Loading

26 March 2017

समाचार:-

  • प्रधानमंत्री ने कालाधन की समस्या से निपटने के लिए लोगों से डिजिटल लेन-देन अपनाने का आग्रह किया। आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में श्री नरेंद्र मोदी ने कहा - बदलाव के लिए देशवासियों की इच्छाशक्ति नए भारत की नींव रखेगी। 
  • प्रधानमंत्री ने कहा - भारत 2030 तक चालीस प्रतिशत ऊर्जा गैर-जीवाश्म ईंधन से पैदा करेगा। 
  • केंद्र सरकार अनुसूचित जाति के दर्जे की मांग कर रहे असम के विभिन्न संगठनों से राजनीतिक स्तर पर त्रिपक्षीय वार्ता पर सहमत। 
  • केंद्र ने दूरसंचार कंपनियों को सभी मोबाइल उपभोक्ताओं का दोबारा सत्यापन करने और उनका डेटा बेस आधार संख्‍या से जोड़ने को कहा। 
  • कश्मीर में सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले में एक मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया।
  • पाकिस्तान ने गुजरात तट के पास एक सौ से अधिक भारतीय मछुआरों को पकड़ा। 
  • भारत ने 2017 के विशेष ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स में 37 स्वर्ण पदकों सहित 73 पदक जीते।  
  • हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के साथ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत के पहली पारी में छह विकेट पर 248 रन। भारत ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के आधार पर अभी 52 रन पीछे।
---------------------------
प्रधानमंत्री ने देशवासियों से आग्रह किया है कि वे नये भारत के सपने को साकार करने के लिए देश में हो रहे बदलाव में भागीदार बनें। आकाशवाणी पर आज मन की बात कार्यक्रम में श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सवा सौ करोड़ देशवासियों की बदलाव की आकांक्षा ही नये भारत की नींव बनेगी।
न्यू इंडिया न तो कोई सरकारी कार्यक्रम हैन ही किसी राजनैतिक दल का मेनीफेस्टो है और न ही ये कोई प्रोजेक्ट है। न्यू इंडिया सवा सौ करोड़ देशवासियों का आह्वान है। यही भाव है कि सवा सौ करोड़ देशवासी मिलकर के कैसा भव्य भारत बनाना चाहते हैं। सवा सौ करोड़ देशवासियों के मन के अंदर एक आशा हैएक उमंग हैएक संकल्प हैएक चाह है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि नोटबंदी के बाद भीम एप को दो ढाई महीने में ही डेढ़ करोड़ लोगों ने डाउन लोड किया है। कालाधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के अपने संकल्प को दोहराते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देशवासियों के डिजिटल भुगतान कर इस लड़ाई में हिस्सा लेना चाहिए।
मेरे प्यारे देशवासियोंकाले धनभ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को हमने आगे बढ़ाना है। सवा-सौ करोड़ देशवासी इस एक वर्ष में ढाई हजार करोड़ डिजिटल लेन-देन का काम करने का संकल्प कर सकते हैं क्या? हमने बजट में घोषणा की है सवा-सौ करोड़ देशवासियों के लिए ये काम अगर वो चाहेंतो एक साल का इंतजार करने की जरूरत नहीं है छह महीने में कर सकते हैं।
देहरादून की एक छात्रा गायत्री के संदेश का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता आई। उन्होंने कहा कि गायत्री ने अपने घर के पास बहने वाली नदी में प्रदूषण को लेकर चिंता जताई है और इस दिशा में उपाय का आग्रह किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छता आंदोलन शुरू करने के बाद लोगों के मन में गंदगी के प्रति नफरत बढ़ी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सात अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जायेगा। संयुक्त राष्ट्र में इस बार के स्वास्थ्य दिवस का विषय ‘’अवसाद’’  तय किया है। श्री मोदी ने कहा कि योग भी अवसाद से छुटकारा पाने का एक सशक्त माध्यम हो सकता है।
कामकाजी महिलाओं के कल्याण के मद्देजनर केन्द्र के बड़े फैसले का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मातृत्व अवकाश की अवधि 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह कर दी गई है। इससे मां शिशिु की और अच्छी देखभाल कर सकेगी।
इसका मूल उद्देश्य उस नवजात शिशु की देखभालमां का उसको भरपूर प्यार मिलेतो हमारे ये बालक बड़े हो करके देश की अमानत बनेंगे। माताओं का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा और इसलिए ये बहुत बड़ा महत्वपूर्ण निर्णय है और इसके कारण फॉमर्ल सेक्टर में काम करने वाली करीब 18लाख महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा।
श्री मोदी ने बंगलादेश के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वहां की जनता को बधाई देते हुए कहा कि भारत उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
शहीदे आजम भगत सिंहराजगुरू और सुखदेव की शहादत का स्मरण करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह तीनों वीर आज भी हम सब की प्रेरणा हैं। प्रधानमंत्री ने देशवासियों को आगामी नव संवत्सर की बधाई दी है।
---------------------------
प्रधानमंत्री ने एक अन्य समारोह में कहा है कि भारत ने वर्ष 2030 तक 40 प्रतिशत ऊर्जा गैर जीवाश्व ईंधन से उत्पादित करने का लक्ष्य तय किया है। श्री नरेंद्र मोदी ने माउंट आबू में ब्रह्मकुमारी परिवार की 80वीं वर्षगांठ के समारोह को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने स्वच्छ ऊर्जा के अन्य स्रोतों के लिए भी बड़ा लक्ष्य निर्धारित किया है।
2022 भारत की आजादी के 75 साल हो रहे हैं। हम सोलार के क्षेत्र में क्या इनेसिएटिव ले सकते हैंरिन्युवल एनर्जी में क्या इनेसिएटिव ले सकते। 175 गीगावॉट रिन्यूवल एनर्जी का बहुत बड़ा लक्ष्य है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्रह्मकुमारी परिवार ने जिस तरीके से सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सक्रियता से हिस्सा लिया हैवह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि एल ई डी बल्ब के इस्तेमाल से तकरीबन 11 हजार करोड़ रूपये बचाए गये हैं। 
---------------------------
उगादी के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री ने कहा है कि आतंकवाद ने मानवता के समक्ष बड़ी चुनौती रखी है और पूरा विश्व इसकी गिरफ्त में है। उन्होंने कहा कि इस त्रासदी से निपटने के लिए  लोगों को प्राचीन ग्रंथों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने जटायु प्रकरण का उदाहरण देते हुए कहा कि जटायु पहला ऐसा उदाहरण हैजो आतंकवाद के खिलाफ लड़ा। श्री मोदी ने कहा कि जटायु का संघर्ष हमें आतंकवाद से निपटने की प्रेरणा और मानवता के लिए जीने का संदेश देता है।
---------------------------
सूचना और प्रसारण मंत्री के आवास पर आयोजित इस समारोह में प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत की विविधता ही उसकी असली ताकत और पहचान है।
इस अवसर पर श्री नायडू ने कहा कि उगादी भारतीय कलैंडर के अनुसार नए वर्ष का आगमन हैजिसे देश के विभिन्न हिस्सों में मार्च के महीने में अलग-अलग दिन मनाया जाता है।
---------------------------
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में असम की 6 जनजातियों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देनेपृथक बोडोलैंडअसम समझौते को लागू करने और असम में भारत-बंगलादेश सीमा पर तारबंदी के मुद्दे पर प्रमुखता से चर्चा की गई।
श्री राजनाथ सिंह ने भरोसा दिलाया कि जनजाति दर्जे की  मांग पर केन्द्र उनके साथ त्रिस्तरीय राजनीतिक वार्ता के लिए तैयार है। वार्ता की तिथि जल्द ही सूचित की जाएगी।
---------------------------
देश में सभी मौजूदा मोबाइल ग्राहकों का जल्दी ही दोबारा आधार सत्यापन किया जायेगा। दूरसंचार विभाग की अधिसूचना के अनुसारसभी दूरसंचार ऑपरेटरों को अपने प्री-पेड और पोस्ट पेड मोबाइल ग्राहकों के डेटाबेस में उनकी आधार संख्या को जोड़ना होगा। सरकार ने दूरसंचार ऑपरेटरों से इसकी प्रक्रिया शुरू करने को कहा है। मोबाइल ऑपरेटरों के संघ ने कहा है कि उसके सदस्यों की अगले सप्ताह होने वाली बैठक में यह तय किया जायेगा कि एक अरब से ज्यादा मोबाइल फोन धारकों का सत्यापन किस प्रकार किया जाये।
---------------------------
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ की यह घटना उस समय हुई जब जिले के पडगांमपुरा में सेना की एक चौकी के पास आतंकवादियों के वाहन पर सेना और पुलिस की ओर से संयुक्त कार्रवाई की गयी। इस कार्रवाई में एक आतंकवादी बचकर भाग निकला। पुलवामा जिला राज्य की अनंतनाग लोकसभा सीट के क्षेत्र में आता हैजहां 12 अप्रैल को उपचुनाव होने वाला है।
---------------------------
पाकिस्तान ने कल गुजरात तट से एक सौ से अधिक मछुआरों और लगभग 18 नौकाओं को पकड़ लिया है। राष्ट्रीय मछुआरा फोरम के एक पदाधिकारी ने बताया कि यह सूचना बचकर आए मछुआरों से मिली है। पदाधिकारी के अनुसार पकड़े गये मछुआरों के मोबाइल फोन के जरिए पाकिस्तानी एजेंसियों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।
---------------------------
ऑस्ट्रिया में हाल ही में समपन्न हुए विशेष ओलंपिक्स वर्ल्ड विंटर गेम्स में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 37 स्वर्ण सहित 73 पदक जीते। भारत ने पुरूषों की फ्लोर हॉकी तथा फ्लोर बॉल में दबदबा बनाते हुए तीस पदक जीते। भारत ने अल्पाइन स्कीइंग तीन स्वर्णतीन रजत और चार कांस्य पदकों सहित दस पदक जीते। स्नो बोर्डिंग में आठजबकि स्नो शूइंग में पांच पदक हासिल हुए। महिला वर्ग में भारत ने 16 कांस्य पदक भी जीते। इन खेलों में हिमाचल प्रदेश की मेघा स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी।
---------------------------
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के साथ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने पहली पारी में छह विकेट पर 248 रन बना लिए थे। विकेट कीपर रिद्धीमान साहा 10 और रविन्द्र जडेजा 16 रन बनाकर क्रीज़ पर थे। पहली पारी के आधार पर भारत अभी भी 52 रन पीछे है।
---------------------------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से कल प्रसारित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक का विषय है : शिक्षा व्यवस्था और सीबीएसई द्वारा किए गये सुधार
यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर रात  साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा।
---------------------------

जिस देश व प्रदेश में शिक्षा साधन अधिक होंगे वही प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा

सिरसा, 26 मार्च। जिस देश व प्रदेश में शिक्षा प्राप्त करने के साधन अधिक होंगे वही देश व प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा तथा उस देश के बच्चे भी नए आयाम स्थापित करेंगे।
उक्त विचार शिव शक्ति ब्लड बैंक के संस्थापक व प्रमुख समाज सेवी डा. वेद बेनीवाल ने आज जिला के गांव जोधपुरिया में आदम ऐलिमेंट्री स्कूल के वार्षिक समारोह में छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि पूराने समय में स्कूल व कॉलेज बहुत कम होते थे, पहले 200 किलोमीटर के दायरे में एक महाविद्यालय तथा 50 किलोमीटर के दायरे में स्कूल होता था। लेकिन शिक्षा के प्रचार और प्रसार के लिए केंद्र व प्रदेश  सरकार द्वारा अनेक योजनाएं लागू की गई जिनके तहत आज हर 20 किलोमीटर के दायरे में हरियाणा प्रदेश में एक महाविद्यालय मिलेगा। उन्होंने कहा कि हर 2 किलोमीटर के दायरे में प्राईमरी स्कूल व उच्च विद्यालय स्थापित किये गए हैं। आज बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा जागृत हो रही है, यह सब शिक्षा के प्रचार और प्रसार की ही देन है। उन्होंने कहा कि पूराने समय में लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए बहुत कम बाहर भेजा जाता था। लेकिन आज जमाना बदल गया है और लड़कियां भी लड़को के साथ-साथ प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो, खेलों का क्षेत्र हो या सांंस्कृतिक कार्यक्रम का क्षेत्र हो उन सबमें महिलाओं ने नाम कमाया है। उन्होंने स्कूल के संस्थापक से कहा कि वे बच्चों की नींव मजबूत करें, शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार दें। संस्कारित बच्चा ही महान व्यक्ति बनता है। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वे बच्चों को अच्छे स्कूलों में पढ़ाएं और सप्ताह में एक बार स्कूलों में जाकर अपने बच्चों के बारे में पूछताछ करें कि बच्चा पढ़ाई में किस प्रकार चल रहा है। उन्होंने कहा कि अध्यापक राष्ट्र के निर्माता होते हैं। वे राष्ट्र के नव निर्माण के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा दें। उन्होंने स्कूल के प्राचार्य को स्कूल के उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र का यह स्कूल आस पास के गांवेां के बच्चों के लिए वरदान सिद्ध होगा।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए । उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को डा. बेनीवाल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। स्कूल की प्राचार्या प्रोमिला सिंह ने मुख्य अतिथि डा. वेद बेनीवाल व ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया और उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इस स्कूल के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को जागृत करने में अहम योगदान देंगी। इस अवसर पर डा. रविंद्र पुरी व डीपीएस स्कूल के अध्यक्ष श्री प्रवीण गुप्ता ने भी अपने विचार रखे और स्कूल व बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर आदम ऐलिमेंट्री स्कूल के चैयरमेन श्री रघुबीर सिंह सांई ने सबका धन्यवाद किया। इस मौके पर प्रमुख समाज सेविका श्रीमती बिमला सिंवर, श्री रविंद्र गोदारा, श्री मोहित मेहता, आसपास के गांवों के पंच, सरपंच व ग्रामीण उपस्थित थे।

भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट का वार्षिक समारोह मनाया


सिरसा, 26 मार्च।    भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट का वार्षिक समारोह स्थानीय कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट में मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं, संतोजनों व गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
    हरियाणा पर्यटन निगम के चैयरमेन श्री जगदीश चोपड़ा ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि दुनियां में जो गैरवे वस्त्र पहनता है उसे समाज संत का दर्जा देते हैं। उन्होंने कहा कि शब्दों से असर नहीं पड़ता बल्कि कहीं पर प्रभाव पड़ता है तो वह केवल मनुष्य के आचरण से पड़ता है। उन्होंने कहा कि तन और मन से सेवा करना ही सच्ची सेवा है। देश की सेवा सैनिक करते हैं लेकिन देश की सेवा झाड़ु देने वाला, कुली, उद्योगपति व सामान्य नागरिक भी कर सकता है। उन्होंने कहा कि सेवा अपने कर्तव्यों का पालन करने से ही होती है। दुनियां में ऐसी कोई भाषा व बोली नहीं है जिसमें मानव सेवा का व्याख्यान न किया गया हो, भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट बेसहारा, मंदबुद्धि बच्चों, औरतों, पुरुषों व बुजुर्गों की सेवा करता है। उन्होंने कहा कि भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा सेवा केवल इच्छाशक्ति से ही की जाती है। भगवान हम सबको सदबुद्धि दे ताकि जीवन में आम आदमी की सेवा करने की भावना ही बनी रहे। उन्होंने भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट में दान के रुप में सेवा करने वाले दानियों का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि सिरसा शहर में दानियों की कोई कमी नहीं है। समय-समय पर सिरसा का प्रत्येक व्यक्ति भी दान देने के लिए उत्सुक रहता है।
    इस अवसर पर संत सुरजीत सिंह सिंचेवाल ने कहा कि सिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरुनानक देव जी का 550वांं सालाना प्रकाश उत्सव पर्यावरण को समर्पित करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि देश में जितने भी इस अवसर पर समागम समारोह आयोजित किये जाएंगे वे सारे पर्यावरण से संबंधित ही होंगे। उन्होंने कहा कि परोपकार से ही इंसान दुनियां में जीवित रहता है। गुरु गोबिंद सिंह महाराज ने सर्वस्व कुर्बान करके जो परोपकार कमाया वह कोई भी नहीं कमा सकता। उन्होंने कहा कि सबको इस कुदरत का ख्याल रखना है। अस्पताल आदि खोलने की बात क्यों हो रही है क्योंकि जगह-जगह बीमारियां फैल रही है। उन्होंने कहा कि इन बीमारियों को खत्म करने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएं और वातावरण को हरा भरा व शुद्ध बनाएं। घर में व्यर्थ पानी न बहने दें। प्लास्टिक के लिफाफों का प्रयोग न करें और अपना सारा जीवन पर्यावरण को शुद्ध करने में लगाएं। 
    हरियाणा राज्य कृषि विपणन मंडल के मुख्य प्रशासक डा. जे. गणेशन ने कहा कि बड़ी सौभाग्य की बात है कि दुनिया बहुत तेज गति से चल रही है। उन्होंने कहा कि ग्राउंड स्तर से सेवा करने के लिए भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट अग्रणीय है। यह सेवा ट्रस्ट मानव सेवा को समर्पित है। मानव सेवा ट्रस्ट के संचालक बधाई के पात्र है।
    इस अवसर पर महंत माधो दास ने भाई कन्हैया आश्रम द्वारा समाज के लिए की जा रही सेवाओं की प्रशंसा की। 
    इस मौके पर हरियाणा पर्यटन निगम के चैयरमेन श्री जगदीश चोपड़ा व संत श्री सुरजीत सिंह सिंचेवाल ने विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने पर्यटन निगम के चेयरमेन श्री जगदीश चोपड़ा व संत श्री सुरजीत सिंह सिंचेवाल को सम्मानित किया। स. सुदखेव सिंह ढिल्लो ने आए हुए सभी समाजसेवियों व अन्य लोगों का धन्यवाद किया।
    इस अवसर पर हरियाणा महिला विकास विकास निगम की अध्यक्षा श्रीमती रेणु शर्मा, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री गुरदेव सिंह राही, एसडीएम टोहाना, श्री सतीश कुमार, एसडीएम हिसार श्री परमजीत सिंह चहल, संस्था के संस्थापक श्री गुरविंद्र सिंह, सचिव श्री ऋषि पाल जिंदल, समाजसेवी डा. आरएस सांगवान, श्री संजीव जैन, श्री राजीव जैन, श्री पुरुषोत्तम गोयल, श्री पुरुषोत्तम शर्मा, श्री कुशाल चंद अग्रवाल, श्री सोमनाथ शर्मा, श्री गुरशरण कालड़ा, श्री रमेश गोयल, श्री राजेश बजाज, श्री हरबंशलाल जिंदल, श्री विजय कुमार भाटिया, श्री कुल बिहारी महिपाल, श्री सजीव गर्ग, श्री हरदेव सिंह धंजल, श्री भूप सिंह सोनी, समाज सेवी श्री कुलभूषण सरावगी, श्री दुर्गा प्रशाद अग्रवाल, श्री पंकज शारदा, श्री पवन बंसल, श्री सुनील गुप्ता, श्री बलदेव सिंह नंबदार, श्री अमीर चंद चावला, श्री गुरविंद्र सिंह धुमन, श्री विनोद रावल, श्री विरेंद्र गुप्ता, श्री अनिल सोनी, श्री प्रदीप मित्तल, श्री बलराज सिंह बाजवा, श्री अवनीश कालड़ा, मास्टर नक्षत्र सिंह, जसप्रीत सिंह, गुरमीत सिंह मोरीवाला, श्री अर्जुन शर्मा, श्री कृष्ण सिंगला, श्री प्रेम सिंगला, श्री मुकेश मित्तल, श्री संदीप गोयल, श्री संजय सिंगला, श्री नरेश गोयल, संत हरपाल सिंह, श्री विनोद रावल, श्री विनोद भाटिया, श्री पवन बंसल, जिला राजस्व अधिकारी श्री नौरंगदास, शालु भारद्वाज, जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. गिरीश चौधरी, ना. तहसीलदार सोमनाथ सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

जहां ईलाज, शिक्षा और सहारा मिलता है वही भगवान का घर : गुरविंद्र सिंह

सिरसा। भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट का वार्षिक समारोह मोरीवाला स्थित भाई कन्हैया आश्रम में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में निर्मल कुटिया सीचेवाल के संत बलबीर ङ्क्षसह सीचेवाल के सहनायक संत सुखजीत सिंह सीचेवाल मुख्यअतिथि थे। हरियाणा पर्यटन के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उनके साथ वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. जे.गणेशन, समाजसेवी कुलभूषण सरावगी, जगदीश चंद्र सोनी, सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट उत्तर भारत के प्रधान जसबीर सिंह जस्सा, संत आश्रम जोहड़ी संगरिया मंडी के महंत माधो दास उदासीन, हरप्रभ आसरा पदमपुर के मुख्य सेवक हरिसिंह खालसा, माटी कला बोर्ड हरियाणा चेयरमैन गुरदेव ङ्क्षसह राही, हरियाणा महिला विकास निगम की चेयरपर्सन रेणु शर्मा विशिष्ट अतिथि थे। उनके साथ टोहाना के एसडीएम सतीश कुमार, हिसार एसडीएम परमजीत सिंह चहल, समाजसेवी पंकज शारदा, पवन बंसल, सुनील गुप्ता, रामहंस चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख अमीर चावला, समाजसेवी बलदेव ङ्क्षसह नंबरदार, गुरविंद्र ङ्क्षसह घुम्मण, दुर्गा प्रसाद अग्रवाल विशेष अतिथि के रुप में मौजूद थे। भाई कन्हैया आश्रम के मुख्य सेवक गुरविंद्र सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि जिस जगह लोगों का उपचार होता हो, जहां शिक्षा दी जा रही हो या जहां बेसहारा लोगों को सहारा दिया जा रहा हो सही अर्थों में वही जगह भगवान का घर है। उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से जुड़ी एक बड़ी टीम मेहनत और लगन से काम करते हुए सेवा के कार्यों को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि भाई कन्हैया ट्रस्ट का अगला सौपान क्षेत्र में कैंसर रोग से संबंधित एक डायग्नोस्ट सेंटर, एक अस्पताल और एक अच्छा शिक्षण संस्थान स्थापित करने का है और इस कार्य में समाजसेवा में रुचि रखने वाले सभी लोगों का योगदान वांछित है। समारोह अध्यक्ष जगदीश चोपड़ा ने कहा कि किसी व्यक्ति के वक्तव्य या शब्दों का कितना असर पड़ता है यह जानना संभव नहीं है लेकिन किसी के आचरण का असर समाज पर अवश्य पड़ता है और विशेष रुप से जो लोग समाज का नेतृत्व करते हैं उनके आचरण से प्रेरणा मिलती है। भाई कन्या ट्रस्ट के मुख्य सेवक गुरविंद्र सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए चोपड़ा ने कहा कि उन्होंने सेवा भावना को सर्वोच्च स्थान देकर एक अद्भुत मिसाल कायम की है और अब यह काफिला बहुत बड़ा होकर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने संत सीचेवाल के कार्यों की भी प्रशंसा की और आशा जताई कि उनकी प्रेरणा से सिरसा क्षेत्र में जल संरक्षण व पर्यावरण में महत्वपूर्ण काम होंगे। ट्रस्ट की ओर से सहारा सरबत सेवा ट्रस्ट कालांवाली, दशमेश युवा क्लब चोरमार, लायंस क्लब ग्लैक्सी जेजेएएफ चैरिटेबल ट्रस्ट सिरसा, महावीर मैत्री संघ, जय बाबा बर्फानी सेवा मंडल, समाजसेवी संस्था दिशा, गुरुनानक पब्लिक स्कूल सिरसा, गुरुद्वारा मोरीवाला, मोम प्राइड प्ले स्कूल सिरसा जैसी समाजसेवी संस्थाओं को सम्मानित किया गया। आश्रम में मंदबुद्धि लोगों का उपचार करने वाले डॉ. अमित नारंग को विशेष रुप से सम्मानित किया गया। मंच का संचालन शालू भारद्वाज व मेघनाद शर्मा ने किया। कार्यक्रम में एडवोकेट संजीव जैन, विकास छतरियां, जीत सिंह ठेकेदार, दिशा संस्था सचिव सुरेन्द्र भाटिया सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद थे।

आर्य समाज मन्दिर करेगा भारतीय नववर्ष का स्वागत

सिरसा। हर वर्ष की तरह इस बार भी आर्य समाज मन्दिर सिरसा द्वारा भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तदनुसार 28 मार्च को धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए आर्य समाज मंदिर के मंत्री भीषम शास्त्री ने बताया कि 28 मार्च को प्रात: 9 बजे मंदिर प्रांगण में प्रधान युद्धवीर सिंह आर्य की अध्यक्षता में विशेष यज्ञ, सत्संग , भजनों का सुन्दर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में आचार्य राजेन्द्र शास्त्री नववर्ष मनाने के सही समय तथा अन्तर को समझायेंगें तथा इस शुभ दिन से जुड़े विशेष महत्वपूर्ण प्रसगों को भारतीय संस्कृति से संबंधित कथानकों को अपने प्रवचन में स्पष्ट करेंगे।
उन्होंने बताया कि उनके साथ यशवीर आर्य, कैलाश सोनी भी मधुर भजनों के साथ कार्यक्रम को नई गरिमा प्रदान करेंगे। इस अवसर पर पूर्व प्रधान अशोक वर्मा, मोहन लाल वर्मा, नोरंग सिंह एडवोकेट, डा. आर .एस. सांगवान, अजय कुमार बागां, कुलदीप आर्य, रामदेव शास्त्री सहित आर्य समाज से जुड़े श्रद्धालु बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे।

जिलाध्यक्ष निताशा की मौजूदगी में अनेक महिलाएं भाजपा में शामिल

- संगठन विस्तार योजना के तहत सिरसा में हुआ कार्यक्रम- भाजपा एक परिवार है जिसमें सभी को सम्मान : निताशा
- कहा; महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर केवल भाजपा में


सिरसा। भाजपा महिला मोर्चा के जिला स्तर पर जारी संगठन विस्तार योजना के तहत सिरसा में स्थित गांधी कालोनी में कार्यक्रम हुआ जिसमें अनेक महिलाओं ने विभिन्न राजनीतिक दलों को छोड़कर भाजपा में आस्था जताई।
जिलाध्यक्ष निताशा राकेश सिहाग ने मां भारती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करने के उपरांत सभी महिलाओं को भाजपा का पटका पहनाकर औपचारिक तौर पर पार्टी में शामिल किया। इनमें विशेष तौर पर नोहरिया गेट से कमलेश, सीमा, पलमिन्द्र, नीतू, कीर्तिनगर से कान्ता, बिन्दु, रानिया गेट से आशा कौर, पूनम, साक्षी, जैसमीन आदि अनेक महिलाएं थी जिनमें काफी संख्या छात्राओं की रही। निताशा ने सभी महिलाओं का स्वागत करते हुए भरोसा दिलाया कि भाजपा परिवार में सभी को मान-सम्मान मिलेगा। भाजपा में राजनीतिक दल के कार्यकर्ता की तरह नहीं बल्कि सभी आपस में परिवार के सदस्य की तरह रहते हैं। खासतौर पर बीजेपी हमेशा से महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रति संवेदनशील रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मानना है कि महिलाओं की मजबूती के बिना राष्ट्र मजबूत नहीं हो सकता, इसलिए महिलाओं के मुद्दों को सरकार भरपूर प्रोत्साहन दे रही है। ऐसे में मात्र बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जो महिलाओं को पूरा सम्मान व आगे बढ़ने के अवसर देती है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही सिरसा नगर मंडल की कार्यकारिणी का गठन भी कर दिया जाएगा और फिर सरकार की योजनाओं को चौपाल से चूल्हे तक ले जाने मुहिम तेजी से आगे बढ़ाने का काम होगा। इस मौके पर विशेष तौर पर महिला मोर्चा की जिला महामंत्री दर्शना रानी, एडवोकेट भावना शर्मा, अश्विनी शर्मा, दीपक फुटेला व नीतू सिंह मौजूद रहे।

स्कूल खोलना बड़ी बात नहीं है लेकिन उसका सही ढंग से संचालन करना जरुरी


सिरसा, 26 मार्च।    शिक्षा के भवन प्रजातंत्री किले होते हैं, जहां पर विद्यार्थी निस्वार्थ भावना से शिक्षा ग्रहण करते हैं और जीवन में सफल होकर देश सेवा के कार्यों में जुट जाते हैं।
    उक्त विचार हरियाणा पर्यटन निगम के चैयरमेन श्री जगदीश चोपड़ा ने आज डबवाली खंड के गांव नीलांवाली में इंडियन हैरीटेज स्कूल के उद्घाटन अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि स्कूल खोलना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन उसका सही ढंग से संचालन करना बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि स्कूल खोल कर शिक्षा ग्रहण करवाना भी एक समाज सेवा का कार्य है। जो व्यक्ति इस पुण्य के कार्य में सहयोग करता है वह पुण्य का भागी होता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति शिक्षा के द्वारा ही उन्नति के पथ पर अग्रसर हो सकता है। बच्चों का सबसे अधिक समय स्कूल में ही व्यतीत होता है। शिक्षक ही बच्चों के असली गुरु होते हैं। उन्होंने स्कूल के संचालक से कहा कि वे बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें, शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार दें। बच्चों को खेलों व सांस्कृतिक कार्यों में भी प्रोत्साहित करें। उन्होंने इस स्कूल के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि यह स्कूल दिन दौगुनी, रात चौगुनी उन्नति करें। उन्होंने गांव वासियों से कहा कि वे स्कूलों में लड़कों के साथ - साथ बेटियों को भी अवश्य भेजे, क्योंकि एक  पढ़ी लिखी लड़की तीन परिवारों का सुधार कर सकती है। प्रदेश सरकार ने भी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का अभियान शुुरु किया है। इस अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लें और बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलवाएं। उन्होंने कहा कि जो बेटियां 10वीं कक्षा के पश्चात स्कूल छोड़ देती है उन्हें पुन: दाखिला करवाएं और आगे की शिक्षा दिलवाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रचार और प्रसार के लिए प्रदेश सरकार ने अनेक योजनाएं क्रियांवित की है तथा मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा प्रदेश के गांव व शहरों में स्कूल व कॉलेज खोले जा रहे हैं ताकि प्रदेश का कोई भी बच्चा अनपढ़ न रहें और अच्छी शिक्षा प्राप्त कर समाज व राष्ट्र के नव निर्माण में अपना योगदान दे सके।
    इस अवसर पर हरियाणा महिला विकास निगम की अध्यक्षा श्रीमती रेणू शर्मा, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री गुरदेव सिंह राही, युवा भाजपा नेता श्री सतीश जग्गा, श्री अंग्रेज सिंह चोरमार, श्री विकास कालूआना, श्री बलकर्ण सिंह सरपंच सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

श्रद्धा के आधार पर धर्म का पालन होता है : स्वामी अचलानंद

सिरसा। स्थानीय स्वामी तुरियानंद सत्संग सेवाश्रम सी ब्लाक सिरसा में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन स्वामी तुरियानंद महाराज की स्मृति में दिनांक 24, 25 व 26 मार्च को बड़े ही हर्षोल्लास एवं श्रद्धाभाव से गद्दीनशीन श्री श्री 1008 स्वामी अचलानंद गिरी जी महाराज की अध्यक्षता में स्वामी तुरियानंद द्वारा ट्रस्ट (रजि.) सहारनपुर द्वारा कई प्रांतों से शामिल श्रद्धालु संगत स्थानीय सेवा समिति एवं संगत एवं गणमान्य व्यक्तियों सहित मनाया गया जिसमें प्रतिदिन प्रार्थना, आरती, नितनेम, सत्संग, प्रवचन एवं भंडारे का आयोजन किया गया। आज प्रात: हवन यज्ञ भी हुआ।
इस महोत्सव में गद्दीनशीन महाराज ने उपस्थित संगत पर अपने प्रवचनों की अमृतवर्षा करते हुए चेताया कि श्रद्धा एवं विश्वास पर ही बल देना चाहिए। उन्होंने संदेश दिया कि श्रद्धा के आधार पर धर्म का पालन होता है एवं विश्वास के द्वारा कार्य की सिद्धी होती है। महाराज जी ने वाणी द्वारा समस्त संगत के प्रति शुभकामनाएं एवं मंगलकामना देते हुए प्रभु से प्रार्थना की कि सभी सेवक मन क्रम एवं वचन से अपने क्रियाकलापों द्वारा सुख अर्जित करें। श्री महाराज ने भजन 'ऐसा चिंतन करले मन मेरे, तू अपने महाराज का, होता है ये अंत सभी का जाने दुनिया सारी, फिर भी प्रेम प्रभु से नाहीं, क्यूं तेरी मत मारीÓ के माध्यम से संगत को निहाल किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान विजय खन्ना, ओमप्रकाश अरोड़ा, बिहारी लाल, महेन्द्रपाल ढल, सुभाष मल्होत्रा, प्रवीण वधावन एवं स्थानीय सेवा समिति के डॉ. जगननाथ मल्होत्रा, सुरेश कंबोज, उमेश मल्होत्रा, जगदीश मल्होत्रा, संजय चिटकारा, राजेश रेल्हन, हरीश नरुला, चिंटू खुराना सहित दूर-दूर से आए भक्तजनों ने भाग लिया।

खेल और खिलाडिय़ों के लिए नीतिगत काम कर रही है भाजपा सरकार : बामनिया

सिरसा। जिला के गांव मांगेआना में बाबा सर्मुख दास लोक भलाई स्पोटर्स क्लब द्वारा वालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुनील बामनिया ने मुख्यअतिथि के रुप में शिरकत करके टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। उनके साथ जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य सतीश जग्गा, बलदेव ङ्क्षसह मांगेआना, डबवाली युवा मोर्चा के जिला प्रवक्ता विकास कालुआना, डबवाली युवा मोर्चा अध्यक्ष विजयंत शर्मा, रवि सेठी, सिरसा मंडल अध्यक्ष कर्ण दुग्गल, विनोद बामनिया आदि मौजूद थे। सबसे पहले स्पोटर्स क्लब प्रधान गुरप्रीत ङ्क्षसह ने अतिथियों का स्वागत किया और ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित इस टूर्नामेंट के आयोजन के संदर्भ में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। सुनील बामनिया ने उदघाटन अवसर पर कहा कि सरकार खेल और खिलाडिय़ों के लिए निरंतर ठोस नीति लागू करके काम कर रही है और संभवत: हरियाणा उन श्रेष्ठ राज्यों में शामिल है जहां के खिलाडिय़ों ने सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय व ओलंपिक खेलों में मैडल प्राप्त किए हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं तथा खिलाडिय़ों का बौद्धिक विकास होता है। इसके साथ-साथ खिलाडिय़ों के आसपास रहने वाले अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलती है। उन्होंने आयोजन समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने ग्रामीण युवाओं के लिए यह सराहनीय कार्य किया है। गांव की ओर से शिवप्रीत सिंह, राजप्रीत सिंह और अन्य गणमान्य लोगों ने भाजपा नेताओं का आभार व्यक्त किया।

मिंचनाबादी और हीरालाल के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारी कुरुक्षेत्र रवाना

सिरसा। द एसोसिएशन आढतियान एवं हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल का एक संयुक्त दल आज कुरुक्षेत्र में हो रहे विराट व्यापारी सम्मेलन में शिरकत करने के लिए मार्किट कमेटी सिरसा कार्यालय से रवाना हुआ। इसमें 100 से अधिक व्यापारी सदस्य शामिल थे। द एसोसिएशन आढ़तियान के प्रधान सुरेन्द्र मिंचनाबाद वाले ने बताया कि एसोसिएशन के सदस्य राजेन्द्र कम्बोज और मार्किट कमेटी के सचिव परमजीत नांदल ने विशेष रुप से आढतियों को इस सम्मेलन में शिरकत करने के लिए प्रेरित किया और उनकी प्रेरणा से उपप्रधान विजय चौधरी, कोषाध्यक्ष कृष्ण वधवा तथा स्वयं मेरे नेतृत्व में 70 से अधिक आढ़तियों का दल कुरुक्षेत्र रवाना हुआ। इनमें मुख्य रुप से विनीत गोयल, प्रेम अरोड़ा, राजेन्द्र कम्बोज, जगदीश चिटकारा, बीरबल खन्ना, जनक सेठी, बखशीश कम्बोज, धर्मपाल कम्बोज, पवन दड़बी, भीम कम्बोज, विक्की, केवल कम्बोज आदि शामिल थे। उधर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान हीरालाल शर्मा, महासचिव केदार पाहवा, किरयाणा मर्चेंट एसोसिएशन के प्रधान सतीश शर्मा, महासचिव परमानंद कक्कड़, आरा एसोसिएशन के बृजमोहन बंसल, अश्विनी बंसल, रमेश ग्रोवर, राकेश सेतिया, वेदभूषण गर्ग, सुभाष गुप्ता, जनकराज, कश्मीरी लाल मोंगा सहित सैकड़ों व्यापारी शामिल हुए। दोनों नेताओं ने विराट व्यापारी सम्मेलन में रवाना होते हुए आशा व्यक्त की कि सरकार अवश्य ही व्यापारियों के हितों के लिए घोषणाएं करेंगे। 

गौ सेवा और पंचगव्य सेवन करने से आसुरी स्वभाव समाप्त : डॉ. स्वामी दिव्यानंद भिक्षु

सिरसा। तपोवन हरिद्वार से आए डॉ. स्वामी दिव्यानंद महाराज ने चौ. देवीलाल गौशाला में गौ गोपाल भक्ति कथा अमृत प्रवाह के पंचम दिन गौ सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति का अच्छा बुरा स्वभाव ही उसका व्यवहार बनकर अच्छे या बुरे समाज का कारण बनता है। यदि स्वभाव आसुरी है तो व्यवहार में अपराध आ जाएगा। शास्त्र स्वभाव बदलने की बात करते हैं तो सरकारें अपराधमुक्त समाज बनाने के लिए कानून बनाती हैं लेकिन अपराधी व्यक्ति वहां भी कानून से बचने के उपाय ढूंढ लेता है। गाय की सेवा करना और गाय द्वारा प्रदत्त पंचगव्य का सेवन करना स्वभाव को सात्विक बनाने का सर्वोत्तम साधन है। संत श्री ने कहा कि यूं कहने को तो वेदों से अच्छी मति मिलती है और गौ पूजन से सदगति मिलती है और देखा जाए तो गाय की सेवा करने से मति और गति दोनों ही प्राप्त हो जाती हैं। गाय को गोबर कृषि को विषैली होने से बचाता है इसलिए भारत की कृषि प्रधान संस्कृति की रक्षक भी गौमाता है और ऋषि संस्कृति को भी गाय ही पुष्ट करती है। गाय की कृपा से व्यक्ति सत्य भाव से भर जाए और आसुरी भाव नष्ट हो जाए तो समाज पाप मुक्त हो सकेगा। इस अवसर पर नरेश ग्रोवर ने 31000, संजीव गर्ग एडवोकेट ने 11000, जोगेन्द्र सेतिया ने 11000, प्रेम महिपाल ने 11000, सरोज गोयल हनुमानगढ़ ने 11000, अमित गुप्ता, रितेश गोयल ने 11000, जगदीश बंसल ने 11000, कुलदीप गर्ग ने 5100 और डॉ. संदीप गुप्ता ने 5100 रुपए देकर गौदान किया। आज संत श्री ने भी स्वयं गौदान किया। कार्यक्रम में प्रधान संजीव जैन एडवोकेट, कश्मीरी लाल नरुला संरक्षक, उपप्रधान पृथ्वी चंद बड़ोपलिया, मंच संचालक धर्मपाल मेहता, कृष्ण गर्ग, सुमन मित्तल, पवन गोयल, अतुल गोयल, कैलाश सर्राफ, दर्शन मेहता, रोहन गोयल, डॉ. अश्विनी कांसल, डॉ. पुरुषोत्तम बांसल, वीरेन्द्र बाहिया, एलडी मेहता, डॉ. एसपी गर्ग, तरसेम सामा, पंडित कमल शर्मा, वेद भारती, वीरभान सेठी, धर्मपाल बब्बर, सोहन अरोड़ा, जोगेन्द्र नागपाल, बब्बू जैन, गगन खुराना, राधेश्याम ङ्क्षसगला, कुंदनलाल नागपाल, दीपू गर्ग, रामबिलास धानुका सहित बड़ी संख्या में गौभक्त मौजूद थे। समापन अवसर पर प्रतिदिन अमरनाथ सेवा समिति की ओर से भोजन के रुप में लंगर प्रसाद वितरित किया गया।

कलियुग में सत्संग और सुमिरन से भी मुक्ति संभव है : गुरदियाल सिंह

डेरा शाह मस्ताना बिलोचिस्तानी में मासिक सत्संग आयोजित
ओढ़ां
गांव घुकांवाली में बस स्टेंड के निकट स्थित डेरा शाह मस्ताना बिलोचिस्तानी में मासिक सत्संग आयोजित किया गया। सत्संग के दौरान प्रवचन फरमाते हुए डेरा प्रबंधक बाबा गुरदयाल सिंह ने कहा कि मालिक ने कृपा करके जीव को श्रेष्ठ व दुर्लभ मनुष्य जन्म इसलिए प्रदान किया ताकि वो अच्छे कर्म करते हुए प्रभु के नाम का सुमिरन करे और अपने जीवन को सार्थक बनाए। लेकिन संसार में आने के बाद जीव अपने मकसद को भूलकर सांसारिक विषय विकारों में इस कदर उलझ जाता है कि उसे नाम सुमिरन करना याद ही नहीं रहता। उन्होंने कहा कि सतयुग, त्रेता युग और द्वापर युग के मुकाबले कलियुग में प्रभु की प्राप्ति अति सरल है क्योंकि अन्य युगों में मुक्ति प्राप्त करने हेतु मनुष्य को विशाल यज्ञ और कठिन तपस्या करनी पड़ती थी लेकिन कलियुग में सत्संग तथा नाम सुमिरन से भी मुक्ति संभव है। उन्होंने कहा कि आज के मानव ने स्वयं को इतना व्यस्त कर लिया है कि उसके पास भगवान का नाम लेने तक का समय नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना भी पड़ता है तथा मनुष्य जीवन बार बार नहीं मिलता अत: अभी से अपने मुक्ति के मार्ग को प्रशस्त करना आरंभ करना होगा अन्यथा बहुत देर हो जाएगी तथा आगे चलकर वो स्थिति आने वाली है जब कहते हैं कि अब पछताए होत क्या जब चिडिय़ा चुग गई खेत।
इस अवसर पर भजन गायक श्रद्धालुओं ने एह वक्त गुजरदा जांदा है, लक्खां विच्चों कोई बिरला ही मुल्ल वक्त दा पांदा है..., मैं नीवां ते मेरा मुरशद ऊच्चा..., मिलियां तेरे दर तों सतगुरु जी रहमतां हजारां..., तूं जप लै सतगुरु दा नाम तेरी दो दिन दी जिंदगानी..., तेरे नाम दी एह संगत दीवानी, मौज मस्तानी, अंतर्यामी, दिलां दा जानी..., मेरे सतगुरु बुला लो मुझे भी, मैं दर आने के काबिल नहीं हूं..., मीरां वाली लगन लगाके देख लै आवेगा जवाब तार पाके वेख लै... तथा लानत है लानत तैनूं कर्मा देया मारेया, अपना तूं चंगा मंदा कदे ना विचारेया..., शाह मस्ताना जी नूं हाल अपना मैं सुणाके देखां... आदि अनेक भजन सुनाकर संगतों को निहाल किया। इस अवसर पर अटूट लंगर भी बरताया गया। इस अवसर पर बाहर से पधारे श्रद्धालुओं सहित अनेक स्थानीय श्रद्धालु महिला पुरुष उपस्थित थे।

समाचार

  • प्रधानमंत्री ने कहा कि नए भारत का सपना 125 करोड़ देशवासियों की आकांक्षा। आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में श्री मोदी ने कालेधन के खिलाफ लड़ाई में लोगों से डिजिटल लेनदेन अपनाने का आग्रह किया। भोजन की बर्बादी से बचने को भी कहा।
  • सरकार ने टेलीकॉम ऑपरेटरों से सभी मोबाइल फोन उपभोक्ताओं के दोबारा आधार सत्यापन करने को कहा।
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की पिछली सरकार के दौरान  सेवा विस्तार पाने वाले 58 अधिकारियों की सेवाएं समाप्त की।
  • भारतीय रेल दूरदराज के क्षेत्रों में 500 स्टेशनों पर लोगों को ऑनलाइन सेवाएं देने के लिए वाई-फाई हॉट-स्पॉट स्थापित करेगा।
  • धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के साथ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में चायकाल तक ..2... विकेट पर 153 रन बनाए।

---------------------------------------
प्रधानमंत्री ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे नये भारत के सपने को साकार करने के लिए देश में हो रहे बदलाव में भागीदार बनें। आकाशवाणी से प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि सवा सौ करोड़ देशवासियों की बदलाव की आकांक्षा ही नये भारत की नींव बनेगी। उन्होंने कहा कि अगर सवा सौ करोड़ देशवासी नये भारत का संकल्प करें और इसे पूरा करने की ठान लें तो यह सपना हमारी आंखों के सामने साकार हो सकता है।
न्यू इंडिया न तो कोई सरकारी कार्यक्रम हैन ही किसी राजनैतिक दल का मेनीफेस्टो है और न ही ये कोई प्रोजेक्ट है। न्यू इंडिया सवा सौ करोड़ देशवासियों का आह्वान है। यही भाव है कि सवा सौ करोड़ देशवासी मिलकर के कैसा भव्य भारत बनाना चाहते हैं। सवा सौ करोड़ देशवासियों के मन के अंदर एक आशा हैएक उमंग हैएक संकल्प हैएक चाह है।
श्री मोदी ने लोगों से अनुशासित और संकल्प के साथ स्वराज से सुराज तक की यात्रा में भागीदारी का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ऐसे लाखों लोग हैं जो अपनी निजी जिम्मेदारियों के अलावा शोषितोंवंचितों और गरीबों के लिए बगैर किसी स्वार्थ के काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रत्येक नागरिक अगर अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करेगा तो वह नये भारत के सपने को मूर्त रूप देने में अपना योगदान दे सकता है।
गांधी जी के चंपारण आंदोलन का उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि गांधी जी के आंदोलनों की विशेषता थी की संघर्ष और सृजन दोनों एक साथ चलते थे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में देश में डिजिटल भुगतान का माहौल बना है। श्री मोदी ने कहा कि नोटबंदी के बाद भीम ऐप की लोकप्रियता बढ़ी है और दो ढाई महीने में ही डेढ़ करोड़ लोगों ने इसे डाउन लोड किया। कालाधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के अपने संकल्प को दोहराते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देशवासियों को डिजिटल भुगतान अपनाकर इसमें भागीदारी करनी चाहिए।
मेरे प्यारे देशवासियोंकाले धनभ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को हमने आगे बढ़ाना है। सवा-सौ करोड़ देशवासी इस एक वर्ष में ढाई हजार करोड़ डिजिटल लेन-देन का काम करने का संकल्प कर सकते हैं क्या? हमने बजट में घोषणा की है सवा-सौ करोड़ देशवासियों के लिए ये काम अगर वो चाहेंतो एक साल का इंतजार करने की जरूरत नहीं है छह महीने में कर सकते हैं।
देहरादून की एक छात्रा गायत्री के संदेश का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है। लोगों के मन का यह भाव अच्छे परिणामों के संकेत देता है।
प्रधानमंत्री ने भोजन की बर्बादी पर चिंता जताते हुए कहा कि इससे बहुत से गरीबों का पेट भर सकता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सात अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जायेगा। संयुक्त राष्ट्र ने इस वर्ष स्वास्थ्य दिवस का विषय ‘’अवसाद’’  तय किया है। उन्होंने कहा कि अवसाद से छुटकारा पाने के लिए इसे छुपाने की बजाय परिवार के सदस्यों और मित्रों के सहयोग से इसे दूर करना आवश्यक है। श्री मोदी ने कहा कि योग भी अवसाद से छुटकारा पाने का एक सशक्त माध्यम हो सकता है।
तनाव से मुक्तिदबाव से मुक्तिप्रसन्न चित्त की ओर प्रयाण - योग बहुत मदद करता है। 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हैये तीसरा वर्ष होगा। आपके मन में तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में अगर कोई सुझाव हैतो आप मेरे मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम अपने सुझाव मुझे जरूर भेजेंमार्गदर्शन करें।
कामकाजी महिलाओं के कल्याण के मद्देजनर केन्द्र के बड़े फैसले का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मातृत्व अवकाश की अवधि 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह कर दी गई है।
इसका मूल उद्देश्य उस नवजात शिशु की देखभालमां का उसको भरपूर प्यार मिलेतो हमारे ये बालक बड़े हो करके देश की अमानत बनेंगे। माताओं का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा और इसलिए ये बहुत बड़ा महत्वपूर्ण निर्णय है और इसके कारण फॉमर्ल सेक्टर में काम करने वाली करीब 18 लाख महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा।
श्री मोदी ने बांग्लादेश के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वहां की जनता को बधाई देते हुए कहा कि भारत उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
मैं बांग्लादेश के नागरिक भाइयों-बहनों को स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं और यह कामना करता हूं कि बांग्लादेश आगे बढ़ेविकास करे और बांग्लादेशवासियों से भी मैं विश्वास दिलाता हूं कि भारत बांग्लादेश का एक मजबूत साथी हैएक अच्छा मित्र है और हम कंधे से कंधा मिला करके इस पूरे क्षेत्र के अंदर शांतिसुरक्षा और विकास में अपना योगदान देते रहेंगे।
शहीदे आजम सरदार भगत सिंहराजगुरू और सुखदेव की शहादत का स्मरण करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ये तीन वीर आज भी हम सब की प्रेरणा हैं।
प्रधानमंत्री ने देशवासियों को आगामी नव संवत्सर की बधाई दी।
---------------------------------------
देश में मौजूदा सभी मोबाइल फोन उपभोक्ताओं का जल्दी ही दोबारा आधार सत्यापन किया जायेगा। दूरसंचार विभाग की अधिसूचना के अनुसारसभी दूरसंचार ऑपरेटरों को प्री-पेड और पोस्ट पेड मोबाइल ग्राहकों के डेटाबेस में उनके आधार नम्बर को जोड़ना होगा। सरकार ने दूरसंचार ऑपरेटरों से इसकी प्रक्रिया शुरू करने को कहा है। सेल्युलर ऑपरेटर एक सर्किल में एक से अधिक मोबाइल कनेक्शन का सत्यापन एक ही ई-केवाईसी के माध्यम से कर सकते हैं लेकिन थोक कनेक्शन के मामले में प्रक्रिया अलग होगी। जो ग्राहक अपने नम्बर को प्री-पेड या पोस्-पेड में बदलते हैं उनका अलग से सत्यापन नहीं किया जायेगा।
---------------------------------------
उच्चतम न्यायालय ने ऑटोमोबाइल कंपनियों से कहा है कि प्रदूषण मानक बीएस-3 वाले वाहनों की बिक्रीसरकार के प्रदूषण नियंत्रण के प्रयासों को निष्प्रभावी बना रही है। न्यायालय ने संकेत दिया कि ऐसे वाहनों के पंजीकरण पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है या इनके प्रदूषण के कारण स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव की भरपाई के लिए कुछ लागत वसूली जा सकती है। उच्चतम न्यायालय ने यह बात ऑटोमोबाइल निर्माताओं की याचिका पर सुनवाई करते हुए कही। कॉर्बन उत्सर्जन संबंधी बीएस-4 के मानदंड पहली अप्रैल से लागू हो रहे हैं। इसे देखते हुए ही ऑटोमोबाइल कंपनियों ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की है। इन कंपनियों का कहना था कि उन्हें ऐसे आठ लाख बीस हजार बीएस-3 वाहनों की बिक्री की अनुमति दी जानी चाहिए जो बनकर तैयार हैं। मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी।
---------------------------------------
भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक-सी ए जी ने नोटबंदी के प्रभाव और सरकारी कर राजस्व के आडिट की योजना बनाई है। नियंत्रक और महालेखा परीक्षक शशिकांत शर्मा ने बताया कि उन्होंने नोटबंदी से जुड़े वित्तीय प्रभाव वाले मुद्दोंखासकर कर राजस्व मामले में इसके प्रभाव का अध्ययन करने के लिए आडिट कराने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि सी ए जी के इस आडिट में नोटों की छपाई का खर्चारिजर्व बैंक की लाभांश अदायगी और बैंकों के लेन-देन संबंधी आंकड़ों को शामिल किया जायेगा।
---------------------------------------
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी ने उन अठावन अधिकारियों की सेवाओं को तत्काल रूप से समाप्त कर दिया हैजिन्हें पूर्व समाजवादी पार्टी सरकार ने सेवानिवृत्त के बाद सेवा-विस्तार का लाभ दिया था।
आधिकारिक सूत्रों के हवाले से हमारे संवाददाता ने खबर दी है इनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा और राज्य लोक सेवा आयोग के अधिकारी भी शामिल हैं।
पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार ने नियमों की अवहेलना करते हुए कई अवकाश प्राप्त भारतीय प्रशासनिक सेवाप्रांतीय लोक सेवा और सचिवालय में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को सेवा विस्तार दिया था। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भी समय समय पर इस तरह के सेवा विस्तार पर नकारात्मक टिप्पणियां भी की थीं। मुख्यमंत्री सचिवालय में कार्यरत पांच अधिकारियों और कर्मचारियों को सेवा विस्तार मिला था। अवकाश प्राप्त आईएएस अधिकारी रमेश चंद यादव मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष कार्यअधिकारी बनाए गए थे। इलाहाबाद उच्चन्यायालय के आदेश के बावजूद एस पी सिंहनगर विकास और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में सचिव पद पर कार्य करते रहे। योगी सरकार ने 18 अधिकारियों के सेवा विस्तार को अभी समाप्त नहीं किया है जो विभिन्न विभागों में विशेषज्ञ के रूप में तैनात हैं। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचारलखनऊ। 
---------------------------------------
भारतीय रेललोगों को ऑन लाइन सेवाएं सुलभ कराने के मद्देनजर दूरदराज क्षेत्रों में लगभग पांच सौ स्टेशनों पर वाईफाई हॉट-स्पॉट केयॉस्क स्थापित करेगी। रेलवायर सारथी नामक यह वाईफाई केयॉस्डिजिटल इंडिया के लिए एक पीसीओ की तरह काम करेगाजिसमें लोग ऑन लाइन सेवाओं जैसे ई-कॉमर्सऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग कर सकेंगे। इसकी सहायता से कई अन्य सेवाओं के अतिरिक्त रेलगाडि़यों के लिए ई-टिकटबीमा योजनाओं और ओपन स्कूल या विश्वविद्यालय संबंधी ऑनलाइन सेवाओं का भी लाभ लिया जा सकेगा।
---------------------------------------
स्मार्ट सिटी मिशन तथा अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशनअमृत में शामिल पांच सौ नगरों में से 94 की रेटिंग कर दी गई है। नियम के अनुसारकोई भी नगर-पालिका नगरों की रेटिंग होने के बाद ही संसाधन जुटाने के लिए बॉण्ड जारी कर सकती है। शहरी विकास मंत्री एमवेंकैया नायडू  ने कल साख-निर्धारण के मामले में हुई प्रगति की समीक्षा के दौरान  55 शहरों की रेटिंग निवेश के योग्य पाई। श्री नायडू ने कहा कि 59 प्रतिशत शहरों को निवेश योग्य पाया गया और यह शहरी स्थानीय निकायों की बेहतर आर्थिक स्थिति को दर्शाता है।
---------------------------------------
श्रीलंका की नौसेना ने कथित रूप से श्रीलंका के जल-क्षेत्र में प्रवेश करने के आरोप में आज 12 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया। एक बयान में कहा गया है कि इन मछुआरों और उनकी दो नौकाओं को डेल्फ्ट द्वीप के उत्तर-पश्चिम में हिरासत में लिया गया। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इन मछुआरों को आगे की कार्रवाई के लिए जाफ़ना में मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों को सौंपा जायेगा।
आज की गिरफ्तारी के बाद कुल 38 भारतीय मछुआरे श्रीलंका की गिरफ्त में हैं और ये पिछले दस दिनों में पकड़े गए हैं। इसके पहले श्रीलंका नौसेना द्वारा कथित गोलीबारी  में एक भारतीय मछुआरे की मौत के बाद 85 मछुआरों को रिहा किया गया था। लेकिन एक सौ तीस से ज्यादा नौकाएं अभी भी श्रीलंका के कब्जे में हैं जिसको छोड़ने पर अभी कोई सहमति नहीं बन पाई है। दोनों देशों के बीच मछुआरों का विषय लंबे समय से विवाद का मुद्दा रहा है। इसे सुलझाने के लिए पिछले साल एक संयुक्त कार्यदल गठित किया गया था। इसकी अगली बैठक 6 अप्रैल को कोलंबो में प्रस्तावित है जिसमें भारतीय दल की अध्यक्षता केन्द्रीय कृषि सचिव करेंगे। आकाशवाणी समाचार के लिए कोलंबो से मैं संतोष कुमार।
---------------------------------------
धर्मशाला में आस्ट्रेलिया के साथ चौथे और अंतिम क्रिकेट टैस्ट मैच के दूसरे दिन आज भारत ने चायकाल तक पहली पारी में -2-----    विकेट पर --153--- रन बना लिए हैं। इससे पहलेकल ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में तीन सौ रन बनाए थे।
---------------------------------------
दुनिया के एक सौ सबसे ज्यादा प्रभावशाली लोगों की वार्षिक सूची में टाइम पत्रिका ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संभावित दावेदारों में शामिल किया है। टाइम पत्रिका अगले महीने इस सूची की घोषणा करेगी। सूची में प्रमुख कलाकारराजनेतासांसदवैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी तथा उद्योगजगत से नेताओं के नाम शामिल किए जाते हैं।
---------------------------------------
हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों के कुछ हिस्सों में मंगलवार से बारिश या बर्फबारी होने का अनुमान है। राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम सामान्य बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार कल से पश्चिम विक्षोभ का असर हिमालय के पश्चिमी क्षेत्रों में पड़ सकता है। 28 मार्च से ऊंचाई वाले इलाकों के कुछ हिस्सों में वर्षा या हिमपात हो सकता है।
---------------------------------------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग द्वारा कल 27 मार्च को प्रसारित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक का विषय हैशिक्षा व्यवस्था और सी बी एस ई द्वारा किये गये सुधार.
यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जाएगा।
श्रोता टोल फ्री नंबर 18oo-11-5767 पर स्‍टूडियों में मौजूद विशेषज्ञों से वाल पूछ सकते हैं।
---------------------------------------

समाचार

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह आकाशवाणी से मन की बात करेंगे।
  • वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहाभ्रष्टाचार रोधी कानून में संशोधन से ईमानदार अफसरों को संरक्षण मिलेगा।
  • केंद्र ने बांग्लादेश और पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सील करने की योजना तैयार की।
  • बांग्लादेश के सिलहट में दो विस्फोटों में पांच लोग मारे गएआतंकवादियों के छिपने के ठिकानों पर कमांडो कार्रवाई जारी।
  • धर्मशाला में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच का आज दूसरा दिनभारत पहली पारी में बिना किसी नुकसान के शून्य के स्कोर से आगे खेलेगा।

-----
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह ग्यारह बजे आकाशवाणी से विभिन्न मुद्दों पर मन की बात करेंगे। इसे आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। हिन्दी में प्रसारण समाप्त होते ही आकाशवाणी क्षेत्रीय भाषाओं में इसका प्रसारण करेगा। यह प्रधानमंत्री कार्यालयसूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा डी.डीन्यूज के यू-ट्यूब चैनलों पर भी उपलब्ध रहेगा।
मन की बात को टोल फ्री नम्बर 1 9 2 2 मिलाकर भी सुना जा सकता है।
-----
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि सरकारी कर्मचारी के किसी गलत वित्तीय निर्णय को हमेशा भ्रष्ट कारवाई नहीं माना जा सकता। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार रोधी कानून में संशोधनों से ईमानदार अफसरों को संरक्षण मिलेगा। मुम्बई में कल श्री जेटली ने कहा कि भ्रष्टाचार रोधी कानून संसद में पेश किया गया था और प्रवर समिति ने मामूली परिवर्तनों का सुझाव दिया है। वित्त मंत्री ने कहा कि वर्तमान भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम 1998 में आर्थिक उदारीकरण से पहले तैयार किया गया था और तत्कालीन व्यवस्था की आवश्यकताओं के अनुरूप था। उन्होंने कहा कि आर्थिक उदारीकरण के दौर में बने भ्रष्टाचार रोधी कानून के मूल तत्वों में परिवर्तन लाए जाने की आवश्यकता हैक्योंकि अब सरकारी कर्मचारीबैंक और राजनेता मिलकर वित्तीय निर्णय लेते हैं।
-----
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि केन्द्र ने सीमा सुरक्षा को मजबूत करने का नया प्रारूप तैयार किया है। इसके लिए बांग्लादेश और पाकिस्तान से सटी अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को सील करने की योजना है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सीमा सुरक्षा बल की पासिंग आउट परेड में श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि तकनीकी सहायता से घुसपैठ पर अंकुश लगाने के लिए चार प्रायोगिक परियोजनाएं मंजूर की गई हैं।
हम लोगों ने फैसला किया है कि जल्दी से जल्दी भारत और बांग्लादेश की सीमा को यह सील किया जायहाँ मैं जानता हूँ कि इस काम में भी कई मुश्किलें आ रही हैंफिरभी हम लोगों ने फैसला किया हैभले ही हमको टैक्नोलॉजिकल सॉल्यूशन्स का सहारा लेना पड़ेलेकिन हम इस सीमा को पूरी तरह से सील करेंगे। भारत और पाकिस्तान की सीमा को भी हम सील कर सकते हैंजहाँ जरूरत होगी टैक्नोलॉजिकल सॉल्यूशन्स का भी हम इस्तेमाल करेंगे।
गृहमंत्री ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि वह संघर्ष विराम उल्लंघन की कोशिश न करे। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सीमापार से बार-बार होने वाली गोलीबारी को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल के जवानों को निर्णायक कार्रवाई करने का अधिकार दिया गया है।
-----
भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी सरकारी और निजी बैंको को पहली अप्रैल तक सभी दिन काम करने का निर्देश दिया है। रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को जारी अधिसूचना में कहा कि वित्त वर्ष के अंत में बैंकों से संबंधित सरकारी कामकाज निपटाने के लिए यह निर्देश दिए गए हैं। यह स्पष्ट किया गया है कि इस दौरान देश में बैंकशनिवाररविवार और अन्य सार्वजनिक अवकाश सहित सभी दिन खुले रहेंगे। यह आदेश वित्तीय कामकाज से संबंधित सरकारी प्रतिष्ठानों समेत सभी बैंकों पर लागू होगा।
-----
बांग्लादेश के सिलहट शहर के शिब्बारी क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपने के स्थान के नजदीक कल शाम हुए दो अलग-अलग बम धमाकों में दो पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई और 40 घायल हो गए। इस बम धमाके की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है। हमारी ढाका संवाददाता ने बताया है कि गंभीर रूप से घायल बांग्लादेश गुप्तचर विभाग के प्रमुख को समुचित इलाज के लिए विमान से राजधानी ढाका ले जाया गया है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों धमाके योजना बनाकर किए गए लगते हैंज्यादातर लोग दूसरे धमाके में उस वक्त हताहत हुए जब पुलिस पहले धमाके के बाद घटना स्थल पर पहुंची। बम निष्क्रिय करते समय उसमें विस्फोट हो गया। कमान्डो अभियान कल शुरू हुआ और आज भी अपना काम कर रहा है। ढाका से मिलिन्डा डायस की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से भवतारिणी। 
-----
श्रीलंका की नौसेना ने आज सुबह रामेश्वरम से 12 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के समय ये मछुआरे नेदुनतिवू के नजदीक मछली पकड़ रहे थे। श्रीलंका की नौसेनाओं ने मछुआरों की दो नौकाओं को भी  कब्जे में ले लिया है।   
-----
मध्य प्रदेश में जबलपुर जिले में खमरिया आयुध कारखाने में कल शाम आग लगने से कम से कम बीस लोग झुलस गए।  हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि टैंकरोधी बम भेजते समय ये दुर्घटना हुई।
-----
ऑस्ट्रेलिया के साथ धर्मशाला में चौथे और अंतिम क्रिकेट टैस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। भारत के मुरली विजय और लोकेश राहुल बिना कोई रन बनाए क्रीज पर है। पहले दिन भारत ने एक ओवर बल्लेबाजी कीलेकिन टीम कोई भी रन नहीं बना सकी। घायल विराट कोहली की जगह इस मैच में आजिंक्य रहाणे भारत की कप्तानी कर रहे हैं।
-----
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
अधिकांश अखबारों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के कल गोरखपुर में दिए गए भाषण को सुर्खियों में दिया है। जनसत्ता ने मुख्यमंत्री के बयान को शीर्षक बनाया है - सबका विकास होगातुष्टीकरण किसी का नहीं।
हिंदुस्तानपंजाब केसरी और अमर उजाला  के पहले पन्ने की खबर है - गिलगित-बाल्तिस्तान भारत का अभिन्न अंगब्रिटिश संसद में प्रस्ताव पास। कहाभारत का संवैधानिक क्षेत्र है यह हिस्सा। पाकिस्तान का कब्जा अवैध है।
दैनिक जागरण ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और अमरीका के रक्षा मंत्री के साथ आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई पर विस्तार से चर्चा की है।
अमर उजाला ने पहले पन्ने पर राजस्थान की युवा महिला तनुश्री पारिख के युद्धक अधिकारी के तौर पर भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनाती की खबर के साथ लिखा है - बीएसएफ को मिली पहली महिला काम्बेट अधिकारी।
दैनिक ट्रिब्यून ने उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के युवाओं को दिए इस संदेश को सुर्खी बनाया है कि असहमति और आलोचना के प्रति सहनशील बनें।
देश के कई शहरों में कल रात साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक सरकारीगैर-सरकारी भवनों और आवासीय क्षेत्रों में बत्तियां बुझा कर अर्थ आवर अभियान में शामिल होने की खबर भी अखबारों में है।
राजस्थान पत्रिका ने पहले समूचे पन्ने पर रंगमंच के विभिन्न आयामों पर विस्तार से आलेख दिए हैं। पांच हजार वर्ष पुराने भारतीय नाट्यशास्त्र और भारतेंदु हरिश्चंद्रधर्मवीर भारतीभीष्म साहनीमन्नु भंडारी तथा असगर वजाहत जैसे युगांतकारी लेखकों के ज़िक्र के साथ लिखा है कि समाज में बदलाव लाने का महत्वपूर्ण जरिया है थिएटर।
भारतीय रिजर्व बैंक के सभी बैंकों को एक अप्रैल तक लगातार काम करने के निर्देश भी अखबारों के पहले पन्ने पर है।
------