Loading

20 March 2017

सम्मेलन में 600 किसानों ने नवीनतम कृषि तकनीकों की जानकारी प्राप्त की

सिरसा, 20 मार्च। प्रदेश सरकार द्वारा कृषि व किसान कल्याण को समर्पित महत्वकांक्षी कार्यक्रम द्वितीय कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन-2017 का सूरजकुण्ड (फरीदाबाद) में 20 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में जिला के 600 किसानों ने भाग लिया व नवीनतम कृषि तकनीकों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि जिला के किसानों के छह समुहों में प्रतिदिन 2-2 बसों में सूरजकुंड भेजा गया जिसमें से एक ग्रुप का नेतृत्व डा. भारतभूषण सुनेजा किया तथा इस कार्यक्रम में डा. गौरव व श्री वेद भाटिया भी शामिल हुए।
डा. भारतभूषण सुनेजा ने बताया कि इस सम्मेलन में जिला के गांव डबवाली, खुईयां मलकाना, किंगरे, ओढ़ां, खैरपुर, कालांवाली, संतनगर, भड़ोलांवाली, रानियां, हबोली, ओटू, ऐलनाबाद, अमृतसर कलां, बुढीमेड़ी, कृपालपट्टी, शेखुखेड़ा, हुमायुखेड़ा, रत्ताखेड़ा, चौटाला, गंजा, कालूआना, बिज्जुवाली, मुन्नांवाली, गोरीवाला, लुदेसर, नाथूसरी, माखुसरानी, नहराना, सुखचैन, सक्ताखेड़ा, बड़ागुढा, छतरियां, सहुवाला-द्वितीय, भंगु, सिकंदरपुर, मोरीवाला, भावदीन, डिंग, कालांवाली, पक्का शहीदां, फग्गु, रोड़ी, बणी, सेनपाल, बाहिया, ढूडियांवाली, खारियां, तलवाड़ा खुर्द, ऐलनाबाद, ढाणी लखजी, पोहड़कां, भुर्टवाला मेहनाखेड़ा, उमेदपुरा, मल्लेकां, माधोसिंघाना, मंगाला, खैरेकां व पंजुआना के किसानों ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि द्वितीय कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन-2017 (एग्री लीडरशिप सम्मिट) में कृषि से संबंधित विभिन्न पहलुओं जिनमें बागवानी, जैविक खेती, पशुपालन, मत्स्य पालन आदि से संबंधित प्रदर्शनी व ज्ञानवर्धक सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं। इस सम्मेलन जैविक खेती से जुड़ी गोशालाओं को इस सम्मेलन में प्रमुखता दी गई। जिसमें किसानों ने रुचि लेकर जानकारी हांसिल की।

No comments:

Post a Comment