Loading

30 January 2011

दोपहर समाचार ३०.०१.२०११



मुख्य समाचार :
  • महाराष्ट्र में मुम्बई आदर्श हाउसिंग सोसायटी मामले में एफ आई आर में दर्ज प्रोमोटर और पूर्व विधायक के आवासों पर सीबीआई के छापे।
  • मिस्र में कर्फ्यू हटने के बाद भी प्रदर्शन जारी।
  • भारत का इंजीनियरी सामान का निर्यात पिछले दिसम्बर में वार्षिक आधार पर लगभग पचास प्रतिशत बढ़कर साढे पांच अरब डॉलर हुआ।
  •  महात्मागांधी की ६३वीं पुण्यतिथि पर कृतज्ञ राष्ट्र की श्रद्धांजलि। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने गांधी जी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।
  • खेलों में, नागपुर अंतर्राष्ट्रीय मैराथन में केन्या के क्यू जॉन ने रिकार्ड बनाया।
  • आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में ब्रिटेन के एंडी मरे का मुकाबला सर्बिया के  नोवाक जोकोविच से जारी।
-----
 सी बी आई महाराष्ट्र में मुम्बई आदर्श हाउसिंग सोसायटी मामले में एफ आई आर में दर्ज लोगों के आवासों पर छापे मार रही है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मुम्बई में सोसायटी के प्रमोटर आर० सी० ठाकुर और कांग्रेस के पूर्व विधायक कन्हैया लाल गिडवानी के आवासों पर छापे मारे जा रहे हैं। सीबीआई ने मुम्बई में आदर्श हाउसिंग सोसायटी की इमारत और कार्यालय पर छापे मारे।

 आदर्श सोसायटी घोटाला मामले में कल कुछ लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के बाद जांच को और तेज करते हुए सी बी आई ने आज अनेक जगहों पर छापे मार कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। एफ आई आर में जिनके नाम आए हैं, उन लोगों के निवास की तलाशी ली जा रही है। जिनमें कांग्रेस के पूर्व विधान परिषद सदस्य कन्हैया लाल गिडवानी, सोसायटी के प्रमोटर आर सी ठाकुर और पूर्व मेजर जनरल एम एम वांछु के नाम शामिल हैं। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि मुम्बई के अलावा पुणे, नागपुर और पटना में भी यह तलाशी अभियान चल रहा है। उमेश उजगरे, आकाशवाणी समाचार, मुम्बई।
 आदर्श हाउसिंग सोसायटी मामले में कल सी बी आई ने एफ आई आर दर्ज कराई थी। बम्बई उच्च न्यायालय ने करीब १० दिन पहले एक जनहित याचिका पर सुनवाई के समय जांच की धीमी गति के लिए सी बी आई की आलोचना की थी। उच्च न्यायालय ने सीबीआई को निर्देश दिया था कि वह दो हफ्‌ते में प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट पेश करे।
----
 वित्त मंत्रालय ने एक अध्ययन दल का गठन किया है जो सुझाव देगा कि ऐसे कौन से ऐसे कदम उठाये जा सकते हैं जिससे लोग अपने बिना हिसाब किताब वाली धनराशि को सामने लाने के लिए प्रेरित हों। सरकारी सूत्रों के हवाले से हमारे संवाददाता ने बताया कि यह अध्ययन आर्थिक और कर विशेषज्ञों द्वारा कराया जा रहा है। यह दल इस बात का भी अध्ययन करेगा कि कर बचाने वाली योजनाओं का लोग नाजायज+ फायदा न उठा सकें।
 अध्ययन दल प्रत्यक्ष करों को बढ़ाने और कर चोरी को रोकने के लिए मौजूदा व्यापार परिदृश्य को बदलने के सम्बन्ध में भी सुझाव देगा। इससे कालेधन पर  लगाम लग सकेगा। यह समूह प्रभावित लोगों और कर देने वाले हर समुदाय के साथ सलाह-मश्विरा करने के बाद अपनी रिपोर्ट देगा।
----
  इंजीनियरी के सामान का निर्यात वार्षिक आधार पर लगभग ५० प्रतिशत बढ़कर ३७ अरब डॉलर हो गया। पिछले वर्ष दिसंबर में साढ़े पांच अरब डॉलर मूल्य के इंजीनियरी सामान का निर्यात हुआ। निर्यात में यह बढ़ोत्तरी अमरीका और पश्चिम एशिया के बाजारों में बढ़ती मांग के कारण हुई है, लेकिन यूरोपीय अर्थव्यवस्था के अब भी पटरी पर नहीं लौटने से वहां मांग कम है।
 पिछले वित्त वर्ष में भारत का यह निर्यात साढ़े ३२ अरब  डॉलर के बराबर था। ६५ प्रतिशत माल अमरीका और यूरोपीय संघ को भेजा गया।
 इंजीनियरिंग निर्यात में भारी इंजीनियरिंग वस्तुएं, यातायात उपकरण, पूंजीगत वस्तुएं, अन्य मशीनरी और हल्के इंजीनियरिंग उत्पाद शामिल हैं।
----
 नॉर्वे भारत में दूरसंचार क्षेत्र में दीर्घावधि निवेश करेगा। नॉर्वे के व्यापार और उद्योग मंत्री ट्रान गिस्के ने मुंबई में एक बयान में कहा कि उनकी सरकार भारत में कारोबार के प्रति गंभीर है और भारत के साथ लंबे समय तक सहयोग करना चाहती है।
 देश में पिछले वर्ष तक, ६२ करोड़ १० लाख  उपभोक्ता थे जिसके आधार पर भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा दूरंसचार नेटवर्क वाला देश है। भारत में दूरसंचार कनेक्शन की संख्या प्रतिवर्ष ४५ प्रतिशत की दर से बढ़ रही है।
----
 महात्मा गांधी की ६३वीं पुण्य तिथि पर आज देशभर में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। देशभर में ११ बजे दो मिनट का मौन रखा गया। राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में गांधी जी की स्मृति में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है।
 राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील, उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने महात्मा गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अनेक वरिष्ठ नेताओं ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प चढ़ाये।
 
 नई दिल्ली में गांधी स्मृति में आज एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की जायेगी। आज का दिन शहीदी दिवस और कुष्ठ रोग निवारण दिवस के रूप में मनाया जाता है। कुष्ठ रोग के बारे में जागरूकता लाने के लिए देशभर में कई कार्यक्रम किये जा रहे हैं।
------
 पश्चिम बंगाल में बैरकपुर गांधी घाट पर मुख्य समारोह हुए जिसमें राज्यपाल एम० के० नारायणन्‌ ने शहीद स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने कोलकाता में गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस अवसर पर बेलिया घाट में गांधी भवन में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
----
 भारतीय वायुसेना को इस साल गणतंत्र दिवस परेड में मार्च के लिए सेना के तीनों अंगों में बेस्ट मार्चिंग कन्टींजेन्ट पुरस्कार से नवाजा गया। जबकि अर्धसैनिक बलों में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस को बेहतर माना गया। इस साल राजपथ पर सेना के तीनों अंगों के दस से अधिक टुकड़ियों ने मार्च में भाग लिया। समारोह के दौरान विभिन्न राज्यों और मंत्रालयों से आईं तेईस झाकियों में से सांस्कृतिक और धार्मिक समन्वय पर आधारित राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की झांकी को पहला पुरस्कार दिया गया। विजेताओं को यह पुरस्कार सोमवार को रक्षा मंत्री ए के एंटनी प्रदान करेंगे। इस वर्ग में कर्नाटक की झांकी को दूसरा स्थान जबकि जम्मू कश्मीर की झांकी को तीसरा स्थान मिला है। परेड में शामिल स्कूली बच्चों के पांच कार्यक्रमों में से उत्तरी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र पाटियाला के बच्चों द्वारा किये गये पंजाब के भांगड़ा नृत्य को सर्वोत्तम माना गया। 
----
 मिस्र में आज सुबह कफ्‌र्यू हटा लिए जाने के बाद विरोध प्रदर्शन फिर हो रहे है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक ने सैन्य खुफिया विभाग के प्रमुख जनरल उमर सुलेमान को उप-राष्ट्रपति और उड्डयन मंत्री अहमद शफीक को प्रधानमंत्री बनाया है।

 देश में नए उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की नियुक्ति से अप्रभावित लोग राष्ट्रपति के इस्तीफे और देश में व्यापक राजनीतिक और आर्थिक सुधार की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी रखने को कटिवद्ध दिखाई देते हैं। सेना को सभी मुख्य स्थानों पर तैनात किया गया है लेकिन उसने अब तक प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। राष्ट्रपति मुबारक के तीस सालों के शासन के सबसे बड़े इन प्रदर्शनों ने क्षेत्र के अन्य देशों के शासकों में सिरहन पैदा कर दी है, जिनका प्रारंभ राजनीतिक सहभागिता की कमी, बढ़ती बेरोजगारी, बढ़ती कीमतों और भ्रष्टाचार के कारण हुआ।
 मिस्र में पिछले मंगलवार से जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों और हिंसक झड़पों में कम से कम ७४ लोग मारे गए हैं और लगभग दो हजार घायल हुए हैं। लूटपाट की घटनाओं के कारण सेना की सेवाएं ली जा रही हैं। देश में  इंटरनेट सेवा अब भी कटी हुई है। खबर है कि राजधानी काहिरा के दक्षिण-पश्चिम में देमू जेल से एक हजार कैदी फरार हो गए हैं।
 इस बीच, मिस्र के नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद अलबरदेई ने श्री मुबारक से सत्ता छोड़ने को कहा है। अमरीका, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने भी उनसे सुधार कार्यक्रम लागू करने की अपील की है।
-----
 वाशिंगटन में भारतीय दूतावास ने अमरीकी विदेश मंत्रालय और अन्य संबंधित विभागों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि ट्राई वैेली यूनिवर्सिटी में धोखाधड़ी से प्रभावित भारतीय छात्रों को परेशान न किया जाए। पिछले हफ्‌ते कैलिफोर्निया की एक अदालत में दायर याचिका के अनुसार ट्राई वैेली यूनिवर्सिटी ने विदेशी नागरिकों को गैर-कानूनी तरीके से आव्रजन हासिल करने में मदद की थी। शिकायत के अनुसार यूनिवर्सिटी ने एक हजार पांच सौ ५५ विद्यार्थियों को गैर कानूनी तरीके से भर्ती किया।  इनमें ९५ प्रतिशत  भारतीय हैं।
----
 विश्व के कई देश इस वर्ष के अंत तक नया अंतर्राष्ट्रीय व्यापार समझौता तैयार करने के निरंतर प्रयास करने पर सहमत हो गए हैं। नये समझौते से विश्व अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए खाद्यान्न, औद्योगिक वस्तुओं और अन्य उत्पादों के व्यापार में मदद मिलेगी। स्विटजरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक में अर्थशास्त्रियों के एक दल और पच्चीस देशों के वित्त मंत्रियों ने अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक विकास की उम्मीद जाहिर की। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में २०१० में पांच प्रतिशत की सराहनीय वृद्धि हुई।
----
 पाकिस्तान में मोहम्मद एजेंसी की पांडयाली तहसील में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में ९ आतंकवादी मारे गए हैं। सुरक्षा बलों ने अफगानिस्तान की सीमा से लगे इस इलाके में आतंकवादियों के छिपने के ठिकानों पर हवाई हमले किए। सुरक्षा बलों ने नहकी इलाके में विस्थापितों के एक शिविर से छह संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिया है।
----
 गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने कहा है कि २००७ में हुए समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले में कुछ सबूत सामने आये हैं और जांच पूरी होने के बाद भारत, पाकिस्तान के साथ इस बारे में सूचनाओं का आदान प्रदान करेगा। दावोस में एक निजी टेलीविजन चैनल से बातचीत में श्री चिदम्बरम ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक से भारत की स्थिति को स्पष्ट कर दिया है। श्री चिदम्बरम ने कहा कि कट्टरवादी हिन्दू संगठन अभिनव भारत के स्वामी असीमानन्द ने एक अदालत के सामने समझौता एक्सप्रैस और मालेगांव विस्फोट मामलों में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
----
 असम में युनेस्को और प्रकृति संरक्षण अन्तर्राष्ट्रीय संगठन के तीन सदस्यीय दल ने बस्का जिले में मानस राष्ट्रीय पार्क का मौके पर मुआयना किया। दल २५ जनवरी को बस्का पहुंचा था। बहरीन में विश्व विरासत समिति की ३५वीं बैठक से पहले हुए इस मुआयने को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मानस राष्ट्रीय पार्क के महानिदेशक ने बताया कि दल पार्क के सवार्ंगीण विकास को लेकर संतुष्ट है। इससे पहले २००८ में भी युनेस्को के दल ने पार्क का निरीक्षण किया था।
----
 मध्य प्रदेश में कान्हा नेशनल पार्क के १९ बाइसन को बांधवगढ़ नेशनल पार्क लाया गया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि यह पहला मौका है जब बाइसन जैसे बड़े वन्यजीव को एक उद्यान से दूसरे उद्यान में भेजा गया है।

 वाइसनों को प्रदेश के वन विभाग द्वारा एक दक्षिण अफ्रीकी कंपनी और भारतीय वन्य जीव संस्थान के सहयोग से कान्हा से बांधवगढ़ लाया गया है। यह वाइसन बांधवगढ़ नेशनल पार्क में ५० हेक्टेयर क्षेत्र में बनाए गये एक बाड़े में रखे गये हैं। उन पर करीब दो महीने तक निगरानी रखने के बाद उन्हें जंगल में छोड़ दिया जाएगा। दक्षिण अफ्रीकी कंपनी इस प्रक्रिया में इस्तेमाल की गयी दवाओं, ट्रकुलाइजर गनों और विशेष रूप से निर्मित ट्रकों को यही छोड़ जाएगी। इन्हें अगले साल कुछ और वाइसन बांधवगढ़ लाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। बांधवगढ़ में वाइसन ९० के दशक तक देखे गये थे, जिसके बाद वे गायब हो गये।
----
 केरल में तिरूअनन्तपुरम का उष्ण कटिबंधीय वनस्पति उद्यान और अनुसंधान संस्थान पूरे दक्षिण एशिया में बांस प्रजाति का सबसे बड़ा केन्द्र बन चुका है। छह दशमलव पांच-नौ हेक्टेयर में फैले इस संस्थान में देश और दुनियाभर की बांस की अड़+सठ प्रजातियां मौजूद हैं।
-----
 केन्या के क्यू जॉन ने तीसरा नागपुर अंतर्राष्ट्रीय मैराथन दो घंटे १५ मिनट और २० सैकेण्ड के रिकॉर्ड समय में जीत लिया है। दो घंटे १५ मिनट और ३२ सैंकेण्ड लेकर इथियोपिया के अफवर्क अयेले किब्रेट दूसरे स्थान पर रहे और केन्या के ही सुम्बेई फेडरिक दो घंटे सोलह मिनट और एक सैकेण्ड लेकर  तीसरे स्थान पर रहे। भारत के विपुल कटारिया दो घंटे उन्तीस मिनट और नौ सेकेण्ड की दौड़ के साथ प्रतियोगिता में बीसवें स्थान पर रहे।
  हाफ मैराथन में महिला वर्ग का खिताब केन्या की ही मुईया जाने म्वीकली ने एक घंटे तेरह मिनट और तेरह सेकेण्ड में जीत लिया।  भारत की कविता रावत हाफ मैराथन में एक घंटे उन्नीस मिनट और तेईस सेकेण्ड की दौड़ के साथ प्रतियोगिता में तेरहवें स्थान पर रही।
 मैराथन के अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और केन्द्रीय मंत्री मुकुल वासनिक उपस्थित थे।
 शांति और अहिंसा की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस मैराथन में पैंसठ विदेशी धावकों सहित करीब एक लाख लोगों ने भाग लिया।
-----
 आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में मिक्सड डबल्स के फाइनल में आज दूसरी वरीयता प्राप्त स्लोवानिया की केटेरीना स्रेबोतनिक और कनाडा के डेनियल नेस्टर की जोड़ी ने ताइवान की यंग जान चांग और ऑस्ट्रेलिया के पाल हेनली को ६-३,  ३-६, १०-७ से हराया।
  पुरूष सिंगल्स के फाइनल में आज ब्रिटेन के एंडी मरे का मुकाबला सर्बिया के नोवाक जोकोविच से हो रहा है।

1400 HRS.
 
30JANUARY, 2011

THE HEADLINES:
  • CBI conducts raids at various premises of the promoter and a former MLC named in the FIR filed in the Mumbai Adarsh Society scam.
  • Protests continue in Egypt even as curfew lifted across the country.
  • India's engineering exports grow by nearly 50 per cent to 5.5 billion dollars till December last.
  • President, Vice President and Prime Minister lead the nation in paying homage to the father of the nation on his 63rd death anniversary.
  • And in Sports:
  • Kyui John of Kenya wins Nagpur International Marathon, setting a new record.
  • Andy Murray to face Novak Djokovic in the finals of Australian Open Tennis tournament.
<><><>
The CBI is conducting raids at the residence of some of those named in the FIR filed in the Adarsh Society scam in Mumbai. Searches are being conducted at the Mumbai residence of the promoter of the society, RC Thakur and former Congress MLC, Kanhaiyalal Gidwani. The searches were also conducted at the Society building and office in Mumbai.  The CBI yesterday filed an FIR in the case. The agency began probe in the case after receiving a letter from the Ministry of Defence. Around 10 days ago, the Bombay High Court, while hearing a Public Interest Litigation petition, had reprimanded the investigating agency for not filing an FIR. It had directed the CBI to finish the preliminary inquiry within two weeks and decide if it wanted to file an FIR.
<><><>
Widespread anti government demonstrations and violent clashes in Egypt between the protesters and the riot police have left at least 74 people dead since Tuesday. About 2,000 people have been injured.  President Hosni Mubarak has appointed the country’s military intelligence chief General Omar Suleiman as his first-ever Vice President and current aviation minister Ahmed Shafiq the new Prime Minister. Fresh riots broke out in several cities including Cairo, Alexandria, Suez and Ismailiya. In Cairo and other cities, thousands of demonstrators have ignored a curfew. Our Correspondent reports that Cairo's central Tahrir Square was full of protesters during the night.  Egyptian reform campaigner and Nobel Prize winner Mohamed El-Baradei has asked Mr. Mubarak to step down. Leaders from the United States, Britain, France and Germany have urged President Mubarak to avoid violence and enact reforms. Indian Ambassodor to Egypt, R Swaminathan said that all Indians in Egypt are safe.

Demonstrators appeared to be unconvinced with the appointment of new Vice President and Prime Minister and they are determined to go ahead with the protests calling for resignation of President Mubarak and sweeping political and economic changes in the country. Army have been deployed across the main areas but they have not taken any action so far. The largest in Egypt in three decades of Mubarak's rule, the protests are sending shock waves across the region as it has started against the backdrop of widespread resentment over lack of political participation, rising unemployment, food prices and corruption.
<><><>
Home Minister P Chidambaram has said some evidence has emerged in the 2007 Samjhauta blast case and India will share information with Pakistan once the probe is over. Chidambaram told a private television channel in Davos that he had conveyed India's position to his Pakistani counterpart Rehman Malik. He said, said that right-wing Hindu group Abhinav Bharat member Swami Aseemanand has confessed his involvement in the Samjhauta case as also in the Malegoan blast case before a court.
<><><>
The Finance Ministry has instituted a study group to improve voluntary compliance by suggesting appropriate measures to motivate tax evaders to disclose their unaccounted funds. Our correspondent quoting official sources reports, the study will be conducted by economic and tax experts. It is also aimed at stopping commoditisation of tax avoidance schemes. The latest study comes in the backdrop of Finance Minister Pranab Mukherjee's statement that two groups have been constituted to look into different aspects of black money, including a proposed amnesty scheme to unearth unaccounted wealth.  The study group will strategise to increase direct tax collections and suggest measures to curb tax evasion effectively in the changing business scenario, which includes curbing generation of black money. The group will then make recommendations with respect to the operational decision-making process on the basis of views expressed by affected parties, as well as facilitate participation in the tax system by all segments of taxable citizens.
<><><>
India's engineering exports grew by about 50 per cent year-on-year to 5.5 billion dollars in December last year. The gain is attributed to an increased demand from the US and Middle East markets. Engineering Export Promotion Council, EPCH said, there are good number of orders from the US and Middle East but the recovery in the European economy is still fragile and demand is yet to pick up.  Out of India's total engineering exports worth 32.5 billion US dollars in 2009-2010, the US and EU accounted for about 65 per cent of the shipments. During April-December, 2010-2011, the exports jumped about 50 per cent to  37 billion dollars, compared to the corresponding period of the previous fiscal. Engineering exports include heavy engineering goods, transport equipment, capital goods, other machinery equipment and light engineering products like castings, forgings and fasteners.
<><><>
The Indian Air Force has bagged the 'Best Marching Contingent' award amongst the three Services at this year's Republic Day Parade. The Indo-Tibetan Border Police has been adjudged the best amongst the paramilitary. More than 10 contingents of the three Services marched on the Rajpath. Among the 23 tableaux showcasing their states and ministries, the tableau from Delhi, with its theme of cultural and religious harmony in the national capital, has bagged the coveted first prize. The awards to the winning contingents would be given away by Defence Minister A K Antony on Monday. The Karnataka tableau, depicting the exotic handicraft of Bidriware from Bidar region, and Jammu & Kashmir tableau, portraying the Bhand Pather folk theatre from Kashmir Valley, has won the Second and Third Prize respectively in this category. Among the five School Children Items that took part in the Parade, the ‘Bhangra’ dance from Punjab, performed by children from the North Zone Cultural Centre, Patiala has been adjudged the best.
<><><>
Norway has pledged full and long-term telecom investment interest in India. Norwegian Trade and Industry Minister Trond Giske said in a statement in Mumbai that the Norway Government has a serious business interest in India and is committed to co-operating with New Delhi on a long-term basis. He said its government has committed itself to providing the best possible services to the country's fast-growing telecommunications sector.The Indian telecommunications network has more than 621 million connections as of 2010, making it the third largest in the world. This figure is growing rapidly at the rate of 45 per cent per annum.
<><><>
President Mrs Pratibha Devisingh Patil, Vice President Mohammed Hamid Ansari and Prime Minister Dr Manmohan Singh led the nation in paying homage to the father of the nation Mahatma Gandhi on his 63rd death anniversary today. President, Vice president, Prime Minister, UPA Chairperson Sonia Gandhi and Leader of Opposition in Lok Sabha Sushma Swaraj paid rich floral tributes at Gandhiji's Samadhi Rajghat in the Capital. Defence Minister A K Antony, former Deputy Prime Minister L K Advani, Urban Development Minister Kamal Nath, Delhi Chief Minister Sheila Dikshit, chiefs of three services, central ministers, leaders of various political parties and people from different walks of life also paid tribute to the apostle of peace at his memorial.

A two minute silence was observed on AIR during All India Radio news bulletin from 11 AM to 11.02 AM to mark the Martyrdom Day. An all religion prayer meeting will also be held at Gandhi Smriti in New Delhi later today.

It was on this day in 1948 Mahatma Gandhi was shot dead while on his way to a prayer meeting around 5.15 in the evening by Nathuram Godse at the Birla house in New Delhi now known as Gandhi Smriti. Bapu spent last 144 days of his life here. Several functions are being organized at the Smriti to mark the Martyrdom day. Like Rajghat, here also a steady stream of visitors is pouring in to pay homage to the apostle of peace and non violence. A little while from now, around 500 school children will pay musical tributes by singing various devotional songs including Gandhiji's favourite Raghupati Raghav Raja Ram. The phenomena called Gandhiji still rules our hearts and minds. Albert Einstein rightly said Generation to come will scarce believe that such a one as this walked the earth in flesh and blood.

A multi-faith prayer service was also organized with religious leaders of Hinduism, Islam, Buddhism, Bahai, Christianity, Jainism, Jewish, Parsi and Sikhism participating in the programme.
<><><>
In Chandigarh, the record room of Punjab and Haryana High court caught fire early in the morning today.  The four vans of fire brigade controlled the fire and one fire brigade official was injured while saving the handicapped watchman of the record room.  It is learnt that a number of files pertaining to high court record have been damaged in the fire.The exact cause of fire yet to be ascertained.
<><><>
The Srinagar Jammu National Highway was thrown open for one way traffic following clearance of snow near Jawahal tunnel. AIR correspondent said that traffic has been allowed to move from Srinagar to Jammu.

After closure for 8 hours in the Srinagar -Jammu national highway, the only surface link connecting Kashmir Valley with the rest of the country was thrown open for traffic this noon. SP ,Traffic, G.M.Wadoo told AIR that the road has been clear for traffic and all the stranded vehicles have been allowed to move from Srinagar to Jammu. Meanwhile the met department in Srinagar has forecasted more snow and rain in the next 24 hours.
<><><>
In Madhya Pradesh, nineteen bisons have been trans -located from Kanha National Park to Bandhavgarh National Park under the bison translocation programme. Our Bhopal correspondent reports that this is the first time that such big animals were trans-located from one habitat to another.

The translocation was carried out by the state forest department with the assistance of a South African company and Wildlife Institute of India. The trans-located bisons are being kept at a 50 hectare enclosure in Bandhavgarh National Park. They are likely to be released in the wild after two months of observation. The South African company will leave behind the equipments like drugs, tranquilizer guns, specially designed trucks used in the translocation. They would be used next year for trans-locating some more bisons to Bandhavgarh. Earlier bisons in Bandhavgarh were seen till the mid nineties after which they disappeared.
<><><>
In Assam, a three member UNESCO-International Union for Conservation of Nature, IUCN team has concluded on the spot assessments of Manas National Park at Baska district. The visit comes ahead of the 35th World Heritage Committee meeting in Bahrain. The Director of the Manas National Park said that the team expressed satisfaction on the overall development of the park in terms of wildlife habitat, infrastructure, community participation and manpower.
<><><>
World trade leaders have agreed to make concerted efforts for a new global trade agreement by the end of this year. The agreement would help open up trade in food, industrial goods and other products in an effort to boost the world economy.  A panel of economists and finance ministers of nearly twenty five countries meeting at the World Economic Forum in the Swiss ski resort of Davos, expressed optimism about global economic growth during an in-depth discussion. They said, the global economy grew a healthy five percent in 2010. The Doha Round of trade talks was started in 2001 but the intermittent negotiations were plagued by missed deadlines and disputes between developed and developing nations.
<><><>
Officials in Seoul say that five suspected Somali pirates captured during a raid on a hijacked cargo ship in the Arabian Sea have arrived in South Korea for a possible trial. The South Korean coast guard said the five arrived in the southeastern city of Busan today and were immediately put in a detention center for questioning. The five face possible life in prison. The men were captured when South Korean commandos raided the Samho Jewelry earlier this month, a week after pirates seized the ship and its 21 crew members. Eight of the pirates were killed and the captain was shot in the stomach. He remains in critical condition. After surgery in Dubai, the captain returned to South Korea yesterday for more treatment. None of the other crew members were harmed. They and their ship are headed for Oman.
<><><>
In Iraq, two police officers and a soldier were killed in attacks by gunmen in Baghdad yesterday. An Interior Ministry source today said Lieutenant Colonel Riyadh Mahmoud Abbas in the Interior Ministry, was shot dead by gunmen using weapons equipped with silencers in Baghdad's western district of Mansour. In another incident, gunmen using silenced weapons shot dead Ali Jasim Mohammed, an officer in the internal affairs department of the Interior Ministry, in Baghdad's northern district of al-Ateifiyah. Also in the capital, gunmen opened fire from their weapons fitted with silencers on an Iraqi army soldier while he was driving his vehicle in al-Amriyah district in western Baghdad.
<><><>
Kyui John of Kenya has won the Third Nagpur International Marathon clocking the record timing of two hours fifteen minutes and twenty seconds. He was closely followed by his Ethiopian rival Afework Ayele Kibret who clocked two hours fifteen minutes and thirty two seconds while another Kenyan runner Sumbei Fredrick came third with the timing of two hours sixteen minutes and one second. The third version of the event arranged by the International Day for Non-Violence Organizing Committee and Maratha Lancers in Nagpur was totally dominated by the African athletes mainly comprising participants from Kenya and Ethiopia. The Indian challenge was headed by Vipul Kataria who registered the timing of two hours twenty nine minutes and nine seconds to take twentieth position while Dattatraya Jaibhaye followed him with two hours twenty nine minutes and forty two seconds. In the half-marathon for the women, Muia Jane Mwikali of Kenya won the race with the timing of one hour thirteen minutes and thirteen seconds. She was closely followed by her compatriots Muthio Kimuyu who clocked one hour thirteen minutes and fifteen seconds and Adimas Kasahun Mamo with one hour thirteen minutes and forty seven seconds. Kavita Raut finished thirteenth and first among the Indian athletes in the event clocking her best timing of one hour nineteen minutes and twenty three seconds.
<><><>
In Australian Open Tennis tournament, Great Britain's Andy Murray is now playing Serbia's Novak Djokovic in the finals of the Men's Singles event. Earlier in the semi-finals, Djokovic stunned the World No. 2 Roger Federer while third seeded Murray defeated Spain's David Ferrer.

Both Novak Djokovic and Andy Murray will put their friendship aside when they battle for the Australian title today. The result will decide who fills the power vacuum left by the early exits of two Tennis giants Rafael Nadal and Roger Federer. While Djokovic has one major title, which he claimed in 2008 at Melbourne, today's final offers Murray a third attempt to end Britain's 75-year long wait for a men's grand slam champion. The Scottish fifth seed came up well short in his two previous grand slam finals, a loser to Federer in straight sets at both the 2008 U.S. Open and again on Rod Laver Arena last year. A close contest would be expected from two players with a similar approach to the game. The two have a 4-3 head-to-head as professionals, with Djokovic having the edge, but Murray winning the last three.

Earlier today, in the final of the Mixed Doubles event, the second seeded Slovanian-Canadian combine of Katarina Srebotnik and Daniel Nestor defeated Taiwan's Yung-Jan Chan and Australia's Paul Hanley, 6-3, 3-6, 10-7.
<><><>
The Indian Embassy in Washington has launched an email help-line to provide the Indian students, affected by the immigration scam of Tri Valley University in California, with necessary guidance. In an advisory to the students of Tri Valley University, the Embassy asked them to write to minca@indiagov.org and edu@indiacgny.org to seek guidance from the Indian authorities.
<><><>

प्रादेषिक समाचार 29.1.2011

मुख्य समाचारः
ऽ  हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार के बाद राज्य में मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों की संख्या 14 और
मुख्य संसदीय सचिवों की संख्या 12 हुई।
ऽ  हरियाणा ने आगामी गर्मी और धान मौसम के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति के प्रबंध
किए।
ऽ  केंद्र सरकार प्याज के भाव 22 रूपए प्रति किलो तक लाने के लिए प्रयासरत।
ऽ  भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त का पंडित लखमी चंद के समृद्ध गीत और संगीत का देष
विदेष मे प्रचार प्रसार का आह्वान।

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कल के मंत्रिमण्डल के विस्तार में हरमोहिन्दर सिंह चट्ठा को
सहकारिता, किरण चौधरी को आबकारी, राव नरेन्द्र सिंह को स्वास्थ्य और सतपाल सांगवान को
राजस्व विभाग का स्वतंत्र प्रभार सौंपा है। 
हजकां छोड.कर कांग्रेस में आए हॉंसी के विधायक विनोद भ्याणा औेर असंध के विधायक जिले
राम षर्मा को मुख्य संसदीय सचिव की षपथ दिलाई गई। मुख्यमंत्री ने विनोद भ्याणा को
बिजली, जेल, कानून एव विधायी कार्य ओैर जिले राम षर्मा को जनस्वास्थ्य, अभियॉंत्रिकी, मुद्रण
एवं लेखन विभागों की जिम्मा सौंपा । केवल समालखा के विधायक धर्म सिंह छोकर को, जो
हजकां छोड.कर काग्रेस मे षामिल हुए थे, कल के विस्तार में जगह नहीं दी गई। मुख्यमंत्री ने
नारायाणगढ. के विधायक रामकिषन गुर्जर को मुख्य संसदीय सचिव की षपथ दिलाई और उन्हें
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, षिक्षा, न्याय प्रषासन और आतिथ्य सत्कार विभागों का जिम्मा सौंपा।
इस विस्तार के साथ, अब राज्य मंत्रिमण्डल में मुख्यमंत्री सहित कुल चौदह मंत्री हैं जिनमें से
दस कैबिनेट मंत्री और तीन राज्य मंत्री हैं जबकि मुख्य संसदीय सचिवों की संख्या बढ.कर बारह
हो गई है। 
मुख्यमंत्री ने श्री हुडडा ने मत्रिमण्डल के सात मंत्रयों के विभागों में भी फेरबदल किया है। इस
फेरबदल में, महेंन्द्र प्रताप सिह से श्रम, खाद्य आपूर्ति एवं उद्योग विभाग छीन लिए है। उनके
अब पास बिजली और अक्षय उर्जा विभाग रहेगा। इसके अलावा उन्हें तकनीकी षिक्षा विभाग भी
दिया गया है। 
रणदीप सिंह सुरजेवाला को जनस्वास्थ्य, इलेक्ट्रªॉनिक और सूचना टेक्नालॉजी की जगह, उद्योग
और वाणिज्य दिए गए है। परमवीर सिह को सहकारिता की जगह, खानं औेर भूगर्भ विभाग दिए
गए हैं। गीता भुक्कल से स्वास्थ्य और मुद्रण, स्टेषनरी विभाग वापस ले लिया गया है और
इसकी जगह उन्हें औद्योगिक प्रषिक्षण और पुरातत्व व संग्रहालय का कार्यभार दिया गया है। 
------------------------------------
हरियाणा को आगामी गर्मी एवं धान के मौसम में खुले बाजार में बिजली नही खरीदनी पड़ेगी।
आज चंडीगढ़ में हय जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि समय रहते
कदम उठा लेने से अब उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली सप्लाई मिल सकेगी। इससे राज्य के
राजकोष में काफी बचत भी हो सकेगी। उन्होंने कहा कि रियाणा बिजली खरद केंद्र ने राज्य में
प्रतिदिन साढ़े पॉच हजार से 6 हजार मैगावाट बिजली की मांग का आकलन किया हैं इसमें 14
प्रतिषत की वार्षिक लोड बढ़ेतरी को भी ध्यान में रखा गया हैं अन्य स्त्रोतों से बिजली खरीद न
करने में उचित बैकिंग प्रबन्धन का भी योगदान होगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि खुले बाजार में
बिजली 5 से 6 रूपये प्रति यूनिट मिलती है। जबकि बैकिंग के माध्यम से यह लागत 2 से 3
रूपये प्रति यूनिट होगी। उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष बिजली संयंत्र झज्जर की तीन इकाइयां
षुरू हो जाने से भी राज्रू में बिजली की सप्लाई की स्थिति बहुत बेहतर हो जाएगी।
---------------------------------
युवाओं की भारतीय थल सेना में भर्ती होने के लिए आकर्षित करने के उद्देष्य से थल सेना
द्वारा 5 व 6 फरवरी को भिवनी के भीम स्टेडियम में सैन्य मेला 2011 आयोजित किया जाएगा।
मेले का षुभारम्भ थल सेना प्रमुख श्री वे के सिंह व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा 5 फरवरी को
करेंगे। भिवानी के उपायुक्त श्री आर सी वर्मा ने बताया  कि इस मेले के आयोजन के लिए
प्रषासन सेना का पूरा सहायोग कर रहा है। मेले में युवा पीढ़ी को आकर्षित करने के लिए
सैनिकों द्वारा उन्हें नवीनतम हथियारों तकनीकों तथा पूर्व सैनिकों के षौर्य के बारे में जानकारी
दी जाएगी। 
------------------------------------
सांस्कृतिक विरासत को संजोए संस्कृति एकसप्रेस गाड़ी देष के कई षहरों में भ्रमण करने के
बाद कल रविवार को प्रातः साढ़े 5 बजे पानीपत स्टेषन पहुंचेगी। साहित्य के नोबेल पुरस्कार
विजेता गुरू रवीन्द्रनाथ टैगोर की 150 वीं जयंती पर चलाई गई इस प्रदर्षनी गाड़ी के माध्यम
से गुरूदेव के जीवन से संबंधित जानकारी लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही है। पानीपत में दो दिन तक ठहरने के बाद यह गाड़ी पहली फरवरी रात साढ़े सात बजे अगले पड़ाव के लिए
रवाना हो जाएगी।
------------------------------------
खाद्य, उपभोक्ता एवं न वितरण मामलों के मंत्री प्रो. के वी ोिमस ने कहा है कि ब्याज की कीमत
कम करके 22 रूपए प्रति किलोग्राम तक लाने के प्रयास किए  जा रहे है। तिरूवन्तप्ररम में
पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बाजार के उतार चढ़ाव के चलते प्याज के
दाम पहले ही 25 रूपए प्रति किलोग्राम तक आ गए है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से दैनिक
प्रयोग की अधिक से अधिक वस्तुएं जन तिरण प्रणाली के माध्यम से बेचने के लिए कहा जाएगा।
श्री थेमस ने बताया कि मूल्य नियंत्रण के प्रभावी उपाय का पता लगाने और अनिवार्य वस्तुओं की
उपलब्धता सुनिष्चित करने के लिए दक्षिणी राज्यों के जन वितरण प्रणाली के मंत्रियों की जोलन
स्तर पर बैठकें की जाएगी।
------------------------------------
हरियाणा के प्रमुख निर्वाचन आयुक्त श्री एस वाई कुरैषी ने कहा है कि पंडित लखमि चंद
हरियाणवी संस्कृति के ष्षेक्स्पीयर थे और यह समय की मांग है कि उन्हें पानीपत के हाली और
पंजाब के बलवंत गार्गाी के समान देष में लोप्रिय बनाया जाए श्री कुरैषी हरियाणा कला परिवद्
द्वारा स्वर्गीय पंडित लखमी चंद की स्मृति में सोनीपत के निकट रार्ड में आयोजित किए जा रहे
दो दिवसीय संगीत रागिनी समारोह के उद्घाटन के अवसर पर कलाकारों और संगीत प्रेमियों
को संबोधित कर रहे थे। हरियाणा सरकार द्वारा पंडित लखमी चंद को मरणोपरान्त सूर्य कवि
का सम्मान प्रदान किया गया हैं कि देष में हरियाणा की संस्कृति को बढ़ावा देने के गंभीर
प्रयास करने के लिए श्री कुरैषी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राव के जनसंपर्क एवं
संस्कृतिक विभाग की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य की समृद्ध संस्कृति को बड़े स्तर पर
लोंकप्रिय बनाने की कानक सम्भावनाएं और अवसर हैं परिषद के अध्यक्ष श्री के सी षर्मा ने इस
अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि राज्य में ए एस अधिकारी के तौर पर काम करते हुए श्री
कुरैषी ने हरियाणा की संस्कृति को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। समारोह में
कलाकारों ने पंडित लखमी चंद की रागनियां भी प्रस्तुत की कलाकार उनके सांग और गीतों की
प्रस्तुति भी देंगे।
---------------------------------
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी  ने कहा है कि केन्द्र सरकार, विदेषी
बैकों में जमा काले धन को भारत लाने के बारे गम्भीर नहीं हैं।
सोनीपत के निकट झिझोली गॉव में पार्टी के महिला मोर्चा के तीन दिवसीय प्रषिक्षण षिविर के
उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री आडवाणी ने कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी,
सत्ता में आती है कि वह सबसे पहले विदेषों में जमा काले धन को वापस देष लाएगी और
विकास कार्यों में इसका उपयोग करेगी। उन्होने कॉंग्रेस नेतृत्व वाली यू पी ए सरकार के
कामकाज की आलोचना की और आरोप लगाया कि सरकार की गलत कार्यप्रणाली केे कारण,
देष मे भ्रष्टाचार के नित नए मामले सामने आ रहे है। उन्होने कहा कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात
है कि श्रीनगर के लाल चौक मे, भाजपा नेताओं को राष्ट्रीय ध्वज फहराने नही दिया गया और
कॉंग्रेस और नैषनल कॉन्फ्रेंस की इस मानसिकता ने,  न केवल भाजपा को, बल्कि पूरे
देषवासियों को स्तब्ध कर दिया है।   
------------------------------------

समाचार संध्या २९.०१.२०११


मुख्य समाचार
  • आदर्श हाऊसिंग सोसायटी घोटाले में सीबीआई द्वारा दायर प्राथमिकी में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण सहित तेरह लोगों के नाम।
  • सरकार ने कहा - दूरसंचार ऑपरेटरों को अब नए और अतिरिक्त स्पेक्ट्रम के लिए बाजार कीमत चुकानी होगी।
  • करमापा लामा के मठ में विदेशी मुद्रा मिलने के बारे में पुलिस ने उनसे पूछताछ की।
  • मिस्र में तनाव जारी। काहिरा और आसपास के इलाकों में सभी भारतीय सुरक्षित।
  • लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी, ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस के फाइनल में हारी। महिला सिंगल्स खिताब बेल्जियम की किम क्लाइर्स्टस की झोली में।
----

मुम्बई आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले में आज सीबीआई द्वारा दायर प्राथमिकी में जिन १३ व्यक्तियों का नाम लिया गया है, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण भी शामिल हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि पूर्व मेजर जनरल एम एम वान्चू के साथ महाराष्ट्र विधान परिषद में कांग्रेस के पूर्व सदस्य कन्हैया लाल गिडवानी और सोसायटी के एक प्रोमोटर आर सी ठाकुर का नाम भी मुख्य अभियुक्तों के रूप में लिया गया है।
इन लोगों पर धोखेबाजी, जालसाजी और षडयंत्र रचने पर केस दर्ज हो सकता है। इस घोटाले में अपना नाम आने के बाद अशोक चव्हाण को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। चव्हाण ने विधानसभा में कहा था कि वे इस घोटाले में शामिल नहीं है और जांच के बाद सच लोगों के समाने आयेगा। चव्हाण के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र के मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष सुभाष लाला ने भी इस्तीफा सोपा था। वहीं राज्य के सूचना आयुक्त रामानंद तिवारी को भी इस घोटाले में कथित नाम आने के बाद राज्यपाल के. शंकर नारायणन्‌न निलंबित किया था। इसी महीने केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने आदर्श को ध्वस्त करने का आदेश देते हुए सोसाइटी को नोटिस भी जारी की थी। यह हाउसिंग सोसायटी सेना की जमीन पर बनी है। इसके निमार्ण में कथित रूप से कई नियमों और प्रावधानों का उल्लंघन किया गया है।
----

दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि ऑपरेटरों को अब अतिरिक्त स्पेक्ट्रम के लिए बाजार कीमत चुकानी होगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में स्पेक्ट्रम के साथ कोई लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा। पहले लाइसेंस स्पेक्ट्रम के आधार पर दिया जाता था। अब हम उसे नये नियम के तहत स्पेक्ट्रम से जोड़ने की योजना हटा रहे है। भविष्य में ये बाजार आधारित मूल्य तंत्र नीति के अलावा स्पेक्ट्रम के साथ कोई लाइसेंस जारी नहीं होगा।

श्री सिब्बल ने कहा कि दूरसंचार ऑपरेटरों को एकीकृत लाइसेंस दिये जाएंगे और लाइसेंस धारक विविध प्रकार की दूरसंचार सेवाएं मुहैया कराने के लिए स्वतंत्र होगा। श्री सिब्बल ने कहा कि ये नये परिवर्तन तुरंत लागू होगे। इस समय ऑपरेटरों को स्पेक्ट्रम के साथ लाइसेंस जारी किया जाता है जिससे कम शुल्क की गुजाइंश बनती है और दूरसंचार सेवा देने वालों में कीमत युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
नई संचार नीति के तहत वैध लाइसेंस धारी नये आपरेटरों को टूजी-स्पेक्ट्रम के अतिरिक्त एक दशमलव आठ मेगाहार्ट्स की बाजार कीमत चुकानी पडेगी। पुराने ऑपरेटरों जैसे भारती, वोडाफोन और आइडिया जिनपर पहले से ही छह दशमलव दो मेगाहार्ट्स है, उन्हें अतिरिक्त एयर वेज के लिए बाजार दर के अनुसार कीमत चुकानी होगी। पुरानी नीति में स्पेक्ट्रम को लाईसेंस के साथ जोड़ दिया गया था, ताकि टेलीफोन का प्रसार बढ़े और आपसी प्रतियोगिता के कारण कीमते कम हो। वहीं मोबाइल पोटोविलिटी की शुरूआत होने से ऑपरेटरों के बीच प्रतिस्पर्धा में बढ़ोत्तरी हुई है। अब इस बात पर ध्यान दिया जा रहा है कि ऑपरेटरों को ज्यादा से ज्यादा स्पेक्ट्रम उपलब्ध कराये जा सके ताकि बढ़ती जरूरतों को पूरा किया जा सके।
----

सरकार खाद्य वस्तुओं के उंचे मूल्यों को कम करने के निजी कंपनियों की खुदरा दुकानों पर नजर रखेगी। खाद्य और नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री के वी थॉमस ने बताया कि सरकार किसी निजी कंपनी की रिटेल चेन के खिलाफ नहीं है लेकिन उन्हें अनुचित लाभ नहीं कमाने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि हाल में प्याज की कीमतें बढ़ने के बारे में किये गये अध्ययन से पता चला है कि निजी कंपनियों के रिटेल चेन बहुत ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं क्योंकि वह प्याज जैसी वस्तुओं को देर तक जमा करके रख सकते हैं। उन्होंने बताया कि यूपीए सरकार राशन की दुकानों के जरिये और जरूरी चीजें देने के तौर तरीके तय कर रही है।
----

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा है कि स्विस और अन्य देशों में जमा भारतीयों का धन वापस लाया जाना चाहिए। महाराष्ट्र मे औरंगाबाद में उन्होंने इस बात से इंकार किया कि सरकार विदेशों में जमा भारतीयों का पैसा वापस लाने के लिए पूरे प्रयास नहीं कर रही।
श्री गांधी ने कहा कि युवक कांग्रेस ने संगठनात्मक लोकतंत्र की स्थापना के लिए मुहिम शुरू कर दी है। युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों को अब दिल्ली से नहीं थोपा जाएगा बल्कि उनका जमीनी स्तर पर चुनाव होगा।
----

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ने संसद के बजट अधिवेशन के सुचारू संचालन के लिये उपयुक्त माहौल बनाने की आवश्यकता पर बल दिया है। उन्होंने महाराष्ट्र में औरंगाबाद में पत्रकारों से बातचीत में आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी बजट अधिवेशन के दौरान अनुकूल रवैया अपनायेगी।
----

सत्रहवें करमापा उज्ञेन त्रिनले दोरजी के मठ से कल चीनी युआन सहित विदेशी मुद्राएं मिलने के मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है। हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने आकाशवाणी को बताया कि करमापा से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि यह विदेशी मुद्रा उन्हें कहां से मिली। सूत्रों के मुताबिक करमापा ने किसी हवाला मामले ंमें शामिल होने से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि मठ में जो भी धन मिला है, उसके बारे में खजांची या सचिव बता सकते हैं। मठ में जमीन के बेनामी सौदों से जुड़े कुछ दस्तावेज भी बरामद हुये हैं। पुलिस छानबीन कर रही है कि इन सौदों में क्या तिब्बतियों और स्थानीय लोगों के बीच कोई संबंध है?
आज भी मठ परिसर पर छापे मारे गये। छापेमारी में अब तक दस करोड़ रुपये की विदेशी मुद्राएं बरामद कीं गई हैं। कल देहरादून से वापस लौटे करमापा के सचिव गोम्पा त्शेरिंग से भी पूछताछ की है। ऊना पुलिस ने राब्स्गी चोसांग से भी पूछताछ की।
इस बीच, करमापा के उप सचिव ने रुपये और बेनामी जमीन सौदों के बारे में दावा किया कि सब कुछ पारदर्शी है और नियम कानून के मुताबिक है।
----
पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री बी० के० हांडिक ने पूर्वोत्तर राज्यों में चार अरब चौंतीस करोड़ रुपये से अधिक की सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार ये परियोजनाएं असम, मेघालय, सिक्किम, मणिपुर और मिजोरम में हैं।
----
सरकार ने पूर्वोत्तर राज्यों की तरह, जम्मू-कश्मीर में भी गरीबी की रेखा के नीचे के लोगों को देश के किसी भी सरकारी अस्पताल मे निःशुल्क चिकित्सा सुविधा देने की योजना लागू कर दी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने जम्मू में बताया कि राज्य के, छह हजार रुपये से कम मासिक आमदनी वाले लोगो को भी, यह सुविधा दी जाएगी।
जम्मू कश्मीर में विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करवाने के लिए रियासत को आर्थिक सहायता के तौर पर जम्मू और श्रीनगर में बनाये जा रहे एम्स अस्पतालों के निर्माण हेतु केन्द्र की तरफ से दी जाने वाली सौ करोड़ रूपये की रकम के अलावा दोनों को अतिरिक्त १५-१५ करोड़ रूपये भी दे दिये हैं। जम्मू में आयुर्वेदिक कॉलेज और श्रीनगर में युनानी कॉलेज के निर्माण

के लिए जमीन की पहचान कर ली गई है और इस संबंध में जम्मू कश्मीर सरकार की तरफ से विशेष परियोजना रिपोर्ट जमा करवाने और केन्द्रीय सेफ मंत्रालय के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर के साथ ही इन कॉलेज का काम शुरू हो जायेगा।
----
जम्मू-कश्मीर मे पंचायत राज चुनाव कानून १९८९ और संविधान में ७३वें संशोधन कानून १९९२ में तालमेल बैठाने के उद्देश्य से गठित मंत्रिमंडल की एक उप समिति ने जरूरी कवायद पूरी कर ली है। इससे राज्य में पंचायत चुनाव कराने के लिए रास्ता साफ हो गया है।
----
मिस्र के राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक ने कल रात अपनी सरकार को बर्खास्त कर दिया। उनकी इस घोषणा के बावजूद हजारों प्रदर्शनकारी काहिरा की सड़कों पर उतर आये। अधिकारियों ने बताया है कि काहिरा, सिकन्दरिया स्वेज और देश के अन्य शहरों में पांच दिन से जारी विरोध प्रदर्शनों में ३५ लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदर्शनों को रोकने के लिए आज शाम चार बजे से कल सुबह आठ बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। काहिरा की सड़कों पर टैंकं और हथियारबंद सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं। कल की हिंसा के दौरान आगजनी के बाद अब भी धुआं उठ रहा है। शहर में मोबाइल फोन सेवा बहाल कर दी गई है, लेकिन इंटरनेट सेवा अब भी बंद है। इस बीच, विश्व के नेताओं ने मिस्र के घटनाक्रम पर गहरी चिंता जताई है और मिस्र के नेताओं से राजनीतिक सुधारों के लिए काम करने को कहा है। भारत ने कहा है कि मिस्र में रह रहे भारतीय नागरिक सुरक्षित हैं। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में भारतीय नागरिकों से कहा गया है अगर जरूरी न हो तो वे मिस्र की यात्रा पर न जाएं। काहिरा में भारतीय दूतावास वहां के भारतीयों के संपर्क में है। दूतावास में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जो दिन रात काम करेगा। मिस्र में बढ़ती बेरोजगारी, खाद्य पदार्थों के मूल्यों में वृद्धि और भ्रष्टाचार को लेकर लोगों में असंतोष है।
----

ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस प्रतियोगिता के पुरूष डबल्स फाइनल में लियेंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। तीसरी वरीयता प्राप्त इस भारतीय जोड़ी को शीर्ष वरीयता प्राप्त अमरिका के ब्रायन बंधुओं बॉब औश्र माइक ने सीधे सैटों में ६-३, ६-४ से पराजित किया। इससे पहले महिला सिंगल्स का खिताब किम क्लाइस्टर्स ने अपने नाम किया। फाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स ने नौवीं वरीयता प्राप्त चीन की ली ना को ३-६, ६-३, ६-३ से पराजित किया।
टूर्नामेंट में कल पुरुष सिंगल्स फाइनल में ब्रिटेन के एंडी मरे का सामना नोवाक जोकोविच से होगा।
----

गणतंत्र दिवस के तीन दिन तक चले समारोह आज नई दिल्ली के विजय चौक में बीटिंग रिट्रीट के साथ सम्पन्न हो गये। थलसेना, नौसेना और वायुसेना की धुनों ने समारोह में मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह के अंत में महात्मा गांधी की प्रिय धुन एबाइड विद मी बजायी गयी। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी, यूपीए अध्यक्ष सेना के तीनो अंगों के प्रमुख, विभिन्न देशों के राजनयिक तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
----
हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पयर्टक स्थलों के लिये हेलीकॉप्टर टैक्सी सेवा शुरू हो गई है। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धूमल ने आज शिमला में किया।

2100 HRS.
29 JANUARY, 2011
THE HEADLINES
  • CBI files an FIR against former Maharashtra Chief Minister Ashok Chavan and 12 others in the Adarsh Housing society scam.
  • Government says, Telecom operators have to pay market price from now on for initial and additional spectrum.
  • Police in Himachal Pradesh question Tibetan spiritual leader Karmapa on the seizure of Foreign currency in his Monastery.
  • New Delhi ask Washington to remove the Radio trackers on Indian students of closed Tri-valley university.
  • Political unrest continues in Egypt; Indians staying in Cairo and adjacent areas are safe.
  • Indian duo Leander Paes and Mahesh Bhupathi lose in the final; Kim Clijsters of Belgium clinches Women's Singles title.
[]<><><>[]
Former Maharashtra Chief Minister Ashok Chavan is among 13 persons named in the FIR filed by the CBI in Adarsh Housing society scam. Former Major General M.M. Wanchoo besides former Congress MLC Kaniah Lal Gidwani and one of the promoter of the society R C Thakur have been named as the main accused.
The investigating agency registered the case today after the Bombay High Court criticised the CBI last week for its tardy probe in the case.
The CBI, in its FIR has mentioned the names of former Maharashtra Chief Minister Ashok Chavan along with 13 others. Earlier in this scam, Ashok Chavan was forced to step down from the Chief Ministers post due to growing pressure. Following Chavan’s resignation, former bureaucrat Subhash Lala whose name also cropped up in this scam, had to resign as a member of state human rights commission while, Ramanand Tiwari, the State Information Commissioner was suspended by the Governor K. Sankarnaryanan. Earlier this month Union Environment Ministry had ordered the demolition of society and had issued notice in this regard. With Umesh Ujgare- this is Kunal Shinde from Mumbai.
The housing society, built on prime defence land, was constructed by allegedly violating various rules and regulations. The building was originally meant to be a six-storey structure to house Kargil war heroes and their kin but was later extended to 31 floors. The CBI had begun probe in the case after receiving a letter from the Ministry of Defence. The Adarsh Society, originally meant for Kargil war heroes, landed in controversy after media reports said several politicians, bureaucrats and defence personnel owned flats there.
[]<><><>[]
Telecom Minister Kapil Sibal says, all operators will have to pay market price from now on for initial as well additional spectrum. Sibal said, in future, the spectrum will not be bundled with license. Talking to reporters in New Delhi, he said that license to be issued to telecom operators will be in the nature of Unified License and the license holder will be free to offer any of the multifarious telecom services. He said these changes will be implemented with immediate effect.
Presently telecom operators were getting spectrum bundled with the telecom licenses which had paved the way for low tariff and high density telephone regime.
The new policy unfolds that the new operators with valid licenses will have to pay a market price for the additional 1.8 MHz of 2G spectrum. Old operators like Bharti, Vodafone and Idea, who are already holding spectrum beyond 6.2 MHz, will have also to pay market driven price for the extra airwaves. In the old policy, the spectrum was clubbed with license to increase tele-density and reduce tariffs through increased competition. With the introduction of mobile portability, the element of competition among the operators has increased. Now tele-density is rising rapidly and the focus is on making available adequate spectrum to operators to meet its growing requirement. The objective is to ensure that operators use allocated spectrum sufficiently and optimally and also a transparent process of allocation of spectrum and licenses is in place.
[]<><><>[]
In Himachal Pradesh, state police questioned the 17th Karmapa, Ogyene Trinley Dorjee on the seizure of foreign currency including Chinese currency Yuans from the premises of his monastery on Friday. Confirming this, Himachal Pradesh Director-General of Police told AIR that Karmapa was questioned by a team of police officials. He said that Karmapa was asked about the source of the money and funds including foreign currency which had been found during the raids at the monastery. According to the sources Karamapa has denied his involvement in money laundering. He said all the money received in monastery is managed by either the Cashier and the secretary and he has no role to play with the money received and never kept any money with him. Some documents about land transactions have also been recovered and these are being scrutinised to find out whether there was a nexus between Tibetans and some local people indulging in benami land deals.
[]<><><>[]
India has termed as unwarranted the use of Radio trackers on Indian students of now-closed Tri-valley University in the United States. Lodging a strong protest, New Delhi has asked Washington to remove the trackers. It said US authorities should take a lenient view of the students, who are duped by a California-based "sham" university. The duped students were forced to wear radio collars around their ankles so that American authorities can keep a track of their movements. Details are awaited.
[]<><><>[]
Congress General Secretary Rahul Gandhi has called for bringing Indian money stashed in Swiss and other foreign banks back to the country. Addressing a press conference at Aurangabad, Maharashtra today he said, much efforts should be made to ensure that Indian money belonging to the poor people comes back. He denied that government is not making enough efforts to bring back the black money stashed in banks abroad. Rahul Gandhi said, common people now feel that corruption has become a common phenomenon among all the political parties
[]<><><>[]
Government is to regulate private retail chains to rein in high food prices. This was stated by Union Minister of State for Food and Civil Supplies K V Thomas in Thiruvananthapuram today. He said the government is not against private retail chains. But it will not allow them to make undue profit. He said the State Governments have been advised on this. Thomas said the studies on recent increase in onion prices had suggested that private retail chains are making excess profits, as they have facilities to store perishable goods in large quantities. He said it is also planned to review the Essential Commodities Act as suggested by many state governments. The minister said the UPA Government is working out modalities to supply more essential commodities through the Public Distribution System.
[]<><><>[]
Environment Minister Jairam Ramesh has said that he is in favour of a middle ground to grant environment clearance to ensure faster economic growth and maintain ecological balance. In an interview to a news magazine he said that his attitude in granting environmental clearance has come in for criticism from many quarters. On the question of Vedanta controversy he said that the company has been asked to apply afresh for environmental clearance. The Minister added that the matter is now in the Orissa High Court as Vedanta has challenged the Ministry's order.
[]<><><>[]
Beating retreat ceremony was held at Vijay Chowk in New Delhi today marking the end of the three day Republic Day celebrations. 12 bands - 4 each from Army, Navy and Air force - took part in the spectacular music, band and march display as they enacted the age old ceremony of beating retreat after the days battle and the one hour display kept the audience spell bound for an hour from 5 PM. Curtains came down on the celebrations with the bandsmen impeccably turning out on the imposing Vijay Chowk square enthralling a huge audience with an electric mix of quick and slow marches.
Indian tunes were the flavour this year. As many as 19 of the 25 tunes were composed by Indian musicians and just four popular by foreigners. They were interspersed with 'Fanfare', a collage by buglers and the 'Drummers' Call', a traditional performance by drummers. Other than the ever-popular 'Sare Jahan Se Achcha' and hymn written by a foreign poet, the rest of the tunes were played after a gap of at least a decade. The retreat saw participation of 12 military bands, 15 pipes and drums bands, 72 buglers and 12 trumpeters from various regiments of the Army taking part along with four bands each of the Navy and Indian Air Force.
The ceremony came to an end with the bands playing to the strains of Gandhi Ji's favourite - Abide with me - and the tricolour was lowered.
The President Mrs. Pratibha Devisingh Patil, the supreme commander of the Armed Forces was the Chief Guest who took the salute as the National Anthem was played and the tri-colour unfurled. The Vice-President Mohd. Hamid Ansari, Prime Minister Dr. Manmohan Singh, UPA Chairperson Mrs. Sonia Gandhi, three Service Chiefs and other dignitaries were present on the occasion.
[]<><><>[]
To boost better health facilities to the people in Jammu and Kashmir, the Government has initiated another scheme. Under the scheme families living Below Poverty Line can avail the best treatment in the Country free of cost after submitting certificate from reputed Government Hospital of the State. Speaking to reporters in Jammu, the Union Health Minister, Mr. Ghulam Nabi Azad said that similar facilities are also extended to the families having monthly income up to 6000 rupees, even if they do not fall in the BPL category.
Union Health Minister said that now the Centre is providing improved health facilities to J&K as well, which were earlier limited only to North-Eastern States. Under a special initiative to provide financial support to the State for strengthening specialized healthcare facilities, Union Minister said that his Ministry has sanctioned Rs. 15 crore each for Jammu and Srinagar for construction of Indian Institute of Medical Sciences (IIMS) in addition to Rs. 100 crore which were earlier granted by the centre as per rules. Mr. Azad said that land has been identified for the construction of Unani College in Srinagar as well as Ayurvedic College in Jammu.
[]<><><>[]
Protesters have returned to the streets of Cairo amid reports that Egyptian cabinet has been sacked by President Hosni Mubarak last night. Authorities say that at least 35 people have been killed in 5 days of nationwide protests in the country including Cairo, Alexandria and Suez. Looters broke into the country's Museum during anti-government protests and destroyed two Pharaonic mummies.
The demonstrators appeared to be unconvinced with President Mubarak’s announcement regarding new cabinet and promised sweeping reforms. Demonstrators are calling for resignation of President Mubarak and sweeping political and economic changes in the country. Egyptian reform campaigner and Nobel Prize winner Mohamed El-Baradei has asked Mr. Mubarak to step down. Meanwhile government has imposed 16-hour curfew starting from 7.30 evening Indian time and Other countries in the region are anxiously watching the unfolding events in Egypt as analysts have warned that unrests may spread out in some other countries in the region if necessary steps were not taken to address peoples’ aspirations.
Meanwhile, World leaders voiced mounting fears as thousands of protesters clashed with troops in Egypt, calling for restraint on all sides and urging Egyptian leaders to heed the cries for reform.
New Delhi says Indian nationals in Egypt, which is witnessing violent protests, are safe. A statement by the External Affairs Ministry said Indian citizens have been advised to avoid non-essential travel to that country. The Embassy of India in Cairo is in touch with members of the Indian community. The Embassy has set-up a round-the-clock Control Room for information. There are about 3600 People of Indian Origin in Egypt. Of them, some 2200 are in Cairo.
[]<><><>[]
According to a report by the Middle East News Agency just received, The chief of Egyptian Intelligence, Omar Soliman has been sworn in as country’s new Vice president. Details are awaited.
[]<><><>[]
The United States has demanded the immediate release of an American diplomat arrested in the shooting death of two Pakistani men. The U.S. today said that Raymond Davis, as a diplomat, has immunity from prosecution and he is illegally detained in Lahore. Davis appeared in court in Pakistan yesterday on double murder charges, a day after he shot and killed the two Pakistanis in what he says was self-defence. The judge on Thursday ordered the U.S. official to be held in custody for six days while police continue the investigation.
[]<><><>[]
Former South African President Nelson Mandela is recovering at home after spending two nights in hospital with a respiratory infection. Doctors say he responded well to treatment and his condition is stable. The 92-year-old is still being monitored by medical staff at his home in Johannesburg.
[]<><><>[]
In Melbourne today, the veteran Indian duo of Leander Paes and Mahesh Bhupathi finished as runners-up in the Men's Doubles in the Australian Open Tennis championships. In the final played at the Rod Laver arena, the third seeded duo lost to the top-seeded American twins Bob and Mike Bryan in straight sets 6-3, 6-4. Earlier, Kim Clijsters of Belgium won the Women's Singles title in the championship. In the final, she defeated China's Li Na in three sets 3-6, 6-3, 6-3. Her victory ended Li's hope of becoming Asia's first grand slam singles champion.
[]<><><>[]