Loading

11 June 2012

समाचार News 11.06.2012

११. ६. २०१२
०८००
मुख्य समाचार : -
  • भारत और पाकिस्तान के बीच सियाचिन मुद्दे पर रक्षा सचिव स्तर की वार्ता आज से रावलपिंडी में।
  • विधि मंत्री ने कहा - टीम अन्ना भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को व्यक्तिगत अभियान बना रही है ।
  • श्री वी एस सम्पत आज भारत के १८वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार संभालेंगे।
  • उत्तर भारत में फिर से गर्मी का प्रकोप।
  • फ्रैंच ओपन टेनिस में राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच के बीच बारिश से रूका पुरूष सिंगल्स फाइनल मैच आज ।
---------
भारत और पाकिस्तान के बीच रक्षा सचिव स्तर की वार्ता आज से पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में शुरू हो रही है। भारत के रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा वार्ता के लिए कल इस्लामाबाद पहुंचे। पाकिस्तान की तरफ से रक्षा सचिव नर्गिस सेठी वार्ता करेंगी। श्री शर्मा पाकिस्तान के रक्षा मंत्री नवीद कमर के साथ भी चर्चा करेंगे।सियाचिन मुद्दे पर दो दिन की यह वार्ता भारत-पाकिस्तान के बीच फिर शुरू हुई बातचीत का हिस्सा है। सात अप्रैल को सियाचिन में हिमस्खलन के कारण पाकिस्तान के एक सौ ३९ सैनिक मारे गए थे। इस घटना के एक दिन बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी निजी यात्रा पर भारत आये थे। इसी दौरान श्री जरदारी ने दुनिया के इस सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन से दोनों देशों की सेनाओं को हटाने का मुद्दा उठाया था।वार्ता से पहले रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा कि सियाचिन के मुद्दे पर भारत की स्थिति बिल्कुल स्पष्ट है और वार्ता के दौरान रक्षा सचिव पाकिस्तान को इससे अवगत करा देंगे।पाकिस्तान मामलों के जानकार राहुल जलाली ने बताया कि इस मुद्दे पर समझौता होना फिलहाल मुमकिन नहीं है।

भारत और पाकिस्तान के बीच में सियाचिन और सरक्रीक पर समझौता होना अभी दूर लगता है। हां ये बात सही है कि दोनों देश इन दोनों इश्यूज पर, कहीं न कहीं एक आगे अपनी बातचीत बढ़+ा सकते हैं। हो सकता है कि पाकिस्तान थोड़ी लचक दिखाए और समझौते के लिए तैयार रहे पर रक्षा सचिवों की मीटिंगों में इस पर समझौता होना फिलहाल दिखता नहीं है। ''
---------
विधि मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि टीम अन्ना ने भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को व्यक्तिगत अभियान बना लिया है। श्री खुर्शीद ने कल चेन्नई में  पत्रकारों से कहा कि समय आने पर देश उनको उचित जवाब देगा। उन्होंने टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी द्वारा कोयला खंडों के आवंटन में कथित अनियमितताओं के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर किए गए हमले पर यह प्रतिक्रिया व्यक्त की। विधि मंत्री ने कहा कि टीम अन्ना के सदस्यों का रवैया ठीक नहीं है ।

मुझे नहीं लगता कि वे ऐसा करके देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में मदद कर रहे हैं। हम सब को लगता है कि उन्होंने अच्छे इरादे से अपने अभियान की शुरूआत की थी। भ्रष्टाचार पर काबू पाने और उस पर सवाल उठाने का इरादा अच्छा है। लेकिन आज वे इसे व्यक्तिगत अभियान और व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा में बदल कर सही नहीं कर रहे हैं।''
---------
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि भारत ने विदेशों में जमा कालेधन का ब्यौरा प्राप्त करने के लिए ३७ देशों से संधियां की हैं। पश्चिम बंगाल में खारग्राम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक में श्री मुखर्जी  ने कहा कि भारतीयों द्वारा विदेशों में जमा किया गया सारा पैसा, काला-धन नही है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि व्यापारियों या व्यापारिक घरानों ने यह पैसा जमा कराया हो।
---------
राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुनने के लिए यू पी ए, नेतृत्व अपने सहयोगी दलों का अधिकतम समर्थन प्राप्त करने का प्रयास करेगा, क्योंकि ऐसे उम्मीदवार को ज्यादा से ज्यादा राजनीतिक दलों का विश्वास और समर्थन हासिल होना चाहिए। यह बात विधि मंत्री सलमान खुर्शीद ने कल चेन्नई में कही।पिछले सप्ताह कांग्रेस ने पार्टी तथा यू पी ए अध्यक्ष  सोनिया गांधी को राष्ट्रपति उम्मीदवार चुनने का अधिकार दिया था।इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि सत्तारूढ़ यू पी ए गठबंधन द्वारा राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित करने के बाद ही वह राष्ट्रपति चुनाव के बारे में अपनी रणनीति का खुलासा करेगी। हैदराबाद में भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने पत्रकारों से कहा कि इस बार राष्ट्रपति पद का चुनाव चौंका देने वाला होगा।
---------
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की केन्द्रीय समिति ने वाम और अन्य धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ विचार-विमर्श के बाद अपने पोलित ब्यूरो को राष्ट्रपति चुनाव के बारे में पार्टी की रणनीति तय करने का अधिकार दे दिया। नई दिल्ली में पार्टी की केन्द्रीय समिति की दो दिन की बैठक में कल यह निर्णय किया गया।
---------
श्री वी एस सम्पत आज भारत के १८वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार संभालेंगे। श्री सम्पत १९७३ बैच के आईएएस अधिकारी हैं जो श्री एस वाई कुरैशी के स्थान पर यह पद संभालेंगे। श्री कुरैशी छह वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद कल सेवानिवृत हो गए।श्री सम्पत आंध्र प्रदेश और दिल्ली में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त होने से पहले वे अप्रैल २००९ में बिजली सचिव भी रहे। १६ जनवरी १९५० को जन्में श्री सम्पत जनवरी २०१५ तक इस पद पर कार्य करेंगे।
---------
बिहार के गया जिले में बाल्थर के जंगलों में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया और नौ घायल हो गए। मुठभेड़ में दो माओवादी भी मारे गए। पुलिस के अनुसार कल सुबह छह बजे शुरू हुई इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के जवान सचिंद्र शर्मा को माओवादियों की गोली लगी जबकि सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रविंद्र कुमार ने बताया कि सुरक्षाबलों को जंगल में कई स्थानों पर खून के धब्बे दिखाई दिए जिससे संकेत मिलता है कि मुठभेड़ में कुछ और विद्रोही भी मारे गए या घायल हुए होंगे।
---------
उत्तर भारत में कुछ दिन की राहत के बाद गर्मी फिर बढ़ गई है। क्षेत्र के ज्यादातर भागों में अधिकतम तापमान ४० डिग्री सेल्सियस से ऊपर है।राजधानी दिल्ली में कल अधिकतम तापमान ४१ दशमलव ८ डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था।उत्तर प्रदेश में मॉनसून देरी से आने के अनुमान के साथ ही तापमान फिर बढ़ना शुरू हो गया है। राज्यभर में कुछ राहत के बाद अधिकतम तापमान एक बार फिर ४५ डिग्री को पार कर गया है।हालांकि राजस्थान में तापमान में मामूली गिरावट आई है, लेकिन गर्मी जारी है।पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में हल्की और छिटपुट वर्षा के बाद कुछ दिन तक तापमान कम हो गया लेकिन क्षेत्र में गर्मी फिर बढ़ गई है और अधिकतम तापमान ४२ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में पंजाब और हरियाणा में मौसम खुष्क रहने की संभावना व्यक्त की है।उधर,मुम्बई और उसके उपनगरीय इलाकों में कल मॉनसून से पहले की बारिश हुई जिससे गर्मी से कुछ राहत मिली। मौसम विभाग के निदेशक वी. के. राजीव के अनुसार अगले ४८ घंटों में मुम्बई में मॉनसून आने की संभावना है।
---------
पश्चिम बंगाल सरकार ने अगले चार वर्ष में ग्रामीण क्षेत्रों में सभी को मकान उपलब्ध कराने की परियोजना शुरू की है। 'निजो गृहो, निजो भूमि' परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक भूमिहीन परिवार को मकान बनाने के लिए तीन कट्ठा जमीन दी जाएगी। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सरकार ने इस परियोजना के तहत चालू वित्त वर्ष में एक लाख मकान बनाने का लक्ष्य रखा है।

निजो गृहो, निजो भूमि योजना के तहत लाभार्थियों को उनके मकान के साथ आवंटित जमीन में छोटे स्तर पर कारोबार चलाने का अवसर मिल सकेगा। इसका उद्देश्य ग्रामीण लोगों का सामाजिक विकास और उनकी आर्थिक प्रगति पर ध्यान देना है। इस परियोजना पर अमल के लिए सरकार जमीन खरीदेगी या अपनी जमीन देगी। जिला मजिस्ट्रेट को भूमि के साथ-साथ लाभार्थियों की पहचान करने की जिम्मेदारी दी गई है। क्लस्टर आवासीय योजना के अतिरिक्त पेयजल, बिजली के कनेक्शन और सड़कों को जोड़ने जैसे विभिन्न बुनियादी ढांचों पर भी काम किया जा रहा है। यह योजना पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुई थी जिससे हजारों परिवारों को अब तक फायदा पहुंच चुका है। कोलाकता से अरिजीत चक्रवर्ती की रिपोर्ट के साथ दिल्ली से प्रियंका अरोड़ा आकाशवाणी समाचार। ''
---------
केरल विधानसभा का पांचवां अधिवेशन आज से शुरू हो रहा है। इस दौरान वर्ष २०१२-१३ के बजट में अनुदान की मांगों पर चर्चा होगी और मतदान कराया जाएगा। सत्र में ३२ बैठकें होंगी और यह ३१ जुलाई को सम्पन्न हो जाएगा।
---------
भारत में खाड़ी देशों से निवेश आकर्षित करने के लिए वित्त मंत्रालय ने कई रोड शो आयोजित किये हैं। कल रियाद में सफल रोड शो के बाद आज दुबई में रोड शो आयोजित किया जा रहा है। संयुक्त अरब अमारात में भारत के राजदूत एम के लोकेश ने आकाशवाणी को बताया कि इसका उद्देश्य भारत में निवेश के अवसरों को बढ़ावा देना है। और ब्यौरा हमारे संवाददाता से-

१.८ बिलियन अमरीकी डॉलर की पूंजी निवेश के साथ संयुक्त अरब अमारात भारत में दसवां सबसे बड़ा पूंजी निवेशक देश है। यह निवेश मुख्य रूप से ऊर्जा, सेवा, प्रोग्रामिंग, निर्माण, पर्यटन और होटल उद्योग के क्षेत्रों में है। भारतीय अर्थव्यवस्था के विस्तार और ढांचागत क्षेत्रों में निवेश के अपार संभावनाओं के बारे में दुबई में हो रहे रोड शो के दौरान संयुक्त अरब अमारात  के प्रमुख निवेशकों वित्तीय संस्थानो और औद्योगिक घरानों को जानकारी दी जाएगी। भारतीय प्रतिनिधिमंडल निवेश को बढ़ावा देने के लिए भारत में अपनाई जा रही आसान नीतियों का ब्यौरा देगा जिससे भारत में पूंजी निवेश को बढ़ावा मिले। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार दुबई।
---------
इराक की राजधानी बगदाद में एक मोर्टार हमले में चार लोगों की मौत हो गई और तीस घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि उत्तर पश्चिमी कदिमिया जिले में दो मोर्टार हमले किये गए। लोग यहां एक शिया धार्मिक स्थल के पास एकत्र थे। पुलिस ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है।
---------
फ्रांस में मतदान के बाद सर्वेक्षण से पता चला है कि पहले दौर के मतदान में राष्ट्रपति फ्रांस्वाँ औलोंद की सोशलिस्ट पार्टी और सहयोगी दलों को बहुमत मिलने जा रहा है। सोशलिस्ट पार्टी को करीब ३५ प्रतिशत वोट मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है लेकिन सहयोगी पार्टियों के समर्थन से यह आंकड़ा चालीस प्रतिशत तक पहुंच सकता है।
---------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग के साप्ताहिक कार्यक्रम ÷पब्लिक स्पीक' में आज का विषय है - इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए संयुक्त परीक्षा यानी श्रवपदज  म्दजतंदबम  म्गंउपदंजपवद वित म्दहपदममतपदह ।कउपेपवदेण्
यह कार्यक्रम एफ.एम. गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जाएगा। श्रोता टेलीफोन नंबर - ० १ १ - २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन डीटीएच-डीडी डायरेक्ट प्लस पर भी उपलब्ध रहेगा।
---------
फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच के बीच पुरुष सिंगल्स फाइनल कल रात बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया। मैच रोके जाने के समय नडाल दो सैट जीत चुके थे और एक हार गए थे जबकि चौथा सैट अधूरा था। यह मैच भारतीय समय के अनुसार आज शाम साढ़े चार बजे फिर होगा।
---------
समाचार पत्रों से
सरकार और टीम अण्णा के बीच आरोप-प्रत्यारोप आज अखबारों की सुर्खियों में हैं। हिन्दुस्तान के अनुसार-केन्द्रीय मंत्री व्यालार रवि ने टीम अण्णा के आंदोलन पर खड़े किए सवाल, कहा-अमरीकी धन से मुहिम। नवभारत टाइम्स को लगता है टीम अण्णा और सहयोगियों के बयानों की गर्मी बढ़ी। दैनिक भास्कर ने इसे 'महाभारत' की संज्ञा दी है तो राष्ट्रीय सहारा लिखता है-बेदी के तीखे आरोप, खुर्शीद ने दी नसीहत।राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी के कयास आज भी अखबारों ने लगाए हैं। जनसत्ता ने कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के हवाले से लिखा है अधिकतम सहमति से तय होगा उम्मीदवार। पंजाब केसरी के अनुसार-कोई छुपा रुस्तम हो सकता है राष्ट्रपति।बिजनेस भास्कर को कठिनाई के दौर में योजना खर्च पर भी राजकोषीय घाटे की मार पड़ने की आशंका है। इकनोमिक टाइम्स का कहना है कि सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को एक लाख करोड़ रूपये का आर्थिक पैकेज देने जा रही है लेकिन इससे सरकारी खजाने पर बोझ नहीं पड़ेगा।हिन्दुस्तान के अनुसार-विदेशी निवेशकों ने कराधान के दायरे में आने की आशंका से देश से एक हजार अरब रूपये निकाल लिए हैं।थाइलैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप में साइना नेहवाल की जीत, तस्वीरों के साथ अखबारों के पहले पन्ने पर हैं। अमर उजाला के अनुसार दिखाई लंदन की तैयारी। नवभारत टाइम्स का भी कहना है-लंदन ड्रीम्स के करीब साइना।देशबंधु ने सावधान किया है कि 'मेड इन इंडिया' के ठप्पे से बिकने वाली चीज कहीं चीन में न बनी हो। पत्र का कहना है कि भारतीय बै्रंड के नाम पर नकली उत्पादों का चोखा कारोबार हो रहा है।अब एक अच्छी खबर हड्डियों के मरीजों के लिए। हिन्दुस्तान ने इस्राइल के वैज्ञानिकों के शोध के हवाले से लिखा है कि लैब में उगेंगी हड्डियां। आर्डर दिया और हाजिर।
0815 HRS
11th June, 2012
THE HEADLINES:
  • Defence Secretary level talks on Siachen issue between India and Pakistan begin today in Rawalpindi.
  • Law minister says team Anna is converting the anti-corruption movement to launch a personal campaign.
  • VS Sampath to take over as 18th Chief Election Commissioner of India today.
    Heatwave conditions return to
    North India.
  • Rain stops Men's Singles final between Rafael Nadal and Novak Djokovic ; Match to resume today at Roland Garros.
<><><>
The Defence Secretary level talks between India and Pakistan begin today in the garrison city of Rawalpindi.  The Indian side will be led by Defence Secretary Shashikant Sharma, who arrived in Islamabad yesterday. The Pakistani side will be led by Defence Secretary Nargis Sethi, a close confidant of Prime Minister Yousuf Raza Gilani. Mr Sharma will also hold talks with Pakistan's Defence Minister Naveed Qamar, who recently took over the portfolio as part of a minor reshuffle. The two-day talks on the Siachen issue, part of the resumed dialogue process between India and Pakistan, will be held against the backdrop of calls to demilitarise the world's highest battlefield following an avalanche that killed 139 people on the 7th of April. Pak President Asif Ali Zardari raised the issue of demilitarising Siachen when he met Prime Minister Manmohan Singh during a private visit to India a day after the glacier hit the Pakistan Army camp at Gyari.
Ahead of the talks, Indian Defence Minister AK Antony cautioned against expecting any breakthrough at the meeting of the Defence Secretaries. Mr Antony said,
India has a clear-cut position on the Siachen issue which the Defence Secretary will explain to the Pakistani side during the talks. The Cabinet Committee on Security also discussed the Siachen issue at a meeting on Thursday and cleared the agenda for talks. We spoke to Senior Journalist, Rahul Jalali on the developments.

 “
India and Pakistan are once again going to discuss the contentious issue. Not that much headway would be made on both these issues as in the last ministerial level meeting nothing could happen. Pakistan’s reluctance on authenticating the ground level positions on Siachen and also in Sir Creek denies the opportunities for both countries to come to an agreement in these two areas. Therefore the much needed zone for peace to be created in Siachen, would still remain a pipe dream and the need to look for minerals in Sir Creek seems  a distant away.”    
<><><>
Law Minister Salman Khurshid has said that team Anna is   converting the anti-corruption movement to launch a personal campaign. Talking to reporters in Chennai Yesterday, Mr. Khurshid  said that the country will give them a suitable answer when the time comes. His reaction came after Team Anna member Kiran Bedi yesterday attacked Prime Minister Dr. Manmohan Singh in the alleged irregularities in the coal block allocation. The Law minister said that team Anna members are not very helpful to democracy in our country.

 “I don't think that they are being very helpful and very good to  democracy in our country. We all felt that they started-off with good idea, idea of containing corruption and  questioning corruption was a good idea. But today, they are doing greatest disservice to this good idea by converting it  into a personal campaign and a personal ambition".
Mr. Khurshid alleged that the Team Anna members have never sought a probe against themselves.
Meanwhile, the BJP  reiterated its support to  team Anna's demand for  probing  the allegations of corruption against the UPA government.
<><><>
In Bihar, a CRPF jawan and two ultras were killed and nine security personnel injured, in an encounter between the security forces and armed Maoists in Balthar forests in Gaya district yesterday. Additional Director General of Police, Headquarters, Ravindra Kumar said, the encounter took place after the CRPF's CoBRA battalion, STF and Gaya police launched a joint combing operation in Balthar forests yesterday morning following a tip-off. Mr Kumar said, two ultras were killed during the encounter, which began at 6 AM. He said, security forces detected blood stains at several places in the forest which indicates that several other ultras may have also died or suffered injuries.
<><><>
VS Sampath will take over as the 18th Chief Election Commissioner of India today. A 1973 batch IAS officer, 62-year-old Sampath will succeed SY Quraishi, who demitted office at the end of his six-year tenure yesterday. Mr Sampath will preside over the next Lok Sabha elections in 2014. A low-profile bureaucrat, who has had stints in various capacities in Andhra Pradesh and Delhi, Mr Sampath was Power Secretary at the Centre before he was appointed Election Commissioner in April, 2009. Born on January 16, 1950, Mr Sampath will be at the helm of the Commission till January, 2015 when he will turn 65.
<><><>
In Punjab, the ruling Shiromani Akali Dal-BJP combine has swept the Municipal Corporation polls for Jalandhar, Ludhiana, Amritsar and Patiala. In Jalandhar, SAD-BJP alliance has won 30 out of 60 wards, while Congress has won 22. Seven wards have gone to Independents and one to People’s Party of Punjab. In Amritsar, the ruling alliance has won 48 out of 65 wards, while Congress has managed four and CPI one. Independents have won 11 wards. Result of ward number 3 has not been declared due to some technical problem.
In
Patiala, out of 50 seats, SAD has won 32, while its alliance partner BJP has won 7. Eight seats have gone to Congress and two have been won by independents. Repolling has been ordered at a booth in ward number one.
In
Ludhiana, out of 75, the alliance has won 42 wards, Congress 11 and Independents 17. Results of five wards are awaited.
<><><>
The heat wave conditions have returned to North India after a brief gap. The Maximum temperature soared above 40 degrees Celsius in most parts of the region.
Though light and sporadic rains had brought down temperatures in the last couple of days in
Punjab, Haryana and Chandigarh, the heat wave returned to the region, with maximum temperatures hovering around 42 degrees Celsius. A humid afternoon marked the return of the hot spell to the national capital yesterday, with the maximum temperature touching 41.8 degrees Celsius, three notches above normal.
In Rajasthan, hot and sultry conditions continued to grip the state. Churu was the hottest place, recording 44.4 degrees Celsius. In Uttar Pradesh, the temperature has started rising again amid the prediction of a delayed monsoon. The met office says that the South-Western Monsoon is expected to reach the
Bay of Bengal in the next two days. Pre-monsoon showers lashed several parts of Mumbai and its suburbs yesterday, bringing respite from heat.
<><><>
The West Bengal Government has taken up a project to ensure house for all in rural areas of the state by next four years. Under the project ‘Nijo Griho, Nijo Bhumi’, every landless family in the rural areas will be given three Katthas of land for housing purpose. Director of Land Records and Surveys, Tapan Som told AIR that the Government has fixed a target for construction of one lakh houses under the scheme in the current financial year. Our correspondent has filed this report:
    
 “The uniqueness of the ‘Nijo Griho, Nijo Bhumi’ scheme is that beneficiaries will get opportunities to run small business in the allotted land along with their home. The Government will purchase land or distribute its vested land for implementation of the project. The District Magistrates have been given responsibilities to identify lands as well as beneficiaries. Besides, cluster housing scheme various related infrastructure such as drinking water, electricity connection and road connectivity facilities are also being executed. Arijit Chakraborty, AIR News, Kolkata
<><><>
In order to attract investments from the Gulf region into India, the Finance Ministry has organized a series of road shows. After a successful road show in Riyadh yesterday, the next round is being organized in Dubai today. Talking to AIR, India’s Ambassador to UAE, MK Lokesh said the move is aimed at promoting investment opportunities in India. Our West Asia Correspondent has filed this report:

 “UAE is among the top ten investors in
India with an estimated investment of more than 1.8 billion US dollars. The investments in India are mainly concentrated in five sectors, in Energy, Services, Programming , Construction , Tourism and Hotels industry. The Indian delegation would focus on the liberalized policy regime and attractive returns for the investments with recent policy initiatives like the new Qualified Foreign Investors, QFI route, changes in the External Commercial Borrowing Guidelines and encouraging investments in the infrastructure sector would be the focus in the deliberation. Atul Tiwary, AIR News, Dubai
<><><>
And now news from the World of Sports:-
In French Open Tennis, Men's Singles final between six-times champion Rafael Nadal and world number one Novak Djokovic was suspended for the day after rain stopped play  last night. The match will resume today at 4.30 PM Indian Standard time at Roland Garros. Nadal was leading 6-4, 6-3, 2-6, 1-2 when the match referee called the players off court at last night.  
And in the Euro-2012 Football championship, Croatia beat Ireland 3-1 in their Group C opener yesterday. In another fixture, playing for a third straight major title Spain had to rally for a 1-1 draw against Italy. In D group matches to be played today, Ukraine will face Sweden and two times Champion France will clash with England. The tournament is being hosted jointly by Poland and Ukraine. Swati Rakheja, Sports desk.”
<><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly “PUBLIC SPEAK” programme will bring you a discussion tonight on “Joint Entrance Examination for Engineering Admissions.”
This can be heard on FM Gold Channel and additional frequencies at
9.30 p.m. Listeners can ask questions from experts sitting in our studio on telephone number: 011-2331-4444. This programme  is also available on Doordarshan DTH.
<><><>
Oil prices dropped to 98.06 dollars in London - their lowest in 17-months on fears of waning economic growth in China. US benchmark oil price was also lower falling to 1.4 per cent to 82 dollars in early trade.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
Newspaper report of the battle between Team Anna and the government which seems to have intensified. "Bedi takes new swipe at PM, government hits back", writes the Asian Age. "It's war", says the Hindustan Times adding that a minister hints at a 'fund link' and says that "Team Anna is backed by US groups".
The Hindu has given prominence to the
IIT's federation rejecting the new format. "Kharagpur joins IIT-Kanpur band against Siobal", is the Pioneer headline.
A gutsy woman pilot Captain Urmila Yadav figures on the front pages of the Statesman and the Hindu. "Woman pilot makes emergency landing after plane loses wheel", writes the Hindu. "Lucky escape for 51 Air
India passengers", writes the Hindustan Times of the Silchar-Guwahati flight.
The environment ministry to ask the Assam Government to shut down industrial units within a 10 kilometre radius of
Kaziranga National Park is reported by the Hindustan Times.
An ex-army officer, Major Avtar Singh, who was wanted for the murder of a Kashmiri lawyer, killing his family and later himself in the
US has been widely reported by the press.
A lot happening on the sports front. The Times of India, the Statesman and the Hindustan Times show Saina Nehwal, who won her maiden Thailand open title, Rafael Nadal, who is just a step away from winning his 7th French Open title and the Euro-2012, in which Spain-Italy match ended in a draw.
The Indian Express reports of Air
India advertising for new pilots as the national carrier starts the process to sack 300 pilots, who have reported sick for the past one month.
The Asian Age and the Mail Today report of Ranbir Kapoor and Vidya Balan winning the top honours at the 13th IIFA awards at
Singapore.
And finally, the Times of India writes that promotion is generally thought to be good news for your wallet, but a study now reveals that it's good for your heart as well. "Key to healthy heart - quick promotions", writes the paper.
११.०६.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार
  • वित्त मंत्री ने कहा- ब्याज दरों में कमी, खनन क्षेत्र और तिमाही निवेश में सुधार से चालू वित्त वर्ष में सात प्रतिशत विकास दर हासिल करने में ंसहायता मिलेगी।
  • भारत और पाकिस्तान के बीच सियाचिन मुद्दे पर रक्षा सचिव स्तर की बातचीत इस्लामाबाद में शुरु।
  • उच्चतम न्यायालय का अन्य पिछड़े वर्गों के लिए निर्धारित आरक्षण में से अल्पसंख्यकों के लिए साढ़े चार प्रतिशत आरक्षण रद्द करने के आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगाने से इंकार।
  • सीबीआई की विशेष अदालत ने आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में जगन मोहन रेड्डी की न्यायिक हिरासत २५ जून तक बढ़ाई।
  • नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त वी एस सम्पत ने कहा- देश में चुनाव सुधार जल्दी लागू करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विचार विमर्श जारी।
  • सेंसेक्स में वृद्धि का रूख। रूपयो डॉलर के मुकाबले १२ पैसे मजबूत। एक डॉलर ५५ रूपये ३० पैसे का हुआ।
  • और- फै्रंच ओपन टेनिस में नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल के बीच वर्षा से बाधित पुरूष सिंगल्स फाइनल मैच आज आगे।
 --- 
सरकार सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी आवश्यक उपाय कर रही है। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के बावजूद २०१२-१३ वित्त वर्ष में वृद्धि दर सात प्रतिशत रहने की उम्मीद है। आज नई दिल्ली में सीमा शुल्क, केन्द्रीय उत्पाद शुल्क और सेवा कर मुख्य आयुक्तों और महानिदेशकों के वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए श्री प्रणब मुखर्जी ने इन चिन्ताओं को खारिज किया कि भारत की वृद्धि दर कम होकर साढ़े छह प्रतिशत से नीचे आ सकती है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वर्ष २०१२-१३ देश की अर्थव्यवस्था के फिर से पटरी पर आने का वर्ष होगा। उन्होंने कहा कि ब्याज दरों को पहले के स्तर पर लाने, खनन क्षेत्र में सुधार और तिमाही में निवेश में वृद्धि दर बढ़ने से ये लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी। वित्तमंत्री ने आशा व्यक्त की कि दक्षिण पश्चिमी मॉनसून सामान्य रहने के अनुमानों और हाल के हफ्‌तों में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में कमी के कारण भी सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर बढ़ाने में सहायता मिलेगी।
२०१२-१३ के बजट में सरकार ने सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर करीब सात दशमलव छह प्रतिशत होने का अनुमान व्यक्त किया था। श्री मुखर्जी ने करों और सकल घरेलू उत्पाद के अनुपात में कमी पर चिन्ता व्यक्त की और अधिकारियों से इस प्रवृति को बदलने को कहा। करों और सकल घरेलू उत्पाद का अनुपात २०११-१२ में घटकर दस दशमलव पांच प्रतिशत रह गया, जो २००७-८ में १२ प्रतिशत था। वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार ने काले धन पर काबू पाने के लिए कई उपाय किये हैं।
प्रणब मुखर्जी
आयकर विभाग, काले धन और कर चोरी से निपटने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहा है, क्योंकि इससे देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान होता है, साथ ही देश की सुरक्षा को भी यह खतरा पैदा करते है, क्योंकि इनके संबंध मनी लॉड्रिंग और आतंक के लिए दिये जाने वाले धन से होता है।

सरकार ने काले धन से संबंधित मौजूदा कानूनों को और मजबूत करने के लिए सभी सम्बद्ध पक्षों से बातचीत करने के वास्ते एक समिति बनाई है। इसकी रिर्पोट पर विचार किया जा रहा है और इससे मौजूदा विधायी और प्रशासनिक व्यवस्था के बीच की खाई को पहचानने में सहायता मिलेगी। श्री मुखर्जी ने कहा कि सरकार ने काले धन पर काबू पाने के लिए एक अन्य महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए संसद में बेनामी लेनदेन निरोधक विधेयक २०११ पेश किया है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक में बेनामी लेनदेन और बेनामी सम्पत्ति से निपटने के लिए व्यापक प्रावधान है।  श्री मुखर्जी ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रत्यक्ष कर कोड अगले वर्ष पहली अप्रैल से लागू हो जाएगा, क्योंकि संसद के मॉनसून सत्र में एक संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संसद की स्थाई समिति अपनी रिपोर्ट पहले ही दे चुकी है।
---
भारत और पाकिस्तान के रक्षा सचिवों की सियाचिन मुद्दे पर दो दिन की वार्ता आज इस्लामाबाद में शुरू हो रही है। पाकिस्तान में मांग की जाती रही है कि विश्व के सबसे ऊॅंचाई वाले इस युद्ध क्षेत्र से यथासंभव जल्दी से जल्दी सेना हटा ली जाए। इसी पृष्ठभूमि में यह बातचीत हो रही है। रक्षा सचिव श्री शशिकांत शर्मा विचार-विमर्श के लिए पाकिस्तान पहुंच चुके हैं। वार्ता में पाकिस्तानी पक्ष का नेतृत्व वहॉं की रक्षा सचिव नर्गिस सेठी करेंगी।
---
नागरिक उड्डयन मंत्री अजीत सिंह ने कहा है कि यह एयर इंडिया के प्रबंधन को तय करना है कि जब उसके हड़ताली विमान चालक काम पर नहीं  आ रहे हैं तो कब तक उन्हें पे-रोल पर रहने दिया जाए। श्री अजीत सिंह आज नयी दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विमान चालक तीस दिन से अधिक समय से काम पर नहीं लौटे हैं इसलिए प्रबंधन को अब उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
अजीत सिंह
ये पायलट ३० से भी अधिक दिनों से काम पर नहीं आये है। यह एक गैर-कानूनी हड़ताल है। उन्होंने उच्च न्यायालय का आदेश भी नहीं माना। हमने बार-बार उनसे काम पर लौटने की अपील की है। अब जबकि ये काम पर नहीं लौट रहे हैं, और न ही लौटने का उनका कोई इरादा है, तो प्रबंधन को यह निर्णय लेना होगा कि वह कब तक इन्हें पे-रोल पर रख सकता है।
   
इस बीच, एयर इंडिया ने दुनिया भर में अपनी उड़ानों की समीक्षा के लिए एक समिति बनाई है। यह समिति प्रबंधन को सुझाव देगी कि एयर इंडिया की अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए वास्तव में कितने विमान चालकों की आवश्यकता है। एयर इंडिया के प्रबंधक तीन सौ और  विमान चालकों को बर्खास्त करने पर भी विचार कर रहे हैं। ये विमान चालक पिछले ३४ दिन से हड़ताल पर हैं।
एयर इंडिया पहले ही १०१ हड़ताली विमान चालकों को बर्खास्त कर चुकी है और उसने इंडियन पॉयलट्स गिल्ड की मान्यता खत्म कर दी है। पिछले महीने की ७ तारीख से शुरू हुई हड़ताल का गिल्ड द्वारा नेतृत्व किया जा रहा है। एयर इंडिया ने नये विमान चालकों की भर्ती के लिए हाल में विज्ञापन जारी किया है। एयर इंडिया के अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर उड़ान करने वाले पॉयलटों की मौजूदा हड़ताल से अब तक ४५० करोड़ रूपए से अधिक का नुकसान हुआ है।
---
भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड -बी ई एम एल के मुख्य प्रबंध निदेशक वी आर एस नटराजन को सरकार ने निलंबित कर दिया है। रक्षा मंत्रालय के एक वक्तव्य में कहा गया है कि यह कार्रवाई सीबीआई की एक सिफारिश पर की गई है। सीबीआई ने कहा था कि नटराजन पर जो आरोप लगे हैं उनकी निष्पक्ष जॉंच सुनिश्चित करने के लिए उन्हें पद से अलग रखा जाना चाहिए। बी ई एम एल के वरिष्ठ निदेशक पी द्वारकानाथ को मुख्य प्रबंध निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है।
---
उच्चतम न्यायालय ने शिक्षा संस्थानों में अन्य पिछड़े वर्गो के लिए २७ प्रतिशत आरक्षण में से अल्पसंख्यकों के लिए साढ़े चार प्रतिशत आरक्षण को रद्द करने संबंधी आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया है। न्यायालय ने इस बात पर अप्रसन्नात व्यक्त की कि केन्द्र ने अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण की नीति के बारे में उच्च न्यायालय के सामने कोई दस्तावेज नहीं रखे। न्यायालय ने केन्द्र से अल्पसंख्यकों को साढ़े चार प्रतिशत उप कोटा देने संबंधी दस्तावेज पेश करने को कहा। न्यायालय में इस मामले पर बुधवार को सुनवाई होगी।
---
हैदराबाद में सीबीआई की विशेष अदालत ने कडप्पा से लोकसभा सांसद जगन मोहन रेड्डी की न्यायिक हिरासत की अवधि १४ दिन और बढ़ाकर २५ जून तक कर दी है। जगन मोहन को उनके खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में पिछले महीने की २७ तारीख को गिरफ्‌तार किया गया था। उन्हें आज सुबह सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया, क्योंकि उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि आज समाप्त हो रही थी। अदालत ने जगन मोहन का नारको टैस्ट कराने की अनुमति संबंधी सीबीआई की याचिका पर सुनवाई भी १४ जून तक स्थगित कर दी। जगन मोहन के वकील ने उन पर नारको टैस्ट किये जाने पर आपत्ति की थी। इससे पहले सीबीआई ने जगन मोहन रेड्डी से अपनी हिरासत में सात दिन तक पूछताछ की। समझा जाता है कि उनकी कंपनियों में निवेश के बारे में उनसे पूछताछ की गई।
---
मुख्य निर्वाचन आयुक्त वी एस सम्पत ने कहा है कि चुनाव सुधारों को जल्दी लागू करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विचार विमर्श किया जा रहा है। आज नई दिल्ली में देश के १८वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में श्री सम्पत ने कहा कि विधि मंत्रालय और निर्वाचन आयोग ने इस बारे में विचार विमर्श किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय स्तर पर भी विचार विमर्श किया गया, ताकि लोगों, कानूनी विशेषज्ञों और चुनाव प्रक्रिया से सम्बद्ध अन्य पक्षों के विचार जाने जा सकें। उन्होंने कहा कि नये मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में वे चुनाव सुधारों को तेज करने की दिशा में प्रयास करेंगे।
वी.एस. सम्पत
आयोग की कार्यप्रणाली को और मजबूत बनाया जाएगा और इसके दरवाजे हमेशा उन देशों के लिए खुले रहेगे, जो चुनाव आयोग की सेवायें लेना चाहते है।

श्री सम्पत ने कहा कि निर्वाचन आयोग देश के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के चुनावों की तैयारी कर रहा है, जिनके लिए जल्दी अधिसूचना जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि आयोग गुजरात, हिमाचलप्रदेश, नगालैंड, त्रिपुरा और मेघालय में भी आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में लगा है। श्री सम्पत ने कहा कि निर्वाचन आयोग जल्दी ही इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए इन राज्यों का दौरा करेगा। श्री सम्पत ने कहा है कि उनकी प्राथमिकताओं में मतदाता सूचियों को ठीक करना, मतदाता सूचियों में सभी योग्य लोगों का निःशुल्क पंजीकरण करना और अयोग्य व्यक्तियों को इन सूचियों से हटाना शामिल है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को अपराध और धन बल के दुरूपयोग से मुक्त करने के प्रयास जारी रहेंगे। श्री सम्पत ने कहा कि राजनीतिक दलों को निर्धारित सीमा के अन्दर रहकर ही रैलियों, पोस्टरों और वाहनों के लिए खर्च करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को नकद पैसा देकर या अन्य किसी तरह से लुभाने के प्रयासों पर काबू पाया जाएगा।
---
केरल विधानसभा का पांचवां अधिवेशन आज से शुरू हो गया। इस दौरान वर्ष २०१२-१३ के बजट में अनुदान की मांगों पर चर्चा होगी और मतदान कराया जाएगा। सत्र में ३२ बैठकें होंगी और यह ३१ जुलाई को सम्पन्न हो जाएगा।
---
मध्यप्रदेश में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कानून-मनरेगा के तहत श्रमिकों को दिहाड़ी की अदायगी के लिए जल्द ही ई-भुगतान प्रबंधन प्रणाली लागू की जाएगी। इसका उद्देश्य यह है कि मजदूरों को उनका पैसा मिलने में देरी न हो। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य के हरदा जनपद पंचायत के गहाल ग्राम पंचायत क्षेत्र में प्रायोगिक परियोजना के रूप में इस महीने के अंत से मजदूरों को ई- भुगतान  व्यवस्था से मजदूरी दी जाएगी।

इलेक्ट्रोनिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम में मजदूरों द्वारा किये गये कार्यो की जानकारी का मस्टर रोल्‌स पर अंकन होने के बाद एक साफ्टवेयर द्वारा उन्हें होने वाले  भुगतान की सूची तैयार की जाएगी। कार्य की क्रियान्वयन  एजेंसी के भुगतान  प्राधिकारी, जिनमें ग्राम सरपंच और सचिव शामिल है, द्वारा भुगतान सूची का सत्यापन डिजीटल सिग्नेचर द्वारा किया जाएगा। भुगतान प्राधिकारियों द्वारा डिजीटल हस्ताक्षर सूचियों को बैंक सर्वर पर डाला जाएगा। सर्वर पर सूची डाले जाने के चंद सैकेण्ड के बाद ही मजदूरों के खातों में मजदूरी का भुगतान हो जाएगा। राज्य के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि इस व्यवस्था के लागू होने से अब ग्राम पंचायतों में मजदूरी के भुगतान में राशि की कमी से संबंधित समस्या भी खत्म हो जाएगी। शारिक नूर, आकाशवाणी समाचार, भोपाल।
---
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा है कि टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी को जन अधिकारियों के खिलाफ आरोप लगाने से बचना चाहिए। आज नयी दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि श्रीमती बेदी स्वयं सरकारी अधिकारी रही हैं इसलिए उन्हें जन-अधिकारियों के खिलाफ आरोप लगाने में संयम बरतना चाहिए।
---
आन्ध्र प्रदेश में लोकसभा की एक और  विधानसभा की १८ सीटों के उपचुनाव के लिए कल होने वाले मतदान के सिलसिले में व्यापक प्रबंध किए गए हैं। लोकसभा का उपचुनाव नेल्लोर में हो रहा है। उपचुनावों के लिए बारह जिलों में ५ हजार ४१३ मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जहॉं ४६ लाख से अधिक मतदाताओं को वोट डालने का अधिकार होगा। इन उपचुनावों में २५५ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं। राज्य के विशेष पुलिस बल के अलावा केन्द्रीय सशस्त्र बलों की लगभग १४० कंपनियों को तैेनात किया गया है। लगभग ५० हजार लोगों को चुनाव ड्यूटी पर लगाया गया है। चुनाव अधिकारियों ने स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करने, मतदाता पर्चियॉं वितरित करने और एकमुश्त एसएमएस भेजने के सिलसिले में अनेक प्रतिबंध लगाए हैं। पहली बार मतदाताओं की एकमात्र पहचान के लिए चुनाव फोटो-पहचान पत्र इस्तेमाल किए जा रहे हैं।
---
लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष के.सी. हेगड़े के जन्मदिवस पर आज संसद के केन्द्रीय कक्ष में उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर सांसदों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। संसदीय मामलों के राज्य मंत्री श्री राजीव शुक्ला और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने स्वर्गीय हेगड़े को श्रद्धांजलि अर्पित की। लोकसभा के महासचिव टी.के. विश्वनाथन और डॉक्टर वी.के. अग्निहोत्री ने भी पूर्व लोकसभा अध्यक्ष को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर लोकसभा सचिवालय द्वारा उनकी जीवनी पर आधारित हिन्दी और अंग्रेजी में प्रकाशित पुस्तक भी बांटी गई।    
--- 
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल और श्रीअमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष एन.एन वोहरा, आज चन्दनवाड़ी और नूनवन स्थित शिविरों के दौरे पर जा रहे हैं। इसका उद्देश्य श्रीअमरनाथ यात्रा के इन दोनों मार्गों पर जमी बर्फ को हटाने के काम की समीक्षा करना है। वे बाद में खण्ड और जिला प्रशासन के साथ उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। बैठक में यात्रा को समय पर शुरू किये जाने की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। वार्षिक श्रीअमरनाथ यात्रा २५ जून से शुरू होकर दो अगस्त, २०१२ को रक्षाबंधन के दिन संपन्न हागीे। सरकार और अमरनाथ श्राइन बोर्ड दोनों ही की कोशिश है कि यात्रा समय पर शुरू हो, लेकिन खराब मौसम, जमी बर्फ को हटाने बाधक बना हुआ है। इस मार्ग के कई स्थानों पर लगभग १८ फुट बर्फ जमी है। यात्रा मार्ग को साफ करने के लिए श्राइन बोर्ड ने पर्याप्त संख्या में मजदूर और मशीनें लगा दी हैं।
---
म्यांमा के राष्ट्रपति थियेन सियेन ने देश के राखीन राज्य में कल रात आपात स्थिति की घोषणा कर दी, जिसके बाद से वहां काफी तनाव पैदा हो गया है। इस क्षेत्र में बौद्धों और मुसलमानों के बीच पिछले हफ्ते हिंसा की कई घटनाएं हुईं, जिससे सात लोगों की मौत हो गई और संपत्ति को बहुत नुकसान पहुंचा। पिछले महीने एक बौद्ध भिक्षुणी की हत्या कर दी गई थी, जिससे वहां गड़बड़ी फैल गई। इसके बाद मुसलमानों को ले जा रही एक बस पर हमला किया गया। टेलिविजन पर अपने भाषण में राष्ट्रपति थियेन सियेन ने कहा कि हिंसा की वजह से देश के लोकतंत्र के मार्ग पर बढ़ने में खतरा पैदा हो सकता है।
---
इराक की राजधानी बगदाद के उत्तर-पश्चिम काज+ीमियां जिले के कुरैश मैदान में एकत्र शिया मुस्लिम लोगों पर कल दो मोर्टार बम हमले किये गए, जिसमें कम से कम छह लोग मारे गए और ३८ घायल हुए। इमाम मुसा-अल-काजि+म की बरसी के अवसर पर शिया लोग वहां इकट्ठे हुए थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया है कि सुरक्षाबलों को सतर्क कर दिया गया है और काजीमियां के आस-पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
---
पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम जिले मस्तंग की एक यात्री बस के पास हुए विस्फोट में कम से कम छह लोग मारे गये और चालीस से अधिक घायल हो हुए। स्थानीय मीडिया के अनुसार बलुचिस्तान में मस्तंग के मुख्य मार्ग पर जा रही यात्री बस पर बम से हमला किया गया था। इस बस में ५० से अधिक लोग सवार थे। बस क्वेटा से नोश्की जा रही थी। सरकारी सूत्रों के अनुसार विस्फोट रिमोट कंट्रोल से किया गया। विस्फोटक मोटरसाईकल पर रखे हुए थे। किसी भी गुट ने अभी तक इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।
---
विश्व बैंक ने कहा है कि दक्षिण एशिया में पांच साल से कम आयु के आठ करोड़ बीस लाख बच्चे कुपोषित हैं। नेपाल के लिए विश्व बैंक की कंट्री मैनेजर तहसीन सईद ने कहा कि दक्षिण एशिया दुनिया का ऐसा क्षेत्र है, जहां कुपोषित बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा है। सुश्री सईद काठमांडु में पोषाहार के बारे में दो दिन की कार्यशाला में बोल रही थीं।
---
उत्तर प्रदेश में केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने आज कानपुर जिला के घाटमपुर में १९ सौ ८० मेगावाट क्षमता के एक विद्युत संयंत्र का शिलान्यास किया। ये बिजली संयंत्र नेवेली लिग्नाइट कार्पोरेशन लिमिटेड और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड का संयुक्त उद्यम होगा। इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री जायसवाल ने औद्योगीकीकरण के लिए बुनियादी विकास ढांचों के विकास की जरूरत और बेरोजगारी मुद्दे पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना २०१६ तक पूरी हो जाएगी और इससे राज्य में बिजली आपूर्ति की स्थिति में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि ये राज्य का सबसे बड़ा बिजली संयंत्र होगा। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि उन्हें इस संयंत्र के लिए अधिगृहित भूमि का पर्याप्त मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि संयंत्र में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।
शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बिजली उत्पादन राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल हैं। उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को कहा कि वे २०१४ तक इस संयंत्र की तीन इकाइयों को पूरा कर दें।
---
बंबई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक में आज शुरूआती कारोबार में १६४ अंकों की वृद्धि हुई। अब से कुछ देर पहले सेंसेक्स १०६ अंक बढ़ कर १६ हजार ८२५ पर था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ३५ अंकों की वृद्धि के साथ ५ हजार १०३ पर था। रूपया आज शुरूआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले १२ पैसे मजबूत हुआ।
---
पेरिस में फ्रेंच ओपन टेनिस चैंपियनशिप में पुरूषों का सिंगल्स फाइनल आज आगे खेला जाएगा। विश्व के नम्बर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच और दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के राफेल नडाल के बीच यह  फाइनल मैच कल वर्षा के कारण बीच में रोकना पड़ा था। नडाल उस समय ६-२, ६-३, २-६, १-२ से आगे थे।
---
यूक्रेन में यूरो कप फुटबॉल चैंपियनशिप में आज ग्रुप डी में दो प्रारम्भिक मैच खेले जाएंगे। पहले मैच में फ्रांस का मुकाबला इंग्लैण्ड से और दूसरे मैच में यूक्रेन का मुकाबला स्वीडन से होगा।  कल ग्रुप सी के प्रांरभिक मैचों में मौजूदा चैंपियन स्पेन और इटलीका मुकाबला एक एक गोल से बराबर रहा, जबकि क्रोएशिया ने आयरलैण्ड को एक के मुकाबले तीन गोल से हराया।
---
कर्नाटक में विधान परिषद की ग्यारह सीटों के लिए आज चुनाव हो रहा है। विधानसभा के सदस्य  विधान परिषद के इन सदस्यों का चुनाव करेंगे। ग्यारह सीटों के लिए कुल १२ नामांकन पत्र भरे गये। इनमें से छह भाजपा ने और चार कांग्रेस ने भरे। एक नामांकन पत्र जनता दल-एस ने दाखिल किया है। चुनाव में एक निर्दलीय उम्मीदवार भी है। १७ जून को विधान परिषद के ११ सदस्यों के अवकाश ग्रहण करने की वजह से ये चुनाव हो रहे हैं। आज शाम नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी।
---
जम्मू-कश्मीर में आज भूकंप के दो झटके महसूस किये गए, जिन्हें रिक्टर पैमाने पर पांच दशमल चार और पांच दशमलव नौ मापा गया। पहला झटका सुबह छह बजकर ३२ मिनट पर और दूसरा दस बजकर ५९ मिनट पर आया। इनका केन्द्र अफगानिस्तान के हिन्दुकुश में था। जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है।
---
अफगानिस्तान के पर्वतीय हिन्दूकुश क्षेत्र में आज आधे घंटे के अंतराल में भूकंप के दो झटके महसूस किये गए। अमरीकी भू-सर्वेक्षण के अनुसार रिक्टर पैमाने पर पहला झटका पांच दशमलव चार और दूसरा पांच दशमलव छह मापा गया। काबुल में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए।  भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
---
दिल्ली यातायात पुलिस जल्द ही इन्फ्रा- रैड स्पीड कैमरे लगाएगी, जिनके जरिये राष्ट्रीय राजधानी में रात के समय भी वाहनों की रफ्तार का पता लगाया जा सकता है। दिल्ली यातायात पुलिस के संयुक्त आयुक्त सत्येन्द्र गर्ग ने नयी दिल्ली में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीन महीनों के भीतर मौजूदा स्पीड राडार कैमरों के स्थान पर ये नए कैमरे लगा दिए जाएंगे। मौजूदा कैमरों से केवल दोपहर की तेज रोशनी में ही काम लिया जा सकता है।
---
भारत में खाड़ी देशों से निवेश आकर्षित करने के लिए वित्त मंत्रालय रोड शो आयोजित कर रहा है। कल रियाद में सफल रोड शो के बाद आज दुबई में रोड शो आयोजित किया गया। संयुक्त अरब अमारात में भारत के राजदूत एम के लोकेश ने आकाशवाणी को बताया कि इसका उद्देश्य भारत में निवेश के अवसरों को बढ़ावा देना है।
1400 HRS
11th June, 2012
THE HEADLINES:
  • Finance Minister says reversal in interest rate, improvement in the mining sector and quarterly investment will help the country to achieve seven per cent growth rate in the current fiscal.
  • Defence Secretary level talks on Siachen issue between India and Pakistan begin in Islamabad.
  • The Supreme Court refuses to stay the Andhra Pradesh High court order quashing 4.5 percent sub quota for minorities.
  • CBI special court extends Jaganmohan Reddy's judicial remand till June 25 in disproportionate assets case.
  • New Chief Election Commissioner V S Sampath says national level consultations are on for early implementation of electoral reforms in the country.
  • Sensex gains over 100 points in afternoon trade; Rupee appreciates 12 paise to 55.30 against the dollar.     
  • Rain disrupted Men's Singles Final match between Novak Djokovic and Rafael Nadal to resume in Paris today.       
{}<<<>>>{}
The government is taking all necessary steps to ensure achieving the targeted GDP growth. Finance Minister Pranab Mukherjee today said, despite global economic challenges, the growth rate during fiscal year 2012-13 is expected to be around 7 per cent. Inaugurating the annual conference of the Chief Commissioners and Directors General of Customs, Central Excise and Service Tax in New Delhi, Mr Mukherjee dismissed concerns that India's growth rate may drop below 6.5 per cent.
He expressed confidence that year 2012-13 would be the turnaround year for the economy. He  said, factors like the reversal of interest rate cycle, turning around of mining sector growth and quarterly investment growth rate would help in achieving the target. The Minister expressed hope that prediction of  normal south west monsoon and a rapid decline in international oil prices in recent weeks, will further help in growth of the GDP.
In the Budget 2012-13, the government had pegged 2012-13 GDP growth at 7.6 per cent plus- minus 0.25 per cent. Mr Mukherjee expressed concern over decline in tax-GDP ratio and asked the officials to reverse the trend. The tax-GDP ratio has dropped to 10.5 per cent in 2011-12, from 12 per cent in 2007-08.    The Minister said that government has taken several measures to curb the menace of black money. It has constituted a Committee to consult all stakeholders to strengthen existing laws relating to black money.
Income tax department has been striving to check the menace of the black money and tax duration. Which its into the vitals of the National Economy and also posses states to National Security through linkage of money landlording and taro financing.
Mr. Mukherjee informed that another important step taken by the government to curb the generation and channelization of black money, is the introduction of Benami Transactions Prohibition Bill 2011 in Parliament. He said, this will help in reducing the menace of black money as it contains elaborate provisions dealing with the definition of Benami transaction and Benami property .Mr. Mukherjee expressed confidence that the Direct Tax Code, DTC Bill will be implemented from 1st of April next year.
{}<<<>>>{}
Civil Aviation Minister Ajit Singh has said that it is up to the Air India management to decide for how long to keep striking pilots on their pay-roll when they are not working. Talking to reporters in New Delhi today, Mr Singh said

So these pilots have not come to work for more than  30 days.They have , its a illegal strike they have defied the High Court. We had requested them again and again to come back to work. So its for the management to decide how long can they keep them on the pay roll , when they are not working and they have no intention of coming back.
Meanwhile, the National Carrier Air India has set up a Committee to review its global operations to find out how many pilots are required to operate flights. The Committee will advise the management on the actual number of pilots needed to run Air India's international operations. The Air India management have also been mulling to sack 300 more pilots who have been on strike for the past 34 days.
The national carrier had sacked 101 striking pilots and de-recognised the Indian Pilots' Guild which has been leading this agitation, since the strike began on the 7th of last month. Air India has recently issued an advertisement for recruiting fresh pilots, both experts and locals. The ongoing strike by the Air India pilots who fly international routes, has led to the loss of over 450 crore rupees so far.
{}<<<>>>{}
The Minister of State in the Prime Minister's office, V. Narayansamy has said that Team Anna member Kiran Bedi should avoid making allegations against public officials. Talking to reporters in New Delhi today, Mr. Narayansamy said, Ms Bedi has herself been a government officer, therefore, she should maintain restraint in making insinuations against public functionaries.
{}<<<>>>{}
Defence Secretaries of India and Pakistan begin their two-day talks on the Siachen issue in Islamabad today. The talks come in the backdrop of demands in Pakistan that the world's highest battlefield be demilitarized as soon as possible. The Indian Defence Secretary Shashikant Sharma has arrived in Pakistan for the discussions. The Pakistan side will be led by Defence Secretary Nargis Sethi.    
{}<<<>>>{}
The Supreme Court today refused to stay the Andhra Pradesh High Court order quashing 4.5 per cent sub-quota for minorities, within 27 per cent OBC quota in educational institutions. The apex court expressed unhappiness over Centre not placing any documents before the high court to support the policy of quota for minorities. It has asked the Centre to place supporting documents for providing 4.5 per cent quota to the minorities. The court will hear the matter on Wednesday.
{}<<<>>>{}
Chief Managing Director, CMD, of Bharat Earth Movers Limited, BEML, VRS Natarajan has been suspended by the government. A Ministry of Defence statement said, the move follows a recommendation by the CBI that he be kept away from the post to ensure fair investigation into the charges against him. Mr. P. Dwarkanath, the senior most functional Director in BEML, has been given the charge of CMD.
{}<<<>>>{}
A CBI Special Court in Hyderabad has extended the Judicial Remand of Kadapa Lok Sabha Member, Jaganmohan Reddy by another 14 days till June 25. Mr. Reddy was arrested in the Disproportionate Assets case on the 27th of last month against him. Reddy was produced before the CBI Special Court this morning as his judicial remand came to an end today.
The Court also adjourned the hearing till the 14th June on the CBI petition seeking permission to carry out Narco tests on the Kadapa MP. Advocates of Jaganmohan Reddy have raised objections to carry out Narco tests on him. The CBI earlier interrogated the Kadapa MP for seven days in custody, reportedly over the flow of investments into his companies following the High Court directions.
{}<<<>>>{}
In Andhra Pradesh, elaborate arrangements have been made for tomorrow’s bye-elections for Nellore Lok Sabha and 18 Assembly constituencies in the state. Over 46 lakh voters are expected to utilise their franchise at 5413 polling stations set up in 12 districts. A total 255 candidates are in the fray while all major political parties fielded their candidates in the bye-elections. About 140 companies of Central Armed Forces besides State Special Police forces have been deployed. About 50 thousand persons are attending polling duties.
Taking all possible measures to ensure free and fair bye-polls, the election authorities have put in place a number of restrictions on door-to-door campaign, distribution of voter slips and on bulk SMSs. For the first time, the Electoral Photo Identity Cards are being used as the only identity for Voters. The bye-election was necessitated following resignation of sitting MP and disqualification of the MLAs.
{}<<<>>>{}
In Karnataka, election is being held today for the eleven seats of Legislative Council. The Members of legislative Assembly will elect the members to the Upper House. A total of 12 nominations were filed for these 11 places. Six nominations were filed from BJP, four from Congress and one from JD(S). There is an Independent also in the fray. The election is caused by the retirement of 11 MLCs on June 17. The results will be announced today this evening.
{}<<<>>>{}
Members of Parliament paid floral tributes at the portrait of former Lok Sabha Speaker, K. S. Hegde in the Central Hall of Parliament House on his birth anniversary today. The Minister of State for Parliamentary Affairs, Rajiv Shukla and senior BJP leader Lal Krishna Advani paid tributes to Mr. Hegde. The Secretaries General of Lok Sabha, T K Viswanathan and Dr V K Agnihotri also paid tributes to the former Speaker.
On this occasion, a booklet containing the profile of Hegde, brought out in Hindi and English by the Lok Sabha Secretariat, was also presented to the dignitaries. Our Correspondent reports that Hegde was elected as the Speaker of Lok Sabha in July 1977 following resignation of Dr. Neelam Sanjiva Reddy to contest election for the President of India.
{}<<<>>>{}
In Madhya Pradesh, with a view to stop delays in payment of wages to labourers under the Mahatama Gandhi National Rural Guarantee Act (MGNREGA), electronic fund management system of e-payment will be implemented soon in the entire state. Our Correspondent reports that under a pilot project in Gahal Gram Panchayat of Harda district, wages to labourers will be paid through e-payment by the end of this month.
E-payment system will end delays in payment of MNREGA wages. In electronic fund management system, a software will prepare list of payment to be made to labourers after feeding of information about works done by them in muster rolls. The list will be verified through digital signatures by payment in-charge of implementing agency including Gram Panchayat Secretary and Sarpanchs. The payment in-charge will post the list on the bank’s server through digital signatures. Within seconds, payment will be transferred to labourers’ bank accounts. State’s Panchayats and Rural Development Minister Gopal Bhargava has said that problem of lack of funds in Gram Panchayats for payment of wages to labourers will also come to an end after introduction of this system. Shariq Noor, AIR News, Bhopal.
{}<<<>>>{}
In Jammu and Kashmir, two earthquakes of 5.4 and 5.9 magnitude, occurred today. The first earthquake occurred at 6.32 a.m. and the second one at 10.59 a.m. The epicentre of both the tremors was in Hindukush, Afghanistan. There are no reports of damage so far.
{}<<<>>>{}
Chief Election Commissioner, CEC, V S Sampath today said that national level consultations are on for early implementation of electoral reforms. Briefing the media after taking over as the 18th Chief Election Commissioner of India in New Delhi today, Mr. Sampath said, consultations were held by the Law Ministry and Election Commission in this regard.  He said, as the new CEC, he would strive towards expediting electoral reforms.
The institute  will be made stronger in its functioning and its doors will be wide open to all countries wanting to avail its services. The immediate task on hand is the conduct and completion of the elections  to the high officers of the president and vice president of India.
Mr. Sampath said, the Commission is also engaged in the preparations for the forthcoming elections in the States of Gujarat, Himachal Pradesh, Nagaland, Tripura and Meghalaya. He said, the priorities for action set by him include clean electoral rolls, free registration for eligible persons and removal of ineligible persons from the voters list.  He said, efforts woud continue to cleanse the electoral process from the influence of crime and money power. The new CEC said, illegal expenses bribery of voters in cash and kind will be checked.
{}<<<>>>{}

Jammu and Kashmir Governor N.N. Vohra who is also the Chairman of Shri Amarnath Shrine Board, is visiting  Chandanwari and Nunwan base camps of Shri Amarnath Yatra today to review the snow clearance work on the two yatra tracks. He is later scheduled to chair a high level meeting of Divisional and district Administration to review the latest preparations being made for the timely commencement of the Yatra. The Annual Pilgrimage is scheduled to start on June 25 and will culminate on August 2, 2012, the day of Rakshabandhan.
While Government and Amarnath Shrine Board are making all out efforts and are working day and night to ensure that the yatra starts on time, the weather is hindering the snow clearance work. Since the track is having almost 18 feet snow at many places, the Shrine Board has deployed sufficient number of labour and machinery to clear the tracks.
{}<<<>>>{}
The Sensex at the Bombay Stock Exchange rose 164 points, or 1 per cent, to 16,883 in early trade, today, on sustained buying by funds and retail investors, amid a recovery in the rupee, and positive Asian markets. Later, in afternoon trade, the Sensex gave up some of its initial gains, but still stood 106 points, in the green, at 16,825, a short while ago. The Sensex has already rallied 754 points in the previous five trading sessions.
{}<<<>>>{}
The rupee appreciated by 12 paise to 55 rupees 30 paise against the American currency in late morning trade today. In early trade, the local currency resumed higher at 55 rupees 10 paise per dollar as against the last weekend's level of 55 rupees 42 paise. However, the rupee failed to maintain early gains and was trading 55 rupees 30 paise in late morning deals.
{}<<<>>>{}
In Pakistan, at least six people were killed and over 40 others injured when a bomb exploded near a passenger bus in the south-west district of Mastung this morning. According to local media, a bomb targeted a passenger bus carrying over 50 people at the main highway in Mastung in Balochistan province. The bus was heading towards Noshki area from the provincial capital of Quetta. Official sources said that the bus was targeted by a remote- controlled blast. No group has claimed responsibility for the attack.
{}<<<>>>{}
Tension is high in Myanmar's western Rakhine state after President Thein Sein imposed a state of emergency. A spate of violence involving Buddhists and Muslims in the past week, has left seven people dead and hundreds of properties damaged in the area. Trouble flared after the murder of a Buddhist woman last month, followed by an attack on a bus carrying Muslims.
State television said, a state of emergency imposed late last night, was in response to increasing unrest and terrorist attacks. In a televised speech, President Thein Sein said, the violence could put the country's moves towards democracy in danger. He said if that happens, the country's stability and peace, democratization process and development, which are in transition right now, could be severely affected.
{}<<<>>>{}
British foreign secretary William Hague has described the situation in Syria as similar to Bosnia in the 1990s, and refused to rule out the option of military intervention. Mr Hague said, Syria is on the edge of a collapse or of a sectarian civil war, and nothing can be ruled out. Mr. Hague urged Moscow to use its influence over Damascus to get the violence stopped. He said, he welcomed in principle, the Russian proposal for an international conference on Syria.
{}<<<>>>{}
Israel has broken its silence on the conflict in neighboring Syria and is condemning the violence there. The Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu says an axis of evil is behind the atrocities in Syria. Mr. Netanyahu told the Cabinet that Iran and the militant group Hezbollah in Lebanon are assisting the Syrian government in the massacre of civilians.
Israel was reluctant to take sides in the conflict because Syrian President Bashar al-Assad has kept a quiet border with Israel on the disputed Golan Heights. Israel fears that if the Assad regime is toppled, Islamic militants could take over. But in the wake of the massacres, Israeli leaders are now calling for regime change in Syria.President Shimon Peres said he respects the courage of the Syrian rebels and hopes they will win. Peres will discuss the Syria crisis with US President Barack Obama this week at the White House.
{}<<<>>>{}
The World Bank has said that 82 million children under the age of five, are malnourished in South Asia. World Bank Country Manager for Nepal, Tahseen Sayed said that South Asia has the largest number of undernourished children in the  world and malnourishment is a silent killer that rarely hits the headlines.  She was addressing a two day workshop on nutrition for journalists in Kathmandu that began yesterday. Journalist from all the eight countries in South Asia  are in Kathmandu this week to examine the impact of malnutrition on societies and how countries are trying to tackle the problem.
{}<<<>>>{}
In France, exit polls suggest that President Francois Hollande's Socialists and their allies are set for a majority following the first round of voting in French legislative elections. The Socialists appear tied with the right-wing UMP party on about 35 per cent of the vote but the support of Green allies gives them closer to 40 per cent. The outcome of the polls is expected to determine the extent and pace of reform under the newly-elected French leader. France's 46 million eligible voters are picking representatives for 577 seats in the National Assembly.
{}<<<>>>{}
In Iraq, at least six people were killed and 38 others injured in two mortar bomb attacks in a square filled with Shi'ite Muslim pilgrims in the capital Baghdad. The attack occurred in Quraish Square in Baghdad's north-western Kadhimiya district, where pilgrims were gathering ahead of a religious festival to mark the anniversary of the death of mediaeval Shi'ite imam Moussa al-Kadhim.
{}<<<>>>{}
Two small earthquakes shook Afghanistan's mountainous Hindu Kush region today in the space of half an hour. According to the US Geological Survey, the first quake, with a magnitude of 5.4, struck at 9:32 am local time at a depth of 48 kilometres with the epicentre around 160 kilometres southwest of the town of Feyzabad. Around 25 minutes later, the second quake hit in almost exactly the same place, with a magnitude of 5.6 and a depth of 31 kilometres. Tremors were also felt in Kabul,. There were no immediate reports of any damage or casualties.
{}<<<>>>{}
In French Open Tennis, the Men's Singles final between Serbia's World Number One Novak Djokovic and second seeded Spaniard Rafael Nadal will continue today at the Court Philippe Chatrier in Paris. Nadal was leading 6-4, 6-3, 2-6, 1-2, when rain disrupted play yesterday, and the match was postponed till 1 PM local time today.
With an aim to win this final to set a new record of seven French Open titles, Nadal got off to a perfect start as he grabbed a 2-set lead over Djokovic, who had lost to Nadal in the Italian Open final last month. But the World Number One came back with a superb 6-2 victory in third set, denying Nadal from winning this title clash in straight sets. The fourth set was in play, when rain interrupted and the match was postponed till today.
{}<<<>>>{}
The opening two Group-D matches of the UEFA EURO Cup football championship will be played in Ukraine today. In the first match, France will take on England in Donetsk at 6 PM local time; while in the other match scheduled for 8:45 PM local time, Ukraine will play Sweden at Kyiv.In Group-C openers played yesterday, defending champions Spain drew with Italy 1-1, and Croatia defeated Republic of Ireland, 3-1.
{}<<<>>>{}
In Uttar Pradesh, Union Minister for Coal, Mr. Sriprakash Jaisawal today laid foundation stone for 1980 Mega Watt power plant at Ghatampur in Kanpur district. This power plant will be constructed under a joint venture of Neyveli Lignite Corporation Limited and Uttar Pradesh Rajya Vidyut Utpadan Nigam Limited. Addressing the function on the occasion, Mr. Jaiswal emphasized on better infrastructure development for  industrialization and to address the issue of unemployment. He said, this project will be completed by 2016 and it will improve the power situation in the state.
He said it will be the biggest power plant in the state. He assured that farmers will be given adequate compensation for their land acquired for the plant. He also assured that local people would get priority in employment in the plant.
The Chief Minister of the state, Akhilesh Yadav who presided over  the foundation laying ceremony said that power generation is one of the priorities of the state government. He urged the officials of the concerned departments to complete one of the three units of the plant by 2014.
{}<<<>>>{}
Delhi Traffic Police will soon introduce infra-red speed cameras that can gauge vehicular speed even during the night in the national capital. Informing this in New Delhi, Joint Commissioner of Traffic police, Satyendra Garg said that within three months, the new infra-red speed cameras will replace the existing speed radar cameras that can only function during bright daylight. 
११ मई, २०१२
२०४५
मुख्य समाचार : -
  • उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र को अल्पसंख्यकों के लिए साढ़े चार प्रतिशत के उप-कोटे के समर्थन में दस्तावेज+ प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उप-कोटे को रद्द करने के आन्ध्रप्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाने से इन्कार।
  • सरकार ने इस वित्तवर्ष में विकास दर साढ़े छः प्रतिशत से नीचे आने की खबरों को खारिज किया। आशा व्यक्त की - विकास दर सात प्रतिशत के करीब रहेगी।
  • सरकार ने चिकनाई निकले दुग्ध पाउडर के निर्यात पर लगा प्रतिबन्ध हटाया।
  • सैंसेक्स ५१ अंक गिरकर १६ हजार ६६८ पर। रूपये की कीमत ३२ पैसे घटकर ५५ रूपये ७४ पैसे प्रति डॉलर हुई।
  • स्पेन के राफेल नडाल ने सर्बिया के नोवाक योकोविच को हराकर रिकॉर्ड सातवीं बार फ्रैंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट का सिंगल्स खिताब जीता।
  • लंदन ओलंपिक के लिए भरत क्षेत्री के नेतृत्व में भारतीय हॉकी टीम की घोषणा

-----
उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र को निर्देश दिया है कि वह नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में ंअल्पसंख्यकों के लिए साढ़े चार प्रतिशत के उप कोटे के समर्थन में जरूरी दस्तावेज पेश करे। उच्चतम न्यायालय ने महाधिवक्ता जी ई वाहनवती से साढ़े चार प्रतिशत उपकोटा निर्धारित करने के बारे में कल तक जरूरी दस्तावेज+ पेश करने को कहा है। इस मामले की अगली सुनवाई के लिए बुधवार का दिन तय किया गया है। लेकिन उच्चतम न्यायालय द्वारा केन्द्र को कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है।
न्यायालय ने साढ़े चार प्रतिशत उप कोटे को रद्द करने के आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। न्यायमूर्ति के.. एस. राधाकृष्णन और जे. एस. खेहर की खंडपीठ ने पूछा है कि सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिए साढ़े चार प्रतिशत का उपकोटा तय करने के लिए किस बात को आधार बनाया था।
केन्द्र ने अन्य पिछड़े वर्गो के लिए २७ प्रतिशत के कोटे में से अल्पसंख्यको के लिए साढे चार प्रतिशत के आरक्षण को रद्द करने के आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी।

-----
सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विकास दर साढ़े छह प्रतिशत से नीचे गिरने की खबरों को खारिज किया है। वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी ने आशा व्यक्त की है कि विकास दर सात प्रतिशत के आसपास रहेगी। वे आज नई दिल्ली में सीमा शुल्क, केन्द्रीय उत्पाद और सेवा कर के मुख्य आयुक्तों और महानिदशकों की बैठक में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कालेधन की समस्या से कारगर ढंग से निपटने के लिए गठित समिति की रिपोर्ट पर विचार किया जा रहा है। श्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि कालेधन की समस्या पर काबू पाने के लिए पहले से ही कई उपाय किये गये हैं।

आयकर विभाग, काले धन और कर चोरी से निपटने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहा है, क्योंकि इससे देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान होता है, साथ ही देश की सुरक्षा को भी यह खतरा पैदा करते है, क्योंकि इनके संबंध मनी लॉड्रिंग और आतंक के लिए दिये जाने वाले धन से होता है।

-----
कंपनी मामलों के मंत्री वीरप्पा मोइली ने आज कहा कि कंपनी विधेयक २०११ संसद के मॉनसून सत्र में पेश किया जायेगा। आज नई दिल्ली में कारपोरेट विकास पर एक पुस्तक जारी करते हुए उन्होंने बताया कि २०११ के अंत में लोकसभा में पेश संशोधित विधेयक अभी भी वित्त मंत्रालय से संबंद्ध संसदीय समिति के पास है। इसके बारे में समिति ने अभी तक अपनी सिफारिश नहीं दी है।

-----
मुख्य निर्वाचन आयुक्त वी एस सम्पत ने कहा है कि चुनाव सुधारों को जल्दी लागू करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विचार विमर्श किया जा रहा है। आज नई दिल्ली में देश के १८वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालने के बाद श्री सम्पत ने कहा कि विधि मंत्रालय और निर्वाचन आयोग ने इस बारे में विचार विमर्श किया है। उन्होंने कहा कि नये मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में वे चुनाव सुधारों को तेज करने की दिशा में प्रयास करेंगे।

आयोग की कार्यप्रणाली को और मजबूत बनाया जाएगा और इसके दरवाजे हमेशा उन देशों के लिए खुले रहेगे, जो चुनाव आयोग की सेवायें लेना चाहते है। जो काम हमारे सामने है उसमें राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव कराना है।

-----
नागरिक उड्डयन मंत्री अजीत सिंह ने कहा है कि यह एयर इंडिया के प्रबंधन को तय करना है कि जब उसके हड़ताली विमान चालक काम पर नहीं आ रहे हैं तो कब तक उन्हें पे-रोल पर रहने दिया जाए। श्री अजीत सिंह ने आज नयी दिल्ली में कहा कि विमान चालक तीस दिन से अधिक समय से काम पर नहीं लौटे हैं इसलिए प्रबंधन को अब उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

यह एक गैर-कानूनी हड़ताल है। उन्होंने उच्च न्यायालय का आदेश भी नहीं माना। हमने उनसे बार-बार काम पर लौटने की अपील की है। अब जब वे काम पर नहीं लौट रहे हैं, और न ही उनका लौटने का कोई इरादा है, तो प्रबंधन को यह निर्णय लेना होगा कि वह कब तक इन्हें पे-रोल पर रख सकता है।

-----

सरकार ने डेरी कंपनियों की माली हालत सुधारने और दुग्ध उत्पादकों की मदद के लिए आज चिकनाई निकले दूध पाउडर के निर्यात से प्रतिबंध हटा दिया है। इस महीने के शुरू में सरकार ने दूध की अतिरिक्त उपलब्धता को देखते हुए चिकनाई निकले दूध पाउडर पर लगे प्रतिबंध को हटाने का फैसला किया था। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा है कन्सन्ट्रेटिड या चीनी या मीठा मिला दूध और क्रीम तथा चिकनाई वाला दूध पाउडर, डेरी व्हाइटनर और शिशु दुग्ध आहार के निर्यात पर अभी भी प्रतिबंध है।

-----
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो, सी बी आई को सेना को टट्रा वाहनों की आपूर्ति में कथित अनियमितताओं के संबंध में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड के निलंबित अध्यक्ष वी आर एस नटराजन की भूमिका की केन्द्र से जांच करने मंजूरी मिल गई है। हमारे संवादाता ने खबर दी है कि सी बी आई को रक्षा मंत्रालय से आज मंजूर मिली। इससे पहले दिन में सरकार ने नटराजन को निलंबित कर दिया था। रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि यह कदम सी बी आई की इस सिफारिश पर उठाया गया कि नटराजन को उनके खिलाफ आरोपों के निष्पक्ष जांच के लिए उन्हें इस पद से अलग रखा जाये।

-----
हैदराबाद की विशेष सी बी आई अदालत ने वाई एस आर कांगे्रस प्रमुख जगन मोहन रेड्डी की न्यायिक हिरासत अवधि दो हफ्‌ते के लिए बढ़ा दी है। उन्हें २७ मई को आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्‌तार किया गया था। जांच एजेंसी ने जगन मोहन रेड्डी का नार्को टेस्ट करने के लिए अदालत से अनुमति मांगी है। सी बी आई के पुलिस अधीक्षक एच वेंकटेश ने कहा कि जांच एजेंसी जगन मोहन और विजय साई रेड्डी से आवश्यक जानकारी हासिल करने के लिए वैज्ञानिक तरीका अपनाना चाहती है।

-----
आंध्र प्रदेश में नेल्लोर लोकसभा और १८ विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए कल होने वाले मतदान के वास्ते सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी भंवर लाल ने मतदाताओं से बिना डर भय के अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है। मतदान सुबह आठ बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।

-----
कांग्रेस ने आज इन खबरो ंको खारिज किया कि पश्चिम बंगाल के लिए वितीय पैकेज की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मांग पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के प्रति उनके समर्थन से जुड़ी है। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने आज नई दिल्ली में बताया कि वित्त आयोग ने दो साल पहले तीन राज्यों -पश्चिम बंगाल, केरल और पंजाब की वित्तीय स्थिति पर गौर करने के लिए सरकार से कहा था।
इस बीच, पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने आज केन्द्रीय ऋणों पर २३ हजार करोड़ रूपये के ब्याज को माफ करने के लिए केन्द्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के साथ दो घंटे तक बातचीत की। बैठक के बाद श्री मित्रा ने कहा कि चर्चा अभी जारी है।

बातचीत जब खत्म हो जायेगी तब हम माननीय मुख्यमंत्री से बात करेंगे। वो मुझसे भी इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे। बातचीत जारी है, जब ये पूरी हो जायेगी तब हम आकर जरूर बतायेंगे।

-----
समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि उम्मीदवारों के नामों की आधिकारिक घोषणा के बाद उनकी पार्टी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के बारे में फैसला करेगी। नई दिल्ली में श्री यादव ने कहा कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की पृष्ठभूमि राजनीतिक होनी चाहिए।
-----
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने देश में कोयला खानों के आवंटन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। नई दिल्ली में आज एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी महासचिव प्रकाश करात ने कहा कि इस मामले में जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए।
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के बारे में श्री करात ने कहा कि यूपीए सरकार द्वारा इस पद के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा किये जाने के बाद उनकी पार्टी दूसरी गैर कांग्रेस धर्मनिरपेक्ष पार्टियों कें साथ परामर्श के बाद फैसला करेगी।

-----

सियाचिन पर भारत और पाकिस्तान के बीच आज रावलपिंडी में वार्ता शुरू हुई। दो दिन की यह वार्ता भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से शुरू हुई वार्ता प्रक्रिया का एक हिस्सा है। भारतीय पक्ष का नेतृत्व रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा कर रहे हैं, जबकि पाकिस्तानी पक्ष का नेतृत्व वहां की रक्षा सचिव नरगिस सेठी कर रही हैं।
रक्षा मंत्री ए के एंटनी पहले ही आगाह कर चुके हैं कि रक्षा सचिवों की बैठक से अधिक सफलता की आशा नहीं की जानी चाहिए।

-----
युद्धविराम के उल्लंघन की एक और घटना में पाकिस्तानी सेना ने आज जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की। सेना के एक प्रवक्ता ने बताया है कि पाकिस्तानी सेना ने आज दोपहर अपनी चौकियों से नियंत्रण रेखा पर भारत की तीन चौकियों पर गोलीबारी की। कुछ समय तक संयम बरतने के बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की। लगभग आधे घंटे तक चली गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया, जिसे कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले २२ मई की रात पाकिस्तानी सेना ने पूंछ जिले में सीमा पार से गोलीबारी की थी।

-----
असम में सुरक्षा बलों ने लुंगनिट मिनी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के अपहृत १६ कर्मचारियों को छुड़ाने के लिए कार्बी आंगलोंग जिले के मंजा थाना क्षेत्र के सिंहासन पहाड़ी क्षेत्र के आसपास अभियान तेज कर दिया है। संदिग्ध कार्बी पीपुल्स लिब्रेशन टाइग़र्स के आतंकवादियों ने कल इनका अपहरण कर लिया था।

-----
आर्थिक जगत की खबरें

बाम्बे स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज ५१ अंक गिरकर १६ हजार ६६८ पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्‌टी भी १४ अंक गिरकर पांच हजार चौवन पर बंद हुआ। स्टैंडर्ड एण्ड पुअर्स द्वारा भारत की निवेश रेटिंग कम किए जाने की चेतावनी के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली की जिसकी वजह से बाजार गिरे। रूपया आज ३२ पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत ५५ रूपए ७४ पैसे रही। सोने की कीमत ५० रूपए बढी। दिल्ली सर्राफा बाजार में प्रति दस ग्राम सोना २९ हजार ९५५ रूपये में बिका। चांदी की कीमतें भी साढे चार सौ रूपए की बढोत्तरी के साथ प्रतिकिलो ५५ हजार एक सौ रूपए पर पहुंच गई। अमरीकी क्रूड फ्‌यूचर की कीमत प्रति बैरल ८६ डॉलर ६४ सेंट रही।

-----
स्पेन के राफेल नडाल ने रिकॉर्ड सातवीं बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट का पुरूष सिंगल्स खिताब जीत लिया। पेरिस में फाइनल मुकाबले में नडाल ने विश्व के नम्बर एक खिलाडी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को ६-४, ६-३, २-६, ७-५ से हराया। नडाल का यह ११वां ग्रैंड स्लेम खिताब है।

-----
लंदन ओलंपिक के लिये भारत की १६ सदस्यीय हॉकी टीम की घोषणा कर दी गई है। गोलकीपर भरत छेत्री टीम के कप्तान होंगे, जबकि उपकप्तान सरदार सिंह रहेंगे। इग्नेश टिर्की को भी टीम में शामिल किया गया है।

-----
इस वर्ष की वार्षिक अमरनाथ यात्रा अपने निर्धारित समय, २५ जून से शुरू होगी। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल तथा श्रीअमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष एन एन वोहरा ने आज चंदनवारी और नुनवान आधार शिविर में दोनों यात्रा मार्गों पर से जमीं बर्फ को हटाने के काम की समीक्षा करने के बाद यह घोषणा की।

-----
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से, आज प्रसारित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम ÷पब्लिक स्पीक' का विषय है - इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा।
2100 HRS
11th June, 2012
THE HEADLINES
  • Supreme Court directs Centre to produce documents supporting sub-quota of 4.5 per cent for minorities; Refuses to stay Andhra Pradesh High Court order quashing the sub quota.
  • Government dismisses reports of growth rate below 6.5 per cent this fiscal; Hopes to clock around seven per cent growth.
  • Ban on export of skimmed milk powder lifted.
  • Snapping a five day rally, Sensex drops 51 points to 16,668; Rupee depreciates 32 paise, to 55.74 against the dollar.
  • Rafael Nadal of Spain beats Novak Djokovic of Serbia to win a record seventh title in French Open Men's Single.
  • Bharat Chetri to lead Indian Hockey team for the London Olympics.
<><><>
The Supreme Court today directed the Centre to produce documents supporting the subquota of 4.5 per cent for minorities in central government jobs and educational institutions. The apex court asked Attorney General G.E.Vahanvati to submit the documents tomorrow and posted the case for hearing on Wednesday. No notice was issued to the centre by the apex court.
The Court refused to stay the Andhra Pradesh High Court order quashing the 4.5 percent subquota. A bench comprising Justice K.S. Radhakrishnan and Justice J.S. Khehar wanted the government to clarify on what basis the sub-quota for minorities was arrived at.
The centre had moved the apex court challenging the Andhra Pradesh High Court order quashing the 4.5 per cent reservation for minorities within the 27 percent OBC quota.
Congress spokesperson, Manish Tiwari said, there was nothing unusual in the Supreme Court's refusal to stay the Andhra Pradesh High Court order.
In the courts of law, more often than not it happens that the bench, at times wants to satisfy itself. It tells either the petitioner or the government to produce more material. So therefore this is nothing unusual in a court proceeding. And nothing more should be read into it.
The BJP said that religion based reservation is unconstitutional and the party will not accept it. Talking to media persons in New Delhi, party spokesperson Nirmala Sitaraman alleged that the Congress is playing with the sentiments of the Minority. She said the government should focus on the issues of the common people.
The BJP demands that the Government focusses attention on issues which are affecting all citizens and in this particular case, we know its not a final verdict, we know its not end of the story on the appeal, but it just shows repeatedly that they are in a hurry only to keep up this agenda of appeasing minority.
<><><>
The Government says it is examining the report of the committee to effectively deal with the menace of black money. The committee was constituted to look into the gaps in the legislative and administrative framework. Addressing Chief Commissioners and Directors General of the Central Board of Direct Taxes, Finance Minister, Mr. Pranab Mukherjee asserted that several measures are already in place to curb the menace of black money.
Income tax department has been striving to check the menace of the black money and tax evasion. Which eats into the vitals of the National Economy and also posses states to National Security through linkage of money laundering and terror financing.
Mr. Mukherjee said, the introduction of Benami transactions prohibition bill, 2011 will also help in dealing with the menace. Dismissing reports that growth rate will go below 6.5 per cent this fiscal, he expressed the hope that the economy will clock around 7 per cent growth. Mr. Mukherjee said, factors like reversal of interest rate cycle, turning around of mining sector growth and quarterly investment growth rate would help in achieving the target.
<><><>
A CBI court today extended the judicial custody of Y.S.R. Congress Chief Jagan Mohan Reddy for two more weeks. He was arrested in a disproportionate assets case on the 27th of last month. The investigation agency had sought permission to carry out a lie detection test on him. The CBI Superintendent of Police H. Venkatesh said that the agency seeks indulgence of allowing the agency for using a scientific way for deriving information from Jagan and Vijaysai Reddy.
<><><>
Chief Managing Director (CMD) of Bharat Earth Movers Limited (BEML), V.R.S. Natarajan has been suspended by the government. A Ministry of Defence statement said, the move follows a recommendation by the CBI that he be kept away from the post to ensure fair investigation into the charges against him. Mr. P. Dwarkanath, the senior most functional Director in BEML, has been given the charge of CMD.
Meanwhile, the CBI today received the Centre's nod to probe the alleged role of suspended BEML Chairman in connection with alleged irregularities in the supply of Tatra all-terrain vehicle to the Army.
<><><>
Civil Aviation Minister Ajit Singh has said that it is up to the Air India management to decide for how long to keep striking pilots on their pay-roll when they are not working. Talking to reporters in New Delhi today, Mr Singh said, it is for the management to take action now, since the pilots have not reported for work for more than 30 days.
Its illegal strike. They have defied the High Court. We had requested them again and again to come back to work. So its for the management to decide how long can they keep them on the pay roll , when they are not working and they have no intention of coming back.
Meanwhile, the National Carrier Air India has set up a Committee to review its global operations to find out how many pilots are required to operate flights.
<><><>
The India and Pakistan talks on Siachen began today at Rawalpindi. The two-day talks on the issue are part of the resumed dialogue process between India and Pakistan. The Indian delegation is led by Defence Secretary Shashikant Sharma while the Pakistani side is headed by his counterpart Nargis Sethi. Ahead of the talks, Defence Minister A K Antony cautioned against expecting any breakthrough at the meeting of the Defence Secretaries. He said that India has a clear-cut position on the Siachen issue which the Defence Secretary will explain to the Pakistani side during the talks. India has called on Pakistan to authenticate and demarcate the 110-kilometre Actual Ground Position Line on the Siachen glacier. Pakistan wants India to pull back troops to the positions in 1984.
<><><>
In yet another incident of ceasefire violation, Pakistani troops fired at Indian posts along the Line of Control (LoC) in Jammu and Kashmir's Poonch district today. According to the defence Spokesman, Pakistani troops resorted to small arms firing on Kripan-I, Kripan-II and Kranti posts along the LoC in the district at around 12:00 hours today from their Dakoo and Chuha posts.
After exercising restraint for some time, the Indian troops retaliated . The exchange of fire continued for half an hour in which one BSF jawan, identified as P K Mishra, received gunshot wounds. He was referred to the Command Hospital for treatment.
<><><>
The government today lifted the ban on export of skimmed milk powder, SMP, to improve the finances of dairy firms and help milk producers. Earlier this month, the government had decided to lift the export ban on SMP amid surplus availability of milk.
Directorate General of Foreign Trade said in a notification that the classifications of export and import items has been bifurcated and export of the new entry namely skimmed milk powder has been made free. The notification, however, said, export of milk and cream, concentrated or containing added sugar or other sweetening matter is still prohibited.
<><><>
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD
Snapping a five day rally, the Sensex at the Bombay Stock Exchange dropped 51 points, or 0.3 percent, to 16,668, today, on profit-booking by investors, and after rating agency, Standard & Poor’s cautioned that India could lose its investment grade rating. The Sensex had gained over 750 points in the last five trading sessions. The Nifty fell 14 points, to 5,054. The rupee depreciated 32 paise, to 55.74 against the dollar. Gold rose 50 rupees, to 29,955 rupees per ten grams in Delhi. Silver gained 450 rupees, to 55,100 rupees per kilo. And US crude oil futures increased 2.54 dollars, to 86.64 dollars a barrel, while Brent crude crossed 100 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News
<><><>
West Bengal Finance Minister Amit Mitra today called on Union Finance Minister Pranab Mukherjee to seek a special package for the state. Speaking to reporters in New Delhi after the meeting, Mr Mitra said discussions are going on.
Discussions, when they get completed, ofcourse we will speak. Th Honourable Chief Minister will also have discussions with me on the subject. So when they are concluded, we will certainly come back to you.
The Mamata Banerjee government, which came to power in July last year, has been demanding a special package in the form of interest moratorium. The state government has a debt of about 2 lakh crore rupee rupees and its current annual outgo towards interest payments is around 22,000 crore rupees.
<><><>
The government has said that it will introduce the Companies bill 2011 in the forthcoming monsoon session of Parliament. After releasing a book on Innovative March to New Horizon of Corporate Growth in New Delhi today, Corporate Affairs Minister M. Veerappa Moily told reporters that the Bill as introduced in the Lok Sabha in a revised form in late 2011 is still with the Parliamentary Committee on Finance.
Apparently the Committee was not able to finalise their recommendations in time and the government hopes that it will table the bill at the very beginning of the Monsoon session. Giving the details of his ministry's achievement, Mr. Moily said that his ministry was seeking approval of the Cabinet to introduce Competition (Amendment) Bill 2012. The Cabinet has decided to refer the pertinent issues for consideration by the Group of Ministers.
<><><>
Finance Minister Pranab Mukherjee has said that the Government is fully seized of the current situation and he is confident that there will be a turnaround in India’s growth prospects in the coming months. Mr Mukherjee was reacting to the S&P recent report suggesting that India could be the first BRIC country to falter.
The Minister said that this is not based on a fresh rating action. S&P had issued India’s sovereign credit rating on April 25, 2012 reaffirming India’s long-term sovereign credit rating at BBB(-). It had, however, revised India’s outlook to negative from stable.
<><><>
The annual Amarnath pilgrimage - 2012 will start on the scheduled date 25th of this month. All out efforts are being made to put all the arrangements in place by June 20 for the smooth conduct of the yatra. This was stated by Jammu and Kashmir Governor, N.N. Vohra, who is also the Chairman of Shri Amarnath Shrine Board, after visiting Chandanwari and Nunwan base camps of Shri Amarnath Yatra to review the snow clearance work on the two yatra tracks. Later chairing a high level meeting of Divisional and District Administration at Nunwan base camp, the Governor reviewed the latest preparations being made for the timely commencement of the Yatra.
A home ministry statement said in New Delhi that the Centre is constantly monitoring the commencement of the annual pilgrimage.
<><><>
Spain's Rafael Nadal has won the French Open Men's singles tennis title for a record seventh time. At Paris today the number two seed beat Serbia's Novak Djokovic with a 6-4, 6-3, 2-6, 7-5 score and ended his opponents' hopes of becoming the third man to win four consecutive grand slams. With today's win Nadal also overtook Sweden's Bjorn Borg's earlier record of six Roland Garros titles.
<><><>
The Indian Hockey team for the London Olympics Games has been announced. Goalkeeper Bharat Chetri will lead the 16-member team in the Games starting from July 27. Star midfielder Sardar Singh will be Vice Captain of the squad, which was announced today by Hockey India.
Other members of the team are - P.R. Sreejesh, V R Raghunath, Ignace Tirkey, Sandeep Singh, Gurbaj Singh, Birendra Lakra, Manpreet Singh, S V Sunil, Gurwinder Singh Chandi, Shivendra Singh, Danish Mujtaba, Tushar Khandker, Dharamvir Singh and S.K. Uthappa.
<><><>
The Social Justice Ministry is implementing a scheme of National Overseas Scholarship for Scheduled Caste and others candidates. Under the scheme, a total of 30 awards are available including two awards for the denotified, nomadic and semi-nomadic tribes. The scheme provides financial assistance to selected candidates of the community for pursuing master level courses and Ph.D. courses abroad in the fields of engineering, management, pure Sciences, agricultural science and medicine.