Loading

20 March 2017

समाचार

  • केन्‍द्रीय मंत्रिमण्‍डल की वस्‍तु और सेवा कर-जीएसटी से संबंधित चार विधेयकों को मंजूरी । ये शीघ्र ही संसद में पेश।
  • मणिपुर में पहली बार भारतीय जनता /पार्टी के नेतृत्‍व में बनी सरकार ने बहुमत सिद्ध किया।  
  • केन्‍द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा उत्‍तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की नियुक्ति का फैसला राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ के दबाव में नहीं।
  • उपहार अग्निकांड मामले में उच्‍चतम न्‍यायालय का गोपाल अंसल को समर्पण के लिए अतिरिक्‍त समय देने से इंकार। 
  • पाकिस्‍तान में लापता हुए दिल्‍ली के दो पीरजादों की स्‍वदेश वापसी। सुरक्षित वापसी के लिए भारत सरकार को धन्‍यवाद दिया।  
  • पाकिस्तान में राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद हिन्‍दू विवाह नियमन संबंधी कानून बना। 
  • रांची में भारत के साथ तीसरे क्रिकेट टेस्‍ट मैच में आज ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में चायकाल तक चार विकेट पर .149 रन बना लिए हैं।

-------------------------------------------------
केन्‍द्रीय मंत्रिमण्‍डल ने आज वस्‍तु और सेवा कर-जीएसटी से संबंधित चार विधेयकों को मंजूरी दे दी हैजिससे अब उन्‍हें शीघ्र ही संसद में पेश करने का रास्‍ता खुल गया है। इन विधेयकों को नई दिल्‍ली में मंत्रिमण्‍डल की बैठक में मंजूर किया गया। ये हैं-क्षतिपूर्ति विधेयककेन्‍द्रीय जीएसटीएकीकृत जीएसटी और केन्‍द्रशासित क्षेत्र जीएसटी। इन्‍हें धन विधेयक के रूप में पेश किया जाएगा।
संसद से मंजूरी मिलने के बाद राज्‍य अपने वस्‍तु और सेवा कर-एस जीएसटी विधेयक पर विचार-विमर्श करेंगे। राज्‍यों की विधानसभाओं में इन्‍हें पारित किया जाएगा।
जीएसटी परिषद ने अपनी पिछली दो बैठकों में चार विधेयकों और राज्‍य जीएसटी विधेयक को स्‍वीकृति प्रदान की थी। राज्‍य जीएसटी को प्रत्‍येक विधानसभा द्वारा पारित करना जरूरी है। चार अन्‍य विधेयकों को संसद मंजूरी देगी।      सभी विधेयकों को पारित करने से इस वर्ष एक जुलाई से जीएसटी को लागू करने का रास्‍ता खुल जाएगा।    वित्‍तमंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा था कि व्‍यापार और उद्योग जगत को जीएसटी के प्रावधानों के बारे में बताने के लिए देश भर में प्रयास किये जाएंगे।
-------------------------------------------------
मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्‍व वाली पहली सरकार ने आज विधानसभा में अपना बहुमत सिद्ध कर दिया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मुख्‍यमंत्री एन बीरेन सिंह के नेतृत्‍व में सरकार ने ध्‍वनिमत से विश्‍वास मत हासिल किया।
पहली बार विधायक बने भाजपा के युमनाम खेमचन्‍द को विधानसभा अध्‍यक्ष चुना गया है। श्री खेमचंद ने कांग्रेस उम्‍मीदवार गोविंदस कोन्‍थौस को हराया। राज्‍य में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्‍व वाली सरकार को नेशनल पीपुल्‍स पार्टी और नगा पीपुल्‍स फ्रंट के चार विधायक समर्थन दे रहे हैं। लोक जनशक्ति पार्टी और अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस से एक-एक विधायक समर्थन कर रहे हैं। एक स्‍वतंत्र विधायक भी भारतीय जनता पार्टी नेतृत्‍व वाली सरकार का समर्थन कर रही है। इम्‍फाल से  इबोम्‍चा शर्मा की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं निखिल कुमार।
-------------------------------------------------
सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने आज कहा कि उत्‍तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की नियुक्ति का फैसला राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ के दबाव में नहीं लिया गया है। संसद से बाहर श्री नायडू ने बताया कि यह फैसला एकजुट होकर लिया गया है।
किसको मुख्‍यमंत्री बनाना वहां का विधायक तय करते है और पार्टी तय करते है और पार्टी नेवहां के विधायकों नेसर्वस‍म्‍मति से हमारा सहयोगी आदित्‍य राज जी को नेता के रूप में चेंज किया  वो मुख्‍यमंत्री बन गया। यूपी का मुख्‍यमंत्री योगीराज जी ने पहले दिन ही कहा सबका साथ सबका विकास यह हमारा एजेंडा है। हमारा जय है।
श्री नायडु ने कहा कि इसका राजनीतिकरण करने की जरूरत नहीं  है। नवनियुक्‍त मुख्‍यमंत्री समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलेंगे और अपने आलोचकों को गलत साबित करेंगे।
श्री नायडु ने कहा कि केन्‍द्र और राज्‍य सरकार उत्‍तरप्रदेश के विकास के लिए मिलकर काम करेंगी। 
केन्‍द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आशा व्‍यक्‍त की कि राज्‍य में कानून और व्‍यवस्‍था की स्थिति सुधरेगी। योगी आदित्‍यनाथ की नियुक्ति की आलोचना पर श्री सिंह ने कहा कि जिन्‍हें बोलना हैवे बोलते रहेंगे।
भारतीय जनतापार्टी सांसद साधवी निरंजन ज्‍योति ने कहा कि आदित्‍यनाथ उत्‍तरप्रदेश का रूप बदल देंगे।
-------------------------------------------------
उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज राज्‍य सरकार के वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। हमारे संवाददाता ने बताया है कि उप मुख्‍यमंत्री डॉक्‍टर दिनेश शर्मा सहित कई मंत्रियों ने आज मुख्‍यमंत्री से मिलकर विभिन्‍न मुद्दों पर विचार विमर्श किया।
उपमुख्‍यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा है कि लोगों को सरकार के कामकाज में विशेष परिवर्तन शीघ्र ही दिखने लगेगा। मुख्‍यमंत्री आदित्‍य नाथ योगी ने आज अपने अस्‍थायी आवास पर मुख्‍य सचिवप्रमुख सचिवगृह और पुलिस महानिदेशक सहित वरिष्‍ठ अधिकारियों को बुलाकर कानून व्‍यवस्‍था को प्राथमिकता परखने के निर्देश दिए। श्री योगी ने राज्‍य सरकार के वरिष्‍ठ अधिकारियों की एक बैठक दोपहर बाद अपने कार्यालय में बुलाई है। मुख्‍यमंत्री ने अपने सभी मंत्रिपरिषदीय सहयोगियों को अपनी संपत्ति का ब्‍यौरा 15 दिनों के भीतर घोषित करने का निर्देश दिया है। उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य ने आज से एनेक्‍सी भवन स्थित कार्यालय में बैठकर कामकाज शुरू कर दिया। हालांकि दोनों उपमुख्‍यमंत्रियों के बीच अभी विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है। सुनील शुक्‍लआकाशवाणी समाचारलखनऊ।
राज्‍यपाल राम नाईक ने आज शाम राजभवन में मुख्‍यमंत्री और दोनों उपमुख्‍यमंत्रियों सहित नई मंत्रिपरिषद के सभी सदस्‍यों को आमंत्रित किया है।
-------------------------------------------------
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने आज कहा कि सरकार ने घरेलू मांग को पूरा करने के लिए तेल और गैस का उत्‍पादन बढ़ाने के वास्‍ते कई कदम उठाए है। लोकसभा में पूरक प्रश्‍नों का जवाब देते हुए श्री प्रधान ने कहा कि इस दिशा में भंडारगृहों का राष्‍ट्रीय डाटा तैयार करनातलछट वाले क्षेत्रों का मूल्‍यांकन और हाइड्रोकार्बन स्रोतों की समीक्षा जैसे कदम शामिल हैं।
श्री प्रधान ने बताया कि पुराने क्षेत्रों में  तेल और गैस का और पता लगाने के लिए तेल कंपनियां आधुनिक तकनीक का इस्‍तेमाल कर रही है।  
-------------------------------------------------
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि शिक्षकों को 65 साल की उम्र के बाद भी दोबारा पांच साल तक अनुबंध पर नियुक्‍त किया जा सकता है। पद खाली होने और शिक्षकों के शारीरिक रूप से स्‍वस्‍थ होने पर ही ऐसा किया जाएगा। लोकसभा में प्रश्‍नों का जवाब देते हुए श्री जावड़ेकर ने कहा कि विश्‍वविद्यालयों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए केंद्रीय शिक्षण संस्‍थानों में शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष की जा चुकी है। उन्‍होंने बताया कि केंद्रीय विश्‍वविद्यालयों में शिक्षकों के रिक्‍त पदों को भरने के लिए प्रक्रिया जारी है। 
हमें राष्‍ट्रपति जी ने भी विजिटर के नाते उनकी सब वाइस चांसलर की मीटिंग की और उसमें यह तय किया कि ये जो रीतियां है खासकर अनुसूचित जाति कीअनुसूचित जनजाति की वो भरने के भरसक प्रयास करे और इसलिए आपको निश्चिंत कह सकता हूं कि ये बहुत जोरो से अब भर्तियां शुरू हो गई है और जल्‍द ही ये सारी भर्तियां होगी। इसका प्रयास जारी रहेगा।
-------------------------------------------------
संसदीय मामलों के मंत्री अनन्‍त कुमार ने आज लोकसभा को आश्‍वासन दिया कि सरकार भारतीयों पर हो रहे नस्‍ली हमलों को रोकने के लिए कदम उठा रही है। वह नस्‍लवाद के एक संदेहास्‍पद मामले के बारे में सदस्‍यों की चिंता का जवाब दे रहे थे। इस घटना में मेलबर्न में एक चर्च में रविवार की प्रार्थना से पहले केरल कैथेलिक पादरी पर हमला किया गया था। श्री कुमार ने कहा कि विदेश मंत्रालय स्थिति पर नजर रखे हुए है।
-------------------------------------------------
वाणिज्‍य मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि अमेरिका ने भारत को बताया है कि एच वन बी वीजा व्यवस्था में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। लोकसभा में प्रश्‍नकाल के दौरान पूरक प्रश्‍नों का जवाब देते हुए श्रीमती सीतारमण ने कहा कि भारत ने अमेरिका में नए प्रशासन के साथ वीजा नीति संबंधी अपनी चिंताओं को प्रमुखता से उठाया है।
-------------------------------------------------
उच्‍चतम न्‍यायालय ने उपहार अग्निकांड मामले में गोपाल अंसल को राहत देने से इंकार करते हुए कहा है कि वह आज ही आत्‍म-समर्पण करे। न्‍यायालय ने और समय देने की उसकी याचिका ठुकरा दी। शीर्ष न्‍यायालय ने गोपाल अंसल की ओर से मौजूद अधिवक्‍ता रामजेठमलानी से कहा कि वे रीयल एस्‍टेट मालिक गोपाल अंसल को इस मामले में एक साल की सजा भुगतने के लिए कहें। अंसल ने बताया कि उसने राष्‍ट्रपति के समक्ष दया याचिका पेश की हैइसलिए उसे आत्‍म-समर्पण के लिए कुछ और समय दिया जाए। न्‍यायालय ने इस तर्क को स्‍वीकार नहीं किया।
-------------------------------------------------
विधि और न्‍याय राज्‍यमंत्री पी पी चौधरी ने कहा है कि तीन तलाक की व्‍यवस्‍था असंवैधानिक है। हाल में देश भर में दस लाख से अधिक मुसलमानों ने हस्‍ताक्षर करके कहा था कि तीन तलाक की व्‍यवस्‍था समाप्‍त की जानी चाहिए। हस्‍ताक्षर करने वालों में महिलाओं की संख्‍या अधिक थी। इसी मुद्दे पर पूछे गये एक प्रश्‍न के उत्‍तर में श्री चौधरी ने यह प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की। संसद के बाहर पत्रकारों से श्री चौधरी ने कहा कि यह व्‍यवस्‍था स्‍त्री-पुरूष समानता के खिलाफ है।
श्री चौधरी ने कहा कि पिछड़े लोगों को आरक्षण मिलना चाहिए। दिल्‍ली में आज के लिए प्रस्‍तावित जाट आंदोलन हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल और जाट नेताओं की बातचीत के बाद वापस ले लिया गया।
-------------------------------------------------
पाकिस्तान में राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने हिन्‍दुओं के विवाह नियमन संबंधी विधेयक को मंजूरी दे दी है और अब यह कानून बन गया है। इस कानून से बाल विवाह पर प्रतिबंध लगाया जा सकेगा और विवाह के लिए न्‍यूनतम आयु 18 वर्ष होगी।
कानून का मकसद हिंदू समुदाय के वैध अधिकारों और हितों की रक्षा करना भी है। कानून में न्‍यायिक प्रक्रिया से ही संबंध विच्‍छेद का प्रावधान किया गया है।
-------------------------------------------------
पाकिस्‍तान से लापता हुए दिल्‍ली की हजरत निजामुद्दीन दरगाह के पीरजादे और उनके भतीजे स्‍वदेश लौट आए हैं। सैयद आसिफ निजामी और नाजिम निजामी आज सुबह दिल्‍ली हवाई अड्डे पहुंचेजहां उनके परिवार के सदस्‍यों ने दोनों का स्‍वागत किया। आसिफ निजामी के पुत्र आमिर निजामी ने उनकी वापसी सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार को धन्‍यवाद दिया है।
सुषमा जी का शुक्रगुजार हूं कि उन्‍होंने जो दिलचस्‍पी ली । राजनाथ साहब से और तमाम लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं और पाकिस्‍तान गवरमेंट के लिए भी दुआ और शुक्रिया अदा करता हूं जिन्‍होंने   को खत्‍म किया और प्‍यार के समंदर को बढ़ावती दी।
विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने विदेशी मामलों पर पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अज़ीज के सामने ये मुद्दा उठाते हुए उनसे अनुरोध किया था कि वे लापता पीरजादों का पता लगाएं। श्रीमती स्‍वराज ने कल आसिफ निजामी से बात करने के बाद बताया कि वे सुरक्षित हैं। नेटवर्क नहीं होने के कारण उनका अपने रिश्‍तेदारों से संपर्क नहीं हो सका था।
-------------------------------------------------
भारत और पाकिस्‍तान के बीच आज इस्‍लामाबाद में स्‍थाई सिंधु जल आयोग की बैठक शुरू हुई। दो दिन की बैठक में मियारलोअर कलनाई और पाकल दुल सहित विवादित परियोजनाओं पर बातचीत होगी। 10 सदस्‍यीय भारतीय शिष्‍टमंडल का नेतृत्‍व भारत के सिंधु नदी आयुक्‍त पी.केसक्‍सेना कर रहे हैं और इसमें विदेश मंत्रालय के अधिकारी तथा तकनीकी विशेषज्ञ भी शामिल हैं। पाकिस्‍तानी पक्ष का नेतृत्‍व वहां के सिंधु जल आयुक्‍त मिर्जा आसिफ कर रहे हैं।
-------------------------------------------------
मध्‍यप्रदेश के गृहमंत्री भूपेन्‍द्र सिंह ने आज कहा कि राज्‍य में आतंकवादी गतिविधियां कतई बर्दाश्‍त नहीं की जाएंगी और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राज्‍य विधानसभा में ध्‍यानाकर्षण प्रस्‍ताव का जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा कि राज्‍य की खुफिया एजेंसी देश की सबसे अच्‍छी खुफिया एजेंसियों में से एक है। उन्‍होंने बताया कि भोपाल-उज्‍जैन रेल विस्‍फोट में पुलिस पांच घंटों में आरोपियों को पकड़ने में कामयाब हुई थी। इन मामलों में खुफिया एजेंसी ने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
-------------------------------------------------
केन्‍द्रीय सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्री थावर चन्‍द गहलौत ने कहा है कि मूक-बधिर दिव्‍यांगजन के लिए संकेत लिपि दुनिया भर में एक मान्‍यता प्राप्‍त भाषा होनी चाहिए। उन्‍होंने यह बात दिव्‍यांगजन को सशक्‍त बनाने के बारे में एक राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का उद्घाटन करने के बाद कही।
-------------------------------------------------
हिमाचल प्रदेश में चम्बा ज़िले के बकलोह में भारतीय सेना और ओमान की शाही सेना का 14 दिन का संयुक्त युद्धाभ्यास कल सम्पन्न हो गया। दोनों सेनाओं के वरिष्ठ पर्यवेक्षक और अन्य अधिकारी अंतिम अभ्यास और समापन समारोह में मौजूद थे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास दोनों देशो के बीच रक्षा सहयोग तथा सैन्य संबंधों में मील के पत्थर की तरह देखा जा रहा है।
इस संयुक्‍त अ‍भ्‍यास और नागा टू में भारतीय सेना की नौंवी गोरखा रेजीमेंट और ओमान सेना की इंफेट्री रेजीमेंट की कुल साठ टुकडि़यों ने हिस्‍सा लिया। इस अभ्‍यास में मुख्‍य बल आतंकवाद से निपटने की तकनीको और जंगल युद्ध पर दिया गया। दोनों पक्षों ने अभ्‍यास के दौरान युद्ध की तकनीकी सूचनाओं का आदान प्रदान भी किया। दोनों देशों के पर्यवेक्षकों ने अभ्‍यास में अपनाए गए व्‍यावसायिक आचरणों को सराहाजिससे की दोनों की क्षमताओं में भरोसा और अधिक मजबूत हुआ है। इससे पहले ऐसा ही अभ्‍यास सन 2015 में ओमान में किया गया था। शिशु शर्मा शांतलआकाशवाणी समाचारशिमला।
-------------------------------------------------
भारत के साथ रांची क्रिकेट टेस्ट में आस्ट्रेलिया ने आज दूसरी पारी में चायकाल 69 ओवर में विकेट पर 149 रन बना लिए थे।  तीसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन आज ऑस्ट्रेलिया ने कल के स्कोर विकेट पर 23 रन से आगे खेलना शुरू किया। रविन्द्र जडेजा और इशांत शर्मा की आक्रामक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और मेट रेनशॉव को जल्दी ही पेवेलियन लौटना पड़ा। दूसरी पारी में अब तक जडेजा को और इशांत को विकेट मिला है।
-------------------------------------------------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग के साप्‍ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्‍पीक का विषय हैनई राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य नीति 2017 यह कार्यक्रम एफ एम गोल्‍ड चैनल और अतिरिक्‍त मीटरों पर आज रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जाएगा।
-------------------------------------------------

ईओ ने गऊओं संग मनाया 50 वां जन्मदिन

विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने की शिरकत, गऊ सेवा का लिया संकल्प
सिरसा, 20 मार्च। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अत्तर सिंह खनगवाल ने आज अपना 50वां जन्मदिन गऊ सेवा कर मनाया। रंगड़ी रोड स्थित श्री गौ चिकित्सालय में उन्होंने गऊओं को पशु चारा और केक खिलाकर अपना जन्मदिन मनाया और दूसरों को भी बीमार और घायल गऊओं की सेवा के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने ईओ खनगवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और गौ सेवा का संकल्प लिया। जन्मदिन के मौके पर बेगू रोड पर पौधारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर ईओ अतर सिंह खनगवाल ने कहा कि श्री गौ चिकित्सालय द्वारा बीमार और घायल गऊओं की सेवा का प्रेरणादायी कार्य किया जा रहा है। हम सभी को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने रामनगरिया में निर्माणाधीन गौशाला में सहयोग करने की भी अपील की।
युवा भाजपा नेता अमन चोपड़ा, नगर परिषद की चेयरपर्सन के प्रतिनिधि प्रेम सहगल, उपप्रधान रणधीर सिंह, भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष बलदेवराज, देवेंद्र टक्कर, एडवोकेट भावना शर्मा, विकास जैन पार्षद, जश्र इंसा पार्षद, रेखा रानी सुखरालिया पार्षद, दौलतराम सुखरालिया, वरिष्ठ पत्रकार अंजनी गोयल, रीना सेठी पार्षद, पार्षद राजकुमार, मनमोहन गोयल, अनन्त कुमार, रवि कुमार, चेतना फुटेला, बाल सिंह रेणू, अमित सोनी, संजय गांधी, पार्षद रोहताश वर्मा, भूषण बरोड़, मनोज मकानी पार्षद, स. मंजीत सिंह, पत्रकार राजेंद्र जिंदल, गौ चिकित्सालय के प्रधान हनुमान मित्तल सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे। 

डॉ. शील कौशिक को श्रेष्ठ महिला पुरस्कार अवार्ड से सम्मानित

सिरसा। सिरसा की साहित्यकार डॉ. शील कौशिक को श्रेष्ठ महिला पुरस्कार अवार्ड से नवाजा गया है।
पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में हरियाणा स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल, स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने 2000 से अधिक साहित्यकारों की उपस्थिति में उन्हें यह सम्मान दिया है। सम्मान में 1 लाख रुपए की राशि, प्रशस्ति पत्र और सम्मान चिह्न शामिल है। उल्लेखनीय है कि डा. शील कौशिक ने वर्ष 2003 से अपनी रचना यात्रा शुरु की और उन्होंने लगभग हर विधा में अपनी कलम चलाते हुए साहित्य जगत को 18 साहित्यिक पुस्तकें प्रदान की। उन्होंने सिरसा जैसे पिछड़े क्षेत्र में राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तरीय साहित्यिक आयोजन करके अपनी क्षमता और प्रतिभा का परिचय दिया। वे यहां पर लघु कथा सम्मेलन, कहानी कार्यशाला, कवित्री सम्मेलन जैसे बड़े आयोजन कर चुकी हैं। देश की अनेक संस्थाओं द्वारा उन्हें समय-समय पर सम्मानित किया गया है लेकिन अपने गृह राज्य हरियाणा में हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा सम्मान मिलना उनके लिए अत्यंत गौरव की बात है। इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ. शील कौशिक ने कहा कि यह अवार्ड मिलने से साहित्य के प्रति उनका दायित्व और बढ़ गया है तथा वे भविष्य में अधिक सक्रियता के साथ लेखन करेंगी। अपनी गौरवशाली रचना यात्रा के लिए वरिष्ठ साहित्यकार पूरन मुद्गल, रुप देवगुण, डॉ. जी.डी. चौधरी, राजकुमार निजात, डॉ. दर्शन सिंह आदि के मार्गदर्शन व सहयोग को श्रेय दिया है। 

स्वस्थ समाज के निर्माण में तेरापंथ युवक परिषद का प्रयास सराहनीय : गुजरानी

सिरसा। तेरापंथ युवक परिषद सिरसा द्वारा स्थानीय तेरापंथ भवन में मिशन हैल्दी इंडिया फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धानिष्ठ श्रावक हनुमान मल गुजरानी मुख्यअतिथि थे तथा अध्यक्षता अणुव्रत महासमिति के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मक्खन लाल गोयल ने की। परिषद अध्यक्ष देवेन्द्र डागा ने अतिथियों का स्वागत किया और फ्री मेडिकल कैंप के संदर्भ में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आचार्य श्री महाप्रज्ञ चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से इस कैंप में वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. मनसूर अहमद, डाइटिशियन डॉ. सिद्धार्थ मेहन के साथ अन्य विभागों के डाक्टर और उनके सहयोगी सेवाएं दे रहे हैं। कैंप में 232 लोगों ने विभिन्न डाक्टरों के पास अपनी जांच करवाई तथा उचित उपचार लिया। हनुमान मल गुजरानी ने युवक परिषद के प्रयासों की सराहना की और कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण में परिषद अहम योगदान दे रही है। इस अवसर पर डॉ. आर.के. जायसवाल, डॉ. परमिंद्र सिंह तथा रामा ऑप्टीकल्स का भी विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में दीपक पुगलिया, संजय जैन एडवोकेट, संजय गर्ग, मनोज जैन, रतन लाल बोथरा, मोहन लाल नाहटा, बाबूलाल नाहटा, कुसुमलता गोयल, मंजू गोलछा, दीपक नाहटा, बिमला देवी जैन, नेम चंद जैन, चंपा लाल जैन, अनिता जैन, ओमप्रकाश जैन, महेन्द्र नाहटा, सुरेश गोयल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

मातृशक्ति महोत्सव 2017 के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम 24 मार्च को

सिरसा, 20 मार्च। हरियाणा कला परिषद द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मातृशक्ति महोत्सव 2017 के तहत आगामी 24 मार्च को दोपहर 2 बजे चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के ऑडिटोरियम में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए सिरसा जिले के कार्यक्रम संयोजक श्री विरेंद्र पाहवल ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनुशासन समिति भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. गणेशीलाल होंगे तथा विशिष्ठ अतिथि कुलपति चौ. देवीलाल विश्वविद्याल डा. विजय कुमार कायत होंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मंचासीन अध्यक्षा हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम श्रीमती सुनिता दुग्गल होंगी। उन्होंने बताया कि इस मौके पर हरियाणा कला परिषद व महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे 24 मार्च को दोपहर 2 बजे चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में पहुंच कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लें।

सम्मेलन में 600 किसानों ने नवीनतम कृषि तकनीकों की जानकारी प्राप्त की

सिरसा, 20 मार्च। प्रदेश सरकार द्वारा कृषि व किसान कल्याण को समर्पित महत्वकांक्षी कार्यक्रम द्वितीय कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन-2017 का सूरजकुण्ड (फरीदाबाद) में 20 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में जिला के 600 किसानों ने भाग लिया व नवीनतम कृषि तकनीकों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि जिला के किसानों के छह समुहों में प्रतिदिन 2-2 बसों में सूरजकुंड भेजा गया जिसमें से एक ग्रुप का नेतृत्व डा. भारतभूषण सुनेजा किया तथा इस कार्यक्रम में डा. गौरव व श्री वेद भाटिया भी शामिल हुए।
डा. भारतभूषण सुनेजा ने बताया कि इस सम्मेलन में जिला के गांव डबवाली, खुईयां मलकाना, किंगरे, ओढ़ां, खैरपुर, कालांवाली, संतनगर, भड़ोलांवाली, रानियां, हबोली, ओटू, ऐलनाबाद, अमृतसर कलां, बुढीमेड़ी, कृपालपट्टी, शेखुखेड़ा, हुमायुखेड़ा, रत्ताखेड़ा, चौटाला, गंजा, कालूआना, बिज्जुवाली, मुन्नांवाली, गोरीवाला, लुदेसर, नाथूसरी, माखुसरानी, नहराना, सुखचैन, सक्ताखेड़ा, बड़ागुढा, छतरियां, सहुवाला-द्वितीय, भंगु, सिकंदरपुर, मोरीवाला, भावदीन, डिंग, कालांवाली, पक्का शहीदां, फग्गु, रोड़ी, बणी, सेनपाल, बाहिया, ढूडियांवाली, खारियां, तलवाड़ा खुर्द, ऐलनाबाद, ढाणी लखजी, पोहड़कां, भुर्टवाला मेहनाखेड़ा, उमेदपुरा, मल्लेकां, माधोसिंघाना, मंगाला, खैरेकां व पंजुआना के किसानों ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि द्वितीय कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन-2017 (एग्री लीडरशिप सम्मिट) में कृषि से संबंधित विभिन्न पहलुओं जिनमें बागवानी, जैविक खेती, पशुपालन, मत्स्य पालन आदि से संबंधित प्रदर्शनी व ज्ञानवर्धक सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं। इस सम्मेलन जैविक खेती से जुड़ी गोशालाओं को इस सम्मेलन में प्रमुखता दी गई। जिसमें किसानों ने रुचि लेकर जानकारी हांसिल की।

रोडवेज विभाग को समाप्त करना चाहती है सरकार : धम्मी

सिरसा। हरियाणा रोडवेज ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा 22 मार्च को चंडीगढ़ में राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें रोडवेज कर्मचारियों के समक्ष आने वाली समस्याओं के समाधान को लेकर आंदोलन की रुपरेखा तैयार की जाएगी।  इस बारे में आज सिरसा डिपो में डिपो प्रधान चंद्रशेखर धम्मी व डिपो प्रधान रणजीत सिंह बाजवा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी कर्मचारियों ने दादरी डिपो के 52 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के नोटिस पर गहरा रोष व्यक्त किया व कड़े शब्दों में निंदा की। चंद्रशेखर धम्मी ने कहा कि वर्ष 1993 व वर्ष 2013 की निजी बस परमिट पॉलिसी को हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है। इसके बावजूद पूरे प्रदेश में निजी बसें धड़ल्ले से चल रही हैं इससे जाहिर है कि सरकार न्यायालय की अवहेलना कर रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में सरकार ने निजी बसों के संचालन में और छूट देकर हरियाणा रोडवेज को धीरे-धीरे समाप्त करने की साजिश पर काम करना शुरु किया है। वास्तव में सरकार यदि रोडवेज विभाग को जिंदा रखना चाहती है तो इसमें कम से कम दस हजार नई बसें शामिल करने की जरुरत है ताकि आमजन मानस को अचछी परिवहन सुविधा मिले और बेरोजगार युवाओं को स्थाई रोजगार मिल सके। इस अवसर पर मुख्य सलाहकार चमन स्वामी, चेयरमैन चंचल बिश्रोई, चालक सुरेन्द्र कुमार, बलविंद्र सिंह विरदी, भूप सिंह मंगालिया, सुरेन्द्र मीरका व सुरजीत चालक मौजूद थे। 

लायन्स रीजन कान्फ्रेंस रैपिड 2017 का भव्य आयोजन

सिरसा डायमंड को मिला बैस्ट क्लब का अवार्ड, रोनक मेहता लायन ऑफ रीजन अवार्ड से सम्मानित
सिरसा। लायन्स क्लब इंटरनेशनल जनपद 321 -ए3 के रीजन 5 की रीजन कान्फ्रेंस रैपिड 2017 का विशाल आयोजन स्थानीय निशुराज रिसोर्ट में रीजन चेयरमैन लायन जगदेव सरकारिया की अध्यक्षता में किया गया।
इस समारोह में पंजाब पुलिस के आईजी सरदार बलकार सिंह सिद्धू बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुए व स्थानीय डीएसपी विजय कक्कड़ पूर्व जनपद अध्यक्ष, लायन चंद्रशेखर मेहता, लायन केएल खट्टर, लायन राकेश त्रेहान, कैबीनेट कोषाध्यक्ष, लायन गगनज्योत सिंह व इंस्पेक्टर यादवेन्द्र सिंह कुलार बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। कान्फ्रेंस में सिरसा, रानियां व डबवाली की कुल 13 क्लबों के सदस्यों, प्रतिनिधियों ने सपरिवार शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मास्टर गोपाल गांधी द्वारा ईश वंदना से किया गया। जोन चेयरमैन लायंस सुशील मेहता ने  अतिथियों का अभिनंदन किया। रीजन चेयरमैन जगदेव सरकारिया ने पूरे वर्ष में सभी 13 क्लबों द्वारा समाजसेवी कार्यों का पूर्ण विवरण प्रस्तुत किया। सेवा कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि लायंस ब्लक के सदस्य निरंतर समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए प्रत्येक क्षेत्र में अपना योगदान देते हैं। चाहे वो रक्तदान का क्षेत्र हो, पर्यावरण सुरक्षा का क्षेत्र हो, गरीब कन्याओं की शादी हो, गऊ सेवा हो, मेडिकल हैल्थ चैकअप कैंप हो, जिला कारागर में जरुरी सामग्री वितरण व गरीबों की सहायता जैसे सभी क्षेत्र शामिल हैं। इस अवसर पर मेडिकल हैल्थ चैकअप व पौधारोपण के क्षेत्र में सिरसा डायमंड, अन्न सहायता के लिए सिरसा सिटी, रोड सेफ्टी के लिए डबवाली अक्स, इमेज ऑफ लाइनिज्म के लिए सिरसा ब्राइट, स्वच्छ भारत अभियान के लिए सिरसा एक्टिव, गौ सेवा प्रोजेक्ट के लिए रानियां शाइन व शताब्दी प्रोजेक्ट के लिए सिरसा सेंट्रल को बैस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। लायन होशियार चंद शर्मा बैस्ट प्रेजीडेंट, डबवाली अक्स के लायन आशु लूना बैस्ट सचिव व सिरसा सेंट्रल के लायन पवन जैन को बैस्ट कोषाध्यक्ष चुना गया।  वर्ष का सबसे प्रेस्टीजीअस अवार्ड में लायन ऑफ द रीजन लायंस क्लब सिरसा रेपिड के अध्यक्ष लायन रोनक मेहता को मिला। इस अवसर पर मुख्यअतिथि बलकार सिंह सिद्धू ने लायंस क्लब की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें साधुवाद दिया व जिन्होंने समाजसेवी कार्य करते हुए अवार्ड प्राप्त किए उन्हें बधाई दी व जिन्हें अवार्ड नहीं प्राप्त हुए उन्हें अगले वर्ष के लिए बढ़चढ़कर सेवा कार्यों के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि अगल वर्ष उनका वर्ष होना चाहिए। मंच संचालन लायन संजय गांधी ने किया।  आयोजन में विशेष योगदान मेजबान क्लब, लायंस क्लब, सिरसा रेपिड व लायन हरदीप सरकारिया व उनकी टीम का रहा। अंत में पूर्व जनपद अध्यक्ष लायन चंद्रशेखर मेहता ने आए हुए सभी सदस्यों, मेहमानों का धन्यवाद किया।

बिन्द्र कौर व सर्वजीत कौर को बनाया बड़ागुढा मंडल का महामंत्री


बड़ागुढा। भाजपा महिला मोर्चा के बड़ागुढा मंडल की कार्यकारिणी घोषित कर दी है। जिलाध्यक्ष निताशा राकेश सिहाग, भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरचरण मत्तड़, मंडल प्रभारी सुरेन्द्र कौर पूनिया व सह प्रभारी ममता रानी बप्पां से विचार-विमर्श करके मंडल अध्यक्ष अवतार कौर ने कार्यकारिणी का विस्तार किया है।
मोर्चा की जिला मीडिया प्रभारी सोनिया वर्मा ने बताया कि अवतार कौर ने अपनी कार्यकारिणी में बिन्द्र कौर शर्मा व सर्वजीत कौर को महामंत्री लिया है। जसविन्द्र कौर मलड़ी, परमजीत कौर, मंजू अरोड़ा व सर्वजीत रोड़ी को उपाध्यक्ष तथा अंजना रानी, चरणजीत कौर, सत्या देवी व रणजीत कौर सुरतिया को सचिव नियुक्त किया है। वहीं निर्मला गोयल को कोषाध्यक्ष, सर्वजीत कौर सोनी को मीडिया प्रभारी व कविता रानी को सह मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। इसके साथ ही मनजीत कौर, जसमेल कौर, रणजीत कौर, शांति देवी, वीरपाल कौर, रमनदीप कौर, कुलविन्द्र कौर, सुक्खी देवी, दर्शना देवी, कृष्णा देवी, हरप्रीत कौर, इंद्रजीत कौर, बलजीत कौर व माया देवी को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है।

समाचार

  • मणिपुर में केंद्रराज्य और नगा गुटों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता के बाद लगभग पांच महीने से जारी आर्थिक नाकेबंदी समाप्त। राज्य में भाजपा के नेतृत्व में नवगठित पहली सरकार का आज विधानसभा में बहुमत परीक्षण।
  • दिल्ली में जाट आरक्षण संघर्ष समिति का प्रस्तावित आंदोलन हरियाणा सरकार और जाट नेताओं के बीच बैठक के बाद टला।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया कार्यक्रमों के तहत रत्न आभूषण क्षेत्र में विकास और विस्तार की अपार संभावनाएं।
  • भारत और पाकिस्तान के स्थायी सिंधु जल आयोग की दो दिन की बैठक आज से इस्लामाबाद में।
  • अरुणाचल प्रदेश में तवांग के पास सेला दर्रे में बर्फीले तूफान से एक विदेशी पर्यटक की मृत्यु, 127 लोगों को सुरक्षित निकाला गया।
  • रांची में भारत के साथ तीसरे क्रिकेट टैस्ट मैच के अंतिम दिन आज आस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 2 विकेट पर 23 रन से आगे खेलेगा।

---------
मणिपुर में दो राष्ट्रीय राजमार्गों पर लगभग पांच महीने से जारी संयुक्त नगा परिषद की आर्थिक नाकेबंदी पिछली रात समाप्त हो गई। सेनापति जिला मुख्यालय में कल त्रिपक्षीय वार्ता में केंद्रराज्य की नई सरकार और संयुक्त नगा परिषद के प्रतिनिधि शामिल हुएजिसमें नाकेबंदी समाप्त करने पर सहमति हुई। राज्य सरकार संयुक्त नगा परिषद के गिरफ्तार नेताओं को बिना शर्त छोड़ने को तैयार हो गई है। साथ ही नगा नेताओं और नगा छात्र नेताओं के खिलाफ आर्थिक नाकेबंदी से जुड़़े सभी मामले बंद किए जाएंगे। तीनों पक्ष एक महीने के भीतर त्रिपक्षीय वार्ता  के लिए सहमत हो गए हैं।
      ---------
मणिपुर मेंभारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एन बिरेन सिंह की सरकार का आज इंफाल में विधानसभा में शक्ति परीक्षण होगा। भाजपा ने राज्य में पहली बार अपने 21 विधायकों तथा नेशनल पीपल्स पार्टी और नगा पीपल्स फ्रंट के चार-चारलोक जनशक्ति पार्टीतृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के एक-एक विधायक के समर्थन से सरकार बनाई है। खबर है कि एक निर्दलीय विधायक भी सत्तारूढ खेमे को समर्थन दे रहा है। 60 सदस्यों की मणिपुर विधानसभा में कांग्रेस के 28 विधायक हैं। 
---------
दिल्ली में आज से प्रस्तावित जाट आंदोलन टाल दिया गया है। जाट नेताओं और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बीच हुई बातचीत के बाद आंदोलन वापस लेने का फैसला किया गया।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति शिक्षा और सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग कर रही है।
जाट नेताओं की जो मांगें मान ली गई है उनमें जाट आरक्षण विधेयक पर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद संविधान की नौवीं सूची में डालने की प्रक्रिया शुरु करनापिछले आंदोलन में मारे गये व्यक्तियों के आश्रितों और विकलांगों को सरकारी नौकरी देनावर्ष 2010 से 2017 तक जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमों की पुनः समीक्षा करना शामिल है। केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री पी पी चौधरी ने सहमति जताई है कि राष्ट्रीय़ पिछड़ा आयोग के पदाधिकारियों के रिक्त पदों पर भर्ती के उपरांत यथाशीघ्र आरक्षण देने की विधि सम्मत प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। अश्वनी कु्मार शर्माआकाशवाणी समाचार,चंडीगढ़
प्रस्तावित आंदोलन वापस ले लिये जाने के बाद मेट्रोबस और स्थानीय रेल सेवाएं सामान्य रूप से चलेंगी हालांकि सुरक्षा प्रबंध पहले की तरह ही रहेंगे।
---------
उत्तर प्रदेश के नव-नियुक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उनकी सरकार राज्य का तेजी से विकास करेगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की पिछली सरकारों के दौरान उत्तर प्रदेश का काफी नुकसान हुआ है। उन्होंनेकानून और व्यवस्था की स्थिति बहाल करने और महिलाओं की सुरक्षा तथा रोजगार को प्राथमिकता देने का भी वायदा किया।
लोक कल्याण के प्रति समर्पित यह सरकार बगैर किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के लिए समान रूप से कार्य करेगी। इसके लिए शासनप्रशासन को संवेदनशील और जवाबदेह बनाया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों को निर्देश दिया कि वे अपनी आय तथा चल और अचल सम्पत्ति का ब्यौरा दें।
---------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार देश को अन्तरराष्ट्रीय रत्न आभूषण कारोबार का केन्द्र बनाने पर खास ध्यान दे रही है। कल शाम मुंबई में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय रत्न आभूषण सम्मेलन को वीडियो कांफ्रेस के जरिए संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया जैसे कार्यक्रमों के तहत रत्न और आभूषण क्षेत्र के कारोबार में विकास की अपार संभावनाएं हैं। 
Our aim is to make India a prefoured destination for manufacturing. In the last 15 years the jewels and jewellary sector as accounted for four hundred and seventy five billion dollor of export.
प्रधानमंत्री ने कहा कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य कारोबार से जुड़ने वाले नये लोगों में आवश्यक कौशल विकसित करना है ताकि वे 21वीं सदी की अर्थव्यवस्था में योगदान कर सकें। 
---------
भारत और पाकिस्तान के बीच आज इस्लामाबाद में स्थाई सिंधु जल आयोग की बैठक होगी। दो दिन की बैठक में भाग लेने 10 सदस्यीय भारतीय शिष्टमंडल कल इस्लामाबाद पहुंचा। भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व भारत के सिंधु नदी आयुक्त पी.केसक्सैना करेंगे। उनके अलावा विदेश मंत्रालय के अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञ भी बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक लगभग छह महीने बाद हो रही है। भारत ने उड़ी आतंकी हमले के मद्दे नजर यह वार्ता रोक दी थी।
---------
अरूणाचल प्रदेश में तवांग के निकट सेला दर्रे में बर्फीले तूफान की चपेट में आने से बुलगारिया की एक महिला पर्यटक की मौत हो गईजबकि सेना की मदद से पांच विदेशी पर्यटकों सहित 127 लोगों को बचा लिया गया है। यह बर्फीला तूफान शनिवार दोपहर में आया और सेना की स्थानीय इकाई ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जापानन्यूजीलैंड और बुलगारिया के पर्यटकों सहित कई लोगों को बचा लिया।
---------
हिमाचल प्रदेश में शिमला में कल डिजीधन मेले का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है और इससे डिजीधन प्रणाली ज्यादा से ज्यादा मजबूत हो रही है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस मेले में 19 से अधिक सरकारी और निजी बैंकों ने हिस्सा लिया।
फॉरगेट कैश गो डिजीटल शिमला में आयोजित इस पहले डिजीधन मेले का उद्देश्य रहा। हजारों लोगों व व्यापारियों ने इस एकदिवसीय मेले का दौरा किया और नगदी रहित विभिन्न प्रणालियों संबंधी जानकारी ली। उन्नीस राष्ट्रीयकृत और निजी बैंकों के अधिकारियों ने नगदी रहित  प्रणाली और भुगतान के लिए विभिन्न इलेक्ट्रोनिक उपकरणों पर लोगों का मार्गदर्शन किया। शिशु शर्मा शांतलआकाशवाणी समाचारशिमला
---------  
प्रख्यात गुजराती कवि और गज़लकार चीनू मोदी का कल शाम अहमदाबाद में निधन हो गया वे 78 वर्ष के थे और दिल का दौरा पड़ने के बाद पिछले सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थे।  श्री चीनू मोदी ने गुजराती कवितानाटकउपन्यास  और कहानियों में उल्लेखनीय योगदान किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनू मोदी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके निधन से गुजराती साहित्य को बहुत नुकसान हुआ है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट संदेश में कहा कि उनकी रचनाएं और कृतियां सदैव याद की जाएंगी।
---------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से आज प्रसारित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक का विषय हैनई राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017
यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जाएगा।
श्रोता टोल फ्री नंबर 1XXX-XX-5767 पर स्टूडियों में मौजूद विशेषज्ञों से सवाल पूछ सकते हैं। आप हमारे स्टूडियो में 011-2331-4444 पर भी कॉल कर सकते हैं।
---------
रांची में भारत के साथ तीसरे क्रिकेट टैस्ट मैच के अंतिम दिन आज आस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 23 रन से आगे खेलेगा। भारत ने कल अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 603 रन बना कर घोषित कर दी थी। चेतेश्वर पुजारा ने 202 और रिद्धिमान साहा ने 117 रन बना कर भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया।
आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 451 रन बनाए थे। पहली पारी के आधार पर भारत को 152 रन की बढ़त मिली है।
---------
विजय हजारे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल आज नई दिल्ली में तमिलनाडु और बंगाल के बीच खेला जाएगा।
बंगाल और तमिलनाडु ने 2008-09 और 2009-10 में हुये फाइनल मैचों में सीमित ओवर के मैचों में अपनी योग्‍यता साबित की है। दोनों अवसरों पर तमिलनाडु ने आसानी से जीत दर्ज की थी।
---------
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
उत्तर प्रदेश में भाजपा की नई सरकार का शपथ ग्रहण अखबारों की प्रमुख खबर है। दैनिक जागरण की सुर्खी हैआई योगी सरकार।  जनसत्ता की टिप्पणी हैयोगी ने संभाला राजपाटमंत्रियों से मांगा आय का ब्यौरा।नवभारत टाइम्स का कहना हैकमान संभालते ही साफ किया एजेंडा।
जाट आरक्षण आंदोलन स्थगित होने पर हिन्दुस्तान के शब्द हैंराहत : जाटों ने दिल्ली कूच टाला। मेट्रो सेवाएं रहेंगी जारी।
जनसत्ता की अहम खबर है कमजोर प्रदर्शन वाले कॉलेजों पर गिरेगी गाजहिन्दुस्तान का कहना हैविश्वविद्यालय अनुदान आयोग के परामर्श कार्यक्रम के बावजूद प्रदर्शन नहीं सुधारने वाले संस्थानों पर केन्द्र का हो सकता हैकड़ा रूख। सभी शिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालयों का ऑडिट होगागुणवत्ता पर रहेगा जोर।
अमर उजाला ने विधिमंत्री रविशंकर प्रसाद के हवाले से लिखा हैसरकारी विवाद सुलह से निपटायेकोर्ट न जाएं। आखिरी विकल्प में ही ले आदलत की शरण। मुकदमों का बोझ घटाने के लिए विशेष मुहिम चलाने का किया आग्रह, 44 प्रतिशत लम्बित मुकदमें सरकारों के।
दैनिक भास्कर ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले का उल्लेख किया है - बदसलूकी पर वयस्क बच्चों को निकाल सकते हैं माता-पिता। अदालत ने दो भाईयों की अपील पर किया फैसला।
राजस्थान पत्रिका की खबर हैआधार सत्यापन के लिए जून से नये मानक लागूआधार प्रमाणन उपकरण के साथ छेड़छाड़ करना अब और भी कठिन होगा। भारतीय विशिष्  पहचान प्राधिकरण ने पहली जून से नये एनक्रेप्शन मानक को लागू करने का फैसला किया है।
---------

रणजीत सिंह ने जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का दिया निमंत्रण

ओढ़ां
कांग्रेस नेता रणजीत सिंह ने 23 मार्च को होने वाले जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर ओढ़ां क्षेत्र के गंावों में जनसंपर्क अभियान चलाकर कार्यकर्ताओं को निमंत्रण दिया। इस दौरान ओढ़ां में बस स्टेंड पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 23 मार्च को सिरसा की अनाजमंडी में कार्यकर्ता सम्मेलन में आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचें जिसमें जिला भर के कार्यकर्ता शामिल होकर अपनी एक राय बनाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में किसान वर्ग सबसे ज्यादा तंग और परेशान है। उन्होंने कहा कि चौ. देवीलाल ने किसानों के हित में काम करते हुए किसानों के लिए अनेक नीतियां बनाई जिससे किसान को लाभ हुआ। उन्होंने कहा कि वे स्वयं चौ. देवीलाल की नीतियों का अनुसरण कर रहे हैं और उन्हीं की तर्ज पर किसान हित में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की बात करने वाले तो बहुत हैं लेकिन किसानों के हित में काम करना सभी के वश की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके सभी कार्यकर्ता कृषि से जुड़े हुए हैं और कार्यकर्ताओं से निरंतर इस बात पर चर्चा होती है कि किसानों के लिए चौ. देवीलाल की नीतियों को प्रभावशाली ढंग से लागू करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में इन सभी विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा होगी। इस अवसर पर राम प्रसाद गोदारा, टेक चंद बनवाला, राजा कस्वां, गुरजंट सहू, कौर सिंह कुंडर, सुखदेव बैनिवाल, सुरेश कुमार पंच सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

रक्तदान कर किसी की जान जान बचाने से अच्छा कुछ नहीं : दलेराम महला

ओढ़ां
शहीद भगत सिंह युवा क्लब जलालआना की ओर से शहीद भगत सिंह की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। क्लब के प्रधान कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस रक्तदान शिविर में ओढ़ां के थाना प्रभारी दलेराम महला ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया। शिविर में शिव शक्ति ब्लड बैंक सिरसा की टीम ने डॉ. शेर सिंह के नेतृत्व में कुल 33 यूनिट रक्त संचित किया। शिविर के आयोजन में सरपंच पाली सिंह, क्लब सचिव जगतार सिंह, हैप्पी सिंह, गुरदीप सिंह, गोरा सिंह और हरदीप आदि ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया। इस अवसर पर एसएचओ ओढ़ां दलेराम महला ने कहा कि रक्तदान करके हम किसी की जान बचा सकते हैं और किसी की जान बचाने से अच्छा कार्य और क्या हो सकता है। किसी को नवजीवन देकर जो आत्मिक आनंद प्राप्त होता है उसका न तो मूल्य आंका जा सकता है और न ही शब्दो में व्यक्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि आप चाहते हैं कि कोई सुहागिन विधवा न बने, वृद्ध मां बाप बेसहारा ना हों तथा खिलता यौवन काल कलवित न हो तो बिना किसी भय के नि:संकोच स्वैच्छिक रक्तदान करें।
इस अवसर पर डॉ. शेर सिंह ने रक्तदान के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि बहुत से लोगों में ये भ्रांति फै ली है कि रक्तदान करने से शरीर में खून की कमी हो जाती है और रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होती है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। क्योंकि रक्त के कणों का जीवन मात्र 90 से 120 दिन का होता है अत: हमारे शरीर में रक्त का निर्माण और क्षय हमेशा चलता रहता है, इसलिए दान किए गए रक्त की पूर्ति स्वत: हो जाती है। उन्होंने बताया कि रक्त हमेशा उसी व्यक्ति का लिया जाता है जिसका स्वास्थ्य ठीक हो, आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य हो और वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो। रक्तदाता को एचआईवी, हैपाटाइटस बी या सी जैसी बीमारी ना हो, उसने कम से कम 12 सप्ताह पहले तक रक्तदान ना किया हो और पिछले 12 महीनों में रक्त ना लिया हो। रक्त देने के स्थान पर घाव या निशान ना हो, हिमोग्लोबिन 12.5 से अधिक हो, शरीर के सभी अंग नियमित काम करते हों तथा रक्तदान से पूर्व भरपेट भोजन किया हो।