Loading

26 March 2017

जहां ईलाज, शिक्षा और सहारा मिलता है वही भगवान का घर : गुरविंद्र सिंह

सिरसा। भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट का वार्षिक समारोह मोरीवाला स्थित भाई कन्हैया आश्रम में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में निर्मल कुटिया सीचेवाल के संत बलबीर ङ्क्षसह सीचेवाल के सहनायक संत सुखजीत सिंह सीचेवाल मुख्यअतिथि थे। हरियाणा पर्यटन के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उनके साथ वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. जे.गणेशन, समाजसेवी कुलभूषण सरावगी, जगदीश चंद्र सोनी, सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट उत्तर भारत के प्रधान जसबीर सिंह जस्सा, संत आश्रम जोहड़ी संगरिया मंडी के महंत माधो दास उदासीन, हरप्रभ आसरा पदमपुर के मुख्य सेवक हरिसिंह खालसा, माटी कला बोर्ड हरियाणा चेयरमैन गुरदेव ङ्क्षसह राही, हरियाणा महिला विकास निगम की चेयरपर्सन रेणु शर्मा विशिष्ट अतिथि थे। उनके साथ टोहाना के एसडीएम सतीश कुमार, हिसार एसडीएम परमजीत सिंह चहल, समाजसेवी पंकज शारदा, पवन बंसल, सुनील गुप्ता, रामहंस चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख अमीर चावला, समाजसेवी बलदेव ङ्क्षसह नंबरदार, गुरविंद्र ङ्क्षसह घुम्मण, दुर्गा प्रसाद अग्रवाल विशेष अतिथि के रुप में मौजूद थे। भाई कन्हैया आश्रम के मुख्य सेवक गुरविंद्र सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि जिस जगह लोगों का उपचार होता हो, जहां शिक्षा दी जा रही हो या जहां बेसहारा लोगों को सहारा दिया जा रहा हो सही अर्थों में वही जगह भगवान का घर है। उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से जुड़ी एक बड़ी टीम मेहनत और लगन से काम करते हुए सेवा के कार्यों को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि भाई कन्हैया ट्रस्ट का अगला सौपान क्षेत्र में कैंसर रोग से संबंधित एक डायग्नोस्ट सेंटर, एक अस्पताल और एक अच्छा शिक्षण संस्थान स्थापित करने का है और इस कार्य में समाजसेवा में रुचि रखने वाले सभी लोगों का योगदान वांछित है। समारोह अध्यक्ष जगदीश चोपड़ा ने कहा कि किसी व्यक्ति के वक्तव्य या शब्दों का कितना असर पड़ता है यह जानना संभव नहीं है लेकिन किसी के आचरण का असर समाज पर अवश्य पड़ता है और विशेष रुप से जो लोग समाज का नेतृत्व करते हैं उनके आचरण से प्रेरणा मिलती है। भाई कन्या ट्रस्ट के मुख्य सेवक गुरविंद्र सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए चोपड़ा ने कहा कि उन्होंने सेवा भावना को सर्वोच्च स्थान देकर एक अद्भुत मिसाल कायम की है और अब यह काफिला बहुत बड़ा होकर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने संत सीचेवाल के कार्यों की भी प्रशंसा की और आशा जताई कि उनकी प्रेरणा से सिरसा क्षेत्र में जल संरक्षण व पर्यावरण में महत्वपूर्ण काम होंगे। ट्रस्ट की ओर से सहारा सरबत सेवा ट्रस्ट कालांवाली, दशमेश युवा क्लब चोरमार, लायंस क्लब ग्लैक्सी जेजेएएफ चैरिटेबल ट्रस्ट सिरसा, महावीर मैत्री संघ, जय बाबा बर्फानी सेवा मंडल, समाजसेवी संस्था दिशा, गुरुनानक पब्लिक स्कूल सिरसा, गुरुद्वारा मोरीवाला, मोम प्राइड प्ले स्कूल सिरसा जैसी समाजसेवी संस्थाओं को सम्मानित किया गया। आश्रम में मंदबुद्धि लोगों का उपचार करने वाले डॉ. अमित नारंग को विशेष रुप से सम्मानित किया गया। मंच का संचालन शालू भारद्वाज व मेघनाद शर्मा ने किया। कार्यक्रम में एडवोकेट संजीव जैन, विकास छतरियां, जीत सिंह ठेकेदार, दिशा संस्था सचिव सुरेन्द्र भाटिया सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment