Loading

20 March 2017

रक्तदान कर किसी की जान जान बचाने से अच्छा कुछ नहीं : दलेराम महला

ओढ़ां
शहीद भगत सिंह युवा क्लब जलालआना की ओर से शहीद भगत सिंह की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। क्लब के प्रधान कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस रक्तदान शिविर में ओढ़ां के थाना प्रभारी दलेराम महला ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया। शिविर में शिव शक्ति ब्लड बैंक सिरसा की टीम ने डॉ. शेर सिंह के नेतृत्व में कुल 33 यूनिट रक्त संचित किया। शिविर के आयोजन में सरपंच पाली सिंह, क्लब सचिव जगतार सिंह, हैप्पी सिंह, गुरदीप सिंह, गोरा सिंह और हरदीप आदि ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया। इस अवसर पर एसएचओ ओढ़ां दलेराम महला ने कहा कि रक्तदान करके हम किसी की जान बचा सकते हैं और किसी की जान बचाने से अच्छा कार्य और क्या हो सकता है। किसी को नवजीवन देकर जो आत्मिक आनंद प्राप्त होता है उसका न तो मूल्य आंका जा सकता है और न ही शब्दो में व्यक्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि आप चाहते हैं कि कोई सुहागिन विधवा न बने, वृद्ध मां बाप बेसहारा ना हों तथा खिलता यौवन काल कलवित न हो तो बिना किसी भय के नि:संकोच स्वैच्छिक रक्तदान करें।
इस अवसर पर डॉ. शेर सिंह ने रक्तदान के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि बहुत से लोगों में ये भ्रांति फै ली है कि रक्तदान करने से शरीर में खून की कमी हो जाती है और रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होती है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। क्योंकि रक्त के कणों का जीवन मात्र 90 से 120 दिन का होता है अत: हमारे शरीर में रक्त का निर्माण और क्षय हमेशा चलता रहता है, इसलिए दान किए गए रक्त की पूर्ति स्वत: हो जाती है। उन्होंने बताया कि रक्त हमेशा उसी व्यक्ति का लिया जाता है जिसका स्वास्थ्य ठीक हो, आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य हो और वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो। रक्तदाता को एचआईवी, हैपाटाइटस बी या सी जैसी बीमारी ना हो, उसने कम से कम 12 सप्ताह पहले तक रक्तदान ना किया हो और पिछले 12 महीनों में रक्त ना लिया हो। रक्त देने के स्थान पर घाव या निशान ना हो, हिमोग्लोबिन 12.5 से अधिक हो, शरीर के सभी अंग नियमित काम करते हों तथा रक्तदान से पूर्व भरपेट भोजन किया हो।

No comments:

Post a Comment