Loading

20 March 2017

स्वस्थ समाज के निर्माण में तेरापंथ युवक परिषद का प्रयास सराहनीय : गुजरानी

सिरसा। तेरापंथ युवक परिषद सिरसा द्वारा स्थानीय तेरापंथ भवन में मिशन हैल्दी इंडिया फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धानिष्ठ श्रावक हनुमान मल गुजरानी मुख्यअतिथि थे तथा अध्यक्षता अणुव्रत महासमिति के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मक्खन लाल गोयल ने की। परिषद अध्यक्ष देवेन्द्र डागा ने अतिथियों का स्वागत किया और फ्री मेडिकल कैंप के संदर्भ में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आचार्य श्री महाप्रज्ञ चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से इस कैंप में वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. मनसूर अहमद, डाइटिशियन डॉ. सिद्धार्थ मेहन के साथ अन्य विभागों के डाक्टर और उनके सहयोगी सेवाएं दे रहे हैं। कैंप में 232 लोगों ने विभिन्न डाक्टरों के पास अपनी जांच करवाई तथा उचित उपचार लिया। हनुमान मल गुजरानी ने युवक परिषद के प्रयासों की सराहना की और कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण में परिषद अहम योगदान दे रही है। इस अवसर पर डॉ. आर.के. जायसवाल, डॉ. परमिंद्र सिंह तथा रामा ऑप्टीकल्स का भी विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में दीपक पुगलिया, संजय जैन एडवोकेट, संजय गर्ग, मनोज जैन, रतन लाल बोथरा, मोहन लाल नाहटा, बाबूलाल नाहटा, कुसुमलता गोयल, मंजू गोलछा, दीपक नाहटा, बिमला देवी जैन, नेम चंद जैन, चंपा लाल जैन, अनिता जैन, ओमप्रकाश जैन, महेन्द्र नाहटा, सुरेश गोयल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment