BJP's Prime Ministerial candidate, Narendra Modi.
<><><> 
The Bhartiya Janta Party 's three-day brainstorming National executive and council meeting begins today in New Delhi. The meeting will pass two resolutions on political and economic fronts and brush up its strategy for the next general elections. It will also discuss issues related to social, political and economic affairs and internal security.
Ahead of the meeting, the BJP said it will focus on winning  272 plus seats in the next Lok Sabha elections. Briefing reporters about the National office bearers meeting which was held in Delhi yesterday, party spokesperson Sudhanshu Trivedi said that in the meeting BJP President Rajnath Singh announced that party workers like MPs and  MLAs,  who get salaries, will contribute one month's salary to Modi-for-PM fund. Senior leaders of  the Party including L. K Advani, Rajnath Singh, Narendra Modi and Chief Ministers of BJP ruled states attended the meet.
<><><> 
The Resumed Winter session of Parliament will be held from the 5th to the 21st of next month.  This was stated by the Parliamentary Affairs Minister Kamal Nath in New Delhi yesterday.  Our correspondent reports that the session will be a continuation of the Winter session as both Houses were not prorogued.
<><><> 
The Supreme Court has reserved its verdict on scrapping of around 200 coal block allocation after holding marathon arguments spanning 16 months. A three-judge bench headed by Justice R M Lodha, yesterday wrapped up the proceedings which witnessed the Centre itself putting in motion the process of deallocating some coal blocks. The bench had agreed to look into the alleged irregularities in coal block allocation on September 14, 2012.
The apex court  also directed the Enforcement Directorate to file the status report by February 8 on its probe into the coal scam for suspected money laundering and foreign exchange rules violations. Meanwhile, the government has decided to deallocate all the captive coal blocks which have not obtained environment and in-principle forest clearances and has issued show-cause notice to allotees of 61 such blocks.
<><><> 
Delhi Police Commissioner B S Bassi has said that the police is competent enough to ensure the safety of people of the national capital. Mr Bassi said this yesterday while  interacting with reporters on the controversy that the Delhi Police had refused to carry out the order of the Delhi Law Minister Somnath Bharti and Women and Child Welfare Minister Rakhi Birla on two separate occasions. Mr Bassi said, he will look into the matter. He said, Delhi is in safe hands and that the police is doing everything to ensure the safety of Delhiites.
"Delhi police is capable enough to provide security to Delhi. I want to assure every citizen of Delhi that Police is taking every measure to keep them safe."
Mr Bassi also said that there is no conflict between the Delhi Police and Chief Minister Arvind Kejriwal. Earlier, Mr. Kejriwal had demanded suspension of the two police officers, who allegedly did not listen to the Delhi Government Ministers.
<><><>
The Union Shipping Ministry has unveiled new policy guidelines for major ports. The move is aimed at helping them leverage their land resources for commercial advantage. Participating in the 'Ports In India' annual conference in Mumbai yesterday, Shipping Secretary Vishwapati Trivedi said the new guidelines will enable ports to carry out leasing and licensing of port land in a transparent manner. This will provide the necessary regulatory framework for land allotment by major ports. The Union Shipping Ministry has also cleared 20 port projects involving an investment of  6,000 crore rupees, envisaging 102 million tonnes  in capacity in the first nine months of the fiscal.
<><><>
The American Embassy school in New Delhi is under the scanner for suspected violations of tax laws and the visa status of some of its staff which the Indian government views as institutionalised fraud. The school, located next to the US Embassy on American government-owned land, has about 1500 students on its rolls, nearly 500 of whom are from the US. The remaining students are from several other countries, including some locals. External Affairs Ministry spokesman Syed Akbaruddin said that an internal e-mail sent by the American school to its teachers, asking them to be economical with the truth about their visa status, is a serious issue relating to visa and tax matters. He further said that the Government is examining these issues carefully.
<><><> 
India has announced its support to a liberalized regional visa regime and more than doubling of the number of business visa from the current level of 200 to 500 in the SAARC region. Inaugurating the 5th SAARC Business Leaders Conclave in New Delhi yesterday, Commerce and Industry  Minister Anand Sharma emphasized the need for activating and concluding the SAARC Agreement on Trade in Services.  Our correspondent reports that the two day Conclave, which began in New Delhi last evening, is being attended by the Ministers of Commerce and Industry and business leaders representing the region.
<><><> 
In Egypt, voters have overwhelmingly approved the new constitution in the nationwide referendum held on Tuesday and Wednesday. The voter turnout across the region has been around 37 percent with more than 97 percent voters giving a nod to the new constitution. Formal results would be announced by the Higher Election Commission after the total counting. More from our West Asia Correspondent:
"The new constitution provides equal rights for men and women and has banned political activity based on religion. It has also given more powers to the army by giving it the priority to name the defence minister over the next two presidential terms. Analysts say that the response to the constitutional referendum was along the expected lines after the boycott by Islamists led by Muslim Brotherhood. The results would clear the way for Presidential and parliamentary elections in the country after two months putting Egypt en route to democracy. Interim President Adly Mansour is expected to announce holding the Presidential elections first followed by the elections for the new parliament. Atul Tiwary, AIR News."
<><><> 
The seventh Jaipur Literature Festival begins from today. Over 200 writers from various countries will participate in the 5 day literary event. Our correspondent reports that the festival will formally start with the keynote address of Amartya Sen.
"Writers, critics, historians, film stars, poets and musicians from all around the world will be present in Jaipur Literature festival. This event has now emerged as a platform for interaction between  writers and their readers. During next 5 days different sessions on society, literature and contemporary writing will be organized at 6 venues. Special sessions on the themes of Crime and Punishment, Democracy Dialogues, Women Uninterrupted and Endangered Languages will also be organised during the festival. Anurag Vajpeyi AIR News Jaipur."
<><><> 
Indian Shuttler Kidambi Srikanth has reached the quarter-finals of the men's singles in the Malaysia Super Series Premier badminton. He defeated Korea's Ven Ho Sone 11-21, 21-19, 21-19 in a pre-quarter final match in Kualalumpur yesterday. However another top Indian shuttler Parupalli Kashyap suffered a straight game defeat at the hands of third seen Jan Jorgensen of Denmark.
{}<><>{}
NEWSPAPER HEADLINES
  • The Congress leadership deciding that Rahul Gandhi will not be projected as the party's prime ministerial candidate - but instead, lead the party as its Campaign Committee Chief - is highlighted by news papers. The Times of India top headline reads, "Rahul Congress PM pick - in all but name, will lead Lok Sabha campaign".
  • "Power Ministry to amend Tariff Policy, Electricity Act" - is a headline in the Indian Express. Minister of State for Power, Jyotiraditya Scindia said that for infusing fresh reforms, his ministry is proposing changes to the Electricity Act, to segregate the "carriage and content" function in the power distribution sector.
  • The Economic Times writes that the Aam Aadmi Party is putting the finishing touches to its first official paper on Economic Policy, being prepared with help from experts, including one former RBI governor.
  •   Hindustan Times reports that in an attempt to save its marines, the Italian govt is making smart moves by mobilizing popular opinion, the EU and even the catholic church - on the death penalty issue, with the EU threatening to suspend Free Trade Talks with India if it slaps the death penalty on the two marines.
  • Asian Age informs us that Uttar Pradesh has turned into a land of statues. In the past 22 years, across multiple regimes, Uttar Pradesh has erected 294 statues in parks, road crossing and various institutions, at an estimated cost of Rs. 6.4 crores. The maximum number of statues are those of Dr, B. R. Ambedkar.
  • Times of India writes that Chinese doctors have used a 22 year old student's toe to create a new finger, after he lost his ring finger as a child. Doctors said it is not easy to tell the difference and they believe it could even be fully functional within three months.
<><><>
समाचार संध्या
दिनांक : १६ जनवरी, २०१४
समाचार संध्या
२०४५
मुख्य समाचार :-
  • कांग्रेस लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं करेगी। राहुल गांधी, पार्टी के प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे।
  • भारतीय जनता पार्टी की तीन दिन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की बैठक कल से नई दिल्ली में होगी।
  • सीबीआई ने उपकरणों की आपूर्ति में गड़बड़ियों के आरोप में दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों पर पांच मामले दर्ज किए।
  • संसद का शीतकालीन सत्र अगले महीने की पांच तारीख से फिर शुरू होगा।
  • दिल्ली उच्च न्यायालय ने उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश स्वतंत्र कुमार पर यौन उत्पीड़न के आरोपों संबंधी सामग्री के प्रकाशन और प्रसारण पर रोक लगाई।
  • साइना नेहवाल और पी वी सिंधु क्वालालम्पुर में मलेशियाई ओपन सुपर सीरिज बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर
--------------
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस प्रधानमंत्री पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं करेगी। पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव में पार्टी के प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे। आज नई दिल्ली में कांगे्रस कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया गया। यह बैठक अखिल भारतीय कांगे्रस समिति की कल होने वाली बैठक से पहले आयोजित की गयी। बाद में पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि अगले आम चुनाव राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़े जाने के बारे में सर्वसम्मति से फैसला हुआ है।

राहुल जी के बारे में चर्चा हुई तो कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की ऐसी कोई परम्परा नहीं है। अगर किसी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है तो जरूरी नहीं है कि हम भी उसी के अनुसार अपनी घोषणा करें।

बैठक में श्री राहुल गांधी ने कहा कि वे पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं। पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, वे उसका निर्वाह करेंगे।
कल होने वाली अखिल भारतीय कांगे्रस समिति की बैठक में पार्टी लोकसभा चुनावों के लिये अपनी रणनीति को अंतिम रूप देगी।
--------------
भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में २७२ से ज्यादा सीटें जीतने पर ध्यान केंद्रित करेगी। नई दिल्ली में आज राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने घोषणा की है कि पार्टी सांसद और विधायक जैसे वेतनभोगी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी नामक कोष में एक महीने के वेतन का योगदान करेंगे। पदाधिकारियों की यह बैठक नई दिल्ली में कल से शुरू होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक से पहले हुई।
--------------
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शिमला में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर मानहानि के तीन मुकदमे दायर किये हैं। जिन भाजपा नेताओं के खिलाफ मुकदमे दायर किये गये हैं, उन्होंने कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।  श्री वीरभद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने एक मुकदमा भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली और हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रेम कुमार धूमल के खिलाफ दर्ज कराया है।
--------------
आम आदमी पार्टी के विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने पार्टी पर चुनावी वायदों और सिद्धान्तों से हटने का आरोप लगाया है। उन्होंने अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि बिजली के मूल्य में पचास प्रतिशत कमी करने सहित अनेक वायदे यह सरकार पूरे नहीं कर पाई। उन्होंने इस बात से इंकार किया कि वे कोई पद चाहते हैं। श्री बिन्नी ने कहा कि अगर दिल्ली सरकार लोगों से किये गये वायदे पूरे नहीं करती है, तो वह इस महीने की २७ तारीख से भूख हड़ताल करेंगे।
उधर, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेन्द्र यादव ने कहा है कि पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति श्री बिन्नी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के बारे में फैसला करेगी।
--------------
संसद का शीतकालीन सत्र पांच फरवरी से २१ फरवरी तक फिर होगा। यह जानकारी आज नई दिल्ली में संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने दी। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि यह अधिवेशन शीतकालीन सत्र का ही एक हिस्सा है क्योंकि दोनों सदनों का सत्रावसान नहीं किया गया था।
--------------
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सी बी आई ने सस्ता और नकली सामान खरीदने के आरोप में दिल्ली जल बोर्ड के आठ एक्जीक्यूटिव इंजीनियरों और पांच जूनियर इंजीनियरों पर पांच मामले दर्ज किए हैं। सीबीआई के अनुसार इन पर एक प्राइवेट कंपनी के साथ मिलकर दिल्ली जल बोर्ड को छह करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने का आरोप है। इन अधिकारियों ने जालसाजी करने के लिए गलत दस्तावेज पेश किए थे।  इस संबंध में दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी भी की गई है।
--------------
सरकार ने उन सभी कोयला ब्लाकों का आवंटन रद्द करने का फैसला किया है, जिन्होंने पर्यावरण संबंधी और सिद्धांत रूप से वन संबंधी मंजूरियां नहीं ली हैं तथा ऐसे ६१ ब्लाकों के आवंटियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं। कोयला मंत्रालय में निदेशक एस के शाही ने आवंटियों को लिखे एक पत्र में कहा है कि जिन कोयला ब्लाकों का आवंटन के समय अन्वेषण नहीं किया गया या आंशिक रूप से अन्वेषण किया गया था और जहां प्रास्पेक्टिव लाईसेंस-पी एल नहीं लिया गया है, उन ब्लाकों को भी रद्द कर दिया जायेगा। इस पत्र में यह भी कहा गया है कि जिन ब्लाकों के लिए पी एल जारी तो किया गया है, लेकिन उनकी भूवैज्ञानिक रिपोर्ट तैयार नहीं की गयी है, ऐसे ब्लाकों को भी रद्द कर दिया जायेगा।
--------------
इस बीच, उच्चतम न्यायालय ने सोलह महीने से अधिक चली बहस के बाद करीब दो सौ कोयला ब्लाक आवंटनों को रद्द करने के बारे में अपना फैसला सुरक्षित रखा है।
--------------
उच्चतम न्यायालय ने केंद्र सरकार से कहा है कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान- एम्स सहित मेडिकल कॉलेजो के विशेषज्ञता तथा अति विशेषज्ञता वाले पदों और शिक्षकों के अन्य सभी पदों पर भर्ती में आरक्षण के मुद्दे पर अपना निर्णय ले। केंद्र ने शीर्ष न्यायालय के ९ सदस्यों वाली संविधान पीठ द्वारा १९९२ में मंडल मुकदमा नाम से लोकप्रिय इंद्रा साहनी मामले में दिए गए फैसले के खिलाफ समीक्षा याचना दायर की थी। अपने फैसले में संविधान पीठ ने कहा था कि उच्च विशेषज्ञता वाले स्तर पर प्रतिभा के साथ समझौता नहीं किया जा सकता।
--------------
दिल्ली उच्च न्यायालय ने उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश स्वतंत्र कुमार पर यौन उत्पीड़न के मामले से सम्बद्ध खबरों के प्रकाशन और प्रसारण पर रोक लगा दी है। अदालत ने दो समाचार चैनलों और एक अखबार को इस मामले से सम्बद्ध आपत्तिजनक सामग्री, अपनी रिपोर्ट से हटाने को कहा है। अदालत ने न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार का फोटो देने से भी मना किया है। यह आदेश २४ फरवरी को होने वाली अगली सुनवाई तक लागू रहेगा।
--------------
उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने खास तौर पर पुलिस कार्रवाई से संबंधित ४३ मामलों में मारे गये व्यक्तियों के निकट संबंधियों के लिए राहत के रूप में ७० लाख पचास हजार रूपये देने की सिफारिश की है। इनमें मुठभेड़ों और हिरासत में मरने वाले लोग शामिल हैं। आयोग की दो खंडपीठों ने राजधानी लखनऊ में अपने तीन दिन के शिविर में ४३ मामलों की सुनवाई की। आयोग ने उपलब्ध सामग्री और रिपोर्टों के आधार पर इन मामलों में पुलिस का दृष्टिकोण उचित नहीं पाया है। लखनऊ में मुठभेड़ के एक मामले में राज्य सरकार ने आयोग की सिफारिशों के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है।
--------------
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में दर्ज करीब एक लाख ४६ हजार साधारण और काफी अरसे से लम्बित मामले वापस लेने का फैसला किया है। गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इनमें से ज्यादातर मामले राजनीतिक या सामाजिक आंदोलनों में भाग लेने वालों से संबंधित हैं।
--------------
आकाशवाणी के क्षेत्रीय और राष्ट्रीय समाचार सुनने के लिए किसी भी एंड्रॉय्‌ड मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर से ''ऑल इंडिया रेडियो न्यूज'' एप्लीकेशन डाउनलोड करें यह सेवा निःशुल्क है।

--------------
भारतीय तटरक्षक संगठन के अधिकारियों ने आज श्रीलंका की जेलों से रिहा ५१ से अधिक मछुआरों को करईक्कल में मछली पालन अधिकारियों के सुपुर्द किया। हमारी संवाददाता ने बताया है कि तमिलनाडु के मछलीपालन मंत्री जयपाल, नागपट्टिनम के कलेक्टर मुनुसामी और मछली पालन विभाग के अधिकारियों ने वापस लौटे इन मछुआरों का स्वागत किया।

भारतीय तटरक्षकबल कराईकल के २१, पुडुकोट्टाई के २० और नागापत्तनम के दस मछुआरों को तटरक्षक जहाज-विश्वस्थ में लेकर आये। तमिल मछुआरों की रिहाई से नागापत्तिनम और रामनाथपुरम जिलों में रह रहे मछुआरों के परिवारों के लिए उम्मीद जगी है। वे चाहते हैं कि श्रीलंका की जेल में बंद बाकी मछुआरों को भी तुरंत रिहा कर दिया जाना चाहिए। वे इस समस्या का स्थायी हल भी चाहते हैं। तिरूचिरापल्ली से के.देवी पदनाभन की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मै मनीषा खन्ना।

उधर, भारत ने भी श्रीलंका के ५२ मछुआरों को सौंप दिया है, जो आज शाम कन्केसनतुरई बंदरगाह पर पहुंच गये हैं।
--------------
भारत और दक्षिण कोरिया ने आर्थिक और रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं। इन समझौतों में गोपनीय सैन्य सूचना, अंतरिक्ष का शांतिपूर्ण इस्तेमाल और नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना में सहयोग शामिल हैं।
--------------
मिस्र में सरकारी मीडिया के अनुसार संवैधानिक जनमत संग्रह पर जिन लोगों ने मतदान किया है उनमें से नब्बे प्रतिशत लोगों ने इसके पक्ष में मत दिया है। मतदान के प्रतिशत के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है लेकिन अधिकारियों के अनुसार पचास प्रतिशत से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। मुस्लिम राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को सत्ता से हटाये जाने के खिलाफ मुस्लिम ब्रदरहुड ने जनमत संग्रह का बहिष्कार किया था।
--------------
बंगलादेश के वाणिज्य मंत्री तुफेल अहमद दिल्ली में होने वाले व्यापार प्रमुखों के पांचवे सार्क सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आ रहे हैं। यह सम्मेलन १६ और १७ जनवरी को हो रहा है। भारत यात्रा के दौरान श्री तुफेल वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री आनंद शर्मा के साथ साथ अन्य भारतीय नेताओं से मिलेंगे। आशा है कि दोनों पक्ष , दोनों देशों के बीच और सार्क देशों में व्यापार बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।
--------------
वित्त मंत्री पी चिदम्बरम की अध्यक्षता वाले अधिकार प्राप्त मंत्रीसमूह ने इंडियन ऑयल कार्पोरेशन में सरकार की दस प्रतिशत हिस्सेदारी ओएनजीसी और ऑयल इंडिया लिमिटेड को बेचने की मंजूरी दी है। इससे सरकार को चार हजार आठ सौ करोड़ रुपए से पांच हजार करोड़ रुपए तक की आमदनी होगी। तेल और प्राकृतिक गैस मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने कहा कि मंत्री समूह इस बात पर सिद्धांत रूप में सहमत है कि ये हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेची जाएगी।
--------------
आर्थिक जगत की खबरें

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स २४ अंक की मामुली गिरावट के साथ २१ हजार २६५ पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी दो अंक गिरकर छह हजार ३१९ पर रहा। रुपया डॉलर के मुकाबले एक पैसा मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत ६१ रुपये ५३ पैसे रही। सोना १५ रुपये चढ़ा और ३० हजार ५० रुपये प्रति दसग्राम बिका। चांदी की कीमत भी सौ रुपये बढ़कर ४४ हजार आठ सौ रुपये प्रतिकिलो रही।
--------------
क्वालालम्पुर में मलेशियन ओपन सुपर सीरिज बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स में सायना नेहवाल और पी. वी. सिंधु टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। आज प्री-क्वार्टर फाइनल में सायना को चीन की जुई याओ ने १६-२१, २१-१०, २१-१९ से और सिंधु को छठी वरीयता प्राप्त कोरिया की इयोन जू बाई ने २१-१६, २१-१९ से पराजित किया।

भारत के के. श्रीकांत पुरूष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए है। प्री-क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत ने कोरिया के वेन हो सोन को ११-२१, २१-१९, २१-१९ से पराजित किया। क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत का मुकाबला चौथी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो से होगा।

उधर, टेनिस में रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा ने अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में डबल्स के दूसरे दौर में जगह बना ली है।
--------------
महात्मा गांधी के विचारों और जीवन को प्रचारित करने के लिए बापू गीतिका नाम से एक अनूठी परियोजना शुरू की गई है। इसके लिए १४ भाषाओं में ६० गायकों और एक सौ कवियों ने मिलकर इनकी रचना की है।
इन गीतों की महात्मा गांधी के संदेशों के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका थी।
--------------
भारत का पहला जलवायु परिवर्तन वस्तु थिएटर, आज कपूरथला में पुष्पा गुजराल साइंस सिटी में शुरू हुआ। कई पर्दो वाला यह थिएटर, भीतर रखी वस्तुओं के साथ जोड़ा गया है और जैसे ही फिल्म शुरू होती है, ये वस्तुएं फिल्म में दर्शाई गयी घटनाओं को प्रदर्शित करती हैं।
--------------
NEWS AT NINE
2100 HRS.
16th January, 2014
THE HEADLINES:-
  • Congress Party not to declare its Prime Ministerial candidate before the elections; Rahul Gandhi to lead party campaign in Lok Sabha Polls.
  • BJP's three day National Executive and Council meeting to begin tomorrow in New Delhi.
  • CBI registers five cases for alleged irregularities in supply of equipment to Delhi Jal Board.
  • Winter Session of Parliament to resume from 5th of next month.
  • Delhi High Court restrains media from publishing or televising contents of sexual harassment allegations against Ex-Supreme court judge Swatanter Kumar.
  • Saina Nehwal and P. V. Sindhu crash out from the Malaysia Super Series Premier badminton event in Kualalumpur.
<><><> 
Congress Vice President Rahul Gandhi will lead the party campaign in Lok Sabha polls and party will not declare its Prime Ministerial candidate before the elections. A decision in this regard was taken at the Congress Working Committee(CWC) meeting held in New Delhi ahead of tomorrow's All India Congress Committee (AICC) meeting. Briefing reporters after the meeting, party General Secretary Janardan Dwivedi said it has been unanimously decided that next general elections will be contested under the leadership of Rahul Gandhi.
He said, Congress President  Sonia Gandhi told CWC that there is no tradition of party anointing a Prime Ministerial candidate before polls.
When Rahul Gandhi's candidature was discussed. The Congress President said, there is no such precedence in the Party. If any party has declared its Prime Ministerial candidate, it is not mandatory for us to do the same.
Prime Minister Dr. Manmohan Singh senior party leaders including A K Antony, P Chidambaram and Sushilkumar Shinde also attended the CWC meeting. In the tomorrow's AICC meeting, party will fine tune its strategy for the upcoming Lok Sabha polls.
Reacting to the decision, senior BJP leader Ravi Shankar Prasad said that Congress knows that it will not come to power and therefore party has not declared Rahul Gandhi as its PM candidate. Party MP Maneka Gandhi today said Rahul Gandhi is no match for BJP's Prime Ministerial candidate, Narendra Modi.
<><><> 
BJP says, the party will focus on wining 272 plus seats in the next Lok Sabha elections.The National office bearers meeting was held in Delhi today. The office bearers meeting was held ahead of BJP's three-day brainstorming National executive and council meeting beginning tomorrow in New Delhi.Party senior leaders including L. K Advani, Rajnath Singh, Narendra Modi, Sushma Swaraj, Arun Jaitely, Murli Manohar Joshi and Chief Ministers of BJP ruled states attended the meet.
The party’s national executive and council meeting will pass two resolutions on Political and economical fronts and brush up its strategy for the next general elections. It will also discuss issues related to social, political, economic and internal security.
<><><> 
The Central Bureau of Investigation-CBI today registered five cases against 13 officials of Delhi Jal Board-DJB for alleged irregularities in supply of equipment for sewage treatment plants. Of them, eight are executive engineers and five are junior engineers. CBI spokesperson said that the investigating Agency conducted searches at 21 locations in Delhi, Ghaziabad and Noida in this regard. The DJB officials allegedly conspired with a private firm to cheat the Government to the tune of six crore rupees by supplying spurious and cheap items. The officials allegedly used forged and fake documents for the purpose.
<><><> 
The Supreme Court today reserved its verdict on scrapping of around 200 coal blocks allocation after holding a marathon arguments spanning over 16 months. A three-judge bench headed by Justice R M Lodha, which had agreed to look into the alleged irregularities in coal block allocation on September 14, 2012, wrapped up the proceedings which witnessed the Centre itself putting in motion the process of deallocating some coal blocks.
The bench heard the arguments of all concerned parties involved in the allocation, including the seven mining states and the association of mining companies.
<><><> 
The government has decided to deallocate all the captive coal blocks which have not obtained environment and in-principle forest clearances and has issued show-cause notice to allocatees of 61 such blocks. Director in the Coal Ministry, S K Shahi said in a letter to allocatees that the coal blocks, which are unexplored or partially explored at the time of allocation and where prospecting licence has not been obtained, will also be cancelled. The letter added that in cases of coal blocks where licence has been issued but geological reports have not been prepared, will also be cancelled.
<><><> 
The Supreme Court today told the Centre to take a call on providing reservation in appointment for faculty posts in speciality and super speciality posts in medical colleges including the prestigious All India Institute of Medical Sciences. The Centre had moved the apex court seeking review of a 1992 Constitution Bench judgement in the Indra Sawhney case which had said there could be no compromise with merit at super speciality stage.
A five-judge bench headed by justice H L Dattu said the Centre has to follow the advice given in the Indra Sawhney case. The bench also said if the government wants to give reservation, it can give it and if the matter comes to court then the it will see.
<><><> 
Resumed Winter session of Parliament will be held from 5th to 21st of next month. This was stated by the Parliamentary Affairs Minister Kamal Nath in New Delhi today. Our correspondent reports that the session will be a continuation of the Winter session as both Houses were not prorogued.
<><><> 
In Uttar Pradesh the National Human Rights Commission NHRC today recommended for providing 70 lakhs 50 thousand rupees as monitory relief to the next kin of victims in 43 cases related mainly police action, including, deaths in encounter and in custody. On the second day of its three day Camp Sitting at State capital, two division benches of the Commission has taken 43 cases for hearing.
Our Correspondent reports that yesterday on first day of its hearing the Commission had recommended 45 lakhs monetary assistance in 8 cases of encounter. The Commission had taken 34 cases yesterday as part of its three day camp sitting relating to deaths in encounter and in police custody.
<><><> 
India and Korea have signed nine pacts in different areas to deepen economic co-operation and bolster defence engagements. The pacts include Protection of Classified Military Information, peaceful use of space and establishment of Nalanda University. The agreements were signed after delegation level talks between Prime Minister Dr Manmohan Singh and Visiting South Korean President Park Geun-hye in New Delhi this afternoon.
In his opening remarks, Prime Minister Dr Manmohan Singh said India and Korea have agreed to set up CEOs Forum to provide new ideas for deepening economic collaboration. Dr Singh said, India has also decided to extend tourist visa on arrival facility to the nationals of the Republic of Korea.
<><><> 
The Delhi High Court has restrained the media from publishing or televising contents of sexual harassment allegations against former Supreme Court judge Swatanter Kumar. The court ordered two news channels and a daily to delete offending contents from their reports relating to the case. The High Court also asked the media not to carry the photograph of Justice Swatanter Kumar in any news items. The restraint order would be effective till February 24, next date of hearing.
Justice Swatanter Kumar yesterday moved the High Court seeking to restrain the media from reporting the alleged sexual assault case of his former woman law intern.
<><><> 
Himachal Pradesh Chief Minister Virbhadra Singh has filed three defamation suits against BJP leaders in the Chief Judicial Magistrate's court at Shimla today who had made allegations of corruption against the Chief Minister a few days back.
Addressing a press conference in Shimla this morning, Mr. Singh said a joint suit has been filed against BJP's national leader Arun Jaitley and opposition leader in Himachal State Assembly Prem Kumar Dhumal. The Chief Minister said, one suit has been filed against Bhartiya Janta Yuva Morcha National President and BJP MP from Hamirpur, Anurag Thakur and one against his younger brother Arun Dhumal.
<><><> 
Sri Lanka today ordered the release and repatriation of next batch of 111 Indian fishermen who are presently lodged in Trincomalee prison. These fishermen are likely to be handed over to the Sri Lanka Navy for transfer to Indian Coast Guard tomorrow.
Earlier in the day the first batch of 51 Indian fishermen were handed over to the Indian Coast Guard at sea. Later the  Coast Guard handed over the fishermen to fisheries officials at Karaikkal this evening.
It was a happy homecoming for 51 Tamil fishermen who were released from Sri Lankan jails at Karaikkal today evening. The Indian Coast Guard had brought back the 21 fishermen from Karaikal, 20 from Pudukottai and 10 fishermen from Nagapattinam in the Coastguard ship Vishwasth. The family members of the fishermen expressed their joy and they are returning to their local villages in Jagadapattinam, Kottaipattinam and Nagapattinam. Indian Coast Guard officials handed over 52 Sri Lankan fishermen released from Tamil Nadu jail to the Lankan Coast Guard at the International Maritime Boundary Line today. The release of Tamil fishermen has given a ray of hope to the fishermen families in Nagapattinam, and Ramanathapuram districts. But they want the remaining fishermen to be released immediately alongwith their fishing boats. They want a lasting solution to the problem so that they can venture out for fishing without the fear of being apprehended by Lankan Navy again. K Devi Padmanabhan, AIR News, Tiruchirapalli.
Meanwhile, 52 Sri Lankan fishermen, who were handed over simultaneously by India, reached the port of Kankesanthurai in the evening.
The two countries had agreed yesterday to free all the fishermen held in each other’s custody and to work towards finding a lasting solutions to the problems of fishing communities of the region.
<><><> 
In Odisha, security forces today exchanged fire with a group of armed Maoists inside Kalitota forest of Kotagarh Nuagan area along the border of Kandhamal and Rayagada district.
According to police, a group of armed security personnel had gone inside Kalitota forest for a combing operation when a group of Maoists suddenly opened fire on them. However, there has been no information about casualty in the gun battle so far.
<><><> 
THE BUSINESS WORLD
The Sensex at the Bombay Stock Exchange closed with a slim loss of 24 points, or 0.1 percent, at 21,265, today. The Nifty fell 2 points, to 6,319.Stock markets in Japan, China, Hong Kong, South Korea and Singapore ended mixed. The rupee gained 1 paise, to close at 61.53 against the dollar. Gold climbed 15 rupees, to 30,050 rupees per ten grams in Delhi. Silver added 100 rupees, to 44,800 rupees per kilo. And Brent crude oil futures fell below 107 dollars a barrel, while U.S. crude lost 15 cents, to 94.02 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News.
<><><> 
An Empowered Group of Ministers -EGoM headed by Finance Minister P Chidambaram, has approved selling of 10 per cent government stake in Indian Oil Corporation-IOC. The EGoM decided to sell the stake in the company to Oil and Natural Gas Corporation (ONGC) and Oil India Limited-OIL to garner 4,800 to five thousand crore rupees. Talking to reporters after the meeting in New Delhi, Petroleum and Natural Gas Minister, M Veerappa Moily said, in principle the panel has taken a decision for a block deal and the modalities will be worked out.
<><><> 
India's Kidambi Srikanth has reached the quarter-finals of the men's singles in the Malaysia Super Series Premier badminton. In Kualalumpur today, he defeated Korea's Ven Ho Sone 11-21, 21-19, 21-19 in a pre-quarter final match. Parupalli Kashyap will play his second-round men's singles match later today.
In women's singles, however, India's campaign ended today as both Saina Nehwal and P V Sindhu lost their respective second round matches.
<><><> 
Veteran Pakistani cricket journalist Qamar Ahmed became only the third man in history to cover 400 Test matches today, at the third match between Pakistan and Sri Lanka in Sharjah. The 76-year-old, fondly known as Q to friends and cricketers around the world, follows British journalist John Woodcock of The Times and former Australian captain-turned-writer and commentator Richie Benaud to the milestone.
 <><><> 
"American Hustle" and "Gravity" dominated the Academy Award nominations earning 10 nominations apiece. Meanwhile, "12 Years a Slave" followed with nine nominations. All three movies earned nominations for best picture and best director.
The top nominees -- a con-man comedy, a lost-in-space thriller and a harrowing depiction of slavery in America -- have fortified their status as the front-runners for Oscar gold on March 2.