सिरसा डायमंड को मिला बैस्ट क्लब का अवार्ड, रोनक मेहता लायन ऑफ रीजन अवार्ड से सम्मानित
सिरसा। लायन्स क्लब इंटरनेशनल जनपद 321 -ए3 के रीजन 5 की रीजन कान्फ्रेंस रैपिड 2017 का विशाल आयोजन स्थानीय निशुराज रिसोर्ट में रीजन चेयरमैन लायन जगदेव सरकारिया की अध्यक्षता में किया गया।
इस समारोह में पंजाब पुलिस के आईजी सरदार बलकार सिंह सिद्धू बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुए व स्थानीय डीएसपी विजय कक्कड़ पूर्व जनपद अध्यक्ष, लायन चंद्रशेखर मेहता, लायन केएल खट्टर, लायन राकेश त्रेहान, कैबीनेट कोषाध्यक्ष, लायन गगनज्योत सिंह व इंस्पेक्टर यादवेन्द्र सिंह कुलार बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। कान्फ्रेंस में सिरसा, रानियां व डबवाली की कुल 13 क्लबों के सदस्यों, प्रतिनिधियों ने सपरिवार शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मास्टर गोपाल गांधी द्वारा ईश वंदना से किया गया। जोन चेयरमैन लायंस सुशील मेहता ने अतिथियों का अभिनंदन किया। रीजन चेयरमैन जगदेव सरकारिया ने पूरे वर्ष में सभी 13 क्लबों द्वारा समाजसेवी कार्यों का पूर्ण विवरण प्रस्तुत किया। सेवा कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि लायंस ब्लक के सदस्य निरंतर समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए प्रत्येक क्षेत्र में अपना योगदान देते हैं। चाहे वो रक्तदान का क्षेत्र हो, पर्यावरण सुरक्षा का क्षेत्र हो, गरीब कन्याओं की शादी हो, गऊ सेवा हो, मेडिकल हैल्थ चैकअप कैंप हो, जिला कारागर में जरुरी सामग्री वितरण व गरीबों की सहायता जैसे सभी क्षेत्र शामिल हैं। इस अवसर पर मेडिकल हैल्थ चैकअप व पौधारोपण के क्षेत्र में सिरसा डायमंड, अन्न सहायता के लिए सिरसा सिटी, रोड सेफ्टी के लिए डबवाली अक्स, इमेज ऑफ लाइनिज्म के लिए सिरसा ब्राइट, स्वच्छ भारत अभियान के लिए सिरसा एक्टिव, गौ सेवा प्रोजेक्ट के लिए रानियां शाइन व शताब्दी प्रोजेक्ट के लिए सिरसा सेंट्रल को बैस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। लायन होशियार चंद शर्मा बैस्ट प्रेजीडेंट, डबवाली अक्स के लायन आशु लूना बैस्ट सचिव व सिरसा सेंट्रल के लायन पवन जैन को बैस्ट कोषाध्यक्ष चुना गया। वर्ष का सबसे प्रेस्टीजीअस अवार्ड में लायन ऑफ द रीजन लायंस क्लब सिरसा रेपिड के अध्यक्ष लायन रोनक मेहता को मिला। इस अवसर पर मुख्यअतिथि बलकार सिंह सिद्धू ने लायंस क्लब की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें साधुवाद दिया व जिन्होंने समाजसेवी कार्य करते हुए अवार्ड प्राप्त किए उन्हें बधाई दी व जिन्हें अवार्ड नहीं प्राप्त हुए उन्हें अगले वर्ष के लिए बढ़चढ़कर सेवा कार्यों के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि अगल वर्ष उनका वर्ष होना चाहिए। मंच संचालन लायन संजय गांधी ने किया। आयोजन में विशेष योगदान मेजबान क्लब, लायंस क्लब, सिरसा रेपिड व लायन हरदीप सरकारिया व उनकी टीम का रहा। अंत में पूर्व जनपद अध्यक्ष लायन चंद्रशेखर मेहता ने आए हुए सभी सदस्यों, मेहमानों का धन्यवाद किया।
No comments:
Post a Comment