- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीति आयोग संचालन परिषद की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। श्री मोदी ने राज्यों से पूंजीगत व्यय और बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने को कहा।
- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई0 के0 पलनीसामी नई दिल्ली में जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे राज्य के किसानों से मिले। ऋण माफी सहित उनकी मांगें प्रधानमंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन दिया।
- सूचना और प्रसारण मंत्री वैंकेयानायडू ने गैर हिन्दी भाषी लोगों पर हिन्दी थोपने के आरोपों का खंडन किया।
- दिल्ली नगर निगम चुनाव में अब तक मतदान धीमा।
- फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी।
- मोन्टे कार्लो मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता के डबल्स फाइनल में रोहन बोपन्ना और पाबलो क्येवास का मुकाबला फेलिसियानो और मार्क लोपेज से।
--------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि नये भारत की परिकल्पना सम्मिलित प्रयासों तथा सभी राज्यों और मुख्यमंत्रियों के प्रयासों और सहभागिता से ही संभव है। नई दिल्ली में नीति आयोग की संचालन परिषद की तीसरी बैठक के उदघाटन भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज एक बार फिर टीम इंडिया बदलते वैश्विक परिवेश के अनुकूल भारत में बदलाव को लेकर मंथन में जुटी है। उन्होंने कहा कि यह बैठक नीतियों और उसके कार्यान्वयन पर विचारों को साझा करने का अवसर है।
वस्तु और सेवाकर - जीएसटी संसद में पारित होने की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर बनी सहमति को इतिहास में सहकारी संघवाद के एक बड़े उदाहरण के रूप में देखा जायेगा। उन्होंने इस मुद्दे पर एकजुटता दर्शाने के लिए सभी मुख्यमंत्रियों का आभार व्यक्त किया। श्री मोदी ने कहा कि जीएसटी एक राष्ट्र - एक आकांक्षा और एक निश्चय की भावना प्रकट करता है। उन्होंने लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एकसाथ कराने पर भी चर्चा का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2022 के भारत की परिकल्पना साकार करना हम सब की जिम्मेदारी है। 2022 में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ होगी। उन्होंने कहा कि नीति आयोग 15 वर्ष के दीर्घकालिक दृष्टिपत्र के साथ ही सात वर्ष और तीन वर्ष की कार्ययोजनाओं पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रयास में राज्यों के समर्थन की आवश्यकता है। उन्होंने राज्यों से पूंजीगत व्यय और बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने को कहा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र संचालित योजनाओं, स्वच्छ भारत, कौशल विकास ओर डिजिटल लेनदेन जैसे मुद्दों पर मुख्यमंत्रियों के एक समूह ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये हैं।
--------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुशासन और विकास के मुद्दे पर आज भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और संगठन के शीर्ष नेताओं को संबोधित करेंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी इन नेताओं से बातचीत करेंगे।
पार्टी महासचिव भूपेन्द्र यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री इन नेताओं को समाज के वंचित वर्गों के कल्याण पर विशेष ध्यान देने और विकास का एजेंडा सुनिश्चित करने को कहेंगे। ऐसी ही एक बैठक पिछले साल अगस्त में भी हुई थी।
--------------
प्रधानमंत्री कार्यालय -पीएमओ ने सभी मंत्रालयों और विभागों से कहा है कि वे और ज्यादा विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए उदार एफडीआई नीति के अनुरूप अपने नियमों में आवश्यक संशोधन करे। सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि हाल ही में पीएमओ द्वारा बुलाई गई वरिष्ठ अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक में ये निर्देश दिये गए। सूत्रों के अनुसार बैठक में वित्तीय सेवाएं, उपभोक्ता मामले, रक्षा, गृह, वाणिज्य और उद्योग, अंतरिक्ष और दवा सहित विभिन्न विभागों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई।
--------------
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई0 के0 पलनीसामी ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे राज्य के किसानों से आज भेंट की। श्री पलनीसामी ने किसानों की मांगें प्रधानमंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन दिया और उनसे विरोध प्रदर्शन समाप्त करने की अपील की। किसानों की मांग है कि उनके कर्ज उत्तरप्रदेश की तरह तत्काल माफ कर दिए जाएं। 40 हजार करोड़ रूपये का सूखा राहत पैकेज देने और केन्द्र द्वारा कावेरी प्रबंधन बोर्ड गठित करने की मांग भी है।
---------------
सरकार ने इस वर्ष से फसल बुआई क्षेत्र का चालीस प्रतिशत हिस्सा फसल बीमा योजना के दायरे में लाने का लक्ष्य रखा है। कृषि मंत्रालय के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अनुपालन के पहले वर्ष में अच्छी प्रगति हासिल की गयी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017-18के लिए बीमा वाले क्षेत्र का लक्ष्य कुल फसल क्षेत्र का लगभग चालीस प्रतिशत निर्धारित किया गया है, जो लगभग सात करोड़ 76 लाख हेक्टेयर होगा।
मौजूदा समय में फसलों का, पुनर्गठित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा किया जा रहा है। पिछले वर्ष से शुरू प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों द्वारा चुकाई जाने वाली फसल बीमा राशि का प्रीमियम कम रखा गया है और इससे संबंधित दावों का निपटारा भी जल्द ही किया जाता है।
--------------
ओडिसा सरकार ने भद्रक हिंसा के पीडि़तों के लिए आज विशेष मुआवजा पैकेज की घोषणा की। सरकारी अधिसूचना में कहा गया है कि हिंसा पीडि़तों को अधिकतम 2 लाख रूपये और कम से कम 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। दंगाइयों ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों, दुकानों और मकानों सहित साढ़े चार सौ संस्थानों को क्षति पहुंचाई जिससे 9 करोड़ रूपये की संपत्ति का नुकसान हुआ। हमारी संवाददाता ने खबर दी है कि जिला प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर मुआवजे के लिए पहले चरण में लगभग 4 सौ 43 लोगों की पहचान की गई है।
भद्रक शहर में हालात धीरे धीरे सामान्य हो रहे हैं। पिछले सप्ताह के दौरान किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं हैं। जिला प्रशासन ने आज सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक 14 घंटे के लिए करफर्यू में ढील दी है। सोशल मीडिया पर देवताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के बाद फैली हिंसा के कारण 7 अप्रैल से कफर्यू लगाया गया था। इस बीच मामले की जांच कर रही ओडीसा अपराध शाखा ने आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने वाले लोगों की पहचान कर ली है। ओडीसा पुलिस ने हिंसा के आरोप में डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।
भुवनेश्वर से एस एन पटनायक की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से जागृति शर्मा
--------------
सूचना और प्रसारण मंत्री एम0 वेंकैया नायडू ने इन आरोपों से इंकार किया है कि केन्द्र गैर-हिन्दी भाषी लोगों पर हिन्दी को थोपने की कोशिश कर रहा है। चेन्नई में पत्रकारों से बातचीत में श्री नायडू ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के समय से चली आ रही भाषा नीति ही अभी तक लागू है। हालांकि उन्होंने कहा कि हिन्दी सीखना लोगों के हित में है लेकिन इसे किसी पर थोपा नहीं जाएगा। तमिलनाडु में पूर्णकालिक राज्यपाल की नियुक्ति के बारे में उन्होंने कहा कि नियुक्ति संबंधी फैसला जल्द ही किया जाएगा।
----------------
सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि केन्द्र ग्रामीण इलाकों में और ज्यादा टेलीमेडिसन केन्द्र स्थापित कर रहा है। चेन्नई में श्री रामचन्द्र विश्वविद्यालय के रजत जयन्ती दीक्षान्त समारोह में श्री नायडू ने कहा कि टेलीमेडिसन केन्द्रों को प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों से जोड़ा जायेगा ताकि ग्रामीण इलाके के गरीब लोग भी जानेमाने विशेषज्ञों की सलाह ले सकें। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों से समय लेने तथा चिकित्सा और निदान रिपोर्ट लेने के लिए मरीजों का ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे चलने वाली एक राष्ट्रीय चिकित्सा हेल्पलाइन भी जल्दी शुरू की जायेगी। श्री नायडू ने कहा कि अब भी देश में प्रति एक हजार सात सौ लोगों पर एक चिकित्सक उपलब्ध है जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार एक हजार लोगों पर एक चिकित्सक होना चाहिए।
India should aim at having one doctor for every 1000. A high-level committee of NITI Aayog recommends setting up of 187 more medical college by 2022. The Prime Minister is keen to have one medical college for each district of the country. "
श्री नायडू ने उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने वाले चिकित्सकों से आग्रह किया कि वे शिक्षा प्राप्ति के बाद अपने देश वापस आएं और लोगों की सेवा करें। दीक्षान्त समारोह में तीन सौ 65 चिकित्सा स्नातकों को डिग्री दी गई।
--------------
दिल्ली नगर निगमों के चुनाव में दोपहर 12 बजे तक लगभग 20 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की खबर है।
उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन उन मतदाताओं में हैं जिन्होंने शुरूआती घंटों में ही वोट डाले।
इस बीच, पूर्वी दिल्ली में मौजपुर और उत्तरी दिल्ली में सराय पीपल वार्डों में दो उम्मीदवारों के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं। अब मौजपुर में अगले महीने की 14 तारीख और सराय पीपल में 21 मई को मतदान होगा।
तीनों नगर निगमों के 2 सौ 70 वार्डों में शाम साढ़े पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे। हमारे संवाददाता के अनुसार, दिल्ली नगर निगमों के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होता नज़र आ रहा है।
नगर निगम चुनाव पर सबकी पैनी नजर है क्योंकि इसके नतीजों का असर राष्ट्रीय राजधानी के सीमावर्ती इलाकों पर भी होगा। राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद अरविंद केजरीवाल सरकार की भी इस चुनाव में कड़ी परीक्षा है। पिछले दस साल से स्थानीय निकायों पर कब्जा रखने वाली भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता बरकरार रखने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। अंदरूनी कलह का सामना कर रही कांग्रेस भी इन चुनावों के जरिए दिल्ली की राजनीति में वापसी की कोशिश में लगी हुई है। जाकिर नजीर की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं सौरभ अग्रवाल।
--------------
फ्रांस में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहले दौर का मतदान हो रहा है। तीन दिन पहले पेरिस पुलिस पर हुए हमले के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव कराया जा रहा है। ग्यारह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। आज के मतदान में अगर इनमें से किसी एक को पचास प्रतिशत से अधिक वोट नहीं मिलते हैं तो सर्वाधिक वोट प्राप्त करने वाले दो प्रत्याशियों को एक पखवाड़े के भीतर दूसरे दौर के मतदान का सामना करना पड़ेगा।
--------------
नेपाल में संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोर्चा सरकार के साथ विभिन्न मसलों पर सहमति के बाद स्थानीय चुनावों में हिस्सा लेने पर सहमत हो गया है। प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल के आवास पर बातचीत के बाद मधेसी और जनजातीय पार्टियों के संघीय गठबंधन तथा सत्तारूढ़ दलों के बीच कल रात सहमति बनी। सरकार ने प्रांतीय सीमाओं के परिसीमन, अधिक प्रतिनिधित्व, भाषा और नागरिकता की गठबंधन की मांगें स्वीकार कर ली हैं।
--------------
मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष डबल्स फाइनल में आज भारत के रोहन बोपन्ना और ऊरुग्वे के पाब्लो क्यूवास का मुकाबला स्पेन के फेलिसियानो और मार्क लोपेज से होगा। बोपन्ना का इस साल यह तीसरा अंतरराष्ट्रीय फाइनल मुकाबला होगा। टूर्नामेंट के सिंगल्स फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त राफेल नडाल का सामना एल्बर्ट विनोलास से होगा।
--------------
आई पी एल क्रिकेट में आज राजकोट में किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला गुजरात लॉयन्स से होगा, जबकि कोलकाता में कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर आमने-सामने होंगे।
--------------
त्रिपुरा में कल राजधानी अगरतला सहित कई स्थानों में मूसलाधार वर्षा से आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मौसम विभाग के हवाले से हमारे संवाददाता ने कहा है कि अगले 24 घंटों में त्रिपुरा के कुछ और इलाकों में मूसलाधार या सामान्य वर्षा हो सकती है।
काफी बड़े इलाके में कृषि क्षेत्र में फसलों का बड़़ा नुकसान हुआ है क्योंकि पिछले दो-तीन दिनों में विभिन्न जिले जैसे कि गोमती, सिपाईजला, खोवाई, उत्तरी त्रिपुरा और पश्चिम त्रिपुरा में लगातार बारिश हुई है। हावड़ा, गोमती, मनु और खोवाई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब बह रहा है। आज सुबह साढ़े आठ बजे तक क्षेत्रीय मौसम विभाग ने त्रिपुरा में 80 दशमलव एक मिलीमीटर बारिश दर्ज की है और मानसून पूर्व वर्षा 431 मिलीमीटर पहुंच गई है। क्षेत्रीय मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि आज भी बादल छाए रहने की संभावना है और कई इलाकों में बारिश हो सकती है या गरज के साथ छीटें पड़ सकते हैं।नीशित जोशी, आकाशवाणी समाचार, अगरतला।
--------------
राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे आने से भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है।
--------------