Loading

23 April 2017

समाचार:-

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी नीति आयोग संचालन परिषद की बैठक की अध्‍यक्षता कर रहे हैं। श्री मोदी ने राज्‍यों से पूंजीगत व्‍यय और बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने को कहा।
  • तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री ईकेपलनीसामी नई दिल्‍ली में जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे राज्‍य के किसानों से मिले। ऋण माफी सहित उनकी मांगें प्रधानमंत्री के समक्ष रखने का आश्‍वासन दिया।
  • सूचना और प्रसारण मंत्री वैंकेयानायडू ने गैर हिन्‍दी भाषी लोगों पर हिन्‍दी थोपने के आरोपों का खंडन किया।
  • दिल्‍ली नगर निगम चुनाव में अब तक मतदान धीमा।
  • फ्रांस में  राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी।
  • मोन्‍टे कार्लो मास्‍टर्स टेनिस प्रतियोगिता के डबल्‍स  फाइनल में रोहन बोपन्‍ना और पाबलो क्‍येवास का मुकाबला फेलिसियानो और मार्क लोपेज से।
--------------
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि नये भारत की परिकल्‍पना सम्‍मिलित प्रयासों तथा सभी राज्‍यों और मुख्‍यमंत्रियों के प्रयासों और सहभागिता से ही संभव है। नई दिल्‍ली में नीति आयोग की संचालन परिषद की तीसरी बैठक के उदघाटन भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज एक बार फिर टीम इंडिया बदलते वैश्‍विक परिवेश के अनुकूल भारत में बदलाव को लेकर मंथन में जुटी है। उन्‍होंने कहा कि यह बैठक नीतियों और उसके कार्यान्‍वयन पर विचारों को साझा करने का अवसर है।
वस्‍तु और सेवाकर जीएसटी संसद में पारित होने की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर बनी सहमति को इतिहास में सहकारी संघवाद के एक बड़े उदाहरण के रूप में देखा जायेगा। उन्‍होंने इस मुद्दे पर एकजुटता दर्शाने के लिए सभी मुख्‍यमंत्रियों का आभार व्‍यक्‍त किया। श्री मोदी ने कहा कि जीएसटी एक राष्‍ट्र एक आकांक्षा और एक निश्‍चय की भावना प्रकट करता है। उन्‍होंने लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एकसाथ कराने पर भी चर्चा का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2022 के भारत की परिकल्‍पना  साकार करना हम सब की जिम्‍मेदारी है। 2022 में स्‍वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ होगी। उन्‍होंने कहा कि नीति आयोग 15 वर्ष के दीर्घकालिक दृष्‍टिपत्र के साथ ही सात वर्ष और तीन वर्ष की कार्ययोजनाओं पर काम कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि इस प्रयास में राज्‍यों के समर्थन की आवश्‍यकता है।  उन्‍होंने राज्‍यों से पूंजीगत व्‍यय और बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने को कहा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्‍द्र संचालित योजनाओंस्‍वच्‍छ भारतकौशल विकास ओर डिजिटल लेनदेन जैसे मुद्दों पर मुख्‍यमंत्रियों के एक समूह ने महत्‍वपूर्ण सुझाव दिये हैं।
--------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुशासन और विकास के मुद्दे पर आज भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और संगठन के शीर्ष नेताओं को संबोधित करेंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी इन नेताओं से बातचीत करेंगे। 
पार्टी महासचिव भूपेन्द्र यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री इन नेताओं को समाज के वंचित वर्गों के कल्‍याण पर विशेष ध्‍यान देने और विकास का एजेंडा सुनिश्चित करने को कहेंगे। ऐसी ही एक बैठक पिछले साल अगस्त में भी हुई थी।
--------------
प्रधानमंत्री कार्यालय -पीएमओ ने सभी मंत्रालयों और विभागों से कहा है कि वे और ज्‍यादा विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए उदार एफडीआई नीति के अनुरूप अपने नियमों में आवश्‍यक संशोधन करे। सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि हाल ही में पीएमओ द्वारा बुलाई गई वरिष्‍ठ अधिकारियों की एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक में ये निर्देश दिये गए। सूत्रों के अनुसार बैठक में वित्‍तीय सेवाएंउपभोक्‍ता मामलेरक्षागृहवाणिज्‍य और उद्योगअंतरिक्ष और दवा सहित विभिन्‍न विभागों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई।
--------------
तमिलनाडु के  मुख्‍यमंत्री ईकेपलनीसामी ने दिल्‍ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे राज्‍य के किसानों से आज भेंट की। श्री पलनीसामी ने किसानों की मांगें प्रधानमंत्री के समक्ष  रखने का आश्‍वासन दिया और उनसे विरोध प्रदर्शन समाप्‍त करने की अपील की। किसानों की मांग है कि उनके कर्ज उत्‍तरप्रदेश की तरह तत्‍काल माफ कर दिए जाएं। 40 हजार करोड़ रूपये का सूखा राहत पैकेज देने और केन्‍द्र द्वारा कावेरी प्रबंधन बोर्ड गठित करने की मांग भी है।
---------------
सरकार ने इस वर्ष से फसल बुआई क्षेत्र का चालीस प्रतिशत हिस्‍सा फसल बीमा योजना के दायरे में लाने का लक्ष्‍य रखा है। कृषि मंत्रालय के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अनुपालन के पहले वर्ष  में अच्‍छी प्रगति हासिल की गयी है। उन्‍होंने कहा कि वर्ष 2017-18के लिए बीमा वाले  क्षेत्र का लक्ष्‍य कुल फसल क्षेत्र का लगभग चालीस प्रतिशत निर्धारित किया गया हैजो लगभग सात करोड़ 76 लाख हेक्‍टेयर होगा।
मौजूदा समय में फसलों कापुनर्गठित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा किया जा रहा है। पिछले वर्ष से शुरू प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों द्वारा चुकाई जाने वाली फसल बीमा राशि का प्र‍ीमियम कम रखा गया है और इससे संबंधित दावों का निपटारा भी जल्‍द ही किया जाता है।
--------------
ओडिसा सरकार ने भद्रक हिंसा के पीडि़तों के लिए आज विशेष मुआवजा पैकेज की घोषणा की।  सरकारी अधिसूचना में कहा गया है कि हिंसा पीडि़तों को  अधिकतम लाख रूपये और कम से कम 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। दंगाइयों ने व्‍यापारिक प्रतिष्‍ठानोंदुकानों और मकानों सहित साढ़े चार सौ संस्‍थानों को क्षति पहुंचाई जिससे करोड़ रूपये की संपत्ति का नुकसान हुआ। हमारी संवाददाता ने खबर दी है कि जिला प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर मुआवजे के लिए पहले चरण में लगभग सौ 43 लोगों की पहचान की गई है।
भद्रक शहर में हालात धीरे धीरे सामान्‍य हो रहे हैं। पिछले सप्‍ताह के दौरान किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं हैं। जिला प्रशासन ने आज सुबह बजे से रात बजे तक 14 घंटे के लिए करफर्यू में ढील दी है। सोशल मीडिया पर देवताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्‍पणी के बाद फैली हिंसा के कारण अप्रैल से कफर्यू लगाया गया था। इस बीच मामले की जांच कर रही ओडीसा अपराध शाखा ने आपत्तिजनक सामग्री पोस्‍ट करने वाले लोगों की पहचान कर ली है। ओ‍डीसा पुलिस ने हिंसा के आरोप में डेढ़ सौ से ज्‍यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।
भुवनेश्‍वर से एस एन पटनायक की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से जागृति शर्मा
--------------
सूचना और प्रसारण मंत्री एमवेंकैया नायडू ने इन आरोपों से इंकार किया है कि केन्‍द्र गैर-हिन्‍दी भाषी लोगों पर हिन्‍दी को थोपने की कोशिश कर रहा है। चेन्‍नई में पत्रकारों से बातचीत में श्री नायडू ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के समय से चली आ रही भाषा नीति ही अभी तक लागू है। हालांकि उन्‍होंने कहा कि हिन्‍दी सीखना लोगों के हित में है लेकिन इसे किसी पर थोपा नहीं जाएगा। तमिलनाडु में पूर्णकालिक राज्‍यपाल की नियुक्ति के बारे में उन्‍होंने कहा कि नियुक्ति संबंधी फैसला जल्‍द ही किया जाएगा।
----------------
सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि केन्‍द्र  ग्रामीण इलाकों में और ज्‍यादा टेलीमेडिसन केन्‍द्र स्‍थापित कर रहा है। चेन्‍नई में श्री रामचन्‍द्र विश्‍वविद्यालय के रजत जयन्‍ती दीक्षान्‍त समारोह में श्री नायडू ने कहा कि टेलीमेडिसन केन्‍द्रों को प्रतिष्‍ठित चिकित्‍सा संस्‍थानों से जोड़ा जायेगा ताकि ग्रामीण इलाके के गरीब लोग भी जानेमाने विशेषज्ञों की सलाह ले सकें। उन्‍होंने कहा कि डॉक्‍टरों से समय लेने तथा चिकित्‍सा और निदान रिपोर्ट लेने के लिए मरीजों का ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल शुरू किया गया है। उन्‍होंने कहा कि 24 घंटे चलने वाली एक राष्‍ट्रीय चिकित्‍सा हेल्‍पलाइन भी जल्‍दी शुरू की जायेगी। श्री नायडू ने कहा कि अब भी देश में प्रति एक हजार सात सौ लोगों पर एक चिकित्‍सक उपलब्‍ध है जबकि विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के अनुसार एक हजार लोगों पर एक चिकित्‍सक होना चाहिए।
India should aim at having one doctor for every 1000. A high-level committee of NITI Aayog recommends setting up of 187 more medical college by 2022. The Prime Minister is keen to have one medical college for each district of the country. "
श्री नायडू ने उच्‍च शिक्षा के लिए विदेश जाने वाले चिकित्‍सकों से आग्रह किया कि वे शिक्षा प्राप्‍ति के बाद अपने देश वापस आएं और लोगों की सेवा करें। दीक्षान्‍त समारोह में तीन सौ 65 चिकित्‍सा स्‍नातकों को डिग्री दी गई।
--------------
दिल्‍ली नगर निगमों के चुनाव में दोपहर 12 बजे तक लगभग 20 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की खबर है।
उपराज्‍यपाल अनिल बैजलमुख्‍यमंत्री अरविन्‍द केजरीवाल और केन्‍द्रीय मंत्री डॉहर्षवर्धन उन मतदाताओं में हैं जिन्‍होंने शुरूआती घंटों में ही वोट डाले।
इस बीचपूर्वी दिल्‍ली में मौजपुर और उत्‍तरी दिल्‍ली में सराय पीपल वार्डों में दो उम्‍मीदवारों के निधन के कारण चुनाव स्‍थगित कर दिए गए हैं। अब मौजपुर में अगले महीने की 14 तारीख और सराय पीपल में 21 मई को मतदान होगा।
तीनों नगर निगमों के सौ 70 वार्डों में शाम साढ़े पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे। हमारे संवाददाता के अनुसारदिल्‍ली नगर निगमों के चुनावों में भारतीय जनता पार्टीआम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होता नज़र आ रहा है।
नगर निगम चुनाव पर सबकी पैनी नजर है क्‍योंकि इसके नतीजों का असर राष्‍ट्रीय राजधानी के सीमावर्ती इलाकों पर भी होगा। राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद अरविंद केजरीवाल सरकार की भी इस चुनाव में कड़ी परीक्षा है। पिछले दस साल से स्‍थानीय निकायों पर कब्‍जा रखने वाली भारतीय जनता पार्टी ने सत्‍ता बरकरार रखने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। अंदरूनी कलह का सामना कर रही कांग्रेस भी इन चुनावों के जरिए दिल्‍ली की राजनीति में वापसी की कोशिश में लगी हुई है। जाकिर नजीर की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं सौरभ अग्रवाल।
--------------
फ्रांस में आज राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए पहले दौर का मतदान हो रहा है। तीन दिन पहले पेरिस पुलिस पर हुए हमले के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव कराया जा रहा है। ग्‍यारह उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं। आज के मतदान में अगर इनमें से किसी एक को पचास प्रतिशत से अधिक वोट नहीं मिलते हैं तो सर्वाधिक वोट प्राप्‍त करने वाले दो प्रत्‍याशियों को एक पखवाड़े के भीतर दूसरे दौर के मतदान का सामना करना पड़ेगा।
--------------
नेपाल में संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोर्चा सरकार के साथ विभिन्‍न मसलों पर सहमति के बाद स्‍थानीय चुनावों में हिस्‍सा लेने पर सहमत हो गया है। प्रधानमंत्री पुष्‍प कमल दहाल के आवास पर बातचीत के बाद मधेसी और जनजातीय पार्टियों के संघीय गठबंधन तथा सत्‍तारूढ़ दलों के बीच कल रात सहमति बनी। सरकार ने प्रांतीय सीमाओं के परिसीमनअधिक प्रतिनिधित्‍वभाषा और नागरिकता की गठबंधन की मांगें स्‍वीकार कर ली हैं।
--------------
मोंटे कार्लो मास्‍टर्स टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष डबल्‍स फाइनल में आज भारत के रोहन बोपन्‍ना और ऊरुग्‍वे के पाब्‍लो क्‍यूवास का मुकाबला  स्‍पेन के फेलिसियानो और मार्क लोपेज से होगा। बोपन्‍ना का इस साल यह तीसरा अंतरराष्‍ट्रीय फाइनल मुकाबला होगा। टूर्नामेंट के सिंगल्‍स फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्‍त राफेल नडाल का सामना एल्‍बर्ट विनोलास से होगा।
--------------
आई पी एल क्रिकेट में आज राजकोट में किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला गुजरात लॉयन्स से होगाजबकि कोलकाता में कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर आमने-सामने होंगे।
--------------
त्रिपुरा में कल राजधानी अगरतला सहित कई स्‍थानों में मूसलाधार वर्षा से आम जीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया। मौसम विभाग के हवाले से हमारे संवाददाता ने कहा है कि अगले 24 घंटों में त्रिपुरा के कुछ और इलाकों में मूसलाधार या सामान्‍य वर्षा हो सकती है।  
काफी बड़े इलाके में कृषि क्षेत्र में फसलों का बड़़ा नुकसान हुआ है क्‍योंकि पिछले दो-तीन दिनों में विभिन्‍न जिले जैसे कि गोमतीसिपाईजलाखोवाईउत्‍तरी त्रिपुरा और पश्चिम त्रिपुरा में लगातार बारिश हुई है। हावड़ागोमतीमनु और खोवाई नदियों का जलस्‍तर खतरे के निशान के करीब बह रहा है। आज सुबह साढ़े आठ बजे तक क्षेत्रीय मौसम विभाग ने त्रिपुरा में 80 दशमलव एक मिलीमीटर बारिश दर्ज की है और मानसून पूर्व वर्षा 431 मिलीमीटर पहुंच गई है। क्षेत्रीय मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि आज भी बादल छाए रहने की संभावना है और कई इलाकों में बारिश हो सकती है या गरज के साथ छीटें पड़ सकते हैं।नीशित जोशीआकाशवाणी समाचारअगरतला।
--------------
राजस्‍थान के अधिकतर हिस्‍सों में तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे आने से भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है।
--------------

अनियंत्रित ट्रैक्टर नहर में गिरा, चालक की मौत

ओढ़ां
गांव बनवाला में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा जिसके कारण ट्रैक्टर चला रहे व्यक्ति की मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। गांव बनवाला में चक्कां रोड पर स्थित एक ढाणी निवासी भजन लाल पुत्र जयवीर ढाणी से दूसरे खेत में काम करने हेतु ट्रैक्टर के साथ हल आदि लेकर जा रहा था कि नहर के निकट पहुंचने पर अचानक ट्रैक्टर भजन लाल के नियंत्रण से बाहर हो गया तथा नहर में जा गिरा। यह देख आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान दौड़कर आए और भजन लाल को नहर से निकाला तथा उपचार हेतु सिरसा भी लेकर गए लेकिन भजन लाल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक 30 वर्षीय भजन लाल अपने पीछे पत्नी सहित तीन पुत्रियां और एक पुत्र छोड़ गया है।

मीरां वाली लगन लगाके देख लै आवेगा जवाब तार पाके वेख लै....

डेरा शाह मस्ताना बिलोचिस्तानी में मासिक सत्संग व भंडारा आयोजित
ओढ़ां
गांव घुकांवाली में बस स्टेंड के निकट स्थित डेरा शाह मस्ताना बिलोचिस्तानी में मासिक सत्संग व भंडारा आयोजित किया गया। सत्संग के दौरान डेरा प्रबंधक बाबा गुरदयाल सिंह ने श्रद्धालुओं को बताया कि शाह मस्ताना जी ने 57 वर्ष पूर्व 18 अप्रैल 1960 को चोला बदल लिया था। संगत को संबोधित उन्होंने फरमाया कि मनुष्य का जन्म अति दुलर्भ है जो मालिक ने कृपा कर मनुष्य को प्रदान किया। लेकिन मनुष्य मालिक को भी भूल बैठा और विषय विकारों में जकड़कर रह गया। उन्होंने कहा कि भगवान ने चौरासी के चक्कर से मुक्ति पाने हेतु ही मनुष्य के रूप में जन्म दिया ताकि मनुष्य भगवान के नाम का सुमिरन करके प्रभु के श्री चरणों में स्थान पा सके। उन्होंने कहा कि कलियुग में प्रभु की प्राप्ति अर्थात मुक्ति प्राप्त करना बहुत सरल है क्यों सतयुग, त्रेता अथवा द्वापर की भांति कठोर तप या महायज्ञ के समान फल मात्र नाम सुमिरन से ही प्राप्त हो सकता है लेकिन मनुष्य ने स्वयं को इतना व्यस्त कर लिया है कि वो मालिक का नाम जपने हेतु कुछ समय भी नहीं निकाल पाता जबकि उसका इस संसार में आने का असली उद्देश्य नाम सुमिरन करना ही है।
इस अवसर पर कविराजों ने ..एह वक्त गुजरदा जांदा है, लक्खां विच्चों कोई बिरला मुल्ल वक्त दा पांदा है.., मैं नीवां ते मेरा मुरशद ऊच्चा.., मिलियां तेरे दर तों सतगुरु जी रहमतां हजारां.., तूं जप लै सतगुरु दा नाम तेरी दो दिन दी जिंदगानी.., तेरे नाम दी एह संगत दीवानी, मौज मस्तानी, अंतर्यामी, दिलां दा जानी, बाबा तूं अनामी वालेया.., मेरे सतगुरु जी मुझे बुला लो मैं दर आने के काबिल नहीं हूं.., मीरां वाली लगन लगाके देख लै आवेगा जवाब तार पाके वेख लै.. तथा लानत है लानत तैनूं कर्मा देया मारेया, अपना तूं चंगा मंदा कदे ना विचारेया.. तथा शाह मस्ताना जी नूं हाल अपना मैं सुणाके देखां.. आदि अनेक भजन सुनाकर संगतों को निहाल किया। इस अवसर पर अटूट लंगर भी बरताया गया। इस मौके पर भारी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे।

समाचार

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। श्री मोदी ने कहावे मुख्यमंत्रियों से भारत में बदलाव के लिए उनके विकास प्रयासों के बारे में जानने को उत्सुक।
  • श्री मोदी सुशासन और विकास के मुद्दे पर सरकार द्वारा बल दिये जाने के हिस्से के तहत आज भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों और संगठन के शीर्ष नेताओं को संबोधित करेंगे।
  • दिल्ली के तीन नगर निगमों के लिए मतदान शुरू।
  • नेपाल में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक मधेशी फ्रंट ने संविधान संशोधन विधेयक में सुधार पर सरकार के राजी होने के बाद स्थानीय चुनाव में हिस्सा लेने का फैसला किया।
  • फ्रांस में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज मतदान।
  • फ्रांस में मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स के फाइनल में रोहन बोपन्ना और उरुग्वे के पाब्लो क्वेवास की जोड़ी का मुकाबला स्पेन की फैलिसियानो और मार्क लोपेज़ की जोड़ी से।
-----------------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नीति आयोग की शासी परिषद की तीसरी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक के दौरान शासी परिषद की पहली दो बैठकों के फैसलों पर की गई कार्रवाई पर विस्तार से चर्चा होगी। नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविन्द पनगढ़िया 15 वर्षीय दृष्टिकोण पत्र के मुख्य पहलुओं का खाका तैयार कर देश के तेज गति से बदलाव लिए एक कार्ययोजना पेश करेंगे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों की आय दोगुनी करने की कार्ययोजना पर प्रस्तुतिकरण देंगे।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट संदेशों में कहा है कि उन्हें महत्वपूर्ण नीति पर व्यापक  विचार-विमर्श की उम्मीद है। श्री मोदी ने कहा कि वह भारत के कायाकल्प के लिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों के विकास के विशिष्ट प्रयासों के बारे में जानने को उत्सुक हैं।
-----------------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुशासन और विकास के मुद्दे पर सरकार द्वारा सर्वाधिक बल दिए जाने के हिस्से के तहत आज भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों और संगठन के शीर्ष नेताओं को संबोधित करेंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी इन नेताओं से बातचीत करेंगे। 
पार्टी महासचिव भूपेन्द्र यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री इन नेताओं को समाज के गरीब तबके पर जोर देते हुए विकास का एजेंडा सुनिश्चित करने पर ध्यान देने को कहेंगे। ऐसी ही एक बैठक पिछले साल अगस्त में बुलाई गई थी।
-----------------------
दिल्ली के तीन नगर निगमों के 270 वार्डों के लिए मतदान शुरू हो गया है।  मतदान शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा। ढाई हजार से अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि नगर निगम चुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टीआम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच है।
दिल्ली के करीब एक करोड़ 23 लाख से ज्यादा मतदाता आज करीब ढाई हजार प्रत्याक्षियों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। दिल्ली निर्वाचन आयोग ने करीब 13 हजार मतदान केन्द्र बनाये हैंइनमें से तीन हजार संवेदनशील और पंद्रह सौ से ज्यादा अति संवेदनशील है। राजधानी में 57 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से शशांक कुमार।
      -----------------------
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उनकी उस टिप्पणी के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज की हैजिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट देना शहर के बच्चों की जिंदगी को खतरे में डालना होगा। पार्टी ने अपनी शिकायत में कहा है कि श्री केजरीवाल ने निर्धारित समय सीमा के बाद कथित रूप से सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए चुनाव सामग्री को अपनी फेसबुक पोस्ट में डालकर आचार संहिता का उल्लंघन किया है। पार्टी ने मांग की है कि श्री केजरीवाल का फेसबुक अकाउंट बंद किया जाए।
-----------------------
दिल्ली पुलिस ने कल ऑल इंडिया अन्ना डी एम के - अम्मा गुट के नेता टीटीवीदिनकरन से दिल्ली में लगभग सात घंटे पूछताछ की। उन पर पार्टी का दो पत्तियों वाला चुनाव चिन्ह अपने पास रखने के लिए निर्वाचन आयोग के अधिकारी को रिश्वत देने की कोशिश का आरोप है। 
दिल्ली पुलिस की अपराध जांच शाखा द्वारा पूछताछ के दौरान दिनकरन के वकीलों को साथ जाने की अनुमति नहीं थी। बताया जा रहा है कि उनके फोन कॉलव्हाट्स एप्प संदेशों और एस एम एस रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने उन्हें आज दिन में दो बजे पूछताछ के लिए फिर बुलाया है।
-----------------------
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सतलुज-यमुना संपर्क नहर का शीघ्र निर्माण सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है और हरियाणा के किसानों के लिए ऋण माफी योजना की मांग की है। श्री मनोहर लाल ने हिसार हवाई अड्डे को विकसित करने के काम में तेजी लाने का आग्रह किया है। नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को राज्य के गरीब किसानों की दयनीय स्थिति से अवगत कराया है और केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर हरियाणा के किसानों के कल्याण की योजना बनाई जाए।
-----------------------
नेपाल में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक मधेशी फ्रंट स्थानीय चुनावों में हिस्सा लेने के लिए सहमत हो गया है। सरकार के साथ विभिन्न मसलों पर सहमति बनने के बाद पार्टी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हुई। प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल के आवास पर हुई बातचीत के बाद मधेशी और जनजातीय पार्टियों के संघीय गठबंधन और सत्तारूढ़ दलों के बीच कल रात समझौता हुआ। सरकार ने प्रांतीय सीमाओं के पुनर्सीमांकनअधिक प्रतिनिधित्भाषा और नागरिकता की गठबंधन की मांगें स्वीकार कर ली हैं। सरकार फास्ट ट्रैक के माध्यम से संशोधित संविधान संशोधन विधेयक आगे ले जाने पर भी सहमत हो गई है।
-----------------------
फ्रांस में आज राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराया जा रहा है। दो चरणों के चुनाव में आज पहले दौर का मतदान होगा। कुल ग्यारह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और इनमें से चार  प्रमुख उम्मीदवार हैं। आज के मतदान में अगर इनमें से किसी एक को पचास प्रतिशत से अधिक वोट नहीं मिलते हैं तो सर्वाधिक वोट प्राप्त करने वाले दो प्रत्याशियों को सात मई को दूसरे दौर के मतदान का सामना करना पड़ेगा।
       -----------------------
फ्रांस में मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स के फाइनल में रोहन बोपन्ना और उरुग्वे के पाब्लो क्वेवास की जोड़ी का मुकाबला स्पेन के फैलिसियानो और मार्क लोपेज़ की जोड़ी से होगा। सेमीफाइनल में बोपन्ना-क्वेवास की जोड़ी ने पोलैंड के रोमैन आर्नियोदो और फ्रांस के ह्यूगो निस को लगातार सेटों में 6-4, 6-3 से हराया।
-----------------------
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
आज किसे चुनेगी दिल्लीइस पर देश की नजर। राष्ट्रीय राजधानी में नगर निगम चुनाव के लिए आज मतदान को जनसत्ता सहित अधिकांश अखबारों ने प्रमुखता दी है। हिंदुस्तान के शब्द हैं-दिल्ली का वोटर धाकड़ है दम दिखाएगा। दैनिक भास्कर लिखता है-एमसीडी चुनाव में मतदान पुष्टि पर्ची-वीवीपैट लागू नहींपहली बार नोटा।
भगवा वेश में हमले कर सकते हैं आतंकीउत्तर प्रदेश में आतंकी हमले की आशंका से जुड़ी खबर राष्ट्रीय सहारा सहित कई अखबारों की सुर्खी हैं। बकौल नवभारत टाइम्स साधु-संतों के चोलों में नेपाल बोर्डर से एंट्री की सूचना। सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी।
कश्मीर घाटी में ताजा हालात पर चर्चा और भाजपा-पीडीपी गठबंधन में बढ़ रही खटास के बीच मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के आज प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष से मिलने की संभावना अमर उजाला में है।
हिंदुस्तान की सुर्खी है मानकों के अनुरूप नहीं चलाए जा रहे छह हजार बीएड कॉलेजों को नोटिस। दैनिक जागरण की खबर हैइंजीनियरिंग की साझा परीक्षा फिलहाल नहींपहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का गठन करने में जुटी केंद्र सरकार।
डाक्टरों द्वारा जेनेरिक दवाओं की अनुशंसा करने के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने पर भारतीय चिकित्सा परिषद की कार्रवाई की चेतावनी अधिकतर अखबारों में है। राष्ट्रीय सहारा का कहना है-एमसीआई ने शुरू किया डॉक्टरों का इलाज।
फिर बेपर्दा हुआ इस्लामाबाद शीर्षक से दैनिक जागरण ने लिखा है-ओसामा की तरह अलकायदा सरगना जवाहिरी भी छिपा है पाकिस्तान में।
भगत सिंह की पिस्तौल 47 साल बाद आई पंजाबअमर उजाला ने लिखा है शहीदे आजम भगत सिंह ने जिस पिस्तौल से 1928 में ब्रिटिश पुलिस अधिकारी जेपी सांडस को गोली मारी थी उसे पंजाब वापस लाया गया है। जल्द ही हुसैनीवाला में शहीदों की समाधि पर इसे प्रदर्शित किया जाएगा।
-----------------------

गोल्डन स्टार युवा क्लब ने मनाया राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस

प्रश्नोत्तरी में शहनाज, प्रिया व सुनीता प्रथम और पलक, भूपेश व रवि द्वितीय
सरस्वती मिडल स्कूल की लक्ष्मी ने दिया सबसे अच्छा भाषण
ओढ़ां
नेहरू युवा केंद्र सिरसा के तत्वाधान में गोल्डन स्टार युवा क्लब पन्नीवाला मोटा द्वारा राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में 'पृथ्वी को जानो' कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया।
क्लब प्रधान कार्तिक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कृष्णलाल वर्मा मुख्यातिथि और क्लब संरक्षक प्रदीप बैनिवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जबकि मंच का सफल संचालन प्रवक्ता राजकुमार कस्वां ने किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि ने विद्यार्थियों को पृथ्वी और पर्यावरण के बारे में गहन जानकारियां उपलब्ध करवाई। प्रधानाचार्य ने बताया कि उन्होंने स्कूल में एक मुहिम चला रखी है कि जब भी किसी विद्यार्थी का जन्मदिन होता है तो उसके नाम का एक पौधा लगाया जाता है जिसकी देखभाल वह विद्यार्थी स्वयं करता है।
इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी व भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें सरस्वती मिडल स्कूल ने प्रथम तथा जय भारत मिडल स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सरस्वती मिडल स्कूल की शहनाज, प्रिया व सुनीता ने प्रथम, जय भारत मिडल स्कूल के पलक, भूपेश व रवि ने द्वितीय एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में सरस्वती मिडल स्कूल की लक्ष्मी ने प्रथम, जय भारत मिडल स्कूल की सोनिया और रावमावि के प्रवीण नाथ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर पवन, रवि, राहुल, विशाल, शिवकुमार और नरेंद्र सहित सभी स्कूलों के स्टाफ सदस्य, क्लब सदस्य व अभिभावक मौजूद थे।

छायाचित्र: सरस्वती मिडल स्कूल की लक्ष्मी को सम्मानित करते मुख्यातिथि, आयोजक व अन्य।

अचानक आग लगने से 3 एकड़ तूड़ी के फाने जले

ओढ़ां
खंड के गांव चोरमार खेड़ा में किन्ही अज्ञात कारणों से आग लग जाने के कारण तूड़ी के फाने जल गए।
ओढ़ां पुलिस व फायर बिग्रेड की गाडियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। चोरमार निवासी राजू राम पुत्र मंगत राम के खेत में ना जाने कैसे अचानक आग लग जाने के कारण खेत में 3 एकड़ तूड़ी के फाने जल गए। ओढ़ां पुलिस व फायर बिग्रेड की दो गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

राजेंद्रा पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस मनाया

ओढ़ां
राजेंद्रा पब्लिक स्कूल पंजुआना में पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को पृथ्वी ओर पेड़ों का महत्व के महत्व के बारे में बताया गया। इस अवसर पर जहां कक्षा आठ के विद्यार्थियों ने पृथ्वी दिवस के बारे में विस्तार से बताया तो वहीं कक्षा चार के विद्यार्थियों ने कविता प्रस्तुत की। विद्यार्थियों ने पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ विषय पर एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। प्रोजेक्टर के द्वारा पृथ्वी बचाओ विषय पर एक लघु फि ल्म भी दिखाई गयी। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने कूड़ा कचरा और व्यर्थ पदार्थों का नवीनीकरण कर किस तरह प्रयोग किया जाए के बारे में एक लघु नाटिका प्रस्तुत की। विद्यालय के  प्रधानाचार्य आशुतोष रस्तोगी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की हमारे जीवन मे पृथ्वी का बहुत महत्व है लेकिन पेड़ों की अंधाधुन्द कटाई ओर बढ़ते ओध्योगिकरण के कारण पृथ्वी का अस्तित्व खतरे मे पड़ गया है जिसे बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने चाहिए। पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य मे विद्यालय मे पोधारोपन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

गली के बीचोंबीच दीवार खड़ी करने का मामला

ओढ़ां
थाना क्षेत्र के गांव बनवाला में गली के बीच दीवार निकालने के मामले में ग्रामीणों द्वारा बार बार गुहार लगाए जाने पर जब तहसीलदार द्वारा कानूनगो को निशानदेही के लिए भेजा गया तो उसे निशानदेही नहीं करने दी गई। क्योंकि निशानदेही के समय टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है इसलिए ग्रामीणों ने निशानदेही के समय पुलिस बल की मांग की है।

बनवाला निवासी जसवंत जाखड़ और साहबराम आदि एसडीएम संगीता तेतरवाल और तहसीलदार विजय मोहन से मिले। तहसीलदार ने कानूनगो को मौका देखकर रिपोर्ट करने को कहा है। ग्रामीणों ने बताया कि वे पिछले डेढ़ माह से परेशानी झेल रहे हैं जिसके चलते वे खेत से अपनी फसल भी घर तक नहीं ला सकते। उन्होंने कहा कि उनके बच्चों को स्कूल बस पकडऩे के लिए घर से काफी दूर जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यदि इस बार भी निशानदेही न हुई तो वे सीएम विंडो के जरिए अपनी ये परेशानी मुख्यमंत्री हरियाणा के समक्ष रखेंगे।
उल्लेखनीय है कि गांव बनवाला में प्लाट नंबर 317 के मालिकों ने गत 4 मार्च को गली के मध्य 300 फुट लंबी दीवार खड़ी कर दी थी। तथा गांववासी व ग्राम पंचायत चाहते हैं कि उक्त प्लाट के साथ लगते अन्य प्लाटों व पंचायती प्लाट की निशानदेही करके यदि गलत है तो दीवार हटाई जाए।